Sunday, April 24, 2016

अपना दर्द गैर को सुनाएं क्यों
दास्तां ज़माने को बताएं क्यों ।

तुमको ना मेरी तलब, ना मेरा ख़्याल
फिर नमी आंखों में सजाएं क्यों ।

लोग ताजीर नमक के बन बैठे
अपना ज़ख़्म किसी को दिखाएं क्यों ।

दिन निकल जाएं, ना कुछ हासिल
रात ये आंखों को भिगोए क्यों ।

रास्ता पूरखार खुद हमने चुना
पांव के छाले किसी को दिखाएं क्यों ।


No comments:

Post a Comment