Friday, April 29, 2016

एक पार्टी में पुरोने दो दोस्त मीले
पहला - अरे आजकल मै इतना बिझी रहता हूं की बच्चे उठने के पहलेही घर से बाहर निकलता हूं और बच्चे सोने के बाद ही घर आ पाता हू. एक दिन जल्दी घर आया था तो बच्चे ने दरवाजा खोलकर पुछा कौन चाहिए .
दुसरा - अरे मै तो इतना बिझी रहता हूं की खाने को भी वक्त नही मिलता.
पहला - खाने को वक्त नही मिलता? फिर कैसा करते हो?
दुसरा - अरे कुछ नही सुबह का खाना शाम को और शाम का खाना सुबह खा लेता हूं.

Thursday, April 28, 2016

भगवान एक बच्चे से कहता है, जिसे अगले
दिन पैदा होना है ……..

बच्चे कल तुम्हे हमेशा के लिए’ धरती पर
जाना है ........

बच्चा रोने लगता है ओर पूछता है कि मैने
वहा लोगो से कैसे बात
करूँगा ?

भगवान – मैने पहले ही धरती पर एक परी भेज
दी है जो तुम्हे
सिखाएगी ,,,,,,,,

बच्चा - मैं वहा जाकर तुम्हारी पूजा कैसे
करूँगा ?

भगवान – वो परी तुम्हे ये सब
सीखा देगी ............

बच्चा – मैं अच्छे काम ओर अच्छे भाषा कैसे
सीखूंगा ?

भगवान - इसमे
भी वो परी ही तुम्हारी सहयता करेगी .........

बच्चा- अगर वहा मैं बीमार
हो गया तो क्या होगा ?

भगवान – वो परी तुम्हारी देखभाल करेगी ,
तुम जो कह
भी नही पाओगे वो समझ लेगी ,,,

बच्चा – मैं उस परी को वहा ढूंढूंगा कैसे ?

भगवान – बहुत आसान है , उस
परी को वहा सब “माँ” कहते हैं.. 👏👏👏❤😊
भगवान एक बच्चे से कहता है, जिसे अगले
दिन पैदा होना है ……..

बच्चे कल तुम्हे हमेशा के लिए’ धरती पर
जाना है ........

बच्चा रोने लगता है ओर पूछता है कि मैने
वहा लोगो से कैसे बात
करूँगा ?

भगवान – मैने पहले ही धरती पर एक परी भेज
दी है जो तुम्हे
सिखाएगी ,,,,,,,,

बच्चा - मैं वहा जाकर तुम्हारी पूजा कैसे
करूँगा ?

भगवान – वो परी तुम्हे ये सब
सीखा देगी ............

बच्चा – मैं अच्छे काम ओर अच्छे भाषा कैसे
सीखूंगा ?

भगवान - इसमे
भी वो परी ही तुम्हारी सहयता करेगी .........

बच्चा- अगर वहा मैं बीमार
हो गया तो क्या होगा ?

भगवान – वो परी तुम्हारी देखभाल करेगी ,
तुम जो कह
भी नही पाओगे वो समझ लेगी ,,,

बच्चा – मैं उस परी को वहा ढूंढूंगा कैसे ?

भगवान – बहुत आसान है , उस
परी को वहा सब “माँ” कहते हैं.. 👏👏👏❤😊
बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले .




धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और




गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है .




चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा




तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है .




हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए




मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ?




चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया .




अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ?




गरीब दोस्त ने कहा तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?




अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला




ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी।




गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया




जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी .




गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और




आकाश में आज़ाद कर दिया .




अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा




तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?




गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा




" तेरे में और मुझ में यही फर्क है




तुझे "धन" की सुनाई दी और मुझे "मन" की आवाज़ सुनाई दी .




"यही सच है "







.इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि,

धरती पराई लगने लगे l





इनती खुशियाँ भी न देना कि,

दुःख पर किसी के हंसी आने लगे ।




नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका,

निर्बल पर प्रयोग करूँ l




नहीं चाहिए ऐसा भाव कि,

किसी को देख जल-जल मरूँ




ऐसा ज्ञान मुझे न देना,

अभिमान जिसका होने लगे I




ऐसी चतुराई भी न देना जो,

लोगों को छलने लगे ।



: खवाहिश नही मुझे
मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है।

अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी
जरुरत थी उसने उतना ही
पहचाना मुझे।

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा
भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल
गुज़रते चले जा रहे हैं....!

एक अजीब सी
दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई
अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने
ही पीछे छोड़ जाते हैं।.....
 👍👍👍👍
रुई का गद्दा बेच कर
मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने
और ख़ुशी खरीद ली ।

सबने ख़रीदा सोना
मैने इक सुई खरीद ली,
सपनो को बुनने जितनी
डोरी ख़रीद ली ।

मेरी एक खवाहिश मुझसे
मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने
अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली ।

इस ज़माने से सौदा कर
एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और
शामें खरीद ली ।

शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से
और कुछ कम किये,
फ़िर सस्ते में ही
"सुकून-ए-ज़िंदगी" खरीद ली ।
🌹👣मुस्कुराया करो👣🌹
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जब भी करो बात
😊मुस्कुराया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जैसे भी रहो,
😃खिलखिलाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जो भी हो दर्द,
😔सह जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

ज्यादा हो दर्द तो
☝अपनों से कह जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

जीवन एक नदी है,
🏊 तैरते जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

ऊँच नीच होगी राह में,
🏂बढ़ते जाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

अपनापन यहाँ महसूस हो तो
👣👣चले आया करो ।
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

बहुत सुंदर है यह संसार,
🌹सुंदर और बनाया करो
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣

इसलिए,जब भी करो बात
 😋मुस्कुराया करो!
🐾👣🌹👣🐾🌹🐾👣
चाहता तो हूँ की
 ये दुनिया बदल दूँ

 पर इस ज़िन्दगी के
 जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
______________________
 महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी ना चला
_______________________
 युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..
पता नही था की, कीमत चेहरों की होती है
________________________
 अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???
________________________
दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'
______________________
पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता
________________________
 मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते
________________________
 पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था

 आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ
_______________________
 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है
________________________
 मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना
_________________________
 ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई एब नहीं है
 पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
_________________________
 जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
 न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले...

स्वस्थ रहने के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी:-

1- 90% रोग केवल पेट से होते हैं। पेट में कब्ज नहीं रहना चाहिए। अन्यथा रोगों की कभी कमी नहीं रहेगी।
2- कुल 13 अधारणीय वेग हैं।
3-160 रोग केवल मांसाहार से होते है।
4- 103 रोग भोजन के बाद जल पीने से होते हैं। भोजन के 1 घंटे बाद ही जल पीना चाहिये।
5- 80 रोग चाय पीने से होते हैं।
6- 48% रोग ऐलुमिनियम के बर्तन या कुकर के खाने से होते हैं।
7- शराब, कोल्डड्रिंक और चाय के सेवन से हृदय रोग होता है।
8- अण्डा खाने से हृदयरोग, पथरी और गुर्दे खराब होते हैं।
9 ठन्डे पानी और आइसक्रीम खाने से बड़ी आतं सिकुड़ जाती है।
10- मैगी, गुटका, शराब, सूअर का माँस, पिज्जा, बर्गर, बीड़ी, सिगरेट, पेप्सी, कोक से बड़ी आंत सड़ती है।
11- भोजन के पश्चात् स्नान करने से पाचनशक्ति मन्द हो जाती है और शरीर कमजोर हो जाता है।
12- बाल रंगने वाले द्रव्यों(हेयरकलर) से आँखों को हानि (अंधापन बढ़ सकता है) होती है।
13- दूध(चाय) के साथ नमक(नमकीन खाद्यपदार्थ) खाने से चर्म रोग हो जाता है।
14- शैम्पू, कंडीशनर आदि द्रव्यों से बाल पकने, झड़ने और दोमुहें होने लगते हैं।
15- ज्यादा गर्म जल के स्नान से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति कम हो जाती है और शरीर कमजोर होने लगता है। गर्म जल सिर पर डालने से आँखें कमजोर हो सकती हैं।
16- टाई बांधने से आँखों और मस्तिश्क हो हानि पहुँचती है।
17- खड़े होकर जल पीने से घुटनों(जोड़ों) में अक्सर दर्द बना रहता है।
18- खड़े होकर मूत्रत्याग करने से रीढ़ की हड्डी को हानि होती है।
19- भोजन पकाने के बाद उसमें नमक डालने से रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) बढ़ता है।
20- जोर लगाकर छींकने से कानों को क्षति पहुँचती है।
21- मुँह से साँस लेने पर आयु कम होती है।
22- भोजन समय पर न करने या अधिकतर बाहर का भोजन खाने से आंतो में सूजन (कोलाइटिस) की बीमारी हो जाती है।
23- नीम के पत्ते खाने से रक्त शुद्ध होता है।
24- तुलसी के सेवन से मलेरिया नहीं होता है।
25- मूली प्रतिदिन खाने से व्यक्ति अनेक रोगों से मुक्त रहता है।
26- अनार आंव, संग्रहणी, पुरानी खांसी व हृदय रोगों के लिए सर्वश्रेश्ठ है।
27- हृदयरोगी के लिए अर्जुनकी छाल, लौकी का रस, तुलसी, पुदीना, मौसमी, सेंधा नमक, गुड़, चोकरयुक्त आटा, छिलकेयुक्त अनाज औशधियां हैं।
28- भोजन के पश्चात् पान, गुड़ या सौंफ खाने से पाचन अच्छा होता है। अपच नहीं होता है।
29- फल खाने से शरीर स्वस्थ रहता है और आयु दीर्घ होती है।
30- मुलहठी चूसने से कफ बाहर आता है और आवाज मधुर होती है।
31- जल सदैव ताजा(चापाकल, कुएं आदि का) पीना चाहिये, बोतलबंद (फ्रिज) पानी या बासी पानी पीने से अनेक रोग उत्पन्न होते हैं।
32- नीबू गंदे पानी के रोग (यकृत, टाइफाइड, दस्त, पेट के रोग) तथा हैजा से बचाता है।
33- चोकर खाने से शरीर की प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। इसलिए सदैव गेहूं मोटा ही पिसवाना चाहिए।
34- फल, मीठा और घी / तेल से बने पदार्थ खाकर तुरन्त जल नहीं पीना चाहिए।
35- भोजन पकने के 48 मिनट के अन्दर खा लेना चाहिए। उसके पश्चात् उसकी पोशकता कम होने लगती है। 12 घण्टे के बाद पशुओं के खाने लायक भी नहीं रहता है।
स्वदेशी अपनाये देश को समृद्ध बनाए।
// स्वस्थ भारत // स्वदेशी भारत // समृद्ध भारत //

लघु कथा...
:
दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़े भाई शादीशुदा था ।
छोटा अकेला ।
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज बहुत हुआ ।
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने बगल के खेत में छोटे भाई से खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा ।
खेती तो अच्छी हुई इस बार आनाज भी बहुत हुआ ।
मैं तो अकेला हूँ ।
बड़े भाई की तो गृहस्थी है ।
मेरे लिए तो ये अनाज जरुरत से ज्यादा है ।
भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।
:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज बड़े भाई के अनाज में डाल देता है।
बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते छोटा भाई भोजन के लिए चला जाता है।
:
भाई के जाते ही वह विचरता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है...
उसे अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का क्या करूँगा...
:
ऐसा विचारकर वो 10 बोरे अनाज छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाई के मन में हर्ष था...
अनाज उतना का उतना ही था और हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखो प्रेम बढेंगा...
:
- दुनिया बदल जायेंगी
जैसी जेरी भावना वैसा फल पावना...।।

लघु कथा...
:
दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़े भाई शादीशुदा था ।
छोटा अकेला ।
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज बहुत हुआ ।
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने बगल के खेत में छोटे भाई से खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा ।
खेती तो अच्छी हुई इस बार आनाज भी बहुत हुआ ।
मैं तो अकेला हूँ ।
बड़े भाई की तो गृहस्थी है ।
मेरे लिए तो ये अनाज जरुरत से ज्यादा है ।
भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।
:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज बड़े भाई के अनाज में डाल देता है।
बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते छोटा भाई भोजन के लिए चला जाता है।
:
भाई के जाते ही वह विचरता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है...
उसे अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का क्या करूँगा...
:
ऐसा विचारकर वो 10 बोरे अनाज छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाई के मन में हर्ष था...
अनाज उतना का उतना ही था और हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखो प्रेम बढेंगा...
:
- दुनिया बदल जायेंगी
जैसी जेरी भावना वैसा फल पावना...।।

लघु कथा...
:
दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़े भाई शादीशुदा था ।
छोटा अकेला ।
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज बहुत हुआ ।
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने बगल के खेत में छोटे भाई से खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा ।
खेती तो अच्छी हुई इस बार आनाज भी बहुत हुआ ।
मैं तो अकेला हूँ ।
बड़े भाई की तो गृहस्थी है ।
मेरे लिए तो ये अनाज जरुरत से ज्यादा है ।
भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।
:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज बड़े भाई के अनाज में डाल देता है।
बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते छोटा भाई भोजन के लिए चला जाता है।
:
भाई के जाते ही वह विचरता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है...
उसे अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का क्या करूँगा...
:
ऐसा विचारकर वो 10 बोरे अनाज छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाई के मन में हर्ष था...
अनाज उतना का उतना ही था और हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखो प्रेम बढेंगा...
:
- दुनिया बदल जायेंगी
जैसी जेरी भावना वैसा फल पावना...।।

लघु कथा...
:
दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़े भाई शादीशुदा था ।
छोटा अकेला ।
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज बहुत हुआ ।
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने बगल के खेत में छोटे भाई से खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा ।
खेती तो अच्छी हुई इस बार आनाज भी बहुत हुआ ।
मैं तो अकेला हूँ ।
बड़े भाई की तो गृहस्थी है ।
मेरे लिए तो ये अनाज जरुरत से ज्यादा है ।
भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।
:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज बड़े भाई के अनाज में डाल देता है।
बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते छोटा भाई भोजन के लिए चला जाता है।
:
भाई के जाते ही वह विचरता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है...
उसे अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का क्या करूँगा...
:
ऐसा विचारकर वो 10 बोरे अनाज छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाई के मन में हर्ष था...
अनाज उतना का उतना ही था और हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखो प्रेम बढेंगा...
:
- दुनिया बदल जायेंगी
जैसी जेरी भावना वैसा फल पावना...।।

एक राजा था। उसने दस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे।

 उसके दरबारियों और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो वह उन्हें उन कुत्तों को ही खिला देता।

एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गयी,

 राजा ने उसे भी उन्हीं कुत्तों के सामने डालने का हुक्म सुना दिया।

उस सेवक ने उसे अपने दस साल की सेवा का वास्ता दिया,

मगर राजा ने उसकी एक न सुनी।

फिर उसने अपने लिए दस दिन की मोहलत माँगी जो उसे मिल गयी।

अब वह आदमी उन कुत्तों के रखवाले और सेवक के पास गया

और उससे विनती की कि वह उसे दस दिन के लिए अपने साथ काम करने का अवसर दे।

किस्मत उसके साथ थी, उस रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया।

दस दिनों तक उसने उन कुत्तों को खिलाया, पिलाया, नहलाया, सहलाया और खूब सेवा की।

आखिर फैसले वाले दिन राजा ने जब उसे उन कुत्तों के सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे, उसके सामने दुम हिलाने और लोटने लगे।

राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ।

उसके पूछने पर उस आदमी ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने मेरी मात्र दस दिन की सेवा का इतना मान दिया

बस महाराज ने वर्षों की सेवा को एक छोटी सी भूल पर भुला दिया।

राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया।

और उसने उस आदमी को तुरंत
...
..
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
...
.
...
.
.
.
.
.
.

भूखे मगरमच्छों के सामने डलवा दिया।

सीख:- आखिरी फैसला मैनेजमेंट का ही होता है उसपर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता…

प्राइवेट कर्मचारियों को समर्पित
😃😃


जबरजस्त जोक

एक आदमी अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा था।
.
एक नर्स और उसके परिवार वाले उसके बिस्तर के पास खड़े थे।
.
आदमी अपने बड़े बेटे से बोला:
.
-बेटा, तू मेरे मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
.
.
बेटी से बोला:
-बेटी, तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले।
.
छोटे बेटे से बोला: तू सबसे छोटा है
और मुझे सबसे ज्यादा प्यारा भी है,
.
इसलिए तुझे मैं ग्रीन पार्क की 20 दुकानें देता हूं।
.
आखिर मेंआदमी अपनी पत्नी से बोला:
.
-मेरे बाद तुम्हें पैसों के लिए किसी का मुंह न ताकना पड़े, इसलिए डीएलएफ वाले12 फ्लैट तुम अपने पास रख लो।
.
पास में खड़ी नर्स यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
.
-आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
.
.
.
.
आदमी की पत्नी: -कौन अमीर?
.
कैसी जायदाद?
.
अरे, ये अखवार वाले हैं... हम सबको सुबह-सुबह
अखवार पहुंचाने की जिम्मेदारियां
बांट रहे हैं!!!!
.
नर्स आज तक कोमा मे है
😝😀😆😜😩😂😫😭
Very nice and true lines

: 📣जमींन पे गिरी सिगरेट की राख बोली,
आज तेरी वजह से मेरी ये हालत हे,
कल मेरी वजह से तेरी ये हालत होगी..!

 📣माचिस किसी दूसरी चीज
को जलानेसे पहले खुद
को जलाती हैं..!
गुस्सा भी एक माचिस की तरह है..!
यह दुसरो को बरबाद करने से पहले
खुद को बरबाद करता है!!!

📣 आज का कठोर व कङवा सत्य !!
चार रिश्तेदार एक दिशा में
तब ही चलते हैं ,
जब पांचवा कंधे पर हो ।

 📣"कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए
मगर.........
नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,
इसी प्रकार..
जिन्दगी में बुरा समय आ जाये तो....
पैसों का उपयोग करना चाहिए मगर........
पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए."

📣 रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना;
 जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर
तकलीफ में मरहम भी बनता है.
 ';परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है ।।

📢जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता..


Wednesday, April 27, 2016

सन 1970 में :- दूल्हा सोचता था __
दहेज़ में रेडियो मिल जाए।

सन 1980 में :- दहेज़ में साईकिल मिल जाये।

सन 1990 में :- दहेज़ में बाईक मिल जाए।

सन 2000 में :- दहेज़ में कार मिल जाए।

सन 2015 में :- बस बिना बॉय फ्रेंड वाली दुल्हन
मिल जाए।

और कुछ भी नहीं चाहिए।।

😜😜😜😜😜😜😜😜

शहर की लड़की की शादी गाँव मे हो गई।
लड़की की सासु माँ ने उसे भैस को घास डालने को बोला।
भैस के मुँह मे झाग देख कर लड़की वापस आ गई।
सासु माँ बोली क्या हुआ बहू ?
लड़की बोली भैस अभी कोलगेट कर रही है।
माँ जी।।
😛😜😜😜😜😜


टीचर: बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है?
पप्पू: कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा। 😝😜😜😜😜😜😜😛


एक जमाना था जब प्यार में लोग अमर होते थे।
फिर समय आया लोग प्यार में अँधे हो जाते थे।
अब तो समय वो है जब प्यार में लोग...
.
.
.
.
.
.
.
.
तोतले हो जाते हैं। 'अले मेला बाबू... गुच्छा हो गया'।
😜😜😜😜😜😜😜😜


आज 8 बजे कुतों की रेस है।
मुझे वहाँ जाना है।

Wife: आप भी ना....
हद करते हो।
ठीक से चला जाता नहीं और रेस लगाने की पड़ी है ।।
😆😎😎😀😜😜


पति-पत्नी एक ही प्लेट में गोलगप्पे खा रहे थे।
एक दूसरे की आँख में आँख डाले पत्नी ने रोमांटिक हो कर पूछा !
"ऐसे क्या देख रहे हो जी?"
पति: थोडा आराम से खा, मेरी बारी ही नहीं आ रही।
😭😭😭😭😭😭😭


एक बार फौजी घर छुटटी आया ।

उसने घर आकर एक भैस खरीद ली।
फौजी जब भी भैस को खोलता तो हर बार फौजी के हाथ से छूटकर भाग जाती ।
एक दिन फोजी ने भैस को बहुत मारा ।

फौजी की पत्नी बोली इतना मत मारो नही तो यह दूध नही देगी ।

फौजी बोला - साला मुझे दूध नही चाहिऐ... Discipline चाहिऐ - Discipline.!!
😜😜😜😜😜😜


लडकियाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहतीफिरतीं हैँ।
शाँपिँग करके आ रही हूँ ।।

लडके 1000 की दारु पीकर आते हैं और चुपचाप सो जाते हैं।।

“सादा जीवन,उच्च विचार”
🍺🍺😄😜


पति व्हिस्की का एक ग्लास बनाता है और पत्नी से कहता है: लो पिओ इसे
पत्नी व्हिस्की चखती है, फिर कहती हैं.. छी‍.... छी,
कितनी कड़वी है।

पति: और तू सोचती है कि मैं रोज अय्याशी करता हूँ।।
ज़हर के घूंट पीता हूँ ज़हर के।।

🍷😭🍷😭🍷😭🍷😭🍷

😡😡😡😡😡😡😡😡
क्या आपको पता है....❓
    😡क्रोध का पूरा खानदान है
😡

 क्रोध की एक लाडली बहन है
             😡 ज़िद 😡

         क्रोध की पत्नी है
             😡 हिंसा 😡

      क्रोध का बडा भाई है
            😡 अंहकार 😡

क्रोध का बाप जिससे वह डरता है
                😡 भय 😡

          क्रोध की बेटिया हैं
        😡 निंदा और चुगली 😡

           क्रोध का बेटा है
                😡 बैर 😡

  इस खानदान की नकचडी बहू है
                 😡 ईर्ष्या😡

             क्रोध की पोती है
                 😡 घृणा 😡

               क्रोध की मां है
                😡 उपेक्षा 😡

         और क्रोध का दादा है                      
                 😡 द्वेष 😡
 
    तो इस खानदान से हमेशा
  दूर रहें और हमेशा खुश रहो।
इस मेसज को आगे भेजकर सबको  
 इस खानदान के बारे जानकारी दे।
              🙏धन्यवाद 🙏
     😡😡😡😡😡😡😡😡


बहुत ही खूबसूरत लाईनें..
०००००००००००००००००९००००
किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!

अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती..

बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"

"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,
ना ही तुम अपने कंधे पर सर
रखकर रो सकते हो !

एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है!
इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से!

रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर
जीवन अमीर जरूर बना देते है "

आपके पास मारुति हो या
बीएमडब्ल्यू - सड़क वही रहेगी |

आप टाइटन पहने या रोलेक्स - समय वही रहेगा |

आपके पास मोबाइल एप्पल का हो
या सेमसंग - आपको कॉल करने वाले
लोग नहीं बदलेंगे |

आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या
बिज़नस में - आपका समय तो उतना ही लगेगा |

भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में
कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं |

एक सत्य ये भी है कि धनवानो का
आधा धन तो ये जताने में चला जाता है
की वे भी धनवान हैं |

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।

: शानदार बात
बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम सामने
वाले को बदल डालो..||

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

: 'कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
पसंद आये तो शेयर जरूर करें मित्रो
.
👌कमाल है ना!...👌
आँखे तालाब नहीं, फिर भी, भर
आती है!
  दुश्मनी बीज नही, फिर भी, बोयी जाती है!
   होठ कपड़ा नही, फिर
भी, सिल जाते है!
   किस्मत सखी नहीं, फिर भी, रुठ जाती है!
  बुद्वि लोहा नही, फिर भी, जंग लग जाती
है!
   आत्मसम्मान शरीर नहीं, फिर भी, घायल हो जाता है! और,
  इन्सान मौसम नही, फिर भी, बदल जाता है!.....


कैसी भी हो एक बहन
होनी चाहिये..!!
.
बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने
वाली..!!
.
बड़ी हो तो चुपचाप
हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली..!
छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल के
लेने वाली...!!
.
छोटी हो या बड़ी,
छोटी-छोटी बातों पे लड़ने वाली,
एक बहन होनी चाहिये..!!
.
बड़ी हो तो ,गलती पे
हमारे कान खींचने वाली..!
छोटी हो तो अपनी गलती पर,
साँरी भईया कहने वाली..!!
.
खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली,
एक बहन होनी चाहिये..!!
इसलिये
'' बेटी बचाओ, देश बचाओ "
लोगों को एहसास कराइए
की वो आपके लिए कितने खास है..!!


इस सुंदर मेसैज को कृपया शेयर करे।

एक बार एक आदमी मर जाता है...

जब उसे इसका एहसास होता है तो वो देखता है की भगवान हाथ में एक सूटकेस लिए उसकी तरफ आ रहें हैं।

भगवान और उस मृत व्यक्ति के बीच वार्तालाप .....

भगवान: चलो बच्चे वापिस जाने का समय हो चूका है।

मृत व्यक्ति: इतनी जल्दी? मेरी तो अभी बहुत सारी योजनाये बाकी थी।

भगवान्: मुझे अफ़सोस है लेकिन अब वापिस जाने का समय हो चूका है।

मृतव्यक्ति: आपके पास उस सूटकेस में क्या है?

भगवान् : तुम्हारा सामान ।

मृतव्यक्ति: मेरा सामान ? आपका मतलब मेरी वस्तुएँ....मेरे कपड़े....मेरा धन..?

भगवान्: वो चीजें कभी भी तुम्हारी नहीं थी बल्कि इस पृथ्वी लोक की थी ।

मृतव्यक्ति: तो क्या इसमें मेरी यादें हैं?

भगवान्: नहीं ! उनका सम्बन्ध तो समय से था।

मृतव्यक्ति: क्या इसमें मेरी योग्यताएं हैं?

भगवान् : नहीं ! उनका सम्बन्ध तो परिस्थितियों से था।

मृतव्यक्ति: तब क्या मेरे दोस्त और मेरा परिवार ?

भगवान्: नहीं प्यारे बच्चे ! उनका सम्बन्ध तो उस रास्ते से था जिस पर तुमने अपनी यात्रा की थी।

मृतव्यक्ति: तो क्या ये मेरे बच्चे और पत्नी हैं?

भगवान्: नहीं! उनका सम्बन्ध तो तुम्हारे मन से था।

मृत व्यक्ति: तब तो ये मेरा शरीर होना चाहिए ?

भगवान्: नहीं नहीं ! उसका सम्बन्ध तो पृथ्वी की धूल मिटटी से था।

मृतव्यक्ति: तब जरूर ये मेरी आत्मा होनी चाहिए!

भगवान्: तुम फिर गलत समझ रहे हो मीठे बच्चे ! तुम्हारी आत्मा का सम्बन्ध सिर्फ मुझसे है।

उस मृतव्यक्ति ने आँखों में आंसू भरकर भगवान के हाथों से सूटकेस लिया और उसे डरते डरते खोला..

खाली.....

अत्यंत निराश.........दुखी होने के कारण आंसू उसके गालो पर लुढकते हुए बहने लगे। उसने भगवान् से पुछा।

मृतव्यक्ति: क्या कभी मेरी अपनी कोई चीज थी ही नहीं?
     
भगवान्: बिलकुल ठीक! तुम्हारी अपनी कोई चीज नहीं थी।

मृतव्यक्ति: तब...मेरा अपना था क्या?

भगवान: तुम्हारे पल.......
प्रत्येक लम्हा.. प्रत्येक क्षण जो तुमने जिया वो तुम्हारा था।

इसलिए हर पल अच्छा काम करो।
हर क्षण अच्छा सोचो।
और हर लम्हा भगवान् का शुक्रिया अदा करो।

जीवन सिर्फ एक पल है ...

इसे जियो....
इसे प्रेम करो...

इसका आनंद लो....


Sunday, April 24, 2016

🍁गरीबी से उठा हूँ,गरीबी का दर्द जानता हूँ,
आसमाँ से ज्यादा जमीं की कद्र जानता हूँ।

लचीला पेड़ था जो झेल गया आँधिया,
मैं मगरूर दरख्तों का हश्र जानता हूँ।

मजदूर से अफसर बनना आसाँ नहीं होता,
जिन्दगी में कितना जरुरी है सब्र जानता हूँ।

मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली,
छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।

कुछ पाया पर अपना कुछ नहीं माना,क्योंकि
आखिरी ठिकाना मैं अपनी कब्र जानता हूँ।

🍁 शुभ 🍁

Mai apne ghar ke sanskaro ko manta hu ,warna tujhe kab ki teri aukaT dikha di hoTi!!..

 I don't hate Peoples ,I just love Peoples who loves me.

Hum ‘Kimat’ sE nHi ‘Kismat’ Se Mila Krte Hai...


 If some one hate you without ,reason then Give the reason to him..!

Na chhuri rakhta hu,or Na pistol rakhta hu, DILWALO ka beta hu bas dil me jigar rakhta hu!...

if people have a problem with you then ask him her problem!..

Log Ham se jal rahe hai…Lagta hai apne sikke bhe Is seher me chal rahe hai..

Weakness of attitude become weakness you!

Umar se to mai chota hu lakin Bade-Bade Aashiq muje salam thokte Hai…

My attitude is depends on the behavior of your!!!

Zindgi me 2 Chize ke piche mat fago,, 1 ladki or Dusri Bus yeh 2 chize Aati Jati Rahti hai..

Attitude is the power which can grown up!!

 My style is unique don't copy it!

 Beauty in the skin & Attitude in the bone!..

ghulami to ham shirf apne maa baap kihi kartehe hai duniya ke liye to kal bhi badshah the or aaj bhi hai....

GF is asked me what is your attitude ? then I Say Being Single is My attitude!..


Apne Aagosh Mein Kisi Roz Chupa Lo Mujhko
Gham-e-Duniya Se Meri Jaan Bacha Lo Mujhko

Unko De Di Hai Isharon Mein Ejazat Maine
Maangne Se Na Miloon To Chura Lo Mujhko

Apne Saaye Se Bhi Ab To Mujhe Darr Lgta Hai
Ho Jo Mumkin To Nigahon Mein Chupa Lo Mujhko

Dil Mein Nakaam Tamannao ka Tufaan Sa Hai
Meri Uljhano Meri Wehshaton Se Nikalo Mujhko

Unko Likhna Hai Kisi Roz Ye Khat Mein Jana
Hum To Khud Ke Bhi Nahi Apna Bana Lo Mujhko


हम संभलकर भी चले तो ठोंकरों में आ गये,
आप क्यों पत्थर उठाकर रास्तों में आ गये ।

यूं सितारे टूटते हैं, नाचती है रौशनी,
जैसे तेरे तमाम वादें तजरिबां में आ गये ।

जो किसी के कुछ नहीं लगते हैं, उनसे पूछ लो,
किसकी आहट पर तड़क कर खिड़कियों में आ गये ।

चांदनी रातें, सुलगते पेड़ अपनी वहशतें,
कैसे-कैसे रंग अपने रतजगों में आ गये ।

सुबह की पहली किरन है हम, चिराग़े-शब नहीं,
क्या हुआ जो हम बिखर के आंधियों में आ गये ।।

: मस्ती भरी नज़र का नशा है मुझे अभी
ये जाम दूर रख दो पी लूंगा फिर कभी ।

दिल को जला के बज़्म में रोशन न किजीये
उस महज़बीं को आने में कुछ देर है अभी ।

हमने तो अश्क़ पी के गुज़ारी है सारी उम्र
हमसे ख़फ़ा है आखिर किसलिए ये ज़िंदगी ।

जामे-सुबू को दूर ही रहने दे साक़िया
मुझको उतारना है कल का नशा अभी ।


मस्ती भरी नज़र का नशा है मुझे अभी
ये जाम दूर रख दो.....
पी लूंगा फिर कभी ।।


जिंदगी की राहों में कहीं चाहने वाले भी मिलेंगे
दिल है तो कभी इश्क के फुल भी खिलेंगे ।

गैरों से गले मिल के तड़पने की चाह में
अपनों से कभी आपके वास्ते पड़ेंगे ।

कहते हो सफ़रे-जीस्त पे निकले , देखना....
कांटों के लिये पांव में छाले भी पड़ेंगे ।

जिस घर से निकलने की सोच रहे हो
लौटे कोई दिन यहां तो, ताले भी पड़ेंगे ।

अपना दर्द गैर को सुनाएं क्यों
दास्तां ज़माने को बताएं क्यों ।

तुमको ना मेरी तलब, ना मेरा ख़्याल
फिर नमी आंखों में सजाएं क्यों ।

लोग ताजीर नमक के बन बैठे
अपना ज़ख़्म किसी को दिखाएं क्यों ।

दिन निकल जाएं, ना कुछ हासिल
रात ये आंखों को भिगोए क्यों ।

रास्ता पूरखार खुद हमने चुना
पांव के छाले किसी को दिखाएं क्यों ।



If you criticize me,
it's your freedom of speech
If I criticize you,
it's my Intolerance
.
If you judge me,
you are Enlightened
If I judge you,
I am Prejudiced
.
If you question my faith,
then you are Secular
If I question your faith,
then I am Communal
.
If you defend yourself,
it's because you are a Victim
If I defend myself,
it's because I am violent.
.
If you pen your thoughts,
it's Revolutionary
If I pen my thoughts,
it's Provocation
.
If you march,
it's a Protest
If I march,
it's a Mob
.
If you lodge a complaint,
you r following the Course of Law
If I lodge a complaint,
I am Misusing the Law
.
Now one has to identify who is I and who is you....


जो मनन योग्य है।

"जाने क्यूं
अब शर्म से,
चेहरे गुलाब नही होते।
जाने क्यूं
अब मस्त मौला मिजाज नही होते।

पहले बता दिया करते थे, दिल की बातें।
जाने क्यूं
अब चेहरे,
खुली किताब नही होते।

सुना है
बिन कहे
दिल की बात
समझ लेते थे।
गले लगते ही
दोस्त हालात
समझ लेते थे।

तब ना फेस बुक
ना स्मार्ट मोबाइल था
ना फेसबुक
ना ट्विटर अकाउंट था
एक चिट्टी से ही
दिलों के जज्बात
समझ लेते थे।

सोचता हूं
हम कहां से कहां आ गये,
प्रेक्टीकली सोचते सोचते
भावनाओं को खा गये।

अब भाई भाई से
समस्या का समाधान
 कहां पूछता है
अब बेटा बाप से
उलझनों का निदान
कहां पूछता है
बेटी नही पूछती
मां से गृहस्थी के सलीके
अब कौन गुरु के
चरणों में बैठकर
ज्ञान की परिभाषा सीखे।

परियों की बातें
अब किसे भाती है
अपनो की याद
अब किसे रुलाती है
अब कौन
गरीब को सखा बताता है
अब कहां
कृष्ण सुदामा को गले लगाता है

जिन्दगी मे
हम प्रेक्टिकल हो गये है
मशीन बन गये है सब
इंसान जाने कहां खो गये है!

इंसान जाने कहां खो गये है....!

Saturday, April 23, 2016

👉एक से बढ़कर एक चुटकुले पूरी पढ़े

आज का ज्ञान……💭

चाय में गिरी हुई☕
 बिस्किट को
 दुसरी बिस्किट से
 निकालनें की कोशिश ना करें...!

वरना …
जो हाथ मे है
 उससे भी हाथ धो बैठोगे !!😄😄

वेसे ही
आपकी एक बीबी है
उसी से खुश रहे ..

दूसरी के चक्कर मे ना पड़े..
नही तो
पहली से भी हाथ धोना पड़ सकता है !

ज्ञान समाप्त
😜😜😝😝
[

: प्रश्न - बीबीयां जब घर में बर्तन मांजती हैं तो बहुत आवाज होता है मगर पतियों के बर्तन मांजने पे कम ऐसा क्यूं ? 😨
जवाब - बीबियां घर में बताती हैं वे बहुत काम कर रहे 😰मगर पति चाहते हैं कि उनके बर्तन मांजने की बात किसी को पता न चले 😝
[

🎀 दामाद अपनी सास से बात करता हैं :
👉आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियाँ हैं ।

सास : हाँ बेटा , इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नही मिला.
😄😄😳😳😟😟😦😧😧😜😜😈😈😬😬

Solid Insult....!!!

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
[

 दुनिया वाले पूछते हैं :
अधूरे सपने पूरे करने के लिए
क्या करना चाहिए ? 😕
.
.
.

.

हमारा जवाब है: दोबारा सो जाना चाहिए 😜😜😜😝😝
 💦🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦

एक शराबी छत पे से नीचे गिर
गया.
सब लोग आए और पूछने लगे के
क्या हुआ??
शराबी - " पता नही भाई..... मे
भी जस्ट अभी नीचे आया हूं "

Cheers 🍺🍺😜😄👍

-------###----------------------------

 😃😃😃 संता बंता के घर गया
वहां 'बंता की बीवी को देख कर
बोला...
संता:-
"तेरी और
भाभी की जोड़ी तो 'राम-
सीता की जोड़ी है।
बंता:-
"कहाँ यार...
ना तो ये धरती में 'समाती है
और
ना ही इसे कौई 'रावण ले जाता है😜😜😜😜😜

---------------------------------
😝😝😝😝😝😝😝

----------###--------------------------

इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा ......... कैसा है ये कोलेज ???

चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है.
 😝😆😂

------------------------------------

 - कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा:
पढ़ाई कैसी चल रही है?
उसका जवाब आया
अंकल,
समंदर जितना सिलेबस है;
नदी जितना पढ़ पाते हैं;
बाल्टी जितना याद होता है;
गिलास भर लिख पाते हैं;
चुल्लू भर नंबर आते हैं;
उसी में डूब कर मर जाते हैं।
🍂😪🍂😇🌴😝🌊😡💲

__------------------------------------

सलमान खान लडकी देखने गया।

उसे देखके लडकी की माँ बेहोश हो गयी।

होश आया तो किसीने पूछा – "क्या हुआ"?

माँ बोली - "२4 साल पहले ये लडका मुझे भी देखने आया था।"😳😱😭😝😝😝

------------------####------------
शादी के 5 साल बाद , वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया ....

बीवी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??...

पति :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांति की
 जरूरत है !!!!!😝😝😝😝

---------------------------------

पति --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था

बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती :- expiry date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी ही नही 😥😛😱😝😝 😝😝

अगर चेहरे पर थोड़ी सी भी स्माइल आई तो बिना शेयर किये मत रहिएगा

पति और पत्नी आगरा जा रहे थे जहाँ पर कुए में एक रुपये का सिक्का डालने से मन की मुराद पूरी हो जाती थी....

पति ने एक रुपये का सिक्का डाला....

इसके बाद पत्नी एक रुपये का सिक्का डालने गई,
मगर बैलेंस बिगड़ गया और वो कुए में जा गिरी...

पति की आँखों में आंसू और ऊपर देखकर बोला

"इतनी जल्दी"..??😂😂

➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰

कुछ अद्भुत जोड़ियां :-


🔅 धन तभी सार्थक है जब धर्म भी साथ हो ।
🔅 विशिष्टता तभी सार्थक है जब शिष्टता भी साथ हो ।
🔅 सुंदरता तभी सार्थक है जब चरित्र भी शुद्ध हो ।
🔅 संपत्ति तभी सार्थक है जब स्वास्थ्य भी अच्छा हो ।
🔅 मंदिर गमन तभी सार्थक है जब हृदय में भाव हो ।
🔅 अच्छा व्यापार तभी सार्थक है जब व्यवहार भी अच्छा हो ।
🔅 विद्वता तभी सार्थक है जब सरलता भी साथ हो ।
🔅 प्रसिद्धि तभी सार्थक है जब मन में निरअहंकारिता हो ।
🔅 बुद्धिमता तभी सार्थक है जब विवेक भी साथ हो ।
🔅 परिवार का होना तभी सार्थक है जब उसमें प्यार और विश्वास हो ।

➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰➰

👉 निरोगधाम पत्रिका 👈

        ❤ जीवनोपयोगी❤

1. सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए

    उत्तर - हल्का गर्म

2. पानी पीने का क्या तरीका होता है

    उत्तर - सिप सिप करके व नीचे बैठ कर

3. खाना कितनी बार चबाना चाहिए

     उत्तर. - 32 बार

4. पेट भर कर खाना कब खाना चाहिए

     उत्तर. - सुबह

5. सुबह का नाश्ता कब तक खा लेना चाहिए

     उत्तर. - सूरज निकलने के ढाई घण्टे तक

6. सुबह खाने के साथ क्या पीना चाहिए
   
     उत्तर. - जूस

7. दोपहर को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. - लस्सी / छाछ

8. रात को खाने के साथ क्या पीना चाहिए

    उत्तर. - दूध

9. खट्टे फल किस समय नही खाने चाहिए

    उत्तर. - रात को

10. आईसक्रीम कब खानी चाहिए

       उत्तर. - कभी नही

11. फ्रिज़ से निकाली हुई चीज कितनी देर बाद
      खानी चाहिए

      उत्तर. - 1 घण्टे बाद

12. क्या कोल्ड ड्रिंक पीना चाहिए

       उत्तर. - नहीं

13. बना हुआ खाना कितनी देर बाद तक खा
      लेना चाहिए

      उत्तर. - 40 मिनट

14. रात को कितना खाना खाना चाहिए

       उत्तर. - न के बराबर

15. रात का खाना किस समय कर लेना चाहिए

      उत्तर. - सूरज छिपने से पहले

16. पानी खाना खाने से कितने समय पहले
      पी सकते हैं

      उत्तर. - 48 मिनट

17. क्या रात को लस्सी पी सकते हैं

     उत्तर. - नही

18. सुबह खाने के बाद क्या करना चाहिए

       उत्तर. - काम

19. दोपहर को खाना खाने के बाद क्या करना
       चाहिए

       उत्तर. - आराम

20. रात को खाना खाने के बाद क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. - 500 कदम चलना चाहिए

21. खाना खाने के बाद हमेशा क्या करना
      चाहिए

      उत्तर. - वज्रासन

22. खाना खाने के बाद वज्रासन कितनी देर
      करना चाहिए.
   
      उत्तर. - 5 -10 मिनट

23. सुबह उठ कर आखों मे क्या डालना चाहिए

      उत्तर. - मुंह की लार

24. रात को किस समय तक सो जाना चाहिए

      उत्तर. - 9 - 10 बजे तक

25. तीन जहर के नाम बताओ

      उत्तर.- चीनी , मैदा , सफेद नमक

26. दोपहर को सब्जी मे क्या डाल कर खाना
      चाहिए

      उत्तर. - अजवायन

27. क्या रात को सलाद खानी चाहिए

      उत्तर. - नहीं

27. खाना हमेशा कैसे खाना चाहिए

      उत्तर. - नीचे बैठकर व खूब चबाकर

28. क्या विदेशी समान खरीदना चाहिए

      उत्तर. - कभी नही

30. चाय कब पीनी चाहिए

      उत्तर. - कभी नहीं

31. दूध मे क्या डाल कर पीना चाहिए

      उत्तर. - हल्दी

32. दूध में हल्दी डालकर क्यों पीनी चाहिए

      उत्तर. - कैंसर ना हो इसलिए

33. कौन सी चिकित्सा पद्धति ठीक है

      उत्तर. - आयुर्वेद

34. सोने के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. - अक्टूबर से मार्च (सर्दियों मे)

35. ताम्बे के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. - जून से सितम्बर(वर्षा ऋतु)

36. मिट्टी के घड़े का पानी कब पीना चाहिए

      उत्तर. - मार्च से जून (गर्मियों में)

37. सुबह का पानी कितना पीना चाहिए

      उत्तर. - कम से कम 2 - 3 गिलास

38. सुबह कब उठना चाहिए

       उत्तर. - सूरज निकलने से डेढ़ घण्टा पहले


दोस्तों पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करना मत भूलना
🙏🙏🙏🙏❤🙏🙏🙏🙏


मिठास
             〰〰〰〰

        चाय का कप लेकर आप
        खिड़की के पास बैठे हों
    और बाहर के सुंदर नज़ारे का
आनंद लेते हुए चाय की चुस्की लेते हैं
.....अरे चीनी डालना तो भूल ही गये..;

  और तभी फिर से किचन मेँ जाकर
   चीनी डालने का आलस आ गया....
    आज फीकी चाय को जैसे तैसे
      पी गए,कप खाली कर दिया

     तभी आपकी नज़र कप के तल
      में पड़ी बिना घुली चीनी पर
                पडती है..!!
  मुख पर मुस्कुराहट लिए सोच में पड
    गये...चम्मच होता तो मिला लेता

   हमारे जीवन मे भी कुछ ऐसा ही है...
       सुख ही सुख बिखरा पड़ा है
            हमारे आस पास...
                    लेकिन,
     बिन घुली उस चीनी की तरह !!

           थोड़ा सा ध्यान दें-
 किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही
   हक से रूठना भी आना चाहिए !
       अपनो की आँख का पानी
     धीरे से पोंछना आना चाहिए !
     रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा
              मान अपमान ?
      बस अपनों के दिल मे रहना
             आना चाहिए...!

     प्यार एवं सत्संग रूपी चम्मच
  से जीवन में मिठास घोलनी चाहिए!!❤


किसी कवि ने क्या खूब लिखा है।
👌🏼👌🏼
बिक रहा है पानी,
पवन बिक न जाए ,

बिक गयी है धरती,
गगन बिक न जाए

चाँद पर भी बिकने लगी है जमीं .,
डर है की सूरज की तपन बिक न जाए ,

हर जगह बिकने लगी है स्वार्थ नीति,
डर है की कहीं धर्म बिक न जाए ,

देकर दहॆज ख़रीदा गया है अब दुल्हे को ,
कही उसी के हाथों दुल्हन बिक न जाए ,

हर काम की रिश्वत ले रहे अब ये नेता ,
कही इन्ही के हाथों वतन बिक न जाए ,

सरे आम बिकने लगे अब तो सांसद ,
डर है की कहीं संसद भवन बिक न जाए ,

आदमी मरा तो भी आँखें खुली हुई हैं
डरता है मुर्दा , कहीं कफ़न बिक न जाए।…..
👌🏼👌🏼

 खूबसूरत कविता,,

"रब" ने. नवाजा हमें. जिंदगी. देकर;
और. हम. "शौहरत" मांगते रह गये;

जिंदगी गुजार दी शौहरत. के पीछे;
फिर जीने की "मौहलत" मांगते रह गये।

ये कफन , ये. जनाज़े, ये "कब्र" सिर्फ. बातें हैं. मेरे दोस्त,,,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना. हो...!!

ये समंदर भी. तेरी तरह. खुदगर्ज़ निकला,
ज़िंदा. थे. तो. तैरने. न. दिया. और मर. गए तो डूबने. न. दिया . .

क्या. बात करे इस दुनिया. की
"हर. शख्स. के अपने. अफसाने. हे"

जो सामने. हे. उसे लोग. बुरा कहते. हे,
जिसको. देखा. नहीं उसे सब "खुदा". कहते. है....


हम सायादार पेड़ ज़माने के काम आए
जब सूखने लगे तो जलाने के काम आए

तलवार की नियाम कभी फेंकना नहीं
मुमकिन है दुश्मनों को डराने के काम आए

कच्चा समझ के बेच न देना मकान को
शायद कभी ये सर को छुपाने के काम आए

ऐसा भी हुस्न क्या कि तरसती रहे निगाह
ऐसी भी क्या ग़ज़ल जो न गाने के काम आए

वह दर्द दे जो रातों को सोने न दे हमें
वह ज़ख़्म दे जो सबको दिखाने के काम आए


आखिर अपने बड़ों पर ही जाते हैं बच्चे ........

स्कूल के पहले दिन

बेटा : पापा आपको मेरे स्कूल बुलाया है !
बाप : क्या हुआ...?
बेटा : गणित के मास्टर ने पूछा 7x9 कितने..?
मैंने बोला ..63 !
बाप :.... तो ?
बेटा : तब उसने पूछा 9x7 .....कितने..?
बाप : तो गधे इसमें अंतर क्या है ...?
बेटा : बिलकुल , मैंने भी ऐसे ही कहा !
😟

--------
दूसरे दिन
--------
बेटा : पापा ...आप मेरे स्कूल गए..?
बाप : नहीं ..!
बेटा : ठीक है... मेरे Gym मास्टर भी ...आपसे मिलना चाहते हैं ..!
बाप : अब ...क्या हुआ ?
बेटा : उनने मुझे पहले कहा ....अपना दायाँ हाथ उठाओ, ...
फिर कहा बायाँ हाथ उठाओ, ...
फिर दायाँ पैर, फिर बायाँ पैर..!
बाप : तो अब क्या तू अपने पेट पर खडा होगा..?
बेटा : बिलकुल ...मैंने भी यही कहा !
😟😟😧😧
---------

तीसरे दिन
---------
बेटा : पापा आप स्कूल गए कि नहीं !
बाप : नहीं गया क्यूँ ...?
बेटा : मुझे स्कूल से निकाल दिया !
बाप : अब क्या कह दिया तूने ?
बेटा : मुझे प्रिंसीपल ने बुलाया ! मैंने अंदर जाकर देखा, वहाँ गणित के मास्टर, जिम के मास्टर और हमारे डाँस की मास्टरनी बैठी थी !
बाप : डाँस की मास्टरनी .... वहाँ क्या मुजरा कर रही थी ...?
बेटा : बिलकुल ; पापा मैंने भी अंदर घुसते ही यही पूछा...
😝😝😝😝😝😝😝

आखिर अपने बड़ों पर ही जाते हैं बच्चे ........

स्कूल के पहले दिन

बेटा : पापा आपको मेरे स्कूल बुलाया है !
बाप : क्या हुआ...?
बेटा : गणित के मास्टर ने पूछा 7x9 कितने..?
मैंने बोला ..63 !
बाप :.... तो ?
बेटा : तब उसने पूछा 9x7 .....कितने..?
बाप : तो गधे इसमें अंतर क्या है ...?
बेटा : बिलकुल , मैंने भी ऐसे ही कहा !
😟

--------
दूसरे दिन
--------
बेटा : पापा ...आप मेरे स्कूल गए..?
बाप : नहीं ..!
बेटा : ठीक है... मेरे Gym मास्टर भी ...आपसे मिलना चाहते हैं ..!
बाप : अब ...क्या हुआ ?
बेटा : उनने मुझे पहले कहा ....अपना दायाँ हाथ उठाओ, ...
फिर कहा बायाँ हाथ उठाओ, ...
फिर दायाँ पैर, फिर बायाँ पैर..!
बाप : तो अब क्या तू अपने पेट पर खडा होगा..?
बेटा : बिलकुल ...मैंने भी यही कहा !
😟😟😧😧
---------

तीसरे दिन
---------
बेटा : पापा आप स्कूल गए कि नहीं !
बाप : नहीं गया क्यूँ ...?
बेटा : मुझे स्कूल से निकाल दिया !
बाप : अब क्या कह दिया तूने ?
बेटा : मुझे प्रिंसीपल ने बुलाया ! मैंने अंदर जाकर देखा, वहाँ गणित के मास्टर, जिम के मास्टर और हमारे डाँस की मास्टरनी बैठी थी !
बाप : डाँस की मास्टरनी .... वहाँ क्या मुजरा कर रही थी ...?
बेटा : बिलकुल ; पापा मैंने भी अंदर घुसते ही यही पूछा...
😝😝😝😝😝😝😝

जिन्दगी में इतनी गलतियां
ना करों की
पेन्सिल से पहले
रबर घिस जाये ।

और रबर को इतना भी मत घिसो
की जिन्दगी का
पेज ही फट जाये !!

वक्त की एक आदत बहुत
अच्छी है, जैसा भी हो,
गुजर जाता है!

 “कामयाब इंसान खुश
रहे ना रहे,
खुश रहने वाला इंसान
कामयाब जरूर होता है ”
        🙏🙏


Friday, April 22, 2016

🌹🙏 आत्म चिंतन 🙏🌹

💢 एक बार एक कुत्ते और गधे के बीच शर्त लगी कि जो जल्दी से जल्दी दौडते हुए दो गाँव आगे रखे एक सिंहासन पर बैठेगा...
 वही उस सिंहासन का अधिकारी माना जायेगा, और राज करेगा.

💢 जैसा कि निश्चित हुआ था, दौड शुरू हुई.

कुत्ते को पूरा विश्वास था कि मैं ही जीतूंगा.

क्योंकि ज़ाहिर है इस गधे से तो मैं तेज ही दौडूंगा.

पर अागे किस्मत में क्या लिखा है ... ये कुत्ते को मालूम ही नही था.

💢 शर्त शुरू हुई .

कुत्ता तेजी से दौडने लगा.

 पर थोडा ही आगे गया न गया था कि अगली गली के कुत्तों ने उसे लपकना ,नोंचना ,भौंकना शुरू किया.

और ऐसा हर गली, हर चौराहे पर होता रहा..

जैसे तैसे कुत्ता हांफते हांफते सिंहासन के पास पहुंचा..

तो देखता क्या है कि गधा पहले ही से सिंहासन पर विराजमान है.

तो क्या...!  
   गधा उसके पहले ही वहां पंहुच चुका था... ?

और शर्त जीत कर वह राजा बन चुका था.. !

💢 और ये देखकर

निराश हो चुका कुत्ता बोल पडा..

अगर मेरे ही लोगों ने मुझे आज पीछे न खींचा होता तो आज ये गधा इस सिंहासन पर न बैठा होता ...

💢💢 तात्पर्य ...

१. अपने लोगों को काॅन्फिडेंस में लो.

२. अपनों को आगे बढने का मौका दो, उन्हें मदद करो.

३. नही तो कल बाहरी गधे हम पर राज करने लगेंगे.

४. पक्का विचार और आत्म परीक्षण करो.

⭐जो मित्र आगे रहकर होटल के बिल का पेमेंट करतें हैं, वो उनके पास खूब पैसा है इसलिये नही ... ⭐

⭐बल्कि इसलिये.. कि उन्हें मित्र पैसों से अधिक प्रिय हैं ⭐

⭐ऐसा नही है कि जो हर काम में आगे रहतें हैं वे मूर्ख होते हैं, बल्कि उन्हें अपनी जवाबदारी का एहसास हरदम बना रहता है इसलिये ⭐

⭐जो लडाई हो चुकने पर पहले क्षमा मांग लेतें हैं, वो इसलिये नही, कि वे गलत थे... बल्कि उन्हें अपने लोगों की परवाह होती है इसलिये.⭐

⭐जो तुम्हे मदद करने के लिये आगे आतें हैं वो तुम्हारा उनपर कोई कर्ज बाकी है इसलिये नही... बल्कि वे तुम्हें अपना मानतें हैं इसलिये⭐

⭐जो खूब वाट्स एप पोस्ट भेजते रहतें हैं वो इसलिये नही कि वे निरे फुरसती होतें हैं ...
बल्कि उनमें सतत आपके संपर्क में बनें रहने की इच्छा रहती है ... इसलिये ⭐

💢💢( आत्मचिंतन करने योग्य पोस्ट है , किसी ने हमें भेजा और मैं कहानी और भाव भावनाओं से प्रभावित हुआ तो सोचा कि आप सबको भी भेज दूँ )💢💢
💢🌹जय जय श्री राधे 🌹💢

OneDay..Death came to a Guy and said:

"Hey, today is your last day!"

Guy: "But i'm not ready!".

Death said: "Well today your name is the first on my list...".

Guy:"Okay,then why don't you take a seat and We will drink a COFFEE before we go?"

Death:"All right.. ".

The Guy gave Death some COFFEE with sleeping pills in it.
Death finished COFFEE and fell into a deep sleep!!!

The Guy took the list & removed his name from top of the list and put at the bottom of the list!

When Death woke up he said to the Guy:"Because you have been so nice to me, now I will start my job from the BOTTOM of the list.." !!! Moral:

Whatever is written in your Destiny ...
Will never change... no matter how much u try....
So God says

"Tu karta woh hai
Jo tu chahata hai,

Par hota woh hai
 jo mai chahata hu !

Tu kar woh jo mai Chahata hu ....
Fir hoga woh jo tu chahta hai....
.....👍


Wednesday, April 20, 2016

1)💖 कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नहीं देते।😘
2) 💖खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।😘
3) 💖चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हें किसने रोका है....!!😘
4) 💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे😘
5) "💖दुआ" कभी खाली नही जाती. बस लोग इंतज़ार नहीं करते..!!😘
6 ) 💖हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रख रखा है.😘
7) 💖वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....😘
8) ''💖गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, 'बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है😘
9)💖 बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!😘
10) 💖गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।😘
11)💖 जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!😘
12) 💖इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....😘
13) धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥😘
14)💖 कोई भी इंसान इतना अमीर नही होता की वो अपना भूतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.😘
15) 💖इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...😘
16) 💖छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।😘
17)💖 \'सब्र\' और \'सच्चाई\' एक ऐसी सवारी है...जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती... ना किसी के कदमो में.और ना किसी की नज़रों में..!!😘
18) 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नहीं...💗💗


1)💖 कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नहीं देते।😘
2) 💖खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।😘
3) 💖चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हें किसने रोका है....!!😘
4) 💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे😘
5) "💖दुआ" कभी खाली नही जाती. बस लोग इंतज़ार नहीं करते..!!😘
6 ) 💖हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रख रखा है.😘
7) 💖वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....😘
8) ''💖गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, 'बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है😘
9)💖 बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!😘
10) 💖गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।😘
11)💖 जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!😘
12) 💖इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....😘
13) धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥😘
14)💖 कोई भी इंसान इतना अमीर नही होता की वो अपना भूतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.😘
15) 💖इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...😘
16) 💖छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।😘
17)💖 \'सब्र\' और \'सच्चाई\' एक ऐसी सवारी है...जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती... ना किसी के कदमो में.और ना किसी की नज़रों में..!!😘
18) 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नहीं...💗💗


1)💖 कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नहीं देते।😘
2) 💖खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।😘
3) 💖चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हें किसने रोका है....!!😘
4) 💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे😘
5) "💖दुआ" कभी खाली नही जाती. बस लोग इंतज़ार नहीं करते..!!😘
6 ) 💖हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रख रखा है.😘
7) 💖वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....😘
8) ''💖गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, 'बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है😘
9)💖 बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!😘
10) 💖गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।😘
11)💖 जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!😘
12) 💖इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....😘
13) धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥😘
14)💖 कोई भी इंसान इतना अमीर नही होता की वो अपना भूतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.😘
15) 💖इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...😘
16) 💖छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।😘
17)💖 \'सब्र\' और \'सच्चाई\' एक ऐसी सवारी है...जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती... ना किसी के कदमो में.और ना किसी की नज़रों में..!!😘
18) 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नहीं...💗💗


1)💖 कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नहीं देते।😘
2) 💖खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।😘
3) 💖चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हें किसने रोका है....!!😘
4) 💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे😘
5) "💖दुआ" कभी खाली नही जाती. बस लोग इंतज़ार नहीं करते..!!😘
6 ) 💖हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रख रखा है.😘
7) 💖वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....😘
8) ''💖गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, 'बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है😘
9)💖 बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!😘
10) 💖गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।😘
11)💖 जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!😘
12) 💖इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....😘
13) धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥😘
14)💖 कोई भी इंसान इतना अमीर नही होता की वो अपना भूतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.😘
15) 💖इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...😘
16) 💖छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।😘
17)💖 \'सब्र\' और \'सच्चाई\' एक ऐसी सवारी है...जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती... ना किसी के कदमो में.और ना किसी की नज़रों में..!!😘
18) 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नहीं...💗💗


1)💖 कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नहीं देते।😘
2) 💖खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।😘
3) 💖चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हें किसने रोका है....!!😘
4) 💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे😘
5) "💖दुआ" कभी खाली नही जाती. बस लोग इंतज़ार नहीं करते..!!😘
6 ) 💖हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रख रखा है.😘
7) 💖वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....😘
8) ''💖गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, 'बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है😘
9)💖 बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!😘
10) 💖गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।😘
11)💖 जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!😘
12) 💖इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....😘
13) धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥😘
14)💖 कोई भी इंसान इतना अमीर नही होता की वो अपना भूतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.😘
15) 💖इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...😘
16) 💖छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।😘
17)💖 \'सब्र\' और \'सच्चाई\' एक ऐसी सवारी है...जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती... ना किसी के कदमो में.और ना किसी की नज़रों में..!!😘
18) 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नहीं...💗💗


1)💖 कितना मुश्किल है, जिंदगी का सफर..., भगवान मरने नही देते और इंसान जीने नहीं देते।😘
2) 💖खून जिसका भी हो रंग सबका एक ही है, कैसे पता लगाया जाये बेगाना कौन है और अपना कौन है।😘
3) 💖चलो माना दुनियाँ बहुत बुरी है, लेकिन तुम तो अच्छे बनो तुम्हें किसने रोका है....!!😘
4) 💖जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो.!! रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे😘
5) "💖दुआ" कभी खाली नही जाती. बस लोग इंतज़ार नहीं करते..!!😘
6 ) 💖हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया... एक तू ही है, जिसने लोगों को आपस में जोड़ कर रख रखा है.😘
7) 💖वक़्त की मार तो देख... दुनिया जीतने वाले सिकंदर का देश ... दिवालिया हो गया....😘
8) ''💖गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है, 'बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को, अपनों का पता चलता है😘
9)💖 बहुत देखा जीवन में समझदार बन कर, पर ख़ुशी हमेशा पागल बनने पर ही मिलती है...!!!😘
10) 💖गलती जिंदगी का एक पन्ना है; परन्तु 'रिश्ते' पूरी किताब हैं।
ज़रूरत पड़ने पर 'गलती' का पन्ना फाड़ देना, लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत फाड़ देना।😘
11)💖 जिन्दगी के सफर से, बस इतना ही सबक सीखा है । सहारा कोई कोई ही देता है, धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है...!!😘
12) 💖इंसान को उस जगह हमेशा 'खामोश' रहना चाहिये - जहां . . 'दो कौड़ी' के लोग अपनी 'हैसियत' के गुण गाते हों.....😘
13) धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जब कि कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है॥😘
14)💖 कोई भी इंसान इतना अमीर नही होता की वो अपना भूतकाल खरीद सके ... और... कोई इतना गरीब नहीं होता की वो अपना भविष्य न बदल सके.😘
15) 💖इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा...😘
16) 💖छोटे छोटे कदम मीलों का सफर तय कर सकते हैं।😘
17)💖 \'सब्र\' और \'सच्चाई\' एक ऐसी सवारी है...जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती... ना किसी के कदमो में.और ना किसी की नज़रों में..!!😘
18) 💖अच्छे के साथ अच्छे रहें...लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने... "क्योंकि" पानी से खून साफ कर सकते हैं लेकिन खून से खून नहीं...💗💗


😯जज:औरत से
" हां तो आपके तलाक की जमीन क्या है....? "

👱औरत :
" जमीन शहर के बीचों बीच एक बहुत बड़ा आलीशान बंगला है...और उसके साथ थोड़ी सी खाली जामीन हैं..."

😯जज :
" नहीं...नहीं....!! मेरे कहने का मतलब है कि तलाक के लिए ग्राउंड क्या क्या हैं....?? "

👱औरत :
" ग्राउंड तो बंगले के साथ ही है...पर बहुत ज्यादा बड़ा नहीं है...."

😯जज :
" आप समझ नहीं रही हैं.......मैं आधार की बात कर रहा हूँ......"

👱औरत :
" आधार तो कंक्रीट का बना हुआ है........"

😯जज:
" तलाक की नींव क्या चीज है......?? "

👱औरत:
" नींव काफी गहरी है....आप चिंता ना करें...."

😯जज:
" देवी जी आप तलाक क्यों लेना चाहती हैं.......?? "

👱औरत :
" तलाक मैं नहीं मेरे पति लेना चाहते हैं...."

😯जज ( औरत के 👨पति से ) :
" आपके अपनी पत्नी से तलाक लेने की वजह क्या है....?? "

👨पति " यही मगज़मारी जो अभी आपके साथ हुई, मेरे साथ रोज़ होती है..
😤😤😤😜😜😜😜😜😜


Tuesday, April 19, 2016

पति पिकनिक पर पत्नी को शमशान घाट पर ले आया...!! 😘😘

पत्नी : ये कहाँ लेकर आ गए..?? 😢

पति: अरे पगली...
लोग मरते हैं यहाँ आने के लिए...!! 😂😂😂😂

Monday, April 18, 2016

फ़ैसला तो है मगर; कोई फ़ैसला नहीं,
मुजसे तुम जुदा सही; दिलसे तो जुदा नही

आसमानकी फ़िक्र क्या; आसमान खफ़ा सही,
आप यह बतायें; आप तो खफ़ा नहीं,

कश्तियाँ नहीं तो क्या; हौसला तो पास नहीं,
कह दो ना खुदाओं से; तुम कोई खुदा नहीं,

लीजिये बुला लिया; आपको ख़यालोंमें,
अब तो देखिये हमें; कोई देखता नहीं,

आइये चराग-ए-दिल; आज ही जलाये हम,
कैसे कल हवा चली; कोई जानता नहीं...!!!


वाह रे मानव तेरा स्वभाव....

।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...
पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।।

यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.
जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है..
 😔विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..👌👌

          बारात मे दुल्हे सबसे पीछे
            और दुनिया आगे चलती है,
         मय्यत मे जनाजा आगे
           और दुनिया पीछे चलती है..

           यानि दुनिया खुशी मे आगे
          और दुख मे पीछे हो जाती है..!

अजब तेरी दुनिया
गज़ब तेरा खेल

मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना
और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...

वाह रे मानव तेरा स्वभाव....



पति-पत्नी,,,,,😘😘😘
एक बनाया गया रिश्ता,
पहले कभी एक दुसरे को देखा भी नहीं था,
अब सारी जिंदगी एक दुसरे 😘के साथ,
पहले अपरिचित,
फिर धीरे धीरे होता परिचय,,,,,☺
धीरे धीरे होने वाला स्पर्श,
फिर
नोकझोंक...😚.
झगड़े...
😏बोलचाल बंद...
कभी जिद...
कभी अहम का भाव,

फिर धीरे धीरे बनती जाती प्रेम पुष्पों 🌸🌸🌸की माला।
फिर
एकजीवता...तृप्तता,
वैवाहिक जीवन को परिपक्व होने में समय लगता है,
धीरे धीरे जीवन में स्वाद और मिठास 😋आती है,
ठीक वैसे ही जैसे, अचार जैसे जैसे पुराना होता जाता है,
उसका स्वाद😘😋 बढ़ता जाता है।
पति पत्नी एक दुसरे को अच्छी प्रकार
जानने समझने ☺👌लगते हैं,
वृक्ष बढ़ता जाता है, बेलाएँ फूटती 🌴🌳जातीं हैं,
फूल 🌹🌻आते हैं, फल🍒🍎 आते हैं....
रिश्ता और मजबूत होता जाता👍✊ है।
धीरे धीरे बिना एक दुसरे के अच्छा ही नहीं लगता।
उम्र बढ़ती 👵👴जाती है, दोनों एक दुसरे पर
अधिक आश्रित होते जाते हैं,
एक दुसरे के बगैर खालीपन महसूस 😒होने लगता है।
फिर धीरे धीरे मन में एक भय का निर्माण होने लगता है,
" ये चली गईं तो, मैं कैसे जिऊँगा ? "😒
" ये चले गए तो, मैं कैसे जीऊँगी ? "😞
अपने मन में घुमड़ते इन सवालों के बीच जैसे,
खुद का स्वतंत्र अस्तित्व दोनों भूल जाते हैं।
कैसा अनोखा रिश्ता...
कौन कहाँ का.....
एक बनाया गया रिश्ता.....
पति पत्नी............. 😘😘😘😍😍👌👌👌.
👳मंदी में पति👳की लिखी इक कवीता अपनी पत्नी को ।

🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊🌊

प्रिय क्यूँ तुम नए-नए सूट सिलाती हो !

पुरानी साडी में भी तुम अप्सरा सी नजर आती हो !!!

इन ब्यूटी पार्लरों के चक्करों में ना पडा करो !

अपने चांद से चेहरे को क्रीम पाउडर से यूँ ना ढका करो !!

रेस्टोरेंट होटल के खाने में क्या रखा है !

तुम्हारे हाथों से बना घर का खाना, इनसे लाख गुना अच्छा है !!!

इन सैर सपाटों में वो बात कहाँ !

तुम्हारे मायके जैसा ऐशो-आराम कहाँ !!!

नौकरों से खिटपिट में, मत सेहत तुम अपनी खराब करो !

झाडू-पौछा लगा हल्का सा व्यायाम करो !!!

सोने-चांदी में मिलती अब सो सो खोट है !

तुम्हारी सुन्दरता ही 24 कैरेट प्योर गोल्ड है !!!

माया-माया मत किया कर पगली, यह तो महा ठगिनी है !

मेरे इस घर-आंगन की तो, तू ही असली धन लक्ष्मी है !!
🌊🌊🌰🍀🌹😀
Happy Mandi😜

👌👉ll जीवन मंत्र ll

"नल बंद करने से नल बंद होता है!
              "पानी नहीं!
"घड़ी बंद करने से घड़ी बंद होती है!
             "समय नहीं!
"दीपक बुझाने से दीपक बुझाता है!
             "रौशनी नहीं!
"झूट छुपाने से झूट छुपता है!
             "सच नहीं!
"प्रेम करने से प्रेम मिलता है!
             "नफरत नहीं!
"दान करने से रुपया जाता है!
              "लक्ष्मी नहीं!..

जन्म अपने हाथ में नहीं ;
मरना अपने हाथ में नहीं ;
पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है ;
मस्ती करो मुस्कुराते रहो ;
सबके दिलों में जगह बनाते रहो।
🙏🙏🙏

Pls laugh very hard Aaj k shaitan bacche :
👫👭👬👫👭👬👫

Principal : School ka time 8 baje ka tha or tum 9 baje aa rahe ho ? Little cute student: Sir tussi na mera intezar na karya karo, school shuru kar diya karo. 😉
Lazyness rocks:
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀
Boy : Mom, please give me a glass of water,
Mom : You come and drink.
Boy : Please mom.
Mom : If you repeat, I'll slap you.
Boy : When you come to slap me, bring the water.
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

Nursery ke student ne Exam sheet pe SUSU kar Diya.
Teacher : Yeh kya kiya hai ?
Student : Mummy ne kaha tha ki Pehle jo aa raha ho wahi karna😝
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

Dukandar se Chota Baccha :
Uncle rang gora karne wali Cream hai.
Dukandar : Haan hai.
Baccha: To lagata kyun nahi, main roz tujhe dekhkar darr jata hu.😜
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀
📖 📖 📖
A Cute Sentence Written By A Child On His Maths Book :

"Dear Maths ! Please Grow Up and Start solving your problems yourself.
I have my own Problems!" :):):):-) 😂
🏀🏀🏀🏀🏀🏀🏀

Father :- agar iss bar tum exam mein fail hue to mujhe papa mat kehna...😡😡

Aftr exam

Father 😠 : How is ur result ?

Son 😡 : Dimag kharab mat kar Dharampal, tu baap ka haq kho chuka hai.😄😜😜😄😄😝


Saturday, April 16, 2016

एक प्यार भरी लव स्टोरी :
पत्नी : अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी शादी करोगे ?

पति : नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं सकता!!!

पत्नी : क्यों, नहीं क्यों ? अरे आपके अच्छे बुरे पलों को बांटने के लिए कोई तो साथी चाहिए!!!
प्लीज शादी कर लेना डार्लिंग!!!


पति : ओह माय शोना.. मरने के बाद की भी मेरी इतनी फ़िक्र???

पत्नी : तो प्रोमिस ? आप दूसरी शादी कर लोगे ना ?

पति : ओके बाबा, लेकिन सिर्फ तुम्हारी खातिर करूँगा !!!

पत्नी : तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे ना ?

पति : हाँ, लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी यूज़ नहीं करने दूंगा।

पत्नी : उसे अपनी कार चलाने दोगे ?

पति : नो, नेवर,,, उस कार को तो तुम्हारी यादगार बना के रखूंगा। उसको दूसरी कार दिला दूंगा !!!

पत्नी : और मेरे ज़ेवर ...?

पति : वो उसे कैसे दे सकता हूँ। उनसे तुम्हारी यादें जुड़ीं होंगी। वो अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी ना !!!

पत्नी : वो मेरी जींस पहनेगी तो ?
पति : नहीं उसका नंबर 30 है और तुम्हारा 34 !!!

 चुप्पी छा गई...

पति : ओ शिट...😟

पति का अंतिम संस्कार रविवार को 10 बजे है!!!🙉🙉🙉🙉😜😜😜😜😜

Thursday, April 14, 2016

शाम-ए-महेफिल!
चलो कुछ पुराने दोस्तों के, 
दरवाज़े खटखटाते हैं,
देखते हैं उनके पँख थक चुके है,
या अभी भी फड़फड़ाते हैं,
हँसते हैं खिलखिलाकर,
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं,
वो बता देतें हैं सारी आपबीती,
या सिर्फ सफलताएं सुनाते हैं,
हमारा चेहरा देख वो,
अपनेपन से मुस्कुराते हैं,
या घड़ी की और देखकर,
हमें जाने का वक़्त बताते हैं,
चलो कुछ पुराने दोस्तों के,
दरवाज़े खटखटाते हैं !

Tuesday, April 12, 2016

चार्ली चैपलिन ने एक चुटकुला सुनाया तो सभी लोग हँसने लगे....

चार्ली ने वही चुटकुला दोबारा सुनाया, कुछ लोग फिर हँसे???

उन्होंने फिर वही सुनाया पर इस बार कोई नहीं हँसा...???

तब उन्होंने कुछ खास बात कही..

"जब आप एक ही चुटकुले पर बार-बार नहीं हँस नहीं सकते तो फिर आप एक ही चिंता पर बार बार रोते क्यों हैं"

इसलिए जीवन के हर पल का आनंद लो..!!
जिंदगी बड़ी खूबसूरत है।

आज चार्ली चैपलिन की 125वीं जयंती है जो इन तीन ह्रदयस्पर्शी बातों को दोहराने का दिन है -

(1) दुनिया में कुछ भी स्थाई नहीं.. हमारी परेशानियाँ भी नहीं।

(2) मुझे बारिश में चलना पसंद है ताकि कोई मेरे आँसू न देख सके।

(3) जीवन का सबसे व्यर्थ दिन वो है जिसमें हम हँसे नहीं।

हँसते रहो और इस मैसेज को उन सबसे शेयर करो जिन्हें आप मुस्कुराते 😀😀😀 देखना चाहते हो..
■ नीम का तेल + कपूर =
  (All Out) तथा मोर्टीन का बाप 😀

●==================●

★ (All Out) की केमिकल वाली खाली रिफिल आपको आपने घर में मिल जायेगी ! अब बाजार से आपको दो चीज लानी है एक तो नीम का तेल और कपूर !

★ खाली रिफिल में आप नीम का तेल डाले और थोड़ा सा कपूर भी डाल दे और रिफिल को मशीन में लगा दे पूरी रात मच्छर नही आयेगे !

★ जब एक प्राकृतिक तरीके से मच्छरो से छुटकारा मिल जाए तो पेस्टीसाइड का जहर अपने जिंदगी मे क्यो घोल रहे है !

★ मच्छर भगाने वाली क्वायल 100 सिगरेट के बराबर नुकसान करती है ! तो सावधान रहिए मच्छर भगाने का सबसे सस्ता, टिकाऊ, आसान और देसी तरीका है पैसे और स्वास्थ्य दोनों की बचत है !

【नीम का तेल 1 लीटर 250 का व 100 ग्राम असली कपूर केवल 100 रूपए का मिलता है 】

 जिससे गुडनाईट की शीशी 25 बार भर सकती है ! यानि केवल 14 - 15 रूपए में बिना नुक्सान वाली गुडनाईट रिफिल तैयार !

💝【नोट : ज़्यादा मच्छर हों तो सोने जाने से पहले केवल नीम के तेल का दिया जलाएँ 】💝

कृप्या इस मैसेज को अपने मित्रों व जानकारों को अवश्य भेजें या बताएँ
(Very Nice Message)
किसी ने पूछा, "जीवन क्या है?" (What is Life?)
एक उत्तम उत्तर.....
😊😊😊😊😊😊😊
जब मनुष्य जन्म लेता है तो उसके पास सांसे तो होती हैं पर कोई नाम नहीं होता और जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो उसके पास नाम तो होता है पर सांसे नहीं होती। इसी सांसे और नाम के बीच की यात्रा को "जीवन" कहते हैं।
न किसी के अभाव में जियो,
न किसी के प्रभाव में जियो। यह जिंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
इस जीवन की चादर में,
  सांसों के ताने बाने हैं,
  दुख की थोड़ी सी सलवट है,
   सुख के कुछ फूल सुहाने हैं.
    क्यों सोचे आगे क्या होगा,
   अब कल के कौन ठिकाने हैं,
      ऊपर बैठा वो बाजीगर ,
      जाने क्या मन में ठाने है.
     चाहे जितना भी जतन करे,
       भरने का दामन तारों से,
          झोली में वो ही आएँगे,
       जो तेरे नाम के दाने है.""
                               
                       

                      मीठा मीठा नमस्कार

🙏☺🌹
Pablo Neruda,
Spanish poet
Nobel Prize for Literature in 1971

His Poem :
"You start dying slowly"

You start dying slowly ;
if you do not travel,
if you do not read,
If you do not listen to the sounds of life,
If you do not appreciate yourself.

You start dying slowly :
When you kill your self-esteem,
When you do not let others help you.

You start dying slowly ;
If you become a slave of your habits,
Walking everyday on the same paths…
If you do not change your routine,
If you do not wear different colours
Or you do not speak to those you don’t know.

You start dying slowly :
If you avoid to feel passion
And their turbulent emotions;
Those which make your eyes glisten
And your heart beat fast.

You start dying slowly :
If you do not change your life when you are not satisfied with your job, or with your love,
If you do not risk what is safe for the uncertain,
If you do not go after a dream,
If you do not allow yourself,
At least once in your lifetime,
To run away.....

You start dying Slowly !!!
"जिस काम को आप चाहते हे उसमें अपना विश्वास रखिये, उसे करना जारी रखिये वो आप को वहाँ ले जाएगा जहाँ आप को जाने कि आवश्यकता है...!!
यदि सफलता एक सुन्दर पुष्प है तो विनम्रता उसकी सुगनम्ध।
जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो, बस इतना ख्याल रखना कि, आपकी मंजिल का रास्ता, लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे
       "अच्छी सोच"
          "अच्छा विचार"
               "अच्छी भावना"
मन को हल्का करता है!
किसी के कहने से कोई मनुष्य अच्छा नहीं होता, अच्छे मनुष्य की अच्छाई तो उसके कार्य और चरित्र में नजर आती है।।
🍃?🌾(सुप्रभात मित्रों )🌿🍂
समंदर सारे शराब होते तो सोचो कितना बवाल होता,
हक़ीक़त सारे ख़्वाब होते तो सोचो कितना बवाल होता,

किसी के दिल में क्या छुपा है ये बस ख़ुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनक़ाब होते तो सोचो कितना बवाल होता,

थी ख़ामोशी हमारी फितरत में तभी तो बरसो निभ गयी लोगो से,
अगर मुँह में हमारे जवाब होते तो सोचो कितना बवाल होता,

हम तो अच्छे थे पर लोगो की नज़र में सदा बुरे ही रहे,
कहीं हम सच में ख़राब होते तो सोचो कितना बवाल होता।
😄😄😄👌
पति सोफे पे पसरा था
पत्नी ने पति को सर पे डंडा मारा

पति... क्यों मारा यार!
पत्नी... तुम्हारे पॉकेट से एक पर्ची
मिली जिसपर 'जूली' लिखा था
पति... अरे यार वो रेस की घोड़ी 🐴 है
पिछले सन्डे रेस खेलने गया था।
पत्नी... सॉरी।

चार दिन बाद जब पति घर में घुसा
तो भड़ से फिर से डंडा पड़ा

पति... अब क्यों मारा!!!🙇
पत्नी... घोड़ी का फोन आया था😡😃😃
मैं कब कहता हूँ वो अच्छा बहुत है
मगर उसने मुझे चाहा बहुत है

खुदा इस शहर को महफ़ूज़ रखे
ये बच्चो की तरह हँसता बहुत है

मैं हर लम्हे मे सदियाँ देखता हूँ
तुम्हारे साथ एक लम्हा बहुत है

मेरा दिल बारिशों मे फूल जैसा
ये बच्चा रात मे रोता बहुत है

वो अब लाखों दिलो से खेलता है
मुझे पहचान ले, इतना बहुत है

Saturday, April 9, 2016

कुछ खूबसूरत लाइने .....
.
.
.
.
.
.
.

किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता ..!

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसी को बताकर नही आता ..!

अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती ..!

बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका ..!

ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो,
ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो ..!

एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है,
इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से ..!

रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर जीवन अमीर जरूर बना देते है ..!

आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू - सड़क वही रहेगी ।
आप टाइटन पहने या रोलेक्स - समय वही रहेगा ।
आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग - आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे ।
आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नेस में - आपका समय तो उतना ही लगेगा ।

भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं ।

एक सत्य ये भी है कि धनवानो का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है की वे भी धनवान हैं ।

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है .. पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।

शानदार बात : बदला लेने में क्या मजा है, मजा तो तब है, जब तुम सामने वाले को बदल डालो ..

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...

'कर्मो' से ही पहचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो, 'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !
एक शादी शुदा आदमी से पूछा गया सवाल...

"यदि आपकी सास और आप की पत्नी...
एक साथ बाघ के पिंजरे में गिर जाएं...
तो आप किसे बचाएंगे...??"


वो आदमी जोर से हंसा...
हंसते-हंसते लोटपोट हो गया और बोला...

"यह भी कोई पुछने की बात है...??

मैं यकीनन बाघ को बचाऊँगा...

आखिर दुनिया में बाघ बचे ही कितने हैं....."!!!!!
😻😻😻😻
“जिन्दगी” एक प्रोजेक्ट है
और
“रिश्ते” एक टारगेट,
“वाईफ” डेली रिपोर्टिंग है
और
“औलाद” इन्सेन्टिव,
“जवानी” एक कमिटमेंट है
और
“बुढ़ापा” एचीवमेंट,
लेकिन… ………………………
“मित्रता” सेलरी है
और
“सेलरी” को कोई कभी नहीं भूलता,
जो वक्त के साथ साथ बढ़ती जाती है,
और
“पुरानी मित्रता” पेंशन की तरह है जो
मरने के बाद भी चलती रह़ती है ।
सभी मित्रों को समर्पित !🙋
: Nice lines :

"सफर का मजा लेना हो तो साथ में सामान कम रखिए

और

जिंदगी का मजा लेना हैं तो दिल में अरमान कम रखिए !!

👌👌👌👌👌😇😇

तज़ुर्बा है मेरा.... मिट्टी की पकड़ मजबुत होती है,

संगमरमर पर तो हमने .....पाँव फिसलते देखे हैं...!

👌👌👌👌😇😇

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,

यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा!

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे वो मज़े से भीगते रहे बारिश में ....

जिनके जेब में नोट थे वो छत तलाशते रह गए...

👌👌👌👌👌👌👌

पैसा इन्सान को ऊपर ले जा सकता है;
           
लेकिन इन्सान पैसा ऊपर नही ले जा सकता......

👌👌👌👌👌👌👌

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....

पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।


  :👌 शानदार बात

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,

और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
                   
‬👌👌👌👌👌😇😇

कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...

महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..

😎😎😀😃😄

''छोटी छोटी बातें दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले
तो घबराना मत ...

बात तो "उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है

निंदा उसीकी होती हे जो जिंदा हैँ
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है।
आधार कार्ड के बंद आफिस के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी।😬😞
.
एक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश करता और लोग उसे पकड़ कर पीछे खींच लेते।😂😉
.
5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद
वह चिल्लाया:
‘लगे रहो लाइन में सालों, मैं आज ऑफिस ही नहीं खोलूंगा!’….😂😜💪✌
👌👌Beautiful Msg 👌👌

कंठातून गाण्यात आणि
गाण्यातून अंतरंगात जे नेतात
ते सूर..... 👌👌

अनुभवातून वाक्यात आणि
वाक्यातून डोळ्यात जी चमकते
ती बुद्धी... 👌👌

वर्दीतून निश्चयात आणि
निश्चयातून सीमेवर उभे असते
ते धैर्य.... 👌👌

एकांतातून शांततेत आणि
शांततेतून आनंदात जो लाभतो
तो आत्मविश्वास... 👌👌

सुयशातून सातत्यात आणि
सातत्यातून ऐश्वर्यात जी बहरते
ती नम्रता... 👌👌

स्पर्शातून आधारात आणि
आधारातून अश्रुत जी ओघळते
ती माया.... 👌👌

हृदयातून गालावर आणि
गालावरून स्मितेत जे तरंगते
ते प्रेम... 👌👌

इच्छेतून हक्कात आणि
हक्कातून शब्दात जी उमटते
ती खात्री...👌👌

स्मृतितून कृतित आणि
कृतितून समाधानात जी दिसते
ती जाणीव....👌👌

मनातून ओठावर आणि
ओठावरून पुन्हा मनात जाते
ती आठवण.....👌👌
       🍀 शुभ दिवस 🍀

A message on month of love....


What is love?

Love is when my mom kisses me and says mera bachha lakhon me ek hai...

Love is when u cm back frm work and dad says 'arey beta! aaj bohot der ho gai

Love is when ur brother says ' bhai tu tension na le, main hu na tere saath

Love is when ur best friend hugs u and says' abe tere bagair mazaa nhi aata yar....

These all are best moments of love.....don't miss them in life.

Love is not only having a bf or gf.

Love u all who have been a special part of my life...........

Its love,
when a little girl puts her energy to give dad a head
massage.

Its love,
when a wife makes tea for husband and take a sip
before him.

Its love,
when a mother gives her son the best piece of cake.

Its love,
when ur friend holds ur hand tightly on a slippery
road.

Its love,
when your brother messages you and asks did you
reach home on time..

Love 💕 is not just a guy holding a girl and going around
the city.
Lvv wen u send a small msg to yur frens to mk them smile

 Luv 💕 is actually a name of "care"...

Welcome the season of love...
 ❤💕💞💞💞💞💞


Friday, April 8, 2016

बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठिक
करते हुऐ
कहा -:
"माँ जी, आप
अपना खाना बना लेना,
मुझे और इन्हें आज एक
पार्टी में जाना है ...!!
"बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे
गैस वाला
चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!
"तो बेटे ने कहा -:
"माँ, पास वाले मंदिर में आज
भंडारा है ,
तुम वहाँ चली जाओ
ना खाना बनाने की कोई
नौबत
ही नहीं आयेगी....!!!
"माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन
कर मंदिर
की ओर
हो चली.....
यह पुरा वाक्या 10 साल
का बेटा रोहन सुन
रहा था |
पार्टी में जाते वक्त रास्ते में
रोहन ने अपने
पापा से
कहा -:
"पापा, मैं जब बहुत
बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना
तब मैं भी अपना घर
किसी मंदिर के पास
ही बनाऊंगा ....!!!
माँ ने उत्सुकतावश पुछा -:
क्यों बेटा ?
....रोहन ने जो जवाब दिया उसे
सुनकर उस बेटे
और बहु
का सिर शर्म से नीचे झुक
गया जो
अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए
थे.....
रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ,
जब मुझे भी किसी दिन
ऐसी ही किसी
पार्टी में
जाना होगा तब तुम
भी तो किसी मंदिर में
भंडारे में खाना खाने जाओगी ना
और मैं
नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर
के मंदिर में
जाना पड़े....!!!!
पत्थर तब तक सलामत है
जब तक
वो पर्वत से जुड़ा है .
पत्ता तब तक सलामत
है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है
. इंसान तब तक
सलामत है
जब तक वो परिवार से
जुड़ा है .
क्योंकि परिवार से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है
लेकिन संस्कार चले
जाते हैं ..
एक कब्र पर लिखा था...
"किस को क्या इलज़ाम दूं
दोस्तो...,
जिन्दगी में सताने वाले भी अपने
थे,
और दफनाने वाले
भी अपने थे...
.
अच्छी लगे तो आगे जरुर शेयर
करना
‬: न अपनों से खुलता है,

न ही गैरों से खुलता है.

ये जन्नत का दरवाज़ा है,

मेरी माँ के पैरो से खुलता है.!!
💕 love u maa
🍃: चार लाइने दोस्तों के नाम:-

"काश फिर मिलने की वजह मिल जाए!
"साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए!
"चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें!
"क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए!
"मौसम को जो महका दे उसे 'इत्र' कहते हैं!
"जीवन को जो महका दे उसे ही 'मित्र' कहते है!
"क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं "दोस्त"
"क्यूँ गम को बाँट लेते हैं "दोस्त"
"न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है!
"फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं "दोस्त"🙏

Thursday, April 7, 2016

Girl :- Lets go for a dinner tonight.

Boy (a HR Manager) :- Ok.

Girl :- But where will you take me?


Boy :- Should we go to Mint Food (an economic restaurant) ?


Girl :- No. That's a very cheap place. Let's go to Tomato's (A brutally costly place).


Boy :- *silence for a minute* Ok, See you at 7. I will pick you up from your place.

Boy picks up girl at 7.

 On the way...

Boy :- Once I had pani puri competition with my sister and she ate 30 pani-puris and defeated me.

Girl :- What's so difficult in it?

Boy :- Defeating me in Pani-puri eating competition is difficult.

Girl :- I can easily beat you.

Boy :- Please leave it. It's not your cup of tea.

Girl :- Let us have that competition right now.

Boy :- So you want to see yourself defeated?

Girl :- Let's see.

They both stop at a Pani-puri stall.

They start eating.

After about 30 Pani-puri the boy gave up.

The girl was also full, but to defeat her boyfriend, she ate one more and shouted, "You lose."


The bill was Rs 120/-

Moral of the Story:-
'Main aim of a HR Manager is to satisfy employee with minimum investments.

Winning attitude with less investment, ensuring strong Return On Investment, ROI.
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌


Girl :- Lets go for a dinner tonight.

Boy (a HR Manager) :- Ok.

Girl :- But where will you take me?


Boy :- Should we go to Mint Food (an economic restaurant) ?


Girl :- No. That's a very cheap place. Let's go to Tomato's (A brutally costly place).


Boy :- *silence for a minute* Ok, See you at 7. I will pick you up from your place.

Boy picks up girl at 7.

 On the way...

Boy :- Once I had pani puri competition with my sister and she ate 30 pani-puris and defeated me.

Girl :- What's so difficult in it?

Boy :- Defeating me in Pani-puri eating competition is difficult.

Girl :- I can easily beat you.

Boy :- Please leave it. It's not your cup of tea.

Girl :- Let us have that competition right now.

Boy :- So you want to see yourself defeated?

Girl :- Let's see.

They both stop at a Pani-puri stall.

They start eating.

After about 30 Pani-puri the boy gave up.

The girl was also full, but to defeat her boyfriend, she ate one more and shouted, "You lose."


The bill was Rs 120/-

Moral of the Story:-
'Main aim of a HR Manager is to satisfy employee with minimum investments.

Winning attitude with less investment, ensuring strong Return On Investment, ROI.
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌


हारना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई "अपनों" से हो !
और जीतना तब आवश्यक हो जाता है
जब लड़ाई "अपने आप " से हो ! !
मंजिले मिले , ये तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है
किसी ने बर्फ से पूछा कि,
आप इतने ठंडे क्यूं हो ?
बर्फ ने बडा अच्छा जवाब दिया :-
" मेरा अतीत भी पानी;
मेरा भविष्य भी पानी..."
फिर गरमी किस बात पे रखूं ।

Follow these lines to lead a better life...!!

1. Have a firm handshake.

2. Look people in the eye.

3. Sing in the shower.

4. Own a great stereo system.

5. If in a fight, hit first and hit hard.

6. Hold secrets.

7. Never give up on anybody. Miracles happen everyday.

8. Always accept an outstretched hand.

9. Be brave. Even if you're not, pretend to be. No one can tell the difference.

10. Whistle.

11. Avoid sarcastic remarks.

12. Choose your life's mate carefully. From this one decision will come 90 per cent of all your happiness or misery.

13. Make it a habit to do nice things for people who will never find out.

14. Lend only those books you never care to see again.

15. Never deprive someone of hope; it might be all that they have.

16. When playing games with children, let them win.

17. Give people a second chance, but not a third.

18. Be romantic.

19. Become the most positive and enthusiastic person you know.

20. Loosen up. Relax. Except for rare life-and-death matters, nothing is as important as it first seems.

21. Don't allow the phone to interrupt important moments. It's there for our convenience, not the caller's.

22. Be a good loser.

23. Be a good winner.

24. Think twice before burdening a friend with a secret.

25. When someone hugs you, let them be the first to let go.

26. Be modest. A lot was accomplished before you were born.

27. Keep it simple.

28. Beware of the person who has nothing to lose.

29. Don't burn bridges. You'll be surprised how many times you have to cross the same river.

30. Live your life so that your epitaph could read, No Regrets

31. Be bold and courageous. When you look back on life, you'll regret the things you didn't do more than the ones you did.

32. Never waste an opportunity to tell someone you love them.

33. Remember no one makes it alone. Have a grateful heart and be quick to acknowledge those who helped you.

34. Take charge of your attitude. Don't let someone else choose it for you.

35. Visit friends and relatives when they are in hospital; you need only stay a few minutes.

36. Begin each day with some of your favourite music.

37. Once in a while, take the scenic route.

38. Send a lot of Valentine cards. Sign them, 'Someone who thinks you're terrific.'

39. Answer the phone with enthusiasm and energy in your voice.

40. Keep a note pad and pencil on your bed-side table. Million-dollar ideas sometimes strike at 3 A.M.

41. Show respect for everyone who works for a living, regardless of how trivial their job.

42. Send your loved ones flowers. Think of a reason later.

43. Make someone's day by paying the toll for the person in the car behind you.

44. Become someone's hero.

45. Marry only for love.

46. Count your blessings.

47. Compliment the meal when you're a guest in someone's home.

48. Wave at the children on a school bus.

49. Remember that 80 per cent of the success in any job is based on your ability to deal with people.

50. Don't expect life to be fair.

Hope these will help you lead a better life...