Saturday, March 7, 2015

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,

आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।

बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -

"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.

“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली...
बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!!

भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। ...!!!

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
.
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है...
.
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.

"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नही !


माँ ने एक शाम दिनभर की लम्बी थकान एवं काम के बाद जब डिनर बनाया

तो उन्होंने पापा के सामने एक प्लेट सब्जी और एक जली हुई रोटी परोसी।

मूझे लग रहा था कि इस जली हुई रोटी पर पापा कुछ कहेंगे, परन्तु पापा ने उस रोटी को आराम से खा लिया ।

हांलांकि मैंने माँ को पापा से उस जली रोटी के लिए "साॅरी" बोलते हुए जरूर सुना था।

और मैं ये कभी नहीं भूल सकता जो पापा ने कहा: "मूझे जली हुई कड़क रोटी बेहद पसंद हैं।"

देर रात को मैने पापा से पुछा, क्या उन्हें सचमुच जली रोटी पसंद हैं?

उन्होंने कहा- "तुम्हारी माँ ने आज दिनभर ढ़ेर सारा काम किया, ओर वो सचमुच बहुत थकी हुई थी।

और वैसे भी एक जली रोटी किसी को ठेस नहीं पहुंचाती परन्तु कठोर-कटू शब्द जरूर पहुंचाते हैं।

तुम्हें पता है बेटा - "जिंदगी भरी पड़ी है अपूर्ण चीजों से...अपूर्ण लोगों से... कमियों से...दोषों से...

मैं स्वयं सर्वश्रेष्ठ नहीं, साधारण हूँ

और शायद ही किसी काम में ठीक हूँ।

मैंने इतने सालों में सीखा है कि- "एक दूसरे की गलतियों को स्वीकार करना..
नजरंदाज करना..
आपसी संबंधों को सेलिब्रेट करना।"

मित्रों, जिदंगी बहुत छोटी है..
उसे हर सुबह-शाम दु:ख...पछतावे...
खेद में बर्बाद न करें।

जो लोग तुमसे अच्छा व्यवहार करते हैं, उन्हें प्यार करों और जो नहीं करते
उनके लिए दया सहानुभूति रखो


पसंद आये तो कृपया अपने मित्रों से
साँझा अवश्य कीजियेगा 


आयुष्यात यश मिळते तेव्हा कळते कि "आपण" कोण
आहोत. पण अपयशी होतो तेव्हा कळते कि "आपले"
कोण आहेत.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
"आयुष्य छान आहे"..."थोडे लहान आहे "...परंतु
लढण्यात शान आहे.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जग एक सापशिडीचा खेळ आहे, इथ
शिड्या कमी अन गिळणारे सापच जास्त
आहेत ...
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
चांगल्या कामाला मांजरापेक्षा माणसेच
जास्त आडवी येतात !
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जगातील अनमोल गोष्ट काय असेल तर आपले
आईवडील त्याचा इतके प्रेम कोणी देत नाही...
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
वेळ बदलते आयुष्य पुढे सरकल्यावर..आयुष्य बदलते प्रेम
झाल्यावर प्रेम नाही बदलत
आपल्या लोकांबरोबर..पण आपली लोकं मात्र
बदलतात वेळ आल्यावर..
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
"चांगली वस्तु"., " चांगली माणसे"., "चांगले
दिवस आले की माणसाने "जुने दिवस विसरू नयेत"
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रक्तापेक्षा अश्रू श्रेष्ठ असतात कारण
शरीराला जखम झाली तर रक्त बाहेर येते,पण
अश्रू ला बाहेर
येण्यासाठी मनाला जखमी व्हावे लागते
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
५ सेकंदाच्या छोट्याश्या स्माईल ने जर
आपला फोटोग्राफ छान येत असेल,तर
"नेहमी स्माईल दिल्यावर आपले आयुष्य
किती सुंदर दिसेल "
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
जिच्या उदरात जन्म
होतो ती माता आणि जिच्या उदरात अस्त
होतो ती माती यातील वेलांटीचा फरक
म्हणजे माणसाचे जीवन.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मनाचे दरवाजे नेहमी खुले ठेवा;
ज्ञानाचा प्रकाश कुठुन कधी येईल सांगता येत
नाही.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मित्र परिसासारखे असावेत म्हणजे आयुष्याचं
सोनं होतं.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तुम्ही आयुष्यात किती माणसे जोडली यावरुन
तुमची श्रीमंती कळते.
~~~~~~~~~~~~~~~~


एकदा एक स्त्री भयचकित अवस्थेत एका उंच आणि धोकादायक पुलाच्या टोकाला उभी असते.

खूप घाबरलेली आणि अगदी एकटी….

तिचा नवरा …. आयुष्याचा जोडीदार असतो पुलाच्या दुसऱ्या टोकाला …

तिला तो दिसत नसतो आणि त्याला ती …

त्याने याव म्हणून ती खूप साद घालते त्याला …

पण त्याच्याकडून प्रतिसाद शून्य ….

घाबरलेली बावरलेली ती पुन्हा पुन्हा हाक मारत राहते … आर्ततेने

त्याच उत्तर येत

"मी बिझी आहे तू कर ना प्रयत्न स्वत:च,
जिथे तिथे मीच का हवा तुला …
स्वत:च काम स्वत: करायला शिक ना जरा"

ती दुखावते … मोडते
पण लगेच सावरते

आणि हिमतीने पाउल टाकते त्या धोकादायक उंचच्याउंच पुलावर

…. कशीबशी पार करते तो पूल
मनातली अपमानाची धग दडपून

मात्र नवऱ्याला बघताच

बांध फुटून रडत धाव घेते त्याच्याकडे

कारण …

…. कारण पुलाची मोडलेली बाजू सावरलेली असते त्याने आपल्या खांद्यावर …. तिच्या सुरक्षिततेसाठी .



कधी कधी स्त्रियांना वाटते कि नवरा गप्प गप्प का?

काहीही मदत नाही करत…

भलेही तो काही करतांना दिसत नसेल…
पण जेव्हा तुम्ही आत्मविश्वास गमावतात तेव्हा

तो कदाचित पुलाची दुसरी बाजू सावरत असेल …
असा असतो नवरा 👨👨👨👨👨


🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻



           "पुरुष कोण आहे ?"

पुरुष हा देवाने बनवलेली अशी एक सुंदर गोष्ट आहे, जो आपल्या अगदी कमी वयापासून compromise करायला चालू करतो!

तो आपल्या हिश्श्यातील chocolate सुद्धा आपल्या बहिणीला देतो!

तो आपल्या आई-वडिलांच्या सुखासाठी आपल्या स्वप्नांचे बलिदान देतो!

तो आपले सर्व pocket money अशा मुलीसाठी खर्च करतो जिच्या चेहऱ्यावरील हसू पाहायला त्याला आवडते!

तो आपले पूर्ण तारुण्य आपल्या बायको आणि मुलांच्या सुखासाठी रात्री-बेरात्री काम करून कुठल्याही तक्रारीविना खर्च करतो!

तो त्यांच्या भविष्यासाठी बँकेतून लोन आणि कर्ज घेतो आणि जन्मभर ते फेडत बसतो!

तो खूप संघर्ष करतो आणि तरीही त्याच्या आईचे, बायकोचे आणि bossचे ओरडे खातो!

शेवटी त्याचे आयुष्य दुसऱ्यांसाठी झटण्यातच संपते!

आईचे ऐकले तर त्याला MAMA's  Boy बोलतात आणि
बायकोचे ऐकले तर त्याला बायकोचा गुलाम बोलतात!

प्रत्येक पुरुषाचा आयुष्यात respect करा!
कारण तुम्हाला माहित नसेल त्याने आयुष्यात तुमच्यासाठी कुठले बलिदान दिले असेल!

हा message प्रत्येक पुरुषाला पाठवा, त्याच्या चेहऱ्यावर हसू पाहण्यासाठी आणि
प्रत्येक स्त्रीला पाठवा, त्याचे महत्व जाणवून देण्यासाठी!!
💐


It was a Sports Stadium...

8 boys were standing on a track for racing.

Ready !

Steady !

Bang !

With sound of Pistol all boys started running.

Hardly, had they covered 10 to 15 steps,
1 boy slipped & fell.

 He started crying due to pain.

When other 7 Boys heard him, all of them STOPPED running..

STOOD for a while,

turned BACK & RAN
towards him.

All the 7 Boys LIFTED the Boy, pacified him,
joined hands together,
walked together &
reached WINNING Post.

Officials were shocked.

Many Eyes were filled with tears.

It happened sometime ago at Pune.

Race was conducted by
National Institute of
Mental Health...

All participants were
Mentally RETARDED.

What did they teach ?
Teamwork,
Humanity,
Sportsman spirit,
Love,
Care,
&
Equality..

We Surely can NEVER Do this because.......

We have Brains....
We have Ego...
We have Attitude
👌👌👌👌👌👌👌👌
One of best messages I've received.


Ashok: Why did u run away from operation table??

Ramesh : The nurse was repeatedly saying-"don't get nervous" ,"don't be afraid. "Be strong" This is a small operation only.."

Ashok : So what was wrong in that???? Why are you so afraid??

Ramesh: She was talking to the surgeon !!!
😂😆😂😆😂😆😂😆


 Jugnu ko qaid kar k muskaraya na karo, Roshni ki khatir kisi ka dil jalaya na karo, Sitam karna hai karo par itna na karo! Yaad nahi karsakte to yad aaya na karo….



 Sabhi nagme saaz mein gaye nahi jaate, sabhi log mehfil mein bulaaye nahi jaate, kuch paas reh kar bhi yaad nahi aate, kuch dur reh kar bhi bhoolaye nahi jaate..



: Is dil ka kaha maano ek kaam kar do, Ek be-naam si mohabbat mere naam kar do, Meri par faqat itna ehsan kar do, Kisi din subha ko milo aur shaam kar do.


सपने तथा उनसे प्राप्त होने वाले संभावित फल
1- सांप दिखाई देना- धन लाभ
 2- नदी देखना- सौभाग्य में वृद्धि
3- नाच-गाना देखना- अशुभ समाचार मिलने के योग
4- नीलगाय देखना- भौतिक सुखों की प्राप्ति
5- नेवला देखना- शत्रुभय से मुक्ति
6- पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि
7- पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना
8- फकीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल
9- गाय का बछड़ा देखना- कोई अच्छी घटना होना
10- वसंत ऋतु देखना- सौभाग्य में वृद्धि
11- स्वयं की बहन को देखना- परिजनों में प्रेम बढऩा
12- बिल्वपत्र देखना- धन-धान्य में वृद्धि
13- भाई को देखना- नए मित्र बनना
14- भीख मांगना- धन हानि होना
15- शहद देखना- जीवन में अनुकूलता
16- स्वयं की मृत्यु देखना- भयंकर रोग से मुक्ति
17- रुद्राक्ष देखना- शुभ समाचार मिलना
18- पैसा दिखाई- देना धन लाभ
19- स्वर्ग देखना- भौतिक सुखों में वृद्धि
20- पत्नी को देखना- दांपत्य में प्रेम बढ़ना
21- स्वस्तिक दिखाई देना- धन लाभ होना
22- हथकड़ी दिखाई देना- भविष्य में भारी संकट
23- मां सरस्वती के दर्शन- बुद्धि में वृद्धि
24- कबूतर दिखाई देना- रोग से छुटकारा
25- कोयल देखना- उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
26- अजगर दिखाई देना- व्यापार में हानि
27- कौआ दिखाई देना- बुरी सूचना मिलना
28- छिपकली दिखाई देना- घर में चोरी होना
29- चिडिय़ा दिखाई देना- नौकरी में पदोन्नति
30- तोता दिखाई देना- सौभाग्य में वृद्धि
31- भोजन की थाली देखना- धनहानि के योग
32- इलाइची देखना- मान-सम्मान की प्राप्ति
33- खाली थाली देखना- धन प्राप्ति के योग
34- गुड़ खाते हुए देखना- अच्छा समय आने के संकेत
35- शेर दिखाई देना- शत्रुओं पर विजय
36- हाथी दिखाई देना- ऐेश्वर्य की प्राप्ति
37- कन्या को घर में आते देखना- मां लक्ष्मी की कृपा मिलना
38- सफेद बिल्ली देखना- धन की हानि
39- दूध देती भैंस देखना- उत्तम अन्न लाभ के योग
40- चोंच वाला पक्षी देखना- व्यवसाय में लाभ
41- स्वयं को दिवालिया घोषित करना- व्यवसाय चौपट होना
42- चिडिय़ा को रोते देखता- धन-संपत्ति नष्ट होना
43- चावल देखना- किसी से शत्रुता समाप्त होना
44- चांदी देखना- धन लाभ होना
45- दलदल देखना- चिंताएं बढऩा
46- कैंची देखना- घर में कलह होना
47- सुपारी देखना- रोग से मुक्ति
48- लाठी देखना- यश बढऩा
49- खाली बैलगाड़ी देखना- नुकसान होना
50- खेत में पके गेहूं देखना- धन लाभ होना
51- किसी रिश्तेदार को देखना- उत्तम समय की शुरुआत
52- तारामंडल देखना- सौभाग्य की वृद्धि
53- ताश देखना- समस्या में वृद्धि
54- तीर दिखाई- देना लक्ष्य की ओर बढऩा
55- सूखी घास देखना- जीवन में समस्या
56- भगवान शिव को देखना- विपत्तियों का नाश
57- त्रिशूल देखना- शत्रुओं से मुक्ति
58- दंपत्ति को देखना- दांपत्य जीवन में अनुकूलता
59- शत्रु देखना- उत्तम धनलाभ
60- दूध देखना- आर्थिक उन्नति
61- धनवान व्यक्ति देखना- धन प्राप्ति के योग
62- दियासलाई जलाना- धन की प्राप्ति
63- सूखा जंगल देखना- परेशानी होना
64- मुर्दा देखना- बीमारी दूर होना
65- आभूषण देखना- कोई कार्य पूर्ण होना
66- जामुन खाना- कोई समस्या दूर होना
67- जुआ खेलना- व्यापार में लाभ
68- धन उधार देना- अत्यधिक धन की प्राप्ति
69- चंद्रमा देखना- सम्मान मिलना
70- चील देखना- शत्रुओं से हानि
71- फल-फूल खाना- धन लाभ होना
72- सोना मिलना- धन हानि होना
73- शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखना- किसी परिजन की मृत्यु के योग
74- कौआ देखना- किसी की मृत्यु का समाचार मिलना
75- धुआं देखना- व्यापार में हानि
76- चश्मा लगाना- ज्ञान में बढ़ोत्तरी
77- भूकंप देखना- संतान को कष्ट
78- रोटी खाना- धन लाभ और राजयोग
79- पेड़ से गिरता हुआ देखना किसी रोग से मृत्यु होना
80- श्मशान में शराब पीना- शीघ्र मृत्यु होना
81- रुई देखना- निरोग होने के योग
82- कुत्ता देखना- पुराने मित्र से मिलन
83- सफेद फूल देखना- किसी समस्या से छुटकारा
84- उल्लू देखना- धन हानि होना
85- सफेद सांप काटना- धन प्राप्ति
86- लाल फूल देखना- भाग्य चमकना
87- नदी का पानी पीना- सरकार से लाभ
88- धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना- यश में वृद्धि व पदोन्नति
89- कोयला देखना- व्यर्थ विवाद में फंसना
90- जमीन पर बिस्तर लगाना- दीर्घायु और सुख में वृद्धि
91- घर बनाना- प्रसिद्धि मिलना
92- घोड़ा देखना- संकट दूर होना
93- घास का मैदान देखना- धन लाभ के योग
94- दीवार में कील ठोकना- किसी बुजुर्ग व्यक्ति से लाभ
95- दीवार देखना- सम्मान बढऩा
96- बाजार देखना- दरिद्रता दूर होना
97- मृत व्यक्ति को पुकारना- विपत्ति एवं दुख मिलना
98- मृत व्यक्ति से बात करना- मनचाही इच्छा पूरी होना
99- मोती देखना- पुत्री प्राप्ति
100- लोमड़ी देखना- किसी घनिष्ट व्यक्ति से धोखा मिलना
101- गुरु दिखाई देना- सफलता मिलना
 102- गोबर देखना- पशुओं के व्यापार में लाभ
103- देवी के दर्शन करना- रोग से मुक्ति
104- चाबुक दिखाई देना- झगड़ा होना
105- चुनरी दिखाई देना- सौभाग्य की प्राप्ति
106- छुरी दिखना- संकट से मुक्ति
107- बालक दिखाई देना- संतान की वृद्धि
108- बाढ़ देखना- व्यापार में हानि
109- जाल देखना- मुकद्में में हानि
110- जेब काटना- व्यापार में घाटा
111- चेक लिखकर देना- विरासत में धन मिलना
112- कुएं में पानी देखना- धन लाभ
113- आकाश देखना- पुत्र प्राप्ति
114- अस्त्र-शस्त्र देखना- मुकद्में में हार
115- इंद्रधनुष देखना- उत्तम स्वास्थ्य
116- कब्रिस्तान देखना- समाज में प्रतिष्ठा
117- कमल का फूल देखना- रोग से छुटकारा
118- सुंदर स्त्री देखना- प्रेम में सफलता
119- चूड़ी देखना- सौभाग्य में वृद्धि
120- कुआं देखना- सम्मान बढऩा
121- अनार देखना- धन प्राप्ति के योग
122- गड़ा धन दिखाना- अचानक धन लाभ
123- सूखा अन्न खाना- परेशानी बढऩा
124- अर्थी देखना- बीमारी से छुटकारा
125- झरना देखना- दु:खों का अंत होना
126- बिजली गिरना- संकट में फंसना
127- चादर देखना- बदनामी के योग
128- जलता हुआ दीया देखना- आयु में वृद्धि
129- धूप देखना- पदोन्नति और धनलाभ
130- रत्न देखना- व्यय एवं दु:ख 131- चंदन देखना- शुभ समाचार मिलना
132- जटाधारी साधु देखना- अच्छे समय की शुरुआत
133- स्वयं की मां को देखना- सम्मान की प्राप्ति
134- फूलमाला दिखाई देना- निंदा होना
135- जुगनू देखना- बुरे समय की शुरुआत
136- टिड्डी दल देखना- व्यापार में हानि
137- डाकघर देखना- व्यापार में उन्नति
138- डॉक्टर को देखना- स्वास्थ्य संबंधी समस्या
139- ढोल दिखाई देना- किसी दुर्घटना की आशंका
140- मंदिर देखना- धार्मिक कार्य में सहयोग करना
141- तपस्वी दिखाई- देना दान करना
142- तर्पण करते हुए देखना- परिवार में किसी बुर्जुग की मृत्यु
143- डाकिया देखना- दूर के रिश्तेदार से मिलना
144- तमाचा मारना- शत्रु पर विजय
145- उत्सव मनाते हुए देखना- शोक होना
146- दवात दिखाई देना- धन आगमन
147- नक्शा देखना- किसी योजना में सफलता
148- नमक देखना- स्वास्थ्य में लाभ
149- कोर्ट-कचहरी देखना- विवाद में पडऩा
150- पगडंडी देखना- समस्याओंका निराकरण
151- सीना या आंख खुजाना- धन लाभ


Friday, March 6, 2015

 सोने में जब जड़ कर हीरा,
आभूषण बन जाता है,
वह आभूषण फिर सोने का नही,
हीरे का कहलाता है ।
काया इंसान की सोना है और,
कर्म हीरा कहलाता है,
कर्मो के निखार से ही,
मूल्य सोने का बढ़ जाता है।




महफिल में हँसकर तन्हाई में रो लेते हैं
किसी को दिखाई ना दे कुछ जख्म ही ऐसे होते हैं
तू मेरी खामोशी को मेरी बेवफ़ाई मत समझना
किसी को बता ना सके कुछ दर्द ही ऐसे होते हैं



"कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं,
जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं,
मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है,
इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं."।।।।


उलझनों और कश्मकश में,
उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ।

ए जिंदगी! तेरी हर चाल के लिए,
मैं दो चाल लिए बैठा हूँ |

लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख - मिचोली का।
मिलेगी कामयाबी, हौसला कमाल का लिए बैठा हूँ l

चल मान लिया, दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक़।
गिरेबान में अपने, ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँ l

ये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हे मुबारक।
मुझे क्या फ़िक्र, मैं कश्तीया और दोस्त बेमिसाल लिए बैठा हूँ।


 Kabhi Lafz Bhool jaon, Kabhi Baat Bhool Jaon,
Tujhe Is Qadr Chahoon Ke Apni Zaat Bhool Jaon,
Uth Ke Tere Paas Se Jo Mein Chal Doon
Jate Hue Khud Ko Tere Paas Bhool Jaon…


 Sunao Eid Bahar Chaman ko Yaad karo,
Piyam-e-Ishq Ke ik Sukhan Ko Yaad Karo…
Hajoom-e-Shoq Se Fursat Mile To Ehl-e-Watan,
Watan Se Door Kisi be_Watan ko Yaad Karo…



 Khusiyon Ki Shaam Aur Yaadon Ka Ye Sama’n,
Apni Palkon Pe Hargiz Sitaray Na Layn Gey,
Rakhna Sanbhal Kar Chand Khushiyan Mere Liye,
Mein Laut Aaon Ga To EID Manayn Gey..




Ajab Rasam Hai Carah Garon Ki Mehfil Ki,
Laga Ke Zakhm, Namak Se Misaj Karte Hain...

Ghareeb Shahar Tarasta Hai ik Nawale Ko,
Ameer Shehar Ke Kutte Bhi Raaj Karte Hain...!



 Taluqaat kabhi is qadar na toote the,
Ke teri yaad bhi dil se Khafa guzarti hai
Wo ab mile to milta hai is tarha jese,
Bujhe chiraagh ko chuh kar hawa guzarti hai...!

Wife is angry 😡as hubby stands too close to a beautiful girl in bus, a few seconds later the girl slaps him for pinching.

Hubby to wife:
I swear I didn't .

Wife: I know, I did it..
😛😝😂😂

Best joke ever about Ladies driving:
Doctor to injured patient:
Jab car ek lady chalaa rahi thi to tumhein road se dur chalnaa chaahiye tha.
.
.
.
.
.
Patient:
Kaun sa road?
Main to Garden mein letaa huaa tha.

😛😛😛😉😀

Some women are sooo concerned about their husband's happiness. ......
that they hire detectives to find out who is responsible for it....

😃😂😜😜

The only 2 persons whom a woman listens carefully & follows Sincerely & does EXACTLY as he says is a.... TAILOR & PHOTOGRAPHER. baki to woh kisi k baap ki bhi nahi sunti...

😀😛😊😀😃

Police asked the Thief: Why did u go to Steal 3 times in d Same Store?

The thief Replied:😒Sir, I Stole 1 Dress for my wife & went to Change It Twice!
😉😂😂😂

😖Women u know😞

This one is hilarious...
Husbund & Wife 1 plate me Pani Puri kha rahe the, 1 Dusre ki aankho me aankhe dal ke
Wife (pyar se) : Aaise kya dekh rahe ho💕💕💕💞
Husband : Thoda aaram se kha........ meri baari hi nahi aa rahi !!!!

😜😝😝


                       आज का हरिशरण सत्संग 
 आपके बच्चों के पास अच्छी वुद्धि है बस इसी बात से संतोष मत कर लेना, उसे वुद्धि के साथ-साथ अच्छे संस्कारों से अवश्य सिंचित करियेगा।
 बच्चों को सिखाओ नहीं करके दिखाओ, इससे वो जल्दी सीख जाते हैं। बच्चे वो नहीं करते जो आप कहते हैं, बच्चे वो करते हैं जो आप करते हैं। चाहकर भी आप अपने बच्चों से अपने पैर नहीं छुआ सकते इसके लिए पहले आपको स्वयं अपने माता-पिता के पैर प्रतिदिन छूने होंगे।
 जो बात जीभ से कही जाती है उसका प्रभाव ज्यादा नहीं होता, जो बात जीवन से करके दी जाती है उसका ज्यादा प्रभाव होता है। अच्छी बातें केवल चर्चा का विषय नहीं हों वो चर्या ( आचरण ) का विषय जरूर बनें। आप चिल्लाओगे तो बच्चे भी चिल्लाना सीख जायेंगे।
 अपने बच्चों को जीविका निर्वहन की ही शिक्षा मत देना, अच्छा जीवन जीने की भी शिक्षा देना। एक श्रेष्ठ बालक का निर्माण मंदिर बनाने जैसा ही है।
🌿🌿🌿🌿

          !! श्री हरि: शरणम् !!


हमारी आज की कमजोर न्याय व्यवस्था
(Delay in judicial System- A fact)

एक जंगल में गाय भागती हुई जा रही थी।
हाथी ने उसे रोक के उससे भागने का कारण पुछा।

गाय ने कहा, "सरकार ने जंगल के सारे बैलों को पकड़ने का आदेश दिया है।"

हाथी ने कहा, "पर तुम क्यों भाग रही हो, तुम तो गाय हो।"

गाय ने कहा, "मैं गाय तो हूँ, लेकिन अगर मुझे पकड़ लिया, तो २० साल मुझे ये साबित करने में लग जाएंगे, कि मैं बैल नहीं, गाय हूँ।"

यह सुनकर हाथी भी गाय के साथ भागने लगा!


😜😀
यह नदियों का मुल्क है,
पानी भी भरपूर है ।
बोतल में बिकता है,
पन्द्रह रू शुल्क है।

यह शिक्षकों का मुल्क है,
स्कूल भी खूब हैं।
बच्चे पढने जाते नहीं,
पाठशालाएं नि:शुल्क है।

यह गरीबों का मुल्क है,
जनसंख्या भी भरपूर है।
परिवार नियोजन मानते नहीं,
नसबन्दी नि:शुल्क है।

यह अजीब मुल्क है,
निर्बलों पर हर शुल्क है।
अगर आप हो बाहुबली,
हर सुविधा नि:शुल्क है।

यह अपना ही मुल्क है,
कर कुछ सकते नहीं।
कह कुछ सकते नहीं,
बोलना नि:शुल्क है।

यह शादियों का मुल्क है,
दान दहेज भी खूब है।
शादी करने को पैसा नहीं,
कोर्ट मेरिज नि:शुल्क है।

यह पर्यटन मुल्क है,
रेलें भी खूब हैं।
बिना टिकट पकडे गये,
रोटी कपड़ा नि:शुल्क है।

यह अजीब मुल्क है,
हर जरूरत पर शुल्क है।
ढूंढ कर देते है लोग,
सलाह नि:शुल्क है।

यह आवाम का मुल्क है,
रहबर चुनने का हक है।
वोट देने जाते नहीं,
मतदान नि:शुल्क है।
😜😀

एक बार एक किसान का घोडा बीमार हो गया। उसने उसके इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया।
डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से मुआयना किया और बोला,
"आपके घोड़े को काफी गंभीर बीमारी है। हम तीन दिन तक इसे दवाई देकर देखते हैं, अगर यह ठीक हो गया तो ठीक नहीं तो हमें इसे मारना होगा। क्योंकि यह बीमारी दूसरे जानवरों में भी फ़ैल सकती है।"
यह सब बातें पास में खड़ा एक
बकरा भी सुन रहा था।
अगले दिन डॉक्टर आया, उसने घोड़े को दवाई दी चला गया। उसके जाने के बाद बकरा घोड़े के पास गया और बोला, "उठो दोस्त, हिम्मत
करो, नहीं तो यह तुम्हें मार देंगे।"
दूसरे दिन डॉक्टर फिर आया और दवाई देकर चला गया।
बकरा फिर घोड़े के पास आया और बोला, "दोस्त तुम्हें उठना ही होगा। हिम्मत करो नहीं तो तुम मारे जाओगे। मैं तुम्हारी मदद करता हूँ। चलो उठो"
तीसरे दिन जब डॉक्टर आया तो किसान से बोला, "मुझे अफ़सोस है कि हमें इसे मारना
पड़ेगा क्योंकि कोई भी सुधार नज़र नहीं आ रहा।"
जब वो वहाँ से गए तो बकरा घोड़े के पास फिर आया और बोला, "देखो दोस्त, तुम्हारे लिएi
अब करो या मरो वाली स्थिति बन गयी है। अगर तुम आज भी नहीं उठे तो कल तुम मर जाओगे। इसलिए हिम्मत करो। हाँ, बहुत अच्छे। थोड़ा सा और, तुम कर सकते हो। शाबाश, अब भाग कर देखो, तेज़ और तेज़।"
इतने में किसान वापस आया तो उसने देखा कि उसका घोडाभाग रहा है। वो ख़ुशी से झूम उठा
और सब घर वालों को इकट्ठा कर के चिल्लाने लगा, "चमत्कार हो गया। मेरा घोडा ठीक हो गया। हमें जश्न मनाना चाहिए।आज बकरे का गोश्त खायेंगे।"😵😵😵
शिक्षा :- Management को कभी नही पता होता कि कौन employee काम कर रहा है !

A Priest dies & is waiting in line at heavens gate.

Ahead of him is a guy, fashionably dressed, in dark sun glasses, a loud shirt, leather jacket & jeans.

God to the guy : Who r u ?

Guy : I am Udupi-Mangalore Express Bus driver.

God : Take this gold robe & enter kingdom of heaven.

God to the Priest : Who r u ?

Priest : I am a priest & spent 40yrs preaching good to people.

God : Take this cotton robe and enter heaven.

Priest : God, how come that foul mouthed, rash driver gets a gold & I spent all my life preaching good getb cotton.

God : Results, my son, results.

While you preached, people slept, when he drove, people really prayed...

☝“Its Performance, not Position that Counts !!”😆😆😂

If you want to understand the feelings of a GIRL...plz read it till the end
Agar m moti hu,toh i'm fat💪
Agar m slim hu,toh i'm flat🙎
Agar m makeup kru,toh i'm fake😞
Agar m na kru,toh i'm a behenji😢
Agar m pretty dresses phnu,toh i'm show off🙍
Agar m na phnu,toh i'm a villager😶
Agar m kahu k m kya sochti hu,toh i'm bad😔
Agar m kuch na bolu,toh i hv attitude prob.😦
Agar m roti hu,toh i'm a drama queen😭
Agar m ni roti,toh i'm emitionless😧
Agar boys mere frnds hain,toh m characterless😒
Agar ni hain,toh narrow thinking😖
Agar m khud k liye khadi hu,toh i'm oversmart😲
Agar m ni khadi hu,toh m dumb😞
ANYTHING THESE DAYS WIDOUT BEING TAGGED!!!!
SO WHY BOTHER!!!😕😏
DON'T GIVE A DAMN,ENJOY YOUR LIFE IN THE WAY YOU WANT!!!😚😘
FRNDS,duniya har condition mein girls ko galat hi smjhti h..so to hell this virtual world.
And enjoy like a real girl☺💃
"For every girl n women👇"
..uska hone se kisi ko fark ni pdhta,..but uske na hone se there is no taste in life..
Pass this to all the lovely girls☺
GIRLS ROCK!!
👩💃👯💅👒💇💆👰👡👠👢👘🎽👗🎀👛👝👜💄💋💍

Aaj shab mein jag raha tha
Sehan mein betha soch raha tha
Itney mein chupkey sey
Chand meray pas aa betha
Aur kehnay laga
Ik bar chali jaye to
Ye zindagi laut key nahi aati
Ye keh ker wo
Kahin door badal'on ki oot mein
Chup gaya
Aur mein ney hawa'on key hath ye sandesa bheja
Mujhey ik bar aa key mil jao
Ye zindagi
Laut ker nahi ati
Usey kehna



 Sadi'yon sey rothey ko ab aaye hein mananey
Wo kab ka ghar chor chukka, aye hein isey ghar laney
Jis key kisi patey mein bhi khusbo ka ik zara nahi raha
Lagey hein is guldan ko angan mein sajaney
Zaman kitna be-reham hai key jab mar chukey
To laga hai qabr'on ko ab milaney
Ye kia majra hua hai 'Gul' key
Lagey ho mazloom ki kahani zalim ko sunaney

पिचकारी की दुकान से दूर हाथों में,
कुछ सिक्के गिनते मैंने उसे देखा.

एक गरीब बच्चे की आखों में,
मैंने होली को मरते देखा.

थी चाह उसे भी नए कपड़े पहनने की...
पर उन्हीं पुराने कपड़ों को मैंने उसे साफ करते
देखा.

तुमने देखा कभी चाँद पर बैठा पानी?
मैंने उसके रुखसार पर बैठा देखा.

हम करते हैं सदा अपने ग़मों की नुमाइश...

उसे चुपचाप ग़मों को पीते देखा.

थे नही माँ-बाप उसके..
उसे माँ का प्यार और पापा के
हाथों की कमी महसूस करते देखा.

जब मैंने कहा, "बच्चे, क्या चाहिए तुम्हे"?
तो उसे चुपचाप मुस्कुरा कर "ना" में सिर हिलाते
देखा.

थी वह उम्र बहुत छोटी अभी...
पर उसके अंदर मैंने ज़मीर को पलते देखा.

सारे शहर के लोगों के रंगे पुते चेहरे में....
मैंने उसके हँसते, मगर बेबस चेहरे को देखा.

हम तो जिंदा हैं अभी शान से यहाँ
पर उसे जीते जी शान से मरते देखा.

नामाकूल रही होली मेरी...
जब मैंने ज़िन्दगी के इस दूसरे अजीब पहलू को देखा.

कोई मनाता है जश्न,
और कोई रहता है तरसता .
मैंने वो देखा..
जो हम सब ने देख कर भी नहीं देखा.

लोग कहते हैं त्यौहार होते हैं
ज़िन्दगी की ख़ुशियों के लिए,
तो क्यों मैंने उसे मन ही मन घुटते और तरसते
देखा...

आप से यही अपील करूंगा
होली पर किसी गरीब बच्चे
की जिन्दगी में खुशियों का रंग घोल कर देखें
यकीन मानिये आप का ये रंगों का त्योहार और निखर जाएगा
आप पैसे देकर या नये कपड़े दिला कर किसी गरीब
या अनाथ बच्चे की होली रंगों से सजा सकते हैं
"इस बार होली कुछ यू मनाएं
किसी गरीब की खुशियाँ रंगों
से सजाएं " —
एक प्रयास तो कीजिये
आपका त्योहार आपको खुशियों से भर देगा
👏👏👏👏👏👏👏👏
 रोम-रोम मे हमारे
रोम-रोम मे हमारे वो बसे है,
नज़रे हमारी और चहरा उनका है,
हर साँस मे हमारी वो बसे है,
धड़कने हमारी और दिल उनका है.



 मुझको क्या हक ,,
मैं किसी को मतलबी कहूँ ।
मै खुद ही ख़ुदा को ,,
मुसीबत में याद करता हूं ।



लोग कहते हैं प्यार एक ऐसी बिमारी है जिसकी कोई दवा नहीं,अरे उन्हें क्या मालूम बेवफाई एक ऐसी दवा है जिससे यह बिमारी कभी दोबारा नहीं होती.



किसी की याद में बार बार रोने से दिल का दर्द कम नहीं होता…
प्यार तो तकदीर में लिखा होता है… तड़पने से कोई अपना नहीं होता…



तकदीर लिखने वाले एक एहसान लिख दे,
मेरे दोस्त की तकदीर में मुस्कान लिख दे,
ना मिले जिंदगी में कभी भी दर्द उसको,
चाहे उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।




प्यार-व्यार के चक्कर में पड़ने से पहले पैसे
कमा लेना,
गरीबों का प्यार अक्सर चौराहे पर नीलाम
हो जाता है।




कल बड़ा शोर था मयखाने में,बहस छिड़ी थी जाम कौन सा बेहतरीन है।
हमने तेरे होठों का ज़िक्र किया,हमारी खता माफ़ हो-----



 मुझे परखना छोड़ दो यूँ
भरी महफ़िल में ..
.. में होठों से कुछ न भी कहूँ फिर
भी,
लोग मेरी आँखों में तुझे पढ़ लेते
हैं !!



Men ke asle phchan HaHaHaHaHa
शादी के पहले – हीरो नं. 1
शादी के बाद – कुली नं. 1
शादी के पहले – मैंने प्यार किया
शादी के बाद – ये मैंने क्या किया
शादी के पहले – जानेमन मत जाओ
शादी के बाद – जान मत खाओ
शादी के पहले – तुम बिन रहा ना जाए
शादी के बाद – तुमको सहा ना जाए
शादी के पहले – कुछ तो बोलो
शादी के बाद – कभी चुप भी हो लो
शादी के पहले – आय लव यू
शादी के बाद – आज फिर आलू
शादी के पहले – मिलने कब आओगी
शादी के बाद – मायके कब जाओगी
!!!!

सुखी वैवाहिक जीवन का राज
=========================
एक दंपत्ति नें जब अपनी शादी की 25
वीं वर्षगांठ मनायी तो एक पत्रकार
उनका साक्षात्कार लेने पहुंचा.
वो दंपत्ति अपने शांतिपुर्ण और सुखमय वैवाहिक
जीवन के लिये प्रसिद्ध थे. उनके बीच कभी नाम
मात्र का भी तकरार नहीं हुआ था. लोग उनके इस
सुखमय वैवाहिक जीवन का राज जानने को उत्सुक
थे.....
पति ने बताया :
हमारी शादी के फ़ौरन बाद हम हनीमुन मनाने
शिमला गये. वहाँ हम लोगो ने घुड़सवारी की.
मेरा घोड़ा बिल्कुल ठीक था लेकिन
मेरी पत्नी का घोड़ा थोड़ा नखरैल था. उसने दौड़ते
दौड़ते अचानक मेरी पत्नी को गिरा दिया.
मेरी पत्नी उठी और घोड़े के पीठ पर हाथ फ़ेर
कर कहा :
"यह पहली बार है", और फ़िर उसपर सवार
हो गयी. थोड़े दुर चलने के बाद घोड़े ने फ़िर उसे
गिरा दिया. पत्नी ने घोड़े से फ़िर कहा : "यह
दुसरी बार है", और फ़िर उस पर सवार हो गयी.
लेकिन थोड़े दुर जा कर घोड़े ने फ़िर उसे
गिरा दिया. अबकी पत्नी ने कुछ नहीं कहा.
चुपचाप अपना पर्स खोला, पिस्तौल निकाली और
घोड़े को गोली मार दी. मुझे देखकर
काफ़ी गुस्सा आया और मैं जोर से पत्नी पर
चिल्लाया : "ये तुमने क्या किया, पागल हो गयी हो?"
पत्नी ने मेरी तरफ़ देखा और कहा :
"ये पहली बार है"
और बस उसके बाद से हमारी ज़िंदगी सुख और
शांति से चल रही है |||
... 


उलझनों और कश्मकश में उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ ...
ए जिंदगी! तेरी हर चाल के लिए मैं दो चाल लिए बैठा हूँ |

लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख - मिचोली का ...
मिलेगी कामयाबी हौसला कमाल लिए बैठा हूँ l

चल मान लिया दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक
गिरेबान में अपने ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँ l

ये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हे मुबारक ...
मुझे क्या फ़िक्र मैं कश्तीया और दोस्त बेमिसाल लिए बैठा हूँ....


You will enjoy this poem, particularly the last bit.

Mumbai is rich,
Mumbai is poor.
Mumbai is fast,
Mumbai is slow.

Little bit sweet,
and little bit sour.

Sometimes it's hot
but not too cold.

Mornings r energetic
& evenings r electric.

Noons r lazy but
Nights r crazy..

And any one U ask,
he always say "M busy"
Dude, life n Mumbai ''
Is not so easy...!

There is lot of Masti with
little bit of Maska...

Welcome to the city that
can't live, w/out Bollywood Chaska!

Sev puri, Vada Pav and bhel puri
are all Mumbai chaat..
Relishing it with spicy chutney is no easy art..

From popcorn to ice-cream, all sold on cart,

Mumbai o Mumbai you're always close to my heart.!

Where local trains
usually run on time,
And violently rushing
for a seat is not a crime.

Here 3 PM for lunch and
12 AM to dine,

People face hardships,
but still say "it's fine".!

From Mt. Mary in Bandra
to Mumba Devi in Town,
And ISKCON in Juhu to Haji Ali in Mumbai's Crown.

Marathi, Punjabi, Gujarati
Everyone together celebrate Eid and Diwali,

Holi is colorful and Christmas is cheerful,

Spend some time here and your life will be unforgetful.!

Billionaire to beggars,
all found in this city,
Be careful dude,
this place is a bit witty..,

Overall this dream world
is huge but pretty,
Mumbai Mumbai,
you're wonderful city.
👍
Because...
she is like mother to millions.

After all a mother is called -
MUM in English,
BA in Gujarati &
AI in Marathi

That's Mumbai
Dedicated to all our Mumbai friends ! 🙏🙏
राधा ने पूछा मोहन से :- तुम्हें सब लोग चोर क्यों कहते हैं ?
मोहन जी बोले :- राधे, मैं चोर हूँ,
तभी तो लोग कहते हैं I
राधा जी ने फिर पूछा :- तुम क्या - क्या चुराते हो ?
कान्हा जी बोले :- तो फिर सुनो, जब मैं छोटा था तब मैं सब
का मन चुराया करता था I फिर थोड़ा बड़ा हुआ तो मैं माखन चुराने
लगा जब थोड़ा और बड़ा हुआ तो मैंने गोपिओं के वस्त्र चुराये I
उस के बाद मैं भक्तों के प्यार में ऐसा हो गया, की मैंने
एक नए
तरह की चोरी शुरू कर दी I
राधा जी बोली :-
कैसी चोरी ?
कान्हा जी ने बड़ा अच्छा जवाब दियi :- आज कल मैं
अपने
भक्तों के पाप भी चुरा लेता हूँ I
राधा जी बोली :- कहाँ है यह भक्त ?
कान्हा जी बोले :- एक तो इस मैसेज को भेज चुका,
दूसरा इसे
पढ़ रहा है
जय श्री राधे कृष्ण...
दिल से एक शेयर जरूर करे ..


मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार,
वृन्दाबन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
लाल रंग आपके गालों के लिए. .
काला रंग आपके बालों के लिए. .
नीला रंग आपकी आँखों के लिए. .
🌼पीला रंग आपके हाथों के लिए. .
गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए. .
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए. .
हरा रंग आपके जीवन के लिए. .
होली के इन 🌼सात रंगों के साथ. .
आपके पूरे परिवार को रंग भरी शुभकामनाएँ।


Thursday, March 5, 2015

Guess the original hindi songs try ur brains:

1. . Oh,this night,this season,along the river bank,this playful wind

2. Day is about to end,twilight is on the way,let me go,I have to go

3. I have forgotten my parents place as my beloveds house is lovely.someone please inform my maternal abode about the same

4. what happened to your promise,that vow,that belief? The day my heart forgets you will be the last day of my life

5. now that you have stolen my heart,don’t steal my glance.you have changed my life but don’t change yourself dear

6.Every second this life changes itself.sometimes there is shade,sometimes there is sun

7. Shall I tell you or shall I keep quiet about the condition of my heart

8. listen sir,the tune of love. I have chosen you, now you too do the same

9. You please don’t go to your mothers place.don’t go my darling

10. I want to tell you for the first time; you have brought love,love,love into my life

11. Who is the one coming in my dreams? Who is the one entering my heart? See the sky is also bowing. My love has thus blossomed

12. Where shd I go without u ? Hv not desired anything other than u in this world

13. Why did I love u ? Why did I make my heart so impatient ? Waited for u mrn and evening .......and day n ngt too


try n solve...


कहानी - किस्से आपने खूब पढ़े होंगे मगर जो बात मैं आपसे कहने जा रहा हूं वह अगर आपके मर्म को छू जाए तो अपने बच्चों को अवश्य बताएं : -

पढ़ाई पूरी करने के बाद एक छात्र किसी बड़ी कंपनी में नौकरी पाने की चाह में इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा....

छात्र ने बड़ी आसानी से पहला इंटरव्यू पास कर लिया...

अब फाइनल इंटरव्यू
कंपनी के डायरेक्टर को लेना था...

और डायरेक्टर को ही तय
करना था कि उस छात्र को नौकरी पर रखा जाए या नहीं...

डायरेक्टर ने छात्र का सीवी (curricular vitae) देखा और पाया कि पढ़ाई के साथ- साथ यह छात्र ईसी (extra curricular activities) में भी हमेशा अव्वल रहा...

डायरेक्टर- "क्या तुम्हें पढ़ाई के दौरान
कभी छात्रवृत्ति (scholarship) मिली...?"

छात्र- "जी नहीं..."

डायरेक्टर- "इसका मतलब स्कूल-कॉलेज की फीस तुम्हारे पिता अदा करते थे.."

छात्र- "जी हाँ , श्रीमान ।"

डायरेक्टर- "तुम्हारे पिताजी क्या काम करते है?"

छात्र- "जी वो लोगों के कपड़े धोते हैं..."

यह सुनकर कंपनी के डायरेक्टर ने कहा- "ज़रा अपने हाथ तो दिखाना..."

छात्र के हाथ रेशम की तरह मुलायम और नाज़ुक थे...

डायरेक्टर- "क्या तुमने कभी कपड़े धोने में अपने पिताजी की मदद की...?"

छात्र- "जी नहीं, मेरे पिता हमेशा यही चाहते थे
कि मैं पढ़ाई करूं और ज़्यादा से ज़्यादा किताबें
पढ़ूं...

हां , एक बात और, मेरे पिता बड़ी तेजी से कपड़े धोते हैं..."

डायरेक्टर- "क्या मैं तुम्हें एक काम कह सकता हूं...?"

छात्र- "जी, आदेश कीजिए..."

डायरेक्टर- "आज घर वापस जाने के बाद अपने पिताजी के हाथ धोना...
फिर कल सुबह मुझसे आकर मिलना..."

छात्र यह सुनकर प्रसन्न हो गया...
उसे लगा कि अब नौकरी मिलना तो पक्का है,

तभी तो डायरेक्टर ने कल फिर बुलाया है...

छात्र ने घर आकर खुशी-खुशी अपने पिता को ये सारी बातें बताईं और अपने हाथ दिखाने को कहा...

पिता को थोड़ी हैरानी हुई...
लेकिन फिर भी उसने बेटे
की इच्छा का मान करते हुए अपने दोनों हाथ उसके
हाथों में दे दिए...

छात्र ने पिता के हाथों को धीरे-धीरे धोना शुरू किया.

साथ ही उसकी आंखों से आंसू भी झर-झर बहने लगे...

पिता के हाथ रेगमाल (emery paper) की तरह सख्त और जगह-जगह से कटे हुए थे...

यहां तक कि जब भी वह कटे के निशानों पर पानी डालता, चुभन का अहसास
पिता के चेहरे पर साफ़ झलक जाता था...।

छात्र को ज़िंदगी में पहली बार एहसास हुआ कि ये
वही हाथ हैं जो रोज़ लोगों के कपड़े धो-धोकर उसके
लिए अच्छे खाने, कपड़ों और स्कूल की फीस का इंतज़ाम करते थे...

पिता के हाथ का हर छाला सबूत था उसके एकेडैमिक कैरियर की एक-एक
कामयाबी का...

पिता के हाथ धोने के बाद छात्र को पता ही नहीं चला कि उसने उस दिन के बचे हुए सारे कपड़े भी एक-एक कर धो डाले...

उसके पिता रोकते ही रह गए , लेकिन छात्र अपनी धुन में कपड़े धोता चला गया...

उस रात बाप- बेटे ने काफ़ी देर तक बातें कीं ...

अगली सुबह छात्र फिर नौकरी के लिए कंपनी के डायरेक्टर के ऑफिस में था...

डायरेक्टर का सामना करते हुए छात्र की आंखें गीली थीं...

डायरेक्टर- "हूं , तो फिर कैसा रहा कल घर पर ?
क्या तुम अपना अनुभव मेरे साथ शेयर करना पसंद करोगे....?"

छात्र- " जी हाँ , श्रीमान कल मैंने जिंदगी का एक वास्तविक अनुभव सीखा...

नंबर एक... मैंने सीखा कि सराहना क्या होती है...
मेरे पिता न होते तो मैं पढ़ाई में इतनी आगे नहीं आ सकता था...

नंबर दो... पिता की मदद करने से मुझे पता चला कि किसी काम को करना कितना सख्त और मुश्किल होता है...

नंबर तीन.. . मैंने रिश्तों की अहमियत पहली बार
इतनी शिद्दत के साथ महसूस की..."

डायरेक्टर- "यही सब है जो मैं अपने मैनेजर में देखना चाहता हूं...

मैं यह नौकरी केवल उसे देना चाहता हूं जो दूसरों की मदद की कद्र करे,
ऐसा व्यक्ति जो काम किए जाने के दौरान दूसरों की तकलीफ भी महसूस करे...

ऐसा शख्स जिसने
सिर्फ पैसे को ही जीवन का ध्येय न बना रखा हो...

मुबारक हो, तुम इस नौकरी के पूरे हक़दार हो..."

आप अपने बच्चों को बड़ा मकान दें, बढ़िया खाना दें,
बड़ा टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर सब कुछ दें...

लेकिन साथ ही अपने बच्चों को यह अनुभव भी हासिल करने दें कि उन्हें पता चले कि घास काटते हुए कैसा लगता है ?

उन्हें भी अपने हाथों से ये काम करने दें...

खाने के बाद कभी बर्तनों को धोने का अनुभव भी अपने साथ घर के सब बच्चों को मिलकर करने दें...

ऐसा इसलिए
नहीं कि आप मेड पर पैसा खर्च नहीं कर सकते,
बल्कि इसलिए कि आप अपने बच्चों से सही प्यार करते हैं...

आप उन्हें समझाते हैं कि पिता कितने भी अमीर
क्यों न हो, एक दिन उनके बाल सफेद होने ही हैं...

सबसे अहम हैं आप के बच्चे किसी काम को करने
की कोशिश की कद्र करना सीखें...

एक दूसरे का हाथ
बंटाते हुए काम करने का जज्ब़ा अपने अंदर
लाएं...

यही है सबसे बड़ी सीख.............
इस कहानी को पूरा पढ़ने के लिए आभार ☺

My request is that pls read this and get your children also to read it.

One young man went to apply for a managerial position in a big company.

He passed the initial interview, and now would meet the director for the final interview.

The director discovered from his CV that the youth's academic achievements were excellent.

He asked, Did you obtain any scholarships in school...?
the youth answered "NO".

Who paid for your school fees...?
" Parents ", he replied.

"Where did they work......?"

"They worked as clothes cleaner.”

The director requested the youth to show his hands.
The youth showed a pair of hands that were smooth and perfect.

"Have you ever helped your parents wash the clothes ?"

"Never, my parents always wanted me to study and read more books.
Besides, my parents can wash clothes faster than me.

The director said, "I have a request.

When you go home today, go and clean your parents hands, and then see me tomorrow morning.

The youth felt dejected.
When he went back home, he asked his parents to let him clean their hands.
His parents felt strange, happy but with mixed feelings,
They showed their hands to their son.

The youth cleaned their hands slowly.
His tear fell as he did that.
It was the first time he noticed that his parents hands were so wrinkled, and there were so many bruises in their hands.

Some bruises were so painful that they winced when he touched it.

This was the first time the youth realized that it was this pair of hands that washed the clothes everyday to enable him to pay the school fees.

The bruises in the hands were the price that the parents had to pay for his education, his school activities and his future.

After cleaning his parents hands, the youth quietly washed all the remaining clothes for them.

That night, parents and son talked for a very long time.

Next morning, the youth went to the director's office.

The Director noticed the tears in the youth's eyes, when he asked:

"Can you tell me what have you done and learned yesterday in your house....?"

The youth answered,
I cleaned my parents hand, and also finished cleaning all the remaining clothes'

“I now know what appreciation is.
Without my parents, I would not be who I am today...

By helping my parents, only now do I realize how difficult and tough it is to get something done on your own And I have come to appreciate the importance and value of helping one’s family.

The director said,
"This is what I am looking for in a manager.
I want to recruit a person who can appreciate the help of others, a person who knows the sufferings of others to get things done, and a person who would not put money as his only goal in life.”

“You are hired.”

A child, who has been protected and habitually given whatever he wanted, would develop an "entitlement mentality" and would always put himself first.

He would be ignorant of his parent's efforts.

If we are this kind of protective parents, are we really showing love or are we destroying our children instead...?

You can let your child live in a big house, eat a good meal, learn piano, watch on a big screen TV.

But when you are cutting grass, please let them experience it.

After a meal, let them wash their plates and bowls together with their brothers and sisters.

It is not because you do not have money to hire a maid, but it is because you want to love them in a right way.

You want them to understand, no matter how rich their parents are, one day their hair will grow grey, same as the parent of that young person.

The most important thing is your child learns how to appreciate the effort and experience the difficulty and learns the ability to work with others to get things done...

Try to forward this story to as many as possible...this may change somebody's fate.

This will also change someone's attitude

: Marr kar bhi uss ko dekhtay rehnay k shoq mein...
Ankhein kissi ko apni Amanat mein de gaye




: Wo tera parda sirka key dekha
Wo tera anchal hata key dekha
mujh ko kahin pagal na ker dey
wo tera ruk ruk key ankh'ain ghuma key dekhna




 Dushmano me DOST mila karte hai,
Kaanto me phul khila karte hai,
Humko kaanta samajhkar chhod na dena,
DOST Kaante hi phulon ki hifazat kiya karte hai.





: Ek din muskurahat ne poocha mujhse,
humne roz roz kyun bulate ho,
Meine kaha mein yaad to apne dost ko karta hun,
Tum to saath me khud hi chale aate ho.





 Dil Armaano Se Houseful Hai,
Pure Hoge Ya Nahi Ye Doubtful Hai,
Yun To Duniya Me Har Cheez Wonderful Hai,
Par Zindagi Aap Jaise Dosto Se Powerful Hai.

पत्नि, पति से लड़ रही थीl

पति ने तंग आकर अपनी सास को मैसैज किया:-

आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं है,
इसके प्रोडक्सन में in-built कई त्रुटीयाँ है जो मुझे डीलिवरी के समय नहीं बताई गई थी,
अत: मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँl

सास का तुरंत बिंदुवार प्रत्युत्तर आया:-

1. वारंटी खत्म हो चुकी हैl
2. रिफंड या एक्सचेंज की ऐसी कोई पोलिसी नहीं हैंl
3. प्रोडक्ट की परफोरमेंस बेहतर करना आपके ही हाथ में हैंl
4. प्रोडक्ट को यूज करने नियम कायदे और सावधानीयाँ डिलिवरी से पूर्व आपको फेरों के समय सविस्तार बता दिये गये थेl
5. अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया हैंl


गम के पास तलवार है
 मैं उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ ,

ऐ जिंदगी !
तेरी हर चाल के लिए मैं एक चाल लिए बैठा हूँ...!

लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख - मिचोली का..!
मिलेगी कामयाबी हौसला कमाल लिए बैठा हूँ ..!!

चल मान लिया दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक..!
गिरेबान में अपने सुनहरे साल लिए बैठा हूँ..!!

ये गहराइयाँ, ये लहरें, ये तूफाँ, तुम्हें मुबारक..!
मुझे क्या फिक्र
 मैं कश्ती बेमिसाल लिए बैठा हूँ....!!


Wednesday, March 4, 2015

"कल उसकी याद पूरी रात आती रही,
हम जागे पूरी दुनिया सोती रही,
आसमान में बिजली पूरी रात होती रही,
बस एक बारिश थी जो मेरे साथ रोतीरही."



 "वक़्त बदलता है हालात बदल जाते हैं,
ये सब देख कर जज़्बात बदल जाते हैंये कुछ नही बस वक़्त का तक़ाज़ा है दोस्तो,
कभी हम तो कभी आप बदल जाते हैं."



 "इन हसीनो से तो कफ़न अच्छा है,
जो मरते दम तक साथ जाता है,
ये तो जिंदा लोगो से मुह मोड़ लेती हैं,
कफ़न तो मुर्दों से भी लिपट जाता है."



 "वो आये हैं महफिल में मगर खुशी से नहीं,
वो बैठे हैं हमारे पास मगर दिल से नहीं,
कौन कहता है वो प्यार नहीं करते,
करते तो हैं मगर हमसे नहीं।"



 "अपने दिल को अगर दुखाना हैं,
बहारों में अगर घर जलाना हैं....,
प्यार करो एक बेवफा से,
अगर मोहब्बत को आजमाना हैं."

👨 मराठी माणसाची हिंदी... 💃

पहलि बार पोहने गया तो क्या हुआ मालुम?
पहिले पानी मे शिरा,
फिर पोहा और बाद मे बुडा!!
😱😱😱
_____________

घाई करो भैया नही तो बस जायेगी,
और हमारी पंचाईत होयेगी!!
😳😳
_______________

सरबत मे लिंबु पिळा क्या!!
😂😂
_____________

इतना महाग कैसे रे तेरे यहा,
वो कोपरेका भैया तो स्वस्त देता है!!
😱😱
______________

कांदा काट के,
चिर के मस्त ओम्लेट बनाने का और
उपर से थोडा कोथिंबिर भुरभुरानेका!!
m😫😫
______________

अरे बाबा गाडी सावली मे लगा!!
🙉🙉
____________

ए भाय,
मेदुवडा शेपरेट ला,
साम्बार मे बूडा के मत लाना!!
😅😅
________________

केस एकदम बारीक कापो भैया!!
 😄😄
_______________

खाओ पोटभर खाओ लाजो मत!!
n😜😜
________________

धावते धावते गिर्‍या तो काडकन
हात का हाड मोड्या!!
😱😱
________________

सलीम: हमारे अब्बा इतने लंबे है कि खडे
खडे ही चलता फॅन रोक देते है....

पिंट्या: हमारे वडील भी लंबेच है,
मगर ऐसा आगाऊ पणा नहीं करते...
😠☺☺😉😉😉😝😝


Gabaar was an astute management guru as is reflected in some of the timeless management lessons he delivered thru the movie Sholay  

1. Jo darr gaya samjho mar gaya ... Courage and enterprise are important factors for laying the successful foundation of a growth oriented business

2. Kitne admi the ... Its important to know the competition and its size ..he understood that even a small team can make a difference

3. Arey o sambha kitna inam rakhe hai sarkar hum par ...promoting one's own brand very important and to Be reiterated always

4. 6 goli aur aadmi 3 ... Create an illusion where his people had a chance of survival ..he kills them in the next scene ...
moral - perform or perish

5. Le ab goli kha ... Sometimes in the interest of the organisation u have to take hard decisions .... So sometimes have to 'fire' some employees

6. Jab tak tere pair chalenge uski saans chalegi ...classic carrot and stick approach ...tere pair ruke toh yeh bandook chalegi !!

7 . Yeh ramgadh waale apni beti ko kaun chaki ka aata khilate hai re ...market research is important to understand value propositions !!

√. तीन चीजों में मन लगाने से उन्नति होती है -
ईश्वर, परिश्रम और विद्या।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीजों को कभी छोटी ना समझे -
बिमारी, कर्जा और शत्रु।
→→→←←←←→→→←
•√. तीनों चीजों को हमेशा वश में रखो -
मन, काम और लोभ।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़ें निकलने पर वापिस नहीं आती -
तीर कमान से, बात जुबान से और प्राण शरीर से।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़ें कमज़ोर बना देती है -
बदचलनी, क्रोध और लालच।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़ें कोई चुरा नहीं सकता -
अकल, चरित्र और हुनर।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन व्यक्ति वक़्त पर पहचाने जाते हैं -
स्त्री, भाई और दोस्त।
→→→←←←←→→→←
•√. तीनों व्यक्ति का सम्मान करो -
माता, पिता और गुरु।
→→→←←←←→→→←
•√. तीनों व्यक्ति पर सदा दया करो -
बालक, भूखे और पागल।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़े कभी नहीं भूलनी चाहिए -
कर्ज़, मर्ज़ और फर्ज़।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन बातें कभी मत भूलें -
उपकार, उपदेश और उदारता।
•√. तीन चीज़े याद रखना ज़रुरी हैं -
सच्चाई, कर्तव्य और मृत्यु।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन बातें चरित्र को गिरा देती हैं -
चोरी, निंदा और झूठ।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़ें हमेशा दिल में रखनी चाहिए -
नम्रता, दया और माफ़ी।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़ों पर कब्ज़ा करो -
ज़बान, आदत और गुस्सा।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़ों से दूर भागो -
आलस्य, खुशामद और बकवास।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़ों के लिए मर मिटो -
धेर्य, देश और मित्र।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़ें इंसान की अपनी होती हैं -
रूप, भाग्य और स्वभाव।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीजों पर अभिमान मत करो –
धन, ताकत और सुन्दरता।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़ें अगर चली गयी तो कभी वापस नहीं आती -
समय, शब्द और अवसर।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़ें इन्सान कभी नहीं खो सकता -
शान्ति, आशा और ईमानदारी।
→→→←←←←→→→←
•√. तीन चीज़ें जो सबसे अमूल्य है -
प्यार, आत्मविश्वास और सच्चा मित्र।


 "वो आँखो से यूँ शरारत करते हैं,
अपनी अदाओं से यूँ क़यामत करते हैं,
निगाहें उनके चेहरे से हटती ही नही,
और वो हमारी नज़रो से शिकायत करते हैं."




मैं वो हूँ, जो आँखों में आँखे डाल के सच जान लेता हूँ,
इश्क में हूँ बस, इसलिए तेरे झूठ भी सच मान लेता हूँ..!!




अंधेरों से घिरे हों तो घबराएं नहीं, क्योंकि सितारों को चमकने के लिए घनी अँधेरी रात ही चाहिए होती है, दिन की रौशनी नहीं...




दर्द आपको मजबूत बनाता है। आंसू आपको बहादुर बनाते हैं। दिल टूटने से आप बुद्धिमान बनते हैं। इसलिए एक बेहतरीन भविष्य के लिए अतीत को धन्यवाद कहिए



ताउम्र भटकती रही लहरों में कश्ती मेरी,नसीबों को मयस्सर कभी किनारा ना हुआ,वो ऐसा गया मेरी नजरों से बहुत दूर कंही,नजरों को उनका फिर कभी नज़ारा ना हुआ,क्यों दिल लगाया था तूने उस बेबफा से,“मन”तेरा फिर कंही कभी गुजारा ना हुआ.



मोहब्बत में टूटे, तो फिर संभालना नही आया,उनसे बिछड़े है जबसे, फिर मचलना नही आया,मेरे दिल की,तासीर ही कुछ ऐसी रही कि,उनसे किये वादों से, फिर मुकरना नही आया.



 मत करना नज़र-अंदाज़ 'माँ-बाप' की तकलीफों को ..
.ए मेरे प्यारे......,
जब ये बिछड़ जाते हैं तो रेशम के तकियें पर भी नींद नहीं आती!!"




अपनी आँखों के समंदर में उतर जाने दे;
तेरा मुजरिम हूँ मुझे डूब कर मर जाने दे;
ज़ख्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको;
सोचता हूँ कहूँ, फिर सोचता हूँ कि छोड़ जाने दे।




यू ,मुझे तड़पता, छोडकर जाने वाले,लौट आ मेरा आशियाँ सजाने वाले,यू तन्हा जीना, बहुत मुश्किल होगा,बहुत सतायेंगे मुझे, ये ज़माने वाले,पर तुम मेरी मोहब्बत का,भरम रखना,कई आयेंगे,तुमको अपना बनाने वाले.




ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ;
मुझे तुम से मोहब्बत है मगर जताना भूल जाता हूँ;
तेरी गलियों में फिरना इतना अच्छा लगता है;
मैं रास्ता याद रखता हूँ मगर ठिकाना भूल जाता हूँ।

तु दिल से ना जाये तो मैं क्‍या करूतु ख्‍यालों से ना जाये तो मैं क्‍या करूकहते है ख्‍वावों में होगी मुलाकात उनसेपर नींद न आये तो मैं क्‍या करू ”




“आप पास रहे या दूरहम दिल से दिल की आवाज मिला सकते हैना खत के, ना टेलिफोन के मौहजात है हमआपके दिल को एक हिचकी से हिला सकते है हम ”



आप से मिलकर हम कुछ बदल से गयेशेर पडने लगे गुनगुनाने लगेपहले मशूहर थी अपनी संजिदगीअब तो लोगो से मिलने मिलाने लगे..



 आशिकों की किस्मत में जुदा होना ही लिखा होता है,सच्चा प्यार होता है तो दिल को खोना ही लिखा होता है,सब जानते हुए भी में भी प्यार उससे कर बैठा,भूल गया के मोहब्बत में सिर्फ रोना ही लिखा होता है|



.मेरे गम का क्या सबब है क्या तुम्हे मालूम हैदर्द सहना भी अदब है क्या तुम्हे मालूम हैमानता हूं है बहुत काली मेरी लैला मगरसादगी उसकी गज़ब है क्या तुम्हे मालूम हैइश्क है गहरा समन्दर पार जाता है वहीडूबने का जिसको ढ़ब है क्या तुम्हे मालूम है.



‬: ये चार काग़ज़, ये लफ्ज़ ढाईहै उम्र भर की यही कमाईकिसी ने हम पर जिगर उलीचाकिसी ने हमसे नज़र चुराईदिया ख़ुदा ने भी ख़ूब हमकोलुटाई हमने भी पाई-पाईन जीत पाए, न हार मानीयही कहानी, ग़ज़ल, रुबाईन पूछ कैसे कटे हैं ये दिनन माँग रातों की यूँ सफाई


Tuesday, March 3, 2015

हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,पितृभाषा क्यों नहीं ?
क्योकि माताजी ने
पिताजी को कभी बोलने
ही नहीं दिया .....😷😷

😃😃
शौहर किसे कहते हैं...

जिसके सभी शौक हर लिए जाऐं
उसे शौहर कहते हैं...😭😢😷

😃😃😃
शादीशुदा मर्द उदास होता है
तो यार दोस्त पूछते ही है ,क्या हुआ ,

जवाब होता है,
यार कुछ नहीं तेरी भाभी से "कहासुनी" हो गई ....

जबकि "कहा" कुछ नही होता,
सिर्फ "सुनी" होती है .....😄😜🎈

😃ै😆😝

😂😂
मूझसे वौ केहती है
कि तूम्हारी जिन्दगी को जन्नत
बना दूगी.....


और बनाना उसे दाल चावल भी नही आता......

कॉन्फिडेंस तो देखो बंदी का .....!!

😜😜😜😜 HARYANVI SPECIAL:

जज बोल्या -तू तीसरी बार अदालत आया है तने
 शर्म कोनी आती??
 .
 .
 .
 .
 जाट बोल्या- हाहाहा ,,साले तू तो रोज़
 आवे है तने तो डूब के मर जाना चाहिए।

😃😃😃

😂😂
ग्राहक : थारी भैंस की एक आंख
तो खराब स.
फेर भी तू इसके 25 हज़ार रुपिये
मांगन लाग्र्या स?
सुंडू : तन्न भैंस दूध
खात्तर चाहिए
या
नैन-मटक्का करन खात्तर.....


Chitragupt's problem :
😩😩😩

One day Chitragupt told Brahma that he should stop this scheme that if ladies keep Karva Chauth...they will get the same husband for the next 7 janam...
😕😕😕

Brahma asked, ”Why”❓
😕😕😕

Chitragupt : Prabhu... its becoming difficult to manage...
The ladies want the same husband 👨 and the husbands want a new wife💃
Its a problem to convince both.
😩😩😩

Brahma : But this can’t be stopped...
It’s been going on since times immemorial.
😕😕😕
Just then Naarad muni comes and he suggested...
On earth, there is a great person called "Santa Singh" 👳
Ask him for a solution.

(Chitragupt meets Santa Singh)

In one minute Santa Singh solves the problem...😎

he advised Chitragupt...
Any lady who wants the same husband... tell her that,
she will also get the same "MOTHER IN LAW"💀😖👹

All women screamed "Nahiiiiiii!!!!!
😡😡😳😳😩😩😕😕🙆🙆

Problem solved
😎
Can any one tell the difference between complete and finished?

No dictionary has ever been able to define the
difference between 'Complete' and 'Finished.'

However, in a linguistic conference, held in London (England), Samsundar Balgobin, a Guyanese, was the clever winner.

His final challenge was this," Some say there is no difference between 'Complete' and 'Finished.' Please explain the difference in a way that is easy to understand".

His response was:
"When you marry the right woman, you are 'Complete.'
If you marry the wrong woman, you are
'Finished.' And, when the right woman catches you with the wrong woman, you are 'Completely Finished.'

His answer received a five minute standing ovation.



Sunday, March 1, 2015

💙 WHO'S GUILTY !
Husband and wife are sleeping..
Wife dreaming... and she suddenly shouts "Quick, my husband is back"... Husband gets up in lightning speed & jumps out of the window.


💙 Total Disaster !
Two friends were walking but suddenly they stopped.
1St : Oh my god !! my girl friend & my wife r coming together...!!!
2nd : Damn ..mine too...😜


💙 Wife- U luv me. Hubby- Of course i do. Wife- Toh aap meri parvah kyun nahi karte. Hubby- Pagli pyaar karne wale kissi ki parvah nahi karte


💙 Santa ki tapasya se khush ho kar Bhagwan bole-
'VAR MANGO VATS'.
Santa Prabhu !! Jaisa aap soch rahe ho me waisa nahi hu...
'MUJHE VADHU CHAHIYE'



💙 Why do we marry?
Because romance is not
the only element of life.
We should also know horror,
terror, suspense, irony,
stupidity & tragedy of LIFE.


💙 Husband & Wife dono market gaye to Ek Ladki ne HELLO kiya..
Wife:"kaun thi wo ??
Husband:"Tum plz dimag kharab mat karo,.. . abhi usko bhi batana hai ki tum kaun ho..!!
😜😆😅
🔋⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡


Vastu : It works...???
💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था कर.

"पानी पिने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..
यह बहोत अच्छा Msg है सब ग्रुप में Frwd कर दिया जाये, तो काफी लोग फायदा उठा सकते है.... 


👌👌👌👌👌👌👌🌻👌👌

हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है  
और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है
उसके पीछे कुछ कारण है ,
अंग्रेजी भाषा में ये बात देखने में नहीं आती |
______________________
क, ख, ग, घ, ङ- कंठव्य कहे गए,
 क्योंकि इनके उच्चारण के समय ध्वनि कंठ से निकलती है।
एक बार बोल कर देखिये |

च, छ, ज, झ,ञ- तालव्य कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ
तालू से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |

ट, ठ, ड, ढ , ण- मूर्धन्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है।
एक बार बोल कर देखिये |
😀

त, थ, द, ध, न- दंतीय कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ दांतों से लगती है।
एक बार बोल कर देखिये |

प, फ, ब, भ, म,- ओष्ठ्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के मिलने पर ही होता है। एक बार बोल कर देखिये ।
😀
________________________

हम अपनी भाषा पर गर्व करते हैं ये सही है परन्तु लोगो को इसका कारण भी बताईये |
इतनी वैज्ञानिकता दुनिया की किसी भाषा मे नही है !

जय हिन्द
क,ख,ग क्या कहता है जरा गौर करें....
••••••••••••••••••••••••••••••••••••
क - क्लेश मत करो
ख- खराब मत करो
ग- गर्व ना करो
घ- घमण्ड मत करो
च- चिँता मत करो
छ- छल-कपट मत करो
ज- जवाबदारी निभाओ
झ- झूठ मत बोलो
ट- टिप्पणी मत करो
ठ- ठगो मत
ड- डरपोक मत बनो
ढ- ढोंग ना करो
त- तैश मे मत रहो
थ- थको मत
द- दिलदार बनो
ध- धोखा मत करो
न- नम्र बनो
प- पाप मत करो
फ- फालतू काम मत करो
ब- बिगाङ मत करो
भ- भावुक बनो
म- मधुर बनो
य- यशश्वी बनो
र- रोओ मत
ल- लोभ मत करो
व- वैर मत करो
श- शत्रुता मत करो
ष- षटकोण की तरह स्थिर रहो
स- सच बोलो
ह- हँसमुख रहो
क्ष- क्षमा करो
त्र- त्रास मत करो
ज्ञ- ज्ञानी बनो !!

कृपया इस ज्ञान की जानकारी सभी को अग्र प्रेषित करें । 🙏


मुश्किलें जरुर है, मगर ठहरा नही हूँ मैं.
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूँ मैं.

कदमो को बाँध न पाएंगी, मुसीबत कि जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो, अभी भटका नही हूँ मैं.

सब्र का बाँध टूटेगा, तो फ़ना कर के रख दूंगा,
दुश्मन से जरा कह दो, अभी गरजा नही हूँ मैं.

दिल में छुपा के रखी है, लड़कपन कि चाहतें,
मोहब्बत से जरा कह दो, अभी बदला नही हूँ मैं.

" साथ चलता है, दुआओ का काफिला,
किस्मत से जरा कह दो, अभी तनहा नही हूँ मैं.


बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात
अच्छी लगती है..






मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में
रहना ।।







चाहता तो हु की
ये दुनिया
बदल दू
पर दो वक़्त की रोटी के
जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती
दोस्तों





महँगी से महँगी घड़ी पहन कर देख ली,
वक़्त फिर भी मेरे हिसाब से
कभी ना चला ...!





युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे ..
पता नही था की, 'किमत
चेहरों की होती है!!'






अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र
क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र
क्यों ???




"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर
देती हैं,
एक उसका 'अहम' और
दूसरा उसका 'वहम'......





" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता
और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"




मुझे जिंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं,
पर सुना है सादगी मे लोग जीने नहीं देते।



माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती...
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"






दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट,
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है
या नहीं,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि जीवन में मंगल है या नही




ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात
"आख़री" होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी ।
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक
दूसरे से,
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात"
आख़री होगी ....।।।।



अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो,....ईरादे नही....||


ग़ालिब ने खूब कहा है :
ऐ चाँद तू किस मजहब का है !!
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा!!


आँखों के दरमियान मैं
गुलिस्तां दिखाता हुँ,
आना कभी मेरे देश मैं आपको राजस्थान
दिखाता हुँ|
खेजड़ी के साखो पर लटके फूलो की कीमत
बताता हुँ,
मै साम्भर की झील से देखना कैसे नमक
उठाता हुँ|
मै शेखावाटी के रंगो से
पनपी चित्रकला दिखाता हुँ,
महाराणा प्रताप के शौर्य
की गाथा सुनाता हुँ|
पद्मावती और हाड़ी रानी का जोहर
बताता हुँ,
पग गुँघरु बाँध मीरा का मनोहर
दिखाता हुँ|
सोने सी माटी मे पानी का अरमान
बताता हुँ,
आना कभी मेरे देश मै आपको राजस्थान
दिखाता हुँ|
हिरन की पुतली मे चाँद के दर्शन कराता हुँ,
चंदरबरदाई के
शब्दों की वयाख्या सुनाता हुँ|
मीठी बोली, मीठे पानी मे जोधपुर की सैर
करता हुँ,
कोटा, बूंदी, बीकानेर और हाड़ोती की मै
मल्हार गाता हुँ|
पुष्कर तीरथ कर के मै चिश्ती को चाद्दर
चढ़ाता हुँ,
जयपुर के हवामहल मै, गीत मोहबत के गाता हुँ|
जीते सी इस धरती पर स्वर्ग का मैं वरदान
दिखाता हुँ,
आना कभी मेरे देश मै आपको राजस्थान
दिखाता हुँ||
कोठिया दिखाता हुँ, राज
हवेली दिखाता हुँ,
नज़्ज़रे ठहर न जाए कही मै आपको कुम्भलगढ़
दिखाता हुँ|
घूंघट में जीती मर्यादा और गंगानगर
का मतलब समझाता हुँ,
तनोट माता के मंदिर से मै विश्व
शांति की बात सुनाता हुँ|
राजिया के दोहो से लेके, जाम्भोजी के
उसूल पढ़ाता हुँ,
होठो पे मुस्कान लिए, मुछो पे ताव देते
जाट की परिभाषा बताता हुँ|
सिक्खो की बस्ती मे, पूजा के बाद अज़ान
सुनाता हुँ,
आना कभी मेरे देश मै आपको राजस्थान
दिखाता हु


1) Tumse bichde to malum hua k maut b koi cheez h ghalib
Zindigi toh woh thi jo hum teri mehfil mein guzaar aaye…



2) Tere na hone se zindagi mein bus itni si kami rehti hai,
Main chahe lakh muskurau in ankho mein nami rehti hai…



3) Agar nend aa jaaye toh so bhi liya karo….
Raato ko jagne se muhabbat lota nahi karti…



4) Ye dil hi to janta hai meri pak mohabbat ka aalam
Ke mujhe jeene ke liye sanso ki nahi teri jarurat hain



5) Raat bhar jalta raha ye dil usi ki yaad mein..
samaj nhi aata dard pyar karne se hota h ya yaad karne se


Dekha tujhe to rooh khush ho gayi,
Ek kami thi vo bhi puri ho gayi,
Pagal hain vo log jo kehte hain ki,
Chimpanzi ki aakhri nasal kahin kho gayi!!

************ ********* ********* ********* *****

Mere Dil, Jiger, Kidney, Liver ho tum
waqt-bewaqt aaye vo fever ho tum
Doob kar jisme marr jaoo vo River ho tum
Mere jeevan mein ab to forever ho tum…

************ ********* ********* ********* *****

Vo aaj bhi hume dekh kar muskurate hain
Vo aaj bhi hume dekh kar muskurate hain
Yeh to unke bachche hee kaminey hain,
Jo Mama Mama kehke bulaate hain

************ ********* ********* ********* *****

Ek ladki thi diwani si, sunder si lambi si,
Nazrein jhukake sharmake galion se guzra karti thi
latak matak chalti thi, aur kaha karti thi,
Bartan Lelo Bartan….

************ ********* ********* ********* *****

Woh hamari gali me aaye…
Woh hamari gali me aaye…
Woh hamari gali me aaye…
Aur chillake bole…..
Paper Raddi wala !!!!!

ALL COUPLES MUST BE READ 🙏

मैं लेटा हुआ था,
मेरी पत्नी मेरा सिर
सहला रही थी।
मैं धीरे-धीरे सो गया। जागा तो वो गले
पर विक्स लगा रही थी।
मेरी आंख खुली तो उसने पूछा,कुछ
आराम मिल रहा है? मैंने हां में सिर हिलाया। तो उसने
पूछा कि खाना खाओगे? मुझे भूख
लगी थी, मैंने कहा, "हां।"
उसने फटाफट रोटी, सब्जी, दाल,
चटनी, सलाद मेरे सामने परोस दिए, और आधा लेटे-
लेटे मेरे मुंह में कौर
डालती रही। मैने चुपचाप
खाना खाया, और लेट गया।पत्नी ने मुझे अपने
हाथों से खिला कर खुद को खुश महसूस किया और रसोई में
चली गई।मैं चुपचाप लेटा रहा।
सोचता रहा कि पुरुष भी कैसे होते हैं?
कुछ दिन पहले
मेरी पत्नी बीमार
थी, मैंने कुछ नहीं किया था। और
तो और एक फोन करके उसका हाल
भी नहीं पूछा। उसने पूरे दिन कुछ
नहीं खाया था, लेकिन मैंने उसे ब्रेड परोस कर
खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा था। मैंने ये देखने
की कोशिश
भी नहीं की कि उसे
वाकई कितना बुखार था। मैंने ऐसा कुछ
नहीं किया कि उसे लगे
कि बीमारी में
वो अकेली नहीं।लेकिन मुझे सिर्फ
जरा सी सर्दी हुई
थी, और वो मेरी मां बन गई
थी।
मैं सोचता रहा कि क्या सचमुच महिलाओं को भगवान एक
अलग दिल देते हैं? महिलाओं में जो करुणा और
ममता होती है
वो पुरुषों में नहीं होती क्या?
सोचता रहा, जिस दिन
मेरी पत्नी को बुखार था,
उस दोपहर जब उसे भूख
लगी होगी और वो बिस्तर से उठ
न पाई होगी,तो उसने
भी चाहा होगा कि काश उसका पति उसके पास
होता?
मैं चाहे जो सोचूं, लेकिन मुझे लगता है कि हर पुरुष
को एक जनम में औरत बन कर ये समझने
की कोशिश
करनी ही चाहिए कि सचमुच
कितना मुश्किल होता है,औरत को औरत ,,होना।
मां होना, बहन होना, पत्नी होना ,,,,


🙏 एक पिता की प्रार्थना अपनी बेटी की शादी में अपने दामाद से🙏
__________________________

माँ की ममता का सागर ये,
          मेरी आँखों का तारा है !
कैसे बतलाऊँ तुमको ,
          किस लाड प्यार से पाला है !!

तुम द्वारे मेरे आए हो,
          मैं क्या सेवा कर सकता हूँ !
ये कन्या रूपी नवरत्न तुम्हें,
          मैं आज समर्पित करता हूँ !!

मेरे ह्रदय के नील गगन का,
          ये चाँद सितारा है !
मैं अब तक जान ना पाया था,
          इस पर अधिकार तुम्हारा है !!

ये आज अमानत लो अपनी,
         करबद्ध 🙏 निवेदन करता हूँ !
ये कन्या रूपी नवरत्न तुम्हें,
         मैं आज समर्पित करता हूँ !!

इससे कोई भूल होगी,
         ये सरला है , सुकुमारी है !
इसकी हर भूल क्षमा करना ,
         ये मेरे घर की राजदुलारी है !!

मेरी कुटिया की शोभा है,
         जो तुमको अर्पण करता हूँ !
ये कन्या रूपी नवरत्न तुम्हें ,
         मैं आज समर्पित करता हूँ !!

भाई से आज बहन बिछ्ड़ी ,
        माँ से बिछ्ड़ी उसकी ममता !
बहनों से आज बहन बिछ्ड़ी ,
        लो तुम्हीं इसके आज सखा !!

मैं आज पिता कहलाने का,
       अधीकर समर्पित करता हूँ !
ये कन्या रूपी नवरत्न तुम्हें,
       मैं आज समर्पित करता हूँ !!

जिस दिन था इसका जन्म हुआ,
       ना गीत हुए ना बजी शहनाई !
पर आज विदाई के अवसर पर,
       मेरे घर बजती खूब शहनाई !!

यह बात समझकर मैं,
        मन ही मन रोया 😭 करता हूँ !
ये गौकन्या रूपी नवरत्न तुम्हें,
         मैं आज समर्पित करता हूँ !!
ये गौकन्या रूपी नवरत्न तुम्हें,
     मैं आज समर्पित करता हूं .....
😌😌😌
👌 बहुत सुन्दर लाईन 👌

दहेज़ में बहु क्या लायी...
 ये सबने पूछा...

लेकिन एक बेटी क्या क्या छोड़ आई...
किसी ने सोचा ही नहीं...


The best joke ive heard
Wife : Shall I prepare Sambhar or Rasam today . Husband : First make it, we will name it later ☺😋


A frustrated husband in front of his laptop:
dear google, please do not behave like my wife...
Please allow me to complete my sentence before you start guessing & suggesting
😂😂😂😂😂😂😂😂

A married man's prayer;
Dear God, u gave me childhood, u took it away.
U gave me youth, u took it away.
U gave me a wife.......... Its been years now,
just reminding u......😂😂😝😝


A man brings his best buddy home for dinner unannounced at 5:30 after work.
His wife begins screaming at him and his friend just sits and listens in.
"My hair & makeup are not done, the house is a mess, the dishes are not done, I'm still in my pajamas and I can't be bothered with cooking tonight ! Why the hell did you bring him home for?"

Husband answers "Because he's thinking of getting married"
😝😝😝😝
Couldn't stop sharing this one...


🔴Husband: I found Aladin's lamp today.

Wife: wow, what did u ask for darling??

Husband: I asked him to increase your brain ten times..

Wife: oh..jaan..luv u so much.. Did he do that??

Husband: He laughed and said multiplication doesn't apply on zero.
 😎😎😎

 🔴Employee: Sir You are like a lion in the office! What about at home??

Boss: I am a lion at home too, But Goddess Durga sits on the lion there !
😝😝😝

 🔴A man gifted his wife a diamond necklace for their anniversary and wife didn't speak to him for 6 months.

Was the necklace FAKE?

Nooooo! That was the deal :)
😜😜😜

 🔴A couple was having dinner at a fancy restaurant. As the food was served, the husband said, "the food looks delicious, let's eat."

Wife: honey.....you say prayer before eating at home.

Husband: that's at home sweetheart......here the chef knows how to cook.
😁😁😁

🔴Best Slogan on a MAN's T-Shirt :

"Please Do Not Disturb me,
I am Married and already very Disturbed"
😳😳😳


शादी के 5 साल बाद , व्हलेन टाईन डे के दिन पती ने बीबी के लीये सफेद गुलाब लाया ....

बीबी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? व्हलेन टाइन के दिन रेड रोज देते है ना ??...

पती :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांती की
           जरूरत है !!!!!😝😝😝😝

---------------------------------

😄😜 ---------फन टाईम ----

पती --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था

बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती :- expiry date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी नही 😥😛😱


Saturday, February 28, 2015

श्री हनुमान चालीसा अर्थ सहित !!
श्री गुरु चरण सरोज रज,निज मन मुकुरु सुधारि।
बरनऊँ रघुवर बिमल जसु,जो दायकु फल चारि।
《अर्थ》→ शरीर गुरु महाराज के चरण
कमलों की धूलि से अपने मन रुपी दर्पण को पवित्र
करके श्री रघुवीर के निर्मल यश का वर्णन
करता हूँ,जो चारों फल धर्म,अर्थ,काम और मोक्ष
को देने वाला हे।★
•••••••••••••••••••••••••••••
बुद्धिहीन तनु जानिके,सुमिरो पवन-कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं,हरहु कलेश विकार।★
《अर्थ》→ हे पवन कुमार! मैं आपको सुमिरन
करता हूँ। आप तो जानते ही हैं,कि मेरा शरीर और
बुद्धि निर्बल है।मुझे शारीरिक बल,सदबुद्धि एवं
ज्ञान दीजिए और मेरे दुःखों व दोषों का नाश कार
दीजिए।★
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,जय कपीस तिहुँ लोक
उजागर॥1॥★
《अर्थ 》→ श्री हनुमान जी!आपकी जय हो।
आपका ज्ञान और गुण अथाह है। हे कपीश्वर!
आपकी जय हो!तीनों लोकों,स्वर्ग लोक,भूलोक और
पाताल लोक में आपकी कीर्ति है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
राम दूत अतुलित बलधामा, अंजनी पुत्र पवन सुत नामा॥
2॥★
《अर्थ》→ हे पवनसुत अंजनी नंदन!आपके समान
दूसरा बलवान नही है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
महावीर विक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी॥3॥

《अर्थ》→ हे महावीर बजरंग बली!आप विशेष पराक्रम
वाले है। आप खराब बुद्धि को दूर करते है,और
अच्छी बुद्धि वालो के साथी,सहायक है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
कंचन बरन बिराज सुबेसा ,कानन कुण्डल कुंचित केसा॥
4॥★
《अर्थ》→ आप सुनहले रंग,सुन्दर
वस्त्रों,कानों में कुण्डल और घुंघराले बालों से
सुशोभित हैं।★
••••••••••••••••••••••••••••••
हाथ ब्रज और ध्वजा विराजे,काँधे मूँज जनेऊ साजै॥
5॥★
《अर्थ》→ आपके हाथ मे बज्र और ध्वजा है और
कन्धे पर मूंज के जनेऊ की शोभा है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
शंकर सुवन केसरी नंदन,तेज प्रताप महा जग वंदन॥6॥★
《अर्थ 》→ हे शंकर के अवतार!हे केसरी नंदन आपके
पराक्रम और महान यश की संसार भर मे
वन्दना होती है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
विद्यावान गुणी अति चातुर,रान काज करिबे को आतुर॥
7॥★
《अर्थ 》→ आप प्रकान्ड विद्या निधान है,गुणवान
और अत्यन्त कार्य कुशल होकर श्री राम काज करने
के लिए आतुर रहते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया, राम लखन सीता मन
बसिया॥8॥★
《अर्थ 》→ आप श्री राम चरित सुनने मे आनन्द रस
लेते है।श्री राम,सीताऔर लखन आपके हृदय मे बसे
रहते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
सूक्ष्म रुप धरि सियहिं दिखावा,बिकट रुप धरि लंक
जरावा॥9॥★
《अर्थ》→ आपने अपना बहुत छोटा रुप धारण करके
सीता जी को दिखलाया और भयंकर रूप करके
लंका को जलाया।★
••••••••••••••••••••••••••••••
भीम रुप धरि असुर संहारे,रामचन्द्र के काज संवारे॥
10॥★
《अर्थ 》→ आपने विकराल रुप धारण करके
राक्षसों को मारा और श्री रामचन्द्र जी के
उदेश्यों को सफल कराया।★
••••••••••••••••••••••••••••••
लाय सजीवन लखन जियाये,श्री रघुवीर हरषि उर लाये॥11॥

《अर्थ 》→ आपने संजीवनी बुटी लाकर लक्ष्मण
जी को जिलाया जिससे श्री रघुवीर ने हर्षित होकर
आपको हृदय से लगा लिया।★
••••••••••••••••••••••••••••••
रघुपति कीन्हीं बहुत बड़ाई,तुम मम प्रिय भरत सम भाई॥
12॥★
《अर्थ 》→ श्री रामचन्द्र ने आपकी बहुत
प्रशंसा कीऔर कहा की तुम मेरे भरत जैसे प्यारे
भाई हो।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
सहस बदन तुम्हरो जस गावैं,अस कहि श्री पति कंठ
लगावैं॥13॥★
《अर्थ 》→ श्री राम ने आपको यह कहकर हृदय से
लगा लिया की तुम्हारा यश हजार मुख से सराहनीय है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा, नारद,सारद सहित अहीसा॥
14॥★
《अर्थ》→
श्री सनक,श्री सनातन,श्री सनन्दन,श्री सनत्कुमार
आदि मुनि ब्रह्मा आदि देवता नारद
जी,सरस्वती जी,शेषनाग जी सब आपका गुण गान करते
है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते,कबि कोबिद कहि सके
कहाँ ते॥15॥★
《अर्थ 》→ यमराज,कुबेर आदि सब दिशाओं के
रक्षक,कवि विद्वान,पंडित या कोई भी आपके यश
का पूर्णतः वर्णन नहीं कर सकते।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा,राम मिलाय राजपद
दीन्हा॥16॥★
《अर्थ 》→ आपनें सुग्रीव जी को श्रीराम से
मिलाकर उपकार किया ,जिसके कारण वे राजा बने।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
तुम्हरो मंत्र विभीषण माना,लंकेस्वर भए सब जग
जाना॥17॥★
《अर्थ 》→ आपके उपदेश का विभिषण जी ने पालन
किया जिससे वे लंका के राजा बने,इसको सब संसार
जानता है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
जुग सहस्त्र जोजन पर भानू,लील्यो ताहि मधुर फल
जानू॥18॥★
《अर्थ 》→ जो सूर्य इतने योजन दूरी पर है की उस पर
पहुँचने के लिए हजार युग लगे।दो हजार योजन
की दूरी पर स्थित सूर्य को आपने एक मीठा फल समझकर
निगल लिया।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माहि,जलधि लांघि गये अचरज
नाहीं॥19॥★
《अर्थ 》→ आपने श्री रामचन्द्र
जी की अंगूठी मुँह मे रखकर समुद्र को लांघ
लिया,इसमें कोई आश्चर्य नही है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
दुर्गम काज जगत के जेते,सुगम अनुग्रह तुम्हरे
तेते॥20॥★
《अर्थ 》→ संसार मे जितने भी कठिन से कठिन काम
हो,वो आपकी कृपा से सहज हो जाते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
राम दुआरे तुम रखवारे,होत न आज्ञा बिनु पैसा रे ॥
21॥★
《अर्थ 》→ श्री रामचन्द्र जी के द्वार के आप
रखवाले है,जिसमे आपकी आज्ञा बिना किसी को प्रवेश
नही मिलता अर्थात आपकी प्रसन्नता के बिना राम
कृपा दुर्लभ है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
सब सुख लहै तुम्हारी सरना,तुम रक्षक काहू
को डरना ॥22॥★
《अर्थ 》→ जो भी आपकी शरण मे आते है,उस
सभी को आन्नद प्राप्त होता है,और जब आप रक्षक
है,तो फिर किसी का डर नही रहता।★
••••••••••••••••••••••••••••••
आपन तेज सम्हारो आपै,तीनों लोक हाँक ते काँपै॥
23॥★
《अर्थ 》→ आपके सिवाय आपके वेग को कोई नही रोक
सकता,आपकी गर्जना से तीनों लोक काँप जाते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
भूत पिशाच निकट नहिं आवै,महावीर जब नाम सुनावै॥24॥

《अर्थ 》→ जहाँ महावीर हनुमान जी का नाम
सुनाया जाता है,वहाँ भूत,पिशाच पास भी नही फटक
सकते।★
••••••••••••••••••••••••••••••
नासै रोग हरै सब पीरा,जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥25॥★
《अर्थ 》→ वीर हनुमान जी!आपका निरंतर जप करने से
सब रोग चले जाते है,और सब पीड़ा मिट जाती है।
•••••••••••••••••••••••••••••••
संकट तें हनुमान छुड़ावै,मन क्रम बचन ध्यान
जो लावै॥26॥★
《अर्थ 》→ हे हनुमान जी! विचार करने मे,कर्म करने
मे और बोलने मे,जिनका ध्यान आपमे रहता है,उनको सब
संकटो से आप छुड़ाते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
सब पर राम तपस्वी राजा,तिनके काज सकल तुम साजा॥
27॥★
《अर्थ 》→ तपस्वी राजा श्री रामचन्द्र जी सबसे
श्रेष्ठ है,उनके सब कार्यो को आपने सहज मे कर
दिया।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
और मनोरथ जो कोइ लावै,सोई अमित जीवन फल पावै॥28॥

《अर्थ 》→ जिसपर आपकी कृपा हो,वह कोई
भी अभिलाषा करे तो उसे ऐसा फल मिलता है
जिसकी जीवन मे कोई सीमा नही होती।★
••••••••••••••••••••••••••••••
चारों जुग परताप तुम्हारा,है परसिद्ध जगत उजियारा॥
29॥★
《अर्थ 》→ चारो युगों सतयुग,त्रेता,द्वापर
तथा कलियुग मे आपका यश फैला हुआ है,जगत मे
आपकी कीर्ति सर्वत्र प्रकाशमान है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
साधु सन्त के तुम रखवारे,असुर निकंदन राम दुलारे॥
30॥★
《अर्थ 》→ हे श्री राम के दुलारे ! आप
सज्जनों की रक्षा करते है और दुष्टों का नाश करते
है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता ,अस बर दीन जानकी माता॥
३१॥★
《अर्थ 》→ आपको माता श्री जानकी से ऐसा वरदान
मिला हुआ है,जिससे आप
किसी को भी आठों सिद्धियां और नौ निधियां दे सकते
है।★
1.) अणिमा → जिससे साधक किसी को दिखाई
नही पड़ता और कठिन से कठिन पदार्थ मे प्रवेश कर
जाता है।★
2.) महिमा → जिसमे योगी अपने को बहुत
बड़ा बना देता है।★
3.) गरिमा → जिससे साधक अपने को चाहे
जितना भारी बना लेता है।★
4.) लघिमा → जिससे जितना चाहे उतना हल्का बन
जाता है।★
5.) प्राप्ति → जिससे इच्छित पदार्थ
की प्राप्ति होती है।★
6.) प्राकाम्य → जिससे इच्छा करने पर वह पृथ्वी मे
समा सकता है,आकाश मे उड़ सकता है।★
7.) ईशित्व → जिससे सब पर शासन का सामर्थय
हो जाता है।★
8.)वशित्व → जिससे दूसरो को वश मे किया जाता है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
राम रसायन तुम्हरे पासा,सदा रहो रघुपति के दासा॥32॥

《अर्थ 》→ आप निरंतर श्री रघुनाथ जी की शरण मे
रहते है,जिससे आपके पास बुढ़ापा और असाध्य
रोगों के नाश के लिए राम नाम औषधि है।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
तुम्हरे भजन राम को पावै,जनम जनम के दुख बिसरावै॥
33॥★
《अर्थ 》→ आपका भजन करने सेर श्री राम
जी प्राप्त होते है,और जन्म जन्मांतर के दुःख दूर
होते है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
अन्त काल रघुबर पुर जाई,जहाँ जन्म हरि भक्त कहाई॥
34॥★
《अर्थ 》→ अंत समय श्री रघुनाथ जी के धाम
को जाते है और यदि फिर भी जन्म लेंगे
तो भक्ति करेंगे और श्री राम भक्त कहलायेंगे।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
और देवता चित न धरई,हनुमत सेई सर्व सुख करई॥35॥★
《अर्थ 》→ हे हनुमान जी!आपकी सेवा करने से सब
प्रकार के सुख मिलते है,फिर अन्य
किसी देवता की आवश्यकता नही रहती।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
संकट कटै मिटै सब पीरा,जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥36॥

《अर्थ 》→ हे वीर हनुमान जी! जो आपका सुमिरन
करता रहता है,उसके सब संकट कट जाते है और सब
पीड़ा मिट जाती है।★
••••••••••••••••••••••••••••••
जय जय जय हनुमान गोसाईं,कृपा करहु गुरु देव
की नाई॥37॥★
《अर्थ 》→ हे स्वामी हनुमान जी!आपकी जय हो,जय
हो,जय हो!आप मुझपर कृपालु श्री गुरु जी के समान
कृपा कीजिए।★
••••••••••••••••••••••••••••••
जो सत बार पाठ कर कोई,छुटहि बँदि महा सुख होई॥38॥★
《अर्थ 》→ जो कोई इस हनुमान चालीसा का सौ बार
पाठ करेगा वह सब बन्धनों से छुट जायेगा और उसे
परमानन्द मिलेगा।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा,होय सिद्धि साखी गौरीसा॥
39॥★
《अर्थ 》→ भगवान शंकर ने यह हनुमान
चालीसा लिखवाया,इसलिए वे साक्षी है,कि जो इसे
पढ़ेगा उसे निश्चय ही सफलता प्राप्त होगी।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
तुलसीदास सदा हरि चेरा,कीजै नाथ हृदय मँह डेरा॥40॥

《अर्थ 》→ हे नाथ हनुमान जी! तुलसीदास
सदा ही श्री राम का दास है।इसलिए आप उसके हृदय मे
निवास कीजिए।★
•••••••••••••••••••••••••••••••
पवन तनय संकट हरन,मंगल मूरति रुप।
राम लखन सीता सहित,हृदय बसहु सुरभुप॥★
《अर्थ 》→ हे संकट मोचन पवन कुमार!आप आनन्द
मंगलो के स्वरुप है।हे देवराज! आप
श्री राम,सीता जी और लक्ष्मण सहित मेरे हृदय मे
निवास कीजिए।★

Friday, February 27, 2015

Forget BMI 😀😀😀😀
Simple medical test for 'Obesity' that you can perform at home and save money:

ALL MEN:
A very simple obesity test for tummy size. While pissing in standing posture, look your 'pappu' without bending. Please note, do this test ony when your 'pappu' is in normal posture and not Erect, as that can lead to incorrect test results.


1. You can see your 'pappu' along with your pubic hair - Perfect fitness 😋😋


2. Tummy is coming in the way between you and your 'pappu', but you can still see the tip (head) of your 'pappu' - Slight overweight 😐😐😐😐


3. You do not know where the fuck your 'pappu' has disappeared, you can see only the water flowing out- Obesity 😩😩😩😩


4. You only hear the sound of waterfall, neither you can see your 'pappu' nor the 'susu' flow - Dangerous obesity, meet the doctor immediately 

Issued in pubic interest....
Health is wealth and your 'Pappu' is your pride!!

पाण्डव पाँच भाई थे जिनके नाम हैं -

1. युधिष्ठिर

2. भीम

3. अर्जुन

4. नकुल

5. सहदेव

( इन पांचों के अलावा , महाबली कर्ण

भी कुंती के ही पुत्र थे , परन्तु

उनकी गिनती पांडवों में नहीं की जाती है )

यहाँ ध्यान रखें कि… पाण्डु के उपरोक्त

पाँचों पुत्रों में से युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन

की माता कुन्ती थीं ……तथा , नकुल और सहदेव

की माता माद्री थी ।

वहीँ …. धृतराष्ट्र और गांधारी के सौ पुत्र…..

कौरव कहलाए जिनके नाम हैं -

1. दुर्योधन

2. दुःशासन

3. दुःसह

4. दुःशल

5. जलसंघ

6. सम

7. सह

8. विंद

9. अनुविंद

10. दुर्धर्ष

11. सुबाहु

12. दुषप्रधर्षण

13. दुर्मर्षण

14. दुर्मुख

15. दुष्कर्ण

16. विकर्ण

17. शल

18. सत्वान

19. सुलोचन

20. चित्र

21. उपचित्र

22. चित्राक्ष

23. चारुचित्र

24. शरासन

25. दुर्मद

26. दुर्विगाह

27. विवित्सु

28. विकटानन्द

29. ऊर्णनाभ

30. सुनाभ

31. नन्द

32. उपनन्द

33. चित्रबाण

34. चित्रवर्मा

35. सुवर्मा

36. दुर्विमोचन

37. अयोबाहु

38. महाबाहु

39. चित्रांग

40. चित्रकुण्डल

41. भीमवेग

42. भीमबल

43. बालाकि

44. बलवर्धन

45. उग्रायुध

46. सुषेण

47. कुण्डधर

48. महोदर

49. चित्रायुध

50. निषंगी

51. पाशी

52. वृन्दारक

53. दृढ़वर्मा

54. दृढ़क्षत्र

55. सोमकीर्ति

56. अनूदर

57. दढ़संघ

58. जरासंघ

59. सत्यसंघ

60. सद्सुवाक

61. उग्रश्रवा

62. उग्रसेन

63. सेनानी

64. दुष्पराजय

65. अपराजित

66. कुण्डशायी

67. विशालाक्ष

68. दुराधर

69. दृढ़हस्त

70. सुहस्त

71. वातवेग

72. सुवर्च

73. आदित्यकेतु

74. बह्वाशी

75. नागदत्त

76. उग्रशायी

77. कवचि

78. क्रथन

79. कुण्डी

80. भीमविक्र

81. धनुर्धर

82. वीरबाहु

83. अलोलुप

84. अभय

85. दृढ़कर्मा

86. दृढ़रथाश्रय

87. अनाधृष्य

88. कुण्डभेदी

89. विरवि

90. चित्रकुण्डल

91. प्रधम

92. अमाप्रमाथि

93. दीर्घरोमा

94. सुवीर्यवान

95. दीर्घबाहु

96. सुजात

97. कनकध्वज

98. कुण्डाशी

99. विरज

100. युयुत्सु

( इन 100 भाइयों के अलावा कौरवों की एक बहन

भी थी… जिसका नाम""दुशाला""था,

जिसका विवाह"जयद्रथ"सेहुआ था )
"श्री मद्-भगवत गीता"
के बारे में-

किसको किसने सुनाई?
उ.- श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सुनाई।

कब सुनाई?
उ.- आज से लगभग 7 हज़ार साल पहले सुनाई।

भगवान ने किस दिन गीता सुनाई?
उ.- रविवार के दिन।

कोनसी तिथि को?
उ.- एकादशी

कहा सुनाई?
उ.- कुरुक्षेत्र की रणभूमि में।

कितनी देर में सुनाई?
उ.- लगभग 45 मिनट में

क्यू सुनाई?
उ.- कर्त्तव्य से भटके हुए अर्जुन को कर्त्तव्य सिखाने के लिए और आने वाली पीढियों को धर्म-ज्ञान सिखाने के लिए।

कितने अध्याय है?
उ.- कुल 18 अध्याय

कितने श्लोक है?
उ.- 700 श्लोक

गीता में क्या-क्या बताया गया है?
उ.- ज्ञान-भक्ति-कर्म योग मार्गो की विस्तृत व्याख्या की गयी है, इन मार्गो पर चलने से व्यक्ति निश्चित ही परमपद का अधिकारी बन जाता है।

गीता को अर्जुन के अलावा
और किन किन लोगो ने सुना?
उ.- धृतराष्ट्र एवं संजय ने

अर्जुन से पहले गीता का पावन ज्ञान किन्हें मिला था?
उ.- भगवान सूर्यदेव को

गीता की गिनती किन धर्म-ग्रंथो में आती है?
उ.- उपनिषदों में

गीता किस महाग्रंथ का भाग है....?
उ.- गीता महाभारत के एक अध्याय शांति-पर्व का एक हिस्सा है।

गीता का दूसरा नाम क्या है?
उ.- गीतोपनिषद

गीता का सार क्या है?
उ.- प्रभु श्रीकृष्ण की शरण लेना

गीता में किसने कितने श्लोक कहे है?
उ.- श्रीकृष्ण ने- 574
अर्जुन ने- 85
धृतराष्ट्र ने- 1
संजय ने- 40.



अपनी युवा-पीढ़ी को गीता जी के बारे में जानकारी पहुचाने हेतु इसे ज्यादा से ज्यादा शेअर करे। धन्यवाद


------------------------


अधूरा ज्ञान खतरना होता है।


33 करोड नहीँ 33 कोटी देवी देवता हैँ हिँदू
धर्म मेँ।

कोटि = प्रकार। देवभाषा संस्कृत में
कोटि के दो अर्थ होते है,

कोटि का मतलब
प्रकार होता है और एक अर्थ करोड़
भी होता।

हिन्दू धर्म का दुष्प्रचार करने के
लिए ये बात उडाई गयी की हिन्दुओ के 33
करोड़ देवी देवता हैं और अब तो मुर्ख हिन्दू
खुद ही गाते फिरते हैं की हमारे 33 करोड़
देवी देवता हैं........


कुल 33 प्रकार के देवी देवता हैँ हिँदू धर्म मे :-

12 प्रकार हैँ आदित्य , धाता, मित, आर्यमा,
शक्रा, वरुण, अँश, भाग, विवास्वान, पूष,
सविता, तवास्था, और विष्णु...!

8 प्रकार हे :-
वासु:, धर, ध्रुव, सोम, अह, अनिल, अनल, प्रत्युष
और प्रभाष।

11 प्रकार है :- रुद्र: ,हर,
बहुरुप, त्रयँबक,
अपराजिता, बृषाकापि, शँभू, कपार्दी,
रेवात, मृगव्याध, शर्वा, और कपाली।

एवँ
दो प्रकार हैँ अश्विनी और कुमार।

कुल :-
12+8+11+2=33 कोटी

अगर कभी भगवान् के आगे हाथ जोड़ा है
तो इस जानकारी को अधिक से अधिक
लोगो तक पहुचाएं। ।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
ज़रूर पढ़ें और सयानी होती बेटियों को भी पढ़ायें।

क्यों करता है भारतीय समाज बेटियों की इतनी परवाह...

एक संत की कथा में एक बालिका खड़ी हो गई।
चेहरे पर झलकता आक्रोश

संत ने पूछा बोलो बेटी क्या बात है
बालिका ने कहा- महाराज हमारे समाज में लड़कों को हर प्रकार की
आजादी होती है। वह कुछ भी करे, कहीं भी जाए उस पर कोई खास टोका
टाकी नहीं होती।
इसके विपरीत लड़कियों को बात बात पर टोका जाता है। यह मत करो,
यहाँ मत जाओ, घर जल्दी आ जाओ आदि।
संत मुस्कुराए और कहा...
बेटी तुमने कभी लोहे की दुकान के बाहर पड़े लोहे के गार्डर देखे हैं? ये
गार्डर सर्दी, गर्मी, बरसात, रात दिन इसी प्रकार पड़े रहते हैं।
इसके बावजूद इनका कुछ नहीं बिगड़ता और इनकी कीमत पर भी कोई
अन्तर नहीं पड़ता। लड़कों के लिए कुछ इसी प्रकार की सोच है समाज में।

अब तुम चलो एक ज्वेलरी शॉप में। एक बड़ी तिजोरी, उसमें एक छोटी
तिजोरी। उसमें रखी छोटी सुन्दर सी डिब्बी में रेशम पर नज़ाकत से रखा
चमचमाता हीरा।
क्योंकि जौहरी जानता है कि अगर हीरे में जरा भी खरोंच आ गई तो
उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी।

समाज में बेटियों की अहमियत भी कुछ इसी प्रकार की है। पूरे घर को
रोशन करती झिलमिलाते हीरे की तरह।
जरा सी खरोंच से उसके और उसके परिवार के पास कुछ नहीं बचता।
बस यही अन्तर है लड़कियों और लड़कों में।

पूरी सभा में चुप्पी छा गई।
उस बेटी के साथ पूरी सभा की आँखों में छाई नमी साफ-साफ बता रही
थी लोहे और हीरे में फर्क।।।Ⓜ👍please read this SMS and
show to our daughters....& sisters