Sunday, September 6, 2015

"जब मुझे यकीन है के भगवान मेरे साथ है।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।"
+

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!
+

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है
+

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!
+

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
+

एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
+

सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
+

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |
+

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..
+

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
+

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..
+

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
+

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
+

चाहता तो हु की ये दुनिया बदल दूं ....
पर दो वक़्त की रोटी के जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
+

यूं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे
पता नही था की, 'कीमत चेहरों की होती है!!'
+

"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'
+

" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"
+

किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर.... 🙏


आधुनिक युग की सचाई
🚸🚸🚸
एक बार में दो व्यक्ति बैठे शराब पी रहे थे ! दोनों को नशा हो रहा था ! पर एक कुछ अधिक ही नशे में हो गया था ! अचानक पहला व्यक्ति जो अधिक नशे में था,उठा और चिल्ला कर दूसरे व्यक्ति से बोला अरे यार राँकी तेरी मम्मी आज भी इस उम्र में, कितनी खूबसूरत है यार, क्या फिगर है उसका, आई लव हर यार , वाकई इस उम्र में भी वह बहुत क्यूट है ! कह कर वह नशे में झूमने लगा....! बार में सन्नाटा छा गया !
सब लोग उसकी तरफ देखने लगे ! बार में बैठे सभी लोगों को लगा की अब दूसरा वाला व्यक्ति पहले वाले व्यक्ति कि बुरी तरह पिटाई करेगा ! सभी की निगाहे पहले वाले व्यक्ति पर लगी थी ! सबके दिलों में आपकी तरह ही धुकधुकी मची हुई थी की दूसरा बंदा क्या करेगा, और क्या बोलेगा..!
अचानक दूसरा व्यकि धीरे से उठा....!
लोगों की सांसे थम गई ! फिर उसने बड़े ही नम्रता से ऐसा जवाब दिया कि सब हैरान रह गए...!.

.












.
.
.
.
.
.






.
.
.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.


.
.
.
.


.








.




पापा... आपने अधिक पी ली है, बहुत नशा हो गया है,चलिए अब घर चलते है....!
😝😝😝😜 �

🏀एक बार U.P के रहने वाले एक बाप ने जेल में बंद अपने बेटे को पत्र लिखा...

💊 " बेटा मुझे खेतो में आलू बोने है लेकिन में बुड्डा हो गया हूँ

🎎इसलिए खेतो में खुदाई नहीं करपा रहा हूँ..काश की तू यहाँ होता तो हम मिलकर आलू बो देते...

🎒अब मुझे अकेले ही पूरा खेत खोदना पड़ेगा.."

👺 बेटे ने वापस पत्र लिखा -बापू तू पागल हो गया है क्या? तू खेत मतखोदना वहा मेने हथियार छुपा रखे हैं...

💯अगर तूने खेत खोद दिए तो में बर्बाद हो जाऊंगा...

❌लैटर भेजते ही दुसरे दिन कई पुलिस वाले उस किसान के खेत पर गए और हथियार ढूंढ़ने के लिए पूरा खेत खोद डाला..

⭕लेकिन वहा उन्हें एकभी हथियार नहीं मिला..

💊बेटे ने वापस पत्र लिखा - बापू अब तू खेत में आलू बो देना..मैं जेल से तेरी इतनी ही मदद कर सकता हूँ..."

❓भाई U.P का हूँ सेवा बाप की नही करूंगा तो कैसे चलेगा"
मैसेज अच्छा है पड़ना जरूर




छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष।
उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को
बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष
बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।
बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग,
कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा,
नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ
व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही
कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम
शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम
थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,
और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़
जाएँ, तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन
प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?
स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,
1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...
👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...
👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...
👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4-पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी..
👍पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सबसे बेहतर है।

5- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...
👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

6- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...
👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

7- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...
👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो
             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो
             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏

✔जब भी बड़ो के साथ बैठो तो  
      परमात्मा का धन्यवाद ,
     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

✔जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमात्मा का धन्यवाद करो
     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

✔परमात्मा का धन्यवाद कहो
     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,
     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत
     पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश
      रखते हैं ।

✔ परमात्मा का धन्यवाद कहो
      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो
      जिंदगी कीमत ।


"राहत" भी अपनोंसे मिलती हैं, .

"चाहत" भी अपनोंसे मिलती हैं, ..

"अपनोंसे कभी रुठना नहीं, क्योंकी...

"मुस्कुराहट" भी सिर्फ अपनोंसे मिलती हैं....
💞




: तुझ बिन ये जहान विरान सा लगता है
जब भी देखूँ दर्पण , मेरा ही अक्स धुंधला सा लगता है
रूह मेरी मे बसा तू इस कदर , मुझे तू मेरा खुदा सा लगता है
तुझ बिन ये जहान विरान सा लगता है


दोस्तों सिर्फ पढ़ कर न छोडे आगे भी भेजे😂😂😭

1 आदमी के 3 बेटे और 1
बेटी थी और विदेश में
रहते थे -
एक बार उनकी माँ बहुत सिरियस
बीमार हो गयी , उनके
पिता जी अपने पहले बेटे को फ़ोन
किया - बेटा तुम्हारी माँ बहुत
बीमार है जल्दी से आ
आओ, बेटा बोला पापा मै 3 साल
की ट्रेनिंग पर हूँ , कृप्याआप उन
दोनो भाइयो को फ़ोन करके बुला लो, फिर
पिता ने अपने
दुसरे बेटे को फ़ोन
किया तो वो बोला मेरी पत्नी Pregnent
है मै नहीं आ सकता , आप उन
दोनों भाइयों को फोन कर के बुला लो , फिर
बाप ने
तीसरे बेटे को फ़ोन किया तो वो बोला मेरे
तो INDIA आने के सिर्फ 3 महीने
बाकी हैं , फिर ही आ
पाउँगा कृप्या आप उन दोनो भाइयों को फोन
कर लो ,
बाप रो पड़ा
जिस मां बाप ने बैंक से लोन लेकर उन्हे विदेश
भेजा आज वो ही इंकार कर रहे हैं
वे इतने Busy हैं कि मां तक को देखने
नहीं आ सकता वो खुद को संभाल
नहीं सका उसने फिर
अपनी बेटी को फोन
किया और मां के बारे में
बताया बेटी रो पड़ी कहा पापा आप
संभालिये अपने आप को मां को मैं और
मेरा पति अभी पहली flight
से वहां पहुंच रहे हैं आप टेंशन न लें, पिता -
अरे बेटा पर तेरे पति का Business
का क्या होगा ???
बेटी -
क्या पापा इस वक्त भी आप
ऐसी बात कर रहे हो मां से
ज्यादा क्या काम
जरूरी है क्या ????
बस आप खुद को संभालो आप
मां को संभालो मैं
भी प्रार्थना करती हूं
भगवान से
वो मां को जल्दी ठीक
कर देगा।
सब अच्छा ही होगा पापा।।।
ख्याल रखना ....
बाप सोचने लगा यही है आज
का युग
हम बेटा मांगते हैं
बेटी नहीं
पर आज बेटों ने आने से मना किया
जिनके लिए लोन लिया जिनकी हम
किश्तें भर रहे हैं
और बेटी
जिसे हमनें कभी मान ना दिया
सम्मान ना दिया वो अपने सभी काम
छोड़कर पति के साथ उसके काम काज व
बिज़नेस
की परवाह न करके अपने पति के
साथ सिर्फ मां के लिए आ रही है
बाप फिर से रो पड़ा कहा बेवकूफ हैं वे लोग
जो बेटे की इच्छा रखते हैं हर
तकलीफ में सिर्फ
बेटियाँ ही वक्त पे काम
आती हैं
ये प्यारी बेटियाँ
ये दुलारी बेटियाँ
मां बाप का गुरूर हैं ये
बेटियाँ
लाख टके की बात -

कोई नही देगा साथ तेरा यहॉं,
हर कोई यहॉं खुद ही में मशगुल है
जिंदगी का बस एक ही ऊसुल है..!!

तुझे गिरना भी खुद है,
और सम्हलना भी खुद है..!!

तू छोड़ दे कोशिशें,
इन्सानों को पहचानने की...!!

यहाँ जरुरतों के हिसाब से,
सब बदलते नकाब हैं...!!

अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर,
हर शख़्स कहता है, "ज़माना बड़ा ख़राब है"



एक रेड लाईट एरिया मे क्या खूब बात लिखी पाई गई..
"यहाँ सिर्फ जिस्म बिकता है, ईमान खरीदना हो तो अगले चौक पर 'पुलिस स्टेशन' हैं |"

आप चाहते हैं, कि आपकी तानाशाही चले और कोई आपका विरोध न करे.. तो आप भारत में न्यायाधीश बन जाइये,

आप चाहते हैं, कि आप लोगों को बेवजह पीटें लेकिन कोई आपको कुछ न बोले..
तो आप पुलिस वाला बन जाइये,

आप चाहते हैं, कि आप एक से बढ़कर एक झूठ बोलें अदालत में, लेकिन कोई आपको सजा न दे,
तो आप वकील बन जाइये,

कोई महिला चाहती हो कि वो खूब देह व्यापार करे लेकिन कोई उनको बुरा न बोले,
तो बॉलीवुड में हेरोइन बन जाये.

आप चाहते हैं, कि आप खूब लूट मार करें, लेकिन कोई आपको डाकू न बोले, तो आप भारत में राजनेता बन जाइये,

आप चाहते हैं, कि आप दुनिया के हर सुख मांस, मदिरा, स्त्री इत्यादि का आनंद लें, लेकिन कोई आपको भोगी न कहे, तो किसी भी धर्म के धर्मगुरु बन जाओ.

आप चाहते हैं, कि आप किसी को भी बदनाम कर दें, लेकिन आप पर कोई मुकदमा न हो, तो मीडिया में रिपोर्टर बन जाइये,

यकीन मानिये..
कोई आप का बाल भी बाँका नहीं कर पाएगा.
भारत में हर 'गंदे' काम के लिए एक वैधानिक पद उपलब्ध है,
इसीलिए मेरा भारत महान है।

बात सच एवं दमदार है,
कृपया बेईमानी ना करेँ,
ईमानदारी से आगे बढ़ा दें।


🌀आपके नाम का पहला अक्षर बताएगा की आपका व्यक्तित्व कैसा है🌀

👉A

A- अक्षर से नाम वाले लोग काफी मेहनती और धैर्य वाले होते हैं। इन्हें अट्रैक्टिव दिखना और अट्रैक्टिव दिखने वाले लोग ज्यादा पसंद होते हैं। ये खुद को किसी भी परिस्थिति में ढाल लेने की गजब की क्षमता रखते हैं। इन्हें वैसी चीज ही भाती है, जो भीड़ से अलग दिखता हो।A- अध्ययन या करियर की बात करें तो किसी भी काम को अंजाम देने के लिए चाहे जो करना पड़े ये करते हैं, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ये कभी हारकर बैठते नहीं। A- ए से नाम वाले लोग रोमांस के मामले में जरा पीछे रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे प्यार और अपने करीबी रिश्तों को अहमियत नहीं देते। बस, इन्हें इन चीजों का इजहार करना अच्छा नहीं लगता।A- चाहे बात रिश्तों की हो या फिर काम की, इनका विचार बिल्कुल खुला होता है। सच और कड़वी बात भी इन्हें खुलकर कह दी जाए तो ये मान लेते हैं, लेकिन इशारों में या घुमाकर कुछ कहना-सुनना इन्हें पसंद नहीं।A- ए से नाम वाले लोग हिम्मती भी काफी होते हैं, लेकिन यदि इनमें मौजूद कमियों की बात करें तो इन्हें बात-बात पर गुस्सा भी आ जाता है।

👉B

B- जिनका नाम बी अक्षर से शुरू होता है वे अपनी जिंदगी में नए-नए रास्ते तलाशने में यकीन रखते हैं। अपने लिए कोई एक रास्ता चुनकर उसपर आगे बढ़ना इन्हें अच्छा नहीं लगता। B- बी अक्षर वाले लोग ज़रा संकोची स्वभाव के होते हैं। काफी सेंसिटिव नेचर के होते हैं ये। जल्दी अपने मित्रों से भी नहीं घुलते-मिलते। इनकी लाइफ में कई राज होते हैं, जो इनके करीबी को भी नहीं पता होता। ये ज्यादा दोस्त नहीं बनाते, लेकिन जिन्हें बनाते हैं उनके साथ सच्चे होते हैं।B- रोमांस के मामले में ये थोड़े खुले होते हैं। प्यार का इजहार ये कर लेते हैं। प्यार को लेकर ये धोखा भी खूब खाते हैं। इन्हें खुद पर कंट्रोल रखना आता है। खूबसूरत चीजों के ये दीवाने होते हैं।

👉C

c- सी नाम के लोगों को हर क्षेत्र में खूब सफलता मिलती है। एक तो इनका चेहरा-मोहरा भी काफी आकर्षक होता है और दूसरा कि काम के मामले में भी लक इनके साथ हमेशा रहता है। इन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। अच्छी सूरत तो भगवान देते ही हैं इन्हें, अच्छे दिखने में ये खुद भी कभी कोई कसर नहीं छोड़ते।C- सी नाम वाले दूसरों के दुख-दर्द के साथ-साथ चलते हैं। खुशी में ये शरीक हों या न हों, लेकिन किसी के ग़म में आगे बढ़कर ये उनकी मदद करते हैं।C- सी नाम वालों के लिए प्यार के महत्व की बात करें तो ये जिन्हें पसंद करते हैं उनके बेहद करीब हो जाते हैं। यदि इन्हें अपने हिसाब के कोई न मिले तो मस्त होकर अकेले भी रह लेते हैं। वैसे स्वभाव से ये काफी इमोशनल होते हैं।

👉D

D- डी नाम वाले लोगों को हर मामले में अपार सफलता हाथ लगती है। कभी भाग्य साथ न भी दे तो उन्हें विचलित नहीं होना चाहिए, क्योंकि उनकी जिंदगी में आगे चलकर सारी खुशियां लिखी होती हैं। लोगों की बात पर ध्यान न देकर अपने मन की करना ही इन्हें भाता है। जो ठान लेते हैं ये, उसे कहके ही मानते हैं। इन्हें सुंदर या आकर्षक दिखने के लिए बनने-संवरने की जरूरत नहीं होती। ये लोग बॉर्न स्मार्ट होते हैं। D- किसी की मदद करने में ये कभी पीछे नहीं रहते। यहां तक ये भी नहीं देखते कि जिनकी मदद के लिए उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाया है वह उनके दुश्मन की लिस्ट में हैं या दोस्त की लिस्ट में।D- डी नाम के लोग प्यार को लेकर काफी जिद्दी होते हैं। जो इन्हें पसंद हो, उन्हें पाने के लिए या फिर उनसे रिश्ता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। रिश्तों के मामले में इनपर अविश्वास करना बेवकूफी होगी।

👉E

E- ई या इ से नाम वाले मुंहफट किस्म के होते हैं। हंसी-मजाक की जिंदगी जीना इन्हें पसंद है। इन्हें अपने इच्छा अनुरूप सारी चीजें मिल जाती हैं। जो इन्हें टोका टाकी करे, उनसे किनारा भी तुरंत हो लेते हैं।E- ई या इ नाम वाले लोग जिंदगी को बेतरतीव जीना पसंद नहीं करते। इन्हें सारी चीजें सलीके और सुव्यवस्थित रखना ही पसंद है। E- ई या इ से नाम वाले लोग प्यार को लेकर उतने संजीदा नहीं रहते, इसलिए इनसे रिश्ते पीछे छूटने का किस्सा लगा ही रहता है। शुरुआत में ये दिलफेंक आशिक की तरह व्यवहार करते हैं, क्योंकि इनका दिल कब किसपर आ जाए कह नहीं सकते। लेकिन एक सच यह भी है कि जिन्हें ये फाइनली दिल में बिठा लेते हैं उनके प्रति पूरी तरह से सच्चे हो जाते हैं।

👉F

F नाम वाले लोग काफी जिम्मेदार किस्म के होते हैं। हां, इन्हें अकेले रहना काफी भाता है। ये स्वभाव से काफी भावुक होते हैं। हर चीज को लेकर ये बेहद कॉन्फिडेंट होते हैं। सोच-समझकर ही खर्च करना चाहते हैं ये। जीवन में हर चीज इनका काफी बैलेंस्ड होता है।
F से शुरू होने वाले नाम के लोगों के लिए प्यार की काफी अहमियत होती है। ये खुद भी सेक्सी और आकर्षक होते हैं और ऐसे लोगों को पसंद भी करते हैं। रोमांस तो समझिए कूट-कूटकर इनमें भरा होता है।

👉G

G से शुरू होनेवाले नाम वाले लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा ही खड़े होते हैं। ये खुद को हर परिस्थितियों में ढाल लेते हैं। ये चीजों को गोलमोल करके पेश करना पसंद नहीं करते, क्योंकि इनका दिल बिल्कुल साफ होता है। अपने किए से जल्द सबक लेते हैं और फूंत-फूंककर कदम आगे बढ़ाते हैं ये।G से नाम वाले प्यार को लेकर ईमानदार होते हैं। प्यार के मामले में ये समझदारी और धैर्य से काम लेते हैं। कमिटमेंट से पहले किसी पर बेवजह खर्च करना इनके लिए बेकार का काम है।

👉H
.........
H से नाम वाले लोगों के लिए पैसे काफी मायने रखते हैं। ये काफी हंसमुख स्वभाव के होते हैं और अपने आसपास का माहौल भी एकदम हल्का-फुल्का बनाए रखते हैं। ये लोग दिल के सच्चे होते हैं। काफी रॉयल नेचर के होते हैं और मस्त मौला होकर जीवन गुजारना पसंद करते हैं। झटपट निर्णय लेना इनकी काबिलियत है और दूसरों की मदद के लिए आधी रात को भी ये तैयार होते हैं।प्यार का इजहार करना इन्हें नहीं आता, लेकिन जब ये प्यार में पड़ते हैं तो जी जीन से प्यार करते हैं। उनके लिए कुछ भी कर गुजरते हैं ये। इन्हें अपने मान-सम्मान की भी खबह चिंता होती है।

👉I

I से शुरू होने वाले नाम के लोग कलाकार किस्म के होते हैं। न चाहते हुए भी ये लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने रहते हैं। हालांकि मौका पड़े तो इन्हें अपनी बात पलटने में पल भर भी नहीं लगता और इसके लिए वे यह नहीं देखते कि सही का साथ दे रहे हैं या फिर गलत का। इनके हाथ तो काफी कुछ लगता है, लेकिन उन चीजों के हाथ से फिसलने में भी देर नहीं लगती। I से नाम वाले लोग प्यार के भूखे होते हैं। आपको वैसे लोग अपनी ओर खींच पाते हैं जो हर काम को काफी सोच-विचार के बाद ही करते हैं। स्वभाव से संवेदनशील और दिखने में बेहद सेक्सी होते हैं।

👉J

J से नाम वाले लोगों की बात करें तो ये स्वभाव से काफी चंचल होते हैं। लोग इनसे काफी चिढ़ते हैं, क्योंकि इनमें अच्छे गुणों के साथ-साथ खूबसूरती का भी सामंजस्य होता है। जो करने की ठान लेते हैं, उसे करके ही मानते हैं ये। पढ़ने-लिखने में थोड़ा पीछे ही रहते हैं, लेकिन जिम्मेदारी की बात करें तो सबसे आगे खड़े रहेंगे ये। j से नाम वाले लोगों के चाहने वाले कई होते हैं। हमसफर के रूप में ये जिन्हें मिल जाएं समझिए खुशनसीब हैं वह। जीवन के हर मोड़ पर ये साथ निभानेवाले होते हैं।

👉K

K से नाम वाले लोगों को हर चीज में परफेक्शन चाहिए। चाहे बेडशीट के बिछाने का तरीका हो या फिर ऑफिस की फाइलें, सारी चीजें इन्हें सेट चाहिए। दूसरों से हटकर चलना बेहद भाता है इन्हें। ये अपने बारे में पहले सोचते हैं। पैसे कमाने के मामले में भी ये काफी आगे चलते हैं।स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। अपने प्यार का इजहार खुलकर करना इन्हें खूब आता है। इन्हें स्मार्ट और समझदार साथी चाहिए और जबतक ऐसा कोई न मिले तब तक किसी एक पर टिकते नहीं ये।

👉L

L से शुरू होने वाले नाम के लोग काफी चार्मिंग होते हैं। इन्हें बहुत ज्य़ादा पाने की तमन्ना नहीं होती, बल्कि छोटी-मोटी खुशियों से ये खुश रहते हैं। पैसों को लेकर समस्या बनती है, लेकिन किसी न किसी रास्ते इन्हें हल भी मिल जाता है। लोगों के साथ प्यार से पेश आते हैं ये। कल्पनाओं में जीते हैं और फैमिली को अहम हिस्सा मानकर चलते हैं ये।प्यार की बात करें तो इनके लिए इस शब्द के मायने ही सबकुछ हैं। बेहद ही रोमांटिक होते हैं ये। वैसे सच तो यह है कि अपनी काल्पनिक दुनिया का जिक्र ये अपने हमसफर तक से करना नहीं चाहते। प्यार के मामले में भी ये आदर्शवादी किस्म के होते हैं।

👉M

M नाम से शुरू होनेवाले लोग बातों को मन में दबाने वाली प्रवृत्ति के होते हैं। कहते हैं ऐसा नेचर कभी-कभी दूसरों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है। चाहे बात कड़वी हो, यदि खुलकर कोई कह दे तो बात वहीं खत्म हो जाती है, लेकिन बातों को मन रखकर उस चलने से नतीजा अच्छा नहीं रहता। ऐसे लोगों से उचित दूरी बनाए रखना बेहतर है। इनका जिद्दी स्वभाव कभी-कभार इन्हें खुद परेशानी में डाल देता है। वैसे अपनी फैमिली को ये बेहद प्यार करते हैं। खर्च करने से पहले ज्यादा सोच-विचार नहीं करते। सबसे बेहतर की ओर ये ज्यादा आकर्षित होते हैं।प्यार की बात करें तो ये संवेदनशील होते हैं और जिस रिश्ते में पड़ते हैं उसमें डूबते चले जाते हैं और इन्हें ऐसा ही साथी भी चाहिए जो इनसे जी जीन से प्यार करे।

👉N

N से शुरू होनेवाले नाम के लोग खुले विचारों के होते हैं। ये कब क्या करेंगे इसके बारे में ये खुद भी नहीं जानते। बेहद महत्वाकांक्षी होते हैं। काम के मामले में परफेक्शन की चाहत इनमें होती है। आपके व्यक्तित्व में ऐसा आकर्षण होता है, जो सामने वालों को खींच लाता है। ये दूसरों से पंगे लेने में ज्यादा देर नहीं लगाते। इन्हें आधारभूत चीजों की कभी कोई कमी नहीं रहती और आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न होते हैं ये।कभी-कभार फ्लर्ट चलता है, लेकिन प्यार में वफादारी करना इन्हें आता है। स्वभाव से रोमांटिक और रिश्तों को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं ये।

👉O

O अक्षर से नाम के लोगों के स्वभाव की बात करें तो बता दें कि इनका दिमाग काफी तेज दौड़ता है। ये बोलते कम हैं और करते ज्यादा हैं, शायद यही वजह है कि ये जल्दी ही उन हर ऊंचाइयों को छू लेते हैं जिनका ख्वाब ये देखा करते हैं। इन सबके बावजूद समाज के साथ चलना इन्हें पसंद है। जीवन के हर क्षेत्र में सफल होते हैं।प्यार की बात करें तो ये ईमानदार किस्म के होते हैं। साथी को धोखा देना इन्हें पसंद नहीं और ऐसा ही उनसे भी अपेक्षा रखते हैं। जिससे कमिटमेंट हो गया, बस पूरी जिंदगी उसपर न्योछावर करने को तैयार रहते हैं ये।

👉P

P से शुरू होनेवाले नाम के लोग उलझनों में फंसे रहते हैं। वैसे, ये चाहते कुछ हैं और होता कुछ अलग ही है। काम को परफेक्शन के साथ करते हैं। इनके काम में सफाई और खरापन साफ झलकती है। खुले विचार के होते हैं ये। अपने आसपास के सभी लोगों का ख्याल रखते हैं और सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। हां, कभी-कभार अपने विचारों के घोड़े सबपर दौड़ाने की इनकी कोशिश इन्हें नुकसान भी पहुंचाती है।प्यार की बात करें तो सबसे पहले ये अपनी छवि से प्यार करते हैं। इन्हें खूबसूरत साथी खूब भाता है। कभी-कभार अपने साथी से ही दुश्मनी भी पाल लेते हैं, लेकिन चाहे लड़ते-झगड़ते सही साथ उनका कभी नहीं छोड़ते।

👉Q

Q से नाम वाले लोगों को जीवन में ज्यादा कुछ पाने की इच्छा नहीं होती, लेकिन नसीब इन्हें देता सब है। ये स्वभाव से सच्चे और ईमानदार होते हैं। नेचर से काफी क्रिएटिव होते हैं। अपनी ही दुनिया में खोए रहना इन्हें अच्छा लगता है।प्यार की बात करें तो ये अपने साथी के साथ नहीं चल पाते। कभी विचारों में तो कभी काम में असमानता इन्हें झेलना ही पड़ता है। वैसे, आपके प्रति आकर्षण आसानी से हो जाता है।

👉R

R से नाम वाले लोग ज्यादा सोशल लाइफ जीना पसंद नहीं करते। हालांकि, फैमिली इनके लिए मायने रखती है और पढ़ना-लिखना इन्हें नहीं भाता। जो भीड़ करे, उसे करने में इन्हें मजा नहीं आता। ये तो वह काम करना चाहते हैं, जिसे कोई नहीं कर सकता। R से नाम वाले लोग काफी तेजी से आगे बढ़ते हैं और धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहती।अपने से ऊपर सोच-समझ और बुद्धि वाले लोग इन्हें आकर्षित करते हैं। दिखने में खूबसूरत और कोई ऐसा जिसपर आपको गर्व हो उनकी ओर आप खिंचे चले जाते हैं। वैसे वैवाहिक जीवन में उठा-पटक लगा ही रहता है।

👉S

S से नाम वाले लोग काफी मेहनती होते हैं। ये बातों के इतने धनी होते हैं कि सामने वाला इनकी ओर आकर्षित हो ही जाता है। दिमाग से तेज और सोच-विचार कर काम करते हैं ये। इन्हें अपनी चीजें शेयर करना पसंद नहीं। ये दिल से बुरे नहीं होते, लेकिन उनके बातचीत का अंदाज़ इन्हें लोगों के सामने बुरा बना देती है। प्यार के मामले में ये शर्मीले होते हैं। आप सोचते बहुत हैं, लेकिन प्यार के लिए कोई पहल करना नहीं आता। प्यार के मामले में ये सबसे ज्यादा गंभीर होते हैं।

👉T

T से शुरू होनेवाले नाम के लोग खर्च के मामले में एकदम खुले हाथ वाले होते हैं। चार्मिंग दिखने वाले ये लोग खुशमिजाज भी खूब रहते हैं। मेहनत करना इन्हें उतना अच्छा नहीं लगता, लेकिन पैसों की कभी कमी नहीं होती इन्हें। अपने दिल की बात किसी से जल्दी शेयर नहीं करते ये।प्यार की बात करें तो रिश्तों को लेकर काफी रोमांटिक होते हैं। लेकिन बातों को गुप्त रखने की आदत भी इनमें होती है।

👉U

U से शुरू होनेवाले नाम के लोग कोशिश तो बहुत-कुछ करने की करते हैं, लेकिन इनका काम बिगड़ते भी देर नहीं लगती। किसी का दिल कैसे जीतना है, वह इनसे सीखना चाहिए। दूसरों के लिए किसी भी तरह ये वक्त निकाल ही लेते हैं। ये बेहद होशियार किस्म के होते हैं। तरक्की के मार्ग आगे बढ़ने पर ये पीछे मुड़कर नहीं देखते।आप चाहते हैं कि आपका साथी हमेशी भीड़ में अलग नज़र आए। वह साथ न भी हो तो आप हर वक्त उन्ही के ख्यालों में डूबे रहना पसंद करते हैं। अपनी खुशी से पहले साथी की खुशियों का ध्यान रखते हैं ये।

👉V

V से शुरू वाले नाम के व्यक्ति स्वभाव से थोड़े ढीले होते हैं। इन्हें जो मन को भाता है वही काम करते हैं। दिल के साफ होते हैं, लेकिन अपनी बातें किसी से शेयर करना इन्हें अच्छा भी नहीं लगता। बंदिशों में रखकर इनसे आप कुछ नहीं करा सकते।बात प्यार की करें तो ये ये अपने प्यार का इजहार कभी नहीं करते। जिन बातों का कोई अर्थ नहीं या यूं कहिए कि हंसी-ठहाके में कही गई बातों से भी आप काफी गहरी बातें निकाल ही लेते हैं। कभी-कभीर ये बाते आपके लिए ही मुसीबत खड़ी कर देती हैं।

👉W

W से शुरू होनेवाले नाम के लोग संकुचित दिल के होते हैं। एक ही ढर्रे पर चलते हुए ये बोर भी नहीं होते। ईगो वाली भावना तो इनमें कूट-कूटकर भरी होती है। ये जहां रहते हैं वहीं अपनी सुनाने लग जाते हैं, जिससे सामने वाला इंसान इनसे दूर भागने लगता है। हालांकि, हर मामले में सफलता इनकी मुट्ठी तक पहुंच ही जाती है।प्यार की बात करें तो ये न न करते हुए ही आगे बढ़ते हैं। हालांकि, इन्हें ज्यादा दिखावा पसंद नहीं और अपने साथी को उसी रूप में स्वीकार करते हैं जैसा वह वास्तव में है।

👉X

X से नाम वाले लोग जरा अलग स्वभाव के होते हैं। ये हर मामले में परफेक्ट होते हैं, लेकिन न चाहते हुए भी गुस्से के शिकार हो ही जाते हैं ये। इन्हें काम को स्लो करना पसंद नहीं, फटाफट निपटाने में ही यकीन रखते हैं ये। बहुत जल्दी चीजों से बोरियत हो जाती है इन्हें। ये क्या करने वाले हैं इस बात का पता इन्हें खुद भी नहीं होता।प्यार के मामले में फ्लर्ट करना इन्हें ज्यादा पसंद है। कई रिश्तों को एकसाथ लेकर आगे चलने की हिम्मत इनमें होती है।

👉Y

Y से शुरू होनेवाले नाम के लोगों से कभी भी सलाह लें, आपकी सही रास्ता दिखाएंगे वह। खर्च के लिए कभी सोचते नहीं, बस खाना अच्छा मिले तो हमेशा खुश रहेंगे। अच्छी पर्सनैलिटी के बादशाह होते हैं। लोगों को दूर से ही पढ़ लेते हैं ये। इन्हें ज्यादा बातचीत करना पसंद नहीं। धन-दौलत नसीब तो होती है, लेकिन इन्हें पाने में वक्त लग जाता है।
बात प्यार की करें तो इन्हें अपने साथी की कोई बात याद नहीं रहती। हालांकि सच्चे, खुले दिल और रोमांटिक नेचर के होने के कारण इनकी हर गलती माफ भी हो जाती है।

👉Z

Z से नाम वाले लोग दूसरों से काफी जल्दी घुल-मिल जाते हैं। गंभीरता इनके स्वभाव में है, लेकिन बड़े ही कूल अंदाज में ये सारे काम करते हैं। जो बोलते हैं साफ बोलते हैं और जिंदगी को इंजॉय करना इन्हें आता है। न मिलने वाली चीजों पर रोने की बजाय उसे छोड़कर आगे बढ़ना इन्हें पसंद है। इन्हें दिखावा नहीं पसंद। इनकी सादगी को देख इन्हें बेवकूफ समझना बहुत बड़ी बेवकूफी होगी। स्वभाव से ये रोमांटिक होते हैं। आपकी ओर कोई भी बड़ी आसानी से अट्रैक्ट हो जाता है। अपने प्यार के सामने आप किसी को अहमियत नहीं देते।






 आपके नाम का पहला अक्षर
बताये आप के स्वभाव का राज...

A' अक्षर वाले होते हैं स्वीट|
'B' अक्षर वाले होते है कंजूस
'C' अक्षर वाले होते हैं हर दिल अजीज |
'D' अक्षर वाले कभी समझौता नहीं करते
'E' अक्षर वाले होते हैं दिल-फेंक |
'F' अक्षर वाले होते हैं बेहद चार्मिंग
'G' अक्षर वालों के दिल में मैल नहीं |
'H' अक्षर वाले होतें हैं संकोची
'I' अक्षर वाले दिल से सोचते हैं |
'J' अक्षर वाले होते है बेहद नखरीले
'K' अक्षर वाले होते है मुँहफट |
'L' अक्षर वाले होते हैं प्यारे-प्यारे
'M' अक्षर वाले होते हैं भावुक |
'N' अक्षर वाले होते है बिंदास
'O' अक्षर वाले होते है छुपे रूस्तम |
'P' अक्षर वाले होते है उसूलपसंद
'Q' अक्षर वाले होते है क्रियेटिव |
'R' अक्षर वाले होते है मनमौजी
'S' अक्षर वाले होते हैं बेहद रोमाटिंक |
'T' अक्षर वाले होते हैं मेहनती
'U' अक्षर वाले होते हैं मस्तमौला |
'V' अक्षर वाले होते हैं आजाद ख्याल के
'W' अक्षर वाले होते हैं अड़ियल |
'X' अक्षर वाले होते हैं जल्दबाज
'Y' अक्षर वाले बोलते हैं कड़वा |
'Z' अक्षर वाले होते हैं सादगी पसंद.
"जिन्दगी प्रोजेक्ट है और रिश्ते टारगेट,

वाईफ डेली रिपोर्टिंग है और औलाद इन्सेन्टिव,

जवानी कमिटमेंट और बुढ़ापा एचीवमेंट,

लेकिन... मित्रता सेलरी है और सेलरी को कोई कभी नहीं भूलता,

जो वक्त के साथ साथ बढ़ती जाती है, और पुरानी मित्रता पेंशन की तरह है जो मरने के बाद भी चलती रह़ती है ।

सभी मित्रों को समर्पित ! 🙏🙏🙏💐💐💐

Financial Planning Thumb Rules
1) How much insurance should I have?
Sum Assured should be 8-10 times of one's yearly income.
One can buy term plan. For 50lakh insurance. Need to pay yearly 5k -7k yearly.

2) How big should my house be?
The value of house should be equal to 2-3 times of your family's income.
Example:-
If u and ur spouse earning Rs 20 lakh, you could buy house in range of 40-60lakh.

3) What is maximum EMI that I can service?
Ideally 0 will be best answer but somd big assets like home require loan to buy it.
Experts agree that ur EMI should not be more than 36% of ur gross monthly income.

4) Thumb Rules for buying a Car 🚗
 a) Value of car should not be more than 50% of the annual income.
b) Purchase a used car or buy new car... then use it for10 years.
c) while buying car stick to 20/4/10 rule...ie minimum down payment of 20%. A loan tenure of not more 4 years and the EMI should not be higher than 10% of ur income.

5) What should be my assets allocations or how much equity should I have?
"Equity Investment = 100 -Your Age"

6) How much should my emergency fund contain?
- 6 months salary if u are in private sector.
- 3 months salary if u are in gov job.
- 1year salary if u are retired.

7) How much money will I need for a comfortable retired life?
- 20 times of your annual income saved for your retirement years. Your aim should be receive at least 80% of the income that u were earnings just prior to retirement.

8) How much do I need to invest every month to achieve my retirement gosls?
- If you are planning early retirement then 20% of your income. If not then 10% of ur income.
Considering u are going to retire at 60 of ur age.


Financial Planning Thumb Rules
1) How much insurance should I have?
Sum Assured should be 8-10 times of one's yearly income.
One can buy term plan. For 50lakh insurance. Need to pay yearly 5k -7k yearly.

2) How big should my house be?
The value of house should be equal to 2-3 times of your family's income.
Example:-
If u and ur spouse earning Rs 20 lakh, you could buy house in range of 40-60lakh.

3) What is maximum EMI that I can service?
Ideally 0 will be best answer but somd big assets like home require loan to buy it.
Experts agree that ur EMI should not be more than 36% of ur gross monthly income.

4) Thumb Rules for buying a Car 🚗
 a) Value of car should not be more than 50% of the annual income.
b) Purchase a used car or buy new car... then use it for10 years.
c) while buying car stick to 20/4/10 rule...ie minimum down payment of 20%. A loan tenure of not more 4 years and the EMI should not be higher than 10% of ur income.

5) What should be my assets allocations or how much equity should I have?
"Equity Investment = 100 -Your Age"

6) How much should my emergency fund contain?
- 6 months salary if u are in private sector.
- 3 months salary if u are in gov job.
- 1year salary if u are retired.

7) How much money will I need for a comfortable retired life?
- 20 times of your annual income saved for your retirement years. Your aim should be receive at least 80% of the income that u were earnings just prior to retirement.

8) How much do I need to invest every month to achieve my retirement gosls?
- If you are planning early retirement then 20% of your income. If not then 10% of ur income.
Considering u are going to retire at 60 of ur age.


महत्वपूर्ण समाचार
SHARE करे और सबको भेजे
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
ये याद रखिये की भारत मैं सबसे ज्यादा मौते कोलस्ट्रोल बढ़ने के कारण हार्ट अटैक से होती हैं।
आप खुद अपने ही घर मैं ऐसे बहुत से लोगो को जानते होंगे जिनका वजन व कोलस्ट्रोल बढ़ा हुआ हे।
अमेरिका की कईं बड़ी बड़ी कंपनिया भारत मैं दिल के रोगियों (heart patients) को अरबों की दवाई बेच रही हैं !
लेकिन अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो डॉक्टर कहेगा angioplasty (एन्जीओप्लास्टी) करवाओ।
इस ऑपरेशन मे डॉक्टर दिल की नली में एक spring डालते हैं जिसे stent कहते हैं।
यह stent अमेरिका में बनता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डॉलर (रू.150-180) है।
इसी stent को भारत मे लाकर 3-5 लाख रूपए मे बेचा जाता है व आपको लूटा जाता है।
डॉक्टरों को लाखों रूपए का commission मिलता है इसलिए व आपसे बार बार कहता है कि angioplasty करवाओ।
Cholestrol, BP ya heart attack आने की मुख्य वजह है, Angioplasty ऑपरेशन।
यह कभी किसी का सफल नहीं होता।
क्यूँकी डॉक्टर, जो spring दिल की नली मे डालता है वह बिलकुल pen की spring की तरह होती है।
कुछ ही महीनो में उस spring की दोनों साइडों पर आगे व पीछे blockage (cholestrol व fat) जमा होना शुरू हो जाता है।
इसके बाद फिर आता है दूसरा heart attack ( हार्ट अटैक )
डॉक्टर कहता हें फिर से angioplasty करवाओ।
आपके लाखो रूपए लुटता है और आपकी जिंदगी इसी में निकल जाती हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
               अब पढ़िए
       उसका आयुर्वेदिक इलाज
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
अदरक (ginger juice) -
●●●●●●●●●●●●●●●●
यह खून को पतला करता है।
यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता हें।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
लहसुन (garlic juice)
●●●●●●●●●●●●●●
इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है।
वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
नींबू (lemon juice)
●●●●●●●●●●●●●●●●
इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C व potassium खून को साफ़ करते हैं।
ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
एप्पल साइडर सिरका ( apple cider vinegar)
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
         इन देशी दवाओं को
       इस तरह उपयोग में लेवें
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
1-एक कप नींबू का रस लें;
2-एक कप अदरक का रस लें;
3-एक कप लहसुन का रस लें;
4-एक कप एप्पल का सिरका लें;
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें;
अब आप
उसमें 3 कप शहद मिला लें
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे
सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
आप सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ताकि सभी इस दवा से अपना इलाज कर सकें ; धन्यवाद् !
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
जरा सोचिये की शाम के
7:25 बजे है और आप घर जा रहे है वो भी एकदम अकेले।
ऐसे में अचानक से आपके सीने में तेज दर्द होता है जो आपके हाथों से होता हुआ आपके
जबड़ो तक पहुँच जाता है।
आप अपने घर से सबसे नजदीक अस्पताल से 5 मील दूर है और दुर्भाग्यवश आपको ये नहीं समझ आ रहा की आप वहांतक पहुँच पाएंगे की नहीं।
आप सीपीआर में प्रशिक्षित है मगर वहां भी आपको ये नहीं सिखाया गया की इसको खुद पर प्रयोग कैसे करे।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
     ऐसे में दिल के दौरे से बचने
            के लिए ये उपाय
             ●●●●●●●●●●●
चूँकि ज्यादातर लोग दिल के दौरे के वक्त अकेले होते है बिना किसी की मदद के उन्हें सांस लेने में तकलीफ
होती है । वे बेहोश होने लगते है और उनके पास सिर्फ 10 सेकण्ड्स होते है ।
ऐसे हालत में पीड़ित जोर जोर से खांस कर खुद को सामान्य रख सकता है। एक जोर की सांस
लेनी चाहिए हर खांसी से पहले
और खांसी इतनी तेज हो की
छाती से थूक निकले।
जब तक मदद न आये ये
प्रक्रिया दो सेकंड से दोहराई
जाए ताकि धड्कण सामान्य
हो जाए ।
जोर की साँसे फेफड़ो में
ऑक्सीजन पैदा करती है
और जोर की खांसी की वजह
से दिल सिकुड़ता है जिस से
रक्त सञ्चालन नियमित रूप से
चलता है ।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
जहाँ तक ही सके इस सन्देश को हरेक तक पहुंचाए । एक ह्रदय के डॉक्टर ने तो यहाँ तक कहाँ की अगर हर व्यक्ति यह सन्देश 10 लोगो को भेजे तो एक जान बचायी जा सकती है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
        आप सबसे निवेदन है
  चुटकले फोटो भेजने की बजाय
       यह सन्देश सबको भेजे
   ताकि लोगो की जान बच सके
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
मुझे भी एक मित्र ने भेजा
अब आप की बारी है
जनहित में प्रसारित


🈴➖🈴••

 •मित्रो बहुत खुबसूरत मैसेज•
    ---------------------------------
🚥अब मेरी बेटी थोड़ी सी
      बड़ी हो गई है..
👉कुछ जिद्दी, कुछ नकचढ़ी
       हो गई है.
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी
       हो गई है.
〰〰〰👧〰〰〰

🚥अब अपनी हर बात
     मनवाने लगी है..
👉 हमको ही अब वो
      समझाने लगी है.
👉हर दिन नई नई फरमाइशें
      होती है.
 👉लगता है कि फरमाइशों
      की झड़ी हो गई है.
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
       गई है.
 〰〰〰👧〰〰〰

🚥अगर डाटता हूँ तो आखें
       दिखाती है..
 👉खुद ही गुस्सा करके रूठ
      जाती है..
 👉उसको मनाना बहुत
     मुश्किल होता है..
 👉गुस्से में कभी पटाखा
     कभी फूलझड़ी हो गई है..
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
      गई है..
  〰〰〰👧〰〰〰

🚥 जब वो हँसती है तो मन
       को मोह लेती है..
👉घर के कोने कोने मे
    उसकी महक होती है..
👉कई बार उसके अजीब से
      सवाल भी होते हैं..
👉बस अब तो वो जादू की
      छड़ी हो गई है..
👉 मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी
       हो गई है..
 〰〰〰👧〰〰〰

🚥घर आते ही दिल उसी को
      पुकारता है..
👉सपने सारे अब उसी के
     संवारता है..
👉दुनियाँ में उसको अलग
     पहचान दिलानी है..
👉मेरे कदम से कदम
    मिलाकर वो खड़ी हो गई है
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
      गई है
 〰〰〰👧〰〰〰
                 👇
🚥This Ones For all
      who Have Been
      Blessed with Most
     Beautiful Daughter.
 〰〰〰👧〰〰〰
              🔰🔰

🚥बेटियाँ सब के नसीब में
      कहाँ होती है..
👉रब को जो घर पसंद आए
      वहाँ होती है..

   ==👧👧👭👧👧==

        🔰🚥🚥🔰

🌿➖बोये जाते हैं बेटे..
🌿➖पर उग जाती हैं
           बेटियाँ..

🌿➖खाद पानी बेटों को..
🌿➖पर लहराती हैं बेटियां.

🌿➖स्कूल जाते हैं बेटे..
🌿➖पर पढ़ जाती हैं
          बेटियां..

🌿➖मेहनत करते हैं बेटे..
🌿➖पर अव्वल आती हैं
          बेटियां..

🌿➖रुलाते हैं जब खूब बेटे.
🌿➖तब हंसाती हैं बेटियां.

🌿➖नाम करें न करें बेटे..
🌿➖पर नाम कमाती हैं
          बेटियां..

🌿➖जब दर्द देते हैं बेटे...
🌿➖तब मरहम लगाती
         हैं बेटियां..

🌿➖छोड़ जाते हैं जब बेटे..
🌿➖तो काम आती हैं
          बेटियां..

🌿➖आशा रहती है बेटों से.
🌿➖पर पूर्ण करती हैं
           बेटियां..

🌿➖हजारों फरमाइश से
           भरे हैं बेटे....
🌿➖पर समय की नज़ाकत
          को समझती बेटियां..
🌿➖बेटी को चांद जैसा
          मत बनाओ कि हर
         कोई घूर घूर कर देखे..

       📍लेकिन📍
    -----------------------
🌿➖बेटी को सूरज जैसा
         बनाओ ताकि घूरने से
        पहले सब की नजर झुक
        जाये..🌞🌞

 

✔==Send it to Your
        ➖Sister•
        ➖Friends•
        ➖Daughter•
        ➖Wife•
               -&
       ➖ Mother


बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठिक
करते हुऐ
कहा -:
"माँ जी, आप
अपना खाना बना लेना,
मुझे और इन्हें आज एक
पार्टी में जाना है ...!!
"बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे
गैस वाला
चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!
"तो बेटे ने कहा -:
"माँ, पास वाले मंदिर में आज
भंडारा है ,
तुम वहाँ चली जाओ
ना खाना बनाने की कोई
नौबत
ही नहीं आयेगी....!!!
"माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन
कर मंदिर
की ओर
हो चली.....
यह पुरा वाक्या 10 साल
का बेटा रोहन सुन
रहा था |
पार्टी में जाते वक्त रास्ते में
रोहन ने अपने
पापा से
कहा -:
"पापा, मैं जब बहुत
बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना
तब मैं भी अपना घर
किसी मंदिर के पास
ही बनाऊंगा ....!!!
माँ ने उत्सुकतावश पुछा -:
क्यों बेटा ?
....रोहन ने जो जवाब दिया उसे
सुनकर उस बेटे
और बहु
का सिर शर्म से नीचे झुक
गया जो
अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए
थे.....
रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ,
जब मुझे भी किसी दिन
ऐसी ही किसी
पार्टी में
जाना होगा तब तुम
भी तो किसी मंदिर में
भंडारे में खाना खाने जाओगी ना
और मैं
नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर
के मंदिर में
जाना पड़े....!!!!
पत्थर तब तक सलामत है
जब तक
वो पर्वत से जुड़ा है .
पत्ता तब तक सलामत
है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है
. इंसान तब तक
सलामत है
जब तक वो परिवार से
जुड़ा है .
क्योंकि परिवार से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है
लेकिन संस्कार चले
जाते हैं ..
एक कब्र पर लिखा था...
"किस को क्या इलज़ाम दूं
दोस्तो...,
जिन्दगी में सताने वाले भी अपने
थे,
और दफनाने वाले
भी अपने थे...
.
अच्छी लगे तो आगे जरुर शेयर
करना
‬: न अपनों से खुलता है,

न ही गैरों से खुलता है.

ये जन्नत का दरवाज़ा है,

मेरी माँ के पैरो से खुलता है.!!
💕 love u माँ

Saturday, September 5, 2015

Awesome Conversation between God And a Man. Read it and don’t forget to share it with your friends.


Man: God, can I ask You a question?
😝😳
God: Sure
😌
Man: Promise You won’t get mad …
😒
God: I promise
😌
Man: Why did You let so much stuff happen to me today?
😒
God: What do u mean?
😒
Man: Well, I woke up late
😳
God: Yes
😒
Man: My car took forever to start
😳
God: Okay
😒
Man: at lunch they made my sandwich wrong & I had to wait
😳
God: Huummm
😒
Man: On the way home, my phone went DEAD, just as I picked up a call
😁
God: All right
😒
Man: And on top of it all off, when I got home ~I just want to soak my feet in my new foot massager & relax. BUT it wouldn’t work!!! Nothing went right today! Why did You do that?
😰
God: Let me see, the death angel was at your bed this morning & I had to send one of My Angels to battle him for your life. I let you sleep through that
😊
Man (humbled): OH
😔
GOD: I didn’t let your car start because there was a drunk driver on your route that would have hit you if you were on the road.
😊
Man: (ashamed)
😒
God: The first person who made your sandwich today was sick & I didn’t want you to catch what they have, I knew you couldn’t afford to miss work.
😊
Man (embarrassed): Okay
😒
God: Your phone went dead bcuz the person that was calling was going to give false witness about what you said on that call, I didn’t even let you talk to them so you would be covered.
😊
Man (softly): I see God
😒
God: Oh and that foot massager, it had a shortage that was going to throw out all of the power in your house tonight. I didn’t think you wanted to be in the dark.
😀
Man: I’m Sorry God
👏
God: Don’t be sorry, just learn to Trust Me…. in All things , the Good & the bad.
♨💥
Man: I will trust You.
👏
God: And don’t doubt that My plan for your day is Always Better than your plan.
♨💥
Man: I won’t God. And let me just tell you God, Thank You for Everything today.
♨💥
God: You’re welcome child. It was just another day being your God and I Love looking after My Children…
♨💥
REPOST if you believe in GOD
♨💥
Why Do we feel sleepy in Prayer,

But stay awake through a 3 hour movie?
☀♨
Why are we so bored when we look at the HOLY BOOK,

But find it easy to read other books?
☀♨
Why is it so easy to ignore a msg about God,

Yet we forward the nasty ones?

Why are Prayers getting smaller,

But bars and clubs are expanding?

Why is it so easy to worship a celebrity,
☀♨
But very difficult to engage with God?
💥♨
Think about it, are you going to forward this?
♨💥
Are you going to ignore it, cause you think you will get laughed at?
♨💥
Forward this to all your friends.
♨💥
80% of you won't forward this.
☀💥
God said:
If you deny me in front of your
friends, I will deny you on the day of judgment:
☀💥
When one door closes , God opens two : If God has opened doors for you,
☀💥
send this message to everyone
including me....
☀💥
God has no BLACKBERRY but he's my favorite contact ... !!
☀💥
He is not on FACEBOOK but he is my best friend .... !!
☀💥
He is not on TWITTER but I still follow him .... !!
☀💥
& even without the INTERNET I am always connected to him .....!!
☀💥
He is not on WHATSAPP but he's always online .....!!
☀💥
Forward this
 if God's been good to you...


🙋🏻 कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देनी है तो
ऐसे दीजिये...

जिसने पैदा होते ही संसार को मोह लिया
अपने को बंधन से मुक्त कर नन्द के घर पहुँचे।

"नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की"...

जिसने अपने को मारने आए राक्षसों को भी मोक्ष दे दिया।

पूतना जो जहर पिलाने आई थी उसको भी वात्सल्य दिया। उसका पूरा दूध पी गए, और उसको परमधाम पहुँचा दिया।

जिसने अपने साथियो को माखन खिलाया, जिसने अपनी बुद्धि विवेक से कालिया का मर्दन किया।

जिसने गोचारण के लिए रो-रो के पूरा नन्द गाँव हिला दिया।

जिसने अपनी बंसी की तान पर सबको झूमाँ दिया।

जिसने कंस जेसे निर्दयी पापी का वध किया।

जिसने पांडवो की रक्षा की, लाक्षाग्रह से
जिसने द्रोपदी का मान बचाया।

जिसने अपने राजकुमार भाई भतीजा सभी रिश्ते निभाए।

जिसने साख भाव निभाया।

जिसने प्रेम भाव निभाया।

जिसने प्राणियों को जीने की कला सिखाई।

जिसने गीता जैसा पावन ग्रंथ कह डाला।

जिसने रासलीला रचाई।

जिसने हमें जीना सिखाया।

जिसने हमें माधुर्य लावण्य आदि रसों का आनंद दिया।

जो हैं भक्तों का भगवान्..
जो सुनते पुकार हैं, जो जीवन का आधार हैं।

"इसीलिए तो मैं उन्हें कृष्ण भगवान् मानता हूँ।"

उन्हीं करुणामयी, ममतामयी प्रभुत्व सरकार के जन्मोत्सव जन्माष्टमी की कोटि-कोटि बधाई। 🌹💐👏👏


🙏👏 ॥जय श्री कृष्ण॥ 👏🙏
दुर्योधन ने श्री कृष्ण की पूरी नारायणी सेना मांग ली थी।
और अर्जुन ने केवल श्री कृष्ण को मांगा था।

उस समय भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन की चुटकी (मजाक) लेते हुए कहा:-
हार निश्चित हैं तेरी, हर दम रहेगा उदास ।
माखन दुर्योधन ले गया, केवल छाछ बची तेरे पास ।
अर्जुन ने कहा :- हे प्रभु
जीत निश्चित हैं मेरी, दास हो नहीं सकता उदास ।
माखन लेकर क्या करूँ, जब माखन चोर हैं मेरे पास ।
  🙏🙏🙏🌷🌷🌷🙏🙏🙏
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए
नमो भारत परिवार कॄष्ण के जीवन के कुछ विशेष पहलू --
==================
* कॄष्ण के जन्म के समय और उनकी आयु के
विषय में पुराणों व आधुनिक
मिथकविज्ञानियों में मतभेद हैं . कुछ
उनकी आयु १२५ और कुछ ११० वर्ष बताते हैं .व्यक्तिगत रूप से द्वितीय मत अधिक
उचित प्रतीत होता है .

* कृष्ण की त्वचा का रंग मेघश्यामल था
और उनके शरीर से एक मादक गंध स्रावित
होती थी अतः उन्हें अपने गुप्त
अभियानों में इनको छुपाने का प्रयत्न करना पडता था . जैसे कि जरासंध
अभियान के समय . वैसे यही खूबियाँ
द्रौपदी में भी थीं इसीलिये
अज्ञातवास में उन्होंने सैरंध्री का
कार्य चुना ताकि चंदन , उबटन ,
इत्रादि में उनकी गंध छुपी रहे .
* कॄष्ण की माँसपेशियाँ मृदु परंतु युद्ध के
समय विस्तॄत हो जातीं थीं , इसीलिये
सामन्यतः लडकियों के समान दिखने
वाला उनका लावण्यमय शरीर युद्ध के
समय अत्यंत कठोर दिखाई देने लगता था
. [ इस दॄष्टि से कर्ण , द्रौपदी और कॄष्ण के शरीर म्यूटेंट प्रतीत होते हैं ]

* कॄष्ण के परमधामगमन के समय ना तो
उनका एक भी केश श्वेत था और ना ही
उनके शरीर पर कोई झुर्री थी

* कॄष्ण की परदादी ' मारिषा ' और
सौतेली माँ रोहिणी [ बलराम की माँ ] ' नाग '
जनजाति की थीं

* कॄष्ण से बदली गयी यशोदापुत्री का
नाम एकानंशा था जो आज
विंध्यवासिनी देवी के नाम से पूजी
जातीं हैं .

* कॄष्ण के पालक पिता नंद ' आभीर '
जाति से संबंधित थे जिन्हें आज अहीर
कहा जाता है जबकि उनके वास्तविक
पिता वसुदेव आर्यों के प्रसिद्ध ' पंच जन
' में से एक ' यदु ' से संबंधित गणक्षत्रिय थे
जिन्हें उस समय ' यादव ' कहा जाता था .

* कॄष्ण की प्रेमिका ' राधा ' का जिक्र
महाभारत , हरिवंशपुराण , विष्णुपुराण
और भागवतपुराण में नहीं है , उनका
उल्लेख बॄम्हवैवर्त पुराण , गीत गोविंद
और जनश्रुतियों में रहा है .

 * जैन परंपरा के अनुसार कॄष्ण के चचेरे भाई
तीर्थंकर नेमिनाथ थे जो हिंदू परंपरा में "
घोर अंगिरस " के नाम से प्रसिद्ध हैं

* कॄष्ण अंतिम वर्षों को छोड्कर कभी
भी द्वारिका में ६ महीने से ज्यादा
नहीं रहे .

 * अपनी औपचारिक शिक्षा मात्र कुछ
महीनों में पूरी कर ली थी .

* एसा माना जाता है कि घोर अंगिरस
अर्थात नेमिनाथ के यहाँ रहकर भी
उन्होंने साधना की थी

* अनुश्रुतियों के अनुसार कॄष्ण ने मार्शल आर्ट का विकास ब्रज क्षेत्र के वनों में
किया था और डाँडिया रास उसी का
नॄत्य रूप है '.कलारीपट्टु ' का प्रथम
आचार्य कॄष्ण को माना जाता है .
इसी कारण ' नारायणी सेना ' भारत
की सबसे भयंकर प्रहारक सेना बन गयी थी .

* कृष्ण के रथ का नाम " जैत्र " था और
उनके सारथी का नाम दारुक/ बाहुक था
. उनके अश्वों के नाम थे शैव्य , सुग्रीव ,
मेघपुष्प और बलाहक .

* कॄष्ण के धनुष का नाम शार्ंग और मुख्य आयुध चक्र का नाम ' सुदर्शन ' था . वह
लौकिक , दिव्यास्त्र और देवास्त्र
तीनों रूपों में कार्य कर सकता था
उसकी बराबरी के विध्वंसक केवल २
अस्त्र और थे पाशुपतास्त्र [ शिव , कॄष्ण
और अर्जुन के पास थे ] और प्रस्वपास्त्र [ शिव , वसुगण , भीष्म और कॄष्ण के पास
थे ] .

* कृष्ण के खड्ग का नाम " नंदक " , गदा
का नाम " कौमौदकी " और शंख का
नाम पांचजन्य था जो गुलाबी रंग का
था

 * प्रायः यह मिथक स्थापित है कि
अर्जुन सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर थे परंतु वास्तव में
कॄष्ण इस विधा में भी सर्वश्रेष्ठ थे और
एसा सिद्ध हुआ मद्र राजकुमारी
लक्ष्मणा के स्वयंवर में जिसकी
प्रतियोगिता द्रौपदी स्वयंवर के ही समान परंतु और कठिन थी . यहाँ कर्ण और
अर्जुन दोंनों असफल हो गये और तब कॄष्ण
ने लक्ष्यवेध कर लक्ष्मणा की इच्छा पूरी
की जो पहले से ही उन्हें अपना पति मान
चुकीं थीं .

* युद्ध -- कृष्ण ने कई अभियान और युद्धों का संचालन किया था परंतु ३
सर्वाधिक भयंकर थे -१- महाभारत २-
जरासंध और कालयवन के विरुद्ध ३-
नरकासुर के विरुद्ध

* १६ वर्ष की आयु में विश्वप्रसिद्ध
चाणूर और मुष्टिक जैसे मल्लों का वध किया [ मार्शल आर्ट ] २-मथुरा में दुष्ट
रजक के सिर को हथेली के प्रहार से काट
दिया [ मार्शल आर्ट ]

* कॄष्ण ने आसाम में बाणासुर से युद्ध के
समय भगवान शिव से युद्ध के समय
माहेश्वर ज्वर के विरुद्ध वैष्णव ज्वर का प्रयोग कर विश्व का प्रथम " जीवाणु
युद्ध " किया था .

* कॄष्ण के जीवन का सबसे भयानक द्वंद
युद्ध सुभुद्रा की प्रतिज्ञा के कारण
अर्जुन के साथ हुआ था जिसमें दोनों ने
अपने अपने सबसे विनाशक शस्त्र क्रमशः सुदर्शन चक्र और पाशुपतास्त्र
निकाल लिये थे . बाद में देवताओं के
हस्तक्षेप से दोंनों शांत हुए .

* कृष्ण ने २ नगरों की स्थापना की थी -
द्वारिका [ पूर्व मे कुशावती ] और
पांडव पुत्रो के द्वारा इंद्रप्रस्थ [ पूर्व में खांडवप्रस्थ ].

* उन्होंने कलारिपट्टू की नींव रखी जो
बाद में बोधिधर्मन से होते हुए आधुनिक
मार्शल आर्ट में विकसित हुई .
* श्रीमद्भगवतगीता के रूप में
आध्यात्मिकता की वैज्ञानिक व्याख्या दी जो मानवता के लिये
आशा का सबसे बडा संदेश थी, है और
सदैव् रहेगी.
💫बहुत सुन्दर सन्देश💫

गुरू से शिष्य ने कहा: गुरूदेव ! एक व्यक्ति ने आश्रम के लिये गाय भेंट की है।

गुरू ने कहा - अच्छा हुआ । दूध पीने को मिलेगा।

एक सप्ताह बाद शिष्य ने आकर गुरू से कहा: गुरू ! जिस व्यक्ति ने गाय दी थी, आज वह अपनी गाय वापिस ले गया ।

गुरू ने कहा - अच्छा हुआ ! गोबर उठाने की झंझट से मुक्ति मिली।


'परिस्थिति' बदले तो अपनी 'मनस्थिति' बदल लो । बस दुख सुख में बदल जायेगा.।

          "सुख दुख आख़िर दोनों
         मन के ही तो समीकरण हैं।"
🙏


|||||||| "ये ही सत्य हैं" |||||

 Qus→ जीवन का उद्देश्य क्या है ?
Ans→ जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है - जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है..!!



Qus→ जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है ?
Ans→ जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया - वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!!



Qus→ संसार में दुःख क्यों है ?
Ans→ लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!!


Qus→ ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की ?
Ans→ ईश्वर ने संसारकी रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!!


Qus→ क्या ईश्वर है ? कौन है वे ? क्या रुप है उनका ? क्या वह स्त्री है या पुरुष ?
 Ans→ कारण के बिना कार्य नहीं। यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है। तुम हो, इसलिए वे भी है - उस महान कारण को ही आध्यात्म में 'ईश्वर' कहा गया है। वह न स्त्री है और ना ही पुरुष..!!



Qus→ भाग्य क्या है ?
Ans→ हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है। यह परिणाम ही भाग्य है तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!!



Qus→ इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ?
Ans→ रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं और उसे सभी देखते भी हैं, फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..इससे बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है..!!



Qus→ किस चीज को गंवाकर मनुष्यधनी बनता है ?
Ans→ लोभ..!!



Qus→ कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है?
Ans → अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है..!!



Qus → किस चीज़ के खो जानेपर दुःख नहीं होता ?
Ans → क्रोध..!!



Qus→ धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है ?
Ans → दया..!!



Qus→ क्या चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए ?
Ans→ तकलीफें, धोखा..!!



Qus→ क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेनी चाहिए ?
Ans→ इज़्ज़त, किसी की हाय..!!



Qus→ ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है?
Ans→ मज़बूरी..!!🌸



Qus→ दुनियां की अपराजित चीज़ ?
Ans→ सत्य..!!



Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़ ? Ans→ झूठ..!!💜



Qus→ करने लायक सुकून काकार्य ?
Ans→ परोपकार..!!🌸



Qus→ दुनियां की सबसे बुरी लत ?
Ans→ मोह..!!💝



Qus→ दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न ?
Ans→ जिंदगी..!!🍀



Qus→ दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़ ?
Ans→ मौत..!!💜



Qus→ ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ ना आये ?
Ans→ अपनी मूर्खता..!!🌸



Qus→ दुनियां में कभी भी नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़ ?
Ans→ आत्मा और ज्ञान..!!💝



Qus→ कभी न थमने वाली चीज़ ?
Ans→ समय..


Amazing facts about human body....

1 Men lose about 40 hairs in a day and women lose 70 hairs in a day.
2 Your blood has same amount of salts in it as an ocean has.
3 You are taller in the morning than you are at night.
4 Heart circulates blood in your body about 1000 times each day.
5 Eyelashes last about 150 days.
6 There are 500 hairs in an eyebrow.
7 The average human body contains approximately 100 billion nerve cells.
8 Uncooked food digests two times faster than cooked food.
9 Bones are 4 times stronger than concrete.
10 Average life span of a taste bud is only 10 days.
11 You are born without knee caps and they don’t appear until age of 2 to 6 years.
12 Children grow faster in springtime
13 Eyes stay the same size throughout life but nose and ears never stop growing.
14 We born with 300 bones but end up with 206 bones when we are adult.
15 Human skull is made up of 26 different bones.
16 Hair is made of same substance as fingernails.
17 Our entire body functions stop when we sneeze, even your heart beat.
18 Tongue is the strongest muscle in human body.
19 Typical person goes to bathroom six times a day.
20 Food takes 7 seconds to reach stomach from mouth.
21 Children have more taste buds than adults.
22 Sneeze blows air out of nose at the speed of 100 miles per hour.
23 Largest muscle in your body is one on which you are sitting on.
24 Smallest bone of body is in ears.
25 Human body needs natural Sodium not Sodium Chloride, salt.
26 If your skin is burning in sun light your body water index is low. .
27 Water is the major source of energy than food.
28 After clearing salt and oil from the human body, all other organs rejuvenate with liver.
29 Diabetes is hereditary because our food habits or hereditary.
30.Salt food is the major cause of many diseases including diabetes.
31 Adults, above 11 yrs, should not use 1500 mg sodium, 0.75 teaspoon, a day
32 Salt is the main cause of swelling, fluid retention, infections in the lungs and kidneys. ..


I liked this msg .. Felt like sharing 😊

Are we earning to pay builders and interior designers, caterers and decorators?

Whom do we want to impress with our highly inflated house properties & fat weddings?

Do you remember for more than two days what you ate at someone's marriage?

Why are we working like dogs in our prime years of life?

How many generations do we want to feed?

Most of us have two kids. Many have a single kid.

How much is the "need" and how much do we actually "want"??
Think about it.

Would our next generation be incapable to earn, that we save so much for them!?!

Can not we spare one and a half days a week for friends, family and self??

Do you spend even 5% of your monthly income for your self enjoyment?
Usually...No.

Why can't we enjoy simultaneously while we earn?  

Spare time to enjoy before you have slipped discs and large prostates.

We don't own properties, we just have temporary name on documents.

GOD laughs sarcastically, when someone says,
"I am the owner of this land"!!  

Do not judge a person only by the length of his car.

Many of our science and maths teachers were great personalities riding on scooters!!  

It is not bad to be rich, but it is very unfair, to be only rich.

Let's get a LIFE, before life gets us, instead....

रुई का गद्दा बेच कर
मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने
और ख़ुशी खरीद ली ।

सबने ख़रीदा सोना
मैने इक सुई खरीद ली,
सपनो को बुनने जितनी
डोरी ख़रीद ली ।

मेरी एक खवाहिश मुझसे
मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने
अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली ।

इस ज़माने से सौदा कर
एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और
शामें खरीद ली ।

शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से
और कुछ कम किये,
फ़िर सस्ते में ही
"सुकून-ए-ज़िंदगी" खरीद ली ।
🌹👣मुस्कुराया करो👣🌹
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जब भी करो बात
😊मुस्कुराया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जैसे भी रहो,
😃खिलखिलाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जो भी हो दर्द,
😔सह जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

ज्यादा हो दर्द तो
☝अपनों से कह जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जीवन एक नदी है,
🏊 तैरते जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

ऊँच नीच होगी राह में,
🏂बढ़ते जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

अपनापन यहाँ महसूस हो तो
👣👣चले आया करो ।
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

बहुत सुंदर है यह संसार,
🌹सुंदर और बनाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

इसलिए,जब भी करो बात
 😋मुस्कुराया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣
चाहता तो हूँ की
 ये दुनिया बदल दूँ

 पर इस ज़िन्दगी के
 जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
______________________
 महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला
_______________________
 युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..
पता नही था की, कीमत चेहरों की होती है
________________________
 अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???
________________________
दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'
______________________
पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता
________________________
 मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते
________________________
 पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था

 आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ
_______________________
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है
________________________
 मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना
_________________________
 ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई एब नहीं है
 पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
_________________________
 जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
 न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले...



Suna Hai Log Use Aankh Bhar Ke Dekhte Hain So Uske Shaher Mein Kuch Din Thaher Ke Dekhte Hain

Suna Hai Usko Bhi Hai SherOShairi Se Sharaf So Hum Bhi Mozize Apne Hunar Ke Dekhte Hain

Suna Hai Bole To Baton Se Phool Jhadte Hain Yeh Baat Hai To Chalo Baat Kar Ke Dekhte Hain

Suna Hai Din Ko Use Titliyan Satati Hain Suna Hai Raat Kozugnu Thaher Ke Dekhte Hain

Suna Hai Hasr Hain Uski Ghzaal Si Aankhein Suna Hai Usko Hiran Dast Bhar Ke Dekhte Hain

Suna Hai Us K Laboon Say Gulaab Jaltay Hain, So Hum Bahaar Pay Ilzaam Dher K Dekhtay Hain

Suna Hai Us K Badan Kee Taraash Asi Hai, Ki Phool Apni Qabaaeein Quter K Dekhtay Hain

Rokay To Gerdeshain Us Ka Tawaaf Kertee Hain, Chalay To Us Ko Zamanay Thaher K Dekhtay Hain

Mubalgein Hi Sahi Sab Kahaniyan Hi Sahi Agar Woh Khawab Hai Tabeer Kar Ke Dekhte Hain

Ab Us K Shaher May Thahray K Koooch Ker Jaaeein, Faraaz Aaoo Sitaray Safer K Dekhtay Hain….! 
😔 जब विदेशी वस्तु Status Symbol हो.. और स्वदेशी Cheap लगे..
तो देश आगे कैसे बढे

😔 जब नहाने के बाद Deo लगाना जरुरी.. और.. भगवान के सामने सर झुकाना Boring लगे..तो देश आगे कैसे बढे...

😔 जब Dirty Picture को नैशनल अवार्ड मिले.. और पान सिंह तोमर फ्लॉप रहे...
तो देश आगे कैसे बढे....

😔 जब राजेश खन्ना के मृत्यु पर मीडिया विधवा अलाप करे.. और क्रांतिकारियो के शहीदी दिवस पर एक दीपक भी न जले...
तो देश आगे कैसे बढे...

😔 जब देश का युवा Malls मे जेब कटवाए... और बाहर ठेले पर मोल भाव करे...
तो देश आगे कैसे बढे....

😔 जब युवाओं को हिन्दी बोलने मे घिन आये...और देश के सेकुलर अंग्रेजी को सर्वश्रेष्ठ भाषा कहे.. तो देश आगे कैसे बढे..

😔 गर्लफ्रेंड के लिए कविताए लिखनेवाला युवा.. अगर देश की स्थिति पर मौन रहे..
तो देश आगे कैसे बढे....

😔 'माँ तुम्हे कुछ चाहिए' जब ये पूछने की जरुरत ना रहे.. और वेलेंनटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना जरुरी हो जाये..
तो देश आगे कैसे बढे ...

😔 अनगिनत ग्रंथो के बाद भी अगर हिन्दू चरित्र पतन करे...
तो देश आगे कैसे बढे....

😔 धर्म निरपेक्षता के नाम पर किसी को ठगा जाए... और हम शांत रहे...
तो देश आगे कैसे बढे...

😔 अपने त्योहारो को प्रदूषण बोले..और क्रिसमस पर अतिश बाजी छोड़े..
तो देश आगे कैसे बढे...

 😔 पुस्तके फूटपाथ पर बिकते हो तथा जूते शोकेस मे रख कर बेचे जाए...
तो देश आगे कैसे बढ़े..

😔 इन लाइनो को पढकर कुछ एहसास हो.. और फिर भी युवा कुछ न करे...
तो देश आगे कैसे बढे ???
Kuchh vaastu tips-
ॐ श्री बिश्वकर्मायः नमः
💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |
🌞 पुजा घर में झाडू ना रखें । घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं और प्रती दीन उसमें पानी दें और पुजा करें ।

"पानी पीने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..

यह बहुत ही अच्छी बात है । दुसरों को भी बताएं ।

आपके सेवा में -
बास्तु सास्त्रबित
सत्यरंजन सुतार,


Friday, September 4, 2015

A wife👩 was calling out for her husband👨 from the kitchen🏠 to help her with the dishes🍛🍝, but did not get a response. She went looking for him in the bed room and found hubby asleep😌 on his files📕, tired of work. She walked closer to him, looked at the innocent face😐, played with his hair softly, sweetly and.....










 *PHATTTAKK 👋* 😵✨....slapped his face!!!The husband got up with a shock and asked what happened??!?!









Then the wife showed him her phone 📱 which showed.... "Last seen on whatsapp 1 minute ago" 😡😂technology HURTS... 😂😂😜
😂😍
Ultimate Hit!!
एक बार एक ब्राहमण मर गया,

वो स्वर्ग के वेटिंग लाइन में खडा था

उनके आगे एक काला चश्मा😎 जींस, लेदर जैकेट पहन कर लडका खडा था👞👓👖

धर्म राज लडके से : कौन हो तुम?

लड़का : मैं एक बस ड्राइवर हूँ

धम॔राज : ये लो सोने की शाल और अंदर आ आकर गोल्डन रूम ले लो

धम॔राज ब्राहमण से : कौन हो तुम?

ब्राहमन: मैं ब्राहमण हूँ, और 40 सालो से लोगों को भगवान के बारे में बताया करता था

धम॔राज : ये लो सूती वस्त्र और अंदर आ जाओ

ब्राहमण : भगवान, ये गलत है😕 ये तेज गति से गाड़ी चलाने वाले को सोने की शाल और जिसने पूरा जीवन भगवान का ज्ञान दिया उसे सूती वस्त्र?

धम॔राज : परिणाम मेरे बच्चे परिणाम...

जब तुम ज्ञान देते थे सभी भक्त सोते रहते थे😴

लेकिन जब यह बस तेज गति से चलाता था तब लोग सच्चे मन से भगवान को याद करते थे😀

हमेशा performance देखी जाती है position नही😜😀


Tuesday, September 1, 2015

🌀 कंपनी भग्वद गीता 🌀

हे पार्थ,

|| तुम पिछली
 इन्क्रीमेंट का पश्चाताप मत करो ||

|| तुम अगली प्रमोशन की चिंता भी मत करो ||

|| बस अपनी करंट ड्यूटी से ही प्रसन्न रहो ||

|| तुम जब नहीं थे, तब भी ये कंपनी चल रहा थी ||

|| तुम जब नहीं होगे, तब भी ये कंपनी चलती रहेगी ||

|| जो टारगेट आज तुम्हारा है, कल किसी और का था ||

|| वो कल किसी और का होगा ||

|| तुम इसे अपना समझ कर मगन हो रहे हो ||

|| यही तुम्हारी समस्त दुखों का कारण है ||

|| प्रमोशन, इन्क्रीमेंट,छुट्टी, बोनस और इंसेंटिव जैसे शब्द अपने मन से निकाल दो ||

|| फिर तुम कंपनी के और ये कंपनी तुम्हारी होगी ||

🌾🌾🌾🌾🌾🌾
😃😃😃😃😃😃😃😃

🈴➖🈴••

  बहुत खुबसूरत मैसेज•
    ---------------------------------
🚥अब मेरी बेटी थोड़ी सी
      बड़ी हो गई है..
👉कुछ जिद्दी, कुछ नकचढ़ी
       हो गई है.
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी
       हो गई है.
〰〰〰👧〰〰〰

🚥अब अपनी हर बात
     मनवाने लगी है..
👉 हमको ही अब वो
      समझाने लगी है.
👉हर दिन नई नई फरमाइशें
      होती है.
 👉लगता है कि फरमाइशों
      की झड़ी हो गई है.
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
       गई है.
 〰〰〰👧〰〰〰

🚥अगर डाटता हूँ तो आखें
       दिखाती है..
 👉खुद ही गुस्सा करके रूठ
      जाती है..
 👉उसको मनाना बहुत
     मुश्किल होता है..
 👉गुस्से में कभी पटाखा
     कभी फूलझड़ी हो गई है..
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
      गई है..
  〰〰〰👧〰〰〰

🚥 जब वो हँसती है तो मन
       को मोह लेती है..
👉घर के कोने कोने मे
    उसकी महक होती है..
👉कई बार उसके अजीब से
      सवाल भी होते हैं..
👉बस अब तो वो जादू की
      छड़ी हो गई है..
👉 मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी
       हो गई है..
 〰〰〰👧〰〰〰

🚥घर आते ही दिल उसी को
      पुकारता है..
👉सपने सारे अब उसी के
     संवारता है..
👉दुनियाँ में उसको अलग
     पहचान दिलानी है..
👉मेरे कदम से कदम
    मिलाकर वो खड़ी हो गई है
👉मेरी बेटी थोड़ी सी बड़ी हो
      गई है
 〰〰〰👧〰〰〰
                 👇
🚥This Ones For all
      who Have Been
      Blessed with Most
     Beautiful Daughter.
 〰〰〰👧〰〰〰
              🔰🔰

🚥बेटियाँ सब के नसीब में
      कहाँ होती है..
👉रब को जो घर पसंद आए
      वहाँ होती है..

   ==👧👧👭👧👧==

        🔰🚥🚥🔰

🌿➖बोये जाते हैं बेटे..
🌿➖पर उग जाती हैं
           बेटियाँ..

🌿➖खाद पानी बेटों को..
🌿➖पर लहराती हैं बेटियां.

🌿➖स्कूल जाते हैं बेटे..
🌿➖पर पढ़ जाती हैं
          बेटियां..

🌿➖मेहनत करते हैं बेटे..
🌿➖पर अव्वल आती हैं
          बेटियां..

🌿➖रुलाते हैं जब खूब बेटे.
🌿➖तब हंसाती हैं बेटियां.

🌿➖नाम करें न करें बेटे..
🌿➖पर नाम कमाती हैं
          बेटियां..

🌿➖जब दर्द देते हैं बेटे...
🌿➖तब मरहम लगाती
         हैं बेटियां..

🌿➖छोड़ जाते हैं जब बेटे..
🌿➖तो काम आती हैं
          बेटियां..

🌿➖आशा रहती है बेटों से.
🌿➖पर पूर्ण करती हैं
           बेटियां..

🌿➖हजारों फरमाइश से
           भरे हैं बेटे....
🌿➖पर समय की नज़ाकत
          को समझती बेटियां..
🌿➖बेटी को चांद जैसा
          मत बनाओ कि हर
         कोई घूर घूर कर देखे..

       📍लेकिन📍
    -----------------------
🌿➖बेटी को सूरज जैसा
         बनाओ ताकि घूरने से
        पहले सब की नजर झुक
        जाये..🌞🌞

      🏮Happy••
      🏮Daughters••
      🏮Week••

✔==Send it to Your
        ➖Sister•
        ➖Friends•
        ➖Daughter•
        ➖Wife•
               -&
       ➖ Mother•
🚥दोस्तो इस खूबसूरत मैसेज
      को अपने सभी मित्रो से
     शेयर जरुर किजीये..


खाक मुझ में कोई कमाल रखा है,
मेरे ख़ुदा मुझे तो तूने संभाल रखा है…

मेरे ऐबों पे डाल के पर्दा,
मुझे अच्छों में डाल रखा है…

मेरा नाता अपने से जोड़ के,
तूने मेरी हर मुसीबत को टाल रखा है…

मैं तो कब का मिट गया होता,
बस तेरी रहमतों ने मुझे संभाल रखा है...

Crucial Tips for Protecting Your Bones

Crucial Tips for Protecting Your Bones




Before you are 10 important tips for the treatment and prevention of decreasing bone density:

1. Yes, you guessed it - Physical activity.

Physical activity, besides being the best thing you can do for yourselves, helps the bones become denser by putting pressure on them, which may prevent the disease to begin with. We recommend using weights to strengthen the skeletal muscles.

2. Increase your calcium intake -
Good sources: Green leaves, soy, sardines, broccoli and nuts. Regular bovine milk isn't that good a source of calcium because of its low absorption rate.

3. Increase your omega 3 intake - These fatty acids can be found in flax seeds orfish: Salmon, cod, and halibut - and are essential to keeping your bones strong.

4. Reduce caffeine and alcohol intake - Sorry, but coffee and alcohol 'release' calcium from the bones and damage the hormonal balance in the body which is  important in keeping them strong.

5. Reduce red meat - Seems like we're taking all the fun out of lunch, but eating red meat actually reduces the absorption of calcium in the body.

6. No smoking - Cigarette smoke damages bone density.

7. Eat nuts and almonds - These contain magnesium which is essential to the process of absorbing calcium.

8. Get at least 15 minutes of sun exposure a day - Exposing your skin to the sun a few minutes a day is the best way of getting your vitamin D, which functions as a sort of glue and helps keep the bone density up.

9. Eat sunflower seeds - Contain zinc, a key mineral for maintaining strong bones.

10. Make sure you're not lacking in these elements, and take according to professional opinion:  Boron, Silicone, vitamin C, vitamin D, calcium, magnesium, vitamin B12, vitamin B6 and folic acid.

The Healing Fingers

The Healing Fingers

We all use touch for therapy – when we think, we put our chin on our fist, and when we’re uncomfortable, we rub our hands together as if we’re cold.

To use this technique, all you have to do is make a fist around the finger that’s connected to the sensation or body-part you wish to soothe, and slowly apply pressure to it for 3-5 minutes while breathing deeply. If you want to balance your whole body, simply do it for each finger on both hands.

Thumb

Sensations: Anxiety, worry, and depression
Organs: Stomach and spleen
Physical Symptoms: Stomachaches, headaches, skin problems, and stress
Index Finger

Sensations: Fear, frustration, uncertainty, and confusion
Organs: Kidneys and bladder
Physical Symptoms: Indigestion, discomfort in the arms, elbows and wrists, muscle pains, backaches, teeth related problems, and any type of addiction.
Middle Finger

Sensations: Anger, restlessness, and indecisiveness
Organs: Liver and gallbladder
Physical Symptoms: Eye and vision problems, lethargy, migraines, frontal headaches, period pains, and circulatory system issues.
Ring Finger

Sensations: Sadness, grief, fear of abandonment and rejection, negativity
Organs: Lungs and large intestine
Physical Symptoms: Indigestion, respiratory problems, tinnitus, deep-layer skin problems
Pinky

Sensations: Low self-esteem, judgmental behavior, and stress
Organs: Heart and small intestine
Physical Symptoms: Stomachaches, headaches, skin problems, and stress

10 lesser known facts about garlic

10 lesser known facts about garlic


1. Garlic is said to be the flag-bearer of white magic in Europe. Central European legends describe garlic as a powerful ward against evil spirits and vampires

2. In Islam it is recommended that garlic should not be had before going to Mosque as its smell is distracting. A large section of Hindus do not eat it for a similar reason. For them it is a taboo because it increases carnal desires and destroys piousness. Followers of Jainism and some sections of Buddhism completely shun it for this very reason.

3. Fear of garlic is medically defined as Alliumphobia.

4. Burning garlic with camphor keeps away mosquitoes, insects and flies. Crushed garlic mixed with water is a green alternative to insecticides.

5. Garlic contains 17 amino acids. Amino acids are essential to nearly every bodily function, and make up 75% of the human body.

6. If you wonder why Chinese food has so much garlic, here's the answer-China produces 66% of world's garlic.

7. Garlic was used as an antiseptic against gangrene in the First World War when the sulphor stocks depleted.

8. Garlic not just is good for heart as it brings down cholesterol levels. It also fights cough and cold and is a pro-biotic and keeps the gut healthy.

9. To remove the odour of garlic from hands, rub them on a stainless steel object under cold water.

10. April 19th is observed as Garlic Day.

9 reasons you should have curd with every meal

9 reasons you should have curd with every meal





Who doesn’t love curd? Be it with a yummy, steaming paratha or as chaas, curd is often quite a staple in most Indian households. But did you know this versatile dish has a number of health benefits too? Yes, here’s how curd helps you stay healthy.

1.Helps improve digestion
The nutrients present in curd are easily absorbed by your digestive system. Not only that, it also helps in absorbing nutrients from other food items that you have eaten. It can also be used along with spicy food, as curd cools down and neutralises the heat that these foods create. A Taiwanese study even found that curd is helpful in curing H. Pylori infections which is known t cause peptic ulcers. You may also like to read about these home remedies for peptic ulcers.

2.Healthy for your heart

In a day and age where more and more young people are falling prey to heart disease, consuming curd can go a long way in maintaining a healthy heart. It minimizes the risk of high blood pressure and helps reduce cholesterol levels by preventing the thickening of carotid arteries.

3.Great for those who are lactose intolerant

Some people, who cannot consume milk because they are lactose intolerant, can safely consume curd. It converts the lactose present in milk to lactic acid, making it easier to digest. Also, you do not lose out on the nutritional boost that milk provides.

4.Helps boost immunity

Curd has ‘good bacteria’ present in it which strengthens your immune system by fighting against several micro organisms that are present in the body. It is also useful in preventing vaginal yeast infections in women. These properties of curd do not diminish even when it is heated along with curry preparations to add flavour.

5.Good for your teeth and bones

All dairy products are good for your bones, and curd is no different. Like milk, curd has a high amount of phosphorous and calcium. This makes it beneficial for your teeth and bones as it helps promote bone growth and makes your teeth stronger. Taking care of your bones is essential if you want to avoid painful diseases like osteoporosis and arthritis in the future.

6.Can be used as a skincare product

Nutrients like zinc, Vitamin E and phosphorus make curd a natural skincare product and it is often used as an ingredient in home-made packs. A simple mixture of curd, gram flour and lime juice can be made at home to give you an attractive and glowing face.

7.Helps get rid of dandruff

Many advertisements claim to have found the magical chemical formula for curing dandruff. But, curd can be a simple home made solution.  Why is it good to get rid of dandruff? It has lactic acid which has anti-fungal properties. What more? You don’t even have to add other ingredients to it. Just whip some curd in a bowl, and add it to your scalp. Leave it for an hour, and wash properly with water. You may also like to read about this home remedies for dandruff.

8. Helps you lose weight
Whenever nutritionists make a diet plan, the first thing they include is curd. The calcium present in it prevents your body from pumping more cortisol. Hormonal imbalance of cortisol is responsible for a host of problems like hypertension, obesity and cholesterol. you may also like to read about these foods that promise weight loss.

9.  Helps release stress and anxiety

Being stressed can wreck your health. Finding ways to relax and rejuvenate is imperative in today’s world. Along with other things, eating some curd can surely help. According to a study conducted by UCLA’s School of Medicine, eating curd was linked to lower levels of activity in the part of brain responsible for emotion and pain. Here are some natural remedies for stress.

All these health benefits make curd a superb food item that you and your family should consume on a daily basis.

Foods and Beverages to Avoid with Stomach Ulcers:


Foods and Beverages to Avoid with Stomach Ulcers:


Coffee - Coffee stimulates acid production and can cause severe indigestion problems.
Alcohol - Alcohol can irritate and erode the lining of the stomach and small intestine, triggering the ulcers.
Spicy Foods - Certain peppers found in dishes, such as Mexican chili, can trigger heartburn in a flash. Avoid spicy foods as much as possible since they simulate acid reflux buildup and gastrointestinal pains.
What is Heartburn?

Heartburn occurs when the stomach acid backs up from the esophagus, and eventually reaches your throat area. Heartburn is a very unpleasant burning sensation that can truly leave a bad taste in your mouth. Nearly 1 out of every 5 Americans suffers from it.


What Causes Heartburn?

The common cause of heartburn is a lower esophageal sphincter, or LES, that doesn't contract regularly. Unhealthy foods play a major contributor of heartburn, especially foods that are deep fried or cooked in grease. Overeating can also cause acid reflux buildup due to the excess amount of pressure on the stomach.

What Are the Symptoms of Heartburn?

Symptoms of heartburn or acid reflux include a dry cough, a sore throat that causes difficulty swallowing, an increased burning sensation after digestion and tasting acid or food in the back of your mouth. These symptoms intensify the moment you lay down.

Foods and Beverages to Avoid with Acid Reflux:


Citrus Fruits - Citrus fruits might be ideal for the common cold, but the acidity inside can cause heartburn, particularly on an empty stomach.
Garlic and Onions - Although both vegetables are essential for a healthy dietary intake, they also wreck havoc on people suffering from heartburn.
Carbonated Beverages - Carbonated beverages cause gastric distension, leading to acid reflux and indigestion. It's best to stay away from sodas and just drink mineral water instead.
5 Natural Treatments for Heartburn



1) Eating a Healthy Diet - There are many foods that are extremely good for you, but bad for your heartburn. Some of these foods include; ground beef, sour cream, cottage cheese, onions, tomatoes, and citrus fruits. Make sure you avoid fried and greasy foods to prevent heartburn from occurring. Drink plenty of water in between meals and skip the carbonated beverages altogether.

2) Enzymes and Probiotics - Probiotics are often referred to as the “good bacteria”, since they promote healthy digestion. Probiotics minimize the growth of harmful bacteria and boost the immune system. Probiotics are available in supplement form, and help combat acid reflux. It's recommended to take a hydrochloric acid or HCI enzyme supplement along with probiotics for smooth digestion.

3) Aloe Vera Juice - Aloe vera juice has been known to treat acid reflux and other medical symptoms. It's advisable to drink 1/4 cup of aloe vera approximately 20 minutes before a meal or whenever you experience acid reflux issues. You can even mix the aloe vera with tea or water if you don't like the basic taste of it. Do not drink aloe vera juice if you have diabetes, kidney failure or thyroid disease. Pregnant women and children should also avoid it.

4) Apple Cider Vinegar  - Apple cider vinegar is used to treat stomach acid buildup, as ironic as it sounds. The cider helps digestion by breaking down fats, despite the acidity factors. It is recommended to mix one or two teaspoons of the apple cider vinegar with a glass of water. Drink a glass of the cider before meals or when you feel a reflux attack coming on.

5) Baking Soda - A little baking soda is all it takes to reduce your acid reflux problems. You may not appreciate the bland taste, but you'll feel much better afterward. Mix a half or a full teaspoon of baking soda with a glass of water.

Natural Treatments for Stomach Ulcers

1) Cabbage Juice - Cabbage is packed with an abundance of natural anti-oxidant properties that help prevent stomach ulcers. Cabbage contains vitamins A, B1, B2, B6, C, E, K and folate, all essential for treating acid reflux and fighting cancer.

2) Zinc Carnosine - Zinc-Carnosine is used to treat stomach ulcers and other gastrointestinal problems. The function of the Zinc-Carnosine is to repair damaged tissues and heal ulcer wounds.

Recommended Dosage: Use for 8 weeks, with a daily dose of 75mg in divided doses.

3) Probiotics - Probiotics improve intestinal functions and help fend off Helicobacter pylori. They are also used to prevent other gastric disorders, such as diarrhea and inflammatory bowel disease, from occurring.

Recommended Dosage: Take a probiotic of 1 to 2 million CFUs daily.

4) Glutamine - Glutamine significantly reduces the amount of inflammation brought on by a Helicobacter pylori infection. Glutamine supplements can be purchased at any local health store.

Recommended Dosage: Take 2 grams of glutamine daily for stomach ulcers.

5) Ginger Root - Ginger limits the harmful helicobacter pylori from acting up. Add several slices of fresh ginger roots to hot water, and drink the ginger mixture approximately 20 minutes or so before each meal for a quick soothing remedy.

6) Deglycyrrhizinated Licorice Powder (DGL) - DGL can work wonders for peptic ulcers. They protect the inner lining of your small intestine and stomach.

Recommended Dosage: Suggested dose is 200 to 400 mg daily dissolved in 200 ml warm water.

7) Astaxanthin - These powerful antioxidants help protect the gastrointestinal or GI tract and reduce symptoms of acid reflux. The free radical scavenging activity of astaxanthin also combats against Helicobacter pylori bacterial infection.

Recommended Dosage: Suggested daily dose is 40 mg.


Bonus Recipe: How to Prepare an Anti Reflux Smoothie:

1 cup diced fresh pineapple
1 cup diced fresh papaya
1/2 cup Greek yogurt
1/2 cup ice
1/2 cup pineapple juice or water
mix it all in a blender and drink.

Sunday, August 30, 2015

एक दूरदराज के गाँव में एक राजनेता का भाषण था।

 करीब 25 मील के सड़क प्रवास के पश्चात जब वो सभा स्थल पर पहुँचे तो देखा कि
 वहाँ सिर्फ एक किसान उन्हें सुनने के लिए बैठा हुआ था।

 उस अकेले को देख नेताजी निराश भाव से बोले---
" भाई, तुम तो एक ही हो।
 समझ नहीं आता,
 अब मैं भाषण दूँ या नहीं ? "

 किसान बोला---
" साहब, मेरे घर पर 20 बैल हैं।
 मैं उन्हें चारा डालने जाऊँ और वहाँ एक ही बैल हो तो
बाकी 19 बैल नहीं होने के कारण क्या उस एक बैल को उपवास करा दिया जाए ? "

 किसान का बढ़िया जवाब सुन नेताजी खुश हो गए
और फिर मंच पर जाकर उस एक किसान को 2 घंटे तक भाषण दिया।

 भाषण ख़त्म होने पर नेताजी बोले---
" भाई, तुम्हारी बैलों की उपमा
(उदहारण) मुझे बहुत पसंद आई।
 तुम्हें मेरा भाषण कैसा लगा ? "

 किसान ने जवाब दिया---
"साहब, 19 बैलों की गैरहाजिरी में 20 बैलों का चारा एक ही बैल को नहीं डालना चाहिए,
 इतनी अक्ल मुझमे है।
 लेकिन आप में नहीं है। "😜😜😜😜


▫धनवान बनने के लिए
    एक-एक कण का
    संग्रह करना पडता है,
              औऱ
    गुणवान बनने के लिए
    एक-एक क्षण का
    सदुपयोग करना पडता है..! 🍁        
▫इस जीवन का पैसा
अगले जन्म में काम नहीं आता
मगर इस जीवन का पुण्य
जन्मो जन्म तक काम आता हे..! 🍁 ▫जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो, आप जैसे हैं, सर्वश्रेष्ठ हैं,,, ईश्वर की हर रचना अपने आप में सर्वोत्तम है, अदभुत है..! 🍁


 थोड़ा सा कफ़न चेहरे से मेरे,
यारों ज़रा सरका देना |

घुट जाए कहीं न दम मेरा, इतना करम फरमा देना ||

नादाँ समझ कर,ऐ! यारों,
अब माफ़ मुझे तुम कर देना,

फिर लौट कर नहीं आयेंगें,जाकर उन्हें समझा देना ||

पीने की जो आदत है मुझको,
हर शाम बहुत तड़पाएगी,

थोड़ी सी हीं से लाकर के, मैयत पे मेरी छलका देना ||




 किस को देखा है, ये हुआ क्या है
दिल धड़कता है, माजरा क्या है ।

इक मोहब्बत थी, मिट चुकी या रब
तेरी दुनिया में अब धरा क्या है ।





Taras gaye apke deedar ko,
phir bhi dil aap hi ko yaad karta hai,
humse khusnaseeb to apke ghar ka aaina hai,
jo har roz apke husn ka deedar karta hai…

: दुखोें की दोस्ती का साथ तो हरदम रहेगा
ख़ुशी लुट जाएगी, तब भी अकेला ग़म रहेगा ।

हवा कैसी यहां , पैगाम भी कैसे बहारों के
यहां हर रोज पतझड़ है , यही मौसम रहेगा ।




‬: वहां अपनों से बिछड़ा तो यहां अपनों को पाया है
मेरा दिल इस तरह दो राहों का संगम रहेगा ।

कभी देखा मोहब्बत से, कभी नफ़रत उभर आयी
तुम्हारा प्यार तो जितना मिलेगा, कम रहेगा ।



‬: तेरे आने की ख़ुशियां भी तेरे जाने में शामिल है
मिलेगा , तो होगा रुखसत, उसी का ग़म रहेगा ।

कफक्कल ज़िन्दगी बर्बादियों का आना-जाना है
यही पहचान है मेरी, यही परचम रहेगा ।


लाश मजबूर है , तैरने के लिये
चाहिए ज़िन्दगी, डूबने के लिये ।

क्या हुआ ग़र मिली है, ज़मी बीज को
बागवां चाहिये, पालने के लिये ।

गिरते को थामते थे, थी इंसानियत
अब वो जज़्बा कहां , थामने के लिये ।

हसरतों से ही मिलता है दर्द
जिग़र रखो, ख्वाहिशें मारने के लिये ।।

कम लफ़्जों में ज्यादा लिखता हूं मैं
हर शब्दों की साख पूछता हूं मैं ।

सोते हुए को देता हूं जागने की सदा
बहरों की बस्ती में चिल्लाता हूं मैं ।

दर्द के गीत गाता हूं कभी-कभी
गूंगों के लिए गीत बनाता हूं मैं ।

मेरी औकात बस इतनी सी है
थोड़ा जुगनू सा चमकता हूं मैं ।

अश्कों की बारिश ही है मेरे पास
अंगारों पर पड़ा तड़फता हूं मैं ।


कॉलेज में Happy married life ऊपर एक workshop हो रही थी, जिसमे कुछ शादीशुदा couple हिस्सा ले रहे थे।

जिस समय प्रोफेसर मंच पर आए उन्होने नोट किया कि सभी पति- पत्नी शादी पर जोक कर हँस रहे थे...

ये देख कर प्रोफेसर ने कहा कि चलो पहले एक Game खेलते है... उसके बाद अपने विषय पर बातें करेंगे।
सभी खुश हो गए और कहा कोनसा Game ???


प्रोफ़ेसर ने एक married लड़की को खड़ा किया और कहा कि तुम ब्लेक बोर्ड पे ऐसे 25- 30 लोगों के नाम लिखो जो तुम्हे सबसे अधिक प्यारे हों


लड़की ने पहले तो अपने परिवार के लोगो के नाम लिखे फिर अपने सगे सम्बन्धी, दोस्तों,पडोसी और सहकर्मियों के नाम लिख दिए...


अब प्रोफ़ेसर ने उसमे से कोई भी कम पसंद वाले 5 नाम मिटाने को कहा...

 लड़की ने अपने सहकर्मियों के नाम मिटा दिए... प्रोफ़ेसर ने और 5 नाम मिटाने को कहा... लड़की ने थोडा सोच कर अपने पड़ोसियो के नाम मिटा दिए... अब प्रोफ़ेसर ने और 10 नाम मिटाने को कहा... लड़की ने अपने सगे सम्बन्धी और दोस्तों के नाम मिटा दिए...


अब बोर्ड पर सिर्फ 4 नाम बचे थे जो उसके मम्मी- पापा, पति और बच्चे का नाम था.. अब प्रोफ़ेसर ने कहा इसमें से और 2 नाम मिटा दो...

लड़की असमंजस में पड गयी बहुत सोचने के बाद बहुत दुखी होते हुए उसने अपने मम्मी- पापा का नाम मिटा दिया...

सभी लोग स्तब्ध और शांत थे क्योकि वो जानते थे कि ये गेम सिर्फ वो लड़की ही नहीं खेल रही थी उनके दिमाग में भी यही सब चल रहा था।


अब सिर्फ 2 ही नाम बचे थे... पति और बेटे का... प्रोफ़ेसर ने कहा और एक नाम मिटा दो...

लड़की अब सहमी सी रह गयी... बहुत सोचने के बाद रोते हुए अपने बेटे का नाम काट दिया...


प्रोफ़ेसर ने उस लड़की से कहा तुम अपनी जगह पर जाकर बैठ जाओ...
और सभी की तरफ गौर से देखा...और पूछा- क्या कोई बता सकता है कि ऐसा क्यों हुआ कि सिर्फ पति का ही नाम बोर्ड पर रह गया।
कोई जवाब नहीं दे पाया... सभी मुँह लटका कर बैठे थे...


प्रोफ़ेसर ने फिर उस लड़की को खड़ा किया और कहा... ऐसा क्यों ! जिसने तुम्हे जन्म दिया और पाल पोस कर इतना बड़ा किया उनका नाम तुमने मिटा दिया... और तो और तुमने अपनी कोख से जिस बच्चे को जन्म दिया उसका भी नाम तुमने मिटा दिया ????


लड़की ने जवाब दिया....... कि अब मम्मी- पापा बूढ़े हो चुके हैं, कुछ साल के बाद वो मुझे और इस दुनिया को छोड़ के चले जायेंगे ...... मेरा बेटा जब बड़ा हो जायेगा तो जरूरी नहीं कि वो शादी के बाद मेरे साथ ही रहे।
लेकिन मेरे पति जब तक मेरी जान में जान है तब तक मेरा आधा शरीर बनके मेरा साथ निभायेंगे इस लिए मेरे लिए सबसे अजीज मेरे पति हैं.................

प्रोफ़ेसर और बाकी स्टूडेंट ने तालियों की गूंज से लड़की को सलामी दी...


प्रोफ़ेसर ने कहा तुमने बिलकुल सही कहा कि तुम और सभी के बिना रह सकती हो पर अपने आधे अंग अर्थात अपने पति के बिना नहीं रह सकती l

मजाक मस्ती तक तो ठीक है पर हर इंसान का अपना जीवन साथी ही उसको सब से ज्यादा अजीज होता है... यह बात कभी मत भूलना........

🌻

मुझे याद है......
मेरी बस्ती के सब पेड़, पर्वत, हवाएँ , परिन्दे ........
मेरे साथ रोते थे
हँसते थे ।

मेरे ही दुख में
दरिया किनारों पे सर पटकते थे

मेरी ही ख़ुशियों में
फूलों पे शबनम के मोती चमकते थे

नदी मेरे अंदर से होके गुज़रती थी
आकाश.....!
आँखों का धोका नहीं था

ये बात उन दिनों की है
जब इस ज़मीं पर
इबादत घरों की ज़रूरत नहीं थी
मुझी में......
..... ख़ुदा था.........!!