Tuesday, April 5, 2016

卐 बहुत ही सुन्दर वर्णन है 卐

👌मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए
....अभिमान मर जाएगा

👌आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए
.....पत्थर दिल पिघल जाएगा

👌दांतों को आराम देकर देखिए
.........स्वास्थ्य सुधर जाएगा

👌जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए
.....क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

👌इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए
......खुशियों का संसार नज़र आएगा

👌पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि ';चार लोग क्या कहेंगे';,

और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि ';राम नाम सत्य है';...


No comments:

Post a Comment