Thursday, October 30, 2014

बोये जाते हैं बेटे
पर उग जाती हैं बेटियाँ
खाद पानी बेटों को
पर लहराती हैं बेटियां
स्कूल जाते हैं बेटे
पर पढ़ जाती हैं बेटियां
मेहनत करते हैं बेटे
पर अव्वल आती हैं बेटियां
रुलाते हैं जब खूब बेटे
तब हंसाती हैं बेटियां
नाम करें न करें बेटे
👭पर नाम कमाती हैं बेटियां
😩छोड़ जाते हैं जब बेटे
🙋तो काम आती हैं बेटियां
कुछ क्षण की मेहमान फिर भी
मारी जाती हैं बेटियाँ

No comments:

Post a Comment