Monday, May 25, 2015

जानिए मित्र/ मित्रता के बारे में चाणक्य, सुकरात, अरस्तु जैसे कुछ विचारकों के विचार-
* मूर्ख मित्र से बुद्धिमान शत्रु हर स्थिति में अच्छा है।
* मित्र पाने की राह है, खुद किसी का मित्र बन जाना।
* मित्रता करने में धैर्य से काम लो। किंतु जब मित्रता कर ही लो तो उसे अचल और दृढ़ होकर निभाओ।
* अपने मित्र को एकांत में नसीहत दो, लेकिन प्रशंसा (सही) खुलेआम करो।
* तुम्हारा अपना व्यवहार ही शत्रु अथवा मित्र बनाने के लिए उत्तरदायी है।
* सच्चा मित्र वह है जो दर्पण की तरह तुम्हारे दोषों को तुम्हें दिखाए। जो तुम्हारे अवगुणों को गुण बताए वह तो खुशामदी है।
* विदेश में विद्या मित्र होती है, घर में पत्नी मित्र होती है, रोगी का मित्र औषधि व मृतक का मित्र धर्म होता है।
* मित्र वे दुर्लभ लोग होते हैं, जो हमारा हालचाल पूछते हैं और उत्तर सुनने को रुकते भी हैं।
* ज्ञानवान मित्र ही जीवन का सबसे बड़ा वरदान है।
* सच्चे मित्र हीरे की तरह कीमती और दुर्लभ होते हैं, झूठे दोस्त पतझड़ की पत्तियों की तरह हर कहीं मिल जाते हैं।


ना छुरी🔪 रखता हुं
ना पिस्तौल🔫 रखता हुं
काठीयावाड़ी का बेटा हुं
दिल में जिगर रखता हुं
इरादों मे तेज़ धार रखता हुं
इस लिए हंमेशा
अकेला ही निकलता हु
----------------------ँ
बंगले . गाडी तो " काठीयावाड़ी " की घर घर की कहानी हैं.......
.
.
तभी तो दुनिया " काठीयावाड़ी " की दिवानी हैं.
.
--------------------------------------------.
अरे मिट गये " काठीयावाड़ी " को मिटाने वाले
क्योकि आग मे तपती " काठीयावाड़ी " की जवानी है
.
------------------------------------------.
ये आवाज नही शेर कि दहाड़ है….. हम खडे हो जाये तो पहाड है….
.
.
हम इतिहास के वो सुनहरे पन्ने है…..
जो bhagawan ने ही चुने है….दिलदार औऱ दमदार है" " काठीयावाड़ी "
.
.---------------------------------------------
रण भुमि मे तेज तलवार है"" काठीयावाड़ी "
पता नही कितनो की जान है " काठीयावाड़ी "
.
---------------------------------------------------.
सच्चे प्यार पर कुरबान है
"" " काठीयावाड़ी """

यारी करे तो यारो के यार है
"" " " काठीयावाड़ी "

औऱ दुशमन के लिये तुफान है
"" " काठीयावाड़ी ""
.
तभी तो दुनिया कहती है बाप रे खतरनाक है
"" " काठीयावाड़ी """"
.
--------------------------------------.
शेरो के पुत्र शेर ही ज़ाने जाते हैं,
लाखो के बीच. " काठीयावाड़ी " पहचाने जाते हैं।।
.
----------------------------------------.
मौत देख कर किसी क़े पिछे छुपते नही ,
हम" काठीयावाड़ी " ,मरने से क़भी डरते नही।
हम अपने आप पर ग़र्व क़रते हैं, दुशमनों को काटने का जीगरा हम रखते हैं ,
.
--------------------------------------------.
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ,तो भी कोई बात नहीं...
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते हैं।


मुश्किलें जरुर है, मगर ठहरा नही हूँ मैं.
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं.

कदमो को बाँध न पाएंगी, मुसीबत कि जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नही हूँ मैं.

दिल में छुपा के रखी है, लड़कपन कि चाहतें,
दोस्तों से जरा कह दो, अभी बदला नही हूँ मैं.

"साथ चलता है, दुआओ का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहा नही हूँ मैं.


रुई का गद्दा बेच कर
मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने
और ख़ुशी खरीद ली ।

सबने ख़रीदा सोना
मैने इक सुई खरीद ली,
सपनो को बुनने जितनी
डोरी ख़रीद ली ।

मेरी एक खवाहिश मुझसे
मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने
अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली ।

इस ज़माने से सौदा कर
एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और
शामें खरीद ली ।

शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से
और कुछ कम किये,
फ़िर सस्ते में ही
"सुकून-ए-ज़िंदगी" खरीद ली ।
🌹👣मुस्कुराया करो👣🌹
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जब भी करो बात
😊मुस्कुराया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जैसे भी रहो,
😃खिलखिलाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जो भी हो दर्द,
😔सह जाया  करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

ज्यादा हो दर्द तो
☝अपनों से कह जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जीवन एक नदी है,
🏊 तैरते जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

ऊँच नीच होगी राह में,
🏂बढ़ते जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

अपनापन यहाँ महसूस हो तो
👣👣चले आया करो ।
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

बहुत सुंदर है यह संसार,
🌹सुंदर और बनाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

इसलिए,जब भी करो बात
 😋मुस्कुराया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣
चाहता तो हूँ की
 ये दुनिया बदल दूँ

 पर इस ज़िन्दगी के‎
 जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तो‎🙏


टीचर :- चुम्बकीय शक्ति प्रभाव किसे कहते हैं..?

पप्पू :- जब कोई लड़की स्कूटी पर जाते हुएi
किसी बाइक सवार लड़के के पास से गुजरती है

तो उस लड़के की बाइक की गति स्वत: ही बढ़
जाती है..

लड़की द्वारा उत्पन्न किये गये इस
गति परिवर्तन को ही

"चुम्बकीय शक्ति प्रभाव" कहते हैं।

और ..यदि ये प्रक्रिया नहीं होती है ..तो...
इसका सीधा अर्थ ये है ..कि
लड़के में आयरन की कमी है ...

टीचर - प्रभु चरण कहाँ हैं आपके।
😝😝😝😝😝😂


Sunday, May 24, 2015

छोटा सा जीवन है,
लगभग 80 वर्ष।
उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को
बीत जाता है।
उसका आधा=20 वर्ष
बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।

बचा 20 वर्ष।
उसमें भी कभी योग,

कभी वियोग,
कभी पढ़ाई,
कभी परीक्षा,
नौकरी,
व्यापार और अनेक चिन्ताएँ
व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।
अब बचा ही
कितना ?
8/10 वर्ष।
उसमें भी हम
शान्ति से नहीं जी सकते ?
यदि हम
थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,

और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़
जाएँ,
तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन
प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?

स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,

1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4-पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी..
👍पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सबसे बेहतर है।

5- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

6- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

7- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो
             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो
             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏

✔जब भी बड़ो के साथ बैठो तो  
      परमात्मा का धन्यवाद ,
     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

✔जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमात्मा का धन्यवाद करो
     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

✔परमात्मा का धन्यवाद कहो
     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,
     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत
     पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश
      रखते हैं ।

✔ परमात्मा का धन्यवाद कहो
      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो
      जिंदगी कीमत ।

दोस्तों की ख़ुशी के लिए तो कई मैसेज भेजते हैं ।
देखते हैं परमात्मा के धन्यवाद


लोहे की एक छड़ का मूल्य होता है 250 रूपये.
इससे घोड़े की नाल बना दी जाये
तो इसका मूल्य हो जाता है 1000 रूपये.
इससे सुईयां बना दी जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 10,000 रूपये.

इससे घड़ियों के बैलेंस स्प्रिंग बना दिए जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 1,00,000 रूपये... --

"आपका अपना मूल्य-- इससे निर्धारित नहीं होता कि आप क्या है बल्कि इससे निर्धारित होता है कि आप में खुद को क्या बनाने की क्षमता है"!!!!
इतने छोटे बनिए कि
हर कोई आपके साथ बैठे,
..ओर इतने बड़े बनिए कि
आप खड़े हो तो कोई बैठा न रहे..!!

कभी कभी
आप अपनी जिंदगी से
निराश हो जाते हैं,
जबकि
दुनिया में उसी समय
कुछ लोग
आपकी जैसी जिंदगी
जीने का सपना देख रहे होते हैं।


घर पर खेत में खड़ा बच्चा
आकाश में उड़ते हवाई जहाज
को देखकर
उड़ने का सपना देख रहा होता है,
परंतु
उसी समय
उसी हवाई जहाज का पायलट
खेत ओर बच्चे को देख
घर लौटने का सपना
देख रहा होता है।

यही जिंदगी है।
जो तुम्हारे पास है उसका मजा लो।


अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही
खुशहाल होने का सीक्रेट होता,
तो अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते,
लेकिन सिर्फ गरीब बच्चे
ऐसा करते दिखाई देते हैं।


अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से
सुरक्षा आ जाती
तो
नेता अधिकारी
बिना सिक्युरिटी के नजर आते।
परन्तु
जो सामान्य जीवन जीते हैं,
वे चैन की नींद सोते हैं।


अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि
मजबूत रिश्ते कायम कर सकती
तो
सेलीब्रिटीज् की शादियाँ
सबसे सफल होती।
जबकि इनके तलाक
सबसे सफल होते हैं


इसलिए दोस्तों,
यह जिंदगी ......

सभी के लिए खुबसुरत है
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...


सामान्य जीवन जियें...
विनम्रता से चलें ...
और
ईमानदारी पूर्वक प्यार करें...

स्वर्ग यहीं हैं...💐💐💐💐💐💐

एक दोस्त ने नया मोबाइल खरीदा..!!
राहुल : देख, राकेश मैने नया मोबाइल खरीदा..!!

राकेश : वाह.. क्या बात है,

बंदा तेजी मेँ है..

आज पार्टी तो देनी पडेगी तुझे..!

अगर पार्टी देगा तो मैँ भी तुझे एक Gift

दुँगा..!

राहुल : OK चल ठीक है आज रात

को Hotel मेँ पार्टी मेरी तरफ से..

(रात को दोनो Hotel मेँ मिलते है)

राकेश : अरे यार तु इतना गरीब है, एक-एक

रुपया इकठ्ठा करके मोबाइल खरीदा और अब

पार्टी का इंतजाम कैसे किया..?

राहुल : पार्टी के लिए मोबाइल बेच दिया..

तेरे लिए तो जान भी दे दु तु कहे तो...!

राकेश : मुझे पता था तु साला ऐसा ही कुछ

करेगा... इसलिए तुने जिस दुकान पर

मोबाइल बेचा मैने वही से वापस खरीद कर

लाया हु...ले यह मेरी तरफ से"GIFT"

मोरल :"जिँदगी मेँ दोस्त नही बल्कि दोस्त

मेँ जिँदगी होनी चाहिए"

I,,,,,,LovE,,,, ,,,,you,,,,mY,, ,aLL

,,,,,,F,,,,R,,, ,,I,,,,E,,,,N,, ,,,,D,,,,,,,S

👉 अभी शादी का पहला ही साल था,

ख़ुशी के मारे मेरा बुरा हाल था,

खुशियाँ कुछ यूं उमड़ रहीं थी,

की संभाले नही संभल रही थी..

सुबह सुबह मैडम का चाय ले कर आना

... थोडा शरमाते हुये हमें नींद से जगाना,

वो प्यार भरा हाथ हमारे बालों में फिरना,

मुस्कुराते हुये कहना की…

डार्लिंग चाय तो पी लो,

जल्दी से रेडी हो जाओ,

आप को ऑफिस भी है जाना…

घरवाली भगवान का रुप ले कर आयी थी,

दिल और दिमाग पर पूरी तरह छाई थी,

सांस भी लेते थे तो नाम उसी का होता था,

इक पल भी दूर जीना दुश्वार होता था…😍

😃

५ साल बाद……..😓

सुबह सुबह मैडम का चाय ले कर आना,

टेबल पर रख कर जोर से चिल्लाना,

आज ऑफिस जाओ तो मुन्ना को

स्कूल छोड़ते हुए जाना…

सुनो एक बार फिर वोही आवाज आयी,

क्या बात है अभी तक छोड़ी नही चारपाई,

अगर मुन्ना लेट हो गया तो देख लेना,

मुन्ना की टीचर्स को फिर खुद ही संभाल लेना…

ना जाने घरवाली कैसा रुप ले कर आयी थी,

दिल और दिमाग पर काली घटा छाई थी,

सांस भी लेते हैं तो उन्ही का ख़याल होता है,

अब हर समय जेहन में एक ही सवाल होता है…

क्या कभी वो दिन लौट के आएंगे,

हम एक बार फिर कुंवारे हो जायेंगे..
👹👺🙈🙉🙊💀👊💔💇😤😡😥😰😢😂😭😁


पति महाशय सुबह-सुबह whatsapp
खोल कर बैठ गए….
उनकी एक महिला मित्र ने
सैंडविच का फोटो
अपलोड करके
लिखा- आओ सब
नाश्ता करें...
पति महाशय ने कमेंट
किया- बहुत
टेस्टी नाश्ता था,
मजा आ गया...
पत्नी ने यह कमेंट
पढ़ लिया और
पति को नाश्ता नहीँ दिया...
4 घंटे भूखा रखने के
बाद पत्नी बोली-
लंच घर पर करोगे
या Whatsapp पर.??😝😝😝
Sabhi shadishudao ko samrpit..

35 Ways to Respect your children views and ways to know them in a better way. Must read

1. Put away your phone in their
     presence.

2. Pay attention to what they
    are saying.

3. Accept their opinions.

4. Engage in their    
     conversations.

5. Look at them with respect.

6. Always praise them.

7. Share good news with them.

8. Avoid sharing bad news with
    them.

9. Speak well of their friends
    and loved ones to them.

10. Keep in remembrance the
      good things they did.

11. If they repeat a story, listen
      like it's the first time they
      tell it.

12. Don't bring up painful
       memories from the past.

13. Avoid side conversations in
      their presence.

14. Sit respectfully around
       them.

15. Don't belittle/criticize their
      opinions and thoughts.

16. Avoid cutting them off when they speak.

17. Respect their age.

19. Accept their advice and
      direction.

20. Give them the power of
      leadership when they are
      present.

21. Avoid raising your voice at
      them.

22. Avoid walking in front or
      ahead of them.

23. Avoid eating before them.

24. Avoid glaring at them.

25. Fill them with ur
      appreciation even when
      they don't think they
       deserve it.

26. Avoid putting your feet up in front of them or sitting with your back to them.

27. Don't speak ill of them to
      the point where others
      speak ill of them too.

28. Keep them in prayers
      always possible.

29. Avoid seeming bored or
      tired of them in their
      presence.

30. Avoid laughing at their
      faults/mistakes.

31. Do a task before they ask
      you to.

33. Choose your words carefully when speaking with them.

34. Call them by names they
       like.

35. Make them your priority
      above anything.

Children's are parents treasure and their most precious gift on this land. They must have seen the world lesser than you but they see it in a different way which you need to appreciate. Listen to them and try giving them as much time as you can. These moments are more precious than anything in this world👍

एक लड़के की शादी हुयी...
दोस्त से
मशविरा लिया कि अपनी पत्नी का दिल
कैसे जीतूं?
दोस्त ने कहा : उसके पास सिगरेट लगा कर
जाना और धुँवा उसके मुँह में मार कर कहना
"अगर तुम कहो तो ये आदत अभी छोड़
सकता हूँ"
उसने जा कर ऐसा ही किया.
बीवी ने जवाब दिया :
नहीं..!!
Its O.K.
अगर Gold Flake है तो....
एक सुट्टा मुझे भी मारना है.....!!!!
😀😀😀😀😀

Santa was caught by police for killing 20 people in rash driving...

Police: How did u kill 20 people..?

Santa: Me gaadi tez chala raha tha par jab mene brake lagaya, to pata chala ke brake fail ho gaya hai..

fir me saamne dekha to 2 aadmi ja rahe the & dusri taraf 1 barat ja rahi thi..Ab tum batao me gaadi kidhr modta..?

Police: Ofcourse, jis taraf 2 admi the..nuksaan kam hota..

Santa: Exactly...mene bhi yhi socha tha par wo 2 admi meri gaadi dekhkr barat me ghus gaye..

😄😜😂
Ultimate Hit!!


नेपाली नौकर : (सुबह सुबह)-- ओ शाब जी!!
मोटर खराब हो गई।।

साहब जी बड़ा परेशान!!!!

अब क्या करुं नहाऊंगा कैसे??
इस कम्बख्त मोटर को भी सुबह ही खराब होना था।

नौकर: क्या करूं शाब जी ??
फैंक दूं इशको क्या?

साहब जी : पागल है क्या , करवाता हूं शाम तक ठीक.

नौकर : ठीक है शाब जी.
तो फिर ..... . . . . . . .
आज...... . . . . . . . . . . . . . . . . .
आलू में मोटर के बदले गोबी डाल देता हूं शाब जी..😜😝😛


अध्यापिका :- ओये यहां आओ
चपरासी :- मेडम जी मेरा नाम " ओये " नही है आप मुझे नाम लेकर बुलाया करे

अध्यापिका :- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा
चपरासी :- प्राणनाथ
अध्यापिका :- नही कोई ओर नाम बताओ , चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं
चपरासी:- बालम
अध्यापिका:- ये भी सही नही है चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं
चपरासी:- साजन
अध्यापिका :- ये भी ठिक नही है , सर नेम क्या लगाते हो
चपरासी:- स्वामी

टीचर और स्‍टूडेंट

टीचर : होम वर्क क्यों नहीं किया ..?
स्टूडेंट : सर, लाइट नहीं थी .

टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .
स्टूडेंट : सर, माचिस नहीं थी .

टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?
स्टूडेंट : पूजा घर में राखी हुई थी .

टीचर : तो वहां से ले आते ...
स्टूडेंट : नहाया हुआ नहीं था

टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?
स्टूडेंट : पानी नहीं था सर .

टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?
स्टूडेंट : सर मोटर नहीं चल रहा था .

टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रहा था ..??
स्टूडेंट : उल्लू के पट्ठे बताया तो था लाइट नहीं थी ....!!


Got this excellent forward. Office goers can relate

Dronacharya:
The Mentor. The employee who doesn't like working himself but is always ready to guide and train new joiners.

Bhishma:
The Loyal. The employee in a relatively senior position who happily assists the boss in spite of knowing his incompetence (because of some strange oath maybe)

Dhritarashtra:
The blind boss. He knows that everything is wrong with his project but will still let it function, without making any changes to the current processes.

Gandhari:
The Yesmen/Women. Boss's immediate juniors who know that they are a part of an evil plan but will stay blindfolded and pretend as if nothing is happening.

Yuddhisthira:
The ethical guy. Poor chap would never fudge timesheets and call in sick only when he is dying.

Bheema:
The angry resource. Always ready to pick up a fight with his peers, subordinates or even the bosses.

Arjuna:
The cool dude. The star performer who also knows how to sell his skills. A natural charmer, very famous among the ladies.

Nakul & Sahdev:
The good average resource. No one notices them. They keep doing their work and get average appraisals.

Duryodhana:
The Bully. Knows how to get work done, by hook or by crook. Doesn't mind threatening the likes of Nakul and Sahdev to get his work done.

Karna:
The unsung hero. The best performer in the office but never claims credit for his work. Stays an unsung hero for all his life. Girls take him for a snobbish nerd.

Shakuni:
The evil plotter. Copies management in every mail. Escalates every trivial issue, sometimes to take credits and sometimes purely for fun.

Draupadi:
The shared resource. Keeps hopping projects on boss's advice.

Krishna:
The Ultimate Boss (MD/CEO) who knows that it is his game while he makes everyone believe that they are playing important roles too.

Who says history never repeats itself? It does, everyday.....in the office.


42°+ temperature....

 Dear Sun,
 Please go to settings>display>brightness and lower your brightness! Please its too hot to handle!

 Sun replied...
 I have not changed any settings.
 Please go to your settings and...
 1. Increase number of trees...
 2. Reduce carbon emissions levels...
 3. Reduce concrete jungles...
 4. Increase number of lakes...

 Basically, switch to human mode from auto mode...!!!

Share this 🌿🌿🌿
Baajuwaali special😂😂

 A man was shocked to see his beautiful divorced neighbour knocking on his door one Friday evening.
 .
 "I'm feeling so lonely that I can't stand it." she said.
 "I want to go out, get drunk & want to enjoy my life. Are you free tonight?"
 .
 "Yes!" he replied enthusiastically.
 .
 "Wonderful." she said. "Then please take care of my kids...
😅?
Moral : Please read instructions carefully before saying yes! All free items* come with terms and conditions apply😀

Saturday, May 23, 2015

एक शराबी छत पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी - " पता नही भाई..... मे
भी जस्ट अभी नीचे आया हूं "

Cheers 🍺🍺😜😄👍


 😃😃😃 संता बंता के घर गया
वहां 'बंता की बीवी को देख कर
बोला...
संता:-
"तेरी और
भाभी की जोड़ी तो 'राम-
सीता की जोड़ी है।
बंता:-
"कहाँ यार...
ना तो ये धरती में 'समाती है
और
ना ही इसे कौई 'रावण ले जाता है😜😜😜😜😜
..Wife aur Girlfriend mein kya difference hota hai..???





Best Answer: karib karib 25 kilo ka...😜😜😜😜







मुजरेवाली
: हम ने आप को खुश किया
अब आप हम को खुश कर
दो हुज़ूर ...

संता भावुक हो गया और बोला:
अच्छा बहिन....
अब तू बैठ, मैं नाचता हूँ।..
😜😜😛😛😝😝😄😄


 - कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
🍂😪🍂😇🌴😝🌊😡💲




सलमान खान लडकी देखने गया।

उसे देखके लडकी की माँ बेहोश हो गयी।

होश आया तो किसीने पूछा – "क्या हुआ"?

माँ बोली - "२4 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था।"😳😱😭






शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ....

बीवी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??...

पति :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
           जरूरत है !!!!!😝😝😝😝

---------------------------------

😄😜 ---------फन टाईम ----

पति --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था

बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती :- expiry date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी ही नही 😥😛😱😝😝
किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!
डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!
अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जित सकती..!
बिरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"
"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,
ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो !
एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है!
इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से!
रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि
 कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर
 जीवन अमीर जरूर बना देते है !!! "
किसी ने क्या खूब लिखा है.....

सांप बेरोजगार हो गये,
अब आदमी काटने लगे.....

कुत्ते क्या करें ?...
जब "तलवे," आदमी चाटने लगे..!!

कहीं चांदी के चमचे हैं....!!
तो कहीं चमचों की चांदी है...!!

 ''छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले
तो घबराना मत ...

बात तो "उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है.
एक अमेरिकन बोला भाई साहब बताइये अगर आपका भारत महान है तो सँसार के इतने आविष्कारों में आपके देश का क्या योगदान है??

हिन्दुस्तानी - अरे अमरीकन सुन!!...

१. संसार की पहली फायर प्रूफ लेडी भारत में हुई!!

नाम था "होलिका" आग में जलती नही थी!!

इसीलिए उस वक्त फायर ब्रिगेड चलती नही थी!!

२. संसार की पहली वाटर प्रूफ बिल्डिँग भारत में हुई!!

नाम था भगवान विष्णु का "शेषनाग"!!

काम तो ऐसे जैसे "विशेषनाग" !!

३. दुनिया के पहले पत्रकार भारत में हुए!!

"नारदजी"

जो किसी राजव्यवस्था से नही डरते थे!!

तीनों लोक की सनसनीखेज रिपोर्टिँग करते थे!!

४. दुनिया के पहले कॉँमेन्टेटर

"संजय"

हुये, जिन्होंने नया इतिहास बनाया!!

महाभारत के युद्ध का आँखो देखा हाल अँधे " ध्रतराष्ट " को उन्ही ने सुनाया!!

५. दादागिरी करना भी दुनिया को हमने सिखाया क्योंकि वर्षो पहले हमारे

" शनिदेव "

ने ऐसा आतँक मचाया कि

" हफ्ता "

वसूली का रिवाज उन्ही के शिष्यो ने चलाया!!

आज भी उनके शिष्य हर शनिवार को आते है!

उनका फोटो दिखाकर हफ्ता ले जाते है!!

6. दुनिया का पहला Bodybuilder - अंजलि पुत्र

" हनुमान " और

दूसरा Bodybuilder -

" भीम "

तब तुमरा American Arnold पैदा भी नहीं हुआ था!

अमेरिकन बोला दोस्त फालतू की बातें मत बनाओ!

कोई ढ़ंग का आविष्कार हो तो बताओ!!

जैसे हमने इँसान की किडनी बदल दी, बाईपास सर्जरी कर दी आदि!!

हिन्दुस्तानी बोला रे अमरीकन सर्जरी का तो आइडिया ही दुनिया को हमने दिया था!!

तू ही बता

" गणेशजी "

का ऑपरेशन क्या तेरे बाप ने किया था!!

अमरीकन हडबडाया!!

गुस्से मेँ बडबडाया!!

देखते ही देखते चलता फिरता नजर आया!!

तब से पूरी दुनिया को हम पर मान है!!!

दुनिया में देश कितने ही हो पर सब में मेरा "भारत" महान है..

हिन्दुस्तानी होने पर थोडा सा भी गर्व है तो इसे शेयर जरूर करे।।

I LOVE MY INDIA

कृपया इसे ध्यान से पढ़े और अपने मित्रों और परिवार को सलाह दें !
आप किसी का जीवन बचा सकते हैं !

पहली घटना: एक छोटा बच्चा इसलिए मर गया क्योंकि डॉक्टर को उसके दिमाग में चींटियाँ ही चींटियाँ मिली ! जो स्पष्ट करता है कि बच्चा या तो मुँह में कोई मीठी चीज रख के सो गया या या उसके बगल में सोते समय कोई खाने की मीठी चीज रखी रह गई. चींटियाँ उसके पास पहुँच गईं और उसके कान के अंदर घुस गई और वहाँ से किसी तरह उसके दिमाग तक पहुँच गयी. जब बच्चा जागा उसे पता भी नहीं चला की चींटियाँ उसके सिर में पहुँच गई. उसके बाद उसने लगातार अपने चेहरेे में खुजलाहट की शिकायत की. उसकी माँ उसको डॉक्टर के पास ले गई पर डॉक्टर को भी तत्काल कुछ समझ नहीं आया कि उसके साथ क्या परेशानी है.जब उसने बच्चे का X-ray लिया तब घटना की भयंकरता का पता चला। उसने जीवित चींटियों की भीड़ को उसकी खोपड़ी में रेंगते देखा,पर डॉक्टर ऑपरेशन नहीं कर सका क्योंकि चींटियाँ लगातार एक स्थान से दूसरी स्थान तक उसके दिमाग में घूम रहीं थीं। अंत में बच्चा मर गया। अतः बिस्तर में खाते समय कोई भी खाने की चीज बिस्तर के पास न छोड़े । खाने की चीज चींटियों को आकर्षित कर सकती है। और सबसे महत्वपुर्ण बिस्तर में जाने से पहले आप या आपके बच्चों को मिठाई नहीं खानी चाहिए । ऐसा करके आप या आपके बच्चे सोते समय चींटियों को निमंत्रण देंगे।

दूसरी घटना: ऐसी ही सामान घटना ताइवान के हॉस्पिटल में हुई । यह व्यक्ति हॉस्पिटल में एडमिट था। उसे नर्सों के द्वारा लगातार चेतावनी दी गई थी की हॉस्पिटल में चींटियों की समस्या है अतः कोई भी खाने की चीज अपने बिस्तर के पास न रखे। पर उसने उनकी सलाह पे ध्यान ही नहीं दिया। और अंत में चींटियों का शिकार बन गया । उसके परिवार वालों ने बताया की वह लगातार सर दर्द की शिकायत करता था। वह मर गया और उसका पोस्ट मोरटम या ऑटोप्सी किया गया। डॉक्टरों ने उसके सिर में जिन्दा चींटियों का समूह पाया । स्पष्ट बात है की चींटियाँ उसके दिमाग के एक हिस्से को खा रहीं थीं। तो मित्रों, दुःख मनाने से अच्छा सुरक्षित रहना है। जब भी आप सोने जाएं अपने बिस्तर के पास खाने पिने की चीज न छोड़ें। यदि आप किसी के जीवन का ध्यान रखते हैं....... तो सन्देश को आगे भेजें।


पाकिस्तान के एक गाँव में रामफल
रहता था ,
उसका परिवार ही बस हिन्दू था पुरे
गाँव
में .....
एक दिन उसका बाबु गुजर
गया तो वो गाँव के
सर
पंच के पास गया और बोला सरपंच
जी मेरे बाबु
का देहांत हो गया है मुझे
उनका अंतिम संस्कार
करना है
वो सरपंच बोला देख रामफल ये
मुसलमानों का गाँव
है यहाँ तो बस तुम दफना सकते
हो ,बेचारा रामफल
उस टाइम तो मान गया और अपने बाबु
को दफना दिया !
....पर उसको चैन नही आया और सोचने
लगा की जब तक बाबु की चिता को आग
नही मिलेगी तब तक
उनकी आत्मा को शांति नही मिलेगी ,इसलिए
कुछ
तो करना पड़ेगा
जब थोड़ी सी रात हुई
तो वो कब्रिस्तान
गया और
अपने बाबु को कब्र से निकाल कर साथ
वाली कब्र
में लेटा आया और सुबह सरपंच के पास
गया और
बोला सरपंच जी बहुत बड़ी गड़बड़
होगी कार
की चाबी मेरे बाबु की जेब में ही रह
गयी है
इसलिए
एक बार कब्र खोदने पड़ेगी
सरपंच उसकी बात मान कर कुछ
आदमियों को कब्र
खोदने के लिए ले गया
जब कब्र खोदी तो रामफल का बाबु उसमे
नही मिला ये देख कर सब हेरान हो गये
और
सोचने
लगे की लाश कहा गयी
.......तभी रामफल बोला सरपंच जी मेरे
बाबु
तो सुबह घुमने की आदत थी और वो घूमते
घूमते दूर
दूर तक चले जाते थे इसलिए हो सकता है
की किसी दूसरी कब्र में चले गये
होंगे
सरपंच बोला ऐसा नही होता ,रामफल
बोला आप मेरे
बाबु को नही जानते
वो कही भी जा सकते हैं
सरपंच ने उसकी बात मान कर 2-3 कब्र और
खुदवा दी
.......और फिर रामफल का बाबु एक औरत
की कब्र
में मिला वो कब्र सरपंच
की पत्नी की थी और
उसके
बाबु को अपनी पत्नी के साथ लेटा देख
कर
सरपंच
को आग सी लाग गी और बोला जल्दी से
इसको अग्नि दे दो वरना ये कल
किसी और
की लुगाई के साथ मिलेगा ......
 हमारे जीने का अलग अंदाज है
एक आँख में आँसू तो दूसरे में ख्वाब है


टूटे हुए ख्वाबो पे आँसू बहा लेते है
और दूसरी आँख में फिर से ख्वाब सज़ा लेते है




 जितने के लिए कोई चीज़ है तो - प्रेम

पिने के लिए कोई चीज़ है तो - क्रोध

खाने के लिए कोई चीज़ है तो - गम
देने के लिए कोई चीज़ है तो - दान

दिखाने के लिए कोई चीज़ है तो - दया

लेने के लिए कोई चीज़ है तो - ज्ञान
कहने के लिए कोई चीज़ है तो - सत्य

रखने के लिए कोई चीज़ है तो - इज्ज़त

फेंकने के लिए कोई चीज़ है तो - इर्ष्या

छोड़ने के लिए कोई चीज़ है तो - मोह


एक लड़की अपने ब्वॉयफ़्रेंड को अपने घर आने
का रास्ता बता रही थी।
" देखो, बिल्डिंग के अंदर आकर बाईं तरफ़
लिफ़्ट है। लिफ़्ट में आकर अपनी कोहनी से
9 नम्बर का बटन दबाना –जब नौवें फ़्लोर
पर आ जाओ तो राइट हैंड पर दूसरा फ़्लैट
हमारा है।
यहाँ आकर अपनी कोहनी से घंटी का
बटना दबाना, मैं दरवाज़ा खोल दूंगी "
ब्वॉयफ़्रेंड: लेकिन स्वीटहार्ट ये सब बटन
मैं उंगली से दबाऊंगा तो ज़्यादा
आसानी होगी
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लड़की: ओह माई गॉड!!!... मतलब तुम
खाली हाथ आ रहे हो?!!!
😂😂😂😂😂😂😂😂

एल.एल.बी. की पढाई...
 ==================
प्रोफेसर:- अगर तुम्हें
किसी को संतरा देना हो तो क्या बोलोगे ?

छात्र:- ये संतरा लो ।

प्रोफेसर:- नहीं... एक वकील की तरह बोलो...
 . .
छात्र:- मैं एतद् द्वारा, अपनी पूरी रुचि व होशो-हवास
में और बिना किसी के दबाव में आए इस
फल, जो कि संतरा कहलाता है, और जिस पर
मैं पूरा मालिकाना हक़ रखता हूँ,
को उसके छिलके, रस, गूदे और बीज सहित
आपको देता हूँ और इसके साथ
ही आपको इस बात सम्पूर्ण व
बिना शर्त अधिकार भी देता हूँ कि आप
इसे काटने, छीलने, फ्रिज में रखने या खाने
के लिये पूरी तरह स्वतंत्र हैं; आप यह
अधिकार भी रखेंगे कि आप किसी भी अन्य
व्यक्ति को यह फल इसके छिलके, रस, गूदे
और बीज के बिना या उसके साथ दे सकते
हैं ;
मैं घोषणा करता हूं कि आज से पहले इस संतरे से
संबंधित
किसी भी प्रकार के वाद विवाद,
झगड़े की समस्त जिम्मेदारी मेरी है
और
अब के बाद
मेरा किसी भी प्रकार से इस संतरे से
कोई सम्बन्ध नहीं रह जाएगा..!!

प्रोफेसर : प्रभु आपके चरण कहाँ हैं ।



 😀😜😝😛

हरप्रीत सिंह इंग्लैंड में रहता था।

उसके साथ उसकी माँ और बाबूजी भी रहा करते थे।
अचानक उसकी माँ चल बसी
तो उसने माँ का पार्थिव शरीर बक्से में पैक करवा कर अपने गाँव भेजा।

 गाँव में उसके भाई मनप्रीत सिंह ने बक्सा खोला तो देखा कि बक्से में माँ की लाश तो थी, लेकिन एक इंच जगह भी खाली नहीं थी। माँ के हाथ छाती पर थे और अंगुलियों में एक चिट्ठी फँसी थी।

 मनप्रीत ने ऊँची आवाज़ में वह चिट्ठी पढ़नी शुरू की।

"प्यारे भाई मनप्रीत, जसप्रीत, सुखविंदर और परमिंदर,
 माफ़ करना मैं ख़ुद नहीं आ सका क्योंकि मेरी तनख़्वाह काट दी जाती।

मैं माँ को बक्से में इसलिए भेज रहा हूँ, क्योंकि वह चाहती थी कि उसका क्रियाकर्म गाँव में ही हो।

 लाश के नीचे इंपोर्टेड चॉकलेट के कई पैकेट रखे हैं, इसे बच्चों में बाँट देना।

यहाँ अखरोट अच्छे मिलते हैं इसलिए तुम्हें बक्से में अखरोट के भी दो बड़े पैकेट मिलेंगे।

माँ के पैरों में तुम्हें दो जोड़े सैंडल के और एक जोड़ा रीबॉक जूतों का बंधा मिलेगा।
सैंडल संतो मौसी और राजवंत कौर के लिए हैं, और जूते मोहिंदर के लिए हैं। शायद साइज़ ठीक ही होगा।

माँ ने चार जींस पहनी हुई हैं,

एक तुम्हारे लिए, एक जसप्रीत और बाक़ी दोनों सुखविंदर और परमिंदर के लिए है।

माँ के एक हाथ में स्विस घड़ी होगी,

 जिसे प्रीतो भाभी ने मंगाया था।

जीतो ने जो नेकलेस मंगाया था वह माँ के गले में है,

पम्मी ने जो कान की बालियाँ मंगाई थीं वह माँ के कानों में हैं।
 उन्हें ये सारी चीज़ें निकाल कर दे देना।

माँ कै पैरो में छः जोड़ी मोज़े हैं,

उन्हें मेरे भतीजों के बीच बाँट देना।

माँ ने छः टी-शर्ट भी पहन रखे हैं,

 उन्हें मेरे सालों को दे देना।


अगर किसी और चीज़ की ज़रूरत हो तो मुझे बता देना,

आजकल बाबूजी की तबीयत भी ज़रा ठीक नहीं रहती"।
😳😳😳😳😳😳😳😳
When I was small 😊

• I'd put my arms in my
shirt and told people
I lost my arms
 
• Would restart the video
game whenever I knew I was going to lose

• Had that one pen with
four colors, and tried to push all the buttons at once

• Waited behind a door to
scare someone, then leaving because they're taking too long to come out.

• Faked being asleep,so I
could be carried to bed.

• Used to think that the moon followed our car

• Tried to balance the switch between On/Off

• Watching two drops of
rain roll down window and pretending it was a race

• The only thing i had to
take care of was a school bag.

• Swallowed a fruit seed I
was scared to death that a tree was going to grow in my tummy.

• Closed the fridge
extremely slowly to see
when the lights went off.

• Walked into a room,. forgot what you needed, Walked out, and then remember.

Remember when we were
kids and couldn't wait to grow up? and now we think why did we even grow up?

Childhood Was The Best Part Of our Life

i know u have a smile on ur face while reading the msg....if u want someone close to u smile too...go ahead..share the joyful memories 😄

Finally, I found the answer to the most asked question in my childhood ..
What do you want to become when you grow up?
,




A child again.😊


Few Beautiful lines...

किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!
डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!
अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जित सकती..!
बिरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"
"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो, ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो ! एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से! रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर जीवन अमीर जरूर बना देते है !!! "

🍀 Ten Gurumantras for a cool life:

1. Money is not everything. There's also Mastercard & Visa.😉

2. One should love animals. They are tasty too.😜

3. Save water. Drink on the rocks.😎

4. Fruits/Salads are healthy. So leave it for sick.😅

5. Books are holy. So don't touch them.😊

6. Don't shout in the office. It disturbs those who are sleeping.😱

7. Love thy neighbor. But don't get caught.😍

8. Hard work never killed anyone, but why take the chance.😳

9. Why do something today when it can be done tomorrow. By someone else.😂

10. Every one should marry because happiness is not the only thing in life😜


चार लाइन दोस्तों के नाम-

काश फिर मिलने की वजह मिल जाए
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें,
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए..
मौसम को जो महका दे उसे
'इत्र' कहते हैं
जीवन को जो महका दे उसे ही 'मित्र' कहते है l
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त

प्यार तो किया मैंने बहुत,
मगर इज़हार न करना आया,
उसने पूछा तो मुझसे बहुत,
मगर इकरार न करना आया.
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है.
ना आना लेकर उसे मेरे जनाजे में,
मेरी मोहब्बत की तौहीन होगी,
मैं चार लोगो के कंधे पर हूंगा,
और मेरी जान पैदल होगी.
मत पूछ मेरे सब्र की इन्तेहा कहाँ तक है,
तु सितम कर ले, तेरी ताक़त जहाँ तक है,
व़फा की उम्मीद जिन्हें होगी, उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू ज़ालिम कहाँ तक है.
तेरे लिए खुद को मजबूर कर लिया,
ज़ख्मो को अपने नासूर कर लिया,
मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना,
तुने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया.

अमेरिका मा इंटरव्यू
मेनेजर : व्हेर आर यु फ्रॉम ?
लड़का : सर, इंडिया.
मेनेजर : अरे वाह. इंडिया में कहाँ से ?
लड़का : सर, गुजरात से.
मेनेजर : शुं वात छे.. गुजरात मा क्याथी छो.
लड़का : अमरेली थी .
मेनेजर : इनी माने ! अमरेली नो छो ?
लड़का : साहेब तमे पण अमरेली ना छो ?
मेनेजर : हा हो...काल थी आवी जा नोकरी पर...
लड़का : साहेब मरो बायोडेटा तो जोई लो...
मेनेजर : कई नथी जोवो बायोडेटा...
अमरेली वाळा ने बधु काम आवडतुज होय.........
लाव मावो काढ..


Please Read This....


देह मेरी ,

हल्दी तुम्हारे नाम की ।



हथेली मेरी ,

मेहंदी तुम्हारे नाम की ।



सिर मेरा ,

चुनरी तुम्हारे नाम की ।



मांग मेरी ,

सिन्दूर तुम्हारे नाम का ।



माथा मेरा ,

बिंदिया तुम्हारे नाम की ।



नाक मेरी ,

नथनी तुम्हारे नाम की ।



गला मेरा ,

मंगलसूत्र तुम्हारे नाम का ।



कलाई मेरी ,

चूड़ियाँ तुम्हारे नाम की ।



पाँव मेरे ,

महावर तुम्हारे नाम की ।



उंगलियाँ मेरी ,

बिछुए तुम्हारे नाम के ।



बड़ों की चरण-वंदना

मै करूँ ,

और'सदा-सुहागन'का आशीष

तुम्हारे नाम का ।



और तो और -

करवाचौथ/बड़मावस के व्रत भी

तुम्हारे नाम के ।



यहाँ तक कि

कोख मेरी/ खून मेरा/ दूध मेरा,

और बच्चा ?

बच्चा तुम्हारे नाम का ।



घर के दरवाज़े पर लगी

'नेम-प्लेट'तुम्हारे नाम की ।



और तो और -

मेरे अपने नाम के सम्मुख

लिखा गोत्र भी मेरा नहीं,

तुम्हारे नाम का ।



सब कुछ तो

तुम्हारे नाम का...



Namrata se puchti hu?



आखिर तुम्हारे पास...

क्या है मेरे नाम का?



एक लड़की ससुराल चली गई।

कल की लड़की आज बहु बन गई.

कल तक मौज करती लड़की,

अब ससुराल की सेवा करना सीख गई.

कल तक तो टीशर्ट और जीन्स पहनती लड़की,

आज साड़ी पहनना सीख गई.

पिहर में जैसे बहती नदी,

आज ससुराल की नीर बन गई.

रोज मजे से पैसे खर्च करती लड़की,

आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गई.

कल तक FULL SPEED स्कुटी चलाती लड़की,

आज BIKE के पीछे बैठना सीख गई.

कल तक तो तीन वक्त पूरा खाना खाती लड़की,

आज ससुराल में तीन वक्त

का खाना बनाना सीख गई.

हमेशा जिद करती लड़की,

आज पति को पूछना सीख गई.

कल तक तो मम्मी से काम करवाती लड़की,

आज सासुमां के काम करना सीख गई.

कल तक भाई-बहन के साथ

झगड़ा करती लड़की,

आज ननद का मान करना सीख गई.

कल तक तो भाभी के साथ मजाक करती लड़की,

आज जेठानी का आदर करना सीख गई.

पिता की आँख का पानी,

ससुर के ग्लास का पानी बन गई.

फिर लोग कहते हैं कि बेटी ससुराल जाना सीख गई.

(यह बलिदान केवल लड़की ही कर

सकती है,इसिलिए हमेशा लड़की की झोली ,

वात्सल्य से भरी रखना...)



बात निकली है तो दूर तक जानी चाहिये!!!

शेयर जरुर करें और लड़कियो को सम्मान दे!

वैश्य धन का भूखा होता है।
क्षत्रिय खून का प्यासा होता है।
शुद्र अन्न का भूखा होता है।
पर ब्राम्हण?
साहब ब्राम्हण सम्मान का भूखा होता है।
ब्राम्हण को सम्मान दे दो वो तुम्हारे लिऐ
जान देने को तैयार हो जाऐगा।
अरे दुनिया वालो आजमाकर
तो देखो हमारी दोस्ती को।
मुसलमान अशफाक उल्ला खान बनकर हाथ
बढ़ाता है,हम बिस्मिल बनकर गले लगा लेते है।
क्षत्रिय चंद्रगुप्त बनकर पैर छू लेता है,हम
चाणक्य बनकर पूरा भारत जितवा देते है।
सिख भगत सिह बनकर हमारे पास आता है।
हम चंद्रशेखर आजाद बनकर उसे बेखौफ
जीना सिखा देते है।
कोई वैश्य गाधी बनकर हमे गुरु मान लेता है हम
गोपाल कृष्ण गोखले बनकर उसे
महात्मा बना देते है।
और
कोई शूद्र शबरी बनकर हमसे वर मागता है,
तो हम उसे भगवान से मिलवा देते है।
अरे एक बार सम्मान तो देकर देखो हमें...........
........ फर्ज न अदा करे तो कहना
जय जय राम!!जय जय परशुराम!!

-- पुराणों में कहा गया है -

     विप्राणां यत्र पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता ।

  जिस स्थान पर ब्राह्मणों का पूजन हो वंहा देवता भी निवास करते हैं अन्यथा ब्राह्मणों के सम्मान के बिना देवालय भी शून्य हो जाते हैं । इसलिए

   ब्राह्मणातिक्रमो नास्ति विप्रा वेद विवर्जिताः ।।

  श्री कृष्ण ने कहा - ब्राह्मण यदि वेद से हीन भी तब पर भी उसका अपमान नही करना चाहिए । क्योंकि तुलसी का पत्ता क्या छोटा क्या बड़ा वह हर अवस्था में कल्याण ही करता है ।

  ब्राह्मणोंस्य मुखमासिद्......

   वेदों ने कहा है की ब्राह्मण विराट पुरुष भगवान के मुख में निवास करते हैं इनके मुख से निकले हर शब्द भगवान का ही शब्द है, जैसा की स्वयं भगवान् ने कहा है की

   विप्र प्रसादात् धरणी धरोहम
   विप्र प्रसादात् कमला वरोहम
   विप्र प्रसादात्अजिता$जितोहम
   विप्र प्रसादात् मम् राम नामम् ।।

   ब्राह्मणों के आशीर्वाद से ही मैंने धरती को धारण कर रखा है अन्यथा इतना भार कोई अन्य पुरुष कैसे उठा सकता है, इन्ही के आशीर्वाद से नारायण हो कर मैंने लक्ष्मी को वरदान में प्राप्त किया है, इन्ही के आशीर्वाद से मैं हर युद्ध भी जीत गया और ब्राह्मणों के आशीर्वाद से ही मेरा नाम "राम" अमर हुआ है, अतः ब्राह्मण सर्व पूज्यनीय है । और ब्राह्मणों का अपमान ही कलियुग में पाप की वृद्धि का मुख्य कारण है ।

  - किसी में कमी निकालने की अपेक्षा किसी में से कमी निकालना ही ब्राह्मण का धर्म है,  



मैं कभी किसी का बुरा नहीं चाहता
जो मुझमें आस्था रखता है मैं पल पल उसके कल्याण की दुआ मांगता हु
क्युकि मैं एक ब्राहम्ण हुं

       
समस्त ब्राह्मण सम्प्रदाय को समर्पित


Friday, May 22, 2015

एक नेताजी अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे ,
तभी एक प्यासा आदमी आया और बोला -:
"भाई साहब ! प्यासा हूँ...
पानी पिला देंगे...??"
नेताजी ने कहा -: "अभी घर में
आदमी नहीं हैं ...!!!"
.
यह कहकर नेताजी मोबाइल पर बात करने लगे ,
जब वह मोबाइल पर बात कर चुके तब उस
आदमी ने फिर कहा -:
"भाई साहब पानी पिला दीजिए...!!"
.
नेताजी ने कहा -: "तुमको बोला ना कि घर
में कोई.आदमी नही है...!!"
.
वो प्यासा आदमी बहुत प्यार से बोला -:
"भाई साहब.थोड़ी देर के लिये आप
ही आदमी बन.जाइये....!!


माँ तू क्या है?
किस मिटटी की बनी है तू?
क्यूँ इतना भार सह लेती है?
क्यूँ हँस कर
हर गम सह लेती है?
हमे सुलाने की खातिर तू,
क्यूँ जगती है रात-रात भर?
क्यूँ खुद भूखी रह कर भी
हम बच्चों का भरती पेट?
क्यूँ अपने अरमानों का दम घोंटकर
बच्चों की ख्वाहिश करती पूरी?
क्यूँ सहती है तू इतना कुछ?
क्या क्रोध नहीं आता है तुझको?
लाख ग़मों से घिरी हो फिर भी
बच्चों का हँसना भाता है तुझको..
किस मिटटी से बनी है माँ तू?
इतना बड़ा दिया किसने दिल?
क्यूँ राम भी चाहें तेरा पालना
क्यूँ कान्हा तेरी कोख में आये?
क्या है तेरे इस आँचल में?
जो हर भय को दूर भगाए?
तेरी ममता की जग कायल
आंसू तेरे बने गंगाजल
तू अमृत के खान के जैसी
तू धड़कन या जान के जैसी
तुने दिया मुझे इक नाम
तेरी ममता को सलाम
तेरी ममता को सलाम

This message is beyond all relationships, read this poem all.. it's touching reality

 When I'll be dead.....,
 Your tears will flow,..
 But I won 't know...
 Cry for me now instead !

 you will send flowers,..
 But I won't see...
 Send them now instead !

 you'll say words of praise,..
 But I won't hear..
 Praise me now instead !

 you'll forget my faults,..
 But I won't know...
 Forget them now, instead !

 you'll miss me then,...
 But I won't feel...
 Miss me now, instead

you'll wish...
you could have spent more time with me,...
Spend it now instead !!

 Moral......

 ''Spend time with every person around you, your families, friends, lover, acquainted....
 Make them feel Special ,
 Because you never know when time will take them away from you forever''..

Life is too short.
Love all and Forgive all.



Thursday, May 21, 2015

💥पैसा💥


जब पैसा नहीं होता है तो सब्जियां पका के खाता है
और
जब पैसा आ जाता है तो सब्जियां कच्ची खाता है।


जब पैसा नहीं होता है तो मंदिर में भगवान के दर्शन करने जाता है
और
जब पैसा आ जाता है तो इंसान भगवान को दर्शन देने जाता है।


जब पैसा नहीं होता है तो नींद से जगाना पड़ता है
और
जब पैसा आ जाता है तो नींद की गोली देके सुलाना पड़ता है।


जब पैसा नहीं होता है तो अपनी बीवी को सेक्रेट्री समझता है
लेकिन जब पैसा आ जाता है तो सेक्रेट्री को बीवी बना लेता है।।


ऐसा है ये पैसा अजीब है ये पैसा...

A beautiful girl who was staying in a hotel, puts her finger on hotel manager's lips...

Manager smiles, kisses and licks each finger one by one.

Girl: Do you like it?

Manager: Oh yeah.

Girl: Now go and tell your boss that there is no tissue paper in the toilet.

The best way to express customer complaint
😁😁😝


 आइये अपने 16 संस्कारों के बारे में जानें ...

1.गर्भाधान संस्कार - ये सबसे पहला संस्कार है l बच्चे के जन्म से पहले माता -पिता अपने परिवार के साथ गुरुजनों के साथ यज्ञ करते हैं और इश्वर को प्रार्थना करते हैं की उनके घर अच्छे बचे का जन्म हो, पवित्र आत्मा, पुण्यात्मा आये l जीवन की शुरूआत गर्भ से होती है। क्योंकि यहां एक जिन्दग़ी जन्म लेती है। हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे, हमारी आने वाली पीढ़ी अच्छी हो उनमें अच्छे गुण हो और उनका जीवन खुशहाल रहे इसके लिए हम अपनी तरफ से पूरी पूरी कोशिश करते हैं। ज्योतिषशास्त्री कहते हैं कि अगर अंकुर शुभ मुहुर्त में हो तो उसका परिणाम भी उत्तम होता है। माता पिता को ध्यान देना चाहिए कि गर्भ धारण शुभ मुहुर्त में हो। ज्योतिषशास्त्री बताते हैं कि गर्भधारण के लिए उत्तम तिथि होती है मासिक के पश्चात चतुर्थ व सोलहवीं तिथि (Fourth and Sixteenth Day is very Auspicious for Garbh Dharan)। इसके अलावा षष्टी, अष्टमी, नवमी, दशमी, द्वादशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा और अमवस्या की रात्रि गर्भधारण के लिए अनुकूल मानी जाती है। गर्भधारण के लिए उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, रोहिणी, मृगशिरा, अनुराधा, हस्त, स्वाती, श्रवण, घनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र बहुत ही शुभ और उत्तम माने गये हैं l ज्योतिषशास्त्र में गर्भ धारण के लिए तिथियों पर भी विचार करने हेतु कहा गया है। इस संस्कार हेतु प्रतिपदा, द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, द्वादशी, त्रयोदशी तिथि को बहुत ही अच्छा और शुभ कहा गया है l गर्भ धारण के लिए वार की बात करें तो सबसे अच्छा वार है बुध, बृहस्पतिवार और शुक्रवार। इन वारों के अलावा गर्भधारण हेतु सोमवार का भी चयन किया जा सकता है, सोमवार को इस कार्य हेतु मध्यम माना गया है। ज्योतिष सिद्धान्त के अनुसार गर्भ धारण के समय लग्न शुभ होकर बलवान होना चाहिए तथा केन्द्र (1, 4 ,7, 10) एवं त्रिकोण (5,9) में शुभ ग्रह व 3, 6, 11 भावों में पाप ग्रह हो तो उत्तम रहता है। जब लग्न को सूर्य, मंगल और बृहस्पति देखता है और चन्द्रमा विषम नवमांश में होता है तो इसे श्रेष्ठ स्थिति माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र कहता है कि गर्भधारण उन स्थितियों में नहीं करना चाहिए जबकि जन्म के समय चन्द्रमा जिस भाव में था उस भाव से चतुर्थ, अष्टम भाव में चन्द्रमा स्थित हो। इसके अलावा तृतीय, पंचम या सप्तम तारा दोष बन रहा हो और भद्रा दोष लग रहा हो। ज्योतिषशास्त्र के इन सिद्धान्तों का पालन किया जाता तो कुल की मर्यादा और गौरव को बढ़ाने वाली संतान घर में जन्म लेगा .


2. पुंसवन संस्कार - - पुंसवन संस्कार के दो प्रमुख लाभ- पुत्र प्राप्ति और स्वस्थ, सुंदर गुणवान संतान है।पुंसवन संस्कार गर्भस्थ बालक के लिए किया जाता है, इस संस्कार में गर्भ की स्थिरता के लिए यज्ञ किया जाता है l

3. सीमन्तोन्नयन संस्कार- यह संस्कार गर्भ के चौथे, छठवें और आठवें महीने में किया जाता है। इस समय गर्भ में पल रहा बच्च सीखने के काबिल हो जाता है। उसमें अच्छे गुण, स्वभाव और कर्म आएं, इसके लिए मां उसी प्रकार आचार-विचार, रहन-सहन और व्यवहार करती है। भक्त प्रह्लाद और अभिमन्यु इसके उदाहरण हैं। इस संस्कार के अंतर्गत यज्ञ में खिचडी की आहुति भी दी जाती है l

4. जातकर्म संस्कार- बालक का जन्म होते ही इस संस्कार को करने से गर्भस्त्रावजन्य दोष दूर होते हैं। नालछेदन के पूर्व अनामिका अंगूली (तीसरे नंबर की) से शहद, घी और स्वर्ण चटाया जाता है। जब नवजात शिशु जन्म लेता है तब 1% घी, 4% शहद से शिशु की जीभ पर ॐ लिखते हैं ..

5. नामकरण संस्कार- जन्म के बाद 11वें या सौवें या 101 वें दिन नामकरण संस्कार किया जाता है। सपरिवार और गुरुजनों के साथ मिल कर यज्ञ किया जाता है तथा ब्राह्मण द्वारा ज्योतिष आधार पर बच्चे का नाम तय किया जाता है। बच्चे को शहद चटाकर सूर्य के दर्शन कराए जाते हैं। उसके नए नाम से सभी लोग उसके स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। वेद मन्त्रों में जो भगवान् के नाम दिए गए हैं, जैसे नारायण, ब्रह्मा, शिव - शंकर, इंद्र, राम - कृष्ण, लक्ष्मी, देव - देवी आदि ऐसे समस्त पवित्र नाम रखे जाते हैं जिससे बच्चे में इन नामों के गुण आयें तथा बड़े होकर उनको लगे की मुझे मेरे नाम जैसा बनना है l

6. निष्क्रमण संस्कार- जन्म के चौथे महीने में यह संस्कार किया जाता है। हमारा शरीर पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश जिन्हें पंचभूत कहा जाता है, से बना है। इसलिए पिता इन देवताओं से बच्चे के कल्याण की प्रार्थना करते हैं। निष्क्रमण का अर्थ है बाहर निकालना ... बच्चे को पहली बार घर से बाहर खुली और शुद्ध हवा में लाया जाता है

7. अन्नप्राशन संस्कार- गर्भ में रहते हुए बच्चे के पेट में गंदगी चली जाती है, उसके अन्नप्राशन संस्कार बच्चे को शुद्ध भोजन कराने का प्रसंग होता है। बच्चे को सोने-चांदी के चम्मच से खीर चटाई जाती है। यह संस्कार बच्चे के दांत निकलने के समय अर्थात ६-७ महीने की उम्र में किया जाता है। इस संस्कार के बाद बच्चे को अन्न खिलाने की शुरुआत हो जाती है, इससे पहले बच्चा अन्न को पचाने की अवस्था में नहीं रहता l

8. चूडाकर्म या मुंडन संस्कार- बच्चे की उम्र के पहले वर्ष के अंत में या तीसरे, पांचवें या सातवें वर्ष के पूर्ण होने पर बच्चे के बाल उतारे जाते हैं और यज्ञ किया जाता है जिसे वपन क्रिया संस्कार, मुंडन संस्कार या चूड़ाकर्म संस्कार कहा जाता है। इससे बच्चे का सिर मजबूत होता है तथा बुद्धि तेज होती है।


9. कर्णभेद या कर्णवेध संस्कार- कर्णवेध संस्कार इसका अर्थ है- कान छेदना। परंपरा में कान और नाक छेदे जाते थे। यह संस्कार जन्म के छह माह बाद से लेकर पांच वर्ष की आयु के बीच किया जाता था। यह परंपरा आज भी कायम है। इसके दो कारण हैं, एक- आभूषण पहनने के लिए। दूसरा- कान छेदने से एक्यूपंक्चर होता है। इससे मस्तिष्क तक जाने वाली नसों में रक्त का प्रवाह ठीक होता है। वर्तमान समय में वैज्ञानिकों ने भी कर्णभेद संस्कार का पूर्णतया समर्थन किया है और यह प्रमाणित भी किया है की इस संस्कार से कान की बिमारियों से भी बचाव होता है l सभी संस्कारों की भाँती कर्णभेद संस्कार को भी वेद मन्त्रों के अनुसार जाप करते हुए यज्ञ किया जाता है l

10. उपनयन संस्कार - उप यानी पास और नयन यानी ले जाना। गुरु के पास ले जाने का अर्थ है उपनयन संस्कार। उपनयन संस्कार बच्चे के 6 - 8 वर्ष की आयु में किया जाता है, इसमें यज्ञ करके बच्चे को एक पवित्र धागा पहनाया जाता है, इसे यज्ञोपवीत या जनेऊ भी कहते हैं l बालक को जनेऊ पहनाकर गुरु के पास शिक्षा अध्ययन के लिए ले जाया जाता था। आज भी यह परंपरा है। जनेऊ में तीन सूत्र होते हैं। ये तीन देवता- ब्रह्मा, विष्णु, महेश के प्रतीक हैं। फिर हर सूत्र के तीन-तीन सूत्र होते हैं। ये सब भी देवताओं के प्रतीक हैं। आशय यह कि शिक्षा प्रारंभ करने के पहले देवताओं को मनाया जाए। जब देवता साथ होंगे तो अच्छी शिक्षा आएगी ही। अब बच्चा द्विज कहलाता है, द्विज का अर्थ होता है जिसका दूसरा जन्म हुआ हो, अब बच्चे को पढाई करने के लिए गुरुकुल भेजा जाता है l पहला जन्म तो हमारे माता पिता ने दिया लेकिन दूसरा जन्म हमारे आचार्य, ऋषि, गुरुजन देते हैं, उनके ज्ञान को पाकर हम एक नए मनुष्य बनते हैं इसलिए इसे द्विज या दूसरा जन्म लेना कहते हैं l यज्ञोपवीत पहनना गुरुकुल जाने, ज्ञानी होने, संस्कारी होने का प्रतीक है l कुछ लोगों को ग़लतफहमी है की यज्ञोपवीत का धागा केवल ब्राह्मण लोग ही धारण अक्र्ते हैं, वास्तब में आज कल केवल ब्राह्मण ही रह गए हैं जो सनातन परम्पराओं को पूर्णतया निभा रहे हैं, जबकि पुराने समय में सभी लोग गुरुकुल में प्रवेश के समय ये यज्ञोपवीत पवित्र धागा पहनते थे..... यानी की जनेऊ धारण करते थे l

11. वेदाररंभ या विद्यारंभ संस्कार -- जीवन को सकारात्मक बनाने के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा का शुरू होना ही विद्यारंभ संस्कार है। गुरु के आश्रम में भेजने के पहले अभिभावक अपने पुत्र को अनुशासन के साथ आश्रम में रहने की सीख देते हुए भेजते थे। ये संस्कार भी उपनयन संस्कार जैसा ही है, इस संस्कार के बाद बच्चों को वेदों की शिक्षा मिलना आरम्भ किया जाता है गुरुकुल में वर्तमान समय में हम जैसा अधिकाँश लोगों ने गुरुकुल में शिक्षा नहीं पायी है इसलिए हमे अपने ही धर्म के बारे में बहुत बड़ी ग़लतफ़हमियाँ हैं, और ना ही वर्तमान समय में हमारे माता-पिता को अपनी संस्कृति के बारे में पूर्ण ज्ञान है की वो हमको हमारे धर्म के बारे में बता सकें, इसलिए हमारे प्रश्न मन में ही रह जाते हैं l अधिकाँश अभिभावक तो बस कभी कभी मन्दिर जाने को ही "धर्म" कह देते हैं. ये हमारा 11वां संस्कार है, अब जब गुरुकुल में बच्चे पढने जा रहे हैं और वो वहां पर वेदों को पढ़ना आरम्भ करेंगे तो बहुत ही आश्चर्य की बात है की हम वेदों को सनातन धर्म के धार्मिक ग्रन्थ मानते हैं और गुरुकुल में बच्चों को यदि धार्मिक ग्रन्थ की शिक्षा दी जाएगी तो वो इंजीनियर, डाक्टर, वैज्ञानिक, अध्यापक, सैनिक आदि कैसे बनेंगे ? वास्तव में हम लोगों को यह नहीं पता की जैसे अंग्रेजी डाक्टर होते हैं वैसे ही हमारे भारत वर्ष में भी वैद्य हैं l जैसे आजकल के डाक्टर रसायनों के अनुसार दवाइयां देते हैं खाने के लिए उसी प्रकार हमारे आचार्य और वैद्य शिरोमणी जड़ी बूटियों की औषधियां बनाते थे, जो की विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है..... आयुर्वेद हमारे वेदों का ही एक अंश है l ऐसे ही वेद के अनेक अंश हैं जैसे ... "शस्त्र-शास्त्र" ...जो भारत की युद्ध कलाओं पर आधारित हैं l गन्धर्व-वेद ... संगीत पर आधारित है l ये सब उपवेद कहलाते हैं l हम सबको थोड़े अपने सामान्य ज्ञान या व्यवहारिक ज्ञान के अनुसार भी सोचना चाहिए की भारत में पुरानी संस्कृति जो भी थीं.... क्या वो बिना किसी समाज, चिकित्सक, इंजिनियर, वैज्ञानिक, अध्यापक, सैनिक आदि के बिना रह सकती थी क्या ...? बिलुल भी नहीं .... वेदों में समाज के प्रत्येक भाग के लिए ज्ञान दिया गया है l केशांत संस्कार- केशांत संस्कार का अर्थ है केश यानी बालों का अंत करना, उन्हें समाप्त करना। विद्या अध्ययन से पूर्व भी केशांत किया जाता है। मान्यता है गर्भ से बाहर आने के बाद बालक के सिर पर माता-पिता के दिए बाल ही रहते हैं। इन्हें काटने से शुद्धि होती है।

 शिक्षा प्राप्ति के पहले शुद्धि जरूरी है, ताकि मस्तिष्क ठीक दिशा में काम करे।

12. समवर्तन संस्कार - समवर्तन का अर्थ है फिर से लौटना। आश्रम में शिक्षा प्राप्ति के बाद ब्रह्मचारी को फिर दीन-दुनिया में लाने के लिए यह संस्कार किया जाता था। इसका आशय है ब्रह्मचारी को मनोवैज्ञानिक रूप से जीवन के संघर्षो के लिए तैयार करना। जब बच्चा (लडका या लड़की ) गुरुकुल में अपनी शिक्षा पूरी कर लेते हैं, अर्थान उनको वेदों के अनुसार विज्ञान, संगीत, तकनीक, युद्धशैली, अनुसन्धान, चिकित्सा और औषधी, अस्त्रों शस्त्रों के निर्माण, अध्यात्म, धर्म, राजनीति, समाज आदि की उचित और सर्वोत्तम शिक्षा मिल जाती है उसके बाद यह संस्कार किया जाता है l समवर्तन संस्कार में ऋषि, आचार्य, गुरुजन आदि शिक्षा पूर्ण होने के पच्चात अपने शिष्यों से गुरु दक्षिणा भी मांगते हैं l वर्तमान समय में इस संस्कार का एक विदूषित रूप देखने को मिलता है जिसे Convocation Ceremony कहा जाता है l

13. विवाह संस्कार- विवास का अर्थ है पुरुष द्वारा स्त्री को विशेष रूप से अपने घर ले जाना। सनातन धर्म में विवाह को समझौता नहीं संस्कार कहा गया है। यह धर्म का साधन है। दोनों साथ रहकर धर्म के पालन के संकल्प के साथ विवाह करते हैं। विवाह के द्वारा सृष्टि के विकास में योगदान दिया जाता है। इसी से व्यक्ति पितृऋण से मुक्त होता है। ये संस्कार बहुत ही महत्वपूर्ण संस्कार है, ये भी यज्ञ करते हुए और वेदों पर आधारित मन्त्रों को पढ़ते हुए किया जाता है, वेद-मन्त्रों में पति और पत्नी के लिए कर्तव्य दिए गए हैं और इन को ध्यान में रखते हुए अग्नि के 7 फेरे लिए जाते हैं l जैसे हमारे माता पिता ने हमको जन्म दिया वैसे ही हमारा कर्तव्य है की हम कुल परम्परा को आगे बाधाएं, अपने बच्चों को सनातन संस्कार दें और धर्म की सेवा करें l विवाह संस्कार बहुत आवश्यक है ... हमारे समस्त ऋषियों की पत्नी हुआ करती थीं, ये महान स्त्रियाँ आध्यात्मिकता में ऋषियों के बराबर थीं l

14. वानप्रस्थ संस्कार - अब 50 वर्ष की आयु में मनुष्य को अपने परिवार की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होकर जंगल में चले जाना चाहिए और वहां पर वेदों की 6 दर्शन यानी की षट-दर्शन में से किसी 1 के द्वारा मुक्ति प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए, ये संस्कार भी यज्ञ करते हुए किया जाता है और संकल्प किया जाता है की अब मैं इश्वर के ज्ञान को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे l

15. सन्यास संस्कार- वानप्रस्थ संस्कार में जब मनुष्य ज्ञान प्राप्त कर लेता है उसके बाद वो सन्यास लेता है, वास्तव में सन्यास पूरे समाज के लिए लिया जाता है , प्रत्येक सन्यासी का धर्म है की वो सारे संसार के लोगों को भगवान् के पुत्र पुत्री समझे और अपना बचा हुआ समय सबके कल्याण के लिए दे दे l सन्यासी को कभी 1 स्थान पर नही रहना चाहिए उसे घूम घूम कर साधना करते हुए लोगो के काम आना चाहिए, अब सारा विश्व ही सन्यासी का परिवार है, कोई पराया नही है l सन्यास संस्कार 75 की वर्ष की आयु में होता है पर अगर इस संसार से वैफाग्य हो जाए तो किसी भी आयु में सन्यास लिया जा सकता है l सन्यासी का धर्म है की वो धर्म के ज्ञान को लोगों को बांटे, ये उसकी सेवा है, सन्यास संस्कार करते समय भी यज्ञ किया जाता है वेद मन्त्र पढ़ते हुए और सृष्टि के कल्याण हेतु बाकी जीवन व्यतीत करने की प्रतिज्ञा की जाती है l

16. अंत्येष्टि संस्कार- इसका अर्थ है अंतिम यज्ञ। आज भी शवयात्रा के आगे घर से अग्नि जलाकर ले जाई जाती है। इसी से चिता जलाई जाती है। आशय है विवाह के बाद व्यक्ति ने जो अग्नि घर में जलाई थी उसी से उसके अंतिम यज्ञ की अग्नि जलाई जाती है। मृत्यु के साथ ही व्यक्ति स्वयं इस अंतिम यज्ञ में होम हो जाता है। हमारे यहां अंत्येष्टि को इसलिए संस्कार कहा गया है कि इसके माध्यम से मृत शरीर नष्ट होता है। इससे पर्यावरण की रक्षा होती है। अन्त्येष्टी संस्कार के समय भी वेद मन्त्र पढ़े जाते हैं, पुराने समय में "नरमेध यज्ञ" जिसका वास्तविक अर्थ अन्त्येष्टी संस्कार था.. उसका गलत अर्थ निकाल कर बलि मान लिया गया था l


गुरू एक तेज हे जिनके आते ही सारे सन्शय के अंधकार खतम हो जाते हे

गुरू वो मृदंग हे जिसके बजते ही अनाहत नाद सुनने शुरू हो जाते हे

गुरू वो ज्ञान हे जिसके मिलते ही पांचो शरीर एक हो जाते हे

गुरू वो दीक्षा हे जो सही मायने मे मिलती हे तो पार हो जाते हे

गुरू वो नदी हे जो निरंतर हमारे प्राण से बहती हे

गुरू वो सत चित आनंद हे जो हमे हमारी पहचान देता हे

गुरू वो बासुरी हे जिसके बजते ही अंग अंग थीरक ने लगता हे

गुरू वो चिदकाश हे जिसका कोई नाप नही

गुरू वो अमृत हे जिसे पिके कोई कभी प्यासा नही

गुरू वो मृदन्ग हे जिसे बजाते ही सोहम नाद की ज़लक मिलती हे

गुरू वो कृपा हि हे जो सिर्फ कुछ सद शिष्यो को विशेश रूप मे मिलती हे और कुछ पाकर भी समज नही पाते

गुरू वो खजाना हे जो कभी अनमोल हे

गुरू वो समाधि हे जो चिरकाल तक रहती हे

गुरू वो प्रसाद हे जिसके भाग्य मे हो उसे कभी कुछ मांगने की ज़रूरत नही


टूटी कलम और औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती ।

काम का आलस और पैसो का लालच,
हमें महान बनने नहीं देता ।

दुनिया में सब चीज मिल जाती है,....
केवल अपनी गलती नहीं मिलती.....

जितनी भीड़, बढ़ रही ज़माने में..।
लोग उतनें ही, अकेले होते जा रहे हैं...।।।

इस दुनिया क लोग भी कितने अजीब है ना ;
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं...

किनारे पर तैरने वाल लाश को देखकर ये समझ आया.
बोझ शरीर का नही साँसों का था....

दोस्तो के साथ जीने का इक मौका दे दे ऐ खुदा...
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे....

“तारीख हज़ार साल में बस इतनी सी बदली है…
तब दौर पत्थर का था अब लोग पत्थर के हैं..."

स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो, कौन
                       जाने क्या पाप , क्या पुण्य, बस...
किसी का दिल न दुखे अपने स्वार्थ के लिए,
                         बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो ।


VERY IMPORTANT: Max Temperatures recorded in some Indian cities:

Lucknow 47 degrees
Delhi 48 degrees
Agra 46 degrees
Nagpur 48 degrees
Kota 48 degrees
Hyderabad 46 degrees
Pune 44 degrees
Ahmedabad 47 degrees

Next year these cities will cross 50 degrees. Even AC or fan will not save you in summer.

Why is it so hot ?????

In last 10 years over 10 crore trees were cut for widening roads and highways. But not a single tree has been planted by govt or public.

How to make India a cool?????

Please do not wait for government to plant trees.

Sowing seeds or planting trees does not cost much.

Just collect seeds of fruits like Mango, Lemon, Jamun, Custard apple, Jack fruit, etc.

Then dig two inch hole on open spaces, roadside, footpaths, highways, gardens and also in your society or bungalow.

Bury these seeds in each hole with soil and then water them every two days in summer.

In rainy season no need to water them.

After 15 to 30 days small plants will be born.

Please nurture them and ensure they grow big.

Let us make this a National movement and plant 10 crore trees all over India.

We should stop temperature from crossing 50 degrees.....

Please plant maximum trees and forward this message to everyone

Tuesday, May 19, 2015

Corporate lesson :Jack and Max are walking to the church for the Sunday prayer..

Jack wonders whether it would be all right to smoke while praying.

Max replies, “Why don’t you ask the Priest?”

So Jack goes up to the Priest and asks, “Father, may I smoke while I pray?”

The Priest replies, “No, my son, you may not! That’s utter disrespect to our religion.”

Jack goes back to his friend and tells him what the good Priest told him.

Max says, “I’m not surprised. You asked the wrong question. Let me try.”

And so Max goes up to the Priest and asks, “Father, may I pray while I smoke?”

To which the Priest eagerly replies, “By all means, my son. By all means. You can always pray whenever you want to.”

Moral of the story: The approval you want depends on the way u ask for it!!

Dedicated to all professionals !!

I loved this - I hope you do too.

An elderly Chinese woman had two large pots, each hung on the ends of a pole which she carried across her neck.

One of the pots had a crack in it while the other pot was perfect and always delivered a full portion of water.

At the end of the long walks from the stream to the house, the cracked pot arrived only half full.

For a full two years this went on daily, with the woman bringing home only one and a half pots of water..

Of course, the perfect pot was proud of its accomplishments.

But the poor cracked pot was ashamed of its own imperfection, and miserable that it could only do ha lf of what it had been made to do.

After two years of what it perceived to be bitter failure, it spoke to the woman one day by the stream.

  'I am ashamed of myself, because this crack in my side causes water to leak out all the way back to your house.

The old woman smiled, 'Did you notice that there are flowers on your side of the path, but not on the other pot's side?'

'That's because I have always known about your flaw, so I planted flower seeds on your side of the path, and every day while we walk back, you water them.'

For two years I have been able to pick these beautiful flowers to decorate the table.

Without you being just the way you are, there would not be this beauty to grace the house.'

 Each of us has our own unique flaw. But it's the cracks and flaws we each have that make our lives together so very interesting and rewarding.

 You've just got to take each person for what they are and look for the good in them.

 SO, to all of my cracked pot friends, have a great day and remember to smell the flowers on your side of the path!

And send this to any or all of your Cracked Pot friends and see what a smile you will put on their faces

Don't forget the Cracked Pot that sent it to you!!
👏👏👏

हरप्रीत सिंह इंग्लैंड में रहता था।

उसके साथ उसकी माँ और बाबूजी भी रहा करते थे।
अचानक उसकी माँ चल बसी
तो उसने माँ का पार्थिव शरीर बक्से में पैक करवा कर अपने गाँव भेजा।

 गाँव में उसके भाई मनप्रीत सिंह ने बक्सा खोला तो देखा कि बक्से में माँ की लाश तो थी, लेकिन एक इंच जगह भी खाली नहीं थी। माँ के हाथ छाती पर थे और अंगुलियों में एक चिट्ठी फँसी थी।

 मनप्रीत ने ऊँची आवाज़ में वह चिट्ठी पढ़नी शुरू की।

"प्यारे भाई मनप्रीत, जसप्रीत, सुखविंदर और परमिंदर,
 माफ़ करना मैं ख़ुद नहीं आ सका क्योंकि मेरी तनख़्वाह काट दी जाती।

मैं माँ को बक्से में इसलिए भेज रहा हूँ, क्योंकि वह चाहती थी कि उसका क्रियाकर्म गाँव में ही हो।

 लाश के नीचे इंपोर्टेड चॉकलेट के कई पैकेट रखे हैं, इसे बच्चों में बाँट देना।

यहाँ अखरोट अच्छे मिलते हैं इसलिए तुम्हें बक्से में अखरोट के भी दो बड़े पैकेट मिलेंगे।

माँ के पैरों में तुम्हें दो जोड़े सैंडल के और एक जोड़ा रीबॉक जूतों का बंधा मिलेगा।
सैंडल संतो मौसी और राजवंत कौर के लिए हैं, और जूते मोहिंदर के लिए हैं। शायद साइज़ ठीक ही होगा।

माँ ने चार जींस पहनी हुई हैं,

एक तुम्हारे लिए, एक जसप्रीत और बाक़ी दोनों सुखविंदर और परमिंदर के लिए है।

माँ के एक हाथ में स्विस घड़ी होगी,

 जिसे प्रीतो भाभी ने मंगाया था।

जीतो ने जो नेकलेस मंगाया था वह माँ के गले में है,

पम्मी ने जो कान की बालियाँ मंगाई थीं वह माँ के कानों में हैं।
 उन्हें ये सारी चीज़ें निकाल कर दे देना।

माँ कै पैरो में छः जोड़ी मोज़े हैं,

उन्हें मेरे भतीजों के बीच बाँट देना।

माँ ने छः टी-शर्ट भी पहन रखे हैं,

 उन्हें मेरे सालों को दे देना।


अगर किसी और चीज़ की ज़रूरतh. हो तो मुझे बता देना,

आजकल बाबूजी की तबीयत भी ज़रा ठीक नहीं रहती"।
😳😳😳😳😳😳😳😳

कन्धों के ये बोझ अगर वक़्त से पहले उतर जायें

 फिर जो ग़मों में जी रहें है वो ख़ुशी से मर जायें

जो जी रहे शराफ़त से उन्हे बुज़दिल न समझो

गर वो सबर न करें फिर तुम जैसे तो मर जायें

सोते को सब जगा सकते है जागते को कौन जगाये

होश में जो मयख़ाने गये है वो बेहोशी में किधर जायें

अलीम मेरी ख़ुशी देखकर तुम फिर उदास हो गये

तुम्हारे लिये ही टूटे थे कभी कहदो तो बिखर जायें

8 Daily Habits That Damage Your Brain


It’s been widely claimed that it takes 30 days to form a habit, but much longer to rid ourselves of one. Sometimes we aren't even aware that some everyday things that we do (or in some cases don’t), can actively affect our brain and cause long term effects. Here are 8 easy things you can do to ensure your keep your brain healthy.  



Don't Skip Breakfast

I love breakfast, but many people are on the go and forgo this meal in order to get to work faster, or sleep in a bit. The problem is that if we spend too much time fasting between meals,  we send our bodies into stress. Our blood sugar levels plummet, leading to insufficient nutrient supply to our brains.

Suggestions: Make it a habit to sit down and eat. Perhaps combine it with listening to the news. If you’re running low on time to prepare breakfast grab a yoghurt or fruit to go.



Keep Stimulated

Anatomically, your brain isn't a muscle. However, there's good reason why many people compare the brain to muscle – in both cases, the "use it or lose it" principle applies. These days we out much this activity to machines and paid services. We use Google to answer our questions instead of thinking for ourselves.

Suggestions: Spend more time reading, thinking, exploring, do brain teasers, and focus on one task at a time to allow for greater reflection periods.



Don't Overeat

In most of the world there is too much food. It is easy to access with online deliveries, convenient food and takeaway, and has also become part of our leisure. We eat when bored, we go out to dinner at restaurants, and we munch on snacks while watching movies.

Research has found that lower calorie intake stalls the ageing process and protects our brains from prematurely degenerating.  

Suggestions:  Download a calorie counting app, or adopt specific eating times or places, to cut down on consuming unnecessary calories.



Stop Smoking

There is a lot of noise about the effects of smoking on your heart and lungs, but new research suggests our brain is at risk too. Smoking disturbs our blood flow and leads to much higher rates of stroke, aneurysms and Alzheimer’s. Scientists have found it also lowers our cognitive abilities, specific ally memory.  

Suggestions: Quit or reduce the amount of cigarettes - the risks mentioned decrease drastically within 2-5 years of quitting.



Get Enough Sleep

Sleep is our best battery charger. When you don’t get enough sleep your frontal lobe can’t work properly. This means your creative thinking will suffer; you’ll be more indecisive and have less control of your emotions. Other cognitive processes are disturbed too:  alertness, concentration and problem solving. Sleep deprivation can also lead to depression, mania and paranoia.

Suggestions:  Make sure to get 7 hours of sleep. Skip that late TV show you . If you’re not able to sleeping well consult with a sleep clinic.



Stay Hydrated

Not drinking enough water also affects our brain. Mild dehydration interferes with our energy levels, mood and ability to think well. Since our brain is mostly water, when we become dehydrated the rest of our body borrows some of the brain’s fluids for other essential processes, causing the cells to wither and shrink. This can also press on our skulls and give us headaches.

Suggestions: The key is to drink before you feel thirsty. Carry a water bottle with you and eat fruits, which are naturally full of water.



Don't Cover Your Head While Sleeping

This is a very simple thing we do. If you cover your head you’ll be exposed to more carbon dioxide. This can lead to increased blood pressure in your head and headaches.  Research also indicates an increase in the onset of dementia or Alzheimer’s, caused by this seemingly minor sleep habit.

Suggestions:  Tuck in your blankets so that they don’t cover your face, get someone else to yank them down or forgo covers in summer.

Monday, May 18, 2015

35 Ways to Respect your children views and ways to know them in a better way. Must read

1. Put away your phone in their
     presence.

2. Pay attention to what they
    are saying.

3. Accept their opinions.

4. Engage in their    
     conversations.

5. Look at them with respect.

6. Always praise them.

7. Share good news with them.

8. Avoid sharing bad news with
    them.

9. Speak well of their friends
    and loved ones to them.

10. Keep in remembrance the
      good things they did.

11. If they repeat a story, listen
      like it's the first time they
      tell it.

12. Don't bring up painful
       memories from the past.

13. Avoid side conversations in
      their presence.

14. Sit respectfully around
       them.

15. Don't belittle/criticize their
      opinions and thoughts.

16. Avoid cutting them off when they speak.

17. Respect their age.

19. Accept their advice and
      direction.

20. Give them the power of
      leadership when they are
      present.

21. Avoid raising your voice at
      them.

22. Avoid walking in front or
      ahead of them.

23. Avoid eating before them.

24. Avoid glaring at them.

25. Fill them with ur
      appreciation even when
      they don't think they
       deserve it.

26. Avoid putting your feet up in front of them or sitting with your back to them.

27. Don't speak ill of them to
      the point where others
      speak ill of them too.

28. Keep them in prayers
      always possible.

29. Avoid seeming bored or
      tired of them in their
      presence.

30. Avoid laughing at their
      faults/mistakes.

31. Do a task before they ask
      you to.

33. Choose your words carefully when speaking with them.

34. Call them by names they
       like.

35. Make them your priority
      above anything.

Children's are parents treasure and their most precious gift on this land. They must have seen the world lesser than you but they see it in a different way which you need to appreciate. Listen to them and try giving them as much time as you can. These moments are more precious than anything in this world👍


एक पापी आदमी मरने के बाद नर्क में गया ।

कुछ सालों बाद उसके गाँव के ही पंडितजी उसे नर्क में मिल गये ।

उस पापी आदमी को बड़ा आश्चर्य हुआ कि सारा गाँव जिन पंडितजी की शराफत, इंसानियत की कसमें खाता था,
उन्हे तो स्वर्ग में जाना चाहिये था ।
उसने हैरान होकर पंडितजी से पूछ ही लिया-
" पंडितजी !!आप यहाँ कैसे ???

 पंडितजी बोले -"पंडिताईन के कारण

 " पापी- " मतलब ?? "

 पंडितजी- " मैंने मेरी पूरी जिंदगी में कभी झूठ नही बोला, बस बीवीसे बोलता था..

." पापी- " मै कुछ समझा नही....

 " पंडितजी- " वो रोज सुबह तैयार होकर मुझसे पूछती-

मै कैसी लग रही हूँ जी ??? "
.
.
.
.
😝😝😝
😱😱😱


ज्यादा हँसो मत.....तुम सब भी नर्क मे ही जानेवाले हो ...
😜😜😜😜😜😜


बेवफ़ाई करके हमसे
आप तो मशहूर हो गए..
बस इतनीसी बातसे
आप तो मगरूर हो गए..!




वक़्त भी लेता है करवटें
कैसी कैसी,
इतनी तो उम्र भी ना थी,
जितने सबक सीख लिए हमने...!!


🍂मुश्किलें जरुर है, मगर ठहरा नही हूँ मैं..!
🍂मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं..!
🍂कदमो को बाँध न पाएंगी, मुसीबत कि जंजीरें..!!
🍂रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नही हूँ मैं...!!
🍂साथ चलता है, दुआओं का काफिला मेरे...!!
🍂किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहां नही हूँ मैं ...!!!



🙏💐आजकल सेल्फ़ि का क्रेज़ है।
चेहरे के साथ साथ रोज़ अपने अंदर का भी फ़ोटो खींचे।
रात को भी अपना सेल्फ़ी लें
पुरे दिन में क्या किया,
कितना गुस्सा किया,
किसका दिल दुखाया,
कितनो को दिल से खुश किया,
और अगले दिन पुराने सेल्फ़ी को ध्यान में रखते हुए नया सेल्फ़ी ले।
यही है असली सेल्फ़ी !!!😀😀


सगाई से पहले -💏
लड़का : शुक्र है भगवान् का इस दिन का तो मैं कब से इंतज़ार कर रहा था।
लड़की : तो मैं जाऊं ?
लड़का : नहीं बिल्कुल नहीं।
लड़की : क्या तुम मुझ से प्यार करते हो ?
लड़का : हाँ करता था, करता हूँ और करता रहूँगा।
लड़की : कभी मेरे साथ धोखा करोगे ?
लड़का : नहीं इस से अच्छा तो मैं मर जाऊं।
लड़की : क्या मुझे प्यार करोगे।
लड़का : हाँ-हाँ क्यों नहीं।
लड़की : तुम मुझे मlरोगे ?
लड़का : नहीं मैं ऐसा आदमी नहीं।
लड़की : क्या मैं तुम पर विश्वास कर सकती हूँ ?
लड़का : हाँ।
लड़की : ओह प्रिये।


और शादी के बाद की कहानी जानने के लिए इसे नीचे से ऊपर पढो।☝☝☝😆😀😀


जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
..............

Sunday, May 17, 2015

एक बादशाह ने ऐलान करवाया के तमाम
शादी शुदा मर्द 2 लाइन में खड़े होंगे..
एक लाइन में वो जो बीवी से डरते हैं और
दूसरी लाइन में वो जो बीवी से नहीं डरते..
बीवी से डरने वालों की लाइन लंबी थी,
जबकि बीवी से ना डरने वालों की लाइन
में सिर्फ़ एक ही आदमी खड़ा था!!
बादशाह उस आदमी के पास गया और
उसको शब्बाशी देते हुए बोला,..
आप ये कैसे समझते हैं के
आप अपनी बीवी से नहीं डरते??
आदमी ने जवाब दिया,-: मालूम नहीं जी,
मुझे तो मेरी बीवी कह कर गयी है की..
"इसी लाइन में खड़े रहना,
बिल्कुल हिलना मत!"..

💥गर्मी के दोहे 💥

रहिमन कूलर राखिये ..बिन कूलर सब सून।
कूलर बिना ना किसी को ..गर्मीमें मिले सुकून।।

एसी जो देखन मैं गया ..एसी ना मिलया कोय।
जब घर लौटा आपणे ..गर्मी में ऐसी-तैसी होय।।

बिजली का बिल देखकर ..दिया कबीरा रोय।
कूलर एसी के फेर में ..खाता बचा ना कोय।।

बाट ना देखिए एसी की ..चला लीजिए फैन।
चार दिनों की बात है ..फिर आगे सब चैन।।

पंखा झेलत रात गई ..आई ना लेकिन लाईट।
मच्छर गाते रहे कान में ..तक तना तंदूरी नाईट।।

गर्मी में बुझी-बुझी सूरत ..जली-जली स्किन।
कन्या कोई न देखे मुड़के.. आ गए ऐसे दिन।।
A beautiful poem:
The World is Mine
--------------------

 Today, upon a bus, I saw a very beautiful woman,
 And wished I were as beautiful.
 When suddenly she rose to leave,
 I saw her hobble down the aisle.
 She had one leg and wore a crutch.
 But as she passed, she passed a smile.
 Oh, God, forgive me when I whine.
 I have two legs; the world is mine.

 I stopped to buy some candy,
 The lad who sold it had such charm,
 I talked with him, he seemed so glad,
 If I were late, it'd do no harm.
 And as I left, he said to me,
 "I thank you, you've been so kind.
 It's nice to talk with folks like you.
 You see," he said, "I'm blind."
 Oh, God, forgive me when I whine.
 I have two eyes; the world is mine.

 Later while walking down the street,
 I saw a child I knew.
 He stood and watched the others play,
 but he did not know what to do.
 I stopped a moment and then I said,
 "Why don't you join them dear?"
 He looked ahead without a word,
 I forgot, he couldn't hear.
 Oh, God, forgive me when I whine,
 I have two ears; the world is mine.

 With feet to take me where I'd go,
 With eyes to see the sunset's glow,
 With ears to hear what I'd know.
 With loving family & friends to enjoy life
 Oh, God, forgive me when I whine,
 I've been blessed indeed, the world is mine.
-------

 If this poem makes you feel thankful,
Just forward it to your friends.
 After all, it's just a simple reminder that we have so much to be thankful for!
 Give the gift of love.
It never comes back empty😊
Just sharing...it's beautiful.

किसी शायरने मौत को क्या खुब कहा है;
.
. .. जिंदगी मे २ मिनट कोई मेरे पास ना बैठा.. , आज सब मेरे पास बैठे जा रहे थे.. .
.
. .. कोई तौफा ना मिला आज तक.. , और आज फुल-हि-फुल दिये जा रहे थे.. .
.
. .. तरस गये थे हम किसी एक हाथ के लिये.. , और आज कंधे पे कंधे दिये जा रहे थे.. .
.
. .. दो कदम साथ चलने को तैयार न था कोई.. , और आज काफिला बन साथ चले जा रहे थे.. .
.
. .. आज पता चला मुझे कि "मौत" कितनी हसिन होती है.. . कम्बख्त. . . हम तो युहि 'जिंदगी' जिये जा रहे थे.. . ..

Saturday, May 16, 2015

‬: Ek Arse se Yeh Ankhe SOi nhihasi nhiRoi nhiMili nhiKhoi NahiEk baat Thi Dil me Jo aap se kabhiKahi NahiKi aap JaisaKoi Nahi




Pyar Kar Ke Jatae Ye Zaruri To Nhi
Yaad Karke Koi Batae Ye Zaruri To Nhi
Rone Wala To Dil Me Hi Rota Hai, Aankh Me
Aansu Aye Ye Zaruri To Nhi.




 Kya Sitam Dhaya Hai.
Kismt Ka Hmpe Bura Saaya Hai. . . . . .
Ku6 Nahi H Pass Hmare Rone K Siva. . .
Hr Taraf Khushali . . . . . . . . .Aur Hm Pe Hi
Udasi Ki 6aya H. . . !





 Kaise Kahu Ki Apna Bana Lo MujheBahon Me Apni Sama Lo MujheAaj Himmat Kar Ke Kahta Hu KiMai Tumhara Hu Ab Tum Hi Samhalo Mujhe..




: Har nazar ko ek nazar ki talash hai,Har chehre mein kuchh to ehsah hai,Aapse dosti hum yun hi nahi kar baithe,Kya karen hamari pasand hi kuchh KHAAS hai.




‬: Muskurana to har ladki ki adaa hai
Muskurana to har ladki ki adaa hai,
Use jo mohabbat samjhe,
Woh sabse bada gadha hai


Mere Zazbat Meri Pehchan He Wo
Meri Justaju Meri Shaan He Wo
Log Kehte He Bhuladu Use
Par Kese Bhuladu Yaaro
Is Seene Me Dhadakti Jaan He Wo



: Har Mulakat Par Waqt Ka Takaza Hua,
Jab Jab Use Dekha Dil Ka Dard Taza Hua,
Suni Thi Sirf Gazal Mein Judai Ki Bate,
Ab Khud Par Biti To Haqiqat Ka Andza Hua.




 Diwangi Hamari Har Raaz Khol Deti Hai,
Khamosi Hamari Har Baat Bol Deti Hai,
Shikayat Hai To Sirf Is Duniya Se.
Jo Dil K Jazbaat Bhi Paiso Se Tol Deti Hai.





 Har Mulakat Par Waqt Ka Takaza Hua,
Jab Jab Use Dekha Dil Ka Dard Taza Hua,
Suni Thi Sirf Gazal Mein Judai Ki Bate,
Ab Khud Par Biti To Haqiqat Ka Andza Hua.



Diwangi Hamari Har Raaz Khol Deti Hai,
Khamosi Hamari Har Baat Bol Deti Hai,
Shikayat Hai To Sirf Is Duniya Se.
Jo Dil K Jazbaat Bhi Paiso Se Tol Deti Hai.




 Ai Dil Tu Kyo Udas Ho Gaya Hai,sayad Ise Bhi
Kisi Se Pyar Ho Gaya Hai.hamne To Chaha Tha
Tumse Dosti Karna,par Tumse Pyar Karke Dil
Mera Dosto Me Badnam Ho Gaya Hai.


Hum Ta Unki Intzaar Main Bethe He...
Hum Unse Khafa Bhi Na Ho Sakke...
Na Hi Wo Hum Par Feeda Ho Sakke...
Rasto Ke Do Kinaaro Ke Tara Tha Hamara
Rishta...
Hum Unse Baat Bhi Na Sakke...
Aur Na Unse Mil Bhi Na Sakke...






Tumhari Intzaar Main Esa Lagta Hai Ki Ek Din
Jese Ek Saal Ho Gaya Hai...
Kyun Har Din Tumko Mil Ne Keliye Ea Dil
Tadapta Hai...
Kyun Har Din Tumhari Baat Suna Ne Keliye Ea
Dil Taras Ta Hai...
Shayed Eahi Hai Pyaar. :-)





Mere Zazbat Meri Pehchan He Wo
Meri Justaju Meri Shaan He Wo
Log Kehte He Bhuladu Use
Par Kese Bhuladu Yaaro
Is Seene Me Dhadakti Jaan He Wo



: Woh Nafrato’n K Sawaal Kar K,
Mohabbato’n Ka Jawab Mangay
K Mere Hisay Mein Kantay Likh Kar,
Woh Mujh Se Taza Gulaab Mangay
Yeh Chahato'n Ki Karri Musaafat,
Chalay Hain Tanha Shikast Khurda
Koi Tau Mera Bhi Dard Janey,
Koi Tau Uss Se Hisaab Mangay..!!






Aao Kabhi Milne Ko Bahana Nahi Acha,
Nazron Mein Raho Meri, Zamana Nahi Acha.
Mango Jo KhushiSe To Dil-0-Jan Luta Doon,
Youn Chup K Mere Dil Ko Churana Nahi Acha.
Ham Aaj Bhi Kaayil Hain Usi Baat K Yaaro,
Jab Dil Na Milain, Hath Milana Nahi Acha.
Do Din Ki Zindagi Hai Usay Hans K Guzaro,
In Keemti Lamhon Ko Ganwana Nahi Acha.

तुम्हारी शिकायत बजा है
मगर तुमसे पहले भी
दुनिया यही थी
यही आज भी है
यहीं कल भी होगी....!

तुम्हें भी
इसी ईंट-पत्थर की दुनिया में
पल-पल बिखरना है
संवरना है
जीना है
मरना है ।

फ़क़त एक तुम ही नहीं हो
यहाँ
जो भी अपनी तरह सोचता
ज़माने की बेरंगियों से ख़फ़ा है
हर एक ज़िंदगी
इक नया तज़ुर्बा है ....!

मगर......जब तलक़ ....
ये शिकायत है ज़िंदा....
ये समझो ....
ज़मीं पर ....
..... मुहब्बत, है ज़िंदा....!!


Ø A bookseller conducting a market survey asked a woman – “Which book has helped you most in your life?”
 The woman replied – “My husband’s cheque book !!”

Ø A prospective husband in a book store “Do you have a book called, ‘Husband – the Master of the House’? Sales Girl : “Sir, Fiction and Comics are on the 1st floor!”.

Ø Someone asked an old man : “Even after 70 years, you still call your wife – Darling, Honey, Luv. What’s the secret ?
Old man : I forgot her name and I’m scared to ask her.

Ø A man in Hell asked Devil : Can I make a call to my Wife ? After making call he asked how much to pay. Devil : Nothing. Hell to hell is Free.

Ø Wife : I wish I was a newspaper. So I’d be in your hands all day.
Husband : I too wish that you were a newspaper. So I could have a new one every day !

Ø Husband to wife – Today is a fine day. Next day he says : Today is a fine day. Again next day, he says same thing – Today is a fine day. Finally after a week, the wife can’t take it and asks her husband – since last one week, you are saying this “Today is a fine day’. I am fed up. What’s the matter?
Husband : Last week when we had an argument, you said, “I will leave you one fine day.” I was just trying to remind you……

Have a laugh, laughter is the best medicine...Pass it on..😃


📍1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!
*****************************
📍2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!
*****************************
📍3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!
*****************************
📍4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
*****************************
📍5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है.. औरतो को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
*****************************
📍6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.!
*****************************
📍7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल... ऐसा क्यू?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना, वो मुल्क सँभालने ज्यादा मुश्किल है...!
*****************************
📍8. FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil = जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
*****************************
📍9. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यiनाश...!
*****************************
📍10. पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?y
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है...
*****************************
📍11. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो.
*****************************
बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा,दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !”
“बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा...”
*****************************************************************************
एक आदमी ज्योतिषसे बोला.“मेरी शादी क्यों नही हो रही है?
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले? कुन्डलीमें सुख ही सुख जो लीखा है!!!!!!“
*****************************************************************************
मरीझ: उम्र लम्बी करनेका कोई तरीका बताईये|
डॉक्टर: शादी कर लो |
मरीझ: ईससे उम्र लम्बी हो जायगी?
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे...
१. लम्बी झिदगीकी ख्वाईश खत्म हो जायेगी |
२. बची-कूची झिंदगी लम्बी लगने लगेगी|
*****************************************************************************
पत्नी:जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं?
पति:बिलकुल नही |
पत्नी:क्यों ?
पति:में हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
*****************************************************************************
अविवाहित लडका: मुझे शादी नही करनी,मुझे सब औरतोसे डर लगता है |
पिता: कर ले बेटा,फिर एक ही औरतसे डर लगेगा और बाकी सब अच्छी लगेगी |
*****************************************************************************
पति: तेरे बापकी जले पर नमक छीडकनेकी आदत गई नही |
पत्नी: क्यों क्या हुआ?
पति: आज फिर से पूछ रहा था,“मेरी बेटीसे शादी करके खुश तो हो ना?”
**********************


ज्ञान की 3 बातें हमेशा याद रखना:

ज्ञान न• 1☝:

अगर कोई हमें अच्छा लगता है
तो अच्छा वो नहीं हम है....

और अगर कोई हमें बुरा लगता है तो बुरा वही है क्युकि हम तो अच्छे हैं ना....
😄😄😄😄

ज्ञान न• 2✌:

ज़िंदगी से कोई चीज़ माँगो
तो ऐसे माँगो जैसे तुम्हारे बाप की थी...

और नहीं मिली तो कौनसी
तुम्हारे बाप की थी...
😆😆😆😆

ज्ञान न• 3 👆✌:

अगर कोई आपको देखकर दरवाज़ा बन्द कर देता है तो याद रखो...

कुण्ड़ी दोनो तरफ़ से होती है आप भी बाहर से बन्द करके भाग जाओ....
😂😂😂😂