Monday, May 18, 2015

एक पापी आदमी मरने के बाद नर्क में गया ।

कुछ सालों बाद उसके गाँव के ही पंडितजी उसे नर्क में मिल गये ।

उस पापी आदमी को बड़ा आश्चर्य हुआ कि सारा गाँव जिन पंडितजी की शराफत, इंसानियत की कसमें खाता था,
उन्हे तो स्वर्ग में जाना चाहिये था ।
उसने हैरान होकर पंडितजी से पूछ ही लिया-
" पंडितजी !!आप यहाँ कैसे ???

 पंडितजी बोले -"पंडिताईन के कारण

 " पापी- " मतलब ?? "

 पंडितजी- " मैंने मेरी पूरी जिंदगी में कभी झूठ नही बोला, बस बीवीसे बोलता था..

." पापी- " मै कुछ समझा नही....

 " पंडितजी- " वो रोज सुबह तैयार होकर मुझसे पूछती-

मै कैसी लग रही हूँ जी ??? "
.
.
.
.
😝😝😝
😱😱😱


ज्यादा हँसो मत.....तुम सब भी नर्क मे ही जानेवाले हो ...
😜😜😜😜😜😜


No comments:

Post a Comment