Saturday, May 30, 2015

एक आदमी 5 स्टार होटल में गया..
आदमी : एक बियर लाना!
वेटर : 5 रुपये सर!!
आदमी : क्या?? बस 5 रुपये?? फिर तो साथ में एक पिज़्ज़ा भी ले आओ!!
वेटर : जी बिल्कुल, 7 रुपये और हो गये!!
आदमी : वाह वाह.. क्या बात है.. मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा! क्या मैं इस
होटल के मालिक से मिल सकता हूँ??
वेटर : जी नहीं सर, वो अभी मेरी गर्ल फ़्रेंड के साथ बिज़ी हैं!!
आदमी : वो तुम्हारी गर्ल फ़्रेंड के साथ क्या कर रहे हैं??
वेटर : वही जो मैं उनके बिज़नस के साथ कर रहा हूँ. !!!!

No comments:

Post a Comment