Tuesday, April 12, 2016

(Very Nice Message)
किसी ने पूछा, "जीवन क्या है?" (What is Life?)
एक उत्तम उत्तर.....
😊😊😊😊😊😊😊
जब मनुष्य जन्म लेता है तो उसके पास सांसे तो होती हैं पर कोई नाम नहीं होता और जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो उसके पास नाम तो होता है पर सांसे नहीं होती। इसी सांसे और नाम के बीच की यात्रा को "जीवन" कहते हैं।
न किसी के अभाव में जियो,
न किसी के प्रभाव में जियो। यह जिंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

No comments:

Post a Comment