Read it Worth
😊😊 S M I L E S 😊😊
Are
Fat - Free
Sugar - Free
Reduces Blood Pressure
Helps Relieve Pain
& Depression.
Require No Batteries
Absolutely Free Of Cost
So Keep SMILING
मुस्कान एक भरोसा है Care का।
मुस्कान एक भरोसा है सहमति का।
मुस्कान एक भरोसा है बहुत अच्छा।
मुस्कान एक भरोसा है संतुष्टता का।
मुस्कान एक भरोसा है सफलता का।
मुस्कान एक भरोसा है धन्यवाद का।
सदा मुस्कुराइये व दूसरो को अपना बनाईये।
एक बार टीचर ने दो बच्चों को कहा यह गुलाब के फूल उन्हें देना जिन के चहेरे पर मुस्कारहट हो ! दोनों बच्चे कुछ समय बाद लोट कर आये तो देखा , पहले बच्चे के पास सारे-के सारे गुलाब के फूल थे और दूसरे के हाथ में एक भी फूल नहीं था ! टीचर ने पहले बच्चे से गुलाब के फूल न देने का कारण पूछा तो उसने कहा " सर " मुझे एक भी इन्सान ऐसा नहीं मिला जो मुस्करा रहा हो सो मैने किसी को गुलाब का फूल नहीं दिया ! जब टीचर ने दूसरे बच्चे से पूछा कि आपने सारे फूल किसे दिये तो बच्चे ने कहा " सर " जब मुझे कोई मिलता था तो मैं जैसे मुस्कराता था सामने वाला भी मुस्कराता तो मैं उसे गुलाब का फूल दे देता सो मेरे सारे फूल खत्म हो गये ! कहने का भावर्थ है कि इस दुनिया में इतना तनाव हैं कि लोग मुस्कराना ही भूल चुके हैं ! आपकी एक मुस्कारहट सामने वाले को कुछ पल के लिए तनाव मुक्त्त कर सकती है !
Spirtiual Science के हिसाब से भी जब हम मुस्कराते हैं तो अन्दर होने वाली खुशी से हमारे शरीर में सात कलर की इनर्जी का aura जो कि हमारे अन्दर अलग-अलग उपर से नीचे तक सात चक्र के रूप में होता हैं ! इनर्जी का स्तर बड़ने से हमारी शारीरिक व्याधियाँ भी ठीक होने लगती हैं ! कहते भी हैं ना खुशी जैसी कोई खुराक नहीं ! लेकिन चेहरे पर हमारे अन्दर से नेचरल मुस्कराहट आये उस के लिए आवश्यक है कि हमारी मन की स्थिति शक्त्तिशाली हो और सभी के प्रति कल्याण की भावना हो ! कहते है ना परमपिता परमात्मा सुख का सागर है यदि हम कुछ समय ध्यान कर अर्थात् Meditation करेंगे तो मन की स्थिति भी शक्त्तिशाली होगी और दूसरों प्रति कल्याण की भावना आने से किसी मनुष्य आत्मा को देखने से मुस्कराहट अर्थात् खुशी स्वतः आयेगी और हमेशा चेहरे पर मुस्कराहट आने से सर्व के प्रिय भी बन जायेंगे धन्यवाद
😊😊 S M I L E S 😊😊
Are
Fat - Free
Sugar - Free
Reduces Blood Pressure
Helps Relieve Pain
& Depression.
Require No Batteries
Absolutely Free Of Cost
So Keep SMILING
मुस्कान एक भरोसा है Care का।
मुस्कान एक भरोसा है सहमति का।
मुस्कान एक भरोसा है बहुत अच्छा।
मुस्कान एक भरोसा है संतुष्टता का।
मुस्कान एक भरोसा है सफलता का।
मुस्कान एक भरोसा है धन्यवाद का।
सदा मुस्कुराइये व दूसरो को अपना बनाईये।
एक बार टीचर ने दो बच्चों को कहा यह गुलाब के फूल उन्हें देना जिन के चहेरे पर मुस्कारहट हो ! दोनों बच्चे कुछ समय बाद लोट कर आये तो देखा , पहले बच्चे के पास सारे-के सारे गुलाब के फूल थे और दूसरे के हाथ में एक भी फूल नहीं था ! टीचर ने पहले बच्चे से गुलाब के फूल न देने का कारण पूछा तो उसने कहा " सर " मुझे एक भी इन्सान ऐसा नहीं मिला जो मुस्करा रहा हो सो मैने किसी को गुलाब का फूल नहीं दिया ! जब टीचर ने दूसरे बच्चे से पूछा कि आपने सारे फूल किसे दिये तो बच्चे ने कहा " सर " जब मुझे कोई मिलता था तो मैं जैसे मुस्कराता था सामने वाला भी मुस्कराता तो मैं उसे गुलाब का फूल दे देता सो मेरे सारे फूल खत्म हो गये ! कहने का भावर्थ है कि इस दुनिया में इतना तनाव हैं कि लोग मुस्कराना ही भूल चुके हैं ! आपकी एक मुस्कारहट सामने वाले को कुछ पल के लिए तनाव मुक्त्त कर सकती है !
Spirtiual Science के हिसाब से भी जब हम मुस्कराते हैं तो अन्दर होने वाली खुशी से हमारे शरीर में सात कलर की इनर्जी का aura जो कि हमारे अन्दर अलग-अलग उपर से नीचे तक सात चक्र के रूप में होता हैं ! इनर्जी का स्तर बड़ने से हमारी शारीरिक व्याधियाँ भी ठीक होने लगती हैं ! कहते भी हैं ना खुशी जैसी कोई खुराक नहीं ! लेकिन चेहरे पर हमारे अन्दर से नेचरल मुस्कराहट आये उस के लिए आवश्यक है कि हमारी मन की स्थिति शक्त्तिशाली हो और सभी के प्रति कल्याण की भावना हो ! कहते है ना परमपिता परमात्मा सुख का सागर है यदि हम कुछ समय ध्यान कर अर्थात् Meditation करेंगे तो मन की स्थिति भी शक्त्तिशाली होगी और दूसरों प्रति कल्याण की भावना आने से किसी मनुष्य आत्मा को देखने से मुस्कराहट अर्थात् खुशी स्वतः आयेगी और हमेशा चेहरे पर मुस्कराहट आने से सर्व के प्रिय भी बन जायेंगे धन्यवाद
No comments:
Post a Comment