Saturday, May 23, 2015

 हमारे जीने का अलग अंदाज है
एक आँख में आँसू तो दूसरे में ख्वाब है


टूटे हुए ख्वाबो पे आँसू बहा लेते है
और दूसरी आँख में फिर से ख्वाब सज़ा लेते है




 जितने के लिए कोई चीज़ है तो - प्रेम

पिने के लिए कोई चीज़ है तो - क्रोध

खाने के लिए कोई चीज़ है तो - गम
देने के लिए कोई चीज़ है तो - दान

दिखाने के लिए कोई चीज़ है तो - दया

लेने के लिए कोई चीज़ है तो - ज्ञान
कहने के लिए कोई चीज़ है तो - सत्य

रखने के लिए कोई चीज़ है तो - इज्ज़त

फेंकने के लिए कोई चीज़ है तो - इर्ष्या

छोड़ने के लिए कोई चीज़ है तो - मोह

No comments:

Post a Comment