Thursday, May 21, 2015

गुरू एक तेज हे जिनके आते ही सारे सन्शय के अंधकार खतम हो जाते हे

गुरू वो मृदंग हे जिसके बजते ही अनाहत नाद सुनने शुरू हो जाते हे

गुरू वो ज्ञान हे जिसके मिलते ही पांचो शरीर एक हो जाते हे

गुरू वो दीक्षा हे जो सही मायने मे मिलती हे तो पार हो जाते हे

गुरू वो नदी हे जो निरंतर हमारे प्राण से बहती हे

गुरू वो सत चित आनंद हे जो हमे हमारी पहचान देता हे

गुरू वो बासुरी हे जिसके बजते ही अंग अंग थीरक ने लगता हे

गुरू वो चिदकाश हे जिसका कोई नाप नही

गुरू वो अमृत हे जिसे पिके कोई कभी प्यासा नही

गुरू वो मृदन्ग हे जिसे बजाते ही सोहम नाद की ज़लक मिलती हे

गुरू वो कृपा हि हे जो सिर्फ कुछ सद शिष्यो को विशेश रूप मे मिलती हे और कुछ पाकर भी समज नही पाते

गुरू वो खजाना हे जो कभी अनमोल हे

गुरू वो समाधि हे जो चिरकाल तक रहती हे

गुरू वो प्रसाद हे जिसके भाग्य मे हो उसे कभी कुछ मांगने की ज़रूरत नही


No comments:

Post a Comment