Thursday, July 9, 2015

20 Great Uses for Black Pepper

20 Great Uses for Black Pepper

There's good reason why black pepper is considered the 'king of spices'. With its aromatic appeal, a culinary selection and a large variety of medicinal advantages, black pepper has gained a place of honor in any kitchen or spice rack, and even in the medicine cabinet.
Since ancient times, pepper appeared in many medicinal arts, for its ability to calm stomach ache, reduce liver problems, lung diseases and digestion problems, as well as improve blood flow, acting as an anti-depressant and reduce the risk of Colorectal Cancer.
My granny taught me a few great uses for this spice, and now I'll share a few with you.


1. To keep your cholesterol low - Add a 1/4 spoon of black pepper to a glass of buttermilk. Mix in some finely cut onion and drink.

2. Dealing with cold feet - Put black pepper grains, a few pieces of garlic and mustard grains in a cloth bag and hang around your neck.

3. To lose weight - Add a 1/4 spoon of ground black pepper to a glass of water and add 2 spoons of lemon juice and a spoon of honey. Mix well and drink daily.

4. To reduce fever - Take 7-8 leaves of basil and 3-4 grains of black pepper and chew them together.
5. To treat a cold - Make some tea and add 2-3 grains of ground black pepper, a piece of ginger and basil leaves.

6. To relieve a dry cough - Grind 5-6 seeds of black pepper and mix with natural honey. Swallow a spoon of this mix daily until relief is achieved.

7. To relieve asthma attacks - Boil 8-10 grains of pepper, add 2 clove buds and 10-15 basil leaves to the water. Let the brew sit for about 15 minutes, strain it and add 2 spoons of honey. Tip: Drink with milk!

8. Treating a sore throat - Squeeze some lemon juice, add a bit of salt and ground black pepper - and gurgle.

9. To treat a chronic cold - Consume ground black pepper with some dates.

10. To open a blocked up nose - Mix equal amounts of black pepper, cinnamon, Cumin and cardamom seeds. Grind to a thin powder and smell or inhale the mixture. This will cause healthy sneezing and will open the nose ducts.

11. To relieve any kind of cough - Grind some black pepper and add sugar. Consume the mix with clarified butter.

12. To ease a heavy cough - add 2-3 grains of black pepper to a glass of boiling hot milk, wait for it to cool a bit and then drink.

13. Treating toothache - Mix ground black pepper with clove oil. Smear the ointment on the afflicted area.

14. To treat indigestion - Mix some black pepper with ginger juice and sip after every meal.

15. Relieve nausea - Mix black pepper and water in a glass, add some fresh lemon juice, mix and drink slowly.

16. Treating skin conditions - Prepare an ointment from ground black pepper and refined butter. Apply to skin conditions such as allergy rash, Eczema and scabies.

17. To fight baldness - Make a thick mix from black pepper and lemon seeds. Apply it daily to the balding areas about 10 minutes before showering. The solution should help revitalize hair growth.

18. To deal with hemorrhoids - Grind and mix 20 grams of black pepper, 10 grams of cumin and 15 grams of sugar. Mix in water and drink morning and evening, each day.

19. To stop bleeding - Cover the bleeding wound with
 ground black pepper. Bandage with a paper towel and tighten with cello-tape. Wait 10 minutes and the bleeding will stop.

20. To stop hiccups - Hold a small plate with black pepper to your nose, exhale strongly a few times and the hiccups will cease
Three beautiful thoughts


1. None can destroy iron, but its own rust can! ?Likewise, none can destroy a person, but his own mindset and emotions can.??

2. Ups and downs in life are very important to keep us going, because a straight line even in an E.C.G. means we are not alive.??

3. The same Boiling Water that hardens the egg, Will Soften the Potato!?It depends upon individual's reaction to stressful circumstances.


Beautiful saying --- ?Mobile has taught us three things...?
Whatever makes you happy -- save it...?
Whatever makes others happy -- forward it...?

Whatever will make no one happy -- Delete it...

Wednesday, July 8, 2015

धीरे धीरे उम्र कट जाती है
                     ज़िन्दगी
       यादों की किताब बन जाती है
                कभी किसी की
            याद बहुत तड़पाती है
                       और
             कभी यादों के सहारे
            ज़िन्दगी कट जाती है
             किनारो पे सागर के
              खजाने नहीं आते,
             जीवन में बीते पल
              दुबारा नहीं आते....
            जी लो इन पलों को
               हँस के जनाब,
                फिर लौट के
        दोस्ती के जमाने नहीं आते...



 लिफाफे में बंद कर लो अपनी तमाम जिंदगी,

खुली किताबों के अक्सर पन्नें उड़ जाया करते है!!
...💗कविता💗...

    💐एकदा💐

एकदा गावी जाण्यासाठी
एस टी मध्ये बसलो
सीटवरती बसताना
मनामधीच हसलो....

सीट होतं दोघांचं
एकटी होती लडकी
जवळ तिच्या बसलो की
दिल मे आग भडकी...

माझ्याकडे पाहून
ती गालात हसली
मला वाटलं नक्कीच
ती आता फसली...

रंगाने होती गोरी
चेहर्‍यावरती हसरे भाव
तिला पटवण्याचा माझ्या
मनाने केला उठाव...

एस टी थोडी आदळली की
तिचा स्पर्श व्हायचा
श्रावणातल्या सरींची
आठवण करून द्यायचा...

बसण्यात थोडं अंतर होतं
ते पण आता सरलं
बघता बघता एसटी ला
अंधारानं घेरलं....

अंधाराचा फायदा घ्यावा
असं मला वाटलं
विचारांचं काहूर
मनात माझ्या पेटलं....

काय बोलावं तिच्याशी
काहीच कळत नव्हतं
मनात यायचं बोलावं
ओठांवरती वळत नव्हतं...

कुणी इकडं बघतं का
पहात होतो जवळपास
ती वाटायची पारो
मी तिचा देवदास...

मी मग ठरवलं
तिच्याशी आता बोलायचं
मनातलं प्रेम
तिच्यापाशी खोलायचं...

मी बोलणार इतक्यात
तिने काढला "खाऊ"
हळूच म्हणाली थोडासा
खाता का हो "भाऊ"

त्याचदिवशी ठरवलं
"प्रत्येकीवर" नाही मरायचं
पहिलं प्रेम आता
"बायको" वरच करायचं...😅

Tuesday, July 7, 2015

" कुछ इशारे थे.. जिन्हें दुनिया .. समझ बैठे थे हम...
उस निगाह-ए-आशना को .. क्या.. समझ बैठे थे हम ;
.
रफ़्ता रफ़्ता ग़ैर .. अपनी ही नज़र में.. हो गये....
वाह री ग़फ़्लत तुझे .. अपना.. समझ बैठे थे हम ;
.
होश की तौफ़ीक़ भी .. कब अहल-ए-दिल को हो सकी...
इश्क़ में अपने को .. दीवाना .. समझ बैठे थे हम ;
.
बेनियाज़ी को तेरी .. पाया सरासर.. सोज़-ओ-दर्द....
तुझ को इक दुनिया से .. बेगाना.. समझ बैठे थे हम ;
.
भूल बैठी वो .. निगाह-ए-नाज़ अहद-ए-दोस्ती ....
उस को भी अपनी तबीयत का .. समझ बैठे थे हम ;
.
बातों बातों में.. पयाम-ए-मर्ग भी.. आ ही गया...
उन निगाहों को.. हयात-अफ्ज़ा.. समझ बैठे थे हम ;
.
रफ़्ता-रफ़्ता इश्क़.. मानूस-ए-जहाँ.. होता चला...
ख़ुद को तेरे हिज़्र में .. तनहा.. समझ बैठे थे हम ;
.
हुस्न को इक हुस्न की .. समझे नहीं.. और ऐ 'फ़िराक़'...
मेहरबाँ.. नामेहरबाँ .. क्या क्या... समझ बैठे थे हम...."


एक सुन्दर सी कहानी

एक बार की बात है।
एक नवविवाहित जोड़ा किसी किराए के घर में रहने पहुंचा।
अगली सुबह, जब वे नाश्ता कर रहे थे, तभी पत्नी ने खिड़की से देखा कि सामने वाली छत पर कुछ कपड़े फैले हैं

– “लगता है इन लोगों को कपड़े साफ़ करना भी नहीं आता …
ज़रा देखो तो कितने मैले लग रहे हैं?’’

पति ने उसकी बात सुनी पर अधिक ध्यान नहीं दिया।

एक-दो दिन बाद फिर उसी जगह कुछ कपड़े फैले थे।
पत्नी ने उन्हें देखते ही अपनी बात दोहरा दी….
“कब सीखेंगे ये लोग कि कपड़े कैसे साफ़ करते हैं…!!”

पति सुनता रहा पर इस बार भी उसने कुछ नहीं कहा।

पर अब तो ये आए दिन की बात हो गई, जब भी पत्नी कपड़े फैले देखती
भला-बुरा कहना शुरू हो जाती।

लगभग एक महीने बाद वे नाश्ता कर रहे थे।
पत्नी ने हमेशा की तरह नजरें उठाईं और सामने वाली छत की तरफ देखा,

“अरे वाह! लगता है इन्हें अकल आ ही गयी…
आज तो कपड़े बिलकुल साफ़ दिख रहे हैं, ज़रूर किसी ने टोका होगा!”

पति बोला, “नहीं उन्हें किसी ने नहीं टोका।”

“तुम्हे कैसे पता?”
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा।

“आज मैं सुबह जल्दी उठ गया था और मैंने इस खिड़की पर लगे कांच को बाहर से साफ़ कर दिया,
इसलिए तुम्हें कपड़े साफ़ नज़र आ रहे हैं।”

ज़िन्दगी में भी यही बात लागू होती है।

बहुत बार हम दूसरों को कैसे देखते हैं ये इस पर निर्भर करता है कि हम खुद अन्दर से कितने साफ़ हैं।

किसी के बारे में भला-बुरा कहने से पहले अपनी मनोस्थिति देख लेनी चाहिए और खुद से पूछना चाहिए कि क्या हम सामने वाले में कुछ बेहतर देखने के लिए तैयार हैं या अभी भी हमारी खिड़की साफ करनी बाकी है।

पिंटू : दादी नींद नहीं आ रही है |
        TV देख लूँ....???

दादी: मुझसे बातें कर ले..

पिंटू : दादी क्या हम हमेशा 6 ही
        रहेगें..? आप, मम्मी, पापा,
         दीदी, मैं और मेरी बिल्ली.

दादी : नहीं बेटा, आप के लिये
         कल डॉगी भी आ रहा है |
          तो 7 हो जायेंगे |

पिंटू : पर...दादी डॉगी तो बिल्ली
        को खा जायेगा, तो फिर 6
         हो जायेंगे !!!!

दादी : नहीं बेटा, आपकी शादी
          हो जायेगी तो फिर 7 हो
           जायेंगे |

पिंटू : फिर बहन चली जायेगी
         शादी करके तो फिर 6 हो
          जायेंगे !!

दादी : बेटा.. फिर आपका बेटा..
          हो जायेगा तो फिर 7 हो
           जायेंगे..|

पिंटू : तब तक आप मर जाओगी
         वापस से 6 हो जायेंगे...!!!

दादी : कुत्ते....!!! जा TV देख !!!

😂😜😜😂😂😂😂😜😜

एक बार एक पिता अपने पुत्र के कमरे के बहार से निकला तो देखा, कमरा एकदम साफ़। नयी चादर बिछी हुई और उसके उपर रखा एक पत्र।

इतना साफ़ कमरा देखकर पिता अचम्भित हो उठा। उसने वो पत्र खोला। उसमे लिखा था।

प्रिये पिता जी,

मैं घर छोड़कर जा रहा हूँ। मुझे माफ़ करना। आपको मैं बता देना चाहता हूँ मैं दिव्या(वर्मा अंकल की बेटी) से प्यार करता था लेकिन दोनों परिवार की दुश्मनी को देखते हुए मुझे लगा आप सब हमारे रिश्ते के लिए तैयार नहीं होंगे।

दिव्या आपको या मम्मी को पसंद नहीं क्यूंकि वो शराब पीती है। लेकिन आप सब नहीं जानते शराब पीने वाला कभी झुठ नहीं बोलता। मैं सुबह में जल्दी इसलिए निकला क्यूंकि मुझे उसकी जमानत करनी थी वो रात कुछ दोस्तों के साथ चरस पीती पकड़ी गयी थी और सबसे पहले उसने मुझे फ़ोन किया। क्या ये प्यार नहीं? वो आपको और मम्मी को गालियाँ देती रहती है उसको सास ससुर पसंद नहीं इसलिए हम सबके लिए ये ही अच्छा है हम अलग रहे।

रही बात मेरी नौकरी नहीं है तो उसका भी इंतज़ाम दिव्या ने कर लिया है उसने मुझे पॉकेट मारना सिखा दिया। उपर से उसके दोस्तों का अपना ड्रग्स सप्लाई का बिज़नस भी है। वो भी सिख ही लूँगा।

अपनी लाइफ तो सेट है पापा। बस आपका आशीर्वाद चाहिए।

आपका प्यारा बेटा
सुमित।

पेज के अंत में लिखा था PTO

पिता ने अपने कापते हाथो से पत्र पलता तो उसपर लिखा था।

"चिंता न करो सामने वालो के यहाँ मैच देख रहा हूँ। बस ये बताना था कि मेरे रिजल्ट से भी बुरा कुछ हो सकता है। इसलिए थोड़े में संतोष करो। Side table में रिजल्ट पड़ा है। Sign कर देना कॉलेज में जमा करना है।

😝😝😝😝

पति के घर में प्रवेश करते ही
पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा :

"पूरे दिन कहाँ रहे? आफिस में पता किया, वहाँ भी नहीं पहुँचे! मामला क्या है?"

"वो-वो... मैं..."

पति की हकलाहट पर झल्लाते हुए पत्नी फिर बरसी, "बोलते नही? कहां चले गये थे। ये गंन्दा बक्सा और कपड़ों की पोटली किसकी उठा लाये?"

"वो मैं माँ को लाने गाँव चला गया था।"
पति थोड़ी हिम्मत करके बोला।

"क्या कहा? तुम्हारी मां को यहां ले आये? शर्म नहीं आई तुम्हें? तुम्हारे भाईयों के पास इन्हे क्या तकलीफ है?"

आग बबूला थी पत्नी!
उसने पास खड़ी फटी सफेद साड़ी से आँखें पोंछती बीमार वृद्धा की तरफ देखा तक नहीं।

"इन्हें मेरे भाईयों के पास नहीं छोड़ा जा सकता। तुम समझ क्यों नहीं रहीं।"
पति ने दबीजुबान से कहा।

"क्यों, यहाँ कोई कुबेर का खजाना रखा है? तुम्हारी सात हजार रूपल्ली की पगार में बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च कैसे चला रही हूँ, मैं ही जानती हूँ!"
पत्नी का स्वर उतना ही तीव्र था।

"अब ये हमारे पास ही रहेगी।"
पति ने कठोरता अपनाई।

"मैं कहती हूँ, इन्हें इसी वक्त वापिस छोड़ कर आओ। वरना मैं इस घर में एक पल भी नहीं रहूंगी और इन महारानीजी को भी यहाँ आते जरा भी लाज नहीं आई?"

कह कर पत्नी ने बूढी औरत की तरफ देखा, तो पाँव तले से जमीन ही सरक गयी!

झेंपते हुए पत्नी बोली:
"मां, तुम?"

"हाँ बेटा! तुम्हारे भाई और भाभी ने मुझे घर से निकाल दिया। दामाद जी को फोन किया, तो ये मुझे यहां ले आये।"

बुढ़िया ने कहा, तो पत्नी ने गद्गद् नजरों से पति की तरफ देखा और मुस्कराते हुए बोली।

"आप भी बड़े वो हो, डार्लिंग! पहले क्यों नहीं बताया कि मेरी मां को लाने गये थे?"

मुझे आपके संस्कारों के बारे में पता है, पर ये आप उन तक जरूर पहूँचा सकते हैं, जिनको इस मानसिकता से उबरने की जरूरत है कि माँ तो माँ होती है! क्या मेरी, क्या तेरी




?

👵 👵 👵 👵 👵


Very rare collection...


पैर की मोच
और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔


टूटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।


😔😔😔😔😔😔😔😔😔


काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔


👌दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती.....

😔😔😔😔😔😔😔😔


भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔


" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हैं...।।।

😔😔😔😔😔😔😔😔


इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....

😔😔😔😔😔😔😔😔

“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."

😔😔😔😔😔😔😔
☝ Thought of the day ☝

    स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
    नर्क का डर छोड़ दो,
    कौन जाने क्या पाप ,
    क्या पुण्य,
    बस...
    किसी का दिल न दुखे
    अपने स्वार्थ के लिए,
    बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो

A boy sees a beautiful girl sitting right next to him & writes on a paper: I love you, do you love me? And passes the paper to her.
She replies: No.

He didn’t give up. He erased her answer and passed it to another girl, and she replied: Yes.

Moral of the story is definitely not what. you think.

Lets save Earth,

 recycle paper . reuse it
🌿🌿🌿
Good Morning
🎎 मनुष्य कितना मूर्ख है |
👉प्रार्थना करते समय समझता है कि भगवान सब सुन रहा है,
पर निंदा करते हुए ये भूल जाता है।
👉पुण्य करते समय यह समझता है कि भगवान देख रहा है,
पर पाप करते समय ये भूल जाता है।
👉दान करते हुए यह समझता है कि भगवान सब में बसता है,
पर चोरी करते हुए ये भूल जाता है।
👉प्रेम करते हुए यह समझता है कि पूरी दुनिया भगवान ने बनाई है,
पर नफरत करते हुए ये भूल जाता है।
👌..और हम कहते हैं कि मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है।
👉क़दर किरदार की होती है,
वरना...
कद में तो साया भी
इंसान से बड़ा होता है......
             ♥💮♥💮♥💮♥💮♥

मंदिर भी क्या गज़ब की जगह है...

गरीब बाहर भीख मांगते हैं और अमीर अन्दर....
 ♥💮♥💮♥💮♥💮♥


चलो कुछ पुराने दोस्तों के,
दरवाज़े खटखटाते हैं;

देखते हैं उनके पँख थक चुके है,
या अभी भी फड़फड़ाते हैं;

हँसते हैं खिलखिलाकर,
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं;

वो बता देतें हैं सारी आपबीती,
या सिर्फ सफलताएं सुनाते हैं;

हमारा चेहरा देख वो,
अपनेपन से मुस्कुराते हैं;

या घड़ी की और देखकर,
हमें जाने का वक़्त बताते हैं;

चलो कुछ पुराने दोस्तों के,
दरवाज़े खटखटाते हैं !


Monday, July 6, 2015

Only for those who enjoyed their school life😂😂😂Top 10 Dialogs of teachers 🙏🙏
👉 If you are not interested then you may leave the class.👉 This class is worse than a fish market.
👉 Are you here to waste your parents money?
👉 Tell me when you all have finished talking.
👉 Why are u laughing? Come here n tell us we'll also laugh
👉 Do you think teachers are fools to teach you?
👉 Don't try to act oversmart with me.
👉 Why do u come to school when you don't want to study.👉 The previous batch was 100 times better than yours.
👉 If you want to talk then u may get out from the class.And the best one
👉 You yes you... I am talking to you only, don't look back.. 😄😄....muje pata h last line padh k tum log k mu pe smile jarur ayi hogi Ye hum sab ka Bachpan tha 😝😆 Aur yeh

Last wali line pe jo hota tha na, uski shakal duniya ki sabse

bholi shakal ho jaati thi....😂😂

तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था
वो क़त्ल कर के हर किसी से पूछते हैं
ये काम किस ने किया है ये काम किस का था
वफ़ा करेंगे ,निबाहेंगे, बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
रहा न दिल में वो बेदर्द और दर्द रहा
मुक़ीम कौन हुआ है मुक़ाम किस का था
न पूछ-ताछ थी किसी की वहाँ न आवभगत
तुम्हारी बज़्म में कल एहतमाम किस का था
हमारे ख़त के तो पुर्जे किए पढ़ा भी नहीं
सुना जो तुम ने बा-दिल वो पयाम किस का
था
इन्हीं सिफ़ात से होता है आदमी मशहूर
जो लुत्फ़ आप ही करते तो नाम किस का था
तमाम बज़्म जिसे सुन के रह गई मुश्ताक़
कहो, वो तज़्किरा-ए-नातमाम किसका था
गुज़र गया वो ज़माना कहें तो किस से कहें
ख़याल दिल को मेरे सुबह-ओ-शाम किस का था
अगर्चे देखने वाले तेरे हज़ारों थे
तबाह हाल बहुत ज़ेरे-बाम किसका था
हर इक से कहते हैं क्या 'दाग़' बेवफ़ा निकला
ये पूछे इन से कोई वो ग़ुलाम किस का था
"


E Khuda Aaj Ye Faisla Karde,
Use Mera ya Mujhe Uska Karde.
Bahut Dukh Sahe He Maine,
Koi Khushi Ab Toh Muqadar Karde.
Bahot Mushkil Lagta Hai Usse Door Rehna,
Judai Ke Safar Ko Kum Karde.
Jitna Door Chale Gaye Woh Mujhse,
Use Utna Kareeb Karde.
Nahi Likha Agar Nasib Me Uska Naam,
To Khatam Kar Ye Zindagi aur Mujhe FANAA
Karde.


. ▪▪▪▪
                  मिठास
             〰〰〰〰

        चाय का कप लेकर आप
        खिड़की के पास बैठे हों
    और बाहर के सुंदर नज़ारे का
आनंद लेते हुए चाय की चुस्की लेते हैं
.....अरे चीनी डालना तो भूल ही गये..;

  और तभी फिर से किचन मेँ जाकर
   चीनी डालने का आलस आ गया....
    आज फीकी चाय को जैसे तैसे
      पी गए,कप खाली कर दिया

     तभी आपकी नज़र कप के तल
      में पड़ी बिना घुली चीनी पर
                पडती है..!!
  मुख पर मुस्कुराहट लिए सोच में पड
    गये...चम्मच होता तो मिला लेता

   हमारे जीवन मे भी कुछ ऐसा ही है...
       सुख ही सुख बिखरा पड़ा है
            हमारे आस पास...
                    लेकिन,
     बिन घुली उस चीनी की तरह !!

           थोड़ा सा ध्यान दें-
 किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही
   हक से रूठना भी आना चाहिए !
       अपनो की आँख का पानी
     धीरे से पोंछना आना चाहिए !
     रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा
              मान अपमान ?
      बस अपनों के दिल मे रहना
             आना चाहिए...!

     प्यार एवं सत्संग रूपी चम्मच
  से जीवन में मिठास घोलनी चाहिए!!

                🙏♑🙏

Chintu failed in the final Law Exam & decided to make a deal with the Professor.

Chintu: Sir, Can I ask you one question?

Professor: Yes.

Chintu: If you can answer this question, I will accept my final marks, if you cant, you will have to give me an "A" grading.

Professor agreed.
 .
 .
 .

Chintu asked: "What is legal but not logical, logical but not legal & neither legal nor logical?"

Prof thought about it for hrs & pondered but couldnt think of an answer.

He had to finally give up as he really didnot know the answer.

He gave this boy an "A" grading as promised.

The following day, Professor asked same question to his students.

He was shocked when all of them raised their hands.

He asked one student.

He answered:

Sir, you are 65, married to a 28 yrs old woman, this is legal but not logical.

Your wife, is having an affair with a 23 year old boy, this is logical but not legal.

Your wife's boyfriend has failed in his exam & yet you have given him an "A", this is neither logical nor legal. 😎

 .
 .
 Professor behosh..... 😆😝😆😝😆😜😃😜😃
😂😂😂😂😂😂😂😂😂 😆😆😆😆😆😆😆😂😂


Mumbai Taught Me:
@ Doesn't matter if you are a millionaire or a ragpicker - you must love Vadapav

@ Mumbai Taught Me nothing is more important in your life than Money.! Whether you’re alive or dead.!

@ Mumbai Taught Me It makes a lot of difference to catch a 8.55am local than to catch 9.05am local

@ Mumbai Taught Me How to behave, how to tackle problems, how to make friends in just 10mins, how to behave at Global Stage.

@ Mumbai Taught Me distance is measured in time and not KM

@ Mumbai Taught Me There will always be someone to share the first drop of Monsoon or a pipping hot bhutta with at Marine Drive

@ Mumbai Taught Me that if you can survive this city you can survive the world


@ Mumbai Taught Me that there is a vast difference between people traveling in Western, Central and Harbour line

@ Mumbai Taught Me that you can own half of Pune or Bangalore, or buy a 2 BHK in Juhu for the same price.

@ Mumbai Taught Me there is something called 0.5 BHK, and you may not afford it.

@ Mumbai Taught Me how to talk to strangers without feeling awkward

@ Mumbai Taught Me that problems can’t be solved easily but can be kept away for a while by contemplatively sitting near sea

@ Mumbai Taught Me we can have bus friend, train friend, office friend, mohalla friend not only just school or college friend

@ Mumbai Taught Me to fight n never give up in life


Rakesh was worried that his wife was having a hearing problem and he thought she might need a hearing aid.

Not quite sure how to approach her, he called the family Doctor to discuss the problem.

The Doctor told him there is a simple informal test the husband could perform to give the Doctor a better idea about her hearing loss.


"Here's what you do,"
said the Doctor,
"stand about 40 feet away from her, and in a normal speaking tone see if she hears you.
If not, go to 30 feet,
then 20 feet,
and so on until you get a response.."


That evening,
his wife was in the kitchen cooking dinner,
and Rakesh thought of testing the same.
He says to himself,
"I'm about 40 feet away, let's see what happens.?"

Then in a normal tone he asks,
"Honey, what's for dinner?"


No response....


So he moves closer to the kitchen,
about 30 feet from his wife and repeats,
"Honey, what's for dinner?"


Still No response...


Next he moves to the dining room where he is about 20 feet from his Wife and asks,
"Honey, what's for dinner?"

Again he gets No response...


So, he walks up to the kitchen door,
about 10 feet away.
"Honey, what's for dinner?"

Again there is No response....

So he walks right up behind her,
"Honey, what's for dinner?"


(You'll Love this)

"For God's sake Rakesh,
This is the FIFTH time I am telling you,
its 'AALOO PARATHA'.!"
😳😁😂😂

🍃: चार लाइन दोस्तों के नाम-

काश फिर मिलने की वजह मिल जाए
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें,
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए..
मौसम को जो महका दे उसे
'इत्र' कहते हैं
जीवन को जो महका दे उसे ही 'मित्र' कहते है l
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त...🍂


धीरे धीरे उम्र कट जाती है
                     ज़िन्दगी
       यादों की किताब बन जाती है
                कभी किसी की
            याद बहुत तड़पाती है
                       और
             कभी यादों के सहारे
            ज़िन्दगी कट जाती है
             किनारो पे सागर के
              खजाने नहीं आते,
             जीवन में बीते पल
              दुबारा नहीं आते....
            जी लो इन पलों को
               हँस के जनाब,
                फिर लौट के
        दोस्ती के जमाने नहीं आते.


💠 कुछ सुंदर पंक्तियाँ 💠

👉💎 गंगा में डुबकी लगाकर,तीर्थ किए हज़ार।
इनसे क्या होगा,अगर बदले नहीँ विचार।

  हर विचार दुबारा पढना, गहराई तक सोचना, फिर अगला विचार पढना, खासकर वक्त के बारे में

👉💎 "इस दुनियाँ के हर शख्स को नफरत है "झूठ" से...

मैं परेशान हूँ ये सोचकर, कि फिर ये "झूठ" बोलता कौन है"।


👉💎 "निंदा "तो उसी की होती है
जो"जिंदा" है।
मरे हुए कि तो बस तारीफ ही होती हैं।


👉💎 महसूस जब हुआ कि सारा शहर,
मुझसे जलने लगा है,
तब समझ आ गया कि अपना नाम भी,
चलने लगा है”…


👉💎 सदा उनके कर्जदार रहिये जो आपके लिए कभी खुद का वक्त नहीं देखता है,
और
सदा उनसे वफ़ादार रहिये जो व्यस्त होने के बावजूद भी आपके लिए वक़्त निकालता है।


👉💎 मोक्ष का एक ही मार्ग है।
         और वह बिल्कुल सीधा ही है।
            अब
मुशकिल उन्हें होती है।
       जिनकी चाल ही टेड़ी है।


👉💎 हम जब दिन की शुरुआत करते है,
तब लगता है की, पैसा ही जीवन है ..
 लेकिन, जब शाम को लौट कर घर आते है,
तब लगता है, शान्ति ही जीवन है ।


👉💎 फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते है ,
सुखा पेड़ और मुर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते ।

कदर किरदार की होती है… वरना…
कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है.......


👉💎 पानी मर्यादा तोड़े तो "विनाश"
                          "और"
         वाणी मर्यादा तोड़े तो "सर्वनाश"

इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो।


" दर्द "
सभी इंसानो मे है
मगर ...
कोई दिखाता है तो ...
कोई छुपाता है .....

     
कोई साथ देता है तो ...
कोई छोड देता है .....

             " प्यार "
सभी करते है मगर ...
कोई दिल से करता है तो ...
कोई दिमाग सें करता है

            " दोस्ती "

कुछ लोग निभाते है ..
कुछ लोग आझमाते है
         
           " रिश्ता
कोई प्यार से निभाता है तो ...
कोई नफरत से निभाता है ..

           " अहसास "
सबको होता है मगर ...
कोई मेहसूस करता है तो ...
कोई समज नही पाता .


Saturday, July 4, 2015

नमस्कार को टाटा खाया,
नूडल को आंटा !!
अंग्रेजी के चक्कर में
हुआ बडा ही घाटा !!
बोलो धत्त तेरे की !!

माताजी को मम्मी खा गयी,
पिता को खाया डैड !!
और दादाजी को ग्रैंडपा खा गये,
सोचो कितना बैड !!
बोलो धत्त तेरे की !!

गुरुकुल को स्कूल खा गया,
गुरु को खाया चेला !!
और सरस्वती की प्रतिमा पर
उल्लू मारे ढेला !!
बोलो धत्त तेरे की !!

चौपालों को बियर बार खा गया,
रिश्तों को खाया टी.वी. !!
और देख सीरियल लगा लिपिस्टिक
बक-बक करती बीबी !!
बोलो धत्त तेरे की !!

रस्गुल्ले को केक खा गया
और दूध पी गया अंडा !!
और दातून को टूथपेस्ट खा गया,
छाछ पी गया ठंढा !!
बोलो धत्त तेरे की !!

परंपरा को कल्चर खा गया,
हिंदी को अंग्रेजी !!
और दूध-दही के बदले चाय पी कर बने हम
लेजी !!
बोलो धत्त तेरे की !!

😜😜😜😜😜


40 years
of marriage..

🎎

A married couple in their early 60s are celebrating their
40th wedding anniversary in a quiet, romantic
little restaurant.

🍧

Suddenly, a tiny yet beautiful fairy appeared on their table. She said, 'For being such an exemplary married
couple and for being loving to each other for
all this time, I will grant you each a wish.'

🎁

The wife answered, 'Oh, I want to travel around the world
with my darling husband.'

🚢

The fairy waved her magic wand and - poof! - two
tickets for the Queen Mary II appeared in her hands.

💫

The husband thought for a moment:
'Well, this is all very romantic, but an
opportunity like this will never come again. I'm
sorry my love, but my wish is to have a wife 30
years younger than me.'

👩

The wife, and the fairy, were deeply disappointed,
but a wish is a wish.!

💭

So the fairy waved her magic wand and
poof!...

💫

The husband became 92 years old.

👴

The moral of this story:
Men who are ungrateful should
remember fairies are female......


😆😆😆

SEND THIS
TO A WOMAN WHO NEEDS
A GOOD LAUGH .
AND TO ANY
MAN WHO CAN
HANDLE IT!! 😤

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ

ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हू

मैंने सिर्फ़ उसूलों के बारे में सोचा भर था

कितनी मुश्किल से मैं अपनी जान बचा पाया हू

कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकी-महकी यादें

जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ

मुझमें शायद थोड़ा-सा आकाश कहीं पर होगा

 मैं जो घर के खिड़की रोशनदान बचा पाया हूँ

इसकी कीमत क्या समझेंगे ये सब दुनिया वाले

अपने भीतर मैं जो इक इंसान बचा पाया हूँ #


सूखे हुए पत्ते की तरह झरते हैं कुछ लोग ,
खुद को भी बेचने से नहीं डरते हैं कुछ लोग !

तहजीब को मिट्टी का खिलौना समझते हैं ,
जब जी में आया तोड़ दिया करते हैं कुछ लोग !

ज़िन्दगी को उनसे बेहतर कौन समझेगा ,
लाश बन कर भी ज़मीं पर रहते हैं कुछ लोग !

नजदीकियाँ बढती हैं ख़यालात मिलने से ,
आँखों के रस्ते दिल में उतरते हैं कुछ लोग !

गाँव में पक्की सड़क होने के बावज़ूद ,
पगडंडियों , खेतों से ही गुजरते हैं कुछ लोग !


झूठी दुआओं मे असर कैसे हो ...
ख्वाबों की दुनिया मे बसर कैसे हो ...

बंट गयी टुकड़ों मे जिंदगी...
अब कोई भी अर्ज़-ए-हुनर कैसे हो ..

सोच सियासत से भरी है यहाँ
आग इधर है जो, उधर कैसे हो ....

उनको है डर ये, जी उठूँगा मैं फिर ...
पूछ ले वो मुझसे, अगर कैसे हो ..

मेरी तरह रोते है हमदम मेरे ...
उजली हुई उनकी, नज़र कैसे हो ...

ख्यालों मे भी ख्याल यही रह गया ..
जिस्म मे ये साँसें 'सिफ़र' कैसे हो ..

दोस्त भी दुश्मन भी पीछे चल पड़े....
इससे हंसी कोई सफ़र कैसे हो ...


पत्नी पर चंद पंक्तियाँ


जाने कैसे कैसे रूप, दिखाती हैं ये पत्नियाँ
फिर भी सबके मन को भाती हैं ये पत्नियाँ

भोला भोला पति बेचारा समझ नहीं पाता
किस बात पर कब रूठ जाती हैं ये पत्नियाँ

थोड़ी सी तकरार है, है फिर थोड़ा प्यार भी,
रुलाकर हमें, प्यार से, हंसाती हैं ये पत्नियाँ

भोर में थकावट है, शाम को सजावट है
सारे रिश्ते प्यार से, निभाती हैं ये पत्नियाँ

थोड़ी सी नजाकत है, है थोड़ी शरारत भी
नाज नखरे भी कभी, दिखाती हैं ये पत्नियाँ

सुबह शाम पूजा करतीं, और रसोई में लगतीं
खाने में जाने क्या क्या पकाती हैं ये पत्नियाँ

ख्यालों में कभी खोयीं, या रातों में नहीं सोयीं
अपने सारे गम हमसे, छुपातीं हैं ये पत्नियाँ

मांगें लम्बी उमर पति की, सारे व्रत रख कर
कभी पति से व्रत नहीं, रखातीं हैं ये पत्नियाँ

मन कभी उदास हो, या सोच में डूबे हों हम
होकर भावुक सीने से, लगाती हैं ये पत्नियाँ

छोड के बाबुल का घर, सपने आँखों में लिये
सजाने को घर पिया का, आतीं हैं ये पत्नियाँ

ना दिन में आराम है, ना रात को विश्राम है
कुछ भी हो, घर को घर बनाती हैं ये पत्नियाँ

"Intelligent Husband"

Wife was busy, packing her clothes.

Husband - Where are you going?

Wife - I'm moving to my mother.

Husband also starts packing his clothes.

Wife - Now where are you going?

Husband - I'm also moving to my mother.

Wife - And what about the kids?

Husband - Well I guess ... If you are moving to your mother and I'm moving to my mother ... They should move to their mother.

Clothes unpacked!!😉😄😄😄


एक दिन दो मित्र काफी अरसे बाद एक
दूसरे से मिले,
एक मित्र ने दूसरे से सहज ही पूछ लिया
"माँ कैसी है ?"
कुछ पल चुप रहने के बाद दूसरा मित्र
बोला " अच्छी है , दो वर्ष से व्रद्धाश्रम
में है ।आज उसका जन्मदिन है मिलकर
आया हूँ ।"
फिर उसने पहले मित्र से पूछा "तुम्हारी
माँ तुम्हारे साथ ही रहती है ?"
तब उसने दिल को छु देने वाली बात
कही..उसने कहा" मैं अभी इतना बड़ा नहीं
हुआ कि अपनी माँ को रख सकूँ , मैं ही माँ
के पास रहता हूँ जन्म से "

यार से ऐसी यारी रख
                दुःख में भागीदारी रख,
चाहे लोग कहे कुछ भी
                 तू तो जिम्मेदारी रख,
वक्त पड़े काम आने का
                 पहले अपनी बारी रख,
मुसीबते तो आएगी
                 पूरी अब तैयारी रख,
कामयाबी मिले ना मिले
                जंग हौंसलों की जारी रख,
बोझ लगेंगे सब हल्के
                मन को मत भारी रख,
मन जीता तो जग जीता
               कायम अपनी खुद्दारी रख.


📜अपनी भारत की संस्कृति
को पहचाने.
ज्यादा से ज्यादा
लोगो तक पहुचाये. खासकर अपने बच्चो को बताए क्योकि ये बात उन्हें कोई नहीं बताएगा...

📜😇( ०१ ) दो पक्ष-

कृष्ण पक्ष ,
शुक्ल पक्ष !

📜😇( ०२ ) तीन ऋण -

देव ऋण ,
पितृ ऋण ,
ऋषि ऋण !

📜😇( ०३ ) चार युग -

सतयुग ,
त्रेतायुग ,
द्वापरयुग ,
कलियुग !

📜😇( ०४ ) चार धाम -

द्वारिका ,
बद्रीनाथ ,
जगन्नाथ पुरी ,
रामेश्वरम धाम !

📜😇( ०५ ) चारपीठ -

शारदा पीठ ( द्वारिका )
ज्योतिष पीठ ( जोशीमठ बद्रिधाम )
गोवर्धन पीठ ( जगन्नाथपुरी ) ,
शृंगेरीपीठ !

📜😇( ०६ ) चार वेद-

ऋग्वेद ,
अथर्वेद ,
यजुर्वेद ,
सामवेद !

📜😇( ०७ ) चार आश्रम -

ब्रह्मचर्य ,
गृहस्थ ,
वानप्रस्थ ,
संन्यास !

📜😇( ०८ ) चार अंतःकरण -

मन ,
बुद्धि ,
चित्त ,
अहंकार !

📜😇( ०९ ) पञ्च गव्य -

गाय का घी ,
दूध ,
दही ,
गोमूत्र ,
गोबर !

📜😇( १० ) पञ्च देव -

गणेश ,
विष्णु ,
शिव ,
देवी ,
सूर्य !

📜😇( ११ ) पंच तत्त्व -

पृथ्वी ,
जल ,
अग्नि ,
वायु ,
आकाश !

📜😇( १२ ) छह दर्शन -

वैशेषिक ,
न्याय ,
सांख्य ,
योग ,
पूर्व मिसांसा ,
दक्षिण मिसांसा !

📜😇( १३ ) सप्त ऋषि -

विश्वामित्र ,
जमदाग्नि ,
भरद्वाज ,
गौतम ,
अत्री ,
वशिष्ठ और कश्यप!

📜😇( १४ ) सप्त पुरी -

अयोध्या पुरी ,
मथुरा पुरी ,
माया पुरी ( हरिद्वार ) ,
काशी ,
कांची
( शिन कांची - विष्णु कांची ) ,
अवंतिका और
द्वारिका पुरी !

📜😇( १५ ) आठ योग -

यम ,
नियम ,
आसन ,
प्राणायाम ,
प्रत्याहार ,
धारणा ,
ध्यान एवं
समािध !

📜😇( १६ ) आठ लक्ष्मी -

आग्घ ,
विद्या ,
सौभाग्य ,
अमृत ,
काम ,
सत्य ,
भोग ,एवं
योग लक्ष्मी !

📜😇( १७ ) नव दुर्गा --

शैल पुत्री ,
ब्रह्मचारिणी ,
चंद्रघंटा ,
कुष्मांडा ,
स्कंदमाता ,
कात्यायिनी ,
कालरात्रि ,
महागौरी एवं
सिद्धिदात्री !

📜😇( १८ ) दस दिशाएं -

पूर्व ,
पश्चिम ,
उत्तर ,
दक्षिण ,
ईशान ,
नैऋत्य ,
वायव्य ,
अग्नि
आकाश एवं
पाताल !

📜😇( १९ ) मुख्य ११ अवतार -

 मत्स्य ,
कच्छप ,
वराह ,
नरसिंह ,
वामन ,
परशुराम ,
श्री राम ,
कृष्ण ,
बलराम ,
बुद्ध ,
एवं कल्कि !

📜😇( २० ) बारह मास -

चैत्र ,
वैशाख ,
ज्येष्ठ ,
अषाढ ,
श्रावण ,
भाद्रपद ,
अश्विन ,
कार्तिक ,
मार्गशीर्ष ,
पौष ,
माघ ,
फागुन !

📜😇( २१ ) बारह राशी -

मेष ,
वृषभ ,
मिथुन ,
कर्क ,
सिंह ,
कन्या ,
तुला ,
वृश्चिक ,
धनु ,
मकर ,
कुंभ ,
कन्या !

📜😇( २२ ) बारह ज्योतिर्लिंग -

सोमनाथ ,
मल्लिकार्जुन ,
महाकाल ,
ओमकारेश्वर ,
बैजनाथ ,
रामेश्वरम ,
विश्वनाथ ,
त्र्यंबकेश्वर ,
केदारनाथ ,
घुष्नेश्वर ,
भीमाशंकर ,
नागेश्वर !

📜😇( २३ ) पंद्रह तिथियाँ -

प्रतिपदा ,
द्वितीय ,
तृतीय ,
चतुर्थी ,
पंचमी ,
षष्ठी ,
सप्तमी ,
अष्टमी ,
नवमी ,
दशमी ,
एकादशी ,
द्वादशी ,
त्रयोदशी ,
चतुर्दशी ,
पूर्णिमा ,
अमावास्या !

📜😇( २४ ) स्मृतियां -

मनु ,
विष्णु ,
अत्री ,
हारीत ,
याज्ञवल्क्य ,
उशना ,
अंगीरा ,
यम ,
आपस्तम्ब ,
सर्वत ,
कात्यायन ,
ब्रहस्पति ,
पराशर ,
व्यास ,
शांख्य ,
लिखित ,
दक्ष ,
शातातप ,
वशिष्ठ !

**********************

इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर करें जिससे सबको हमारी संस्कृति का ज्ञान हो।
                       💐 🙏💐
              
तजुर्बे ने ये 10 बातें सिखाई है - आप भी ज़रूर पढ़ें ||
-------------------------------------------------------------
(1) आजकल लोग समझते 'कम' और
समझाते 'ज्यादा' हैं,
तभी तो मामले सुलझते 'कम' उलझते 'ज्यादा' हैं!
.
(2) ज़ुबान की हिफाज़त,
दौलत से ज्यादा मुश्किल है !
.
(3) गरीबों का मज़ाक मत उड़ाओ, क्युँकि
गरीब होने में वक्त नहीं लगता!
.
(4) अगर इबादत नहीं कर सकते, तो गुनाह भी
मत करो !
.
(5) दुनिया ये नहीं देखती कि तुम पहले क्या
थे, बल्कि ये देखती है कि तुम अब क्या हो !
.
6) जहां अपनी बात की कदर ना हो, वहां चुप
रहना ही बेहतर है !
.
(7) धनवान वह नहीं, जिसकी तिजोरी नोटों
से भरी हो ,
धनवान तो वो हैं जिसकी तिजोरी रिश्तों से
भरी हो !
.
(8) लोगों से मिलते वक्त इतना मत झुको, कि
उठते वक्त सहारा लेना पड़े!
.
(9) शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता!
.
(10) न सफारी में नज़र आई और न ही फरारी
में नज़र आई;
जो खुशिया बचपन मै दोस्तों के साथ साईकिल
की सवारी में नज़र आई !!
----------------------------------------


Biwi Special  
..1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!
*****************************
..2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!
*****************************
..3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!
*****************************
..4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
*****************************
..5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है.. औरतो को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
*****************************

..6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.!
*****************************
..7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल... ऐसा क्यू?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना, वो मुल्क सँभालने ज्यादा मुश्किल है...!
*****************************

..8. FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil = जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
*****************************

..9. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यiनाश...!
*****************************
..10. पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?y
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है...
*****************************
..11. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो.
*****************************
..12. बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा,दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !”
“बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा...”
*****************************************************************************
..13. एक आदमी ज्योतिषसे बोला.“मेरी शादी क्यों नही हो रही है?
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले? कुन्डलीमें सुख ही सुख जो लीखा है!!!!!!“
*****************************************************************************
..14. मरीझ: उम्र लम्बी करनेका कोई तरीका बताईये|
डॉक्टर: शादी कर लो
मरीझ: ईससे उम्र लम्बी हो जायगी?
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे...
१. लम्बी झिदगीकी ख्वाईश खत्म हो जायेगी |
२. बची-कूची झिंदगी लम्बी लगने लगेगी
*****************************************************************************
..15. पत्नी:जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं?
पति:बिलकुल नही |
पत्नी:क्यों ?
पति:में हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
*****************************************************************************
..16. अविवाहित लडका: मुझे शादी नही करनी,मुझे सब औरतोसे डर लगता है |
पिता: कर ले बेटा,फिर एक ही औरतसे डर लगेगा और बाकी सब अच्छी लगेगी |
*****************************************************************************
..17. पति: तेरे बापकी जले पर नमक छीडकनेकी आदत गई नही |
पत्नी: क्यों क्या हुआ?
पति: आज फिर से पूछ रहा था,“मेरी बेटीसे शादी करके खुश तो हो ना?”
**************************

उलझनों और कश्मकश में..
उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ..

ए जिंदगी! तेरी हर चाल के लिए..
मैं दो चाल लिए बैठा हूँ |

लुत्फ़ उठा रहा हूँ मैं भी आँख - मिचोली का ...
मिलेगी कामयाबी, हौसला कमाल का लिए बैठा हूँ l

चल मान लिया.. दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक..
गिरेबान में अपने, ये सुनहरा साल लिए बैठा हूँ l

ये गहराइयां, ये लहरें, ये तूफां, तुम्हे मुबारक ...
मुझे क्या फ़िक्र.., मैं कश्तीया और दोस्त... बेमिसाल लिए बैठा हूँ...
ALL COUPLES MUST READ


मैं लेटा हुआ था,

मेरी पत्नी मेरा सिर

सहला रही थी।

मैं धीरे-धीरे सो गया।

जागा तो वो गले पर

 विक्स लगा रही थी।

मेरी आंख खुली

तो उसने पूछा,

कुछ आराम मिल रहा है?

मैंने हां में सिर हिलाया।

तो उसने पूछा

कि खाना खाओगे ?

मुझे भूख लगी थी,

मैंने कहा,

 "हां।"

उसने फटाफट

रोटी, सब्जी, दाल, चटनी, सलाद

 मेरे सामने परोस दिए,

और आधा लेटे- लेटे

मेरे मुंह में कौर डालती रही।

मैने चुपचाप खाना खाया,

और लेट गया।

पत्नी ने मुझे अपने हाथों से

खिला कर खुद को

खुश महसूस किया

और रसोई में चली गई।

मैं चुपचाप लेटा रहा।

सोचता रहा

कि पुरुष भी कैसे होते हैं ?

कुछ दिन पहले

मेरी पत्नी बीमार थी,

मैंने कुछ नहीं किया था।

और तो और एक फोन करके

उसका हाल भी नहीं पूछा।

 उसने पूरे दिन

 कुछ नहीं खाया था,

लेकिन मैंने उसे ब्रेड परोस कर

 खुद को गौरवान्वित

 महसूस कर रहा था।

मैंने ये देखने की

कोशिश भी नहीं की

कि उसे वाकई

कितना बुखार था।

मैंने ऐसा कुछ नहीं किया

कि उसे लगे कि

बीमारी में वो अकेली नहीं।

लेकिन मुझे सिर्फ जरा सी

सर्दी हुई थी,

और वो मेरी मां बन गई थी।


मैं सोचता रहा कि

क्या सचमुच महिलाओं को

 भगवान एक

 अलग दिल देते हैं ?

महिलाओं में

जो करुणा और

ममता होती है

वो पुरुषों में

नहीं होती क्या?

सोचता रहा,

 जिस दिन मेरी

पत्नी को बुखार था,

उस दोपहर जब

 उसे भूख लगी होगी

और वो बिस्तर से

 उठ न पाई होगी,

तो उसने भी चाहा होगा

 कि काश उसका पति

 उसके पास होता?

मैं चाहे जो सोचूं,

लेकिन मुझे लगता है

कि हर पुरुष को

एक जनम में औरत बन कर

ये समझने की

कोशिश करनी ही चाहिए

कि सचमुच कितना

मुश्किल होता है,

औरत को औरत ,,होना।

मां होना,

बहन होना,

 पत्नी होना ,,
--------------

दोस्तों आज शेयर जरूर करना,

 शेयर करने के पैसे नहीं लगते हैं


और हाँ,

भले ही हम महिलाओं पर

जोक करते हो,

लेकिन इसका मतलब

 ये नहीं कि

हम उनकी रेस्पेक्ट नहीं करते.
तेरी इस दुनिया में ये मंज़र क्यों है,
कहीं ज़ख्म तो कहीं पीठ में खंजर क्यों है...

सुना है तू हर ज़र्रे में है रहता, फिर ज़मीं पर कहीं मस्जिद तो कहीं मंदिर क्यों है...

जब रहने वाले दुनियां के हर बन्दे तेरे हैं, फिर कोई किसी का दोस्त तो कोई दुश्मन क्यों है...

तू ही लिखता है हर किसी का मुक़द्दर, फिर कोई बदनसीब तो कोई मुक़द्दर का सिक्कंदर क्यों है!!...
Beautiful thought👌

कोई भी मनुष्य किस बात को किस प्रकार से समझता है,यह उसकी मानसिकता तय करती है।
कोई दूसरों की थाली में से भी छीन कर खाने में अपनी शान समझता है तो कोई अपनी थाली में से दूसरों को निवाले खिला कर संतुष्ट होता है।
सारा खेल संस्कारों,समझ और मानसिकता का ही तो है।
लेकिन एक बात तो तयशुदा है कि छीन कर खाने वालों का कभी पेट नहीं भरता और बाँट कर खाने वाले कभी भी भूखे नहीं रहते।


Very nice poetry
Read it slowly. ...

Ahista chal zindagi, abhi kai karz chukana baaki hai.

Kuch dard mitana baaki hai, kuch farz nibhana baaki hai.

Raftaar mein tere chalne se kuchh rooth gaye, kuch chhut gaye.

Roothon ko manana baaki hai, roton ko hasana baki hai.

Kuch hasraatein abhi adhuri hain, kuch kaam bhi aur zaruri hai.

Khwahishen jo ghut gayi is dil mein, unko dafnana baki hai.

Kuch rishte ban kar toot gaye, kuch judte-judte chhut gaye.

Un tootte-chhutte rishton ke zakhmon ko mitana baki hai.

Tu aage chal main aata hoon, kya chhod tujhe ji paunga?

In saanson par haqq hai jinka, unko samjhaana baaki hai.
Jisne hme jnm diya un
Ma-bap k karj abhi baki ..hai..

Aahista chal zindagi, abhi kai karz chukana baki hai...


आखिर पत्नी क्या है..?
😛
फौजी: सारे दुश्मन हमसे डरते हैं
और हम बीवी से !
😛
मोची: मैं जूतों की मरम्मत
करता हूं और
बीवी मेरी !
😛
टीचर: मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूं
और घर में
बीवी से सुनता हूं !
😛
ऑफिसर: मैं ऑफिस में बॉस हूं
और घर में
बीवी का नौकर !
😛
जज: मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूं
और घर में इंसाफ
के लिए तरसता हूं !
😛
दुकानदार :- मैं
दुनिया को बनाता हूँ फिर घर
में
पत्नी मुझे बनाती है !
😛
डॉक्टर : मैं दुनिया को ठीक
करता हूँ और घर में
बीवी मुझे ठीक करती है !
😛
फेसबुकिया : मैं
दुनिया को पकाता हूँ और घर में
बीवी मुझे पकाती है !
😛
अकाउंटेंट : मैं
दुनिया का हिसाब रखता हूँ
और
बीवी मेरा हिसाब बराबर
करती है !
😛
{फैसला आपके हाथ में है.. कुंवारे
रहो खुश रहो no
wife easy life}
जो शादी कर चुके हैं वो सब्र करें

शादी के बाद पत्नी कैसे
बदलती है , जरा गौर
कीजिए :
😛
पहले साल : मैंने
कहा जी खाना खा लीजिए ,
आपने काफी देर से कुछ
खाया नहीं ।
😛
दूसरे साल : जी खाना तैयार है ,
लगा दूं ?
😛
तीसरे साल : खाना बन
चुका है , जब
खाना हो तब बता देना ।
😛
चौथे साल : खाना बनाकर रख
दिया है , मैं
बाजार जा रही हूं , खुद
ही निकाल कर
खा लेना ।
😛
पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ
से
खाना नहीं बनेगा , होटल से ले
आओ ।
😛
छठे साल : जब देखो खाना ,
खाना और खाना ,
अभी सुबह ही तो खाया था ।
😛
शादी के बाद पति कैसे बदलते है ,
जरा गौर
कीजिए
😛
पहले साल : dear संभलकर उधर
गड्ढा हैं
😛
दूसरे साल : अरे यार देख के उधर
गड्ढा हैं
😛
तीसरे साल : दिखता नहीं उधर
गड्ढा हैं
😛
चोथे साल : अंधी हैं
क्या गड्ढा नहीं दिखता
😛
पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने
जा रही हैं
गड्ढा तो इधर हैं ..
मुस्कुराते रहिये...😛😀😛
हंसना ही जिन्दगी है।
वरना शांत तो मुर्दे रहते हैं।।


एक पल के लिये सोचो कि यदि दोस्त ना होते तो क्या हम ये कर पाते----
.
.नर्सरी में गुम हुये पानी की बॉटल का ढक्कन कैसे ढूंढ पाते
.
.LKG में A B C D लिख कर होशियारी किसे दिखाते
.
.UKG में आकर हम किसकी पेन्सिल छुपाते
.
.पहली में बटन वाला पेन्सिल बॉक्स किसे दिखाते
.
.दूसरी में गिर जाने पर किसका हाथ सामने पाते
.
.तीसरी में absent होने पर कॉपी किसकी लाते
.
.चौथी में दूसरे से लड़ने पर डांट किसकी खाते
.
.पांचवी में फिर हम अपना लंच किसे चखाते
.
.छठी में टीचर की पिटाई पर हम किसे चिढा़ते
.
.सातवीं में खेल में किसे हराते / किससे हारते
.
.आठवीं में बेस्ट फ्रेंड कह कर किससे मिलवाते
.
.नवमीं में बीजगणित के सवाल किससे हल करवाते
.
.दसवीं में बॉयलाजी के स्केचेज़ किससे बनवाते
.
.ग्यारहवीं में "अपनी वाली" के बारे में किसे बताते
.
.बारहवीं में बाहर जाने पर आंसू किसके कंधे पर बहाते
.
.मोबाइल नं. से लेकर "उसके भाई कितने हैं" कैसे जान पाते
.
.मम्मी, पापा,दीदी या भैय्या की कमी कैसे सह पाते
.
.हर रोज कॉपी या पेन भूल कर कॉलेज कैसे जाते
.
."अबे बता" परीक्षा में ऐसी आवाज किसे लगाते
.
.जन्मदिनों पर केक क्या हम खुद ही अपने चेहरे पर लगाते
.
.कॉलेज बंक कर पिक्चर किसके साथ जाते
.
."उसके" घर के चक्कर किसके साथ लगाते
.
.डिग्री मिलने की खुशी हम किसके साथ बांटते
.
बहनों की डोलियां हम किसके कंधों के भरोसे उठाते

.ऐसी ही अनगिनत यादों को हम कैसे जोड़ पाते
बिना दोस्तों के हम सांस तो लेते पर,
शायद जिन्दगी ना जी पाते ।
.
सभी दोस्तों को समर्पित

Please read this . You will find great relief , if you are disturbed. It's a request

Once Buddha was traveling with a few of his followers.

While they were passing a lake, Buddha told one of his disciples, "I am thirsty. Do get me some water from the lake."

The disciple walked up to the lake.
At that moment, a bullock cart started crossing through the lake.
As a result, the water became very muddy and turbid.

The disciple thought, "How can I give this muddy water to Buddha to drink?"

So he came back and told Buddha, "The water in there is very muddy. I don't think it is fit to drink."

After about half an hour, again Buddha asked the same disciple to go back
to the lake.

The disciple went back, and found that the water was still muddy.

He returned and informed Buddha about the same.

After sometime, again Buddha asked the same disciple to go back.

This time, the disciple found the mud had settled down, and the water was clean and clear.

So he collected some water in a pot and brought it to Buddha.

Buddha looked at the water, and then he looked up at the disciple and said, "See what you did to make the water clean. You let it be, and the mud settled down on its own, and you have clear water."

Your mind is like that too ! When it is disturbed, just let it be. Give it a little time. It will settle down on its own.

You don't have to put in any effort to calm it down.
It will happen. It is effortless."

Having 'Peace of Mind' is not a strenuous job, it is an effortless process👌so keep ur mind cool and have a grt life ahead...

Never leave Your close ones.
If you find few faults in them just close Your eyes
'n Remembr the best time You spent together
because affection is More Important than Perfection..!
Neither you can hug yourself nor you can cry on your own shoulder.

Life is all about living for one another, so live with those who love you the most...

Relations cannot be Understood by the Language of Money...
Bcoz, Some Investments Never Give Profit But They Make us rich...!

✨Family n Friends are such Investments✨

तेरी इस दुनिया में ये मंज़र क्यों है,
कहीं ज़ख्म तो कहीं पीठ में खंजर क्यों है...

सुना है तू हर ज़र्रे में है रहता, फिर ज़मीं पर कहीं मस्जिद तो कहीं मंदिर क्यों है...

जब रहने वाले दुनियां के हर बन्दे तेरे हैं, फिर कोई किसी का दोस्त तो कोई दुश्मन क्यों है...

तू ही लिखता है हर किसी का मुक़द्दर, फिर कोई बदनसीब तो कोई मुक़द्दर का सिक्कंदर क्यों है!!...
किसी मज़ार पर एक फकीर रहते थे।
सैकड़ों भक्त उस मज़ार पर आकर दान-दक्षिणा चढ़ाते थे।

उन भक्तों में एक बंजारा भी था।

वह बहुत गरीब था,
फिर भी, नियमानुसार आकर माथा टेकता,

फकीर की सेवा करता, और फिर अपने काम पर जाता,
उसका कपड़े का व्यवसाय था,
कपड़ों की भारी पोटली कंधों पर लिए सुबह से लेकर शाम तक गलियों में फेरी लगाता,
कपड़े बेचता।

एक दिन उस फकीर को उस
पर दया आ गई,
उसने अपना गधा उसे भेंट कर दिया।

अब तो बंजारे की आधी समस्याएं हल हो गईं।
वह सारे कपड़े गधे पर लादता और जब थक जाता तो
खुद भी गधे पर बैठ जाता।

यूं ही कुछ महीने बीत गए,,

एक दिन गधे की मृत्यु हो गई।

बंजारा बहुत दुखी हुआ,
उसने उसे उचित स्थान पर दफनाया,
उसकी कब्र बनाई
और फूट-फूट कर रोने लगा।

समीप से जा रहे किसी व्यक्ति ने
जब यह दृश्य देखा, तो सोचा
जरूर किसी संत की मज़ार होगी।
तभी यह बंजारा यहां बैठकर अपना दुख रो रहा है।
यह सोचकर उस व्यक्ति ने कब्र पर माथा टेका और अपनी मन्नत हेतु वहां प्रार्थना की कुछ पैसे चढ़ाकर वहां से चला गया।

कुछ दिनों के उपरांत ही उस
व्यक्ति के पास काफी रुपये आ गये। उसने खुशी के मारे सारे गांव में डंका बजाया कि अमुक स्थान पर एक पूर्ण फकीर की मज़ार है।
वहां जाकर जो अरदास करो वह पूर्ण होती है।
मनचाही मुरादे बख्शी जाती हैं वहां।

उस दिन से उस कब्र पर भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया।

दूर-दराज से भक्त अपनी मुरादे बख्शाने वहां आने लगे।
बंजारे की तो चांदी हो गई,

बैठे-बैठे उसे कमाई का साधन मिल गया था।

एक दिन वही फकीर जिन्होंने बंजारे को अपना गधा भेंट स्वरूप दिया था वहां से गुजर रहे थे।

उन्हें देखते ही बंजारे ने उनके चरण पकड़ लिए और बोला-
"आपके गधे ने तो मेरी जिंदगी बना दी। जब तक जीवित था
तब तक मेरे रोजगार में मेरी मदद करता था और
मरने के बाद मेरी जीविका का साधन बन
गया है।"

फकीर हंसते हुए बोले, "बच्चा!
जिस मज़ार पर तू नित्य माथा टेकने आता था,

वह मज़ार इस गधे की मां की थी।"

बस यूही चल रहा है मेरा भारत महान ।


Secret of happy married life😊
एक बार किसी ने संता से उसके
खुशहाल वैवाहिक जीवन का
राज पूछा...

संता : हमें एक दूसरे का आदर
करना चाहिए तथा जिम्मेदारियां
बांट लेनी चाहिए.

आदमी : कैसे भला ?

संता : जैसे मैं अपने घर का
उदाहरण देता हूं. हमने अपनी
जिम्मेदारियां बांट रखी है...

घर के बड़े मुद्दों पर मैं निर्णय
लेता हूं और छोटे मोटे मुद्दे पर
मेरी पत्नी !!
और फिर हम एक दूसरे के
निर्णयों में हस्तक्षेप नहीं करते.

आदमी : अच्छा!!! जैसे?

संता : जैसे कि हमने महीने में
कितना खर्च करना है, कितना
बचाना है, कौनसी कार- सोफा
-ऐसी- बाइक - पर्दे -कपड़े-
फ्रिज आदि खरीदने हैं, कब
बाजार जाना है, किसके मिलना
है ... जैसे छोटे निर्णय मेरी पत्नी
लेती है, मैं सहमत रहता हूं .

आदमी : और आपकी भूमिका?

संता : मैं केवल बड़े निर्णय ही
लेता हूं जैसे अमेरिका को ईराक
में कार्यवाही करनी चाहिए, क्या
चाइना में भारत को बाजार
बढाना चाहिए , बुलेट ट्रेन चलनी
चाहिए, क्या धोनी को भी
संन्यास लेना चाहिए, मोदी को
अमेरिका जाना चाहिए...
वगैरह वगैरह....

तुम्हें सुनकर हैरानी होगी कि
मेरे निर्णयों का मेरी पत्नी कभी
विरोध नहीं करती !!

बस !! यूं ही एक दूसरे के
फैसलों का सम्मान कर बड़ी
खुशी से दाम्पत्य जीवन चला सकते हैं...


😜😜 😂😂😂😂😂
🙉 🙉


एक बार एक आदमी अपने सबसे अच्छे दोस्त को घर पे खाने पे बुलाता है.. वो भी 7 बजे शाम को
office के बाद बिना बीवी को बताए..

दोस्त को देखते ही बीवी का चिल्लाना शुरू ...

बीवी: मेरे बाल देखो...मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो....मैं अभी तक नाईट सूट मैं हूँ और😤 मैं आज रात खाना नहीं बना सकती...
क्या सोच के तुमने अपने दोस्त को घर बुला लिया....बोलो😡?

पति--क्युकी जानू वो शादी करने की सोच रहा था...और मैंने उसे एक demo का promise किया ...😄😄😘😘😀😍😝😝😜


 Fir use yad krne ko jee karta hai
 Neenden apni barbad krne ko jee karta hai
 Ujad gyi thi jo basti mere dil k armano ki
 Aaj fir vo basti aabad krne ko jee karta hai



 Aisi berukhi si dekhi hai humne logon mein
 Aap se tum tak
 Tum se jaan tak
 Aur jaan se anjan tak bana dete hai.




: Bhar aayi meri aankhen jab uska naam aaya
 Ishk nakam sahi phir bhi bahut kaam aaya
 Humne mohabbat me aisi bhi guzari raaten
 Jab tak aansu na bahe dil ko na aaram aya.




 Humein tum hi mil jao bas ye hi kafi hai
 Ab hamari har saans ne yahi dua mangi hai
 Na jane kyun hamara dil khincha jata hai tumari taraf
 Kya tum ne bhi kabhi hamein pane ki dua mangi hai.



 Aansoo tab nahi aate jab aap kisi ko kho dete hai
 ye to tab aate hain
 jab ap khud ko kho kar bhi kisi ko pa nahi sakte...!!!


विहीर खणत असताना काठावर
बसणाऱ्या लोकांचे लक्ष विहीरीतील
दगडांकडे नसते तर त्या दगडांमधे
ही कुठेतरी पाणी दिसते का हेच ते
पाहत असतात.

आपल्या आयुष्यात येणाऱ्या माणसाचे
निरीक्षण करतानाही त्याच्यातील वाईट
गोष्टी ऐवजी चांगले गुण शोधण्याचा
प्रयत्न करा. तुम्हाला नक्कीच चांगल्या
गोष्टी सुध्दा सापडतील...
    🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾🐾

 शुभ सकाळ 
   शुभदिवस 
🐾🐾 !!शुभ प्रभात!! 🐾🐾

Friday, July 3, 2015

KBC Ke Set Par Ek Ladka 1 Crore Ke
Sawaal Par Aakar Fass Gaya…
.
To Usne apni akhiri Lifeline Chuni
.
Phone-A-Friend Aur Apni Girlfriend Ko Phone
Milane Ko Kaha…
.
Amitabh Ne Ladki Ko Phone Milaya:
.
Tumhare Paas 30 Seconds Hai Is Sawaal Ka
JawaabDene Ke Liye,
.
AurTumhara Samaye Shuru Hota Hai Ab
.
Ladka Jaldi Se Sawaal Padta Hai Aur
UskeChaaro Option Padta Hai..
.
.
Girlfriend: Mil Gaya Time Tumhe Phone Karne
Ka?
.
Mujhe Tumse Koi Baat Nahi Karni!
Bye!!!


धन लाभ के संकेत भी देती है छिपकली, ये हैं शकुन-अपशकुन

घरों में सामान्य रूप से पाई जाने वाली छिपकली भी भविष्य में होने वाली कई घटनाओं के बारे में संकेत करती है। जरूरत है तो बस उन संकेतों को समझने की। जानिए छिपकली हमें भविष्य की संभावित घटनाओं की जानकारी कैसे देती है-

1. छिपकली किसी व्यक्ति के सिर अथवा दाहिने हाथ पर गिरे तो सम्मान मिलने की संभावना रहती है किंतु बाएं हाथ पर गिरे तो धन हानि हो सकती है। 
2. यदि छिपकली किसी व्यक्ति के दाई ओर से चढ़कर बांई ओर उतरती है तो उसे पदोन्नति यानी प्रमोशन और धन लाभ होने के योग बनते हैं।
3. नए घर में प्रवेश करते समय यदि घर के मालिक को मरी हुई छिपकली दिखाई दे तो उस घर में रहने वाले लोगों को बीमारियां होने का भय रहता है, ऐसा शकुन शास्त्र में लिखा है। इस अपशकुन से बचने के लिए पूरे विधि-विधान से पूजन करने के बाद ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए।
4. शकुन शास्त्र के अनुसार दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे शीघ्र ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है या फिर कोई शुभ फल प्राप्त हो सकता है। हालांकि ये घटना बहुत कम होती है क्योंकि छिपकली अधिकांश रात के समय बोलती है।
5. स्त्री की बांई बांह पर छिपकली गिरे तो सौभाग्य में वृद्धि और दाहिनी बांह पर गिरे तो कोई बुरा समाचार मिलता है। 
6. यदि किसी व्यक्ति के दाहिने गाल पर छिपकली गिरे तो उसे सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है। 
7. बाएं गाल पर छिपकली गिरे तो हेल्थ से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।
8. यदि छिपकली किसी व्यक्ति की नाभि पर गिरे तो उस व्यक्ति को पुत्र होने की संभावना बन सकती है। 
9. यदि छिपकली गुप्त अंगों पर गिरे तो उस व्यक्ति को कोई रोग होने की संभावना बढ़ जाती है।
10. अगर छिपकली समागम करती मिले तो किसी पुराने मित्र से मिलना हो सकता है। 
11. छिपकली लड़ती दिखे तो किसी दूसरे से झगड़ा संभव है और अलग होती दिखे तो किसी प्रियजन से बिछुडऩे का दु:ख सहन करना पड़ सकता है। 
12. यदि छिपकली किसी व्यक्ति के पेट पर गिरती है तो अनेक प्रकार के उत्पात और छाती पर गिरती है तो अच्छा भोजन मिल सकता है। 
13. घुटने पर गिरकर संभावित सुख प्राप्ति की सूचना देती है छिपकली।

Thursday, July 2, 2015

This is a sincere request to all the parents,
Please read...

During holidays, instead of taking kids to movies,shopping...
please try to do the following activities :

1. Go to the nearest bank and show them the functioning of the banks, how ATMs work and what is the benefit of it.

2. Take time out and visit orphanage, home for the aged and explain to them about those places.

3. Take them to the rivers,seas,oceans and teach them how to swim.

4. Give them saplings and ask them to plant them and water them and see them grow. Encourage them by saying that they will be presented with gifts for their good deeds.

5. Perform blood donations in front of them, and explain to them the need for it. Be a hero (role model) for them.

6. Take them to government hospitals and show them the difficulties the patients are going through. Tell them how difficult it is to go through this process of pain if you are met with an accident.

7. Take them to your hometown/village and let them spend time with their grandparents, uncles, aunts, cousins. Let them experience the affection and good times of being with the family. Show them what is agriculture/farming and the difficulties a farmer goes through in providing the food that we are eating and that we should not waste food.

8. Take them to the nearby police station, court, jail. Explain them the punishments rendered to the inmates because of their wrong doings. This will make them aware of the bad things they should be away from.

9. Make them sit by you and ask them what their needs are and satisfy some of the useful ones and explain them which ones are essential and which ones are not. Give them a feeling that you are there for them


एक पागलखाने में एक पत्रकार ने डॉक्टर से प्रश्न किया।

" आप कैसे पहचानते हैं कि, कौन मानसिक रोगी है और कौन नहीं ? "

डॉक्टर---" हम एक बाथटब पानी से पूरा भर देते हैं और मरीज को,

एक चम्मच

एक गिलास और

एक बाल्टी

देकर कहते हैं कि वो बाथटब को खाली करे। "

पत्रकार---" अरे वाह, बहुत बढ़िया। यानी जो नार्मल व्यक्ति होता होगा वो बाल्टी का उपयोग करता होगा क्योंकि वो चम्मच और गिलास से बड़ी होती है। "

डॉक्टर---" जी नहीं। नार्मल व्यक्ति बाथटब में लगे हुए ड्रेन प्लग को खींच कर टब को खाली करता है। आप 39 नंबर के बैड पर जाइए ताकि हम आप की पूरी जाँच कर सकें। "

----------------------------






















अगर आप ने भी बाल्टी ही सोचा था तो कृपया बैड नंबर 40 पर जाइए।😝😝😝😝😝

जल्दी फारवर्ड कीजिये क्योंकि अभी बहुत से बैड उपलब्ध हैं।😊😊😊😊😊


इस साल के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं और
लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बाज़ी मार
ली है. आखिर लड़के पढ़ाई के मामले में क्यों
लड़कियों से पिछड़ रहे हैं, इसकी वजह जानने के
लिए हमने अलग-अलग शहरों के कई लड़कों से बात
की और जो निष्कर्ष सामने आये वे इस प्रकार हैं –
1. पैसे की तंगी
पैसों को लेकर लड़कों का हाथ हमेशा तंग रहता है.
उन्हें घर से जो पॉकेट मनी मिलती है वह पर्याप्त
नहीं होती है. घरवाले अपनी नासमझी के कारण
उन्हें एक व्यक्ति के हिसाब से जेबखर्च देते हैं जबकि
उन्हें अपने साथ-साथ अपनी गर्ल-फ्रेंड का भी
खर्च उठाना पड़ता है. उसके मोबाइल का
रिचार्ज, कैफ़े या रेस्टोरेंट का बिल तथा समय-
समय पर गिफ्ट देना आदि कुछ ऐसे खर्चे हैं जो करने
ही पड़ते हैं. इसकी वजह से लड़कों के पास पैसे की
तंगी हो जाती है और वे तनावग्रस्त रहते हैं. अब बन्दे
को टेंशन होगी तो वह पढ़ाई क्या खाक़
करेगा ?
2. क्रिकेट मैच
लड़कों को क्रिकेट मैच भी देखने होते हैं साथ ही
साथ सारे रिकॉर्ड भी मुंहजबानी याद रखने
होते हैं, अन्यथा दोस्तों के बीच में बेइज्जती होने
का खतरा रहता है. इस के चक्कर में लड़कों का बहुत
सारा समय व्यर्थ हो जाता है जबकि लड़कियों
को मैच आदि में कोई दिलचस्पी नहीं होती और
वे पढ़ाई करती रहती हैं.
3. फेसबुक
लड़कियों का फेसबुक पर बमुश्किल एक अकाउंट
होता है जबकि लड़के बेचारों को अपने
ओरिजिनल अकाउंट के साथ-साथ चार-पांच फेक
अकाउंट भी मेन्टेन करने पड़ते हैं जिसमें उनका बहुत
सा समय और श्रम चला जाता है.
4. सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का
प्रयास
दोस्तों के बीच में आपसी सौहार्द्र और
भाईचारा बनाए रखने के लिए लड़कों को महीने
में चार-पांच बार बीयर-पार्टी भी करनी पड़ती
हैं जो देर रात तक चलती हैं, जबकि लडकियां इस
तरह के सामाजिक आयोजनों से दूर रहती हैं और
अपना समय पढ़ाई को दे देती हैं.
5. लड़कियों के हॉस्टल एवं कॉलेज में
घुसने पर प्रतिबन्ध
सरकार ने लड़कों के ऊपर प्रतिबन्ध लगा रखा है
कि वे लड़कियों के कॉलेज एवं हॉस्टल में घुस नहीं
सकते, जिसके कारण उन्हें पढ़ाई छोड़ कर सड़क पर
खड़े होकर घंटों तक अपनी गर्लफ्रेंड के निकलने का
इंतज़ार करना पड़ता है, जबकि लडकियां जान-
बूझ कर बाहर नहीं निकलती हैं और पढ़ाई करती
रहती हैं.
इन कुछ वजहों को बताने के साथ-साथ लड़कों ने
हम से निवेदन किया है कि हम सरकार तक उनकी
ये बात पहुंचाएं कि उपरोक्त कारणों को ध्यान
में रखते हुए लड़कों को परीक्षा में कम से कम 10%
बोनस अंक दिए जाए.


मैंने .. हर रोज .. जमाने को .. रंग बदलते देखा है ....
उम्र के साथ .. जिंदगी को .. ढंग बदलते देखा है .. !!

वो .. जो चलते थे .. तो शेर के चलने का .. होता था गुमान..
उनको भी .. पाँव उठाने के लिए .. सहारे को तरसते देखा है !!

जिनकी .. नजरों की .. चमक देख .. सहम जाते थे लोग ..
उन्ही .. नजरों को .. बरसात .. की तरह ~~ रोते देखा है .. !!

जिनके .. हाथों के .. जरा से .. इशारे से .. टूट जाते थे ..पत्थर ..
उन्ही .. हाथों को .. पत्तों की तरह .. थर थर काँपते देखा है .. !!

जिनकी आवाज़ से कभी .. बिजली के कड़कने का .. होता था भरम ..
उनके .. होठों पर भी .. जबरन .. चुप्पी का ताला .. लगा देखा है .. !!

ये जवानी .. ये ताकत .. ये दौलत ~~ सब कुदरत की .. इनायत है ..
इनके .. रहते हुए भी .. इंसान को ~~ बेजान हुआ देखा है ... !!

अपने .. आज पर .. इतना ना .. इतराना ~~ मेरे .. यारों ..
वक्त की धारा में .. अच्छे अच्छों को ~~ मजबूर हुआ देखा है .. !!!

कर सको......तो किसी को खुश करो......दुःख देते ........तो हजारों को देखा है..


पति-पत्नी 💑को मूवी देखने जाना था ।
,
घर के बाहर इंतजार कर रहा पति
बोला - अरे और कितनी देर लगाओगी ?
,
पत्नी ( गुस्से में ):- चिलाना बन्द करो ।
,
एक घण्टे से कह रही हूँ पांच मिन्ट में आ रही हूँ , समझ
में नही आता क्या!!
😝😝🙉🙉🙊🙊😝😝
Husband was sipping his whisky, while sitting in the balcony with wife and he says,

"I love you so much, I don't know how I could ever live without you."

Wife asks, "Is that you, or the whisky talking?"

Husband replies, "It's me..... talking to whisky."

Men will be Men....😝😝😝😜
 कभी दिल्लगी कभी संगदिली, कितने सितम तुमने किए
कभी की वफा, कभी थी खफा, कितने करम तुमने किए

उस हुस्न के दीदार पे जांनिसार हों हर जनम में हम
जो रूह बनके जुदा हुई, इस जनम में जां उसने लिए

ये इश्क का इंसाफ है, कि तेरी हर खता मुआफ है
इस गुनाह को कुबूल कर खुद को सजा हमने दिए

ये चांद भी तेरे नूर का एक मिसाल है इस जहां में
हम रातभर यूं ही जागकर तुझे देखकर जीते गए



 हुस्न क्या चीज है, उन आंखों में डूबकर जाना

इश्क क्या होता है, अश्कों को बहाकर जाना

वो मुसलसल रहती है मेरे जिस्मो-जां में

अपने गजलों के लफ्जों को पढ़कर जाना



लुत्फ मिलता है गमे-वस्ल के मंजर में भी

हिज्र में चांद-सितारों के संग जागकर जाना


: तू नजीरे-हुस्न है, मैं मिसाले-इश्क हूं
तू खुदा की नूर है, मैं बुझा चराग़ हूं

है अभी मुझे यकीं, इस जनम में वस्ल हो
ये यकीं अस्ल हो, मैं अभी दुआ में हूं

सोलह दरिया पार की तब तेरा शहर मिला
तूने सुनी थी जो सदा, मैं वही आवाज़ हूं

आग में सुरुर है और दर्द भी मजबूर है
जल रहा हूं शौक से, मैं हिज्र का माहताब हूं




 इन चांद-सितारों में समा के मैं रह गया
यादों के दीये रोज जला के मैं रह गया

तू दो कदम भी साथ मेरे चल नहीं सकी
खुद को मुसाफिर ही बना के मैं रह गया

ये चंद बरस की है जो जिंदगी मेरी
सदियों की तरह इसको बिता के मैं रह गया

मुझको जुनूने-इश्क में कुछ भी खबर नहीं
दुनिया को इस कदर भुला के मैं रह गया


रिज़क़ का हिसाब.....

एक व्यक्ति एक दिन बिना बताए काम पर नहीं गया.....

मालिक ने,सोचा इस कि तन्खाह बढ़ा दी जाये तो यह और दिल्चसपी से काम करेगा.....

और उसकी तन्खाह बढ़ा दी....

अगली बार जब उसको तन्खाह सेज़्यादा पैसे दिये तो वह कुछ नही बोला चुपचाप पैसे रख लिये.....

कुछ महीनों बाद वह फिर ग़ैर हाज़िर हो गया......

मालिक को बहुत ग़ुस्सा आया.....

सोचा इसकी तन्खाह बढ़ाने का क्या फायदा हुआ यह नहीं सुधरेगाऔर उस ने बढ़ी हुई तन्खाह कम कर दी और इस बार उसको पहले वाली ही तन्खाह दी......

वह इस बार भी चुपचाप ही रहा और ज़बान से कुछ ना बोला....

तब मालिक को बड़ा ताज्जुब हुआ....

उसने उससे पूछा कि जब मैने तुम्हारे ग़ैरहाज़िर होने के बाद तुम्हारी तन्खाह बढा कर दी तुम कुछ नही बोले और आज तुम्हारी ग़ैर हाज़री पर तन्खाह कम कर के दी फिर भी खामोश हीरहे.....!!

इस की क्या वजह है..?उसने जवाब दिया....जब मै पहले ग़ैर हाज़िर हुआ था तो मेरे घर एक बच्चा पैदा हुआ था....!!

आपने मेरी तन्खाह बढ़ा कर दी तो मै समझ गया.....
परमात्मा ने उस बच्चे के हिस्से का रिज़क़ भेज दिया है......

और जब दोबारा मै ग़ैरहाजिर हुआ तो जनाब मेरी माता जी का निधन हो गया था.....
जब आप ने मेरी तन्खाह कम दी तो मैने यह मान लिया की मेरी माँ अपने हिस्से का रिज़क़ अपने साथ ले गयीं.....

फिर मै इस रिज़क़ की ख़ातिर क्यों परेशान होऊँ जिस का ज़िम्मा ख़ुद परमात्मा ने ले रखा है......!!

: एक खूबसूरत सोच :

अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया, तो बेशक कहना, जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी और जो भी पाया वो प्रभू की मेहेरबानी थी, खुबसूरत रिश्ता है मेरा और भगवान के बीच में, ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं..

"जब मुझे यकीन है के भगवान मेरे साथ है।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।"
+

तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!
+

हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है
+

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!
+

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
+

एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
+

सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
+

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |
+

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..
+

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
+

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..
+

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
+

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
+

चाहता तो हु की ये दुनिया बदल दूं ....
पर दो वक़्त की रोटी के जुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
+

यूं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे
पता नही था की, 'कीमत चेहरों की होती है!!'
+

"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'
+

" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"
+

किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर.... 🙏



एक बार
एक किसान का
घोडा बीमार हो गया।
उसने उसके इलाज के लिए
डॉक्टर को बुलाया

डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से
मुआयना किया और बोल|

"आपके घोड़े को
काफी गंभीर बीमारी है।
हम तीन दिन तक इसे
दवाई देकर देखते हैं,
अगर यह ठीक हो गया तो
ठीक नहीं तो हमें
इसे मारना होगा।
क्योंकि
यह बीमारी
दूसरे जानवरों में
भी फ़ैल सकती है।"

यह सब बातें पास में खड़ा
एक बकरा भी सुन रहा था।

अगले दिन डॉक्टर आया,
उसने घोड़े को
दवाई दी चला गया।

उसके जाने के बाद
बकरा घोड़े के
पास गया और बोला,
"उठो दोस्त, हिम्मत करो,
नहीं तो यह तुम्हें मार देंगे।"

दूसरे दिन
डॉक्टर फिर आया
और दवाई देकर चला गया।
बकरा फिर घोड़े के पास आया
और बोला,
"दोस्त
तुम्हें उठना ही होगा।
हिम्मत करो
नहीं तो तुम मारे जाओगे।
मैं तुम्हारी मदद करता हूँ।
चलो उठो"

तीसरे दिन
जब डॉक्टर आया तो
किसान से बोला,
"मुझे अफ़सोस है कि
हमें इसे मारना पड़ेगा
क्योंकि कोई भी सुधार
नज़र नहीं आ रहा।"

जब वो वहाँ से गए तो
बकरा घोड़े के पास
फिर आया और बोला,
"देखो दोस्त,
तुम्हारे लिए अब
करो या मरो वाली
स्थिति बन गयी है।

अगर तुम आज भी नहीं उठे
तो कल तुम मर जाओगे।
इसलिए हिम्मत करो।
हाँ, बहुत अच्छे।
थोड़ा सा और,
तुम कर सकते हो।
शाबाश,
अब भाग कर देखो,
तेज़ और तेज़।"

इतने में किसान
वापस आया तो उसने देखा कि
उसका घोडाभाग रहा है।

वो ख़ुशी से झूम उठा
और सब घर वालों को
इकट्ठा कर के चिल्लाने लगा,

"चमत्कार हो गया,
मेरा घोडा ठीक हो गया।
हमें जश्न मनाना चाहिए
आज बकरे का गोश्त खायेंगे।"

शिक्षा :
Management को
कभी नही पता होता कि
कौन employee
काम कर रहा है .


ही कविता नक्की वेळ काढुन वाचा...
अप्रतिम रचना...
...
...
परवा अचानक शाळेतला,
जुना बाक भेटला..
शरीर तुटकं पाय बारीक,
थोडा म्हाताराच वाटला...

"ओळखलसं का मला?",
विचारलं त्याने हसुन...
वेळ असेल तुला तर,
बोलुया थोडं बसुन...

गाडी पाहताचं आनंदला,
हलवली तुटकी मान...
"खुप मोठा झालासं रे,
पैसा कमावलासं छानं"

"ओळखल्यास का बघ ह्या,
माझ्यावरच्या रेघा...
भांडण करुन मिळवलेली,
दोन बोट जागा...

अजुनही भेटतात का रे,
पक्या, मन्या, बंटी...?
टाळ्या देत करत असालं,
मनमोकळ्या गोष्टी...

डबा रोज खाता का रे,
एकमेकांचा चोरुन?
निसरड्या वाटा चालता का,
हाती हात धरुन..?

टचकन् डोळ्यात पाणी आलं,
कंठ आला भरुन...
मित्र सुटले, भेटी सरल्या,
सोबत गेली सरुन...

धावता धावता सुखामागे,
वळुन जेंव्हा पाह्यलं...
एकटाचं पुढे आलो मी,
आयुष्य मागे राह्यलं...

त्राण गेलं, आवेश संपला,
करावं तरी काय..?
कोरड पडली घशाला,
थरथरले तरणे पाय...

तेव्हढ्यात आला शेजारी,
अन् घेतलं मला कुशीत...
बस म्हणाला क्षणभर जवळ,
नक्की येशील खुशीत...

"अरे वेड्या पैश्यापाठी,
फिरतोस वणवण...
कधी तरी थांबुन बघ,
फिरवं मागे मन..."

मित्र सगळे जमवं पुन्हा,
जेव्हा येईल वीट...
वंगण लागतं रे चाकांना,
मग गाडी चालते नीट...

शाळेतल्या त्या सोबत्याचा,
खुप आधार वाटला...
परवा अचानक शाळेतला,
जुना बाक भेटला...

Miss u all friends


आता कितीही गाणी ऐकली तरी शाळेतल्या बेंचवर कान लाऊन🙇 हाताने वाजवलेल्या music ची मजा काय वेगळीच होती.😔😔😔😔😔😔

एक आठवण शाळेची..😔🙇

Monday, June 29, 2015

यह प्रसंग उस समय का हैं, जब अर्जुन और दुर्योधन युद्ध के लिए भगवान श्रीकृष्ण से सहायता मागने गए थे।
दुर्योधन ने श्री कृष्ण की पूरी सेना मांग ली थी।
और अर्जुन ने केवल श्री कृष्ण को मांगा था।
उस समय भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन की चुटकी (मजाक) लेते हुए कहा:-
हार निश्चित हैं तेरी, हर दम रहेगा उदास ।
माखन दुर्योधन ले गया, केवल छाछ बची तेरे पास ।
अर्जुन ने कहा :- हे प्रभु
जीत निश्चित हैं मेरी, दास हो नहीं सकता उदास ।
माखन लेकर क्या करूँ, जब माखन चोर हैं मेरे पास 🙏
😃😃👌
एक एयरलाइन्स ने एक
योजना शुरू की
आप टिकट खरीदें- साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त !

इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद कम्पनी ने सारी पत्नियों को पत्र लिख कर पूछा-
यात्रा कैसी रही..?

सभी का एक जैसा ही जवाब
आया......
कौन सी यात्रा..???????

😳😳😝😝😝😂😂😂😂

Sunday, June 28, 2015

इन 10 घरेलू उपायों से भगाएं घर के कॉकरोच ...


बरसात के मौसम में घरों में सीलन बढ़ जाती है और कॉकरोचों के पनपने के लिए ये सबसे अनुकूल समय होता है.

 इनके सबसे अधि‍क पनपने की जगहें किचन और स्टोर रूम होती है.

बाजार में ऐसे कई उत्पाद मौजूद हैं जो ये दावा करते हैं कि उनके इस्तेमाल से कॉकरोच हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे लेकिन इस रासायनिक चीजों का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरा भी साबित हो सकता है.

 खासतौर पर तब जब आपके घर में छोटे बच्चों हो. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घरेलू उपाय अपनाएं :

1. तेजपत्ते का इस्तेमाल

तेजपत्ते की गंध से कॉकरोच भागते हैं. घर के जिस कोने में कॉकरोच हों वहां तेजपत्ते की कुछ पत्ति‍यों को मसलकर रख दें. कॉकरोच उस जगह से भाग जाएंगे.

दरअसल, तेजपत्ते को मसलने पर आपको हाथों में हल्का तेल नजर आएगा. इसी की गंध से कॉकरोच भागते हैं. समय-समय पर पत्ति‍यां बदलते रहें.

2. बेकिंग पाउडर और चीनी मिलाकर रखने से
एक कटोरे में बराबर मात्रा में बेकिंग पाउडर मिलाएं और इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर छिड़क दें.

चीनी का मीठा स्वाद कॉकरोचों को आकर्षि‍त करता है और बेकिंग सोडा उन्हें मारने का. समय-समय पर इसे बदलती रहें.

3. लौंग की गंध

तेज गंध वाला लौंग भी कॉकरोचों को भगाने के लिए एक अच्छा उपाय है. किचन की दराजों और स्टोर रूम की अलमारियों में लौंग की कुछ कलियों को रख दीजिए. इस उपाय से कॉकरोच भाग जाएंगे.

4. बोरेक्स के इस्तेमाल से
प्रभावित जगहों पर बोरेक्स पाउडर का छिड़काव कर दें. इससे कॉकरोच भाग जाते हैं लेकिन ये खतरनाक साबित भी हो सकता है. बोरेक्स पाउडर का छिड़काव करने के समय ये ध्यान रखें कि वो बच्चें की पहुंच से दूर हो.

5. केरोसिन ऑयल के इस्तेमाल से
केरोसिन ऑयल के इस्तेमाल से भी कॉकरोच भाग जाते हैं लेकिन इसकी बदबू से निपटने के लिए आपको तैयार रहना पड़ेगा.

कुछ अन्य टिप्स:


- पानी के निकास वाली सभी जगहों पर जाली लगी होनी चाहिए.

-फल-सब्जी के छिलकों को ज्यादा समय तक घर में न रहने दें.

-कॉकरोचों की संख्या बढ़ने से पहले ही हरकत में आ जाएं.

-स्प्रे करने के दौरान अपनी त्वचा को ढककर रखें.
-
🙏 गायत्री मंत्र कब ज़रूरी है
☀सुबह उठते वक़्त 8 बार ❕✋✌👆❕अष्ट कर्मों को जीतने के लिए !!

🍚🍜 भोजन के समय 1 बार❕👆❕ अमृत समान भोजन प्राप्त होने के लिए !!                        

🚶 बाहर जाते समय 3 बार ❕✌👆❕समृद्धि सफलता और सिद्धि के लिए !!  

 👏 मन्दिर में 12 बार ❕👐✌❕
प्रभु के गुणों को याद करने के लिए !!      

😢छींक आए तब गायत्री मंत्र उच्चारण ☝1 बार अमंगल दूर करने के लिए !!
                                       
सोते समय 🌙 7 बार ❕✋✌ ❕सात प्रकार के भय दूर करने के लिए !!                                

कृपया सभी बन्धुओं को प्रेषित करें 👏👏 !!!ॐ , ओउम् तीन अक्षरों से बना है।
 अ उ म् ।
"अ" का अर्थ है उत्पन्न होना,

 "उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास,

"म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् "ब्रह्मलीन" हो जाना।

ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है।

ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है।

जानीए

ॐ कैसे है स्वास्थ्यवर्द्धक
और
 अपनाएं आरोग्य के लिए ॐ के उच्चारण का मार्ग...

1. ॐ और थायराॅयडः-
 ॐ का उच्‍चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

2. ॐ और घबराहटः-
 अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।

3. ॐ और तनावः-
 यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।

4. ॐ और खून का प्रवाहः-
 यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।

5. ॐ और पाचनः-
 ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।

6. ॐ लाए स्फूर्तिः-
 इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है।

7. ॐ और थकान:-
 थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।

8. ॐ और नींदः-
 नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चिंत नींद आएगी।

9. ॐ और फेफड़े:-
 कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।

10. ॐ और रीढ़ की हड्डी:-
 ॐ के पहले शब्‍द का उच्‍चारण करने से कंपन पैदा होती है। इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है।

11. ॐ दूर करे तनावः-
 ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।

आशा है आप अब कुछ समय जरुर ॐ का उच्चारण करेंगे। साथ ही साथ इसे उन लोगों तक भी जरूर पहुंचायेगे जिनकी आपको फिक्र है 🙏
पहला सुख निरोगी काया🙏.🚩🚩
 चंद कुछ लब्ज़....
--------------------------------------

बहुत देखा जीवन में
समझदार बन कर


पर ख़ुशी हमेशा
पागलपन से ही मिली है ।।

-------------------------------------

इसे इत्तेफाक समझो

या दर्द भरी हकीकत,

आँख जब भी नम हुई,

वजह कोई अपना ही था

-------------------------------------

"हमने अपने नसीब से ज्यादा

अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है."

क्यूँ की नसीब तो बहुत बार

बदला है".

लेकिन मेरे दोस्त अभी भी वही है".

-------------------------------------

उम्रकैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,
जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं...

-------------------------------------

दर्द को दर्द से न देखो,

दर्द को भी दर्द होता है,

दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,

आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है...

------------------------------------------------

ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो,

                          दर्द की शिद्दत...!

"दर्द तो दर्द" होता हैं,

              थोड़ा क्या, ज्यादा क्या...!!

------------------------------------------------

"दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,

बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,

पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,

कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर.

------------------------------------------------

वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है ...

खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी ....!!

-------------------------------------------------

क्या खूब लिखा है :

"कमा के इतनी दौलत भी मैं
अपनी "माँ" को दे ना पाया,.:::::

के जितने सिक्कों से "माँ"
मेरी नज़र उतारा करती थी..."

---------------------------------------------------

गलती कबूल करने और

गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें......!

             क्योकिं

सफर जितना लम्बा होगा

वापसी उतनी मुश्किल हो जायेगी...!!

-------------------------------------------------

इंसान बिकता है ...

कितना महँगा या सस्ता ये

उसकी मजबूरी तय करती है...!

-------------------------------------------------

"शब्द दिल ❤ से निकलते है


दिमाग से तो मतलब निकलते है."..

------------------------------------------------

सब कुछ हासिल नहीं होता
ज़िन्दगी में यहाँ....

.

किसी का "काश" तो
किसी का "अगर" छूट ही जाता है...!!!!

----------------------------------------------------

दो अक्षर की "मौत" और
तीन अक्षर के "जीवन" में ....

ढाई अक्षर का "दोस्त"
बाज़ी मार जाता हैं..

        🙏🙏


देर रात गए पति-पत्नी एक
पार्टी से लौट रहे थे.
रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी
रोकी..
और तलाशी लेने लगे.
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक
करने के बाद इंस्पेक्टर ने पत्नी की
ओर इशारा करते हुए पति से
पूछा -
“ये मोहतरमा कौन हैं ?”
पति – “मेरी पत्नी है …”
इंस्पेक्टर – “कोई सबूत है
आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है …?”
पति पहले तो दो मिनट के लिए
सोच में पड़ गया, फिर
गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को
एक ओर ले जाकर धीरे से बोला–@@@
“सर, अगर किसी भी तरह
आप ये सिद्ध कर दें कि
ये औरत मेरी पत्नी नहीं हैं तो
मै अपना करोल बाग वाला
बंगला आपके नाम कर दूंगा 😀😛😀