Saturday, September 19, 2015

सुन्दर कविता जिसके अर्थ काफी गहरे हैं........

मैंने .. हर रोज .. जमाने को .. रंग बदलते देखा है ....
उम्र के साथ .. जिंदगी को .. ढंग बदलते देखा है .. !!

वो .. जो चलते थे .. तो शेर के चलने का .. होता था गुमान..
उनको भी .. पाँव उठाने के लिए .. सहारे को तरसते देखा है !!

जिनकी .. नजरों की .. चमक देख .. सहम जाते थे लोग ..
उन्ही .. नजरों को .. बरसात .. की तरह ~~ रोते देखा है .. !!

जिनके .. हाथों के .. जरा से .. इशारे से .. टूट जाते थे ..पत्थर ..
उन्ही .. हाथों को .. पत्तों की तरह .. थर थर काँपते देखा है .. !!

जिनकी आवाज़ से कभी .. बिजली के कड़कने का .. होता था भरम ..
उनके .. होठों पर भी .. जबरन .. चुप्पी का ताला .. लगा देखा है .. !!

ये जवानी .. ये ताकत .. ये दौलत ~~ सब कुदरत की .. इनायत है ..
इनके .. रहते हुए भी .. इंसान को ~~ बेजान हुआ देखा है ... !!

अपने .. आज पर .. इतना ना .. इतराना ~~ मेरे .. यारों ..
वक्त की धारा में .. अच्छे अच्छों को ~~ मजबूर हुआ देखा है .. !!!

कर सको......तो किसी को खुश करो......दुःख देते ........तो हजारों को देखा है..🙇🌹💐😃
"What is the significance of the word MORYA in “Ganapati Bappa Morya”?Devotees chant Ganapati Bappa Morya all the time to sing the praises of Lord Ganesh. But how many of us know what the word Morya signify? The word Morya refers to a famous devotee of Lord Ganesh in the fourteenth century called Morya Gosavi, originally from village called Shaligram in Karnataka where his devotion was looked upon as madness!! He later travelled and settled in Chinchvad, near Pune and invoked the Lord with severe penance.He attained siddhi (special powers and blessings) at Shree Chintamani and his son built the temple to commemorate the event. It is said that Moryaji also performed penances at Siddhi Vinayak in Ahmedabad and in Moreshwar/Mayureshwar at Moregoan where he also built the temple. Overwhelmed by the devotion of Moryaji, he was blessed by Lord Ganesha to fullfill any of his wish. Morya asked to be remembered forever on this earth whenever anyone remembers his Lord, as his 'Param Bhakt'. Thus this depicts the inseparable relationship between God and his devotee." Always remember this when you say 'Ganapati Bappa Morya'🙏🙏🙏
एक बार एक कामचोर दामाद अपनी ससुराल गया
.
वहाँ वह 1 हफ्ते तक डटा रहा
आखिर में उसकी
.
सास ने तंग होकर कहा
ओ दामाद जी अब अपने घर जाओ
.
दामाद ने जवाब दिया
क्यों जाऊ?
.
सास बोली 1 हफ्ता हो गया अब जाओ
.
वो बोला तुम्हारी बेटी भी जब
मेरे घर 6 महीने रहती है तब कुछ
नहीं?
.
सास बोली
वो तो वहाँ ब्याही गई है
.
दामाद बोला
मैं कौन सा यहाँ फूंका गया हूँ ?
.
मैं भी यहाँ ब्याहा गया हूँ....

एक आदमी अपने दोस्त के साथ मंदिर गया. उसने दोस्त को कहा कि पूजारी की बीवी से मेरा चक्कर है।।तू किसी तरह पूजारी को एक घण्टा रोके रखना।
दोस्त मान गया और पूजारी पे वहाँ नजर रखने लगा।
कुछ देर बाद पूजारी चलने लगा तो दोस्त ने उसे रोक लिया और और पूजा पाठ की बाते पूछने लगा।
काफी देर बाते करने के बाद उसे महसूस हुआ कि पूजारी बडा़ अच्छा है और वो गलत कर रहा है।
उसने रोते हुए पूजारी को सारी बात बता दी और माफी मांगने लगा कि उससे गलती हो गई ।
यह सुनकर पूजारी जोर जोर से हंसने लगा।दोस्त ने कारण पूछा तो पूजारी हंसते हुऐ बोला
"मेरी बीवी को मरे पांच साल हो गये हैं, तेरे पास अभी भी दस मिनट है साले अपने घर की तरफ भाग।"
😝😝😝😝😝😝😝😝😝

अगर पसंद आये तो कमेन्ट जरुर करना
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना
क्योकी बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय
बताती है।
2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल
उस 'मक्खी' की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म को
छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है।
3. टूट जाता है गरीबी मे वो रिशता जो खास होता है
हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है.
4. मुस्करा कर देखो तो सारा जहाॅ रंगीन है वर्ना भीगी
पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है
5. जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती
और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही
मिलती
6. बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त
परखे जाते है
7. बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछुए की तरह
जाती है जबकि पैसा कछुए की तरह आता है और
खरगोश की तरह जाता है
8. छोटी छोटी बातो मे आंन्द खोजना चाहिए क्योकि
बङी बङी तो जीवन मे कुछ ही होती है।
9. ईशवर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना
होना क्योकि ईशवर वह नही देता जो आपको अच्छा
लगता है बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा
होता है।
10. लगातार हो रही असफलफताओ से निराश नही होना
चाहिए क्योकीं कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी
ताला खोल देती है।
11. ये सोच है हम इसांनो की कि एक अकेला क्या कर
सकता है पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो
चमकता है
12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोङना मत क्योकि
पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा
सकता पर आग तो बुझा सकता है।
13. अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला, मिटटी के
बने लोग कागजो मे बिक जाते है।
14. इंसान की तरह बोलना न आये तो जानवर की तरह
मौन रहना अच्छा है।
15. जब हम बोलना नही जानते थे, तो हमारे बोले बिना
'माॅ' हमारी बातो को समझ जाती थी और आज हम हर
बात पर कहते है ''छोङो भी 'मा' आप नही समझोगी''
16. " शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो का जिन्होने बुरे वक्त
मे मेरा साथ छोङ दिया क्योकि उन्हे भरोसा था कि मै
मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ।
17. शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है
18. जिदंगी मे उतार चङाव का आना बहुत जरुरी है
क्योकि ECG मे सीधी लाईन का मतलब मौत ही
होता है
19. रिशते, आजकल रोटी की तरह हो गए जरा सी आंच
तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो गए।
20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो "खुद
अच्छे बन जाओ" आपसे मिलकर शायद किसी की
तालाश पूरी हो जाए

एक बार एक बाप अपने बेटे से मिलने शहर जाता है l

वहां उसके बेटे के साथ एक खूबसूरत लड़की भी रहती है l

तीनों डिनर की टेबल 🍮🍷 पर बैठ जाते हैं l

पापा :- बेटा तुम्हारे साथ ये लड़की कौन है ?

लड़का :- पापा, ये लड़की मेरी रूम पार्टनर है, और मेरे साथ ही रहती है l

लड़का :- मुझे पता है कि आप क्या सोच रहे होंगे………
लेकिन हम दोनों के बीच कोई ऐसा रिलेशनशिप नही है l हम दोनों के कमरें अलग हैं, और हम लोग अलग-अलग ही सोतें हैं l केवल हम लोग बहुत अच्छे दोस्त हैं l
I
पापा :- अच्छा बेटा …!!

दूसरे दिन उसके पापा वापस चले जाते हैं l

एक सप्ताह बाद

लड़की :- सुनो, पिछले संडे तुम्हारे पापा ने जिस प्लेट 🍮 मे डिनर किया था, वो प्लेट गायब है l मुझे तो शक है कि प्लेट तुम्हारे पापा ने ही चोरी की की होगी……!!

लड़का :- शटअप…!!
ये तुम क्या कह रही हो ?

लड़की :- तुम एक बार अपने पापा से पूछ तो लो, पूछने मे क्या हर्ज है l

लड़का :- ओ के……!!
लड़का अपने पापा को ई-मेल 📟 लिखकर भेजता है l

डियर पापा,
मै ये नहीं कह रहा हूं, कि आपने प्लेट 🍮 चोरी की……
मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि आपने प्लेट 🍮 चोरी नही की……
अगर आप गलती से प्लेट 🍮 ले गये हों तो प्लीज आप उसे वापस कर देना, क्योंकि वो उस लड़की की लकी प्लेट है l

-: आपका बेटा :-

उसके पापा उसे एक घंटे बाद जवाब भेजते हैं l

डियर बेटा,
मै ये नहीं कह रहा हूं कि तेरी रूम पार्टनर तेरे साथ सोती है……
मै ये भी नहीं कह रहा हूं कि वो तेरे साथ नहीं सोती है……
अगर इस पूरे हफ्ते मे वो लड़की एक बार भी अपने कमरे मे अपने बेड पर सो जाती तो उसके तकिये के नीचे ही प्लेट 🍮 मिल जाती, जो मैने छुपाई थी l

-: तेरा बाप :-

बाप आखिर बाप होता है l


स्कूल से एक 6th क्लास का बच्चा अपने घर आ कर अपनी माँ से पूछता है -

"माँ ये sc और st क्या हैं ?"

माँ: बेटा ये तुम्हे क्यों जानना है ?
बच्चा: माँ आज सर हमसे पूछ रहे थे की कौन कौन sc st का हैं !!!!!

माँ: बेटा उन्होंने ऐसा क्यों पूछा उन्होंने नहीं बताया क्या ?

बच्चा: बताया पर सिर्फ इतना की जो जो sc st के हैं उन्हें पैसे मिलेगे और हो सकता है की obc वालो को भी दे दे पर माँ ये क्या होता हैं कास्ट?

माँ: बेटा हमारे सविधान में 4 कास्ट बनायीं है sc st obc और जनरल तो सरकार उन्हें गरीब और पिछड़े हुए लोगो को मदद करने के लिए सुविधा दी हैं।

बच्चा: पर माँ सिर्फ उन्हें ही क्यों मिलती हैं और मेरा दोस्त तो गरीब भी नहीं हैं फिर
भी उससे मिलेगे पैसे ..ये सुविधा गरीब के लिए हैं तो हम भी गरीब है न तो हमको क्यों नहीं मिलेंगे पैसे?

माँ: बेटा ये सविधान में लिखा है ।

बेटा: पर माँ सविधान के बारे में कहा था की सब को एक जैसा हक़ है तो फिर ये क्यों ?

माँ: बेटा ये सब राजनीति का गन्दा खेल हैं उनकी वजह से आज धर्म और जाति के नाम पर लोग एक सामान नही हैं
बेटा: पर माँ हम क्या हैं जिस से हम को पैसे नहीं मिलेगे ।

माँ: बदनसीब।
हम लोग बदनसीब है बेटा ।
पूरे विश्व में कही पर इस तरह का नियम नहीं है बस हमारे भारत में है ये सुविधा । ...सविधान निर्माता ने इसको सिर्फ 10 वर्ष के लिए रखा था पर ये देश के दलालो ने इसको पूर्ण रूप से लागू कर
दिया ।
....अगर इन्हें लागू करना ही है तो राजनीति में भी लागू करना चाहिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री भी sc और st का होना चाहिए तब पता चलेगा उन्हें भी ।

बेटा: माँ क्या आगे भी मुझे मुझे इसी तरह की दिक्कत होगी ???

माँ: हाँ बेटा ।
आगे तुझे पढ़ाई में,नोकरी में ,प्रमोशन में, हर जगह दिक्कत आएगी ...
जातिवाद का जहर तुझे मजबूर कर देगा और तू कितना भी सहन कर ले एक दिन तू जरूर बोलेगा की ये कोटा बंद करो ।

बेटा: माँ तो क्या हमारी मदद कोई नहीं करेगा काश में भारत छोड़ कही और पैदा हुआ होता ।

माँ: ऐसा नहीं बोलते बेटा इस धरती को हमारे पूर्वजो ने खून से सींचा हैं और बलिदान दिया है तुम्हे गर्व होना चाहिए की तुम एक भारतीय हो ।
बस ये सत्ता के भूखे लोग हमारी गरीबी दूर करने के बजाये वोट पाने की होड़ में हैं ।

बेटा: माँ मेरा दोस्त बोलता हैं की पैसे मिलेगे तो पार्टी करेगे. माँ हमें एक रोज
की रोटी बड़ी मुश्किल से मिलती हैं और मेरे दोस्त पार्टी करेगे । माँ में नहीं जाउगा स्कूल कल से ।

माँ: नहीं बेटा तुम रोज स्कूल जाओ और पढ़ो ....पढ़ लिख कर शायद तुम इस कोटा को बदल दो
बेटा : हा माँ में खूब पडूंगा पर हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं की आगे पढ़ सकूँ...!!!

माँ: तू चिंता न कर मैं काम करुँगी न तेरी पढ़ाई के लिए |



धन्यवाद —🙏

Friday, September 18, 2015

तुम संवारो मुझे मैं संवर जाऊंगा।
बस निखारो ज़रा सा निखर जाऊंगा।
लोग मुझको समझते हैं बिगड़ा हुआ ,
साथ तुम भर रहो मैं सुधर जाऊंगा।
तुम मुहब्बत पे मेरी यकीं तो करो ,
इम्तहां पर खरा भी उतर जाऊँगा।
एक तुम ही तो हो जिसपे दिल आ आया ,
तुम मिले ना अगर यार मर जाऊंगा।
बेरुखी ना दिखाओ मुझे इस तरह ,
सोचिये कुछ भला मैं किधर जाऊंगा।
बेवफा मैं नहीं हूँ न उम्मीद हो ,
आज वादा किया कल मुकर जाऊंगा।
 💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
💕सागर को छुआ तो लहरो की याद आई💕
💕आसमा को छुआ तो तारो की याद आई
💕काँटो को छुआ तो फूलो की याद आई💕
💕मोबाइल को छुआ तो अपने गृप के दोस्तो की याद आ गइ💕 💕💕💕


: मधुबन खुशबू देता है, सागर सावन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है

सूरज ना बन पाये तो बन के दीपक जलता चल
फूल मिले या अंगारे, सच की राहों पे चलता चल
प्यार दिलों को देता है, अश्कों को दामन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है

चलती है लहरा के पवन के साँस सभी की चलती रहे
लोगों ने त्याग दिये जीवन के प्रीत दिलों में पलती रहे
दिल वो दिल है जो औरों को अपनी धड़कन देता है
जीना उसका जीना है, जो औरों को जीवन देता है


beautiful poem
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂

हर बात का कोई जवाब नही होता
हर इश्क का नाम खराब नही होता...

यु तो झूम लेते है नशेमें पीनेवाले
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है
हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है

जिनसेअक्सर रुठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है

 किसी ने खुदासे दुआ मांगी
दुआ में अपनी मौत मांगी,

खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दु मगर,
उसे क्या कहु जिसने तेरी जिंदगी की दुअा मांगी.

हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता
हर एक इन्सान बेवफा नही होता

बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से....
हर बार कुसुर हवा का नही होता!!!
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁


1. जिदंगी मे कभी भी किसी को बेकार मत समझना
क्योकी बंद पडी घडी भी दिन में दो बार सही समय
बताती है।
2. किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल
उस 'मक्खी' की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्म को
छोडकर केवल जख्म पर ही बैठती है।
3. टूट जाता है गरीबी मे वो रिशता जो खास होता है
हजारो यार बनते है जब पैसा पास होता है.
4. मुस्करा कर देखो तो सारा जहाॅ रंगीन है वर्ना भीगी
पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है
5. जल्द मिलने वाली चीजे ज्यादा दिन तक नही चलती
और जो चीजे ज्यादा दिन तक चलती है वो जल्दी नही
मिलती
6. बुरे दिनो का एक अच्छा फायदा अच्छे-अच्छे दोस्त
परखे जाते है
7. बीमारी खरगोश की तरह आती है और कछुए की तरह
जाती है जबकि पैसा कछुए की तरह आता है और
खरगोश की तरह जाता है
8. छोटी छोटी बातो मे आंन्द खोजना चाहिए क्योकि
बङी बङी तो जीवन मे कुछ ही होती है।
9. ईशवर से कुछ मांगने पर न मिले तो उससे नाराज ना
होना क्योकि ईशवर वह नही देता जो आपको अच्छा
लगता है बल्कि वह देता है जो आपके लिए अच्छा
होता है।
10. लगातार हो रही असफलफताओ से निराश नही होना
चाहिए क्योकीं कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी
ताला खोल देती है।
11. ये सोच है हम इसांनो की कि एक अकेला क्या कर
सकता है पर देख जरा उस सूरज को वो अकेला ही तो
चमकता है
12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोङना मत क्योकि
पानी चाहे कितना भी गंदा हो अगर प्यास नही बुझा
सकता पर आग तो बुझा सकता है।
13. अब वफा की उम्मीद भी किस से करे भला, मिटटी के
बने लोग कागजो मे बिक जाते है।
14. इंसान की तरह बोलना न आये तो जानवर की तरह
मौन रहना अच्छा है।
15. जब हम बोलना नही जानते थे, तो हमारे बोले बिना
'माॅ' हमारी बातो को समझ जाती थी और आज हम हर
बात पर कहते है ''छोङो भी 'मा' आप नही समझोगी''
16. " शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो का जिन्होने बुरे वक्त
मे मेरा साथ छोङ दिया क्योकि उन्हे भरोसा था कि मै
मुसीबतो से अकेले ही निपट सकता हूँ।
17. शर्म की अमीरी से इज्जत की गरीबी अच्छी है
18. जिदंगी मे उतार चङाव का आना बहुत जरुरी है
क्योकि ECG मे सीधी लाईन का मतलब मौत ही
होता है
19. रिशते, आजकल रोटी की तरह हो गए जरा सी आंच
तेज क्या हुई जल भुनकर खाक हो गए।
20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो "खुद
अच्छे बन जाओ" आपसे मिलकर शायद किसी की
तालाश पूरी हो जाए।
💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐

Wednesday, September 16, 2015

🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯
एक इंसान घने जंगल में भागा जा रहा था।

शाम हो गई थी।

अंधेरे में कुआं दिखाई नहीं दिया और वह उसमें गिर गया।

गिरते-गिरते कुएं पर झुके पेड़ की एक डाल उसके हाथ में आ गई।

जब उसने नीचे झांका, तो देखा कि कुएं में चार अजगर मुंह खोले उसे देख रहे हैं

और जिस डाल को वह पकड़े हुए था, उसे दो चूहे कुतर रहे थे।

इतने में एक हाथी आया और पेड़ को जोर-जोर से हिलाने लगा।

वह घबरा गया और सोचने लगा कि हे भगवान अब क्या होगा।

उसी पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता लगा था।

 हाथी के पेड़ को हिलाने से मधुमक्खियां उडऩे लगीं और शहद की बूंदें टपकने लगीं।

 एक बूंद उसके होठों पर आ गिरी।

उसने प्यास से सूख रही जीभ को होठों पर फेरा, तो शहद की उस बूंद में गजब की मिठास थी।

कुछ पल बाद फिर शहद की एक और बूंद उसके मुंह में टपकी।

अब वह इतना मगन हो गया कि अपनी मुश्किलों को भूल गया।

तभी उस जंगल से शिव एवं पार्वती अपने वाहन से गुजरे।

पार्वती ने शिव से उसे बचने का अनुरोध किया।

भगवान शिव ने उसके पास जाकर कहा-मैं तुम्हें बचाना चाहता हूं। मेरा हाथ पकड़ लो।

उस इंसान ने कहा कि एक बूंद शहद और चाट लूं, फिर चलता हूं।

एक बूंद, फिर एक बूंद और हर एक बूंद के बाद अगली बूंद का इंतजार।

आखिर थक-हारकर शिवजी चले गए।

 🌸वह जिस जंगल में जा रहा
था,
🌸वह जंगल है दुनिया
और
🌸अंधेरा है अज्ञान -
🌸 पेड़ की डाली है - आयु
दिन-रात रूपी चूहे उसे
कुतर रहे हैं।
🌸 घमंड का मदमस्त हाथी पेड़ को उखाडऩे में लगा है।
🌸शहद की बूंदें सांसारिक
 सुख हैं, जिनके कारण मनुष्य
खतरे
 को भी अनदेखा कर देता है.....।

🌸यानी, सुख की माया में खोए मन को भगवान भी नहीं बचा सकते....!! 
 ❄❄❄❄❄❄❄
જય સવામિનારાયણ 👏

एक अमीर आदमी अपने बेटे को लेकर गाँव गया ये दिखाने कि
what
is गरीबी
:
:
:
गाँव की गरीबी दिखाने के बाद बेटे से पूछा
"देखा गरीबी "
:
:
:
बेटे ने जवाब दिया :हमारे पास 1 dog ...........
उनके पास 10- 10 गाये है

हमारे पास नहाने का छोटा सा जगह है ..
उनके पास. तालाब है

हमारे पास बिजली है....
उनके पास सितारे...

हमारे पास हवा मे' small piece of land.......
उनके पास बडे बडे खेत......

हम खाना डिबे का बासी खाते है....
वो उगा कर और ताजा तोडकर खाते है.

उनके पास अपने सच्चे मित्र है......
बस कंप्यूटर ही हमारा मित्र है

हमारे पास खुशियाँ खरीदने को पैसा है......
उनके पास खुशियाँ है पैसे की जरुरत ही नही

उनके पापा के पास बेटे के लिऐ समय है....
पापा आपके पास समय ...... नही है।
:
:
:
पापा एकदम चुप....

बेटे ने कहाँ ''Thanks पापा for showing me कि हम कितने गरीब
है ।

जज्बात बिखर जाते हैँ होठो पे आके ।
दर्मिया बढ जाती हे सपने सजा के ।।

सचाई तो अक्सर रुला देती हे दोस्तों ।
क्योकि अपने भूल जाते हे खुशिया पा के ll


👉💀भूत-प्रेतो💀 को निमंत्रण देता है घर के
फ्रिज में रखा हुआ आटा ।
कृपया अंितम तक पढे
वर्तमान में बहुत सी गृहिणियां खाना
बनाते समय रात को बचा हुआ अतिरिक्त
आटा गोल लोई बनाकर उसे फ्रिज में रख
देती है और उसका प्रयोग अगले दिन करती
है। कई बार सुबह के समय भी आटा बचने पर
ऎसा ही किया जाता है। धर्मशास्त्रों
के अनुसार गूंथा हुआ आटा पिण्ड माना
जाता है जिसे मृतात्मा के भक्षण के
लिए अर्पित किया जाता है।
जिन भी घरों में लगातार या अक्सर
गूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने की
परंपरा बन जाती है वहां पर भूत, प्रेत
तथा अन्य ऊपरी हवाएं भोजन करने के लिए
आने लग जाती है। इनमें अधिकतर वे
आत्माएं होती है जिन्हें उनके
घरवालों ने भुला दिया या जिनकी अब
तक मुक्ति नहीं हो सकी है। ऎसी
आत्माओं के घर में आने के साथ ही घर
में अनेकों समस्याएं भी आनी शुरू हो
जाती हैं।
बचे हुए आटे को इस तरह रखने वाले सभी
घरों में किसी न किसी प्रकार के
अनिष्ट देखने को मिलते हैं। वहां
अक्सर बीमारियां, क्रोध, आलस आदि बने
रहते हैं और घर में रहने वालों की भी
तरक्की नहीं हो पाती है।
शास्त्रों के अनुसार ऎसे किसी भी
चीज को घर में स्थान नहीं देना चाहिए
जो मृतात्माओं का भोजन हो अथवा
उन्हें किसी भी प्रकार से आमंत्रित
करने की क्षमता रखती हो। इसके ही रात
के बासी बचे आटे से रोटी बनाना शरीर
के लिए भी नुकसानदेह होता है। ऎसा
भोजन तामसिकता को तो बढ़ावा देता
ही है साथ में शरीर को भी रोगों का घर
बना देता है जबकि ताजा बना भोजन शरीर
को स्फूर्ति, शक्ति और स्वास्थ्य
देता है। इन सभी चीजों को देखते हुए
हमें घर में बासी आटा नही रखना चहिये ।

अगर अच्छा लगे तो आगे जरुर भेजे
🍛🍛🍛🍛🍛🍛🍛🍛🍛🍛

इतना लो थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में.

🍛🍛🍛🍛🍛🍛🍛🍛🍛🍛

👦मैंने पूछा- ‘‘गुरुदेव, कहा जाता है कि जूठन छोड़ना पाप है, फिर भी बहुत लोग जूठन छोड़ते हैं? ऐसा क्यों?’’

👳गुरुजी- ‘‘बेटा! आजकल, अन्न हम पैसे से खरीदते हैं।
इसलिये लोग उसकी तुलना पैसे से करते हैं।
जूठन छोड़ देते हैं और उसे फेंक देते हैं। किन्तु यह वास्तविकता नहीं है। पैसे से अन्न, खरीदा नहीं जा सकता।
अन्न धरती माता अपनी छाती चीर कर देती है।
कोई उसका अपमान करता है, तो धरती माँ दुःखी होती है और दूसरे जन्म में उसे अन्न के लिये तरसाती है।’’

👉👉अन्न का अपमान करने वालों को दंड देने के लिये प्रकृति उनके शरीर में रोग उत्पन्न कर देती है ।

👹पैसे होते हुए भी विभिन्न प्रकार के पेट के रोगों के कारण अन्न न खा पाते है न पचा पाते है ।👺

🌷जर्मनी जैसे पश्चिमी देशों में यदि कोई जूठन छोड़ता है तो उसे 50$ फाइन देना पड़ता है ।🌷

🙌आज से हम संकल्प लेते क़ि हम थाली में जूठन नहीं छोड़ेंगे और अपने परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों को अन्न बचाओ अभियान के लिए प्रेरित करेंगे ।🙌

🍪अन्न ही जीवन है । 🍪

क्या आप अन्न के सम्मान में अन्न बचाओं अभियान का यह सन्देश कम से कम 10 लोगों को भेजकर धरती माता को श्रद्धांजली दें सकते हैं ?

🍪🍪🍪🍪🍪🍪🍪🍪🍪🍪
बहूत बढीआ संदेश है।अनुकरन करने योग्य है।धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
💎 जीवन मंत्र 💎
१) धीरे बोलिये शांति मिलेगी
२) अहम छोडिये बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए सुख मिलेगा. 🎈"इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें और इतना बडा मन रखिए कि जब आप खडे हो जाऐं तो कोई बैठा न रह सके"🌹

कृष्णम् वंदे जगद्गुरुम्
🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

कृष्ण ही माँ है
               कृष्ण ही पिया है
कृष्ण ही दिया है
                कृष्ण ही मीत है
कृष्ण ही प्रीत है
                कृष्ण ही जीवन है
कृष्ण ही प्रकाश है
                कृष्ण ही जीवनज्योती हैै
कृष्ण ही सांस है
                कृष्ण ही आस है
कृष्ण ही प्यास हैै
                कृष्ण ही ज्ञान है
कृष्ण ही ससांर है
                  कृष्ण ही प्यार है
कृष्ण ही गीत है
                कृष्ण ही संगीत है
कृष्ण ही लहर है
                कृष्ण ही भीतर है
कृष्ण ही बाहर है
                कृष्ण ही बहार है
कृष्ण ही प्राण है
                 कृष्ण ही जान है
कृष्ण ही संबल है
                 कृष्ण ही आलंबन है
कृष्ण ही दर्पण है
                  कृष्ण ही धर्म है
कृष्ण ही कर्म है
                 कृष्ण ही मर्म है
कृष्ण ही नर्म है
                कृष्ण ही चमन है
कृष्ण ही मान है
                कृष्ण ही सम्मान है
कृष्ण ही प्राण है
                 कृष्ण ही जहान है
कृष्ण ही समाधान है
                  कृष्ण ही आराधना है
कृष्ण ही उपासना है
                    कृष्ण ही सगुन है
कृष्ण ही निर्गुण है
                    कृष्ण ही आदि है
कृष्ण ही अन्त हैै
                  कृष्ण ही अनन्त है
कृष्ण ही विलय है
                  कृष्ण ही प्रलय है
कृष्ण ही आधि है
                कृष्ण ही व्याधि है
कृष्ण ही समाधि है
                  कृष्ण ही जप है
कृष्ण ही तप है
              कृष्ण ही ताप है
कृष्ण ही यज्ञः है
                 कृष्ण ही हवन है
कृष्ण ही समिध है
                 कृष्ण ही समिधा है
कृष्ण ही आरती है
                 कृष्ण ही भजन है
कृष्ण ही भोजन है
                  कृष्ण ही साज है
कृष्ण ही वाद्य है
                 कृष्ण ही वन्दना है
कृष्ण ही आलाप है
                  कृष्ण ही प्यारा है
कृष्ण ही न्यारा है
                 कृष्ण ही दुलारा हैै
कृष्ण ही मनन है
                 कृष्ण ही चिंतन है
कृष्ण ही वंदन है
               कृष्ण ही चन्दन है
कृष्ण ही अभिनन्दन है
                कृष्ण ही नंदन है
कृष्ण ही गरिमा है
                कृष्ण ही महिमा है
कृष्ण ही चेतना है
                कृष्ण ही भावना है
कृष्ण ही गहना है
                 कृष्ण ही पाहुना है
कृष्ण ही अमृत है
                 कृष्ण ही खुशबू है
कृष्ण ही मंजिल है
                 कृष्ण ही सकल जहाँ है
कृष्ण समष्टि है
               कृष्ण ही व्यष्टि है
कृष्ण ही सृष्टी है                              
                कृष्ण ही दृष्टि है
कृष्ण ही तृप्ति है
               कृष्ण ही भाव है
कृष्ण ही प्रभाव है
                कृष्ण ही स्वभाव है
कृष्णस्तु भगवान स्वयं  
  🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀


रावण जब रणभूमि में मृत्युशय्या पर अंतिम सांसे ले रहा था तब उसने श्री राम से कहा-

🏆'राम मैं तुमसे हर बात में श्रेष्ठ हूँ।
🏆जाति मेरी ब्राह्मण हैं, जो तुमसे श्रेष्ठ है।
🏆आयु में भी तुमसे बड़ा हूँ,
🏆मेरा कुटुम्ब तुम्हारे कुटुम्ब से बड़ा है।
🏆मेरा वैभव तुमसे अघिक हैं,
🏆तुम्हारा महल स्वर्णजड़ित है परन्तु मेरी पूरी लंका ही स्वर्ण नगरी है,
🏆मैं बल और पराक्रम में भी तुमसे श्रेष्ठ हूँ,
🏆मेरा राज्य तुम्हारे राज्य से बड़ा है,
🏆ज्ञान और तपस्या में तुमसे श्रेष्ठ हूँ।
🏆इतनी श्रेष्ठताओं के होने पर भी रणभूमि में मैं तुमसे परास्त हो गया।


👉👉सिर्फ इसलिये कि
तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है,
और
मेरा भाई विभीषण..............????

🙏
बिना भाई के साथ के जब रावण हार सकता है तो हम किस घमंड में है ..?

सदा साथ रहिये
सदा विजय रहिये ......
सभी को कोशिश करनी चाहिए की


परिवार टूटे नही।


Tuesday, September 15, 2015

💖प्यार वो हैं..
💚💚💚❤💚💚💚💚
जब माँ रात को आती है
और कहती हैं..
"सो जा, बाकी सुबह उठ कर पढ़ लेना"
💛💛💛💛💛💛💛💛
❤प्यार वो हैं ...
जब हम tution से वापस आये और पापा कहे-
"बेटा लेट होने वाले थे तो कॉल कर देते"
💜💜💜💜💜💜💜💜
💗प्यार वो है....
जब भाभी कहती हैं -
"ओये हीरो;
लड़की पटी की नही"
💚💚💚💚💚💚💚💚
💘प्यार वो हैं....
जब बहन कहती हैं-
"देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा
💞💞💞💞💞💞💞💞
💓"प्यार वो हैं....
जब हम निराश हो और भाई आकर कहे-
"चल नौटंकी कही घुमने चलते हैं"
💛💛💛💛💛💛💛💛
💞प्यार वो है...
जब दोस्त कॉल करके कहे-
ओये कमीने जिन्दा हैं या मर गया"
💜💜💜💜💜💜💜💜
💘💋💘यह है सच्चा प्यार।
इसे अपने जीवन मैं बिलकुल भी ना गवाएं..
💚💚💚💚💚💚💚💚
💑प्यार केवल गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड होना ही नही हैं।
यह प्यार उससे भी ऊपर हैं।
💚💜💙💛💛💙💜💚
ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अपने दोस्तों को भी अपने प्यार का अहसास दिलवाए।
#jay 🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻 :- वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है; लेकिन पतंग अपनी काबिलियतसे!
📜📜📜📜📜🔷🔷🔷🔷🔷
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫
      दो अक्षर का होता है लक;
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
   ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
    तीन अक्षर का होता है नसीब;
👉👉👉👉👑👑👈👈👈👈
 साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!
🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
👣👣👣👣👣👣👣👣👣👣
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!.
🎭🎭🗿🗿♨♨🗿🗿🎭🎭
'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
👅🔓👅🔓👅🔓👅🔓👅🔓
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले
💰🗿💰🗿💰🗿💰🗿💰🗿
एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के
लिये निकला आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
📚💭📚💭📚💭📚💭📚💭
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में
ही बारिश शुरू हो गई और मैं भीग गया...!!!
☔🏠☔🏠☔🏠☔🏠☔🏠☔
घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक
नही सकते थे...??"
.
बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े
हो जाते ...??"
.
पापा ने कहा -: "खड़े कैसे हो जाते..!! जनाब
को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"
.
.
.
इतने में मम्मी आई और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -: "ये बारिश भी ना... थोड़ी देर रुक
जाती तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"
'माँ' तो 'माँ' होती है...

•••••••••••••••••••••• 
🌀 व्हाट्सऐप गीता 🌀

हे पार्थ,

|| तुम पिछले मेसेज का पश्चाताप मत करो ||

|| तुम अगले मेसेज की चिंता भी मत करो ||

|| बस अपने करंट मेसेज से ही प्रसन्न रहो ||

|| तुम जब नहीं थे, तब भी ये मेसेजो का चलन रहा था ||

|| तुम जब नहीं होगे, तब भी ये मेसेजो का चलन चलता रहेगा ||

|| जो मेसेज आज तुम्हारा है, कल किसी और का था ||

|| वो कल किसी और का होगा ||

|| तुम इसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो ||

|| यही तुम्हारे समस्त दुखों का कारण है ||

|| बहुत बढ़िया 👌 लाइक 👍 धन्यवाद 👏 जैसे शब्द अपने मन से निकाल दो ||

|| निष्काम भाव से मैसेज करो.. फिर देखो तुम इस व्हाट्सऐप रूपि भवसागर में रहते हुए भी इस के समस्त कुप्रभावों से दूर रह कर स्वर्ग लोक को प्राप्त होगे ||

राधे - राधे
🌾🌾🌾🌾🌾🌾
😃😃😃😃😃😃😃😃
जन्म लिया है तो सिर्फ साँसे मत लीजिये,
जीने का शौक भी रखिये..

और whatsapp join किया हैं तो
चुप मत बैठिए...
कुछ न कुछ भेजते रहिये.....


 कुछ रिश्ते भगवान बनाता है .....

और कुछ रिश्ते whatsapp 😂

👳1 आदमी के 3 बेटे और
👸1 बेटी थी और विदेश में रहते थे
👵एक बार उनकी माँ
😨बहुत सिरियस बीमार हो गयी
👨उनके पिताजी अपने
☎पहले बेटे को फ़ोन किया
😭बेटा तुम्हारी माँ बहुत बीमार है
👍जल्दी से घर आजा
🚸बेटा बोला पापा मै 3 साल की
💪ट्रेनिंग पर हूँ , कृप्या
🔮आप उन दोनो भाइयो को
💛फ़ोन करके बुला लो,
🔮फिर पिता ने अपने
💘दुसरे बेटे को फ़ोन किया तो
🔮वो बोला मेरी पत्नी प्रेग्नेंट है
💝मै नहीं आ सकता ,
🔮आप उन दोनों भाइयों को
💖फोन कर के बुला लो ,
🔮फिर बाप ने तीसरे बेटे को
💗फ़ोन किया तो
🔮वो बोला मेरे तो इन्डिया आने के
❤सिर्फ 3 महीने बाकी हैं ,
🔮फिर ही आ पाउँगा
💚कृप्या आप उन दोनो भाइयों को
🔮फोन कर लो ,
💜बाप रो पड़ा
🔮जिस मां बाप ने बैंक से
💙लोन लेकर उन्हे विदेश भेजा
🔮आज वो ही इंकार कर रहे हैं
💔वे इतने Busy हैं कि
🔮मां तक को देखने नहीं आ सकता
💛वो खुद को संभाल नहीं सका
🔮उसने फिर अपनी बेटी को
💝फोन किया और
🔮मां के बारे में बताया
💖बेटी रो पड़ी कहा पापा
🔮आप संभालिये अपने आप को
💗मां को मैं और मेरा पति
🔮अभी पहली flight से
❤वहां पहुंच रहे हैं
🔮आप टेंशन न लें,
💘पिता अरे बेटा पर तेरे पति का
🔮Business का क्या होगा ??
💚बेटी क्या पापा इस वक्त भी
🔮आप ऐसी बात कर रहे हो
💔मां से ज्यादा क्या
💜काम जरूरी है क्या ????
🔮बस आप खुद को संभालो
💙आप मां को संभालो
🔮मैं भी प्रार्थना करती हूं भगवान से
💛वो मां को जल्दी ठीक कर देगा।
🔮सब अच्छा ही होगा पापा।।।
💝ख्याल रखना ....
🔮बाप सोचने लगा यही है
💖आज का युग
🔮हम बेटा मांगते हैं बेटी नहीं
💗पर आज बेटों ने आने से
🔮मना किया जिनके लिए
❤लोन लिया जिनकी
🔮हम किश्तें भर रहे हैं और
💚बेटी जिसे हमनें कभी मान नहीं दिया
🔮सम्मान ना दिया वो
💜अपने सभी काम छोड़कर
🔮पति के साथ उसके
💙काम काज व बिज़नेस की
🔮परवाह न करके अपने पति के साथ
💛सिर्फ मां के लिए आ रही है
🔮बाप फिर से रो पड़ा
💘कहा बेवकूफ हैं वे लोग जो
🔮बेटे की इच्छा रखते हैं
💔हर तकलीफ में सिर्फ बेटियाँ ही
👌वक्त पे काम आती हैं
👼ये प्यारी बेटियाँ
👧ये दुलारी बेटियाँ
🙏मां बाप का गुरूर हैं ये बेटियाँ
🌹Very true. मेऱा और
👪मेंरे ग्रुप की तरफ से
✋सभी बेटियों को सलाम...
💘अगर दिल में लगे तो
🌹जरुर शेयर करे

INSTALLING HUSBAND

A Woman writes to the IT Technical Support Guy

Dear Tech Support,

Last year I Upgraded from Boyfriend 5.0 to Husband 1.0 and I noticed a Distinct Slowdown in the overall System Performance, particularly in the Flower and Jewellery Applications, which Operated Flawlessly under Boyfriend 5.0.

In addition, Husband 1.0 Uninstalled another Valuable Program, Romance 9.5 and then Installed undesirable Programs such as NEWS 5.0, MONEY 3.0 and CRICKET 4.1

What can I do ?

Reply:-

Dear Madam,

First, keep in mind, Boyfriend 5.0 is an Entertainment Package, while Husband 1.0 is an Operating System.

Please enter Command: "ithoughtyoulovedme.html" and try to Download Tears 6.2. Then it will automatically run the Applications Jewellery 3.0 and Flowers 3.5

However, remember, Overuse of the above Application can cause Husband 1.0 to Default to Silence 3.5 or Beer 6.1.

Also DO NOT disturb the original Package of Husband 1.0.... Otherwise new Virus Girlfriend 2.5 will automatically be Downloaded into your System.

So be careful. In addition, please do not attempt to Re-install the Boyfriend 5.0 Program. These are Unsupported Applications and will Crash Husband 1.0.

We recommend: Cooking 5.0 and Cute Looks 7.7

Good Luck Madam
8 आदतों से सुधारें अपना घर :
1) 👉::
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित है
कि आपको यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है
तो कभी टिकेगा ही नहीं .
wash basin में ही यह काम कर आया करें !
2) 👉::
जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी जगह पर
छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.!
बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं कमा पाते.!
अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं !
3) 👉::
जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी जरुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहू का सम्मान करते हैं.!
जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को स्वच्छ पानी हमेशा पिलाते हैं उनके घर में कभी भी राहू का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता.!
4) 👉::
घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं, उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो हम बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों से डटकर लड़ पाते हैं.!
जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों को depression, anxiety जैसी परेशानियाँ जल्दी से नहीं पकड़ पातीं.!
5) 👉::
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी
6) 👉::
उन लोगों का राहू और शनि खराब होगा, जो लोग जब भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया कहीं, कम्बल कहीं ?
उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे तक फैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.!
7)👉::
पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना चाहिए,
जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें.!
आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा, दिमाग की शक्ति बढेगी और क्रोध
धीरे-धीरे कम होने लगेगा.!
8) 👉::
रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मी चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या निराशा के भाव आने लगते हैं.!
इसके विपरित घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो उससे घर में बरकत बनी रहती है.!
उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है.!
हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना गया है.!
ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!
Its really gud msg..
Pls Read & forward
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आइये आज आपको "धरती पर भगवान हैं
सिद्ध करके दिखाता हूँ" :
१. "अमरनाथजी" में शिवलिंग अपने आप
बनता है
२. "माँ ज्वालामुखी" में
हमेशा ज्वाला निकलती है
३. "मैहर माता मंदिर" में रात को आल्हा अब
भी आते हैं
४. सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर में 3000
बम में से एक
का ना फूटना
५. इतने बड़े हादसे के बाद भी "केदारनाथ
मंदिर" का बाल ना बांका होना
६. पूरी दुनियां मैं आज भी सिर्फ "रामसेतु के
पत्थर" पानी में तैरते हैं
७. "रामेश्वरम धाम" में सागर का कभी उफान
न मारना
८. "पुरी के मंदिर" के ऊपर से
किसी पक्षी या विमान का न निकलना
९. "पुरी मंदिर" की पताका हमेशा हवा के
विपरीत दिशा में उड़ना
१०. उज्जैन में "भैरोंनाथ" का मदिरा पीना
११. गंगा और नर्मदा माँ (नदी) के
पानी का कभी खराब न होना

Monday, September 14, 2015

ऐसे करें दिन की शुरूआत !


सुहानी रात के पश्चात दिन की शुरुआत खूबसूरत सुबह से होती है। अगर हमारी सुबह सुखद होगी तो सारा दिन अच्छा बितेगा।


ज्योतिष शास्त्र में इसके लिए कुछ सिद्धांत निश्चित किए गए हैं जिससे सुबह की शुरुआत कैसे की जाए।


कुछ लोग सुबह उठते ही भगवान का नाम लेना पसंद करते हैं या अपनी हथेली का दर्शन करना अथवा किसी ऐसे व्यक्ति का चेहरा देखना पसंद करते हैं जिसके बारे में उनका मानना होता है की उसे देख कर दिन अच्छा गुजरेगा आदि।


१ . हमारे बुजुर्ग सुबह घर से निकलते समय दही खाते थे क्यों कि दही को पवित्र माना गया है।

 दही में इतने गुण होते हैं जिसके खाने से शरीर को बीमारीयों से लड़ने की शक्ति तो मिलती ही है साथ ही तन मन में सकारात्मकता का संचार होता है और नकारात्मकता का नाश होता है।

 शायद इसी कारणवश कोई भी पूजन दही के अभाव में अधूरी है।


२ . सुबह स्नान के बाद घर के आंगन या देवालय में लगे तुलसी के पौधे की गंध, फूल लाल वस्त्र अर्पित कर पूजा करें।

फल अथवा मिष्ठान का भोग लगाएं। धूप व दीप जलाकर उसके नजदीक बैठकर तुलसी की ही माला से तुलसी गायत्री मंत्र का श्रद्धा से सुख की कामना से कम से कम १०८ बार स्मरण कर अंत में तुलसी की पूजा करें !

 तत्पश्चात तुलसी के पत्तों का सेवन स्वयं भी करें और परिवार के सभी सदस्यों को भी करवाएं। ऐसा करने से बहुत से रोगों से बचाव होता है।


३ . घर में अन्न, वस्त्र और वैभव का समावेश हो इसके लिए सुबह शरीर को शुद्ध करके शुद्ध वस्त्रों को धारण करके ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करते हुए जिस दिन स्वस्तिक बनाएं पवित्र भावनाओं से नौ अंगुल का स्वस्तिक ९० डिग्री के एंगल में सभी भुजाओं को बराबर रखते हुए बनाएं।

 केसर से, कुमकुम से, सिन्दूर और तेल के मिश्रण से अनामिका अंगुली से ब्रह्म मुहूर्त में विधिवत बनाने पर घर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जाओं का आगमन होता है।

 स्वस्तिक के अंदर लगभग १ लाख सकारात्मक ऊर्जाओं का अस्तित्व रहता है।


४ . सुबह घर से निकलने से पूर्व माता-पिता का आशीर्वाद लें। संसार में सबसे अनमोल कुछ है तो वह है माता-पिता का आशीर्वाद।

माता -पिता के चरण छुए जो चार धाम तीर्थ फल पावे, जो आशीर्वाद वह दिल से देवें भगवान भी उसे टाल न पावे।

 आशीर्वाद के बल पर सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचा जा सकता है। सनातन धर्म में माता-पिता की सेवा को समस्त धर्मों का सार माना गया है।

समस्त धर्मों में पुण्यतम् कर्म माता-पिता की सेवा ही है। पांच महायज्ञों में भी माता -पिता की सेवा को सबसे अधिक महत्व प्रदान किया गया है।

पिता के प्रसन्न हो जाने पर सभी देवता प्रसन्न हो जाते हैं और माता में सभी तीर्थ विद्यमान होते हैं।


५ . देवालय आस्था का केंद्र होता है। श्रद्धालु लोग अपने छोटे-छोटे घरों में भी कोई एक कोना पूजा-पाठ के लिए नियत कर लेते हैं।

श्री रूपों को रखने के लिए जगह की कमी हो, तो एक दीवार पर कैलेंडर टांग कर उसी से मंदिर का काम ले लेते हैं। घर से निकलने से पूर्व घर के देवालय में विराजित श्री भगवान का दर्शन करें।

 ऐसा करने से भगवान की कृपा बनी रहेगी और दिन अच्छा निकलेगा।


 ज़रूर कोई तो लिखता होगा कागज़ और पत्थर का भी नसीब;
वरना यह मुमकिन नहीं कि कोई पत्थर ठोकर खाए और कोई पत्थर भगवान बन जाये,
और कोई कागज़ रद्दी और कोई कागज़ गीता और कुरान बन जाये।




 बिना माँगें इतना दिया दामन में मेरे समाया नही;
जितना दिया प्रभु ने मुझको उतनी तो मेरी औकात नही;
यह तो करम है उनका वरना मुझ में तो ऐसी बात नही।




 मेरी औकात से बढ़ कर मुझे कुछ ना देना मेरे मालिक,
क्योंकि रौशनी भी अगर ज़रूरत से ज्यादा हो तो इंसान को अँधा बना देती है।


Once a father beats up his son
 and then son starts crying, the father says sorry.

Smart Son says : Take a piece of paper. Crumble it. Fold it. Now open it. Say "sorry" to it. Are the scars on the paper gone? Nahi na.. Relationships are like this .

Smarter Dad says : Take my scooter and try to start. does it start ? Nahin naa... Now give it 3-4 kicks. Now does it start ? Hua na.... Tu wahi scooter hai, koi paper - waper nahi. Aage se ye Facebook/ WhatsApp wale gyaan apne baap ko mat dena...


1. DOG सड़क पे उल्टा पड़ा था तो लोग
उसकी पूजा करने
लगे....क्योँ??
.
.
क्योकि DOG उल्टा GOD होता हैँ...
.
.
.
.
2. मरे हुए व्यक्ति के मुँह मेँ
क्या डालना चाहिए??
.
.
बिड़ला सीमेन्ट.... क्योकि इस
सीमेन्ट मेँ जान है...
.
.
.
.
3. 13 का घनमूल क्या है??
.
.
सुरूर,क्योकि 13...13...13...=
सुरूर...
.
.
.
.
4.
जो लड़की कभी नही हँसती उसे
क्या कहेगेँ??
.
.
"हसी-ना"
.
.
.
.
5. जिसका दिल टूट जाता उसका GK कमजोर
होता है??
.
.
क्योकि, जब दिल ही टूट
गया तो GK क्या करेगा....
.
.
.
.
6. अगर 2 पीपल के पेड़
को रस्सी से
बाँध दिया जाये तो उस
रस्सी को क्या कहेगेँ??
.
.
नोकिया - कनेक्टिगं पीपल...
हमारे साथ बने रहिए
हम आपको ऐसे ही
ज्ञान गंगा मेँ डुबकी लगवाते रहेगें...

🐊 सुखी जीवन के 9 सूत्र .....
1)जीवन में पैसा ही सब कुछ नही होता ....
~ मास्टर कार्ड और visa की भी कोई वैल्यू है
2)जानवरों से प्यार करो 🐓🐐
~ वो स्वादिष्ट भी होते हैं 🍖🍗🍤
3) पानी बचाओ ....
~ दारू पियो 🍷🍷
4) फल और सलाद बहुत स्वास्थ्य प्रद होते हैं ..... 🍐🍇🍒
~ उन्हें बीमारों के लिए रहने दो 🙇
5) किताबें पवित्र होती हैं ..... 📗📚
~ उन्हें मत छुओ
6) कक्षा में हंगामा नहीं करना चाहिए ...
~ जो सो रहे हैं वो जाग सकते हैं 😴
7) मेहनत करने से कोई नहीं मरता .
~ लेकिन रिस्क क्यूँ लेना भला
8) जो काम कल किसी और के द्वारा किया जा सकता हो.
~ उसे भला आज क्यूँ करना
9)सबको शादी जरूर करनी चाहिए ....
~क्यूंकि जिन्दगी में खुशियाँ ही सब कुछ नही होती..!!!
स्पेशल फार्मूला -
अगर पांच सौ लोगों के लिए
शिकंजी बनानी हो तो
दो ढक्कन TIDE मिला दें
क्यूंकि नए TIDE मेँ है
हज़ारों निम्बूओं की शक्ति...
------------------------
अगर आप घर में अकेले बैठे बोर होते रहते है तो घर में jk
wall putti लगवाए ...
"दीवारे बोल उठेंगी " .
.
.
फिर खूब बतियाना
------------------------------------------------
-रात भर मुझे इस बात ने सोने
नहीँ दिया
कि
ज़िन्दगी तो बस चार दिन की हैँ
और
इंटरनेट-पैक मैने 30 दिन
का करवा लिया ।
😄😄😄😄😄😜😜😜😜
-----------------------------------------
वाइफ : मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ .. काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये !
हस्बैंड : एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे 😂😂
😜😝😂
--------------------------------------
साधू:- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,
लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
लड़का:- ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।
आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधू :- दिल्ली क्या तुम्हारी है ?
जो मुझे दे रहे हो।
लड़का :- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।
😜😜😜😜😜😜
-------------------------------------
अकबर:-सेनापति..! यह बताओ कि हम अनारकली को क्यों नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं..??
सेनापतिः-महाराज, क्योंकि हम मुगल हैं, गुगल नहीं...!!!😜😝
------------------------------------------
पंजाब रोडवेज 🚍 BUS के पीछे लिखा हुआ था। :-
जे वाहेगुरु दा हुकम होया ,
तां मंजिल तक पहुचां देवां गे ! "
" जे अंख लग गयी ,
ते वाहेगुरु नाल ही मिला देवांगे! "


Sunday, September 13, 2015


राजू: पत्नी को बेगम क्यूं कहते है?
बीरू: क्यूंकि शादी के बाद सारे गम पति के और पत्नी तो बे-गम हो जाती है.
किडनैपर: तेरी बीवी मेरे कब्जे में है,सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं.
संता: सबूत पक्का नहीं है, मुंडी भेज मुंडी.
एक आदमी: भैया बाल छोटे कर दो.
नाई : कितने छोटे कर दूं साहब?
आदमी : इतने कर दो कि बीबी के हाथो में ना आ सकें.
दादा (पोते से)- तेरी टीचर आ रही है, जा छुप जा.
पोता- पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने दो हफ्ते की छुट्टी ले रखी है.

शराबी (डॉक्टर से) - आप मेरी शराब छुड़वा सकते हो, क्या?
डॉक्टर - हां क्यों नही.
शराबी - तो पुलिस ने मेरी 20 बोतल पकड़ी है प्लीज छुड़वा दो.

डॉक्टर - आपके तीन दांत कैसे टूट गए ?
मरीज - पत्नी ने कड़क रोटी बनाई थी.
डॉक्टर - तो खाने से इनकार कर देते !
मरीज – जी, वही तो किया था … !!!

मरीज: मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती, सोने के बाद नींद नहीं आती, काम करूं तो थक जाता हूं!
डाक्टर : सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे!

डॉक्टर: अब आप खतरे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं.
मरीज: जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था उसपे लिखा था - जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे.

😃😃😃😃😃😃😃
पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं पगली देर तो तू ही कर रही है.
😃😃😃😃😃😃😃😃😃
मनू: घर के सभी कीमती सामान छुपा कर रख दो मेरे दोस्त पार्टी करने आ रहे हैं
पत्नीः क्यों तुम्हारे दोस्त चोर हैं जो सामान चुरा लेंगे.
मनू: नहीं, पहचान लेंगे.
😃❤😃❤😃❤😃❤😃
हंसते रहें
शनिवार को करें पीपल के ११ पत्तों का ये एक चमत्कारी उपाय !


शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवी-देवताओं में से एक हैं।

 गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्री रामचरित मानस के अनुसार माता सीता द्वारा पवन पुत्र हनुमान जी को अमरता का वरदान दिया गया है।

 कलियुग में हनुमानजी भक्तों की सभी मनोकामनाएं तुरंत ही पूर्ण करते हैं।


यहां जानिए पीपल के ११ पत्तों का एक चमत्कारी उपाय यह उपाय शनिवार को हनुमान जी के सामने करना है।

दूर होंगी ये परेशानियां: श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी की कृपा प्राप्त होते ही भक्तों के सभी दुख दूर हो जाते हैं।


 पैसों से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

कोई रोग हो तो वह भी नष्ट हो जाता है।

साथ ही, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह दोष हो तो वह भी दूर हो जाता है।

यदि कोई व्यक्ति पैसों की तंगी का सामना कर रहा है तो प्रति शनिवार यहां बताया गया उपाय करना चाहिए।


निश्चित ही व्यक्ति की सभी समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त हो जाती हैं और व्यक्ति मालामाल हो सकता है। उपाय की विधि इस प्रकार है !


शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठें। इसके बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर किसी पीपल के पेड़ से ११ पत्ते तोड़ लें।

 ध्यान रखें पत्ते पूरे होने चाहिए, कहीं से टूटे या खंडित नहीं होने चाहिए।

इन ११ पत्तों पर स्वच्छ जल में कुमकुम या अष्टगंध या चंदन मिलाकर इससे श्री राम का नाम लिखें।

 श्री राम का नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ करें।


इसके बाद श्री राम नाम लिखे हुए इन पत्तों की एक माला बनाएं।

 इस माला को किसी भी हनुमान जी के मंदिर जाकर वहां बजरंगबली को अर्पित करें। इस प्रकार यह उपाय करते रहें।

 कुछ समय बाद सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।


इस उपाय के साथ ही हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल भी अर्पित करना चाहिए।

 यदि आप चाहे हैं तो हनुमान जी का चोला भी चढ़वा सकते हैं।

चोला चढ़ाने के बाद हार-फूल और प्रसाद आदि समर्पित करें।

आयुर्वेदिक दोहे

१Ⓜदही मथें माखन मिले, केसर संग मिलाय,
होठों पर लेपित करें, रंग गुलाबी आय..
२Ⓜबहती यदि जो नाक हो, बहुत बुरा हो हाल,
यूकेलिप्टिस तेल लें, सूंघें डाल रुमाल..
३Ⓜअजवाइन को पीसिये , गाढ़ा लेप लगाय,
चर्म रोग सब दूर हो, तन कंचन बन जाय..
४Ⓜअजवाइन को पीस लें , नीबू संग मिलाय,
फोड़ा-फुंसी दूर हों, सभी बला टल जाय..
५Ⓜअजवाइन-गुड़ खाइए, तभी बने कुछ काम,
पित्त रोग में लाभ हो, पायेंगे आराम..
६Ⓜठण्ड लगे जब आपको, सर्दी से बेहाल,
नीबू मधु के साथ में, अदरक पियें उबाल..
७Ⓜअदरक का रस लीजिए. मधु लेवें समभाग,
नियमित सेवन जब करें, सर्दी जाए भाग..
८Ⓜरोटी मक्के की भली, खा लें यदि भरपूर,
बेहतर लीवर आपका, टी.बी भी हो दूर..
९Ⓜगाजर रस संग आँवला, बीस औ चालिस ग्राम,
रक्तचाप हिरदय सही, पायें सब आराम..
१०Ⓜशहद आंवला जूस हो, मिश्री सब दस ग्राम,
बीस ग्राम घी साथ में, यौवन स्थिर काम..
११Ⓜचिंतित होता क्यों भला, देख बुढ़ापा रोय,
चौलाई पालक भली, यौवन स्थिर होय..
१२Ⓜयलाल टमाटर लीजिए, खीरा सहित सनेह,
जूस करेला साथ हो, दूर रहे मधुमेह..
१३Ⓜप्रातः संध्या पीजिए, खाली पेट सनेह,
जामुन-गुठली पीसिये, नहीं रहे मधुमेह..
१४Ⓜसात पत्र लें नीम के, खाली पेट चबाय, दूर करे मधुमेह को, सब कुछ मन को भाय..
१५Ⓜसात फूल ले लीजिए, सुन्दर सदाबहार,
दूर करे मधुमेह को, जीवन में हो प्यार..
१६Ⓜतुलसीदल दस लीजिए, उठकर प्रातःकाल,
सेहत सुधरे आपकी, तन-मन मालामाल..
१७Ⓜथोड़ा सा गुड़ लीजिए, दूर रहें सब रोग,
अधिक कभी मत खाइए, चाहे मोहनभोग.
१८Ⓜअजवाइन और हींग लें, लहसुन तेल पकाय,
मालिश जोड़ों की करें, दर्द दूर हो जाय..
१९Ⓜऐलोवेरा-आँवला, करे खून में वृद्धि,
उदर व्याधियाँ दूर हों,जीवन में हो सिद्धि..
२०Ⓜदस्त अगर आने लगें, चिंतित दीखे माथ,
दालचीनि का पाउडर, लें पानी के साथ..
२१Ⓜमुँह में बदबू हो अगर, दालचीनि मुख डाल,
बने सुगन्धित मुख, महक, दूर होय तत्काल..
२२Ⓜकंचन काया को कभी, पित्त अगर दे कष्ट,
घृतकुमारि संग आँवला, करे उसे भी नष्ट..
२३Ⓜबीस मिली रस आँवला, पांच ग्राम मधु संग,
सुबह शाम में चाटिये, बढ़े ज्योति सब दंग..
२४Ⓜबीस मिली रस आँवला, हल्दी हो एक ग्राम,
सर्दी कफ तकलीफ में, फ़ौरन हो आराम..
२५Ⓜनीबू बेसन जल शहद, मिश्रित लेप लगाय,
चेहरा सुन्दर तब बने, बेहतर यही उपाय..
२६.Ⓜमधु का सेवन जो करे, सुख पावेगा सोय,
कंठ सुरीला साथ में, वाणी मधुरिम होय.
२७.Ⓜपीता थोड़ी छाछ जो, भोजन करके रोज,
नहीं जरूरत वैद्य की, चेहरे पर हो ओज..
२८Ⓜठण्ड अगर लग जाय जो नहीं बने कुछ काम, नियमित पी लें गुनगुना, पानी दे आराम..
२९Ⓜकफ से पीड़ित हो अगर, खाँसी बहुत सताय,
अजवाइन की भाप लें, कफ तब बाहर आय..
३०Ⓜअजवाइन लें छाछ संग, मात्रा पाँच गिराम, कीट पेट के नष्ट हों, जल्दी हो आराम..
३१Ⓜछाछ हींग सेंधा नमक, दूर करे सब रोग,
जीरा उसमें डालकर, पियें सदा यह भोग..।


आयुर्वेदिक दोहे

१Ⓜदही मथें माखन मिले, केसर संग मिलाय,
होठों पर लेपित करें, रंग गुलाबी आय..
२Ⓜबहती यदि जो नाक हो, बहुत बुरा हो हाल,
यूकेलिप्टिस तेल लें, सूंघें डाल रुमाल..
३Ⓜअजवाइन को पीसिये , गाढ़ा लेप लगाय,
चर्म रोग सब दूर हो, तन कंचन बन जाय..
४Ⓜअजवाइन को पीस लें , नीबू संग मिलाय,
फोड़ा-फुंसी दूर हों, सभी बला टल जाय..
५Ⓜअजवाइन-गुड़ खाइए, तभी बने कुछ काम,
पित्त रोग में लाभ हो, पायेंगे आराम..
६Ⓜठण्ड लगे जब आपको, सर्दी से बेहाल,
नीबू मधु के साथ में, अदरक पियें उबाल..
७Ⓜअदरक का रस लीजिए. मधु लेवें समभाग,
नियमित सेवन जब करें, सर्दी जाए भाग..
८Ⓜरोटी मक्के की भली, खा लें यदि भरपूर,
बेहतर लीवर आपका, टी.बी भी हो दूर..
९Ⓜगाजर रस संग आँवला, बीस औ चालिस ग्राम,
रक्तचाप हिरदय सही, पायें सब आराम..
१०Ⓜशहद आंवला जूस हो, मिश्री सब दस ग्राम,
बीस ग्राम घी साथ में, यौवन स्थिर काम..
११Ⓜचिंतित होता क्यों भला, देख बुढ़ापा रोय,
चौलाई पालक भली, यौवन स्थिर होय..
१२Ⓜयलाल टमाटर लीजिए, खीरा सहित सनेह,
जूस करेला साथ हो, दूर रहे मधुमेह..
१३Ⓜप्रातः संध्या पीजिए, खाली पेट सनेह,
जामुन-गुठली पीसिये, नहीं रहे मधुमेह..
१४Ⓜसात पत्र लें नीम के, खाली पेट चबाय, दूर करे मधुमेह को, सब कुछ मन को भाय..
१५Ⓜसात फूल ले लीजिए, सुन्दर सदाबहार,
दूर करे मधुमेह को, जीवन में हो प्यार..
१६Ⓜतुलसीदल दस लीजिए, उठकर प्रातःकाल,
सेहत सुधरे आपकी, तन-मन मालामाल..
१७Ⓜथोड़ा सा गुड़ लीजिए, दूर रहें सब रोग,
अधिक कभी मत खाइए, चाहे मोहनभोग.
१८Ⓜअजवाइन और हींग लें, लहसुन तेल पकाय,
मालिश जोड़ों की करें, दर्द दूर हो जाय..
१९Ⓜऐलोवेरा-आँवला, करे खून में वृद्धि,
उदर व्याधियाँ दूर हों,जीवन में हो सिद्धि..
२०Ⓜदस्त अगर आने लगें, चिंतित दीखे माथ,
दालचीनि का पाउडर, लें पानी के साथ..
२१Ⓜमुँह में बदबू हो अगर, दालचीनि मुख डाल,
बने सुगन्धित मुख, महक, दूर होय तत्काल..
२२Ⓜकंचन काया को कभी, पित्त अगर दे कष्ट,
घृतकुमारि संग आँवला, करे उसे भी नष्ट..
२३Ⓜबीस मिली रस आँवला, पांच ग्राम मधु संग,
सुबह शाम में चाटिये, बढ़े ज्योति सब दंग..
२४Ⓜबीस मिली रस आँवला, हल्दी हो एक ग्राम,
सर्दी कफ तकलीफ में, फ़ौरन हो आराम..
२५Ⓜनीबू बेसन जल शहद, मिश्रित लेप लगाय,
चेहरा सुन्दर तब बने, बेहतर यही उपाय..
२६.Ⓜमधु का सेवन जो करे, सुख पावेगा सोय,
कंठ सुरीला साथ में, वाणी मधुरिम होय.
२७.Ⓜपीता थोड़ी छाछ जो, भोजन करके रोज,
नहीं जरूरत वैद्य की, चेहरे पर हो ओज..
२८Ⓜठण्ड अगर लग जाय जो नहीं बने कुछ काम, नियमित पी लें गुनगुना, पानी दे आराम..
२९Ⓜकफ से पीड़ित हो अगर, खाँसी बहुत सताय,
अजवाइन की भाप लें, कफ तब बाहर आय..
३०Ⓜअजवाइन लें छाछ संग, मात्रा पाँच गिराम, कीट पेट के नष्ट हों, जल्दी हो आराम..
३१Ⓜछाछ हींग सेंधा नमक, दूर करे सब रोग,
जीरा उसमें डालकर, पियें सदा यह भोग..।



एक पण्डित जी मेरे मित्र हैं ।
पत्राचार से 12वीं कक्षा पास हैं ।
हर बात में अपनी विद्वत्ता दिखाते हैं ।

एक दिन एक बच्चे से उलझ गये ।

बच्चे ने भी एक प्रश्न दाग दिया कि,
"वो कौन-सी वस्तु है, जो कभी अपवित्र नहीं होती......?"

पण्डित जी टोपी उतार कर पसीने-पसीने हो गये, मगर, उस बच्चे के प्रश्न का जवाब नहीं दे पाये ।
आखिर, हार मान कर बोले, चल तू बता ।

बच्चे ने कहा कि कभी न अपवित्र होने वाली वस्तु है,
टैन्ट हाउस के गद्दे, जिसे......

हिन्दू,-मुसलमान से ले कर पण्डित तक इस्तेमाल करते हैं । ये गद्दे मैयत से लेकर पूजा पण्डाल तक और धार्मिक कथा से ले कर उठावनी तक हर मौके पर बिछते हैं । इनको कोई सुतक भी नहीं लगता ।
बाराती भी इन गद्दों पर सोम-रस पीने के बाद वमन करते हैं । छोटे बच्चों को सुविधानुसार इन पर पेशाब करा दिया जाता है । इतना ही नहीं, इन पर बिछी चादरों से जूते भी चमका लियेे जाते हैं । हद तो तब होती है, जब हलवाई इन चादरों में पनीर का चक्का लटका देता है । उसी पनीर से क्या मजे का मटर-पनीर बनता है......!!
.
                         😱 😦

                   पण्डित चारों खाने चित था.....!!

बच्चा पण्डित जी पर पानी के छीटे मार रहा था......!!
.
उन गद्दों और उनकी चादरों के बारे में अब आप का क्या ख़याल है ......?
.
                            😍 😍
.

😊😊😊
...
पती पत्नी के बीच लड़ाई हुई...
.
 पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया....
..
लेकिन वो मरी नही बिमार हो गई..

पति गुस्से से बोला...
.
.
.
.
 सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
 पैसे भी गये, काम भी नही हुआ।
😜😜😜😜😜😜😜😜

Saturday, September 12, 2015

एक अमेरिका का वैज्ञानिक भारत घूमने आया और उसने यहां एक समौसा खाया।
    खाने के बाद वो एक समौसा अमेरिका लेकर गया और वहां जाकर अपने बौस को दिखाकर बोला सर ये समौसा है, उपर से तो मैदा का बना है पर अंदर आलू कैसे भरा पता नहीं ?
उसके बौस ने उसे जमाकर एक चांटा दिया और अपने सूटकेस से एक जलेबी निकालकर बोला "२० साल पहले में भारत गया था ये जलेबी खाई थी। ऊपर से मैदा है अंदर चीनी कैसे घुसी आज तक पता नहीं लगा पाया और तू एक समस्या और ले आया" 😂😂
👉🏻कड़वा सच दुनिया का ...जो शायद लडकिया न बर्दास्त कर पाये ....लेकिन पढ़ो और समझो



वृद्धाआश्रम में माँ बाप को देखकर

सब लोग बेटो को
ही कोसते है,


लेकिन दुनिया वाले ये कैसे भूल जाते हैं की वहा भेजने मे किसी की बेटी
का ही अहम रोल होता है..!
वरना लोग अपने माँ बाप को शादी के पहले ही वर्द्धाश्रम क्यों नही भेजते😣
भिखारी- क्या बात है साहब,
पहले आप सौ रुपये देते थे,
बाद में पचास,
फिर पच्चीस,
और अब सिर्फ दस देते हैं?
संता- पहले मैं कुंवारा था,
तो मैं सौ देता था!
 फिर मेरी शादी हो गयी,
तो पचास;
एक बच्चा हो गया हैं
तो पच्चीस देता हूँ।
अब दाे बच्चे हाे गए हैं
तो दस देता हूं।




भिखारी- वाह साहब, पूरे परिवार को
मेरे पैसों से ऐश करा रहे है!😝😜😜😜😁
एक टैक्सी चालक को चलती हुई टैक्सी में बैठे पैसेंजर ने पीछे से ही कुछ कहने के लिए टैक्सी चालक के कंधे पर हाथ रखा ही था
कि चालक जोर से चीखा, घबराया और टैक्सी का संतुलन खो बैठा।
..
..
टैक्सी फुटपाथ पर चढ़ गई।
पैसेंजर भी गलती से लज्जित था।
..
..
टैक्सी ड्राइवर से माफी मांगी
और कहा मुझे नहीं पता था कि
मेरे हाथ लगाने से तुम्हारा ध्यान इस तरह भटक जाएगा।
..
..
टैक्सी ड्राइवर ने चिढ़ने या नाराज होने की बजाय बड़ी विनम्रता से कहा "साब आपकी गलती नहीं है।
टैक्सी चलाने का आज मेरा पहला दिन है।
..
..
पिछले २५ साल से मैं मुर्दे ढोनेवाली गाड़ी चला रहा था।"🚑
बेटी के विवाह के बाद पिता अपनी बेटी से पहली बार मिलने उसके ससुराल गया और शाम को दोनों समधी ड्रिंक करने बैठे.

लड़के का पिता:- 'समधी जी, कितना पानी डालूँ?
लड़की का पिता- पानी नहीं, नीट
लड़के का पिता- हैं? नीट क्यों पी रहे हैं.....?"
.
.
.
.
.
.
लड़की का पिता:- "हमारे यहाँ लड़की के घर का पानी नहीं पीते हैं..."
.
.
.
ये होते हैं संस्कार !!
. 🐞Mast joke 🐞

1 आदमी अपने बेटे के लिए
1रोबोट लाया जो झूठ बोलने
पर थप्पड़ मारता था।
.
बेटा :- पापा आज मै स्कूल
नही जाऊगां, मेरे पेट मे दर्द है।
(बेटे को पड़ी सट्टाक.... )
.
पापा :- देखा तुने झूठ
बोला इसलिए तुझे सज़ा मिली,
मै जब तेरे जितना था तो मै
कभी झूठ नही बोलता था।,
( पापा को भी पड़ी सट्टाक.... )
.
.
पत्नी :- (हंसते हुए बोली) आप
ही का बेटा है।
(मम्मी को भी पड़ी सट्टाक.... )

      चारो ओर सन्नाटा...

        😜😜😇
इसे कहते हे जोक😊😊😊
आज का का ज्ञान……💭

चाय में गिरी हुई☕
 बिस्किट को
 दुसरी बिस्किट से
 निकालनें की कोशिश ना करें...!

वरना …
जो हाथ मे है
 उससे भी हाथ धो बैठोगे !!😄😄

वेसे ही आपकी एक बीबी है उसी से खुश रहे

दूसरी के चक्कर मे ना पड़े
नही
तो पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है

ज्ञान समाप्त
😜😜😝😝
खूबसूरत soch -:
👍 यह जिस्म तो किराये का घर है; एक दिन खाली करना पड़ेगा:!!👌
👍 सांसे हो जाएँगी जब हमारी पूरी यहाँ; रूह को तन से अलविदा कहना पड़ेगा:!!👌
👍 वक्त नही है तो बच जायेगा गोली से भी; समय आने पर ठोकर से मरना पड़ेगा:!!👌
👍 मौत कोई रिश्वत लेती नही कभी; सारी दौलत को छोंड़ के जाना पड़ेगा:!!👌
👍 ना डर यूँ धूल के जरा से एहसास से तू; एक दिन सबको मिट्टी में मिलना पड़ेगा:!!👌
👍 सब याद करे दुनिया से जाने के बाद; दूसरों के लिए भी थोडा जीना पड़ेगा:!!👌
👍 मत कर गुरुर किसी भी बात का ए दोस्त:! तेरा क्या है..? क्या साथ लेके जाना पड़ेगा…!!👌
👍 इन हाथो से करोड़ो कमा ले भले तू यहाँ… खाली हाथ आया खाली हाथ जाना पड़ेगा:!!👌
👍 ना भर यूँ जेबें अपनी बेईमानी की दौलत से… कफ़न को बगैर जेब के ही ओढ़ना पड़ेगा..!!👌
👍 यह ना सोच तेरे बगैर कुछ नहीं होगा यहाँ; रोज़ यहाँ किसी को ‘आना’ तो किसी को ‘जाना’ पड़ेगा..
खूबसूरत soch -:
👍 यह जिस्म तो किराये का घर है; एक दिन खाली करना पड़ेगा:!!👌
👍 सांसे हो जाएँगी जब हमारी पूरी यहाँ; रूह को तन से अलविदा कहना पड़ेगा:!!👌
👍 वक्त नही है तो बच जायेगा गोली से भी; समय आने पर ठोकर से मरना पड़ेगा:!!👌
👍 मौत कोई रिश्वत लेती नही कभी; सारी दौलत को छोंड़ के जाना पड़ेगा:!!👌
👍 ना डर यूँ धूल के जरा से एहसास से तू; एक दिन सबको मिट्टी में मिलना पड़ेगा:!!👌
👍 सब याद करे दुनिया से जाने के बाद; दूसरों के लिए भी थोडा जीना पड़ेगा:!!👌
👍 मत कर गुरुर किसी भी बात का ए दोस्त:! तेरा क्या है..? क्या साथ लेके जाना पड़ेगा…!!👌
👍 इन हाथो से करोड़ो कमा ले भले तू यहाँ… खाली हाथ आया खाली हाथ जाना पड़ेगा:!!👌
👍 ना भर यूँ जेबें अपनी बेईमानी की दौलत से… कफ़न को बगैर जेब के ही ओढ़ना पड़ेगा..!!👌
👍 यह ना सोच तेरे बगैर कुछ नहीं होगा यहाँ; रोज़ यहाँ किसी को ‘आना’ तो किसी को ‘जाना’ पड़ेगा..
👉 एक दोस्त हलवाई की दुकान पर मिल गया ।

मुझसे कहा- ‘आज माँ का श्राद्ध है, माँ को लड्डू बहुत पसन्द है, इसलिए लड्डू लेने आया हूँ '

मैं आश्चर्य में पड़ गया ।
अभी पाँच मिनिट पहले तो मैं उसकी माँ से सब्जी मंडी में मिला था ।

मैं कुछ और कहता उससे पहले ही खुद उसकी माँ हाथ में झोला लिए वहाँ आ पहुँची ।

मैंने दोस्त की पीठ पर मारते हुए कहा- 'भले आदमी ये क्या मजाक है ?
माँजी तो यह रही तेरे पास !

दोस्त अपनी माँ के दोनों कंधों पर हाथ रखकर हँसकर बोला, ‍'भई, बात यूँ है कि मृत्यु के बाद गाय-कौवे की थाली में लड्डू रखने से अच्छा है कि माँ की थाली में लड्डू परोसकर उसे जीते-जी तृप्त करूँ ।

मैं मानता हूँ कि जीते जी माता-पिता को हर हाल में खुश रखना ही सच्चा श्राद्ध है ।

आगे उसने कहा, 'माँ को मिठाई,
सफेद जामुन, आम आदि पसंद है ।
मैं वह सब उन्हें खिलाता हूँ ।

श्रद्धालु मंदिर में जाकर अगरबत्ती जलाते हैं । मैं मंदिर नहीं जाता हूँ, पर माँ के सोने के कमरे में कछुआ छाप अगरबत्ती लगा देता हूँ ।

सुबह जब माँ गीता पढ़ने बैठती है तो माँ का चश्मा साफ कर के देता हूँ । मुझे लगता है कि ईश्वर के फोटो व मूर्ति आदि साफ करने से ज्यादा पुण्य
माँ का चश्मा साफ करके मिलता है ।

यह बात श्रद्धालुओं को चुभ सकती है पर बात खरी है ।
हम बुजुर्गों के मरने के बाद उनका श्राद्ध करते हैं ।
पंडितों को खीर-पुरी खिलाते हैं ।
रस्मों के चलते हम यह सब कर लेते है, पर याद रखिए कि गाय-कौए को खिलाया ऊपर पहुँचता है या नहीं, यह किसे पता ।

अमेरिका या जापान में भी अभी तक स्वर्ग के लिए कोई टिफिन सेवा शुरू नही हुई है ।
माता-पिता को जीते-जी ही सारे सुख देना वास्तविक श्राद्ध है ॥

🙏🙏🙏


 Tanhai mein muskurana ishq hai,
Ek baat ko sab se chupana ishq hai,
Yu to neend nahi aati hai raat bhar,
Magar sote sote jaag jana ishq hai..!!




 Dil Ki Kitab Mein Gulab Unka Tha
Raat Ki Neendo Mein Khwab Unka Tha
Kitna Pyar Karte Ho Jab Humney Pucha
Mar Jayengey Tumhre Bina Ye Jawab Unka .




अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का,,
सब को मंजिल का शौक है और मुझे
रास्तों का ..
ये दुनिया इसलिए बुरी नही के यहाँ बुरे
लोग ज्यादा है।
बल्कि इसलिए बुरी है कि यहाँ अच्छे
लोग खामोश है..



Hasrat hain sirf tumhe paane ki,
Aur koi khawahish nahi is deewani ki,
Shikwa mujhe tumse nahi khuda se hai,
Kya zarurat thi tumhe itna handsome banaane ki.



: Chhupa Lete Tujhe Is Tarah Se Meri Baahon Mein,
Hawa Bhi Guzrjane Ke Liye Izazat Maange,
Ho Jaaye Tere Ishq Mein Madhosh Is Tarah Ki,
Hosh Bhi Wapas Aane Ki Izaazat Maange.




 Tere Naam Se Mohabbat Ki Hai,
Tere Ehsaas Se Mohabbat Ki Hai,
Tum Pass Nahi Ho Mere Phir Bhi,
Tumhari Yaad Se Mohabbat Ki Hai,
Kabhi Tumne Bhi Mujhe Yaad Kiya Hoga,
Maine Un Lamhaat Se Mohabbat Ki Hai,
Tum Se Milna To Ek Khwaab Sa Lagta Hai,
Maine Tumhare Intezar Se Bhi Mohabbat Ki Hai.
There was a king he had 10 wild dogs...
He used them to torture and eat all ministers who made mistakes.

So one of the minister’s once gave an opinion which was wrong, and which the king didn’t like at all…
So he ordered that the minister to be thrown to the dogs.

So the minister said,
"I served you 10 years and you do this..?

Please give me 10 days before you throw me in with those dogs!
So the king agreed…

In those 10 days the minister went to the guard that was guarding the dogs and told him he wants to serve the dogs for the next 10 days…

The guard was baffled…
But he agreed…
So the minister started feeding the dogs, cleaning for them, washing them, providing all sorts of comfort for them.

So when the 10 days were up…

The king ordered that the minister be thrown in to the dogs for his punishment.

But when he was thrown in,

Everyone was amazed at what they saw..
They saw the dogs licking the feet of the minister!

So the king baffled at what he saw… Said:” what happened to the dog. !!!”

The minister then said;”
I served the dogs for 10 days and they didn’t forget my service…
Yet I served you for 10 years and you forgot all at the first mistake!”…

So the king realised his mistake

and
Got wolves instead 😂

Moral : What management decided is decided.. though they are wrong, u will be screwed. 😁😁😄😂😂

Courtesy says
You must never ask a woman her age and a man his salary..

Do you know why, Have you ever thought about it..

Well here is a beautiful insight...

It is wrong to ask a woman her age because she hardly ever lives for herself!

And it is wrong to ask a man his salary because he hardly ever spends on himself!.👏👏👏

Imtehaan Ki Ghadi Par,Apna Hi Apno Se Door Ho Jaata hai!!!
Dilon Mein Faasle Badhte-Badhte Badh Hi Jaate Hai,
Zaroori Nahi Hamesha Apno Ke Beech Mein Deewar Hona.....

Jo Girte Ko Sambhaal Le,
Wahi Masiha Hai Aaj Ke Daur Mein "Khwaish"Aur Kuch Nahi!!
Uncha Woh Nahi Jo Unchi Baatein kare!!
Sabse Zaroori Hai Unche Vichaar Hona.....


Har Waqt Lafzon Se Kahin Nahi Jaayegi Zindagi Ki Dastaan!!!
Bahut Zaroori Hai Ab Sab ka Samajdaar Hona.....

Kya Khoya,Kya Paaya!! Yeh Sab Taqdeer Ki Baatein Hai Eh Dost!!!
Zaroori Nahi Tera Yuh Sab Ke Beech Sharamsaar Hona....

Hai Waqt Ka Takaaza Ke Salaam Sirf Ubarte Hue Suraj Ko Karte Hai Log!!
Par Himmat na Haar,Zaroori Hai Khud Par Bhi Kuch Aitbaar Hona.....

Har Ek Ko Naa Suuna, Kya Beeti Tere Dil Mein,Jab Tu Tanha Tha!!
Sabse Badi Kamzori Hai Insaan Ke Liye,
Yuh Jazbaaton Ka Shikaar Hona.....

Imtehaan Ki Ghadi Par,Apna Hi Apno Se Door Ho Jaata hai!!!
Dilon Mein Faasle Badhte-Badhte Badh Hi Jaate Hai,
Zaroori Nahi Hamesha Apno Ke Beech Mein Deewar Hona.....



मां: उठो बेटा, तुम्हारे स्कूल जाने का समय हो रहा है।

बेटा (नींद में): मन नहीं है स्कूल जाने का।

मां: कोई 2 वाजिब वजहें बताओ कि तुम स्कूल क्यों नहीं जाना चाहते।

बेटा: पहली वजह- कोई भी बच्चा मुझे पसंद नहीं करता। दूसरी वजह- कोई भी टीचर मुझे पसंद नहीं करता।

मां: ये कोई कारण नहीं हैं। उठो, तुम्हें स्कूल जाना ही होगा।

बेटा: अच्छा मां, तुम मुझे कोई 2 वाजिब वजहें बताओ कि मुझे स्कूल क्यों जाना चाहिए।

मां: पहली वजह- तुम 42 साल के हो, तुम्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। दूसरी वजह- तुम स्कूल के प्रिंसिपल हो।

इसे बोलते हैं freshhhh😝

सफलता के 20 मँत्र " 👏
👏1.खुद की कमाई से कम
          खर्च हो ऐसी जिन्दगी
          बनाओ..!
👏2. दिन मेँ कम से कम
           3 लोगो की प्रशंसा करो..!
👏3. खुद की भुल स्वीकारने
           मेँ कभी भी संकोच मत
           करो..!
👏4. किसी के सपनो पर हँसो
           मत..!
👏5. आपके पीछे खडे व्यक्ति
           को भी कभी कभी आगे
           जाने का मौका दो..!
👏6. रोज हो सके तो सुरज को
           उगता हुए देखे..!
👏7. खुब जरुरी हो तभी कोई
          चीज उधार लो..!
👏8. किसी के पास से कुछ
           जानना हो तो विवेक से
           दो बार...पुछो..!
👏9. कर्ज और शत्रु को कभी
           बडा मत होने दो..!
👏10. ईश्वर पर पुरा भरोसा
             रखो..!
👏11. प्रार्थना करना कभी
             मत भुलो,प्रार्थना मेँ
             अपार शक्ति होती है..!
👏12. अपने काम से मतलब
             रखो..!
👏13. समय सबसे ज्यादा
             कीमती है, इसको फालतु
             कामो मेँ खर्च मत करो..
👏14. जो आपके पास है, उसी
             मेँ खुश रहना सिखो..!
👏15. बुराई कभी भी किसी कि
             भी मत करो,
             क्योकिँ बुराई नाव मेँ
             छेद समान है,बुराई
             छोटी हो बडी नाव तो
             डुबो ही देती है..!
👏16. हमेशा सकारात्मक सोच
             रखो..!
👏17. हर व्यक्ति एक हुनर
             लेकर पैदा होता है बस
             उस हुनर को दुनिया के
             सामने लाओ..!
👏18. कोई काम छोटा नही
             होता हर काम बडा होता
             है जैसे कि सोचो जो
             काम आप कर रहे हो
             अगर वह काम
             आप नही करते हो तो
             दुनिया पर क्या असर
             होता..?
👏19. सफलता उनको ही
             मिलती है जो कुछ
             करते है
👏20. कुछ पाने के लिए कुछ
             खोना नही बल्कि कुछ
             करना पडता है


पेड बूढा ही सही,
आंगन में रहनेदो,
फल न सही, छाव तो अवश्य देगा
ठीक उसी प्रकार
माता-पिता बूढे ही सही,
घर में ही रहने दो,

दोलत तो नहीं कमा सकते,
लेकीन आपके बच्चों को संस्कार अवश्य देगे ।।
👏 👏
इसे जितनी जगह पहुंचा
सकते हैं -:- पहुंचायें -:-


मन की बात...

आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं ...

वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!
😂😂😂😂😂😂😂😂

वो भी क्या दिन थे....????
जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था..

और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी....!!!
😁😁😁😁😁😁😁😁


आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं जैसे पढ़ने नहीं विदेश यात्रा भेज रहें हो....

और
एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे...
😤😤😤😤😤😤😤😤

4-4साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं
"छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु"

साला जब हम चार साल के थे तो 1 ही वर्ड याद था..
वही गाते फिरते थे...
"शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान"
😇😇😇😇😇😇😇😇

भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..

हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते उस दिन नाईं की दुकान से ओमकारा का लंगड़ा त्यागी बनाके ही घर लाते थे
😅😅😅😅😅😅😅😅😅
कभी किसी अंधे का मजाक ना करे ।। एक अँधा आदमी एक फाइव स्टार होटल में गया ! होटल मैनेजर ने उससे पूछा :- ये हमारा मीनू है, आप क्या लेंगे सर? अंधा आदमी :- मैं अँधा हूँ, आप मुझे अपनी किचन से, चम्मच को आपके खाने के आइटम में डुबोकर ला दें, मैं उसे सूंघ कर, आर्डर कर दूँगा! मैनेजर को यह सुनकर बड़ा ही आश्चर्य हुआ, उसने मन ही मन में सोचा कि, कोई आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है कि हमने आज क्या बनाया है, पकाया है ! मैनेजर ने जितनी बार भी, अपने अलग-अलग खाने के आइटम में, चम्मच डुबाकर, अँधे आदमी को सुंघाई, अंधे ने सही बताया कि वो क्या है, और अँधे ने सूंघ कर ही खाने का आर्डर किया ! हफ्ते-भर यही चलता रहा. अँधा सूंघकर, आर्डर देता और खाना खा कर चला जाता ! एक दिन मैनेजर ने, अँधे आदमी की परीक्षा लेने की सोची कि यह सब एक अँधा आदमी सूंघकर कैसे बता सकता है ? मैनेजर किचन में गया और अपनी पत्नी मीना से बोला कि, तुम चम्मच को अपने होठो से गीला कर दो ! मीना ने चम्मच को अपने होठों पर रगड़ कर चम्मच मैनेजर को दे दी! मैनेजर ने वो चम्मच अँधे आदमी को ले जा कर दी और बोला, बताओ आज हमने क्या बनाया है ? अँधे आदमी ने चम्मच को सूंघा और बोला :- . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . ... . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . ओह मायी गोड! मेरी क्लासमेट मीना यहाँ काम करती है ! मैनेजर बेहोश।।।।।।" 😜😜😜😜😜 😜😜😜😜😜😜 Ha ha ha ha... Really ultimate..one 😂😂 😂 😄😃😃
चार Ka चमत्कार
Hum भारतीयों के Jeevan में 4 नंबर का महत्व

जैसे

4 Din की चांदनी Fir अंधेरी Raat🌌 😎

4 किताबें📚 पढ़ क्या लीं खुद को.खुद को गवर्नर समजता है😎
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
4 Paise 💵 कमाओगे Tab Pata चलेगा।😎
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
4-4 आने में Bikti है Aaj के दौर में ईमानदारी😎
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
आखिर Humari भी 4 Logo में Izzat है😎
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
Ye बात 4 Log सुनेंगे तो Kia सोचेंगे।😎
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
4 Dino Ki आई हुई बहू👰 के Aise तेवर😎
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
4 Din तो दुकान में Tik kar बैठ जाओ😎
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
Wo आई और 4 Baatein Suna kar चली💃गई 😎
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
Tumse क्या 4 Kadam 🏃भी नहीं चला जाता 😎
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
और Last में
😜😝😝😜😜😝😛😛😄
4 बोतल Vodka🍸काम मेरा Roj का
Na mujhko koi roke. Na kisi ne toka.........😂
😜😂😂😂😀😝😝😛😜
market me Naya Hai..4 logo ko bhej do.....😜😎

Friday, September 11, 2015

यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते :-

🔹नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात!
       बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात!!
🔹पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज!
      कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज!!
🔹भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास!
     बहन पराई हो गयी, साली खासमखास!!
🔹मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश!
      बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश!!
🔹बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान!
      पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान!!
🔹पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग!
      मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग!!
🔹फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर!
     पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर!
🔹पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप!
     भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप!


एक टी.वी. पत्रकार एक किसान का इंटरव्यू ले रहा था...

पत्रकार : आप बकरे को क्या खिलाते हैं...??
किसान : काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : सफ़ेद को..
किसान : घाँस..

पत्रकार : और काले को...??
किसान : उसे भी घाँस..

पत्रकार : आप इन बकरों को बांधते कहाँ हो...??
किसान : काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : सफ़ेद को..
किसान : बाहर के कमरे में..

पत्रकार : और काले को...??
किसान : उसे भी बाहर के कमरे में...

पत्रकार : और इन्हें नहलाते कैसे हो...??
किसान : किसे काले को या सफ़ेद को...??

पत्रकार : काले को..
किसान : जी पानी से..

पत्रकार : और सफ़ेद को...??
किसान : जी उसे भी पानी से..

पत्रकार का गुस्सा सातवें आसमान पर, बोला : कमीने ! जब दोनों के साथ सब कुछ एक जैसा करता है, तो मुझे बार-बार क्यों पूछता है.. काला या सफ़ेद...???? 😡😡

किसान : क्योंकि काला बकरा मेरा है...
पत्रकार : और सफ़ेद बकरा...??
किसान : वो भी मेरा है... 😜😜

पत्रकार बेहोश... 😫😫😫😫😫😫😫
  होश आने पे किसान बोला अब पता चला कमीने जब तुम एक ही news को सारा दिन घुमा फिरा के दिखाते हो हम भी ऐसे ही दुखी होते है।

😡 एक किसान का दिमाग
😍३ इन्जिनियर एक
😳टेढ़ेे पाइप मे तार डालने कि कोशिष
कर रहे थे एक किसान २ दिन से ये सब देख रहा था
वो बोला मै करू साब
😚 वो बोले हम २दिन से कोशिष कर रहे हैं
तु कैसे निकालेगा ?
वो बोला ठीक है
😹किसान खेत मे गया 😳एक चूहा लाया 😜उसकी पूँछ मे तार बान्धा चूहे
को पाईप मे डाला चूहा इधर से उधर बाहर तार के साथ निकल गया ।
इन्जिनियर बेहोश😇
👊जय किसान👊


Thursday, September 10, 2015

💗हम वो नहीं जो दिल तोड़ देंगे,
💗थाम कर हाथ साथ छोड़ देंगे,
💗हम दोस्ती करते हैं
💗पानी और मछली की तरह,
💗जुदा करना चाहे कोई तो
💗हम दम तोड़ देंगे.




"अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का,,
सब को मंजिल का शौक है और मुझे
रास्तों का ..
ये दुनिया इसलिए बुरी नही के यहाँ बुरे
लोग ज्यादा है।
बल्कि इसलिए बुरी है कि यहाँ अच्छे
लोग खामोश है..!



: 💙नज़र को नज़र की खबर ना लगे,
💙कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
💙आपको देखा है बस उस नज़र से,
💙जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे



💜कभी खुशी की आशा,
💜कभी गम की निराशा,
💜कभी खुशियों की धूप,
💜कभी हक़ीक़त की छाया,
💜कुछ खोकर कुछ पाने की आशा.
💜शायद यही है ज़िंदगी की
💜सही परिभाषा.




♥पुराने दोस्त सोना जैसे होते है
♥नए दोस्त डायमंड जैसे होते है,
♥मगर याद रखना डायमंड को
♥चमकने के लिए
♥सोने का सहारा लेना पड़ता है..


‬: ♠जो जितना दूर होता है नज़रो से,
♠उतना ही वो दिल के पास होता है,
♠मुस्किल से भी जिसकी
♠एक ज़लक देखने को ना मिले,
♠वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है.
Fark Hota Hai Khuda Aur Fakir Me..
Fark Hota Hai Kismat Aur Lakir Me,
.
Agar Kuch Chaho Aur Na Mile,
To Samaj Lena Ki Kuch Aur Accha Likha Hai Takdir Me.
.
Har Pal Mein Pyaar Hai,
Har Lamhe Mein Khushi
.
Kho Do To Yaadein Hai,
Jee Lo To Zindgi
.
Mat Socho Ki Zindagi Mein Kitne Pal Hai,
Yeh Dekho Ki Har Pal Mein, Kitni Zindagi Hai !
"मृत्यू "वर कुणीतरी हिंदी मध्ये कविता लिहिली आहे तिचाच मराठीत अनुवाद मित्रांनो आवडली तर जरुर 👍 द्या आणि शेयर करा ....

सजवत होते मला
मी शांत निजलो होतो
बहुतेक आसवांच्या धारेनं
मी चिंब भिजलो होतो

शेवटची आंघोळ ती
होती गरम पाण्याची
ज्याला त्याला घाई
मला डोळेभरून पाहण्याची

ज्यांच्या खांद्यावर माझं
गेलं बालपण
त्यांनीच पुन्हा उचलून
घेतलं आज पण

जवळचे सारे होते
होतं कुणीतरी परकं
'न्हेऊ नका' मोठ्यानं
म्हणत होतं सारखं

आज वेगळंच
काहीतरी घडत होतं
वै-याचं ही प्रेम
माझ्यावर पडत होतं

'तिथवर' नेऊन सुद्धा
माझ्यावर प्रेम लुटवत होते
जोरजोरात रडून
सगळे मला उठवत होते

अजून चार लाकडं द्या
म्हणजे तेवढ्यात भागेल
माझ्याच कुणीतरी विचारलं
'अजून किती वेळ लागेल '

सरणावर झोपूनही
मी मौन पाळलं होतं कारण .......


जिव लावणा-या माझ्यांनीच
मला जाळंल होत .
🙏😊🙏😊🙏😊
👌👌-Nice Lines-👌👌

प्यास लगी थी गजब की...मगर पानी मे जहर था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते...
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!
वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।। आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।
"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"...
👌👌
पत्नी ( मायके से)- जानू क्या कर रहे हो ?


पति - बस पैसा जोड़ रहा हूँ .....


पत्नी - वाऊ । मैं जानती थी सोना सस्ता हो गया है
और आपको मेरे नेकलेस की चिंता सता रही होगी
और मेरे न्यू एंड्रॉइड फ़ोन के लिए आप पैसा जोड़ रहे हो ना
 डिअर , पर खाना आप अच्छे से खाना । आप कितने अच्छे हो ?


पति - पगली , 20 रूपये का नोट फट गया है उसको जोड़ रहा हूँ , टेप लगा के ??
👞THE SHOEBOX

एक दम्पति 60 साल से विवाहित थे। अपने सारे सुख-दुःख आपस में साझा करते उनके 60 साल गुजर गए। दोनों ने एक दुसरे से कभी भी कुछ भी नहीं छुपाया।

सिर्फ एक SHOEBOX यानी कार्डबोर्ड का जूतों का एक डब्बा महिला के पास था जिसे वह अपनी अलमारी के सबसे ऊपर वाले खंड में रखती थी। उसने पति को कहा था कि, वह कभी भी उस SHOEBOX के बारे में उससे कुछ ना पूछे और ना ही कभी उसे खोले।

पति ने भी कभी पत्नी से उस SHOEBOX के बारे में बात नहीं की। एक रोज बुजुर्ग पत्नी बहुत बीमार हो गई। डाक्टरों ने कहा कि अब बचना मुश्किल है। पति SHOEBOX निकालकर पत्नी के पास लाया।
पत्नी ने बॉक्स खोलने को कहा। बॉक्स खुला तो पति ने देखा कि अंदर हाँथों से बनी हुई दो डॉल और करीब 15 लाख रूपये रखे हैं।

पति ने हैरान होते हुए उन चीजों के बारे में पूछा।

पत्नी बोली---" जब हमारी शादी हुई तब मेरी दादी ने मुझे कहा था कि, सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कभी तकरार मत करो। तुम्हे जब भी अपने पति पर गुस्सा आए तो अपने हाँथों से एक डॉल बनाना। "

बुजुर्ग पति की आँखों से आँसुओं की धारा बह निकली, ये सोचकर कि, 60 साल के सुखमय विवाहित जीवन में उसकी पत्नी को सिर्फ 2 बार उसपर गुस्सा आया।
फिर खुद पर कंट्रोल कर वो बोला---" हनी....डॉल्स के बारे में तो तुमने बता दिया अब ये भी बताओ कि इतने ढेरों रूपये तुम्हारे पास कहाँ से आये ?

पत्नी बोली---" वो तो मैंने, इतने सालों में, डॉल्स बेचकर जमा किये हैं। "

😁😂...😝😝😄😄
Wives will be wives😝
♥💮♥💮♥💮♥💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
♥💮♥💮♥💮♥
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
♥💮♥💮♥💮♥
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की ‪‎सफलता‬ पर दुखी होना,
♥💮♥💮♥💮♥💮♥: 🚲 🏃
मायके गई हुई पत्नी का पति को पत्र !!

कृपया instructions ध्यान से पढ़े..
🙎
कामवाली को salary दे दी है ज्यादा दानवीर मत बनना..

👸😬
आपको कितनी बार बताया है की पडोसन का paperwala, doodhwala, और laundrywala हमसे अलग है,
हर रोज़ सुबह पूछने मत जाना के पेपर आया के नही !!

🚪👕
अलमारी मै left side पर आपकी underwear रखी है, right side पर pappu की है, last time सारा दिन office मै ऊपर नीचे खिंच रहे थे..

😎😎
चश्मा सही जगह पर रखना, last time मैं 5 दिन बाद आई थी तब fridge में मिला था...

📱📱
Mobile सम्भाल कर रखना last time bathroom के soap case मै से मिला था, पता नही बाथरूम मै मोबाइल का क्या काम होता है !!

🍻🍻😾
और हां, अपने सगे-सम्बंधी और यार -दोस्तों को ज्यादा जमा मत करना, पिछ्ली बार सोफे के कवर से कितने सारे मूंगफली के छिलके निकले थे..
 
😍😍
और ज्यादा उछलने की ज़रुरत नही है, मैं जल्दी ही आ जाउँगी...
😆😎😎

Wednesday, September 9, 2015

❤तू चाँद है शरमाया ना कर,
❤फूल से चेहरे को मुरझाया ना कर,
❤जब तक हम ज़िंदा है
❤तेरे दोस्त बन कर तब तक
❤किसी बात से घबराया ना कर..




✴यादों के सहारे दुनिया नही चलती,
✴बिना किसी शायर के
✴महफ़िल नही बनती,
✴एक बार पुकारो तो आयें दोस्तों,
✴क्यों की दोस्तों के बिना
✴ये धड़कने नही चलती.




: ♣सादगी किसी श्रृंगार से
♣कम नहीं होती
♣चिंगारी किसी अंगार से
♣कम नहीं होती
♣ये तो अपनी अपनी
♣सोच का फर्क है વरना ,
♣दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती




 💚जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गये
💚मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो
💚याद बन गये कुछ दोस्त
💚धीरे धीरे फिसलते चले गये
💚पर जो दिल से ना गये वो
💚आप बन गये..



 💛दुआ करते हैं हम सर झुका के,
💛आप अपनी मंज़िल को पाए.
💛अगर आपकी राहों मे
💛कभी अंधेरा आए, तो
💛रोशनी के लिए खुदा हमको जलाए.

A newly married couple was walking through a garden suddenly a dog ran towards then . They both knew it will bite them.. The husband lifted his wife 💭 let the dog bite him than his sweetie. The dog stopped before them barked for a while and ran backwards. The husband put his wife down expecting a 💋 or 💏 from her. Then his wife shouted " I have seen people throwing stones and sticks at dogs this is the first time I am seeing someone throwing his wife at a dog ".Husband.😱😱😱😱


Monday, September 7, 2015

सास ने अपने फौजी दामाद को ख़त
लिखा
“मेरी बेटी को तन्हा छोड़ कर तुम
सरहद में मौज मस्ती कर रहे हो,
शराफत से मेरी बेटी के पास आ
जाओ.. .
कोई भी बहाना बनाकर छुट्टी ले
लो”
.
फौजी दामाद ने सास को
एक हैण्ड ग्रेनेड बम के साथ ख़त भेजा जिसमे लिखा था
.
“प्यारी सासू माँ,
.
अगर आप इसकी पिन खीच ले तो
. मुझे 13 दिन की छुट्टी मिल
जाएगी..”😛😝😂😃

Sunday, September 6, 2015

😘😘
Class Ki Group Photo Dekhte Hue Teachar
Baccho Se Kehne Lagi Ki
Jab Tum Log Bade Hoke Ye Dekoge To
Kahoge,
Ye Raju Hai Jo America Chala Gya..
Ye Chandu Hai Jo London Chala Gya..!
Or Ye Pappu Hai Jo Wahi Ka Wahi Reh Gya..!
Pappu Gusse Se Bola:
Aur Ye Humari Teachar Hai Jinka Dehant Ho
Gaya! 😃😃😃😜😜😜😜😜
😀😀😀😀😀😀

 टीचर : अगर कोई स्कूल के सामने बम रखता
है तो क्या करोगे ?
.
.
स्टूडेंट : 1-2 घंटे देखंगे
अगर कोई ले जाता है तो ठीक है
.
.
वरना Staff Room में रख देंगे ! 😝😝😜😂😜😆😜😂😆😜😂😜😆😜😜😝😝😝
Wife : Janu, Monday shopping,
Tuesday hotel,
Wednesday outing,
Thursday dinner,
Friday movie &
Saturday picnic...
Kitna Maja aayega !!

Husband : Yes !!! Aur Sunday mandir !

W: Kyu?

H: Bheek mangne !!!
😂
वह तो medical science पर लड़कियों का जोर
नहीं चलता,
वरना वे तो Dispirin लेने भी जाएँ तो chemist
से कहें …..
“भैया, इसमें और कोई color दिखाओ ना !
😀😀😜😜😜😝😝😝

कमीज के बटन ऊपर नीचे लगाना

वो अपने बाल खुद न काढ पाना

पी टी शूज को चाक से चमकाना

वो काले जूतों को पैंट से पोछते जाना

😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...


वो बड़े नाखुनो को दांतों से चबाना

और लेट आने पे मैदान का चक्कर लगाना

वो prayer के समय class में ही रुक जाना

पकडे जाने पे पेट दर्द का बहाना बनाना

😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...

वो टिन के डिब्बे को फ़ुटबाल बनाना

ठोकर मार मार उसे घर तक ले जाना

साथी के बैठने से पहले बेंच सरकाना

और उसके गिरने पे जोर से खिलखिलाना


😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...

गुस्से में एक-दूसरे की

कमीज पे स्याही छिड़काना

वो लीक करते पेन को बालो से पोछते जाना

बाथरूम में सुतली बम पे अगरबती लगा छुपाना

और उसके फटने पे कितना मासूम बन जाना


😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...


वो games period के लिए sir को पटाना

unit test को टालने के लिए उनसे गिडगिडाना

जाड़ो में बाहर धूप में class लगवाना

और उनसे घर-परिवार के किस्से सुनते जाना


😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...

वो बेर वाली के बेर चुपके से चुराना

लाल –काला चूरन खा एक दूसरे को जीभ दिखाना

जलजीरा , इमली देख जमकर लार टपकाना

साथी से आइसक्रीम खिलाने की मिन्नतें करते जाना


😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...

वो लंच से पहले ही टिफ़िन चट कर जाना

अचार की खुशबूं पूरे class में फैलाना

वो पानी पीने में जमकर देर लगाना

बाथरूम में लिखे शब्दों को बार-बार पढके सुनाना


😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...

वो exam से पहले गुरूजी के चक्कर लगाना

लगातार बस important ही पूछते जाना

वो उनका पूरी किताब में निशान लगवाना

और हमारा ढेर सारे course को देख चकराना


😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...

वो farewell पार्टी में पेस्ट्री समोसे खाना

और जूनियर लड़के का ब्रेक डांस दिखाना

वो टाइटल मिलने पे हमारा तिलमिलाना

वो साइंस वाली मैडम पे लट्टू हो जाना


😔 ऐ मेरे स्कूल मुझे जरा फिर से तो बुलाना ...

वो मेरे स्कूल का मुझे यहाँ तक पहुचाना

और मेरा खुद में खो उसको भूल जाना

बाजार में किसी परिचित से टकराना

वो जवान गुरूजी का बूढ़ा चेहरा सामने आना ...
 😔🙏🙏

तुम सब अपने स्कूल एक बार जरुर जाना .....


5 years old son,
After watching a story of an Emperor on TV:

"Mum, I also want 7 wives, one will cook for me, one will read for me, one will go for walk with me, one will sing for me,one can bath me,...."

Mum smiled and said:
"Then night time I don't have to accompany you to sleep!"
After some thought, son said:
"Not possible, I still want to sleep with you mummy!"

"Then who will sleep with your 7 wives?"
"Let them sleep with daddy!"

Dads eyes fill up with tears of happiness:
"My sweet son!"


GF: Jaanu, what's wrong, tum itna late reply kyun karte ho aaj kal?          
BF: Nahi kuch nahi, busy tha little bit.  
GF: Tum kuch chupa toh nahi rahe ho na, tum bhot Dino se theek se chat bhi nahi Kar rahe ho.                  
 BF: No dear, everything is fine.      
GF: Please bolo na, Mein tumhare har problem ko share karna chahti hu, plz tell.                                    
BF: Toh sunn, 80% ka growth target diya hai. 2 Quarter ka target bhi nahi Hua, YTD 60% se bhi kam hai. Stockist ke pass inventory surplus hai aur territory bhi expand karwa rhe hai...                                        
 GF: Ok, jaanu bye. Papa ka call aa rha hai                          

 Dedicated to all sales guys...😅😅


One of the BEST msg I have come across:Worth reading-

A group of friends visited their old university professor.

 Conversation soon turned to complaints about

 'STRESS' & 'TENSION' in Life.

 Professor offered them Coffee & returned from kitchen with Coffee in different kinds of cups !!!

 (Glass Cups, Crystal Cups, Shining Ones, Some Plain Looking, Some Ordinary & Some Expensive Ones......)

 When all of them had a Cup in Hand,

 the professor said:-

 "If you noticed-

all the Nice Looking & Expensive Cups are taken up,

 leaving behind the ordinary ones !!

 Everyone of you wanted the Best CUPS,

 &

 that is the source of your STRESS & TENSION !!

 What you really wanted was

 "Coffee", not the "Cup" !

 But you still went for the Best Cup.

 If Life is Coffee ;

 Then Jobs, Money, Status & Love etc. are the Cups !!!

 They are just TOOLS to hold and contain Life.

 Please Don't Let the CUPS Drive you !!

 Enjoy the COFFEE ......!!!
 What is life ?
 They say its from B to D...from Birthday to Death..But what's between B and D?
 Its a " C " Choice ...
 Our life is a matter of choices...
 Live well and it will never go wrong.💐

कलयुग के सुविचार
😜😜👍👍😜😜😝😛

रोज भगवान को याद करते हो
पर कभी सोचा है कि
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड जायेंगे
😝😛😛😛😛😛😛😛😛

"काम ऐसे करो कि लोग आपको
.
.
किसी दूसरे काम के लिए
बोलें ही नहीं"
😂😂😜😝😃😃😃

आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक वाली चाय मिले। वरना ज्ञान तो अब वॉट्सएप पर भी बंटता है।
😃😃😃

जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी, कारोबार और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो, वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है!
😃😃😃

आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें!
😃😃😄

“दुनिया में हर चीज मिल जाती है..
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती
😃😃😃

आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग
उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो।
😃😃😃

यदि पेड़ों से wi-fi के सिगनल मिलते..
तो हम खूब पेड़ लगाते। अफसोस कि वे हमे आक्सीजन देते है
😃😃😃

आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं।
इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है और
बेटी क्या अपलोड कर रही है ।
😃😃😃

हर एक इंसान हवा में उड़ता फिरता है,
फिर भी ना जाने जमीन पर इतनी भीड़ क्यों है ।।
😃😃😃

जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला..
जल्दी वापस नहीं आते ।।
😃😃😀