जिंदगी की राहों में कहीं चाहने वाले भी मिलेंगे
दिल है तो कभी इश्क के फुल भी खिलेंगे ।
गैरों से गले मिल के तड़पने की चाह में
अपनों से कभी आपके वास्ते पड़ेंगे ।
कहते हो सफ़रे-जीस्त पे निकले , देखना....
कांटों के लिये पांव में छाले भी पड़ेंगे ।
जिस घर से निकलने की सोच रहे हो
लौटे कोई दिन यहां तो, ताले भी पड़ेंगे ।
अपना दर्द गैर को सुनाएं क्यों
दास्तां ज़माने को बताएं क्यों ।
तुमको ना मेरी तलब, ना मेरा ख़्याल
फिर नमी आंखों में सजाएं क्यों ।
लोग ताजीर नमक के बन बैठे
अपना ज़ख़्म किसी को दिखाएं क्यों ।
दिन निकल जाएं, ना कुछ हासिल
रात ये आंखों को भिगोए क्यों ।
रास्ता पूरखार खुद हमने चुना
पांव के छाले किसी को दिखाएं क्यों ।
दिल है तो कभी इश्क के फुल भी खिलेंगे ।
गैरों से गले मिल के तड़पने की चाह में
अपनों से कभी आपके वास्ते पड़ेंगे ।
कहते हो सफ़रे-जीस्त पे निकले , देखना....
कांटों के लिये पांव में छाले भी पड़ेंगे ।
जिस घर से निकलने की सोच रहे हो
लौटे कोई दिन यहां तो, ताले भी पड़ेंगे ।
अपना दर्द गैर को सुनाएं क्यों
दास्तां ज़माने को बताएं क्यों ।
तुमको ना मेरी तलब, ना मेरा ख़्याल
फिर नमी आंखों में सजाएं क्यों ।
लोग ताजीर नमक के बन बैठे
अपना ज़ख़्म किसी को दिखाएं क्यों ।
दिन निकल जाएं, ना कुछ हासिल
रात ये आंखों को भिगोए क्यों ।
रास्ता पूरखार खुद हमने चुना
पांव के छाले किसी को दिखाएं क्यों ।
No comments:
Post a Comment