Tuesday, February 24, 2015

एक आदमी झूठ बोलने की वजह से काफी मशहूर हो गया..

एक दिन वह किसी दूसरे शहर मे चला गया एक अस्सी साल की बूढ़ी औरत को पता चल गया तो डरती हुई आयी और
बोली :- बेटा तुम ही दुनिया के सबसे झूठे व्याक्ति हो ना..??

आदमी बोला :- ए हुस्न कि मल्लिका,
लोगो की बात को दफा करो मै तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस उम्र मे ये हुस्न, ये रंग ये शोखियाँ और ये दिलकशी..

बूढी औरत :- (शरमाती हुई )
"या अल्लाह इस दुनिया के लोग भी कितने पागल है खाक पड़े इनके मुंह में जालिम अच्छे भले सच्चे इन्सान को झूठा कहते है॥"


No comments:

Post a Comment