Wednesday, March 16, 2016

मैं एक लडकी को बहुत दिनों से
लाइक करता था
,
,
,
,
पर वो भाव नहीं देती
,
,
,
,
आज मेने उसे ,,,I love u बोल दिया
,
,
भई उसने तुरंत अपने दोनों
सेंडल फेक के मारे मुझ पर
,
,
वो उन सेंडलों को 5-6दिन पहले ही
पहन कर आई
थी
,कीमत:-880₹
,
,
जैसे ही उसने सेंडल फेंके में
झट से उठा के भाग गया
वहाँ से
,
,
,
,
,
अब वो सुबह से ही पीछे पडी
,
कह रही है :-i love u बोल दूँगी पर
सेंडल दे पहले
, आज शाम का वादा है
,4 बजे का
,
,
आ गई तो ठीक है
नहीं
,
तो दोनों सेंडलो को कबाडी को
बेच के पार्टी
करनी है😂😂😝
छिपकलियों का हुनर तो देखो,
,
,
बड़ी होशियारी से रात के अँधेरे में, मोटे
मोटे कीड़ों को हज़म कर लेती है,
और सुबह होते ही......
.
.
.
अपने गुनाहों को छिपाने के लिए,
महापुरुषों की तस्वीर के
पीछे छिप जाती है.. !!😳😳
पति पत्नी में झगड़ा हो गया!!
पति नाराज़ होकर पत्नी से बात नही कर रहा था।
पत्नी:- अब मैं 10 तक गिनूँगी.. .अगर तुम न बोले तो... मैं ज़हर खा लुंगी!!!
पत्नी:- 1,2,3,4....8
पति :- खामोश!!
पत्नी :- 9.... पति, फिर भी चुप!!
पत्नी:- बोलो न प्लीज, पत्नी का रोना शुरू!!!
पति :- गिनती गिन... गिनती!!!
पत्नी:- शुक्र है!! आप बोले तो!!
नहीं तो ,मैं ज़हर खाने ही वाली थी!!
😆😎😎
गरमी शुरु हो रही है
शादी शुदा मर्दो के लिए एक सलाह
जब भी फ्रिज से पानी की बोतल निकालो,
तो उसे भर कर ही वापस रखो,
वरना लैक्चर पानी की बोतल से शुरू होगा और
पता नहीं किस बोतल पर खत्म होगा।
😛😜😝😂

Monday, March 14, 2016

Today's Special 😜

पति: "आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!"
पत्नी: "नमक ठीक है... सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो"
Point: Wife is always right!

😜😜😜😜😜😜

पति: "आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं" 😧
पत्नी: "चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???" 😳
Point: Bola tha na, wife is always right!!

😜😜😜😜😜😜😜😜

पति: "३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!"
पत्नी: "यही बात तंबाखू के लिए क्यूँ नहीं बोलते????"
पति: "कल भी लौकी ही बनाना" 😁
Point: Accept it, wife is always right!
😜😜😜😜😜😜😜😜😜

पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ?

बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी
तो मैंने आपकी जेब से
'बिमल पान मसाला' डाल दिया क्योंकि
इसके दाने -दाने मे है केसर का दम
😝😝


 पूरा नया है 👆👆👆
मैं तुमसे बेहतर लिखता हूँ,
पर जज्बात तुम्हारे अच्छे हैं!

मैं तुमसे बेहतर दिखता हूँ,
पर अदा तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं खुश हरदम रहता हूँ,
पर मुस्कान तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं अपने उसूलों पर चलता हूँ,
पर ज़िद तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं एक बेहतर शख्सियत हूँ,
पर सीरत तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं आसमान की चाह रखता हूँ,
पर उड़ानें तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं तुमसे बहुत बहस करता हूँ,
पर दलीलें तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं तुमसे बेहतर गाता हूँ,
पर धुन तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं गज़ल खूब कहता हूँ,
पर तकरीर तुम्हारी अच्छी हैं!

मैं कितना भी कुछ कहता रहूँ,
पर हर बात तुम्हारी अच्छी हैं!
🌹🌹🌹प्यारे दोस्तों 🙏🙏🙏🙏🙏


सबसे छोटा मज़ाक
डॉक्टर : अब कैसा है तुम्हारा सिरदर्द ?
मरीज़ : वो तो मायके गईं हैं .....!!!!😂😜

#####################

बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा,दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !”😳
.
“बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा...”😩😱

######################

एक आदमी ज्योतिषसे बोला...“मेरी शादी क्यों नही हो रही है?😔
.
.
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले? कुन्डलीमें सुख ही सुख जो लीखा है!!!!!!“
😝😛

######################

मरीझ: उम्र लम्बी करनेका कोई तरीका बताईये|
.
डॉक्टर: शादी कर लो |
.
मरीझ: ईससे उम्र लम्बी हो जायगी?
.
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे...

१. लम्बी झिदगीकी ख्वाईश खत्म हो जायेगी |
.
२. बची-कूची झिंदगी लम्बी लगने लगेगी|
😁😉😁😉

###################

पत्नी:जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं?
.
पति:बिलकुल नही |

पत्नी:क्यों ?

पति:में हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

पति: तेरे बापकी जले पर नमक छीडकनेकी आदत गई नही |😡

पत्नी: क्यों क्या हुआ?
.
पति: आज फिर से पूछ रहा था,“मेरी बेटीसे शादी करके खुश तो हो ना?”
😂😩😂

######################

एक भक्त की तपस्या से खुश होकर प्रभु बोले,
.
बोल बच्चा क्या चाहिय?
.
भक्त बोलाः प्रभु धरती से आसमान तक सडक
बना दो.
.
प्रभुः मुश्किल है, कोई और वर मांगो।

भक्तः प्रभु पत्नियों को समझदार, सुशील और
शांत बना दो।
.
प्रभुः सडक सिंगल बनाउ या डबल?
😉☺😍😉☺😝 रेसिपी: 🍵

एक कटोरा लो,
उसमें कुछ अंगूर लो,
अब एक अंगूर मुँह में डालो,
अब आइना देखो,
डिश तैयार।
डिश का नाम:
लंगूर के मुँह में अंगूर।

😜😜😜😜
एक मच्छर परेशान बैठा था। दूसरे ने पूछा,"क्या हुआ ?" पहला बोला, "यार गजब हो रहा है ; चूहेदानी में चूहा;
साबुनदानी में साबुन;
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।"
😝😇😊😃😜
एक डॉक्टर का सवाल- टूथ ब्रश कितने समय बाद रिटायर किया जाता है।
चाइनीज- एक हफ्ता
ब्रिटिश- एक महीना
अमेरीकन- तीन महीने
भारतीय- इंडिया में तो टूथ ब्रश कभी भी रिटायर नहीं होता।
डॉक्टर – वो कैसे?
भारतीय- इंडिया में टूथ ब्रश सब से पहले दांत साफ करने के काम आता है, फिर हेयर कलर करने के काम आता है, उसके बाद मशीन की सफाई के काम आता है और जब उसक
बाल गिर जाते है तो पाजामें में नाड़ा डालने के काम आता है।
😀😀😀
🌹: पेशेंट: डाक्टर साहब सुबहा उठ कर साँस लेने में तकलीफ होती है।
डाक्टर: कितने बजे उठते हो?
पेशेंट: ठीक आठ बजे।
डाक्टर: जल्दी उठा करो ...रामदेव के लोग सुबह छ: बजे उठकर सारी औक्सीजन खीच लेते हैं।
😁😝😝😄😄

चिंता न करे सभी जोक्स नए हैं,सपरिवार आनंद ले...... 😄😛😂😜😜😜😜


कभी किसी ने ये सोचा कि दवाई की गोली का पैकेट 10 गोली का ही क्यों होता है ???



जानकारी के लिए बता दूँ..



यह प्रथा जब रावण को सरदर्द हुआ तब उसी ने चालू करवायी थी .. 😝😂

Sunday, March 13, 2016

एक राजा का दरबार लगा हुआ था क्योंकि सर्दी का दिन था, इसलिये राजा का दरवार खुले मे बैठा था पूरी आम सभा सुबह की धूप मे बैठी थीl

महाराज ने सिंहासन के सामने एक टेबल जैसी कोई कीमती चीज रखी थी पंडित लोग दीवान आदि सभी दरवार मे बैठे थे राजा के परिवार के सदस्य भी बैठे थे

उसी समय एक व्यक्ति आया और प्रवेश मागा।

प्रवेश मिल गया तो उसने कहा मेरे पास दो वस्तुए है मै हर राज्य के राजा के पास जाता हूँ और अपनी बात रखता हूँ।

कोई परख नही पाता सब हार जाते हैंं और मै विजेता बनकर घूम रहा हूँ।

अब आपके नगर मे आया हूँ।

राजा ने बुलाया और कहा क्या बात है।

तब उसने दोनो वस्तुये टेबल पर रख दी बिल्कुल समान आकार, समान रुप रंग, समान प्रकाश सब कुछ नख सिख समान।

राजा ने कहा ये दोनो वस्तुए एक है।

तब उस व्यक्ति ने कहा हाँ दिखाई तो एक सी देती हैं लेकिन हैं भिन्न।

इनमे से एक है बहुत कीमती हीरा है और एक है काँच का टुकडा।

लेकिन रूप रंग सब एक है।

कोइ आज तक परख नही पाया की कौन सा हीरा है और कौन सा काँच।

 कोइ परख कर बताये की ये हीरा है या ये काँच।

अगर परख खरी निकली तो मे हार जाउँगा और यह कीमती हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे जमा करवा दूंगा ।

यदि कोइ न पहचान पाया तो इस हीरे की जो कीमत है उतनी धनराशि आपको मुझे देनी होगी।

इसी प्रकार मे कइ राज्यो से जीतता आया हूँ।

राजा ने कहा मै तो नही परख सकूंगा दीवान बोले हम भी हिम्मत नही कर सकते क्योंकि दोनो बिल्कुल समान है।

कोइ हिम्मत नही जुटा पाया।

हारने पर पैसे देने पडेगे इसका कोई सवाल नही था क्योकि राजा के पास बहुत धन है।

राजा की प्रतिष्ठा गिर जायेगी इसका सबको भय था अगर कोइ व्यक्ति पहचान नही पाया।

आखिरकार पीछे थोडी हलचल हुई।

एक अंधा आदमी हाथ मे लाठी लेकर उठा।

उसने कहा मुझे महाराज के पास ले चलो मैने सब बाते सुनी है।

और यह भी सुना कि कोइ परख नही पा रहा है।

एक अवसर मुझे भी दो।

एक आदमी के सहारे वह राजा के पास पहुँचा अौर उसने राजा से प्रार्थना की मै तो जनम से अंधा हूँ फिर भी मुझे एक अवसर दिया जाये।

मैं भी एक बार अपनी बुद्धि को परखू और हो सकता है कि सफल भी हो जाऊ और यदि सफल न भी हुआ तो वैसे भी आप तो हारे ही हैं।

राजा को लगा कि इसे अवसर देने मे क्या हरज है।

राजा ने कहा ठीक है।

तब उस अंधे आदमी को दोनो चीजे छुआ दी गयी और पूछा गया इसमे कौन सा हीरा है और कौन सा काँच यही परखना है।

कथा कहती है कि उस आदमी ने एक मिनट मे कह दिया कि यह हीरा है और यह काँच जो आदमी इतने राज्यो को जीतकर आया था ।

आदमी नतमस्तक हो गया और बोला सही है।

आपने पहचान लिया, धन्य हो आप अपने वचन के मुताबिक यह हीरा मै आपके राज्य की तिजोरी मे दे रहा हूँ।

सब बहुत खुश हो गये और जो आदमी आया था वह भी बहुत प्रसन्न हुआ कि कम से कम कोई तो मिला परखने वाला।

वह राजा और अन्य सभी लोगो ने उस अंधे व्यक्ति से एक ही जिज्ञासा जताई कि तुमने यह कैसे पहचाना कि यह हीरा है और वह काँच

उस अंधे ने कहा की सीधी सी बात है।

मालिक धूप मे हम सब बैठे हैं।

मैने दोनो को छुआ।

जो ठंडा रहा वह हीरा जो गरम हो गया वह काँच ।

जीवन मे भी देखना जो बात बात मे गरम हो जाये उलझ जाये वह काँच।

जो विपरीत परिस्थिति मे भी ठंडा रहे वह हीरा है।

खुश रहे और
       खुशियां बांटे।।।।


माँ झूठ बोलती है...

सुबह जल्दी उठाने सात बजे को आठ कहती,
नहा लो, नहा लो, के घर में नारे बुलंद करती है,
मेरी खराब तबियत का दोष बुरी नज़र पर मढ़ती,
छोटी परेशानियों का बड़ा बवंडर करती है...

माँ बड़ा झूठ बोलती है...

थाल भर खिलाकर तेरी भूख मर गयी कहती है,
जो मैं न रहू घर पे तो मेरे पसंद की
कोई चीज़ रसोई में उनसे नही पकती है,
मेरे मोटापे को भी कमजोरी की सूज़न बोलती है...

माँ बड़ा झूठ बोलती है...

दो ही रोटी रखी है रास्ते के लिए बोल कर एक मेरे नाम दस लोगो का खाना भरती है,
कुछ नही-कुछ नही, बोल नजर बचा बैग में छिपी शीशी अचार की बाद में निकलती है...

माँ बड़ा झूठ बोलती है...

टोका टाकी से जो मैं झुंझला जाऊ कभी तो,
समझदार हो अब न कुछ बोलूंगी मैं,
ऐसा अक्सर बोलकर वो रूठती है,
अगले ही पल फिर चिंता में हिदायती होती है...

माँ बड़ा झूठ बोलती है...

तीन घंटे मैं थियटर में ना बैठ पाउंगी,
सारी फिल्मे तो टी वी पे आ जाती है,
बाहर का तेल मसाला तबियत खराब करता है,
बहानो से अपने पर होने वाले खर्च टालती है...

माँ बड़ा झूठ बोलती है...

मेरी उपलब्द्धियो को बढ़ा चढ़ा कर बताती,
सारी खामियों को सब से छिपा लेती है,
उनके व्रत ,नारियल,धागे ,फेरे मेरे नाम,
तारीफ़ ज़माने में कर बहुत शर्मिंदा करती है...

माँ बड़ा झूठ बोलती है...

भूल भी जाऊ दुनिया भर के कामो में उलझ,
उनकी दुनिया मैं वो मुझे कब भूलती है,
मुझ सा सुंदर उन्हें दुनिया में ना कोई दिखे,
मेरी चिंता में अपने सुख भी नही भोगती है...

माँ बड़ा झूठ बोलती है...

मन सागर मेरा हो जाए खाली ऐसी वो गागर,
जब पूछो अपनी तबियत हरी बोलती है,
उनके ‘जाये” है, हम भी रग रग जानते है,
दुनियादारी में नासमझ वो भला कहाँ समझती है...

माँ बड़ा झूठ बोलती है...

उनकी फैलाए सामानों से जो एक उठा लू,
खुश होती जैसे उन पे उपकार समझती है,
मेरी छोटी सी नाकामयाबी पे गहरी उदासी,
सोच सोच अपनी तबियत का नुक्सान सहती है...

माँ बड़ा झूठ बोलती है...

( सभी माँ को समर्पित...)
सुप्रभात 🙏💐


खुश रहे तू सदा, बस ये दुआ करती हूँ
तू करे न करे, मैं तुझसे प्यार करती हूँ।
तेरा न सामना हो, कभी गम की शाम से
दे दे उम्र मेरी तुझे, खुदा से ये इल्तिज़ा करती हूँ।
रहे रोशन तेरी महफ़िल तेरी दुनिया
भूल जा मुझको में अंधेरो में बसर करती हूँ
♈G
एक नया शादीशुदा जोड़ा बाग में टहल रहा था।
अचानक एक बड़ा सा कुत्ता उनकी तरफ झपटा,
दोनों को ही लगा कि ये उन्हें काट लेगा। बचने का कोई
रास्ता न देख पति ने तुरंत अपनी पत्नी को
गोद में ऊपर तक उठा लिया
ताकि .....
कुत्ता काटे तो उसे काटे न कि उसकी पत्नी
को।
कुत्ता बिलकुल नज़दीक आकर रुका,
कुछ देर तो भौंका और फिर पीछे की तरफ
भाग गया।
पति ने चैन की सांस ली और इस
उम्मीद में पत्नी को गोद से उतारा कि
पत्नी उसे गले लगाएगी और प्यारा सा छोटा
सा किस करेगी...
तभी उसकी तमाम उम्मीदों पर
पानी फेरते हुए....
उसकी बीवी चिल्लाई...
"मैंने आज तक लोगों को कुत्ते को भगाने के लिए पत्थर या डंडा
फेंकते तो देखा था पर ऐसा आदमी पहली
बार देख रही हूँ जो कुत्ते को भगाने के लिए
अपनी बीवी को फ़ेंकने को
तैयार था।"
"शिक्षा":-
शादी शुदा लोगो को अपनी बीवियों से कभी तारीफ की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।
🙏🙏🙏


Saturday, March 12, 2016

👉एक से बढ़कर एक चुटकुले पूरी पढ़े

आज का ज्ञान……💭

चाय में गिरी हुई☕
 बिस्किट को
 दुसरी बिस्किट से
 निकालनें की कोशिश ना करें...!

वरना …
जो हाथ मे है
 उससे भी हाथ धो बैठोगे !!😄😄

वेसे ही
आपकी एक बीबी है
उसी से खुश रहे ..

दूसरी के चक्कर मे ना पड़े..
नही तो
पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है !

ज्ञान समाप्त
😜😜😝😝
[

: प्रश्न - बीबीयां जब घर में बर्तन मांजती हैं तो बहुत आवाज होता है मगर पतियों के बर्तन मांजने पे कम ऐसा क्यूं ? 😨
जवाब - बीबियां घर में बताती हैं वे बहुत काम कर रहे 😰मगर पति चाहते हैं कि उनके बर्तन मांजने की बात किसी को पता न चले 😝
[

🎀 दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
👉आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।

सास : हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.
😄😄😳😳😟😟😦😧😧😜😜😈😈😬😬

Solid Insult....!!!

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
[

 दुनिया वाले पूछते हैं :
अधूरे सपने पूरे करने के लिए
क्या करना चाहिए ? 😕
.
.
.

.

हमारा जवाब है: दोबारा सो जाना चाहिए 😜😜😜😝😝
 💦🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦

एक शराबी छत पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी - " पता नही भाई..... मे
भी जस्ट अभी नीचे आया हूं "

Cheers 🍺🍺😜😄👍

-------###----------------------------

 😃😃😃 संता बंता के घर गया
वहां 'बंता की बीवी को देख कर
बोला...
संता:-
"तेरी और
भाभी की जोड़ी तो 'राम-
सीता की जोड़ी है।
बंता:-
"कहाँ यार...
ना तो ये धरती में 'समाती है
और
ना ही इसे कौई 'रावण ले जाता है😜😜😜😜😜

-----------------------------------------

एक गुजराती बादाम बेच रहा था

सरदार ने पूछा ये खाने से क्या होता है ?

गुजराती : दिमाग़ तेज़ होता है ..

सरदार : केसे ?

गुजराती : अच्छा ये बताओ 1 किलो चावल में कितने दाने होते है
सरदार : पता नही ...

गुजराती ने उसको बादाम खिलाया और बोला ,

बताओ 1 दर्जन में कितने केले होते है ?

सरदार : 12

गुजराती : देखा दिमाग तेज़ हो गया ना

सरदार : 2 किलो दे यार , कमाल की chige hai.
😝😝😝😝😝😝😝

----------###--------------------------

इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा ......... कैसा है ये कोलेज ???

चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.
 😝😆😂

------------------------------------

 - कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
🍂😪🍂😇🌴😝🌊😡💲

__------------------------------------

सलमान खान लडकी देखने गया।

उसे देखके लडकी की माँ बेहोश हो गयी।

होश आया तो किसीने पूछा – "क्या हुआ"?

माँ बोली - "२4 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था।"😳😱😭😝😝😝

------------------####------------
शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ....

बीवी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??...

पति :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
 जरूरत है !!!!!😝😝😝😝

---------------------------------

पति --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था

बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती :- expiry date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी ही नही 😥😛😱😝😝 😝😝

अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना शेयर किये मत रहिएगा


http://brijeshsingh2.blogspot.in/?m=1
👊👊👊👊👊😂


Wife: I hate you.
Husband: What a co-incidence..
😆😂😆😂😂😂😆😆😆

Judge: Why did you shoot your Wife instead of shooting her lover?
Husband: Your Honour, it's easier to shoot a woman once, than shooting one man every week.
😂😂😆😂😆😆😆😆

NOW, THIS IS TOO MUCH !!
A husband takes photograph of his wife and then declares himself to be a "WILD-LIFE" PHOTOGRAPHER !!
😂😆😛😛😝😜
How the Word..
"Wife" ..was invented?
They Took the First Two And Last Two Letters Of :- WildLife
😂😂😂😂😆😆😆😆😂
A smart wife's note for the husband :
I am going out with my friends for dinner. Your dinner is in the recipe book, on page 25 and ingredients are available at reliance Fresh.
😂😂😂😂😂😆😆😆😆

Newly married husband puts a notice in front of his residence:
FOR SALE
Computer and Encyclopedia both in good condition.
Reason for selling: No longer needed. Got married. Wife knows EVERYTHING ...with backup server called
"Mother In Law "
😂😂😂😛😛😝😛😂😂


Wife: "Darling Let's Enjoy our Saturday and Sunday"!
Husband: "Good Idea!, Let's meet on Monday....!"
😂😂😆😆😆😆😜😝😝
BOSS hangs a Poster in his Office
" I'M THE BOSS, DON'T FORGET AND REMAIN IN YOUR LIMITS "
He returns from lunch and finds a Note on his desk:
"Your Wife called, she was shouting & said she wants the Poster back at HOME..."
😛😛😝😂😂😂😆😆😆
Boss to his friend: Kya zamana aaya hai. My secretary resigned yesterday.
Friend: Why?
Boss: She caught me with my wife in cofee shop
😜😝😛😛😝😜😝😝

One Smart Guy Invented
"WhatsApp"
His Wife Added a feature in it called
'Last Seen At'
Thank god she didnt add
'last seen with'!!
😜😝😜😛😛😛😛😛😅

Wife: Dear, this computer is not working as per my command.
Husband: Exactly darling! its a computer, not a Husband..!!
😂😂😂😂😂😂😜😝

Definition Of Happy Couple
HE Does What SHE Wants…
SHE Does What SHE Wants.
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
What's Marriage?
Answer : MARRIAGE Is The 7th Sense Of Humans
That Destroys All The Six Senses
And Makes The Person NON Sense..!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
Punch Of D Day ....👊
Once A Man Asked God: "Why All Girls Are So Cute & Sweet, And All Wifes Are Always Angry
God Answered: Girls Are Made By Me ... And you make them Wife...!!!
Your Problem.. !!!😇😇😜


🌿🌿🌿मेहदी तो रंग लाएगी
गर सच्ची मोहब्बत हैं
तो निखर जाएगी
दिल में प्यार का बहार लायेंगी 🌿🌿🌿
लबों पर मुस्कान लाएगी
झूठी मोहब्बत हैं
🌿🌿🌿तो बिखर जाएगी
कांच की तरह टूट जाएगी
जख्म दिल को दे जाएगी
गर खोये हो हसीं मोहब्बत के ख्वाब्बो में 🌿🌿🌿
तो वो अधूरी रह जाएगी
मोहब्बत दास्तान-ए-मोहब्बत ना बन पायेगी
🌿🌿🌿जो बनाया था
घरोंदा रेत पर
 साहिल पर ही बिखर जाएगी
गर दिल से इश्क हो तो 🌿🌿🌿
वो चाँद की तरह आसमान में निकल आएगी
इश्क तो इश्क हैं
🌿🌿🌿इश्क मेहँदी की तरह सुर्ख रंग लाएगी
🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🍀🍀🍀🍀🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷🌿🌷😘
🙏🙏Jai Shree Ram🙏🙏
अयोध्या से वापस आने पर मां कौशल्या ने पूछा...
"रावण" को मार दिया ?

 भगवन श्रीराम ने सुन्दर जवाब दिया...

महाज्ञानी, महाप्रतापी, महाबलशाली, प्रखंड पंडित, महा शिवभक्त, चारो वेदो के ज्ञाता, शिव ताण्डवस्त्रोत के रचयिता लंकेश को मैंने नहीं मारा,

उसे "मै" ने मारा है।
लोहा नरम होकर औजार बन जाता है,
सोना नरम होकर जेवर बन जाता है !
मिट्टी नरम होकर खेत बन जाती है,
आटा नरम होता है तो रोटी बन जाती है !
ठीक इसी तरह अगर इंसान भी...
नरम हो जाये तो लोगो के दिलों में,
अपनी जगह बना लेता है.
SETIA
""..एक व्यक्ति ने भगवन से पुछा,,
       """...तुझे कैसे रिझाऊं मैं,,
""...कोई वस्तु नहीं ऐसी जिसे तुझ पर चढाऊं मैं...!!
    📍""भगवान ने उत्तर दिया""📍
""...संसार की हर वस्तु तुझे मैनें दी है।।
       ""...तेरे पास अपनी चीज सिर्फ तेरा "अहंकार" है,,
"""...जो मैनें नहीं दिया..""
       ""..उसी को तूं मेरे "अर्पण" कर दे,,,
🙏""तेरा जीवन सफल हो जाएगा""🙏
💫🙏💫

Friday, March 11, 2016

महान विचार:

मैं आपसे शादी करना चाहती हूँ"-
एक विदेशी महिला ने विवेकानंद से
कहा !

विवेकानंद ने पूछा-"क्यों देवी पर मैं तो ब्रह्मचारी हूँ?"

महिला ने जवाब दिया-"क्योंकि मुझे आपके जैसा ही एक पुत्र चाहिए,

जो पूरी दुनिया में मेरा नाम रौशन करे और वो केवल आपसे शादी करके ही मिल सकता है मुझे !

"इसका और एक उपाय है"-
विवेकानंद कहते हैं

विदेशी महिला पूछती है-"क्या?"

विवेकानंद ने मुस्कुराते हुए कहा-"
आप मुझे ही अपना पुत्र मान लीजिये
और आप मेरी माँ बन जाइए, ऐसे में आपको मेरे जैसा पुत्र भी मिल जाएगा और मुझे अपना ब्रह्मचर्य भी नही तोड़ना पड़ेगा"

महिला हतप्रभ होकर विवेकानंद को ताकने लगी और रोने लग गयी !
.
.
.
ये होती है महान आत्माओ की विचार धारा ।

"पूरे समुंद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबा सकता, जब तक पानी को जहाज अन्दर न आने दे।
           
इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नहीं गिरा सकता, जब तक आप उसे अपने अंदर आने की अनुमति न दें।"
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

एक भिखारी , एक सेठ के घर के बाहर खडा होकर भजन गा रहा था और बदले में खाने को रोटी मांग रहा था |

सेठानी काफ़ी देर से उसको कह रही थी रुको आ रही हूं |

रोटी हाथ मे थी पर फ़िर भी कह रही थी की रुको आ रही हूं |

भिखारी भजन गा रहा था और रोटी मांग रहा था |

सेठ ये सब देख रहा था ,पर समझ नही पा रहा था, आखिर सेठानी से बोला -

रोटी हाथ मे लेकर खडी हो, वो बाहर मांग रहा हैं , उसे कह रही हो आ रही हूं तो उसे रोटी क्यो नही दे रही हो ?

सेठानी बोली हां रोटी दूंगी, पर क्या है ना की मुझे उसका भजन बहुत प्यारा लग रहा हैं , अगर उसको रोटी दूंगी तो वो आगे चला जायेगा , मुझे उसका भजन और सुनना हैं
---
यदि प्रार्थना के बाद भी भगवान आपकी नही सुन रहा हैं तो समझना की उस सेठानी की तरह प्रभु को आपकी प्रार्थना प्यारी लग रही हैं इस लिये इंतज़ार करो और प्रार्थना करते रहो...

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

100 % सत्य ....

एक बकरी के पीछे शिकारी कुत्ते दौड़े। बकरी जान बचाकर अंगूरों की झाड़ी में घुस गयी। कुत्ते आगे निकल गए।

बकरी ने निश्चिंतापूर्वक अँगूर की बेले खानी शुरु कर दी और जमीन से लेकर अपनी गर्दन पहुचे उतनी दूरी तक के सारे पत्ते खा लिए। पत्ते झाडी में नही रहे।

छिपने का सहारा समाप्त् हो जाने पर कुत्तो ने उसे देख लिया और मार डाला!
...

सहारा देने वाले को जो नष्ट करता है , उसकी ऐसी ही दुर्गति होती है।
मनुष्य भी आज सहारा देने वाले पेड़ पौधो, जानवर, गाय, पर्वतो आदि को नुकसान पंहुचा रहा है और इन सभी का परिणाम भी अनेक आपदाओ के रूप में भोग रहा है।

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

एक राजा का जन्मदिन था। सुबह
जब वह घूमने निकला, तो उसने तय
किया कि वह रास्ते मे मिलने वाले
पहले व्यक्ति को पूरी तरह खुश व
संतुष्ट करेगा।

उसे एक भिखारी मिला। भिखारी
ने राजा से भीख मांगी, तो राजा ने
भिखारी की तरफ एक तांबे का सिक्का
उछाल दिया। सिक्का भिखारी के
हाथ से छूट कर नाली में जा गिरा।
भिखारी नाली में हाथ डाल तांबे का
सिक्का ढूंढ़ने लगा।राजा ने उसे बुला
कर दूसरा तांबे का सिक्का दिया।
भिखारी ने खुश होकर वह सिक्का
अपनी जेब में रख लिया और वापस
जाकर नाली में गिरा सिक्का ढूंढ़ने लगा।

राजा को लगा की भिखारी बहुत गरीब है, उसने भिखारी को चांदी का एक सिक्का दिया।

भिखारी राजा की जय जयकार करता
फिर नाली में सिक्का ढूंढ़ने लगा।
राजा ने अब भिखारी को एक सोने
का सिक्का दिया।

भिखारी खुशी से झूम उठा और वापस
भाग कर अपना हाथ नाली की तरफ
बढ़ाने लगा।

राजा को बहुत खराब लगा। उसे खुद
से तय की गयी बात याद आ गयी
कि पहले मिलने वाले व्यक्ति को आज
खुश एवं संतुष्ट करना है. उसने
भिखारी को बुलाया और कहा कि मैं तुम्हें अपना आधा राज-पाट देता हूं, अब तो खुश व संतुष्ट हो?

भिखारी बोला, मैं खुश और संतुष्ट तभी हो सकूंगा जब नाली में गिरा तांबे का सिक्का मुझे मिल जायेगा।
---


हमारा हाल भी उस भिखारी जैसा
ही है। हमें सतगुरु ने नाम रूपी
अनमोल खजाना दिया है और हम उसे भूलकर संसार रूपी नाली में तांबे के सिक्के निकालने के लिए जीवन गंवाते जा रहे है।


Thursday, March 10, 2016

मनुष्य कितना मूर्ख है |
👌प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
👉पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
👌पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
👉पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
👌दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
👉पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
👌प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
👉पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
👌..और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।
👉क़दर किरदार की होती है,
वरना...
👌कद में तो साया भी
इंसान से बड़ा होता है.....


💐💐💐💐सुप्रभात💐💐💐💐
.
   🔔❤बीवी चालीसा❤🔔    

  💚बीवी सेवा सच्ची सेवा !💚
  💚जो करे वो खाये मेवा !!💚
  💜जो बीवी के पाँव दबावै !💜
 💜बस वैकुंठ परम पद पावै !!💜
  ❤जो बीवी की करे गुलामी !❤
  ❤ना आये कोई परेशानी !!❤
  💙जो बीवी की धोवे साड़ी !💙
💙उसकी किस्मत जग से न्यारी !!💙
 💛भूत पिशाच निकट नहिं आवै !💛
💛जो बीवी के कीर्तन गावै !!💛
   💚हाथ जोड़ कर कीजिये💚
     💚पत्नी जी का ध्यान💚
     💜घर में खुशहाली रहे💜
      💜हो जाये कल्यान💜
   💖घरवाली को नमन कर💖
      💖माला लेकर हाथ 💖
    💙मुख से पत्नी-वन्दना💙
       💙बोलो मेरे साथ💙
  ❤जय पत्नी देवी कल्यानी !❤
  ❤माया तेरी ना पहचानी !!❤
   💛तुमसे सारे देवता हारे !💛
💛डर से थर-थर कांपें सारे !!💛
💚नहिं चरित्र तुम्हरा कोई जाना !💚
💚नर क्या ईश्वर ना पहचाना !!💚
 💜अपरम्पार तुम्हारी माया !💜
💜कोई इसका पार न पाया !!💜
 ❤लगो देखने में तुम गुड़िया !❤
❤हो लेकिन आफत की पुड़िया !!❤
   💙हे मेरे बच्चों की माता !💙
  💙तुम हो मेरी भाग्यविधाता !!💙
 💛है बेलन हथियार तुम्हारा !💛
💛जब चाहा सिर पर दे मारा !!💛
  💖ऐसी तेरी निकले बोली !💖
  💖जैसे हो बंदूक की गोली !!💖
    💚हम तुमसे डरते हैं ऐसे !💚
  💚चोर पुलिस से डरता जैसे !!💚
   💜ऐसा है आतंक तुम्हारा !💜
  💜बिच्छू जैसा डंक तुम्हारा !!💜
  ❤करे पति जो पत्नी-सेवा !❤
  ❤मिलती उसको सच्ची मेवा !!❤
💙पत्नी-वन्दना जो कोई गावे !💙
  💙जीवन में कोई कष्ट न पावे !!💙
💛प्रभु दीक्षित कर पत्नी-वन्दन💛
💛पत्नी का कर लो अभिनन्दन !!💛
  💖वन्दहु पत्नी मुख-कमल 💖
  💖गुण-अवगुण की खान !💖
  💚मिले नहीं बिन आपके,💚
   💚पतियों को सम्मान !!💚

   ❤!बोलो पत्नी रानी की❤
                  जय

Wednesday, March 9, 2016

दिल्ली का इवन-ऑड प्लान
विगत कई दिनों से
चर्चा का विषय बना हुआ है.

टीवी पर
तर्क-वितर्क चल रहे हैं,
लेकिन
यदि इवन-ऑड प्रसंग पर
हमारे समस्त महान कविगण
कविता लिखते
तो क्या निकल कर आता..

शायद कुछ ऐसा..



कुमार विश्वास..

कोई सक्सेस समझता है,
कोई फेल्योर कहता है,
मगर टीवी की बहसों में
हमारा शोर चलता है,
कहा भक्तों ने क्या इस
बात में क्या आनी-जानी है,
इधर अरविन्द दीवाना,
उधर दिल्ली दीवानी है.



रहीम..

रहिमन इवन-ऑड की
महिमा करो बखान,
जबरन ओहि सक्सेस कहो,
चलती रहे दुकान.



कबीर..

कबिरा इवन-ऑड की
ऐसी चली बयार,
सब आपस में लड़ि मरें
भली करें करतार.



बच्चन..

कार्यालय जाने की खातिर,
घर से चलता मतवाला,
असमंजस है कौन सवारी
चढ़ जाए भोला-भाला,
कोई कहता मेट्रो धर लो,
कोई कहता बस धर लो,
मैं कहता हूँ ऑफिस त्यागो,
पहुँचो सीधे मधुशाला.



गुलज़ार..

धुएँ की चादर की
सिलवटों में लिपटी दिल्ली,
सुरमई धूप सेंक रही है आज,
आज दिखी नहीं,
मोटरों की परछाइयाँ,
जिनसे गुफ्तगू करती थीं
ये सड़कें,
जो देखा करती थीं,
इन सड़कों की स्याह पलकों को,
किसी ने कह दिया उनको
कि इवन-ऑड जारी है.



मैथिलीशरण गुप्त..

इवन-ऑड कहानी
विषमय वायु हुई नगरी की,
खग-मृग पर छाई मुरधानी,
इवन-ऑड कहानी

जन हैं हठी चढ़े सब वाहन,
दिल्ली नगरी रही न पावन,
अश्रु बहाते लोचन मेरे,
जन करते नादानी,
इवन-ऑड कहानी,

हुआ विवाद सदय-निर्दय का,
अँधियारा छाया है भय का,
उषा-किरण से निकलें विषधर,
व्यथित हुआ यह पानी
इवन-ऑड कहानी.



काका हाथरसी..

गैरज में कारें खड़ी,
जाना है अस्पताल,
धुआँ घुसता नाक में
आँख हो रही लाल,
आँख हो रही लाल,
पास ना इवन गाड़ी,
सरकारी माया से
कक्का हुए कबाड़ी,
कह काका कविराय
कोई तो मुझे बचाए,
अपनी इवन कार चला
हमें अस्पताल पहुँचाए.



दिनकर..

हो मुद्रा गर तो आधा दो,
उसमें भी हो गर बाधा तो,
फिर दे दो हमको ऑड कार,
मेरे गैरेज में इवन चार,

था वचन कि बसें चलाओगे
अपना कर्तव्य निभाओगे,
पर भीड़ देख होता प्रतीत,
इससे अच्छा था वह अतीत,

जब मनुज पाँव पर चलता था,
आचरण उसे न खलता था,
अब भूमि नहीं जो रखे पाँव,
आहत करता शासकी दाँव,

जाने कैसे दिन आयेंगे,
इस मनुज हेतु क्या लायेंगे,
यह इवन-ऑड कब टूटेगा,
यह महावज्र कब फूटेगा,

हो सावधान ओ रायतामैन,
कर कुछ सबको आये जो चैन,
अन्यथा नागरिक लिए रोष,
मढ़ देगा तेरे शीश दोष.

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


जो सरफिरे होते है ।।इतिहास वही
लिखते है
समजदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में
पढते हैं।।
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे
का इन्तजार करो......,,,
वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी
चमकते है"
समय एक सा नहीं रहता
यारो,
सबका बदलता है...
जो कपडे अंग्रेजों के गवर्नर
पहनकर लोगों को डराते थे वो
आज हमारे बैंडबाजा वाले पहनते है

बहुत ही सुन्दर वर्णन है 👏👏👏

मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए....अभिमान मर जाएगा

आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए.....पत्थर दिल पिघल जाएगा

दांतों को आराम देकर देखिए.........स्वास्थ्य सुधर जाएगा

हाथों को कुछ काम देकर देखिए......चहुं ओर उजियारा पसर जाएगा

जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए.....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए......खुशियों का संसार नज़र आएगा    
                                          छोटा सा जीवन है,
लगभग 80 वर्ष।
उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को
बीत जाता है।
उसका आधा=20 वर्ष
बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।

बचा 20 वर्ष।
उसमें भी कभी योग,

कभी वियोग,
कभी पढ़ाई,
कभी परीक्षा,
नौकरी,
व्यापार और अनेक चिन्ताएँ
व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।
अब बचा ही
कितना ?
8/10 वर्ष।
उसमें भी हम
शान्ति से नहीं जी सकते ?
यदि हम
थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,

और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़
जाएँ,
तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन
प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?

स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,

1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4-पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी..
👍पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सबसे बेहतर है।

5- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

6- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

7- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो
             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो
             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏

✔जब भी बड़ो के साथ बैठो तो  
      परमात्मा का धन्यवाद ,
     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

✔जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमात्मा का धन्यवाद करो
     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

✔परमात्मा का धन्यवाद कहो
     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,
     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत
     पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश
      रखते हैं ।

✔ परमात्मा का धन्यवाद कहो
      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो
      जिंदगी कीमत । मूर्ति बेचने वाले गरीब कलाकार के लिए,
किसी ने क्या खूब लिखा है....

गरीबो के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
इसिलिये भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में.....

बहुत ही सुन्दर वर्णन है 👏👏👏

मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए....अभिमान मर जाएगा

आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए.....पत्थर दिल पिघल जाएगा

दांतों को आराम देकर देखिए.........स्वास्थ्य सुधर जाएगा

हाथों को कुछ काम देकर देखिए......चहुं ओर उजियारा पसर जाएगा

जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए.....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए......खुशियों का संसार नज़र आएगा    
                                          छोटा सा जीवन है,
लगभग 80 वर्ष।
उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को
बीत जाता है।
उसका आधा=20 वर्ष
बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।

बचा 20 वर्ष।
उसमें भी कभी योग,

कभी वियोग,
कभी पढ़ाई,
कभी परीक्षा,
नौकरी,
व्यापार और अनेक चिन्ताएँ
व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।
अब बचा ही
कितना ?
8/10 वर्ष।
उसमें भी हम
शान्ति से नहीं जी सकते ?
यदि हम
थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,

और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़
जाएँ,
तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन
प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?

स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,

1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4-पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी..
👍पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सबसे बेहतर है।

5- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

6- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

7- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो
             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो
             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏

✔जब भी बड़ो के साथ बैठो तो  
      परमात्मा का धन्यवाद ,
     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

✔जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमात्मा का धन्यवाद करो
     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

✔परमात्मा का धन्यवाद कहो
     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,
     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत
     पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश
      रखते हैं ।

✔ परमात्मा का धन्यवाद कहो
      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो
      जिंदगी कीमत । मूर्ति बेचने वाले गरीब कलाकार के लिए,
किसी ने क्या खूब लिखा है....

गरीबो के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
इसिलिये भगवान खुद बिक जाते है बाजारों में.....

Tuesday, March 8, 2016

सुंदर कविता..................................................................नवरा-बायकोच्या नात्यांची
अलगद गुंफण करणारी कविता
काल वाचनात आली.

❤तो तिला म्हणाला “डोळ्यात
तुझ्या पाहू दे”
ती म्हणाली “पोळि करपेल,
थांबा जरा राहू दे”

💙तो म्हणाला “काय बिघडेल
स्वयंपाक नाही केला तर?
”ती म्हणाली ” आई रागावतील,
दूध उतू गेल तर?”

👪“ठीक आहे मग दुपारी
फिरून येवू, खाऊ भेळ”
“पिल्लू येईल शाळेतून,
पाणी यायची तीच वेळ”

💑“बर मग संध्याकाळी आपण
दोघेच पिक्चर ला जावू”
“नको आज काकू यायच्यात,
सगळेजण घरीच जेवू”

💌“तुझ्यामुळे गेली माझी चांगली
सुट्टी फुकट”
“बघा तुमच्या नादामधे
भाजी झाली तिखट”

💏आता मात्र तो हिरमुसला,
केली थोडी धुसफूस
ऐकू आली त्याला सुद्धा
माजघरातून मुसमुस

💔सिगरेट पेटवत, एकटाच तो
निघून गेला चिडून
डोळे भरून बघत राहिली,
ती त्याला खिड़की आडून

💓दमला भागला दिवस संपला
तरी अबोला संपेना
सुरवात नक्की करावी कुठून
दोघांनाही कळेना

💕नीट असलेली चादर त्याने
उगीच पुन्हा नीट केली
अमृतांजन ची बाटली तिच्या
उशाजवळ ठेवून दिली।

💖तिनेच शेवटी धीर करून
अबोला संपवला
“रागावलास न माझ्यावर?”
आणि तो विरघळला।

💗“थोडासा…” त्याने सुद्धा कबूल
केला आपला राग
ती म्हणाली “बाहेर जावून
किती सिगरेट्स ओढल्यास सांग”

💚“माझी सिगरेट जळताना तुझ
जळणं आठवल
छोट्या मोठ्या गोष्टींसाठी जीव
जाळण आठवल

💙अपेक्षांच ओझ तू किती
सहज पेललस
सगळ्यांच सुख दुःख
तळहातावर झेललस…

💛तुला नाही का वाटत कधी
मोकळ मोकळ व्हावसं
झटकून सगळी ओझी पुन्हा
तुझ्या जगात जावस?”

💜“बोललास हेच पुरे झाल…
एकच फ़क्त विसरलास…

💘माप ओलांडून आले होते,
तेव्हाच माझ जग
तुझ्या जगात नाही का
विरघळलं?”



सर्व नवरा - बायको साठी
आवडली तर नक्की पुढे पाठवा .......
🌹_स्त्री_क्या है ?🌹

👌जब भगवान स्त्री की रचना कर रहे थे तब उन्हें काफी समय लग गया । आज छठा दिन था और स्त्री की रचना अभी भी अधुरी थी।
इसिलए देवदुत ने पूछा भगवन्, आप इसमें इतना समय क्यों ले रहे हो...?🙏

भगवान ने जवाब दिया क्या तूने इसके सारे गुनधर्म (specifications) देखे हैं, जो इसकी रचना के लिए जरूरीः है।
👍👉यह हर प्रकार की परिस्थितियों को संभाल सकती है

👍👉यह एकसाथ अपने सभी बच्चों को संभाल सकती है एवं खुश रख सकती है ।

👌👉यह अपने प्यार से घुटनों की खरोंच से लेकर टूटे हुये दिल💔 के घाव भी भर सकती है ।

👍👉यह सब सिर्फ अपने दो हाथों से कर सकती है😊

👌👉इस में सबसे बड़ा "गुणधर्म" यह है कि बीमार होने पर भी अपना ख्याल खुद रख सकती है एवं 18 घंटे काम भी कर सकती है।

देवदूत चकित रह गया और आश्चर्य से पूछा-

🙏"भगवान ! क्या यह सब दो हाथों से कर पाना संभव है ?"

भगवान ने कहा यह स्टैंडर्ड रचना है
(यह गुणधर्म सभी में है )

देवदूत ने नजदीक जाकर स्त्री को हाथ लगाया और कहा
भगवान यह तो बहुत सोफ्ट है🌹😊

👌भगवान ने कहा हाँ यह बहुत ही सोफ्ट है, मगर इसे बहुत strong बनाया है ।

 👌इसमें हर परिस्थितियों का संभाल ने की ताकत है

देवदूत ने पूछा क्या यह सोच भी सकती है ??

👌भगवान ने कहा यह सोच भी सकती है और मजबूत हो कर मुकाबला भी कर सकती है।

देवदूत ने नजदीक जाकर स्त्री के गालों को हाथ लगाया और बोला
भगवान ये तो गीले हैं। लगता है इसमें से लिकेज हो रहा है।

👌भगवान बोले यह लीकेज नहीं है। यह इसके आँसू हैं।

देवदूत: आँसू किस लिए ??

👌भगवान बोले : यह भी इसकी ताकत हैं । आँसू इसको फरीयाद करने एवं प्यार जताने एवं अपना अकेलापन दुर करने का तरीका है👍

देवदूत: भगवान आपकी रचना अदभुत है । आपने सबकुछ सोच कर बनाया है,
आप महान है🙏

👌🌹👌भगवान बोले-
 यह स्त्री रूपी रचना अदभुत है । यही हर पुरुष की ताकत है जो उसे प्रोत्साहित करती है। वह सभी को खुश देखकर खुश रहतीँ है। हर परिस्थिति में हंसती रहती है । उसे जो चाहिए वह लड़ कर भी ले सकती है।
उसके प्यार में कोइ शर्त नहीं है
(Her love is unconditional)
उसका दिल तुट जाता है जब अपने ही उसे धोखा दे देते है । मगर हर परिस्थितियों से समझोता करना भी जानती है।
देवदुत: भगवान आपकी रचना संपूर्ण है।

👌भगवान बोले ना, अभी इसमें एक त्रुटि है
"यह अपनी "महत्वत्ता" भूल जाती है"
 (" She often forgets what she is worth".)

सभी आदरणीय स्त्रीयों को समर्पित।
To all respectful women
🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹
🌺🙏कडवे प्रवचन🙏🌺🙏
   संसार में अडचन व परेशानी न आये , यह कैसे हो सकता है |
   सप्ताह में एक दिन रविवार का भी तो आयेंगा ना |
     प्रकृति का नियम ही एैसा है कि जिंदगी में जितना सुख-दुख मिलना है , वह मिलता ही है |
      मिलेगा भी क्यों नहीं , टेंडर में जो भरोगे वही तो खुलेगा |
    मीठे के साथ नमकीन जरुरी है , तो सुख के साथ दुख का होना भी लाजमी है |
   दुख बडे काम कि चीज है , जिंदगी मे अगर दुख न हो तो कोई प्रभु को याद ही न करें |
  🌹🌺 🌺🌹
👌🏻 बेहतरीन शब्द 💐

💕🐾💕🐾💕💕🐾💕🐾
"जब मैंने जन्म लिया,वहां "एक नारी" थी जिसने मुझे थाम लिया......
     
                        || मेरी माँ ||

💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕
बचपन में जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया "एक नारी" वहां मेरा ध्यान रखने और मेरे साथ खेलने के लिए मौजूद थी.....

                  || मेरी बहन ||

💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾
जब मैं स्कूल गया "एक नारी" ने मुझे पढ़ने और सिखने में मदद की......

                || मेरी शिक्षिका ||
💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾

जब भी मै जीवन से निराश और हताश हुआ और जब भी हारा तब "एक नारी" ने मुझे संभाला ...

              || मेरी महिला मित्र ||
💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕

जब मुझे सहयोग,साथी और प्रेम की आवश्यकता हुई तब "एक नारी" हमेशा मेरे साथ थी.....

              || मेरी पत्नी ||

💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾
जब भी मैं जीवन में कठोर हुआ तब "एक नारी" ने मेरे व्यवहार को नरम कर दिया.....

              ||मेरी बेटी||

💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕
जब मैं मरूँगा तब भी "एक नारी" मुझे अपने गोद में समा लेगी.......

              || धरती माँ ||
💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾

यदि आप पुरुष हैं तो हर नारी का सम्मान करें.....और यदि आप महिला हैं, उन में से एक होने पर गर्व करे...
💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾💕🐾🙏🏻
  Happy Women's Day

Monday, March 7, 2016

१- ॐ भोलेनाथ नमः
२-ॐ कैलाश पति नमः
३-ॐ भूतनाथ नमः
४-ॐ नंदराज नमः
५-ॐ नन्दी की सवारी नमः
६-ॐ ज्योतिलिंग नमः
७-ॐ महाकाल नमः
८-ॐ रुद्रनाथ नमः
९-ॐ भीमशंकर नमः
१०-ॐ नटराज नमः
११-ॐ प्रलेयन्कार नमः
१२-ॐ चंद्रमोली नमः
१३-ॐ डमरूधारी नमः
१४-ॐ चंद्रधारी नमः
१५-ॐ मलिकार्जुन नमः
१६-ॐ भीमेश्वर नमः
१७-ॐ विषधारी नमः
१८-ॐ बम भोले नमः
१९-ॐ ओंकार स्वामी नमः
२०-ॐ ओंकारेश्वर नमः
२१-ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
२२-ॐ विश्वनाथ नमः
२३-ॐ अनादिदेव नमः
२४-ॐ उमापति नमः
२५-ॐ गोरापति नमः
२६-ॐ गणपिता नमः
२७-ॐ भोले बाबा नमः
२८-ॐ शिवजी नमः
२९-ॐ शम्भु नमः
३०-ॐ नीलकंठ नमः
३१-ॐ महाकालेश्वर नमः
३२-ॐ त्रिपुरारी नमः
३३-ॐ त्रिलोकनाथ नमः
३४-ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
३५-ॐ बर्फानी बाबा नमः
३६-ॐ जगतपिता नमः
३७-ॐ मृत्युन्जन नमः
३८-ॐ नागधारी नमः
३९- ॐ रामेश्वर नमः
४०-ॐ लंकेश्वर नमः
४१-ॐ अमरनाथ नमः
४२-ॐ केदारनाथ नमः
४३-ॐ मंगलेश्वर नमः
४४-ॐ अर्धनारीश्वर नमः
४५-ॐ नागार्जुन नमः
४६-ॐ जटाधारी नमः
४७-ॐ नीलेश्वर नमः
४८-ॐ गलसर्पमाला नमः
४९- ॐ दीनानाथ नमः
५०-ॐ सोमनाथ नमः
५१-ॐ जोगी नमः
५२-ॐ भंडारी बाबा नमः
५३-ॐ बमलेहरी नमः
५४-ॐ गोरीशंकर नमः
५५-ॐ शिवाकांत नमः
५६-ॐ महेश्वराए नमः
५७-ॐ महेश नमः
५८-ॐ ओलोकानाथ नमः
५४-ॐ आदिनाथ नमः
६०-ॐ देवदेवेश्वर नमः
६१-ॐ प्राणनाथ नमः
६२-ॐ शिवम् नमः
६३-ॐ महादानी नमः
६४-ॐ शिवदानी नमः
६५-ॐ संकटहारी नमः
६६-ॐ महेश्वर नमः
६७-ॐ रुंडमालाधारी नमः
६८-ॐ जगपालनकर्ता नमः
६९-ॐ पशुपति नमः
७०-ॐ संगमेश्वर नमः
७१-ॐ दक्षेश्वर नमः
७२-ॐ घ्रेनश्वर नमः
७३-ॐ मणिमहेश नमः
७४-ॐ अनादी नमः
७५-ॐ अमर नमः
७६-ॐ आशुतोष महाराज नमः
७७-ॐ विलवकेश्वर नमः
७८-ॐ अचलेश्वर नमः
७९-ॐ अभयंकर नमः
८०-ॐ पातालेश्वर नमः
८१-ॐ धूधेश्वर नमः
८२-ॐ सर्पधारी नमः
८३-ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
८४-ॐ हठ योगी नमः
८५-ॐ विश्लेश्वर नमः
८६- ॐ नागाधिराज नमः
८७- ॐ सर्वेश्वर नमः
८८-ॐ उमाकांत नमः
८९-ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
९०-ॐ त्रिकालदर्शी नमः
९१-ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
९२-ॐ महादेव नमः
९३-ॐ गढ़शंकर नमः
९४-ॐ मुक्तेश्वर नमः
९५-ॐ नटेषर नमः
९६-ॐ गिरजापति नमः
९७- ॐ भद्रेश्वर नमः
९८-ॐ त्रिपुनाशक नमः
९९-ॐ निर्जेश्वर नमः
१०० -ॐ किरातेश्वर नमः
१०१-ॐ जागेश्वर नमः
१०२-ॐ अबधूतपति नमः
१०३ -ॐ भीलपति नमः
१०४-ॐ जितनाथ नमः
१०५-ॐ वृषेश्वर नमः
१०६-ॐ भूतेश्वर नमः
१०७-ॐ बैजूनाथ नमः
१०८-ॐ नागेश्वर नमःv

Sunday, March 6, 2016

All husbands can enjoy 😄😄😄


🔴Wife : Shall I prepare Sambar or Rasam today . Husband : First make it, we will name it later ☺😋



🔴A frustrated husband in front of his laptop:
dear google, please do not behave like my wife...
Please allow me to complete my sentence before you start guessing & suggesting
😂😂😂😂😂😂😂😂



🔴A married man's prayer;
Dear God, u gave me childhood, u took it away
U gave me youth, u took it away.
U gave me a wife.......... Its been years now,
just reminding u......😂😂😝😝




🔴A man brings his best buddy home for dinner unannounced at 5:30 after work.
His wife begins screaming at him and his friend just sits and listens in.
"My hair & makeup are not done, the house is a mess, the dishes are not done, I'm still in my pajamas and I can't be bothered with cooking tonight ! Why the hell did you bring him home for?"

Husband answers "Because he's thinking of getting married"
😝😝😝😝




🔴Husband: I found Aladin's lamp today.

Wife: wow, what did u ask for darling??

Husband: I asked him to increase your brain ten times..

Wife: oh..jaan..luv u so much.. Did he do that??

Husband: He laughed and said multiplication doesn't apply on zero.
 😎😎😎




🔴Employee: Sir You are like a lion in the office! What about at home??

Boss: I am a lion at home too, But Goddess Durga sits on the lion there !
😝😝😝




🔴A man gifted his wife a diamond necklace for their anniversary and wife didn't speak to him for 6 months.

Was the necklace FAKE?

Nooooo! That was the deal :)
😜😜😜




🔴A couple was having dinner at a fancy restaurant. As the food was served, the husband said, "the food looks delicious, let's eat."

Wife: honey.....you say prayer before eating at home.

Husband: that's at home sweetheart......here the chef knows how to cook.
😁😁😁



LAST BUT THE BEST

🔴Best Slogan on a
MAN's T-Shirt :

"Please Do Not Disturb me,
I am Married and already very Disturbed"
😂😂😂😂😂😂😂😂😂

🌹🌹 कहानी तीन बेस्ट दोस्तों की
                 😌😌😌
                 ज्ञान , धन  
                      और
                    विश्वास
            तीनों बहुत अच्छे दोस्त
                      भी थे
               तीनों में बहुत प्यार
                      भी था
                एक वक़्त आया
                       जब
                    तीनों को
                जुदा होना पड़ा
             तीनों ने एक दुसरे से
                 सवाल किया
                       कि
                हम कहाँ मिलेंगे
                  ज्ञान ने कहा
                        मैं
       मंदिर , मस्जिद , विद्यालय
                        मैं
                     मिलूँगा
                  धन ने कहा
                        मैं
             अमीरों के पास मिलूँगा
                    विश्वास
                    चुप था
             दोनों ने चुप होने की
                   वजह पुछी
                       तो
                    विश्वास ने
                  रोते हुवे कहा
                        मैं
              एक बार चला ग़या
                        तो
                फिर कभी नही
                      मिलूँगा👌



'aag ho to jalane men der kitanii lagatii hai
barf ke pighalane men der kitanii lagatii hai
chaahe koii ruk jaaye chaahe koii rah jaaye
qaafilon ko chalane men der kitanii lagatii hai
chaahe koii jaisaa bhii hamsafar ho sadiyon se
raastaa badalane men der kitanii lagatii hai
ye to vaqt ke bas men hai ke kitanii mohalat de
varnaa baKht Dhakane men der kitanii lagatii hai
mom kaa badan lekar dhuup men nikal aanaa
aur phir pighalane men der kitanii lagatii hai
soch kii zamiinon men raaste judaa hon to
duur jaa nikalane men der kitanii lagatii hai'.

(⚡Worth Reading⚡)
************************
🐊Never Tell Ur Problems to all,
20% will not Care
&
80% will be Glad that U have Them.
************************
🐊👗 Life is similar to Boxing Game.
Defeat is not Declared when U Fall Down.
It is Declared when U Refuse to Get Up.
************************
🐊👗 Always WRONG PERSONS Teach the RIGHT LESSONS in Life.
That is called LIFE EXPERIENCE.
*************************
🐊👗 Everything is Valuable only at 2 Times:
1: Before Getting It.
&
2: After Losing It.
************************
🐊👗 Two Places are most Valuable in the World:
1: The NICEST Place is to be in
Someone's Thoughts.
&
2: The SAFEST Place is to be in
Someone's Prayers.
************************
🐊👗 'FEAR' has 2 Meanings:
1: Forget Everything & Run.
&
2: Face Everything & Rejoice.
Choice is Ours.
************************
🐊👗 'EGO' is the only Requirement
to Destroy any Relationship.
Be a Bigger Person,
Skip the 'E' & let it 'GO'.
************************
🐊👗 As long as We do not Forgive People who have Hurt Us,
They Occupy a 'RENT-FREE-SPACE'
in our Mind.
************************
🐊👗 I asked GOD: If everything is already Written in Destiny, then why should I Pray ?
GOD Smiled & said: I have also Written 'CONDITIONS APPLY'.
************************
🐊👗 Empty Pockets Teach Millons of Things in Life. BUT Full Pockets Spoil Us in Million Ways.
************************
🐊👗 TRUST is like a Sticker.
Once it is Removed, it may Stick again, but not as Strong as it Holds
when U First Applied.
************************
🐊👗 Never Win People with Arguments. Rather Defeat Them with Ur Smile.
Because People who always Wish to
Argue with U, cannot Bear Ur SILENCE.
************************
🐊👗 'MEMORIES' are always Special.
Sometimes, We Laugh by
Remembering the days We Cried.
&
Sometimes, We Cry by
Remembering the days We Laughed.
Thats LIFE.

Kindly share with all your Dear ones👍

दिल को छूने वाली लाईन


सपने मे अपनी मौत को करीब से देखा....😓

कफ़न में लिपटे तन जलते अपने शरीर को देखा.....😭

खड़े थे लोग हाथ बांधे एक कतार में...

कुछ थे परेशान कुछ उदास थे .....

पर कुछ छुपा रहे अपनी मुस्कान थे..

दूर खड़ा देख रहा था मैं ये सारा मंजर.....

.....तभी किसी ने हाथ बढा कर मेरा हाथ थाम लिया ....

और जब देखा चेहरा उसका तो मैं बड़ा हैरान था.....

हाथ थामने वाला कोई और नही...मेरा भगवान था...

चेहरे पर मुस्कान और नंगे पाँव था....

जब देखा मैंने उस की तरफ जिज्ञासा भरी नज़रों से.....

तो हँस कर बोला....
"तूने हर दिन दो घडी जपा मेरा नाम था.....
आज प्यारे उसका क़र्ज़ चुकाने आया हूँ...।"

रो दिया मै.... अपनी बेवक़ूफ़ियो पर तब ये सोच कर .....

जिसको दो घडी जपा
वो बचाने आये है...
और जिन मे हर घडी रमा रहा
वो शमशान पहुचाने आये है....


तभी खुली आँख मेरी बिस्तर पर विराजमान था.....
कितना था नादान मैं हकीकत से अनजान था....
पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं…
संता : कोन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
संता – क्यूँ खोलू ?
पुलिस – कुछ बात करनी हैं |
संता : तुम लोग कितने हो |
पुलिस : हम ३ हैं |
संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे
पास टाइम नहीं है ।
😊😊

पुलीस – ” हमें आपके घर की तलाशी लेना है,
सुना है आपके घर में विस्फोटक सामग्री है…. ”I
संता – ” खबर तो पक्की है पर अभी वो माइके गयी है….😁
😝😜😂😂😂

पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।

सास ने वजह पूछी।

पत्नी:
जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था,
अच्छे से कूट के देना।😝😝😝😝😝
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं तुम्हारी नफरतों की पीड़ को ज़िंदा नहीं रखा!


 भूखे से ज्यादा भोजन का स्वाद कोई नही जान सकता वैसे ही सच्चे मित्र का महत्व संकट में फँसा व्यक्ति ही जान सकता है !!.

👍👍👍👍


 "सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती."

 वफा को मौत भी देकर देखो
 अपने हाथो से या किराए के हाथों से देखो
   वो तो बेशर्म सी चली आती है
कभी भी
जैसे कोई ख़िताब मिलता हो उसे हर कहीं।
खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का
जब हर ओर छा जाता है अँधेरा, तो वक्त आता है दिया जलाने का
लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह
लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं
जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं.
जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए
जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ
तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे
खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर

Saturday, March 5, 2016

"जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
                        यह समय तय करेगा।
जीवन में आप किससे मिलेंगे
                   यह आपका दिल तय करेगा।
                         लेकिन
जीवन में आप किस-किस के दिल में बने रहेंगे,
      यह आपका व्यवहार तय करेगा.!

🙏 जय श्री कृष्णा 🙏
तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,
       जो भी कमाया यही रह जाना है !
कर ले कुछ अच्छे कर्म,
       साथ यही तेरे जाना है !
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,
       लेकिन मुस्कुराने से...
पराये भी अपने हो जाते हैं !
       मुझे वो रिश्ते पसंद है,
जिनमें " मैं " नहीं " हम " हो !!
 इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नही,
उपरवाला कर्म देखता है, वसीयत नही..
बहुत ही सुंदर पंक्तियां


जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और....

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।

जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...  
  क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।


"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"?.: 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नहीं………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀


"बेचारा मर्द"-
.
.
सुबह-सुबह नहा धोकर काम पर जाने के लिए तैयार होते हुए
.
बीवी से कहा जल्दी लंच
.
पैक कर दो, ऑफिस के लिए देर हो रही है...
.
तभी बेटे ने कहा पापा मुझे कल फीस जमा
करनी है...
.
ठीक है बेटा शाम को आकर देता हूँ...
.
बेटी ने कहा पापा स्कूल में फैंसी ड्रैस
कंपीटिशन है, मुझे 'परी' की
ड्रेस चाहिए...
.
ओके बेबी, शाम को लेता आऊंगा...
.
पिता जी बोले, बेटा मेरे चश्मे का काँच टूट गया है, इसे
लगवा देना
.
और तेरी माँ की आँखों के
ऑपरेशन की तारीख मिल गई है,
अस्पताल में भर्ती कराना है...
.
जी पिता जी मैं शाम को ऑफिस से एडवांस
ले लूँगा...
.
जाते जाते पत्नी जी ने कहा, घर का राशन
खत्म होने वाला है, किराने वाले को यह लिस्ट देते जाना, और शाम
को लेते आना...
.
अच्छा जी अब मैं चलता हूँ, यह कह वो घर से
चल दिया,
.
रास्ते में स्कूटर पंचर हो गया और ऑफिस पहुचने में
देर हो गई...
.
ऑफिस पहुचने पर बाॅस ने घड़ी की ओर
देखा, और कहा आइए सर...
.
वो समझ गया देरी की वजह से बाॅस नाराज
हैं,
.
खैर सोचा आज जल्दी जल्दी काम
निपटा लेता हूँ, ताकि बाॅस खुश हो जाये क्यूंकि शाम एडवांस
भी लेना है...
.
काम को जल्द निपटाने के चक्कर में एक गलती हो
गई, बाॅस को खुश करने की जगह और नाराज हो गए,
.
एडवांस मांगने की हिम्मत ही
नहीं हुई...
.
खैर दिन बीता छुट्टी हुई,
.
अब घर पर
क्या कहूंगा,
.
यह सोचकर परेशान हो गया,
.
तभी
साथी कर्मचारी ने कहा, क्या बात है यार
बहुत परेशान दिख रहे हो,
.
उसने सारी व्यथा अपने
दोस्त को बताई, और कहा यार दिल करता है, रेल कि
पटरी पर लेट जाऊं...
.
दोस्त ने कहा चल परेशान ना हो मेरे साथ चल, दोनों ने शराब
पी और अपने अपने घरों की ओर चल
दिए,
.
घर पहुंच कर उसने कहा, कि एडवांस नहीं
मिल पाया.
.
.
फिर जो हुआ जरा ध्यान से पढिए...
.
बेटा माँ से: मम्मी पापा ने शराब पी पर मुझे
फीस नहीं दी...
.
बेटी: मेरी ड्रेस नहीं लाये
और शराब पी ली...
.
पिता: चश्मा लाने के लिए पैसे नहीं थे, और शराब के
लिए थे...
.
माँ: भूल गया है तू, अपना पेट काट काट कर पाला था तूझे, शराब के
लिए पैसे है, माँ के लिए नही.
.
और अंत में पत्नी ने कहा, अब राशन की
जगह हमे भी शराब ही पिला दो...
-------------------------------
कुछ जानने योग्य तथ्य...
.
पिता का चश्मा 500Rs
.
माँ का ऑपरेशन 3000Rs
.
बेटे की फीस 700Rs
.
बेटी की ड्रेस 1200Rs
.
घर का राशन 5000Rs
.
शराब जो कि दोस्त ने पिलाई 300 रूपये,
.
.
क्या इन 300 रूपयों से घर की जरूरतें पूरी
हो जाती ???
.
एक मर्द अपने परिवार के लिए हर संभव प्रयास करता है,
.
.
उसे प्यार और सम्मान दे,
.
उसकी मजबूरियों को समझने की कोशिश
करें...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
उसे दारू पीने दें....😝😂😂🍺🍺


।। मराठी भाषेची सुंदरता ।।

खालील कवितेत २६ वेळा पाणी शब्द आला आहे व वैशिष्ट्य म्हणजे प्रत्येकवेळी पाणी या शब्दाचे विविध अर्थ उलगडतात. ही आहे मराठी भाषेची श्रीमंती.

 रंग पाण्याचे ....

'पाणी' शब्द हा असे प्रवाही
वळवू तिकडे वळतो हा
जशी भावना मनात असते
रूप बदलते कसे पहा

नयनामध्ये येते'पाणी'
अश्रू तयाला म्हणती
कधी सुखाचे,दुःखाचे कधी
अशी तयांची महती

चटकदार तो पदार्थ दिसता
तोंडाला या'पाणी'सुटते
खाता खाता ठसका लागून
डोळ्यांतून मग 'पाणी' येते

धनाढ्याघरी लक्ष्मी देवी
म्हणती अविरत 'पाणी'भरते
ताकदीहूनी वित्त खर्चिता
डोक्यावरूनी 'पाणी'जाते

वळणाचे 'पाणी' वळणावरती
म्हण मराठी एक असे
बारा गांवचे 'पाणी' प्याला
चतुराई यातूनी दिसे

लाथ मारूनी'पाणी'काढणे
लक्षण हे तर कर्तृत्वाचे
मेहनतीवर 'पाणी' पडणे
चीज न होणे कष्टाचे

उत्कर्ष दुज्याचा मनी डाचतो
'पाण्या'त पाहणे गुण खोटा
'पाणी'दार ते नेत्र सांगती
विद्वत्तेचा गुण मोठा

शिवरायांनी कितीक वेळा
शत्रूला त्या 'पाणी'पाजले
नामोहरम करून अपुले
मराठमोळे 'पाणी'दाविले

टपोर मोती दवबिंदूचे
चमचम 'पाणी'पानावरती
क्षणैक सुखाची प्राप्ती म्हणजे
अळवावरचे अलगद 'पाणी'

कळी कोवळी कुणी कुस्करी
काळजाचे'पाणी'होते
ओंजळीतूनी 'पाणी'सुटता
कन्यादान...पुण्य लाभते

मायबाप हे आम्हां घडविती
रक्ताचे ते 'पाणी'करूनी
विनम्र होऊन त्यांच्या ठायी
नकळत दोन्ही जुळती 'पाणि'

आभाळातून पडते 'पाणी'
तुडुंब,दुथडी नद्या वाहती
दुष्काळाचे सावट पडतां
सारे'पाणी..पाणी'करती

अंतीम समयी मुखात 'पाणी'
वेळ जाणवे निघण्याची
पितरांना मग 'पाणी' देऊन
स्मृती जागते आप्तांची

मनामनांतील भावनांचे
'पाण्या'मध्ये मिसळा रंग
प्रतिबिंबीत हे होते जेव्हा
चेहर्या‍वरती उठे तरंग


🍁🌺🍁🌺🍁🌺🍁🌺🍁

👌 चंद कुछ लब्ज़....जो छू जाऐ दील को 👇

--------------------------------------
बहुत देखा जीवन में
समझदार बन कर
पर ख़ुशी हमेशा
पागलपन से ही मिली है ।।
-------------------------------------
इसे इत्तेफाक समझो
या दर्द भरी हकीकत,
आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही था
-------------------------------------
"हमने अपने नसीब से ज्यादा
अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है."
क्यूँ की नसीब तो बहुत बार
बदला है".
लेकिन मेरे दोस्त अभी भी वही है".
-------------------------------------
उम्रकैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,
जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं...
-------------------------------------
दर्द को दर्द से न देखो,
दर्द को भी दर्द होता है,
दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,
आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है...
------------------------------------------------
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो,
दर्द की शिद्दत...!
"दर्द तो दर्द" होता हैं,
थोड़ा क्या, ज्यादा क्या...!!
------------------------------------------------
"दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर.
------------------------------------------------
वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है ...
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी ....!!
-------------------------------------------------
क्या खूब लिखा है :
"कमा के इतनी दौलत भी मैं
अपनी "माँ" को दे ना पाया,.:::::
के जितने सिक्कों से "माँ"
मेरी नज़र उतारा करती थी..."
---------------------------------------------------
गलती कबूल करने और
गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें......!
क्योकिं
सफर जितना लम्बा होगा
वापसी उतनी मुश्किल हो जायेगी...!!
-------------------------------------------------
इंसान बिकता है ...
कितना महँगा या सस्ता ये
उसकी मजबूरी तय करती है...!
-------------------------------------------------
"शब्द दिल से निकलते है
दिमाग से तो मतलब निकलते है."..
------------------------------------------------
सब कुछ हासिल नहीं होता
ज़िन्दगी में यहाँ....
.
किसी का "काश" तो
किसी का "अगर" छूट ही जाता है...!!!!
----------------------------------------------------
दो अक्षर की "मौत" और
तीन अक्षर के "जीवन" में ....
ढाई अक्षर का "दोस्त"
बाज़ी मार जाता हैं
🌷🌹🌷

MOTHER

This is a truly BEAUTIFUL piece please read this at a slow pace, digesting every word and in leisure...do not hurry....this is a treasure...

For those lucky to still be blessed with your Mom, this is beautiful

For those of us who aren't, this is even more beautiful. For those who are moms, you'll love this.

The young mother set her foot on the path of life. "Is this the long way?" she asked.

And the guide said: "Yes, and the way is hard. And you will be old before you reach the end of it.

 But the end will be better than the beginning." But the young mother was happy, and she would not believe that anything could be better than these years.

So she played with her children, and gathered flowers for them along the way, and bathed them in the clear streams; and the sun shone on them, and the young Mother cried,

 "Nothing will ever be lovelier than this."

Then the night came, and the storm, and the path was dark, and the children shook with fear and cold, and the mother drew them close and covered them with her mantle, and the children said,

"Mother, we are not afraid, for you are near, and no harm can come."

 And the morning came, and there was a hill ahead, and the children climbed and grew weary, and the mother was weary.

But at all times she said to the children," A little patience and we are there." So the children climbed, and when they reached the top they said,

 "Mother, we would not have done it without you."

And the mother, when she lay down at night looked up at the stars and said,"This is a better day than the last, for my children have learned fortitude in the face of hardness.

Yesterday I gave them courage. Today, I ' ve given them strength."

And the next day came strange clouds, which darkened the earth, clouds of war and hate and evil, and the children groped and stumbled, and the mother said: "Look up. Lift your eyes to the light."

 And the children looked and saw above the clouds an everlasting glory, and it guided them beyond the darkness. And that night the Mother said,

 "This is the best day of all, for I have shown my children God."

 And the days went on, and the weeks and the months and the years, and the mother grew old and she was little and bent.

But her children were tall and strong, and walked with courage. And when the way was rough, they lifted her, for she was as light as a feather; and at last they came to a hill, and beyond they could see a shining road and golden gates flung wide.

And mother said,"I have reached the end of my journey.

 And now I know the end is better than the beginning, for my children can walk alone, and their children after them."

 And the children said,

"You will always walk with us, Mother, even when you have gone through the gates."

And they stood and watched her as she went on alone, and the gates closed after her. And they said:

"We cannot see her but she is with us still.

 A Mother like ours is more than a memory. She is a living presence......" Your Mother is always with you....

She's the whisper of the leaves as you walk down the street; she's the smell of bleach in your freshly laundered socks; she's the cool hand on your brow when you're not well.

Your Mother lives inside your laughter. And she's crystallised in every teardrop.

She's the place you came from, your first home; and she's the map you follow with every step you take.

She's your first love and your first heartbreak, and nothing on earth can separate you. Not time, not space... not even death!

 PASS THIS ON TO ALL THE MOTHERS & CHILDREN YOU KNOW. MAY WE NEVER TAKE OUR MOTHERS FOR GRANTED...

Excellent poem..👍🏽

ऐ उम्र !
कुछ कहा मैंने,
पर शायद तूने सुना नहीँ..
तू छीन सकती है बचपन मेरा,
पर बचपना नहीं..!!

हर बात का कोई जवाब नही होता
हर इश्क का नाम खराब नही होता...
यु तो झूम लेते है नशेमें पीनेवाले
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता...

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है
हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है
जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है..

 किसी ने खुदासे दुआ मांगी
दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दु मगर,
उसे क्या कहु जिसने तेरी जिंदगी की दुआ मांगी...

हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता
हर एक इन्सान बुरा नही होता
बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से....
हर बार कुसुर हवा का नही होता !!!

   - 
Excellent poem..👍🏽

ऐ उम्र !
कुछ कहा मैंने,
पर शायद तूने सुना नहीँ..
तू छीन सकती है बचपन मेरा,
पर बचपना नहीं..!!

हर बात का कोई जवाब नही होता
हर इश्क का नाम खराब नही होता...
यु तो झूम लेते है नशेमें पीनेवाले
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता...

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है
हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है
जिनसे अक्सर रुठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है..

 किसी ने खुदासे दुआ मांगी
दुआ में अपनी मौत मांगी,
खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दु मगर,
उसे क्या कहु जिसने तेरी जिंदगी की दुआ मांगी...

हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता
हर एक इन्सान बुरा नही होता
बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से....
हर बार कुसुर हवा का नही होता !!!

   - 
✴✴✴🔔✴✴✴
             शायद
      बहुत कम लोग
       जानते होंगे की
       प्रसाद का अर्थ
        क्या होता है !!

                🏀🏀🏀
           🏀प्र - प्रभु के🏀
          🏀सा - साक्षात्🏀
            🏀द - दर्शन🏀
                  🏀🏀



हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है
और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है
उसके पीछे कुछ कारण है ,
अंग्रेजी भाषा में ये
बात देखने में नहीं आती |
______________________
क, ख, ग, घ, ङ- कंठव्य कहे गए,
 क्योंकि इनके उच्चारण के समय
ध्वनि
कंठ से निकलती है।
एक बार बोल कर देखिये |

च, छ, ज, झ,ञ- तालव्य कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के
समय जीभ
तालू से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |

ट, ठ, ड, ढ , ण- मूर्धन्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के
मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है।
एक बार बोल कर देखिये |

त, थ, द, ध, न- दंतीय कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के
समय
जीभ दांतों से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |

प, फ, ब, भ, म,- ओष्ठ्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के
मिलने
पर ही होता है। एक बार बोल
कर देखिये ।
________________________
हम अपनी भाषा पर गर्व
करते हैं ये सही है परन्तु लोगो को
इसका कारण भी बताईये |
इतनी वैज्ञानिकता
दुनिया की किसी भाषा मे
नही है
जय हिन्द
क,ख,ग क्या कहता है जरा गौर करें....
••••••••••••••••••••••••••••••••••••
क - क्लेश मत करो
ख- खराब मत करो
ग- गर्व ना करो
घ- घमण्ड मत करो
च- चिँता मत करो
छ- छल-कपट मत करो
ज- जवाबदारी निभाओ
झ- झूठ मत बोलो
ट- टिप्पणी मत करो
ठ- ठगो मत
ड- डरपोक मत बनो
ढ- ढोंग ना करो
त- तैश मे मत रहो
थ- थको मत
द- दिलदार बनो
ध- धोखा मत करो
न- नम्र बनो
प- पाप मत करो
फ- फालतू काम मत करो
ब- बिगाङ मत करो
भ- भावुक बनो
म- मधुर बनो
य- यशश्वी बनो
र- रोओ मत
ल- लोभ मत करो
व- वैर मत करो
श- शत्रुता मत करो
ष- षटकोण की तरह स्थिर रहो
स- सच बोलो
ह- हँसमुख रहो
क्ष- क्षमा करो
त्र- त्रास मत करो
ज्ञ- ज्ञानी बनो !!

कृपया इस ज्ञान की जानकारी सभी को अग्र प्रेषित करें ।
A chat with Dr Naresh Trehan, (Heart Specialist) at MEDANTA-"The Medicity" Gurgaon arranged by WIPRO for its employees. The transcript of the chat is given below. Useful for everyone.

Qn: What are the thumb rules for a layman to take care of his heart?
Ans:
1. Diet - Less of carbohydrate, more of protein, less oil
2. Exercise - Half an hour's walk, at least five days a week;
avoid lifts and
avoid sitting for a longtime
3. Quit smoking
4. Control weight
5. Control BP - Blood pressure and Sugar

Qn: Can we convert fat into muscles?
Ans: It is a dangerous myth. Fat and muscles are made of two different tissues, fat is fat ... Ugly and harmful... Muscle is muscle. Fat can never be converted into a muscle.

Qn: It's still a grave shock to hear that some apparently healthy person
gets a cardiac arrest. How do
we understand it in perspective?
Ans: This is called silent attack; that is why we recommend everyone past the age of 30 to undergo routine health checkups.

Qn: Are heart diseases hereditary?
Ans: Yes

Qn: What are the ways in which the heart is stressed? What practices do you suggest to de-stress?
Ans: Change your attitude towards life. Do not look for perfection in everything in life.

Qn: Is walking better than jogging or is more intensive exercise required to keep a healthy heart?
Ans: Walking is better than jogging, since jogging leads to early fatigue and injury to joints

Qn: You have done so much for the poor and needy. What has inspired you to do so?
Ans: Mother Theresa, who was my patient.

Qn: Can people with low blood pressure suffer heart diseases?
Ans: Extremely rare.

Qn: Does cholesterol accumulates right from an early age (I'm currently only 22) or do you have to worry about it only after you are above 30 years of age?
Ans: Cholesterol accumulates from childhood.

Qn: How do irregular eating habits affect the heart ?
Ans: You tend to eat junk food when the habits are irregular and your body's enzyme release for digestion gets confused.

Qn: How can I control cholesterol content without using medicines?
Ans: Control diet, walk and eat walnut.

Qn: Which is the best and worst food for the heart?
Ans: Fruits and vegetables are the best and oilis the worst.

Qn: Which oil is better - groundnut, sunflower, olive?
Ans: All oils are bad.

Qn: What is the routine checkup one should go through? Is there any specific test?
Ans: Routine blood test to ensure sugar, cholesterol is ok. Check BP, Treadmill test after an echo.

Qn: What are the first aid steps to be taken on a heart attack?
Ans: Help the person into a sleeping position, place an aspirin tablet under the tongue with a sorbitrate tablet if available, and rush him to a coronary care unit, since the maximum casualty takes place within the first hour.

Qn: How do you differentiate between pain caused by a heart attack and that caused due to gastric trouble?
Ans: Extremely difficult without ECG.

Qn: What is the main cause of a steep increase in heart problems amongst youngsters? I see people of about 30-40 yrs of age having heart attacks and serious heart problems.
Ans: Increased awareness has increased incidents. Also, sedentary lifestyles, smoking, junk food, lack of exercise in a country where people are genetically three times more vulnerable for heart attacks than Europeans and Americans.

Qn: Is it possible for a person to have BP outside the normal range of 120/80 and yet be perfectly healthy?
Ans: Yes.

Qn: Marriages within close relatives can lead to heart problems for the child. Is it true?
Ans : Yes, co-sanguinity leads to congenital abnormalities and you may NOT have a software engineer as a child

Qn: Many of us have an irregular daily routine and many a times we have to stay late nights in office. Does this affect our heart? What precautions would you recommend?
Ans : When you are young, nature protects you against all these irregularities. However, as yougrow older, respect the biological clock.

Qn: Will taking anti-hypertensive drugs cause some other complications (short/long term)?
Ans : Yes, most drugs have some side effects. However, modern anti-hypertensive drugs are extremely safe.

Qn: Will consuming more coffee/tea lead to heart attacks?
Ans : No.

Qn: Are asthma patients more prone to heart disease?
Ans : No.

Qn: How would you define junk food?
Ans : Fried food like Kentucky , McDonalds , Samosas, and even Masala Dosas.

Qn: You mentioned that Indians are three times more vulnerable. What is the reason for this, as Europeans and Americans also eat a lot of junk food?
Ans: Every race is vulnerable to some disease and unfortunately, Indians are vulnerable for the most expensive disease.

Qn: Does consuming bananas help reduce hypertension?
Ans: No.

Qn: Can a person help himself during a heart attack (Because we see a lot of forwarded e-mails on this)?
Ans: Yes. Lie down comfortably and put anaspirin tablet of any description under the tongue and ask someone to take you to the nearest coronary care unit without any delay and do not wait for the ambulance since most of the time, the ambulance does not turn up.

Qn: Do, in any way, low white blood cells and low hemoglobin count lead to heart problems?
Ans: No. But it is ideal to have normal hemoglobin level to increase your exercise capacity.

Qn: Sometimes, due to the hectic schedule we are not able to exercise. So, does walking while doing daily chores at home or climbing the stairs in the house, work as a substitute for exercise?
Ans : Certainly. Avoid sitting continuously for more than half an hour and even the act of getting out of the chair and going to another chair and sitting helps a lot.

Qn: Is there a relation between heart problems and blood sugar?
Ans: Yes. A strong relationship since diabetics are more vulnerable to heart attacks than non-diabetics.

Qn: What are the things one needs to take care of after a heart operation?
Ans : Diet, exercise, drugs on time , Control cholesterol, BP, weight.

Qn: Are people working on night shifts more vulnerable to heart disease when compared to day shift workers?
Ans : No.

Qn: What are the modern anti-hypertensive drugs?
Ans: There are hundreds of drugs and your doctor will chose the right combination for your problem, but my suggestion is to avoid the drugsand go for natural ways of controlling blood pressure by walk, diet to reduce weight and changing attitudes towards lifestyles.

Qn: Does dispirin or similar headache pills increase the risk of heart attacks?
Ans : No.

Qn: Why is the rate of heart attacks more in men than in women?
Ans: Nature protects women till the age of 45. (Present Global census show that the Percentage of heart disease in women has increased than in men )

Qn: How can one keep the heart in a good condition?
Ans: Eat a healthy diet, avoid junk food, exercise everyday, do not smoke and, go for health checkups if you are past the age of 30 ( once in six months recommended) ....

Please, don't hoard knowledge.
It takes sharing of knowledge to discover and understand the world in which we live.
Please send it to all your friends and relatives.......

👌👉जीवन मंत्र

"नल बंद करने से नल बंद होता है!
              "पानी नहीं!
"घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है!
             "समय नहीं!
"दीपक बुझाने से दीपक बुझाता है!
             "रौशनी नहीं!
"झूट छुपाने से झूट छुपता है!
             "सच नहीं!
"प्रेम करने से प्रेम मिलता है!
             "नफरत नहीं!
"दान करने से रुपया जाता है!
              "लक्ष्मी नहीं!..

 जन्म अपने हाथ में नहीं ;
मरना अपने हाथ में नहीं ;
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है ;
मस्ती करो मुस्कुराते रहो ;
सबके दिलों में जगह बनाते रहो
   
              🌹 !! साई राम !! 🚩 🌹


महान विचार:

मैं आपसे शादी करना चाहती हूँ"-
एक विदेशी महिला ने विवेकानंद से
कहा !

विवेकानंद ने पूछा-"क्यों देवी पर मैं तो ब्रह्मचारी हूँ?"

महिला ने जवाब दिया-"क्योंकि मुझे आपके जैसा ही एक पुत्र चाहिए,

जो पूरी दुनिया में मेरा नाम रौशन करे और वो केवल आपसे शादी करके ही मिल सकता है मुझे !

"इसका और एक उपाय है"-
विवेकानंद कहते हैं

विदेशी महिला पूछती है-"क्या?"

विवेकानंद ने मुस्कुराते हुए कहा-"
आप मुझे ही अपना पुत्र मान लीजिये
और आप मेरी माँ बन जाइए, ऐसे में आपको मेरे जैसा पुत्र भी मिल जाएगा और मुझे अपना ब्रह्मचर्य भी नही तोड़ना पड़ेगा"

महिला हतप्रभ होकर विवेकानंद को ताकने लगी और रोने लग गयी !
.
.
.
ये होती है महान आत्माओ की विचार धारा ।

"पूरे समुंद्र का पानी भी एक जहाज को नहीं डुबा सकता, जब तक पानी को जहाज अन्दर न आने दे।
           
इसी तरह दुनिया का कोई भी नकारात्मक विचार आपको नीचे नहीं गिरा सकता, जब तक आप उसे अपने अंदर आने की अनुमति न दें।"
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

एक भिखारी , एक सेठ के घर के बाहर खडा होकर भजन गा रहा था और बदले में खाने को रोटी मांग रहा था |

सेठानी काफ़ी देर से उसको कह रही थी रुको आ रही हूं |

रोटी हाथ मे थी पर फ़िर भी कह रही थी की रुको आ रही हूं |

भिखारी भजन गा रहा था और रोटी मांग रहा था |

सेठ ये सब देख रहा था ,पर समझ नही पा रहा था, आखिर सेठानी से बोला -

रोटी हाथ मे लेकर खडी हो, वो बाहर मांग रहा हैं , उसे कह रही हो आ रही हूं तो उसे रोटी क्यो नही दे रही हो ?

सेठानी बोली हां रोटी दूंगी, पर क्या है ना की मुझे उसका भजन बहुत प्यारा लग रहा हैं , अगर उसको रोटी दूंगी तो वो आगे चला जायेगा , मुझे उसका भजन और सुनना हैं
---
यदि प्रार्थना के बाद भी भगवान आपकी नही सुन रहा हैं तो समझना की उस सेठानी की तरह प्रभु को आपकी प्रार्थना प्यारी लग रही हैं इस लिये इंतज़ार करो और प्रार्थना करते रहो...

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

100 % सत्य ....

एक बकरी के पीछे शिकारी कुत्ते दौड़े। बकरी जान बचाकर अंगूरों की झाड़ी में घुस गयी। कुत्ते आगे निकल गए।

बकरी ने निश्चिंतापूर्वक अँगूर की बेले खानी शुरु कर दी और जमीन से लेकर अपनी गर्दन पहुचे उतनी दूरी तक के सारे पत्ते खा लिए। पत्ते झाडी में नही रहे।

छिपने का सहारा समाप्त् हो जाने पर कुत्तो ने उसे देख लिया और मार डाला!
...

सहारा देने वाले को जो नष्ट करता है , उसकी ऐसी ही दुर्गति होती है।
मनुष्य भी आज सहारा देने वाले पेड़ पौधो, जानवर, गाय, पर्वतो आदि को नुकसान पंहुचा रहा है और इन सभी का परिणाम भी अनेक आपदाओ के रूप में भोग रहा है।

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

एक राजा का जन्मदिन था। सुबह
जब वह घूमने निकला, तो उसने तय
किया कि वह रास्ते मे मिलने वाले
पहले व्यक्ति को पूरी तरह खुश व
संतुष्ट करेगा।

उसे एक भिखारी मिला। भिखारी
ने राजा से भीख मांगी, तो राजा ने
भिखारी की तरफ एक तांबे का सिक्का
उछाल दिया। सिक्का भिखारी के
हाथ से छूट कर नाली में जा गिरा।
भिखारी नाली में हाथ डाल तांबे का
सिक्का ढूंढ़ने लगा।राजा ने उसे बुला
कर दूसरा तांबे का सिक्का दिया।
भिखारी ने खुश होकर वह सिक्का
अपनी जेब में रख लिया और वापस
जाकर नाली में गिरा सिक्का ढूंढ़ने लगा।

राजा को लगा की भिखारी बहुत गरीब है, उसने भिखारी को चांदी का एक सिक्का दिया।

भिखारी राजा की जय जयकार करता
फिर नाली में सिक्का ढूंढ़ने लगा।
राजा ने अब भिखारी को एक सोने
का सिक्का दिया।

भिखारी खुशी से झूम उठा और वापस
भाग कर अपना हाथ नाली की तरफ
बढ़ाने लगा।

राजा को बहुत खराब लगा। उसे खुद
से तय की गयी बात याद आ गयी
कि पहले मिलने वाले व्यक्ति को आज
खुश एवं संतुष्ट करना है. उसने
भिखारी को बुलाया और कहा कि मैं तुम्हें अपना आधा राज-पाट देता हूं, अब तो खुश व संतुष्ट हो?

भिखारी बोला, मैं खुश और संतुष्ट तभी हो सकूंगा जब नाली में गिरा तांबे का सिक्का मुझे मिल जायेगा।
---


हमारा हाल भी उस भिखारी जैसा
ही है। हमें सतगुरु ने नाम रूपी
अनमोल खजाना दिया है और हम उसे भूलकर संसार रूपी नाली में तांबे के सिक्के निकालने के लिए जीवन गंवाते जा रहे है।
(१) अगर कुछ सीखना ही है,
तो आँखों को पढ़ना सीख लो,
​वरना ​लफ़्ज़ों के मतलब तो,
​हजारों निकाल लेते है।

(२) मैंने कोशिश के बाद उसे भुला दिया,
​उसकी यादों को सीने से मिटा दिया,
​एक दिन फिर उसका पैगाम आया,
​लिखा था मुझे भूल जाओ और​,
मुझे हर लम्हा फिर याद दिला दिया​।

(३) रुलाना हर किसी को आता है,
​हँसाना भी हर किसी को आता है,
​​रुला के जो मना ले वो सच्चा यार है,
​​और जो रुला के खुद भी रो पड़े वही सच्चा प्यार है।

(४) तन्हा था इस दुनिया की भीड़ में,
सोचा था कोई नहीं है मेरी तक़दीर में,
एक दिन फिर तुमने थाम लिया हाथ मेरा,
​फिर लगा कि बहुत ​ख़ास था इस हाथ की लकीर में।

(५) ​न​ज़​रे​ मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,
ना जाने क्या कशिश हैं चाहत में,
कि कोई अनजान भी हमारी,
जिंदगी का हक़दार हो जाता है।

Bai.. जलेबी बेच रहा था
मगर कह रहा था
‘प्याज ले लो प्याज!

Babu.. लेकिन यह तो
जलेबी है.
Bai.. चुप हो जा वरना
मक्खियां आ जाएंगी.
😇😳😇😳😇
पत्नी :- मै घर छोड़ कर जा रही हूँ😡😡😡

पति:- मै भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हूँ😅😅😅

पत्नी:- मुझे माँगने के लिए😋😋😋

पति:- नही बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है😜😜😂😂😝😝