Sunday, October 23, 2016

*40 वर्ष से अधिक उम्र वाले इसे अवश्य पढ़ें, क्योंकि यह उनके भावी जीवन के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है...*

*1 :* अपने स्वयं के स्थायी स्थान पर रहें ताकि स्वतंत्र जीवन जीने का आनंद ले सकें !

*2 :* अपना बैंक बैलेंस और भौतिक अमूल्य संपत्ति सदा अपने पास रखें !

*3 :* अपने बच्चों के इस वादे पर निर्भर ना रहें कि वो वृद्धावस्था में आपकी सेवा करेंगे, क्योंकि समय बदलने के साथ उनकी प्राथमिकता भी बदल जाती है !

*4 :*  उन लोगों को अपने मित्र समूह में शामिल करें जो आपको जीवन को प्रसन्न देखना चाहते हैं !

*5 :* किसी के साथ अपनी तुलना ना करें और ना ही किसी से कोई उम्मीद रखें !

*6 :* अपनी संतानों के जीवन मे दखल अन्दाजी ना करें, उन्हें अपने तरीके से अपना जीवन जीने दें और आप अपने तरीके से अपना जीवन जियें !

*7 :* अपनी वृद्धावस्था को आधार बनाकर किसी से सेवा करवाने, सम्मान पाने का प्रयास ना करें !

*8 :* लोगों की बातें सुनें लेकिन अपने स्वतंत्र विचारों के आधार पर निर्णय लें !

*9 :* प्रार्थना करें लेकिन भीख ना मांगे, यहां तक कि भगवान से भी नही, अगर भगवान से कुछ मांगे तो सिर्फ माफ़ी या हिम्मत !

*10 :* अपने स्वास्थ्य का स्वयं ध्यान रखें, चिकित्सीय परीक्षण के अलावा अपने आर्थिक सामर्थ्य अनुसार पौष्टिक भोजन खायें और यथा सम्भव अपना काम अपने हाथों से करें !

*11 :* अपने जीवन से कभी थकें नहीं हमेशा प्रसन्न रहें !  

*12 :* प्रतिवर्ष अपने जीवनसाथी के साथ भ्रमण, तीर्थयात्रा पर एक या अधिक बार अवश्य जायें,  इससे आपका जीवन जीने का नजरिया बदलेगा.

*13 :* किसी भी टकराव को टालें एवं तनाव रहित जीवन जियें !
 
*14 :* जीवन में स्थायी कुछ भी नही है, चिंतायें भी नहीं इस बात का विश्वास करें !

*15 :* अपनी सामाजिक, पारिवारिक जिम्मेदारियों को रिटायरमेंट से पहले पूरा कर लें, याद रखें जब तक आप जीना शुरू नही करते हैं तब तक आप जीवित नही हैं !

*खुशनुमा जीवन की शुभकामनाओं के साथ..*🙏

No comments:

Post a Comment