Saturday, February 28, 2015

श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित !!
श्री गुरु चरण सरोज रज,निज मन मुकुरु सुधारि।
बरनऊँ रघुवर बिमल जसु,जो दायकु फल चारि।
《अर्थ》→ शरीर गुरु महाराज के चरण
कमलों की धूलि से अपने मन रुपी दर्पण को पवित्र
करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन
करता हूँ,जो चारों फल धर्म,अर्थ,काम और मोक्ष
को देने वाला हे।★
•••••••••••••••••••••••••••••
बुद्धिहीन तनु जानिके,सुमिरो पवन-कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं,हरहु कलेश विकार।★
《अर्थ》→ हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन
करता हूँ। आप तो जानते ही हैं,कि मेरा शरीर और
बुद्धि निर्बल है।मुझे शारीरिक बल,सदबुद्धि एवं
ज्ञान दीजिए और मेरे दुःखों व दोषों का नाश कार
दीजिए।★
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,जय कपीस तिहुँ लोक
उजागर॥1॥★
《अर्थ 》→ श्री हनुमान जी!आपकी जय हो।
आपका ज्ञान और गुण अथाह है। हे कपीश्वर!
आपकी जय हो!तीनों लोकों,स्वर्ग लोक,भूलोक और
पाताल लोक में आपकी कीर्ति है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनी पुत्र पवन सुत नामा॥
2॥★
《अर्थ》→ हे पवनसुत अंजनी नंदन!आपके समान
दूसरा बलवान नही है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी॥3॥

《अर्थ》→ हे महावीर बजरंग बली!आप विशेष पराक्रम
वाले है। आप खराब बुद्धि को दूर करते है,और
अच्छी बुद्धि वालो के साथी,सहायक है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
कंचन बरन बिराज सुबेसा ,कानन कुण्डल कुंचित केसा॥
4॥★
《अर्थ》→ आप सुनहले रंग,सुन्दर
वस्त्रों,कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से
सुशोभित हैं।★
••••••••••••••••••••••••••••••
हाथ ब्रज और ध्वजा विराजे,काँधे मूँज जनेऊ साजै॥
5॥★
《अर्थ》→ आपके हाथ मे बज्र और ध्वजा है और
कन्धे पर मूंज के जनेऊ की शोभा है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
शंकर सुवन केसरी नंदन,तेज प्रताप महा जग वंदन॥6॥★
《अर्थ 》→ हे शंकर के अवतार!हे केसरी नंदन आपके
पराक्रम और महान यश की संसार भर मे
वन्दना होती है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
विद्यावान गुणी अति चातुर,रान काज करिबे को आतुर॥
7॥★
《अर्थ 》→ आप प्रकान्ड विद्या निधान है,गुणवान
और अत्यन्त कार्य कुशल होकर श्री राम काज करने
के लिए आतुर रहते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया, राम लखन सीता मन
बसिया॥8॥★
《अर्थ 》→ आप श्री राम चरित सुनने मे आनन्द रस
लेते है।श्री राम,सीताऔर लखन आपके हृदय मे बसे
रहते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
सूक्ष्म रुप धरि सियहिं दिखावा,बिकट रुप धरि लंक
जरावा॥9॥★
《अर्थ》→ आपने अपना बहुत छोटा रुप धारण करके
सीता जी को दिखलाया और भयंकर रूप करके
लंका को जलाया।★
••••••••••••••••••••••••••••••
भीम रुप धरि असुर संहारे,रामचन्द्र के काज संवारे॥
10॥★
《अर्थ 》→ आपने विकराल रुप धारण करके
राक्षसों को मारा और श्री रामचन्द्र जी के
उदेश्यों को सफल कराया।★
••••••••••••••••••••••••••••••
लाय सजीवन लखन जियाये,श्री रघुवीर हरषि उर लाये॥11॥

《अर्थ 》→ आपने संजीवनी बुटी लाकर लक्ष्मण
जी को जिलाया जिससे श्री रघुवीर ने हर्षित होकर
आपको हृदय से लगा लिया।★
••••••••••••••••••••••••••••••
रघुपति कीन्हीं बहुत बड़ाई,तुम मम प्रिय भरत सम भाई॥
12॥★
《अर्थ 》→ श्री रामचन्द्र ने आपकी बहुत
प्रशंसा कीऔर कहा की तुम मेरे भरत जैसे प्यारे
भाई हो।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
सहस बदन तुम्हरो जस गावैं,अस कहि श्री पति कंठ
लगावैं॥13॥★
《अर्थ 》→ श्री राम ने आपको यह कहकर हृदय से
लगा लिया की तुम्हारा यश हजार मुख से सराहनीय है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा, नारद,सारद सहित अहीसा॥
14॥★
《अर्थ》→
श्री सनक,श्री सनातन,श्री सनन्दन,श्री सनत्कुमार
आदि मुनि ब्रह्मा आदि देवता नारद
जी,सरस्वती जी,शेषनाग जी सब आपका गुण गान करते
है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते,कबि कोबिद कहि सके
कहाँ ते॥15॥★
《अर्थ 》→ यमराज,कुबेर आदि सब दिशाओं के
रक्षक,कवि विद्वान,पंडित या कोई भी आपके यश
का पूर्णतः वर्णन नहीं कर सकते।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा,राम मिलाय राजपद
दीन्हा॥16॥★
《अर्थ 》→ आपनें सुग्रीव जी को श्रीराम से
मिलाकर उपकार किया ,जिसके कारण वे राजा बने।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
तुम्हरो मंत्र विभीषण माना,लंकेस्वर भए सब जग
जाना॥17॥★
《अर्थ 》→ आपके उपदेश का विभिषण जी ने पालन
किया जिससे वे लंका के राजा बने,इसको सब संसार
जानता है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
जुग सहस्त्र जोजन पर भानू,लील्यो ताहि मधुर फल
जानू॥18॥★
《अर्थ 》→ जो सूर्य इतने योजन दूरी पर है की उस पर
पहुँचने के लिए हजार युग लगे।दो हजार योजन
की दूरी पर स्थित सूर्य को आपने एक मीठा फल समझकर
निगल लिया।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहि,जलधि लांघि गये अचरज
नाहीं॥19॥★
《अर्थ 》→ आपने श्री रामचन्द्र
जी की अंगूठी मुँह मे रखकर समुद्र को लांघ
लिया,इसमें कोई आश्चर्य नही है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
दुर्गम काज जगत के जेते,सुगम अनुग्रह तुम्हरे
तेते॥20॥★
《अर्थ 》→ संसार मे जितने भी कठिन से कठिन काम
हो,वो आपकी कृपा से सहज हो जाते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
राम दुआरे तुम रखवारे,होत न आज्ञा बिनु पैसा रे ॥
21॥★
《अर्थ 》→ श्री रामचन्द्र जी के द्वार के आप
रखवाले है,जिसमे आपकी आज्ञा बिना किसी को प्रवेश
नही मिलता अर्थात आपकी प्रसन्नता के बिना राम
कृपा दुर्लभ है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
सब सुख लहै तुम्हारी सरना,तुम रक्षक काहू
को डरना ॥22॥★
《अर्थ 》→ जो भी आपकी शरण मे आते है,उस
सभी को आन्नद प्राप्त होता है,और जब आप रक्षक
है,तो फिर किसी का डर नही रहता।★
••••••••••••••••••••••••••••••
आपन तेज सम्हारो आपै,तीनों लोक हाँक ते काँपै॥
23॥★
《अर्थ 》→ आपके सिवाय आपके वेग को कोई नही रोक
सकता,आपकी गर्जना से तीनों लोक काँप जाते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
भूत पिशाच निकट नहिं आवै,महावीर जब नाम सुनावै॥24॥

《अर्थ 》→ जहाँ महावीर हनुमान जी का नाम
सुनाया जाता है,वहाँ भूत,पिशाच पास भी नही फटक
सकते।★
••••••••••••••••••••••••••••••
नासै रोग हरै सब पीरा,जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥25॥★
《अर्थ 》→ वीर हनुमान जी!आपका निरंतर जप करने से
सब रोग चले जाते है,और सब पीड़ा मिट जाती है।
•••••••••••••••••••••••••••••••
संकट तें हनुमान छुड़ावै,मन क्रम बचन ध्यान
जो लावै॥26॥★
《अर्थ 》→ हे हनुमान जी! विचार करने मे,कर्म करने
मे और बोलने मे,जिनका ध्यान आपमे रहता है,उनको सब
संकटो से आप छुड़ाते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
सब पर राम तपस्वी राजा,तिनके काज सकल तुम साजा॥
27॥★
《अर्थ 》→ तपस्वी राजा श्री रामचन्द्र जी सबसे
श्रेष्ठ है,उनके सब कार्यो को आपने सहज मे कर
दिया।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
और मनोरथ जो कोइ लावै,सोई अमित जीवन फल पावै॥28॥

《अर्थ 》→ जिसपर आपकी कृपा हो,वह कोई
भी अभिलाषा करे तो उसे ऐसा फल मिलता है
जिसकी जीवन मे कोई सीमा नही होती।★
••••••••••••••••••••••••••••••
चारों जुग परताप तुम्हारा,है परसिद्ध जगत उजियारा॥
29॥★
《अर्थ 》→ चारो युगों सतयुग,त्रेता,द्वापर
तथा कलियुग मे आपका यश फैला हुआ है,जगत मे
आपकी कीर्ति सर्वत्र प्रकाशमान है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
साधु सन्त के तुम रखवारे,असुर निकंदन राम दुलारे॥
30॥★
《अर्थ 》→ हे श्री राम के दुलारे ! आप
सज्जनों की रक्षा करते है और दुष्टों का नाश करते
है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता ,अस बर दीन जानकी माता॥
३१॥★
《अर्थ 》→ आपको माता श्री जानकी से ऐसा वरदान
मिला हुआ है,जिससे आप
किसी को भी आठों सिद्धियां और नौ निधियां दे सकते
है।★
1.) अणिमा → जिससे साधक किसी को दिखाई
नही पड़ता और कठिन से कठिन पदार्थ मे प्रवेश कर
जाता है।★
2.) महिमा → जिसमे योगी अपने को बहुत
बड़ा बना देता है।★
3.) गरिमा → जिससे साधक अपने को चाहे
जितना भारी बना लेता है।★
4.) लघिमा → जिससे जितना चाहे उतना हल्का बन
जाता है।★
5.) प्राप्ति → जिससे इच्छित पदार्थ
की प्राप्ति होती है।★
6.) प्राकाम्य → जिससे इच्छा करने पर वह पृथ्वी मे
समा सकता है,आकाश मे उड़ सकता है।★
7.) ईशित्व → जिससे सब पर शासन का सामर्थय
हो जाता है।★
8.)वशित्व → जिससे दूसरो को वश मे किया जाता है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
राम रसायन तुम्हरे पासा,सदा रहो रघुपति के दासा॥32॥

《अर्थ 》→ आप निरंतर श्री रघुनाथ जी की शरण मे
रहते है,जिससे आपके पास बुढ़ापा और असाध्य
रोगों के नाश के लिए राम नाम औषधि है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
तुम्हरे भजन राम को पावै,जनम जनम के दुख बिसरावै॥
33॥★
《अर्थ 》→ आपका भजन करने सेर श्री राम
जी प्राप्त होते है,और जन्म जन्मांतर के दुःख दूर
होते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
अन्त काल रघुबर पुर जाई,जहाँ जन्म हरि भक्त कहाई॥
34॥★
《अर्थ 》→ अंत समय श्री रघुनाथ जी के धाम
को जाते है और यदि फिर भी जन्म लेंगे
तो भक्ति करेंगे और श्री राम भक्त कहलायेंगे।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
और देवता चित न धरई,हनुमत सेई सर्व सुख करई॥35॥★
《अर्थ 》→ हे हनुमान जी!आपकी सेवा करने से सब
प्रकार के सुख मिलते है,फिर अन्य
किसी देवता की आवश्यकता नही रहती।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
संकट कटै मिटै सब पीरा,जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥36॥

《अर्थ 》→ हे वीर हनुमान जी! जो आपका सुमिरन
करता रहता है,उसके सब संकट कट जाते है और सब
पीड़ा मिट जाती है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
जय जय जय हनुमान गोसाईं,कृपा करहु गुरु देव
की नाई॥37॥★
《अर्थ 》→ हे स्वामी हनुमान जी!आपकी जय हो,जय
हो,जय हो!आप मुझपर कृपालु श्री गुरु जी के समान
कृपा कीजिए।★
••••••••••••••••••••••••••••••
जो सत बार पाठ कर कोई,छुटहि बँदि महा सुख होई॥38॥★
《अर्थ 》→ जो कोई इस हनुमान चालीसा का सौ बार
पाठ करेगा वह सब बन्धनों से छुट जायेगा और उसे
परमानन्द मिलेगा।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा,होय सिद्धि साखी गौरीसा॥
39॥★
《अर्थ 》→ भगवान शंकर ने यह हनुमान
चालीसा लिखवाया,इसलिए वे साक्षी है,कि जो इसे
पढ़ेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
तुलसीदास सदा हरि चेरा,कीजै नाथ हृदय मँह डेरा॥40॥

《अर्थ 》→ हे नाथ हनुमान जी! तुलसीदास
सदा ही श्री राम का दास है।इसलिए आप उसके हृदय मे
निवास कीजिए।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
पवन तनय संकट हरन,मंगल मूरति रुप।
राम लखन सीता सहित,हृदय बसहु सुरभुप॥★
《अर्थ 》→ हे संकट मोचन पवन कुमार!आप आनन्द
मंगलो के स्वरुप है।हे देवराज! आप
श्री राम,सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय मे
निवास कीजिए।★

Friday, February 27, 2015

Forget BMI 😀😀😀😀
Simple medical test for 'Obesity' that you can perform at home and save money:

ALL MEN:
A very simple obesity test for tummy size. While pissing in standing posture, look your 'pappu' without bending. Please note, do this test ony when your 'pappu' is in normal posture and not Erect, as that can lead to incorrect test results.


1. You can see your 'pappu' along with your pubic hair - Perfect fitness 😋😋


2. Tummy is coming in the way between you and your 'pappu', but you can still see the tip (head) of your 'pappu' - Slight overweight 😐😐😐😐


3. You do not know where the fuck your 'pappu' has disappeared, you can see only the water flowing out- Obesity 😩😩😩😩


4. You only hear the sound of waterfall, neither you can see your 'pappu' nor the 'susu' flow - Dangerous obesity, meet the doctor immediately 

Issued in pubic interest....
Health is wealth and your 'Pappu' is your pride!!

पाण्डव पाँच भाई थे जिनके नाम हैं -

1. युधिष्ठिर

2. भीम

3. अर्जुन

4. नकुल

5. सहदेव

( इन पांचों के अलावा , महाबली कर्ण

भी कुंती के ही पुत्र थे , परन्तु

उनकी गिनती पांडवों में नहीं की जाती है )

यहाँ ध्यान रखें कि… पाण्डु के उपरोक्त

पाँचों पुत्रों में से युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन

की माता कुन्ती थीं ……तथा , नकुल और सहदेव

की माता माद्री थी ।

वहीँ …. धृतराष्ट्र और गांधारी के सौ पुत्र…..

कौरव कहलाए जिनके नाम हैं -

1. दुर्योधन

2. दुःशासन

3. दुःसह

4. दुःशल

5. जलसंघ

6. सम

7. सह

8. विंद

9. अनुविंद

10. दुर्धर्ष

11. सुबाहु

12. दुषप्रधर्षण

13. दुर्मर्षण

14. दुर्मुख

15. दुष्कर्ण

16. विकर्ण

17. शल

18. सत्वान

19. सुलोचन

20. चित्र

21. उपचित्र

22. चित्राक्ष

23. चारुचित्र

24. शरासन

25. दुर्मद

26. दुर्विगाह

27. विवित्सु

28. विकटानन्द

29. ऊर्णनाभ

30. सुनाभ

31. नन्द

32. उपनन्द

33. चित्रबाण

34. चित्रवर्मा

35. सुवर्मा

36. दुर्विमोचन

37. अयोबाहु

38. महाबाहु

39. चित्रांग

40. चित्रकुण्डल

41. भीमवेग

42. भीमबल

43. बालाकि

44. बलवर्धन

45. उग्रायुध

46. सुषेण

47. कुण्डधर

48. महोदर

49. चित्रायुध

50. निषंगी

51. पाशी

52. वृन्दारक

53. दृढ़वर्मा

54. दृढ़क्षत्र

55. सोमकीर्ति

56. अनूदर

57. दढ़संघ

58. जरासंघ

59. सत्यसंघ

60. सद्सुवाक

61. उग्रश्रवा

62. उग्रसेन

63. सेनानी

64. दुष्पराजय

65. अपराजित

66. कुण्डशायी

67. विशालाक्ष

68. दुराधर

69. दृढ़हस्त

70. सुहस्त

71. वातवेग

72. सुवर्च

73. आदित्यकेतु

74. बह्वाशी

75. नागदत्त

76. उग्रशायी

77. कवचि

78. क्रथन

79. कुण्डी

80. भीमविक्र

81. धनुर्धर

82. वीरबाहु

83. अलोलुप

84. अभय

85. दृढ़कर्मा

86. दृढ़रथाश्रय

87. अनाधृष्य

88. कुण्डभेदी

89. विरवि

90. चित्रकुण्डल

91. प्रधम

92. अमाप्रमाथि

93. दीर्घरोमा

94. सुवीर्यवान

95. दीर्घबाहु

96. सुजात

97. कनकध्वज

98. कुण्डाशी

99. विरज

100. युयुत्सु

( इन 100 भाइयों के अलावा कौरवों की एक बहन

भी थी… जिसका नाम""दुशाला""था,

जिसका विवाह"जयद्रथ"सेहुआ था )
"श्री मद्-भगवत गीता"
के बारे में-

किसको किसने सुनाई?
उ.- श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाई।

कब सुनाई?
उ.- आज से लगभग 7 हज़ार साल पहले सुनाई।

भगवान ने किस दिन गीता सुनाई?
उ.- रविवार के दिन।

कोनसी तिथि को?
उ.- एकादशी

कहा सुनाई?
उ.- कुरुक्षेत्र की रणभूमि में।

कितनी देर में सुनाई?
उ.- लगभग 45 मिनट में

क्यू सुनाई?
उ.- कर्त्तव्य से भटके हुए अर्जुन को कर्त्तव्य सिखाने के लिए और आने वाली पीढियों को धर्म-ज्ञान सिखाने के लिए।

कितने अध्याय है?
उ.- कुल 18 अध्याय

कितने श्लोक है?
उ.- 700 श्लोक

गीता में क्या-क्या बताया गया है?
उ.- ज्ञान-भक्ति-कर्म योग मार्गो की विस्तृत व्याख्या की गयी है, इन मार्गो पर चलने से व्यक्ति निश्चित ही परमपद का अधिकारी बन जाता है।

गीता को अर्जुन के अलावा
और किन किन लोगो ने सुना?
उ.- धृतराष्ट्र एवं संजय ने

अर्जुन से पहले गीता का पावन ज्ञान किन्हें मिला था?
उ.- भगवान सूर्यदेव को

गीता की गिनती किन धर्म-ग्रंथो में आती है?
उ.- उपनिषदों में

गीता किस महाग्रंथ का भाग है....?
उ.- गीता महाभारत के एक अध्याय शांति-पर्व का एक हिस्सा है।

गीता का दूसरा नाम क्या है?
उ.- गीतोपनिषद

गीता का सार क्या है?
उ.- प्रभु श्रीकृष्ण की शरण लेना

गीता में किसने कितने श्लोक कहे है?
उ.- श्रीकृष्ण ने- 574
अर्जुन ने- 85
धृतराष्ट्र ने- 1
संजय ने- 40.



अपनी युवा-पीढ़ी को गीता जी के बारे में जानकारी पहुचाने हेतु इसे ज्यादा से ज्यादा शेअर करे। धन्यवाद


------------------------


अधूरा ज्ञान खतरना होता है।


33 करोड नहीँ 33 कोटी देवी देवता हैँ हिँदू
धर्म मेँ।

कोटि = प्रकार। देवभाषा संस्कृत में
कोटि के दो अर्थ होते है,

कोटि का मतलब
प्रकार होता है और एक अर्थ करोड़
भी होता।

हिन्दू धर्म का दुष्प्रचार करने के
लिए ये बात उडाई गयी की हिन्दुओ के 33
करोड़ देवी देवता हैं और अब तो मुर्ख हिन्दू
खुद ही गाते फिरते हैं की हमारे 33 करोड़
देवी देवता हैं........


कुल 33 प्रकार के देवी देवता हैँ हिँदू धर्म मे :-

12 प्रकार हैँ आदित्य , धाता, मित, आर्यमा,
शक्रा, वरुण, अँश, भाग, विवास्वान, पूष,
सविता, तवास्था, और विष्णु...!

8 प्रकार हे :-
वासु:, धर, ध्रुव, सोम, अह, अनिल, अनल, प्रत्युष
और प्रभाष।

11 प्रकार है :- रुद्र: ,हर,
बहुरुप, त्रयँबक,
अपराजिता, बृषाकापि, शँभू, कपार्दी,
रेवात, मृगव्याध, शर्वा, और कपाली।

एवँ
दो प्रकार हैँ अश्विनी और कुमार।

कुल :-
12+8+11+2=33 कोटी

अगर कभी भगवान् के आगे हाथ जोड़ा है
तो इस जानकारी को अधिक से अधिक
लोगो तक पहुचाएं। ।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ज़रूर पढ़ें और सयानी होती बेटियों को भी पढ़ायें।

क्यों करता है भारतीय समाज बेटियों की इतनी परवाह...

एक संत की कथा में एक बालिका खड़ी हो गई।
चेहरे पर झलकता आक्रोश

संत ने पूछा बोलो बेटी क्या बात है
बालिका ने कहा- महाराज हमारे समाज में लड़कों को हर प्रकार की
आजादी होती है। वह कुछ भी करे, कहीं भी जाए उस पर कोई खास टोका
टाकी नहीं होती।
इसके विपरीत लड़कियों को बात बात पर टोका जाता है। यह मत करो,
यहाँ मत जाओ, घर जल्दी आ जाओ आदि।
संत मुस्कुराए और कहा...
बेटी तुमने कभी लोहे की दुकान के बाहर पड़े लोहे के गार्डर देखे हैं? ये
गार्डर सर्दी, गर्मी, बरसात, रात दिन इसी प्रकार पड़े रहते हैं।
इसके बावजूद इनका कुछ नहीं बिगड़ता और इनकी कीमत पर भी कोई
अन्तर नहीं पड़ता। लड़कों के लिए कुछ इसी प्रकार की सोच है समाज में।

अब तुम चलो एक ज्वेलरी शॉप में। एक बड़ी तिजोरी, उसमें एक छोटी
तिजोरी। उसमें रखी छोटी सुन्दर सी डिब्बी में रेशम पर नज़ाकत से रखा
चमचमाता हीरा।
क्योंकि जौहरी जानता है कि अगर हीरे में जरा भी खरोंच आ गई तो
उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी।

समाज में बेटियों की अहमियत भी कुछ इसी प्रकार की है। पूरे घर को
रोशन करती झिलमिलाते हीरे की तरह।
जरा सी खरोंच से उसके और उसके परिवार के पास कुछ नहीं बचता।
बस यही अन्तर है लड़कियों और लड़कों में।

पूरी सभा में चुप्पी छा गई।
उस बेटी के साथ पूरी सभा की आँखों में छाई नमी साफ-साफ बता रही
थी लोहे और हीरे में फर्क।।।Ⓜ👍please read this SMS and
show to our daughters....& sisters


Thursday, February 26, 2015

इस जीवन की चादर में,
सांसों के ताने बाने हैं,
दुख की थोड़ी सी सलवट है,
सुख के कुछ फूल सुहाने हैं.
क्यों सोचे आगे क्या होगा,
अब कल के कौन ठिकाने हैं,
ऊपर बैठा वो बाजीगर ,
जाने क्या मन में ठाने है.
चाहे जितना भी जतन करे,
भरने का दामन तारों से,
झोली में वो ही आएँगे,
जो तेरे नाम के दाने है.

Wednesday, February 25, 2015

Chitragupt's problem :
😩😩😩

One day Chitragupt told Brahma that he should stop this scheme that if ladies keep Karva Chauth...they will get the same husband for the next 7 janam...
😕😕😕

Brahma asked, ”Why”❓
😕😕😕

Chitragupt : Prabhu... its becoming difficult to manage...
The ladies want the same husband 👨 and the husbands want a new wife💃
Its a problem to convince both.
😩😩😩

Brahma : But this can’t be stopped...
It’s been going on since times immemorial.
😕😕😕
Just then Naarad muni comes and he suggested...
On earth, there is a great person called "Santa Singh" 👳
Ask him for a solution.

(Chitragupt meets Santa Singh)

In one minute Santa Singh solves the problem...😎

he advised Chitragupt...
Any lady who wants the same husband... tell her that,
she will also get the same "MOTHER IN LAW"💀😖👹

All women screamed "Nahiiiiiii!!!!!
😡😡😳😳😩😩😕😕🙆🙆

Problem solved
😎


"ज़िन्दगी में खुद को कभी
किसी इंसान का आदी मत बनाना.....
…क्यूंकि इंसान बहुत खुदगर्ज है...
जब आपको पसंद करता है....
आपकी बुराई भूल जाता है.
.....और जब आपसे नफरत करता है
तो आपकी अच्छाई भूल जाता है..."
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये..
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके....
आग लगी थी मेरे घर को,
किसी सच्चे दोस्त ने पूछा, "क्या बचा है ?"
मैने कहा, "मैं बच गया हूँ."
उसने हँस कर कहा, "फिर जला ही क्या है.."
ज़िन्दगी मे जो भी हासिल करना हो...
उसे वक्त पर हासिल करो.....
क्योंकि.....
ज़िन्दगी मौके कम
और.....
धोखे ज्यादा देती है..।

"क्यों घबराता है पगले दुख होने से,


🍃😀🍃😀🍃😀🍃
एक नन्हा बालक ईश्वर से मिलना चाहता था।
वह जानता था कि उसकी यह यात्रा लंबी होगी। इस कारण उसने अपने बैग में चिप्स के पैकेट और पानी की बोतलें रखीं और यात्रा पर निकल पड़ा।
वह अपने घर से कुछ ही दूर पहुंचा होगा कि उसकी नजर एक बुजुर्ग सज्जन पर पड़ी, जो पार्क में कबूतरों के एक झुंड को देख रहे थे।
वह बालक भी उनके पास जाकर बैठ गया।
कुछ देर बाद उसने पानी की बोतल निकालने के लिए अपना बैग खोला। उसे लगा कि वह बुजुर्ग सज्जन भी भूखे हैं, लिहाजा उसने उन्हें कुछ चिप्स दिए।
उन्होंने चिप्स लेते हुए बालक की तरफ मुस्कराकर ☺ देखा।
बालक को बुजुर्ग की मुस्कराहट ☺ बेहद भली लगी।
वह उसके दीदार एक बार फिर करना चाहता था, सो उसने उन्हें पानी की बोतल भी पेश की।
बुजुर्ग सज्जन ने पानी लेते हुए फिर 😊 मुस्कराकर उसकी तरफ देखा।बालक यह देखकर बेहद ☺ खुश हुआ।
इसके बाद पूरी दोपहर वे साथ-साथ बैठे रहे। बालक उन्हें समय-समय पर पानी और चिप्स देता रहता। बदले में उसे उनकी भोली 😊 मुस्कराहट मिलती रही।
अब तक शाम होने को आई थी। बालक को भी थकान लगने लगी थी। उसने सोचा कि अब घर चलना चाहिए।
वह उठा और घर की ओर चलने लगा। कुछ कदम चलने के बाद वह ठिठका और पलटकर दौड़ते हुए वृद्ध के पास आया।
उसने वृद्ध को अपनी बांहों में भरा।
बदले में वृद्ध शख्स ने होंठों पर और भी बड़ी 😀 मुस्कराहट लाते हुए उसका आभार प्रकट किया।
कुछ देर बाद वह बालक अपने घर पर था। दरवाजा उसकी मां ने खोला और उसके होंठों पर खेलती ☺ मुस्कराहट देख पूछ बैठीं,
'आज तुमने ऐसा क्या किया, जो तुम इतने ☺ खुश हो?'
बालक ने जवाब दिया, 'आज मैंने ईश्वर के साथ लंच किया।'
इसके पहले कि मां कुछ और पूछती वह फिर बोला, 'तुम्हें मालूम है मां? उनके जैसी 😊 मुस्कराहट मैंने आज तक नहीं देखी।'
उधर, वह बुजुर्ग सज्जन भी वापस अपने घर पहुंचे, जहां दरवाजा उनके बेटे ने खोला
बेटा अपने पिता के चेहरे पर शांति और संतुष्टि के भाव देख पूछ बैठा,
'आज आपने ऐसा क्या किया है, जो आप इतने 😊 खुश लग रहे हैं।'
इस पर उन्होंने जवाब दिया,
'मैंने पार्क में ईश्वर के साथ चिप्स खाए।'
इससे पहले की बेटा कुछ और कहता, वह आगे बोले,
'तुम्हें मालूम है? मेरी अपेक्षा के अनुरूप ईश्वर कहीं छोटी उम्र के हैं।'

इस किस्से का निष्कर्ष यह निकलता है कि 😊 मुस्कराने में
अपने पल्ले से कुछ भी खर्च नहीं होता है। इसके उलट जिसकी तरफ 😊 मुस्कराकर देखा जाता है, वह इससे और समृद्ध ही महसूस करता है।

😊 मुस्कराहट खरीदी नहीं जा सकती है, उधार नहीं मांगी जा सकती है और इसे चोरी नहीं किया जा सकता है।

इसका तब तक कोई मूल्य नहीं है, जब तक कि किसी को 😊 मुस्कराकर देखा नहीं जाए।

इसके बावजूद कुछ लोग 😊 मुस्कराने में थकान का अनुभव करते हैं। वे इसमें कंजूसी बरतते हैं।
😊 मुस्कराने के महत्व को समझते हुए 😊मुस्कराएं।
 किसी को इससे ज्यादा और क्या चाहिए कि कोई उसे देखकर😊 मुस्कराए।
किसी की तरफ 😊 मुस्कराकर देखने से हमारा कुछ घटता नहीं है, बल्कि संतुष्टि और प्रसन्नता ही अनुभव होती है...

एक बार अभी 😊 मुस्कुराइये ।

🍃😀🍃😀🍃😀



😎A SPANISH Teacher was explaining to her class that in Spanish, unlike English, nouns are designated as either masculine or feminine.

"House" for instance, is feminine: "la casa."

"Pencil," however, is masculine: "el lapiz."

A student asked, "What gender is 'computer'?"



Instead of giving the answer, the teacher split the class into two groups, male and female, and asked them to decide for themselves whether "computer" should be a masculine or a feminine noun.

Each group was asked to give four reasons for its recommendation.



The men's group decided that "computer" should definitely be of the feminine gender ("la computadora"), because:

1. No one but their creator understands their internal logic;😂😂

2. The native language they use to communicate with other computers is incomprehensible to everyone else;😜😜

3. Even the smallest mistakes are stored in long term memory for possible later retrieval;
😂😂😂
 and

 4. As soon as you make a commitment to one, you find yourself spending half your pay check on accessories for it.
😜😜😜
(THIS GETS BETTER!)

The women's group, however, concluded that computers should be Masculine ("el computador"), because:

1. In order to do anything with them, you have to turn them on😝

2. They have a lot of data but still can't think for themselves;😄

3. They are supposed to help you solve problems, but half the time they ARE the problem;😜

and

4. As soon as you commit to one, you realize that if you had waited a little longer, you could have gotten a better model.
😜😜😜😝😝😝😝😂😂😂😂😂😂😂😂😂

The women won😜


आज का विचार:

चिड़िया जब जीवित रहती है
           तब वो चिंटी🐜 को खाती है

चिड़िया जब मर जाती है तब
           चींटिया उसको खा जाती है।

इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.

👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।

👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।

👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।

☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


Hum Apne Ikhtiyar Ki Hudd Se Guzar Gaye,
Chaaha Tujhe To Pyar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Nafrat Hui Kisi Se to Be-Inteha Hui …
Chaaha To Chahaton Ki Hudd Se Guzar Gaye

Jaagi Hai Apne Dil Main Gulaabon Ki Aarzoo,
Jab Mousam E Bahaar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Uljhay To Talkhiyon Ki Hudd Se Guzar Gaye
Tootay To Kirchiyon Ki Hudd Se Guzar Gaye

Ab Zakhm Haaye Dil Ka Kahaan Tak Shumaar Ho,
Yeh Zakhm To Shumaar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Teri Nigah E Mast Se Ham Itni Pee Gaye,
Itni Ke Har Khumar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Ehsas Mar Chuka Hai Khushi Hai Na Gham Koyi,
Jaise Ke Jeet Haar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Aati Hai Saaf Saaf Nazar Gham Ki Manzilen,
Yeh Qafilay Ghubaar Ki Hudd Se Guzar Gaye,

Hum Ne Khuda Se Kuch Bhi Na Maanga; Magar Tujhe,
Maanga To Siskiyon Ki Hudd Se Guzar Gaye ..


Very nice article by Late Khushwant Singh. Preserve this .😊

How To Live & Die

I’ve often thought about what it is that makes people happy—what one has to do in order to achieve happiness.

1- First and foremost is good health. If you do not enjoy good health, you can never be happy. Any ailment, however trivial, will deduct something from your happiness.

2- Second, a healthy bank balance. It need not run into crores, but it should be enough to provide for comforts, and there should be something to spare for recreation—eating out, going to the movies, travel and holidays in the hills or by the sea. Shortage of money can be demoralising. Living on credit or borrowing is demeaning and lowers one in one’s own eyes.

3- Third, your own home. Rented places can never give you the comfort or security of a home that is yours for keeps. If it has garden space, all the better. Plant your own trees and flowers, see them grow and blossom, and cultivate a sense of kinship with them.

4- Fourth, an understanding companion, be it your spouse or a friend. If you have too many misunderstandings, it robs you of your peace of mind. It is better to be divorced than to be quarrelling all the time.

5- Fifth, stop envying those who have done better than you in life—risen higher, made more money, or earned more fame. Envy can be corroding; avoid comparing yourself with others.

6- Sixth, do not allow people to descend on you for gossip. By the time you get rid of them, you will feel exhausted and poisoned by their gossip-mongering.

7- Seventh, cultivate a hobby or two that will fulfill you—gardening, reading, writing, painting, playing or listening to music. Going to clubs or parties to get free drinks, or to meet celebrities, is a criminal waste of time. It’s important to concentrate on something that keeps you occupied meaningfully.

8- Eighth, every morning and evening devote 15 minutes to introspection. In the mornings, 10 minutes should be spent in keeping the mind absolutely still, and five listing the things you have to do that day. In the evenings, five minutes should be set aside to keep the mind still and 10 to go over the tasks you had intended to do.

9- Ninth, don’t lose your temper. Try not to be short-tempered, or vengeful. Even when a friend has been rude, just move on.

10- Above all, when the time comes to go, one should go like a Person without any regret or grievance against anyone.

😊Really nice one😊

🎄👉It is not just a forward but means a lot👍💐


गली के कोने पर बहुत देर से खड़े एक आदमी को पुलिस वाले ने पकड़ लिया और पूछा.....

पुलिसवाला -: तेरा नाम क्या है ?
आदमी -: शेर सिंह

पुलिसकर्मी -: बाप का नाम?
आदमी -: शमशेर सिंह

पुलिसकर्मी -: कंहा जा रहा है ?
आदमी -: शेरांवाली गली मे

पुलिसकर्मी -: शेरांवाली गली में किधर?
आदमी -: टाईगर मेनसन

(पुलिसकर्मी सोचता है रह आदमी शेर से नीचे बात
ही नही करता )

पुलिसकर्मी -: टाईगर मेनसन में किसके घर?
आदमी -: सिंघानियां के घर

पुलिसकर्मी -: सिंघानियां जी से क्या काम है ?
आदमी -: बाघमारे जी का संदेश देना है

पुलिसकर्मी - क्या संदेशा है ?
आदमी -: बाघमारे जी ने पार्टी छोड़ दी

( पुलिसकर्मी एक साथ इतने शेर हद है यार य आदमी आया कंहा से है शेर से नीचे बात ही नही करता )

पुलिसकर्मी -: अच्छा तूं यह बता तूं काम क्या करता है ?
आदमी -: शायर हूं शेर सुनाता हू

पुलिसकर्मी -: एक बात बता जो यह तुम्हारे पास थैला है इसमें क्या है ?
आदमी -: सिंघाडे का आटा

पुलिसकर्मी यार बड़ा चंट आदमी है शेर से नीचे बात ही नही करता

पुलिसकर्मी -: अब में तुझसे एक सवाल पूछता हूं अगर उसमें भी शेर आया तो मैं तुझे मान जाऊँगा अच्छा यह बता तूं अब कंहा से आ रहा है ?
आदमी -: लायंस क्लब की मीटिंग से

पुलिसकर्मी -: तो फिर जाता क्यों नही है मेरे बाप?
यहाँ क्यों खड़ा है इतनी देर से.....??

आदमी -: वो सामने दो कुत्ते भौंक रहे है,,,,, डर लगता है कैसे निकलूं.....🐕
😊😝😛

Dear All,
A very good
article which
takes two
minutes to read.
I'm sending this
to persons I care
about........I hope
you do too!!!

Heart Attacks And
Drinking Warm
Water.

This is a very
good article. Not
only about the
warm water
after your meal,
but about Heart
Attack s . The
Chinese and
Japanese drink
hot tea with their
meals, not cold
water, maybe it
is time we adopt
their drinking
habit while
eating.
For those who
like to drink cold
water, this
article is
applicable to
you. It is very
Harmful to have
Cold Drink/Water during a
meal. Because,
the cold water
will solidify the
oily stuff that you
have just
consumed. It will
slow down the
digestion. Once
this 'sludge'
reacts with the
acid, it will break
down and be
absorbed by the
intestine faster
than the solid
food. It will line
the intestine.
Very soon, this
will turn into fats
and lead to
cancer . It is best
to drink hot soup
or warm water
after a meal.

French fries
and Burgers
are the biggest
enemy of heart
health. A coke
after that gives
more power to
this demon.
Avoid them for
your Heart's
Health.

Common
Symptoms Of
Heart Attack....
A serious note
about heart
attacks - You
should know that
not every heart
attack symptom
is going to be the
left arm hurting .
Be aware of
intense pain in
the jaw line .

You may never
have the first
chest pain during
the course of a
heart attack.
Nausea and
intense sweating
are also common
symptoms. 60%
of people who
have a heart
attack while they
are asleep do not
wake up. Pain in
the jaw can wake
you from a sound
sleep. Let's be
careful and be
aware. The more
we know, the
better chance we
could survive.

A cardiologist
says if everyone
who reads this
message sends it
to 10 people, you
can be sure that
we'll save at least
one life. Read this
& Send to a
friend. It could
save a life... So,
please be a true
friend and send
this article to all
your friends you
care about.

I JUST DID

पहले लोग 'बेटा' के लिये तरसते थे..

और आजकल डेटा के लिये !
😃😃😃😃😃😃

आज की सबसे बड़ी दुविधा.....

मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार
और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल
जिम्मेदार....

😜😜😜😜

" बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है ।It is Awesome✌✌✌😂😝

>>कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
होजाता है इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह
तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।

😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

>> कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2%
हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे
हो "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न !
सब
ठीक हो जायेगा।

😳😳😳😳😳😳😳😳😳😳

>>कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं
जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें
उनके फ़ोन में
ही पड़ी हो।

😠😠😠😠😠😠😠😠😠😠

>>कुछ लोग जब आपसे बात कर रहे होते हैं तो बार बार अपने
फ़ोन को जेब से निकालते हैं, लॉक खोलते हैं और वापस लॉक
कर देते हैं...वास्तव में वे कुछ देखते नहीं हैं,
बस ये जताते हैं
कि वो जाना चाहते हैं।

😏😏😏😏😏😏😏😏😏😏

>>गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के
यहाँ छुट जाए
तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे
अपनी भोली-
भाली गर्लफ्रेंड
को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये 😂😂🙊🙊🙊😊😄


आदमी-भगवान मेरी मदद करो।

भगवान-क्या हुआ मेरे बच्चे ?

आदमी-भगवान मै क्या करुं ?परिवार के लिए कमाऊँ या उनके साथ समय व्यतीत करुं ?

भगवान -मैने तुम्हें मर्द बनाया है,इसलिए तुम रोजी-रोटी भी कमाओ और परिवार का ध्यान भी रखो।

आदमी -पर कैसे ?यदि मैं अपनी नौकरी पर ध्यान लगाता हूं तो परिवार को समय नहीं दे पाता,और परिवार मे ध्यान लगाऊ तो नौकरी ठीक से नहीं कर पाता?

भगवान -इसलिए मैंने इतवार बनाया है,इस दिन को परिवार के साथ बिताओ और बाकी 6 दिन मन लगाकर नौकरी करो।

आदमी -पर भगवान मै तो इंजीनियर हूं!!!!

भगवान -ओ तेरी!! फिर मुझे माफ करना !!!


Tuesday, February 24, 2015

एक आदमी झूठ बोलने की वजह से काफी मशहूर हो गया..

एक दिन वह किसी दूसरे शहर मे चला गया एक अस्सी साल की बूढ़ी औरत को पता चल गया तो डरती हुई आयी और
बोली :- बेटा तुम ही दुनिया के सबसे झूठे व्याक्ति हो ना..??

आदमी बोला :- ए हुस्न कि मल्लिका,
लोगो की बात को दफा करो मै तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस उम्र मे ये हुस्न, ये रंग ये शोखियाँ और ये दिलकशी..

बूढी औरत :- (शरमाती हुई )
"या अल्लाह इस दुनिया के लोग भी कितने पागल है खाक पड़े इनके मुंह में जालिम अच्छे भले सच्चे इन्सान को झूठा कहते है॥"


Don't know how many would agree....
We, the people born between 1950-1989, are the blessed ones...
We are d awesome people. Our life is a living proof..........
      👉We were never treated like a pack of animals to carry our books to school.
             👉While playing and riding bicycle, we never bothered to wear helmets.
             👉After school time we played until its dusk but never watched t-world (TV) by locking up ourselves in a room.
            👉We played only with our real friends, not with NET friends.
            👉 If we ever felt thirsty, we used to drink tap water but never searched for bottled water.
             👉We never got ill even after sharing the same juice with four friends.
             👉We were never put on weight even after eating plate full of sweets and rice everyday.
             👉Nothing happened to our feet even after roaming bare foot.
             👉We never used any health supplements to keep ourselves healthy.
              👉We used to create our own toys and play with them.
              👉Our parents were not rich, they never ran behind money and wealth. They just searched for and gave only love.. not any worldly materials.
             👉We stayed nearby to them so that they can communicate with us. Just one word by them was enough to communicate. hence we never required any mobile phones to communicate.
           👉We never visited doctor when we got ill but the doctor visited us during our illness.
            👉We never used to share our emotions just by emoticons in mobile phones.
           👉We used to listen to the truth and voice of our conscience and used to write those things only in the letters, hence we never used to change our words.
             👉We never had cellphones, DVDs, Play stations, XBoxes, video games, Personal computers, internet, chat but we had many real friends.
              👉We used to visit our friend's home uncalled and enjoyed food with them. We never had to call them and ask their permission to visit their home.
            👉Relatives were near to us so our hearts and souls were happy.
             👉We may have been in Black and White photos but you can find good colourful memories in those photos........
 👌 👌 👌 excellent .. so true...

Don't know how many would agree....
We, the people born between 1950-1989, are the blessed ones...
We are d awesome people. Our life is a living proof..........
      👉We were never treated like a pack of animals to carry our books to school.
             👉While playing and riding bicycle, we never bothered to wear helmets.
             👉After school time we played until its dusk but never watched t-world (TV) by locking up ourselves in a room.
            👉We played only with our real friends, not with NET friends.
            👉 If we ever felt thirsty, we used to drink tap water but never searched for bottled water.
             👉We never got ill even after sharing the same juice with four friends.
             👉We were never put on weight even after eating plate full of sweets and rice everyday.
             👉Nothing happened to our feet even after roaming bare foot.
             👉We never used any health supplements to keep ourselves healthy.
              👉We used to create our own toys and play with them.
              👉Our parents were not rich, they never ran behind money and wealth. They just searched for and gave only love.. not any worldly materials.
             👉We stayed nearby to them so that they can communicate with us. Just one word by them was enough to communicate. hence we never required any mobile phones to communicate.
           👉We never visited doctor when we got ill but the doctor visited us during our illness.
            👉We never used to share our emotions just by emoticons in mobile phones.
           👉We used to listen to the truth and voice of our conscience and used to write those things only in the letters, hence we never used to change our words.
             👉We never had cellphones, DVDs, Play stations, XBoxes, video games, Personal computers, internet, chat but we had many real friends.
              👉We used to visit our friend's home uncalled and enjoyed food with them. We never had to call them and ask their permission to visit their home.
            👉Relatives were near to us so our hearts and souls were happy.
             👉We may have been in Black and White photos but you can find good colourful memories in those photos........
 👌 👌 👌 excellent .. so true...

Poems written by WIFE and HUSBAND*
WIFE:
I wrote your name on sand it got washed..
I wrote your name in air, it was blown away..Then
I wrote your name on my heart & I got Heart Attack..
HUSBAND:
God saw me hungry, he created pizza
He saw me thirsty,
he created Pepsi
He saw me in the dark, he created light.
He saw me without problems,
he created YOU.
WIFE:
Twinkle twinkle little star
You should know what you are
And once you know what you are
Mental hospital is not so far..
HUSBAND:
The rain makes all things beautiful.
The grass and flowers too.
If rain makes all things beautiful
Why doesn't it rain on you?
WIFE:
Roses are red; Violets are blue
Monkeys like you, should be kept in zoo.
Don't feel so angry you will find me there too
Not in cage but outside, laughing at you..


Short Facts......

☀☀☀☀☀☀☀☀☀

Wife : "why are u home so early?"

Hubby : "My boss said go to hell!"
😆😋
       
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Doctor : How is ur headache ?
Patient : she's out of town.
😄

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Marriage is like a public toilet...

Those waiting outside are desperate to get in &
Those inside are desperate to come out.
😰

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

No Man Can Ever Be Satisfied with 4 things in life:
       (1) Mobile
       (2) Automobile
       (3) TV
       (4) Wife
Because, there is always a
better model in neighborhood
😉

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Compromising does not mean you are wrong and your wife is right.

It only means that the safety of your head is much more important than your ego!
😷

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Whisky is a brilliant invention.

One double and you start feeling single again.        
😇

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

It is said that when a woman closes her eyes, she sees the person she love the most and when a man does that.

The slide show begins.

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆
     
Funny quote on a husband`s T-Shirt:

All girls are devils,
but my wife is the queen of them.

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - You know why women love shoes? 👠

Ans - Because no matter how much & whatever they eat , the shoes always fit.. 😜

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women Drive well? 🚗
Ans - Because there are so many mirrors in a car to distract them..
😁
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - Why can't Women stand a day in a Jungle? ⛺🎄

Ans - There are no Shopping Centers..
😉
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - How to save a Dying Woman?

Ans - Tell her about a 90% Sale going on somewhere..
😋
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Q - If a Woman is Quiet, which day is it?
Ans - Who Cares, just Enjoy that Day..
😂
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

The woman who invented the phrase ...
"All men are the same"
was a Chinese woman who lost her husband in a crowd.
😝
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

There are 3 kinds of men in this
world.
Some remain single and make
wonders happen.
Some have girlfriends and see wonders happen.
Rest get married and wonder what happened....
😜😜
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Wives are magicians........

They can change anything into an argument.
😆😜
         
◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Women live a Better, Longer &
Peaceful Life, as compared to men.
WHY?
A very INTELLIGENT man replied:
Women don't have a wife!
😜😜😆😜

◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆◇◆◆◆◆◆

Send this to all men for a good laugh and to women who can handle it... :-)
😃😄😀😛:-) 😝😉😎😍


If u can convince a female in less than 5 minutes then she is ur mom.
If u can convince a female in 15 minutes then she is ur sister.
If u can convince a female in 30 minutes then she is ur daughter.
If u can convince a female in 1 hour then she is ur girl friend.
If u can convince a female in 3 hour then she is ur lover.
And ultimately
If u can't or don't even get a chance to convince a female then she is ur wife...!!!
😷😷😷😷😷😷😷😷😷😜😜😜😜😜😜😜
😁
REAL TENSION.....😱😝👌
Husband & his wife went for Divorce at court.
Judge : U have 3 kids .. How wil u divide them?
Husband had long discussion with wife & said"ok, sirji We will come next year with 1 more"
😉😂Joke doesn't end here ..9 months later.......
They got twins😜😝😛😜


 Yamraaj: Bacha Tu ne paap aur punya dono kiya hai.......Isi liye tujhe Swarg mein Narak milega!

Aadmi: Woh kaise?

Yamraaj: Roj raat, do glass daaru, aur ek apsara milenge!

Aadmi: Ye to Swarg hi Swarg hain!
.
.
Yamraaj: Glass mein "hole" hoga .........aur apsara mein nahi...





 BEFORE MARRIAGE.....

Boy : I have been waiting for this day
Girl : Do you want me to leave ?
Boy : No
Girl : Do You Love Me ?
Boy : Of course
Girl : Will you ever cheat me ?
Boy : Never in my life
Girl : Will you ever kiss me ?
Boy : Every chance I get
Girl : Will you hit me ?
Boy : Are you crazy ?
Girl : Can I trust you ?
Boy : Yes
Girl : Sweet heart

AFTER MARRIAGE :.....
Fun starts now (Read from bottom to top)


❤A heart touching message..... by a
woman..."🙋
Some one asked her.......
Are you a working woman or a house-
wife ??
She replied : Yes I am a full time
working house-wife.
I work 24 hours a day.....
I'm a "mum",
I'm a wife,
I'm a daughter,
I'm a daughter-in-law.....
I'm an Alarm clock,
I'm a Cook,
I'm a Maid,
I'm a Teacher,
I'm a waiter,
I'm a nanny,
I'm a nurse,
I'm a handyman,
I'm a Security officer,
I'm a Counsellor,
I'm a comforter,
I don't get holidays,
I don't get sick leave,
I don't get day off......
I work through day and night.....
I'm on call......
all hours and get paid with a
sentence.....
"what do you do all day "
👌🍃Woman has the most unique character like salt
Her presence is never remembered but Her absence makes all the things tasteless !!🐾👍
Pass it to all the lovely ladies...
~*Z*~


3 unbelievably simple parenting ideas that work

1. Children need a minimum of eight touches during a day to feel connected to a parent.

If they’re going through a particularly challenging time, it’s a minimum of 12 a day. This doesn’t have to be a big deal; it could be the straightening of a collar, a pat on the shoulder or a simple hug.

2. Each day, children need one meaningful eye-to-eye conversation with a parent.

It is especially important for babies to have that eye contact, but children of all ages need us to slow down and look them in the eyes.

3. There are nine minutes during the day that have the greatest impact on a child:

the first three minutes right after they wake up
the three minutes after they come home from school
the last three minutes of the day before they go to bed
We need to make those moments special and help our children feel loved.
These are simple, right? Nothing really earth-shattering here.

But try it.
 1⃣ Whenever u feel like scolding or beating your child, take a deep breath, or count 1-10 and then act.
2⃣ Let's ask them to study their favorite subject on their own..
3⃣ Send them to one paper without studying at all..
4⃣ Remember what our kids are learning in 5th std is taught to 7th std abroad..
5⃣ Lets keep our kids out of unwanted competition.
6⃣ 80% of what kids are learning ,won't be useful to them in future..
7⃣ Our kids can really afford to do whatever they want to do in future .
8⃣ Higher degrees don't guaranty success and happiness..
9⃣ Not all the highly educated people do well professionally.
And not all those who do well professionally are the happiest ones..
🔟 Kids are always in a party mood.. don't spoil it .

Pass this on to as many parents as u can..

Difference between "Facebook" and "Whatsapp" conversation :

On "Whatsapp" -
Wife : Kab se wait kar rahi hoon. Ghar kab aa rahe ho?

Husband : Abhi kuchh pataa nahi. Dimaag mat chaato. Jab dekho pareshaan karti rehti ho.

On "FaceBook" -
 Wife : Dear when will you be back? You are the best husband in the world. Miss you. Come back soon.
 (Status liked by 50 of her friends)

Husband : Thanks for being there always. So lucky to have a wonderful wife like you. Will be back soon honey. (Status liked by 75 friends, including sister-in-law & mother-in-law) 😎😝

पढ़ाई पूरी करने के बाद टॉपर छात्र बड़ी कंपनी में
इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा....

छात्र ने पहला इंटरव्यू पास कर लिया...

फाइनल इंटरव्यू
डायरेक्टर को लेना था...

डायरेक्टर को ही तय
करना था नौकरी पर रखा जाए या नहीं...

डायरेक्टर ने छात्र के सीवी से देख लिया कि पढ़ाई के
साथ छात्र एक्स्ट्रा-करिकलर्स में भी हमेशा अव्वल
रहा...

डायरेक्टर- "क्या तुम्हे पढ़ाई के दौरान
कभी स्कॉलरशिप मिली...?"

छात्र- "जी नहीं..."

डायरेक्टर- "इसका मतलब स्कूल की फीस तुम्हारे
पिता अदा करते थे.."

छात्र- "हाँ श्रीमान ।"

डायरेक्टर- "तुम्हारे पिता जी काम क्या करते है?"

छात्र- "जी वो लोगों के कपड़े धोते है..."

ये सुनकर डायरेक्टर ने कहा- "ज़रा अपने हाथ
दिखाना..."

छात्र के हाथ रेशम की तरह मुलायम और नाज़ुक थे...

डायरेक्टर- "क्या तुमने कभी पिता के कपड़े धोने में मदद
की...?"

छात्र- "जी नहीं, मेरे पिता हमेशा यही चाहते रहे है
कि मैं स्टडी करूं और ज़्यादा से ज़्यादा किताबें
पढ़ूं...
हां एक बात और, मेरे पिता मुझसे
कहीं ज़्यादा स्पीड से कपड़े धोते है..."

डायरेक्टर- "क्या मैं तुमसे एक काम कह सकता हूं...?"

छात्र- "जी, आदेश कीजिए..."

डायरेक्टर- "आज घर वापस जाने के बाद अपने पिता के
हाथ धोना...
फिर कल सुबह मुझसे आकर मिलना..."

छात्र ये सुनकर प्रसन्न हो गया...
उसे लगा कि जॉब
मिलना पक्का है,

तभी डायरेक्टर ने कल फिर
बुलाया है...

छात्र ने घर आकर खुशी-खुशी पिता को ये बात बताई
और अपने हाथ दिखाने को कहा...
पिता को थोड़ी हैरानी हुई...
लेकिन फिर भी उसने बेटे
की इच्छा का मान करते हुए अपने दोनों हाथ उसके
हाथों में दे दिए...
छात्र ने पिता के हाथ धीरे-धीरे
धोना शुरू किया...
साथ ही उसकी आंखों से आंसू
भी झर-झर बहने लगे...
पिता के हाथ रेगमार की तरह सख्त
और जगह-जगह से कटे हुए थे...
यहां तक कि कटे के
निशानों पर जब भी पानी डालता, चुभन का अहसास
पिता के चेहरे पर साफ़ झलक जाता था...।

छात्र को ज़िंदगी में पहली बार एहसास हुआ कि ये
वही हाथ है जो रोज़ लोगों के कपड़े धो-धोकर उसके
लिए अच्छे खाने, कपड़ों और स्कूल की फीस
का इंतज़ाम करते थे...
पिता के हाथ का हर छाला सबूत
था उसके एकेडमिक करियर की एक-एक
कामयाबी का...
पिता के हाथ धोने के बाद छात्र
को पता ही नहीं चला कि उसने साथ ही पिता के उस
दिन के बचे हुए सारे कपड़े भी एक-एक कर धो डाले...
पिता रोकते ही रह गये,
लेकिन छात्र अपनी धुन में कपड़े
धोता चला गया...
उस रात बाप बेटा ने काफ़ी देर तक बात की...
अगली सुबह छात्र फिर जॉब के लिए डायरेक्टर के
ऑफिस में था...

डायरेक्टर का सामना करते हुए छात्र
की आंखें गीली थीं...

डायरेक्टर- "हूं तो फिर कैसा रहा कल घर पर...
क्या तुम
अपना अनुभव मेरे साथ शेयर करना पसंद करोगे....?"

छात्र- " जी हाँ श्रीमान कल मैंने जिंदगी का एक वास्तविक अनुभव सीखा...
नंबर एक... मैंने
सीखा कि सराहना क्या होती है...
मेरे पिता न
होते तो मैं पढ़ाई में इतनी आगे नहीं आ सकता था...
नंबर दो... पिता की मदद करने से मुझे
पता चला कि किसी काम को करना कितना सख्त
और मुश्किल होता है...
नंबर तीन.. . मैंने रिश्ते की अहमियत पहली बार
इतनी शिद्धत के साथ महसूस की..."

डायरेक्टर- "यही सब है जो मैं अपने मैनेजर में
देखना चाहता हूं...
मैं उसे जॉब देना चाहता हूं
जो दूसरों की मदद की कद्र करे,
ऐसा व्यक्ति जो काम किए जाने के दौरान
दूसरों की तकलीफ भी महसूस करे. ऐसा शख्स जिसने
सिर्फ पैसे को ही जीवन का ध्येय न
बना रखा हो...
मुबारक हो, तुम इस जॉब के पूरे हक़दार
हो..."

आप अपने बच्चों को बड़ा मकान दें, बढ़िया खाना दें,
बड़ा टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर सब कुछ दें...
लेकिन साथ
ही घास काटते हुए बच्चों को उसका भी अपने
हाथों से फील होने दें...
खाने के बाद
कभी बर्तनों को धोने का अनुभव भी अपने साथ घर के
सब बच्चों को मिलकर करने दें...
ऐसा इसलिए
नहीं कि आप मेड पर पैसा खर्च नहीं कर सकते,
बल्कि इसलिए कि आप अपने बच्चों से सही प्यार करते
हैं...
आप उन्हें समझाते हैं कि पिता कितने भी अमीर
क्यों न हो,
 एक दिन उनके बाल सफेद होने ही हैं...
सबसे
अहम हैं आप के बच्चे किसी काम को करने
की कोशिश की कद्र करना सीखें...
एक दूसरे का हाथ
बंटाते हुए काम करने का जज्ब़ा अपने अंदर
लाएं...
यही है सबसे बड़ी सीख..............

 आप सभी व्यक्तियो से निवेदन हे की उक्त कहानी से सीख लेवें और अपने परिवार पर इसका प्रयोग कर अपने बच्चों को सर्वोच्च शिक्षा प्रदान करें।
इस कहानी को पूरा पढ़ने के लिए
मैं आपका शुक्रगुज़ार हूँ
धन्यवाद

Gabbar was an astute management guru as is reflected in some of the timeless management lessons he delivered thru the movie Sholay  

1. Jo darr gaya samjho mar gaya ... Courage and enterprise are important factors for laying the successful foundation of a growth oriented business

2. Kitne admi the ... Its important to know the competition and its size ..he understood that even a small team can make a difference

3. Arey o sambha kitna inam rakhe hai sarkar hum par ...promoting one's own brand very important and to Be reiterated always

4. 6 goli aur aadmi 3 ... Create an illusion where his people had a chance of survival ..he kills them in the next scene ...
moral - perform or perish

5. Le ab goli kha ... Sometimes in the interest of the organisation u have to take hard decisions .... So sometimes have to 'fire' some employees

6. Jab tak tere pair chalenge uski saans chalegi ...classic carrot and stick approach ...tere pair ruke toh yeh bandook chalegi !!

7 . Yeh ramgadh waale apni beti ko kaun chaki ka aata khilate hai re ...market research is important to understand value propositions !! 😊😜


किसी कवी ने क्या खूब लिखा है।

 बिक रहा है पानी,पवन बिक न जाए ,
बिक गयी है धरती, गगन बिक न जाए

 चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं .,
डर है की सूरज की तपन बिक न जाए ,

हर जगह बिकने लगी है स्वार्थ नीति,
डर है की कहीं धर्म बिक न जाए ,

देकर दहॆज ख़रीदा गया है अब दुल्हे को ,
कही उसी के हाथों दुल्हन बिक न जाए ,

हर काम की रिश्वत ले रहे अब ये नेता ,
कही इन्ही के हाथों वतन बिक न जाए ,

सरे आम बिकने लगे अब तो सांसद ,
डर है की कहीं संसद भवन बिक न जाए ,

आदमी मरा तो भी आँखें खुली हुई हैं
 डरता है मुर्दा , कहीं कफ़न बिक न जाए।

ईश्वर की अदभुत कृति "माँ" पर कुछ पंक्तियाँ...

जब आंख खुली तो माँ की
गोदी का एक सहारा था
उसका नन्‍हा सा आंचल मुझको
भूमण्‍डल से प्‍यारा था

उसके चेहरे की झलक देख
चेहरा फूलों सा खिलता था
उसके स्‍तन की एक बूंद से
मुझको जीवन मिलता था

हाथों से बालों को नोंचा
पैरों से खूब प्रहार किया
फिर भी उस माँ ने पुचकारा
हमको जी भर के प्‍यार किया

मैं उसका राजा बेटा था
वो आंख का तारा कहती थी
मैं बनू बुढ़ापे में उसका
बस एक सहारा कहती थी

उंगली को पकड़ चलाया था
पढने विद्यालय भेजा था
मेरी नादानी को भी निज
अन्‍तर में सदा सहेजा था

मेरे सारे प्रश्‍नों का वो
फौरन जवाब बन जाती थी
मेरी राहों के काँटे चुन
वो खुद गुलाब बन जाती थी

मैं बड़ा हुआ तो कॉलेज से
इक रोग प्‍यार का ले आया
जिस दिल में माँ की मूरत थी
वो रामकली को दे आया

शादी की पति से बाप बना
अपने रिश्‍तों में झूल गया
अब करवाचौथ मनाता हूँ
माँ की ममता को भूल गया

हम भूल गये उसकी ममता
मेरे जीवन की थाती थी
हम भूल गये अपना जीवन
वो अमृत वाली छाती थी

हम भूल गये वो खुद भूखी
रह करके हमें खिलाती थी
हमको सूखा बिस्‍तर देकर
खुद गीले में सो जाती थी

हम भूल गये उसने ही
होठों को भाषा सिखलायी थी
मेरी नीदों के लिए रात भर
उसने लोरी गायी थी

हम भूल गये हर गलती पर
उसने डांटा समझाया था
बच जाउ बुरी नजर से
काला टीका सदा लगाया था

हम बड़े हुए तो ममता वाले
सारे बन्‍धन तोड़ आए
बंगले में कुत्‍ते पाल लिए
मां को वृद्धाश्रम छोड आए

उसके सपनों का महल गिरा कर
कंकर-कंकर बिन लिए
खुदग़र्जी में उसके सुहाग के
आभूषण तक छीन लिए

हम माँ को घर के बंटवारे की
अभिलाषा तक ले आए
उसको पावन मंदिर से
गाली की भाषा तक ले आए

मां की ममता को देख मौत भी
आगे से हट जाती है
गर माँ अपमानित होती
धरती की छाती फट जाती है

घर को पूरा जीवन देकर
बेचारी माँ क्‍या पाती है
रूखा सूखा खा लेती है
पानी पीकर सो जाती है

जो माँ जैसी देवी घर के
मंदिर में नहीं रख सकते हैं
वो लाखों पुण्‍य भले कर लें
इंसान नहीं बन सकते हैं

माँ जिसको भी जल दे दे
वो पौधा संदल बन जाता है
माँ के चरणों को छूकर पानी
गंगाजल बन जाता है

माँ के आंचल ने युगों-युगों से
भगवानों को पाला है
माँ के चरणों में जन्‍नत है
गिरिजाघर और शिवाला है

हिमगिरि जैसी उंचाई है
सागर जैसी गहराई है
दुनियां में जितनी खुशबू है
माँ के आंचल से आई है

माँ कबिरा की साखी जैसी
माँ तुलसी की चौपाई है
मीराबाई की पदावली
खुसरो की अमर रूबाई है

माँ आंगन की तुलसी जैसी
पावन बरगद की छाया है
माँ वेद ऋचाओं की गरिमा
माँ महाकाव्‍य की काया है

माँ मानसरोवर ममता का
माँ गोमुख की उंचाई है
माँ परिवारों का संगम है
माँ रिश्‍तों की गहराई है

माँ हरी दूब है धरती की
माँ केसर वाली क्‍यारी है
माँ की उपमा केवल मां है
माँ हर घर की फुलवारी है

सातों सुर नर्तन करते जब
कोई माँ लोरी गाती है
माँ जिस रोटी को छू लेती है
वो प्रसाद बन जाती है

माँ हंसती है तो धरती का
ज़र्रा-ज़र्रा मुस्‍काता है
देखो तो दूर क्षितिज अंबर
धरती को शीश झुकाता है

माना मेरे घर की दीवारों में
चन्‍दा सी मूरत है
पर मेरे मन के मंदिर में
बस केवल माँ की मूरत है

माँ सरस्‍वती लक्ष्‍मी दुर्गा
अनुसूया मरियम सीता है
माँ पावनता में रामचरित
मानस है भगवत गीता है

माँ तेरी हर बात मुझे
वरदान से बढकर लगती है
हे माँ तेरी सूरत मुझको
भगवान से बढकर लगती है

सारे तीरथ के पुण्‍य जहां
मैं उन चरणों में लेटा हूं
जिनके कोई सन्‍तान नहीं
मैं उन मांओं का बेटा हूं

हर घर में माँ की पूजा हो
ऐसा संकल्‍प उठाता हूं
मैं दुनियां की हर माँ के
चरणों में ये शीश झुकाता हूँ।

हे माँ तुझे सत सत नमन।
महान वचन-

😜 जिंदगी में सिर्फ ‘पाना’ ही सबकुछ नहीं होता, उसके साथ नट-बोल्ट भी चाहिए।
- महादेव मिस्त्री

 😋तुम मुझे खून दो... मैं तुम्हे 3 बजे तक ब्लड रिपोर्ट दूंगा!
- गुप्ता पैथोलॉजी'

 😀यहांखुदा है, वहां खुदा है, आस पास खुदा ही खुदा है.. और जहां खुदा नहीं है, वहां कल खुदेगा।
- नगरपालिका

 😊जिंदगी में जब आपको कोई रास्ता दिखाई ना दे, कोई मंजिल दिखाई ना दे, कोई अपना दिखाई ना दे तो... मोबाइल में टॉर्च भी होता है,
उसे जला लेना।
- मोनू मोबाइल सेंटर

😜 जीवन में कभी घबराहट महसूस हो, आप पसीने-पसीने हो रहे हों तो यह सोचें की आपको अटैक आने वाला है।
यह भी हो सकता है कि आपका पंखा खराब हो।
- चंपक इलेक्ट्रिशयन

 😇किसी भी चीज से मोह मत पालो। जीवन में त्याग करना सीखो... और बीवी को छोड़कर बाकि पुरानी चीजें मुझे दान कर दो।
- मंगलू कबाड़ी


😜यह जरूरी नहीं है कि हर बात किसी महान आदमी ने ही कही हो।

A Husband working in UK wrote to his wife in India.
Dear Sunita Darling,
I can't send you my salary this month because the global market crisis has affected my Company's
performance, so I am sending 100 kisses.
You are my sweetheart, please understand and adjust with this
situation.
Your loving husband,

His wife replied;
Hey hubby
Thanks for the 100 kisses.
Below is the list of expenses I paid with the Kisses
1. The Milk man agreed on 2 kisses for one month's milk.
2. The electricity man, agreed not to disconnect only after 7 kisses.
3. Your landlord comes every day to take 2 or 3 kisses instead of
the monthly rent.
4. Supermarket owner did not accept 10kisses only,so I gave him 5extra.
5. Miscellaneous expenses 40 kisses.
Please don't worry about me, I still have a balance of 34 kisses and I hope I can survive the month using this balance. Shall I plan the same for the next month?

Your Sweet Heart!!

dnt laugh alone please share ......😜😜😝😝😁😁😁??😖😆😆😆😆
💋💋💋💋💋💋💋💋💋

-हरिवंशराय बच्चन
Lovely message :


रब ने नवाजा हमें जिंदगी देकर;
और हम शौहरत मांगते रह गये;

जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;
फिर जीने की मौहलत मांगते रह गये।

ये कफन, ये जनाज़े, ये कब्र, सिर्फ बातें हैं मेरे दोस्त,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना हो...!!
ये समंदर भी तेरी तरह खुदगर्ज़ निकला,ज़िंदा थे तो तैरने न दिया और मर गए तो डूबने न दिया . .
क्या बात करे इस दुनिया की" हर शख्स के अपने अफसाने हे""

जो सामने हे उसे लोग बुरा कहते हे"
जिसको देखा नहीं उसे सब खुदा कहते है.

Worth sharing...this fish story

The Japanese have always loved fresh fish🐠 🐟🐠🐟

But the water close to Japan has not held many fish🐠🐟 for decades.

So to feed the Japanese population, fishing boats got bigger and went farther than ever.

The further the fishermen went, the longer it took to bring the fish🐠🐟🐠🐟

If the return trip took more time, the fish 🐠🐟🐠🐟 were not fresh.

To solve this problem, fish 🐠🐟 companies installed freezers on their boats.

They would catch the fish 🐠🐟 and freeze them at sea.

Freezers allowed the boats to go farther and stay longer.

However, the Japanese could taste the difference between fresh and frozen fish🐠🐟 and they did not like the taste of frozen fish 🐠🐟

The frozen fish🐠🐟 brought a lower price.

So, fishing companies installed fish tanks.

They would catch the fish 🐠🐟 and stuff them in the tanks, fin to fin.

After a little thrashing around, they were tired, dull, and lost their fresh-fish taste.

The fishing industry faced an impending crisis!

But today, they get fresh-tasting fish to Japan.

How did they manage...?

To keep the fish🐠🐟🐠 tasting fresh, the Japanese fishing companies still put the fish🐠🐟🐠 in the tanks but with a small shark🐋🐋

The fish🐠🐟🐠are challenged and hence are constantly on the move.

The challenge they face keeps them alive and fresh!

Have you realized that some of us are also living in a pond but most of the time tired and dull....?

Basically in our lives, sharks 🐋🐋 are new challenges to keep us active.

If you are steadily conquering
challenges, you are happy.

Your challenges keep you energized.

Don’t create Success and revel in it in a state of inertia.

You have the resources, skills and abilities to make a difference.


So confusing - 😳

माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं ...

एक तो लड़का खाते पीते घर का हो.....
.
.
दूसरे .........वो पीता- खाता न हो ....
.
.
भला ये क्या बात हुई ....?? 😳😄😂😜😳😜😳😜


Wife और husband दुकान से निकले
तो एक फ़कीर ने कहा :-
"ऐ हुस्न की मल्लिका,
अंधे को 5 रूपए दे दे ....."


Husband ने Wife की तरफ देखा
 और बोला :-
" दे दे ,
वाकई अँधा है....!!!!

😛😝😜😆😳😜😳😜


पति - राजा दशरथ का नाम सुना है।
पत्नी - हाँ सुना है।
पति - उनकी तीन पत्निया थी।
पत्नी - हाँ पता है।
पति - तो मैं दो शादी और कर सकता हूँ?
पत्नी - द्रोपदी का नाम सुना है।
पति - रहने दे पगली तू भी दिल पे ले लेती है।

😜😳😜😳😜😳😜

 Q: 'Arranged Marriages में तलाक कम क्यों होते हैं?'

Ans: 'जो अपनी मर्जी से शादी तक ना कर पाए वो तलाक क्या खाक लेंगे?'😛😜😜😜 👌👌👌👌👌😜😜

पत्नी : सुनो जी ....
 "अगर मैं मर गई तो ....
तुस्सी कितने दिनों बाद ....
दूजा ब्याह करोगे " .... ??


पति : ....
"महंगाई का जमाना है …
कोशिश तो यही करूँगा
 की .... श्राद्ध के साथ ही
रिसेप्शन ....
एडजस्ट हो जाये " … !!

😂😂😂😜😜😜 ⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳

मारवाड़ी मन्दिर में -भगवान अगर आप मुझे
1000 रूपये देंगे 500 रूपये
आपके श्री चरणों में अर्पित कर
 दूंगा

थोड़ी दूर पे उसे 500 का नोट मिला

मारवाड़ी-
प्रभु इतना भी भरोसा नही था "
"जो पहले ही काट लिया"
😂😂😂


गाँव में किसी के भी मरने पर शमशान के पास बने सरकारी स्कूल में छुटटी कर दी जाती थी और बच्चों की मौज हो जाती थी।
.
.
आज भी कोई मर गया था इस लिए सभी बच्चे अपने अपने घर जा रहे थे ..
.
.
रास्ते में दो बूढे चौपाल पर हुक्का पी रहे थे ..

चुन्नू मुन्नू ने उन्हें देखा तो हँसने
लगे ..

एक बूढे ने हँसने का कारण
पूछा ..

चुन्नू ने बताया - बाबा मुन्नू कह रहा है "सामने देख 2 छुट्टीयां हुक्का पी रही हैं।"
😝😛😜😅😃😁😀

इसे शांत चित्त से पढिए।

हर लडकी के लिए प्रेरक कहानी...
और लड़कों के लिए अनुकरणीय शिक्षा...,

कोई भी लडकी की सुदंरता उसके चेहरे से ज्यादा दिल की होती है।
...
...
अशोक भाई ने घर मेँ पैर रखा....‘अरी सुनतीे हो !'

आवाज सुनते ही अशोक भाई की पत्नी हाथ मेँ पानी का गिलास लेकर बाहर आयी और बोली

"अपनी beti का रिश्ता आया है,

अच्छा भला इज्जतदार सुखी परिवार है,
लडके का नाम युवराज है ।
बैँक मे काम करता है।
बस beti हाँ कह दे तो सगाई कर देते है."

Beti उनकी एकमात्र लडकी थी..

घर मेँ हमेशा आनंद का वातावरण रहता था ।

कभी कभार अशोक भाई सिगरेट व पान मसाले के कारण उनकी पत्नी और beti के साथ कहा सुनी हो जाती लेकिन
अशोक भाई मजाक मेँ निकाल देते ।

Beti खूब समझदार और संस्कारी थी ।

S.S.C पास करके टयुशन, सिलाई काम करके पिता की मदद करने की कोशिश करती ।

अब तो beti ग्रज्येएट हो गई थी और नोकरी भी करती थी
लेकिन अशोक भाई उसकी पगार मेँ से एक रुपया भी नही लेते थे...

और रोज कहते ‘बेटी यह पगार तेरे पास रख तेरे भविष्य मेँ तेरे काम आयेगी ।'

दोनो घरो की सहमति से beti और
युवराज की सगाई कर दी गई और शादी का मुहूर्त भी निकलवा दिया.

अब शादी के 15 दिन और बाकी थे.

अशोक भाई ने beti को पास मेँ बिठाया और कहा-

" बेटा तेरे ससुर से मेरी बात हुई...उन्होने कहा दहेज मेँ कुछ नही लेँगे, ना रुपये, ना गहने और ना ही कोई चीज ।

तो बेटा तेरे शादी के लिए मेँने कुछ रुपये जमा किए है।

यह दो लाख रुपये मैँ तुझे देता हूँ।.. तेरे भविष्य मेँ काम आयेगे, तू तेरे खाते मे जमा करवा देना.'

"OK PAPA" - beti ने छोटा सा जवाब देकर अपने रुम मेँ चली गई.

समय को जाते कहाँ देर लगती है ?

शुभ दिन बारात आंगन में आयी,

पंडितजी ने चंवरी मेँ विवाह विधि शुरु की।
फेरे फिरने का समय आया....

कोयल जैसे कुहुकी हो ऐसे beti दो शब्दो मेँ बोली

"रुको पडिण्त जी ।
मुझे आप सब की उपस्तिथि मेँ मेरे पापा के साथ बात करनी है,"

“पापा आप ने मुझे लाड प्यार से बडा किया, पढाया, लिखाया खूब प्रेम दिया इसका कर्ज तो चुका सकती नही...

लेकिन युवराज और मेरे ससुर जी की सहमति से आपने दिया दो लाख रुपये का चेक मैँ वापस देती हूँ।

इन रुपयों से मेरी शादी के लिए लिये हुए उधार वापस दे देना
और दूसरा चेक तीन लाख जो मेने अपनी पगार मेँ से बचत की है...

जब आप रिटायर होगेँ तब आपके काम आयेगेँ,
मैँ नही चाहती कि आप को बुढापे मेँ आपको किसी के आगे हाथ फैलाना पडे !

अगर मैँ आपका लडका होता तब भी इतना तो करता ना ? !!! "

वहाँ पर सभी की नजर beti पर थी...

“पापा अब मैं आपसे जो दहेज मेँ मांगू वो दोगे ?"

अशोक भाई भारी आवाज मेँ -"हां बेटा", इतना ही बोल सके ।

"तो पापा मुझे वचन दो"
आज के बाद सिगरेट के हाथ नही लगाओगे....

तबांकु, पान-मसाले का व्यसन आज से छोड दोगे।

सब की मोजुदगी मेँ दहेज मेँ बस इतना ही मांगती हूँ ।."

लडकी का बाप मना कैसे करता ?

शादी मे लडकी की विदाई समय कन्या पक्ष को रोते देखा होगा लेकिन

आज तो बारातियो कि आँखो मेँ आँसुओ कि धारा निकल चुकी थी।

मैँ दूर se us beti को लक्ष्मी रुप मे देख रहा था....

रुपये का लिफाफा मैं अपनी जेब से नही निकाल पा रहा था....

साक्षात लक्ष्मी को मैं कैसे लक्ष्मी दूं ??

लेकिन एक सवाल मेरे मन मेँ जरुर उठा,

“भ्रूण हत्या करने वाले लोगो को is जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या" ???

कृपया रोईए नही, आंसू पोछिए और प्रेरणा लीजिये।

यमलोक के दरवाजे पर दस्तक हुई तो यमराज ने जाकर दरवाजा खोला।

उन्होंने बाहर झांका तो एक मानव को सामने खड़ा पाया। यमराज ने कुछ बोलने के लिए मुंह खोला ही था कि वह एकाएक गायब हो गया।

यमराज चौंके और फिर दरवाज़ा बंद कर लिया। यमराज अभी वापस मुड़े ही थे कि फिर दस्तक हुई। उन्होंने फिर दरवाजा खोला। उसी मानव को फिर सामने मौजूद पाया, लेकिन वह आया और फिर गायब हो गया।

ऐसा तीन-चार बार हुआ तो यमराज अपना धैर्य खो बैठे और अबकी बार उसे पकड़ ही लिया और पूछा, "क्या बात है भाई, क्या ये आना-जाना लगा रखा है। मुझसे पंगा ले रहे हो?"

मानव ने बड़ी सहजता पूर्वक जवाब दिया, "अरे नहीं महाराज, दरअसल मैं तो वैंटीलेटर पर हूं और यह डॉक्टर लोग ही हैं जो आपसे मस्ती कर रहे हैं।"

Monday, February 23, 2015

Best message received after a long time.👌


🌟If you have
Food in your fridge,
Clothes on your body,
A roof over your head and
A place 2 sleep,
You're richer than 75% of the entire world.
.....
🌟If you have
Money in your wallet,
A little change,
And Can go anywhere you want
You are among the top 18% of the world's wealthy
people.
..
🌟If you are alive today with more health than illness,
You are more blessed than the million people
who will not survive this week and die.
..
🌟If you can actually 'READ' this message
and understand it,
You are more fortunate than the 3 billion people in the
world who cannot see,
cannot read or suffer mental retardation.
..
🌟Life is not about complaining pain and sorrows.
It's about a thousand other reasons to Thank our
Creator!!!
Happy Living 👍
🔆🌱🔆🌱🔆.

 चेतावनी ....


गाडी चलाते वक़्त
शराब पीना
हानिकारक हो सकता है !

कल एक मित्र
जो बियर पीते हुए
गाडी चला रहा था..
जब right turn लेने के लिए
जैसे ही हाथ बाहर निकाला..

किसी ने बियर छीन ली..
और भाग गया !
    हरामखोर साला



Ladka: I love u...
.
Ladki ne zor se
thappad maara,
aur boli ..
Kya kaha tune ??
Ladke ne bhi ghuma kar
2 zordaar chaanta maara
aur kaha.. : Sali...
jab suna hi nahin
to maara kyun !



‬संता को मुगलों ने पकड़ लिया
और उसे अकबर के पास ले गए..

अकबर : इसको
बंदी बना दिया जाए..

संता : नहीं नहीं जहाँपनाह !
रहम !!! मुझे बंदा ही रहने दो..



Husband : mujhe
neend nahi aa rahi hai

Wife : jao jaakar
bartan saaf kar do

Husband : neend me
bol raha hun pagli..



पत्नी ने अपने पति से पूछा :
जब हमने शादी की थी
तब तो आप मुझे बड़े
प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे,

जैसे मेरी रस मलाई,
मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..

लेकिन अब इन
नामों से क्यों नहीं बुलाते !

पति ने कहा :

दूध की मिठाई
कितने दिन ताज़ी रहेगी !


वो मन्दिर भी जाता है
और मस्जिद भी..
वो गुरुद्वारे भी जाता है
और च‌र्च भी.....

परेशान पति का कोई
मजहब नहीं होता... !!
     😛 

अर्ज़ किया है ....
वो जहर देकर मारते तो
दुनिया की नज़र में आ जाते
अन्दाज़े कत्ल तो देखो
हमसे शादी ही कर ली ....

    

💕विवाह ..
वह खूब़सूरत जंगल है ..
जहां ..
"बहादूर शेरों" का शिकार..
'हिरणियां' करती हैं......

    

This one is brilliant..


किसी ने मेरे से पूछा -
आप शादी से पहले क्या करते थे ??
मैंने कहा-
जो मेरा दिल करता था।
     


आत्महत्याएं दो तरह की होती हैं -
पहली (तेज और आसान) :
गले में रस्सी डालो
और पंखे से लटक जाओ !
दूसरी (धीमी और दर्दनाक) :
गले में वरमाला डालो
और ज़िन्दगी भर लटके रहो !

    

Dedicated to all Males who are married -
"कह दो समुंदर से,
मुझे जरुरत नही उन लहरों की...
बस एक बीवी ही काफी है,
ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए...



यदि आपके पास गाड़ी है और चोरी होने का डर है,

तो एक आसान आईडिया आपको बता रहे है, चोरी होने
के कुछ मिनट बाद ही आप अपनी गाड़ी को ढुंढ सकते हैं!

आईडिया : एक पुराना सस्ता मोबाईल लें, तीन चार
सौ रूपये का
बैटरी नई डालें
एक नया सिम ताकि फ़ोन ना आये किसी का और
मोबाईल को साईलेंट मोड में बिना वाईब्रेशन के
गाड़ी में ऐसी जगह छिपा दें जहां से आसानी से
ना ढुंढा जा सके,

जैसे ही आपकी गाड़ी चोरी होती है आप
पुलिस को सूचित करें और उस नम्बर पर कॉल करें
तुरंत ही उस नम्बर और मोबाईल की लोकेशन से आप
चलती गाड़ी को चोरो समेत पकड़ सकते है, वो भी केवल
दस या बीस मिनट में बिना किसी खर्चे के,
क्यकि चोर या तो गाड़ी को चला सकता है
या अपना बचाव करेगा उसे
पता ही नही चलेगा कि इसमें मोबाईल भी लगा है,

हां जरूरी बात, 10-20 दिन में बैटरी को जरूर चार्ज कर
दें.

तो ये आईडिया गजब का है

आप आजमाईये और अपने दोस्तो को भी बताईये 100%
कामयाब तरीका है, गाड़ी, ट्रक और बाईक
को चोरी होते ही पकड़ने का...

टीचर~ बड़े होके क्या करोगे ?
स्टूडेंट~ शादी।

टीचर~मेरा मतलब है क्या बनोगे ?
स्टूडेन्ट~दूल्हा बनूँगा।

टीचर~ओहो! बड़े होके क्या हासिल करोगे ?
स्टूडेंट~सूंदर सी दुल्हन।

टीचर~अबे नालायक मेरा मतलब है अपने माँ-बाप के लिए भी कुछ करोगे ?
स्टूडेंट~उनको बहू लाके दूँगा।

टीचर~हरामखोर तेरे पिता जी को भी कुछ देगा ?
स्टूडेंट~ पोता दूंगा।

टीचर~अपने भविष्य के बारे में कुछ सोचा है ?
स्टूडेंट~हम दो हमारे दो।

अब आप मुस्कुराइए 😊

⭕मन की बात⭕

आज न जाने क्यूँ मन कुछ उचट सा गया है।
आत्म मंथन की खातिर दिल मचल सा गया है।

🔴सैंकडो मील दूर बैठे किसी इंसान के Last seen at…
की हमें खबर है ,

मगर अपने ही घर के किसी कमरे में बैठे बूढे पिता जी को कब देखा था……याद नहीं।

🔴हमारे बुज़ुर्ग माता-पिता कई बार हमें करीब से निहार कर अपने कमरे में चले जाते है,
और हम अपने स्मार्ट फ़ोन में नजरें गडाए उन्हें नजर अंदाज कर देते है।

🔴हमें मालूम है कि हमारा फलाँ दोस्त इस समय typing………
मगर ये नहीं पता कि बाज़ू वाले कमरे मे बेटा पढाई कर भी रहा है या नहीं।

🔴हम सुबह उठते ही अपने फोन पर सैंकडो लोगों को Good morning wish करते हैं ,
 मगर चाय का प्याला देने आई बीवी को आप Love you कहना भूल जाते है।

🔴पार्क की बैंच पर अपने बीवी बच्चों के साथ बैठ कर ठहाके कब लगाए थे--याद नहीं।
Whatsapp पर joke share कर के तो हम रोज हंसा करते हैं .

🔴बीवी कितना ही अच्छा और ताज़ा खाना परोस दे हम तारीफ़ नही करते

जबकि किसी दोस्त के महीनो पुराने बासी forwarded मैसेज पर हम तुरंत
👌😄👍✌कमैंट कर देते है।

🔴हमें अपने परिजनो के लिए उनकी पसंद की कोई चीज पास की दुकान से लाने में आलस महसूस करते हैं।

जबकि Playstore से कोई app ढूँढने में हम घंटो बिता देते हैं।

🔴आज हमारे पास Virtual friends की विशाल दुनिया है।
जबकि वास्तविक दोस्तो का अभाव है।

🔴हम facebook twitter पर अपने followers या likes को देखकर फूले नहीं समाते
जबकि सच तो ये है कि हमारे खुद के बच्चे तक हमे like या follow नहीं करते।

🔵आज हम social दिखने के चक्कर में Social media के मकड़ज़ाल में इस कद्र उलझ गए हैं कि अपने family से familiar होने का वक्त नहीं या यूं कहूं हम जमीनीं रिश्तों को भूला बैठे है।
👉
"हो सकता है मेरे मन की ये बात आप के मन को भी झकझोर दे"-

तो आत्म-मंथन करना. 
Best Poem (share it to all) -🙏

पैर की मोच
 और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।

 टुटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।

 काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

👌दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती...
🌼 Some lines with deep meanings. ...
👉: बुलंदी की उडान पर हो तो ,
जरा सब्र रखो।
परिंदे बताते हैं कि ,
आसमान में ठिकाने नही होते ।।

 👉: चढ़ती थीं उस मज़ार पर चादरें बेशुमार ,
लेकिन बाहर बैठा कोई फ़क़ीर सर्दी से मर गया।।

 👉: कितनी मासुम सी ख़्वाहिश थी इस नादांन दिल की ,
जो चाहता था कि.. शादी भी करूँ और ....
ख़ुश भी रहूँ ।।

👉: छत टपकती है उसके कच्चे घर की , वो किसान फिर भी बारिश की दुआ माँगता है ।।


👉: तेरे डिब्बे की वो दो रोटिया कही भी बिकती नहीं ,
माँ ...........
होटल के खाने से आज भी भूख मिटती नहीं ।।

👉: सीख रहा हूं अब मैं भी इंसानों को पढने का हुनर ,
सुना है चेहरे पे किताबों से ज्यादा लिखा होता है ।।

👉: लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी ,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया ।।

👉: " मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए ,
वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।।

👉 : कैसी लगी, अगर अच्छी लगीं हों तो औरो को भी भेज देना ।

यह नदियों का मुल्क है, पानी भी भरपूर है ।
बोतल में बिकता है, पन्द्रह रू. शुल्क है ।

यह शिक्षकों का मुल्क है, स्कूल भी खुब है ।
बच्चे पढने जाते नहीं, पाठशालाएं नि : शुल्क है ।

यह गरीबों का मुल्क है, जनसंख्या भी भरपूर है ।
परिवार नियोजन मानते नहीं, नसबन्दी नि : शुल्क है ।

यह अजीब मुल्क है, निर्बलों पर हर शुल्क है ।
अगर आप हो बाहुबली, हर सुविधा नि : शुल्क है ।

यह अपना ही मुल्क है, कर कुछ सकते नहीं,
कह कुछ सकते नहीं, बोलना नि : शुल्क है ।

यह शादियों का मुल्क है, दान दहेज भी खुब है ।
शादी करने को पैसा नहीं, कोर्ट मेरिज नि : शुल्क है ।

यह पर्यटन मुल्क है, रेले भी खुब है ।
बिना टिकट पकङे गये, रोटी कपङा नि : शुल्क है ।

यह अजीब मुल्क है, हर जरूरत पर शुल्क है ।
ढूंढ कर देते है लोग सलाह नि : शुल्क है ।

यह आवाम का मुल्क है, रहबर चुनने का हक है ।
वोट देने जाते नहीं, मतदान नि : शुल्क है ।

जय भारत


🎎 मनुष्य कितना मूर्ख है |
👉प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
👉पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
👉दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
👉प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
👌.........और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।
👉क़दर किरदार की होती है,
वरना...
कद में तो साया भी
इंसान से बड़ा होता है
विष्णु जी और लक्ष्मीजी संवाद :-

लक्ष्मी जी : सारा संसार पैसे (मेरे) से चल रहा है, अगर मैं नहीं तो कुछ नहीं.,

विष्णु जी (मुस्कुरा के) :- सिद्ध करके दिखाओ.?

लक्ष्मी जी ने पृथ्वी पर एक शवयात्रा का दृश्य दिखाया - जिसमे लोग शव पर पैसा फेंक रहे थे, कुछ लोग उस पैसे को लूट रहे थे, तो कुछ बटोर रहे थे, तो कोई छीन रहा था।

लक्ष्मी जी :- देखा ..... कितनी कीमत है पैसों की..?

विष्णु जी:- परन्तु लाश नहीं उठी पैसे उठाने के लिए.?

लक्ष्मी जी:- अरे, लाश कैसे उठेगी वो तो मरी हुई है... बेजान है।

तब विष्णु जी ने बड़ा खूबसूरत जवाब दिया, बोले :-
जब तक मैं (प्राण) शरीर में हूं.. तब तक ही तेरी कीमत है।
और जैसे ही मैं शरीर से निकला.. तुम्हारी कोई कीमत नहीं है।।
🌹🙏🙏🌹 👌👌.                                                 
ॐ के 11 शारीरिक लाभ:

ॐ अर्थात् ओउम् तीन अक्षरों से बना है,

जो सर्व विदित है ।

अ उ म् ।

"अ" का अर्थ है उत्पन्न होना,

"उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास,

"म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात्"ब्रह्मलीन" हो जाना।

 ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है।

 ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है।

 जानें,

ॐ कैसे है स्वास्थ्य वर्द्धक और अपनाएं आरोग्य के लिए मात्र ॐ के उच्चारण का मार्ग.


1, ॐ और थायरायडः

ॐ के दूसरे अक्षर का उच्चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो कि थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

 2. ॐ और घबराहटः

अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।

3. ॐ और तनावः यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है,

अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।

4. ॐ और खून का प्रवाहः

 यह हृदय औरख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।

5. ॐ और पाचनः

ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।

6. ॐ लाए स्फूर्तिः

 इससे शरीर में फिर से युवा वस्था वाली स्फूर्तिका संचार होता है।

7. ॐ और थकान:

थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।

8. ॐ और नींदः

नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चित नींद आएगी।

9. ॐ और फेफड़े:

कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।

10. ॐ और रीढ़ की हड्डी:

ॐ के पहले शब्द का उच्चारण करने से कंपन पैदा होती है।
इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है

11. ॐ दूर करे तनावः

अनेक बार ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।

आशा है आप अब कुछ समय जरुर देगें साथ ही इसे उन लोगों तक भी पहुंचाये गे जिनकी आपको फिक्र है पहला सुख निरोगी काया ।। अपना ख्याल रखिये ,

खुश रहेॐ शांति।।।

13 WAYS TO IMPROVE YOUR HEALTH IN 60 SECONDS OR LESS





1 TAKE A DEEP BREATH.
In your most stressed-out moments, don't forget you have a built-in relaxation method: breathing! A couple of deep, controlled breaths can be just the trick to reverse the shallow gasps and racing heartbeat of your “fight or flight“ response. Doing so can help lower your blood pressure, slow the production of stress hormones and may even alter gene expression, according to reports.
2 LAUGH.
There's a good reason laughter has a reputation for being the best medicine. Not only is it one of the body's natural stress relievers, it also mimics (at least a little) some of the physiological responses in the body to physical activity. As WebMD reported: “One pioneer in laughter research, William Fry , claimed it took 10 minutes on a rowing machine for his heart rate to reach the level it would after just one minute of hearty laughter.“
It also seems to boost memory -all while burning a few calories in the process.
3 NIBBLE SOME DARK CHOCOLATE.
The natural plant compounds in cocoa can protect the heart in a whole number of ways, from lowering blood pressure, raising levels of “good“ cholesterol while lowering the “bad“ and even helping with circulation. There's some evidence to suggest chocolate can also help ward off diabetes and protect the skin. Now that's sweet news.
4 LOOK AWAY FROM YOUR COMPUTER SCREEN.
If you work at a desk job -or even if you're just a tech fan outside of the office -you probably spend a fair amount of time in front of screens. But all that computer time can do a number on your eyes. To combat strain, follow the 20-20-20 rule: Every 20 minutes, look at something 20 feet away for just 20 seconds.
5 GIVE SOMEONE YOU LOVE A HUG.
There's nothing quite like a good hug.And while a warm embrace certainly makes us feel happi er and more relaxed, there are also physical health benefits of hugging, like lower blood pressure and heart rate.
6 SMILE.
It's no surprise that people who smile a lot are usually happy people, but 2010 research suggests that people who smile widest also live the longest. Even if you're feeling stressed, faking a smile can eventually make you feel more at ease -and it only takes a moment.
7 FIND THE SILVER LINING.
A little optimism goes a long way . Looking on the bright side has been associated with a healthier heart and a stronger immune system, so next time you're voicing a complaint, take a minute to reframe those thoughts.
8 WASH YOUR HANDS.
This one also only takes 20 seconds -and it's well worth it. Simply educating communities about handwashing can lower the number of people who get sick with diarrhea by
9 ADD CINNAMON TO YOUR BREAKFAST.
Swapping salt or sugar for spices is a smart way to save calories without skimping on flavour. But cinnamon carries particular protective powers, especially for people with diabetes, since the spice seems to lower blood sugar levels. It may also lower cholesterol. We think it goes quite well with breakfast: Try it in yogurt, oatmeal, cereal or even coffee. 31 percent and lower the number of people who get colds and other respiratory illnesses by 21 percent, according to the CDC.
10 BUCKLE YOUR SEAT BELT.
Most adults consistently buckle up in the car, but not everyone: According to the most recent data available, about 87 percent of adults wear their seat belts. For the 13 percent who haven't quite gotten the message, it takes mere seconds to protect yourself, whether you're driving or just along for the ride.More than 2 million adults are treated for car accident injuries each year, and more than half of teens age 13 to 20 who died in car crashes in 2012 were not wearing seat belts at the time of the crash, according to the CDC.
11 REST IN CHILD'S POSE.
It's one of the most relaxing, restorative yoga poses, but it's also a gentle, reinvigorating stretch that may help relieve back and neck pain. Sit back and hold for that entire glorious minute.
12 WEAR SUNSCREEN.
Nearly 5 million Americans are treated for skin cancer each year, and sun exposure is one of the biggest causes of the disease. Yet it hardly takes any time at all to lather up against harmful UV rays. To cover yourself completely, aim to use about an ounce of the stuff if most of your skin is exposed.
13 HOLD A PLANK.
A daily one-minute plank is a classic fitness challenge you've probably seen hashtagged on your social networking feeds. Join the trend and you'll benefit from a stronger midsection, which can help ward off back pain and improve posture. Here's how to do it right.

40 Tips For a Better Life

1. Drink a lot of water

2. Eat your breakfast like kings, lunch like princes, and dinner like beggars

3. Eat more foods that grow on trees and plants and eat fewer foods made in factories

4. Live your life according to the TEE princpile: Truth, Empathy and Energy.

5. Make time for contemplation and/or prayer

6. Involve more game playing in your life

7. Read more books than you read last year

8. Sit in silence for at least 10 minutes a day

9. Invest at least 7 hours of sleep every sleep

10. Take 10-30 minutes to walk somewhere each day. Smile while you walk.

11. Don't compare your lives to those of others. You have no idea what their journey actually looks like.

12. Don't waste time on negative thoughts or things you cannot change. Instead, divert your energy to a positive moment in the present.

13. Don't exaggerate in your actions, keep yourself in check.

14. You don't have to win EVERY argument. Agree to disagree. 

15. Don't waste your energy gossipping.

16. Dream more while you're awake.

17. Envy is a waste of time. You may already have all you need, but if not, envy won't get it for you.

18. Forget past events and don't remind your partners of their past mistakes. It will ruin your present happiness.

19. Life's too short to hate people. Don't hate in vain.

20. Make peace with your past, or it will destroy you at present.

21. No one is responsible for your happiness but you.

22. Realize that life is a school and you're here to learn. Problems are just a part of learning, but the lesson they teach will be with you for life.

23. Smile more. Laugh more.

24. Don't take yourselves so seriously, no one else will!

25. Call your family often.

26. Every day give or do something good for another.

27. Forgive everyone, for everything.

28. Spend time with people over 80 and under 6 - it will teach you a lot.

29. Try to make at least three people smile, every day.

30. What other people think of you is none of your concern.

31. Your work won't take care of you when you're sick. Your family and friends will. Don't cut ties.


32. Do the right thing. It pays in the long-term.

33. Get rid of anything that isn't useful, beautiful or brings you enjoyment.

34. When you are angry or upset, seek solitude before taking it out on the people around it.

35. Forgiveness heals all wounds.

36. No matter how good or bad the current situation is, it'll change.

37. The best is yet to come.

38. When you wake up alive in the morning, don't take it for granted - embrace it.

39. The secret of secrets in your heart is that you CAN be happy - so be happy.

40. Never forget to enjoy the time you have, the moment you are in, and the people that share these things with you!