Thursday, November 12, 2015

किसी को कोई अच्छा इंजीनियर मिले तो बताना,


मुझे इंसान को इंसान से जोड़ने वाला पुल बनाना है,

बहते आँसूओ को रोकने वाला बाँध बनाना है और सच्चे संबंधों में पड़ती दरारों को भरवाना हैं।

मन कि कड़वाहट को मिठास में बदलवाना है

जो तार जुड़े है सुख दुःख के उलटे उन्हें सीधा जुड़वाना है

मनुष्य के जीवन को संतुस्टी की ओर ले जाना है

सब के मन में घुले विष को प्रेम के अमृत में बदलवाना है
🙏 🙏💐 💐 🙏 🙏


No comments:

Post a Comment