Thursday, August 18, 2016

बाजार करके घर लौटते वक्त कूछ खाने का मन हुआ ,
इसलिये वो लडकी पानीपुरी वाले के ठेले के पास रुकी ..
अकेली लडकी को देखकर बाजू में ही पान
की टपरी पर बैठे कुछ लडके उस ठेले के पास आ गए ..
.
उन लडको ने उस लडकी को छेडना शुरू कर दिया..
अश्लिल गाने और भाषा चालु हो गयी..
गंदी नज़र उस लडकी के शरीर के उपर से घुमने लगी..
बिचारी लडकी पहले ही पैसे दे चुकी थी , इसलिए वह जा भी नही सकती थी
अपनी ओढणी संभालते हुए..
"भैया जल्दी दो"..
इसके अलावा वह कूछ बोल नही पा रही थी
घबराई हुई उसकी नज़र सिर्फ नीचे देख रही थी..
.
उतने में वहा और एक लडका अपनी बाईक लेकर उस लडकी के पास आकर रुख गया..
.
पहले ही डरी हुई वो लडकी एक और लडके के आने से और ज्यादा डर गई..
.
तब वो बाईक वाला लडका बोला..
" अरे अंजली तुम यहाँ अपने भाई को छोडकर अकेले ही
पानीपुरी खा रही हो ?"
.
बाकी लडको को खतरा दिखते ही वे सब वहा से चले गए
.
अपने उपर आया हुआ खतरा टल गया ये देखकर लडकी को थोडा safe महसूस हुआ ..
.
लडकी ने उस बाईक वाले लडके को पूछा ..
"माफ कीजिये पर मेरा नाम अंजली नही, पुर्वा है"
.
वो लडका मुस्कुराते हुए बोला "क्या फर्क पडता है.. तुम हो तो किसी की बहन ही "?
.
और वो लडका हेलमेट पहनकर बाईक से चला गया.
.
उस जाते हुए लडके के तरफ देखकर लडकी को बहुत गर्व हुआ
क्यूंकि ...
.
उसके टी शर्टापर पीछे लिखा हुआ था..........
💐 💐 Indian army 💐 💐
तो चलिये ,इस रक्षाबंधन को मिलकर प्रतिज्ञा करे कि
हम अपनी बहनो के साथ दुसरो की बहनो की भी रक्षा करेंगे

No comments:

Post a Comment