Sunday, August 30, 2015

लाश मजबूर है , तैरने के लिये
चाहिए ज़िन्दगी, डूबने के लिये ।

क्या हुआ ग़र मिली है, ज़मी बीज को
बागवां चाहिये, पालने के लिये ।

गिरते को थामते थे, थी इंसानियत
अब वो जज़्बा कहां , थामने के लिये ।

हसरतों से ही मिलता है दर्द
जिग़र रखो, ख्वाहिशें मारने के लिये ।।

No comments:

Post a Comment