Tuesday, February 24, 2015

महान वचन-

😜 जिंदगी में सिर्फ ‘पाना’ ही सबकुछ नहीं होता, उसके साथ नट-बोल्ट भी चाहिए।
- महादेव मिस्त्री

 😋तुम मुझे खून दो... मैं तुम्हे 3 बजे तक ब्लड रिपोर्ट दूंगा!
- गुप्ता पैथोलॉजी'

 😀यहांखुदा है, वहां खुदा है, आस पास खुदा ही खुदा है.. और जहां खुदा नहीं है, वहां कल खुदेगा।
- नगरपालिका

 😊जिंदगी में जब आपको कोई रास्ता दिखाई ना दे, कोई मंजिल दिखाई ना दे, कोई अपना दिखाई ना दे तो... मोबाइल में टॉर्च भी होता है,
उसे जला लेना।
- मोनू मोबाइल सेंटर

😜 जीवन में कभी घबराहट महसूस हो, आप पसीने-पसीने हो रहे हों तो यह सोचें की आपको अटैक आने वाला है।
यह भी हो सकता है कि आपका पंखा खराब हो।
- चंपक इलेक्ट्रिशयन

 😇किसी भी चीज से मोह मत पालो। जीवन में त्याग करना सीखो... और बीवी को छोड़कर बाकि पुरानी चीजें मुझे दान कर दो।
- मंगलू कबाड़ी


😜यह जरूरी नहीं है कि हर बात किसी महान आदमी ने ही कही हो।

No comments:

Post a Comment