Friday, January 1, 2016

पंजाबियों की पसन्द - 🌟🌟🌟

उन सबके लिए जो पंजाबियों के
बारे में कुछ नहीं जानते ।

 🌟लंगर - इस धरती पर सबसे स्‍वादिस्‍ट खाना 😋😋

🌟- वह चीज जो किसी भी पंजाबी के चेहरे पर मुस्‍कान लाने के लिए काफी है – राजमां चावल ।🍛


🌟- पंजाबी कभी हाँ नहीं बोलते । हमेशा "हाँजी" ही बोलते हैं ।

🌟- आपको तभी पता चलता है कि आप पंजाबी हैं
जब आपके दादा जी आपको ओवरवेट होने के बावजूद कहते हैं – मुंडा बहुत कमजोर हो गया है l😗

🌟- पंजाबी जब खुश होकर आपस में बात करते हैं । तो लोगों को अक्‍सर गलतफहमी हो जाती है कि वे आपस में लड़ रहे हैं ।😾

🌟- पंजाबियों की 5 पसन्द -
परांठा । पैसा । पैग । परसाद । पिन्‍नी - 1 तरह की घरेलू स्‍वीट डिश

🌟- केवल पंजाबी ही 1 रुपया कमा कर डेढ़ रुपया खर्च करने का हुनर जानते हैं ।😏

🌟- पंजाबी की सबसे बड़ी चिंता - क्‍या खायें । कब खायें । किसके साथ खायें ।😰

🌟- पंजाबी के रोज के संकल्‍प - कल से डाइटिंग शुरू ।😜


🌟- दुनिया में पंजाबी ही ऐसे बंदे हैं
जो किसी भी काम को छोटा नहीं समझते😀


और आखिर में 👏👏👏
🌟 - देश के लिए शहीद होने वाले
70 प्रिशत से ज्यादा फौजी- पंजाबी है

🌟🌟🌟🌟🌟🌟?

 Punjabi ka blood group
















"Desi Ghee" positive
😜😜😜😜


No comments:

Post a Comment