कम लफ़्जों में ज्यादा लिखता हूं मैं
हर शब्दों की साख पूछता हूं मैं ।
सोते हुए को देता हूं जागने की सदा
बहरों की बस्ती में चिल्लाता हूं मैं ।
दर्द के गीत गाता हूं कभी-कभी
गूंगों के लिए गीत बनाता हूं मैं ।
मेरी औकात बस इतनी सी है
थोड़ा जुगनू सा चमकता हूं मैं ।
अश्कों की बारिश ही है मेरे पास
अंगारों पर पड़ा तड़फता हूं मैं ।
हर शब्दों की साख पूछता हूं मैं ।
सोते हुए को देता हूं जागने की सदा
बहरों की बस्ती में चिल्लाता हूं मैं ।
दर्द के गीत गाता हूं कभी-कभी
गूंगों के लिए गीत बनाता हूं मैं ।
मेरी औकात बस इतनी सी है
थोड़ा जुगनू सा चमकता हूं मैं ।
अश्कों की बारिश ही है मेरे पास
अंगारों पर पड़ा तड़फता हूं मैं ।
No comments:
Post a Comment