Sunday, February 22, 2015

एक दिन एक औरत अपने घर के बाहर आई
और उसने तीन संतों को अपने घर के सामने
देखा। वह उन्हें जानती नहीं थी।

औरत ने कहा –
“कृपया भीतर आइये और भोजन करिए।”

संत बोले – “क्या तुम्हारे पति घर पर हैं?”

औरत – “नहीं, वे अभी बाहर गए हैं।”

संत –“हम तभी भीतर आयेंगे जब वह घर पर
          हों।”
शाम को उस औरत का पति घर आया और
औरत ने उसे यह सब बताया।

पति – “जाओ और उनसे कहो कि मैं घर
आ गया हूँ और उनको आदर सहित बुलाओ।”

औरत बाहर गई और उनको भीतर आने के
लिए कहा।
संत बोले – “हम सब किसी भी घर में एक साथ
नहीं जाते।”

“पर क्यों?” – औरत ने पूछा।

उनमें से एक संत ने कहा – “मेरा नाम धन है”
फ़िर दूसरे संतों की ओर इशारा कर के कहा –
 “इन दोनों के नाम सफलता और प्रेम हैं।
हममें से कोई एक ही भीतर आ सकता है।

आप घर के अन्य सदस्यों से मिलकर तय कर
लें कि भीतर किसे निमंत्रित करना है।”

औरत ने भीतर जाकर अपने पति को यह सब
बताया। उसका पति बहुत प्रसन्न हो गया और

बोला –“यदि ऐसा है तो हमें धन को आमंत्रित
करना चाहिए। हमारा घर खुशियों से भर जाएगा।”

पत्नी – “मुझे लगता है कि हमें सफलता को
             आमंत्रित करना चाहिए।”

उनकी बेटी दूसरे कमरे से यह सब सुन रही थी।
वह उनके पास आई और बोली –
“मुझे लगता है कि हमें प्रेम को आमंत्रित करना
चाहिए। प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं।”

“तुम ठीक कहती हो, हमें प्रेम
को ही बुलाना चाहिए” – उसके माता-पिता ने
कहा।
औरत घर के बाहर गई और उसने संतों से पूछा –
“आप में से जिनका नाम प्रेम है वे कृपया घर में
प्रवेश कर भोजन गृहण करें।”

प्रेम घर की ओर बढ़ चले। बाकी के दो संत भी उनके
पीछे चलने लगे।

औरत ने आश्चर्य से उन दोनों से पूछा – “मैंने
तो सिर्फ़ प्रेम को आमंत्रित किया था। आप लोग
भीतर क्यों जा रहे हैं?”

उनमें से एक ने कहा – “यदि आपने धन और
सफलता में से किसी एक को आमंत्रित किया होता
तो केवल वही भीतर जाता।
आपने प्रेम को आमंत्रित किया है।

प्रेम कभी अकेला नहीं जाता।
प्रेम जहाँ-जहाँ जाता है, धन और सफलता
उसके पीछे जाते हैं।

इस कहानी को एक बार, 2 बार, 3 बार
पढ़ें ........अच्छा लगे तो प्रेम के साथ रहें,
प्रेम बाटें, प्रेम दें और प्रेम लें क्योंकि प्रेम ही
सफल जीवन का राज है।
निम्न चीजो का साथ छोड दें
जीवन खुद बखुद सफल, सुखद, सरल,सुगम,
संयम, स्वस्थ, एवम मार्यादित बना रहेगा -

छोड दें - दूसरों को निचा दिखाना।
छोड दें - दुसरो की सफलता से जलना।
छोड दें - दूसरों के धन से जलना।
छोड दें - दूसरों की चुगली करना।
छोड दें - दूसरों की सफलता पर इर्ष्या करना।
If you like share it
🙏🙏🙏🙏
1- Inspite of so many colors - Black n White is considered Class.

2- Inspite of so many voices words n sounds -
Silence is considered ultimate.

3- Inspite of so much to eat - Fasting is considered healthy.

4- Inspite of so much to travel n explore -
Meditating under trees n mountains is considered superior.

5- Inspite of so much to see - Closed eyes n the within is Apex!

6- Inspite of listening to all the outside world -
Voice from inside You is eternal.

7- Inspite of a Sweet charming Life - A Peaceful Soul is Solace n Divine.

Trust your Senses. Live a Gr8 life.


Jija Aur Saali Sunsaan Jungle Se Ja Rahe The.

Sali: Jija ji Kahin Aap Is Mauke Ka Phayda Utha Ke Mere Saath Zabardasti Toh Nahin Karoge Na?

Jija: Dikhta Nahi Ki Mere Ek Haath Mein Bakri Aur Danda Hai, Aur Doosre Haath Mein Murga, Rassi Aur balti Hai. Main Kaise Kuch Kar Sakta Hoon.

Sali: Kyon Nahi Kar Sakte, Agar Aap Danda Gaad Ke Rassi Say Bakri Ko Baandh Do Aur Balti Ko Ulta Karke Murge Ke Upar Rakh Do Toh Aap Sab Kuch Kar Sakte Ho, Mujhe Toh Sach Mein Aapse Bahut Darr Lag Raha Hhai.........


खूबसूरत शायरी में गीता सार -:
👍 यह जिस्म तो किराये का घर है; एक दिन खाली करना पड़ेगा:!!👌
👍 सांसे हो जाएँगी जब हमारी पूरी यहाँ; रूह को तन से अलविदा कहना पड़ेगा:!!👌
👍 वक्त नही है तो बच जायेगा गोली से भी; समय आने पर ठोकर से मरना पड़ेगा:!!👌
👍 मौत कोई रिश्वत लेती नही कभी; सारी दौलत को छोंड़ के जाना पड़ेगा:!!👌
👍 ना डर यूँ धूल के जरा से एहसास से तू; एक दिन सबको मिट्टी में मिलना पड़ेगा:!!👌
👍 सब याद करे दुनिया से जाने के बाद; दूसरों के लिए भी थोडा जीना पड़ेगा:!!👌
👍 मत कर गुरुर किसी भी बात का ए दोस्त:! तेरा क्या है..? क्या साथ लेके जाना पड़ेगा...!!👌
👍 इन हाथो से करोड़ो कमा ले भले तू यहाँ... खाली हाथ आया खाली हाथ जाना पड़ेगा:!!👌
👍 ना भर यूँ जेबें अपनी बेईमानी की दौलत से... कफ़न को बगैर जेब के ही ओढ़ना पड़ेगा..!!👌
👍 यह ना सोच तेरे बगैर कुछ नहीं होगा यहाँ; रोज़ यहाँ किसी को 'आना' तो किसी को 'जाना' पड़ेगा...!
🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐

नींद और मौत में क्या फर्क है...?
किसी ने क्या खूबसूरत जवाब दिया है....

 "नींद आधी मौत है"

 और

"मौत मुकम्मल नींद है"

जिंदगी तो अपने ही तरीके से चलती है....

औरों के सहारे तो जनाज़े उठा करते हैं।

 सुबहे होती है , शाम होती है

 उम्र यू ही तमाम होती है ।

 कोई रो कर दिल बहलाता है

और

कोई हँस कर दर्द छुपाता है.

क्या करामात है कुदरत की,

ज़िंदा इंसान पानी में डूब जाता है

और मुर्दा तैर के दिखाता है...

बस के कंडक्टर सी हो गयी है
जिंदगी ।

 सफ़र भी रोज़ का है और
 जाना भी कही नहीं।.....

सफलता के सात भेद, मुझे अपने कमरे के अंदर
 ही उत्तर मिल गये !

छत ने कहा : ऊँचे उद्देश्य रखो !

पंखे ने कहा : ठन्डे रहो !

घडी ने कहा : हर मिनट कीमती है !

शीशे ने कहा : कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक
 लो !

खिड़की ने कहा : दुनिया को देखो !

कैलेंडर ने कहा : Up-to-date रहो !

दरवाजे ने कहा : अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के
लिए पूरा जोर लगाओ !

लकीरें भी बड़ी अजीब होती हैं------
माथे पर खिंच जाएँ तो किस्मत बना देती हैं

जमीन पर खिंच जाएँ तो सरहदें बना देती हैं

खाल पर खिंच जाएँ तो खून ही निकाल देती हैं

और रिश्तों पर खिंच जाएँ तो दीवार बना देती हैं..

एक रूपया एक लाख नहीं होता ,

मगर फिर भी एक रूपया एक लाख से निकल जाये तो वो लाख भी लाख नहीं रहता

हम आपके लाखों दोस्तों में बस वही एक रूपया हैं …

संभाल के रखनT , बाकी सब मोह माया है


मैं लाख कह दूँ कि आकाश हूँ ज़मीन हूँ मैं
मगर उसे तो खबर है कि कुछ नहीं हूँ मैं

अजीब लोग है मेरी तलाश में मुझको
वहां पर ढूंढ रहें हैं जहाँ नहीं हूँ मैं

मैं आइनों से तो मायूस लौट आया था
मगर किसी ने बताया बहुत हसीं हूँ मैं

वो ज़र्रे ज़र्रे में मौजूद है मगर मैं भी
कहीं कहीं हूँ कहाँ हूँ कहीं नहीं हूँ मैं

वो एक किताब जो मंसूब* तेरे नाम से है
उसी किताब के अन्दर कहीं कहीं हूँ मैं

सितारों आओ मेरी राह में बिखर जाओ
ये मेरा हुकुम है हालाँकि कुछ नहीं हूँ मैं

यहीं हुसैन भी गुज़रे यहीं यजीद भी था
हज़ार रंग में डूबी हुई ज़मीन हूँ मैं

ये बूढ़ी कब्रें तुम्हें कुछ नहीं बतायेंगी
मुझे तलाश करो दोस्तों यहीं हूँ मैं
रब ने नवाजा हमें जिंदगी देकर;
और हम शौहरत मांगते रह गये;

जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;
फिर जीने की मौहलत मांगते रह गये।

ये कफन, ये जनाज़े, ये कब्र, सिर्फ बातें हैं मेरे दोस्त,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है जब याद करने वाला कोई ना हो...!!
ये समंदर भी तेरी तरह खुदगर्ज़ निकला,ज़िंदा थे तो तैरने न दिया और मर गए तो डूबने न दिया . .
क्या बात करे इस दुनिया की" हर शख्स के अपने अफसाने हे""

जो सामने हे उसे लोग बुरा कहते हे"
जिसको देखा नहीं उसे सब खुदा कहते है.😊🙏

💡💡📯💡💡
             मै यादों का
       किस्सा खोलूँ तो,
         कुछ दोस्त बहुत
        याद आते हैं.
📼📼📼📼📼📼📼
      मै गुजरे पल को सोचूँ      
      तो, कुछ दोस्त
      बहुत याद आते हैं.
  📼📼📼📼📼📼📼
अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
         कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.
   📼📼📼📼📼📼
कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
  📼📼📼📼📼📼
वो पल भर की नाराजगियाँ,
और मान भी जाना पलभर में,
अब खुद से भी रूठूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं..........
 📼📼📼📼📼📼📼
🏁 
Joke of 2014

नदी के किनारे पहुंचने के बाद मछली 🐬पकड़ने गये आदमी 👴को मालूम पड़ा कि वो मछलियों के लिए चारा लाना तो भूल ही गया।

तभी उसने एक छोटे से सांप 🐍को वहां से गुजरते देखा जो अपने मुंह में एक
कीड़ा पकड़े हुआ था।
आदमी ने सांप को पकड़ा और उसके मुंह से वह कीड़ा 🐛छीन लिया।

लेकिन यह सोचकर कि बेचारे सांप के पास खाने को कुछ नहीं है उसे
थोड़ा बुरा लगा और उसने फिर से सांप को पकड़ा और उसके मुंह में
थोड़ी बीयर 🍺टपका दी।

फिर वो मछली पकड़ने में जुट गया।
करीब एक घण्टे बाद आदमी को लगा कि कोई उसका पैंट हल्के से खींच रहा है

नीचे देखने पर उसने उसी सांप को पाया जो मुंह में तीन कीड़े पकड़े हुआ था और बड़ी आशा से उसकी तरफ देख रहा था।
Ise kehte hai ‪#‎chaska‬#
😂😂😂😂😂😝😝😝


EVENT MARRIAGE
🔥✨🌟💥👑🙇👰💅
एक नए नए इवेंट मैनेजर को एक डॉक्टर की शादी का कार्यक्रम के प्रबंधन का ठेका मिला.

आदेश था- हर जगह लगना चाहिए कि डॉक्टर की शादी है।
इंतजाम कुछ ऐसे थे: - 👷👷👷👷👷👷

मेहँदी की जगह बीटाडीन लोशन था।
👷👷👷👷👷👷👷

बारात एम्बुलेंस में आई।
👷👷👷👷👷👷

मंडप अस्पताल के जनरल वार्ड में बना।
👷👷👷👷👷👷👷

फेरे ऑपरेशन थियेटर में हुए।
👷👷👷👷👷👷

फोटो की जगह X-Ray लिए गए।
👷👷👷👷👷👷👷

खाने में Vitamin C और आयरन की गोलियां दी गई।
👷👷👷👷👷👷👷

मेहमानों को चाय या कोल्ड ड्रिंक्स की जगह ग्लूकोज़ और ORS दिया गया।
👷👷👷👷👷👷

वरमाला की जगह Stethoscope गले में पहनाए गए।
😂😂😂😂😂😂😂

शादी के बाद हनीमून के लिए डबलबेड नहीं स्ट्रेचर रखी गई 😜😋😋😋😛😛😛

और सबसे ज्यादा मज़ा तो तब आया फेरों के बाद डॉक्टर बोला
Next . . .
😄😄 😛😛😛😛😝😝😝😜😜 😜 😜 😜


जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं... क्योकि वो कठोर होते है। 🙏

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है...


किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।



 एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

 "प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"


Hai Mohabbat Mujhse, Mujhse Hi Usko Pyaar Hai…

Mera Dil Hi Us Ke Pyar Ka Iklota Haqdaar Hai…




Wo Jannat Hai Meri, Mere Dil Kaa Aaina Hai Wo…


Uske Aane Se Hi Mere Dil Ke Aangan Me Chhayi Bahar Hai......




Wo Sajti Hai Mere Nam Se, Mujhe Se Hi Uska Shringaar Hai….


Wo Hai Hukumat Meri, Mere Dil Ke Darbar Ki Wo Hi Sarkar Hai….




Kaise Kahun, Kya Kahun, Kis Se Kahun Mere Dil Ka Haal…


Bas Kahunga Itna Hi Wo Hi Duniya Meri, Wo Hi Mera Sansaar Hai.....





Couldn't stop myself from forwarding this.... Excellent message .... A bus full of passengers was traveling while suddenly the weather changed and there was a huge downpour and lightening all around.

They could see that the lightening would appear to come towards the bus and then go elsewhere.

After 2 or 3 horrible instances of being saved from lightening, the driver stopped the bus about fifty feet away from a tree and said -

"We have somebody in the bus whose death is a certainty today."

Because of that person everybody else will also get killed today.

Now listen carefully what I am saying ...

I want each person to come out of bus one by one and touch the tree trunk and come back.

Whom so ever death is certain will get caught up by the lightening and will die & everybody else will be saved".

They had to force the 1st person to go and touch the tree and come back.
He reluctantly got down from the bus and went and touched the tree.

His heart leaped with joy when nothing happened and he was still alive.

This continued for rest of the passengers who were all relieved when they touched the tree and nothing happened.

When the last passenger's turn came, everybody looked at him with accusing eyes.

That passenger was very afraid and reluctant since he was the only one left.
Everybody forced him to get down and go and touch the tree.

With a 100% fear of death in mind, the last passenger walked to the tree and touched it.

There was a huge sound of thunder and the lightening came down and hit the bus - yes the lightening hit the bus, and killed each and every passenger inside the bus.

It was because of the presence of this last passenger that,earlier,the entire bus was safe and the lightening could not strike the bus.

LIFE LEARNING from this...

At times, we try to take credit for our present achievements, but this could also be because of a person right next to us.

Look around you - Probably someone is there around you, in the form of Your Parents, Your Spouse,
Your Children, Your Siblings, Your friends, etc, who are saving you from harm!

Think About it..

You will surely find that Person....😇😇😇


"ज़िन्दगी में खुद को कभी
किसी इंसान का आदी मत बनाना.....
…क्यूंकि इंसान बहुत खुदगर्ज है...
जब आपको पसंद करता है....
आपकी बुराई भूल जाता है.
.....और जब आपसे नफरत करता है
तो आपकी अच्छाई भूल जाता है..."
हज़ारो मैं मुझे सिर्फ़ एक वो शख्स चाहिये..
जो मेरी ग़ैर मौजूदगी मैं, मेरी बुराई ना सुन सके....
आग लगी थी मेरे घर को,
किसी सच्चे दोस्त ने पूछा, "क्या बचा है ?"
मैने कहा, "मैं बच गया हूँ."
उसने हँस कर कहा, "फिर जला ही क्या है.."
ज़िन्दगी मे जो भी हासिल करना हो...
उसे वक्त पर हासिल करो.....
क्योंकि.....
ज़िन्दगी मौके कम
और.....
धोखे ज्यादा देती है..।

"क्यों घबराता है पगले दुख होने से,

🎓JOURNEY - Just read this... Beautifully illustrated!

🚂🚋🚋🚋🚋

Life is like a journey on a train...
with its stations...
with changes of routes...
and with accidents !

🚂🚋🚋🚋🚋
We board this train when we are born and our parents are the ones who get our ticket.
🚂🚋🚋🚋🚋
We believe they will always travel on this train with us.
🚂🚋🚋🚋🚋
However, at some station our parents will get off the train, leaving us alone on this journey.
🚂🚋🚋🚋🚋
As time goes by, other passengers will board the train, many of whom will be significant - our siblings, friends, children, and even the love of our life.
🚂🚋🚋🚋🚋
Many will get off during the journey and leave a permanent vacuum in our lives.
🚂🚋🚋🚋🚋
Many will go so unnoticed that we won't even know when they vacated their seats and got off the train !
🚂🚋🚋🚋🚋
This train ride will be full of joy, sorrow, fantasy, expectations, hellos, good-byes, and farewells.
🚂🚋🚋🚋
A good journey is helping, loving, having a good relationship with all co passengers...
and making sure that we give our best to make their journey comfortable.
🚂🚋🚋🚋🚋
The mystery of this fabulous journey is :
We do not know at which station we ourselves are going to get off.
🚂🚋🚋🚋🚋
So, we must live in the best way - adjust, forget, forgive and offer the best of what we have.
🚂🚋🚋🚋🚋
It is important to do this because when the time comes for us to leave our seat... we should leave behind beautiful memories for those who will continue to travel on the train of life."
🚂🚋🚋🚋🚋
Thank you for being one of the important passengers on my train... don't know when my station will come... don't want 2 miss saying: "Thank you"
🚂🚋🚋🚋🚋
Thank you all for being part of this journey.

boy: mom aaj khane may kya banaya hai☺

mom: baigan ki sabji🍆

boy:😏😏😠😠 kya mom har bar baigan ki sabji😔😔😔😔😒😒

mom: ye sab nakhre apni bivi 💃 k samne karna
tab to muh se ek shabd nahi niklega jo vo banaygi chup chap kha loge 😡😡😡

boy: 😁😁 lao baigan hi kha leta hoon.

after marriage..........

boy: aaj khane me kya banaya hai darling😊

wife: baigan ki sabzi🍆

boy: kya baigan ki sabzi 😒😒

wife: ye nakhre na apni maa k samne kiya karo

tab to kuchh ni bolte  
😡😡😡  

boy: achcha lao baigan ki sabzi !!😔😔😒    

BACHARE LADKE
🙇🙇🙇🙇

Hum likhte nahin the kisi jamane mein,
par teri aashique ne shayar bana diya
Dil to hasta aaya hai jamane se
par ik pal to toone rula diya
Jaan phir bhee na nikali is diwane mein se
kyonki tere pyar ne mujhe amar bana
diya




: खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना; लहू बनके मेरी नस-नस में बहना; दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना; इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।




"चले गए हो दूर कुछ पल के लिए,
दूर रह कर भी करीब हो हर पल के लिए,
कैसे याद न आये आपकी एक पल के लिए,
जब दिल में हो आप हर पल के लिए."

Feelings of a Married Girl...! 😊

Here i Am siting in my Room at night
Thinking hard about life...


How it change from a careless university life
to strict in laws life.. ?


How tiny pocket money changed to
Husband's huge pocket full of salary..
But then why it gives less happiness ?


How a single plate of samosa is replaced by the left overs of kids.
but then why there is less hunger ?


How a limited prepaid card changed
to postpaid package;
but then why there are less calls and sms?  


How old computer changed in to laptop
but then why there is less time to put it on ?


How a small bunch of friends changed to
mother-in-law, Brother-in-law, sister-in-law
but then why do we always feel the loneliness ?


When I Was College Going Student ,
I Never Cared About My Maa Papa :
N Now I Miss Them Like Hell.. :'




No Doubt Your Married Life may Be
THE Best But life before marriage will
always be "AWESOME"👍😍 fr all married grls :)
👏👏👏👏 snd to all girls.. Married or not...:)
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के
लिए पेशावर से लेकर कन्याकुमारी तक
महामना ने इसके लिhए चंदा एकत्र किया था,
जो उस समय करीब एक करोड़ 64 लाख रुपए
हुआ था।
काशी नरेश ने जमीन दी थी तो दरभंगा नरेश ने
25 लाख रुपएसे सहायता की थी।
वहीं हैदराबाद के निजाम ने कहा कि इस विवि से
पहले ‘हिंदू’ शब्द हटाओ फिर दान दूंगा।
महामना ने मना कर दिया तो निजाम ने
कहा कि मेरी जूती ले जाओ।
महामना उसकी जूति ले गए और हैदराबाद में
चारमीनार के पास उसकी नीलामी लगा दी।
निजाम की मां को जब पता चला तो वह बंद
बग्घी में पहुंची और करीब 4 लाख रुपए
की बोली लगाकर निजाम का जूता खरीद लिया।
उन्हें लगा कि उनके बेटे की इज्जत बीच शहर में
नीलाम हो रही है।
‘ मियां की जूती, मियां के सर’
मुहावरा उसी घटना के बाद से प्रचलित हो गया।
**महामना (मदन मोहन मालवीय)

Wife: Meri sharafat dekho..
Maine tumhe dekhe bagair shaadi karli...
Husband: Aur meri sharafat dekho..
Maine dekh kar bhi inkaar nahi kiya..
😝😝😝😝😝😝

Wife: Phone pe itni dheemi awaaz mein kis se baat kar rahe ho?

Husband: Behen hai..!

Wife: To fir itni dheemi aawaz mein kis liye?

Husband: Teri hai is liye.. 😰😰😂😂😂

WIFE: Suno ji, agar tumhare baal isi raftaar se jhadte rahe toh main tumhein talaaq de doongi!!

Pati: Ya Allah, aur main paagal inko bachaane ki koshish kar raha tha.....
☺😝😱😏

Wife: Tum Saari Duniya Mein Bhi Dhoondo To Bhi Mujh Jaisi Doosri Nahi Milegi......

Husband: Tum Kya Samajhti Ho? Main Doosri Bhi Tum Jaisi Hi Dhoondoon ga..! Hadd Ho Gayi..
😛😜😂😝😛

Taxiwala:-
"Saheb Break fail ho gayi hai, Gaadi rukti nahi, kya karu?"
Passenger :- "PEHLE TU METER BAND KAR.!"
😂😂😝😂😂

Why Hindu Law doesn't permit second marriage?
Answer:- Indian Constitution article 20(2) says: "No human can be punished twice for the same offence..😊😊😊😊😊😊

Jagjit Singh singing- Yeh daulat bhi lelo, yeh shaurat bhi lelo..
Suddenly Santa stands up & says-Main toh bahut pareshan hoon, meri toh aurat bhi lelo....
😜😂😛😝😂😜

पैर की मोच
और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔


टूटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔😔


काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔


👌दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती.....

😔😔😔😔😔😔😔😔


भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔


" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हैं...।।।

😔😔😔😔😔😔😔😔


इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....

😔😔😔😔😔😔😔😔

“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."

😔😔😔😔😔😔😔😔😔


हम वक्त और
   हालात के
      साथ 'शौक'
         बदलते हैं,,
            दोस्त नही ..
काश किस्मत भी नींद की तरह होती ,
हर सुबह खुल जाती ...

👦: Dad aapko mere school bulaya hai
👨: kya hua?

👦: Math teacher ne pucha 7x9 kitne
 main bola 63
👨: toh...
👦: tab usne pucha 9x7.. Kitne
👨: to isme kya antar hai?
👦: maine bhi usko yahi pucha
👨:😳

Day 2:
👦: Dad aap mere school gaye they
👨: Na
👦: OK good kyuki mera zym teacher b aapse mikna chahta hai
👨: ab kya hua😞😞
👦: usne mujhe pehle kha apna right hand uthao, fir left hand, fir right leg or fir left leg...
👨: To ab kya tu kaise khada hoga?
👦: Maine bhi same yahi kaha
👨:😳

Day 3
👦: Dad aap mere school gaye k nahi?
👨: Nhi kyuy?
👦: 😡 mujhe nikal diya gya hai..
👨: ab kya kar dia beta tune?
👦: mujhe aaj principle k office bulaya gya.. Maine dekha waha mere math teacher, zym teacher or hamari dance teacher bhi khadi thi...
👨: dance teacher kya waha kya rahi thi?
👦:😝 maine bhi ander ghuste hi ye pucha....

A woman goes to the doctor, beaten Black and Blue.

Doctor: "What happened?
Woman: "Doctor, I don't know what to do. Every time my husband comes
home drunk he beats me senseless.

Doctor: "I have a real good medicine for that. When your husband comes home drunk, just drink some water and hold it in your mouth. hold it in but don't swallow until he goes to bed and is asleep.

Two weeks later the woman comes back to the doctor looking fresh and reborn.

Woman: "Doctor, that was a brilliant idea! Every time my husband came home drunk, I kept the water in my mouth. Held it in till he sleeps, and he didn't touch me!"

Doctor: "You see how much keeping your mouth shut helps".

Saturday, February 21, 2015

शादी पर निबंध
!!शादी क्या है !!????

 १. शादी एक खुली जेल है ।

 २. शादी एक ऐसी साझेदारी है, जिसमें पूँजी पति लगाता है, लाभ
पत्नी पाती है ।

३. शादी एक ऐसी कहानी है, जो झील के किनारे से शुरू होकर
ज्वालामुखी के पहाड़ पर समाप्त होती है ।

 ४. शादी एक ऐसी जोड़ी है,जिसर्मे प्रेम होता है, चूंकि प्रेम अंधा होता है, इसलिये यह अंधों की जोड़ी है ।

५. शादी एक ऐसा आयोजन है, जिसे महीलायें पुरूषों को लूटने के
लिये आयोजित करती है ।

६. शादी एक ऐसी किताब है, जिसका पहला भाग पद्य में तथा शेष गद्य में होते हैं ।

७. शादी एक ऐसा मिलन है, जो अच्छे मित्रों की तरह रहने के
इरादे से शूरु किया जाता है और दिन-ब-दिन ये इरादे बदलते जाते
हैं ।

८.शादी एक ऐसा प्रमाण है, जिसके बाद ही आदमी मानता है कि कुँवारे ही भले थे ।

 ९.शादी जीवन का एक ऐसा मोड़ है, जिसमें लड़की की सब चिंतायें
समाप्त हो जाती है, लड़के की शुरू हो जाती है ।

१०.शादी ही वह संस्कार है, जिसे करने के बाद आदमी को ज्ञान
होता है कि नर्क पृथ्वी पर ही है ।

११.शादी एक शब्द नहीं, एक वाक्य है !!
📍1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!
*****************************
📍2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!
*****************************
📍3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!
*****************************
📍4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
*****************************
📍5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है.. औरतो को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
*****************************

📍6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.!
*****************************
📍7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल... ऐसा क्यू?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना, वो मुल्क सँभालने ज्यादा मुश्किल है...!
*****************************

📍8. FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil = जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
*****************************

📍9. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यiनाश...!
*****************************
📍10. पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?y
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है...
*****************************

📍11. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो.
*****************************
Bilkul new
वाइफ : मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ .. काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये !

हस्बैंड : एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे ....
मानव शरीर से जुड़े
रोचक फैक्ट्स पढ़ते हैं-
1. हमारी आँखे जन्म से लेकर सदा एकसार रहती है जबकि हमारे कान
और नाक कभी बढ़ना नही रूकते.
2. आप की कुहनी से नचले भाग से कलाई तक के भाग जितने ही आपके
पैर होते है.
ऐसे ही आपके अंगुठे की लंम्बाई आपकी नाक की लंम्बाई जितनी होती है
और होठों की लंम्बाई आपकी पहली ऊगली जितनी होती है
3. जीभ एकलौती मासपेशी है जो कि शिर्फ एक सिरे से
जुडी होती हैँ
4. मनुष्य के थूक का उबाल
दर्जा पानी से तीन गुना होता है.
5. शारीरक तौर पर एक ही समय पर पेशाब करना और रक्त देना असंभ्व
है.
6. मनुष्य का दाया फेफडा, बाएँ फेफडे से बड़ा होता है क्योकि उसने दिल
को जगा देनी होती है.
7. आपकी हाथ की हथेली और पैर का हथेली पर कभी भी बाल नही आ
सकते.
8. जिन लोगो कि शरीर पर
तिलों की संख्या ज्यादा होती है वह औसतन कम तिल वाले लोगो से
ज्यादा जीते हैं.
9. अपने muscles के बारे में सोचना आपको ताकतवर बनाता है.
10. दुनिया के सबसे कम उम्र के मां-बाप 8 और 9 साल के थे और
1910 में चीन में
रहते थ

Twist in the tale
Girl : Hi !
Boy : Hi
!!!
Girl : what hapnd?
Boy : nothing.
Girl : no tell me what hapnd...u r soo sad
Boy : I will ask u something..u shud say the truth..will u?
Girl : ok ask
Boy : who is Rajesh loafer?.. He liked all your profile pictures
and even your status updates in FB. who is that dumb idiot?
Girl : Pls dont say anything about him...
Boy: ohh r u in love with him..?
Girl : why wud i love him as you are here for me...
Boy : Then brother kind of relationship?
Girl : No no...not like that...
Boy : Dont irritate me then who is he?...
Girl : shall we talk something else
Boy : So you are hiding something from me...?...you have
that much close relationship with him...he is so much
important to u ?
Girl : If i disclose the secret, definitely u will scold me...
Boy : hey just tell me..dont test my tolerance..
Girl : Pls yaa....
Boy : if u dont tell me i will break our relationship ryt now...
Girl : i will tell u...But then u shud not scold me ok??
Boy : ok...
Girl : Hmmm.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
That is my fake profile...if no one likes my dp, i like my pic
through that login id and also post comments like
cute,nice,hot,etc!!!!!

I luv It Everytime I Read
 It .... Beautiful Message

💬 Stay Away From
      ANGER ....
      It Hurts .... Only U !

💬 If U R Right Then There
      Is No Need To Get
      Angry ....

💬 And If U R Wrong Then
     U Don't Have Any Right  
     To Get Angry ....

💬 Patience With Family Is
      Love 💖....

💬 Patience With Others
      Is Respect .... !

💬 Patience With Self Is
     Confidence And
     Patience With GOD
     Is Faith ....

💬 Never Think Hard
      About The Past ....
      It Brings Tears .... !

💬 Don't Think More
     About The FUTURE ....
     It Brings Fear...

💬 Live This Moment With
      A Smile .... It Will
      Bring Cheer .... !

💬 Every Test In Our Life
      Makes Us Bitter Or
      Better .... !

💬 Every Problem Comes
      To Make Us Or Break
      Us .... The Choice Is
      Ours Whether We
      Become Victims Or  
      Victorius .... !

💬 Beautiful Things R Not
     Always Good But Good
     Things Are Always
     Beautiful .... !

💬 Do U Know Why GOD
     Created Gaps Between
     Fingers .... ?
     So That Someone Who
     Is Special To U Comes
     & Fills Those Gaps By
     Holding UR Hands  
     Forever .... !!

Do Share It with All The Beautiful People In Your LIFE .......

😃👍😃

Hubby tells wife that he is leaving for a 3-day Conference.

Wife: Darling, let's have a word of prayer before you go.

Hubby: Of course, Yes.

Wife: Lord, grant my husband travelling mercies.

Hubby: Amen.

Wife: Father cause his manhood to stop working if he commits adultery.

Hubby: (silent)

Wife: Dear God, let him not return home alive after any adulterous acts.

Hubby: (starts to sweat).

Wife: In fact Lord, kill him if...

Hubby: Oh shut up. I'm no longer going!

POWER OF A PRAYING WOMAN.!!

😃

Friday, February 20, 2015

Husbands will be husbands
A Wife hit her Husband with a Frying Pan
“tuunnnnnnnn..”
“HUSBAND: What was that for?
WIFE: I found a paper in ur pocket with the
name ‘JULIE’ on it.
HUSBAND: I took part in a RACE last week &
JULIE was the name of my HORSE.
WIFE: Sorry!
Next day wife hit him with the frying pan
AGAIN! “tuunnnnnnn..”
HUSBAND: why did u hit me again?
WIFE: Teri Ghodi ne aaj phone kiya tha…😇😂😝

शादी के 5 साल बाद , व्हलेन टाईन डे के दिन पती ने बीबी के लीये सफेद गुलाब लाया ....

बीबी :-- ये क्या सफेद गुलाब ? व्हलेन टाइन के दिन रेड रोज देते है ना ??...

पती :-- अब जिन्दगी में , प्यार से ज्यादा शांती की
           जरूरत है !!!!!😝😝😝😝

---------------------------------

😄😜 ---------फन टाईम ----

पती --अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था

बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ??

पती :- expiry date ढूंढ रहा था !! सालो ने लिखी नही 😥😛😱

यदा यदा हि मोबाइलस्य
        ग्लानिर्भवति सिग्नलः
आउट ऑफ रीच सूचनेन
        त्वरित जागृत संशयाः ।

विच्छेदितं संपर्का:
      कलहं मात्र भविष्यति।
तस्मात चार्जिंग एवं रिचार्जिंग,
      कुर्वंतु तव सत्वरं।।

मनसोक्तम् चॅटिंगं
      हास्यविनोदेन टेक्स्टिंगं।
सत्वर सत्वर फाॅरवर्डिंगं,
      अखंडितं सेवाः प्रार्थयामि।।

टच स्क्रीनं नमस्तुभ्यं
       अंगुलीस्पर्शं क्षमस्वमे।
प्रसन्नाय इष्टमित्राणां,
       अहोरात्रं मेसेजम् करिष्ये॥

इति श्री मोबाईल स्तोत्रम् संपूर्णम्
       
        ॐ शांति शांति शांति:
             ॥शुभम् भवतु॥

"रोज सुबह शाम इसका ३ बार जाप करें तो Internet की सर्विस अखंड बनी रहती है और आपका Mobile सदा निरोगी रहता है।
🌾 🌾 🌾 🌾 🌾 🌾 🌾 🌾
A famous writer was in his study room. He picked up his pen and started writing:

**Last year, I had a surgery and my gall bladder was removed. I had to stay stuck to the bed due to this surgery for a long time.

**The same year I reached the age of 60 years and had to give up my favourite job. I had spent 30 years of my life in this publishing company.

**The same year I experienced the sorrow of the death of my father.

**And in the same year my son failed in his medical exam because he had a car accident. He had to stay in bed at hospital with the cast on for several days. The destruction of car was another loss.

At the end he wrote: Alas! It was such bad year!!


When the writer's wife entered the room, she found her husband looking sad lost in his thoughts. From behind his back she read what was written on the paper. She left the room silently and came back with another paper and placed it on side of her husband's writing.

When the writer saw this paper, he found this written on it:
**Last year I finally got rid of my gall bladder due to which I had spent years in pain.

**I turned 60 with sound health and got retired from my job. Now I can utilize my time to write something better with more focus and peace.

**The same year my father, at the age of 95, without depending on anyone or without any critical condition met his Creator.

 **The same year, God blessed my son with a new life. My car was destroyed but my son stayed alive without getting any disability.

At the end she wrote:
This year was an immense blessing of God and it passed well!!

See!!
The same incidents but different viewpoints. If we ponder with this viewpoint that what could have happened more, we would truly become thankful to the Almighty.

Moral : In daily lives we must see that its not happiness that makes us grateful but gratefulness that makes us happy.

There is always, always, always something to be thankful for.

Stay Blessed 😃

रात को सोने से पहले एक मच्छर 🐜जरूर मार दियाकरे, ताकि
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बाकी के मच्छर उसके जनाजे पर चले जायें, और आप मज़े से सो जायें।😴

कसम से बचपन से intelligent हूँ, 😋

पर कभी घमंड नहीं किया॥


SCIENCE kehta hai ki paani ubalne se kitanu mar jate hai..
.
.
Par Science ko ye nahi pata ki kitanu ke marne ke baad unki 

''Dead Bodies'' to paani me hi reh jati hai !
.
Stupid Science
.
kasam se bachpan se genius hu... 😋

Lekin kabhi Ghamand nahi kiya
.........

Cow & Cat both are 🐄🐄🐄sisters..

Now you must be thinking ke kaise?

Jyada mat socho.

I'm telling you,

Cow 🐄Mata hoti hai Aur Billi Mousi

Bola tha na bachpan se hi intelligent hoon, 😋

lekin kabhi Ghamand nahi kiya.

No claps plz....

I dnt like publicity.. 

bas ab Thanks mat bolna,

Jab tak knowledge hai deta rahunga
Do baatein hamesha yaad rakhna:
1. Pahli baat
Har insaan itna bura nahi hota jitna 'pan-card' aur 'aadhar card' mein dikhta hai. Aur itna achchha bhi nahi hota jitna 'facebook' aur 'whats app' per dikhta hai.

2. Aur dusri baat : Har aadmi itna bura nahi hota jitna uski 'biwi' usko samazti hai... Aur itna achcha bhi nahi hota jitna uski 'maa' usko samazti hai..

Bola tha na bachpan se hi intelligent hoon, 😋

lekin kabhi Ghamand nahi kiya.

😀 frnds😎😀😛
Daily:
1 Apple= No Doctor
1Tulsi Patta= No Cancer
1 Nimbu🍋= No Fat
1 Glass Milk= No Bone Problms
3 Ltr Water= Skin Saaf
&
Daily Whatsapp = No stress, Mood fresh 🍷🍹
Magic sms from whatsapp headquarter
Ye msg aap sirf 3 logo ko bej sakte hai uske baad send nhi hoga
Try it
I am also shoked
अगर पांच सौ लोगों के लिए
शिकंजी बनानी हो तो
दो ढक्कन TIDE मिला दें
क्यूंकि नए TIDE मेँ है
हज़ारों निम्बूओं की शक्ति... 

------------------------

अगर आप घर में अकेले बैठे बोर होते रहते है तो घर में jk
wall putti लगवाए ...
"दीवारे बोल उठेंगी " .
.
.
फिर खूब बतियाना 

रात भर मुझे इस बात ने सोने
नहीँ दिया
कि
ज़िन्दगी तो बस चार दिन की हैँ
और
इंटरनेट-पैक मैने 30 दिन
का करवा लिया ।

 वाइफ : मैं हर रोज़ पूजा करती हूँ .. काश एक दिन श्री कृष्णा के दर्शन हो जाये !

हस्बैंड : एक बार मीराबाई बन के ज़हर पीले .. श्री कृष्णा क्या , सारे भगवान के दर्शन हो जायेंगे 

 साधू:- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा,
लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
लड़का:- ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी।
आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधू :- दिल्ली क्या तुम्हारी है ?
जो मुझे दे रहे हो।
लड़का :- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है,
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।


परीक्षा के पेपर में आया था कि रिक्त
स्थान भरो ।
(चाहेँ भरते-भरते दिमाग रिक्त हो जाये)
---
नौ सौ चूहे खाकर
बिल्ली ....,..., .चली ।
---
पप्पू ने भरा - नौ सौ चूहे खाकर
बिल्ली टेढी-
मेढी चली।
---
मास्टर साहब बोले तू पगला गया है क्या ?
नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज
को जाती है ।
---
पप्पू - देखो मास्टर साहब
पहली बात यह है कि हम
हिन्दू है, तो बिल्ली को हज पर
क्योँ भेजेँ ?
भाड मेँ जाये ऐसी धर्म-निरपेक्षता ।
-
भेजना ही होगा तो हरिद्वार
भेजेँगेँ,काशी मथुरा भेजेंगे न.....
और वो तो आप का लिहाज करके इतना चला दिया
बिल्ली को
वरना नौ सौ चूहे खाकर तो बिल्ली से
हिला भी न जायेँ ।
ये बिल्ली है कोई नेता थोडे न है कि
जो कितना भी खाये,चलते
ही जाये .....😏😏
पहले मैं बहुत परेशान रहता था,
.
.
.
.
हमेशा सोता रहता था।
.
.
.
.

मुझसे कोई
काम नहीं होता था।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
घर वालों के ताने सुनकर
रो दिया करता था।.
.
.
.

.
. फिर मैंने इस नए प्रोडक्ट के बारे में सुना,
जिसका नाम है ‘पत्नी'।
.
.
.
.
.

.

यह सच में बहुत लाजवाब
है।
.
.
.

,अब मैं अपनी नींद केवल 2-3 घंटे में
ही पूरी कर लेता हूं और हर तरह
का काम कर लेता हूं।
.
.

.
.
.
.

. दुनियाभर के ताने और गालियां हंसते-हंसते
सह लेता हूं।
.
.
कितनी भी मुसीबत आए,
हमेशा खुश रहता हूं। सुख-दुःख की फिक्र से ऊपर
उठ गया हूं। नरक और स्वर्ग यहीं है, इसका भेद
समझ गया हूं। मुझे अपने दुश्मनों से भी प्यार
हो गया है।
.
.
.
.

.
.
.
.
सच में पत्नी असरदार है।

.
.

आज
ही अपनाएं।
.
.

.

अपनी पत्नी की फोटो हमेशा अपने
पास रखें और जब भी आपको किसीप्रकार
की कोई घबराहट
हो तो अपनी पत्नी की फोटो देख
लें, आप जरूर कामयाब हो जएंगे क्योंकि अगर आप
अपनी पत्नी को सह सकते हैं तो सच में
आप कुछ भी कर
सकते हैं।
.
.

किसी शायर ने अपनी अंतिम यात्रा
का क्या खूब वर्णन किया है.....

था मैं नींद में और
मुझे इतना
सजाया जा रहा था....

बड़े प्यार से
मुझे नहलाया जा रहा
था....

ना जाने
था वो कौन सा अजब खेल
मेरे घर
में....

बच्चो की तरह मुझे
कंधे पर उठाया जा रहा
था....

था पास मेरा हर अपना
उस
वक़्त....

फिर भी मैं हर किसी के
मन
से
भुलाया जा रहा था...

जो कभी देखते
भी न थे मोहब्बत की
निगाहों
से....

उनके दिल से भी प्यार मुझ
पर
लुटाया जा रहा था...

मालूम नही क्यों
हैरान था हर कोई मुझे
सोते
हुए
देख कर....

जोर-जोर से रोकर मुझे
जगाया जा रहा था...

काँप उठी
मेरी रूह वो मंज़र
देख
कर....
.
जहाँ मुझे हमेशा के
लिए
सुलाया जा रहा था....
.
मोहब्बत की
इन्तहा थी जिन दिलों में
मेरे
लिए....
.
उन्हीं दिलों के हाथों,
आज मैं जलाया जा रहा था!!!

 
     लाजवाब लाईनें


अशीच आवडलेली काही वाक्ये;
.
. .. वाटेवरून चालताना वाटेसारख वागावं लागतं.. , आपण कितीही सरळ असलो तरी वळणावरून वळवाच लागतं.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. ज्यांच्यामुळे मला आयुष्यात त्रास झाला अशा सगळ्यांचा मी ऋणी आहे.. , कारण त्यांच्यामुळेच मला कसं वागायचं नाही हे चांगलेच कळलेय.. . .
〰〰〰〰〰
. .. "चांगली वस्तु"., "चांगली व्यक्ती"., "चांगले दिवस".. , यांची किंमत "वेळ निघून गेल्यावर समजते".. . ..
〰〰〰〰〰
. .. आशा सोडायची नसते., निराश कधी व्हायचं नसतं.. . अमृत मिळत नाही.. , म्हणून विष कधी प्यायचं नसतं.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. जर तुमचे डोळे चांगले असतील तर तुम्ही ह्या जगाच्या प्रेमात पडाल.. , पण जर तुमची जीभ गोड असेल तर., हे संपुर्ण जग तुमच्या प्रेमात पडेल.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. "चांगली वस्तु"., "चांगली माणसे"., "चांगले दिवस आले की माणसाने "जुने दिवस विसरू नयेत".. . ..
〰〰〰〰〰
. .. पाणी धावतं., म्हणून त्याला मार्ग सापडतो.. . त्याप्रमाणे., जो प्रयत्न करतो त्याला यशाची., सुखाची., आनंदाची वाट सापडते.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. नात्याची सुंदरता एकमेकांच्या चुका स्वीकारण्यात आहे.. , कारण एकही दोष नसलेल्या माणसाचा शोध घेत बसलात., तर आयुष्यभर एकटे राहाल.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. जगातील सर्वात मोठी वेदना म्हणजे आठवण.. , कारण ही विसरता येत नाही., अन त्या व्यक्तीला परत ही देता येत नाही.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. आपल्या आयुष्यात कोण येणार हे वेळ ठरवते.. , परंतु आपल्या आयुष्यात कोण यायला पाहिजे हे मन ठरवते.. , पण आपल्या आयुष्यात कोण टिकून राहणार हे मात्र आपला "स्वभावाच" ठरवतो.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. हे देवा., माझा तिरस्कार करणाऱ्या लोकांना दिर्घायुष्य लाभू दे., आणि आयुष्यभर माझे यश पाहून जळत राहू दे.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. तिच्या डोळ्यांत पाहिले तेव्हा समजले प्रेम कशाला म्हणतात.. , आणि ती सोडून गेली तेव्हा समजले खरं प्रेम कशाला म्हणतात.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. प्रेम म्हणजे., समजली तर भावना., केली तर मस्करी., मांडला तर खेळ., ठेवला तर विश्वास., घेतला तर श्वास., रचला तर संसार.. , आणि निभावलं तर जीवन.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. जे तुम्हाला टाळतात त्यांच्यापासून दूर राहिलेले चांगले.. , कारण., "समूहामध्ये एकटं चालण्यापेक्षा., आपण एकटच चाललेलं कधीही उत्तम".. . ..
〰〰〰〰〰
. .. आयुष्य जगण्यासाठी नुसते विचार असुन चालत नाही., सुविचार पण असावे लागतात.. , आपण कसे दिसतो., ह्यापेक्षा कसे असतो याला अधिक महत्त्व आहे.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. गरूडाइतके उडता येत नाही म्हणून चिमणी कधी उडण्याचे सोडत नाही.. , अहंकार विरहीत लहान सेवाही मोठीच असते.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. तुम्हाला जर मित्र हवे असतील, तर आधी तुम्ही दुसऱ्याचे मित्र बना.. , चांगले काम करायचे मनात आले की ते लगेच करून टाका.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. केवड्याला फळ येत नाही पण त्याच्या सुगंधाने तो अवघ्या जगाला मोहवून टाकतो.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. तुम्ही कायम सदैव खुश राहा आणि आनंदात जगा.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. जीवनाचा अर्थ विचारायचा असेल तर तो आकाशाला विचारा.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. बचत म्हणजे काय आणि ती कशी करावी हे मधमाश्यांकडून शिकावं.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. गुलाबाला काटे असतात.. , असे म्हणून रडत बसण्यापेक्षा काट्यांना गुलाब असतो., असे म्हणत हसणे उतम.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. वेदनेतूनच महाकाव्य निर्माण होते.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. भुतकाळ आपल्याला आठवणींचा आनंद देतो., भविष्यकाळ आपल्याला स्वप्नांचा आनंद देतो.. , पण आयुष्याचा आनंद फ़क्त वर्तमानकाळच देतो.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. मृत्यूला सांगाव., ये कुठल्याही रुपाने ये.. , पण जगण्यासारखं काहीतरी जोपर्यंत माझ्याकडे आह., तोपर्यंत तुला या दाराबाहेर थांबावं लागेल.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. मोती बनून शिंपल्यात राहण्यापेक्षा दवबिंदू होऊन चातकाची तहान भागविणे जास्त श्रेष्ठ.. . ..
〰〰〰〰〰
. .. ज्याच्या जवळ सुंदर विचार असतात तो कधीही एकटा नसतो.. . ..
〰〰〰〰〰
. ..

दाम्पत्य कैलंडर

जनवरी मे आगाज होता है
नववर्ष का,
पति-पत्नी के बीच बिगुल
बज जाता है संघर्ष का!

मकर संक्रांति पर पत्नी
तिल का ताड बनाकर
लताडती है,
छब्बीस जनवरी को
पति की छाती पर
अपना झंडा गाड़ती है!

इसी बीच फ़रवरी आती है..
महाशिवरात्रि महापर्व
पर पत्नी अपने ब्रत
का असर मांगती है,
पति के सामने ही
भगवान से दूसरा वर
मांगती है!

मार्च मे होली..
रंगों की ठिठोली,
तब तो भगवान ही
रखवाला होता है,
पत्नी लाल पीली..
पति का मुह काला होता है!

अप्रैल मे अप्रैल फूल..
मई मे मजदूर दिवस..
जून मे जून ख़राब होती है..
जुलाई के सावन भादो खलते है,
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस..
पति के मन में आज़ाद
होंने के अरमान पलते हैं!

सितम्बर में गणपति
बप्पा मोरया..
गण के साथ पति लगा है,
इसलिए बिसर्जन हो रिया है !

अक्टूबर में डांडिया
का नजारा सीधा सट्ट है,
पति पत्नी नाच रहे हैं
दोनों के हाथ में लट्ठ है!
लट्ठ की दहशत कुछ
करने नहीं देती है,
पत्नी जीने नहीं देती है..
करवाचौथ मरने नहीं देती है!

नवम्बर में बीवी बच्चे
और बाजार मिलकर
लूटते हैं,
दीपावली के सारे पटाखे
पति की खोपड़ी पर फूटते है!

अंत में दिसंबर..
बेटा कुछ कर!
पति क्रिसमस पर
चर्च में जा कर माथा
टेकता है,
वहां भी ईसा मसीह को
सूली पे टंगा देखता है!
ईसा ईश्वर
पति परमेश्वर..
दोनों की एक ही गति
एक ही नियति..
समझ जाता है पति!!
सारे गम भूल जाता है..
फिर से हैप्पी न्यू इअर के
झूले में झूल जाता है!

ये भारतीय पति पत्नी के
प्यार का बवंडर है!
हर वर्ष का
शाश्वत दाम्पत्य कलेंडर है!!
😄😄😄😄😄😄😄

कृपया कमज़ोर दिल वाले न पढ़ें।

यह एक सच्ची घटना है जो पिछले महीने नॉएडा एक्सप्रेस वे के पास घटी।
प्रदीप राठी नाम का युवक नॉएडा से आगरा अपनी कार से जा रहा था।

जब वह मथुरा के पास पहुँचा तभी अनहोनी घटी।
उसकी कार खराब हो गई और वहाँ दूर-दूर तक कोई नज़र भी नहीं आ रहा था।

वह किसी कार से पास के कस्बे तक लिफ्ट लेने की आशा में सड़क के किनारे-किनारे चलने लगा।

रात अँधेरी और तूफानी थी।
पानी झमाझम बरस रहा था।
जल्दी ही वह पूरी तरह भीग गया और काँपने लगा।

उसे कोई कार नहीं मिली और पानी इतनी तेज बरस रहा था कि कुछ मीटर दूर की चीजें भी नहीं दिखाई दे रही थीं।

तभी उसने एक कार को अपनी तरफ आते देखा जो उससे पास आकर धीरे हो गई।

लड़के ने आव देखा न ताव, झट से कार का पिछला दरवाजा खोला और अंदर कूद गया।

जब वह अपने मददगार को धन्यवाद देने के लिए आगे झुका तो उसके होश उड़ गए क्योंकि ड्राइवर की सीट खाली थी।
आगे की सीट खाली और इंजन की आवाज़ न होने के बावजूद भी कार सड़क पर चल रही थी।

लड़के ने तभी आगे सड़क पर एक मोड़ देखा। अपनी मौत नजदीक
देख वह लड़का जोर-जोर से भगवान को याद करने लगा।

तभी खिड़की से एक हाथ आया और उसने कार के स्टीयरिंग व्हील को मोड़ दिया। कार मोड़ से सकुशल आगे बढ़ गई।

लड़का बुरी तरह भयभीत हो कर देखता रहा कि कैसे हर मोड़ पर खिड़की से एक हाथ अंदर आता और स्टीयरिंग व्हील को मोड़ देता।
आखिरकार उस लड़के को कुछ दूरी पर रोशनी दिखाई दी।

लड़का झट से दरवाजा खोल कर नीचे कूदा और सरपट रोशनी की तरफ दौड़ा।

यह एक छोटा सा कस्बा था। वह सीधा एक ढाबे में रुका और पीने को पानी माँगा।
फिर वह बुरी तरह रोने लगा।

थोड़ी देर बाद सामान्य होने पर उसने अपनी भयानक कहानी सुनानी शुरु की।

ढाबे में सन्नाटा छा गया कि तभी............ ......

संता और बंता ढाबे में पहुँचे और संता लड़के की तरफ इशारा करके बंता से बोला कि अरे यही वह बेवकूफ लड़का है ना जो हमारी कार में कूदा था जब हम कार को धक्का लगा रहे थे।
Must read...
Lengthy...but worth reading...

मेरे एक मित्र ने अपनी बीवी की अलमारी खोली और एक सुनहरे कलर का पेकेट निकाला। "ये" उसने कहा कि कोई साधारण पेकैट नहीं है।

उसने पेकेट खोला और उसमें रखी बेहद खूबसूरत सिल्क की साड़ी और उसके साथ की ज्युलरी को एकटक देखने लगा।

ये हमने लिया था 8-9 साल पहले, जब हम पहली बार न्युयार्क गए थे। परन्तु उसने ये कभी पहनी नहीं क्योंकि वह इसे किसी खास मौके पर पहनना चाहती थी और इसलिए इसे बचा कर रखा था।

उसने उस पेकेट को भी दुसरे और कपड़ों के साथ अपनी बीवी की अर्थी के पास रख दिया, उसकी बीवी की मृत्यु अभी अचानक ही हुई थी।

उसने रोते हुए मेरी और देखा और कहा-
किसी भी खास मौके के लिए कभी भी कुछ भी मत बचा के रखना। जिंदगी का हर एक दिन खास मौका है, कल का कुछ भरोसा नहीं है।

मुझे लगता है उसकी उन बातों ने मेरी जिंदगी बदल दी।

मित्रों अब मैं किसी बात की ज्यादा चिंता नहीं करता।

अब मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताता हुँ, और काम का कम टेंशन लेता हूँ।

मुझे अब समझ में आ चुका है कि जिंदगी जिंदादिली से जीने का नाम है, डर-डर के रूक-रूक के बहुत ज्यादा विचार करके चलने में समय आगे निकल जाता है और हम पिछड़ जाते हैं।

अब मैं कुछ भी बहुत बहुत संभाल संभाल के नहीं रखता, हर एक चीज़ का बिंदास उपयोग करता हूँ।

अब मैं घर के शोकेस मैं रखी मँहगी क्राकरी का हर दिन उपयोग करता हुँ।

अगर मुझे पास के सुपर मार्केट में या नज़दीकी माॅल में मुव्ही देखने नए कपड़े पहन के जाने का मन है तो मैं जाता हूँ।
अपने कीमती खास परफ्यूम को विशेष मौकों के लिए संभाल कर बचा के नहीं रखता। मैं उन्हें जब मर्जी आए तब उपयोग करता हुँ।

"एक दिन" "किसी दिन" जैसे शब्द अब मेरी डिक्शनरी से गुम होते जा रहे हैं।

अगर कुछ देखने, सुनने या करने लायक है तो मुझे उसे अभी देखना, सुनना या करना होता है।

मुझे नहीं पता मेरे दोस्त की बीवी क्या करती, अगर उसे पता होता कि वह अगली सुबह नहीं देख पाएगी

शायद वह अपने नज़दीकी रिश्तेदारों और खास दोस्तों को बुलाती। शायद वह अपने पुराने रूठे हुए दोस्तों से दोस्ती और शांति की बातें करती।

मेरे ख्याल से शायद वह अपने पसंदीदा खाना पानी पताशे और अमेरिकन चाप्सी का आरेंज ब्रीजर के पेग लगाते लगाते हुए लुत्फ उठाती।

अगर मुझे पता चले कि मेरा अंतिम समय आ गया है तो क्या मैं ये इतनी छोटी छोटी चीजों को भी नहीं कर पाने के लिए अफसोस करूँगा।

नहीं...इन सब इच्छाओं को तो आज ही आराम से पुरा कर ही सकता ह

हर दिन, हर घंटा, हर मिनट, हर पल विशेष है, खास है...बहुत खास है।

प्यारें दोस्तों जिंदगी का लुत्फ उठाइए, आज मैं जिंदगी बसर कीजिये। क्या पता कल हो न हो, वैसे भी कहते हैं न कल तो कभी आता ही नहीं।

अगर आपको ये मेसेज मिला है इसका मतलब है कि कोई आपकी परवाह करता है केयर करता है क्योंकि शायद आप भी किसी की परवाह करते हैं ध्यान रखते हैं।

अगर आप अभी बहुत व्यस्त हैं और इसे किसी "अपने" को बाद में या किसी ओर दिन भेज देंगे तो याद रखिये कोई ओर दिन थो बहुत दुर है ओर शायद कभी आए भी नहीं
यूँ तो सब कुछ ठीक है, मुझसे खफा कोई नही
पर मेरे एहसास में तेरे सिवा कोई नहीं

याद फिर भी तू ही आता है मुझे हर मोड़ पर
जानता हूँ तुझसे मेरा वास्ता कोई नहीं

इसलिऐ ख़मोश रहकर उम्र पूरी काट दी
ज़िन्दगी तुझसे बहस का फायदा कोई नहीं

दोस्तों की बात है, किससे कहूँ और क्या कहूँ
फोन तो आए गए, आया गया कोई नहीं

ये नशा रफ्तार का जाने कहाँ ले जाऐगा
आदमी को पीछे मुडके देखता कोई नहीं

हमने भी किस नस्ल के दीपक न जाने चुन लिए
सब धुआँ देते रहे लेकिन जला कोई नहीं

पत्नि, पति से लड़ रही थीl

पति ने तंग आकर अपनी सास को मैसैज किया:-

आपका प्रोडक्ट मेरे मुताबिक नहीं है,
इसके प्रोडक्सन में in-built कई त्रुटीयाँ है जो मुझे डीलिवरी के समय नहीं बताई गई थी,
अत: मैं इसे लौटाकर आप से एक्सचेंज की डिमांड करता हूँl

सास का तुरंत बिंदुवार प्रत्युत्तर आया:-

1. वारंटी खत्म हो चुकी हैl
2. रिफंड या एक्सचेंज की ऐसी कोई पोलिसी नहीं हैंl
3. प्रोडक्ट की परफोरमेंस बेहतर करना आपके ही हाथ में हैंl
4. प्रोडक्ट को यूज करने नियम कायदे और सावधानीयाँ डिलिवरी से पूर्व आपको फेरों के समय सविस्तार बता दिये गये थेl
5. अब वैसे भी कंपनी ने नया प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया हैंl

चोंच डुबा कर दो चार बूँदें हाथ में लेकर अपने ऊपर छिड़कने को "चंचु" स्नान कहते हैं..
.
.
इससे भी श्रेष्ठ स्नान होता है "नल नमस्कार स्नान" जो शीतॠतु में नल को "नमस्कार" करके किया जाता है।
कई वीर साहस करके "नल" को "स्पर्श" कर लेते हैं। परंतु ज्ञानी जन दुस्साहस की वर्जना करते हैं।
.
.
इन सबसे सर्वश्रेष्ठ स्नान होता है।
"जल स्मरण स्नान" इस स्नान में परम ज्ञानी जन अपने बिस्तर में बैठे बैठे "जल देवता" का स्मरण करके करते है।

उपरोक्त स्नानों से निम्न लाभ होते हैं। (1)इन सभी स्नानों से जल बर्बाद नहीं होता है।
(2) हम इन सभी स्नानों के माध्यम से बहुत बड़ी मात्रा में "अमूल्य जल" की बचत कर मानव मात्र की सेवा कर सकते हैं।
.
.
शीतॠतु में इस "चमत्कारी जल स्मरण स्नान" का यथा-संभव पुण्य-लाभ में रोज लेता हूँ आप सब भी लें...
.
.
आप भी करके देखिए बहुत पुण्य का काम है।
.
.

कुछ पंक्तियां:

मै सूरज के साथ रहकर भी भूला नहीं अदब.....
लोग जुगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये.....

खुद में काबिलियत हो तो भरोसा कीजिये.....
सहारे कितने भी अच्छे हों साथ छोड़ जाते हैं.....

सच की हालत किसी तवायफ सी है....
तलबगार बहुत हैं तरफदार कोई नही......

आदमी ही आदमी का रास्ता काट रहा है.....
बिल्लियाँ तो बेचारी बेरोजगार बैठी हैं......

मुद्दतों बाद किसी ने पूछा- कहाँ रहते हो......
मैने मुस्करा कर कहा- अपनी औकात में.......

One disciple went to his guru and asked for an explanation on the difference between love and marriage.

The guru told the disciple :
Go to the rose garden and come back with the tallest rose plant. One condition is that you should not come back the same path you took while going.

The disciple went to the garden and came back empty handed. When asked why, the disciple gave his answer:

As I went in, I saw a tall beautiful tree. But I kept going on for the next tree expecting a better tree. But moving forward, I came across only smaller plants and since I cannot trace the path back, I had to return empty handed.

The guru said: this is love

Then he said: now go to the sunflower garden and bring the most beautiful sunflower plant.
Now the additional condition is that once you pluck a sunflower plant, you can't pluck another.

Now the disciple goes into the garden and comes back quickly with a plant. The guru asks, is this the most beautiful plant?

The disciple says: No guru. Based on my previous experience, I did not want to miss and hence I took the first plant which looked beautiful to me. On the way back, I saw more beautiful plants but since I was not allowed to pick another plant, I came back with the plant I had originally picked.

The guru smiled and said: this is marriage...😝😜😂😂

A woman goes to the doctor, beaten Black and Blue.

Doctor: "What happened?
Woman: "Doctor, I don't know what to do. Every time my husband comes
home drunk he beats me senseless.

Doctor: "I have a real good medicine for that. When your husband comes home drunk, just drink some water and hold it in your mouth. hold it in but don't swallow until he goes to bed and is asleep.

Two weeks later the woman comes back to the doctor looking fresh and reborn.

Woman: "Doctor, that was a brilliant idea! Every time my husband came home drunk, I kept the water in my mouth. Held it in till he sleeps, and he didn't touch me!"

Doctor: "You see how much keeping your mouth shut helps".


 Ye joke banane wale ko 21 topo ki salami😂😂

✏Dosto se problem share karna achha hai.....
Isliye nahi ki vo use solve ker dete hai per.....
Saale aise-aise solutions dete hain ki hum problem hi bhool jaate hai.😂😂😂
✏Indian Friendship is not about: "sorry".
Its about: "saari galti teri thi"

😊😋😛
✏Indian Friendship is not about "THANKS".
Its about :"koi Ehsaan nahi kiya mujhpe"

😜
✏Indian Friendship is not about : "I miss u".
Its about "kahan mar gaye thay itne din"?


✏Indian Friendship is not about :"I understand".
Its about: "Hamesha main hi kyun samjhoon"?

😉
✏Indian Friendship is not about : "I'm happy 4 ur success"..
Itz about : "Chal beta treat de"?

😉
✏Indian Friendship is not about: "Are u coming to see us tomorrow"?
Itz about: "Dramaybazi band kar, aur chup chaap chal mere sath".

✏Indain Friendship is not about :"Just reading this msg"..
Its about :"Sending it to all lovely friends whom u never want to lose".
🌹🌹🌹🌹
   🌹🌹🌹🌹
   🌹🌹🌹🌹
   🍀🌹🌹🍀
      🍀🍀🍀
           🌱
           🌱
           🌱
           🌱
            🌱
Wat is the meaning of true friend.
?
Jab ek dost apni akhri sanse le rha ho aur uska dost ankho me ansu le aye aur kahe,
Chl uth Yaar Aaj last time "Maut" ki Class Bunk Krte hain.

Thursday, February 19, 2015

बीवियों के मायके रहने जाने का चलन
साल में 3 बार होना चाहिए...फायदे:
01.इससे पति-पत्नी का प्रेम बढ़ेगा 😃
02.तलाक के मामले घटेंगे 👍👍👍
03.मायके में भी बीवियों को अपना भाव पता चलेगा 👊👊👊
04.पति की कद्र बढ़ेगी 😎😎😎
05.बार-बार मायके की धमकी कम होगी
06.मायके वालो को अपनी बेटियों की सही आदतें पता चलेंगी 🙎🙍🙇💆💆
07.दामाद के प्रति सहानुभूति बढ़ती है 😞
08.पति रात को आराम से खर्राटे ले सकता है 😑😑😵😵
09.जितनी देर चाहे रात को फेसबुक और व्हाट्सएप टीवी पर लगा रह सकता है 👓
10.एक ही गंदी जींस को जितने दिन चाहे रगड़ सकता है👖👕👕🚶🚶🚶
11.पूरे पलंग पर उसका अधिकार होता है
12.घर वालों की बुराई और ससुराल वालों की बडाई के किस्सों से निजात मिलती है
#आप लोगो को और फायदे दिखें तो बताएं
जनहित में जारी 😜😜😜😜😜😝
भारत में मौजूद कुछ विडंबनाएँ-
1) राजनेता हमें विभाजित करते हैं, और आतंकवादी हमें एकजुट।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
2) हरेक जल्दी में है, लेकिन कोई समय में नही पहुंचता है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
3) प्रियंका चोपड़ा मैरीकॉम अभिनय के लिए इतना धन अर्जित कर लेती है जितना मैरीकॉम अपने पूरे कैरियर में अर्जित नही कर पाती
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
4) अजनबियों से बात करना खतरनाक हैं, लेकिन अजनबी से शादी करने मे कोई ऐतराज नही
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
5) गीता और कुरान पर लड़ने के ज्यादातर लोग वो हैं जिन्होने शायद उन्हे कभी नहीं पढ़ा है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
6) बेटी पर शिक्षा के लिये खर्च करने से बहुत अधिक उसकी शादी पर खर्च कर देते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
7) हम वातानुकूलित शोरूम में जूते खरीदते हैं,और खाने के लिये सब्जियां फुटपाथ से खरीदते हैं ..
8) हम एक पुलिसकर्मी को देखकर सुरक्षित नही बल्कि असुरक्षित महसूस करते हैं
9) भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में, एक व्यक्ति दहेज एक सामाजिक बुराई है के बारे में 1500 शब्द निबंध लिखते हैं। एक साल बाद ही वो व्यक्ति एक करोड़ रुपये की दहेज की मांग इसलिये करता है,कि वो प्रशासनिक अधिकारी है
10) भारतीय बहुत शर्मीले होते हैं और 121 करोड़ को पार रहे हैं।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
11) स्मार्ट फोन मे स्क्रीन गार्ड और गोरिल्ला ग्लास लगवाते हैं ,कि खरोंच न पड जाये ,और सिर पर हेल्मेट सिर्फ जुर्माने से बचने के लिये लगाते है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
12) भारतीय समाज लड़कियों को सिखाता है कि ब्लात्कार से बचो ,पर ब्लात्कार न करो
 लड़को को ,ये कोई नही सिखाता
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
13) सबसे खराब फिल्म के सबसे अधिक कमाने के अवसर होते हैं
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
17) एक पोर्न स्टार एक सेलिब्रिटी के रूप में समाज में स्वीकार किया जाता है, लेकिन एक बलात्कार की शिकार भी एक सामान्य इंसान के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
18) कृत्रिम lemon grass को "स्वागत ड्रिंक"मे प्रयोग किया जाता है और असली नींबू "फिंगर बाउल" में इस्तेमाल किया जाता है ..

Pls read this its very thought full.


पैर की मोच
और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।





टूटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।





काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।



 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।




दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती.....




भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...




" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हैं...।।।




इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...



किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....



दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....



“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."




हम वक्त और
   हालात के
      साथ 'शौक'
         बदलते हैं,,
            दोस्त नही ...
 

Maid wanted a salary raise.
Madam wanted 3 reasons why she wanted a raise
Maid: I can cook better than you?
Madam: Who told you that?
Maid: Your husband told me!
Madam: Ok, second reason
Maid: I can iron better than you
Madam: Who told you that
Maid: Your husband told me
Madam: Ok, and the third reason?
Maid: I am also better in bed than you!
This time madam was furious and she was getting ready to break her head
Madam: Did my husband say that?
Maid: No the driver told me that I'm better in bed than you
Madam: Please lower your voice I will increase your salary.....!

Tuesday, February 17, 2015

😇भगवान ने पहले गधे 🐴 को बनाया – और कहा तुम गधे होगे | तुम सुबह से शाम तक बिना थके काम करोगे | तुम घास खाओगे और तुम्हारे पास अक्ल नहीं होगी और तुम 50 साल जियोगे |”
गधा 🐴 बोला – मै 50 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 20 साल ही दें |

भगवान ने कहा तथास्तु…✋…….
——————————————
😇भगवान ने फिर कुत्ते 🐶को बनाया –
और कहा तुम कुत्ते होगे| तुम घर की रखवाली करोगे | तुम आदमी के दोस्त होगे | तुम वह खाओगे जो आदमी तुम्हे देगा | तुम 30 वर्ष जियोगे|”
कुत्ता🐶 बोला – मै 30 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 15 साल ही दें |

भगवान ने कहा तथास्तु…✋……🌟
——————————————
फिर 😇भगवान ने बन्दर🐒 को बनाया – और कहा तुम बन्दर होगे | तुम एक डाली से दूसरी में उछलते कूदते रहोगे | तुम 20 वर्ष जियोगे |”
तो बन्दर 🐵बोला – मै 20 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 10 साल ही दें |

भगवान ने कहा तथास्तु……✋….✨

आखिर में 😇भगवान ने🚶आदमी को बनाया – और कहा तुम आदमी होगे | तुम धरती के सबसे अनोखे जीव होगे| तुम अपनी अकलमंदी से सभी जानवरों के मास्टर होगे| तुम दुनिया पे राज करोगे | तुम 20 साल जियोगे |”
तो🚶आदमी ने जवाब दिया – 20 साल तो बहुत कम है| आप मुझे 30 साल दे जो गधे 🐴ने मना कर दिए, 15 साल 🐶कुत्ते को नहीं चाहिए थे, 10 साल 🐒बन्दर ने मना कर दिए, वह भी दे दें|
भगवान ने कहा तथास्तु…✋…😖…

और तीनो जानवरों के साल (30 साल, 15 साल, 10 साल), जो की जानवरों ने माना कर दिए थे, आदमी को मिल गए |

तब से आज तक आदमी 20 साल इन्सान की तरह जीता है|

* शादी करता है और 30 साल 🐴गधो की तरह बिताता है| काम करता है और अपने ऊपर सारा भोझ उठाता है |

और फिर उसके बच्चे जब बड़े हो जाते है तो वह 15 साल 🐶 कुत्ते की तरह घर की रखवाली करता है, बच्चे जो उसे दे देते है
वह खा लेता है |

उसके बाद जब वह रिटायर हो जाता है|

तो वह 10 साल 🐒बन्दर की तरह जीवन बिताता है एक घर से दूसरे घर या अपने एक बेटे या बेटी के घर से दूसरे बेटा या बेटी के घर पर अता- जाता रहता है और नए – 2
तरीके अपनाता है अपने 👫 पोतो को खुश करने मे और कहानी सुनाने में !!!!!!

🙏 ये ही जीवन की सच्चाई 😪 है...

   💅BITTER BUT TRUE🌙

Mishraji Interview Ke Liye Gaye.

Naukri Already Boss Ke Saale Ko Mil Chuki Thee.

Par Formality Ke Liye Interview Jaroori Tha.

Isliye Aise Sawaal Pucche Ja Rahe The Jinka Koi Matlab Nahi Tha.

Mishraji Ki Bari Aayi.

Interviewer : Aap Nadi Ke Beech Ek Boat Par Ho, Aur Apke Paas do Cigarettes Ke Alawa Kuch Bhi Nahi Hai.
Apko ek cigarette Jallana Hai. ? Kaise Jalaoge ?

Mishraji Very Serious.
Sir Iske teen-char Solutions Ho Sakte Hai...

Interviewer Shocked Lekin Kahaan... Batao!!!

Mishraji Ke Out Of The World Answers: Take one cigarette and throw it in the Water. So the boat will become
LIGHTER…… using this LIGHTER you can light the other Cigarette

Interviewer:- Kya Bakwas Hai...

Mishraji's another deadly solution:
You throw a cigarette up and catch it. Catches win Matches. Using the matches that you win, you can light the cigarette

Interviewer:-Stupid

Mishraji:- Sir one more Solution….
Take water in your hand
and drop it drop by drop…(TIP – TIP)

Interviewer:- Abey Gadhe Usse Kya hoga..

Mishraji:- Sir Aapne Wo Gaana Nahin Suna
“TIP TIP barsa Pani. Pani ne aag lagayee.” us aag se hamne cigarette jalayee”

Mishraji - Sir If that was not enough, i have one more solution…..
Start praising one cigarette,The other will get jealous & “jalney lagega”

Interviewer Impressed :- Saale ko maaro goli, naukri Mishra ji ko hee de do.

Mishra ji can sell anything...😂😂

जानिए कहां स्थित हैं प्रमुख 12 ज्योतिर्लिंग-

1- सोमनाथ

सोमनाथ ज्योतिर्लिंग भारत का ही नहीं अपितु इस पृथ्वी का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है। यह मंदिर गुजरात राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है। शिवपुराण के अनुसार जब चंद्रमा को दक्ष प्रजापति ने क्षय रोग होने का श्राप दिया था, तब चंद्रमा ने इसी स्थान पर तप कर इस श्राप से मुक्ति पाई थी। ऐसा भी कहा जाता है कि इस शिवलिंग की स्थापना स्वयं चंद्रदेव ने की थी। विदेशी आक्रमणों के कारण यह 17 बार नष्ट हो चुका है। हर बार यह बिगड़ता और बनता रहा है।

2- मल्लिकार्जुन

यह ज्योतिर्लिंग आन्ध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के तट पर श्रीशैल नाम के पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर का महत्व भगवान शिव के कैलाश पर्वत के समान कहा गया है। अनेक धार्मिक शास्त्र इसके धार्मिक और पौराणिक महत्व की व्याख्या करते हैं। कहते हैं कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति को उसके सभी पापों से मुक्ति मिलती है। एक पौराणिक कथा के अनुसार जहां पर यह ज्योतिर्लिंग है, उस पर्वत पर आकर शिव का पूजन करने से व्यक्ति को अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल प्राप्त होते हैं।

3- महाकालेश्वर

यह ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी कही जाने वाली उज्जैन नगरी में स्थित है। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की विशेषता है कि ये एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। यहां प्रतिदिन सुबह की जाने वाली भस्मारती विश्व भर में प्रसिद्ध है। महाकालेश्वर की पूजा विशेष रूप से आयु वृद्धि और आयु पर आए हुए संकट को टालने के लिए की जाती है। उज्जैन वासी मानते हैं कि भगवान महाकालेश्वर ही उनके राजा हैं और वे ही उज्जैन की रक्षा कर रहे हैं।

4- ओंकारेश्वर

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शहर इंदौर के समीप स्थित है। जिस स्थान पर यह ज्योतिर्लिंग स्थित है, उस स्थान पर नर्मदा नदी बहती है और पहाड़ी के चारों ओर नदी बहने से यहां ऊं का आकार बनता है। ऊं शब्द की उत्पति ब्रह्मा के मुख से हुई है। इसलिए किसी भी धार्मिक शास्त्र या वेदों का पाठ ऊं के साथ ही किया जाता है। यह ज्योतिर्लिंग औंकार अर्थात ऊं का आकार लिए हुए है, इस कारण इसे ओंकारेश्वर नाम से जाना जाता है।

5- केदारनाथ

केदारनाथ स्थित ज्योतिर्लिंग भी भगवान शिव के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में आता है। यह उत्तराखंड में स्थित है। बाबा केदारनाथ का मंदिर बद्रीनाथ के मार्ग में स्थित है। केदारनाथ समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। केदारनाथ का वर्णन स्कन्द पुराण एवं शिव पुराण में भी मिलता है। यह तीर्थ भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। जिस प्रकार कैलाश का महत्व है उसी प्रकार का महत्व शिव जी ने केदार क्षेत्र को भी दिया है।

6- भीमाशंकर

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पूणे जिले में सह्याद्रि नामक पर्वत पर स्थित है। भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के विषय में मान्यता है कि जो भक्त श्रृद्धा से इस मंदिर के प्रतिदिन सुबह सूर्य निकलने के बाद दर्शन करता है, उसके सात जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं तथा उसके लिए स्वर्ग के मार्ग खुल जाते हैं।

7- काशी विश्वनाथ

विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह उत्तर प्रदेश के काशी नामक स्थान पर स्थित है। काशी सभी धर्म स्थलों में सबसे अधिक महत्व रखती है। इसलिए सभी धर्म स्थलों में काशी का अत्यधिक महत्व कहा गया है। इस स्थान की मान्यता है, कि प्रलय आने पर भी यह स्थान बना रहेगा। इसकी रक्षा के लिए भगवान शिव इस स्थान को अपने त्रिशूल पर धारण कर लेंगे और प्रलय के टल जाने पर काशी को उसके स्थान पर पुन: रख देंगे।

8- त्र्यंबकेश्वर

यह ज्योतिर्लिंग गोदावरी नदी के करीब महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में स्थित है। इस ज्योतिर्लिंग के सबसे अधिक निकट ब्रह्मागिरि नाम का पर्वत है। इसी पर्वत से गोदावरी नदी शुरूहोती है। भगवान शिव का एक नाम त्र्यंबकेश्वर भी है। कहा जाता है कि भगवान शिव को गौतम ऋषि और गोदावरी नदी के आग्रह पर यहां ज्योतिर्लिंग रूप में रहना पड़ा।


9- वैद्यनाथ

श्री वैद्यनाथ शिवलिंग का समस्त ज्योतिर्लिंगों की गणना में नौवां स्थान बताया गया है। भगवान श्री वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का मन्दिर जिस स्थान पर अवस्थित है, उसे वैद्यनाथ धाम कहा जाता है। यह स्थान झारखण्ड प्रान्त, पूर्व में बिहार प्रान्त के संथाल परगना के दुमका नामक जनपद में पड़ता है।


10-नागेश्वर ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग गुजरात के बाहरी क्षेत्र में द्वारिका स्थान में स्थित है। धर्म शास्त्रों में भगवान शिव नागों के देवता है और नागेश्वर का पूर्ण अर्थ नागों का ईश्वर है। भगवान शिव का एक अन्य नाम नागेश्वर भी है। द्वारका पुरी से भी नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी 17 मील की है। इस ज्योतिर्लिंग की महिमा में कहा गया है कि जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ यहां दर्शनों के लिए आता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

11- रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग

यह ज्योतिर्लिंग तमिलनाडु राज्य के रामनाथ पुरं नामक स्थान में स्थित है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के साथ-साथ यह स्थान हिंदुओं के चार धामों में से एक भी है। इस ज्योतिर्लिंग के विषय में यह मान्यता है, कि इसकी स्थापना स्वयं भगवान श्रीराम ने की थी। भगवान राम के द्वारा स्थापित होने के कारण ही इस ज्योतिर्लिंग को भगवान राम का नाम रामेश्वरम दिया गया है।

12-घृष्णेश्वर मन्दिर

घृष्णेश्वर महादेव का प्रसिद्ध मंदिर महाराष्ट्र के संभाजीनगर के समीप दौलताबाद के पास स्थित है। इसे घृसणेश्वर या घुश्मेश्वर के नाम से भी जाना जाता है। दूर-दूर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त करते हैं। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से यह अंतिम ज्योतिर्लिंग है। बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निर्मित एलोरा की प्रसिद्ध गुफाएं इस मंदिर के समीप स्थित हैं। यहीं पर श्री एकनाथजी गुरु व श्री जनार्दन महाराज की समाधि भी है।
परमपिता परमेश्वर महादेव एव माता आदि शक्ति सभी पर कृपा करे !!
 हर हर महादेव🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Sunday, February 15, 2015

किसी मजार पर एक फकीर रहते थे।
सैंकड़ों भक्त उस मजार पर आकर दान-
दक्षिणा चढ़ाते थे। उन भक्तों में एक
बंजारा भी था। वह बहुत गरीब था फिर
भी नियमानुसार आकर
माथा टेकता फकीर की सेवा करता और
फिर अपने काम पर जाता उसका कपड़े
का व्यवसाय
था कपड़ों की भारी पोटली कंधों पर
लिए सुबह से लेकर शाम तक गलियों में
फेरी लगाता। एक दिन उस फकीर को उस
पर दया आ गई उसने अपना गधा उसे भेंट कर
दिया। अब तो बनजारे
की आधी समस्याएं हल हो गई।
वह सारे कपड़े गधे पर लादता और जब थक
जाता तो खुद भी गधे पर बैठ जाता। यूं
ही कुछ महीने बीत गए एक दिन गधे
की मृत्यु हो गई। बनजारा बहुत दुखी हुआ,
उसने उसे उचित स्थान पर दफनाया,
उसकी कब्र बनाई और फूट-फूट कर रोने
लगा। समीप से जा रहे किसी व्यक्ति ने
जब यह दृश्य देखा तो सोचा जरूर
किसी संत की मजार होगी। तभी यह
बंजारा यहां बैठकर अपना दुख रो रहा है।
यह सोचकर उस व्यक्ति ने कब्र पर
माथा टेका और अपनी मन्नत हेतू
वहां प्रार्थना की कुछ पैसे चढ़ाकर वहां से
चला गया। कुछ दिनों के उपरांत ही उस
व्यक्ति की कामना पूर्ण हो गई। उसने
खुशी के मारे सारे गांव में
डंका बजाया कि अमुक स्थान पर एक पूर्ण
फकीर की मजार है। वहां जाकर
जो अरदास करो वह पूर्ण होती है। मन
चाही मुरादे बख्शी जाती हैं वहां।
उस दिन से उस कब्र पर
भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया।
दूर-दराज से भक्त अपनी मुरादे बख्शाने
वहां आने लगे। बनजारे
की तो चांदी हो गई, बैठे-बैठे उसे कमाई
का साधन मिल गया था।
एक दिन वही फकीर जिन्होंने बंजारे
को अपना गधा भेंट स्वरूप
दिया था वहां से गुजर रहे थे। उन्हें देखते
ही बंजारे ने उनके चरण पकड़ लिए और
बोला,"आपके गधे ने
तो मेरी जिंदगी बना दी। जब तक
जीवित था तब तक मेरे रोजगार में
मेरी मदद करता था और मरने के बाद
मेरी जीवीका का साधन बन गया है।"
फकीर हंसते हुए बोले," बच्चा ! जिस मजार
पर तू नित्य माथा टेकने आता था वह
मजार इस गधे की मां की थी।"

Meri mayyat par kafan na dalo,
Mujhe aadat hai muskurane ki..
Mere janazze ko na le jao,
Umeed hai mere dost ke aane ki..
Der ho jaaye to kuch na kehna,
Use aadat hai mujhe satane ki..
Agar ho naraz woh to ae yaro,
Koshish karna use manane ki..
Jab dekh kar chala jaaye meri mayyat se,
Phir taiyari karna mujhe jaldi dafnane ki..
Kyunki agar wo palat aaya aur ro pada,
To meri saansen wapas aa jaayegi...
Kyunki meri aadat hai,
Use chup karane ki..

Ek REXONA Naam ki Ladki Thi
Jiske Parents ka Naam DAYNA or
CINTHOL Tha.
Ek MARGO Naam ka ladka Tha Jo
REXONA Ko
Love
Karta Tha or
REXONA Bhi
MARGO Ko Apna
LIFEBOY Banana Chahti Thi.
Dono Ka Love PEARS ki Tarah Bilkul
Saaf Tha.
1 din Dono ki Shaadi BREEZE
Garden Mein
Hoti Hai.
Shaadi Mein DETTOL ,MEDIMIX,LUX, FAA ,NIRMA ,VIVEL,DOVE bhi.
Aate Hai.
Shadi ke kuch Sal Bad Unke Judwa
Bache Hote Hai Jinka Naam Hota Hai...JONSON &JONSON.
Haso Mat...Ye Ek Tarika Tha Aapko Batane Ka
Ki market
Mein bahut type ka saabun milta
hain...Nahaa Liya Karo...
Thand sab ko lagti hai... Sirf aapko nahi !!!
Enjoy 
नंगे पाव चलता इन्सान को लगता है
कि "चप्पल होते तो कितना अच्छा होता"
.
बाद मेँ,
"साइकिल होती तो कितना अच्छा होता"
.
उसके बाद,
"मोपेड होता तो थकान नही लगती"
.
बद मेँ सोचता है
"मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता"
.
फिर ऐसा लगता है,
"कार होती तो धुप नही लगती"
.
फिर लगता है कि,
"हवाई जहाज होती तो इन ट्राफिक कि जंजट
नही होती"
.
जब हवाई जहाज मेँ बेठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि "नंगे पाव घास मेँ चलता तो दिल
को कितनी तसल्ली मिलती"
.
.
""जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के
मुताबिक नहीं।
.
क्योंकि जरुरत
तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है; और
ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है""

Suno! Zindagi Apni Hans K Basar Kerna

Nafrato’n k Raasty Py Na Safar Kerna

Suno! Wafa Na Ho To Mohabbat Adhuuri Hy

Mohabbat k Safar Main Wafa Ki Fikar Kerna

Suno! Zamana Jitna HI Ho humdard Tumhara Zamany Koi Na Shareek-e-Safar
Kerna

Suno! Mohabbat Har Kisi Ka Muqaddar Nahi Hoti

Milay Jo Mohabbat To Us ki Qadar Kerna …

😃📊रिज़ल्ट अगर अच्छा हो ...
- मां : भगवान की कृपा है #
- पापा : बेटा किसका है #
- दोस्त : चल दारू पीते हैं ##
.
📈😪रिज़ल्ट अगर बुरा हो .......
- माँ : आग लगे इस कॉलेज में *
- पापा : तुम्हारे लाड़ प्यार ने, बिगाड़ दिया *
- दोस्त : चल दारू पीते हैं **
.
💸😊नौकरी लगने पर ...............
- माँ : अपनी सेहत का ख़याल रखना #
- पापा : खूब मेहनत से काम करना #
- दोस्त : चल दारू पीते हैं ##

😓नौकरी छूटने पर ..............
- माँ : नौकरी ही खराब थी **
- पापा : कोई बात नहीं, दूसरी मिल जाएगी
- दोस्त : चल दारू पीते हैं ***

🎂☺जन्मदिन पर ............
- माँ : जुग जुग जिए मेरा बेटा #
- पापा : हमेशा आगे बढ़ना #
- दोस्त : चल दारू पीते हैं ##
.
😢प्यार में नाकाम होने पर ........
- माँ : बेटा भूल जा उसको *
- पापा : मर्द बन बेटा *
- दोस्त : चल दारू पीते हैं **🍺😈
.
😉शादी होने पर ...............
- माँ : सदा सुखी रहो #
- पापा : खुश रहो #
- दोस्त : चल दारू पीते हैं ##
,
☝😤कहानी की शिक्षा :
दुनिया बदल जाती है पर साले दोस्त
कभी नहीं बदलते !!😂😂🎊🎉

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया, जब दूध ने
पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा,मित्र तुमने अपने स्वरुप
का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है अब मैं
भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा, दूध
बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है अब
मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै
चला जाऊँगा और दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र
को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने
लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से
मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है पर इस अगाध
प्रेम में थोड़ी सी खटास (निम्बू की दो चार बूँद ) डाल दी जाए
तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम बंधन को भी मिटा सकती है।

🌹🙏😊।।जय रामजी की।।


सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

कोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं

सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है

कोई hello बोल कर formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए guilty करता हैं

वक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने number save किया
किसी ने अजनबी सा behave किया

माना के अब हम साथ नही है
पर चुप चुप रहने की भी तो बात नही हैं

कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद mu को खोल लिया करो

शिकायत हो तो दूर करो
पर यारो को खुद से न दूर करो

सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

कोई gilfriend में busy है
कोई बीवी के पीछे crazy हैं

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं

सारे यार गुम हो गये हैं
तू से आप और तुम हो गये है

कोई hello बोल कर formality करता हैं
कोई बात न करने के लिए guilty करता हैं

वक़्त वक़्त की बात हैं
किसी ने number save किया
किसी ने अजनबी सा behave किया

माना के अब हम साथ नही है
पर चुप चुप रहने की भी तो बात नही हैं

कभी मिलो तो बोल लिया करो
बंद mu को खोल लिया करो

शिकायत हो तो दूर करो
पर यारो को खुद से न दूर करो

 मनुष्य कितना मूर्ख है |
प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
.........और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।
क़दर किरदार की होती है,
वरना...
कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है
🙏🙏🙏 Good morning🙏🙏🙏

 Agar tapakta aansu ki jagah lahu aankhon se,
To koi kisi ko shaayad hi roolata,
Agar dil ke tootne ki aawaaj hoti,
To tumhe hamaare dard ka andaaj ho pata,
Apni dosti ko mausam se bachkar rakhna,
Ki khushbu aati nahi phool me sookh jaane ke baad.



 Geeto me bhi saaj hota hai,
Roshni me bhi raaj hota hai,
Ae yaar badnaam ki parwaah na kar,
Chamakte chaand me bhi daag hota hai.



 "हाल पूछ लेने से कौन सा हाल ठीक
हो जाता है...
बस तसल्ली हो जाती हे कि इस भीड़
भरी दुनिया में कोई अपना भी है..."



 Tere bagair jindagi me kuch bhi nahi hai,
Tu saath nahi to khush bhi khushi nahi hai,
Chali aao aaj to kisi bahaane se,
Meri tabeeyat aaj achi nahi hai.

पिता : मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के
लिए क्या तुमने गीता पढ़ी ?
पुत्र : हाँ पिताजी पढ़ ली और अब मरने के लिए तैयार हो जाओ
(कनपटी पर तमंचा रख देता है ) ।

पिता : बेटा ये क्या कर रहे हो ? मैं
तुम्हारा बाप हूँ ।
पुत्र : खामोश ना कोई किसी का बाप है
और ना कोई किसी का बेटा ।
ऐसा गीता में लिखा है ।

पिता : बेटा मैं मर जाऊंगा ।
पुत्र : पिताजी शरीर मरता है ।
आत्मा कभी नही मरती । आत्मा अजर है, अमर है ।

पिता : बेटा अपने भाई बहनों, अपनी माता के बारे में भी सोच ।
पुत्र : इस दुनिया में कोई किसी का नही होता । संसार के सारे रिश्ते स्वार्थों पर टिके है ।

पिता : बेटा तुमको मुझको मारने से
क्या मिलेगा ?
बेटा : अगर इस धर्मयुद्ध में आप मारे गए
तो आपको स्वर्ग प्राप्ति होगी । मुझको आपकी संपत्ति प्राप्त होगी ।

और पढाओ गीता........
😆😎😎

Saturday, February 14, 2015

What is love?

Love is when my mom kisses me and says mera bachha lakhon me ek hai...

Love is when u cm back frm work and dad says 'arey beta! aaj bohot der ho gai

Love is when ur bhabhi says ' hey hero ladki dekhi hai tere liya, koi aur pasand ho tou bata dena'

Love is when ur brother says ' bhai tu tension na le, main hu na tere saath

Love is when ur Moodless and ur sis says ' chal bhai kahi ghoom k aatein hai

Love is when ur best friend hugs u and says' abe tere bagair mazaa nhi aata yar....

These all are best moments of love.....don't miss them in life.

Love is not only having a bf or gf.

Love u all who have been a special part of my life...........

Its love,
when a little girl puts her energy to give dad a head
massage.

Its love,
when a wife makes tea for husband and take a sip
before him.

Its love,
when a mother gives her son the best piece of cake.

Its love,
when ur friend holds ur hand tightly on a slippery
road.

Its love,
when your brother messages you and asks did you
reach home on time..

Love 💕 is not just a guy holding a girl and going around
the city.
Luv wen u send a small msg to yur frens to mk them smile

 Luv is actually a name of "care"...💕💕💕💕💕💕
 I thought love was just a mirage of the mind, it's an illusion, it's fake, impossible to find. But the day I met you, I began to see, that love is real, and exists in me. Happy Valentine Day!





 To my darling --- You kissed my lips and I felt a flutter in my heart, You touched my hand and lit a spark in my body, You stared into my eyes and saw straight into my soul, You put your arms around me and I was finally complete. Happy Valentine Day!




 I asked God for a flower, he gave me a bouquet I asked God for a minute, he gave me a day I asked God for true love, he gave me that too I asked for an angel and he gave me you. Happy Valentine Day!




 I love your dark eyes, And your curly hair, I love your smile, And the way that you care. I love your deep kisses, I love your soft touch, I love you, I love you, I love you so much. Happy Valentine Day!




 Every time I look at you my heart skips a beat I wonder if you know, my love, that my heart is at your feet I leave it there for you to do whatever that you wish You could take my heart, and love me, Or just leave me in this bliss. Happy Valentine Day!




 What do you give a lady so sweet? Who makes my existence so complete. Should She get a Long-stemmed Rose? Perhaps some very heartfelt pros? A store-bought card with another's word? Anything that's purchased seems absurd. I would give you the World if it were mine, For now, take my heart, and be My Valentine. HAPPY VALENTINE'S DAY!!!





 U r d beat of my heart Lover of my soul I'll never leave U & never wanna U let go U r d beat of my heart d 1 that make me sing d 1 who makes me smile & I never seem to cry U r d beat of my heart d 1 I really love Don't let me out of Ur sight For I'm yours by heart Happy Valentine's Day.




 Your love surrounds me like the air that I breathe. Your kiss touches me as gentle as a breeze. Your touch is as tender as that of a child. Your hug is warm, meek, and mild. Each day we grow older and its plain to see, The love that you give me is all that I need. Happy Valentine Day!



 DREAMING of you makes my night worth while THINKING of you makes me * smile * HAVING you is the best thing ever, and LOVING you is what i plan to do...forever. Happy Valentine's Day.




 Every time I look at you my heart skips a beat I wonder if you know, my love, that my heart is at your feet I leave it there for you to do whatever that you wish You could take my heart, and love me, Or just leave me in this bliss. Happy Valentine Day!




 I love your dark eyes, And your curly hair, I love your smile, And the way that you care. I love your deep kisses, I love your soft touch, I love you, I love you, I love you so much. Happy Valentine Day!




: I asked God for a flower, he gave me a bouquet I asked God for a minute, he gave me a day I asked God for true love, he gave me that too I asked for an angel and he gave me you. Happy Valentine Day!


Wife to hubby -
Shiv-Parvati ki photo mei Shivji Trishul ke saath khade hain.
Vishnu-Laxmi ki photo mein Vishnu chakra ke saath khade hain.
Ram-Sita ki photo mein bhi Ram dhanush ke saath khade hain.
Sabhi devta astra-shstra ke saath khade hai par phir sirf Radha-Krishna ki photo mein Krishna bansuri bajate kyun dikhte hain?

Hubby to wife -
Arey yaar sabhi devta apni patni ke saath hain isliye hathiyar ke saath hain. Sirf Krishna apni girlfriend Radha ke saath hain isiliye chaen se bansuri baja rahe hain 😉😉😀😀😂.
Happy valentine's day ❤


Wednesday, February 11, 2015

💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें । इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं।
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एकबार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरने आपके पूजा घर में जरुर पहुचे सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो ऐसी व्यवस्था कर.

"पानी पिने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..
यह बहोत अच्छा Msg हैn सब ग्रुप में Frwd कर दिया जाये,
तो

 काफी लोग फायदा उठा सकते है

Latest tips -

1) When guest comes to your house and instead of asking for water if you ask "Do you want to charge your mobile
?", it will definitely bring tear to their eyes and improve relationship immediately. 😂😁😃

2) After that, instead of asking if they want tea/coffee/cold drink if you ask them "Do you want Wi-Fi password for Internet", 100%guaranteed the guest will break down and give you the best hug of your life.
😀😜😀😜😀😜😀😜