Sunday, August 30, 2015

मर्मस्पर्शी आलेख....

कृपया अवश्य पढ़ें एवम् अपनों को भी भेजें। 🙏


मेरी पत्नी ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर कुछ गमले रखवा दिए और एक
छोटा सा गार्डन बना लिया।

पिछले दिनों मैं छत पर गया तो ये देख कर हैरान रह गया कि कई गमलों में
फूल खिल गए हैं,
नींबू के पौधे में दो नींबू 🍋🍋भी लटके हुए हैं और दो चार हरी
मिर्च भी लटकी हुई नज़र आई।

मैंने देखा कि पिछले हफ्ते उसने बांस 🎋का जो पौधा गमले में लगाया था,
उस गमले को घसीट कर दूसरे गमले के पास कर रही थी।

मैंने कहा तुम इस भारी गमले को क्यों घसीट रही हो?

पत्नी ने मुझसे कहा कि यहां ये बांस का पौधा सूख रहा है, इसे खिसका कर इस पौधे के पास कर देते हैं।

मैं हंस पड़ा और कहा अरे पौधा सूख रहा है तो खाद डालो, पानी डालो। 💦

इसे खिसका कर किसी और पौधे
के पास कर देने से क्या होगा?" 😕

पत्नी ने मुस्कुराते हुए कहा ये पौधा यहां अकेला है इसलिए मुर्झा रहा है।


इसे इस पौधे के पास कर देंगे तो ये फिर लहलहा उठेगा। ☺

पौधे अकेले में सूख जाते हैं, लेकिन उन्हें अगर किसी और पौधे का साथ मिल जाए तो जी उठते हैं।"


यह बहुत अजीब सी बात थी। एक-एक कर कई तस्वीरें आखों के आगे बनती
चली गईं।


मां की मौत के बाद पिताजी कैसे एक ही रात में बूढ़े, बहुत बूढ़े हो गए थे।

हालांकि मां के जाने के बाद सोलह साल तक वो रहे, लेकिन सूखते हुए पौधे की तरह। 😞


मां के रहते हुए जिस पिताजी को मैंने कभी उदास नहीं देखा था, वो मां के जाने के बाद
खामोश से हो गए थे।😔


मुझे पत्नी के विश्वास पर पूरा विश्वास हो रहा था।

लग रहा था कि सचमुच पौधे अकेले में सूख जाते होंगे।

बचपन में मैं एक बार बाज़ार से एक छोटी सी रंगीन मछली 🐠खरीद कर लाया था और
उसे शीशे के जार में पानी भर कर रख दिया था।

मछली सारा दिन गुमसुम रही।
मैंने उसके लिए खाना भी डाला, लेकिन वो चुपचाप इधर-उधर पानी में अनमना सा घूमती रही।

सारा खाना जार की तलहटी में जाकर बैठ
गया, मछली ने कुछ नहीं खाया। दो दिनों तक वो ऐसे ही रही, और एक सुबह मैंने देखा कि वो पानी की सतह पर उल्टी पड़ी थी। 😞😞


आज मुझे घर में पाली वो छोटी सी मछली याद आ रही थी।

बचपन में किसी ने मुझे ये नहीं बताया था, अगर मालूम होता तो कम से
कम दो, तीन या ढ़ेर सारी मछलियां खरीद लाता और मेरी वो प्यारी
मछली यूं तन्हा न मर जाती। 😢


बचपन में मेरी माँ से सुना था कि लोग मकान बनवाते थे और रौशनी के लिए कमरे में दीपक🔥 रखने के लिए दीवार में इसलिए दो मोखे बनवाते थे क्योंकि माँ का
कहना था कि बेचारा अकेला मोखा गुमसुम और उदास हो जाता है।


मुझे लगता है कि संसार में किसी को अकेलापन पसंद नहीं।

आदमी हो या पौधा, हर किसी को
किसी न किसी के साथ की ज़रुरत होती है।


आप अपने आसपास झांकिए, अगर कहीं कोई अकेला दिखे तो उसे अपना
साथ दीजिए, उसे मुरझाने से बचाइए।

अगर आप अकेले हों, तो आप भी
किसी का साथ लीजिए, आप खुद को भी मुरझाने से रोकिए।


अकेलापन संसार में सबसे बड़ी सजा है। गमले के पौधे को तो हाथ से खींच
कर एक दूसरे पौधे के पास किया जा सकता है, लेकिन आदमी को करीब लाने के
लिए जरुरत
होती है रिश्तों को समझने की, सहेजने की और समेटने की।😊


अगर मन के किसी कोने में आपको लगे कि ज़िंदगी का रस सूख रहा है,
जीवन मुरझा रहा है तो उस पर रिश्तों के प्यार का रस डालिए। 💧☺

खुश रहिए और मुस्कुराइए।☺ कोई यूं ही किसी और की गलती से आपसे दूर हो
गया हो तो उसे अपने करीब लाने की कोशिश कीजिए और हो जाइए
हरा-भरा।


क्लास में हिन्दी का पीरियड चल रहा था।

शिक्षक ने पूछा - "कविता" और "निबंध" में अंतर स्पष्ट करो।

एक छात्र ने उत्तर दिया - प्रेमिका का एक शब्द भी कविता के बराबर लगता है, और पत्नि का एक शब्द निबंध के बराबर होता है।

शिक्षक आज तक सोच रहा है, कि, इसकी तो अभी शादी नहीं हुई, फिर इसे इतनी बड़ी बात पता कैसे हुई????

😜😐

रावण जब रणभूमि में मृत्युशय्या पर अंतिम सांसे ले रहा था तब उसने श्री राम से कहा-
🏆'राम मैं तुमसे हर बात में श्रेष्ठ हूँ।
🏆जाति मेरी ब्राह्मण हैं, जो तुमसे श्रेष्ठ है।
🏆आयु में भी तुमसे बड़ा हूँ,
🏆मेरा कुटुम्ब तुम्हारे कुटुम्ब से बड़ा है।
🏆मेरा वैभव तुमसे अघिक हैं,
🏆तुम्हारा महल स्वर्णजड़ित है परन्तु मेरी पूरी लंका ही स्वर्ण नगरी है,
🏆मैं बल और पराक्रम में भी तुमसे श्रेष्ठ हूँ,
🏆मेरा राज्य तुम्हारे राज्य से बड़ा है,
🏆ज्ञान और तपस्या में तुमसे श्रेष्ठ हूँ।
🏆इतनी श्रेष्ठताओं के होने पर भी रणभूमि में मैं तुमसे परास्त हो गया।
👉👉सिर्फ इसलिये कि
तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है, और मेरा भाई ...????

nice lines..
आगे सफर था और पीछे हमसफर था....
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हम सफर छूट जाता...

मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी..
ए दिल तू ही बता...उस वक्त मैं कहाँ जाता...

मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हम सफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते....

यूँ समँझ लो....

प्यास लगी थी गजब की...मगर पानी मे जहर था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते...
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!

वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!


An Year without Toilet? (Hilarious). In the days when you couldn't
count on a public toilet facility, an English woman was planning a
trip to India She was registered to stay in a small guest house ownedby the local Schoolmaster.She was concerned as to whether the guest
house contained a WC..In England , a bathroom is commonly called a WC
which stands for 'Water Closet'.

She wrote to the schoolmaster inquiring of the facilities about the WC.
The school master, not fluent in English, asked the local priest if he
knew the meaning of WC.. Together they pondered possible meanings of
the letters and concluded that the lady wanted to know if there was a

 'Wayside Church' near the house . . . a bathroom never entered their minds.

So the schoolmaster wrote the following reply:


Dear Madam,
               I take great pleasure in informing you that the WC is
located 9 miles from the house.

It is located in the middle of a grove of pine trees, surrounded by
lovely grounds. It is capable of holding 229 people and is open on
Sundays and Thursdays.


As there are many people expected in the summer months, I suggest you
arrive early. There is, however, plenty of standing room.

This is an unfortunate situation especially if you are in the habit of
going regularly.It may be of some interest to you that my daughter was
married in the WC, as it was there, that she met her husband. It was a
wonderful event.There were 10 people in every seat. It was wonderful
to see the expressions on their faces. We can take photos in different
angle.

My wife, sadly, has been ill and unable to go recently. It has been
almost a year since she went last, which pains her greatly.You will be
pleased to know that many people bring their lunch and
make a day of it. Others prefer to wait till the last minute and
arrive just in time. I would recommend your ladyship plan to go on a
Thursday as there is an organ accompaniment. The acoustics are
excellent and even the most delicate sounds can be heard everywhere.


The newest addition is a bell which rings every time a person
enters.We are holding a bazaar to provide plush seats for all, since
many feel it is long needed.

I look forward to escorting you there myself and seating you in a
place where you can be seen by all.

With deepest regards,
The Schoolmaster


 The Woman fainted reading the reply....... and she never visited
India !!!

बेचारा पति क्या करे ?😔


1. सन्डे को पति अगर देर तक सोया रहे तो..

बीवी : अब उठ
भी जाओ ! तुम्हारे जैसा
भी कोई है क्या ?
छुट्टी है तो इसका मतलब
यह नहीं कि सोते
ही रहोगे।


2. सन्डे को पति अगर जल्दी
उठ जाये तो..

बीवी: पिछले
जन्म में मुर्गे थे क्या ? एक दिन तो चैन से
सोने को मिलता है, उसमें भी
ठीक 5:30 बजे उठ कर
कुकडू-कू करने लगते हो। इतना
जल्दी उठकर क्या पहाड़ तोड़
लाओगे ?


3. सन्डे को पति अगर घर पे
ही रहे तो..

बीवी: कुछ काम
भी कर लिया करो। हफ्ते भर
बाट देखते है तुम्हारे सन्डे
की, उसे भी तुम
केवल नहाने धोने में ही लगा
देते हो।


4. सन्डे को पति अगर घर से देर तक
बाहर रहे तो..

बीवी : कहाँ थे
तुम आज पूरा दिन ? आज सन्डे है,
कभी मुँह से भगवान का नाम
भी ले लिया करो।


5. सन्डे को पति अगर पूजा करे तो..

बीवी : ये
घन्टी बजाते रहने से कुछ
नहीं होने वाला। अगर ऐसा
होता तो इस दुनिया के रईसों में टाटा या बिल
गेट्स का नाम नहीं होता
बल्कि किसी पुजारी
का नाम होता।


6. अगर टाटा या बिल गेट्स जैसा बनने के
लिए पति दिन रात मेहनत करे तो..

बीवी : हर वक़्त
काम, काम काम, तुम्हें अपने ऑफिस के
ही सात फेरे ले लेने चाहिए
थे। हम क्या यहाँ पर बंधुआ मजदूर है
जो सारा दिन काम करें और शाम को तुम्हारा
इंतज़ार करें ?


7. पति अगर पत्नी को घुमाने
के लिए ले जाए तो..

बीवी : हमारे
बीच वाले जीजा
जी तो
दीदी को हर
महीने घुमाने ले जाते हैं और
वो भी स्विट्ज़रलैंड और
दार्जिलिंग जैसी जगहों पर।
तुम्हारी तरह "हरिद्वार"
नहाने नहीं जाते।


8. पति अगर अपनी
ऐसी तैसी करा कर
नैनीताल, मसूरी,
गोवा, माउन्ट आबू, ऊटी
जैसी जगहों पर घुमाने ले
भी जाए तो..

बीवी : अपना घर
ही सबसे अच्छा, बेकार
ही पैसे लुटाते फिरते है। इधर
उधर बंजारों की तरह घूमते
फिरो। क्या रखा है घूमने में ? इतने पैसे से
अगर घर पर ही रहते तो पूरे
2 साल के लिए कपड़े खरीद
सकते थे।


घरवाली की किच-किच न हो तो इन्सान कहाँ से कहाँ पहुँच
जाता है...😉



💞मोहब्बत की बात मत करो
हमें अच्छा नहीं लगता.....
अब किसी की मोहब्बत पर
एतबार करना अचछा नहीं लगता.....
गुजर गये जो दिन वो
वापस लौट कर नहीं आते.....
लेकिन उन दिनों को याद करना
हमें अच्छा नहीं लगता.....
मुझे मालूम है
कि वो शख्स बेवफा था.....
मगर मुझे किसी को बेवफा कहना
अच्छा नहीं लगता.....
जख्म बहुत दिये उसने
दिल-ए-नादान को.....
जख्म हम भी दे देते
पर हमें बदला लेना अच्छा नहीं लगता.....💞



- नीम की पत्तियों का जूस पीने से शरीर की गंदगी निकल जाती है। इससे बाल काले, घने और चमकदार हो जाते हैं। त्वचा की कांति बढ़ जाती है। डायजेशन सही हो जाता है।

- निबौलियों को पीसकर रस तैयार करके बालों पर लगाया जाए तो जूएं मर जाती हैं।

- घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए नीम की छाल को घिसकर लेप तैयार कर लिया जाए और उन हिस्सों पर लगाया जाए जहां घमौरियां या फुंसियां हों तो आराम मिलता है। पानी में थोड़ीe-सी नीम की पत्तियां डालकर नहाने से भी घमौरियां दूर हो जाती हैं।

- नीम का पत्तियों का लेप बालों पर लगाने से बाल स्वस्थ रहते हैं और कम झड़ते हैं।

- नीम और बेर के पत्तों को पानी में उबालकर इस पानी से बाल धोने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं।

- निंबोली का चूर्ण बनाकर एक-दो ग्राम मात्रा रात को गुनगुने पानी से लें। यह नुस्खा कब्ज की समस्या में रामबाण है।

- बिच्छू के काटने पर नीम के पत्ते मसल कर काटे गए स्थान पर लगाने से जलन नहीं होती है। साथ ही, ज़हर का असर कम हो जाता है।

- डांग में आदिवासी लगभग 200 ग्राम नीम की पत्तियों को 2 लीटर पानी में उबालते हैं। जब पानी का रंग हरा हो जाता है, तब उस पानी को बोतल में छान कर रख लेते हैं। नहाते समय बाल्टी में 75 से 100 मिलीलीटर नीम के इस पानी को डाल लिया जाता है। जानकारों के अनुसार नहाने का यह पानी संक्रमण, मुंहासे और शरीर से पुराने दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाता है।

- नीम के रस की दो बूंदें आंखों में डालने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। यदि किसी को कन्गक्टवाइटिस हो गया है, तो वह भी जल्द ठीक हो जाता है।

- नीम का महीने में 10 दिन तक सेवन करते रहने से कभी हार्ट अटैक नहीं होता।नीम के रस काW उपयोग मलेरिया रोग में भी किया जाता है। नीम वाइरस को पनपने नहीं देता और लिवर की कार्यक्षमता को मजबूत करता है।

- गुजरात (डांग) के आदिवासियों के अनुसार, नीम के गुलाबी कोमल पत्तों को चबाकर रस चूसने से डायबिटीज रोग मे आराम मिलता है।

- नीम का जूस डायबिटीज रोगियों के लिए बहुत लाभदायक है। रोजाना नीम का जूस पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।

- कुछ आदिवासी नीम की पत्तियों के रस में दालचीनी का चूर्ण मिलाकर डायबिटीज के रोगियों को देते हैं। उसके परिणाम भी काफी अच्छे मिले हैं। हालांकि, इसका कोई क्लीनिकल और वैज्ञानिक प्रमाण अब तक देखने को नहीं मिला। फिर भी इस पारंपरिक नुस्खे को आजमाने में कोई बुराई नहीं है।

- बुंदेलखंड में आदिवासी हर्बल जानकार बवासीर जैसे कष्टकारी रोग के इलाज के लिए नीम और कनेर के पत्ते की समान मात्रा लेकर लेप की सलाह देते हैं। इनका मानना है कि ये लेप लगातार एक सप्ताह तक लगाने से कष्ट कम होता जाता है।

- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के कोरकु आदिवासी मलेरिया में नीम के (तने के अंदर की) छाल को कूटकर कांसे के बर्तन में पानी के साथ कुछ देर के लिए उबालते हैं। फिर इसे एक कपड़े से छान लेते हैं। इन आदिवासियों के अनुसार, इस पानी को दिन में तीन बार मलेरिया के रोगी को दिया जाए तो मलेरिया दूर हो जाता है।

- गर्मियों में लू लग जाने पर नीम के फूल, फल, पत्तियां, छाल और जड़ के चूर्ण को पानी मे मिलाकर पीने से लू का प्रभाव खत्म हो जाता है।

- नीम के 25 ग्राम तेल में थोड़ा-सा कपूर मिलाकर यह तेल फुंसी या घाव आदि पर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है।

- गठिया की सूजन पर नीम के तेल की मालिश करें, लाभ होगा।

- नीम के पत्ते कीड़े मारते हैं, इसलिए पत्तों को अनाज में रखते हैं।

- आदिवासियों के अनुसार, नीम के पत्ते और मकोय के फलों का रस समान मात्रा में लेकर पलकों पर लगाने से आंखों में लाली दूर हो जाती है।

- डिलेवरी के समय लेबर पेन में आराम पाने के लिए नीम के रस से मसाज करना चाहिए। दर्द कम महसूस होता है।

- गले की सूजन दूर करने के लिए (5 ग्राम) नीम की पत्तियां, 4 काली मिर्च, 2 लौंग और चुटकी भर नमक को मिलाकर काढ़ा बनाकर लें। इसका सेवन दिन में तीन बार करें। गुजरात के आदिवासी इस नुस्खे को रामबाण मानते हैं।

- नीम की 20 पत्तियां पीसकर एक कप पानी में मिलाकर पीने से हैजा ठीक हो जाता है।

- निंबोली का तेल लगाने से जलने का घाव जल्दी भर जाता है।

- नीम का फूल तथा निंबोलियां खाने से पेट के रोग नहीं होते।

- नीम की जड़ को पानी में उबालकर पीने से बुखार दूर हो जाता है।

- छाल को जलाकर उसकी राख में तुलसी के पत्तों का रस मिलाकर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।

- नीम के तेल से मालिश करने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं। नीम का लेप भी सभी प्रकार के चर्म रोगों के निवारण में सहायक है।

- नीम की दातुन करने से दांत व मसूढ़े मजबूत होते हैं और दांतों में कीड़ा नहीं लगता है। मुंह से दुर्गंध आना बंद हो जाता है।

- नीम के रस में सेंधा नमक मिलाकर मंजन करने से पायरिया, दांत-दाढ़ का दर्द आदि दूर हो जाता है।

- नीम की कोंपलों को पानी में उबालकर कुल्ला करने से दांतों का दर्द दूर हो जाता है।

थोडा वक्त खुद के लिये निकालिये और ये कुछ चुनींदा शेर पढीये,......
बहूत गेहराई है इनमें।
============================
बिना लिबास आए थे इस जहां में,
बस एक कफ़न की खातिर,
इतना सफ़र करना पड़ा....!!!!
============================
समय के एक तमाचे की देर है प्यारे,
मेरी फ़क़ीरी भी क्या,
तेरी बादशाही भी क्या....!!!!
============================
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से....!!!!
============================
मुलाकात जरुरी हैं, अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगा कर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं....!!!!
============================
नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता....!!!!
============================
मोबाइल चलाना जिसे सिखा रहा हूँ मैं,
पहला शब्द लिखना उसने मुझे सिखाया था....!!!!
============================
यहाँ हर किसी को, दरारों में झाकने की आदत है,
दरवाजे खोल दो, कोई पूछने भी नहीं आएगा....!!!!
============================
"तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं,
ऐ खुशी.. तू अपनी एक तस्वीर भेज दे....!!!!
============================
"इसी लिए तो बच्चों पे नूर सा बरसता है,
शरारतें करते हैं, साजिशें तो नहीं करते....!!!!
============================
महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला ...!!"
============================
युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'
============================
"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'......
============================
पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता
और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"
============================
मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी में लोग जीने नहीं देते
======================
ऐ बारिश जरा खुलकर बरस, ये क्या तमाशा है....!!
इतनी रिमझिम तो मेरी आँखों से
रोज होती है...!!!!
=================
💜💜💜💜💜💜💜💜💜💜

      एक दम नया चुटकुला....

डॉक्टर:-तबियत कैसी है..?
मरीज़:-पहले से ज्यादा खराब है...

डॉक्टर:-दवाई खा ली थी.?
मरीज़:-खाली नहीं थी भरी हुई थी...

डॉक्टर:- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
मरीज़:-जी आप ही से तो ली थी...

डाक्टर:-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
मरीज़:-नहीं जी,, दवाई नीली थी...

डॉक्टर:-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
मरीज़:-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था...

डॉक्टर:-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
मरीज़:-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना.....

डॉक्टर:-अबे क्या मार खायेगा..?
मरीज़:-नहीं दवाई खाऊंगा...

डॉक्टर:-निकल साले, तू पागल कर देगा...
मरीज़:-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?

डॉक्टर:-मरने के बाद...
मरीज़:-मरने के कितने दिन बाद.?

            डॉक्टर बेहोश.

☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀


😥एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-

🙏सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..

😒सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

😡सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

😑ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

👩सुनो
में भी नही चाहता मारना
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..

😳क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को,
वो बहार नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बहार किस किस से
बचाऊंगा,

😨जब उठेगी हर तरफ से
नजरें, तो रोक खुद को
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

😞जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारू में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

👼ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है.....ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-

🙆पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी

💁पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

🙅पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी...


😗पति (पिता) ये सुन कर
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

😞मैं अब कैसे तुझसे
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

😣वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

👨मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!! 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏




"परिवार" से बड़ा कोई
            "धन" नहीं!
            "पिता" से बड़ा कोई
            "सलाहकार" नहीं!
            "माँ" की छाव से बड़ी
             कोई "दुनिया" नहीं!
            "भाई" से अच्छा कोई
            "भागीदार" नहीं!
            "बहन" से बड़ा कोई
            "शुभचिंतक" नहीं!
            "पत्नी" से बड़ा कोई
            "दोस्त" नहीं
                    इसलिए
            "परिवार" के बिना
            "जीवन" नहीं!!!
👏👏👏👏👏


•"परिवार में"- कायदा नही परन्तु व्यवस्था होती है।
•"परिवार में"- सूचना नहीं परन्तु समझ होती है।
•"परिवार में"- कानून नहीं परन्तु अनुशासन होता है।
•"परिवार मे"- भय नहीं परन्तु भरोसा होता है।
• "परिवार मे"- शोषण नहीं परन्तु पोषण होता है।
•"परिवार मे"- आग्रह नही परन्तु आदर होता है।
•"परिवार मे"- सम्पर्क नही परन्तु सम्बन्ध होता है ।
•"परिवार मे"- अर्पण नही परन्तु समर्पण होता है।

Saturday, August 29, 2015

एक बनीया एक डॉक्टर से
बोला - डॉक्टर साहब
आप घर चलने की कितनी
फीस लेते हो ?
डॉक्टर - तीन सौ रुपये
बनीया - ठीक है ...चलो
डॉक्टर साहब
डॉक्टर ने अपनी गाड़ी निकाली
और
बनीये के साथ उसके घर
आ गया !
डॉक्टर बोला - मरीज कहाँ है ?
बनीया - मरीज कोई नहीं है
साहब ....टैक्सी वाला पांचसौ
रुपये मांग रहा था।
आप तीन साै में ले आये !
     धन्यवाद!!
Baniya Rocked,😀
Doctor Shocked😳


घरेलु टोटके (आज का ज्ञान) .............अच्छा लगे
तो औरों को भी लाभान्वित करें ~
1. अगर आपको कुत्ता काट ले तो आप उसे काट लें,
हिसाब बराबर....
2. दूध फट जाए तो सफ़ेद धागे से सील लें,
किसी को पता नहीं चलेगा ....
3. अगर आप के बाल गिरते हों तो मुंडन करवा लें, फिर
नहीं गिरेंगे.....
4. अगर रंग गोरा करना हो तो, मछली खा कर दूध पी लें,
सफ़ेद हो जाओगे....
5. अगर गले में दर्द हो तो किसी से गला दबवा लें, फिर
कभी दर्द नहीं होगा....
6. अगर आप के पांवों की एड़ियां फट जाएँ और कोई
क्रीम असर न करे तो आप सुई धागा लेकर सील लें....
7. अगर आप के हाथ मैं बहुत दर्द है तो एक मज़बूत
हथौड़ी लें और ज़ोर से पाँव पे मारें, यक़ीन करें आप हाथ
का दर्द भूल जायेंगे ....
8. अगर आप के दांत में कीड़ा लग जाए तो एक दो हफ्ते
तक कुछ खाएं पीयें नहीं, कीड़ा अंदर ही भूखा मर
जाएगा ...
9. अगर आप को रात मैं नींद नहीं आती तो दिन मैं
सो जाएँ ....
टोटकों से फायदा हो तो दुआओं में याद रखना ....
वर्ना खुश तो मैं वैसे भी हूँ

5 years old son,
After watching a story of an Emperor on TV:

"Mum, I also want 7 wives, one will cook for me, one will read for me, one will go for walk with me, one will sing for me,one can bath me,...."

Mum smiled and said:
"Then night time I don't have to accompany you to sleep!"
After some thought, son said:
"Not possible, I still want to sleep with you mummy!"
Moms eyes fill up with tears of happiness:
"My sweet son!"
"Then who will sleep with your 7 wives?"
"Let them sleep with daddy!"

Dads eyes fill up with tears of happiness:😂😂😜😜😜😜
"My sweet son!"


इंसान के "जिस्म" का सबसे खूबसूरत
हिस्सा " दिल " है और
अगर वोही साफ़ ना हो तो चमकता
" चेहरा " किसी काम
का नहीं..
आँखे तालाब नही फिर भी भर आती है,

इगो शरीर नही, फिर भी घायल हो जाता है,

दुश्मनी बीज नही ,फिर भी बोइ जाती है,

होठ कपडा नही, फिर भी सिल जाते है,

कुदरत पत्नी नही फिर भी रुठ जाती है,

बुद्वि लोहा नही, फिर भी जंग लग जाती है,

                      और

इन्सान मौसम नही, फिर भी बदल जाता है।....
कितनी खूबसूरत बात..

अगर भगवान नहीं हैं तो जिक्र क्यों. ..?
और
अगर भगवान हैं तो फिर फिक्र क्यों. ..?
एक सप्ताह में सात वार होते हैं....

👉 सोमवार
👉 मंगलवार
👉 बुधवार
👉 गुरुवार
 👉 शुक्रवार
👉 शनिवार
तथा
👉 रविवार....

परंतु आठवां वार नसीब वालों के पास होता है...

वो है...
👉 "परिवार"..
🌹🌹🙏🙏🙏🌷🌷

=आपसी विश्वास=
-------------------------------
संत कबीर रोज सत्संग किया करते थे। दूर-दूर से लोग उनकी बात सुनने आते थे।

एक दिन सत्संग खत्म होने पर भी एक आदमी बैठा ही रहा।

कबीर ने इसका कारण पूछा तो वह बोला, ‘मुझे आपसे कुछ पूछना है।

मैं गृहस्थ हूं, घर में सभी लोगों से मेरा झगड़ा होता रहता है। मैं जानना चाहता हूं कि मेरे यहां गृह क्लेश क्यों होता है और वह कैसे दूर हो सकता है?’

कबीर थोड़ी देर चुप रहे, फिर उन्होंने अपनी पत्नी से कहा, ‘लालटेन जलाकर लाओ’।

कबीर की पत्नी लालटेन जलाकर ले आई।

वह आदमी भौंचक देखता रहा। सोचने लगा इतनी दोपहर में कबीर ने लालटेन क्यों मंगाई।

थोड़ी देर बाद कबीर बोले, ‘कुछ मीठा दे जाना।’

इस बार उनकी पत्नी मीठे के बजाय नमकीन देकर चली गई।
उस आदमी ने सोचा कि यह तो शायद पागलों का घर है। मीठा के बदले नमकीन, दिन में लालटेन।

वह बोला, ‘कबीर जी मैं चलता हूं।’

कबीर ने पूछा, ‘आपको अपनी समस्या का समाधान मिला या अभी कुछ संशय बाकी है?’

वह व्यक्ति बोला, ‘मेरी समझ में कुछ नहीं आया।’

कबीर ने कहा, ‘जैसे मैंने लालटेन मंगवाई तो मेरी घरवाली कह सकती थी कि तुम क्या सठिया गए हो।

इतनी दोपहर में लालटेन की क्या जरूरत। लेकिन नहीं, उसने सोचा कि जरूर किसी काम के लिए लालटेन मंगवाई होगी।

मीठा मंगवाया तो नमकीन देकर चली गई। हो सकता है घर में कोई मीठी वस्तु न हो। यह सोचकर मैं चुप रहा।

इसमें तकरार क्या?

आपसी विश्वास बढ़ाने और तकरार में न फंसने से विषम परिस्थिति अपने आप दूर हो गई।’

उस आदमी को हैरानी हुई। वह समझ गया कि कबीर ने यह सब उसे बताने के लिए किया था।

कबीर ने फिर कहा,’ गृहस्थी में आपसी विश्वास से ही तालमेल बनता है।

आदमी से गलती हो तो औरत संभाल ले और औरत से कोई त्रुटि हो जाए तो पति उसे नजरअंदाज कर दे।

यही गृहस्थी का मूल मंत्र है।’


👍👏👍👏👍


😡 एक किसान का दिमाग

😍३ इन्जिनियर एक
😳टेढ़ेे पाइप मे तार डालने कि कोशिष
कर रहे थे एक किसान २ दिन से ये सब देख रहा था

वो बोला मै करू साब
😚 वो बोले हम २दिन से कोशिष कर रहे हैं
तु कैसे निकालेगा ?
वो बोला ठीक है
😹किसान खेत मे गया 😳एक चूहा लाया 😜उसकी पूँछ मे तार बान्धा चूहे
को पाईप मे डाला चूहा इधर से उधर बाहर तार के साथ निकल गया ।
   इन्जिनियर बेहोश😇
👊जय किसान👊


पहली बार किसी पोस्ट को पढ़कर आंसू आ गए।,

शख्सियत, ए 'लख्ते-जिगर, कहला न सका!

"जन्नत,, के धनी "पैर, कभी सहला न सका।.

'दुध, पिलाया उसने छाती से 'निचोड़कर,मैं
'निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका।

बुढापे का "सहारा,, हूँ 'अहसास, दिला न सका।

पेट पर सुलाने वाली को 'मखमल, पर सुला न सका।

वो 'भूखी, सो गई 'बहू, के 'डर, से एक बार
मांगकर, मैं "सुकुन,, के 'दो, निवाले उसे खिला न सका ।

नजरें उन 'बुढी, "आंखों,से कभी मिला न सका ।

वो 'दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका ।.

जो हर "ममता के रंग पहनाती रही मुझे,उसे "Diwali पर दो 'जोड़,कपडे सिला न सका ।

"बिमार,, बिस्तर से उसे'शिफा, दिला न सका ।

'खर्च, के डर से उसे बडे'अस्पताल, ले जा न सका ।

"माँ" के बेटा कहकर
'दम, तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ,

'दवाई, इतनी भी "महंगी,,न थी के मैं ला ना सका l

🙏Pls Care Ours Parents....🙏

😢😢😢😢😢😢😒😒😒😒😒😒😒😒


चंद कुछ लब्ज़....
--------------------------------------
बहुत देखा जीवन में
समझदार बन कर
पर ख़ुशी हमेशा
पागलपन से ही मिली है ।।
-------------------------------------
इसे इत्तेफाक समझो
या दर्द भरी हकीकत,
आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही था
-------------------------------------
"हमने अपने नसीब से ज्यादा
अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है."
क्यूँ की नसीब तो बहुत बार
बदला है".
लेकिन मेरे दोस्त अभी भी वही है".
-------------------------------------
उम्रकैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,
जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं...
-------------------------------------
दर्द को दर्द से न देखो,
दर्द को भी दर्द होता है,
दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,
आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है...
------------------------------------------------
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो,
दर्द की शिद्दत...!
"दर्द तो दर्द" होता हैं,
थोड़ा क्या, ज्यादा क्या...!!
------------------------------------------------
"दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर.
------------------------------------------------
वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है ...
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी ....!!
-------------------------------------------------
क्या खूब लिखा है :
"कमा के इतनी दौलत भी मैं
अपनी "माँ" को दे ना पाया,.:::::
के जितने सिक्कों से "माँ"
मेरी नज़र उतारा करती थी..."
---------------------------------------------------
गलती कबूल करने और
गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें......!
क्योकिं
सफर जितना लम्बा होगा
वापसी उतनी मुश्किल हो जायेगी...!!
-------------------------------------------------
इंसान बिकता है ...
कितना महँगा या सस्ता ये
उसकी मजबूरी तय करती है...!
-------------------------------------------------
"शब्द दिल से निकलते है
दिमाग से तो मतलब निकलते है."..
------------------------------------------------
सब कुछ हासिल नहीं होता
ज़िन्दगी में यहाँ....
.
किसी का "काश" तो
किसी का "अगर" छूट ही जाता है...!!!!
----------------------------------------------------
दो अक्षर की "मौत" और
तीन अक्षर के "जीवन" में ....
ढाई अक्षर का "दोस्त"
बाज़ी मार जाता हैं ।

रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करे..

ताकि





बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएँ,

और आप मजे से सो जाएँ।

कसम से बचपन से intelligent हूँ

पर कभी घमंड नहीं किया



साइंस कहता है कि पानी उबलने से कीटाणु मर जाते हैं



पर साइंस को ये नहीं पता कि कीटाणु के मरने के बाद उनकी dead bodies तो पानी में ही रह जाती है

stupid science

कसम से बचपन से intelligent हूँ


पर कभी घमंड नहीं किया



गाय और बिल्ली दोनों बहने है

अब आप सोच रहें होंगे कि कैसे?



ज्यादा मत सोचो


मैं कहता हूँ ना



गाय माता होती है
और
बिल्ली मौसी


बोला था ना कसम से बचपन से intelligent हूँ

पर कभी घमंड नहीं किया

no claps plz...
I dont like publicity

बस अब थैंक्स मत बोलना
जब तक ज्ञान है देता रहूँगा


दो बाते हमेशा याद रखना:

१-पहली बात:
हर इन्सान इतना बुरा नहीं होता जितना पैन कार्ड और आधार कार्ड में दीखता है। और इतना भी अच्छा नहीं होता जितना फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर दीखता है

२-दूसरी बात: हर आदमी इतना बुरा नहीं होता जितना उसकी बीवी उसको समझती है..और इतना अच्छा भी नहीं होता जितना उसकी माँ उसको समझती है


बोला था ना कसम से बचपन से intelligent hu
💣💥💣💥💣💥💣💥

जी नही चाहता कि ,
नेट बंद करू !!
अच्छी चलती दूकान का ,
गेट बंद करू !!
हर पल छोटे - बड़े ,
प्यारे-प्यारे मैसेज ,
आते है !!
कोई हंसाते है ,
कोई रूलाते है !!
रोजाना हजारों ,
मैसेज की भीड़ में ,
कभी-कभी अच्छे ,
मैसेज भी छूट जाते है !!
मन नही मानता कि ,
दोस्तो पर कमेंट बंद करू !!
जी नही चाहता कि ,
नेट बंद करू !!
प्रात: सायं करते है ,
सब दोस्त नमस्कार !!
बिना स्वार्थ करते है ,
एक दूजे से प्यार !!
हर तीज त्यौहार पर ,
मिलता फूलो का उपहार !!
नेट बंद करने की ,
सोच है बेकार !!
दिल नही करता कि ,
दोस्तो की ये भेट बंद करू !!
जी नही चाहता कि ,
नेट बंद करू !!!!
🌇

एक पिता अपने बेटे के साथ पहाड़ों की सैर पर निकला। अचानक बेटा गिर गया।
चोट लगने पर उसके मुंह से निकला ,
 ' आह !!!'

तुरंत पहाड़ों में से कहीं - से आवाज आई - ' आह !!!'

बेटा अचरज में रह गया। उसने फौरन पूछा - तुम कौन हो ?

सामने से वही सवाल आया , ' तुम कौन हो ?'

बेटा चिल्लाया , ' मैं तुम्हारी तारीफ करता हूं !'

पहाड़ों से जवाब आया , ' मैं तुम्हारी तारीफ करता हूं !'

अपनी बात की नकल करते देखकर बेटा गुस्से में चिल्लाया , ' डरपोक !'

जवाब मिला , ' डरपोक !'

उसने पिता की ओर देखा और पूछा ,
' यह क्या हो रहा है ?'

पिता ने मुस्कुराते हुए कहा , ' बेटा ,
जरा ध्यान दो। '

इसके बाद पिता चिल्लाया , ' तुम चैंपियन हो !'

जवाब मिला , ' तुम चैंपियन हो!'

बेटे को हैरानी हुई लेकिन वह कुछ समझ नहीं सका।

इस पर पिता ने उसे समझाया, ' लोग इसे गूंज ( इको ) कहते हैं ,
लेकिन वास्तव में यह जिंदगी है। '

यह आपको हर चीज़ वापस लौटाती है ,
जो आप कहते हैं या करते हैं।
हमारी जिंदगी हमारे कामों का ही प्रतिबिंब है।
अगर आप दुनिया में ज्यादा प्यार पाना चाहते हैं

तो अपने दिल में ज्यादा प्यार पैदा करें।
अगर अपनी टीम में ज्यादा काबिलियत चाहते हैं तो अपनी काबिलियत को बढ़ाएं।
यह संबंध जिंदगी के हर पहलू,
हर चीज में नजर आता है। 🌹 
एक औरत अपने आशिक के साथ घूम
रही थी ,,,,
इतने में उसका पति आ गया और उसके आशिक
को पीटने लगा ,
औरत – मार साले को ,
अपनी बीवी को घुमाते
नहीं ,
दुसरो की बीवी को घुमाने ले
आते
है ,
इतने में आशिक को जोश आया और वो उसके
पति को पीटने लगा ,
औरत – मार साले को ,,,,, ना खुद घुमाने ले जाता है ,,,
और ,,, ना किसी और को घुमाने देता है\😜😝😛😂😂😂


प्यास लगी थी गजब की...मगर पानी मे जहर था...
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते...
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!
वक़्त ने कहा.....काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा....काश थोड़ा और वक़्त होता!!!
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब...।। आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।
"हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है और "किस्मत" महलों में राज करती है!!
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"...

किसी पेड़ के कटने का
किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे,,,,
लकड़ी का हिस्सा न होता....
|| तजुर्बे ने ये 10 बातें सिखाई है - आप भी ज़रूर
पढ़ें ||
-------------------------------------------------------------
(1) आजकल लोग समझते 'कम' और
समझाते 'ज्यादा' हैं,
तभी तो मामले सुलझते 'कम' उलझते 'ज्यादा' हैं!
.
(2) ज़ुबान की हिफाज़त,
दौलत से ज्यादा मुश्किल है !
.
(3) गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ, क्युँकि
गरीब होने में वक्त नहीं लगता!
.
(4) अगर इबादत नहीं कर सकते, तो गुनाह
भी
मत करो !
.
(5) दुनिया ये नहीं देखती कि तुम पहले
क्या
थे, बल्कि ये देखती है कि तुम अब क्या हो !
.
6) जहां अपनी बात की कदर ना हो,
वहां चुप
रहना ही बेहतर है !
.
(7) धनवान वह नहीं, जिसकी
तिजोरी नोटों
से भरी हो ,
धनवान तो वो हैं जिसकी तिजोरी रिश्तों से
भरी हो !
.
(8) लोगों से मिलते वक्त इतना मत झुको, कि
उठते वक्त सहारा लेना पड़े!
.
(9) शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं
होता!
.
(10) न सफारी में नज़र आई और न
ही फरारी
में नज़र आई;
जो खुशिया बचपन मै दोस्तों के साथ साईकिल
की सवारी में नज़र आई !!


(1)-केला: 🍌
ब्लडप्रेशर नियंत्रित करता है, हड्डियों को मजबूत बनाता है, हृदय की सुरक्षा करता है, अतिसार में लाभदायक है, खांसी में हितकारी है।

(2)-जामुन: 🌑
केन्सर की रोक थाम, हृदय की सुरक्षा, कब्ज मिटाता है, स्मरण शक्ति बढाता है, रक्त शर्करा नियंत्रित करता है। डायबीटीज में अति लाभदायक।

(3)-सेवफ़ल: 🍎
हृदय की सुरक्षा करता है, दस्त रोकता है, कब्ज में फ़ायदेमंद है, फ़ेफ़डे की शक्ति बढाता है.

(4)-चुकंदर:-🍐
वजन घटाता है, ब्लडप्रेशर नियंत्रित करता है, अस्थिक्छरण रोकता है, केंसर के विरुद्ध लडता है, हृदय की सुरक्षा करता है।

(5)-पत्ता गोभी: 🍏
बवासीर में हितकारी है, हृदय रोगों में लाभदायक है, कब्ज मिटाता है, वजन घटाने में सहायक है। केंसर में फ़ायदेमंद है।

(6)-गाजर:-
नेत्र ज्योति वर्धक है, केंसर प्रतिरोधक है, वजन घटाने मेँ सहायक है, कब्ज मिटाता है, हृदय की सुरक्षा करता है।

(7)- फ़ूल गोभी:-🍈
हड्डियों को मजबूत बनाता है, स्तन केंसर से बचाव करता है, प्रोस्टेट ग्रंथि के केंसर में भी उपयोगी है, चोंट,खरोंच ठीक करता है।

(8)-लहसुन:🍓
कोलेस्टरोल घटाती है, रक्त चाप घटाती है, कीटाणुनाशक है, केंसर से लडती है

(9)-नींबू:🍊
त्वचा को मुलायम बनाता है, केंसर अवरोधक है, हृदय की सुरक्षा करता है, ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है, स्कर्वी रोग नाशक है।

(10)-अंगूर:🍇
रक्त प्रवाह वर्धक है, हृदय की सुरक्षा करता है, केंसर से लडता है, गुर्दे की पथरी नष्ट करता है, नेत्र ज्योति वर्धक है।

(11)-आम:🍋
केंसर से बचाव करता है, थायराईड रोग में हितकारी है, पाचन शक्ति बढाता है, याददाश्त की कमजोरी में हितकर है।

(12)-प्याज: 🍑
फ़ंगस रोधी गुण हैं, हार्ट अटेक की रिस्क को कम करता है। जीवाणु नाशक है,केंसर विरोधी है खराब कोलेस्टरोल को घटाता है।

(14)-अलसी के बीज:
मानसिक शक्ति वर्धक है, रोग प्रतिकारक शक्ति को ताकत देता है, डायबीटीज में उपकारी है, हृदय की सुरक्षा करता है, पाचन शक्ति को ठीक करता है।

(15)-संतरा:🍈
हृदय की सुरक्षा करता है, रोग प्रतिकारक शक्ति उन्नत करता है,, श्वसन पथ के विकारों में लाभकारी है, केंसर में हितकारी है

(16)-टमाटर: 🍎
कोलेस्टरोल कम करता है, प्रोस्टेट ग्रंथि के स्वास्थ्य के लिये उपकारी है, केंसर से बचाव करता है, हृदय की सुरक्षा ।

(17)-पानी: ☔🍺
गुर्दे की पथरी नाशक है, वजन घटाने में सहायक है, केसर के विरुद्ध लडता है, त्वचा के चमक बढाता है।

(18)-अखरोट:
मूड उन्नत करन में सहायक है, मेमोरी पावर बढाता है, केंसर से लड सकता है, हृदय रोगों से बचाव करता है, कोलेस्टरोल घटाने मं मददगार है।

(19)-तरबूज:🍉
स्ट्रोक रोकने में उपयोगी है, प्रोस्टेट के स्वास्थ्य के लियेओ हितकारी है, रक्तचाप घटाता है, वजन कम करने में सहायक है।

(20)-अंकुरित गेहूं: 🌾
बडी आंत की केंसर से लडता है, कब्ज प्रतिकारक है, स्ट्रोक से रक्षा करता है, कोलेस्टरोल कम करता है, पाचन सुधारता है।

(21)-चावल:🍚
किडनी स्टोन में हितकारी है, डायबीटीज में लाभदायक है, स्ट्रोक से बचाव करता है, केंसर से लडता है, हृदय की सुरक्षा करता है।

(22)-आलू बुखारा:🍒
हृदय रोगों से बचाव करता है, बुढापा जल्द आने से रोकता है, याददाश्त बढाता है, कोलेस्टरोल घटाता है, कब्ज प्रतिकारक है।

(23)-पाईनएपल:🍍
अतिसार (दस्त) रोकता है, वार्ट्स (मस्से) ठीक करता है, सर्दी, ठंड से बचाव करता है, अस्थि क्छरण रोकता है। पाचन सुधारता है।

(24)-जौ,जई: 🌽
कोलेस्टरोल घटाता है, केंसर से लडता है, डायबीटीज में उपकारी है,, कब्ज प्रतिकारक् है , त्वचा पर शाईनिंग लाता है।

(25)-अंजीर:
रक्त चाप नियंत्रित करता है, स्ट्रोक्स से बचाता है, कोलेस्टरोल कम करता है, केंसर से लडता है, वजन घटाने में सहायक है।

(26)-शकरकंद:🍠
आंखों की रोशनी बढाता है, मूड उन्नत करता है, हड्डिया बलवान बनाता है, केंसर से लडता है ।
आज तक का सबसे सुदंर मैसेज .........ये पढने के बाद एक "आह" और एक "वाह" जरुर निकलेगी...

 कृष्ण और राधा स्वर्ग में विचरण करते हुए
 अचानक एक दुसरे के सामने आ गए

 विचलित से कृष्ण-
 प्रसन्नचित सी राधा...

 कृष्ण सकपकाए,
 राधा मुस्काई

 इससे पहले कृष्ण कुछ कहते
 राधा बोलߒ젠䉠䠠倭

 "कैसे हो द्वारकाधीश ??"

 जो राधा उन्हें कान्हा कान्हा कह के बुलाती थी
 उसके मुख से द्वारकाधीश का संबोधन कृष्ण को भीतर तक घायल कर गया

 फिर भी किसी तरह अपने आप को संभाल लिया

 और बोले राधा से ...

 "मै तो तुम्हारे लिए आज भी कान्हा हूँ
 तुम तो द्वारकाधीश मत कहो!

 आओ बैठते है ....
 कुछ मै अपनी कहता हूँ
 कुछ तुम अपनी कहो

 सच कहूँ राधा
 जब जब भी तुम्हारी याद आती थी
 इन आँखों से आँसुओं की बुँदे निकल आती थी..."

 बोली राधा -
 "मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ
 ना तुम्हारी याद आई ना कोई आंसू बहा
 क्यूंकि हम तुम्हे कभी भूले ही कहाँ थे जो तुम याद आते

 इन आँखों में सदा तुम रहते थे
 कहीं आँसुओं के साथ निकल ना जाओ
 इसलिए रोते भी नहीं थे

 प्रेम के अलग होने पर तुमने क्या खोया
 इसका इक आइना दिखाऊं आपको ?

 कुछ कडवे सच , प्रश्न सुन पाओ तो सुनाऊ?

 कभी सोचा इस तरक्की में तुम कितने पिछड़ गए
 यमुना के मीठे पानी से जिंदगी शुरू की और समुन्द्र के खारे पानी तक पहुच गए ?

 एक ऊँगली पर चलने वाले सुदर्शन चक्रपर भरोसा कर लिया
 और
 दसों उँगलियों पर चलने वाळी
 बांसुरी को भूल गए ?

 कान्हा जब तुम प्रेम से जुड़े थे तो ....
 जो ऊँगली गोवर्धन पर्वत उठाकर लोगों को विनाश से बचाती थी
 प्रेम से अलग होने पर वही ऊँगली
 क्या क्या रंग दिखाने लगी ?
 सुदर्शन चक्र उठाकर विनाश के काम आने लगी

 कान्हा और द्वारकाधीश में
 क्या फर्क होता है बताऊँ ?

 कान्हा होते तो तुम सुदामा के घर जाते
 सुदामा तुम्हारे घर नहीं आता

 युद्ध में और प्रेम में यही तो फर्क होता है
 युद्ध में आप मिटाकर जीतते हैं
 और प्रेम में आप मिटकर जीतते हैं

 कान्हा प्रेम में डूबा हुआ आदमी
 दुखी तो रह सकता है
 पर किसी को दुःख नहीं देता

 आप तो कई कलाओं के स्वामी हो
 स्वप्न दूर द्रष्टा हो
 गीता जैसे ग्रन्थ के दाता हो

 पर आपने क्या निर्णय किया
 अपनी पूरी सेना कौरवों को सौंप दी?
 और अपने आपको पांडवों के साथ कर लिया ?

 सेना तो आपकी प्रजा थी
 राजा तो पालाक होता है
 उसका रक्षक होता है

 आप जैसा महा ज्ञानी
 उस रथ को चला रहा था जिस पर बैठा अर्जुन
 आपकी प्रजा को ही मार रहा था
 आपनी प्रजा को मरते देख
 आपमें करूणा नहीं जगी ?

 क्यूंकि आप प्रेम से शून्य हो चुके थे

 आज भी धरती पर जाकर देखो

 अपनी द्वारकाधीश वाळी छवि को
 ढूंढते रह जाओगे
 हर घर हर मंदिर में
 मेरे साथ ही खड़े नजर आओगे

 आज भी मै मानती हूँ

 लोग गीता के ज्ञान की बात करते हैं
 उनके महत्व की बात करते है

 मगर धरती के लोग
 युद्ध वाले द्वारकाधीश पर नहीं, i.
 प्रेम वाले कान्हा पर भरोसा करते हैं

 गीता में मेरा दूर दूर तक नाम भी नहीं है,
 पर आज भी लोग उसके समापन पर " राधे राधे" करते है".

श्री हनुमान चालीसा

श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुर सुधारी
बरनौ रघुबर बिमल जसु, जो दायकू फल चारि
बुध्दि हीन तनु जानिके सुमिरौ पवन कुमार |
बल बुध्दि विद्या देहु मोंही , हरहु कलेश विकार ||

             चोपाई

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर |
जय कपीस तिहुं लोक उजागर ||
राम दूत अतुलित बल धामा |
अंजनी पुत्र पवन सुत नामा ||

महाबीर बिक्रम बजरंगी|
कुमति निवार सुमति के संगी ||
कंचन बरन बिराज सुबेसा |
कानन कुण्डल कुंचित केसा ||

हाथ वज्र औ ध्वजा विराजे|
काँधे मूंज जनेऊ साजे||
संकर सुवन केसरी नंदन |
तेज प्रताप महा जग बंदन||

विद्यावान गुनी अति चातुर |
राम काज करिबे को आतुर ||
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया |
राम लखन सीता मन बसिया ||

सुकसम रूप धरी सियहि दिखावा |
बिकट रूप धरी लंक जरावा ||
भीम रूप धरी असुर संहारे |
रामचंद्र के काज संवारे ||

लाय संजीवनी लखन जियाये |
श्रीरघुवीर हरषि उर लाये ||
रघुपति कीन्हीं बहुत बड़ाई |
तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई ||

सहस बदन तुम्हरो जस गावे |
अस कही श्रीपति कंठ लगावे ||
सनकादिक ब्रह्मादी मुनीसा|
नारद सारद सहित अहीसा ||

जम कुबेर दिगपाल जहा ते|
कबि कोबिद कही सके कहा ते||
तुम उपकार सुग्रीवहीं कीन्हा |
राम मिलाय राज पद दीन्हा ||

तुम्हरो मंत्र विभिषण माना |
लंकेश्वर भए सब जग जाना ||
जुग सहस्र योजन पर भानू |
लील्यो ताहि मधुर फल जाणू ||

प्रभु मुद्रिका मेली मुख माहीं|
जलधि लांघी गए अचरज नाहीं||
दुर्गम काज जगत के जेते |
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ||

राम दुआरे तुम रखवारे |
होत न आग्यां बिनु पैसारे ||
सब सुख लहै तुम्हारी सरना |
तुम रक्षक काहू को डरना ||

आपन तेज सम्हारो आपे |
तीनों लोक हांक ते काँपे ||
भुत पिशाच निकट नहिं आवे |
महावीर जब नाम सुनावे ||

नासै रोग हरे सब पीरा |
जपत निरंतर हनुमत बीरा ||
संकट से हनुमान छुडावे |
मन क्रम बचन ध्यान जो लावै||

सब पर राम तपस्वी राजा |
तिन के काज सकल तुम साजा ||
और मनोरथ जो कोई लावे |
सोई अमित जीवन फल पावे ||

चारों जुग प्रताप तुम्हारा |
है प्रसिद्ध जगत उजियारा ||
साधु संत के तुम रखवारे |
असुर निकंदन राम दुलारे ||

अष्ट सिद्धि नौनिधि के दाता |
अस बर दीन जानकी माता ||
राम रसायन तुम्हरे पासा |
सदा रहो रघुपति के दासा ||

तुम्हरे भजन राम को पावे |
जनम जनम के दुःख बिस्रावे ||
अंत काल रघुबर पुर जाई |
जहा जनम हरी भक्त कहाई ||

और देवता चित्त न धरई |
हनुमत सेई सर्व सुख करई||
संकट कटे मिटे सब पीरा |
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ||

जय जय जय हनुमान गोसाई |
कृपा करहु गुरु देव के नाइ ||
जो सत बार पाठ कर कोई |
छूटही बंदी महा सुख होई ||

जो यहे पढे हनुमान चालीसा |
होय सिद्धि साखी गौरीसा ||
तुलसीदास सदा हरी चेरा |
कीजै नाथ हृदये मह डेरा ||

                   दोहा

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूर्ति रूप |
राम लखन सीता सहित , ह्रुदय बसहु सुर भूप ||



अग्नि पर जब फल, फुल अनाज, दूध, दहीं, घी, तेल डाला जाता है तो वो यज्ञ बन जाता है !!!
और....
उसी अग्नि पर जब मुर्दा, हड्डी, मांस का शरीर रखा जाता हे फिर वो पूरा हो या कटा हुआ हो तो वो चिता बन जाती है !!!
हमें भी जब भूख लगती हे तो कहा जाता हे की हमारे भीतर जठराग्नि प्रज्जवलित हुई
है और वो भी अग्नि है और जब ये जठराग्नि प्रज्जवलित होती हे तब हम उस में
भी कुछ ना कुछ डालते है ।
अगर
हम उस में चिकन, मटन या मांस का कुछ भी डालते हे तो वो चिता बन जाती है और
अगर हम उसमे फल, फुल, अनाज, दूध, दहीं, घी, तेल डालते हे तो वो यज्ञ बन
जाता है !!
अब आप के भीतर चिता हो या
यज्ञ यह निर्णय आप को करना है !!!
इसलिए शाकाहारी बने ।।🚩🚩
हरि ओम. . ! 👏👏

मुझे भी आज
हिंदी बोलने का शौक हुआ,

घर से निकला और
एक ऑटो वाले से पूछा,

"त्री चक्रीय चालक
पूरे सुभाष नगर के परिभ्रमण में
कितनी मुद्रायें व्यय होंगी ?"

ऑटो वाले ने कहा,😇
"अबे हिंदी में बोल रे.."

मैंने कहा,
"श्रीमान
मै हिंदी में ही
वार्तालाप कर रहा हूँ।"

ऑटो वाले ने कहा,
"मोदी जी
पागल करके ही मानेंगे ।
चलो बैठो
कहाँ चलोगे ?"

मैंने कहा,
"परिसदन चलो"

ऑटो वाला फिर
चकराया !😇
"अब ये
परिसदन क्या है ?

बगल
वाले श्रीमान ने कहा,
"अरे
सर्किट हाउस जाएगा"

ऑटो वाले ने
सर खुजाया बोला,
"बैठिये प्रभु"

रास्ते में मैंने पूछा,
"इस नगर में
कितने छवि गृह हैं ??"

ऑटो वाले ने कहा,
"छवि गृह मतलब ??"

मैंने कहा,
"चलचित्र मंदिर"

उसने कहा,
"यहाँ बहुत मंदिर हैं ...
राम मंदिर,
हनुमान मंदिर,
जगन्नाथ मंदिर,
शिव मंदिर"

मैंने कहा,
"भाई
में तो चलचित्र मंदिर की
बात कर रहा हूँ
जिसमें
नायक तथा नायिका
प्रेमालाप करते हैं ..."

ऑटो वाला
फिर चकराया,

"ये चलचित्र मंदिर
क्या होता है ??"

यही सोचते सोचते
उसने सामने वाली गाडी में
टक्कर मार दी

ऑटो का
अगला चक्का
टेढ़ा हो गया और हवा निकल गई।

मैंने कहा,
"त्री चक्रीय चालक
तुम्हारा अग्र चक्र तो
वक्र हो गया ..."

ऑटो वाले ने
मुझे घूर कर देखा
और कहा,
"उतर जल्दी उतर !

आगे पंचर की दुकान थी
हम ने दुकान वाले से कहा....

हे त्रिचक्र वाहिनी सुधारक महोदय
कृप्या अपने वायु ठूंसक यंत्र से मेरे त्रिचक्र वाहिनी के द्वितीय चक्र में वायु ठूंस दीजिये धन्यबाद

दूकानदार बोला कमीने सुबह से बोनी नहीं हुई और तू शलोक सुना रहा है।
ANAND HI ANAND
 😬😬😬😬
💛💛। खुश हूं ।💚💚
😊"जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूं
"काम में खुश हूं," आराम में खुश हू
😊"आज पनीर नहीं," दाल में ही खुश हूं
"आज गाड़ी नहीं," पैदल ही खुश हूं
😊" अगर किसी का साथ नहीं," तो अकेला ही खुश हूं
"आज कोई नाराज है," उसके इस अंदाज से ही खुश हूं
😊"जिस को देख नहीं सकता," उसकी आवाज से ही खुश हूं
"जिसको पा नहीं सकता," उसको सोच कर ही खुश हूं
😊"बीता हुआ कल जा चुका है," उसकी मीठी याद में ही खुश हूं
"आने वाले कल का पता नहीं," इंतजार में ही खुश हूं
😊"हंसता हुआ बीत रहा है पल," आज में ही खुश हूं
"जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूं
😊"अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना"
"वरना बिना जवाब के भी खुश हूं.

जिन्होंने मुझे प्रेम से सुना, वे रो पायेंगे।

जिन्होंने मुझे सिर्फ बुद्धि से सुना वे कुछ निष्कर्ष, ज्ञान लेकर जायेंगे। वे राख लेकर जायेंगे—प्रेम का अंगारा नहीं।

वे ऐसी राख लेकर जायेंगे जो फिर कभी नहीं सुलगेगी। याद रखना! वह बुझ गयी!

वह तो मैंने तुमसे जब कही तब ही बुझ गयी। अगर तुमने बुद्धि में ली तो राख, अगर तुमने हृदय में ले ली तो अंगारा।

ओशो
एक बहुत बडे झेन सदगुरु लिंची कहा करते थे :

मैं जब युवा था तो मुझे नौका—विहार का बहुत शौक था। मेरे पास एक छोटी सी नाव थी और उसे लेकर मैं अक्सर अकेला झील की सैर करता था। मैं घंटों झील में रहता था।

एक दिन ऐसा हुआ कि मैं अपनी नाव में आंख बंद कर सुंदर रात पर ध्यान कर रहा था। तभी एक खाली नाव उलटी दिशा से आई और मेरी नाव से टकरा गई। मेरी आंखें बंद थीं, इसलिए मैंने मन में सोचा कि किसी व्यक्ति ने अपनी नाव मेरी नाव से टकरा दी है और मुझे क्रोध आ गया।

मैंने आंखें खोलीं और मैं उस व्यक्ति को क्रोध में कुछ कहने ही जा रहा था कि मैंने देखा कि दूसरी नाव खाली है। अब मुझे कुछ करने का कोई उपाय न रहा। किस पर यह क्रोध प्रकट करूं? नाव तो खाली है! और वह नाव धार के साथ बहकर आई थी और मेरी नाव से टकरा गई थी। अब मेरे लिए कुछ भी करने को न रहा। एक खाली नाव पर क्रोध उतारने की कोई संभावना न थी। तब फिर एक ही उपाय बाकी रहा। मैंने आंखें बंद कीं और अपने क्रोध को पकड़कर उलटी दिशा में बहना शुरू किया। और वह खाली नाव मेरे आत्मज्ञान का कारण बन गई। उस मौन रात में मैं अपने भीतर, अपने केंद्र पर पहुंच गया। वह खाली नाव मेरा गुरु थी।

और फिर लिंची ने कहा, अब जब कोई आदमी मेरा अपमान करता है तो मैं हंसता हूं और कहता हूं कि यह नाव भी खाली है। मैं आंखें बंद करता हूं और अपने भीतर चला जाता हूं।

इस विधि को प्रयोग करो। यह तुम्हारे लिए चमत्कार कर सकती है।


इंटरवल के बाद अँधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती lady ने कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पुछा,

" भाई साहब, क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?"

दर्शक (गुस्से में) - "हाँ, कुचला था।अब क्या माफ़ी मांग रही हैं?"

lady- "माफ़ी वाफी नहीं , इसका मतलब मेरी सीट इसी लाइन में है।"

😆😆😆😆😆😆😆😆😆

तीरथ का फल .....
बात बहुत पुरानी है. तब तीर्थ यात्रा आज की तरह वैचारिक न हो कर भावनात्मक हुआ करती थी पर कठिन भी बहुत होती थी. तब आज की तरह साधन तो थे नहीं. यात्रा पैदल या बैल गाड़ी से ही होती थी. थोड़ी थोड़ी दूरी पर रुकना होता था, इस तरह यात्रा आगे बढ़ती थी. जिसमे कई अनुभवों से गुजरना होता था. एक बार तीर्थ यात्रा पर जाते लोगों का जत्था मेरे पास रुका वे साथ चलने की जिद करने लगे, मैंने अपनी असमर्थता बताई पर यात्रियों को एक कड़वा कद्दू देते हुए कहा की भाई, मै तो आप लोगो के साथ जा नहीं सकता, तो आप लोग इस कद्दू को अपने साथ ले जाइए और जहां जहां आप लोग दर्शन करें और स्नान आदि करें इसे भी करवाते लायें. वे लोग अपने साथ कद्दू को भी यात्रा पर ले गये .
वे जहां जहां भी गये कद्दू को भी स्नान और दर्शन करवाते लाये. यात्रा पूरी होने पर फिर मेरे पास पड़ाव हुआ. कद्दू मुझे वापस सौंप दिया. मैंने सभी से भोज के लिए आग्रह किया और विशेष रूप से उसी कद्दू की सब्जी बनाई गयी. सभी यात्रियों ने खाना शुरू किया और सभी ने कद्दू की सब्जी काड़वी होने की बात कही. मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ. यात्रियों को बताया की भाई ये तो उसी कद्दू की सब्जी बनी है जो यात्रा पूरी कर के और आप के साथ ही सब तीर्थो के स्नान और दर्शन कर के आया है. बेशक ये यात्रा से पहले कड़वा था, पर तीर्थाटन के बाद भी इसमें कड़वाहट बनी ही हुई है.
जब तक जीव अपने मन और स्वभाव को न सुधारेगा, तब तक कितनी ही यात्रा, सत्संग और दर्शन कर लो, इनका कोई अर्थ नहीं. कद्दू तो कड़वा का कड़वा ही रहेगा जी.
मन तो भोला बच्चा है जी, जैसा साधोगे वैसा ही सधेगा. और जैसा सध गया, वैसा ही बन जाएगा. बदलाव हमेशा भीतर से आता है जी और वैसा ही व्यवहार में नज़र भी आता है. पर व्यवहार में बदलाव कर के भीतर मन को नहीं बदला जा सकता.
सतगुरु स्वामी सदा सहाय .....

What is Maturity ?

Maturity is when you stop trying to change people, and instead focus on changing yourself.

Maturity is when you accept people for who they are.

Maturity is when you understand that everyone is right in their own perspective.

Maturity is when you learn to "let go".

Maturity is when you are able to drop "expectations" from a relationship and give for the sake of giving.

Maturity is when you understand that whatever you do, you do for your own peace.

Maturity is when you stop proving to the world how intelligent you are.

Maturity is when you focus on positives in people.

Maturity is when you do not seek approval from others.

Maturity is when you stop comparing yourself with others.

Maturity is when you are at peace with yourself.

Maturity is when you can differentiate between "need" and "want, and you can let go of your wants.

Maturity is when you stop attaching "happiness" to material things.

🌼🌼🌼🌼


Thursday, August 27, 2015

Interesting requests by

Traffic dept:
"Donate blood, but not on Roads..."

Forest dept:
"Shoot the bird with camera not with gun..."

Petrol pump:
" No smoking" " ur life may be worthless but our petrol is costly"

An Excellent line written on a hospital board:-
"If you still want to continue looking @ girls, even after your death ;
DONATE YOUR EYES.."


,मैनेजमेंट लेसन:

एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया..

तभी उसने देखा, एक शेर उसकी तरफ आ रहा है..।
कुत्ते की सांस रूक गयी..

"आज तो काम तमाम मेरा..!" उसने सोचा..

MBA ka lesson yaad aa gaya aur

फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखि..
वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा..

और जोर जोर से बोलने लगा,

 "वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है.. एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !"

और उसने जोर से डकार मारा.. इस बार शेर सोच में पड़ गया..

 उसने सोचा- "ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागो !"

और शेर वहां से जान बचा के भागा..

पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था..

उसने सोचा यह मौका अच्छा है शेर को सारी कहानी बता देता
हूँ ..

शेर से दोस्ती हो जायेगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा दूर हो जायेगा..

वो फटाफट शेर के पीछे भागा..

कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया की कोई लोचा है..

उधर बन्दर ने शेर को सब बता दिया की कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है..

शेर जोर से दहाडा, -"चल मेरे साथ, अभी उसकी लीला ख़तम करता हूँ".. और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ लपका..

Can you imagine the quick "management" by the DOG...???

कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार को उसके आगे जान का संकट आ गया मगर फिर हिम्मत कर कुत्ता उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया l

 Another lesson of MBA applied aur जोर जोर से बोलने लगा,-

 "इस बन्दर को भेजे 1 घंटा हो गया..
साला एक शेर को फंसा कर नहीं ला सकता !"

यह सुनते ही शेर ने बंदर को पटका और वापस भाग गया ।

Moral of the story:

There are many such monkeys around us, try to identify them..

Be a Smart Worker rather than a Hard Worker.

😇
महान वचन

😜 जिंदगी में सिर्फ ‘पाना’ ही सबकुछ नहीं होता, उसके साथ नट-बोल्ट भी चाहिए।
- महादेव मिस्त्री

 😋तुम मुझे खून दो... मैं तुम्हे 3 बजे तक ब्लड रिपोर्ट दूंगा!
- गुप्ता पैथोलॉजी'

 😀यहांखुदा है, वहां खुदा है, आस पास खुदा ही खुदा है.. और जहां खुदा नहीं है, वहां कल खुदेगा।
- नगरपालिका

 😊जिंदगी में जब आपको कोई रास्ता दिखाई ना दे, कोई मंजिल दिखाई ना दे, कोई अपना दिखाई ना दे तो... मोबाइल में टॉर्च भी होता है, उसे जला लेना।
- मोनू मोबाइल सेंटर

😜 जीवन में कभी घबराहट महसूस हो, आप पसीने-पसीने हो रहे हों तो यह मत सोचें की आपको अटैक आने वाला है। यह भी हो सकता है कि आपका पंखा खराब हो।
- चंपक इलेक्ट्रिशयन

 😇किसी भी चीज से मोह मत पालो। जीवन में त्याग करना सीखो... और बीवी को छोड़कर बाकि पुरानी चीजें मुझे दान कर दो।
- मंगलू कबाड़ी


😜यह जरूरी नहीं है कि हर बात किसी महान आदमी ने ही कही हो।
एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।दूध ज्यदा गरम होने के कारण
श्री कृष्ण के हृदय में लगा और उनके श्रीमुख से निकला हे राधे !

सुनते ही रुक्मणी बोली प्रभु! ऐसा क्या है राधा जी में ,जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है।मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ; फिर भी आप हमें नहीं पुकारते।

श्री कृष्ण ने कहा -देवी!आप।कभी राधा से मिली हैं ?और मंद मंद मुस्काने लगे।

अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची ।राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा और उनके मुख पर तेज होने कारण उसने सोचा कि ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी; तभी वो बोली -आप कौन हैं ?

तब रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया ;तब वो बोली मैं तो राधा जी की दासी हूँ।राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी ।

रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये और हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं तो राधारानी स्वयं कैसी
 होंगी ?सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची।कक्ष में राधा जी को देखा ,अत्यंत रूपवान तेजस्वी जिसका मुख सूर्य से भी तेज चमक रहा था।
रुक्मणी सहसा ही उनके चरणों में गिर पड़ी पर ये क्या राधा जी के पुरे शरीर पर तो छाले पड़े हुए है।रुक्मणी ने पूछा देवी आपके शरीर पे ये छाले कैसे ?
तब राधा जी ने कहा देवी कल आपने कृष्णजी को जो दूध दिया, वो ज्यदा गरम था; जिससे उनके ह्रदय पर छाले पड गए और उनके ह्रदय में तो सदैव मेरा ही वास होता है...
🍀..इसलिए कहा जाता है
बसना हो तो ह्रदय में बसो किसी के
दिमाग में तो लोग खुद ही बसा लेते है..🍀


Life education 📖

🍂Airports have seen more Affectionate Kisses than Wedding Halls..

🍂The Walls of Hospitals have heard more Sincere Prayers than the Walls of Temples, Masjid and churches..

🍂Good Days or Bad Days Depend on ur Thinking. What u Call "Suffocation" in Local Train Becomes an
 "Atmosphere" in Disco.

🍂Pizza....always confuses us ... it comes in a square box ... when you open it ... it's round ... when you start eating it ... it's triangle !
Life & People are also like Pizza ... Look different .. Appear different .. & .. Behave absolutely different 😄

Fact of life:

6 Apple : Rs. 80
Apple 6 : Rs. 80,000

POSITION matters..!!!😜😜😜

Wednesday, August 26, 2015

एक बार एक आदमी अपने सबसे अच्छे दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया .. ... वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद वो भी बिना बीवी को बताए..

दोस्त को देखते ही बीवी का चिल्लाना शुरू ...

बीवी: मेरे बाल देखो...मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो....मैं अभी तक गाऊन में हूँ और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती...
क्या सोच के तुमने अपने दोस्त को घर बुला लिया...मुझसे बिना पूछे .....बोलो ?

पति: क्योंकि , जानू ये पगला शादी करने की सोच रहा था...और मैंने उसे एक डेमो दिखाने का वायदा किया था... ।।😀😀😀😢😣😢


शैतानियाँ दुहरानें को आ
मुझे मुझसे मिलानें को आ
साँसें बिन तेरे तन्हा हैं
फिर से मुझे गले लगानें को आ

हर-वक्त ज़िंदा मुझमें तू हैं
किसी बहानें ये समझानें को आ
सफर में ऐसे ही कैसे चलेगा
दो कदम तो साथ निभानें को आ
मुझमें तस्वीर तेरा तस्व्वुर हैं
मेरे इन ख्वाब को सजानें को आ
आ फिर से सब ये दुहरानें को आ
फिर से मुझे गले लगानें को आ

थक चुका हूँ बहोत मैं यूं
निगाहों से ही कुछ पिलानें को आ
क्यूं कैसी और क्या हैं तेरी मजबूरी
कब तक रहूँ यूहीं यही बतानें को आ
कुछ और करीब आनें को आ
मेरें सीनें में अब समानें को आ

शैतानियाँ दुहरानें को आ
मुझे मुझसे मिलानें को आ




 ⁠⁠⁠🍀8 Wonders of Jagannath Temple in Puri 🍀
 
🍁 1.Flag always flaps in opposite direction of air.

🍁 2.From any place in Puri you, will always find the Sudarshan Charka (Charka at top of Temple) facing you.

🍁 3.Normally during day-time, air comes from sea to land and during evening, the vice-versa occurs. But in Puri it’s totally opposite.

🍁 4.No bird or planes fly above the Temple.

🍁 5.The shadow of the main dome is invisible at any time of the day.
🍁 6.The quantity of cooked food inside the Temple remains same for the entire year. But that same quantity of prasadam can feed few thousand people and 20 lac people, Still it won’t get wasted.

🍁 7. In the Temple kitchen, 7 pots are kept on each other and cooked on firewood. In this process the contents in the top pot get cooked first and then the bottom one.

🍁 8.After entering from Singhadwara’s first step (from inside of the Temple), you can’t hear any sound produced by the ocean. But, when you cross the same step (from outside of the Temple) you can hear it. This can be noticed clearly during evening.

🌸JAY JAGANATH🌸

📌Share this; let the world know about Jagannath.....!!!

कुछ रोचक जानकारी क्या आपको पता है ?
1. 📚 चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है, दर्द तुरंत कम हो जाता है...
2. 📚 जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है...
3.📚 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती...
4.📚 बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैंजबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता....
5.📚 कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता...
6.📚 स्टडी के अनुसार : होशियार लोग ज्यादा तर अपने आप से बातें करते हैं...
7.📚 सुबह एक कप चाय की बजाए एक गिलास ठंडा पानी आपकी नींद जल्दी खोल देता है...
8.📚 जुराब पहन कर सोने वाले लोग रात को बहुत कम बार जागते हैं या बिल्कुल नही जागते...
9.📚 फेसबुक बनाने वाले मार्क जुकरबर्ग के पास कोई कालेज डिगरी नही है...
10.📚 आपका दिमाग एक भी चेहरा अपने आप नही बना सकता आप जो भी चेहरे सपनों में देखते हैं वो जिदंगी में कभी ना कभी आपके द्वारा देखे जा चुके होते हैं...
11.📚 अगर कोई आप की तरफ घूर रहा हो तो आप को खुद एहसास हो जाता है चाहे आप नींद में ही क्यों ना हो...
12.📚 दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है.....
13.📚 85% लोग सोने से पहले वो सब सोचते हैं जो वो अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं...
14.📚 खुश रहने वालों की बजाए परेशान रहने वाले लोग ज्यादा पैसे खर्च करते हैं...
15.📚 माँ अपने बच्चे के भार का तकरीबन सही अदांजा लगा सकती है जबकि बाप उसकी लम्बाई का...
16.📚 पढना और सपने लेना हमारे दिमाग के अलग-अलग भागों की क्रिया है इसी लिए हम सपने में पढ नही पाते...
17.📚 अगर एक चींटी का आकार एक आदमी के बराबर हो तो वो कार से दुगुनी तेजी से दौडेगी...
18.📚 आप सोचना बंद नही कर सकते.....
19.📚 चींटीयाँ कभी नही सोती...
20.📚 हाथी ही एक एसा जानवर है जो कूद नही सकता...
21.📚 जीभ हमारे शरीर की सबसे मजबूत मासपेशी है...
22.📚 नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पाँव पहलेरखा था उस समय उसका दिल 1 मिनट में 156 बार धडक रहा था...
23.📚 पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल के कारण पर्वतों का 15,000मीटर से ऊँचा होना संभव नही है...
23.📚 शहद हजारों सालों तक खराब नही होता..
24.📚 समुंद्री केकडे का दिल उसके सिर में होता है...
25.📚 कुछ कीडे भोजन ना मिलने पर खुद को ही खा जाते है....
26.📚 छींकते वक्त दिल की धडकन 1 मिली सेकेंड के लिए रूक जाती है...
27.📚 लगातार 11 दिन से अधिक जागना असंभव है...
28.📚 हमारे शरीर में इतना लोहा होता है कि उससे 1 इंच लंबी कील बनाई जा सकती है.....
29.📚 बिल गेट्स 1 सेकेंड में करीब 12,000 रूपए कमाते हैं...
30.📚 आप को कभी भी ये याद नही रहेगा कि आपका सपना कहां से शुरू हुआ था...
31.📚 हर सेकेंड 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है...
32.📚 कंगारू उल्टा नही चल सकते...
33.📚 इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन से आती है...
34.📚 एक गिलहरी की उमर,, 9 साल होती है...
35.📚 हमारे हर रोज 200 बाल झडते हैं...
36.📚 हमारा बांया पांव हमारे दांये पांव से बडा होता हैं...
37.📚 गिलहरी का एक दांत हमेशा बढता रहता है....
38.📚 दुनिया के 100 सबसे अमीर आदमी एक साल में इतना कमा लेते हैं जिससे दुनिया
की गरीबी 4 बार खत्म की जा सकती है...
39.📚 एक शुतुरमुर्ग की आँखे उसके दिमाग से बडी होती है...
40.📚 चमगादड गुफा से निकलकर हमेशा बांई तरफ मुडती है...
41.📚 ऊँट के दूध की दही नही बन सकता...
42.📚 एक काॅकरोच सिर कटने के बाद भी कई दिन तक जिवित रह सकता है...
43.📚 कोका कोला का असली रंग हरा था...
44.📚 लाइटर का अविष्कार माचिस से पहले हुआ था...
45.📚 रूपए कागज से नहीं बल्कि कपास से बनते है...
46.📚 स्त्रियों की कमीज के बटन बाईं तरफ जबकि पुरूषों की कमीजके बटन दाईं तरफ होते हैं...
47.📚 मनुष्य के दिमाग में 80% पानी होता है.
48.📚 मनुष्य का खून 21 दिन तक स्टोर किया जा सकता है...
49.📚 फिंगर प्रिंट की तरह मनुष्य की जीभ के निशान भी अलग-अलग होते हैं..


3 Idiots part 2.....
Rancho: *Smiling* 😄

Teacher: Aap muskura kyu rahe ho? 😳

Rancho: Bahot dino se Facebook me account banane ki ichha thi...aaj bana diya hai...bohot maza aa raha hai.😃

Teacher: Zyaada maza lene ki zarurat nai hai...
Tell me, what is a Post?

Rancho: Anything that is posted on Facebook is a Post, Sir.😌

Teacher: Can you please elaborate? 😤

Rancho: Sir...jo bhi Facebook pe log daalte hai post hai sir...
Ghumne gaye...photo daal diya! Post hai Sir.
Match dekha, score daal diya!
Post hai Sir...
Sir actually hum posts se ghire hue hai sir!
Katrina ki pic se Ronaldo ki kick
tak! Sab post hai sir!
Ek second me comment, ek second me like!
Comment-Like...
Comment-Like... 😆

Teacher: Shut up! Account banake ye karoge?
Comment-Like... Comment-Like...? 😠


Haan Chatur, tum batao.
Chatur: Pictures, texts or videos posted through mobile or tablet or laptop or desktop via different operating systems using internet on Facebook is called a Post... 😏

Teacher: Excellent!😘

Rancho: Par sir maine bhi toh wahi
bola seedhe shabdo mein...😕

Teacher: Seedhe shabdo me karna hai toh orkut ya twitter ke pages pe account banao... 😡

Rancho: Par sir dusre sites bhi toh...

Teacher: Get out! 😡😡😡

Rancho: Why sir?😧

Teacher: Seedhe shabdo me bahar
jaiye.

Rancho goes out and comes back.

Teacher: Kya hua?

Rancho: Kuch bhool gaya tha sir.

Teacher: Kya?

Rancho: A utility button given to us, to protect our private data i.e. pictures, messages or personal information for being stolen or used for bad purpose by hackers or anyone else...😐

Teacher: Arre, kehna kya chaahte ho!?!?😳

Rancho: Logout sir! Logout karna bhool gaya tha. 😏

Teacher: Toh seedha seedha nahi bol sakte the?!😩

Rancho: Thodi der pehle try kiya tha sir,
Aapko pasand nahi aaya...😕
Poem on "TAJMAHAL"By 3 different People...

1) BACHELOR: "Takdir hai magar kismat nahi khulti,Taj Mahal banana chahta hoon, Magar Mumtaz nahi MILTI"..!!

2) LOVER: "Takdir hai magar kismat nahi khulti,Mumtaz mil gayi hai,Magar Shadi nahi KARTI"...

3) MARRIED: "Takdir hai magar kismat nahi khulti,Taj Mahal banana chahta hoon,Magar Mumtaz nahi MARTI"...!!😝😝😂😄😉😅😊

Rishta wahi.. Soch nayi..


Tuesday, August 25, 2015

Aaj Fir School Jaane Ko
Dil Karta Hai.. . !
Subah Subah Jaldi Uth Nahaane
Ko Dil Karta Hai,
School Dress Pehanne Ko
Dil Karta Hai. ..!
Aaj Fir Line Me Lagkar Prayer Karne Ko
Dil Karta Hai,
Ek Dusre Ko Dhakka De,
Aage Badhne Ko
Dil Karta Hai. . . !
Aaj Fir Class Ke Khali Period Me Kaagaz
Ke Aeroplane Udane Ko
Dil Karta Hai,
Lunch Time Me Ek Dusre Ka Tiffin
Khane Ko
Dil Karta Hai. . . !
Aaj Fir Class Me Ma’am Ke Questions
Puchne Par ChupchapKhade Hone Ka
Dil Karta Hai,
Home Work Na Ka…rne
Aur Dher Saare Bahane BananeKa
Dil Karta Hai. . . !
Aaj Fir Social Science
Ke Period Me Sone Ka
Dil Karta Hai. ..!
Chutti Ke Intezar Me Bell Bajne Ka
Intezar Karne Ko
Dil Karta Hai. . . !
Aaj Fir Un Dosto Ke Saath Baate Karne
Aur Ladne Jhgadne Ka
Dil Karta Hai. .. !
Sab Kuch Bhool Kar Mast Hone Ka
Dil Karta Hai. . . !
Aaj Fir School Jaane Ka
Dil Karta Hai. . . .!!
School Life Is

The Best Part Of Our Life

Sunday, August 23, 2015

👌पति पत्नी सम्बन्ध 👌

   🙏 सही मूल्याकंन🙏

एक युवक बगीचे में बहुत गुस्से में बैठा था ।
पास ही एक बुजुर्ग बैठे थे,
उन्होने उस परेशान युवक से पूछा :- क्या हुआ बेटा क्यूं इतना परेशान हो ?
युवक ने गुस्से में अपनी पत्नी की गल्तीयों के बारे में बताया
बुजुर्ग ने मंद मंद मुस्कराते हुए युवक से पूछा बेटा क्या तुम बता सकते हो ?
तुम्हारा धोबी कौन है ?
युवक ने हैरानी से
पूछा :- क्या मतलब ?
बुजुर्ग ने कहा :- तुम्हारे मैले कपडे कौन घोता है?
युवक बोला :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग ने पूछा :- तुम्हारा बावर्ची कौन है?
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग :- तुम्हारे घर- परिवार और सारे सम्बन्धों का ध्यान कौन रखता है?
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग ने फिर पूछा :- कोई मेहमान आए तो उनका ध्यान कौन रखता है?
युवक :- मेरी पत्नी

बुजुर्ग :- परेशानी और गम
में कौन साथ देता है ?
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग :- अपने माता पिता का घर छोड़ कर जिंदगी भर के लिए तुम्हारे साथ निभाने कौन आया है?
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग :- बीमारी में तुम्हारा ध्यान और सेवा कौन करता है?
युवक :- मेरी पत्नी
बुजुर्ग बोले :- एक बात और बताओ तुम्हारी पत्नी इतना काम और सबका ध्यान रखती है ,क्या कभी उसने तुमसे इस बात के पैसे लिए हैं?
युवक :- कभी नहीं

इस बात पर बुजुर्ग बोले कि तुम्हें पत्नी की एक कमी नजर आ गई,
मगर उसकी इतनी सारी खूबियां तुम्हें क्यों नजर नहीं आई ?
शादीशुदा सभी लोग कृपया ध्यान देवें
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


मैसेज अच्छा है पड़ना जरूर




छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष।
उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को
बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष
बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।
बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग,
कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा,
नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ
व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही
कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम
शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम
थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,
और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़
जाएँ, तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन
प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?
स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,
1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4-पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी..
👍पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सबसे बेहतर है।

5- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

6- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

7- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो
             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो
             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏

✔जब भी बड़ो के साथ बैठो तो  
      परमात्मा का धन्यवाद ,
     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

✔जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमात्मा का धन्यवाद करो
     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

✔परमात्मा का धन्यवाद कहो
     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,
     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत
     पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश
      रखते हैं ।

✔ परमात्मा का धन्यवाद कहो
      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो
      जिंदगी कीमत ।

दोस्तों की ख़ुशी के लिए तो कई मैसेज भेजते हैं ।
देखते हैं परमात्मा के धन्यवाद का ये मैसेज कितने लोग शेयर करते हैं !

पत्नीची गरज का आहे..? अवश्य वाचा व मग चिंतन करुन स्वत:ला बदला
******************************
कारण, ती दुःखात तुम्हांला कधीच
एकाकी सोडत नाही.
******************************
ती नेहमीच वाईट सवयी / व्यसनांपासून परावृत्त होण्यासाठी विनवण्या करते.
****************************
ती छोट्या-छोट्या गोष्टींवरून भांडण करते, मात्र अल्पकाळात तिचा राग शांत होतो..
*****************************
ती तुम्हांला आर्थिक फायद्यांबाबत जागृत करते..
***************************
काळजी करण्यासारखे खूप काही असले तरी ती सांत्वनपर धीर देते, "काळजी करू नका, सर्व काही ठीक होईल".
******************************
ती तुम्हांला सतत आशावादी होण्यास
प्रोत्साहित करते..
******************************
ती दररोज काळजीपूर्वक 10/15 वेळेस विचारते की, "तुम्ही काय करत आहात?"
त्यावेळेस निश्चितच तुमचा राग
उफाळून येत असेल.
पण शांत डोक्याने विचार करा, तिचे काळजी करणे खरोखरच तापदायक आहे काय?
******************************
वास्तविक तिच्याशिवाय तुम्हीं काहीच करु शकत नाही!
******************************
पत्नी ही ईश्वराची नितांत सुंदर देणगी आहे. त्यामुळे तिचे मूल्य, महत्त्व जाणा तिचा आदर करा, तिची काळजी घ्या !
****************************** तिला पायाखाली तुडवू नका.........व डोक्यावरही घेवु नका.....खांद्याला खांदा लावून जीवनाची वाटचाल करा बघा काय होतेय..... *****************************तिच्या मनात आले तर ती तुम्हास जगाच्या सर्वोच्च स्थानावर सुध्दा पोचवेल.....नाहीतर सर्वात खाली तळाला गाडुनही टाकेल...अशा या मातृशक्तिचा आदर व सम्मान करा ******************************
सर्व विवाहितांपर्यंत हा संदेश पोचवा
*****************************

जिन्दगी की दौड़ में...
 तजुर्बा कच्चा ही रह गया..... हम सिख न पाये 'फरेब' और दिल बच्चा ही रह गया....!

चलो कुछ पुराने दोस्तों के,
दरवाज़े खटखटाते हैं;

देखते हैं उनके पँख थक चुके है,
या अभी भी फड़फड़ाते हैं;

हँसते हैं खिलखिलाकर,
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं;

वो बता देतें हैं सारी आपबीती,
या सिर्फ सक्सेस स्टोरी सुनाते हैं;

हमारा चेहरा देख वो, अपनेपन से मुस्कुराते हैं;

या घड़ी की और देखकर, हमें जाने का वक़्त बताते हैं ।

चलो कुछ पुराने दोस्तों के, दरवाज़े खटखटाते हैं...👌👌

।।ओ३म्।।
"नमस्ते"

नमस्ते शब्द नमः और् ते की सन्धि से बना है।'नमस्ते' दूसरों के प्रति सप्रेम हार्दिक आदर दर्शाता है।

1-श्रद्धा से दोनो हाथ जोड़,जब किया जाता "नमस्ते" उच्चारण।
अत्यन्त शोभनीय लगता यह प्राचीनतम संस्कृति द्योतक अभिनन्दन।।

2-दोनों हाथ जोड़कर जब हृदय के समीप हैं लाते और श्रद्धा से थोड़ा शीश झुका वाणी उच्चारे "नमस्ते",ऐसे नम्र अभिवादन से होता स्वाभाविक ही प्रेम सत्कार प्रवाह।

और "नमस्ते" अभिवादन द्वारा परस्पर होती प्रसन्नता अथाह।।

3-हृदय समीप दोनों जुड़े हाथ माने जाते हैं आत्म शक्ति के प्रतीक,भुजाएं दोनों शारीरिक बल द्योतक भरती हैं रक्षा भाव असीम,मानसिक शक्ति द्योतक मस्तिष्क पूर्णआदर को यहाँ दर्शाएं।
इन सभी दैवी शक्तियों के संगम से ही अभिवादन "नमस्ते" कहाए।।

4-गुड मार्निंग,ईवनिंग अथवा नाइट तो केवल समय बोध कराते।
हस्त-गले मिलन अथवा चुम्बन छूत रोग का भय दर्शाते।।

5-दूर से हाई-बाई तो निरादर एवं तिरस्कार का संकेत दिखाते।
सभी दोषों से मुक्त,हर समय उपयुक्त, अभिवादन है केवल "नमस्ते"।।

6-छोड़ो यह हाई-बाई,गले मिलना, चुम्बन व हाथ मिलाना,अपनाओ सर्वोत्तम "नमस्ते" जो चला आ रहा सनातन अभिनन्दन आदर,सत्कार,श्रद्धा,प्रेम, सभी सार्थक होते जब "नमस्ते" से हो अभिनन्दन।

केवल "नमस्ते" अभिवादन में ही समाविष्ट इन सभी गुणों के होते हैं दर्शन।।

7-माता-पिता,पति-पत्नी, छोटे-बड़े अथवा हों बहन-भाई।
सेवक-स्वामी,धनी-निर्धन, मित्र,बन्धु अथवा सखा-सहाई।।

8-सभी देश-विदेश,जाति धर्म के लोग मिलें अथवा जब करें पत्राचार।
"नमस्ते" से किया अभिवादन सबके लिए सदा फिट बैठै सभी प्रकार।।

एक अजीब सी हालत है...

एक अजीब सी हालत हैं तेरे जाने के बाद;
भूख ही नहीं लगती खाना खाने के बाद;

मेरे पास 8 समोसे थे जो मैंने खा लिए;
1 तेरे आने से पहले 7 तेरे जाने के बाद;

नींद ही नहीं आती मुझे सोने के बाद;
नज़र कुछ नहीं आता आँखे बंद होने के बाद;

डॉक्टर से पूछा इसका इलाज़ दी 4 टैबलेट;
बोला खा लेना 2 जागने से पहले 2 सोने के बाद। 
तेरी हर बात मोहब्बत में...

तेरी हर बात मोहब्बत में गंवारा करके;
दिल के बाज़ार में बैठे हैँ ख़सारा करके;

एक चिंगारी नज़र आई थी बस्ती में उसे;
वो अलग हट गया आँधी को इशारा करके;

मुन्तज़िर हूँ कि सितारों की ज़रा आँख लगे;
चाँद को छत पे बुला लूँगा इशारा करके;

मैं वो दरिया हूँ कि हर बूँद भंवर है जिसकी;
तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके।
आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ
वाटर पार्क,गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं
...
वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक
झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!"
वो भी क्या दिन थे....????
जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹
दे जाता था
और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी
....!!!
: घर का कम्प्यूटर बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं:-
बच्चों ने बिगाड़ा है;
.
और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
कहते है:- कम्प्यूटर ने बिगाड़ा है !!!
आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे
को बिठा के
ऐसे
बाय बाय करते हैं जैसे पढ़ने नहीं विदेश
यात्रा भेज रहें हो....
और
एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते
थे...
4-4साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं
"छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु"..
.
साला जब हम चार साल के थे तो 1 ही वर्ड याद
था..वही गाते फिरते थ
.....
""शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान"
भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का जिसने
आज के बच्चो
को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना
सीखा दिया
......
हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को
लेके हुई थी।।
.......हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन
पापा के हाथ लग जाते उस दिन नाईं की दुकान
से ओमकारा
का लंगड़ा त्यागी बनाके ही घर लाते थे 😄😄

Did You Know....?

1. Your shoes are the first thing people subconsciously notice about you. Wear nice shoes.

2. If you sit for more than 11 hours a day, there's a 50% chance you'll die within the next 3 years

3. There are at least 6 people in the world who look exactly like you. There's a 9% chance that you'll meet one of them in your lifetime.

4. Sleeping without a pillow reduces back pain and keeps your spine stronger.

5. A person's height is determined by their father, and their weight is determined by their mother.

6. If a part of your body "falls asleep",
you can almost always "wake it up" by shaking your head.

7. There are three things the human brain cannot resist noticing - Food, attractive people and danger

8. Right-handed people tend to chew food on their right side

9. Putting dry tea bags in gym bags or smelly shoes will absorb the unpleasant odour.

10. According to Albert Einstein, if honey bees were to disappear from earth, humans would be dead within 4 years.

11. There are so many kind of apples, that if you ate a new one everyday, it would take over 20 years to try them all.

12. You can survive without eating for weeks, but you will only live 11 days without sleeping.

13. People who laugh a lot are healthier than those who don't.

14. Laziness and inactivity kills just as many people as smoking.

15. A human brain has a capacity to store 5 times as much information as Wikipedia

16. Our brain uses same amount power as 10-watt light bulb!!

17. Our body gives enough heat in 30 mins to boil 1.5 litres of water!!

18. Stomach acid (conc. HCl) is strong enough to dissolve razor blades!!

19. Take a 10-30 minute walk every day. & while you walk, SMILE. It is the ultimate antidepressant.

20. ✋Fwd‬ this to everyone ☝on your list...a worthy information for people to be aware of.


: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच......

"अगर उपवास करके भगवान खुश होते,

तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट
रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..

उपवास अन का नही विचारों का करे....

इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है!

🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄
आज का विचार:

चिड़िया जब जीवित रहती है
           तब वो चिंटी🐜 को खाती है

चिड़िया जब मर जाती है तब
           चींटिया उसको खा जाती है।

इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.

👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।

👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।

👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।

☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है

1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है

१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )

जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈
👌👌👌👌👌
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
👍 NICE LINE👌
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
********[**********]*****
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...

सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
"हार" चाहिए।

क्योंकि

हम भगवान से
"जीत" नहीं सकते।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

धीमें से पढ़े बहुत ही
अर्थपूर्ण है यह मेसेज...

हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।

जो रोज़ भूल जाते हैं...


वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

🔷 एक सुविचार 🔷

वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ.....

पर अपनों का पता चलता है,
वक़्त के साथ...

वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,

पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ...!!!
➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

💯%✔

ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,

जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है.

शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...

Saturday, August 22, 2015

Beautiful...👌 Must read:

 Once, a Junior School teacher asked her students to bring some tomatoes in a plastic bag to school. Each tomato will be given a name of the person whom that child hates. Like this, the number of tomatoes will be equal to the number of persons they hate.

 On a decided day, the children brought their tomatoes well addressed. Some had two, some had three and some had even five tomatoes .

 Teacher said they have to carry tomatoes with them everywhere they go for a week.

 As the days passed the children started to complain about the spoiled smell of tomatoes . Students who had many tomatoes complained it was very heavy to carry.

 Teacher asked, "How did you feel this one week?"

 Children complained of smell & heavy weight of the tomatoes .

 Teacher said, "This is very similar to what you carry in heart when you don't like some people.

Hatred makes heart unhealthy and you carry that hatred everywhere.

If you can't bear the smell of spoiled tomatoes for a week, imagine the impact on your heart that you carry throughout life."

 Heart is a beautiful garden that needs regular cleaning of unwanted weeds.

Forgive those who have angered you.

This makes room for storing good things...

Have a blessed life.......
गणित की क्लास में मैडम ने
बच्चों से पूछा,

"एक पेड़ पर 10 कबूतर बैठे हों,
और तुम उनमें से एक को गोली
मार दो, पेड़ पर कितने कबूतर
बचेंगे...?"

पप्पू ने हाथ उठाकर जवाब दिया,

"मैडम, एक गोली लगने से
मर जाएगा,
और बाकी धमाका सुनकर
उड़ जाएंगे, इसलिए पेड़ पर
एक भी कबूतर नहीं बचेगा..."

मैडम ने कहा, "बेटे पप्पू,
चूंकि यह गणित की क्लास है,
इसलिए तुम्हारा जवाब गलत है...

इस सवाल का जवाब नौ (9)
ही होगा, लेकिन
तुम्हारा सोचने का तरीका
मुझे पसंद आया..."

.
पप्पू को बेइज़्ज़ती महसूस हुई..
.वह फिर बोला,

"मैडम, क्या हम आपसे एक
सवाल पूछ सकते हैं...?

"मैडम ने कहा, "ज़रूर..."

पप्पू ने सवाल किया,

"एक पार्क में एक बेन्च पर
बैठी हुई तीन महिलाएं
सॉफ्टी (कोन वाली आइसक्रीम)
खा रही हैं...
.
एक कोन को जीभ से
चाट रही है,
दूसरी उसको दांतों से
कुतर रही है,
और तीसरी उसको मुंह में
लेकर चूस रही है...
.
अब आप बताइए, उन तीनों
महिलाओं में से
शादीशुदा कौन है...?"

सवाल सुनकर मैडम झेंप गई,
 शर्म से लाल हो गई,
लेकिन सारी क्लास के
सामने बेवकूफ साबित होने से
बचने के लिए काफी देर
सोचने के बाद बोलीं,

"जो कोन को मुंह में लेकर
चूस रही है,
वही शादीशुदा है..."

पप्पू मुस्कुराया, और
तपाक से बोला,

"नहीं मैडम, शादीशुदा वह है,
 जिसकी मांग में सिंदूर है,
लेकिन आपका सोचने
का तरीका मुझे पसंद आया..."

एक पति की कलम से....

"मेरी पत्नी शिक्षक नही,
पर बच्चों की सबसे बड़ी गुरु वही है ।
वो चिकित्सक भी नही,
पर हमारे हर मर्ज का इलाज है उसके पास।
वो एम.बी.ए. भी नही,
पर घर/बाहर का मेनेजमेन्ट जानती है बखूबी ।
वो गणित मे कमजोर थी,
फिर भी दुखों का घटाव और खुशियों का जोड़ गुणा जाने कैसे करती थी..?
उसके पास कोई डिग्री नही,
पर लगता है उससे बड़ा कोई संस्थान नही।
ऎसा संस्थान जहाँ बच्चों का हर "डाटा ""फीड " है,
मुझ तक हर सूचना वहीं से आती है।
मैं अपने पिता ब्रम्ह होने का गर्व करूं,
तब तक मानो वह सृष्टि ही रच आती है।


The Dirty Laundry

👕👔👚👗👖👘👔

story....

A young couple moved into a new neighborhood.

The next morning, while they are eating breakfast, the young woman watches her neighbour hang the washed laundry outside.

"That laundry is not very clean", she said, "she doesn't know how to wash correctly.

Perhaps she needs better laundry soap."

Her husband looked on, but remained silent.

Every time her neighbour would hang her washed clothes to dry, the young woman would make the same comments.

About one month later, the woman was surprised to see a nice clean wash on the line and said to her husband:

"Look! She has learnt how to wash correctly.

I wonder who taught her this."

The husband said: "I got up early this morning and cleaned our windows!"

And so it is with life:

What we see when we are watching others, depends on the purity of the window through which we look.

Our life is a creation of our mind !!!😊

So let us remember this Story of 'Dirty Laundry' and clean our windows before commenting or concluding on others and Your Life will surely give a better view!

💫💫👼✨✨✨


👉💀भूत-प्रेतो💀 को निमंत्रण देता है घर के
फ्रिज में रखा हुआ आटा ।

वर्तमान में बहुत सी गृहिणियां खाना
बनाते समय रात को बचा हुआ अतिरिक्त
आटा गोल लोई बनाकर उसे फ्रिज में रख
देती है और उसका प्रयोग अगले दिन करती
है। कई बार सुबह के समय भी आटा बचने पर
ऎसा ही किया जाता है। धर्मशास्त्रों
के अनुसार गूंथा हुआ आटा पिण्ड माना
जाता है जिसे मृतात्मा के भक्षण के
लिए अर्पित किया जाता है।
जिन भी घरों में लगातार या अक्सर
गूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने की
परंपरा बन जाती है वहां पर भूत, प्रेत
तथा अन्य ऊपरी हवाएं भोजन करने के लिए
आने लग जाती है। इनमें अधिकतर वे
आत्माएं होती है जिन्हें उनके
घरवालों ने भुला दिया या जिनकी अब
तक मुक्ति नहीं हो सकी है। ऎसी
आत्माओं के घर में आने के साथ ही घर
में अनेकों समस्याएं भी आनी शुरू हो
जाती हैं।
बचे हुए आटे को इस तरह रखने वाले सभी
घरों में किसी न किसी प्रकार के
अनिष्ट देखने को मिलते हैं। वहां
अक्सर बीमारियां, क्रोध, आलस आदि बने
रहते हैं और घर में रहने वालों की भी
तरक्की नहीं हो पाती है।
शास्त्रों के अनुसार ऎसे किसी भी
चीज को घर में स्थान नहीं देना चाहिए
जो मृतात्माओं का भोजन हो अथवा
उन्हें किसी भी प्रकार से आमंत्रित
करने की क्षमता रखती हो। इसके ही रात
के बासी बचे आटे से रोटी बनाना शरीर
के लिए भी नुकसानदेह होता है। ऎसा
भोजन तामसिकता को तो बढ़ावा देता
ही है साथ में शरीर को भी रोगों का घर
बना देता है जबकि ताजा बना भोजन शरीर
को स्फूर्ति, शक्ति और स्वास्थ्य
देता है। इन सभी चीजों को देखते हुए
हमें घर में बासी आटा नही रखना चहिये ।

अगर अच्छा लगे तो आगे जरुर भेजे
और अतिरिक्त बचे आटे कि रोटी बना के कुत्ते या गाय को खिलानि चाहिये। इससे राहू निर्बल होता है एवम गुरु प्रबल होता है।

पानी को बर्फ में
बदलने में वक्त लगता है ....
ढले हुए सूरज को
निकलने में वक्त लगता है ....

थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह ....
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को
खुलने में वक्त लगता है ....

कुछ देर रुकने के बाद
फिर से चल पड़ना दोस्त ....
हर ठोकर के बाद
संभलने में वक्त लगता है ....

बिखरेगी फिर वही चमक
तेरे वजूद से तू महसूस करना ....
टूटे हुए मन को
संवरने में थोड़ा वक्त लगता है ....

जो तूने कहा
कर दिखायेगा रख यकीन ....
गरजे जब बादल
तो बरसने में वक्त लगता है ....

खुशी आ रही है
और आएगी ही, इन्तजार कर ....
जिद्दी दुख-दर्द को टलने में
थोड़ा में वक्त लगता है ॥


"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए और
जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....
जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...

 ना खुशी खरीद पाता हू ना ही गम बेच पाता हू

फिर भी मै ना जाने क्यु हर रोज कमाने जाता हू....


एक छोटी सी बच्ची अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ी थी |
उसकी मम्मी ने मुस्कराते हुए कहा कि
"बिटिया एक एप्पल मुझे दे दो"
इतना सुनते ही उस बच्ची ने एक एप्पल को दांतो से कुतर लिया.
उसकी मम्मी कुछ बोल पाती उसके पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल को भी दांतों से कुतर लिया |

अपनी छोटी सी बेटी की इस हरकत को देखकर माँ ठगी सी रह गई और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब हो गई थी...

तभी उसकी बेटी ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए मम्मी को कहा....
मम्मी ये लो.. ये वाला ज्यादा मीठा है|

शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने बिना ही निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं😥😭😎...


गौर करनेवाली बात :
आप कभी रास्ते पे जा रहे हों और अचानक आपके सामने कोई बूढ़ा बुज़ुर्ग या कोई बच्चा गिर जाए और आप तुरंत मदद के लिए दौड़ते हैं. यक़ीनन इस तरह की कोई घटना ज़रूर हुई होगी.
अब प्रश्न यह है कि हम इस तरह की प्रतिक्रिया क्यों करते हैं?
मेरा यह मानना है कि मैं और जो सामने गिर गया 'एक' ही हैं. जब समय या सोच बीच में नहीं आती है तो हम सब एक हैं. हमारी सोच ही हमें अलग करती है और जब समय होता है तो सोच तुरंत जन्म लेती है. समय और सोच ही मेरी 'मैं' को मज़बूत करती है और मैं अपना अलग अस्तित्व मानने लगता हूँ वरना हम सब एक ही हैं.


Choti si zindagi hai, Har baat mein khush raho.
:::::::
Jo chehra paas na ho, Uski aawaz mein khush raho.
::::::::
Koi rutha ho tumse, Uske is andaz mein khush raho.
::::::::
Jo laut ke nahi aane wale, Un lamhon ki yaad mein khush raho.
::::::::
Kal kisne dekha hai, Apne aaj mein khush raho.
::::::::
Khushiyon ka intezaar kisliye, Dusron ki muskan mein khush raho.
::::::::
Kyun tadapte ho har pal kisi ke saath kTo, Kabhi to apne aap mein khush raho.
:::::::
Chhoti si to zindagi hai, Har haal mein khush raho... 👏 🙏💐💐🌺🌺