Sunday, September 27, 2015



तुम लाख छिपा लो #सीने में,
एहसास हमारी #चाहत का...
कही तुम भी ना बन जाना,
किस्सा किसी #किताबों का...

जो करते है नज़र अन्दाज मोहब्बत,
तो बुरा मत मानना ऐ #दिल......
टूटकर चाहने वालो को रुलाना ही,
है रिवाज़ #मोहब्बत का....

लोगों के अंदर कुछ और, बाहर कुछ और होता है
दिखता है कुछ और, पर असल कुछ और होता है
आप इनके #मासूम चेहरों पर न जाइये साहिबान,
इनके चेहरे पे कुछ और, #दिल में कुछ और होता है
ग़मगीन होकर सुनेंगे तुम्हारे #दर्द की दास्तान ये,
मगर सामने कुछ और, पर पीछे कुछ और होता है
सच तो ये है कि सब निभाते हैं यही किरदार, मगर
अपने लिए कुछ और, गैरों के लिए कुछ और होता है

We Indians Are Unique
😜 😷 😎 😍 😭 👼

1. Every Indian bachelor wants to marry a fair girl.😱 😡 😜

2. We spend more time talking to guests at the door when they are leaving than while sitting in the living room.😏

3. Picking up/dropping a relative (airport / railway stn) is an important family affair.😎😄

4. We thrive on street food and we don't get sick.😉

5. Every Indian mother has 2 careers - Working / Housewife + Match Making.😂😜

6. Indian girls have 3 type of brothers. Real brother, Cousin brother, Rakhee brother.😷  

7. The bride must cry at her Vidai. She has no business looking happy.👩😢

8. We go on cleaning sprees only when we have guests coming over.😂😂

9. However old we are, our parents need to know every detail of our schedule. Daily. No excuses. No exemption.😷 😜

10. When Indian parents buy tickets, every child becomes under 12 Getting a half ticket is a huge victory!
😁

11. If we live in another city and don't call our Mom daily , she’ll freak out and call all our friends to make sure we are alive.😜👦👧😜

12. No other nationality can beat Indians in bargaining. “Chalo bhaiya . Na tera na mera. Itne paise theek hain.”
😅

13. No matter if we are Convent educated.
When we are actually angry, we switch to highly effective, dirty, swear words in our mother tongue.
🙊🙉🙈

14. When the doorbell rings, a male or kid goes to open the door. But the female runs for her dupatta.😂😜

15. Why to change the remote batteries when you can just slap the remote and make it work?
😜

16. Meeting a person with the same surname is like finding a long lost twin.

 Dont laugh alone pass it on....😄😄

❤🌻❤🙏🙏❤🌻❤
सौदा हमारा कभी बाज़ार तक नही पहुंचा,
इश्क था जो कभी इज़हार तक नही पहुंचा,

यूँ तो गुफ्तगू बहुत हुई उनसे मेरी,
सिलसिला कभी ये प्यार तक नही पहुंचा,

जाने कैसे वाकिफ़ हो गया तमाम शहर,
दास्ताने-इश्क वैसे “अखबार” तक नही पहुंचा,

शर्तें एक दूसरे की मंज़ूर थी यूँ तो,
पर मसौदा हमारा कभी “करार” तक नही पहुंचा,

गहराई दोस्ती की मैं नापता भी कैसे,
रिश्ता हमारा कभी “तकरार” तक नही पहुंचा,.......
❤🌻❤ ❤🌻❤
💞🌲💞🙏🙏💞🌲💞

एक गोत्र में शादी क्यूँ नहीं....
वैज्ञानिक कारण हैं..

एक दिन डिस्कवरी पर जेनेटिक
बीमारियों से सम्बन्धित एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
देख रहा था ... उस प्रोग्राम में एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा की जेनेटिक बीमारी न हो इसका एक ही इलाज है और वो है "सेपरेशन ऑफ़
जींस".. मतलब अपने नजदीकी रिश्तेदारो में विवाह नही करना चाहिए ..क्योकि नजदीकी
रिश्तेदारों में जींस सेपरेट (विभाजन) नही हो पाता और जींस लिंकेज्ड
बीमारियाँ जैसे हिमोफिलिया, कलर ब्लाईंडनेस, और
एल्बोनिज्म होने की १००% चांस होती है ..
फिर मुझे
बहुत ख़ुशी हुई जब उसी कार्यक्रम में ये
दिखाया गया की आखिर हिन्दूधर्म में
हजारों सालों पहले जींस और डीएनए के बारे में
कैसे
लिखा गया है ? हिंदुत्व में कुल सात गोत्र होते
है
और एक गोत्र के लोग आपस में शादी नही कर
सकते
ताकि जींस सेपरेट (विभाजित) रहे.. उस वैज्ञानिक ने
कहा की आज पूरे विश्व
को मानना पड़ेगा की हिन्दूधर्म ही विश्व का
एकमात्र
ऐसा धर्म है जो "विज्ञान पर आधारित" है !
हिंदू परम्पराओं से जुड़े ये वैज्ञानिक तर्क:

1- कान छिदवाने की परम्परा:

भारत में लगभग सभी धर्मों में कान छिदवाने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क-
दर्शनशास्त्री मानते हैं कि इससे सोचने की शक्त‍ि बढ़ती है। जबकि डॉक्टरों का मानना है कि इससे बोली अच्छी होती है और कानों से होकर दिमाग तक जाने वाली नस का रक्त संचार नियंत्रित रहता है।

2-: माथे पर कुमकुम/तिलक

महिलाएं एवं पुरुष माथे पर कुमकुम या तिलक लगाते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आंखों के बीच में माथे तक एक नस जाती है। कुमकुम या तिलक लगाने से उस जगह की ऊर्जा बनी रहती है। माथे पर तिलक लगाते वक्त जब अंगूठे या उंगली से प्रेशर पड़ता है, तब चेहरे की त्वचा को रक्त सप्लाई करने वाली मांसपेशी सक्रिय हो जाती है। इससे चेहरे की कोश‍िकाओं तक अच्छी तरह रक्त पहुंचता

3- : जमीन पर बैठकर भोजन

भारतीय संस्कृति के अनुसार जमीन पर बैठकर भोजन करना अच्छी बात होती है।
वैज्ञानिक तर्क- पलती मारकर बैठना एक प्रकार का योग आसन है। इस पोजीशन में बैठने से मस्त‍िष्क शांत रहता है और भोजन करते वक्त अगर दिमाग शांत हो तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है। इस पोजीशन में बैठते ही खुद-ब-खुद दिमाग से एक सिगनल पेट तक जाता है, कि वह भोजन के लिये तैयार हो जाये।

4- : हाथ जोड़कर नमस्ते करना

जब किसी से मिलते हैं तो हाथ जोड़कर नमस्ते अथवा नमस्कार करते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जब सभी उंगलियों के शीर्ष एक दूसरे के संपर्क में आते हैं और उन पर दबाव पड़ता है। एक्यूप्रेशर के कारण उसका सीधा असर हमारी आंखों, कानों और दिमाग पर होता है, ताकि सामने वाले व्यक्त‍ि को हम लंबे समय तक याद रख सकें। दूसरा तर्क यह कि हाथ मिलाने (पश्च‍िमी सभ्यता) के बजाये अगर आप नमस्ते करते हैं तो सामने वाले के शरीर के कीटाणु आप तक नहीं पहुंच सकते। अगर सामने वाले को स्वाइन फ्लू भी है तो भी वह वायरस आप तक नहीं पहुंचेगा।

5-: भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से

जब भी कोई धार्मिक या पारिवारिक अनुष्ठान होता है तो भोजन की शुरुआत तीखे से और अंत मीठे से होता है।
वैज्ञानिक तर्क- तीखा खाने से हमारे पेट के अंदर पाचन तत्व एवं अम्ल सक्रिय हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक तरह से संचालित होता है। अंत में मीठा खाने से अम्ल की तीव्रता कम हो जाती है। इससे पेट में जलन नहीं होती है।

6-: पीपल की पूजा
तमाम लोग सोचते हैं कि पीपल की पूजा करने से भूत-प्रेत दूर भागते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- इसकी पूजा इसलिये की जाती है, ताकि इस पेड़ के प्रति लोगों का सम्मान बढ़े और उसे काटें नहीं। पीपल एक मात्र ऐसा पेड़ है, जो रात में भी ऑक्सीजन प्रवाहित करता ह

7-: दक्ष‍िण की तरफ सिर करके सोना

दक्ष‍िण की तरफ कोई पैर करके सोता है, तो लोग कहते हैं कि बुरे सपने आयेंगे, भूत प्रेत का साया आ जायेगा, आदि। इसलिये उत्तर की ओर पैर करके सोयें।
वैज्ञानिक तर्क- जब हम उत्तर की ओर सिर करके सोते हैं, तब हमारा शरीर पृथ्वी की चुंबकीय तरंगों की सीध में आ जाता है। शरीर में मौजूद आयरन यानी लोहा दिमाग की ओर संचारित होने लगता है। इससे अलजाइमर, परकिंसन, या दिमाग संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं रक्तचाप भी बढ़ जाता है।

8-सूर्य नमस्कार
हिंदुओं में सुबह उठकर सूर्य को जल चढ़ाते हुए नमस्कार करने की परम्परा है।
वैज्ञानिक तर्क- पानी के बीच से आने वाली सूर्य की किरणें जब आंखों में पहुंचती हैं, तब हमारी आंखों की रौशनी अच्छी होती है।

9-सिर पर चोटी

हिंदू धर्म में ऋषि मुनी सिर पर चुटिया रखते थे। आज भी लोग रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- जिस जगह पर चुटिया रखी जाती है उस जगह पर दिमाग की सारी नसें आकर मिलती हैं। इससे दिमाग स्थ‍िर रहता है और इंसान को क्रोध नहीं आता, सोचने की क्षमता बढ़ती है।

10-व्रत रखना

कोई भी पूजा-पाठ या त्योहार होता है, तो लोग व्रत रखते हैं।
वैज्ञानिक तर्क- आयुर्वेद के अनुसार व्रत करने से पाचन क्रिया अच्छी होती है और फलाहार लेने से शरीर का डीटॉक्सीफिकेशन होता है, यानी उसमें से खराब तत्व बाहर निकलते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार व्रत करने से कैंसर का खतरा कम होता है। हृदय संबंधी रोगों, मधुमेह, आदि रोग भी जल्दी नहीं लगते।

11-चरण स्पर्श करना

हिंदू मान्यता के अनुसार जब भी आप किसी बड़े से मिलें, तो उसके चरण स्पर्श करें। यह हम बच्चों को भी सिखाते हैं, ताकि वे बड़ों का आदर करें।
वैज्ञानिक तर्क- मस्त‍िष्क से निकलने वाली ऊर्जा हाथों और सामने वाले पैरों से होते हुए एक चक्र पूरा करती है। इसे कॉसमिक एनर्जी का प्रवाह कहते हैं। इसमें दो प्रकार से ऊर्जा का प्रवाह होता है, या तो बड़े के पैरों से होते हुए छोटे के हाथों तक या फिर छोटे के हाथों से बड़ों के पैरों तक।

12-क्यों लगाया जाता है सिंदूर

शादीशुदा हिंदू महिलाएं सिंदूर लगाती हैं।
वैज्ञानिक तर्क- सिंदूर में हल्दी, चूना और मरकरी होता है। यह मिश्रण शरीर के रक्तचाप को नियंत्रित करता है। चूंकि इससे यौन उत्तेजनाएं भी बढ़ती हैं, इसीलिये विधवा औरतों के लिये सिंदूर लगाना वर्जित है। इससे स्ट्रेस कम होता है।

13- तुलसी के पेड़ की पूजा
तुलसी की पूजा करने से घर में समृद्ध‍ि आती है। सुख शांति बनी रहती है।
वैज्ञानिक तर्क- तुलसी इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। लिहाजा अगर घर में पेड़ होगा, तो इसकी पत्त‍ियों का इस्तेमाल भी होगा और उससे बीमारियां दूर होती हैं।


एक औरत को शादी के कई साल बाद ख्याल आया कि अगर वो अपने पति को छोड़ के चली जाए तो वो कैसा महसूस करेगा।
ये विचार आते ही उसने एक कागज लिया और उसपे लिखा ," अब मै तुम्हारे साथ और नहीं रह सकती,मै उब गयी हु तुम्हारे साथ से,मै घर छोड़ के जा रही हु हमेशा के लिए।"
उस पत्र को उसने टेबल पे रखा और जब पति के आने का टाइम हुआ तो उसकी प्रतिकिरया देखने के लिए बेड के निचे छुप गयी।
पति आया और उसने टेबल पे रखा पत्र पढ़ा। कुछ देर की चुप्पी के बाद उसने पत्र के निचे कुछ लिखा।
फिर वो खुशी की सिटी बजाने लगा,गीत गाने लगा,डांस करने लगा और कपडे बदलने लगा,इसी दौरान उसने अपने फोन से किसी को फोन लगाया और कहा " आज मै एकदम मुक्त हो गया,शायद मेरी मुर्ख पत्नी को समझ आ गया की वो मेरे लायक ही नहीं थी,आज वो घर से हमेशा के लिए चली गयी,अब मै आजाद हु तुमसे मिलने के लिए,मै आ रहा हु कपडे बदल कर तुम्हारे पास,तुम तैयार हो के मेरे घर के सामने वाले पार्क में आ जाओ अभी"
कपडे बदल कर पति बाहर निकल गया, आंसू भरी आँखों से पत्नी बेड के निचे से निकली और कांपते हाथो से पत्र के निचे लिखी लाइन पढ़ी जिसमे लिखा था....
😛😛😛😛😛बेड के नीचे से पैर दिख रहे है बावली😛😛😛 पार्क के पास वाली दुकान से सिगरेट ले के आ रहा हु तब तक चाय बना ले
आईन्दा एसा कभी मत करना
बच्चे की जान लेगी क्या 😛😂😂😂😂😂😛😛😛


जन्म देने के लिए माँ चाहिये,
राखी बाँधने के लिए बहन चाहिये,
कहानी सुनाने के लिए दादी चाहिये,
जिद पूरी करने के लिए मौसी चाहिए,
खीर खिलाने के लिए मामी चाहये,
साथ निभाने के लिए पत्नी चाहिये,
पर यह सभी रिश्ते निभाने के लिए

बेटियां तो जिन्दा रहनी चाहये

🙏😃🌹😃🙏
घर आने पर दौड़ कर जो पास आये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"कल दिला देंगे" कहने पर जो मान जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

हर रोज़ समय पर दवा की जो याद दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

घर को मन से फूल सा जो सजाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

सहते हुए भी अपने दुख जो छुपा जाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

दूर जाने पर जो बहुत रुलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

पति की होकर भी पिता को जो ना भूल पाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

मीलों दूर होकर भी पास होने का जो एहसास दिलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।।

"अनमोल हीरा" जो कहलाये,
उसे कहते हैं बिटिया 👧👧👧 ।।


Saturday, September 26, 2015

घर में गरीबी आने के कारण....

1=रसोई घर के पास में पेशाब करना ।

2=टुटी हूई कन्घी से कंगा करना ।

3=टूटा हुआ सामान उपयोग करना।

4= घर में कूडा-करकट रखना।

5=रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना।

6=बांए पैर से पैंट पहनना।

7=सांध्यवेला मे सोना।

8=मेहमान आने पर नाराज होना।

9=आमदनी से ज्यादा खर्च करना।

10=दाँत से रोटी काट कर खाना।

11=चालीस दीन से ज्यादा बाल रखना

12=दांत से नाखून काटना।

13=खडे -खडे पेशाब करना ।
14=औरतो का खडे- खडे बाल बांधना।

15 =फटे हुए कपड़े पहनना ।

16=सुबह सूरज निकलने तक सोते रहना।

17=पेंड के नीचे पेशाब करना।

18=बैतूल खला में बाते करना।

19=उल्टा सोना।

20=श्यमशान भूमि में हसना ।

21=पीने का पानी रात में खुला रखना

22=रात में मागने वाले को कुछ ना देना

23=बुरे ख्याल लाना।

24=पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना।

25=शौच करते वक्त बाते करना।

26=हाथ धोए बगैर भोजन करना ।

27=अपनी औलाद को कोसना।

28=दरवाजे पर बैठना।

29=लहसुन -प्याज के छीलके जलाना।

30=साधू फकीर को अपमानित करना या उस से रोटीया फिर और कोई चीज खरीदना।

31=फूक मार के दीपक बुझाना।

32=ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।

33=झूठी कसम खाना।

34=जूते -चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नही करना।

35=हालात जनाबत मे हजामत करना।

36=मकड़ी का जाला घर में रखना।

37=रात को झाडू लगाना।

38=अन्धेरे में भोजन करना ।

39=घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना।

40=धर्मग्रंथ न पढ़ना।

41=नदी , तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेसाब करना ।

42=गाय , बैल को लात मारना ।

43=माँ-बाप का अपमान करना ।

44=किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना ।

45=दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।

46=बिना स्नान किये और संध्या के समय भोजन करना ।
47=पडोसियों का अपमान करना , गाली देना ।

48=मध्यरात्रि में भोजन करना ।

49=गंदे बिस्तर में सोना ।

50=वासना और क्रोध से भरे रहना ।

51= दूसरे को अपने से हीन समझना ।


घर में गरीबी आने के कारण....

1=रसोई घर के पास में पेशाब करना ।

2=टुटी हूई कन्घी से कंगा करना ।

3=टूटा हुआ सामान उपयोग करना।

4= घर में कूडा-करकट रखना।

5=रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना।

6=बांए पैर से पैंट पहनना।

7=सांध्यवेला मे सोना।

8=मेहमान आने पर नाराज होना।

9=आमदनी से ज्यादा खर्च करना।

10=दाँत से रोटी काट कर खाना।

11=चालीस दीन से ज्यादा बाल रखना

12=दांत से नाखून काटना।

13=खडे -खडे पेशाब करना ।
14=औरतो का खडे- खडे बाल बांधना।

15 =फटे हुए कपड़े पहनना ।

16=सुबह सूरज निकलने तक सोते रहना।

17=पेंड के नीचे पेशाब करना।

18=बैतूल खला में बाते करना।

19=उल्टा सोना।

20=श्यमशान भूमि में हसना ।

21=पीने का पानी रात में खुला रखना

22=रात में मागने वाले को कुछ ना देना

23=बुरे ख्याल लाना।

24=पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढना।

25=शौच करते वक्त बाते करना।

26=हाथ धोए बगैर भोजन करना ।

27=अपनी औलाद को कोसना।

28=दरवाजे पर बैठना।

29=लहसुन -प्याज के छीलके जलाना।

30=साधू फकीर को अपमानित करना या उस से रोटीया फिर और कोई चीज खरीदना।

31=फूक मार के दीपक बुझाना।

32=ईश्वर को धन्यवाद किए बगैर भोजन करना।

33=झूठी कसम खाना।

34=जूते -चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नही करना।

35=हालात जनाबत मे हजामत करना।

36=मकड़ी का जाला घर में रखना।

37=रात को झाडू लगाना।

38=अन्धेरे में भोजन करना ।

39=घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना।

40=धर्मग्रंथ न पढ़ना।

41=नदी , तालाब में शौच साफ करना और उसमें पेसाब करना ।

42=गाय , बैल को लात मारना ।

43=माँ-बाप का अपमान करना ।

44=किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उडाना ।

45=दाँत गंदे रखना और रोज स्नान न करना ।

46=बिना स्नान किये और संध्या के समय भोजन करना ।
47=पडोसियों का अपमान करना , गाली देना ।

48=मध्यरात्रि में भोजन करना ।

49=गंदे बिस्तर में सोना ।

50=वासना और क्रोध से भरे रहना ।

51= दूसरे को अपने से हीन समझना ।


बैंगन


बैंगन :- बैंगन के रंग का प्रभाव भी उसके गुणों पर पड़ता है। विटामिन 'सी' की उपस्थिति बैंगन के छिलके के रंग पर निर्भर करती है।

गहरे रंग के छिलके वाले बैंगन में अधिक विटामिन 'सी' रहता है जब कि हल्के रंग के छिलके वाले बैंगन में विटामिन सी की मात्रा कम रहती है।

 वसा प्रोटीन व कार्बोहाइड्रेट्स ये तीनों ही पोषक तत्व बैंगन में कम पाए जाते हैं। १०० ग्राम बैंगन में नीचे लिखे पोषक तत्व पाए जाते हैं

प्रोटीन - १.४ ग्राम
 वसा- ०.३ ग्राम कार्बोहाइड्रेट्स ४.० ग्राम कैल्शियम - १८ ग्राम फस्फोरस - ४७ (मि. ग्राम) लौह तत्व - ०.३८ (मि.ग्राम) विटामिन सी - १२ (मि.ग्राम) पोटेशियम - २० (मि.ग्राम) -मैग्नीशियम - १६ (मि.ग्राम)।

 कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है- बैंगन के सेवन से रक्त में बैंगन के सेवन से रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर गिरता है। इस तरह के प्रभाव का प्रमुख कारण है।

 बैंगन में पोटेशियम व मैंगनीशियम की अधिकता। बैंगन की पत्तियों के रस का सेवन करने से भी रक्त में कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम किया जा सकता है।

इससे रक्त संचार सही रहता है। रूखी त्वचा के लिए बैंगन- बैंगन स्किन को मॉइश्चर प्रदान करता है।

 इसीलिए अगर आपकी स्किन ड्राय या बाल ड्राय हो तो बैंगन जरूर खाएं। उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिये यही कारण है कि बैंगन उपयोगी माना जाता है।

इसी कारण यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है और बैंगन का सेवन करने वालों को दिल की बीमारियों से बचाता है।

दांत के दर्द में- बैंगन का रस दांत के दर्द में लाभदायक प्रभाव दिखलाता है। बैंगन की पुल्टिस बनाकर फोड़ों पर बांधने से फोड़े जल्दी पक जाते हैं।

अस्थमा के उपचार के लिये बैंगन की जड़ें प्रयुक्त की जाती हैं।

बैंगन में फाइबर अधिक मात्रा में पाए जाते हैं इसीलिए इसे सेवन करने वालों को कब्ज नहीं होती है।

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx


 गायत्री मंत्र कब और कितनी बार जरूरी है ?


सुबह उठते वक्त ८ बार अष्ट कर्मों को जीतने के लिए !

भोजन के समय १ बार अमृत समान भोजन प्राप्त होने के लिए !                    

बाहर जाते समय ३ बार समृद्धि सफलता और सिद्धि के लिए !

 मन्दिर में १२ बार प्रभु के गुणों को याद करने के लिए !      

छींक आए तब गायत्री मंत्र उच्चारण १ बार अमंगल दूर करने के लिए !
                                       
सोते समय ७ बार सात प्रकार के भय दूर करने के लिए !                              

कृपया सभी बन्धुओं को प्रेषित करें !!!

ॐ ओउम् तीन अक्षरों से बना है। अ उ म् । अ" का अर्थ है उत्पन्न होना !

 उ" का तात्पर्य है उठना उड़ना अर्थात् विकास !

म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् ब्रह्मलीन हो जाना।


ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है।


ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है।


जानीए :-


ॐ कैसे है स्वास्थ्यवर्द्धक
और अपनाएं आरोग्य के लिए ॐ के उच्चारण का मार्ग...


ॐ और थायराॅयडः-

 ॐ का उच्‍चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।


ॐ और घबराहटः-

 अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।


ॐ और तनाव :-

 यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।


ॐ और खून का प्रवाह :-

 यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।


ॐ और पाचन :-

 ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।


ॐ लाए स्फूर्ति :-

 इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है।


ॐ और थकान :-

 थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।


ॐ और नींद :-

 नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चिंत नींद आएगी।


ॐ और फेफड़े :-

 कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।


ॐ और रीढ़ की हड्डी :-

 ॐ के पहले शब्‍द का उच्‍चारण करने से कंपन पैदा होती है। इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है।


ॐ दूर करे तनाव :-

 ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।


आशा है आप अब कुछ समय जरुर ॐ का उच्चारण करेंगे। साथ ही साथ इसे उन लोगों तक भी जरूर पहुंचायेगे जिनकी आप को फिक्र है

पहला सुख निरोगी काया !


💖प्यार वो हैं..
💚💚💚❤💚💚💚💚
जब माँ रात को आती है
और कहती हैं..
"सो जा, बाकी सुबह उठ कर पढ़ लेना"
💛💛💛💛💛💛💛💛
❤प्यार वो हैं ...
जब हम tution से वापस आये और पापा कहे-
"बेटा लेट होने वाले थे तो कॉल कर देते"
💜💜💜💜💜💜💜💜
💗प्यार वो है....
जब भाभी कहती हैं -
"ओये हीरो;
लड़की पटी की नही"
💚💚💚💚💚💚💚💚
💘प्यार वो हैं....
जब बहन कहती हैं-
"देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा
💞💞💞💞💞💞💞💞
💓"प्यार वो हैं....
जब हम निराश हो और भाई आकर कहे-
"चल नौटंकी कही घुमने चलते हैं"
💛💛💛💛💛💛💛💛
💞प्यार वो है...
जब दोस्त कॉल करके कहे-
ओये कमीने जिन्दा हैं या मर गया"
💜💜💜💜💜💜💜💜
💘💋💘यह है सच्चा प्यार।
इसे अपने जीवन मैं बिलकुल भी ना गवाएं..
💚💚💚💚💚💚💚💚
💑प्यार केवल गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड होना ही नही हैं।
यह प्यार उससे भी ऊपर हैं।
💚💜💙💛💛💙💜💚
ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अपने दोस्तों को भी अपने प्यार का अहसास दिलवाए।


वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙🕙
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है; लेकिन पतंग अपनी काबिलियतसे!
📜📜📜📜📜🔷🔷🔷🔷🔷
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
👫👫👫👫👫👫👫👫👫👫
      दो अक्षर का होता है लक;
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
   ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
    तीन अक्षर का होता है नसीब;
👉👉👉👉👑👑👈👈👈👈
 साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇🙇
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊🏊
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!
🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎🎎
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
👣👣👣👣👣👣👣👣👣👣
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!.
🎭🎭🗿🗿♨♨🗿🗿🎭🎭
'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
👅🔓👅🔓👅🔓👅🔓👅🔓
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले
💰🗿💰🗿💰🗿💰🗿💰🗿
एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के
लिये निकला आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
📚💭📚💭📚💭📚💭📚💭
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में
ही बारिश शुरू हो गई और मैं भीग गया...!!!
☔🏠☔🏠☔🏠☔🏠☔🏠☔
घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक
नही सकते थे...??"
.
बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े
हो जाते ...??"
.
पापा ने कहा -: "खड़े कैसे हो जाते..!! जनाब
को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"
.
.
.
इतने में मम्मी आई और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -: "ये बारिश भी ना... थोड़ी देर रुक
जाती तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"
'माँ' तो 'माँ' होती है...
•••••••••••••••••••••• 
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !
बड़ी मेहनत से जिसने पाला,
आज वो मोहताज हो गई !
और कल की छोकरी,
तेरी सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

पेट पर सुलाने वाली,
पैरों में सो रही !
बीवी के लिए लिम्का,
माँ पानी को रो रही !
सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

माँ मॉजती बर्तन,
वो सजती संवरती है !
अभी निपटी ना बुढ़िया तू ,
उस पर बरसती है !
अरे दुनिया को आई मौत,
तेरी कहाँ गुम हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

अरे जिसकी कोख में पला,
अब उसकी छाया बुरी लगती,
बैठ होण्डा पे महबूबा,
कन्धे पर हाथ जो रखती,
वो यादें अतीत की,
वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

बेबस हुई माँ अब,
दिए टुकड़ो पर पलती है,
अतीत को याद कर,
तेरा प्यार पाने को मचलती है !
अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत
 हो गई !
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!

I love so much my mother...

मां तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है ,
दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,
मां की हर दुआ कबूल है ,
मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है ,
मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,
अगर अपनी मां से है प्यार तो
अपने सभी दोस्तो को सेन्ड करे वरना ,
ये मेसेज आपके लिये फिजूल है.🌹


मित्रों इस संवाद को ध्यान से पढ़ें और मनन भी करें।
एक संवाद......

मुशीं फैज अली ने स्वामी विवेकानन्द से पूछा :
"स्वामी जी हमें बताया गया है कि अल्लहा एक ही है।
यदि वह एक ही है, तो फिर संसार उसी ने बनाया होगा ?

"स्वामी जी बोले, "सत्य है।".

मुशी जी बोले ,"तो फिर इतने प्रकार के मनुष्य क्यों बनाये।
जैसे कि हिन्दु, मुसलमान, सिख्ख, ईसाइ और सभी को अलग-अलग धार्मिक ग्रंथ भी दिये।
एक ही जैसे इंसान बनाने में उसे यानि की अल्लाह को क्या एतराज था।
सब एक होते तो न कोई लङाई और न कोई झगङा होता।
".स्वामी हँसते हुए बोले, "मुंशी जी वो सृष्टी कैसी होती जिसमें एक ही प्रकार के फूल होते।
केवल गुलाब होता, कमल या रंजनिगंधा या गेंदा जैसे फूल न होते!".
फैज अली ने कहा सच कहा आपने यदि एक ही दाल होती तो खाने का स्वाद भी एक ही होता।
दुनिया तो बङी फीकी सी हो जाती!
स्वामी जी ने कहा, मुंशीजी! इसीलिये तो ऊपर वाले ने अनेक प्रकार के जीव-जंतु और इंसान बनाए ताकि हम पिंजरे का भेद भूलकर जीव की एकता को पहचाने।

मुशी जी ने पूछा, इतने मजहब क्यों ?
स्वामी जी ने कहा, " मजहब तो मनुष्य ने बनाए हैं,
प्रभु ने तो केवल धर्म बनाया है।
"मुशी जी ने कहा कि, " ऐसा क्यों है कि एक मजहब में कहा गया है कि गाय और सुअर खाओ और दूसरे में कहा गया है कि गाय मत खाओ, सुअर खाओ एवं तीसरे में कहा गया कि गाय खाओ सुअर न खाओ;

इतना ही नही कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि मना करने पर जो इसे खाये उसे अपना दुश्मन समझो।"

स्वामी जी जोर से हँसते हुए मुंशी जी से पूछे कि ,"क्या ये सब प्रभु ने कहा है ?"

मुंशी जी बोले नही,"मजहबी लोग यही कहते हैं।"

स्वामी जी बोले, "मित्र! किसी भी देश या प्रदेश का भोजन वहाँ की जलवायु की देन है।
सागरतट पर बसने वाला व्यक्ति वहाँ खेती नही कर सकता, वह सागर से पकङ कर मछलियां ही खायेगा।

उपजाऊ भूमि के प्रदेश में खेती हो सकती है।
वहाँ अन्न फल एवं शाक-भाजी उगाई जा सकती है।
उन्हे अपनी खेती के लिए गाय और बैल बहुत उपयोगी लगे।
उन्होने गाय को अपनी माता माना, धरती को अपनी माता माना और नदी को माता माना ।
क्योंकि ये सब उनका पालन पोषण माता के समान ही करती हैं।"

"अब जहाँ मरुभूमि है वहाँ खेती कैसे होगी?
खेती नही होगी तो वे गाय और बैल का क्या करेंगे? अन्न है नही तो खाद्य के रूप में पशु को ही खायेंगे।
तिब्बत में कोई शाकाहारी कैसे हो सकता है?
वही स्थिति अरब देशों में है। जापान में भी इतनी भूमि नही है कि कृषि पर निर्भर रह सकें।

"स्वामी जी फैज अलि की तरफ मुखातिब होते हुए बोले, " हिन्दु कहते हैं कि मंदिर में जाने से पहले या पूजा करने से पहले स्नान करो।
मुसलमान नमाज पढने से पहले वाजु करते हैं।
क्या अल्लहा ने कहा है कि नहाओ मत, केवल लोटे भर पानी से हांथ-मुँह धो लो?

"फैज अलि बोला, क्या पता कहा ही होगा!
स्वामी जी ने आगे कहा,नहीं, अल्लहा ने नही कहा!
अरब देश में इतना पानी कहाँ है कि वहाँ पाँच समय नहाया जाए।
जहाँ पीने के लिए पानी बङी मुश्किल से मिलता हो वहाँ कोई पाँच समय कैसे नहा सकता है।
यह तो भारत में ही संभव है, जहाँ नदियां बहती हैं,
झरने बहते हैं, कुएँ जल देते हैं।
तिब्बत में यदि पानीहो तो वहाँ पाँच बार व्यक्ति यदि नहाता है तो ठंड के कारण ही मर जायेगा।
यह सब प्रकृति ने सबको समझाने के लिये किया है।

"स्वामी विवेका नंद जी ने आगे समझाते हुए कहा कि," मनुष्य की मृत्यु होती है।
उसके शव का अंतिम संस्कार करना होता है। अरब देशों में वृक्ष नही होते थे, केवल रेत थी। अतः वहाँ मृतिका समाधी का प्रचलन हुआ, जिसे आप दफनाना कहते हैं।

भारत में वृक्ष बहुत बङी संख्या में थे, लकडी.पर्याप्त उपलब्ध थी अतः भारत में अग्नि संस्कार का प्रचलन हुआ।

जिस देश में जो सुविधा थी वहाँ उसी का प्रचलन बढा।
वहाँ जो मजहब पनपा उसने उसे अपने दर्शन से जोङ लिया।

"फैज अलि विस्मित होते हुए बोला!
"स्वामी जी इसका मतलब है कि हमें शव का अंतिम संस्कार प्रदेश और देश के अनुसार करना चाहिये। मजहब के अनुसार नही।

"स्वामी जी बोले , "हाँ! यही उचित है।
" किन्तु अब लोगों ने उसके साथ धर्म को जोङ दिया। मुसलमान ये मानता है कि उसका ये शरीर कयामत के दिन उठेगा इसलिए वह शरीर को जलाकर समाप्त नही करना चाहता।

हिन्दु मानता है कि उसकी आत्मा फिर से नया शरीर धारण करेगी इसलिए उसे मृत शरीर से एक क्षंण भी मोह नही होता।

"फैज अलि ने पूछा कि, "एक मुसलमान के शव को जलाया जाए और एक हिन्दु के शव को दफनाया जाए तो क्या प्रभु नाराज नही होंगे?

"स्वामी जी ने कहा," प्रकृति के नियम ही प्रभु का आदेश हैं।
वैसे प्रभु कभी रुष्ट नही होते वे प्रेमसागर हैं, करुणा सागर है।
"फैज अलि ने पूछा तो हमें उनसे डरना नही चाहिए?

स्वामी जी बोले, "नही! हमें तो ईश्वर से प्रेम करना चाहिए वो तो पिता समान है, दया का सागर है फिर उससे भय कैसा।
डरते तो उससे हैं हम जिससे हम प्यार नही करते।

"फैज अलि ने हाँथ जोङकर स्वामी विवेकानंद जी से पूछा, "तो फिर मजहबों के कठघरों से मुक्त कैसे हुआ जा सकता है?

"स्वामी जी ने फैज अलि की तरफ देखते हुए मुस्कराकर कहा,
"क्या तुम सचमुच कठघरों से मुक्त होना चाहते हो?"
फैज अलि ने स्वीकार करने की स्थिति में अपना सर हिला दिया।

स्वामी जी ने आगे समझाते हुए कहा,"फल की दुकान पर जाओ, तुम देखोगे वहाँ आम, नारियल, केले, संतरे,अंगूर आदि अनेक फल बिकते हैं; किंतु वो दुकान तो फल की दुकान ही कहलाती है।

वहाँ अलग-अलग नाम से फल ही रखे होते हैं।

" फैज अलि ने हाँ में सर हिला दिया।
स्वामी विवेकानंद जी ने आगे कहा कि ,"अंश से अंशी की ओर चलो।
तुम पाओगे कि सब उसी प्रभु के रूप हैं।

"फैज अलि अविरल आश्चर्य से स्वामी विवेकानंद जी को देखते रहे और बोले "स्वामी जी मनुष्य ये सब क्यों नही समझता?
"स्वामी विवेकानंद जी ने शांत स्वर में कहा, मित्र! प्रभु की माया को कोई नही समझता।
मेरा मानना तो यही है कि, "सभी धर्मों का गंतव्य स्थान एक है।
जिस प्रकार विभिन्न मार्गो से बहती हुई नदियां समुंद्र में जाकर गिरती हैं, उसी प्रकार सब मतमतान्तर परमात्मा की ओर ले जाते हैं।
मानव धर्म एक है, मानव जाति एक है।"...
इसे डिलीट न करें पढ़ें और अच्छे लोगों को पोस्ट करें।!!

मालूम नही किसने लिखा है, पर क्या खूब लिखा है..

नफरतों का असर देखो,
जानवरों का बटंवारा हो गया,
गाय हिन्दू हो गयी ;
और बकरा मुसलमान हो गया.

मंदिरो मे हिंदू देखे,
मस्जिदो में मुसलमान,
शाम को जब मयखाने गया ;
तब जाकर दिखे इन्सान.
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं
अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं

सूखे मेवे भी ये देख कर हैरान हो गए
न जाने कब नारियल हिन्दू और
खजूर मुसलमान हो गए..

न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं
जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.

अंदाज ज़माने को खलता है.
की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है......

मैं अमन पसंद हूँ , मेरे शहर में दंगा रहने दो...
लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो....


जिस तरह से धर्म मजहब के नाम पे हम रंगों को भी बांटते जा रहे है

कि हरा मुस्लिम का है

और लाल हिन्दू का रंग है

तो वो दिन दूर नही

जब सारी की सारी हरी सब्ज़ियाँ मुस्लिमों की हों जाएँगी

और

हिंदुओं के हिस्से बस टमाटर,गाजर और चुकुन्दर ही आएंगे!

अब ये समझ नहीं आ रहा कि ये तरबूज 🍉 किसके हिस्से में आएगा ?

ये तो बेचारा ऊपर से मुस्लमान और अंदर से हिंदू ही रह जायेगा... 😳😊


12 good jokes
1⃣
प्रभु यह क्या मोह माया है?

अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है
और दूसरे का रोये तो सर में।

अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है
और दूसरे की रोये तो दिल में💘😜😝

सब प्रभु की माया है

2⃣
एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था 👏👏

हे प्रभु, न्याय करो...👏👏
हे प्रभु, न्याय करो...👏👏

...हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में ...

कभी पति-पत्नी पर भी try करो😜😁😁

3⃣
पत्नी- जानू, काश आप मेसेज होते।
मैं आपको save करती, जब चाहती पढ़ती

पति- कंजूस ही रहियो। save ही करके रखियो, अपनी किसी सहेली को forward ना करियो 😜😝😁!!!    
 
4⃣
पति- काश मैं गणपति होता। तुम रोज़ मेरी पूजा करती, मुझे लड्डू खिलाती। बड़ा मज़ा आता।

पत्नी- हाँ, काश तुम गणपति होते। रोज़ तुमको लड्डू खिलाती। हर साल विसर्जन करती, नए गणपति आते। बड़ा मज़ा आता। 😜😀!!!

5⃣
अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..😯😯
.

.

 तो..😏😏
.

.


.

.

.

इतना ध्यान से मत पढ़ो
किसी की नहीं मानती
✌😁✌😋✌🔫😆✌😎✌😂b
.
.
इसका कोई इलाज नहीं है
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌

6⃣

पत्नी- जानू, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूँ?

पति- नहीं

पत्नी- क्यूँ?

पति- मैं "हनुमान चालीसा" पढ़ कर सोता हूँ।😄😜

*******************
7⃣
कुंवारा लड़का- मुझे शादी नहीं करनी। मुझे सभी औरतों से डर लगता है।

पिता- कर ले बेटा। फिर एक ही औरत से डर लगेगा। बाकि सब अच्छी लगेंगी।
😛😛😜😜😜😜😛😛
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌

8⃣
बाबू- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?

साहब- क्योंकि उहे बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
👏 😩 😝🌽
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌

9⃣
पति- तेरे बाप की जले पे नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं।

पत्नी- क्यों क्या हुआ?

पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
😝😝
😡😡
😭😭

🔟
दिल छू लेने वाली कहानी ...
पति और पत्नी घूमने निकले। टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा।
उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा इस उम्मीद में की वो अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पे बाँध देगी
पत्नी ने पति की आँखों में देखा और बोली "सोचना भी मत...
डिज़ाइनर पीस है!!!"
😄😆😝😜
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒

1⃣1⃣
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा
"कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं" 👗👠🎀👓👛💄

पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया। 😜😃👌👏🌟
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒

1⃣2⃣
आदमी- सर, मेरी पत्नी लापता है।

डाकिया- ये डाकघर है, पुलिस थाना नहीं।

आदमी- ओह सॉरी!!! साला ख़ुशी के मारे कहाँ जाऊं समझ में नहीं आ रहा।
😄😂😜😜

Thursday, September 24, 2015


जिसके पेट खाली है
वो झंडा बेच रहे हैं,

और जिसके पेट भरे है
वो अपना देश बेच रहे हैं।

                   
 चलो फिर से खुद को जगाते हैं , अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं , सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से , ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं .

 कुछ नशा तिरंगे की आन का है , कुछ नशा मातृभूमि की शान का है , हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा , नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है .

 वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की , तोड़ता है दीवार नफरत की , मेरी खुश नसीबी है मिली जिंदगी इस चमन में , भुला ना सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्मों में ..

चढ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं. जो मिट गये देश पर, हम उनको सलाम करते हैं.



 दे वीरो ने कुर्बानिया,हमें थी आजादी दिलवाई !
मत भूलो उन शहीदों को ,जिन्होंने वतन के लिए गोली खाई !!
वीर भगत सिंह चन्दर्शेखर ने ,गरम दल बनाया था,
अंग्रेजो को चुन-चुन मारा,ना कोई ढूंढा पाया था,
मेरा रंग दे बसंती चोला,क्या जोशीला मन बनाया था,
वो था माँ का लाडला ,जो उसी शेरनी ने जाया था,
अब तो बस कुछ ही मोको पर,उनकी याद आई !!
दे वीरो ने .........................................................
बड़े ही नरम थे वो नरम दल बनाने वाले,
शायद नहीं समझे थे वो अंग्रेजो की चाले,
नहीं करते थे वो रहम ,क्योंकि दिल थे उनके काले,
थे बड़े ही हरामी वो गोरी चमड़ी वाले,
कर याद उस मंजर की,अब तो आँखे है भर आई !!
दे वीरो ने ..........................................................
गाँधी थे धुन के पक्के ,थे अहिंसा के पुजारी,
नमक और सत्याग्रह के ,आन्दोलन रहते थे जारी,
उनकी सादगी के ऊपर ,फ़िदा थी दुनिया सारी,
छोड़ तोप और तलवार,उनकी तो लाठी ही पड़ी थी भारी,
अब तो बस अक्तूबर में ही उनकी याद आई !!
दे वीरो ने ..........................................................
अंग्रेजो की इनके आगे ,एक नहीं चलती थी,
हो घोड़े पर सवार ,जब वो निकलती थी,
नहीं बक्शा उन गोरो को,जिन्होंने की गलती थी,
जब निकली तलवार मयान से ,झाँसी की धरती भी हिलती थी,
नहीं थी वो कोई और,वो तो थी लक्ष्मीबाई !!
दे वीरो ने ................................................


🙏🙏🙏
बहुत सुन्दर शब्द जो एक मंदिर के दरवाज़े पर लिखे थे :
"सेवा करनी है तो,
घड़ी मत देखो !

प्रसाद लेना है तो,
स्वाद मत देखो !

सत्संग सुनाना है तो, जगह मत देखो !

बिनती करनी है तो, स्वार्थ मत देखो !

दान करना है तो,
खर्चा मत देखो !

रहमत देखनी है तो, जरूरत मत देखो !!

"जीत" किसके लिए,
'हार' किसके लिए,
'ज़िंदगी भर' ये 'तकरार' किसके लिए..
जो भी 'आया' है वो 'जायेगा' एक दिन यहाँ से , फिर ये इंसान को इतना "अहंकार" किसके लिए..
        🌹🙏🌹


गर्व था भारत-भूमि को
कि महावीर की माता हूँ।।

राम-कृष्ण और नानक जैसे
वीरो की यशगाथा हूँ॥

कंद-मूल खाने वालों से
मांसाहारी डरते थे।।

पोरस जैसे शूर-वीर को
नमन 'सिकंदर' करते थे॥

चौदह वर्षों तक खूंखारी
वन में जिसका धाम था।।

मन-मन्दिर में बसने वाला
शाकाहारी राम था।।

चाहते तो खा सकते थे वो
मांस पशु के ढेरो में।।

लेकिन उनको प्यार मिला
' शबरी' के जूठे बेरो में॥

चक्र सुदर्शन धारी थे
गोवर्धन पर भारी थे॥

मुरली से वश करने वाले
'गिरधर' शाकाहारी थे॥

पर-सेवा, पर-प्रेम का परचम
चोटी पर फहराया था।।

निर्धन की कुटिया में जाकर
जिसने मान बढाया था॥

सपने जिसने देखे थे
मानवता के विस्तार के।।

नानक जैसे महा-संत थे
वाचक शाकाहार के॥

उठो जरा तुम पढ़ कर देखो
गौरवमय इतिहास को।।

आदम से गाँधी तक फैले
इस नीले आकाश को॥

दया की आँखे खोल देख लो
पशु के करुण क्रंदन को।।

इंसानों का जिस्म बना है
शाकाहारी भोजन को॥

अंग लाश के खा जाए
क्या फ़िर भी वो इंसान है?

पेट तुम्हारा मुर्दाघर है
या कोई कब्रिस्तान है?

आँखे कितना रोती हैं जब
उंगली अपनी जलती है।।

सोचो उस तड़पन की हद जब
 जिस्म पे आरी चलती है॥

बेबसता तुम पशु की देखो
बचने के आसार नही।।

जीते जी तन काटा जाए,
उस पीडा का पार नही॥

खाने से पहले बिरयानी,
चीख जीव की सुन लेते।।

करुणा के वश होकर तुम भी
गिरी गिरनार को चुन लेते॥

शाकाहारी बनो...!
।।.शाकाहार-अभियान.।।

कृपया ये msg सभी को भेजें।





अपने लफ़्ज़ों से चुकाया है किराया इसका, दिलों के
दरमियां यूँ मुफ्त में नहीं रहती, साल दर साल मै ही
उम्र न देता इसको, तो ज़माने में मोहब्बत जवां नहीं
रहती…



तेरी आवाज़ की शहनाइयों से प्यार करते हैं….. तस्सवुर
मैं तेरे तन्हाईओं से प्यार करते हैं ….. जो मेरे नाम से तेरे
नाम को जोड़े ज़माने वाले … अब हम उन चर्चों से अब
प्यार करते हैं …





आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं … आपकी याद
बहुत बेकरार करती हैं .. जाते जाते कहीं भी मुलाकात
हो जाये आप से … तलाश आपको ये नज़र बार बार
करती हैं …





उनकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी हैं … नाम
लब पर हैं मगर जान अभी बाकी हैं …… क्या हुआ अगर
देख कर मूंह फेर लेते हैं वो…. तसल्ली हैं कि अभी तक
शक्ल कि पहचान बाकी हैं …




किसी के दिल मैं बसना बुरा तो नहीं … किसी को
दिल मैं बसाना खता तो खता तो नहीं … है, ये
ज़माने के नज़र मैं बुरा तो क्या हुआ .. ज़माने वाले भी
इंसान हैं कोई खुद तो नही




इश्क दो जिंदगी का अफसाना हैं ! इश्क का अपना
ही एक तराना हैं !! पता हैं सब को मिलेंगे सिर्फ
आंसू ! पर न जाने दुनियाँ में हर कोई क्यूँ इश्क का ही
दीवाना हैं !!





हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क, जन्नत की
सैर करा देता है इश्क, दिल के मरीज हो तो कर लो
महोब्बत, हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क




रात होगी तो चाँद भी दुहाई देगा ! ख्यालो में वो
चेहरा भी दिखाई देगा !! ये महोब्बत है जरा सोच कर
करना !!! जो एक आंशू भी गिरा तो सुनाई देगा !!!!





दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो, नफ़रत
उन से करो जो भूलना जानते हो, ग़ुस्सा उन से करो
जो मानना जनता हो, प्यार उनसे करो जो दिल
लुटाना जनता हो

: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच...... "अगर उपवास करके भगवान खुश होते, तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता.. उपवास अन का नही विचारों का करे.... इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है! 🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄 आज का विचार: चिड़िया जब जीवित रहती है तब वो चिंटी🐜 को खाती है चिड़िया जब मर जाती है तब चींटिया उसको खा जाती है। ☝ इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है. 👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो 👍कभी किसी को कम मत आंको। 👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है। 👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है 👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है। 👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती। 👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया । 👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली । 👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया । 👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया । 👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया । ☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान' ☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए । 🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆 👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है 1-मेरा नाम ऊँचा हो . २ -मेरा लिबास अच्छा हो . 3-मेरा मकान खूबसूरत हो .. लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े सबसे पहले बदल देता है १- नाम = (स्वर्गीय ) २- लिबास = (कफन ) ३-मकान = ( श्मशान ) जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈 👌👌👌👌👌 ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है खूब लिखी है एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है .. इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!! 👍 NICE LINE👌 एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है....... और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है ********[**********]***** जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं... सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए। क्योंकि हम भगवान से "जीत" नहीं सकते। ➖♦➖♦➖♦➖♦➖ क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है, बस एक ही बार मिलती है।
: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच...... "अगर उपवास करके भगवान खुश होते, तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता.. उपवास अन का नही विचारों का करे.... इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है! 🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄 आज का विचार: चिड़िया जब जीवित रहती है तब वो चिंटी🐜 को खाती है चिड़िया जब मर जाती है तब चींटिया उसको खा जाती है। ☝ इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है. 👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो 👍कभी किसी को कम मत आंको। 👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है। 👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है 👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है। 👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती। 👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया । 👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली । 👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया । 👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया । 👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया । ☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान' ☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए । 🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆 👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है 1-मेरा नाम ऊँचा हो . २ -मेरा लिबास अच्छा हो . 3-मेरा मकान खूबसूरत हो .. लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े सबसे पहले बदल देता है १- नाम = (स्वर्गीय ) २- लिबास = (कफन ) ३-मकान = ( श्मशान ) जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈 👌👌👌👌👌 ये चन्द पंक्तियाँ जिसने भी लिखी है खूब लिखी है एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है .. इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!! 👍 NICE LINE👌 एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है....... और वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है ********[**********]***** जीवन में हर जगह हम "जीत" चाहते हैं... सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है जहाँ हम कहते हैं कि "हार" चाहिए। क्योंकि हम भगवान से "जीत" नहीं सकते। ➖♦➖♦➖♦➖♦➖ क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है, बस एक ही बार मिलती है।

Wednesday, September 23, 2015

चाणक्य के 15 अमर वाक्य | शेयर करें | सीखें और सीखयें
|
1)दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक
और महिला की सुन्दरता है।
2)हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह
कड़वा सच है।
3)अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो।
छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार
दो।
सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो।
आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है।"
4)दूसरों की गलतियों से सीखो
अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम
पड़ेगी।
5)किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना
चाहिए।
सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।
6)अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है
तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न
हो
पर दंश दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास
करवाते रहना चाहिए।
7)कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे
पूछो...
मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
इसका क्या परिणाम होगा ?
क्या मैं सफल रहूँगा?
8)भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये
इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत
इसका सामना करो।
9)काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।
10)सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है
पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"
11)ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।
12)व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है
जन्म से नहीं।
13)ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं
उन्हें दोस्त न बनाओ,
वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे।
समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।
14)अज्ञानी के लिए किताबें और
अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है।
15)शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।
शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है।
शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य
दोनों ही कमजोर है


राजा भोज ने कवि कालीदास से दस सर्वश्रेष्ट सवाल किए
1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है?
उत्तर- ''मां''
2- सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है?
उत्तर- "कपास का फूल"
3- सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौनसी है
उत्तर- वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध ।
4-सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी
- "वाणी की"
5- सर्वश्रेष्ठ दूध-
"मां का"
6- सबसे से काला क्या है
"कलंक"
7- सबसे भारी क्या है
"पाप"
8- सबसे सस्ता क्या है
"सलाह"
9- सबसे महंगा क्या है
"सहयोग"
10-सबसे कडवा क्या है
ऊत्तर- "सत्य".
पैर की मोच
और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔


टूटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔😔


काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔


👌दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती.....

😔😔😔😔😔😔😔😔


भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔


" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हैं...।।।

😔😔😔😔😔😔😔😔


इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....

😔😔😔😔😔😔😔😔

“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."

😔😔😔😔😔😔😔
☝ Thought of the day ☝

    स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
    नर्क का डर छोड़ दो,
    कौन जाने क्या पाप ,
    क्या पुण्य,
    बस...
    किसी का दिल न दुखे
    अपने स्वार्थ के लिए,
    बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।
खुद को और अपने जीवन साथी को मधुमेह से बचाइये|
एक २० वर्ष से विवाहित जोडे ने जब अपने खून की जाँच कराई तो उनको मधुमेह निकला |

तहकीकात से पता चला कि उनको ये बीमारी एक दूसरे को हनी, स्वीटी, चोकोपी, स्वीटहार्ट, जानू, लड्डू आदि नामो से पुकारने के कारण हुई |

इसलिये अपने जीवनसाथी को करेला, हींग, हरी मिर्च, प्याज, लहसून, काली मिर्च, लाल मिर्च, अदरक, नीबूं, अमचूर आदि नामों से पुकारना शुरू कीजिये और उसको मधुमेह से बचाइये |

जनहित मे जारी |😄😄😄😄😄
दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे.

तभी एक चिल्लाया :- अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है.

तभी गाङी दिवार मे घुस गई अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ.

पहला दोस्त :- कमीने मे चिल्ला - चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है फिर तुने सुना क्यो नही.

दुसरा दोस्त :- साले बेवङे गाङी तुँ चला रहा था 😜😜😝😝😛😛

Tuesday, September 22, 2015


यह संदेश भारत में कार्यरत डाक्टरों के समूह से है, जिसको आम जनता के हित में भेजा जा रहा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
1) कृपया APPY FIZZ का सेवन न करें, क्योंकि इसमें कैंसर
पैदा करने वाले रसायन है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
2) कोक या पेप्सी सेवन करने से पहले व बाद में मेन्टोस का सेवन न करें क्योंकि इसका सेवन करने से मिश्रण साईनाइड में बदल जाता है, जिससे सेवन करने वाले व्यक्ति की मौत
हो सकती है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
3) कुरकुरे का सेवन न करें क्योंकि इसमें प्लास्टिक की काफ़ी मात्रा होती
है । इसकी पुष्टी के लिये कुरकुरे
को जलायें तो देखेंगे कि प्लास्टिक पिघलने लगा है --टाइम्स
आफ़ इण्डिया की रिपोर्ट
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
4) इन गोलियों का सेवन तुरन्त बन्द करें क्योंकि ये बहुत ख़तरनाक है:-
* डी-कोल्ड /D-cold
   Vicks Action-500
* एक्टिफाइड/Actified
* कोल्डारिन/Coldarin
* कोसोम/Cosome
* नाईस/Nice
* निमुलिड़/Nimulid
* सैट्रीजैट-डी/Cetrizet-D
इन गोलियों में फिनाईल प्रोपेनोल- एमाइड पीपीए होता है
जिससे ह्रदयाघात् होता है । इसलिये यह दवा अमेरिका में
प्रतिबन्धित है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
वटसएप पर आप मुफ़्त में महत्वपूर्ण सूचना से सभी को अवगत करा सकते हैं अत: इसे पढ़ें और सभी को सूचित करें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
अमेरिका के डाक्टरों को व्यक्तियों में हो रहे नये क़िस्म के कैंसर का पता चला है जोकि "सिल्वर नाइट्रो आक्साइड"के कारण पनप रहा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
मोबाइल चार्ज करने के लिये रीचार्ज कार्ड ख़रीदें तो कोड नम्बर के लिये कोड लाइन को नाख़ून से न खुर्चें,
क्योंकि कोड को छुपाने में सिल्वर "नाइट्रो आक्साइड" नाम के रसायन
की परत होती है, जिससे त्वचा का कैंसर होता है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बातें:-
* सेलफ़ोन पर बातें करते समय बायें कान की तरफ़ रखें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* ठण्डे पानी के साथ गोलियाँ न लेवें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* सांय पाँच बजे के बाद भारी भोजन का सेवन न करें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* हमेशा! सुबह ज़्यादा पानी पीयें, व रात के समय कम ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* सोने का सबसे अच्छा समय रात के दस बजे से सुबह चार बजे तक होता
है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* दवाईयां खाना लेने के बाद तुरन्त न लेवें।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* जब भी बैटरी अंतिम बार पर हो, सैलफ़ोन से बात न करें,क्योंकि तब ध्वनी तरेंगे एक हज़ार गुणा शक्तिशाली हो जाती है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
अमेरीकी रसायन अनुसंधान केन्द्र
के जाँच परिणाम के अनुसार:
* चाय को न तो प्लास्टिक के कपों में पीयें न ही प्लास्टिक पेपर पर भोजन करें । क्योंकि प्लास्टिक गरम होने पर इसमें रासायनिक परिवर्तन होने लगते
हैं जिनसे 52 प्रकार के कैंसर होने का ख़तरा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
एक अच्छे संदेश से सभी को अवगत
करवाना हँसी मज़ाक़ के 100 संदेश भेजने से अच्छा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
यह सभी के लिये उपयोगी है।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
ज्ञान बडा महत्वपूर्ण है जितना
बाटोगे उतना बडेगा ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
👏👏👏👏👏कृपया अपने परिचितों ,दोस्तो ,रिस्तेदारों को अवश्य अवगत कराय👏👏े

एक लड़का एक लड़की को छेड़ रहा था ,
लड़की ने उसे कहा-क्या प्रॉब्लम है, बुलाऊ
पुलिस
को.......
लड़के ने कहा-पुलिस को बुलाएगी ....बुला
पुलिस को,
तेरी जेसी बहोत देखी है मैंने....... और उसने उस
पर बन्दुक
तान दी...........वोलड़की रोने लग गयी। ।
पास में बहुत सारी भीड़ इकठ्ठी हो गयी, सब
तमाशा
देख रहे थे,
इतने में जो लड़के ने कहा उसे सुनकर सब
ताज्जुब में पड़ गए,
शर्म के मारे किसी का सर नही उठा,
लड़के ने कहा -बचाने नही आओगे इसे .....क्या
इतनी
भीड़ में किसी की हिम्मत नही ,की इस लड़की
को
बचा सके , कल जब इंडिया गेट पर इसकी लाश
पड़ी
होगी ,तब जनाजे में बहोत भीड़ होगी
.........इसकी
जगह आपकी कोई बहन होती ,तो क्या आप
ऐसे ही खड़े
तमाशा देखते ,क्या इस लड़की की मौत पर
सिर्फ न्यूज़
पेपर पर हेड लाइन ही काफी है क्या ........?
क्या यही है हमारा देश ,यही है हमारे देश के
युवा
.........मर जाना चाहिए तुमको .......की तुम
अपनी
बहन बेटियो के हिफाजत नही कर सकते ।
सबको अपने फेसबुक प्रोफाइल पर तिरंगे या
देशभक्ति
की पिक्चर लगाने का शौक है। लेकिन कोई
उसकी
मर्यादा का ध्यान नही देता , ये लड़की मर रही
है तुम
लोग तमाशा देख रहे हो ,
फिर उस लड़के ने कहा - इस लड़की जेसी मेरी
बहन थी
,मार डाला .......दरिंदो ने, तुम लोगो की
हैवानियत
ने.........सब ऐसे ही तमाशा देखते रह गए , किसी
ने
उसकी मदद नही की......
अब यही होगा तुम लोगो के साथ ......फिर
देखना
तमाशा......
फिर उस लड़के ने उस लड़की से माफ़ी मागते हुए
कहा-
बहन माफ़ करना ,मेरा आपका दिल दुखाने का
इरादा
नही था .......शायद मेरे इस प्रयास से इन लोगो
की
अंतरात्मा जाग जाए ।
उस लड़की ने वापस कहा-भैया आपको मेरा
सलाम ,
काश सब ऐसे होते तो आपकी बहन आज
जिन्दा होत
औलाद की वफ़ा का पता बुढ़ापे में चलता है

बहन की वफ़ा का पता उसकी जवानी में चलता है

भाई की वफ़ा का पता उसकी शादी के बाद चलता है

शौहर की वफ़ा का पता बीवी की बिमारी में चलता है

बीवी की वफ़ा का पता शौहर की ग़ुरबत में चलता है

दोस्त की वफ़ा का पता दोस्त की परेशानी में चलता है

अशीच आवडलेली काही वाक्ये
🙏👏🆎🙏🆎👏🙏
. .. "चांगली वस्तु"., "चांगली व्यक्ती"., "चांगले दिवस".. , यांची किंमत "वेळ निघून गेल्यावर समजते".. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. आशा सोडायची नसते., निराश कधी व्हायचं नसतं.. . अमृत मिळत नाही.. , म्हणून विष कधी प्यायचं नसतं.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. जर तुमचे डोळे चांगले असतील तर तुम्ही ह्या जगाच्या प्रेमात पडाल.. , पण जर तुमची जीभ गोड असेल तर., हे संपुर्ण जग तुमच्या प्रेमात पडेल.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. "चांगली वस्तु"., "चांगली माणसे"., "चांगले दिवस आले की माणसाने "जुने दिवस विसरू नयेत".. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. पाणी धावतं., म्हणून त्याला मार्ग सापडतो.. . त्याप्रमाणे., जो प्रयत्न करतो त्याला यशाची., सुखाची., आनंदाची वाट सापडते.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. नात्याची सुंदरता एकमेकांच्या चुका स्वीकारण्यात आहे.. , कारण एकही दोष नसलेल्या माणसाचा शोध घेत बसलात., तर आयुष्यभर एकटे राहाल.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. जगातील सर्वात मोठी वेदना म्हणजे आठवण.. , कारण ही विसरता येत नाही., अन त्या व्यक्तीला परत ही देता येत नाही.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. आपल्या आयुष्यात कोण येणार हे वेळ ठरवते.. , परंतु आपल्या आयुष्यात कोण यायला पाहिजे हे मन ठरवते.. , पण आपल्या आयुष्यात कोण टिकून राहणार हे मात्र आपला "स्वभावाच" ठरवतो.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. हे देवा., माझा तिरस्कार करणाऱ्या लोकांना दिर्घायुष्य लाभू दे., आणि आयुष्यभर माझे यश पाहून जळत राहू दे.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. तिच्या डोळ्यांत पाहिले तेव्हा समजले प्रेम कशाला म्हणतात.. , आणि ती सोडून गेली तेव्हा समजले खरं प्रेम कशाला म्हणतात.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. प्रेम म्हणजे., समजली तर भावना., केली तर मस्करी., मांडला तर खेळ., ठेवला तर विश्वास., घेतला तर श्वास., रचला तर संसार.. , आणि निभावलं तर जीवन.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. जे तुम्हाला टाळतात त्यांच्यापासून दूर राहिलेले चांगले.. , कारण., "समूहामध्ये एकटं चालण्यापेक्षा., आपण एकटच चाललेलं कधीही उत्तम".. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. आयुष्य जगण्यासाठी नुसते विचार असुन चालत नाही., सुविचार पण असावे लागतात.. , आपण कसे दिसतो., ह्यापेक्षा कसे असतो याला अधिक महत्त्व आहे.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. गरूडाइतके उडता येत नाही म्हणून चिमणी कधी उडण्याचे सोडत नाही.. , अहंकार विरहीत लहान सेवाही मोठीच असते.. . .. 🙏👏🙏👏🙏
. .. तुम्हाला जर मित्र हवे असतील, तर आधी तुम्ही दुसऱ्याचे मित्र बना.. , चांगले काम करायचे मनात आले की ते लगेच करून टाका.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. केवड्याला फळ येत नाही पण त्याच्या सुगंधाने तो अवघ्या जगाला मोहवून टाकतो.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. तुम्ही कायम सदैव खुश राहा आणि आनंदात जगा.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. जीवनाचा अर्थ विचारायचा असेल तर तो आकाशाला विचारा.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. बचत म्हणजे काय आणि ती कशी करावी हे मधमाश्यांकडून शिकावं.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. गुलाबाला काटे असतात.. , असे म्हणून रडत बसण्यापेक्षा काट्यांना गुलाब असतो., असे म्हणत हसणे उतम.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. वेदनेतूनच महाकाव्य निर्माण होते.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. भुतकाळ आपल्याला आठवणींचा आनंद देतो., भविष्यकाळ आपल्याला स्वप्नांचा आनंद देतो.. , पण आयुष्याचा आनंद फ़क्त वर्तमानकाळच देतो.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. मृत्यूला सांगाव., ये कुठल्याही रुपाने ये.. , पण जगण्यासारखं काहीतरी जोपर्यंत माझ्याकडे आह., तोपर्यंत तुला या दाराबाहेर थांबावं लागेल.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. मोती बनून शिंपल्यात राहण्यापेक्षा दवबिंदू होऊन चातकाची तहान भागविणे जास्त श्रेष्ठ.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. ज्याच्या जवळ सुंदर विचार असतात तो कधीही एकटा नसतो.. . ..
🙏👏🙏👏🙏

. .. जखम करणारा विसरतो., पण जखम ज्याला झाली तो विसरत नाही.. . ..

🚩🙏👏👏🙏🚩

अशीच आवडलेली काही वाक्ये
🙏👏🆎🙏🆎👏🙏
. .. "चांगली वस्तु"., "चांगली व्यक्ती"., "चांगले दिवस".. , यांची किंमत "वेळ निघून गेल्यावर समजते".. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. आशा सोडायची नसते., निराश कधी व्हायचं नसतं.. . अमृत मिळत नाही.. , म्हणून विष कधी प्यायचं नसतं.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. जर तुमचे डोळे चांगले असतील तर तुम्ही ह्या जगाच्या प्रेमात पडाल.. , पण जर तुमची जीभ गोड असेल तर., हे संपुर्ण जग तुमच्या प्रेमात पडेल.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. "चांगली वस्तु"., "चांगली माणसे"., "चांगले दिवस आले की माणसाने "जुने दिवस विसरू नयेत".. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. पाणी धावतं., म्हणून त्याला मार्ग सापडतो.. . त्याप्रमाणे., जो प्रयत्न करतो त्याला यशाची., सुखाची., आनंदाची वाट सापडते.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. नात्याची सुंदरता एकमेकांच्या चुका स्वीकारण्यात आहे.. , कारण एकही दोष नसलेल्या माणसाचा शोध घेत बसलात., तर आयुष्यभर एकटे राहाल.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. जगातील सर्वात मोठी वेदना म्हणजे आठवण.. , कारण ही विसरता येत नाही., अन त्या व्यक्तीला परत ही देता येत नाही.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. आपल्या आयुष्यात कोण येणार हे वेळ ठरवते.. , परंतु आपल्या आयुष्यात कोण यायला पाहिजे हे मन ठरवते.. , पण आपल्या आयुष्यात कोण टिकून राहणार हे मात्र आपला "स्वभावाच" ठरवतो.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. हे देवा., माझा तिरस्कार करणाऱ्या लोकांना दिर्घायुष्य लाभू दे., आणि आयुष्यभर माझे यश पाहून जळत राहू दे.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. तिच्या डोळ्यांत पाहिले तेव्हा समजले प्रेम कशाला म्हणतात.. , आणि ती सोडून गेली तेव्हा समजले खरं प्रेम कशाला म्हणतात.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. प्रेम म्हणजे., समजली तर भावना., केली तर मस्करी., मांडला तर खेळ., ठेवला तर विश्वास., घेतला तर श्वास., रचला तर संसार.. , आणि निभावलं तर जीवन.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. जे तुम्हाला टाळतात त्यांच्यापासून दूर राहिलेले चांगले.. , कारण., "समूहामध्ये एकटं चालण्यापेक्षा., आपण एकटच चाललेलं कधीही उत्तम".. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. आयुष्य जगण्यासाठी नुसते विचार असुन चालत नाही., सुविचार पण असावे लागतात.. , आपण कसे दिसतो., ह्यापेक्षा कसे असतो याला अधिक महत्त्व आहे.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. गरूडाइतके उडता येत नाही म्हणून चिमणी कधी उडण्याचे सोडत नाही.. , अहंकार विरहीत लहान सेवाही मोठीच असते.. . .. 🙏👏🙏👏🙏
. .. तुम्हाला जर मित्र हवे असतील, तर आधी तुम्ही दुसऱ्याचे मित्र बना.. , चांगले काम करायचे मनात आले की ते लगेच करून टाका.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. केवड्याला फळ येत नाही पण त्याच्या सुगंधाने तो अवघ्या जगाला मोहवून टाकतो.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. तुम्ही कायम सदैव खुश राहा आणि आनंदात जगा.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. जीवनाचा अर्थ विचारायचा असेल तर तो आकाशाला विचारा.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. बचत म्हणजे काय आणि ती कशी करावी हे मधमाश्यांकडून शिकावं.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. गुलाबाला काटे असतात.. , असे म्हणून रडत बसण्यापेक्षा काट्यांना गुलाब असतो., असे म्हणत हसणे उतम.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. वेदनेतूनच महाकाव्य निर्माण होते.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. भुतकाळ आपल्याला आठवणींचा आनंद देतो., भविष्यकाळ आपल्याला स्वप्नांचा आनंद देतो.. , पण आयुष्याचा आनंद फ़क्त वर्तमानकाळच देतो.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. मृत्यूला सांगाव., ये कुठल्याही रुपाने ये.. , पण जगण्यासारखं काहीतरी जोपर्यंत माझ्याकडे आह., तोपर्यंत तुला या दाराबाहेर थांबावं लागेल.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. मोती बनून शिंपल्यात राहण्यापेक्षा दवबिंदू होऊन चातकाची तहान भागविणे जास्त श्रेष्ठ.. . ..
🙏👏🙏👏🙏
. .. ज्याच्या जवळ सुंदर विचार असतात तो कधीही एकटा नसतो.. . ..
🙏👏🙏👏🙏

. .. जखम करणारा विसरतो., पण जखम ज्याला झाली तो विसरत नाही.. . ..

🚩🙏👏👏🙏🚩

लो आ गई बेटे के ऊपर भी एक कविता। .........👏👏👏
क्या बेटी बेटी लगा रखा हे हम बेटों को भी याद करो😃😃😃😃

 घर की रौनक है बेटियां, तो बेटे हो-हल्ला है,
गिल्ली है, डंडा है, कंचे है, गेंद और बल्ला है,


बेटियां मंद बयारो जैसी, तो अलमस्त तूफ़ान है बेटे,
हुडदंग है, मस्ती है, ठिठोली है, नुक्कड़ की पहचान है बेटे,

आँगन की दीवार पर स्टंप की तीन लकीरें है बेटे,
गली में साइकिल रेस, और फूटे हुए घुटने है बेटे,

बहन की ख़राब स्कूटी की टोचन है बेटे,
मंदिर की लाइन में पीछे से घुसने की तिकड़म है बेटे,

माँ को मदद, बहन को दुलार, और पिता को जिम्मदारी है बेटे,
कभी अल्हड बेफिक्री, तो कभी शिष्टाचार, समझदारी है बेटे,

मोहल्ले के चचा की छड़ी छुपाने की शरारत है बेटे,
कभी बस में खड़े वृद्ध को देख, "बाउजी आप बैठ जाओ" वाली शराफत है बेटे,

बहन की शादी में दिन रात मेहनत में जुट जाते है बेटे,
पर उसही की विदाई के वक़्त जाने कहा छुप जाते है बेटे,

पिता के कंधो पर बैठ कर दुनिया को समझती जिज्ञासा है बेटे,
तो कभी बूढ़े पिता को दवा, सहारा, सेवा सुश्रुषा है बेटे,

पिता का अथाह विश्वास और परिवार का अभिमान है बेटे,
भले कितने ही शैतान हो पर घर की पहचान है बेटे.
😎😎😎😎😎😎😎

ज़रूर पढ़ें बढ़ी ही गहरी बात लिख दी है किसी शक्शियत नें 👌👌👌👉

बेजुबान पत्थर पे लदे है करोडो के गहने मंदिरो में ।
उसी देहलीज पे एक रूपये को तरसते नन्हे हाथो को देखा है।


सजे थे छप्पन भोग और मेवे मूरत के आगे । बाहर एक फ़कीर को भूख से तड़प के मरते देखा है ।।

लदी हुई है रेशमी चादरों से वो हरी मजार ,पर बहार एक बूढ़ी अम्मा को ठंड से ठिठुरते देखा है।

वो दे आया एक लाख गुरद्वारे में हाल के लिए , घर में उसको 500 रूपये के लिए काम वाली बाई बदलते देखा है।

सुना है चढ़ा था सलीब पे कोई दुनिया का दर्द मिटाने को, आज चर्च में बेटे की मार से बिलखते माँ बाप को देखा है।

जलाती रही जो अखन्ड ज्योति देसी घी की दिन रात पुजारन , आज उसे प्रसव में कुपोषण के कारण मौत से लड़ते देखा है ।

जिसने न दी माँ बाप को भर पेट रोटी कभी जीते जी , आज लगाते उसको भंडारे मरने के बाद देखा ।

दे के समाज की दुहाई ब्याह दिया था जिस बेटी को जबरन बाप ने, आज पीटते उसी शौहर के हाथो सरे राह देखा है ।


मारा गया वो पंडित बेमौत सड़क दुर्घटना में यारो ,
जिसे खुदको काल सर्प,तारे और हाथ की लकीरो का माहिर लिखते देखा है ।


जिस घर की एकता की देता था जमाना कभी मिसाल दोस्तों ,
आज उसी आँगन में खिंचती दीवार को देखा है।
🍂

Monday, September 21, 2015

Ek doctor ek din shayeri ke mood me tha .......ab Dekho usne davai kaise samjhayi

¤ दिल बहला के मोहब्बत को ना धमाल करें।
सीरप को अच्छी तरह से हिला के इस्तेमाल करें॥

¤ दिल मेरा टूट गया उठी जब उसकी डोली।
सुबह दोपहर शाम बस एक एक गोली॥

¤ लौट आओ कि मोहब्बत का सुरूर चखें।
तमाम दवायें बच्चों की पहुँच से दूर रखें॥

¤ दिल मेरा इश्क़ करने पे रज़ामंद रहेगा।
इतवार के दिन अस्पताल बन्द रहेगा॥
😬😂



एक शर्मनाक
                 कड़वी सच्चाई..

नदी तालाब में नहाने में शर्म आती है,
और
स्विमिंग पूल में तैरने को फैशन कहते हैं,
.
गरीब को एक रुपया दान नहीं कर सकते,
और
वेटर को टिप देने में गर्व महसूस करते हैं.
.
माँ बाप को एक गिलास पानी भी नहीं दे सकते,
और
नेताओं को देखते ही वेटर बन जाते हैं.
.
बड़ों के आगे सिर ढकने में प्रॉब्लम है,
लेकिन
धूल से बचने के लिए 'ममी' बनने को भी तैयार हैं.
.
पंगत में बैठकर खाना दकियानूसी लगता है,
और
पार्टियों में खाने के लिए लाइन लगाना अच्छा लगता है.
.
बहन कुछ माँगे तो फिजूल खर्च लगता है,
और
गर्लफ्रेन्ड की डिमांड को अपना सौभाग्य समझते हैं.
.
गरीब की सब्ज़ियाँ खरीदने मे इन्सल्ट होती है,
और
शॉपिंग मॉल में अपनी जेब कटवाना गर्व की बात है.
.
बाप के मरने पर सिर मुंडवाने में हिचकते हैं.
और
'गजनी' लुक के लिए हर महीने गंजे हो सकते हैं.
.
कोई पंडित अगर चोटी रखे तो उसे एन्टीना कहते हैं.
और
शाहरुख के 'डॉन' लुक के दीवाने बने फिरते हैं.
.
किसानों के द्वारा उगाया अनाज खाने लायक नहीं लगता,
और
उसी अनाज को पॉलिश कर के कम्पनियाँ बेचें,
तो
क्वालिटी नजर आने लगती है...॥



ये सब मात्र
            अपसंस्कृति ही नही,
वरन्
देश व समाज का
             दुर्भाग्य भी है ।
.


अगर सहमत हों
          तो आगे प्रेषित करें..॥

कीसीकी तलाश मे मत नीकलो..
लोग खो नही - बदल जाते हे

छोटे थे तब सब नाम से बुलाते थे ,
बड़े हो गये तो बस काम से बुलाते हे..!!

सेठ के पास सोने की चैन थी...
मजदूर के पास चैन की नींद..

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और
दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है…

मतलबी दुनिया मे सम्भल के चलना....!!
यहाँ तो लोग हाथों से दफ़ना कर भूल जाते
हैं कि कब्र कौन सी थी....!!


: *** शब्दांचा खेळ ***

गरीब माणुस दारु पितो,
मध्यमवर्गीय मद्यपान करतो,
तर श्रीमंत लोक ड्रिंक्स घेतात !

काम केल्यावर गरीब माणसाला मजुरी मिळते,
काम केल्यावर मध्यमवर्गीय गृहस्थाला पगार मिळतो,
तर काम केल्यावर ऑफिसर लोकांना सॅलरी मिळते !

गरीब माणुस करतो ते लफडं,
मध्यमवर्गीय माणुस करतो ते प्रेम,
तर श्रीमंत व्यक्ती करतात ते अफेअर !

शब्दा बरोबर शब्द मांडला की कविता होते,
शब्दाने शब्द वाढला की भांडण होते
शब्दाने शब्द वाढत गेले की लेखकाची रॉयल्टी वाढते...
--- आयुष्य हे सुंदर असतं
        हे ज्याच त्याने ठरवायचं असतं...!

स्वप्न फरारीच बघायच ...का
      अपना बजाज मधे सुख शाेधायचं

डिग्री घेऊन सुशिक्षित व्हायचे.... का
       संस्कार जाेपासून सुसंस्कृत व्हायचे

आई वडिलांच्या कष्टांची जाणीव ठेवायची... का
त्यांच्या उतार वयात वृध्दाश्रमाचा चेक फाडायचा.

आयुष्य हे सुंदर असतं
        हे ज्याच त्याने ठरवायचं असतं....!

स्वबळावर नवनवीन देश पादाक्रांत करायचे ....का
मराठी पणाच्या चौकटीत स्वतःला जखडून ठेवायचं

What's Up वर स्वता:च मनोरंजन करायचं .......का
आपल्या सानुल्यासोबत सारीपाटात रमायचं.

जोडीदारासोबत शरदाचं चांदण शिंपायच...का
समाजाच्या जोखडीत वेळोवेळी मरांयच

आयुष्य हे सुंदर असतं
      हे ज्याच त्याने ठरवायचं असतं....!

तिन्हीसांजा देव्हा-यात दिवा लावायचा.....का
विजय मल्याचा बिझनेस वाढवायचा.

मनाच्या गाभा-यात रातराणी फुलवायची...का
निवडुंगाचे
 कुंपण घालून विचार खुंटवायचे.

जन्माला आलो म्हणून आयुष्य रेटायचं.....
का
एकच जन्म आहे म्हणून आयुष्य जगायचं.

आयुष्य हे सुंदर असतं
        हे ज्याच त्याने ठरवायचं
आयुष्य आईस्क्रीम सारखं आहे
टेस्ट केलं तरी वितळतं,
वेस्ट केलं तरी वितळतं !!

म्हणुन आयुष्य टेस्ट करायला
शीका , वेस्ट तर ते तसंही होतच
आहे......

 पैशाने गरिब असलात तरी चालेल पण मनाने श्रीमंत रहा,कारण....गरिबांच्या घरावर लिहलेल असतं सुस्वागतम्...आणि श्रीमंतांच्या घरावर लिहलेल असतं कुत्र्यांपासुन सावधान...

👏आवडलच आपल्याला तर वेळ काढून शेअर करा
Language that rocks Mumbai and is understood only in
Mumbai.....
1. There's a minor problem-
Arre yaar, "Waanda" ho gaya
2. There's a big problem -
Arre yaar, "Jhol" ho gaya
3. There's a huge problem..(unsolvable)-
Arre yaar,"Raada" ho Gaya
4. You'll be surprised -
Ekdam "Hill " jayega tu
5. I am going out of this place -
Chal apun "Kaltii" marta hai.
6. Don't make a fool of others -
Dekh , tu "Shendi" mat laga sabko
7. Just get out of here,you oversmart fool!! -
Chal e shane, "Hawa"aan de
8. I am not a stupid out here -
Apun kya "ALIBAUG" se nahi aaya
9. There's some misunderstanding -
Arre kuch "Galat Faimili" ho gayi
10. Do u drink daily? -
Tu kya roz "FULL TO" hota hai?
11. See, You are afraid.. -
Dekh , teri to "FAT" gayi
12. Shall I bash u? -
E Du kya "Kharcha Pani" ?
13. Just take him into a secret place -
Use jara "Khopche" me leke ja
14. What a beautiful lady !! -
Kya "Zakaas Item" hai yaar!!
15. Don't just bluff. -
E Jyaada "RAAG" mat de..
16. Don't take much tension.. -
Jyaada "LOAD" nahi leneka kya??
17. Your clothes are very awkward!! -
Kya "ZAGMAG /DHINKCHAAK"
pehna tune?
18. I don't care about it much..!! -
Abe yaar , "Hata Saawan Ki Ghata"
19. Please don't bore me... -
Jyaada "PAKAA" mat be tu
20. All this must be done without anyone's notice -
Sab kaam "SUUMDI" me hona chahiye...kya?
21- unnecessarily interfering -
oongli karne mein bahoot mazaa aata hai kya ?
22- someone expired -
woh off ho gaya
Mumbaikars would b having a smile on their face after reading this .......!!!!!!

मित्रांनो!
आज २० सप्टेंबर, जागतिक पत्नी कौतुक सोहळा दिवस आहे.
**************************
२ मिनिटे चिंतन करा. आणि तुमच्या पत्नीचे अवश्य कौतुक करा.
**************************
पत्नीची गरज का आहे..? अवश्य वाचा व मग चिंतन करुन स्वत:ला बदला
******************************
कारण, ती दुःखात तुम्हांला कधीच
एकाकी सोडत नाही.
******************************
ती नेहमीच वाईट सवयी / व्यसनांपासून परावृत्त होण्यासाठी विनवण्या करते.
****************************
ती छोट्या-छोट्या गोष्टींवरून भांडण करते, मात्र अल्पकाळात तिचा राग शांत होतो..
*****************************
ती तुम्हांला आर्थिक फायद्यांबाबत जागृत करते..
***************************
काळजी करण्यासारखे खूप काही असले तरी ती सांत्वनपर धीर देते, "काळजी करू नका, सर्व काही ठीक होईल".
******************************
ती तुम्हांला सतत आशावादी होण्यास
प्रोत्साहित करते..
******************************
ती दररोज काळजीपूर्वक 10/15 वेळेस विचारते की, "तुम्ही काय करत आहात?"
त्यावेळेस निश्चितच तुमचा राग
उफाळून येत असेल.
पण शांत डोक्याने विचार करा, तिचे काळजी करणे खरोखरच तापदायक आहे काय?
******************************
वास्तविक तिच्याशिवाय तुम्हीं काहीच करु शकत नाही!
******************************
पत्नी ही ईश्वराची नितांत सुंदर देणगी आहे. त्यामुळे तिचे मूल्य, महत्त्व जाणा तिचा आदर करा, तिची काळजी घ्या !
****************************** तिला पायाखाली तुडवू नका.........व डोक्यावरही घेवु नका.....खांद्याला खांदा लावून जीवनाची वाटचाल करा बघा काय होतेय..... *****************************तिच्या मनात आले तर ती तुम्हास जगाच्या सर्वोच्च स्थानावर सुध्दा पोचवेल.....नाहीतर सर्वात खाली तळाला गाडुनही टाकेल...अशा या मातृशक्तिचा आदर व सम्मान करा **************************
💐💐💐🙏🙏🙏💐💐💐

Sunday, September 20, 2015

एक बार एक कम्पनी के बॉस ने पप्पू का इंटरव्यू लिया

बॉस: चलो मैं तुम्हारी English चेक करता हूँ।

चलो GOOD का Opposite word बताओ?
PAPPU: Bad.

BOSS: Come
PAPPU: Go.

BOSS:Ugly?
PAPPU: Pichhlli.

BOSS: Pichli?
PAPPU: UGLY.

BOSS: Shut Up !
PAPPU: Keep talking.

BOSS: Ok, now stop all this
PAPPU: Ok, now carry on
all This.

BOSS:Abey, chup ho
ja..chup ho ja..chup ho jaa.
PAPPU: Abey bolta
ja..bolta ja..bolta ja.

BOSS: Arey, yaar.
PAPPU: Arey dushman.

BOSS: Get Out
PAPPU: Come In.

BOSS: Oh my God.
PAPPU: Oh, my devil.

BOSS: shhhhhhh..
PAPPU: Hurrrrrrrrrrrrr rr..

BOSS: mere bap chup
hoja..
PAPPU: mere bete bolta
reh..

BOSS: You are rejected
PAPPU: I am selected.

BOSS: प्रभु आपके चरण कहाँ है
PAPPU: वत्स कण कण मेँ मेरे चरण है....

BOSS: अरे बाप रे किस
पागल से पाला पड़ा है....
PAPPU: अरे माय रे किस सयाने से
पाला पड़ा है....

BOSS: साले उठा कर पटक
दूँगा
PAPPU: जीजा सुला कर
निपट लूँगा,


फिर पप्पू को बॉस ने एक
थप्पड़ मारा,
पप्पू ने दो जमा दिया

बॉस ने फिर चार मारा
पप्पू बॉस को मार मार
कर बेहोश कर दिया ।

फिर अपने मन मेँ पप्पू
बोला
"कल साहब को होश
आने पर रीजल्ट पूछता
हूँ, वैसे बॉस को सारे जवाब तो
मैने अच्छे ही दिये हैं।
😜😜😜
I liked this msg .. Felt like sharing

Are we earning to pay builders and interior designers, caterers and decorators?
Whom do we want to impress with our highly inflated house properties & fat weddings?
Do you remember for more than two days what you ate at someone's marriage?
Why are we working like dogs in our prime years of life?
How many generations do we want to feed?
Most of us have two kids. Many have a single kid.
How much is the "need" and how much do we actually "want"??
Think about it.
Would our next generation be incapable to earn, that we save so much for them!?!
Can not we spare one and a half days a week for friends, family and self??
Do you spend even 5% of your monthly income for your self enjoyment?
Usually...No.
Why can't we enjoy simultaneously while we earn?
Spare time to enjoy before you have slipped discs and large prostates.
We don't own properties, we just have temporary name on documents.
GOD laughs sarcastically, when someone says,
 "I am the owner of this land"!!
Do not judge a person only by the length of his car.
Many of our science and maths teachers were great personalities riding on scooters!!
It is not bad to be rich, but it is very unfair, to be only rich.
Let's get a LIFE, before life gets us, instead....


 Superb msg guys !!!
 Only one life to live. Enjoy and live !!!
🙏👌👍😎

पाण्डव पाँच भाई थे जिनके नाम हैं -
1. युधिष्ठिर 2. भीम 3. अर्जुन
4. नकुल। 5. सहदेव

( इन पांचों के अलावा , महाबली कर्ण भी कुंती के ही पुत्र थे , परन्तु उनकी गिनती पांडवों में नहीं की जाती है )

यहाँ ध्यान रखें कि… पाण्डु के उपरोक्त पाँचों पुत्रों में से युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन
की माता कुन्ती थीं ……तथा , नकुल और सहदेव की माता माद्री थी ।

वहीँ …. धृतराष्ट्र और गांधारी के सौ पुत्र…..
कौरव कहलाए जिनके नाम हैं -
1. दुर्योधन 2. दुःशासन 3. दुःसह
4. दुःशल 5. जलसंघ 6. सम
7. सह 8. विंद 9. अनुविंद
10. दुर्धर्ष 11. सुबाहु। 12. दुषप्रधर्षण
13. दुर्मर्षण। 14. दुर्मुख 15. दुष्कर्ण
16. विकर्ण 17. शल 18. सत्वान
19. सुलोचन 20. चित्र 21. उपचित्र
22. चित्राक्ष 23. चारुचित्र 24. शरासन
25. दुर्मद। 26. दुर्विगाह 27. विवित्सु
28. विकटानन्द 29. ऊर्णनाभ 30. सुनाभ
31. नन्द। 32. उपनन्द 33. चित्रबाण
34. चित्रवर्मा 35. सुवर्मा 36. दुर्विमोचन
37. अयोबाहु 38. महाबाहु 39. चित्रांग 40. चित्रकुण्डल41. भीमवेग 42. भीमबल
43. बालाकि 44. बलवर्धन 45. उग्रायुध
46. सुषेण 47. कुण्डधर 48. महोदर
49. चित्रायुध 50. निषंगी 51. पाशी
52. वृन्दारक 53. दृढ़वर्मा 54. दृढ़क्षत्र
55. सोमकीर्ति 56. अनूदर 57. दढ़संघ 58. जरासंघ 59. सत्यसंघ 60. सद्सुवाक
61. उग्रश्रवा 62. उग्रसेन 63. सेनानी
64. दुष्पराजय 65. अपराजित
66. कुण्डशायी 67. विशालाक्ष
68. दुराधर 69. दृढ़हस्त 70. सुहस्त
71. वातवेग 72. सुवर्च 73. आदित्यकेतु
74. बह्वाशी 75. नागदत्त 76. उग्रशायी
77. कवचि 78. क्रथन। 79. कुण्डी
80. भीमविक्र 81. धनुर्धर 82. वीरबाहु
83. अलोलुप 84. अभय 85. दृढ़कर्मा
86. दृढ़रथाश्रय 87. अनाधृष्य
88. कुण्डभेदी। 89. विरवि
90. चित्रकुण्डल 91. प्रधम
92. अमाप्रमाथि 93. दीर्घरोमा
94. सुवीर्यवान 95. दीर्घबाहु
96. सुजात। 97. कनकध्वज
98. कुण्डाशी 99. विरज
100. युयुत्सु

( इन 100 भाइयों के अलावा कौरवों की एक बहनभी थी… जिसका नाम""दुशाला""था,
जिसका विवाह"जयद्रथ"सेहुआ था )

"श्री मद्-भगवत गीता"के बारे में-

ॐ . किसको किसने सुनाई?
उ.- श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाई।

ॐ . कब सुनाई?
उ.- आज से लगभग 7 हज़ार साल पहले सुनाई।

ॐ. भगवान ने किस दिन गीता सुनाई?
उ.- रविवार के दिन।

ॐ. कोनसी तिथि को?
उ.- एकादशी

ॐ. कहा सुनाई?
उ.- कुरुक्षेत्र की रणभूमि में।

ॐ. कितनी देर में सुनाई?
उ.- लगभग 45 मिनट में

ॐ. क्यू सुनाई?
उ.- कर्त्तव्य से भटके हुए अर्जुन को कर्त्तव्य सिखाने के लिए और आने वाली पीढियों को धर्म-ज्ञान सिखाने के लिए।

ॐ. कितने अध्याय है?
उ.- कुल 18 अध्याय

ॐ. कितने श्लोक है?
उ.- 700 श्लोक

ॐ. गीता में क्या-क्या बताया गया है?
उ.- ज्ञान-भक्ति-कर्म योग मार्गो की विस्तृत व्याख्या की गयी है, इन मार्गो पर चलने से व्यक्ति निश्चित ही परमपद का अधिकारी बन जाता है।

ॐ. गीता को अर्जुन के अलावा
और किन किन लोगो ने सुना?
उ.- धृतराष्ट्र एवं संजय ने

ॐ. अर्जुन से पहले गीता का पावन ज्ञान किन्हें मिला था?
उ.- भगवान सूर्यदेव को

ॐ. गीता की गिनती किन धर्म-ग्रंथो में आती है?
उ.- उपनिषदों में

ॐ. गीता किस महाग्रंथ का भाग है....?
उ.- गीता महाभारत के एक अध्याय शांति-पर्व का एक हिस्सा है।

ॐ. गीता का दूसरा नाम क्या है?
उ.- गीतोपनिषद

ॐ. गीता का सार क्या है?
उ.- प्रभु श्रीकृष्ण की शरण लेना

ॐ. गीता में किसने कितने श्लोक कहे है?
उ.- श्रीकृष्ण जी ने- 574
अर्जुन ने- 85
धृतराष्ट्र ने- 1
संजय ने- 40.

अपनी युवा-पीढ़ी को गीता जी के बारे में जानकारी पहुचाने हेतु इसे ज्यादा से ज्यादा शेअर करे। धन्यवाद


अधूरा ज्ञान खतरना होता है।

33 करोड नहीँ 33 कोटी देवी देवता हैँ हिँदू
धर्म मेँ।

कोटि = प्रकार।
देवभाषा संस्कृत में कोटि के दो अर्थ होते है,

कोटि का मतलब प्रकार होता है और एक अर्थ करोड़ भी होता।

हिन्दू धर्म का दुष्प्रचार करने के लिए ये बात उडाई गयी की हिन्दुओ के 33 करोड़ देवी देवता हैं और अब तो मुर्ख हिन्दू खुद ही गाते फिरते हैं की हमारे 33 करोड़ देवी देवता हैं...

कुल 33 प्रकार के देवी देवता हैँ हिँदू धर्म मे :-

12 प्रकार हैँ
आदित्य , धाता, मित, आर्यमा,
शक्रा, वरुण, अँश, भाग, विवास्वान, पूष,
सविता, तवास्था, और विष्णु...!

8 प्रकार हे :-
वासु:, धर, ध्रुव, सोम, अह, अनिल, अनल, प्रत्युष और प्रभाष।

11 प्रकार है :-
रुद्र: ,हर,बहुरुप, त्रयँबक,
अपराजिता, बृषाकापि, शँभू, कपार्दी,
रेवात, मृगव्याध, शर्वा, और कपाली।

एवँ
दो प्रकार हैँ अश्विनी और कुमार।

कुल :- 12+8+11+2=33 कोटी

अगर कभी भगवान् के आगे हाथ जोड़ा है
तो इस जानकारी को अधिक से अधिक
लोगो तक पहुचाएं। ।


लोग समझते हैं कि नरम 💖दिल💖 वाले बेवकूफ होते हैं।
जबकि सच्चाई यह है कि नरम 💖दिल💖 वाले बेवकूफ नही होते,
वे बखूबी ये जानते हैं कि लोग उनके साथ क्या कर रहे हैं,
पर
हर बार लोगों को माफ करना यह जाहिर करता है
कि
वो एक खूबसूरत 💖"दिल"💖 के मालिक हैं
और
वे "रिश्तों" को सँभालना बखूबी जानते हैं।
💖💛💖💜💖💚💖❤💖
इंसान तो हर घर मे जन्म लेता हे, बस इंसानियत कही-कही ही जन्म लेती हे ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

What is Maturity ?

Maturity is when you stop trying to change people, and instead focus on changing yourself.

Maturity is when you accept people for who they are.

Maturity is when you understand that everyone is right in their own perspective.

Maturity is when you learn to "let go".

Maturity is when you are able to drop "expectations" from a relationship and give for the sake of giving.

Maturity is when you understand that whatever you do, you do for your own peace.

Maturity is when you stop proving to the world how intelligent you are.

Maturity is when you focus on positives in people.

Maturity is when you do not seek approval from others.

Maturity is when you stop comparing yourself with others.

Maturity is when you are at peace with yourself.

Maturity is when you can differentiate between "need" and "want, and you can let go of your wants.

Maturity is when you stop attaching "happiness" to material things.

Be simple.. Be positive..Be relax..

What is Maturity ?

Maturity is when you stop trying to change people, and instead focus on changing yourself.

Maturity is when you accept people for who they are.

Maturity is when you understand that everyone is right in their own perspective.

Maturity is when you learn to "let go".

Maturity is when you are able to drop "expectations" from a relationship and give for the sake of giving.

Maturity is when you understand that whatever you do, you do for your own peace.

Maturity is when you stop proving to the world how intelligent you are.

Maturity is when you focus on positives in people.

Maturity is when you do not seek approval from others.

Maturity is when you stop comparing yourself with others.

Maturity is when you are at peace with yourself.

Maturity is when you can differentiate between "need" and "want, and you can let go of your wants.

Maturity is when you stop attaching "happiness" to material things.

Be simple.. Be positive..Be relax..

WHY DO COUPLES FIGHT!! 😂💕😂


My wife sat down on the couch next to me as I was flipping channels.

She asked, 'What's on TV?'

I said, 'Dust.'

And then the fight started....

*************************


My wife was hinting about what she wanted for our upcoming anniversary.

She said, 'I want something shiny that goes from 0 to 100 in about 3 seconds.'

I bought her a weighing scale.

And then the fight started....

***************************


When I got home last night, my wife demanded that I take her someplace expensive.

So, I took her to a petrol pump

And then the fight started....

***************************


My wife is standing & looking in the bedroom mirror. She was not happy with what she saw and said to me,'I feel horrible; I look old, fat and ugly. I really need you to give me a compliment.'

I replied, 'Your eyesight's perfect.'

And then the fight started....

***************************


I asked my wife, "Where do you want to go for our anniversary?"

It warmed my heart to see her face melt in sweet appreciation.

"Somewhere I've not been in a long time."

So I took her to my parents house.

And then the fight started....

***************************



Dedicated to all married couples.. But don't send to all


😂किसी ने मिर्ज़ा ग़ालिब से पूछा...

"आपके ख्याल में मोहब्बत शादी से पहले होनी चाहिए या शादी के बाद..."

जिस पर मिर्ज़ा साहब ने
इरशाद फ़रमाया...

"इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोहब्बत शादी से पहले हो या बाद,
मगर बीवी को इसकी हवा भी नहीं लगनी चाहिए।

😜😜😀😀😱😱😱😱
👨जेठालाल स्पेशियल :
अहमदाबाद की धुप 🌞☀से स्किन
मेरी जली ..
वाह वाह ….
अहमदाबाद की धुप ☀🌞से स्किन
मेरी जली ..
जेठालाल बोले , ”मेहता साहेब .."
चुरा के दिल 💖मेरा ,
बबिता👸 चली ..
----------------------------------
जेठालाल -
अगर मेरी शादी मेरी मर्जी से
होती ..
वाह वाह ….
अगर मेरी शादी मेरी मर्जी से
होती ..
तो टपुडा👶 , तेरी मम्मी 👩दया नहीं ..
बबिता 👸होती ..
----------------------------------
हर शाम 🌌सुहानी नहीं होती ..
हर चाहत के पीछे
कहानी नहीं होती ..
कुछ तो असर ज़रूर होगा महोब्बत💏
में ..
वरना गोरी बबिता 👸काले⚫ अय्यर
की दीवानी 💑नहीं होती
----------------------------------
एग्जाम 📝के टाइम पे नींद😴💤
अच्छी आती हैं ..
वाह वाह ….
एग्जाम 📝के टाइम पे नींद😴💤
अच्छी आती हैं ..
जेठालाल 👨के दुकान जाने के टाइम⏰
पर ही ..
बबिता 👸निचे
क्यों आती हैं ?

Akdam Naya...😱😱😱😱😱😱😹😹😹😹😹😹😹😹😹😂😂
Some of the shortest stories, with a beautiful meaning..

1) Those who had coins, enjoyed in the rain.
Those who had notes, were busy looking for shelter.

2) Man and God both met somewhere,
Both exclaimed-"My creator"

3) He asked are you-"Hindu or Muslim"
Response came- I am hungry

4) The fool didn't know it was impossible-
So he did it.

5) "Wrong number", Said a familiar voice.

6) What if God asks you after you die-
"So how was heaven??"

7) "They told me that to make her fall in love I had to make her laugh. But every time she laughs, I am the one who falls in love."

8) We don't make friends anymore, We add them.


CONFESSION OF A 👩LADY!!!..
.
During lunch at work last week, I ate 3 plates of Rajma🍛 (which I know I shouldn't).

When I got home🏡, my husband 👨seemed excited to see me and exclaimed delightedly: "Darling I have a surprise for dinner tonight🍲🍝."

He then blindfolded me and led me to my chair at the dinner table. I took a seat and just as he was about to remove my blindfold, the telephone ...rang☎. He made me promise not to touch the blindfold until he returned and went to answer the call.

The Rajma I had consumed were still affecting me and the pressure was becoming unbearable😖, so while my husband was out of the room I seized the opportunity, shifted my weight to one leg and let one go💨. It was not only loud💥, but it smelled like a fertilizer truck 🚛 running over a skunk in front of a garbage dump💩! I took my napkin from my lap and fanned the air around me vigorously. Then, shifting to the other leg, I ripped off three more💨💨💨. The stink was worse than cooked cabbage.

Keeping my ears 👂carefully tuned to the conversation in the other room, I went on releasing atomic bombs like this for another few minutes💨💨💨💨💥. The pleasure was indescribable☺😊!

Eventually the telephone farewells signaled the end of my freedom😔, so I quickly fanned the air a few more times with my napkin, placed it on my lap and folded my hands back on it feeling very relieved and pleased with myself. My face must have been the picture of innocence🙎 when my husband returned, apologizing for taking so long.

He asked me if I had peaked through the blindfold, and I assured him I had not. At this point, he removed the blindfold, and twelve dinner guests 👥👥👥👥👥👥👥👥👥
seated around the table, with their hands to their noses🙊🙊, chorused: "Happy Birthday"😂😀😊😜







Dont laugh alone pass it on !!!😜😝😜😝😜😝😜😝😜😝


.. एक पेट्रोल पंप पर एक महिला अपनी कार में पेट्रोल भरवा रही थी। उसी समय एक व्यक्ति ने अपने को पेंटर बताते हुए परिचय दिया तथा अपना विजिटिंग कार्ड उस महिला को दिया और कहा की कभी आवश्यकता हो तो बुला सकती है।
उस महिला ने बिना कुछ सोचे वो कार्ड पकड़ लिया तथा अपनी कार में बैठ गई।
तब वो आदमी भी एक दूसरी कार में बैठ गया जो की कोई और व्यक्ति चला रहा था।

जैसे ही वो महिला पेट्रोल पंप से चली, उसने देखा की वो आदमी भी उसी समय उसके पीछे पेट्रोल पंप से निकला। फिर अचानक उस महिला को अचानक चक्कर से आने लगे और साँस लेने में तकलीफ होने लगी। उसे कुछ गंध सी आने लगी तो उसने अपनी कार की खिड़की
खोलने की कोशिश की तब उसे ये अहसास हुआ की वो गंध उसके हाथ से ही आ रही है जिस हाथ से उसने वो कार्ड पकड़ा था।

तभी उसने नोटिस किया की वो आदमी अपनी कार में ठीक उसके पीछे था। तो उसने सोचा की उसको कुछ करना चाहिए तो उसने सर्विस लेन में अपनी कार ले जाकर रोक कर अपने हॉर्न को जोर जोर से बजाना शुरू कर दिया। जिससे रस्ते से गुजरने वाले राहगीर उसकी गाड़ी के पास आने लगे। ये देख कर जो कार उस महिला के पीछे लगी थी वह से चली गयी। उसके बाद उस महिला को अपने आप को सुध में लाने का वक्त मिल गया।

इस घटना का जिक्र करने की वजह है आपको एक ड्रग जोकि burundanga कहलाती है के असर से परिचित करना। आप इसके बारे में नेट पर इनफार्मेशन पा सकते है। ये ड्रग किसी को कुछ समय के लिए बेसुध कर सकती है। इस प्रकार उस दौरान उस व्यक्ति से कीमती सामान चुराया जा सकता है या महिला की इज़्ज़त पर हमला हो सकता है।

ये ड्रग प्रचलित डेट रेप ड्रग से चार गुना ज्यादा खतरनाक है।ये ड्रग किसी कार्ड पर भी लगाई जा सकती है।

अतः आप सब कभी भी अनजान व्यक्ति से कोई कार्ड न ले। विशेषतः जब आप के पास नकदी या बहुमूल्य वस्तु हो। साथ साथ कृपया सभी महिला परिजनों को इस ड्रग के बारे में बताये तथा उन्हें भी किसी अपरिचित व्यक्ति से कार्ड विशेषतः जब वो अकेली हो न लेने को सलाह

मेरी हैसीयत से ज्यादा मेरी थाली मे तूने परोसा है.

तू लाख मुश्किलें भी दे दे मालिक, मुझे तुझपे भरोसा है.

एक बात तो पक्की है की...
छीन कर खानेवालों का कभी पेट नहीं भरता

और

बाँट कर खानेवाला कभी भूका नहीं मरता...!!!
Gm...
ताकत पाने की तीन चीजें:-
1) "घी" असर करता है 3 दिन में..
2) "दूध" असर करता है 3 घंटे में..
और..
3) "दारू" असर करता है 3 मिनट में..
पसंद आपकी आपको कैसी ताकत चाहिए !!!
सभी समस्याओं का एक ही हल
,
,
,
,
,
,
,
,
एल्को हल....

तौहीन ना कर शराब को कड़वा कह कर,
जिंदगी के तजुर्बे शराब से भी कड़वे होते है......
कहते है पीनेवाले मर जाते है जवानी में ।।
।। हमने तो बुजुर्गों को जवान होते देखा है मैखाने में
😍😍😍😍
Boy: I love you, come in my life & stay in my heart....
😡😡😡😡
Girl:- chhappal nikalu kya.......?
😜😜😜😜😜😜
Boy:- Hat pagli!.... mera dil koi mandir thodi na he..binddas pahan kar aaja.😛😛
...................................

Tufaani baarish
Aadhi raat

 Ek aadmi pizza hut se pizza lene gaya

Pizza wala:- aap married ho??

Aadmi:- saale, aise tufaan me kaunsi maa apne bete ko pizza lene bhejegi. 😆😆😆

........................................

Kya apki life bahot boring hai?

agar haan

to type kijiye

I love U (space) (girlfriend ka naam)

aur

send kare apni biwi ko.

kasam se life me hungama mach jayega...
😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

........................................

1 Sharabi Train Ki PATRI Par So Gaya,
1 Aadmi Bola Train Ayegi To Mar Jayega.
Sharabi-Saale Abhi AEROPLANE Upar Se Gaya, Kuch Nahi Hua To TRAIN Kya chij he;-)😘😘😜😜😜😜
........................................

Difference between talent and god’s gift:

A man can give lecture for 2 hrs on any subject.
-This is talent.

A woman can give lecture for 2 hrs without any subject.
-This is god’s gift. 😜😜😝😝😂😂
.......................................


Bhikhari (Car mein bethi lady se): "Madam 10 Rs dedo..!" Lady ne paise de diye... . . Bhikhari jane laga tabi... . . Lady boli:- Baba Dua To Dete Jao..! . . . . Bhikhari:- BMW Mein To Baithi Hai Moti... Ab Kya... "Rocket Pe Baithegi..!!!" 😆😆😆😆😆
 😳😅😆


 "Phataka Joke"
TV Reporter ne ek zakhmi se pucha:
Jab Bomb gira to kya vo jor se gira?

Zakhmi gusse me:
Nahi Saale, vo rengta hua mere paas aya aur sharma k bola..... dhummm.
😂😂😂😂

Best Friend Until Death



Banta Ki Tabiyat Bahaut Kharab Thi. Wo ICU Mein Bed Pe Leta Marne Wala Tha.

Usne Santa Ko Apne Paas Bulaya Aur Bola.

Banta: “Ye Le 1 Lakh Rupaye. Mere Marne Ke Baad Meri Kabar Par 1 Peg Whisky Roz Chidak Diyo.”

Santa: “Tu Bura Na Maane To Chidakne Se Pehle Us Whskey Ko Apni Kidney Se Filter Kar Du?”😜