धीरे धीरे उम्र कट जाती है
ज़िन्दगी
यादों की किताब बन जाती है
कभी किसी की
याद बहुत तड़पाती है
और
कभी यादों के सहारे
ज़िन्दगी कट जाती है
किनारो पे सागर के
खजाने नहीं आते,
जीवन में बीते पल
दुबारा नहीं आते....
जी लो इन पलों को
हँस के जनाब,
फिर लौट के
दोस्ती के जमाने नहीं आते...
लिफाफे में बंद कर लो अपनी तमाम जिंदगी,
खुली किताबों के अक्सर पन्नें उड़ जाया करते है!!
ज़िन्दगी
यादों की किताब बन जाती है
कभी किसी की
याद बहुत तड़पाती है
और
कभी यादों के सहारे
ज़िन्दगी कट जाती है
किनारो पे सागर के
खजाने नहीं आते,
जीवन में बीते पल
दुबारा नहीं आते....
जी लो इन पलों को
हँस के जनाब,
फिर लौट के
दोस्ती के जमाने नहीं आते...
लिफाफे में बंद कर लो अपनी तमाम जिंदगी,
खुली किताबों के अक्सर पन्नें उड़ जाया करते है!!
No comments:
Post a Comment