Saturday, October 31, 2015

विचित्र दुनिया की विचित्र बातें...

बारात मे दुल्हे सबसे पीछे और दुनिया आगे चलती है,

शमशान यात्रा मे व्यक्ति आगे और दुनिया पीछे चलती है..

यानि दुनिया खुशी मे आगे और दुख मे पीछे हो जाती है..!

" मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना "

विडंबना तो देखो प्रकृती की...
अनाथाश्रम मे बच्चे होते है गरीबो के और... वृद्धाश्रम मे बुजुर्ग होते है अमीरों के ।

..अजब तेरी दुनिया......गज़ब तेरा खेल....

" यहां मौत तो सब को आती है,
बस जीना सब को नहीं आता।"


No comments:

Post a Comment