Sunday, March 6, 2016

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं तुम्हारी नफरतों की पीड़ को ज़िंदा नहीं रखा!


 भूखे से ज्यादा भोजन का स्वाद कोई नही जान सकता वैसे ही सच्चे मित्र का महत्व संकट में फँसा व्यक्ति ही जान सकता है !!.

👍👍👍👍


 "सूरज के सामने रात नहीं होती,
सितारों से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे रोज़ मुलाकात नहीं होती."

 वफा को मौत भी देकर देखो
 अपने हाथो से या किराए के हाथों से देखो
   वो तो बेशर्म सी चली आती है
कभी भी
जैसे कोई ख़िताब मिलता हो उसे हर कहीं।

No comments:

Post a Comment