Sunday, July 26, 2015

वो एक ख़्वाब जो चेहरा
          कभी नहीं बनता
बना के चांद उसे
           आसमान में रखना ।

चमकते चाँद-सितारों का
          क्या भरोसा है
ज़मीं की धूल भी अपनी
          उड़ान में रखना ।


सवाल तो बिना मेहनत के
        हल नहीं होते
नसीब को भी मगर
          इम्तहान में रखना ।
किसी शायर ने अंतिम यात्रा
का क्या खूब वर्णन किया है.....
   
था मैं नींद में और.
मुझे इतना
सजाया जा रहा था....

बड़े प्यार से
मुझे नहलाया जा रहा
था....

ना जाने
था वो कौन सा अजब खेल
मेरे घर
में....

बच्चो की तरह मुझे
कंधे पर उठाया जा रहा
था....

था पास मेरा हर अपना
उस
वक़्त....

फिर भी मैं हर किसी के
मन
से
भुलाया जा रहा था...

जो कभी देखते
भी न थे मोहब्बत की
निगाहों
से....

उनके दिल से भी प्यार मुझ
पर
लुटाया जा रहा था...

मालूम नही क्यों
हैरान था हर कोई मुझे
सोते
हुए
देख कर....

जोर-जोर से रोकर मुझे
जगाया जा रहा था...

काँप उठी
मेरी रूह वो मंज़र
देख
कर....
.
जहाँ मुझे हमेशा के
लिए
सुलाया जा रहा था....
.
मोहब्बत की
इन्तहा थी जिन दिलों में
मेरे
लिए....
.
उन्हीं दिलों के हाथों,
आज मैं जलाया जा रहा था!!!

 🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂
    👌 लाजवाब लाईनें👌
🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂
 इस दुनिया मे कोई किसी का
हमदर्द नहीं होता,

लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं।

"और कितना वक़्त लगेगा"

Saturday, July 25, 2015

मर्मस्पर्शी आलेख....

कृपया अवश्य पढ़ें एवम् अपनों को भी भेजें। 🙏


मेरी पत्नी ने कुछ दिनों पहले घर की छत पर कुछ गमले रखवा दिए और एक
छोटा सा गार्डन बना लिया।

पिछले दिनों मैं छत पर गया तो ये देख कर हैरान रह गया कि कई गमलों में
फूल खिल गए हैं,
नींबू के पौधे में दो नींबू 🍋🍋भी लटके हुए हैं और दो चार हरी
मिर्च भी लटकी हुई नज़र आई।

मैंने देखा कि पिछले हफ्ते उसने बांस 🎋का जो पौधा गमले में लगाया था,
उस गमले को घसीट कर दूसरे गमले के पास कर रही थी।

मैंने कहा तुम इस भारी गमले को क्यों घसीट रही हो?

पत्नी ने मुझसे कहा कि यहां ये बांस का पौधा सूख रहा है, इसे खिसका कर इस पौधे के पास कर देते हैं।

मैं हंस पड़ा और कहा अरे पौधा सूख रहा है तो खाद डालो, पानी डालो। 💦

इसे खिसका कर किसी और पौधे
के पास कर देने से क्या होगा?" 😕

पत्नी ने मुस्कुराते हुए कहा ये पौधा यहां अकेला है इसलिए मुर्झा रहा है।


इसे इस पौधे के पास कर देंगे तो ये फिर लहलहा उठेगा। ☺

पौधे अकेले में सूख जाते हैं, लेकिन उन्हें अगर किसी और पौधे का साथ मिल जाए तो जी उठते हैं।"


यह बहुत अजीब सी बात थी। एक-एक कर कई तस्वीरें आखों के आगे बनती
चली गईं।


मां की मौत के बाद पिताजी कैसे एक ही रात में बूढ़े, बहुत बूढ़े हो गए थे।

हालांकि मां के जाने के बाद सोलह साल तक वो रहे, लेकिन सूखते हुए पौधे की तरह। 😞


मां के रहते हुए जिस पिताजी को मैंने कभी उदास नहीं देखा था, वो मां के जाने के बाद
खामोश से हो गए थे।😔


मुझे पत्नी के विश्वास पर पूरा विश्वास हो रहा था।

लग रहा था कि सचमुच पौधे अकेले में सूख जाते होंगे।

बचपन में मैं एक बार बाज़ार से एक छोटी सी रंगीन मछली 🐠खरीद कर लाया था और
उसे शीशे के जार में पानी भर कर रख दिया था।

मछली सारा दिन गुमसुम रही।
मैंने उसके लिए खाना भी डाला, लेकिन वो चुपचाप इधर-उधर पानी में अनमना सा घूमती रही।

सारा खाना जार की तलहटी में जाकर बैठ
गया, मछली ने कुछ नहीं खाया। दो दिनों तक वो ऐसे ही रही, और एक सुबह मैंने देखा कि वो पानी की सतह पर उल्टी पड़ी थी। 😞😞


आज मुझे घर में पाली वो छोटी सी मछली याद आ रही थी।

बचपन में किसी ने मुझे ये नहीं बताया था, अगर मालूम होता तो कम से
कम दो, तीन या ढ़ेर सारी मछलियां खरीद लाता और मेरी वो प्यारी
मछली यूं तन्हा न मर जाती। 😢


बचपन में मेरी माँ से सुना था कि लोग मकान बनवाते थे और रौशनी के लिए कमरे में दीपक🔥 रखने के लिए दीवार में इसलिए दो मोखे बनवाते थे क्योंकि माँ का
कहना था कि बेचारा अकेला मोखा गुमसुम और उदास हो जाता है।


मुझे लगता है कि संसार में किसी को अकेलापन पसंद नहीं।

आदमी हो या पौधा, हर किसी को
किसी न किसी के साथ की ज़रुरत होती है।


आप अपने आसपास झांकिए, अगर कहीं कोई अकेला दिखे तो उसे अपना
साथ दीजिए, उसे मुरझाने से बचाइए।

अगर आप अकेले हों, तो आप भी
किसी का साथ लीजिए, आप खुद को भी मुरझाने से रोकिए।


अकेलापन संसार में सबसे बड़ी सजा है। गमले के पौधे को तो हाथ से खींच
कर एक दूसरे पौधे के पास किया जा सकता है, लेकिन आदमी को करीब लाने के
लिए जरुरत
होती है रिश्तों को समझने की, सहेजने की और समेटने की।😊


अगर मन के किसी कोने में आपको लगे कि ज़िंदगी का रस सूख रहा है,
जीवन मुरझा रहा है तो उस पर रिश्तों के प्यार का रस डालिए। 💧☺

खुश रहिए और मुस्कुराइए।☺ कोई यूं ही किसी और की गलती से आपसे दूर हो
गया हो तो उसे अपने करीब लाने की कोशिश कीजिए और हो जाइए
हरा-भरा।


Excellent message and i have read it many times n it still is afresh pls read :))

.................It was their anniversary, and Aarthi was waiting for her husband Rajiv to show up after office in the evening.

Things had changed since their marriage a few years ago, the once cute couple couldn't-live-without-each-other all these years, had turned bitter quarreling for petty issues and stopped talking, living under one roof as strangers.

Fighting over every little thing, both didn't like the way things had changed and Aarthi was waiting to see if Rajiv remembered as it was their anniversary today !!!!!!!

Just as the door bell rang...............she ran to find her husband drenched in rain and smiling with a bunch of flowers in his hand.

The two started to mend and re-live the old days. Making up for fights, then was d plan for champagne, light music as it's raining !! It was perfect.

But the moment paused when the phone rang..........

Aarthi went to pick it up and it was a man on otherside "Hello ma'am I'm calling from the police station. Is this Mr Rajiv Mehra's number?"

"Yes it is!"

"I'm sorry ma'am; but there was an accident and a man died".

We got this number from his wallet; we need you to come and identify his body."

Aarthi's heart sank.!!! She was shocked!

She said, But my husband is here with me?"

"Sorry ma'am, but the incident took place at 4 pm, when he was boarding the train."

Aarthi was about to lose her conscience.

How could this happen??? !!!!!!!

She had heard about the soul of the person coming to meet a loved one before it leaves !!!!!!

She ran into the other room with tears in her eyes.

He was not there. It was true !!!!!!!! had he left her for good ????? !!!!!

Oh God !!! She would have died for another chance to mend with him for every little fight they fought !!!!

She cried and fell on the floor in pain. She lost her chance !!! Forever !!!!

Suddenly there was a noise from the bathroom, the door opened and Rajiv came out and said "Darling, I forgot to tell you that, my wallet got stolen today while coming in the train"...........on hearing this her heart cried for him and tears rolled down her face with happiness for being alive.

LIFE MIGHT NOT GIVE YOU A SECOND CHANCE. SO NEVER WASTE A MOMENT WHEN YOU CAN STILL MAKE UP FOR YOUR WRONGS!!!

Let's start making amends.

To parents

To siblings

To relatives

To friends

And many more..........

No one has a promised tomorrow.

Have a wonderful Life with no regrets!

Have a wonderful day....enjoy every single moment from now on....keep smiling 😉😊

SHARE this. This has to be one of the best messages till now !! ☺☺

गायत्री मंत्र क्यों और कब ज़रूरी है

☀सुबह उठते वक़्त 8 बार ❕✋✌👆❕अष्ट कर्मों को जीतने के लिए !!

🍚🍜 भोजन के समय 1 बार❕👆❕ अमृत समान भोजन प्राप्त होने के लिए !!                        

🚶 बाहर जाते समय 3 बार ❕✌👆❕समृद्धि सफलता और सिद्धि के लिए !!  

 👏 मन्दिर में 12 बार ❕👐✌❕
प्रभु के गुणों को याद करने के लिए !!      

😢छींक आए तब गायत्री मंत्र उच्चारण ☝1 बार अमंगल दूर करने के लिए !!
                                       
सोते समय 🌙 7 बार ❕✋✌ ❕सात प्रकार के भय दूर करने के लिए !!                                

कृपया सभी बन्धुओं को प्रेषित करें 👏👏 !!!

ॐ , ओउम् तीन अक्षरों से बना है।
 अ उ म् ।
"अ" का अर्थ है उत्पन्न होना,

 "उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास,

"म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् "ब्रह्मलीन" हो जाना।

ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है।

ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है।

जानीए

ॐ कैसे है स्वास्थ्यवर्द्धक
और
 अपनाएं आरोग्य के लिए ॐ के उच्चारण का मार्ग...

1. ॐ और थायराॅयडः-
 ॐ का उच्‍चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

2. ॐ और घबराहटः-
 अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।

3. ॐ और तनावः-
 यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।

4. ॐ और खून का प्रवाहः-
 यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।

5. ॐ और पाचनः-
 ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।

6. ॐ लाए स्फूर्तिः-
 इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है।

7. ॐ और थकान:-
 थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।

8. ॐ और नींदः-
 नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चिंत नींद आएगी।

9. ॐ और फेफड़े:-
 कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।

10. ॐ और रीढ़ की हड्डी:-
 ॐ के पहले शब्‍द का उच्‍चारण करने से कंपन पैदा होती है। इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है।

11. ॐ दूर करे तनावः-
 ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।

आशा है आप अब कुछ समय जरुर ॐ का उच्चारण करेंगे। साथ ही साथ इसे उन लोगों तक भी जरूर पहुंचायेगे जिनकी आपको फिक्र है 🙏



"पहला सुख निरोगी काया"


12 good jokes
1⃣
प्रभु यह क्या मोह माया है?

अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है
और दूसरे का रोये तो सर में।

अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है
और दूसरे की रोये तो दिल में💘😜😝

सब प्रभु की माया है

2⃣
एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था 👏👏

हे प्रभु, न्याय करो...👏👏
हे प्रभु, न्याय करो...👏👏

...हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में ...

कभी पति-पत्नी पर भी try करो😜😁😁

3⃣
पत्नी- जानू, काश आप मेसेज होते।
मैं आपको save करती, जब चाहती पढ़ती

पति- कंजूस ही रहियो। save ही करके रखियो, अपनी किसी सहेली को forward ना करियो 😜😝😁!!!    
 
4⃣
पति- काश मैं गणपति होता। तुम रोज़ मेरी पूजा करती, मुझे लड्डू खिलाती। बड़ा मज़ा आता।

पत्नी- हाँ, काश तुम गणपति होते। रोज़ तुमको लड्डू खिलाती। हर साल विसर्जन करती, नए गणपति आते। बड़ा मज़ा आता। 😜😀!!!

5⃣
अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..😯😯
.

.

 तो..😏😏
.

.


.

.

.

इतना ध्यान से मत पढ़ो
किसी की नहीं मानती
✌😁✌😋✌🔫😆✌😎✌😂b
.
.
इसका कोई इलाज नहीं है
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌

6⃣

पत्नी- जानू, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूँ?

पति- नहीं

पत्नी- क्यूँ?

पति- मैं "हनुमान चालीसा" पढ़ कर सोता हूँ।😄😜

*******************
7⃣
कुंवारा लड़का- मुझे शादी नहीं करनी। मुझे सभी औरतों से डर लगता है।

पिता- कर ले बेटा। फिर एक ही औरत से डर लगेगा। बाकि सब अच्छी लगेंगी।
😛😛😜😜😜😜😛😛
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌

8⃣
बाबू- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?

साहब- क्योंकि उहे बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
👏 😩 😝🌽
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌

9⃣
पति- तेरे बाप की जले पे नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं।

पत्नी- क्यों क्या हुआ?

पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
😝😝
😡😡
😭😭

🔟
दिल छू लेने वाली कहानी ...
पति और पत्नी घूमने निकले। टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा।
उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा इस उम्मीद में की वो अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पे बाँध देगी
पत्नी ने पति की आँखों में देखा और बोली "सोचना भी मत...
डिज़ाइनर पीस है!!!"
😄😆😝😜
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒

1⃣1⃣
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा
"कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं" 👗👠🎀👓👛💄

पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया। 😜😃👌👏🌟
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒

1⃣2⃣
आदमी- सर, मेरी पत्नी लापता है।

डाकिया- ये डाकघर है, पुलिस थाना नहीं।

आदमी- ओह सॉरी!!! साला ख़ुशी के मारे कहाँ जाऊं समझ में नहीं आ रहा।
😄😂😜😜

मम्मी
 डाँट रहीं थी
 तो
 कोई चुपके से
 हँसा रहा था,
वो थे पापा. . .
 .
जब
 मैं सो रहा था
 तब कोई
 चुपके से
 सिर पर हाथ
 फिरा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
जब
 मैं सुबह उठा
 तो
 कोई बहुत
 थक कर भी
 काम पर
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
खुद
 कड़ी धूप में
 रह कर
 कोई
 मुझे ए.सी. में
 सुला रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
सपने
 तो मेरे थे
 पर उन्हें
 पूरा करने का
 रास्ता
 कोई और
 बताऐ
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
मैं तो
 सिर्फ
 अपनी
 खुशियों में
 हँसता हूँ,
पर
 मेरी हँसी
 देख कर
 कोई
 अपने गम
 भुलाऐ
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
फल
 खाने की
 ज्यादा
 जरूरत तो
 उन्हें थी,
पर
 कोई मुझे
 सेब
 खिलाए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
खुश तो
 मुझे होना चाहिए
 कि
 वो मुझे मिले ,
पर
 मेरे
 जन्म लेने की
 खुशी
 कोई और
 मनाए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
ये दुनिया
 पैसों से
 चलती है
 पर
 कोई
 सिर्फ मेरे लिए
 पैसे
 कमाए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
घर में सब
 अपना प्यार
 दिखाते हैं
 पर
 कोई
 बिना दिखाऐ भी
 इतना प्यार
 किए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
पेड़ तो
 अपना फल
 खा नही सकते
 इसलिए
 हमें देते हैं...
पर
 कोई
 अपना पेट
 खाली रखकर भी
 मेरा पेट
 भरे जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
मैं तो
 नौकरी के लिए
 घर से बाहर
 जाने पर
 दुखी था
 पर
 मुझसे भी
 अधिक
 आंसू
 कोई और
 बहाए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
 .
मैं
 अपने
"बेटा " शब्द को
 सार्थक
 बना सका
 या नही..
पता नहीं...
पर
 कोई
 बिना स्वार्थ के
 अपने
"पिता" शब्द को
 सार्थक
 बनाए
 जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
🌸 Share जरूर करना


😜 Ghazal -E- Insult😁

पत्नी मायके जाती है और मैसेज भेजती है:

"मेरी मोहब्ब्त को अपने दिल में ढूंढ लेना;
और हाँ, आटे को अच्छी तरह गूँथ लेना!

मिल जाए अगर प्यार तो खोना नहीं;
प्याज़ काटते वक्त बिलकुल रोना नहीं!

मुझसे रूठ जाने का बहाना अच्छा है;
थोड़ी देर और पकाओ आलू अभी कच्चा है!

मिलकर फिर खुशियों को बाँटना है;
टमाटर जरा बारीक़ ही काटना है!

लोग हमारी मोहब्ब्त से जल न जाएं;
चावल टाइम पे देख लेना कहीं गल न जाएं!

कैसी लगी हमारी ग़जल बता देना;
नमक कम लगे तो और मिला लेना!




पति का रिप्लाई:

तुम्हारी यही अदा तो दिल को भा गईं..
तुम्हारे जाते ही, पड़ोसन खाना पकाने आ गई ..
😜😜😷😷😆😆😋


 मैं बचपन में खिलौने तोड़ता था
मेरे अंजाम की वो इब्तदा थी ।

मुहब्बत मर गई मुझको भी ग़म है
मेरे अच्छे दिनों की आशना थी ।

जिसे छूं लूं मैं वो हो जाए सोना
तुझे देखा तो जाना बद-दुआ थी ।

मरीजे-ख़्वाब को तो अब राहत है
मगर ये दुनिया बड़ी कड़वी दवा थी ।



 जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
..............
तुम्हारी शिकायत बजा है
मगर तुमसे पहले भी
दुनिया यही थी
यही आज भी है
यहीं कल भी होगी....!

तुम्हें भी
इसी ईंट-पत्थर की दुनिया में
पल-पल बिखरना है
संवरना है
जीना है
मरना है ।

फ़क़त एक तुम ही नहीं हो
यहाँ
जो भी अपनी तरह सोचता
ज़माने की बेरंगियों से ख़फ़ा है
हर एक ज़िंदगी
इक नया तज़ुर्बा है ....!

मगर......जब तलक़ ....
ये शिकायत है ज़िंदा....
ये समझो ....
ज़मीं पर ....
..... मुहब्बत, है ज़िंदा....!!




फ़ासला, चांद बना देता है...
...... हर पत्थर को
दूर की रौशनी नज़दीक तो....
....... आने से रही ।

शहर में सबको कहाँ मिलती है ...
..... रोने की जगह
अपनी इज़्ज़त भी यहाँ ....
..... हँसने - हँसाने से रही ।




दिन सलीके से उगा .....
....रात ठिकाने से रही
दोस्ती अपनी भी कुछ
  ..... रोज़ ज़माने से रही ।

चंद लम्हों को ही बनती हैं
..... मुसव्विर आँखें
ज़िन्दगी.... रोज़ .... तो
 ...... तस्वीर बनाने से रही ।


आएगा सामने .. तो क्या होगा... ?
वो छा जायेगा .. तो क्या होगा... ?
.
चांदनी चाँद की .. है कितनी.. दिलकश...
चाँद निकल आएगा .. तो क्या होगा ?
.
बेहोश करती हैं .. ये झांकती.. आँखें...
हिज़ाब हट जायेगा .. तो क्या होगा.. ?
.
पर्दादारी .. अभी तो.. चलती है...
नज़र मिल जाएँगी .. तो क्या होगा...?
.
दूरियों में भी .. क़माल शिद्दत है...
पास आ जायेगा .. तो क्या होगा...?
.
सवाल अभी से .. आँखें करती हैं...
बड़ी हो जाएँगी .. तो क्या होगा..?




"कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं."

💐💐💐💐💐💐💐💐

 "हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ज़िंदगी ग़मों से दूर नहीं होती,
इस दोस्ती को संभाल कर रखना,
क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती."

👏 👏

For those who grew up during the 70-90s in middle class India , here are some things that you can identify with……

1. Though you may not publicly own to this, at the age of 12-17 years, you were very proud of your first "Bellbottom" or your first "Maxi" .

2. Phantom & Mandrake were your only true heroes.The brainy ones read "Competition Success Review".

3. Your "Camlin" geometry box & Natraj/Flora pencil were your prized possessions.

4. The only "Holidays" you took were to go to your grandparents' or your cousins' houses.

5. Ice-cream meant only - either an orange stick, a vanilla stick – or a Choco Bar if you were better off than most.

6. You gave your neighbour’s phone number to others with a 'PP' written against it because you had booked yours only 7 years ago and were still waiting for your number to come.

7. Your parents were proud owners of HMT watches. You "earned" yours after SSC exams.

8. You have been to "Jumbo Circus"; have held your breath while the pretty young thing in the glittery skirt did acrobatics, quite enjoyed the elephants hitting football, the motorcyclist vrooming in the "Maut - ka - Gola" and it was politically okay to laugh your guts out at dwarfs hitting each others bottoms!

9.. You have at least once heard "Hawa Mahal" and "Binaca Geetmala" on the radio.

10. If you had a TV, it was normal to expect the neighbourhood to gather around to watch the Chitrahaar or the Sunday movie. If you didn't have a TV, you just went to a house that did. It mattered little if you knew the owners or not.

11. Sometimes the owners of these TVs got very creative and got a bi or even a tri-coloured anti-glare screen which they attached with two side clips onto their Weston TVs. That confused the hell out of you!

12. Black & White TVs weren't so bad after all because cricket was played in whites.

13. You thought your Dad rocked because you got your own (the family's; not your own own!) colour TV when the Asian Games started. Everyone else got the same idea as well and ever since, no one came over to your house and you didn't go to anyone else's to watch TV.

14. You dreaded the death of any political leader because of the mourning they would announce on the TV. After all how much " Shashtriya Sangeet " can a kid take? Salma Sultana also didn't smile during the mourning.

15. You knew that " Indira Gandhi " was somebody really powerful and terribly important. And that's all you needed to know.

16. The only "Gadgets" in the house were the TV, the Fridge and possibly a mixer.

17. Movies meant Rajesh Khanna or Amitabh Bachchan.Before the start of the movie you always had to watch the obligatory "Newsreel".

18. You thought you were so rocking because you knew almost all the songs of Abba and Boney M.

19. Your hormones went crazy when you heard “ Aap Jaisa Koi Meri Jindagi Mein Aaye ” by Nazia Hassan .

20. Photograph taking was a big thing. You were lucky if your family owned a camera. A reel of 36 exposures was valuable hence it justified the half hour preparation & "setting" & the "posing" for each picture. Therefore, you have at least one family picture where everyone is holding their breath and standing in attention!

🍻Cheers to gud old friends & times.💐

P.S: Please share with your children for they won't understand the half of it!!

पिताजी के अचानक आ धमकने से पत्नी तमतमा उठी....“लगता है, बूढ़े को पैसों की ज़रूरत आ पड़ी है,  

वर्ना यहाँ कौन आने वाला था... अपने पेट का गड्ढ़ा भरता नहीं, घरवालों का कहाँ से भरोगे ?”

मैं नज़रें बचाकर दूसरी ओर देखने लगा।

पिताजी नल पर हाथ-मुँह धोकर सफ़र की थकान दूर कर रहे थे।

इस बार मेरा हाथ कुछ ज्यादा ही तंग हो गया।

 बड़े बेटे का जूता फट चुका है।वह स्कूल जाते वक्त रोज भुनभुनाता है।

पत्नी के इलाज के लिए पूरी दवाइयाँ नहीं खरीदी जा सकीं।

बाबूजी को भी अभी आना था।
घर में बोझिल चुप्पी पसरी हुई थी।
खाना खा चुकने पर
पिताजी ने मुझे पास बैठने का इशारा किया।

मैं शंकित था कि कोई आर्थिक समस्या लेकर आये होंगे....
पिताजी कुर्सी पर उठ कर बैठ गए। एकदम बेफिक्र...!!!

“ सुनो ” कहकर उन्होंने मेरा ध्यान अपनी ओर खींचा।
मैं सांस रोक कर उनके मुँह की ओर देखने लगा।

रोम-रोम कान बनकर
अगला वाक्य सुनने के लिए चौकन्ना था।

वे बोले... “ खेती के काम में घड़ी भर भी फुर्सत नहीं मिलती।इस बखत काम का जोर है।

रात की गाड़ी से
वापस जाऊँगा। तीन महीने से तुम्हारी कोई चिट्ठी तक
नहीं मिली... जब तुम
परेशान होते हो,

तभी ऐसा करते हो।
उन्होंने जेब से सौ-सौ के पचास
नोट निकालकर मेरी तरफ बढ़ा दिए, “रख लो।
तुम्हारे काम आएंगे। धान की फसल अच्छी हो गई थी।

घर में कोई दिक्कत नहीं है तुम बहुत कमजोर लग रहे हो।ढंग से खाया-पिया करो। बहू का भी ध्यान रखो।

मैं कुछ नहीं बोल पाया।
शब्द जैसे मेरे हलक में फंस कर रह गये हों।

मैं कुछ कहता इससे पूर्व ही पिताजी ने प्यार
से डांटा...“ले लो, बहुत बड़े हो गये हो क्या ..?”

“ नहीं तो।" मैंने हाथ बढ़ाया। पिताजी ने नोट मेरी हथेली पर रख दिए।
बरसों पहले पिताजी मुझे स्कूल भेजने
के लिए इसी तरह हथेली पर अठन्नी टिका देते थे,

 पर तब
मेरी नज़रें आजकी तरह झुकी नहीं होती थीं।
दोस्तों एक बात हमेशा ध्यान रखे...

माँ बाप अपने बच्चो पर बोझ हो सकते हैं बच्चे उन पर बोझ कभी नही होते है।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

अगर इस कहानी ने आपके दिल को छुआ.हो तो शेयर करना ना भूले।

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

    --:: कुदरत का सबसे बडा सच ::--

💧 यदि आप फूलों पर सो रहे हैं
        तो ये आपकी पहली रात है l

💧 और यदि फूल आप पर सो रहे
        है तो ये आपकी आखिरी रात है l

(अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल)

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

💧 मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद
        किया जाता है l

💧 और मोमबत्ती बुझाकर जन्म
        दिन मनाया जाता है l

(कैसी विडम्बना है हमारे देश की)

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

💧 फूलन देवी डाकू होकर भी
        चुनाव जीत गई थी l

💧 और किरन बेदी पुलिस वाली
        होकर भी हार गई l

(किस्मत के खेल निराले मेरे भैया)
🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों
की शिकायते करते नहीं थकती,

जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ
थकते !!!

पुरुष सच में महान हैं !!😜😝😜😝😜

🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

हमने 5 औरतों को डव लगाया और 5 आदमियों को बियर पिलायी .. ….

आदमियों के चेहरे पर ज्यादा रंगत थी|😜😝😜😝😜


🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

5 चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं

1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार
4. रविवार और
5. इंटरनेट पेक

लास्ट वाला तो रुला ही देता है…😜



😜😝😛😷😷😋😋

🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

😝😝 पुराने जमाने में जब कोई
अकेला बैठकर हंसता था, तो लोग
कहते थे… कि इसपर कोई भूत-
प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है
तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे
😂😂😂😆😆😆🌿🐄


ॐ के 11 शारीरिक लाभ: -
🌹ॐ , ओउम् तीन अक्षरों से बना है।🌹
अ उ म् ।
🌹"अ" का अर्थ है उत्पन्न होना,🌹

🌹 "उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास, 🌹

🌹"म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् "ब्रह्मलीन" हो जाना।🌹

🌹ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है।🌹

🌹ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है।

जानीए 🌹

🌹ॐ कैसे है स्वास्थ्यवर्द्धक
और
अपनाएं आरोग्य के लिए ॐ के उच्चारण का मार्ग...🌹

🌹1. ॐ और थायराॅयडः-
ॐ का उच्‍चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

🌹2. ॐ और घबराहटः-
अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।

🌹3. ॐ और तनावः-
यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।

🌹4. ॐ और खून का प्रवाहः-
यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।

🌹5. ॐ और पाचनः-
ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।

🌹6. ॐ लाए स्फूर्तिः-
इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है।

🌹7. ॐ और थकान:-
थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।

🌹8. ॐ और नींदः-
नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चिंत नींद आएगी।

🌹9. ॐ और फेफड़े:-
कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।

🌹10. ॐ और रीढ़ की हड्डी:-
ॐ के पहले शब्‍द का उच्‍चारण करने से कंपन पैदा होती है। इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है।

🌹11. ॐ दूर करे तनावः-
ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।

🌹आशा है आप अब कुछ समय जरुर ॐ का उच्चारण करेंगे। साथ ही साथ इसे उन लोगों तक भी जरूर पहुंचायेगे जिनकी आपकोi फिक्र है 🙏
🌹पहला सुख निरोगी काया🙏
🌹 अपना ख्याल रखिये,खुश रहें🌹


  जीवन की दिशा और दशा निर्धारित करने के लिए कर्मों को सुनिश्चित करना अति अनिवार्य है
🙏💐💐🙏


Friday, July 24, 2015

1..दिन भर बाहर कितना भी घूम
   लो मगर खूबसूरत
   लड़कियां तभी दिखेंगी जब

घरवाली के साथ बाजार जाओगे।
😜😜😜😜😜😜

2..अकेले पीने के बाद सबसे
बड़ी दिक्कत तो यह होती है कि
.

अंग्रेजी किसके साथ बोलें।
😜😜😜😜😜

3..अगर पैसा पेड़ पर उगता
    तो;

लड़कियां बंदरों से भी सेट हो जाती।
😜😜😜😜😜😜

4..मोहब्बत बिल्कुल शतरंज के खेल जैसी है, एक गलत चाल और सीधे

'शादी'।
😜😜😜😜😜😜

5..कुछ लड़कियां हैंडसम पति के लिए सोलह सोमवार के व्रत रखती हैं और उनके पति को देख कर लगता है कि...

शिव जी सोलह के सोलह सोमवार
छुट्टी पर थे।
😜😜😜😜😜😜

6..बड़ी कोशिशों के बाद पहली बार
वो हमारे घर आई थी,
और माँ बोली...

जा बेटा बहन के लिए ठंडा तो
लेकर आ।
😜😜😜😜😜😜

7..जिस उम्र में हमारे दाँत टूटे थे;

आज-कल के बच्चों के उस उम्र में दिल टूट जाते हैं।
😜😜😜😜😜

8...कसम से एक साथ सारे कांड याद आ जाते हैं जब...

घर वाले कहते हैं बैठो तुमसे कुछ बात
करनी है।
😜😜😜😜😜
👉😝😝😜
एक आदमी डाॅ के पास चेकअप कराने गया..
डाॅ ने कहा आपको आराम की सख्त जरूरत है...
नींद की गोली दे रहा हु...बीवी को खिला देना..
😜

सुबह सवेरे पति उठ के तैयार हुआ योगा जाने के
लिय ।

पत्नि की आखं खुल गई तो पति ने पुछ लिया

पति : प्रिय, क्या तुम मेरे साथ योगा के लिए
चलना पसंद करोगी ?

पत्नि : तुम कहना क्या चाहते हो, मैं
क्या मोटी हो गई हूँ.

पति : कोई बात नही, इच्छा नही है तो मत चलो.

पत्नि : मतलब, मैं आलसी हूँ ?

पति : अरे तुम गुस्सा क्यों कर रही हो ?

पत्नि : मतलब, मैं हमेशा झगड़ती हूँ.

पति : अरे, मैंने ऐसा कब बोला ?

पत्नि : मतलब कि मैं झूठी हूँ.

पति : अच्छा बाबा, मैं नही जाता हूँ.

पत्नि : मैं सब समझती हूँ, दरअसल तुम
जाना ही नही चाहते थे.

पति ने चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी और बेचारा
फिर सो गया😂😛😂😂😜


बहुत समय पहले की बात है वृन्दावन में
श्रीबांके
बिहारी जी के मंदिर में रोज
पुजारी जी बड़े भाव से सेवा
करते थे। वे रोज बिहारी जी की
आरती करते , भोग
लगाते और उन्हें शयन कराते और रोज चार लड्डू
भगवान के बिस्तर के पास रख देते थे। उनका यह भाव
था कि बिहारी जी को यदि रात में भूख
लगेगी तो वे उठ
कर खा लेंगे। और जब वे सुबह मंदिर के पट खोलते थे
तो भगवान के बिस्तर पर प्रसाद बिखरा मिलता था।
इसी भाव से वे रोज ऐसा करते थे।
एक दिन बिहारी जी को शयन कराने के बाद
वे चार
लड्डू रखना भूल गए। उन्होंने पट बंद किए और चले
गए। रात में करीब एक-दो बजे , जिस दुकान से वे
बूंदी
के लड्डू आते थे , उन बाबा की दुकान
खुली थी। वे घर
जाने ही वाले थे तभी एक छोटा सा बालक
आया और
बोला बाबा मुझे बूंदी के लड्डू चाहिए।
बाबा ने कहा - लाला लड्डू तो सारे ख़त्म हो गए। अब
तो मैं दुकान बंद करने जा रहा हूँ। वह बोला आप अंदर
जाकर देखो आपके पास चार लड्डू रखे हैं। उसके हठ
करने पर बाबा ने अंदर जाकर देखा तो उन्हें चार लड्डू
मिल गए क्यों कि वे आज मंदिर नहीं गए थे। बाबा ने
कहा - पैसे दो।
बालक ने कहा - मेरे पास पैसे तो नहीं हैं और तुरंत
अपने हाथ से सोने का कंगन उतारा और बाबा को देने
लगे। तो बाबा ने कहा - लाला पैसे नहीं हैं तो रहने दो
,
कल अपने बाबा से कह देना , मैं उनसे ले लूँगा। पर वह
बालक नहीं माना और कंगन दुकान में फैंक कर भाग
गया। सुबह जब पुजारी जी ने पट खोला तो
उन्होंने देखा
कि बिहारी जी के हाथ में कंगन
नहीं है। यदि चोर भी
चुराता तो केवल कंगन ही क्यों चुराता। थोड़ी
देर बाद
ये बात सारे मंदिर में फ़ैल गई।
जब उस दुकान वाले को पता चला तो उसे रात की बात
याद आई। उसने अपनी दुकान में कंगन ढूंढा और
पुजारी
जी को दिखाया और सारी बात सुनाई। तब
पुजारी जी
को याद आया कि रात में , मैं लड्डू रखना ही भूल गया
था। इसलिए बिहारी जी स्वयं लड्डू लेने
गए थे।
🌿यदि भक्ति में भक्त कोई सेवा भूल भी जाता है तो
भगवान अपनी तरफ से पूरा कर लेते हैं।
शुभ-दिवस
राधे-राधे.
मांगी थी इक कली उतार कर
हार दे दिया
चाही थी एक धुन अपना सितार दे दिया
झोली बहुत ही छोटी
थी मेरी "कृष्णा"
तुमने तो कन्हैया हंस कर सारा संसार दे दिया
"""""""जय जय श्री राधे कृष्णा"""""
एक आदमी की बीवी किडनैप हो गई.

किडनैपर्स ने उसके पति को फ़ोन लगाया : “अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी को मार देंगे!”

पति खामोश रहा…

अगले दिन फिर फ़ोन आया : “अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी के टुकड़े-टुकड़े करके चील कौवों को खिला देंगे!”

पति खामोश …

अगले दिन फिर फ़ोन आया : “अगर आज रात तक पैसे न दिए तो तुम्हारी बीवी तुम्हे सही-सलामत लौटा दी जायेगी ..”

पति : “पैसे बोल कमीने, डराता किसको है?!”😝😝😝😂😂😂


एक मिनट लगेगा
जरूर पढेँ
अच्छा लगे
तो Share करना न भूलेँ??



एक अमीर ईन्सान था।
उसने समुद्र मेँ अकेले
घूमने के लिए एक
नाव बनवाई।
छुट्टी के दिन वह नाव लेकर समुद्र
की सेर करने निकला।

आधे समुद्र तक पहुंचा ही था कि अचानक
एक जोरदार
तुफान आया।

उसकी नाव पुरी तरह से तहस-नहस
हो गई लेकिन वह
लाईफ जैकेट की मदद से समुद्र मेँ कूद
गया।

जब तूफान शांत हुआ तब वह
तैरता-तैरता एक टापू पर
पहुंचा
लेकिन वहाँ भी कोई नही था।
टापू के चारो और समुद्र के अलावा कुछ
भी नजर नही आ
रहा था।

उस आदमी ने सोचा कि जब मैंने
पूरी जिदंगी मेँ
किसी का कभी भी बुरा नही किया तो मेरे
साथ ऐसा क्यूँ
हुआ..?

उस ईन्सान को लगा कि खुदा ने मौत से
बचाया तो आगे
का रास्ता भी खुदा ही बताएगा।

धीरे-धीरे वह वहाँ पर उगे झाड-फल-पत्ते
खाकर दिन बिताने
लगा।

अब धीरे-धीरे उसकी आस टूटने लगी,
खुदा पर से
उसका यकीन उठने लगा।

फिर उसने सोचा कि अब
पूरी जिंदगी यही इस टापू पर
ही बितानी है तो क्यूँ ना एक
झोपडी बना लूँ ......?

फिर उसने झाड की डालियो और पत्तो से
एक
छोटी सी झोपडी बनाई।
उसने मन ही मन कहा कि आज से झोपडी मेँ
सोने
को मिलेगा आज से बाहर
नही सोना पडेगा।

रात हुई ही थी कि अचानक मौसम बदला
बिजलियाँ जोर जोर से कड़कने लगी.!
तभी अचानक एक बिजली उस झोपडी पर
आ गिरी और
झोपडी धधकते हुए जलने लगी।

यह देखकर वह ईन्सान टूट गया।
आसमान
की तरफ देखकर
बोला
या खुदा ये तेरा कैसा इंसाफ है?
तूने मुझ पर अपनी रहम की नजर क्यूँ नहीं की?

फिर वह ईन्सान हताश होकर सर पर हाथ
रखकर रो रहा था।

कि अचानक एक नाव टापू के पास आई।
नाव से उतरकर
दो आदमी बाहर आये

और बोले कि हम तुम्हे बचाने आये हैं।
दूर से इस वीरान टापू मे जलता हुआ
झोपडा देखा
तो लगा कि कोई उस टापू
पर मुसीबत मेँ है।

अगर तुम अपनी झोपडी नही जलाते
तो हमे
पता नही चलता कि टापू पर कोई है।

उस आदमी की आँखो से आँसू गिरने लगे।
उसने खुदा से माफी माँगी और
बोला कि "या रब मुझे
क्या पता कि तूने मुझे बचाने के लिए
मेरी झोपडी जलाई
थी।यक़ीनन तू अपने बन्दों का हमेशा ख्याल रखता है। तूने मेरे सब्र का इम्तेहान लिया लेकिन मैं उसका फ़ैल हो गया। मुझे माफ़ फरमा दे।"
==========================
moral -

दिन चाहे सुख के हों या दुख के,
खुदा अपने बन्दों के साथ हमेशा रहता हैं।

अच्छा लगे तो दुसरे लोगों से शेयर करे ।



Thursday, July 23, 2015

🌿बोये जाते हैं बेटे..

🌿पर उग जाती हैं बेटियाँ,

🌿खाद पानी बेटों को..

🌿पर लहराती हैं बेटियां,

🌿स्कूल जाते हैं बेटे..

🌿पर पढ़ जाती हैं बेटियां,

🌿मेहनत करते हैं बेटे..

🌿पर अव्वल आती हैं बेटियां,

🌿रुलाते हैं जब खूब बेटे..

🌿तब हंसाती हैं बेटियां,

🌿नाम करें न करें बेटे..

🌿पर नाम कमाती हैं बेटियां,

🌿जब दर्द देते बेटे...

🌿तब मरहम लगाती बेटियां,

🌿छोड़ जाते हैं जब बेटे..

🌿तो काम आती हैं बेटियां,

🌿आशा रहती है बेटों से..

🌿पर पूरी करती हैं बेटियां,

🌿हजारों फरमाइश से भरे हैं बेटे....

🌿पर समय की नज़ाकत को समझती बेटियां,

🌿बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर कर देखे...

🚫किंतु....

🌿बेटी को सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये.
🙋🙋🙋🙋🙋🙋💆


मुन्नवर राणा जी की "माँ" शीर्षक पर कविता है हमे बहुत अच्छी लगती है |

लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी ख़फ़ा नहीं होती |

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है |

मैंने रोते हुए पोछे थे किसी दिन आँसू,
मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुप्पट्टा अपना |

ऐ अंधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया |

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई,
मैं घर में सबसे छोटा था, मेरे हिस्से में माँ आई |

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ |

अभी ज़िंदा है माँ मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं घर से जब निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है |

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है |

ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता,
मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है |

'मुनव्वर' माँ के आगे यूँ कभी खुलकर नहीं रोना,
जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नहीं होती |

Tuesday, July 21, 2015

💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌💌जब
मम्मी
डाँट रहीं थी
तो
कोई चुपके से
हँसा रहा था,
वो थे पापा. . .
.
जब
मैं सो रहा था
तब कोई
चुपके से
सिर पर हाथ
फिरा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
जब
मैं सुबह उठा
तो
कोई बहुत
थक कर भी
काम पर
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
खुद
कड़ी धूप में
रह कर
कोई
मुझे ए.सी. में
सुला रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
सपने
तो मेरे थे
पर उन्हें
पूरा करने का
रास्ता
कोई और
बताऐ
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं तो
सिर्फ
अपनी
खुशियों में
हँसता हूँ,
पर
मेरी हँसी
देख कर
कोई
अपने गम
भुलाऐ
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
फल
खाने की
ज्यादा
जरूरत तो
उन्हें थी,
पर
कोई मुझे
सेब
खिलाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
खुश तो
मुझे होना चाहिए
कि
वो मुझे मिले ,
पर
मेरे
जन्म लेने की
खुशी
कोई और
मनाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
ये दुनिया
पैसों से
चलती है
पर
कोई
सिर्फ मेरे लिए
पैसे
कमाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
घर में सब
अपना प्यार
दिखाते हैं
पर
कोई
बिना दिखाऐ भी
इतना प्यार
किए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
पेड़ तो
अपना फल
खा नही सकते
इसलिए
हमें देते हैं...
पर
कोई
अपना पेट
खाली रखकर भी
मेरा पेट
भरे जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं तो
नौकरी के लिए
घर से बाहर
जाने पर
दुखी था
पर
मुझसे भी
अधिक
आंसू
कोई और
बहाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .
.
मैं
अपने
"बेटा " शब्द को
सार्थक
बना सका
या नही..
पता नहीं...
पर
कोई
बिना स्वार्थ के
अपने
"पिता" शब्द को
सार्थक
बनाए
जा रहा था ,
वो थे पापा. . .

Monday, July 20, 2015

अग्नि पर जब फल, फुल अनाज, दूध, दहीं, घी, तेल डाला जाता है तो वो यज्ञ बन जाता है !!!
और....
उसी अग्नि पर जब मुर्दा, हड्डी, मांस का शरीर रखा जाता हे फिर वो पूरा हो या कटा हुआ हो तो वो चिता बन जाती है !!!
हमें भी जब भूख लगती हे तो कहा जाता हे की हमारे भीतर जठराग्नि प्रज्जवलित हुई
है और वो भी अग्नि है और जब ये जठराग्नि प्रज्जवलित होती हे तब हम उस में
भी कुछ ना कुछ डालते है ।
अगर
हम उस में चिकन, मटन या मांस का कुछ भी डालते हे तो वो चिता बन जाती है और
अगर हम उसमे फल, फुल, अनाज, दूध, दहीं, घी, तेल डालते हे तो वो यज्ञ बन
जाता है !!
अब आप के भीतर चिता हो या
यज्ञ यह निर्णय आप को करना है !!!
इसलिए शाकाहारी बने ।।🚩🚩
हरि ओम. . ! 👏👏

किसी और के नाम से जब मेरी विदाई होगी
लगता हैं तब जा के तेरी यादों से रिहाई होगी।
.
नाम मेरे नाम से किसी और का जब जुड़ेगा
सही मायने में अपनी मुकम्मल जुदाई होगी।
.
तुझसे दूर होकर, अब मैं भी यही सोचती हूँ
मेरे बिना एक घड़ी भी तूने कैसे बिताई होगी।
.
दस्तूर हैं इस दुनिया का, निभाना ही पड़ता हैं
किसी और की तूने भी अब माँग सजाई होगी।
.
ये साथ तेरा मेरा तो कुछ पल के लिए ही था
इन हाथों की ये लकीरें उसने कैसी बनाई होगी।
.
कीस्मत में जो लिखा था, वो तूने कर दिया मालिक
ऐसा कर के तेरी भी जरूर आँख भर आई होगी।

मुझे जाने की इज़ाज़त दे दो
अश्क़ों को मुझे तुम पीने दो
अपने दिल से यूँ विदा करो
तुम मुझको खुद से रिहा करो
आँखों के आँसू सब देखें
कोई दिल की दरारें देखे न
ख़ामोशी के लब सीने दो
और गुमनामी में बहने दो
यादें हमारी तुम अता करो
तुम मुझको खुद से रिहा करो
कोई झूट ही आकर कह देता
ये दर्द हमारे सब झूठे हैं
इन तल्ख़ समाजों को रहने दो
गहरे ज़ख्मों को सहने दो
हमें चैन मिले ये दुआ करो
तुम मुझको खुद से रिहा करो


💎तीन गोष्टींच कधीच विस्मरण होऊ देऊ नये ॰॰
कर्तव्य , कर्ज , उपकार ,
💎 तीन गोष्टीपासुन नेहमी दुर रहावे ,व्यसन,जुगार , चोरी ,
💎 तीन गोष्टीँचा नेहमी आदर करावा ,
आई , वडील , गुरु,
💎 तीन गोष्टी इतराँना देत चला ,
दान , ज्ञान , मान ,
💎 तीन गोष्टी भावा भावात शऋत्व निर्माण करतात ,
संपत्ती , पत्नी , जमिन ,
💎 तीन गोष्टी कधीही चोरी होत नाहीत ,
ज्ञान , चारिऋय् , जिद्द ,
💎 तीन गोष्टी आयुष्यात एकदाच मिळतात , आई , वडिल , तारुण्य ,
💎 तीन गोष्टी अंगी असु द्याव्यात ,
नम्रता , सौजन्य , सुस्वभाव ,
💎 तीन गोष्टी सांगुन येत नाहीत ,
मूत्यु , आजार , वेळ . .........🙏


Sunday, July 19, 2015

इंटरवल के बाद अँधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती lady ने कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पुछा,

" भाई साहब, क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?"

दर्शक (गुस्से में) - "हाँ, कुचला था।अब क्या माफ़ी मांग रही हैं?"

lady- "माफ़ी वाफी नहीं , इसका मतलब मेरी सीट इसी लाइन में है।"

😆😆😆😆😆😆😆😆😆

पैर की मोच
और
 छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔

टूटी कलम
 और
 औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

काम का आलस
 और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 अपना मजहब उंचा
और
 गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।

😔😔😔😔😔😔😔😔

👌दुनिया में सब चीज
      मिल जाती है,....
      केवल अपनी गलती
      नहीं मिलती.....

😔😔😔😔😔😔😔😔

भगवान से वरदान माँगा
     कि दुश्मनों से
         पीछा छुड़वा दो,
            अचानक दोस्त
                कम हो गए...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

" जितनी भीड़ ,
     बढ़ रही
       ज़माने में..।
         लोग उतनें ही,
           अकेले होते
             जा रहे हैं...।।।

😔😔😔😔😔😔😔😔

इस दुनिया के
   लोग भी कितने
      अजीब है ना ;

          सारे खिलौने
             छोड़ कर
                जज़बातों से
                   खेलते हैं...

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

किनारे पर तैरने वाली
   लाश को देखकर
      ये समझ आया...
         बोझ शरीर का नही
            साँसों का था....

😔😔😔😔😔😔😔😔😔

दोस्तो के साथ
   जीने का इक मौका
      दे दे ऐ खुदा...
         तेरे साथ तो
            हम मरने के बाद
              भी रह लेंगे....

😔😔😔😔😔😔😔😔

“तारीख हज़ार
    साल में बस इतनी
       सी बदली है…
          तब दौर
             पत्थर का था
                अब लोग
                   पत्थर के हैं..."

😔😔😔😔😔😔😔
☝ Thought of the day ☝

    स्वर्ग का सपना छोड़ दो,
    नर्क का डर छोड़ दो,
    कौन जाने क्या पाप ,
    क्या पुण्य,
    बस...
    किसी का दिल न दुखे
    अपने स्वार्थ के लिए,
    बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।

An unemployed engineer graduate was looking out
for a
suitable job in his stream.
He attended several
exams and many personal interviews, only to
be
rejected.
.
.
.
.
Being fed up after so many months of his
job hunt, he decided to get into any job that
can
satisfy his food and daily needs.
.
.
.
.
.
He visited a
circus group and asked for a job.
But the owner
said that there wasn't any job for his education
level. Also he said that there is a vacancy to
act
as a monkey and perform funny actions. The
unemployed youth accepted the offer since he
can
at least afford his daily food.
.
.
.
.
.
So he dressed up as a monkey and entertained
the
audience. One day while he was performing the
monkey skills, he accidentally fell into the
lion's
ring.
.
.
.
.
Everyone was shocked as the monkey fell into
lion's ring. No one knew that he was a man
dressed up as a monkey.
The man himself was
dreadful and feared for his life.
He felt pity for
himself as he going to be a victim of
unemployment.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
The lion came closer to him but didn't attack.
He
was surprised. The lion whispered,
"Abe
Gupta.....ghabra mat...!! Main hun tera senior, Vinod
Sharma.... 2011 batch... computer science.."
😛


एक दिन एक पौराणिक पंडित को प्यास लगी, संयोगवश घर में पानी नही था इसलिए पंडिताईन पडोस से पानी ले आई I पानी पीकर पंडित जी ने पूछा....

पंडित जी - कहाँ से लायी हो ठंडा पानी है I
पंडिताईन- पडोस के कुम्हार के घर सेI (पंडित जी ने यह सुनकर लोटा फैंक दिया और उनके तेवर चढ़ गए वह जोर जोर से चीखने लगा )

पंडित जी- अरी तूने तो मेरा धर्म भ्रष्ट कर दिया, कुम्हार के घर का पानी पिला दिया।
पंडिताईन भय से थर-थर कांपने लगी, उसने पण्डित जी से माफ़ी मांग ली I

पंडिताईन- अब ऐसी भूल नही होगी। शाम को पण्डित जी जब खाना खाने बैठे तो पंडिताईन ने उन्हें सुखी रोटिया परोस दी I

पण्डित जी- साग नही बनाया ?
पंडिताईन- बनाया तो था लेकिन फैंक दिया क्योंकि जिस हांड़ी में बनाया था वो कुम्हार के घर से आई थी।
पण्डित जी- तू पगली है क्या कंही हांड़ी में भी छुत होती है ? यह कह कर पण्डित ने दो-चार कौर खाए और बोले की पानी ले आओ I
पंडिताईन जी - पानी तो नही है जीI
पण्डित जी- घड़े कहाँ गए है I
पंडिताईन- वो तो मेने फैंक दिए क्योंकि कुम्हार के हाथ से बने थे I
पंडित जी ने दो-चार कौर और खाए और बोले दूध ही ले आओ उसमे रोटी मसल कर खा लूँगा I
पंडिताईन- दूध भी फैंक दिया जी क्योंकि गाय को जिस नौकर ने दुहा था वो तो नीची जाति से था न I
पंडित जी-हद कर दी तूने तो यह भी नही जानती की दूध में छूत नही लगती है I
पंडिताईन-यह कैसी छूत है जी जो पानीमें तो लगती है, परन्तु दूध में नही लगती।

पंडित जी के मन में आया कि दीवार से सर फोड़ ले। गुर्रा कर बोले- तूने मुझे चौपट कर दिया है जा अब आंगन में खाट डाल दे मुझे अब नींद आ रही है I
पंडिताईन- खाट! उसे तो मैने तोड़ कर फैंक दिया है क्योंकि उसे नीच जात वाले ने बुना था I
पंडित जी चीखे - सबमें आग लगा दो, घर में कुछ बचा भी है या नही I
पंडिताईन- हाँ यह घर बचा है, इसे अभी तोडना बाकी है क्योंकि इसे भी तो पिछड़ी जाति के मजदूरों ने बनाया है I पंडित जी के पास कोइ जबाब नही...

कहानी आपको पसन्द आई तो इतना फेलावो की देश मे जातीवाद ही खत्म हो जाये।

जब बचपन था, तो जवानी एक ड्रीम था...
जब जवान हुए, तो बचपन एक ज़माना था... !!

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी...

आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है... !!

कभी होटल में जाना पिज़्ज़ा, बर्गर खाना पसंद था...

 आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है... !!!

स्कूल में जिनके साथ ज़गड़ते थे, आज उनको ही इंटरनेट पे तलाशते है... !!

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है...
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल..

.काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭 सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
..............

New jokes in market 👌
🔴Husband: I found Aladin's lamp today.
Wife: wow, what did u ask for darling??
Husband: I asked him to increase your brain ten times..
Wife: oh..jaan..luv u so much.. Did he do that??
Husband: He laughed and said multiplication doesn't apply on zero. 😎😎😎 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 🔴Ek Aadmi ne conductor se pucha: Aap kitne ghante bus me rehte ho ?
Conductor: 24 hours.
Aadmi: Wo kaise?
Conductor: 8 ghante city bus me, Baaki 16 ghante biwi ke "BASME".! 😫😫😫 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 🔴Employee: Sir You are like a lion in the office! What about at home??
Boss: I am a lion at home too, But Goddess Durga sits on the lion there ! 😝😝😝 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 🔴A man gifted his wife a diamond necklace for their anniversary and wife didn't speak to him for 6 months.
Was the necklace FAKE?
Nooooo! That was the deal :) 😜😜😜 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 🔴A couple was having dinner at a fancy restaurant. As the food was served, the husband said, "the food looks delicious, let's eat."
Wife: honey.....you say prayer before eating at home.
Husband: that's at home sweetheart......here the chef knows how to cook. 😁😁😁 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 🔴Best Slogan on a MAN's T-Shirt :
"Please Do Not Disturb me, I am Married and already very Disturbed" 😳😳😳 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 🔴Bhakt: Swami ji, aisi Patni ko kya kahte hai jo Gori ho, Lambi ho, ho, Inteligent ho, Pati ko samjhe, Or kabhi jhagda n kare?
Swami: Mann ka Vaham kahte hain Beta, Mann ka Vaham!!!! 😂😅😂 🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹 Shortest Joke ! Santa: meri biwi jawaan hai. Banta: toh border pe bhej de😂😜


चार लाइन दोस्तों के नाम-

काश फिर मिलने की वजह मिल जाए
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें,
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए..
मौसम को जो महका दे उसे
'इत्र' कहते हैं
जीवन को जो महका दे उसे ही 'मित्र' कहते है l
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त...


😝😝😝😝😝😝😝
👦Boy : Tum ladki hoke daaru piti ho? 🍺🍷🍹🍸

👧Awesome reply by girl :
To kya 2-4 peg ke liye

gender change karwalu
😳😳😳

--------------------------------

Wife drinking Vodka,
asked
 "Tum kaun ho?" 😮

Husband-
"Pagal ho gayi ho kya?
Apne husband ko bhool gayi? " 🚶

Wife: "Nasha 🍸
har gum bhula deta hai"

 "Bhaisaab"..!!😜

😀😂😂😂
 Teacher :

“Can you tell the name of 2 great Kings who have brought happiness & peace into people's lives ?”

Student :

“Smo-king & Drin-king ” !!!

Teacher Resigned !😂😂😇😇
Ghor Kalyug😰

Teacher: Who was Akbar ?
Boy: Akbar was Gay.

Teacher:- What, Are you mad ? Why did you say that?

Boy:- We have heard Laila - Majnu , Heer -Ranjha , Soni- Mahival ,Romeo-Juliet
But Only
Akbar - Birbal !
Teacher died😂😂😂


This 1 is a killer 1 .....

Teacher : Beta batao britannia tiger biscuit pe jo green dot hain uska matlab kya h.?

Pappu : Iska matlab ki tiger online hai.

😂😍
Ultimate Hit!!


Doctor: Which soap do you use?
Patient: K. P. Namboodiri's soap.
Doctor: Paste?
Patient: K. P. Namboodiri's paste
Doctor: Shampoo?
Patient: - K. P. Namboodiri's shampoo.
Doctor: Is K.P. Namboodiri an international brand?
Patient: No. K. P. Namboodiri is my roommate !

Ø A bookseller conducting a market survey asked a woman – “Which book has helped you most in your life?”
 The woman replied – “My husband’s cheque book !!”

Ø A prospective husband in a book store “Do you have a book called, ‘Husband – the Master of the House’? Sales Girl : “Sir, Fiction and Comics are on the 1st floor!”.

Ø Someone asked an old man : “Even after 70 years, you still call your wife – Darling, Honey, Luv. What’s the secret ?
Old man : I forgot her name and I’m scared to ask her.

Ø A man in Hell asked Devil : Can I make a call to my Wife ? After making call he asked how much to pay. Devil : Nothing. Hell to hell is Free.


Ø Husband to wife – Today is a fine day. Next day he says : Today is a fine day. Again next day, he says same thing – Today is a fine day. Finally after a week, the wife can’t take it and asks her husband – since last one week, you are saying this “Today is a fine day’. I am fed up. What’s the matter?
Husband : Last week when we had an argument, you said, “I will leave you one fine day.” I was just trying to remind you……

Have a laugh, laughter is the best medicine...Pass it on!
Joke time.....📢📢📢📢📢

😆😆😆😆😆
...............................................

Argument between British and India.
British - we spoiled ur mother land for 200 yrs hahaha
India - hahaha we r spoiling your mother tongue evryday hahahahahaha

.................................

Santa in computr exam.
Exmnr- wht iz microsoft excel ?
Santa - i thnk it iz a new brand of surf excel to clean d computer...


चलो कुछ पुराने दोस्तों के,
दरवाज़े खटखटाते हैं;

देखते हैं उनके पँख थक चुके है,
या अभी भी फड़फड़ाते हैं;

हँसते हैं खिलखिलाकर,
या होंठ बंद कर मुस्कुराते हैं;

वो बता देतें हैं सारी आपबीती,
या सिर्फ सक्सेस स्टोरी सुनाते हैं;

हमारा चेहरा देख वो,
अपनेपन से मुस्कुराते हैं;

या घड़ी की और देखकर,
हमें जाने का वक़्त बताते हैं ।

चलो कुछ पुराने दोस्तों के,
दरवाज़े खटखटाते हैं...


आज का सत्य

नींद आखे बंद करने से नही
Net बंद करने से आती है..!!...
___________________________________


 "भूखे को रोटी और android फ़ोन वाले को charger देना पुण्य का काम होता है.."
___________________________________


शाश्त्रों में लिखना रह गया था...सोचा बता दूँ...!"!

 पहले लोग 'बेटा' के लिये तरसते थे..

और आजकल डेटा के लिये !
___________________________________


आज की सबसे बड़ी दुविधा.....

मोबाइल बिगड़ जाये तो बच्चे जिम्मेदार
और बच्चे बिगड़ जाये तो मोबाइल
जिम्मेदार....
___________________________________


" बदल गया है जमाना पहले माँ का पेर छू कर निकलते थे,अब मोबाइल की बेटरी फुल करके निकलते है 😂😝
___________________________________


कुछ लोग जब रात को अचानक फोन का बैलेंस ख़त्म
हो जाता है! इतना परेशान हो जाते हैं माने जैसे सुबह
तक वो इन्सान
जिंदा ही नहीं रहेगा जिससे बात
करनी थी।
___________________________________


 कुछ लोग जब फ़ोन की बैटरी 1-2%
हो तो चार्जर
की तरफ ऐसे भागते है जैसे उससे कह रहे
हो "तुझे कुछ
नहीं होगा भाई ! आँखे बंद मत करना मैं हूँ न !
सब
ठीक हो जायेगा।😳😳😳
____________________________________


कुछ लोग अपने फोन में ऐसे पैटर्न लॉक लगाते हैं
जैसे आई एस आई की सारी गुप्त फाइलें
उनके फ़ोन में
ही पड़ी हो।😉😜😜😜
___________________________________



गलती से फ़ोन किसी दुसरे दोस्त के
यहाँ छुट जाए
तो ऐसा महसूस होता हैं जैसे
अपनी भोली-
भाली गर्लफ्रेंड
को शक्ति कपूर के पास छोड़ आये हो।
😃😜😂
__________________________________



सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनीओं से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करवाते जा रहे है तो ,
उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे, आलू की सुखी सब्जी और अचार आ जाये।
😆😆😆😆😆😂😂😜
यह गेम देखिये. आपके दिमाग की बत्ती जला देगा।



😎 असफलता के 20 मंत्र 🙏

🙏 1.कमाओ पावली ओर खर्चो
          रूपियो 😎

🙏 2. रोज मनको री भुडी करो 😎

🙏 3.डोड हुशयारी करो 😎

🙏 4. कॊई गरीब आदमी वे तो
          वणरी मजाक उडाओ 😎

🙏 5. हर आदमी री टोंग खोसो 😎

🙏 6. रॊज सुबे 9-10 वजे उठो
          राते 1-2 वजे सुओ 😎

🙏 7. रॊज उधार लो ओर घी
            पीओ 😎

🙏 8. अपनी मर्जी हो वो करो 😎

🙏 9. रॊज दुशमनी पैदा करो 😎

🙏 10. नास्तिक बनो 😎

🙏 11. कदी पार्थना मत करो
              वेणु वेई जको परो वेई 😎

🙏 12. चलते तीर को पकडो़ 😎

🙏 13. पुरो दाडो वोट्स अप फेस
             बुक पे online रेणो 😎

🙏 14. बीजो रो सुख ने देकी देकी
              नॆ पतलो वेणो 😎

🙏 15. खुब निन्दा करो - खुब
             मनको री पंचायती करो 😎

🙏 16. रॊज नेगेटिव सोचो 😎

🙏 17. ओपणी हुशियारी मनको ने
            वतावणी 😎

🙏 18. छोटा मोटा कोम मे हाथ
             नी गालणो
             करोड़ो रिस वात करणी 😎

🙏 19. आराम करो
             सुता रो।
             TV दॆखो
             गाणा सुणो 😎

🙏 20. महापुरुषा रो खुब
             अनादर करो 😎

😜 जो कोई अण मंतरो रो पालन करी वो उडा कुडा़ मे पडी
ओर घणो वेगो फेल वेई जाइ। 😜😜😂

: मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच......

"अगर उपवास करके भगवान खुश होते,

तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट
रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..

उपवास अन का नही विचारों का करे....

इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है!

🍌🍎🍏🍊🌞🌿😄
आज का विचार:

चिड़िया जब जीवित रहती है
           तब वो चिंटी🐜 को खाती है

चिड़िया जब मर जाती है तब
           चींटिया उसको खा जाती है।

इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.

👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।

👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।

👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।

☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान'
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है

1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..

लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है

१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )

जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈
👌👌👌👌👌
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है

एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
👍 NICE LINE👌
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है.......
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
********[**********]*****
जीवन में हर जगह
हम "जीत" चाहते हैं...

सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
"हार" चाहिए।

क्योंकि

हम भगवान से
"जीत" नहीं सकते।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

धीमें से पढ़े बहुत ही
अर्थपूर्ण है यह मेसेज...

हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।

जो रोज़ भूल जाते हैं...


वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।

➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

🔷 एक सुविचार 🔷

वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ.....

पर अपनों का पता चलता है,
वक़्त के साथ...

वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,

पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ...!!!
➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦

💯%✔

ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,

जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है... Ni

शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना...


Saturday, July 18, 2015

A sindhis wife was expecting & the baby was due any day..

The sindhi was very confident that it would be a boy & was looking forward to the delivery day..

As fate would have it, he was transferred to another city & had to go immediately..

Before going, he asked his father-in-law to send a telegram confirming the birth of his son..

But in order to avoid giving a party to his office colleagues, he asks his father -in-law to write "the clock has arrived" & he will understand that the son is born..

The D-day arrived. His wife delivered a cute little baby girl..

Now Sindhi's father-in-law didn't know what to do.. If he writes "The clock has arrived".. The son-in-law will think he has a son..

If he writes "The clock has not arrived".. The son-in-law will get worried that something serious has happened..

Being a very intelligent person, he finds a solution & sends the telegram..

Just read below, you will love it..😁

Son in law received the telegram, opened it eagerly & reads..

"The clock has arrived, but the pendulum is missing" 😂
😁😁😁😁


1. What is banana called in hindi - kela
2. What is a single banana called - akela
3. What is a tired banana called - thakela
4. What is the banana listening to it called - pakela
5. What is a banana waiting at a signal called - rukela
6. What is a oriya banana called - rourkela
7. What is a stuck up banana called - atkela
8. What is an angry banana called - satkela
9. What is a hung up banana called - latkela
10. What is a lost banana called - bhatkela.

Plz read full msg
5ive undeniable Facts
of Life :

👉1.
Don't educate
your children
to be rich.
Educate them
to be Happy.
So when
they grow up
they will know
the value of things
not the price

👉2.
Best awarded words
in London ...

"Eat your food
as your medicines.
Otherwise
you have to
eat medicines
as your food"

👉3.
The One
who loves you
will never leave you
because
even if there are
100 reasons
to give up
he will find
one reason
to hold on

👉4.
There is
a lot of difference
between
human being
and being human.
A Few understand it.

👉5.
You are loved
when you are born.
You will be loved
when you die.
In between
You have to manage...!


Nice line from Ratan Tata's Lecture-

If u want to Walk Fast,
Walk Alone..!
But
if u want to Walk Far,
Walk Together..!!


Six Best Doctors in the World-
          1.Sunlight
              2.Rest
          3.Exercise
             4.Diet
   5.Self Confidence
                   &
          6.Friends
Maintain them in all stages of Life and enjoy healthy life


If you see the moon ..... You see the beauty of God ..... If you see the Sun ..... You see the power of God ..... And .... If you see the Mirror ..... You see the best Creation of GOD .... So Believe in YOURSELF..... :) :) :).


We all are tourists & God is our travel agent who
already fixed all our Routes Reservations & Destinations
So!
Trust him & Enjoy the "Trip" called LIFE 
😜😜😜😜😜😜
एक आदमी स्कूटर पर बैठ कर
पिक्चर हाल के सामने सरदार से
पूछ बैठा :-
आदमी :- भाईसाहब , स्कूटर
स्टैंड कहाँ है ?

सरदार :- भाईसाब , पहले आप
अपना नाम बताइये ?

आदमी :- रमेश !

सरदार :- आपके
माता पिता क्या करते हैं ?

आदमी :- क्यों ? वैसे
भाईसाब मैं , लेट
हो जाऊंगा और पिक्चर शुरू
हो जाएगी !

सरदार :- तो जल्दी बताओ ??

आदमी :- मेरी माँ , एक
डॉक्टर हैं और मेरे
पिता जी इंजीनियर हैं ! अब
बता दीजिये ?

सरदार :- आपके नाम कोई
जमीन जायजाद है ?

आदमी :- हाँ , गांव में एक खेत
मेरे नाम है ? प्लीज़ भाईसाब
अब बता दीजिये स्कूटर
का स्टैंड कहाँ है ?

सरदार :- आखिरी सवाल , तुम
पढ़े लिखे हो ?

आदमी :- जी हाँ ! मैं, MBA
कर रहा हूँ ! अब बताइये
जल्दी से !

सरदार :- भाईसाब , देखिये
आपकी पारिवारिक
पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है ,
आपके
माता पिता दोनों उच्च
शिक्षित हैं , आप खुद भी इतने
पढ़े लिखे हैं ,
पर मुझे अफ़सोस है
कि आप इतनी सी बात
नहीं जानते कि....

स्कूटर
का स्टैंड उसके नीचे
लगा होता है ,.....
😡😂😂😂

ज़िन्दगी के इस कश्मकश मैं
     वैसे तो मैं भी काफ़ी बिजी हुँ ,
     लेकिन वक़्त का बहाना बना कर ,
अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता !

जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है ,

           पर जहाँ से अपना दोस्त ना दिखे
               वो ऊंचाई किस काम की!!! "हर् स्कूल में लिखा होता है, "
"ऊसूल " तोडना मना है .....!!
हर बाग में लिखा होता है ,
"फूल " तोडना मना है ..!!
हर खेल मैं लिखा होता है ,
"रूल " तोडना मना है ..!!
.
.
काश ..!!
.
.
रिश्ते,परिवार ,दोस्ती मैं
भी लिखा होता की ..,
किसी का "दिल "
तोडना मना है ..!👌👌

Teri chahat me hum zamana bhool gaye
Tere baad kisi ko apnana bhool gaye..!!

Phir laga sara janha veerana hum ko,
Jese chaman me phool mehkna bhool gye

Tumse mohabbat hai btaya sare janha ko
Yahi baat tum ko btana bool gaye….!!

Hmne mita diya jaha bhi likha tha tera nam
Bas apne dil se mitana bhool gaye..!!

Wo juda hum se muskurate huye,
Magar apni palko se aansu hatana bhool gaye.!


Awesome !
poem on Kolkata You will enjoy till the last 👌

Kolkata is rich,
Kolkata is poor
Kolkata is never fast,
Kolkata is slow.

Little bit sweet,
and little bit sour.

Sometimes it's hot
At times too cold.

Mornings r lazy
& evenings r lazy

Noons r lazy but
Nights r crazy..

And any one U ask,
he always say "M free"
Dude, life in Kolkata''
Is just so easy...!

There is lot of Masti with
little bit of jhal muri.

Welcome to the city that
can't live, w/out ALU chop er jhuri !!

Dahi Papri ,ghughni and puchka
are all Kolkata chaat..
Relishing it with spicy chutney is no easy art..

From popcorn to ice-cream, all sold on cart,

Kolkata you're always close to my heart.!

Where local trains
usually run on time,
And violently rushing
for a seat is not a crime.

Here 3 PM for lunch and
12 AM to dine,

People face hardships,
but still say "it's fine".!

From dakshineshwar
to belurmath ,
And Victoria memorial to kalighat.

Marathi, Punjabi, Gujarati
Everyone together celebrate Eid and Diwali,

Holi is colorful and Diwali is cheerful,

Spend some time here and your life will be unforgetful.!

Billionaire to beggars,
all found in this city,
Be careful dude,
this place is a bit witty..,

Overall this dream world
is huge but pretty,
Kolkata
you're wonderful city.
👍
Because...
she is like mother to millions.

That's Kolkata
Dedicated to all Kolkatans ! 👌

Thursday, July 16, 2015

दिल को छू लेने वाली एक प्रेरणादायी कहानी😢😢😢
एक बार एक बस कंडक्टर था जो कि दॅनिक मुसाफिरों के साथ बुरा व्यवहार करता था...
लोग भी उस बुरे कंडक्टर से बहुत नाराज रहते थे...
एक बार एक छोटा बच्चा उसकी बस में सफर कर रहा था... उस बच्चे के पास टिकट के पैसे नहीं थे...
ये जानकर कंडक्टर गुस्सा हो गया और बच्चे को गेट के बाहर फेंक दिया.. दुर्भाग्यपूणवश बच्चा चलती गाड़ी के नीचे आ गया और मर गया...
कंडक्टर को दोषी मानकर और उसके पिछले चाल चलन को ध्यान में रखकर जज ने उसे सजा ए मौत दी.
उसे एक कमरे में ले जाया गया जहां बिजली वाली कुर्सी पर बिठाकर दर्दनाक मौत दी जाती थी...
उसे कुर्सी पर बिठाकर करेंट उसके शरीर में दौड़ा दी गयी..
पर...ये क्या... उस आदमी को कुछ नहीं हुआ...वो बच गया...
कानूनन उसने सजा भुगत ली थी.. इसलिए उसे छोड़ दिया गया...
अगले दिन से वह फिर अपने काम पर लौट आया.. पर अब वो बदल चुका था.. एक अच्छा इन्सान बन गया था... लोग भी अब उस अच्छे कंडक्टर से खुश थे...
एक दिन एक बच्चा बस में चढ़ा... उसके पास बस का किराया नहीं था...लेकिन इस बार उस कंडक्टर नें अच्छाई का परिचय देते हुए बच्चे से कुछ नहीं कहा...और उसे एक चौकलेट दी...बच्चा खुशी से उछलने लगा... वो गेट पर ही खड़ा था...अचानक उसका पैर फिसला और बच्चा नीचे जा गिरा...और उसकी मौत हो गई...कंडक्टर को जब जज के पास लाया गया...तो जज आगबबूला हो गया...उसने कंडक्टर की एक भी बात नहीं सुनी...और सजा ए मौत का फरमान सुना दिया...उसे जब दोबारा उस बिजली वाली कुर्सी पर बिठाकर करंट दिया गया...तो ये क्या...उसकी कुछ पलों में ही मौत हो गयी...
ये कॅसे हुआ...आपको शायद समझ में न आया हो कि ये कैसे हुआ...पहली बार करंट देने पर वो नहीं मरा...
पर दूसरी बार कुछ पलों में वो मर गया...
चलिए मैं समझा देता हूं..
इसका जवाब कहानी में ही छुपा हुआ है..
पहले वो एक बुरा कंडक्टर था..
बाद में एक अच्छा कंडक्टर बन गया..
So according to electrical engineering... bad conductor opposes electrical current and gives less passage to current and a good conductor does not oppose current...

Wednesday, July 15, 2015

Ek 5th class ka bacha Bill Gates ko letter likhta hai
Sir, Mujhe kuch sawal poochne hai

1. Keyboard ke letters sahi jagah nahi hai,
Keyboard ka sahi Version kab ayega..??

2. Windows Main START ka button hai, STOP ka nahi!!

3. Hum Ms-Word use karte hain,
Mr-Word kab Release hoga..??

4. Keyboard main ANY KEY ka button
Nahi to computer kyun maangta hai..??

Aakhir main ek zati Sawal

5. Aap ka naam GATES hai to aap
WINDOWS kyun banate hai..??


आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू - रोड वही रहेगी.
आप इकॉनामी क्लास में सफर करे या बिज़नस में, - आपका
वक्त तो उतना ही कटेगा.
आप टाइटन पहने या रोलेक्स, - समय वही रहेगा.
आपके पास एप्पल हो या सेमसंग - आपको कॉल लगाने वाले
लोग नहीं बदलेंगे..!
भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हें,
लेकिन सावधान रहे
क्योंकि जरूरते पूरी हो सकती हें, तृष्णा नहीं !
एक सच यै भी है की-
" पैसे वालो का आधा पैसा तो ये जताने में चला जाता है की
वे भी पैसे वाले है। ".🎋.


पुत्र : पापा “नेतागिरी” क्या है?
.
बाप : तेरी माँ घर चलाती है.. उसे “सरकार” मान लो,
.
में कमाता हूँ.. मुझे “कर्मचारी” मान लो.
.
कामवाली काम करती है उसे “मज़दूर” मान लो.
.
और तुम देश की जनता.
.
छोटे भाई को देश का “भविष्य” मान लो.
.
पुत्र : अब मुझे नेतागिरी समझ में आ गयी पापा..
.
कल रात मैंने देखा की “कर्मचारी मज़दूर के साथ किचन में भ्रष्टाचार कर रहा था.
सरकार सो रही थी, जनता चुपछाप देख रही थी और देश का भविष्य रो रहा था..।।। 😝😂😝😜😜😜


Tuesday, July 14, 2015

जाने कैसे कैसे रूप, दिखाती हैं ये पत्नियाँ
फिर भी सबके मन को भाती हैं ये पत्नियाँ

भोला भोला पति बेचारा समझ नहीं पाता
किस बात पर कब रूठ जाती हैं ये पत्नियाँ

थोड़ी सी तकरार है, है फिर थोड़ा प्यार भी,
रुलाकर हमें, प्यार से, हंसाती हैं ये पत्नियाँ

भोर में थकावट है, शाम को सजावट है
सारे रिश्ते प्यार से, निभाती हैं ये पत्नियाँ

थोड़ी सी नजाकत है, है थोड़ी शरारत भी
नाज नखरे भी कभी, दिखाती हैं ये पत्नियाँ

सुबह शाम पूजा करतीं, और रसोई में लगतीं
खाने में जाने क्या क्या पकाती हैं ये पत्नियाँ

ख्यालों में कभी खोयीं, या रातों में नहीं सोयीं
अपने सारे गम हमसे, छुपातीं हैं ये पत्नियाँ

मांगें लम्बी उमर पति की, सारे व्रत रख कर
कभी पति से व्रत नहीं, रखातीं हैं ये पत्नियाँ

मन कभी उदास हो, या सोच में डूबे हों हम
होकर भावुक सीने से, लगाती हैं ये पत्नियाँ

छोड के बाबुल का घर, सपने आँखों में लिये
सजाने को घर पिया का, आतीं हैं ये पत्नियाँ

ना दिन में आराम है, ना रात को विश्राम है
कुछ भी हो, घर को घर बनाती हैं ये पत्नियाँ🙍🙍🙎🙎🙅🙆💁🙋


Sunday, July 12, 2015

या बीएमडब्ल्यू - रोड वही रहेगी.
आप इकॉनामी क्लास में सफर करे या बिज़नस में, - आपका
वक्त तो उतना ही कटेगा.
आप टाइटन पहने या रोलेक्स, - समय वही रहेगा.
आपके पास एप्पल हो या सेमसंग - आपको कॉल लगाने वाले
लोग नहीं बदलेंगे..!
भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हें,
लेकिन सावधान रहे
क्योंकि जरूरते पूरी हो सकती हें, तृष्णा नहीं !
एक सच यै भी है की-
" पैसे वालो का आधा पैसा तो ये जताने में चला जाता है की
वे भी पैसे वाले है। ".🎋.

: हर सितम एक आईना है, तुमको देखूं बार-बार
खूने-जिगर तो तेरी जफा ही पाने को तरसता है

कागज के फूलों की खूशबू भर जाती है आंखों में
तेरे इन पुराने खतों में तेरा साया दिखता है



: देखें कि जमाने में क्या गुल खिलाते हैं हम
अब तक तो दर्द को ही उगाते रहे हैं हम

कश्ती के मरासिम से दरिया में आ गए
वरना किनारों से ही दिल लगाते रहे हैं हम

मुहब्बत की आग में जो जलके खाक हो चुके
उनमें भी कुछ धुएं को जगाते रहे हैं हम

नहीं जानता बेवफाओं से क्या रिश्ता हमारा
अब तक तो उनसे फासले बनाते रहे हैं हम


एक बार 3 लोग बैठ के बातें कर रहे थे !! और बड़ी जोर जो र से हंस रहे थे,
💥 उन में से -एक किसी मीडिया चैनल का मालिक था, एक विदेशी था,एक नेता था !!
सब से पहले विदेशी बोला -
💥यहाँ के लोग तो मुर्ख हैं,हमारा कूड़ा खाते हैं।
💥हमारे कुत्तो की साबुन से नहाते हैं।
💥हमारे बनाये कीटनाशक को अमृत समझ के पीते हैं।
💥इनकी ही गौ माता को मार कर,हम
मैग्गी, लेज, और सभी सामानों में मिलाते हैं।
💥ये मुर्ख ब्रांडेड समझ के ,मजे से खा जाते हैं।
💥नीम की दातुन को छुङवा के, लगा दिया कोलगेट घिसने पे....
जो बनती है, जानवरों की हड्डी पिसने पे !!
💥दीवाली जैसे त्यौहारों पे भी,
अब ये हमारी चोकलेट -कुरकुरे खाते हैं !!!!
💥और अपनी गौ माता के दूध में, मिलावट बताते हैं।!
💥हम यहाँ बैठ कर इनको, अपने इशारे पे नचवाते हैं।
💥राम सेतु आदि, यहाँ बैठ के तुड्वाते हैं।
💥यह थे कभी दुनिया के मालिक, आज नौकर इनको बना दिया।
💥आसमान से पटक कर, मिट्टी में इनको मिला दिया।
💥पर अक्ल इन मूर्खो को ,अभी भी नहीं आई !!!!!!
💥आज भी ब्रांडेड से नहाते हैं, ब्रांडेड खाते हैं।
💥ब्रांडेड चलाते हैं, ब्रांडेड पहनते हैं.....
हा हा हा हा हा.........
💥पूरे कमरे में गूंज रही, ठहाको की फुलवारी थी।
💥अब विदेशी के बाद नेता की बारी थी।!!!!
💥दारु का गिलास उठा के नेता बोला.....
💥अरे विदेशी भाई, तुमने हमको कम तोला।!!
💥ये लोग तुम्हारे गुलाम न होते,
हम अगर आपके साथ न होते।!!
💥हमने सोने की चिड़िया को रुलाया है,
💥यहाँ का राज हमने ही, तुम्हे दिलाया है।!!
💥तुमने तो सिर्फ पैसा और सामान दिया है।!!
💥असली पागल तो इनको; हमने किया है।!!
💥कभी जात के नाम पे ,कभी धर्म के नाम पे !!!!
💥हमने भाई भाई को लड़ाया है।!!!
💥हम देश को निचोड़ के बेच देंगे, तुम इत्मीनान रखना.....
💥बस पैसा कम न हो जाये "मेरे स्विस खाते" का ख्याल रखना।
💥इसी बीच मीडिया वाला चिल्लाया💥.....
💥 तोड़ दारु की बोतल, जोर से बङबङाया......
💥तुम दोनों कुछ भी न होते,
💥हम अगर आपके साथ न होते ????
💥तुम्हारी हर नीच हरकत "हम"छुपाते हैं।
💥पकड़ के किसी बेकसूर को;💀"ज़ालिम ज़ालिम "💀चिल्लाते हैं।
💥ब्रांडेड आपके इसलिए बिकते हैं, 💥क्यूँ की हर ब्रेक में हमारे दिखते हैं।
💀💀💥विदेशी सामान का असली "सच" ,हम दिखाते नहीं हैं।💀💀
💥इसलिए अच्छे स्वदेशी प्रोडक्ट टिक पाते नही हैं।!!!
💥अच्छे भले लोगों को हम,फंसा रहे हैं।!!
💥इसलिए आप सबको, मुर्ख बना रहे हैं।!!
💥👌हर चैनल हर एंकर बिकता है ।👌
💥इसलिए सुबह 6 बजे ,हर जगह विदेशी प्रोडक्ट दिखता है।!!
👌👌💥अगर सिर्फ "24 घंटे "हम,
ईमांनदारी से खबरें चला दें,
💥👮👿तुम दोनों को एक दिन में जेल भिजवा दें !!!!!👟👟
🙏🙏🙏
पति-पत्नी 👱👸 कार से 🚘 किसी शादी मे जा रहे थे. रास्ते मे कार पंक्चर हो गयी. बेचारा पति उतरा और स्टेपनी बदलने के काम पर लग गया.

पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी. सुनिये उसका भुनुर भुनुर-

देख कर तो चला ही नही सकते हो
नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढा दी
पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया
पता नही कैसे ड्राईवर हो
बीवी को बिठाकर भी रफ चलाते हो
जरूर नजर इधर उधर होगी
पता नही किसने तुमको लाईसेंस दिया
एक काम ठीक से कर नही सकते
पता नहीं स्टेपनी ठीक है भी कि नहीं
अब शादी मे भी देर से पहुँचेंगे
सोंचा था मेरी नयी साड़ी से सब जलेगी
अब तो वरमाला के बाद ही पहुँचेंगे
तुमसे तो मेरी कोई खुशी देखी नही जाती
अरे बड़े अजीब आदमी हो
कुछ कहोगे भी कि गूँगे ही बने रहोगे
मेरी तो किस्मत ही फूटी थी कि तुम मिले

बोलते बोलते बेचारी कलपने भी लगी

इतने मे एक बाईकसवार 🚲 आकर रूका और पूछा-भाई साहब कुछ मदद करूँ?

पति- भाई साहब अगर आप मेरी पत्नी से थोड़ी देर बातें कर लो तो मैं ये स्टेपनी लगा लूँ.

😜😝😛😁😃😷🙊


😊👍One day, during an evening class for adults, the psychology Teacher entered the class and told students, “Let’s all play a game!” “ What Game?”
The Teacher asked one of the students to volunteer.

A lady, Aliza came forward.

The Teacher asked her to write 30 names of most important people in her life on blackboard.

Aliza wrote names of her family members, relatives, friends, her colleagues and her neighbors.

The Teacher told her to erase 3 names that Aliza considered most unimportant.
Aliza erased names of her colleagues.
The Teacher again told her to delete 5 more names. Aliza erased her neighbor's names.

This went on until there were just four names left on the blackboard. These were names of her mother, father, husband and the only son...

The entire class became silent realizing that this wasn’t a game anymore for Aliza alone.

Now, The Teacher told her to delete two more names.

It was a very difficult choice for Aliza.
She unwillingly deleted her parents names.

“Please delete one more” said the Teacher.

Aliza became very nervous and with trembling hands and rears in eyes she deleted her son’s name. Aliza cried painfully...

The Teacher told Aliza to take her seat.
After a while Teacher asked "why your husband?? The parents are the ones that nurtured you, and the son is the one you gave birth to ??? And you can always find another husband !!!"

Total silence in the class.
Everyone was curious to know her response.

Aliza calmly and slowly said, “One day my parents will pass away before me.
My son may also leave me when he grows old, for his studies or business or whatever reason. The only one who will truly share his entire life with me, is my Husband”.

All the students stood up and applauded for her for sharing this truth of life.👏👏👏

This is true. So always value your life partner, it's not only for husbands but wives as well.
God has united these two souls and it's on you now to nurture this relationship above all.


एक आदमी गर्मी के दिनों में चलते हुए कूलर में पानी डाल रहा था
तभी उस की पत्नी ने कहा ये क्या कर रहे हो करंट लग जाएगा
आदमी-देख रहा हु तुम प्रॉपर करवाचोथ कर रही या नहीं
पत्नी को गुस्सा आया वो कुछ नहीं बोली.....
कुछ दिन बाद करवाचोथ आया पत्नी ने किया ऊस के अगले दिन पत्नी पति की ऊँगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला करंट लग जायेगा
पत्नी-डोंट वरी कल ही करवाचोथ का व्रत किया ह चैक कर रही हु प्रॉपर हुआ की नहीं😜😝😝😝

Nice story
Read n do share wid ur Near n Dear one's .

Once upon a time an old man spread rumors that his neighbor was a thief.
As a result, the young man was arrested. Days later the young man was
proven innocent. After been released he sued the old man for wrongly
accusing him.

In court the old man told the Judge: 'They were just comments, didn't
harm anyone..'

The judge, before passing sentence on the case, told the old man: 'Write
all the things you said about him on a piece of paper. Cut them up and
on the way home, throw the pieces of paper out. Tomorrow, come back to
hear the sentence.'

The next day, the judge told the old man: 'Before receiving the
sentence, you will have to go out and gather all the pieces of paper
that you threw out yesterday.'

The old man said: 'I can't do that! The wind spread them and I won't
know where to find them.'

The judge then replied: 'The same way, simple comments may destroy the
honor of a man to such an extent that one is not able to fix it.

"If you can't speak well of someone, rather don't say anything"

'Let's all be masters of our mouths, so that we won't be slaves of ou


राजा भोज ने कवि कालीदास से दस सर्वश्रेष्ट सवाल किए
1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है?
उत्तर- ''मां''
2- सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है?
उत्तर- "कपास का फूल"
3- सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौनसी है
उत्तर- वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध ।
4-सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी
- "वाणी की"
5- सर्वश्रेष्ठ दूध-
"मां का"
6- सबसे से काला क्या है
"कलंक"
7- सबसे भारी क्या है
"पाप"
8- सबसे सस्ता क्या है
"सलाह"
9- सबसे महंगा क्या है
"सहयोग"
10-सबसे कडवा क्या है
ऊत्तर- "सत्य".

एक पल के लिये सोचो कि यदि दोस्त ना होते तो क्या हम ये कर
पाते----
.
.नर्सरी में गुम हुये पानी की बॉटल
का ढक्कन कैसे ढूंढ पाते
.
.LKG में A B C D लिख कर होशियारी किसे दिखाते
.
.UKG में आकर हम किसकी पेन्सिल छुपाते
.
.पहली में बटन वाला पेन्सिल बॉक्स किसे दिखाते
.
.दूसरी में गिर जाने पर किसका हाथ सामने पाते
.
.तीसरी में absent होने पर कॉपी
किसकी लाते
.
.चौथी में दूसरे से लड़ने पर डांट किसकी खाते
.
.पांचवी में फिर हम अपना लंच किसे चखाते
.
.छठी में टीचर की पिटाई पर हम
किसे चिढा़ते
.
.सातवीं में खेल में किसे हराते / किससे हारते
.
.आठवीं में बेस्ट फ्रेंड कह कर किससे मिलवाते
.
.नवमीं में बीजगणित के सवाल किससे हल
करवाते
.
.दसवीं में बॉयलाजी के स्केचेज़ किससे बनवाते
.
.ग्यारहवीं में "अपनी वाली" के
बारे में किसे बताते
.
.बारहवीं में बाहर जाने पर आंसू किसके कंधे पर बहाते
.
.मोबाइल नं. से लेकर "उसके भाई कितने हैं" कैसे जान पाते
.
.मम्मी, पापा,दीदी या भैय्या
की कमी कैसे सह पाते
.
.हर रोज कॉपी या पेन भूल कर कॉलेज कैसे जाते
.
."अबे बता" परीक्षा में ऐसी आवाज किसे लगाते
.
.जन्मदिनों पर केक क्या हम खुद ही अपने चेहरे पर
लगाते
.
.कॉलेज बंक कर पिक्चर किसके साथ जाते
.
."उसके" घर के चक्कर किसके साथ लगाते
.
.डिग्री मिलने की खुशी हम किसके
साथ बांटते
.
और आप जैसा दोस्त ना होता तो ये सब किसे बताते

बहनों की डोलियां हम किसके कंधों के भरोसे उठाते
.ऐसी ही अनगिनत यादों को हम कैसे जोड़ पाते
बिना दोस्तों के हम सांस तो लेते पर,
शायद जिन्दगी ना जी पाते ।
.
सभी दोस्तों को समर्पित
अच्छा लगे तो आप जरुर थेँक्स बोलेँ और अपने दोस्तोँ को
भी शेयर करेँ !!!


Saturday, July 11, 2015

Six Easy ways to earn, even after death :

1). Give a Holy Book to someone. Each time one reads from it, you gain.

2). Donate a wheelchair to a hospital. Each time a sick person uses it, you gain.

3). Participate in building a Temple, hospital, school or college. Anybody uses it, you gain.

4). Place a water cooler in a public place. Anybody drinks water, you gain.

5). Plant a tree. You gain whenever a person or animal sits in its shade or eats from it.

6). And the easiest of all is to Share this message with people.
Even if one applies any of the above, you gain.
I just did!!!


पत्नी पति से बोली: "देखो जी, शिव -पार्वती के फोटो में शिव जी त्रिशूल लिए हुए हैं.....
विष्णु -लक्ष्मी के फोटो में विष्णु जी चक्र के साथ हैं.....
और सीता- राम को देखिये तो राम जी के हाथ में धनुष है!

सिर्फ राधा -कृष्ण के तस्वीर में बांसुरी बजाते कृष्ण है।
ऐसा क्यूँ .........?"

पति ने समझाया:- "अरे पगली, इतनी छोटी सी बात नहीं समझती हो!!

सभी देवता अपनी पत्नियों के साथ है इसलिए अपने हथियारों के साथ हैं...

और अपने कृष्णजी अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ है तो चैन की बंसी बजा रहे हैं ......!!"

❤सभी दमपत्तियों को समर्पित❤


जब मैं 3 वर्ष का था तब मैं यह सोचता था की मेरे पिता दुनिया के सबसे मजबूत और ताकतवर इंसान हैं
.
.
.
.
.
जब मैं 6 वर्ष का हुआ तब मैंने महसूस किया की मेरे पिता दुनिया के सबसे ताकतवर ही नहीं सबसे समझदार इंसान भी हैं
.
.
.
.
.
जब मैं 9 वर्ष का हुआ तब मैंने यह महसूस किया की मेरे पिता को दुनिया की हर चीज़ के बारे में ज्ञान है
.
.
.
.
.
जब मैं 12 वर्ष का हुआ तब मैंने यह महसूस करने लगा की मेरे दोस्तों के पिता मेरे पिता से ज्यादा समझदार हैं
.
.
.
.
.
जब मैं 15 वर्ष का हुआ तब मैंने यह महसूस किया की मेरे पिता को दुनिया के साथ चलने के लिए कुछ और ज्ञान की ज़रूरत है
.
.
.
.
.
जब मैं 20 वर्ष का हुआ तब मुझे यह महसूस हुआ की मेरे पिता किसी दूसरी दुनिया के हैं और यह मेरी सोच के साथ नहीं चल सकते
.
.
.
.
.
जब मैं 25 वर्ष का हुआ तब मैंने यह महसूस किया की मुझे किसी भी काम के बारे में अपने पिता से सलाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि उन्हें हर काम में कमी निकलने की आदत सी पड़ गयी है
.
.
.
.
.
जब मैं 30 वर्ष का हुआ तब मैं यह महसूस करने लगा की मेरे पिता को मेरी नक़ल करने से कुछ समझ आ गयी है
.
.
.
.
.
जब मैं 35 वर्ष का हुआ तब मुझे लगा की छोटी मोती बातों में उनसे सलाह ली जा सकती है
.
.
.
.
.
जब मैं 40 वर्ष का हुआ तब मैंने यह महसूस किया की कुछ ज़रूरी बातों में सलाह लेनी चाहिए
.
.
.
.
.
जब मैं 50 वर्ष का हुआ तब मैंने यह फैसला किया की अपने पिता की सलाह के बिना कुछ नहीं करना चाहिए क्योंकि मुझे यह ज्ञान हो चूका है की मेरे पिता दुनिया के सबसे समझदार व्यक्ति हैं पर इससे पहले मैं यह समझ पाता और अपने फैसले पर अमल कर पाता मेरे पिता जी इस संसार को अलविदा कह गए और मैं अपने पिता की हर सलाह और तजुरबे से वंचित रह गया

-"Swami Vivekanand"
Agar dil pe lge to zaroor forward kare...👌👍