Wednesday, February 25, 2015

गली के कोने पर बहुत देर से खड़े एक आदमी को पुलिस वाले ने पकड़ लिया और पूछा.....

पुलिसवाला -: तेरा नाम क्या है ?
आदमी -: शेर सिंह

पुलिसकर्मी -: बाप का नाम?
आदमी -: शमशेर सिंह

पुलिसकर्मी -: कंहा जा रहा है ?
आदमी -: शेरांवाली गली मे

पुलिसकर्मी -: शेरांवाली गली में किधर?
आदमी -: टाईगर मेनसन

(पुलिसकर्मी सोचता है रह आदमी शेर से नीचे बात
ही नही करता )

पुलिसकर्मी -: टाईगर मेनसन में किसके घर?
आदमी -: सिंघानियां के घर

पुलिसकर्मी -: सिंघानियां जी से क्या काम है ?
आदमी -: बाघमारे जी का संदेश देना है

पुलिसकर्मी - क्या संदेशा है ?
आदमी -: बाघमारे जी ने पार्टी छोड़ दी

( पुलिसकर्मी एक साथ इतने शेर हद है यार य आदमी आया कंहा से है शेर से नीचे बात ही नही करता )

पुलिसकर्मी -: अच्छा तूं यह बता तूं काम क्या करता है ?
आदमी -: शायर हूं शेर सुनाता हू

पुलिसकर्मी -: एक बात बता जो यह तुम्हारे पास थैला है इसमें क्या है ?
आदमी -: सिंघाडे का आटा

पुलिसकर्मी यार बड़ा चंट आदमी है शेर से नीचे बात ही नही करता

पुलिसकर्मी -: अब में तुझसे एक सवाल पूछता हूं अगर उसमें भी शेर आया तो मैं तुझे मान जाऊँगा अच्छा यह बता तूं अब कंहा से आ रहा है ?
आदमी -: लायंस क्लब की मीटिंग से

पुलिसकर्मी -: तो फिर जाता क्यों नही है मेरे बाप?
यहाँ क्यों खड़ा है इतनी देर से.....??

आदमी -: वो सामने दो कुत्ते भौंक रहे है,,,,, डर लगता है कैसे निकलूं.....🐕
😊😝😛

No comments:

Post a Comment