Thursday, February 19, 2015

भारत में मौजूद कुछ विडंबनाएँ-
1) राजनेता हमें विभाजित करते हैं, और आतंकवादी हमें एकजुट।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
2) हरेक जल्दी में है, लेकिन कोई समय में नही पहुंचता है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
3) प्रियंका चोपड़ा मैरीकॉम अभिनय के लिए इतना धन अर्जित कर लेती है जितना मैरीकॉम अपने पूरे कैरियर में अर्जित नही कर पाती
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
4) अजनबियों से बात करना खतरनाक हैं, लेकिन अजनबी से शादी करने मे कोई ऐतराज नही
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
5) गीता और कुरान पर लड़ने के ज्यादातर लोग वो हैं जिन्होने शायद उन्हे कभी नहीं पढ़ा है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
6) बेटी पर शिक्षा के लिये खर्च करने से बहुत अधिक उसकी शादी पर खर्च कर देते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
7) हम वातानुकूलित शोरूम में जूते खरीदते हैं,और खाने के लिये सब्जियां फुटपाथ से खरीदते हैं ..
8) हम एक पुलिसकर्मी को देखकर सुरक्षित नही बल्कि असुरक्षित महसूस करते हैं
9) भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में, एक व्यक्ति दहेज एक सामाजिक बुराई है के बारे में 1500 शब्द निबंध लिखते हैं। एक साल बाद ही वो व्यक्ति एक करोड़ रुपये की दहेज की मांग इसलिये करता है,कि वो प्रशासनिक अधिकारी है
10) भारतीय बहुत शर्मीले होते हैं और 121 करोड़ को पार रहे हैं।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
11) स्मार्ट फोन मे स्क्रीन गार्ड और गोरिल्ला ग्लास लगवाते हैं ,कि खरोंच न पड जाये ,और सिर पर हेल्मेट सिर्फ जुर्माने से बचने के लिये लगाते है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
12) भारतीय समाज लड़कियों को सिखाता है कि ब्लात्कार से बचो ,पर ब्लात्कार न करो
 लड़को को ,ये कोई नही सिखाता
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
13) सबसे खराब फिल्म के सबसे अधिक कमाने के अवसर होते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
17) एक पोर्न स्टार एक सेलिब्रिटी के रूप में समाज में स्वीकार किया जाता है, लेकिन एक बलात्कार की शिकार भी एक सामान्य इंसान के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
18) कृत्रिम lemon grass को "स्वागत ड्रिंक"मे प्रयोग किया जाता है और असली नींबू "फिंगर बाउल" में इस्तेमाल किया जाता है ..

No comments:

Post a Comment