एक कंजूस पति की स्वीट सी कविता...
प्रिय क्यूँ तुम नए-नए सूट सिलाती हो !
पुरानी साडी में भी तुम अप्सरा सी नजर आती हो !!!
इन ब्यूटी पार्लरों के चक्करों में ना पडा करो !
अपने चांद से चेहरे को क्रीम पाउडर से यूँ ना ढका करो !!!
रेस्टोरेंट होटल के खाने में क्या रखा है !
तुम्हारे हाथों से बना बैंगन का भर्ता, इनसे लाख गुना अच्छा है !!!
इन सैर सपाटों में वो बात कहाँ !
तुम्हारे मायके जैसा ऐशो-आराम कहाँ !!!
नौकरों से खिटपिट में, मत सेहत तुम अपनी खराब करो !
झाडू-पौछा लगा हल्का सा व्यायाम करो !!!
सोने-चांदी में मिलती अब सो सो खोट है !
तुम्हारी सुन्दरता ही 24 कैरेट प्योर गोल्ड है !!!
माया-माया मत किया कर पगली, यह तो महा ठगिनी है !
मेरे इस घर-आंगन की तो, तू ही असली धन लक्ष्मी है !!!
🙏🙏🙏
प्रिय क्यूँ तुम नए-नए सूट सिलाती हो !
पुरानी साडी में भी तुम अप्सरा सी नजर आती हो !!!
इन ब्यूटी पार्लरों के चक्करों में ना पडा करो !
अपने चांद से चेहरे को क्रीम पाउडर से यूँ ना ढका करो !!!
रेस्टोरेंट होटल के खाने में क्या रखा है !
तुम्हारे हाथों से बना बैंगन का भर्ता, इनसे लाख गुना अच्छा है !!!
इन सैर सपाटों में वो बात कहाँ !
तुम्हारे मायके जैसा ऐशो-आराम कहाँ !!!
नौकरों से खिटपिट में, मत सेहत तुम अपनी खराब करो !
झाडू-पौछा लगा हल्का सा व्यायाम करो !!!
सोने-चांदी में मिलती अब सो सो खोट है !
तुम्हारी सुन्दरता ही 24 कैरेट प्योर गोल्ड है !!!
माया-माया मत किया कर पगली, यह तो महा ठगिनी है !
मेरे इस घर-आंगन की तो, तू ही असली धन लक्ष्मी है !!!
🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment