Thursday, October 30, 2014

Very lovely message.... must read
बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले .

धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और

गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है

चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा

तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है .


हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए


मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ?


चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया .


अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ?


गरीब दोस्त ने कहा तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?

अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला

ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी।

गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया

जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी .


गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और

आकाश में आज़ाद कर दिया .

अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा


तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?

गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा


" तेरे में और मुझ में यही फर्क है

तुझे "धन" की सुनाई दी और मुझे "मन" की आवाज़ सुनाई दी .


"यही सच है

.इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि,

धरती पराई लगने लगे l

इनती खुशियाँ भी न देना कि,

दुःख पर किसी के हंसी आने लगे ।

नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका,

निर्बल पर प्रयोग करूँ l

नहीं चाहिए ऐसा भाव कि,

किसी को देख जल-जल मरूँ

ऐसा ज्ञान मुझे न देना,

अभिमान जिसका होने लगे I

ऐसी चतुराई भी न देना जो,

लोगों को छलने लगे ।
: खवाहिश नही मुझे
मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है।

अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी
जरुरत थी उसने उतना ही
पहचाना मुझे।

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा
भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल
गुज़रते चले जा रहे हैं....!

एक अजीब सी
दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई
अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने
ही पीछे छोड़ जाते हैं।.....
Being human 

Read twice because it is an excellent quote:

"Life can give us lots of beautiful persons but only one person is enough for a beautiful Life....
💎💎💎💎💎💎💎💎
Life is irony:
Little girl wants barbie dolls and little boys want big cars..
After growing up big girls want big car's and big boys want barbie girls..
💎💎💎💎💎💎💎
Excellent quote :
"I am responsible for what I spoke., but not for what you understood"
💎💎💎💎💎💎💎💎
"Worry is a total waste of time. It doesn't change anything but...,
Surely keeps us very very busy doing nothing.''
💎💎💎💎💎💎💎💎
As cold water and warm iron take away the wrinkles of clothes.
A cool mind and warm heart takes out the worries of life...
 💎💎💎💎💎💎💎💎
Every Artist gives his own name to his work.
But there is no artist like a "MOTHER",
who gives birth to a child but gives Father's
Name !

Poem on "TAJMAHAL"By 3 different People...

1) BACHELOR: "Takdir hai magar kismat nahi khulti,
Taj Mahal banana chahta hoon,
Magar Mumtaz nahi MILTI"..!!

2) LOVER: "Takdir hai magar kismat nahi khulti,
Mumtaz mil gayi hai,
Magar Shadi nahi KARTI"...

3) MARRIED: "Takdir hai magar kismat nahi khulti,
Taj-Mahal banana chahta hoon,
Magar Mumtaz nahi MARTI"...!!
😝😝😂😄😉😅😊

Rishta wohi.. Soch nayi..

. दामाद का प्यार!

एक बार एक सास अपने 3 दामादों का प्यार देखने के लिए दरिया में कूद गयी
तो एक दामादलिया।
सास ने उसे कार तोहफे में दे दी।

अगले दिन फिर कूद गयी तो दूसरे दामाद ने बचा लिया उसे मोटरसाइकिल मिली।

फिर तीसरे दिन सास दोबारा कूदी तो तीसरे दामाद ने सोचा कि अब तो साइकिल ही मिलेगी

तो उसने सास को नही बचाया, सास मर गयी लेकिन फिर भी दामाद को मर्सिडीज़ मिली।
कैसे?

.
.
.
.
.
.
.
ससुर ने दी।
😛
💕💕💕💕💕💕💕💕

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"

💕💕💕💕💕💕💕💕

मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...

पत्थरों को मनाने में,
फूलों का क़त्ल कर आए हम।

💕💕💕💕💕💕💕💕

गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ....

💕💕💕💕💕💕💕💕

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकिएक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!

💕💕💕💕💕💕💕💕

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |

💕💕💕💕💕💕💕💕

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..

💕💕💕💕💕💕💕💕

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..

💕💕💕💕💕💕💕💕

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..

💕💕💕💕💕💕💕💕

चाहता तो हु की ये दुनियाबदल दू ....
पर दो वक़्त की रोटी केजुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों

💕💕💕💕💕💕💕💕

युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे .
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'

💕💕💕💕💕💕💕💕

अगर खुदा नहीं हे तो उसका ज़िक्र क्यों ??
और अगर खुदा हे तो फिर फिक्र क्यों ???

💕💕💕💕💕💕💕💕

"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'..

💕💕💕💕💕💕💕💕

" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाताऔर दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"

💕💕💕💕💕💕💕💕


किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,

'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर
एक बालक जिद पर. अड़ गया...
       बोला की छिपकली खाऊंगा.

घरवालों ने बहुत समझाया पर नहीं माना !!

हार कर उसके गुरु जी को बुलाया गया।
       वे जिद तुड़वाने में महारथी थे..

गुरु के आदेश पर एक छिपकली पकड़वाई गई उसे प्लेट में परोस बालक के सामने रख

                     गुरु बोले, ले खा...

                  (बालक मचल गया..)

            बोला :- तली हुई खाऊंगा..

    गुरु ने छिपकली तलवाई और दहाड़े,..
         :- ले अब चुपचाप खा.

        बालक फिर गुलाटी मार गया

         और बोला, : आधी खाऊंगा..

      छिपकली के दो टुकड़े किये गये..

बालक गुरु से बोला :- पहले आप खाओ

गुरु ने आंख नाक और भी ना जाने क्या क्या भींच किसी तरह आधी छिपकली निगली...

गुरु के छिपकली निगलते ही बालक दहाड़ मार कर रोने लगा की आप तो वो टुकड़ा खा गये जो मैंने खाना था.. गुरु ने धोती सम्भाली और वहां से भाग निकले की अब जरा भी यहां रुका तो ये दुष्ट दूसरा टुकड़ा भी खिला कर मानेगा...

             करना-धरना कुछ नहीं,
             नौटंकी दुनिया भर की...


Kya Kami Hai Mujh Mein,
Ye Aaj Tak Mai Samajh Nahi Paya
Koi To Baat Hogi Tere Dil Mein,
Jo Kabhi Mai Jaan Na Paya
Koi To Surat Hogi Teri Nigahon Mein,
Lekin Aaj Tak Use Dekh Nahi Paya
Andaza Nahi Tujhe , Kya Hai Is Dil Mein,
Tere Pyar Me Maine khud ko Sirf Tanha Paya
Mana Aasan Nahi Mujhe Basana Dil Mein,
Tujhse Mai Koi Zidd Nahi Kar Paya
Kya Halat Hui Hai Gham Ke Aalam Mein,
Zindagi Ka Imtihaan Mai Jeet Nahi Paya
Muddatein Beeti Yoonhi Yaadon Mein,
Kuch Bhi Main Apna Bana Na Paya
E Khuda Aur Kya Rakha Hai Mere Naseeb Mein,
Tera Diya Taufa Mai Rakh Nahi Paya
Bula Le Mujhe Ab Tere Aashiyane Mein,
Is Jahan Se Mai Takra Nahi Paya

बोये जाते हैं बेटे
पर उग जाती हैं बेटियाँ
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां
रुलाते हैं जब खूब बेटे
तब हंसाती हैं बेटियां
नाम करें न करें बेटे
👭पर नाम कमाती हैं बेटियां
😩छोड़ जाते हैं जब बेटे
🙋तो काम आती हैं बेटियां
कुछ क्षण की मेहमान फिर भी
मारी जाती हैं बेटियाँ
 कदम रुक गए जब पहुंचे हम रिश्तों के बाज़ार में...

 बिक रहे थे रिश्ते खुले आम व्यापार में..

 कांपते होठों से मैंने पुछा,
"क्या भाव है भाई इन रिश्तों का?"

 दूकानदार बोला:

 "कौनसा लोगे..?

 बेटे का ..या बाप का..?

 बहिन का..या भाई का..?

 बोलो कौनसा चाहिए..?

 इंसानियत का.या प्रेम का..?

 माँ का..या विश्वास का..?

 बाबूजी कुछ तो बोलो कौनसा चाहिए.चुपचाप खड़े हो कुछ बोलो तो सही...

 मैंने डर कर पुछ लिया दोस्त का..?

 दुकानदार नम आँखों से बोला:

 "संसार इसी रिश्ते पर ही तो टिका है ..,माफ़ करना बाबूजी ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है..
इसका कोई मोल नहीं लगा पाओगे,

 और जिस दिन ये बिक जायेगा... उस दिन ये संसार उजड़ जायेगा..."

सभी मित्रों को समर्पित..
💖💖💖💖💖💖💖💖💖

Plz read full msg
5ive undeniable Facts
of Life :

1.
Don't educate
your children
to be rich.
Educate them
to be Happy.
So when
they grow up
they will know
the value of things
not the price

2.
Best awarded words
in London ...

"Eat your food
as your medicines.
Otherwise
you have to
eat medicines
as your food"

3.
The One
who loves you
will never leave you
because
even if there are
100 reasons
to give up
he will find
one reason
to hold on

4.
There is
a lot of difference
between
human being
and being human.
A Few understand it.

5.
You are loved
when you are born.
You will be loved
when you die.
In between
You have to manage...!


Nice line from Ratan Tata's Lecture-

If u want to Walk Fast,
Walk Alone..!
But
if u want to Walk Far,
Walk Together..!!


Six Best Doctors in the World-
          1.Sunlight
              2.Rest😴
          3.Exercise🚵
             4.Diet🍯🍑
   5.Self Confidence😇
                   &
          6.Friends👭👬
Maintain them in all stages of Life and enjoy🎊 healthy life
If you see the moon ..... You see the beauty of God ..... If you see the Sun ..... You see the power of God ..... And .... If you see the Mirror ..... You see the best Creation of GOD .... So Believe in YOURSELF..... :) :) :).
We all are tourists & God is our travel agent who
already fixed all our Routes Reservations & Destinations
So!
Trust him & Enjoy the "Trip" called LIFE...
Our aim in life should be
9 8 7 6 5 4 3 2 1 0

🔹9-glass drinking water. 🍹
🔹8-hrs sound sleep. 😴😴
🔹7-wonders tour with family. 👪
🔹6-six digit income.
🔹5-days work a week
🔹4-wheeler. 
🔹3-bedroom flat j
🔹2-cute children. 
🔹1-sweetheart. 🙋
🔹0-tension! 
Yeh jindgi na milegi dubara 😀😗😙
💯✅

send to all friends who are important to you...


संता: जल्दी से यहाँ एक एम्बुलेंस भेज
दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार
दी है। उसके नाक से और कान से खून बह
रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट
गयी है।
ऑपरेटर: आप किस जगह पर हैं
कृपया वो बता दीजिये।
संता: Connaght Place में।
ऑपरेटर: आप मुझे स्पेलिंग बता दीजिये?
आगे से कोई आवाज़ नहीं आई।
ऑपरेटर: सर क्या आप को मेरी आवाज़ आ
रही है?
दूसरी तरफ से अभी भी कोई
आवाज़ नहीं आई।
ऑपरेटर: सर प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप
मुझे सुन रहे हैं?
संता: हाँ- हाँ माफ़ करना, मुझे Connaght Place के स्पेलिंग
नहीं आते, इसलिए मैं उसे घसीट कर
Minto Road पर ले आया हूँ। आप Minto Road के स्पेलिंग लिखो।

Dear Papa....

"Beti" bankar ayi hu ma-baap ke jivan me,

basera hoga kal mera kisi aur ke aangan me,

kyu ye reet "RAB" ne banai hogi,

"kehte" hai aaj nahi to kal tu "parai" hogi,

"Dekhe" janam "paal-poskar" jisne hame bada kiya,

aur "waqt" aya to unhi hatho ne hame "vida" kia,

"Tut" ke bikhar jati he humari "zindagi" wahi,

par phir bhi us "bandhan" me pyar mile "zaruri" to nahi,

kyu "rishta" humara itna "Ajib" hota hai,

kya bas yahi "betiyo" ka "Nasib" hota he??

"Papa" Says"...
 **************
Bahut "chanchal" bahut
 "Khushnuma" si hoti hai "BETIYA".

"Nazuk" sa "dil" rakhti hai "Masoom" si hoti hai "BETIYA".

"Baat" baat par roti hai
 "Nadan" si hoti hai "BETIYA".

"Rehmat" se "bharpoor"
 "Khuda" ki "Nemat" hai "BETIYA".

"Ghar" mehak uthta hai
 Jab "muskrati" hain "BETIYA".

"Ajeeb" si "Taklif" hoti hai
 Jab "dusre" ghar jati hai "BETIYA".

"Ghar" lagta hai suna suna "Kitna" rula ke "jati" hai "BETIYA"

"Khushi" ki "jhalak"
 "Babul" ki "ladli" hoti hai "BETIYA"

Ye "Hum" nahi "kehte"

Yeh toh "RAB " kehta hai. . .Ke Jab main bahut khush hota hu toh "janam" leti hai
 "PYARI SI BETIYA"
 *******************

Dedicated to all the Girls 
 Plz share it for ur sisters, mother, Daughters, frnds.
Be humble and sweet.

एक चीनी सन्त बहुत बूढ़े हो गए। मरने का समय निकट आया तो उनके सभी शिष्य उपदेश सुनने और अन्तिम प्रणाम करने एकत्रित हुए।

उपदेश न देकर उनने अपना मुँह खोला और शिष्यों से पूछ-देखो इसमें दाँत है क्या? शिष्यों ने उत्तर दिया- एक भी नहीं।

दूसरी बार उनने फिर मुँह खोला और पूछा - देखो इसमें जीभ है क्या? सभी शिष्यों ने एक स्वर में उत्तर दिया हाँ- है - है।

सन्त ने फिर पूछा - अच्छा एक बात बताओ। जीभ जन्म से थी और मृत्यु तक रहेगी और दाँत पीछे उपजे और पहले चले गए। इसका क्या कारण है?

इस प्रश्न का उत्तर किसी से भी न बन पड़ा।

सन्त ने कहा जीभ कोमल होती है इसलिए टिकी रही। दाँत कठोर थे इसलिए उखड़ गए।

मेरा एक ही उपदेश है- दांतों की तरह कठोर मत होना - जीभ की तरह मुलायम रहना। यह कह कर उनने अपनी आंखें मूँद ली।

A B C D new meaning 
A=Ambe
B=Bhawani
C=Chamunda
D=Durga
E=Ekrupi
F=Farsadharni
G=Gayatri
H=Hinglaaj
I=Indrani
J=Jagdamba
K=Kali
L=Laxmi
M=Mahamaya
N=Narayani
O=Omkarini
P=Padma
Q=Qatyayani
R=Ratnapriya
S=Shitla
T=Tripura Sundari
U=Uma
V=Vaishnavi
W=Warahi
Y=Yati
Z=Zyvana

ABCD padhte jao..
JAY MATA DI kahte jao.
कोई छाँव,तो कोई शहर ढूंढ़ता है
मुसाफिर हमेशा,एक घर ढूंढ़ता है...

बेताब है जो,सुर्ख़ियों में आने को
वो अक्सर अपनी,खबर ढूंढ़ता है...

हथेली पर रखकर,नसीब अपना
क्यूँ हर शख्स,मुकद्दर ढूंढ़ता है...

जलने के,किस शौक में पतंगा
चिरागों को जैसे,रातभर ढूंढ़ता है...

उन्हें आदत नहीं,इन इमारतों की
ये परिंदा तो,कोई शहर ढूंढ़ता है...

अजीब फ़ितरत है,उस समुंदर की
जो टकराने के लिए,पत्थर ढूंढ़ता है...!!

"I slept on benches and
everyday borrowed 20Rs
from friend to travel to
film city"
- Sharukh khan

"I failed in 8th standard"
-Sachin Tendulkar


"During my secondary
school, I was dropped
from school basketball
team"
-MichelI Jordan

"I was rejected for the
job in All India Radio
bcoz of my heavy voice"
- Amitabh Bacchan

"I used to work in petrol
pump"
- Dhirubhai Ambani

"I was rejected in the
interview of Pilot"
- Abdul Kalam

"I didn't even complete
my university education"
- Bill Gates

"I was a dyslexic kid"
- Tom Cruize

"I was raped at the
age of 9 "
- Oprah Winfrey

"I used to serve tea at
a shop to support my
football training"
- Lionel Messi

"I used to sleep on the
floor in friends rooms,
returning Coke bottles
for food, money, and
getting weekly free
meals at a local temple"
-Steve Jobs

"My teachers used to
call me a failure"
- Tony Blair

"I was in prison for 27
years"
-Nelson Mandela

and here comes the
"THALIVA"

"At the age of 30, I was
a bus conductor"
-Rajnikant

"Friends, there are
many such people who
struggled..

Life is not about what
you couldn't do so far,
it's about what you can
still do.
Wait n dont ever give up..
Miracles happen every
day....
                             
Rs.20 seems too much
to give a beggar but it
seems okay when its
given as tip at a fancy
restaurant.

After a whole day of
work, Hours at the gym
seem alright but helping
your Mother out at home
seems like a burden.

Praying to god for 3 min
takes too much time but
watching a movie for 3
hours doesn't.


Wait a whole year for
Valentine's day but we
always forget Mother's
day.

Two poor starving kids
sitting on the pavement
weren't given even a slice
of Bread but a painting of
them sold for lakhs of
Rupees.

We don't think twice
About forwarding jokes
But we will rethink about
sending this message on.

Think about It..😀
Make a change..

Wednesday, October 29, 2014

"गम इस कदर मिला कि घबराकर पी गए हम, खुशी थोड़ी सी मिली, उसे खुश होकर पी गए हम, यूं तो ना थे हम पीने के आदी, शराब को तन्हा देखा, तो तरस खाकर पी गए हम"


"चिंगारी का खौफ न दो हमें,
दिल में आग का दरिया बसाये बैठे हैं.
जल जाते कब के इस आग में,
मगर खुद को आंसुओं में भिगोये बैठे हैं."



"एक सा दिल सबके पास होता है,
फिर क्यों नही सब पे विश्वास होता है,
इंसान चाहे कितना ही आम क्यूँ ना हो,
वो किसी ना किसी के लिए तो ख़ास होता है."



"वो हमारा इमतिहान क्या लेगी,
मिलेगी नजरों से नजर तो नजर झुका लेगी,
उसे मेरी कब्र पर दिया जलाने को मत कहना,
वो नादान है दोस्तो अपना हाथ जला लेगी।"

Ajeeb shaks tha..
kaisa mizaj rakhta tha,
sath reh kar bhi..
ikhtalaf rakhta tha...


mein kyon na daad daun..
 us ke fun ki,
mery har sawal ka pehley hi..
 jawab rakhta tha
...


wo to roshniyon ka basi tha...
 magar,
meri andhier nagri ka..
 bara khayal rakhta tha...


muhabat to thi usy..
 kisi aur se shayad,
hum se tu youn hi..
 hasi mazak rakhta tha...!

 "बोतल पे बोतल पीने से क्या फायदा, मेरे दोस्त, रात गुजरेगी तो उतर जाएगी, पीना है तो सिर्फ एक बार किसी की बेवफाई पियो, प्यार की कसम, उम्र सारी नशें में गुजर जाएगी"


जाने कब-कब किस-किस ने कैसे-कैसे तरसाया मुझे, तन्हाईयों की बात न पूछो महफ़िलों ने भी बहुत रुलाया मुझे"


‬: "ठोकरें खाकर भी ना संभले तो मुसाफिर का नसीब, राह के पत्थर तो अपना फ़र्ज़ अदा करते हैं"

: raahon pe nazar rakhna ' honton pe dua
rakhna
aa jaaye koi shaayed darwaza khula rakhna
ehsaas ki shamma ko is tarha jala rakhna
apni b khabar rakhna' us ka b pata rakhna
raaton ko bhatakne ki dyta hai saza mujh ko
dushwaar hai pehloo me dil tere bina rakhna
logon ki nigaahon ko parh lene ki aadat hai
haalaat ki tehreerain chehre se bacha rakhna
bhoolun main agar ay dil tu yaad dila dena
tanhai k lamhon ka har zakhm hara rakhna
ik bhoond bhi ashkon ki daaman na bhigo
paaye
gam us ki amaanat hai palkon pe saja rakhna
is tarah jigar us se bartaav rahe apna
wo b na bura maane ' dil ka b kaha rakhna



आँखें बता रही हैं की जागे हो रात भर
पलकों की हर ज़ुबाँ पर दिल का सवाल है

बरसाओ तीर जितने भी पर ये तो जान लो
पहलु में दिल है दिल में तुम्हारा ख्याल है

कह दो ये ज़रा उनसे की मरना नहीं कमाल
हिज्र-ए-यार में हर पल मर के जीना कमाल है


'कही कही से हर चेहरा तुम जैसा लगता है,
तुमको भूल न पाएंगे हम ऐसा लगता है ऐसा भी'
' एक रंग है जो करता है बाते भी जो भी ,
इसको पहन ले वो अपना सा लगता है',
' तुम क्या बिछड़े भूल गए रिश्तो की शराफत हम,
जो भी मिलता है कुछ दिन ही अच्छा लगता है '
'अब भी यूं मिलते है हमसे फूल चमेली के,
जैसे इनसे अपना कोई रिश्ता लगता है '
'और तो सब कुछ ठीक है लेकिन कभी -कभी यूं ही,
चलता फिरता शहर अचानक तन्हा लगता है'

" रावण का चमत्कार या
राम का...पावर...??"
(जरूर पढेँ.. एक हास्य रस
का सस्पेँश कथा)
.
.
श्री राम के नाम से पत्थरो
के तैरने की news जब
लंका पहुँची , तब वहाँ की
public में काफी gossip
हुआ कि भैया जिसके नाम
से ही पत्थर तैरने लगें,
वो आदमी क्या गज़ब होगा।

इस तरह की बेकार की
अफ़वाहों से परेशान रावण
ने तैश में आकरannounce
करवा दिया कि कल रावण
के नाम लिखे हुए पत्थर
भी पानी में तिराये जायेंगे।

और अगले दिन लंका में
public holiday declare
कर दिया गया।

निश्चित दिन और समय पर सारी population
रावण का चमत्कार देखने
पहुँच गयी।

Set time पर रावण अपने
भाई - बँधुओं , पत्नियों
तथा staff के साथ वहाँ
पहुँचे और एक भारी से
पत्थर पर उनका नाम
लिखा गया।

Labor लोगों ने पत्थर
उठाया और उसे समुद्र में
डाल दिया -- पत्थर सीधा
पानी के भीतर !

सारी public इस सब को
साँस रोके देख रहे थी
जबकी रावण लगातार मन
ही मन में मँत्रोच्चारण कर
रहे थे।

अचानक, पत्थर वापस
surface पर आया और
तैरने लगा। Public पागल
हो गयी , और 'लँकेश की
जय' के कानफोड़ू नारों ने
आसमान को गुँजायमान कर
दिया।

एक public celebration
के बाद रावण अपने लाव
लश्कर के साथ वापस
अपने महल चले गये और
public को भरोसा हो गया
कि ये राम तो बस ऐसे ही हैं

पत्थर तो हमारे महाराज
रावण के नाम से भी तिरते
हैं।

पर उसी रात को मँदोदरी ने
notice किया कि रावण
bed में लेटे हुए बस
ceiling को घूरे जा रहे थे।

“ क्या हुआ स्वामी ? फिर से
acidity के कारण नींद नहीं
आ रही क्या ?”
eno दराज मे पडी है ले कर
आऊँ ? -
मँदोदरी ने पूछा।

“ मँदु ! रहने दो , आज तो
इज़्ज़त बस लुटते लुटते बच
गयी।
आइन्दा से ऐसे
experiment नहीं करूंगा। "
ceiling को लगातार घूर
रहे रावण ने जवाब दिया।

मँदोदरी चौंक कर उठी और
बोली , “
ऐसा क्या हो गया स्वामी ?”

रावण ने अपने सर के नीचे
से हाथ निकाला और छाती
पर रखा , “ वो आज सुबह
याद है पत्थर तैरा था ?”

मँदोदरी ने एक curious
smile के साथ हाँ मे सर
हिलाया।

“ पत्थर जब पानी में नीचे
गया था , उसके साथ साथ
मेरी साँस भी नीचे चली
गयी थी।
" रावण ने कहा।

इसपर confused मँदोदरी
ने कहा ,
“ पर पत्थर वापस ऊपर
भी तो आ गया था ना ।
वैसे ऐसा कौन सा मँत्र
पढ़ रहे थे आप जिससे
पानी में नीचे गया पत्थर
वापस आकर तैरने लगा ?”

इस पर रावण ने एक लम्बी
साँस ली और बोले ,
“ मँत्र-वँत्र कुछ नहीं पढ़
रहा था बल्कि बार बार
बोल रहा था कि
'हे पत्थर ! तुझे राम की
कसम,
PLEASE डूबियो मत भाई !! "
.
राम नाम मेँ है दम !!
बोलो
जय श्री राम !!
जय श्री राम !!
जय श्री राम !!
जय श्री राम !!




मार्किट में नया हे
जल्दी शेयर करो।😃😀👏👏😌😄😂

हम UP वाले हैँ. .. .
और जैसा के आप जानते हैँ कि हम अपनी भाषा और रहन सहन के लिये विश्व प्रसिध्द हैँ ।।


क्योँ . . .

क्योँकि हमारे यहाँ कभी धूप नहीँ निकलती, बस घाम होता है. .. .

हमारे यहाँ किसी का रुतबा नहीं होता, बस भौकाल चलता है. .. .

हमारे यहाँ कोई toilet नहीँ जाता, बस निपटने जाते हैँ. .. .

हमारे यहाँ oh God! नहीं होता, आई गजब होता है. .. .

हमारे यहाँ किसी का मज़ाक नहीं उड़ाते, बस तफ़री लेते है. .. .

हमारे यहाँ कभी नाली overflow नहीँ होती, बस हर जगह पनारा बहता है . . .

हम potty करने washroom नहीं जाते, पाकिस्तान जाते हैं. .. .

हम कटने पे बोरोलीन लगाते हैँ क्योकि डिटाल परपराता है. .. .

हमारे यहाँ कोई बकवास नहीं करता, बस बकैती होती है. .. .

हम कभी पेट भर के नहीँ खाते, बस थोड़ा चाप देते हैँ. .. .

हमारे यहाँ मच्छर काटते नहीँ, बस धर लेते हैँ. .. .

हमारे यहाँ कोई शिकायत नहीँ करता, बस ओरहन देता है. .. .

हमारे यहाँ धमकी नहीं दी जाती, बस हड़का दिया जाता है . . .

हमारे यहाँ किसी को मारा - पीटा नहीं जाता, बस हौंक दिया जाता है. .. .

तो भैया गर्व से कहो कि हम U P वाले हैं ।।

हम UP वाले हैँ. .. .
और जैसा के आप जानते हैँ कि हम अपनी भाषा और रहन सहन के लिये विश्व प्रसिध्द हैँ ।।


क्योँ . . .

क्योँकि हमारे यहाँ कभी धूप नहीँ निकलती, बस घाम होता है. .. .

हमारे यहाँ किसी का रुतबा नहीं होता, बस भौकाल चलता है. .. .

हमारे यहाँ कोई toilet नहीँ जाता, बस निपटने जाते हैँ. .. .

हमारे यहाँ oh God! नहीं होता, आई गजब होता है. .. .

हमारे यहाँ किसी का मज़ाक नहीं उड़ाते, बस तफ़री लेते है. .. .

हमारे यहाँ कभी नाली overflow नहीँ होती, बस हर जगह पनारा बहता है . . .

हम potty करने washroom नहीं जाते, पाकिस्तान जाते हैं. .. .

हम कटने पे बोरोलीन लगाते हैँ क्योकि डिटाल परपराता है. .. .

हमारे यहाँ कोई बकवास नहीं करता, बस बकैती होती है. .. .

हम कभी पेट भर के नहीँ खाते, बस थोड़ा चाप देते हैँ. .. .

हमारे यहाँ मच्छर काटते नहीँ, बस धर लेते हैँ. .. .

हमारे यहाँ कोई शिकायत नहीँ करता, बस ओरहन देता है. .. .

हमारे यहाँ धमकी नहीं दी जाती, बस हड़का दिया जाता है . . .

हमारे यहाँ किसी को मारा - पीटा नहीं जाता, बस हौंक दिया जाता है. .. .

तो भैया गर्व से कहो कि हम U P वाले हैं ।।

 A beautiful poem 

खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे।
ज़िन्दगी का Safar भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं....!!
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
GIRL- Xcuse me brother,
          thats my seat ..

BOY- Ok, But Im not ur brother.
         My DAD never fuckd ur
         MOM .. !!!

GIRL- True,
           but my DAD fuckd ur
          MOM .. !!!

MORAL: Ladkiya bhi ab
              madrchod ho gyi hain ..

       ~Ek aur Suno~ 

Ladka GF ko dinner pe le gaya.
           GF ne mahnge item order
           kiye.

Ladka: "Maa ke ghar bhi
              yehi khaati hai" ..?

GF: "Maa dinner ke baad
        mujhe chodti nahi hai ..

Moral-Ladkiyan wakai
          madarchod ho gayi hai


क्या आपने कभी सोचा है कि,
औरतें मांग क्यूं भरती हैं...

औरतें मांग इसलिये भरती है,
ताकि लोगों को पता चल जाये की इस प्लॉट की रजिस्ट्री हो चुकी है...

पुरूष कभी मांग नही भरता है,
क्यूंकि ये तो गोचर भूमि है इसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती ...


शादी के समय आपने देखा होगा वरमाला के समय में जब एक लडकी आती है तो,
उसके साथ में तीन चार लडकीयां आती है,उसका क्या तात्पर्य है...

उसका तात्पर्य है कि जिस प्लॉट की रजिस्ट्री हो रही होती है...
उस नक्शे में आस पास खाली प्लॉट दिखाने पडते हैं...

उसमें भी एक समस्या है कि,
कुछ की रजिस्ट्री हो चुकी होती है,
और
कईयों पर अवैध कब्जा चल रहा होता है..!!
😆

करो सोने के सौ टुकडे तो
 क़ीमत कम नहीं होती.

बुज़ुर्गों की दुआ लेने से
 इज्ज़त कभी कम नहीं होती.
जरूरतमंद को कभी देहलीज से
 ख़ाली ना लौटाओ,

भगवन के नाम पर देने से
 दौलत कम नहीं होती..

पकाई जाती है रोटी जो
 मेहनत के कमाई से,

हो जाए गर बासी तो भी
 लज्ज़त कम नहीं होती,

याद करते है अपनी हर
 मुसीबत में जिन्हें हम..

गुरु और प्रभु के सामने
 झुकने से

 गर्दन नीचे नहीं होती....!!!

करो सोने के सौ टुकडे तो
 क़ीमत कम नहीं होती.

बुज़ुर्गों की दुआ लेने से
 इज्ज़त कभी कम नहीं होती.
जरूरतमंद को कभी देहलीज से
 ख़ाली ना लौटाओ,

भगवन के नाम पर देने से
 दौलत कम नहीं होती..

पकाई जाती है रोटी जो
 मेहनत के कमाई से,

हो जाए गर बासी तो भी
 लज्ज़त कम नहीं होती,

याद करते है अपनी हर
 मुसीबत में जिन्हें हम..

गुरु और प्रभु के सामने
 झुकने से

 गर्दन नीचे नहीं होती....!!!

For the 1st time , someone has written something good for men also..... !!

========

  Ⓜ Who is a MAN❓

❗A man is the most beautiful part of God's creation who starts compromising at a very tender age.

  ❗He sacrifices his chocolates🍬 for his sister.

❗He sacrifices his dreams 💭for just a smile on his parents face.

  ❗He spends his entire pocket money💰 on buyng gifts💝 for the lady 👰 he loves💞 just to see her smiling

❗He sacrifices his full youth for his wife & children👪 by working late at night without any complain.

❗He builds 🏡their future by taking loans from banks & repaying them for lifetime.

 ❗He struggles a lot & still has to bear scolding from his mother, wife & boss.

❗His life finally ends up only by compromising for others' happiness.🌺

If he goes out, then he's careless ❓

If he stays at home, then he's a lazy❓

If he scolds children, then he's a monster ❓

If he doesn't scold, then he's a irresponsible guy❓
If he stops wife from working, then he's an insecure guy❓

If he doesn't stops wife from workin, then he's somebody who lives on wife's earnings ❓

If he listens to mom, then he's mama's boy❓

If he listens to wife, he's wife's slave❓


  💎Respect every male in your life. U will never know what he has sacrificed 4U.

💎Worth sending to every man to make him smile & every woman to make her realize his worth!!
👍👍
For the 1st time , someone has written something good for men also..... !!

========

  Ⓜ Who is a MAN❓

❗A man is the most beautiful part of God's creation who starts compromising at a very tender age.

  ❗He sacrifices his chocolates🍬 for his sister.

❗He sacrifices his dreams 💭for just a smile on his parents face.

  ❗He spends his entire pocket money💰 on buyng gifts💝 for the lady 👰 he loves💞 just to see her smiling

❗He sacrifices his full youth for his wife & children👪 by working late at night without any complain.

❗He builds 🏡their future by taking loans from banks & repaying them for lifetime.

 ❗He struggles a lot & still has to bear scolding from his mother, wife & boss.

❗His life finally ends up only by compromising for others' happiness.🌺

If he goes out, then he's careless ❓

If he stays at home, then he's a lazy❓

If he scolds children, then he's a monster ❓

If he doesn't scold, then he's a irresponsible guy❓
If he stops wife from working, then he's an insecure guy❓

If he doesn't stops wife from workin, then he's somebody who lives on wife's earnings ❓

If he listens to mom, then he's mama's boy❓

If he listens to wife, he's wife's slave❓


  💎Respect every male in your life. U will never know what he has sacrificed 4U.

💎Worth sending to every man to make him smile & every woman to make her realize his worth!!
👍👍
Golden Words By A Wise Man

1. "If you want to change the world, do it when you are a bachelor. After marriage, you can't even change a TV channel"

2. "Listening to wife is like reading the terms and conditions of website. You understand Nothing, still you agreed..."

3. "Chess is the only game in the world, which reflects the status of the husband. The poor King can take only one step at a time...While the mighty Queen can do whatever she likes."

4. "All men are brave. Horror movies don't scare them...But 5 missed calls from wife...surely..."

Send this to all men who can smile after reading this.... 

ये सूखा अंदर जाता है और
गिला बाहर आता है! पहले
छोटा होता है, फिर ये मोटा
होता है! जब ये अंदर रहता है
तो ये रेड कर देता है, थोड़ी देर
 हिलाने के बाद जब इसे बाहर
 निकालो तो अपने काम दिखा
कर ये बेजान सा बाहर आता
 है! कुछ और नहीं इस को
लिप्टन टी बैग कहते हैं!

लड़की आज मत डालो!
लड़का क्यों? लड़की कल तुम
डाल के सो गये बहुत दर्द हुआ,
 मैं पूरी रात मसलती रही और
पानी भी निकलता रहा मुझे
लगता है ये आई ड्रॉप बेकार है.

"एक बार करो न प्लीज़,
किसी को पता नहीं चलेगा,
प्लीज़ करो ना, मुझे अच्छा
लगेगा, एक बार हमारी दोस्ती
की खातिर, कर दो न प्लीज़,
 एक प्यारा सा एस एम् एस!
"

तेरी सुला के लू, या बिठा
के लू? या तुझे करू खड़ा, या
फिर तेरी झुका-झुका के लू?
अब तू ही बता कि मैं तेरी फोटो
कैसे लू?

उसने कहा दबाओ, मैंने
दबाया! उसने कहा और
दबाओ, मैंने और दबाया!
उसने कहा बनियान निकल दो,
 फिर दबाओ, मैंने फिर दबाया!
उसने कहा पेंट भी निकाल दो,
फिर दबाओ, मैंने फिर दबाया!
देखा हो गया न सूटकेस बंद!

इंसान जब पहली बार
डालता है, तो उसे डर लगता
है! मगर तुम न घबराना और
डाल देना! तुम जैसे ही रखोगे
वह खुद अन्दर चला जायेगा!
और फिर अजीब-अजीब
आवाजें आयेंगी, और फिर जब
तुम्हारी पैसे पूरे निकाल जायें,
तो तुम निकाल लेना अपना
ए.टी.एम् कार्ड!

पहले गालों पर किस किया!
फिर कपड़े उतारे! बाद में
आराम से लिटाया! फिर प्यार
से टांगों को उठाया! फिर फिर
पम्पर उतार कर देखा कि बेबी
ने शुशु तो नहीं किया!

पिंकी कॉलेज के फीस
काउंटर पर खड़ी थी! फीस
क्लर्क से बोली, सर, ले लो न!
क्लर्क: 2 मिनट रुको, आराम
से लूंगा! पिंकी: अरे जल्दी लेलो,
फिर नहीं दे पाऊँगी! मेरा
पीरियड शुरु होने वाला है!

टांगें उठा कर करो, सर
 झुकाकर करो, लेट कर करो,
आगे पीछे दोनों तरफ से करो,
जितना करोगे उतना अच्छा
महसूस होगा, कितने फायेदें हैं
बाबा बाम देव जी की योगा के!

एक मैकेनिकल इंजिनियर
 की बीवी के बच्चा हुआ। उसने
 अपने पति को बताया, तुम्हारा
 स्पेयर पार्ट आ गया है। पति:
तुम उसे चेक करो कि नीचे
नट है

क्या आपने कभी मुंह में
लिया है? वो मोटा सा, जिसके
आस पास बाल होते हैं। नर्म
नर्म ऊपर से कवर। नहीं।
झूठ बोलते हो। कभी भुट्टा
नहीं खाया, क्या?

आदमी: कैसा है?
महिला: अच्छा है। लकिन थोडा
बड़ा है।
 आदमी: आप डाल के देखो।
महिला: ठीक है।
आदमी: कोई तकलीफ तो
नहीं हो रही?
महिला: ज़रा भी नहीं। और
अच्छा भी लग रहा है।
आदमी: मेरे को भी अच्छा लग
रहा है।
महिला: प्लीज, एक बार
फिर से।
आदमी: बहुत बढ़िया लग रहा
है।
महिला: मुझे भी।
आदमी: ठीक है, मैडम का
सैंडल पैक कर दो।

एक शादीशुदा कॉफी
हाउस में बैठा हुआ, थोड़ी देर
बाद वहां पर एक हॉट लड़की
आई, उसे देखकर वाइफ
बोली,
वाइफ: कितने बड़े हैं, हैं ना,
पति: कमाल है,
वाइफ: क्या ये आर्टिफिशियल
हैं,
पति: मुझे लगता है नैचुरल है, वाइफ: कान की बालियां,
वह भी नैचुरल. इसके बाद
थोड़ी देर के लिए सन्नाटा
छा गया.

अगर आधी रात को आपका
दिल करे और बीवी का मूड़ न
हो तो बीवी को तंग ना करें।
खुद उठकर दायें हाथ से पानी
पी लें।

लडकियाँ सबसे ज्यादा
गरम कब होती है? ना
ना-ना, अपनी सोच अपने पास
रख। बेचारियो को जब बुखार
 होता है, तब वो सबसे ज्यादा
गरम होती है।

लड़कियां पेंट के नीचे क्या
पहनती हैं? सोचो, सोचते रहो।
वो सैंडल पहनती हैं। डर्टी
माइंड? नीचे पूछा था अन्दर
नहीं।

लोग अपने कपड़ो के
स्टाइल पर कितना पैसा बर्बाद
 कर देते हैं; जबकि जिंदगी के
सबसे हसीन लम्हे बिना कपड़ो
के गुज़र जाते हैं। बचपन की
बात हो रही है, अपनी नियत
को साफ़ रखो।
बाजार में बिल्कुल नया है
एक आदमी को गैस की बीमारी थी । वो बहुत
परेशान था,
ना कही आता था ना कही जाता था। एक बार
किसी वजह से उसे अपने बहन के
घर जाना पड़ा। बहन के घर जाते समय रास्ते मे
सोचने लगा कि एक 5 साल का भान्जा है
उसके लिए क्या ले के जाऊँ? फिर एक दुकान से
क्रीम वाला बिस्किट ले लिया, घर पहुँचते
ही भान्जे ने देखा तो- मामा आ गये, मामा आ गये
करते हुए पास आया।
मामाजी जेब से बिस्किट निकालकर जैसे ही उसे
देने के लिए झुके, जोर की आवाज के साथ गैस
निकल गयी।अब तो हुई मुसीबत। वो 5 साल
का बच्चा बिस्किट फेँककर
जमीन पर लेटकर रोने लगा।
मामा ने उसे उठाकर पुछा- क्या हुआ क्युँ रो रहे
हो? तो बच्चा और जोर से रोने लगा।
मामा ने उसे गोद मे लेकर प्यार स पुछा-
क्या चाहिए बेटा, क्युँ रोते हो?
वो बच्चा रोते हुए बोला- हमको बिस्किट
नही चाहिए,
हमको वो भोपू चाहिए जो आपने
अभी अभी बजाया है ॥
😅😅😅

Bra Manufacturer Company k Chairman, ki Annual Speech at Board Meeting.


"Ladies & Gentlemen...,

Hum ne Last Year 'Bra' Mein, Daba k Munaafa Kamaya Hai...

Aur Iss Saal Business ko aage bhadane k liye, Ab Hum 'Panty'mein bhi Haath dalenge.....

Thank You...."

Mom I Love You.....
See the answer to different age group son...

5 year old boy :-
I Love u Mom.
MoM :- Awww ! I Love u Too.......


16 year Old Boy :-
I Love u Mom.
MoM :- Sorry !
I Have No Money...

.
.
25 year Old Boy :- I Love u Mom.
Mom :- Hmm...
Kaun hai wo ?
Kahan rehti hai ?
 
.
.
Moral : Maa Sab Janti hai..
😀


But the Best is..


35 yr old man : mom I love you ..
Mom : Beta pehle hi bola tha uss kamini se shadi mat karna...
😆😇


And the bestest one...

45 yr old man : Mom I love you...

Mom: Beta main kisi bhi paper par sign nahin karungi...


पानी तेरे कितने नाम..........

पानी आकाश से गिरे तो...........बारिश,

आकाश की ओर उठे तो.............भाप,

अगर जम कर गिरे तो................ओले,

अगर गिर कर जमे तो.................बर्फ,

फूल पर हो तो........................ ओस,

फूल से निकले तो.....................इत्र,

जमा हो जाए तो...................... झील,

बहने लगे तो............................ नदी,

सीमाओं में रहे तो.................. जीवन,

सीमाएं तोड़ दे तो....................प्रलय,

आँख से निकले तो.................. आँसू,

शरीर से निकले तो................ पसीना,

और

मेरे महादेव के शीश से निकले तो...........गंगा,

“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है।

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं,

हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर,
की पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं...!!!

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती,
यहाँ आदमी आदमी से जलता है..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं

पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री" होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी..

मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,

ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो, ईरादे नही..

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

ग़ालिब ने खूब कहा है..:

ऐ चाँद तू किस मजहब का है
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा..


º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हे...।।।

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●

“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●


हम वक्त और
   हालात के
      साथ 'शौक'
         बदलते हैं,,
            दोस्त नही ... !!

º•○●º•○●º•○●º•○●º•○ ●
Good Morning
पुलिस और पत्नी में समानताऐं:
1. ना इनकी दोस्ती अच्छी और ना ही दुश्मनी।
2. इनसे बनाकर रखना मजबूरी है।
3. इनका पता नहीं कब बिगङ जाऐं।
4. अगर ये प्यार से बात करे तो अलर्ट हो जाऐं।
5. दोंनों ही खतरनाक धमकी देते हैं।
6. इनसे बहस में जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
7. ये पहला हिसाब याद रखते हैं।
8. अपने राज कभी नहीं खोलते।
9. इनको जबरदस्ती तारीफ चाहिए।
10. इनसे पंगा लेना खतरनाक साबित हो सकता है।
11. विरोध मौका देखकर करते हैं।
12. सुन भले ही लें आपकी लेकिन करेंगे मन की ही।
13. ये दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं।
14. प्यार में लेकर भी वार करते हैं।
15. दोंनों ही रौब से काम लेते हैं।
16. अपना राज इन्हें बताना खतरनाक साबित हो सकता है।
17. इनकी नजर जेब पर ही रहती है। 

👪 एक परिवार को फ़ोन का बिल बहुत अधिक मिला...
तो परिवार के मुखिया ने इस पर चर्चा के लिए घर के सब लोगों को बुलाया।

 पिता: यह तो हद हो गई। इतना ज़्यादा बिल!... मैं तो घर का फ़ोन यूज़ ही नहीं करता... सारी बातें ऑफ़िस के फ़ोन से करता हूँ।

 माँ: मैं भी ज़्यादातर ऑफ़िस का ही फ़ोन यूज़ करती हूँ। सहेलियों के साथ इतनी सारी बातें घर के फ़ोन से करूंगी तो कैसे चलेगा।

 बेटा: माँ आपको तो पता ही है कि मैं सुबह सात बजे घर से ऑफ़िस के लिए निकल जाता हूँ। जो बात करनी होती है ऑफ़िस के फ़ोन से करता हूँ।

 बेटी: मेरी कम्पनी ने मेरी डेस्क पर भी फ़ोन दिया हुआ है..मैं तो सारी कॉल्स उसी से करती हूँ। फिर ये घर के फ़ोन का बिल इतना आया कैसे?

 घर की नौकरानी चुपचाप खड़ी सुन रही थी। सबकी प्रश्न भरी निगाहें नौकरानी की ओर उठीं...
.
.
.
 नौकरानी बोली: “तो और क्या... आप सब भी तो अपने काम करने की जगह का फ़ोन इस्तेमाल करते हैं... "

"मैंने भी वही किया तो क्या?”

Tuesday, October 28, 2014

 Hilarious..!!
👤 A Prospective husband in a book store : ”Do You have a book called, ‘Husband-the master of the House’..?”

Sales Girl: “Sir, Comics are on the 1st floor...!”🙈



 Teacher: tumhara result bahut kharaab aay hai kal mummy ko saath le kar aana warna...  
student : warna kya 😳😳??
Teacher: Warna result facebook par upload kar ke usme mummy ko tag kardoongi..😝                

zamana naya dhamki nayi..😁😜😂😂

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.


एक आदमी नाव से कहीं जा रहा था। अचानक
जोर से हवा चलने लगी और उसकी नाव पलट
गई। उसे तैरना नहीं आता था और वह मदद के
लिए चिल्लाने लगा। उसने प्रार्थना करनी शुरू कर
दी, ‘भगवान, अगर मुझे बचा लिया तो मैं गरीबों में
21किलो लड्डू बांटूंगा।’

फिर जोर से हवा चली और एक बड़ी-सी लहर
उसे जमीन पर ले गई। वह खड़ा हुआ और हंसते
हुए ऊपर देखकर बोला, ‘हाहाहा. कैसे लड्डू,
कौन से लड्डू?’

फिर जोर से हवा चली और
एक बड़ी लहर ने आदमी को वापस पानी में खींच
लिया। आदमी फिर चिल्लाया, ‘अरे मतलब, मैं
पूछ रहा था, बेसन के या बूंदी के?



जब मैं छोटा था,
शायद दुनिया
बहुत बड़ी हुआ करती थी..

मुझे याद है
मेरे घर से "स्कूल" तक का
वो रास्ता,

क्या क्या
नहीं था वहां,
चाट के ठेले,
जलेबी की दुकान,
बर्फ के गोले
सब कुछ,

अब वहां
"मोबाइल शॉप",
"विडियो पार्लर" हैं,

फिर भी
सब सूना है..

शायद
अब दुनिया
सिमट रही है...
.
.
.

जब
मैं छोटा था,
शायद
शामें बहुत लम्बी
हुआ करती थीं...

मैं हाथ में
पतंग की डोर पकड़े,
घंटों उड़ा करता था,

वो लम्बी
"साइकिल रेस",
वो बचपन के खेल,

वो
हर शाम
थक के चूर हो जाना,

अब
शाम नहीं होती,

दिन ढलता है
और
सीधे रात हो जाती है.

शायद
वक्त सिमट रहा है..

जब
मैं छोटा था,
शायद दोस्ती
बहुत गहरी
हुआ करती थी,

दिन भर
वो हुजूम बनाकर
खेलना,

वो
दोस्तों के
घर का खाना,

वो
लड़कियों की
बातें,

वो
साथ रोना...

अब भी
मेरे कई दोस्त हैं,
पर दोस्ती
जाने कहाँ है,

जब भी
"traffic signal"
पर मिलते हैं
"Hi" हो जाती है,

और
अपने अपने
रास्ते चल देते हैं,

होली,
दीवाली,
जन्मदिन,
नए साल पर
बस SMS आ जाते हैं,

शायद
अब रिश्ते
बदल रहें हैं..
.ं
जब
मैं छोटा था,
तब खेल भी
अजीब हुआ करते थे,

छुपन छुपाई,
लंगडी टांग,
पोषम पा,
टिप्पी टीपी टाप.
अब
internet, office,
से फुर्सत ही नहीं मिलती..

शायद
ज़िन्दगी
बदल रही है.
.
.
जिंदगी का
सबसे बड़ा सच
यही है..
जो अकसर क़ब्रिस्तान के बाहर
बोर्ड पर
लिखा होता है...

"मंजिल तो
यही थी,
बस
जिंदगी गुज़र गयी मेरी
यहाँ आते आते"
.
ज़िंदगी का लम्हा
बहुत छोटा सा है...

कल की
कोई बुनियाद नहीं है
और आने वाला कल
सिर्फ सपने में ही है..

अब
बच गए
इस पल में..

तमन्नाओं से भर
इस जिंदगी में
हम सिर्फ भाग रहे हैं.

कुछ रफ़्तार
धीमी करो,
मेरे दोस्त,

और
इस ज़िंदगी को जियो..
खूब जियो मेरे दोस्त..... ।।




 बोये जाते हैं बेटे
पर उग जाती हैं बेटियाँ
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां
रुलाते हैं जब खूब बेटे
तब हंसाती हैं बेटियां
नाम करें न करें बेटे
👭पर नाम कमाती हैं बेटियां
😩छोड़ जाते हैं जब बेटे
🙋तो काम आती हैं बेटियां
कुछ क्षण की मेहमान फिर भी
मारी जाती हैं बेटियाँ

A female secretary got an expensive pen as a gift from her boss.She sent him a 'Thank you note' by email.
Boss’s wife read the email and filed for divorce.😉
The email said:
Your penis wonderful and I enjoyed using it last night. It has extra ordinary smooth flow and a firm stroke. I loved its perfect size and grip. Felt like I was in heaven when using it.Thanks a lot"😜
Moral: A "space" is an essential part of English 😉grammar.👌😳😉😄😜
A guy comes home completely drunk one night. He lurches through the door and is met by his scowling wife, who is most definitely not happy.
"Where the hell have you been all night?" she demands.
"At this new bar," he says. "The Golden Saloon. Everything there is golden. It's got huge golden doors, a golden floor and even the urinal's gold!"
The wife still doesn't believe his story, and the next day checks the phone book, finding a place across town called the Golden Saloon. She calls up the place to check her husband's story.
"Is this the Golden Saloon?" she asks when the bartender answers the phone.
"Yes it is," bartender answers.
"Do you have huge golden doors?"
"Sure do." "Do you have golden floors?"
"Most certainly do."
"What about golden urinals?"
There's a long pause, then the woman hears the bartender yelling, "Hey, Duke, I think I got a lead on the guy that pissed in your saxophone last night !" 🎷

Sunday, October 26, 2014

बहाने Vs सफलता
--------------------
1- मुझे उचित शिक्षा लेने का
अवसर नही मिला...

उचित शिक्षा का अव सर फोर्ड
मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड
को भी नही मिला ।

2- बचपन मे ही मेरे पिता का
देहाँत हो गया था...

प्रख्यात संगीतकार
ए.आर.रहमान के पिता का
भी देहांत बचपन मे हो गया था।

3- मै अत्यंत गरीब घर से हूँ ...

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी
गरीब घर से थे ।

4- बचपन से ही अस्वस्थ था...

आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली
मेटलिन भी बचपन से बहरी व
अस्वस्थ थी ।

5 - मैने साइकिल पर घूमकर
आधी ज़िंदगी गुजारी है...

निरमा के करसन भाई पटेल ने
भी साइकिल पर निरमा बेचकर
आधी ज़िंदगी गुजारी ।

6- एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी
हिम्मत चली गयी...

प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन
के पैर नकली है ।

7- मुझे बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है...

थामस अल्वा एडीसन को भी
बचपन से मंदबुद्धि कहा जाता
था।

8- मै इतनी बार हार चूका ,
अब हिम्मत नही...

अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव
हारने के बाद राष्ट्रपति बने।

9- मुझे बचपन से परिवार की
जिम्मेदारी उठानी पङी...

लता मंगेशकर को भी बचपन से परिवार की
जिम्मेदारी उठानी
पङी थी।

10- मेरी लंबाई बहुत कम है...

सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई
कम है।

11- मै एक छोटी सी नौकरी
करता हूँ , इससे क्या होगा...

धीरु अंबानी भी छोटी नौकरी
करते थे।

12- मेरी कम्पनी एक बार
दिवालिया हो चुकी है , अब
मुझ पर कौन भरोसा करेगा...

दुनिया की सबसे बङी शीतल
पेय निर्माता पेप्सी कोला भी
दो बार दिवालिया हो चुकी है ।

13- मेरा दो बार नर्वस
ब्रेकडाउन हो चुका है , अब
क्या कर पाउँगा...

डिज्नीलैंड बनाने के पहले
वाल्ट डिज्नी का तीन बार
नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।

14- मेरी उम्र बहुत ज्यादा है...

विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड
चिकेन के मालिक ने 60 साल
की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला
था।

15- मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है पर लोग
अस्वीकार कर देते है...

जेराँक्स फोटो कापी मशीन के
आईडिया को भी ढेरो कंपनियो
ने अस्वीकार किया था पर आज
 परिणाम सामने है ।

16- मेरे पास धन नही...

इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन
नारायणमूर्ति के पास भी धन
नही था उन्हे अपनी पत्नी के
गहने बेचने पङे।

17- मुझे ढेरो बीमारियां है...

वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी अनेको
बीमारियो मे थे |
राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो
पैर काम नही करते थे।

 कुछ लोग कहेगे कि यह जरुरी
नही कि जो प्रतिभा इन
महानायको मे थी , वह हम
मे भी हो ...

सहमत हूँ मै , लेकिन यह भी
जरुरी नही कि जो प्रतिभा
आपके अंदर है वह इन
महानायको मे भी हो.

सार यह है कि...

आज आप जहाँ भी है या कल
जहाँ भी होगे इसके लिए आप
किसी और को जिम्मेदार नही
ठहरा सकते ,
इसलिए आज चुनाव करिये - सफलता और

सपने चाहिए
 या खोखले बहाने

अनमोल संवाद जिसमे मनुष्य जीवन के सारे प्रश्नों के उत्तर निहित हे।

यक्ष और युधिष्ठिर संवाद-

यक्ष – जीवन का उद्देश्य क्या है?
युधिष्ठिर – जीवन का उद्देश्य
प्राणी मात्र मे स्थित आत्मा को जानना है जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है।
उसे जानना ही मोक्ष है।

यक्ष – जन्म का कारण क्या है?
युधिष्ठिर – अतृप्त वासनाएं, कामनाएं और कर्मफल ये
ही जन्म का कारण हैं।

यक्ष – जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है?
युधिष्ठिर – जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया वह जन्म और मरण के बन्धन से
मुक्त है।

यक्ष – वासना और जन्म का सम्बन्ध क्या है?
युधिष्ठिर – जैसी वासनाएं वैसा जन्म।
यदि वासनाएं पशु जैसी तो पशु योनि में जन्म।
यदि वासनाएं मनुष्य जैसी तो मनुष्य योनि में जन्म।

यक्ष – संसार में दुःख क्यों है?
युधिष्ठिर – लालच, स्वार्थ, भय संसार के दुःख
का कारण हैं।

यक्ष – तो फिर ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की?
युधिष्ठिर – ईश्वर ने संसार की रचना की और मनुष्य ने
अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की।

यक्ष – क्या ईश्वर है?
कौन है वह?
क्या रुप है उसका? क्या वह स्त्री है या पुरुष?
युधिष्ठिर – हे
यक्ष! कारण के बिना कार्य नहीं। यह संसार उस कारण
के अस्तित्व का प्रमाण है।
तुम हो इसलिए वह भी है उस महान कारण
को ही आध्यात्म में ईश्वर कहा गया है।
वह न स्त्री है न पुरुष।

यक्ष – उसका स्वरूप क्या है?
युधिष्ठिर – वह सत्-चित्-आनन्द है, वह अनाकार
ही सभी रूपों में अपने आप को स्वयं को व्यक्त करता हैं

यक्ष – वह अनाकार स्वयं करता क्या है?
युधिष्ठिर – वह ईश्वर संसार की रचना, पालन और
संहार करता है।

यक्ष – यदि ईश्वर ने संसार की रचना की तो फिर
ईश्वर की रचना किसने की?
युधिष्ठिर – वह अजन्मा अमृत और अकारण हैं

यक्ष – भाग्य क्या है?
युधिष्ठिर – हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम
है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है,
बुरा भी हो सकता है।
यह परिणाम ही भाग्य है।
आज का प्रयत्न कल का भाग्य है।

यक्ष – सुख और शान्ति का रहस्य क्या है?
युधिष्ठिर – सत्य, सदाचार, प्रेम और क्षमा सुख
का कारण हैं।
असत्य, अनाचार, घृणा व क्रोध का त्याग शान्ति का मार्ग है।

यक्ष – चित्त पर नियंत्रण कैसे संभव है?
युधिष्ठिर – कामनाएं चित्त में उद्वेग उतपन्न
करती हैं। कामनाओ पर विजय चित्त पर विजय है।

यक्ष – सच्चा प्रेम क्या है?
युधिष्ठिर – स्वयं को सभी में देखना
सच्चा प्रेम है। स्वयं को सर्वव्याप्त देखना सच्चा प्रेम
है। स्वयं को सभी के
साथ एक देखना
सच्चा प्रेम है।

यक्ष – तो फिर मनुष्य सभी से
प्रेम क्यों नहीं करता?
युधिष्ठिर – जो स्वयं को सभी में नहीं देख सकता वह
सभी से प्रेम नहीं कर सकता।

यक्ष – आसक्ति क्या है?
युधिष्ठिर –नशवर देह व वस्तु से अपेक्षा, अधिकार आसक्ति है।

यक्ष – बुद्धिमान कौन है?
युधिष्ठिर – जिसके पास सत्संग से प्राप्त विवेक है।

यक्ष – नशा क्या है?
युधिष्ठिर –नश्वर माया मे आसक्ति।

यक्ष – चोर कौन है?
युधिष्ठिर – इन्द्रियों के आकर्षण,
जो इन्द्रियों को हर लेते हैं चोर हैं।

यक्ष – जागते हुए भी कौन सोया हुआ है?
युधिष्ठिर – जो आत्मा रूपी परमात्मा को नहीं जानता वह जागते हुए
भी सोया है।

यक्ष – कमल के पत्ते में पड़े जल की तरह
अस्थायी क्या है?
युधिष्ठिर – यौवन, धन और जीवन।

यक्ष – नरक क्या है?
युधिष्ठिर – इन्द्रियों की दासता नरक है।

यक्ष – मुक्ति क्या है?
युधिष्ठिर – अनासक्ति ही मुक्ति है।

यक्ष – दुर्गति का कारण क्या है?
युधिष्ठिर – मद और अहंकार।

यक्ष – सदगति का कारण क्या है?
युधिष्ठिर – सत्संग और सबके प्रति मैत्री भाव।

यक्ष – सारे दुःखों का नाश कौन कर सकता है?
युधिष्ठिर – जो सब छोड़ने को तैयार हो।

यक्ष – मृत्यु पर्यंत यातना कौन देता है?
युधिष्ठिर – गुप्त रूप से किये गए पाप।

यक्ष –किस बात का विचार सदैव
रहना चाहिए?
युधिष्ठिर – सांसारिक सुखों की क्षण-भंगुरता का।

यक्ष – संसार को कौन जीतता है?
युधिष्ठिर – जिसमें सत्य और श्रद्धा है।

यक्ष – भयमुक्ति कैसे संभव है?
युधिष्ठिर – परमार्थ से।

यक्ष – मुक्त कौन है?
युधिष्ठिर – जो अज्ञान से परे है।

यक्ष – अज्ञान क्या है?
युधिष्ठिर – आत्मज्ञान का अभाव अज्ञान है।

यक्ष – दुःखों से मुक्त कौन है?
युधिष्ठिर – लोभी सदैव भयभीत रहता हे
संतोषी जीव कभी क्रोध नहीं करता वह मुक्त हे।

यक्ष – वह क्या है जो अस्तित्व में है और नहीं भी?
युधिष्ठिर – माया।

यक्ष – माया क्या है?
युधिष्ठिर – नाम और रूपधारी नाशवान जगत।

यक्ष ने प्रश्न किया – मनुष्य का साथ कौन देता है?
युधिष्ठिर ने कहा – धैर्य व धर्म मनुष्य का साथ देते है.

यक्ष – इस लोक व परलोक मे गति एकमात्र उपाय क्या है?
युधिष्ठिर – दान.

यक्ष – हवा से तेज कौन चलता है?
युधिष्ठिर – मन.

यक्ष – विदेश जानेवाले का साथी कौन होता है?
युधिष्ठिर – विद्या.

यक्ष – किसे त्याग कर मनुष्य निर्मल हो जाता है?
युधिष्ठिर – अहम् भाव से उत्पन्न गर्व के छूट जाने पर.

यक्ष – किस गुण से मनुष्य अप्रिय हो जाता हे ?
युधिष्ठिर – क्रोध.

यक्ष – किस कारन मनुष्य पापी बनता है?
युधिष्ठिर – लोभ.

यक्ष – वन्दनीय होना किस बात पर निर्भर है?
जन्म पर, विद्या पर, या शीतल स्वभाव पर?
युधिष्ठिर – शीतल स्वभाव पर.

यक्ष – कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन
सुखी हो जाता है?
युधिष्ठिर – स्वयं का शीतल स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है.

यक्ष – सर्वोत्तम लाभ क्या है?
युधिष्ठिर – आरोग्य.

यक्ष – धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है?
युधिष्ठिर – दया और परमार्थ

यक्ष – कैसे व्यक्ति के साथ
की गयी मित्रता पुरानी नहीं पड़ती?
युधिष्ठिर – सज्जनों के साथ
की गयी मित्रता कभी पुरानी नहीं पड़ती.

यक्ष – इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है?
युधिष्ठिर – रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं फिर भी सभी को अनंतकाल तक जीते रहने की इच्छा होती है.
इससे बड़ा आश्चर्य और
क्या हो सकता है?

A man Goes to Chemist and trying to Show Off That He Does Not Want it For His Ownself...

"Viagra milegi❓ Actually Mujhe Kisi Ko Deni Hai...."

Sardarji Chemist: "Kamaal Hai Ji..... Log Viagra Kha Kar Kisi Ki Lete Hain.....

Aap Pehle Customer Ho Jo Viagra Le Kar Kisi Ko Dene Jaoge......❗" 😅😀❗

अकबर ने बीरबल के सामने अचानक 3 प्रश्न उछाल दिये।
प्रश्न थे- 'ईश्वर कहाँ रहता है? वह कैसे मिलता है और वह करता क्या है?''
बीरबल इन प्रश्नों को सुनकर सकपका गये और बोले- ''जहाँपनाह!
इन प्रश्नों के उत्तर मैं कल आपको दूँगा।" जब बीरबल घर पहुँचे
तो वह बहुत उदास थे। उनके पुत्र ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया- ''बेटा!
आज अकबर बादशाह ने मुझसे एक साथ तीन प्रश्न 'ईश्वर
कहाँ रहता है? वह कैसे मिलता है? और वह करता क्या है?' पूछे हैं। मुझे
उनके उत्तर सूझ नही रहे हैं और कल दरबार में इनका उत्तर
देना है।'' बीरबल के पुत्र ने कहा- ''पिता जी! कल आप
मुझे दरबार में अपने साथ ले चलना मैं बादशाह के प्रश्नों के उत्तर दूँगा।'' पुत्र
की हठ के कारण बीरबल अगले दिन अपने पुत्र को साथ
लेकर दरबार में पहुँचे। बीरबल को देख कर बादशाह अकबर ने कहा-
''बीरबल मेरे प्रश्नों के उत्तर दो। बीरबल ने कहा-
''जहाँपनाह आपके प्रश्नों के उत्तर तो मेरा पुत्र भी दे सकता है।''
अकबर ने बीरबल के पुत्र से पहला प्रश्न पूछा- ''बताओ! 'ईश्वर
कहाँ रहता है?'' बीरबल के पुत्र ने एक गिलास शक्कर मिला हुआ
दूध बादशाह से मँगवाया और कहा- जहाँपनाह दूध कैसा है? अकबर ने दूध
चखा और कहा कि ये मीठा है। परन्तु बादशाह सलामत
या आपको इसमें शक्कर दिखाई दे रही है। बादशाह बोले
नही। वह तो घुल गयी। जी हाँ, जहाँपनाह!
ईश्वर भी इसी प्रकार संसार की हर वस्तु में
रहता है। जैसे शक्कर दूध में घुल गयी है परन्तु वह दिखाई
नही दे रही है। बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब दूसरे
प्रश्न का उत्तर पूछा- ''बताओ! ईश्वर मिलता केसे है?'' बालक ने कहा-
''जहाँपनाह थोड़ा दही मँगवाइए।'' बादशाह ने
दही मँगवाया तो बीरबल के पुत्र ने कहा- ''जहाँपनाह!
क्या आपको इसमं मक्खन दिखाई दे रहा है। बादशाह ने कहा- ''मक्खन
तो दही में है पर इसको मथने पर ही दिखाई देगा।'' बालक
ने कहा- ''जहाँपनाह! मन्थन करने पर ही ईश्वर के दर्शन हो सकते
हैं।'' बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब अन्तिम प्रश्न का उत्तर पूछा- ''बताओ!
ईश्वर करता क्या है?'' बीरबल के पुत्र ने कहा- ''महाराज! इसके
लिए आपको मुझे अपना गुरू स्वीकार करना पड़ेगा।'' अकबर बोले-
''ठीक है, तुम गुरू और मैं तुम्हारा शिष्य।'' अब बालक ने कहा-
''जहाँपनाह गुरू तो ऊँचे आसन पर बैठता है और शिष्य नीचे।''
अकबर ने बालक के लिए सिंहासन खाली कर दिया और स्वयं
नीचे बैठ गये। अब बालक ने सिंहासन पर बैठ कर कहा- ''महाराज!
आपके अन्तिम प्रश्न का उत्तर तो यही है।'' अकबर बोले-
''क्या मतलब? मैं कुछ समझा नहीं।'' बालक ने कहा- ''जहाँपनाह!
ईश्वर यही तो करता है। "पल भर में राजा को रंक बना देता है और
भिखारी को सम्राट बना देता है।"

Ekdum naya wala he....😆😆

हसना पेट पकड के..


दो महिलाओं की मुलाकात स्वर्ग में हुई.
पहली - कहो बहिन, तुम्हारी मौत कैसे हुई ?
दूसरी - ज्यादा ठण्ड लगने के कारण. और
तुम्हारी ?
पहली - हाई ब्लड प्रेशर के कारण. बात दरअसल यह हुई कि मुझे अपने पति पर शक था. एक दिन मुझे पता चला कि वो घर में किसी दूसरी औरत के साथ हैं. मैं फ़ौरन
घर पहुंची तो
देखा कि मेरे पति आराम से अकेले टीवी देख रहे हैं.
दूसरी - फिर क्या हुआ
पहली - खबर पक्की थी इसलिए मुझे विश्वास नहीं हुआ. मैंने उस औरत को घर के कोने कोने में, तहखाने में, पर्दों के पीछे, गार्डेन
में यहाँ तक कि अलमारी और संदूक तक में तलाश किया पर वह नहीं मिली. मुझे इतनी टेंशन हुई कि मेरा ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया और मेरी मौत हो गई.
दूसरी - काश ! तुमने फ्रिज खोलकर देख
लिया होता तो आज हम दोनों जिन्दा होती...


एक बार एक मछुआरा समुद्र किनारे आराम से छांवमें बैठकर शांति से बैठा था ।
अचानक एक बिजनैसमैन ( कंप्यूटर/ IT फील्ड वाला )
 वहाँ से गुजरा और उसने मछुआरे से पूछा "तुम काम करने के बजाय आराम क्यों फरमा रहे हो?"

इस पर गरीब मछुआरे ने कहा "मैने आज के लिये पर्याप्त मछलियाँ पकड चुका हूँ ।"

यह सुनकर बिज़नेसमैन गुस्से में आकर बोला" यहाँ बैठकर समय बर्बाद करने से बेहतर है कि तुम क्यों ना और मछलियाँ पकडो ।"

मछुआरे ने पूछा "और मछलियाँ पकडने से क्या होगा ?"

बिज़नेसमैन : उन्हे बेंचकर तुम और ज्यादा पैसे कमा सकते हो और एक बडी बोट भी ले सकते हो ।

मछुआरा :- उससे क्या होगा ?

बिज़नेसमैन :- उससे तुम समुद्र में और दूर तक जाकर और मछलियाँ पकड सकते हो और ज्यादा पैसे कमा सकते हो ।

मछुआरा :- "उससे क्या होगा ?"

बिज़नेसमैन : "तुम और अधिक बोट खरीद सकते हो और कर्मचारी रखकर और अधिक पैसे कमा सकते हो ।"

मछुआरा : "उससे क्या होगा ?"

बिज़नेसमैन : "उससे तुम मेरी तरह अमीर बिज़नेसमैन बन जाओगे ।"

मछुआरा :- "उससे क्या होगा ?"

बिज़नेसमैन : "अरे बेवकूफ उससे तू अपना जीवन शांति से व्यतीत कर सकेगा ।"

मछुआरा :- "तो आपको क्या लगता है, अभी मैं क्या कर रहा हूँ ?!!"

बिज़नेसमैन निरुत्तर हो गया ।

मोरल – "जीवन का आनंद लेने के लिये कल का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं ।
और ना ही सुख और शांति के लिये और अधिक धनवान बनने की आवश्यकता है । जो इस क्षण है, वही जीवन है।

दोस्तों दिल से जियो" ...


ωσмєη ωιll вє ωσмєη... 
.
.
A 54 year old woman had a heart attack & was taken 2 the hospital.

While on the operating table she had a near death experience.

Seeing God she asked, "Is my time up ?"

God said, "No, you have another 34 years 2 live."

Upon recovery, the woman decided 2 stay in the hospital
& have a face-lift, liposuction, & tummy tuck. She even changed her hair color   

Finally she was released from the hospital.

While crossing the road on her way home, she was killed by a truck.

Arriving in front of God, she asked, 

"You said I had another 34 years 2 live.
Why didn't you save me from the truck?"

(You'll love this)
.
.
.
.
God replied: 

"I couldn't recognize you!"
-----------
Aur karo makeup 😋😋😋😋😋😋😋😛

स्वर्ग के दरवाजे पर दस्तक हुई तो धर्मराज ने जाकर दरवाजा खोला। उन्होंने बाहर झाँका तो एक मानव को सामने खड़ा पाया। धर्मराज ने कुछ बोलने के लिए मुंह खोला ही था कि वो एकाएक गायब हो गया। धर्मराज ने कंधे उचकाए और फाटक बंद कर लिया।

तत्काल फिर दस्तक हुई।

उन्होंने फिर दरवाजा खोला, उसी मानव को फिर सामने मौजूद पाया, लेकिन वो फिर गायब हो गया।

ऐसा तीन चार बार हुआ तो धर्मराज धीरज खो बैठे।

वो बोले, "क्या बात है भाई, तू मेरे से पंगा ले रहा है?"

मानव बोला: अरे नहीं बॉस, दरअसल मैं.....
.
.
.
.
.
.
.
वेंटीलेटर पर हूँ!

Wife said on Anniversary : chota mota hi sahi, par Gold ka kuch to la do.......
.
.
Husband
"Ye le Choti gold flake" 


 😀😛
Husband & Wife dono market gaye to Ek Ladki ne HELLO kiya......

Wife:"kaun thi wo ?? "" . ..... .

Husband:"Tum plz dimag kharab mat karo,.. . abhi usko bhi batana hai ki tum kaun ho..!!"

Samne manzil thi,
peechhe thi aawaz uski,

rukte to safar chhut jata,
chalte to usse bhichad jate,

manzil ki bhi hasrat thi,
or usse muhobbat bhi,

a dil ye bata muzko,
us waqt me kaha jata,

muddat ka safar bhi tha,
or barso ki chahat bhi thi,

rukte to bikhar jate,
chalte to dil toot jate,

u samaj lo k.......

Lagi pyaas gazab ki thi,
or pani me bhi zaher tha,

pite to mar jate,
or na pite to bhi mar jate....!!!!!!!!

5 year old boy :-
I Love u Mom.
MoM :- Awww ! I Love u Too.......

16 year Old Boy :-
I Love u Mom.
MoM :- Sorry ! I Have No Money...
.
.
25 year Old Boy :- I Love u Mom.
Mom :- Hmm...Kaun hai wo ? Kahan rehti hai ? 
.
.
Moral : Maa Sab Janti hai..


But the Best is..


35 yr old man : mom I love you ..
Mom : Beta pehle hi bola tha uss kamini se shadi mat karna...
😆😇


And the bestest one...

55 yr old man : Mom I love you...

Mom: Beta main kisi bhi paper par sign nahi karungi... 

९६ कुळ 

( फक्त माहितीसाठी )


1. गोत्र - आपला मुळ पुरुष म्हणजेच गोत्र.... यांची संख्या ८ आहे. विश्वामित्र,
जमदग्नी, भारद्वाज, गौतम, अत्रि, वशिष्ट, कश्यप आणि अगस्ती....

2. देवक -
ज्याच्या मुळाशी आपली कुलदेवता वास करते ते देवक असते... वृक्ष, पर्ण ,फुल, वेल, साळुंकी किंवा मोराचे पिस, शस्त्र, इत्यादी.

3. वंश -क्षात्र समाजात दोन वंश आहेत.
१. सोमवंश २. सुर्यवंश.
यापैकी ज्या कुळांनी एकत्रित येवून आपला समूह निर्माण केला ती कुळे ९६ आहेत... या ९६ कुळानुसार
त्याची विभागणी झाली आहे.
[क्र. आडनांव, (Surname), वंश, गोत्र, देवक त्यानुसार वाचा]


१. अहिरराव Ahirrao सुर्य... भारद्वाज ... पंचपल्लव

२. आंग्रे Angre चंद्र..
 गार्ग्य .. पंचपल्लव

३. आंगण Angan चंद्र...दुर्वास ... कळंब, ... केतकी... हळद... ,सोने

४. इंगळे Ingale चंद्र भारद्वाज, देव कमळ,
साळूंखी पंख

५. कदम Kadam सुर्य भारद्वाज, कळंब, केतकी हळद... सोने

६. काळे Kale सुर्य भारद्वाज कळंब, केतकी,
हळद् ,सोन,साळूंखी पंख

७. काकदे Kakade सुर्य कौंडिण्य कळंब, रुई, मोरवेल, सुर्यफूल

८. कोकाटे Kokate सुर्य काश्यप कळंब, हळद, सोने,
रुई, वासनवेलस

९. खंडागळे Khandagale सुर्य , वसिष्ठ कळंब, सुर्यफूल

१०. खडतरे Khadtare चंद्र लोमेश पंचपल्लव

११. खैरे Khaire चंद्र मार्कंडेय पंचपल्लव

१२. गव्हाणे Gavane चंद्र कौशीक पंचपल्लव, साळूंखी पंख

१३. गुजर Gujar सुर्य शौनक पंचपल्लव

१४. गायकवाड Gaikawad चंद्र, गौतम पंचपल्लव, सुर्यफूल

१५. घाटगे Ghatge सुर्य कश्यप, साळुंखीपंख, पंचपल्लव

१६. चव्हाण Chavan सुर्य कश्यप, कळंब, वासुंदीवेल, हळद, सोने, रुई

१७. चालुक्य Chalukya च.स भारद्वाज, मांडव्य, उंबर, शंख

१८. जगताप Jagatap चंद्र, मांडव्य, पंचपल्लव, उंबर,वड, पिंपळ

१९. जगदाळे Jagdale चंद्र, कपिल, पंचपल्लव,
धारेची तलवार

२०. जगधने Jagdhane चंद्र, कपिल, पंचपल्लव

२१. जाधव (यादव) Jadhav (Yadav) चंद्र
कौंडिण्य,अत्रि, कळंब,पंचपल्लव, उंबर, पानकणीस, आंबा...

२२. ठाकुर Thakur सुर्य कौशिक, पंचपल्लव

२३. ढमाले Dhamale सुर्य शौनल्य पंचपल्लव

२४. ढमढरे Dhamdhere सुर्य काश्यप कळंब

२५. ढवळे Dhavale चंद्र भारद्वाज, उंबर, शंख, धारेची तलवार

२६. ढेकळे Dhekale चंद्र वत्स कळंब, पिंपळ, उंबर.

२७. ढोणे Dhone सुर्य भारद्वाज, कळंब, केतकी,हळद, सोने..

२८. तायडे(तावडे) Tayade (Tawade) सुर्य, विश्वामित्र, कळंब, हळद, ताडपल्लव

२९. तोवर Tovar सुर्य गार्ग्य उंबर

३०. तेजे Teje सुर्य कौंडिण्य कळंब, मोरवेल, रुई

३१. थोरात Thorat सुर्य भारद्वाज कळंब, केतकी,
हळद, सोने, पिंपळ

३२. थोटे (थिटे) Thote सुर्य वसिष्ठ कळंब, सुर्यफूल

३३. दरबारे Darbare चंद्र कौशीक पंचपल्लव

३४. दळवी Dalavi सुर्य वसिष्ठ कळंब, पंचपल्लव

३५. दाभाडे Dabhade सुर्य शौनल्य कळंब

३६. धर्मराज Dharmaraj सुर्य विश्वामित्र, पंचपल्लव

३७. देवकाते Devkate चंद्र कौशीक पंचपल्लव

३८. धायबर Dhaybar चंद्र भारद्वाज उंबर, शंख

३९. धुमाळ Dhumal चंद्र दुर्वास हळद, आपट्याचे पान

४०. नलावडे Nalavade चंद्र वसिष्ठ, दुर्वास नागवेल

४१. नालिंबरे Nilabare चंद्र भारद्वाज उंबर, शंख

४२. निकम Nikam सुर्य पराशर, मान्यव्य कळंब,
उंबर, वेळू

४३. निसाळ Nisal सुर्य वाजपेयी पंचपल्लव

४४. पवार (परमार) Pawar (Parmar) सुर्य
वसिष्ठ, कळंब, धारेची तलवार

४५. प्रतिहार Pratihar सुर्य भारद्वाज
कळंब, केतकी, हळद, सोने

४६. पानसरे Pansare चंद्र कश्यप कळंब

४७. पांढरे Pandhare चंद्र लोमेश पंचपल्लव

४८. पठारे Pathare सुर्य काश्यप कळंब, केतकी, हळद, सोने,वासुंदीवेल

४९. पालवे Palve सुर्य भारद्वाज कळंब

५०. पलांढ Palandh सुर्य शौनल्य कळंब, पंचपल्लव

५१. पिंगळे Pingale चंद्र भारद्वाज उंबर, शंख

५२. पिसाळ Pisal सुर्य कौशीक पंचपल्लव, वड

५३. फडतरे Fadatare चंद्र याज्ञवल्क्य पंचपल्लव,
साळूंखी पंख

५४. फाळ्के Phalke चंद्र कौशीक पंचपल्लव

५५. फाकडे Fakade सुर्य विश्वामित्र पंचपल्लव

५६. फाटक Phatak चंद्र भारद्वाज कमळ

५७. बागव Bagav सुर्य शौनक कळंब,पंचपल्लव

५८. बागवर Bagvar चंद्र भारद्वाज उंबर्,शंख

५९. बांडे Bande सुर्य भारद्वाज कळंब, केतकी,हळद, सोने

६०. बाबर Babar सुर्य भारद्वाज कळंब, केतकी, हळद, सोने, साळूंखी पंख

६१. भागवत Bhagawat सुर्य काश्यप कळंब

६२. भोसले Bhosale सुर्य कौशीक पंचपल्लव

६३. भोवारे Bhovare चंद्र कौशीक पंचपल्लव

६४. भोगले (भोगते) Bhogale (Bhogate) सुर्य कौशीक पंचपल्लव

६५. भोईटे Bhoite सुर्य शौनक पंचपल्लव

६६. मधुरे Madhure सुर्य विष्णूवृद्ध, पंचपल्लव, सुर्यफूल

६७. मालपे Malpe चंद्र भारद्वाज उंबर, शंख

६८. माने Mane चंद्र गार्ग्य शंख, गरुड पंख

६९. मालुसरे Malusare सुर्य काश्यप कळंब

७०. महाडीक Mahadik सुर्य माल्यवंत कळंब, पिंपळ

७१. म्हांबरे Mhambare चंद्र अगस्ति कळंब, शमी

७२. मुळीक Mulik सुर्य गौतम पंचपल्लव, सुर्यफूल

७३. मोरे(मोर्य) More (Morya) चंद्र भारद्वाज
मयुर पंख, ३६० दीवे

७४. मोहीते Mohite चंद्र गार्ग्य कळंब, कळंबगादी,
वासणीचा वेल

७५. राठोड Rathod सुर्य काश्यप सुर्यकांत

७६. राष्ट्रकुट Rashtrakut सुर्य कौशीक पंचपल्लव

७७. राणे Rane सुर्य जमदग्नी वड, सुर्यकांत

७८. राऊत Raut सुर्य जामदग्नी वड, सुर्यकांत,
सुर्यफूल

७९. रेणुस Renuse चंद्र विश्वामित्र पंचपल्लव

८०. लाड Lad चंद्र वसिष्ठ वासुंदीवेल

८१. वाघ Wagh सुर्य वत्स, विश्वावसु कळंब, हळद, निकुंभ

८२. विचारे Vichare सुर्य शौनक पंचपल्लव

८३. शेलार Shelar सुर्य भारद्वाज, विश्वामित्र, कळंब,पंचपल्लव, कमळ
८४. शंखपाळ Shankhpal चंद्र गार्ग्य शंख

८५. शिंदे Shinde सुर्य कौंडिण्य कळंब,रुई,मृत्ति
केचावेल भोरवेल

८६. शितोळे Shitole सुर्य काश्यप वड, सुर्यकांत

८७. शिर्के Shirke चंद्र शांडील्य कळंब, आपट्याचे
पान

८८. साळ्वे Salve सुर्य कौंडिण्य कळंब, रुई, मोरवेल

८९. सावंत Sawant चंद्र दुर्वास कमळ, कळंब, साळूंखी पंख

९०. साळुंखे Salunkhe सुर्य भारद्वाज पंचपल्लव, साळूंखी पंख

९१. सांबरे Sambare सुर्य मान्यव्य कळंब, हळद

९२. सिसोदे Sisode सुर्य कौशीक पंचपल्लव

९३. सुर्वे Surve सुर्य वसिष्ठ पंचपल्लव

९४. हंडे Hande सुर्य विष्णूवृद्ध पंचपल्लव, सुर्यफूल

९५. हरफळे Harphale चंद्र कौशीक पंचपल्लव

९६. क्षिरसागर Kshirsagar सुर्य वसिष्ठ कळंब
**************★***************

must read
बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले .

धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और

गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है

चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा

तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है .


हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए


मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ?


चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया .


अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ?


गरीब दोस्त ने कहा तुझे कुछ आवाज सुनाई दी?

अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला

ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी।

गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया

जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी .


गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और

आकाश में आज़ाद कर दिया .

अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा


तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी?

गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा


" तेरे में और मुझ में यही फर्क है

तुझे "धन" की सुनाई दी और मुझे "मन" की आवाज़ सुनाई दी .


"यही सच है

.इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि,

धरती पराई लगने लगे l

इनती खुशियाँ भी न देना कि,

दुःख पर किसी के हंसी आने लगे ।

नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका,

निर्बल पर प्रयोग करूँ l

नहीं चाहिए ऐसा भाव कि,

किसी को देख जल-जल मरूँ

ऐसा ज्ञान मुझे न देना,

अभिमान जिसका होने लगे I

ऐसी चतुराई भी न देना जो,

लोगों को छलने लगे ।
: खवाहिश नही मुझे
मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो
बस इतना ही काफी है।

अच्छे ने अच्छा और
बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी
जरुरत थी उसने उतना ही
पहचाना मुझे।

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा
भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल
गुज़रते चले जा रहे हैं....!

एक अजीब सी
दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई
अपने पीछे छूट जाते हैं,
और हार जाओ तो अपने
ही पीछे छोड़ जाते हैं।.....
Being human 👍
. Very nice msg.. Read twice..
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं:
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
🌿🌿🌿
जीवन का सबसे बड़ा अपराध -
किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि -
किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
🌿🌿🌿
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
🌿🌿🌿
मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
🌿🌿🌿
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
🌿🌿🌿
मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
🌿🌿🌿
कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह
नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि,
कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में
मायूसी पैदा करती है।
🌿🌿🌿
कौन देता है उम्र भर का सहारा।
लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।
🌿🌿🌿
♻ सुखी जीवन के ६ मन्त्र ♻
☑ अगर 'पूजा' कर रहे हो - तो 'विश्वास' करना सीखो !
☑ 'बोलने' से पहले - 'सुनना' सीखो !
☑ अगर 'खर्च' करना है - तो 'कमाना' सीखो !
☑ अगर 'लिखना' है - तो 'सोचना' सीखो !
☑ 'हार' मानने से पहले - फिर से 'कोशिश' करना सीखो !
☑ 'मरने' से पहले - खुल के 'जीना'

कविता for all Daddy's👤

वो पिता👤 होता है
वो पिता👤 ही होता है

जो अपने बच्चो को अच्छे
विद्यालय में पढ़ाने के लिए
दौड भाग करता है...

उधार लाकर donation भरता
है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी
हाथ पैर भी पड़ता है
....... वो पिता👤 होता हैं ।।

हर कोलेज में साथ👥साथ
घूमता है, बच्चे के रहने के
लिए होस्टल ढुँढता है...
स्वतः फटे कपडे पहनता है
और बच्चे के लिए नयी जीन्स👖
टी-शर्ट लाता है
.......... वो पिता👤 होता है ।।

खुद खटारा फोन📞 वपरता है पर
बच्चे के लिए स्मार्ट फोन लाता है...

बच्चे की एक आवाज सुनने के
लिए, उसके फोन में पैसा भरता है
....... वो पिता👤 होता है ।

बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर
वो नाराज़ होता है और गुस्से
में कहता है सब ठीक से देख
लिया है ना, "आपको कुछ
समजता भी है?" यह सुन कर
बहुत रोता है
.......वो पिता👤 होता हैं ।।

बेटी की विदाई पर दिल की
गहराई से रोता है,
मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ
जोड़ कर कहता है
......... वो पिता👤 होता है ।।


पिता का प्यार दिखता नहीं है
सिर्फ महसूस किया जाता है।
माँ पर तो बहुत कविता लिखी
गयी है पर पिता पर नहीं।
पिता का प्यार क्या है दुनिया
को बता दो। सहमत हो तो इसे
ज्यादा से ज्यादा forward करे।


हँसी का धमाका
लड़का -: मम्मी ‘लव मैरिज’ करने से
घरवाले नाराज होते हैं क्या..?
.
मम्मी -: तू जरूर किसी चुड़ैल के चक्कर में होगा ...और यह
सब तुझे
उसी डायन ने कहा होगा।
लड़कियां तो बस लड़कों को फंसाने में
ही लगी रहती हैं।जहां अच्छा लड़का देखा शुरू हो गईं…
बेटा तू इनसे बच के रहना।
ये बहुत मक्कार और कमीनी होती हैं।
और इनका तो खानदान भी…….
.
.
.
.
.
.
लड़का -: बस मम्मी … ऐसा कुछ
नहीं है..।
वो तो डैडी बता रहे थे
कि आप दोनों की लव मैरिज हुई थी।

Tirukkural written by Tiruvalluvar more than 5000 yrs ago , but not even One Kural of total 1337 have become irrelevant now. It's one of the ancient science on Human behaviour , which has not changed in-spite of environment & technology ! ...
SOME GOLDEN THOUGHTS TO PONDER :-

1. If your child lies to you often, it is because you over-react too harshly to their inappropriate behaviour.

2. If your child is not taught to confide in you about their mistakes, you've lost them.

3. If your child had poor self-esteem, it is because you advice them more than you encourage them.

4. If your child does not stand up for themselves, it is because from a young age you have disciplined them regularly in public.

5. If your child takes things that do not belong to them, it is because when you buy them things, you don't let them chose what they want.

6. If your child is cowardly, it is because you help them too quickly.

7. If your child does not respect other people's feelings, it is because instead of speaking to your child, you order and command them.

8. If your child is too quick to anger, it is because you give too much attention to misbehaviour and you give little attention to good behaviour.

9. If your child is excessively jealous, it is because you only congratulate them when they successfully complete something and not when they improve at something even if they don't successfully complete it.

10. If your child intentionally disturbs you, it is because you are not physically affectionate enough.

11. If your child is openly defied, it is because you openly threaten to do something but don't follow through.

12. If your child is secretive, it is because they don't trust that you won't blow things out of proportion.

13. If your child talks back to you, it is because they watch you do it to others and think its normal behaviour.

14. If your child doesn't listen to you but listens to others, it is because you are too quick to make decisions.

15. If your child rebels it is because they know you care more about what others think than what is right or wrong.

Change starts at home. Try a few if not all and see the sea change in the relations.
Very Emotional & Touching Fact
.
.
.
.
.
.
Ek ameer ne gareeb aadmi se poocha; 'SEX' Mehnat hai ya Mazza?"

Gareeb bola: "Saheb, zaroor Mazaa hi hoga
warna agar Mehnat hoti to aap log yeh kaam bhi hum se hi karwate." 

कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है..
मिले अगर भाव अच्छा, जज भी कुर्सी बेच देता है,

तवायफ फिर भी अच्छी, के वो सीमित है कोठे तक..
पुलिस वाला तो चौराहे पर वर्दी बेच देता है,

जला दी जाती है ससुराल में अक्सर वही बेटी..
के जिस बेटी की खातिर बाप किडनी बेच देता है,

कोई मासूम लड़की प्यार में कुर्बान है जिस पर..
बनाकर वीडियो उसका, वो प्रेमी बेच देता है,

ये कलयुग है, कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं इसमें..
कली, फल फूल, पेड़ पौधे सब माली बेच देता है,

किसी ने प्यार में दिल हारा तो क्यूँ हैरत है लोगों को..
युद्धिष्ठिर तो जुए में अपनी पत्नी बेच देता है...!!

अजीब है न हमारे देश का संविधान !
'गीता' पर हाथ रखकर कसम खिलायी जाती है सच बोलने के लिये....
मगर 'गीता' पढ़ाई नहीं जाती सच को जानने के लिये..!!

यथार्थ गीता।

धन से बेशक गरीब रहो
पर दिल से रहना धनवान
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है "सुस्वागतम"
और महल वाले लिखते है "कुत्ते से सावधान"

पादना बुरी बात नहीं है भाई.

आज में ऐसे विषय पर बात कर रहा हूँ । जो इंसान के इस पृथ्वी पर आगमन के समय से ही सदा बेहद
उपयोगी परन्तु बेहद उपेक्षित विषय रहा है ।और जिसका नाम लेना भी उसी तरह असभ्यता समझी जाती है।

इसको बच्चा बच्चा जानता है..? क्योंकि पाद
ऐसा होता है
जो शुरु से ही बच्चों का मनोरंजन करता है ।
और
इसीलिये बच्चे
कहीं भी पाद देते हैं..?? तब उन्हें बङे सिखाते हैं
कि बेटा यूँ अचानक कहीं भी पाद देना उचित
नहीं हैं..??
अब इन बङों को कौन सिखाये
कि पादा भी क्या अपनी इच्छा से
जाता है..?? अरे वो तो खुद ही आता है।

आपका यदि डाक्टरी चेकअप हो । तो ध्यान दें । डाक्टर ने
आपसे यह सवाल भी अवश्य
किया होगा कि पाद ठीक से
आता है... ?
क्योंकि डाक्टर जानता है कि पाद चेक
करने की अभी तक कोई अल्ट्रासाउंड
या एम.आ.आर .जैसी मशीन
नहीं बनी...? ये तमाम चूरन । चटनी ।
हाजमोला जैसी गोलियों का करोङों रुपये का कारोबार केवल इसी बिन्दु पर तो निर्भर है कि जनता ठीक से
पादती रहे ?

यदि आपको दिन में 4 बार और रात को लगभग 10 बार अलग
अलग तरह के पाद नहीं आते । तो आपके ये पाउडर लिपिस्टिक
सब बेकार है । क्योंकि अन्दर से
आपका सिस्टम बिगङ रहा है ।

यदि लिवर ही ठीक से काम नहीं कर रहा ।
तो अन्य अंगो को पोषण कहाँ से मिलेगा ।
इसलिये पादने में संकोच न करें और खूब पादें।

क्योंकि पादना बुरी बात नहीं है भाई..?

पादों के प्रकार
पादों के पांच प्रकार होते हैं

1-पादों का राजा है "भोंपू" हमारे पूर्वज इसे
उत्तम पादम् कहते थे।।यह घोषणात्मक और
मर्दानगी भरा होता है।।इसमें आवाज
ज्यादा और बदबू कम होती है।।अतएव
जितनी जोर आवाज उतना कम बदबू

2-शहनाई । हमारे पूर्वजो ने इसे
मध्यमा ही कहा है।
इसमें से आवाज निकलती है ठें ठें या कहें
पूंऊऊऊऊऊ

3-खुरचनी, जिसकी आवाज पुराने कागज के
सरसराहट जैसी होती है।। यह एक बार में नई
निकलती है। यह एक के बाद एक कई 'पिर्र
पिर्र पिर्र पिर्र' की आवाज के साथ आता है।
यह ज्यादा गरिष्ठ खाने से होता है।

4-तबला ।तबला अपनी उद्घोषणा केवल एक फट
के आवाज के साथ करता है।।तबला एक
खुदमुख्तार पाद है क्योंकि यह अपने मालिक के
इजाजत के बगैर ही निकल जाता है।। अगर
बेचारा लोगों के बीच बैठा हो तो शर्म से
पानी पानी हो जाता है।

5- फुस्कीं यह एक निःशब्द 'बदबू बम ' है ।
चूँकि इसमें आवाज नई होती है इसलिए ये पास
बैठे व्यक्ति को बदबं कि गुप्त दान देने के लिए
बढ़िया है और दान देने वाला अपने नाक को बंद
कर के मैने नई पादा है का दिखावा बङे
आसानी से कर सकता है । लेकिन गुप्त दान देने
के बाद जापानी कहावत "जो बोला , सो पादा"
याद रखते हुए लोगों को खुद ही दाता को ताङने दीजिए । आप मत बोलिए।
अब अपने पाद की श्रेणी निर्धारित करते हुए पाद का आनन्द उठाइये।

           Read it Worth

 😊😊 S M I L E S 😊😊
                   Are
               Fat - Free
            Sugar - Free

    Reduces Blood Pressure
         Helps Relieve Pain
             & Depression.

        Require No Batteries
      Absolutely Free Of Cost
            So Keep SMILING

मुस्कान एक भरोसा है Care का।
मुस्कान एक भरोसा है सहमति का।
मुस्कान एक भरोसा है बहुत अच्छा।
मुस्कान एक भरोसा है संतुष्टता का।
मुस्कान एक भरोसा है सफलता का।
मुस्कान एक भरोसा है धन्यवाद का।
सदा मुस्कुराइये व दूसरो को अपना बनाईये। 

 एक बार टीचर ने दो बच्चों को कहा यह गुलाब के फूल उन्हें देना जिन के चहेरे पर मुस्कारहट हो ! दोनों बच्चे कुछ समय बाद लोट कर आये तो देखा , पहले बच्चे के पास सारे-के सारे गुलाब के फूल थे और दूसरे के हाथ में एक भी फूल नहीं था ! टीचर ने पहले बच्चे से गुलाब के फूल न देने का कारण पूछा तो उसने कहा " सर " मुझे एक भी इन्सान ऐसा नहीं मिला जो मुस्करा रहा हो सो मैने किसी को गुलाब का फूल नहीं दिया ! जब टीचर ने दूसरे बच्चे से पूछा कि आपने सारे फूल किसे दिये तो बच्चे ने कहा " सर " जब मुझे कोई मिलता था तो मैं जैसे मुस्कराता था सामने वाला भी मुस्कराता तो मैं उसे गुलाब का फूल दे देता सो मेरे सारे फूल खत्म हो गये ! कहने का भावर्थ है कि इस दुनिया में इतना तनाव हैं कि लोग मुस्कराना ही भूल चुके हैं ! आपकी एक मुस्कारहट सामने वाले को कुछ पल के लिए तनाव मुक्त्त कर सकती है !
                    Spirtiual Science के हिसाब से भी जब हम मुस्कराते हैं तो अन्दर होने वाली खुशी से हमारे शरीर में सात कलर की इनर्जी का aura जो कि हमारे अन्दर अलग-अलग उपर से नीचे तक सात चक्र के रूप में होता हैं ! इनर्जी का स्तर बड़ने से हमारी शारीरिक व्याधियाँ भी ठीक होने लगती हैं ! कहते भी हैं ना खुशी जैसी कोई खुराक नहीं ! लेकिन चेहरे पर हमारे अन्दर से नेचरल मुस्कराहट आये उस के लिए आवश्यक है कि हमारी मन की स्थिति शक्त्तिशाली हो और सभी के प्रति कल्याण की भावना हो ! कहते है ना परमपिता परमात्मा सुख का सागर है यदि हम कुछ समय ध्यान कर अर्थात् Meditation करेंगे तो मन की स्थिति भी शक्त्तिशाली होगी और दूसरों प्रति कल्याण की भावना आने से किसी मनुष्य आत्मा को देखने से मुस्कराहट अर्थात् खुशी स्वतः आयेगी और हमेशा चेहरे पर मुस्कराहट आने से सर्व के प्रिय भी बन जायेंगे धन्यवाद

😐Ladka church me confess karne gaya...

Ladka- father mujhe confess karna hai..

Father- bolo son..

Ladka- mai ek shadi shuda aurat ke sath affair kiya..

Father- son is type ki confession aksar log mere paas karne ate hain...

Father- achha batao son kya vo Gary appartment ki suzy thi..

Ladka- no father...

Father- kya vo Palms appt ki Mary thi..

Ladka- no father..

Father- kya vo Villa building ki Soniya thi..

Ladka ek dum se bhag kar church ke bahar chala gaya..
Church ke bahar khade uske dost ne poocha...
Confess kiya kya...
Ladka- nahi confess to nahi kiya lekin 3 solid item ka pata chala hai..

Men will be Men..

खतरनाक Jocks of the day

पत्नी (पति से)- मुझे 50 रुपये की जरूरत है!......

पति (गुस्से से)- तुम्हें रुपये से ज्यादा अक्ल की जरूरत है!!!!!

पत्नी- आपसे वही चीज मांगी है, जो आपके पास है! .....!!!

*************
एक आदमी की पत्नी मॉल में कहीं इधर-उधर हो गई।....

थोड़ी दूर यहां-वहां देखने के बाद वह एक खूबसूरत सेल्सगर्ल के पास पहुंचा और बोला - क्या आप पांच मिनट मेरे पास खड़े रहकर बातें कर सकती हैं?

सेल्सगर्ल- क्यों? इससे आपको क्या फायदा होगा?...???

आदमी- दरअसल मेरी पत्नी यहीं-
कहीं गुम हो गई है और मुझे दिख नहीं रही जैसे ही वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेगी सीधी गोली की तरह यहां चली आएगी!.....!!"

*************

पत्नी-अगर मैं मर जाऊं तो तुम क्या करोगे? पति-शायद मैं भी मर जाऊंगा। .....

पत्नी-क्यों?....

 पति-कभी-कभी ज्यादा खुशी जानलेवा होती है.....!!।

*************
 पति अपनी पत्नी के गोद में लेटा हुआ था और पत्नी ने प्यार से अपने पति से पूछा- पत्नी-कैसा लग रहा है जी ......

पति: ऐसा लग रहा है जैसे भगवान विष्णु शेषनाग की गोद में लेटे हों.....!!!!।

*************

पत्नी (पति से)- शर्म नही आती,....

 दूसरी औरत को घूर-घूर कर देख रहे हो.अब तुम शादीशुदा हो..!

पति- ऐसा कहां लिखा है कि उपवास हो तो खाने का मेन्यू भी नही देख सकते।....!!!

************

‬ कैसा भी हमसफर हो सदियो से रास्ता बदलने में देर कितनी लगती है
मोम का तन लेकर धुप में निकल जाना, पिघलने में देर कितनी लगती है👤


 मै करता हूँ गम की जुस्तजु इसलिये
कि काँटो के खरीदार सभी नही होते
साहिल को ढूढने वाले ये जान ले
दरियां-ऐ-इश्क मे किनारे नही होते!!



कमाल का होंसला दीया रब ने हम इन्सानों को ये दोस्तों।
वाकिफ़ हम अगले पल से नही और वादे जन्मों के करते हैं।


बहुत खुबसूरत है आँखें तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी...!!!👤

रोज तारीख बदलती है,
रोज दिन बदलते हैं...
रोज अपनी उमर भी बदलती है...
रोज समय भी बदलता है...
हमारे नजरिये भी वक्त के साथ बदलते हैं...
बस एक ही चीज है जो नहीं बदलती...
और वो हैं हम खुद...
और बस ईसी वजह से हमें लगता है कि अब जमाना बदल गया है...
किसी शायर ने खूब कहा है,

रहने दे आसमा, ज़मीन कि तलाश कर,
सबकुछ यही है, कही और न तलाश कर.

हर आरज़ू पूरी हो, तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिए बस एक खूबसूरत वजह कि तलाश कर,

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से कि दोस्ती निभाएंगे,

बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफ़र,
आप वहा से याद करना, हम यहाँ से मुस्कुराएंगे,

क्या भरोसा है जिंदगी का,
इंसान बुलबुला है पानी का,

जी रहे है कपडे बदल बदल कर,
एक दिन एक कपडे में ले जायेंगे कंधे बदल बदल कर,