Thursday, March 10, 2016

मनुष्य कितना मूर्ख है |
👌प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
👉पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
👌पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
👉पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
👌दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
👉पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
👌प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
👉पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
👌..और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।
👉क़दर किरदार की होती है,
वरना...
👌कद में तो साया भी
इंसान से बड़ा होता है.....


💐💐💐💐सुप्रभात💐💐💐💐

No comments:

Post a Comment