: दुखोें की दोस्ती का साथ तो हरदम रहेगा
ख़ुशी लुट जाएगी, तब भी अकेला ग़म रहेगा ।
हवा कैसी यहां , पैगाम भी कैसे बहारों के
यहां हर रोज पतझड़ है , यही मौसम रहेगा ।
: वहां अपनों से बिछड़ा तो यहां अपनों को पाया है
मेरा दिल इस तरह दो राहों का संगम रहेगा ।
कभी देखा मोहब्बत से, कभी नफ़रत उभर आयी
तुम्हारा प्यार तो जितना मिलेगा, कम रहेगा ।
: तेरे आने की ख़ुशियां भी तेरे जाने में शामिल है
मिलेगा , तो होगा रुखसत, उसी का ग़म रहेगा ।
कफक्कल ज़िन्दगी बर्बादियों का आना-जाना है
यही पहचान है मेरी, यही परचम रहेगा ।
ख़ुशी लुट जाएगी, तब भी अकेला ग़म रहेगा ।
हवा कैसी यहां , पैगाम भी कैसे बहारों के
यहां हर रोज पतझड़ है , यही मौसम रहेगा ।
: वहां अपनों से बिछड़ा तो यहां अपनों को पाया है
मेरा दिल इस तरह दो राहों का संगम रहेगा ।
कभी देखा मोहब्बत से, कभी नफ़रत उभर आयी
तुम्हारा प्यार तो जितना मिलेगा, कम रहेगा ।
: तेरे आने की ख़ुशियां भी तेरे जाने में शामिल है
मिलेगा , तो होगा रुखसत, उसी का ग़म रहेगा ।
कफक्कल ज़िन्दगी बर्बादियों का आना-जाना है
यही पहचान है मेरी, यही परचम रहेगा ।
No comments:
Post a Comment