मेरे ही लिए दोस्त बैठे हैं खंज़र लिए मै जानता हूँ,
पर मैं तो दोस्तों ही पर जां निसार करना चाहता हूँ I
जिसने तोड़ा था दिल मेरा कभी अपनी कड़वाहट से,
आज मैं उसकी नफरतों को तार तार करना चाहता हूँ I
हर स्वप्न पूरा नहीं हो सकता मैं जानता हूँ,
फिर भी कुछ सपने हैं जिन्हें साकार करना चाहता हूँ I
ग़र ज़िन्दगी मेरी परीक्षा लेने पर उतारू है ,
तो मै ज़िन्दगी का हर इम्तहान पार करना चाहता हूँ I
मुझे मालुम है उसे नहीं यकीं रत्ती भर भी मुझ पर,
फिर भी मैं बस उससे ही प्यार करना चाहता हूँ I
दिल लेना दिल देना किसने समझी ये बातें प्यार की “चरन”
इश्क खता है तो एक बार नहीं बार बार करना चाहता हूँ II
पर मैं तो दोस्तों ही पर जां निसार करना चाहता हूँ I
जिसने तोड़ा था दिल मेरा कभी अपनी कड़वाहट से,
आज मैं उसकी नफरतों को तार तार करना चाहता हूँ I
हर स्वप्न पूरा नहीं हो सकता मैं जानता हूँ,
फिर भी कुछ सपने हैं जिन्हें साकार करना चाहता हूँ I
ग़र ज़िन्दगी मेरी परीक्षा लेने पर उतारू है ,
तो मै ज़िन्दगी का हर इम्तहान पार करना चाहता हूँ I
मुझे मालुम है उसे नहीं यकीं रत्ती भर भी मुझ पर,
फिर भी मैं बस उससे ही प्यार करना चाहता हूँ I
दिल लेना दिल देना किसने समझी ये बातें प्यार की “चरन”
इश्क खता है तो एक बार नहीं बार बार करना चाहता हूँ II
No comments:
Post a Comment