Tuesday, October 28, 2014

लौट आता हूँ वापस घर की तरफ... हर रोज़ थका-हारा,
आज तक समझ नहीं आया की जीने के लिए काम करता हूँ या काम करने के लिए जीता हूँ।
बचपन में सबसे अधिक बार पूछा गया सवाल -
"बङे हो कर क्या बनना है ?"
जवाब अब मिला है, - "फिर से बच्चा बनना है.


एक आदमी नाव से कहीं जा रहा था। अचानक
जोर से हवा चलने लगी और उसकी नाव पलट
गई। उसे तैरना नहीं आता था और वह मदद के
लिए चिल्लाने लगा। उसने प्रार्थना करनी शुरू कर
दी, ‘भगवान, अगर मुझे बचा लिया तो मैं गरीबों में
21किलो लड्डू बांटूंगा।’

फिर जोर से हवा चली और एक बड़ी-सी लहर
उसे जमीन पर ले गई। वह खड़ा हुआ और हंसते
हुए ऊपर देखकर बोला, ‘हाहाहा. कैसे लड्डू,
कौन से लड्डू?’

फिर जोर से हवा चली और
एक बड़ी लहर ने आदमी को वापस पानी में खींच
लिया। आदमी फिर चिल्लाया, ‘अरे मतलब, मैं
पूछ रहा था, बेसन के या बूंदी के?

No comments:

Post a Comment