Saturday, August 29, 2015

रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करे..

ताकि





बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जाएँ,

और आप मजे से सो जाएँ।

कसम से बचपन से intelligent हूँ

पर कभी घमंड नहीं किया



साइंस कहता है कि पानी उबलने से कीटाणु मर जाते हैं



पर साइंस को ये नहीं पता कि कीटाणु के मरने के बाद उनकी dead bodies तो पानी में ही रह जाती है

stupid science

कसम से बचपन से intelligent हूँ


पर कभी घमंड नहीं किया



गाय और बिल्ली दोनों बहने है

अब आप सोच रहें होंगे कि कैसे?



ज्यादा मत सोचो


मैं कहता हूँ ना



गाय माता होती है
और
बिल्ली मौसी


बोला था ना कसम से बचपन से intelligent हूँ

पर कभी घमंड नहीं किया

no claps plz...
I dont like publicity

बस अब थैंक्स मत बोलना
जब तक ज्ञान है देता रहूँगा


दो बाते हमेशा याद रखना:

१-पहली बात:
हर इन्सान इतना बुरा नहीं होता जितना पैन कार्ड और आधार कार्ड में दीखता है। और इतना भी अच्छा नहीं होता जितना फेसबुक और व्हाट्सएप्प पर दीखता है

२-दूसरी बात: हर आदमी इतना बुरा नहीं होता जितना उसकी बीवी उसको समझती है..और इतना अच्छा भी नहीं होता जितना उसकी माँ उसको समझती है


बोला था ना कसम से बचपन से intelligent hu
💣💥💣💥💣💥💣💥

No comments:

Post a Comment