Thursday, April 28, 2016

भगवान एक बच्चे से कहता है, जिसे अगले
दिन पैदा होना है ……..

बच्चे कल तुम्हे हमेशा के लिए’ धरती पर
जाना है ........

बच्चा रोने लगता है ओर पूछता है कि मैने
वहा लोगो से कैसे बात
करूँगा ?

भगवान – मैने पहले ही धरती पर एक परी भेज
दी है जो तुम्हे
सिखाएगी ,,,,,,,,

बच्चा - मैं वहा जाकर तुम्हारी पूजा कैसे
करूँगा ?

भगवान – वो परी तुम्हे ये सब
सीखा देगी ............

बच्चा – मैं अच्छे काम ओर अच्छे भाषा कैसे
सीखूंगा ?

भगवान - इसमे
भी वो परी ही तुम्हारी सहयता करेगी .........

बच्चा- अगर वहा मैं बीमार
हो गया तो क्या होगा ?

भगवान – वो परी तुम्हारी देखभाल करेगी ,
तुम जो कह
भी नही पाओगे वो समझ लेगी ,,,

बच्चा – मैं उस परी को वहा ढूंढूंगा कैसे ?

भगवान – बहुत आसान है , उस
परी को वहा सब “माँ” कहते हैं.. 👏👏👏❤😊

No comments:

Post a Comment