Wednesday, March 9, 2016

जो सरफिरे होते है ।।इतिहास वही
लिखते है
समजदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में
पढते हैं।।
परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे
का इन्तजार करो......,,,
वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी
चमकते है"
समय एक सा नहीं रहता
यारो,
सबका बदलता है...
जो कपडे अंग्रेजों के गवर्नर
पहनकर लोगों को डराते थे वो
आज हमारे बैंडबाजा वाले पहनते है

No comments:

Post a Comment