Friday, November 27, 2015

"दिल खोल कर हंसो"
टीचर: बच्चों वादा करो कभी शराब ,सिगरेट नही पीयोगे l 🍷🍷
बच्चे: नही पीयेंगे l
टीचर: कभी लड़की का पीछा नही करोगे l
बच्चे: नही करेंगे l
टीचर: लड़कियों से दोस्ती नही करोगे l
बच्चे: नही करेंगे l
टीचर: वतन के लिये जान दे दोगे !🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सारे बच्चे एक साथ बोले:....
दे देंगे , ऐसी जिंदगी का करेंगे भी क्या !!!
टीचर: अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनो डूब रहें हों , तो तुम किसको बचाओगे ?
.
.
.
.
.
.
.
लड़का: डूब जाने दो सालों को.......... आखिर दोनो एक साथ कर क्या रहे थे......l
"Point to be noted ......!!"
आज का ज्ञान:
.
.
चाहे कितनी भी mountain dew पी लो , लेकिन भूल कर भी बीवी से जुबान लड़ाने का रिक्स मत लेना l
क्योंकि .....
.
.
.
.
बीवी से mountain dew भी नही बचा पायेगी !!!

 गर्मी का भी एक फायदा है दोस्तों ........
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ठंड बिल्कुल भी नही लगती !!!

विदाई के समय दुल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ मारा क्यों ?
?
?
?
?
?
?
,
उसकी रिंग टोन थी...,
"दिल में छुपा के प्यार का अरमान ले चले ,
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले l "

 एक ट्रक के पीछॆ लिखा था.......
"दुल्हन ही दहेज है l "
दूसरे ट्रक के पीछे लिखा था.....
"दहेज लेना पाप है l"
;
अब कोई शादी करे भी तो कैसे .......???
😧😧😧😧😧😝
👉 लड़कियों का मजा है : 💃
बचपन में पापा की परी ;
और शादी के बाद घर की रानी!
लड़कों का क्या है ; 🏃
पहले माँ -बाप से पीटते थे;
और शादी के बाद बीवी से!!!
😝😝😝😝😝😜😜
👉 शादी के बाद पुरुषों पर एक खास जिम्मेदारी होती है; ............
;
;
;
;
;
;
;
"कुकर की 3 सीटी के बाद गैस बन्द कर देने की!!!"
😝😝😝😝😜😜😜😜
👉 शुक्र है डाक्टर ये नही कहते ; .......
.
.
.
"भाई छुट्टा नही है , कुछ दवाइया और लिख दूँ l या एक आपरेशन और कर दूँ !!"
😧😧😧😧😧😝😝😝
👉 टीचर: देश के सबसे ईमानदार पुलिस कहाँ पाये जाते हैं ?
?
?
?
पप्पू: "सावधान इंडिया" और "क्राइम पेट्रोल " में !!!


No comments:

Post a Comment