चलो कुछ पुराने दोस्तों के,
दरवाज़े खटखटाते हैं;
देखते हैं उनके पँख थक चुके है,
या अभी भी फड़फड़ाते हैं;
हँसते हैं खिलखिलाकर,
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं;
वो बता देतें हैं सारी आपबीती,
या सिर्फ सफलताएं सुनाते हैं;
हमारा चेहरा देख वो,
अपनेपन से मुस्कुराते हैं;
या घड़ी की और देखकर,
हमें जाने का वक़्त बताते हैं;
चलो कुछ पुराने दोस्तों के,
दरवाज़े खटखटाते हैं !
दरवाज़े खटखटाते हैं;
देखते हैं उनके पँख थक चुके है,
या अभी भी फड़फड़ाते हैं;
हँसते हैं खिलखिलाकर,
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं;
वो बता देतें हैं सारी आपबीती,
या सिर्फ सफलताएं सुनाते हैं;
हमारा चेहरा देख वो,
अपनेपन से मुस्कुराते हैं;
या घड़ी की और देखकर,
हमें जाने का वक़्त बताते हैं;
चलो कुछ पुराने दोस्तों के,
दरवाज़े खटखटाते हैं !
No comments:
Post a Comment