Thursday, December 10, 2015

बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और....

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।

जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...  
  क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।


"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"?.: 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नहीं………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀 , ❤❤❤❤❤

10 Two & three liner short stories :-

1) She was very excited today, after all the school was re-opening after a long summer break.
Now, once again, she could start selling stationery at the traffic signal to feed her family.

2) She, a renowned artist and a strict mother, often scolded her 6-year-old son for he could never draw a line straight.
As he breathed slowly into the ventilator, she begged him to make one more crooked line on the ECG.

3) "Everyone goes with the flow… but the one who goes against it becomes someone remarkable.”
Before I could explain this to the traffic police, the man issued me a Fine.

4) Their love was different; She was happy every time he kicked her in the stomach.
Every time he kicked she loved him more. She waited for the time she would hold her baby for the first time.

5) All my toys are yours...!
Read her brother’s death note.

6) They took his father,
and only returned a flag.

7) At 25, I became a mother of one; at 27 I became a mother of two; and today, at 55, I have become a mother of three!
My son got married today, and brought home his wife!

8) “Born to rich parents, this boy is so lucky,” exclaimed the neighbors!
Somewhere in heaven, three unborn sisters cried.

9) “You ruined my career, I was supposed to be an executive director,” she thought to herself.
The little angel held her finger tightly and she forgot everything; A mother was born.

10) Once a 5-year-old boy was standing barefoot in the shallow water of the ocean.
He was repeating the same sentence to the waves – “Even if you touch my feet a thousand times, I won’t forgive you for taking my parents away.


Monday, December 7, 2015

जिंदगी अगर कम्प्यूटर होती और रिश्ते प्रोग्राम तो शायद इसमें भी हमें कस्टमर केयर को फोन कर टेक्नीकल सपोर्ट की मदद लेनी पड़ती।
कुछ ऐसे - -----------

एक महिला ने आईटी टेक्नीकल सपोर्ट को फोन किया :
महिला : मुझे ‘हस्बैंड 1.0’ प्रोगाम में मुश्किल हो रही है।

टेक्नीकल सपोर्ट : कब से है यह दिक्कत।

महिला : देखिए, पिछले साल मैंने अपने ‘बॉयफ्रेंड 5.0’ को अपडेट कर ‘हस्बैंड 1.0’ इंस्टॉल किया था। उसके बाद से ही पूरा सिस्टम स्लो हो गया है।

खासतौर पर ‘फ्लॉवर’ और ‘ज्वेलरी’ एप्लीकेशन ने काम करना बंद कर दिया है।

ये एप्स ‘बॉयफ्रेंड 5.0’ में अच्छी चलती थीं।
इसके अलावा ‘हस्बैंड 1.0’ ने ‘रोमांस 9.5’ प्रोग्राम भी अनइंस्टॉल कर दिया है।
इसकी जगह ‘न्यूज 5.0’, ‘मनी 3.0’ और ‘क्रिकेट 4.1’ जैसे फालतू प्रोग्राम इंस्टॉल हो गए हैं।
अब मैं इसे कैसे सुधारूं?

टेक्नीकल सपोर्ट : जी मैम,
‘हस्बैंड 1.0’ इंस्टॉल करने के बाद ऐसी समस्या होती रहती है।

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि ‘बॉयफ्रेंड 5.0’ एक एंटरटेनमेंट पैकेज था,
जबकि ‘हस्बैंड 1.0’ ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इसे सुधारने के लिए ‘आंसू 6.2’ प्रोगाम डाउनलोड करें।

इससे ‘ज्वेलरी 3.0’ और ‘फ्लॉवर्स 3.5’ एप्लीकेशन अपने आप इंस्टॉल हो जाएंगी।

हालांकि याद रखें-
‘आंसू 6.2’ ज्यादा इस्तेमाल करने पर ‘हस्बैंड 1.0’ हमेशा के लिए ‘साइलेंस 3.5’ या ‘बियर 3.1’ पर चला जाएगा।

साथ ही ‘हस्बैंड 1.0’ के ओरिजनल पैकेज को डिस्टर्ब न करें।

ऐसा करने पर नया वायरस ‘गर्लफ्रेंड 2.5’ डाउनलोड हो जाता है।

इसके अलावा ‘बॉयफ्रेंड 5.0’ को दोबारा इंस्टॉल करने की कोशिश भी न करें।

ऐसा करने पर आपका लाइफ ऑपरेटिंग सिस्टम क्रैश हो जाएगा।
बाकी आपकी मर्जी।

😛😜😀😂😄😛
🎭🐼😎㊗🌷🌺🎎🍀बेवफाई का डर था तो प्यार क्यों किया
तनहाई का डर था तो इकरार क्यों किया
मुझसे मौत भी पूछेगी आने से पहले
कि जो नहीं आने वाले थे
तूने उनका इंतजार क्यों किया.........🌺
🌷गजब के ख़रीददार हो तुम राहे इश्क़ के
तुम मुस्कुरा देते हो और हम बिक जाते है.........😎
㊗न शिकायतें न सवाल हैं कोई आसरा न मलाल है
तेरी बेरुखी भी कमाल थी तेरा मनाना भी कमाल है.........🌺
👮🏿 खुशियों की आरज़ू में मुकद्दर सो गए
आंधी ऐसी चली कि अपने भी खो गए
क्या खूब था उनका अंदाज़-ए-मोहब्बत
प्यार देने आए थे और पलकें भिगो गए.........💙 🐼अब हवा जिधर जाये मैं भी उधर जाऊंगा
 मैं खुश्बू हूँ हवाओं में बिखर जाऊंगा
 अफ़सोस तुम्हें होगा मुझे सताओगे अगर
 मेरा क्या जितना भी जलाओगे उतना ही निखर जाऊंगा.........🍀
🎭दर्द आँखों में झलक जाता है पर होंठों तक नहीं आता
 ये मज़बूरी है मेरे इश्क़ की जो मिलता है खो जाता है........🎎
 👺उसे भूलने का जज़्बा तो हर रोज़ दिल में आता है
 पर कैसे भुला दे दिल हर जर्रे में उसको पाता है..........🌷
🐼इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है
 तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है
 अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी
 जबकि दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है.......㊗
👮🏿कटी पतंग का रुख तो था
मेरे घर की तरफ
मगर
उसे भी लूट लिया
ऊँचे मकान वालो ने........💙
💝अगर मुहब्बत की हद नहीं कोई
 तो फिर दर्द का हिसाब क्यों रखूँ.........🌚
😎ये मुकद्दरों की लिखावटें जो चमक गईं वो पढी गई
जो मेरी कलम से लिखा गया वो क्युं किसी ने पढा नहीं........👺
🎭मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी बस तुम याद आए और मौसम सुहाना हो गया..........🐼
🍀मेरे दिल की सिम्त ना देख तू ये किसी और का मुकाम हैं
यहां उसकी यादें मुकीम हैं ये किसी को मैने दिया नहीं..........💝
㊗क्यों अजीब सी ख़ामोशी पसरी है शायरों की महफ़िल में
क्या किसी को दर्द का मरहम मिल गया किसी और महफ़िल में.........🌷
🎭कदम दो चार चलता हूँ मुकद्दर रूठ जाता है
हर इक उम्मीद से रिश्ता हमारा टूट जाता है
जमाने को सम्भालूँ गर तो तुमसे दूर होता हूँ,
तेरा दामन सम्भालूँ तो जमाना छूट जाता है🔵...
(1)
Put your wife in a room & lock it.
Put your dog in another room & lock it !!!
Open both rooms after 2 - 3 hours & see who is Happy to see you, and who will BITE you !

(Group members are advised not to try this at home as these stunts were performed by professionals; who are now divorced; and living happily with their dog!!)

Don't laugh loud ----
The extended version says...

2)
Put your husband in a room & lock it.
Put your dog in another room & lock it !!!
Open both rooms after 2 - 3 hours & you will be happy to see your dog waiting for you.. but you'll be angry looking at your husband sleeping like he never slept before!!!


3)
Always keep your spouse’s picture as mobile screen saver.
Whenever you face a problem, see the picture & say: "if I can handle this, I can handle anything!"… Superb Attitude for Life!!


(4)
If wife wants husband’s attention, she just has to look sad & uncomfortable.
If husband wants wife’s attention, he just has to look comfortable & happy.

(5)
A Philosopher HUSBAND said:- "Every WIFE is a ‘Mistress’ of her Husband…
 “Miss” for first year & “Stress” for rest of the life…"!!!!


(6)
Million Dollar Truth:
If Saturday and Sunday doesn't excite you, then change your Friends.
If Monday doesn't motivate you, then change your profession.
If Monday is too exciting, and you are dying to get to work, then you should change your spouse!!

(7)
Do you remember the tingling feeling when you took the decision to get married?
That was common sense leaving your body.

(8)
Generally a man does not go to the place again where he has been cheated once…
But many people still go to their in-laws place..?

(9)
Pappu: Dad, l got selected for a role in a play for annual day!
Dad: What role are you playing?
Pappu: A husband!
Dad: Stupid, ask for a role with dialogues!

(10)
Man outside phone booth: “Excuse me you are holding phone since 29 minutes and you haven’t spoken a word”.
Man inside: “I am talking to my wife”

(11)
A very intelligent girl was asked the meaning of marriage..
She said- “sacrificing the admiration of hundred guys, to face the criticism of one idiot”

(12)
Position of a husband is just like a Split AC, No matter how loud he is outdoor, He is designed to remain silent indoor!

(13)
Best one line ad by a married man on OLX:
"For Sale – Wedding Suit, used only once by Mistake"
 🐤🐏


तू मूझे नवाज़ता है, ये तेरा करम है मेरे खुदा,
वरना तेरी मेहरबानी के लायक मेरी इबादत कहाँ,
रोज़ गलती करता हू, तू छुपाता है अपनी बरकत से,
मै मजबूर अपनी आदत से, तू मशहूर अपनी रेहमत से!
मेरी इज्जत के लिए काफी है के मैं तेरा बंदा हूँ..I
और
मेरी फिक्र के लिए ये काफी है कि तू मेरा खुदा है..I
तू वैसा ही है जैसा मैं चाहता हूँ..I
बस.. मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहता है।

Sunday, December 6, 2015

अनलिमिटेड बेइज्जती😄
🌞गर्मी मै बस स्टॉप पर 25 -30 लोग
बस का इंतजार कर रहे थे
एक भिखारी आया और सब से
1-1 रुपया लेकर
ऑटो मै बैठ कर चला गया
😝😝😝😝😝
________________________
हँसी नहीं रुकेगी
😊😊😊😊😊😊😊😊
टीचर ने हमारे Admin से पूछा :-
"तुमने कभी कोई नेक काम किया है" ?
Admin : हाँ सर ...
एक बुजुर्ग पैरों में तकलीफ की
वजह से धीरे-धीरे घर जा रहे थे...
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया...!
जल्दी पहुँच गए...
🐩🐩🐩🐩🐩🐩🐩🐩🐩🐩
__________________________
Wife -तुम्हें कुछ याद भी रहता है.....
आज हमारी 'WEDDING
ANNIVERSARY' है.
.
.
.
Husband-ओह,
मैं तो भूल ही गया था.....
आओ 2 मिन्ट का मौन
रखें..
😅😅
_____________________
पप्पू रेडियो लेकर
खेत में पोट्टी करने जा रहा था...
गाँव के एक आदमी ने पुछा...
रेडिओ लेकर क्यों जा रहे हो...
पप्पू...
गाना सुनते हुए मज़े से करुगा...
वापसी में....
आदमी...आज तो मज़े से
की होगी....
पप्पू... खाक मज़े से की...
शुरू ही की थी के...
"जन गन मन" शुरू हो गया...
खड़े-खड़े ह करनी पड़ी...
😝😝😝
🚶💩👈
😷😝😆👋👋😂😆
_____________________
संता की तपस्या से
खुश होकर भगवान बोले:
'वर मांगो वत्स`!
संता: प्रभु!
जैसा आप सोच रहे हैं
मैं वैसा नहीं हूँ,
मुझे वधु चाहिए'
😆
____________________
लड़का : फोन में हीटिंग प्रॉब्लम
आ रही है।
बहुत
गरम हो रहा है।
..
..
दुकानदार : इसमें हमारी कोई गलती नहीं है,
भगवान ने आपकी मम्मी की दुआ कबूल कर ली है,
'आग लगे इस फोन को।' 😄😃😀😊☺😉😜😝😛😳
👍👌
______________________
शिक्षक ने कक्षा मे पूछा:-
सीनियर (senior) और
जूनियर (Junior) मे
क्या अन्तर है ?
केवल एडमिन ने हाथ खङा किया
..........

शिक्षक ने कहा- शाबास बेटा बताओ
👏👏👏
एडमिन- सर
जो समुद्र के पास रहता हो
वो सीनियर (sea- near)
और जो
चिङियाघर के पास रहता हो
वो (zoo-near)
😂😂😂😂
शिक्षक आज तक कोमा मे है..
और
Admin..
आज. 5 ग्रुप चला रहा है..
😜😍😝😜😍
____________________
😄😄😇😇😛😛😝😝
___________________
[एक आदमी ने
कंडक्टर से पूछा –
“आप कितने घंटे बस में रहते हो ?”
कंडक्टर – “24 घंटे !”
आदमी – “वो कैसे ?”
कंडक्टर – “देखिये, 8 घंटे तो
सिटी बस में रहता हूँ …
और बाकी के 16 घंटे
बीवी के बस में रहता हूँ !!!”
😂😂😂😂😝 😜😜😜😂😂😂😜😜😜

वकील: "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।

जज: "किताब पेश की जाये।"

किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 5 नोट थे।
.
.
.
जज मुस्कुराते हुए बोला:-
"बहुत खूब!!!! इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।""

😜😜😜😂😂😂😜😜😜


हायकोर्ट ने आज ये स्पष्ट किया है क़ि.....
.
.
.
अगर पति परमेश्वर है ...!!
.
.
तो....
.
.
.
बॉय फ्रैंड भी
छोटा मोटा भैरो बाबा माना जायेगा ।।।।

😜😜😜😂😂😂😜😜😜

🏆Most Awarded Joke of 2015🏆

टीचर - 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।

संता ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..

टीचर - 6 कहां है ?

संता - जी वो तो मर गया।

टीचर - मर गया? कैसे मर गया???

संता ...जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !

😜😜😜😂😂😂😜😜😜


नौकरी के लिए इंटरव्यू चल रहा था....

बहुत लम्बी लाइन लगी हुई थी...

गेट पर लिख रखा था......
अंदर आने के लिए जो सबसे कम शब्द बोलेगा उसे नौकरी दी जाएगी...

अब कोई कहे:- मै आई कम इन सर...

कोई:- क्या में अन्दर आ सकती हूँ...

कोई कुछ कोई कुछ ...
.
.
.
एक जाट बड़ी गौर ते देखे था...

इब जाट का नंबर आया..

जाट ने कमरे के गेट में गर्दन भीतर करी और
बोल्या :----
बडू.....

😜😜😜😂😂😂😜😜😜

एक बार एक चौधरी अपने लड़के के लिये लड़की देखने गया

लड़की कुछ ज्यादा ही काली थी, चौधरी को बिलकुल पसंद नहीं आई

लड़की का बाप बोला- चौधरी साहब लड़की पसंद कर जाओ, कार दे देंगे दहेज़ में

चौधरी बोला - भाई तू तो कार दे देगा, अगर ये काला जामुन हमारे घर आ गया तो अगली पीढ़ी में हमें हमारी लड़की ब्याहने के लिए हेलीकॉप्टर देना पड़ेगा!!!!!

😜😜😜😂😂😂😜😜😜


हरियाणवी कुवाँरा ब्याह न होने के कारण दुखी होकर अपने दोस्त से बोला-
 
"मनैं तो कई बार यू लागै
.
.
कि मेरी वाली तो भ्रुण
हत्या में मारी गई.."

😜😜😜😂😂😂😜😜😜 एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।

दूसरा पागल- ये क्या है?

पहला- लव लेटर है।

दूसरा- मगर ये तो खाली है।

पहला- आज कल बोलचाल बंद है।😜😝😃😄😂😂😂

 🔻एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था.
एक भले आदमी ने उसके पास आकर पूछा –
“आखिर इतनी ज्यादा पीनेकी क्या जरूरत थी ?
”शराबी – “मजबूरी थी … पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था..
भला आदमी – “आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?”.
शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था … !”..🔺😝
पागलो के अस्पताल के एक रूम में सभी पागल डांस कर रहे थे..

 बस एक पागल चुपचाप बैठा था . . .

 डॉक्टर समझा,वो ठीक हो गया और पूछा तुम डान्स क्यों नहीं कर रहे?



. पागल: अरे बेवकूफ मै "दूल्हा हूँ...!
😂😂😂😂😂😂
गुप्ता जी के पड़ौसी तिवारी जी के यहाँ मेहमान आये।
उन्हें खटिया की जरूरत पड़ी तो वे एक खटिया माँगने गुप्ता जी
के घर गये।

गुप्ता जी ने असमर्थता जताते हुए कहा - यार माफ करना ,
घर में सिर्फ दो ही खटिया है - एक पर में और बेटा सोते हैं
तथा दूसरी पर मेंरी पत्नि और बहू।

तिवारी जी - यार खटिया न दो, कोई बात नहीं,
पर सोया तो ठीक से करो।
😃😃😃😃😃😜
एक REXONA नाम की लडकी थी
😘😘😘😜😝🌹🍁🍃
 जिसके parents का नाम DYNA
 और
CINTHOL था.😘😘
-😘😝😜एक MARGO नाम का लडका था जो
😘💚💜
REXONA को बहोत
😘😜😝🌹💐🌸🌷
 प्यार करता था और REXONA भी
💐🌹😘😜
MARGO को अपना
😜😘😄
LIFEBOY बनाना चाहती थी.
दोनोँ का प्यार PEARS की
😘😜😝
 तरह बिलकुल साफ था.
😘🌹🍂🍃
1 दिन दोनोँ की शादी BREEZE🌹
😘😝😜
 Garden मेँ होती है.😘😍
शादी मेँ*
😘😍😜
🌹
DETTOL ,🌹
🍃🍂🌹💐
 MEDIMIX,🌹
💐😘😍😜
😍
 LUX, 😜
😘
FAA ,😘😜
🌹
 NIRMA ,
🌹
 VIVEL,💐
 DOVE😝😜😘😍
आदि रिश्तेदार भी आते हैँ.
😍😘😜
शादी के बाद उनके जुडवाँ बच्चे होते
 हैँ ...💗💋
JOHNSON & JOHNSON.💜💚
हँसो मत ...💞
ये एक तरीका था आपको बताने था
 कि--😍😘😜
Market मेँ बहुत types
के साबुन मिलते हैँ...💛
💙💚💚😻😜😝
नहा भी लिया करो...
😜😘
ठँड सबको लगती है ! -*😍
संता अकेले ही जोर जोर से हँस रहा था.

जसवंत- क्या बात बहुत खुश हो?

संता- कल रात मेरे दोस्त बंता ने चुपके से
मेरे फोन से मेरी गर्ल-फ्रेंड का नंबर ले लिया...

जसवंत- “ओहहहहहहह!!! फिर?”

फिर क्या, बेवकूफ साला..... कल रात से अपनी ही बहन को
रोमांटिक मेसेज भेजे जा रहा है.😜👍😜
😀😝😜😂😂
एक आदमी अपनी बेटी का रिश्ता तय करके घर आया।

लड़की की माँ ने पूछा" - "लड़कवा की करो है? "

आदमी "- पी ओ है। "

माँ "- पियो है, तब नाय करबय। "


आदमी"- अरे पी ओ है बैंक में।

"माँ "- बाप रे बाप तब तो आर ना करबय, बैंकवा में भी पियो है। "

🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷😀😀😀😀😀😀😀

Saturday, December 5, 2015

😊
: मै यादों का
किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं.

मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.

अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.

कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं

सारे यार गुम हो गये हैं
"तू" से "तुम" और "आप" हो गये है


मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.

धीरे धीरे उम्र कट जाती है
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है
और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है ...
- किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते, फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते ...

- जी लो इन पलों को हस के दोस्त,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते ...

Friday, December 4, 2015

इस जीवन की चादर में,
सांसों के ताने बाने हैं,
दुख की थोड़ी सी सलवट है,
सुख के कुछ फूल सुहाने हैं.
क्यों सोचे आगे क्या होगा,
अब कल के कौन ठिकाने हैं,
ऊपर बैठा वो बाजीगर ,
जाने क्या मन में ठाने है.
चाहे जितना भी जतन करे,
भरने का दामन तारों से,
झोली में वो ही आएँगे,
जो तेरे नाम के दाने है.
    सुपरबॉत !
    🌹🙏🌹
जब मनुष्य जन्म लेता है तो उसके पास सांसे तो होती हैं पर कोई नाम नहीं होता और जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो उसके पास नाम तो होता है पर सांसे नहीं होती। इसी सांसे और नाम के बीच की यात्रा को "जीवन" कहते हैं। ना किसी के अभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो। यह जिंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो....
ज़िन्दगी निकल जाती है ढूँढने में कि,
ढूंढना क्या है..?
अंत में तलाश सिमट जाती है
इस 'सुकून' में कि जो मिला,
वो भी कहाँ 'साथ' लेकर जाना है.🌷

समय' हर 'समय' को बदल देता है,

सिर्फ 'समय' को थोड़ा 'समय' दो !
🌹

Thursday, December 3, 2015

Motivational message of the year

1) "If you don't love your job ..
Take a home loan ".
U will start loving it...

2) take another loan, you will start loving your boss as well

3) Get married .. You will start loving your office too ...😎
इंसान' एक दुकान है,
और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
कि दूकान 'सोने' कि है,
या 'कोयले

👏👏👏👏👏👏👏👏

एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के लिये निकला

आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में ही बारिश शुरू हो गई और
मैं भीग गया...!!!
.
घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक नही सकते थे...??"

बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े हो जाते ...??"

पापा ने कहा -:
"खड़े कैसे हो जाते..!!
जनाब को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"


इतने में मम्मी आई
 और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -:
"ये बारिश भी ना...
थोड़ी देर रुक जाती
 तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"

'माँ' तो 'माँ' होती है...
A drunkard is stopped by the Police around 1 am. & is asked where he is going at this time of night.

The man replies, "I am going to attend a lecture on alcohol abuse & ill effects on my health."

Officer: Really....??? Sounds interesting, Who is giving that lecture at this time of night.....???"
...
Man replies "My Wife"!!!
Best msg of life👌

हम उन्हे रूलाते हैं, जो
हमारी परवाह करते हैं...
👉(माता/पिता/पत्नी/दोस्त )👈

हम उनके लिए रोते हैं, जो
हमारी परवाह नहीं करते...
👉(औलाद )👈

और, हम उनकी परवाह
करते हैं, जो हमारे लिए
कभी नहीं रोयेगें !...
👉(समाज)👈
लड़की फ्रेंड बनती है
तो शादी जैसी फिलिंग भले ही न आती हो…

पर जब अनफ्रेंड करती है…

तो कसम से तलाक…

जैसी फिलिंग जरूर आने
लगती है।

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
अर्ज़ है:- रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरु करना है.....
😜😜😜😂✌✌✌😃😃😃😃
-------------------------------------
पति:- ये कैसा खाना बनाया है तुमने,
बिलकुल गोबर जैसा.....?
पत्नी:- हे भगवान, इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है.....
😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃
-------------------------------------
सब्जी वाला सब्ज़ी पर पानी छिड़क रहा था,
काफ़ी देर हो गई,
कस्टमर ग़ुस्से में बोला: भाई साहब,
अगर भिंडी को होश आ गया हो तो एक किलो दे दो.....
😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃😃
-------------------------------------
पत्नी: अगर मेरी शादी किसी "राक्षस" से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!
Awesome Reply:-
पति: पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है...!!
बीवी office से थोड़ा जल्दी घर पहुँची तो चुपचाप bedroom का दरवाजा खोला तो देखा कि कम्बल में 2 की बजाए 4 टाँगे नजर आ रही थी।. उसने आव देखा ना ताव, एक क्रिकेट का bat ऊठाया और ज़ोर-ज़ोर से मारना शुरू कर दिया। जब मार-मार के थक गयी तो पानी पीने kitchen में गयी ...... और देखा कि उसका पति बाहर balcony में बैठे magazine पढ़ रहा है।
पति बोला : तुम्हारे मम्मी-पापा आये हैं और मैंने उनको bedroom में
सुलाया है। जा के मिल लो ....
------------------------
Moral: और करो शक.
😀😀😀😀😀😀😀😀
 😳😳
कीचड़ में पैर फंस जाये तो
                     नल के पास जाना चाहिए
                                 मगर.........
                           नल को देखकर
                   कीचड़ में नही जाना चाहिए,
                               इसी प्रकार..
                 जिन्दगी में बुरा समय आ जाये
                                  तो....
                पैसों का उपयोग करना चाहिए
                              मगर........
                        पैसों को देखकर
                बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए      
           🌹: 👌शानदार बात👌
😜😝😜😝😜😝😜
प्राचीन काल में जो लोग

अपनी नींद, भोजन, हंसी, परिवार, अन्य संसारिक सुखों को त्याग देते थे,

उन्हें ऋषीमुनी कहा जाता था...
..
..
कलयुग में उन्हें Employee कहा जाता है...!!!!
😝😛😄😜😛😝
Woman on death bed...

Relatives:अम्मा, कोई इच्छा हो तो बताओ
Amma::श्रद्धान्जली में मेरा वो गोवा वाला फ़ोटो लगाना। उसमे पतली लग रही हूँ मैं।

O womania 💃💃💃💃
सन 1970 में :- दूल्हा सोचता था __
दहेज़ में रेडियो मिल जाए ,
सन 1980 में :- दहेज़ में सायकल मिल जाये ,
सन 1990 में :- दहेज़ में बाईक मिल जाए ,
सन 2000 में :- दहेज़ में कार मिल जाए ,
सन 2015 में :- बस बिना बॉय फ्रेंड वाली दुल्हन
मिल जाए और कुछ भी नहीं चाहिए।😥😥😥😥😥
😝😂😄
🙏जरूर पढ़े:एक व्यंग्य


अक्ल बाटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें

सभी आदमी खड़े हुए थे कहीं नहीं थी नारी ।
सभी नारियाँ कहाँ रह गई
था ये अचरज भारी।।

पता चला ब्यूटी पार्लर में पहुँच गई थी सारी ।
मेकअप की थी गहन प्रक्रिया एक एक पर भारी।।

बैठी थीं कुछ इंतजार में कब आएगी बारी।
उधर विधाता ने पुरूषों में अक्ल बाँट दी सारी।।

ब्यूटी पार्लर से फुर्सत पाकर जब पहुँची सब नारी।
बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म है नहीं अक्ल अब बाकी।।

रोने लगी सभी महिलाएं नींद खुली ब्रह्भा की
पूछा कैसा शोर हो रहा है ब्रह्मलोक के द्वारे।
पता चला कि स्टॉक अक्ल का पुरुष ले गए सारे।।

ब्रह्मा जी ने कहा देवियों बहुत देर कर दी हैं।
जितनी भी थी अक्ल वो मैंने पुरुषों में भर दी हैं।।

लगी चीखने महिलाये सब कैसा न्याय तुम्हारा।
कुछ भी करो हमें तो चाहिए आधा भाग हमारा।।

पुरुषो में शारीरिक बल है हम ठहरी अबलाएं।
अक्ल हमारे लिए जरुरी निज रक्षा कर पाएं।।

सोच सोच कर दाढ़ी सहलाकर तब बोलर ब्रह्मा जी।
एक वरदान तुम्हे देता हूँ अब हो जाओ राजी।।

थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी रहे पुरुष पर भारी।
कितना भी वह अक्लमंद हो अक्ल जायेगी मारी।।

एक औरत ने तर्क दिया मुश्किल बहुत होती है।
हंसने से ज्यादा महिलाये जीवन भर रोती है।।

ब्रह्मा बोले यही कार्य तब रोना भी कर देगा।
औरत का रोना भी नर की अक्ल हर लेगा।।

एक अधेड़ बोली बाबा हंसना रोना नहीं आता।
झगड़े में है सिद्धहस्त हम खूब झगड़ना भाता।।

ब्रह्मा बोले चलो मान ली यह भी बात तुम्हारी।
झगडे के आगे भी नर की अक्ल जायेगी मारी।।

तब बुढियां तुनक उठीं सुन यह तो न्याय नहीं है।
हँसने रोने और झगड़ने की अब अपनी उम्र नहीं है।।

ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से अंतिम वचन हमारा।
तीन शस्त्र अब तुम्हे दे दिए पूरा न्याय हमारा।।

इन अचूक शस्त्रों में भी जो मानव नहीं फंसेगा।
निश्चित समझो, उस पागल का घर भी नहीं बसेगा।।

कहे जीत कवि मित्र ध्यान से सुन लो बात हमारी।
बिना अक्ल के भी होती है नर पर नारी भारी।। 🙏

Wednesday, December 2, 2015

पायल हज़ारों रूपये में आती है पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए
क़ीमत मायने नहीं रखती उसका मान मायने रखता हैं
एक किताबघर में रखी गीता और क़ुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मीठी बात करने वाले तो चापलूस भी होते हैं
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते हैं
........
पति : मुझे अलाद्दीन का चिराग मिला....
.
पत्नी : वाह ...आप ने क्या मांगा प्रिये ......
.
पति : मैंने कहा की वो तुम्हारे मस्तिक को दस गुना कर दे .......
.
पत्नी : क्या उसने ऐसा कर दिया .. ?
.
पति : वो हंसा और कहने लगा ....
शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है.
हस्बैंड ग़ुस्से में- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,

पत्नी चुप😗

हस्बैंड- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,

पत्नी चुप😗

पति- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,

पत्नी- नही कहा, प्लीज अब भोकना बंद करो😜😜

Monday, November 30, 2015

एक व्यक्ति ने बुलेट 350सीसी
मोटरसायकल खरीदी,
ताकि,
वो,
अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्गड्राइव पर घुमाने ले जा सके ..

लेकिन,


किस्मत देखिये..


बुलेट 350सीसी की तेज़ आवाज़ के कारण,
ड्राइविंग
करते समय वो अपनी गर्लफ्रेंड से बात नही कर पता था,

तंग आ कर,
आखिरकार उसने अपनी बुलेट 350सीसी,
जिसे उसने बड़े ही अरमानो से खरीदा था,
बमुश्किल एक महीने के भीतर,
घाटा उठाकर,
यानि नुकसान सहकर बेच दी,
बेच दी,

और

एक नई एक्टिवा खरीद ली,

अब वो बहुत खुश था..

उसकी लवलाइफ बहुत ही अच्छी चल रही थी,

लॉन्गड्राइव पर जाने में
उसे अब बहुत ही मज़ा आने लगा था,

क्योंकि, नई एक्टिवा,
उस बुलेट 350सीसी की तरह तेज़ आवाज़ नही करती थी,
और वो,
बड़े ही आराम से ड्राइविंग करते हुए अपनी प्यारी गर्लफ्रेंड से बातें कर पाता था,

दोनों के दिन बड़े ही अच्छे से कट रहे थे,

वक्त मनो पंख लगा कर उड़ता रहा..
देखते ही देखते दो वर्ष कब बीत गये,
दोनों को पता ही न चला,

बहुत प्यार था उन दोनों को
एक दूजे से,

दोनों ने साथ-साथ जीने मरने की कसमें खाईं,


आदमी अच्छाखासा कमाता था,
गर्लफ्रेंड में भी कोई कमी न थी,

अत:
घरवालों को राज़ी कर के दोनों ने शादी कर ली,


अब वक्त और तेज़ी से गुज़रा..


एक साल बाद..








उसी आदमी ने वापस
.
.
.
.

एक्टिवा बेच कर,
बुलेट 500सीसी खरीद ली..!

 ( वजह हर आदमी जानता है)

😜😛😂😉😄😭😂😢😰
💔❤💚💜💙💛💕💖


एक राजा था। उसने दस खूंखार जंगली कुत्ते पाल रखे थे। उसके दरबारियों और मंत्रियों से जब कोई मामूली सी भी गलती हो जाती तो वह उन्हें उन कुत्तों को ही खिला देता। एक बार उसके एक विश्वासपात्र सेवक से एक छोटी सी भूल हो गयी, राजा ने उसे भी उन्हीं कुत्तों के सामने डालने का हुक्म सुना दिया। उस सेवक ने उसे अपने दस साल की सेवा का वास्ता दिया, मगर राजा ने उसकी एक न सुनी। फिर उसने अपने लिए दस दिन की मोहलत माँगी जो उसे मिल गयी। अब वह आदमी उन कुत्तों के रखवाले और सेवक के पास गया और उससे विनती की कि वह उसे दस दिन के लिए अपने साथ काम करने का अवसर दे। किस्मत उसके साथ थी, उस रखवाले ने उसे अपने साथ रख लिया। दस दिनों तक उसने उन कुत्तों को खिलाया, पिलाया, नहलाया, सहलाया और खूब सेवा की। आखिर फैसले वाले दिन राजा ने जब उसे उन कुत्तों के सामने फेंकवा दिया तो वे उसे चाटने लगे, उसके सामने दुम हिलाने और लोटने लगे। राजा को बड़ा आश्चर्य हुआ। उसके पूछने पर उस आदमी ने बताया कि महाराज इन कुत्तों ने मेरी मात्र दस दिन की सेवा का इतना मान दिया बस महाराज ने वर्षों की सेवा को एक छोटी सी भूल पर भुला दिया। राजा को अपनी गलती का अहसास हो गया। .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.

और उसने उस आदमी को तुरंत भूखे मगरमच्छों के सामने डलवा दिया।                      


सीख:- आखिरी फैसला मैनेजमेंट का ही होता है उसपर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता।


Khubsurat batein👈
👉 alfaz k dant nahi hote lekin jab kat te hai to dard bahut hota hai

👉 Kabhi zakham itne gehre ho jate hai k zindagi khatm ho jati hai lekin zakhm nahi bharte. Is liye zindagi me jab bhi bolo meetha bolo madhur bolo

👉 baat karne me sakhti ishwar ko bhi pasand nahi isliye zuban me haddi nahi di.

👉 zuban pedaish se lekar maut tak rehti hai kyunki woh narm hoti hai

👉 daant pedaish k baad me ate hai aur marne se pehle khatm ho jate hai kyunki woh sakht hote hai.

👉 chhota ban k rahoge to badi rehmat milegi kyunki bada hone par to MAA bhi godd se utar deti hai.

👉 qismat aur biviyan agar pareshan karti hai lekin jab sath deti hai to zindagi badal deti hai.

👉 rishte muft nahi milte, muft to hawa bhi nahi milti, ek saans bhi tab ati hai jab ek saans chhodi jati hai.👍


करते है मोल भाव भगवान
की मूर्ति खरीदते वक़्त ,

और फिर उसी मूर्ति से घर में
करोडो मांगते है... !!!

ये नादानी भी,
सच मे बेमिसाल है...!

अंधेरा दिल मे है,
और दिये मन्दिरों मे जलाते हैं.!

Sunday, November 29, 2015

वो लड़कीया भी किसी आतंकवादी से कम नही हुआ करती थी...
जो टिचर के क्लास मे आते ही याद
दिला देती है ..

सर आपने टेस्ट का बोला था...😂😂😂😂😂😂😡😡😡
आजकल के बच्चे क्या समझेंगे
😂😂😂😂😂😂😂😂

हमने किन मुश्किल परिस्थितियों में पढ़ाई की है,

कभी कभी तो मास्टर जी हमें
मूड फ्रेश करने के लिये ही कूट दिया करते थे
😂😂😂😂😂😂
मन की बात...

आज कल के बच्चे रिफ्रेश होने के लिए जहाँ वाटर पार्क, गेम सेंटर जाने की जिद करते हैं ...

वहीं हम ऐसे बच्चे थे जो मम्मी-पापा के एक झापङ से ही फ्रेश हो जाते थे.!
😂😂😂😂😂😂😂😂

वो भी क्या दिन थे....????
जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था..

और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी....!!!
😁😁😁😁😁😁😁😁

घर का T.V बिगड़ जाए
तो माता-पिता कहते हैं..
बच्चों ने बिगाड़ा है;

और अगर बच्चे बिगड़ जाएं तो
कहते है..
T.V. ने बिगाड़ा है !!!
😛😛😛😛😛😛😛😛

आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं जैसे पढ़ने नहीं विदेश यात्रा भेज रहें हो....

और
एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे...
😤😤😤😤😤😤😤😤

4-4साल के बच्चे गाते फिर रहे हैं
"छोटी ड्रेस में बॉम्ब लगदी मैनु"

साला जब हम चार साल के थे तो 1 ही वर्ड याद था..
वही गाते फिरते थे...
"शक्ति शक्ति शक्तिमान-शक्तिमान"
😇😇😇😇😇😇😇😇

भला हो हनी सिंह और जॉन सीना का..
जिसने आज के बच्चो को फैशन के नाम पे बाल बारीक़ छोटे रखना सीखा दिया..

हमारी तो सबसे ज्यादा कुटाई ही बालो को लेके हुई थी।।
हम दिलजले के अजय देवगन बनके घूमते थे,
और जिस दिन पापा के हाथ लग जाते उस दिन नाईं की दुकान से ओमकारा का लंगड़ा त्यागी बनाके ही घर लाते थे
😅😅😅


A store that sells “New Husbands” has opened in New York City, where a woman may go to choose a husband.

There are six floors and the value of the products increases as the shopper ascends the floors..

A woman goes to find a husband.

Floor 1 - These men Have Jobs.

She continues to the second floor..

Floor 2 - These men Have Jobs ...n love kids..

she continues upward...

Floor 3 - These men Have Jobs, Love Kids, and are Extremely Good Looking..

'Wow,' she thinks, but She goes to the fourth floor..

Floor 4 - These men Have Jobs, Love Kids, are Good Looking and Help with Housework.

She exclaims, 'I can hardly stand it!' Still, she goes to the fifth floor...

Floor 5 - These men Have Jobs, Love Kids, are very handsome, Help with Housework, and Have a Strong Romantic nature..

She is so tempted to stay, but she goes to the sixth floor, where the sign reads:

Floor 6 - You are visitor number 31,456,012 to this floor...

There are no men on this floor. This floor exists solely as proof that women are impossible to please!!!

Thank you for shopping at the Husband Store..😜😝

 (scroll and keep reading!)


Now The store's owner opened a “New Wives Store” just across the street..

The 1st Floor has wives that listen to men..
.
.
.
.
.
.
.

The 2nd, 3rd, 4th,5th and 6th floor have never been visited by men!!!!!!😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

पहला दृश्य --
एक कवि नदी के किनारे खड़ा था !
तभी वहाँ से
एक लड़की का शव नदी में तैरता हुआ जा रहा था तो तभी
कवि ने उस शव से पूछा ----

कौन हो तुम ओ सुकुमारी,
बह रही नदियां के जल में ?

कोई तो होगा तेरा अपना,
मानव निर्मित इस भू-तल मे !

किस घर की तुम बेटी हो,
किस क्यारी की कली हो तुम ?

किसने तुमको छला है बोलो,
क्यों दुनिया छोड़ चली हो तुम ?

किसके नाम की मेंहदी बोलो,
हांथो पर रची है तेरे ?

बोलो किसके नाम की बिंदिया,
मांथे पर लगी है तेरे ?

लगती हो तुम राजकुमारी,
या देव लोक से आई हो ?

उपमा रहित ये रूप तुम्हारा,
ये रूप कहाँ से लायी हो?
..........

दूसरा दृश्य----
कवि की बाते सुनकर लड़की की आत्मा बोलती
है.....

कवी राज मुझ को क्षमा करो,
गरीब पिता की बेटी हुँ !

इसलिये मृत मीन की भांती,
जल धारा पर लेटी हुँ !

रूप रंग और सुन्दरता ही,
मेरी पहचान बताते है !

कंगन,चूड़ी,बिंदी,मेंहदी,
सुहागन मुझे बनाते है !

पित के सुख को सुख समझा,
पित के दुख में दुखी थी मैं !

जीवन के इस तन्हा पथ पर,
पति के संग चली थी मैं !

पति को मेने दीपक समझा,
उसकी लौ में जली थी मैं !

माता-पिता का साथ छोड
उसके रंग में ढली थी मैं !

पर वो निकला सौदागर ,
लगा दिया मेरा भी मोल !

दौलत और दहेज़ की खातिर
पिला दिया जल में विष घोल !

दुनिया रुपी इस उपवन में,
छोटी सी एक कली थी मैं !

जिस को माली समझा ,
उसी के द्वारा छली थी मैं !

इश्वर से अब न्याय मांगने,
शव शैय्या पर पड़ी हूँ मैं !

दहेज़ की लोभी इस संसार मैं,
दहेज़ की भेंट छड़ी हूँ में !

दहेज़ की भेंट चडी हूँ मैं !!

.....................

बेटियां शीतल हवा होती है।। इन्हें बचा कर रखे

 अनुरोध है इस कविता को शेयर जरुर करे !!


"कटुसत्य"

"भारत एक ऐसा देश है,
 जहां लोग "लॉजिक" से ज्यादा
 "मैजिक" के पीछे भागते हैं,😳

बस, इसीलिए इस देश में वैज्ञानिक कम और "बाबा" ज्यादा पाए जाते हैं।👏
😉😜😄😆😝😂
YOU CAN'T WIN WITH WOMEN

         WIFE VS. HUSBAND

A couple drove down a country road for several miles, not saying a word.
An earlier discussion had led to an argument and neither of them wanted to concede their position. As they passed a barnyard of mules, goats, and pigs, the husband asked sarcastically, "Relatives of yours?"
"Yep," the wife replied, "in-laws."

             W O R D S

A husband read an article to his wife about how many words women use a day...  
30,000 to a man's 15,000.
The wife replied, "The reason has to be because we have to repeat everything to men...
The husband then turned to his wife and asked, "What?"
                             
               CREATION

A man said to his wife one day, "I don't know how you can be so stupid and so beautiful all at the same time." The wife responded, "Allow me to explain . God made me beautiful so you would be attracted to me;
God made me stupid so I would be attracted to you!"

         WHO DOES WHAT

A man and his wife were having an argument about who should brew the coffee each morning. The wife said, "You should do it, because you get up first, and then we don't have to wait as long to get our coffee."
The husband said, " You are in charge of cooking around here and you should do it, because that is your job, and I can just wait for my coffee."
Wife replies, "No, you should do it, and besides, it is in the Bible that the man should do the coffee."
Husband replies, "I can't believe that, show me."
So she fetched the Bible, and opened the New Testament and showed him at the top of several pages, that it indeed says.........."HEBREWS"


Men are not equipped for these kinds of contests.


God may have created man before woman, but there is always a rough draft before the masterpiece.


    (¨`·.·´¨) Always
     `·.¸(¨`·.·´¨) Keep
    (¨`·.·´¨)¸.·´ Smiling!
     `·.¸.·´
💙 WHO'S GUILTY !
Husband and wife are sleeping..
Wife dreaming... and she suddenly shouts "Quick, my husband is back"... Husband gets up in lightning speed & jumps out of the window.

💙 Total Disaster !
Two friends were walking but suddenly they stopped.
1St : Oh my god !! my girl friend & my wife r coming together...!!!
2nd : Damn Mine too...!!

N the best one
💙 Husband & Wife dono market gaye to Ek Ladki ne HELLO kiya..
Wife:"kaun thi wo ??
Husband:"Tum plz dimag kharab mat karo,.. . abhi usko bhi batana hai ki tum kaun ho..!!
😝😝😝😝


👉साड़ी और जीन्स वार्तालाप..... (saree n jeans)
,
एक दिन जीन्स और साड़ी में हो गई तकरार....
.
कहा साड़ी ने ठसक से -
     मैं हूँ मर्यादा,परम्परा,
       संस्कृति-संस्कार,
             सौ प्रतिशत देशी।

तू क्यों घुस आई
             मेरे देश में विदेशी!
.
वैदिक काल से मैं
      स्त्री की पहचान थी
          आन-बान-शान थी।
घूँघट आँचल और सम्मान थी

बेटियाँ बचपन में मुझे लपेट
       माँ की नकल करती थीं
दसवीं के फेयरवेल तक
  पिताको चिंतित कर देती थीं

उनकी पुतरी-कनिया भी
            मुझे ही पहनती थीं

भारत माँ हों या
                  हमारी देवियाँ
देखा है कभी किसी ने
     मेरे सिवा पहनते हुए कुछ

जब से तू आई है
        बिगड़ गया है
                    सारा माहौल
हर जगह उड़ रहा है
                     मेरा मखौल

बेटियाँ तो बेटियाँ,
       गुड़िया तक जींस
                पहनने लगी है।
गाँव-शहरकी बड़ी-बूढ़ीभी
  तुम्हारे लिए तरसने लगी हैं।

ना तो तू रंग-बिरंगी है
            ना रेशमी-मखमली
फिर भी जाने क्यों
        लगती है सबको भली!

नए-नए फतवे हैं
                 तुम्हारे खिलाफ
नाराज हैं तुमसे
                      हमारे खाप

फिर भी तू बेहया-सी
                     यहीं पड़ी है
मेरी प्रतिस्पर्धा में
                सामने खड़ी है। .
👉मुस्कुराई जीन्स - कहने लगी...

बहन साड़ी मत हो
                मुझ पर नाराज
मैंने कहाँ छीना
                    तुम्हारा राज

हो कोई भी पूजा-उत्सव
        पहनी जाती हो तुम ही

सुना है कभी जींस में हुआ
       किसी लड़की का ब्याह
फिर किस बात की
                  तुमको है आह

मैं तो हूँ बेरंग-बेनूर
          साधारण-सी मजदूर
ना फटने का,
             ना शिकन का डर,
       
मिलता है मुझसे आराम,
    दो जोड़ी में भी
         चल सकता है
              वर्ष-भर का काम

तुम फट जाओ तो
               लोग फेंक देते हैं
मैं फट जाऊँ तो
            फैशन समझ लेते हैं

अमीरगरीब, स्त्री-पुरुषका
                  भेद मिटाती हूँ
कीमती समय
                    भी बचाती हूँ

युवा-पीढ़ी को अधिक
    कामकाजी, सहज और
          जनतांत्रिक बनाती हूँ

सोचो जरा द्रौपदी ने भी
             जीन्स पहनी होती
क्या दुःशासन की
            इतनी हिम्मत होती

फिर भी जाने क्यों
     पंडित-मौलवी और खाप
            रहते हैं मेरे खिलाफ

दीखता है उन्हें
      मुझमें अंहकार
           और तुझमें संस्कार

जबकि सिर्फ अलग हैं
                      हमारे नाम
करते हैं दोनों
                    एक ही काम

सुनो बहन,
   देशी-विदेशी, अपने-
         पराये की बात
                आज बेकार है।
'बसुधैव-कुटुंबकम्'
          प्रगति का आधार है।
.
😊😊
.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

😤😡😱😱👳😊😊☺😊😊😊😂😂
Husband tells wife that he is going for a 3 day church conference .
Wife packs his bag , prepare break fast for him and says " Darling , let's pray together before you leave "
Husband " yes "
 .
Wife prays loudly " oh lord ! Grant my husband travelling mercies "
Husband " Amen !"

Wife " oh lord ! Let my husbands mind not waver Let him become impotent , if he commits adultery "
Husband silent 😷

Wife " oh lord ! If he commit any adulterous act , let him not come home alive "
Husband silent now starts sweating .
Wife" oh lord ! If he cheats his wife,kill him...

Husband " oh shut up ! I am no longer going ! . The holy spirit just told me that the meeting has been cancelled "

" POWER OF A PRAYING WOMAN "
😂😂😂😂


😀एक दादा और एक दादी ने अपनी जवानी के दिनों को ताज़ा और relive करने की सोची.
 

उन्होन्ने प्लान किया कि वो एक बार शादी से पहले के दिनों की तरह छुप कर नदी किनारे मिलेंगे.


 .
 .
 .

दादा तैयार शैयार होकर, बांके स्टाइल वाला बाल संवार कर, लंबी टहनी वाला खूबसूरत लाल गुलाब हाथ में लेकर नदी किनारे की पुरानी जगह पहूंच गये. उनका उत्सुक इंतज़ार शुरू हो गया. ताज़ी ठंढी हवा बहुत रोमैंटिक लग रही थी.

 .
 .
 .

 .
 .
एक घंटा गुजरा, दूसरा भी, यहां तक कि तीसरा भी . पर दादी दूर दूर तक नहीं दिखी.


दादा अपना सेलफोन भी नहीं ले गये थे क्यों कि उनके तब के वक्त में तो PCO भी नहीं होते थे. नदी किनारे तो नहीं ही.


 .
 .
 .

दादा को फ़िक्र नहीं हुई, बहुत गुस्सा आया .

झल्लाते हुए घर पहुंचे .......
.......
.......
 तो देखा



दादी
 .कुर्सी पर बैठी मुस्करा रही थी.

 .दादा, लाल पीले होते हुए 😡
" तुम आयीं क्यों
नहीं ?"


दादी, 😋😋😋😋😋😋😋शरमाते हुए.

 ."मम्मी ने आने नहीं दिया."😜


● जन्म दुसऱ्याने दिला.

● नाव दुसऱ्याने दिले.

● शिक्षण दुसऱ्या कडून घेतले.

● लग्न दुसऱ्याने जुळवले.

● कामावर दुसऱ्याने लावले.


शेवटी स्मशनातही दुसरेच नेणार ...

तरीही माणूस इतका घमंड का करतो?

आयुषात एकदाचं मिळतात.
■ आई वडील
■ शरीर
■ तारूण्य

आयुष्यात विचार करुन करावे.
■ प्रेम
■ बोलणं
■ निर्णय

आयुष्यात कोणाचीही वाट बघतं नाहीतं.
■ मृत्यु
■ वेळ
■ वय

आयुष्यात छोट्या समजु नये.
■ कर्ज
■ वचन
■ रोग

आयुष्यात खुप त्रास देतात.
■ मित्र
■ बायको
■ प्रेयशी

मृत्यू नंतरही टिकतात
■ डोळे - ३१ मिनिटे
■ मेंदू - १० मिनिटे
■ पाय - ४ तास
■ त्वचा - ५ दिवस
■ हाडे - ३० दिवस
■ नातं - आयुष्यभर

दोनच गोष्टी कराव्यात.
■ दोस्ती केली तर मरे पर्यंत
■ दुश्मनी केली तर विषय संपवे पर्यंत

● घर विकत घेऊ शकता पण त्या घराचे घरपण नाही.

● घड्याळ विकत घेऊ शकता
पण गेलेली वेळ नाही.

● मोठे पद विकत घेऊ शकता पण आदर नाही.

● मखमली गादी विकत घेऊ शकता पण शांत झोप नाही.

● पुस्तके विकत घेऊ शकता पण विद्या नाही.

● औषधे विकत घेऊ शकता पण चांगले आरोग्य नाही.

● रक्त विकत घेऊ शकता पण कोमेजून जात असलेले जीवन नाही.

● पैसा हेच सर्वस्व नाही पैसा जरुर कमवावे
पण त्यासाठी आयुष्यातले सुंदर क्षण गमावू नये.

● पैश्याची पूजा जरूर करावी पण पैश्याचे गुलाम बनू नये.

● माणसासाठी पैसा बनला आहे. पैश्यासाठी माणूस
 नाही.

● आपले मित्र हे आपले धन आहे.

● वेळ काढा भेटा बोला.🙏


बार_बार रफू करता रहता हूँ
जिन्दगी की जेब..
फिर भी निकल जाते हैं
खुशियों के कुछ लम्हें.....

बचपन में जहाँ चाहा हँस लेते थे
जहाँ चाहा रो लेते थे...

पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए
और आंसुओ को तन्हाई !

किसी ने पूछा कि
"उम्र" और "जिन्दगी"
 में क्या फर्क है ?

   
   
जो अपनों के बिना बीती
     वो "उम्र" और
जो अपनों के साथ बीती
    वो "जिन्दगी"....😊😊


A door is much smaller compared to the house,

A lock is much smaller compared to the door
and
A key is the smallest of all

but a key can open entire house.

Thus a small, thoughtful solution can solve major problems...

 मायके गई हुई पत्नी का पति को पत्र !! ❤❤

"कृपया instructions ध्यान से पढ़े.....

😏😏

कामवाली को salary दे दी है ज्यादा दानवीर मत बनना..

😰😰😫😫
आपको कितनी बार बताया है की पडोसन का paperwala, doodhwala, और laundrywala हमसे अलग है, हर रोज़ सुबह पूछने मत पोहोच जाना के पेपर आया के नही !!

🚪🚪🚪👕👕
अलमारी मै left side पर आपकी बनियान-चड्डी रखी है, right side पर pappu की है, last time सारा दिन office मै ऊपर नीचे खिंच रहे थे..

😎😎😎😎
चश्मा सही जगह पर रखना, last time मैं 5 दिन बाद आई थी तब fridge में से मिले थे..

📱📱📱📱
अपना Mobile सम्भाल kar रखना last time bathroom के soap - case मै से मिला था, मुझे तो आज तक यह पता नही चल सका की साला बाथरूम मै मोबाइल का क्या काम होता है !!

🍻🍻🍻😡😡😡
और हां, अपने सगे-सम्बंधी और यार -दोस्तों को ज्यादा जमा मत करना, पिछ्ली बार सोफे के कवर से कितने सारे मूंगफली के छिलके निकले थे....
 
😍😍😍👨👨😠😠😠

और ज्यादा उछलने की ज़रुरत नही है, मैं कभी भी अचानक आ सकती हूं, खयाल रखना.....!!
😏😏😏😏


मम्मियों के प्रकार

1. आलसी मम्मी :::::::::::::एक बात तुम्हें कितनी बार
बतानी पड़ती है ?
.
2. धमकाने वाली मम्मी ::::आने दो तुम्हारे
पापा को तुम्हारी शिकायत करुँगी !

3. इतिहास-पसंद मम्मी ::::जब मैं तुम्हारी उम्र
की थी,सारी जिम्मेदारी संभाल लेती थी !
4. भविष्य-वाचक मम्मी :::मुझे पता था ये जरूर टूटेगा !

5. भ्रमित मम्मी :::::::::::::मैं इंसान हूँ या मशीन ?

6. स्वार्थी मम्मी :::::::::::::परांठा तुम्हारे लिए
दिया था या तुम्हारे दोस्तों के लिए ?

7. शक्की मम्मी :::::::::::::10 में से 10 ? जरूर तुमने नक़ल
की होगी ?
8. सबकी मम्मी :::::::::::::इस मोबाइल को आग लगा दूँगी !!!

😜📲 😂😂😂
पत्नी ने खास अपने पति के लिये लिखा :

कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...

कभी कभी मेरे दिल में ये ख़याल आता है ...

"जब तु 11.30pm बजे सो जाता है,
तो अगले दिन सुबह तेरा whatsapp last seen at 2.30am
क्यों बताता है...?

😀😀😃😃😁😁

सीता जी के वनवास 🌳🌲🌿 जाने में बहुत बड़ी सीख है.

वाह वाह. 👏🙏

सीता जी के वनवास 🍀🌿🌾🍂🍃 जाने में बहुत बड़ी सीख है. 💥💫🌟✨

घर में 3-3 सास 😡👿👵 हो तो जंगल ही ठीक है 😄.

---------------

😄अर्ज़ है - रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म िफर 3 किलो से शुरु करना है.....😜😜

-------------------
लड़का : 😒रो क्यों रही हो...?

लड़की : 😩 मेरे मार्क्स बहुत कम आये है...

लड़का : 😒बता कितने आये है...?

लड़की : 😫सिर्फ़ 88% ..

लड़का : 😡 ख़ुदा का ख़ौफ़ कर...
इतने में तो 2 लड़के पास हो जाते है...!!
=============
सीधी सीधी बेइज़्ज़ती :

पति : ये कैसा खाना बनाया है तुमने, बिलकुल गोबर जैसा.....?

पत्नी : हे भगवान इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है.....😀😄😂😭😭

-------------------
सब्जी वाला सब्ज़ी पर पानी 💦 िछड़क रहा था, काफ़ी देर हो गई .
कस्टमर ग़ुस्से में 😡 बोला : भाई साहब अगर िभंडी को होश आ गया हो तो एक किलो दे दो.....😜😝😂😂
✌✌✌✌✌✌✌✌
पत्नी : अगर मेरी शादी किसी "राक्षस" से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!


Awesome reply :

पति : पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है...!!

😃😃😃😃😃😃

पायल हज़ारो रूपये में आती है पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका कृत्य मायने रखता हैं
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापुलुस भी होते है।
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते है
🌰🌼🌰🌼🌰🌼🌰🌼🌰

 🍀🌾 स्त्रीचा " पदर " 🌾🍀

🍁 काय जादुई शब्द आहे हो मराठीतला !

काना नाही, मात्रा नाही, वेलांटी नाही, अनुस्वार नाही. एक सरळ तीन अक्षरी शब्द. पण,
 केवढं विश्‍व सामावलेलं आहे
त्यात!

किती अर्थ, किती महत्त्व...
काय आहे हा पदर?
🍁
साडी नेसणाऱ्या स्त्रीच्या
खांद्यावर रुळणारा मीटर दीड
मीटर लांबीचा भाग. तो
स्त्रीच्या लज्जेचं रक्षण तर
करतोच, सगळ्यात महत्त्वाचं
हे कामच त्याचं. पण, आणखी
ही बरीच कर्तव्यं पार पाडत असतो हा !

या पदराचा उपयोग स्त्री केव्हा,
कसा अन्‌ कशासाठी करेल,
ते सांगताच येत नाही.
🍁
सौंदर्य खुलवण्यासाठी सुंदरसा
पदर असलेली साडी निवडते. सण-समारंभात तर छान-छान
पदरांची जणू स्पर्धाच लागलेली
असते. सगळ्या जणींमध्ये
चर्चाही तीच.

लहान मूल आणि आईचा पदर,
हे अजब नातं आहे. मूल तान्हं
असताना आईच्या पदराखाली
जाऊन अमृत प्राशन
करण्याचा हक्क बजावतं.
🍁
जरा मोठं झालं, वरण-भात
खाऊ लागलं, की त्याचं
तोंड पुसायला आई पटकन
तिचा पदरच पुढं करते.

मूल अजून मोठं झालं, शाळेत
 जाऊ लागलं, की रस्त्यानं
चालताना आईच्या पदराचाच
आधार लागतो. एवढंच काय,
 जेवण झाल्यावर हात धुतला,
की टॉवेलऐवजी आईचा
पदरच शोधतं आणि आईलाही
या गोष्टी हव्याहव्याशा वाटतात
मुलानं पदराला नाक जरी
पुसलं, तरी ती रागावत नाही
त्याला...
🍁
बाबा जर रागावले, ओरडले
तर मुलांना पटकन लपायला आईचा पदरच सापडतो.

महाराष्ट्रात तो डाव्या खांद्या
वरून मागे सोडला जातो;
तर गुजरात, मध्य प्रदेशात
उजव्या खांद्यावरून पुढं
मोराच्या पिसाऱ्यासारखा
 फुलतो !
🍁
काही कुटुंबात मोठ्या
माणसांचा मान राखण्यासाठी
सुना पदरानं चेहरा झाकून
घेतात, तर काही जणी आपला
लटका, राग दर्शवण्यासाठी
मोठ्या फणकाऱ्यानं पदरच झटकतात !

सौभाग्यवतीची ओटी भरायची
ती पदरातच अन्‌ संक्रांतीचं
वाण लुटायचं ते पदर लावूनच.
🍁
बाहेर जाताना उन्हाची दाहकता
थांबवण्यासाठी पदरच
डोक्‍यावर ओढला जातो,
तर थंडीत अंगभर पदर लपेटल्यावरच छान ऊब
मिळते!
काही गोष्टी लक्षात ठेवण्यासाठी
पदरालाच गाठ बांधली जाते
अन्‌ नव्या नवरीच्या जन्माची
गाठ ही नवरीच्या पदरालाच,
नवरदेवाच्या उपरण्यासोबत
बांधली जाते.
🍁
पदर हा शब्द किती अर्थांनी
वापरला जातो ना?
नवी नवरी नवऱ्याशी बोलताना
पदराशी चाळे करते, पण
संसाराचा राडा दिसला,
की पदर खोचून कामाला
लागते.
देवापुढं आपण चुका कबूल करताना म्हणतोच ना - माझ्या
चुका "पदरात घे.‘
🍁
मुलगी मोठी झाली, की आई
तिला साडी नेसायला शिकवते,
पदर सावरायला शिकवते अन्‌
काय म्हणते अगं, चालताना
तू पडलीस तरी चालेल.
पण, "पदर" पडू देऊ नकोस ! अशी आपली संस्कृती
🍁 अहो अशा सुसंस्कृत सभ्य
मुलींचा विनयभंग तर दुरच् ती रस्त्यावरून चालताना लोकं
तिच्याकडे वर नजर करून साधे पाहणार ही नाहीत ऊलटे तिला वाट देण्या साठी
 बाजुला सरकतील एवढी ताकत असते त्या "पदरात" ... !!
         🍀 🌾🍀
🌳🌿🌳🌿🌳🌿🌳🌿🌳


Saturday, November 28, 2015

एक ट्रक में मारबल का सामान जा रहा था, उसमे टाईल्स भी थी , और भगवान की मूर्ती भी थी ...!!

रास्ते में टाईल्स ने मूर्ती से पूछा ..

भाई ऊपर वाले ने हमारे साथ ऐसा
भेद - भाव क्यों किया है ...!!

मूर्ती ने पूछा कैसा भेद भाव... ???

टाईल्स ने कहा
तुम भी पथ्थर मै भी पथतर ..!!
तुम भी उसी खान से निकले , मै भी..

तुम्हे भी उसी ने ख़रीदा बेचा, मुझे भी
तुम भी मन्दिर में जाओगे,
मै भी ...

पर वहां तुम्हारी पूजा होगी ...
और मै पैरो तले
रौंदा जाउंगा ऐसा क्यों??

मूर्ती ने बड़ी शालीनता से
जवाब दिया,

के तुम्हे जब तराशा गया ,
तब तुमसे दर्द सहन नही हुवा,
और तुम टूट गये
टुकड़ो में बंट गये ...

और मुझे जब तराशा गया
तब मैने दर्द सहा ,
मुझ पर लाखो
हथोड़े बरसाये गये ,
मै रोया नही...!!

मेरी आँख बनी, कान बन,
हाथ बना, पांव बने ..
फिर भी मैं टूटा नही .... !!

इस तरहा मेरा रूप निखर गया ...
और मै पूजनीय हो गया ... !!

तुम भी दर्द सहते तो
तुम भी पूजे जाते..


मगर तुम टूट गए ...
और टूटने वाले
हमेशा पैरों तले रोंदे जाते है... !!

‪# ‎मोरल‬ #

भगवान जब आपको तराश रहा हो तो,
टूट मत जाना ...
हिम्मत मत हारना ... !!

अपनी रफ़्तार से
आगे बढते जाना
मंजिल जरूर मिलेगी .... !!

😊😊💐💐💐
🙏🙏💝🌸💝🌸
💝🌸💝🌸💝🌸

|||||||||~||||||||
"ये ही सत्य हैं"
|||||||||~|||||||||


👉 एक दोस्त हलवाई की दुकान पर मिल गया ।

मुझसे कहा- ‘आज माँ का श्राद्ध है, माँ को लड्डू बहुत पसन्द है, इसलिए लड्डू लेने आया हूँ '

मैं आश्चर्य में पड़ गया ।
अभी पाँच मिनिट पहले तो मैं उसकी माँ से सब्जी मंडी में मिला था ।

मैं कुछ और कहता उससे पहले ही खुद उसकी माँ हाथ में झोला लिए वहाँ आ पहुँची ।

मैंने दोस्त की पीठ पर मारते हुए कहा- 'भले आदमी ये क्या मजाक है ?
माँजी तो यह रही तेरे पास !

दोस्त अपनी माँ के दोनों कंधों पर हाथ रखकर हँसकर बोला, ‍'भई, बात यूँ है कि मृत्यु के बाद गाय-कौवे की थाली में लड्डू रखने से अच्छा है कि माँ की थाली में लड्डू परोसकर उसे जीते-जी तृप्त करूँ ।

मैं मानता हूँ कि जीते जी माता-पिता को हर हाल में खुश रखना ही सच्चा श्राद्ध है ।

आगे उसने कहा, 'माँ को मिठाई,
सफेद जामुन, आम आदि पसंद है ।
मैं वह सब उन्हें खिलाता हूँ ।

श्रद्धालु मंदिर में जाकर अगरबत्ती जलाते हैं । मैं मंदिर नहीं जाता हूँ, पर माँ के सोने के कमरे में कछुआ छाप अगरबत्ती लगा देता हूँ ।

सुबह जब माँ गीता पढ़ने बैठती है तो माँ का चश्मा साफ कर के देता हूँ । मुझे लगता है कि ईश्वर के फोटो व मूर्ति आदि साफ करने से ज्यादा पुण्य
माँ का चश्मा साफ करके मिलता है ।

यह बात श्रद्धालुओं को चुभ सकती है पर बात खरी है ।
हम बुजुर्गों के मरने के बाद उनका श्राद्ध करते हैं ।
पंडितों को खीर-पुरी खिलाते हैं ।
रस्मों के चलते हम यह सब कर लेते है, पर याद रखिए कि गाय-कौए को खिलाया ऊपर पहुँचता है या नहीं, यह किसे पता ।

अमेरिका या जापान में भी अभी तक स्वर्ग के लिए कोई टिफिन सेवा शुरू नही हुई है ।
माता-पिता को जीते-जी ही सारे सुख देना वास्तविक श्राद्ध है ॥

🙏🙏🙏

मन को छुये तो आगे भेज देना


लक्ष्मण जी के त्याग की अदभुत कथा । एक अनजाने सत्य से परिचय---

-हनुमानजी की रामभक्ति की गाथा संसार में भर में गाई जाती है।

लक्ष्मणजी की भक्ति भी अद्भुत थी. लक्ष्मणजी की कथा के बिना श्री रामकथा पूर्ण नहीं है अगस्त्य मुनि अयोध्या आए और लंका युद्ध का प्रसंग छिड़ गया -

भगवान श्रीराम ने बताया कि उन्होंने कैसे रावण और कुंभकर्ण जैसे प्रचंड वीरों का वध किया और लक्ष्मण ने भी इंद्रजीत और अतिकाय जैसे शक्तिशाली असुरों को मारा॥

अगस्त्य मुनि बोले-

श्रीराम बेशक रावण और कुंभकर्ण प्रचंड वीर थे, लेकिन सबसे बड़ा वीर तो मेघनाध ही था ॥ उसने अंतरिक्ष में स्थित होकर इंद्र से युद्ध किया था और बांधकर लंका ले आया था॥

 ब्रह्मा ने इंद्रजीत से दान के रूप में इंद्र को मांगा तब इंद्र मुक्त हुए थे ॥

 लक्ष्मण ने उसका वध किया इसलिए वे सबसे बड़े योद्धा हुए ॥

श्रीराम को आश्चर्य हुआ लेकिन भाई की वीरता की प्रशंसा से वह खुश थे॥
फिर भी उनके मन में जिज्ञासा पैदा हुई कि आखिर अगस्त्य मुनि ऐसा क्यों कह रहे हैं कि इंद्रजीत का वध रावण से ज्यादा मुश्किल था ॥

अगस्त्य मुनि ने कहा- प्रभु इंद्रजीत को वरदान था कि उसका वध वही कर सकता था जो
💥 चौदह वर्षों तक न सोया हो,
💥 जिसने चौदह साल तक किसी स्त्री का मुख न देखा हो और
💥 चौदह साल तक भोजन न किया हो ॥

श्रीराम बोले- परंतु मैं बनवास काल में चौदह वर्षों तक नियमित रूप से लक्ष्मण के हिस्से का फल-फूल देता रहा ॥
मैं सीता के साथ एक कुटी में रहता था, बगल की कुटी में लक्ष्मण थे, फिर सीता का मुख भी न देखा हो, और चौदह वर्षों तक सोए न हों, ऐसा कैसे संभव है ॥

अगस्त्य मुनि सारी बात समझकर मुस्कुराए॥ प्रभु से कुछ छुपा है भला!
दरअसल, सभी लोग सिर्फ श्रीराम का गुणगान करते थे लेकिन प्रभु चाहते थे कि लक्ष्मण के तप और वीरता की चर्चा भी अयोध्या के घर-घर में हो ॥

अगस्त्य मुनि ने कहा - क्यों न लक्ष्मणजी से पूछा जाए ॥

लक्ष्मणजी आए प्रभु ने कहा कि आपसे जो पूछा जाए उसे सच-
सच कहिएगा॥

प्रभु ने पूछा- हम तीनों चौदह वर्षों तक साथ रहे फिर तुमने सीता का मुख कैसे नहीं देखा ?
 फल दिए गए फिर भी अनाहारी कैसे रहे ?
और 14 साल तक सोए नहीं ?
 यह कैसे हुआ ?

लक्ष्मणजी ने बताया- भैया जब हम भाभी को तलाशते ऋष्यमूक पर्वत गए तो सुग्रीव ने हमें उनके आभूषण दिखाकर पहचानने को कहा ॥

आपको स्मरण होगा मैं तो सिवाए उनके पैरों के नुपूर के कोई आभूषण नहीं पहचान पाया था क्योंकि मैंने कभी भी उनके चरणों के ऊपर देखा ही नहीं.

चौदह वर्ष नहीं सोने के बारे में सुनिए - आप औऱ माता एक कुटिया में सोते थे. मैं रातभर बाहर धनुष पर बाण चढ़ाए पहरेदारी में खड़ा रहता था. निद्रा ने मेरी आंखों पर कब्जा करने की कोशिश की तो मैंने निद्रा को अपने बाणों से बेध दिया था॥

निद्रा ने हारकर स्वीकार किया कि वह चौदह साल तक मुझे स्पर्श नहीं करेगी लेकिन जब श्रीराम का अयोध्या में राज्याभिषेक हो रहा होगा और मैं उनके पीछे सेवक की तरह छत्र लिए खड़ा रहूंगा तब वह मुझे घेरेगी ॥ आपको याद होगा
राज्याभिषेक के समय मेरे हाथ से छत्र गिर गया था.

अब मैं 14 साल तक अनाहारी कैसे रहा! मैं जो फल-फूल लाता था आप उसके तीन भाग करते थे. एक भाग देकर आप मुझसे कहते थे लक्ष्मण फल रख लो॥ आपने कभी फल खाने को नहीं कहा- फिर बिना आपकी आज्ञा के मैं उसे खाता कैसे?

मैंने उन्हें संभाल कर रख दिया॥

 सभी फल उसी कुटिया में अभी भी रखे होंगे ॥ प्रभु के आदेश पर लक्ष्मणजी चित्रकूट की कुटिया में से वे सारे फलों की टोकरी लेकर आए और दरबार में रख दिया॥ फलों की
गिनती हुई, सात दिन के हिस्से के फल नहीं थे॥

 प्रभु ने कहा-
इसका अर्थ है कि तुमने सात दिन तो आहार लिया था?

लक्ष्मणजी ने सात फल कम होने के बारे बताया- उन सात दिनों में फल आए ही नहीं,
 1. जिस दिन हमें पिताश्री के स्वर्गवासी होने की सूचना मिली, हम निराहारी रहे॥

2. जिस दिन रावण ने माता का हरण किया उस दिन फल लाने कौन जाता॥

3. जिस दिन समुद्र की साधना कर आप उससे राह मांग रहे थे,

4. जिस दिन आप इंद्रजीत के नागपाश में बंधकर दिनभर अचेत रहे,

5. जिस दिन इंद्रजीत ने मायावी सीता को काटा था और हम शोक में
रहे,

6. जिस दिन रावण ने मुझे शक्ति मारी

7. और जिस दिन आपने रावण-वध किया ॥

इन दिनों में हमें भोजन की सुध कहां थी॥ विश्वामित्र मुनि से मैंने एक अतिरिक्त विद्या का ज्ञान लिया था- बिना आहार किए जीने की विद्या. उसके प्रयोग से मैं चौदह साल तक अपनी भूख को नियंत्रित कर सका जिससे इंद्रजीत मारा गया ॥

भगवान श्रीराम ने लक्ष्मणजी की तपस्या के बारे में सुनकर उन्हें ह्रदय से लगा लिया.

🌹 राम 🙏 राम 🌹

वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
 बीवी के आगे माँ रद्द हो गई !
 बड़ी मेहनत से जिसने पाला,
 आज वो मोहताज हो गई !
 और कल की छोकरी,
 तेरी सरताज हो गई !
 बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !
 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

 पेट पर सुलाने वाली,
 पैरों में सो रही !
 बीवी के लिए लिम्का,
 माँ पानी को रो रही !
 सुनता नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !
 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई.!!

 माँ मॉजती बर्तन,
 वो सजती संवरती है !
 अभी निपटी ना बुढ़िया तू ,
 उस पर बरसती है !
🌷 अरे दुनिया को आई मौत, 🌷
🌷 तेरी कहाँ गुम हो गई !🌷
🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷

🌷अरे जिसकी कोख में पला, 🌷
🌷 अब उसकी छाया बुरी लगती,🌷
🌷 बैठ होण्डा पे महबूबा, 🌷
🌷 कन्धे पर हाथ जो रखती,🌷
🌷वो यादें अतीत की, 🌷
🌷 वो मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !🌷
🌷🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷

🌷 बेबस हुई माँ अब, 🌷
🌷 दिए टुकड़ो पर पलती है,🌷
🌷अतीत को याद कर, 🌷
🌷 तेरा प्यार पाने को मचलती है !🌷
🌷 अरे मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत
हो गई !🌷
🌷 🌷वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!🌷🌷

🌷 मां तो जन्नत का फूल है,🌷🌷
प्यार करना उसका उसूल है ,🌷
🌷दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,🌷
🌷 मां की हर दुआ कबूल है ,🌷
🌷 मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है ,🌷
🌷 मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,❤️

👌👌बहुत बेहतरीन कविता है👌👌 -

तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर

सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन,उसमे उलझने की कोशिश न कर

चलते वक़्त के साथ तू भी चल, उसमे सिमटने की कोशिश न कर

अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर

मन में चल रहे युद्ध को विराम दे, खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर

कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर
जो मिल गया उसी में खुश रह, जो सकून छीन ले वो पाने की कोशिश न कर

रास्ते की सुंदरता का लुत्फ़ उठा, मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर....


Boy: Daddy I want to marry ...

Dad: First say sorry..

Boy: For what, without any of my mistake?

Dad: You first say sorry ...

Boy: But what's my fault?

Dad: You first say sorry ...

Boy: BUT WHY???

Dad: You first say sorry ...

Boy: Please, atleast tell me a reason???

Dad: You first say sorry ...

Boy: Ok, I am sorry

Dad: Now you are ready, your training is complete. When you learn to say sorry without any reason, you can marry

😜😝😜😝👊👊👊😝😜😝


😜😊😄😝😅😂😳
पति: "आज सब्ज़ी में नमक थोड़ा ज़्यादा लग रहा है!"
पत्नी: "नमक ठीक है... सब्ज़ी कम पड़ गई, बोला था ज़्यादा लाया करो"
Point: Wife is always right!


पति: "आलू के परांठो में आलू तो नजर नहीं आ रहे हैं" 😧
पत्नी: "चुपचाप खा लो!! कश्मीरी पुलाव में क्या कश्मीर नजर आता है???" 😳
Point: Bola tha na, wife is always right!!


पति: "३ दिन से लगातार लौकी खा रहा हूँ, अब १ महीना नहीं खाऊंगा!!!!"
पत्नी: "यही बात बीयर के लिए क्यूँ नहीं बोलते????"
पति: "कल भी लौकी ही बनाना" 😁
Point: Accept it, wife is always right!


पति दूध पीकर : छीः ये कैसा दूध है ?

बीवी : वो केसर ख़त्म हो गया था जी
तो मैंने आपकी जेब से
'बिमल पान मसाला' डाल दिया क्योंकि
इसके दाने -दाने मे है केसर का दम
😝😝


 पूरा नया है 👆👆👆

😝😝😝😜😝😝😜😛






👉💫💥💫👈


💬 एक लड़के की सगाई एक बहुत
ही खूबसूरत लड़की के साथ तय
हुयी…💬
💬 वो दोनों पूरे पूरे दिन WhatsApp पर चेटिंग करते
रहते थे ..💬
💬 आखिर उन दोनों की शादी हो गयी💬
💬 उस रात लड़का, लड़की का घूंघट उठाकर
बोला 💬
💬 तुम वाकई ही बहुत खूबसूरत हो” 💬
💬 बताओ हनीमून के लिए कहाँ चलें ?💬
💬
लड़की शर्माती हुयी बोली:-”अदले
हफ्ते दम्मू ततमील तले… ??💬”
💬 मोरल: कम से कम एक कॉल तो कर लेना चाहिए
था.💬
💬 बस देख लिया …फ्री के whatsapp
का नतीजा ?💬
💬 अब जा ‘दम्मू ततमील’ ..??💬
😝😝😝😝$.😝😝😝😝😝😜😜👉
After 15 years….I was chatting online with my classmate – my ones upon a time crush.

She asked me why I was typing so slow, and I said “Because my other hand isn’t free!”

She is not replying anymore.

Lesson learnt –
Never smoke while texting
😂😉😄
Raat Nahi Khwab Badalte Hai..
Manjil Nahi Najare Bdalte Hai..

Dosti Nahi Dost Badalte Hai..
Kasme Nahi Wade Bdalte Hai...

Aasma Nahi Taare Bdalte Hai..
Intjar Nahi Aankhe Badalti Hai..

Viswas Nhi Use nibhanewale bdlte Hai..
Chand Nhi Use Chahnewale bdlte Hai..

Basti Nhi Uske Log Bdlte Hai..
Jajba Rakh Ye Dost Kismt Bdle Na Bdle
Wqt Jrur Bdalta Hai....


जीवन का मूल्य :

एक आदमी ने गुरुनानक साहब से पुछा : गुरूजी, जीवन का मूल्य क्या है?

गुरूनानक ने उसे एक Stone दिया
और कहा : जा और इस stone का
मूल्य पता करके आ , लेकिन ध्यान
रखना stone को बेचना नही है I

वह आदमी stone को बाजार मे एक संतरे वाले के पास लेकर गया और बोला : इसकी कीमत क्या है?

संतरे वाला चमकीले stone को देख
कर बोला, "12 संतरे लेजा और इसे
मुझे दे जा"

आगे एक सब्जी वाले ने उस चमकीले stone को देखा और कहा
"एक बोरी आलू ले जा और
इस stone को मेरे पास छोड़ जा"

आगे एक सोना बेचने वाले के
पास गया उसे stone दिखाया सुनार
उस चमकीले stone को देखकर बोला, "50 लाख मे बेच दे" l

उसने मना कर दिया तो सुनार बोला "2 करोड़ मे दे दे या बता इसकी कीमत जो माँगेगा वह दूँगा तुझे..

उस आदमी ने सुनार से कहा मेरे गुरू
 ने इसे बेचने से मना किया है l

आगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास गया उसे stone दिखाया l

जौहरी ने जब उस बेसकीमती रुबी को देखा , तो पहले उसने रुबी के पास एक लाल कपडा बिछाया फिर उस बेसकीमती रुबी की परिक्रमा लगाई माथा टेका l

फिर जौहरी बोला , "कहा से लाया है ये बेसकीमती रुबी? सारी कायनात , सारी दुनिया को बेचकर भी इसकी कीमत नही लगाई जा सकती
ये तो बेसकीमती है l"

वह आदमी हैरान परेशान होकर सीधे गुरू के पास आया l

अपनी आप बिती बताई और बोला
"अब बताओ गुरूजी,
मानवीय जीवन का मूल्य क्या है?

गुरूनानक बोले :

संतरे वाले को दिखाया उसने इसकी कीमत "12 संतरे" की बताई l

सब्जी वाले के पास गया उसने
इसकी कीमत "1 बोरी आलू" बताई l

आगे सुनार ने "2 करोड़" बताई l
और
जौहरी ने इसे "बेसकीमती" बताया l

अब ऐसा ही मानवीय मूल्य का भी है l

तू बेशक हीरा है..!!
लेकिन,
सामने वाला तेरी कीमत,
अपनी औकात - अपनी जानकारी - अपनी हैसियत से लगाएगा।

घबराओ मत दुनिया में..
तुझे पहचानने वाले भी मिल जायेगे।

Respect Yourself.



😭एक बहुत बड़ा सरोवर था। उसके तट पर मोर
रहता था, और वहीं पास एक
मोरनी भी रहती थी। एक दिन मोर
ने मोरनी से प्रस्ताव रखा कि- "हम
तुम विवाह कर लें,
तो कैसा अच्छा रहे?"
मोरनी ने पूछा- "तुम्हारे मित्र
कितने है ?"
मोर ने कहा उसका कोई मित्र
नहीं है।
तो मोरनी ने विवाह से इनकार कर
दिया।
मोर सोचने लगा सुखपूर्वक रहने के
लिए मित्र बनाना भी आवश्यक है।
उसने एक सिंह से.., एक कछुए से.., और
सिंह के लिए शिकार का पता लगाने
वाली टिटहरी से.., दोस्ती कर लीं।
जब उसने यह समाचार
मोरनी को सुनाया, तो वह तुरंत
विवाह के लिए तैयार हो गई। पेड़ पर
घोंसला बनाया और उसमें अंडे दिए, और
भी कितने ही पक्षी उस पेड़ पर रहते
थे।
एक दिन शिकारी आए। दिन भर
कहीं शिकार न मिला तो वे उसी पेड़
की छाया में ठहर गए और सोचने लगे,
पेड़ पर चढ़कर अंडे- बच्चों से भूख बुझाई
जाए।
मोर दंपत्ति को भारी चिंता हुई,
मोर मित्रों के पास सहायता के लिए
दौड़ा। बस फिर क्या था..,
टिटहरी ने जोर- जोर से
चिल्लाना शुरू किया। सिंह समझ गया,
कोई शिकार है। वह उसी पेड़ के नीचे
चला.., जहाँ शिकारी बैठे थे। इतने में
कछुआ भी पानी से निकलकर बाहर आ
गया।
सिंह से डरकर भागते हुए
शिकारियों ने कछुए को ले चलने
की बात सोची। जैसे ही हाथ
बढ़ाया कछुआ पानी में खिसक गया।
शिकारियों के पैर दलदल में फँस गए।
इतने में सिंह आ पहुँचा और उन्हें ठिकाने
लगा दिया।
मोरनी ने कहा- "मैंने विवाह से पूर्व
मित्रों की संख्या पूछी थी, सो बात
काम की निकली न, यदि मित्र न
होते, तो आज हम सबकी खैर न थी।”
मित्रता सभी रिश्तों में
अनोखा और आदर्श रिश्ता होता है।
और मित्र
किसी भी व्यक्ति की अनमोल
पूँजी होते है।

अगर गिलास दुध से भरा हुआ है तो आप उसमे और दुध नहीं डाल
सकते । लेकिन आप उसमे शक्कर डाले । शक्कर अपनी जगह
बना लेती है और अपना होने का अहसास दिलाती है उसी प्रकार
अच्छे लोग हर किसी के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं....
अपने प्रिय दोस्तों को फोर्वोर्ड करो मैंने तो कर दिया......🌹👌

बहुत सुँदर पंक्तियाँ- "संयुक्त परिवार"


वो पंगत में बैठ के
निवालों का तोड़ना,
वो अपनों की संगत में
रिश्तों का जोडना,

वो दादा की लाठी पकड़
गलियों में घूमना,
वो दादी का बलैया लेना
और माथे को चूमना,

सोते वक्त दादी पुराने
किस्से कहानी कहती थीं,
आंख खुलते ही माँ की
आरती सुनाई देती थी,

इंसान खुद से दूर
अब होता जा रहा है,
वो संयुक्त परिवार का दौर
अब खोता जा रहा है।

माली अपने हाथ से
हर बीज बोता था,
घर ही अपने आप में
पाठशाला होता था,

संस्कार और संस्कृति
रग रग में बसते थे,
उस दौर में हम
मुस्कुराते नहीं
खुल कर हंसते थे।

मनोरंजन के कई साधन
आज हमारे पास है,
पर ये निर्जीव है
इनमें नहीं साँस है,

आज गरमी में एसी
और जाड़े में हीटर है,
और रिश्तों को
मापने के लिये
स्वार्थ का मीटर है।
     
वो समृद्ध नहीं थे फिर भी
दस दस को पालते थे,  
खुद ठिठुरते रहते और
कम्बल बच्चों पर डालते थे।

मंदिर में हाथ जोड़ तो
रोज सर झुकाते हैं,
पर माता-पिता के धोक खाने
होली दीवाली जाते हैं।

मैं आज की युवा पीढी को
इक बात बताना चाहूँगा,
उनके अंत:मन में एक
दीप जलाना चाहूँगा

ईश्वर ने जिसे जोड़ा है
उसे तोड़ना ठीक नहीं,
ये रिश्ते हमारी जागीर हैं
ये कोई भीख नहीं।

अपनों के बीच की दूरी
अब सारी मिटा लो,
रिश्तों की दरार अब भर लो
उन्हें फिर से गले लगा लो।

अपने आप से
सारी उम्र नज़रें चुराओगे,
अपनों के ना हुए तो
किसी के ना हो पाओगे
सब कुछ भले ही मिल जाए
पर अपना अस्तित्व गँवाओगे

बुजुर्गों की छत्र छाया में ही
महफूज रह पाओगे।
होली बेमानी होगी
दीपावली झूठी होगी,
अगर पिता दुखी होगा
और माँ रूठी होगी।।

"I failed in 8th standard"
-Sachin Tendulkar


"During my secondary
school, I was dropped
from school basketball
team"
-MichelI Jordan

"I was rejected for the
job in All India Radio
bcoz of my heavy voice"
- Amitabh Bacchan

"I used to work in petrol
Bunks"
- Dhirubhai Ambani

"I was rejected in the
interview of Pilot"
- Abdul Kalam

"I didn't even complete
my university education"
- Bill Gates

"I was a dyslexic kid"
- Tom Cruize

"I was raped at the
age of 9 "
- Oprah Winfrey

"I used to serve tea at
a shop to support my
football training"
- Lionel Messi

"I used to sleep on the
floor in friends rooms,
returning Coke bottles
for food, money, and
getting weekly free
meals at a local temple"
-Steve Jobs

"My teachers used to
call me a failure"
- Tony Blair

"I was in prison for 27
years"
-Nelson Mandela

and here comes the
"THALIVA"

"At the age of 30, I was
a bus conductor"
-Rajnikant

He worked for a textile factory for six months, without anyone suspecting that his parents were movie stars.
- SURYA sivakumar

"Friends, there are
many such people who
struggled..

Life is not about what
you couldn't do so far,
it's about what you can
still do.
Wait n dont ever give up..
Miracles happen every
day....
                             
Rs.20 seems too much
to give a beggar but it
seems okay when its
given as tip at a fancy
restaurant.

After a whole day of
work, Hours at the gym
seem alright but helping
your Mother out at home
seems like a burden.

Praying to god for 3 min
takes too much time but
watching a movie for 3
hours doesn't.


Wait a whole year for
Valentine's day but we
always forget Mother's
day.

Two poor starving kids
sitting on the pavement
weren't given even a slice
of Bread but a painting of
them sold for lakhs of
Rupees.

We don't think twice
About forwarding jokes
But we will rethink about
sending this message on.

Think about It..
Make a change. Coz u can ....
Six Easy ways to earn, even after death.

1) Give a smile or gift to someone.
Each time u gift or smile, it will make someone's day.....u gain.

2) Donate a wheelchair to a hospital. Each time sick person uses it, u gain.

3) Participate in building an orphanage, hospital, school or college.
Anybody uses it, u gain.

4) Place a water cooler in a public place. Anybody drinks water, u gain.

5) Plant a tree. Whenever a person, animal sits in its shade or eats from it, u gain.

6) And the easiest of all is to Share this message with people. Even if 1 applies any of the
above, u gain.

I just did.✌💐👍🎁

Must read guys...😊

शहर के सबसे बड़े बैंक में एक बार एक बुढ़िया आई ।
उसने मैनेजर से कहा :- "मुझे इस बैंक में कुछ रुपये जमा करने हैं"

मैनेजर ने पूछा :- कितने हैं ?

वृद्धा बोली :- होंगे कोई दस लाख ।

मैनेजर बोला :- वाह क्या बात है, आपके पास तो काफ़ी पैसा है, आप करती क्या हैं ?

वृद्धा बोली :- कुछ खास नहीं, बस शर्तें लगाती हूँ ।

मैनेजर बोला :- शर्त लगा-लगा कर आपने इतना सारा पैसा कमाया है ? कमाल है...

वृद्धा बोली :- कमाल कुछ नहीं है, बेटा, मैं अभी एक लाख रुपये की शर्त लगा सकती हूँ कि तुमने अपने सिर पर विग लगा रखा है ।

मैनेजर हँसते हुए बोला :- नहीं माताजी, मैं तो अभी जवान हूँ और विग नहीं लगाता ।

तो शर्त क्यों नहीं लगाते ? वृद्धा बोली ।

मैनेजर ने सोचा यह पागल बुढ़िया खामख्वाह ही एक लाख रुपये गँवाने पर तुली है, तो क्यों न मैं इसका फ़ायदा उठाऊँ... मुझे तो मालूम ही है कि मैं विग नहीं लगाता ।

मैनेजर एक लाख की शर्त लगाने को तैयार हो गया ।

वृद्धा बोली :- चूँकि मामला एक लाख रुपये का है, इसलिये मैं कल सुबह ठीक दस बजे अपने वकील के साथ आऊँगी और उसी के सामने शर्त का फ़ैसला होगा ।

मैनेजर ने कहा :- ठीक है, बात पक्की...

मैनेजर को रात भर नींद नहीं आई.. वह एक लाख रुपये और बुढ़िया के बारे में सोचता रहा ।

अगली सुबह ठीक दस बजे वह बुढ़िया अपने वकील के साथ मैनेजर के केबिन में पहुँची और कहा :- क्या आप तैयार हैं ?

मैनेजर ने कहा :- बिलकुल, क्यों नहीं ?

वृद्धा बोली :- लेकिन चूँकि वकील साहब भी यहाँ मौजूद हैं और बात एक लाख की है, अतः मैं तसल्ली करना चाहती हूँ कि सचमुच आप विग नहीं लगाते, इसलिये मैं अपने हाथों से आपके बाल नोचकर देखूँगी ।

मैनेजर ने पल भर सोचा और हाँ कर दी, आखिर मामला एक लाख का था ।
वृद्धा मैनेजर के नजदीक आई और धीर-धीरे आराम से मैनेजर के बाल नोचने लगी । उसी वक्त अचानक पता नहीं क्या हुआ, वकील साहब अपना माथा दीवार पर ठोंकने लगे ।

मैनेजर ने कहा :- अरे.. अरे.. वकील साहब को क्या हुआ ?

वृद्धा बोली :- कुछ नहीं, इन्हें सदमा लगा है, मैंने इनसे पाँच लाख रुपये की शर्त लगाई थी कि आज सुबह दस बजे मैं शहर के सबसे बड़े बैंक के मैनेजर के बाल नोचकर दिखा दूँगी ।


शहर के सबसे बड़े बैंक में एक बार एक बुढ़िया आई ।
उसने मैनेजर से कहा :- "मुझे इस बैंक में कुछ रुपये जमा करने हैं"

मैनेजर ने पूछा :- कितने हैं ?

वृद्धा बोली :- होंगे कोई दस लाख ।

मैनेजर बोला :- वाह क्या बात है, आपके पास तो काफ़ी पैसा है, आप करती क्या हैं ?

वृद्धा बोली :- कुछ खास नहीं, बस शर्तें लगाती हूँ ।

मैनेजर बोला :- शर्त लगा-लगा कर आपने इतना सारा पैसा कमाया है ? कमाल है...

वृद्धा बोली :- कमाल कुछ नहीं है, बेटा, मैं अभी एक लाख रुपये की शर्त लगा सकती हूँ कि तुमने अपने सिर पर विग लगा रखा है ।

मैनेजर हँसते हुए बोला :- नहीं माताजी, मैं तो अभी जवान हूँ और विग नहीं लगाता ।

तो शर्त क्यों नहीं लगाते ? वृद्धा बोली ।

मैनेजर ने सोचा यह पागल बुढ़िया खामख्वाह ही एक लाख रुपये गँवाने पर तुली है, तो क्यों न मैं इसका फ़ायदा उठाऊँ... मुझे तो मालूम ही है कि मैं विग नहीं लगाता ।

मैनेजर एक लाख की शर्त लगाने को तैयार हो गया ।

वृद्धा बोली :- चूँकि मामला एक लाख रुपये का है, इसलिये मैं कल सुबह ठीक दस बजे अपने वकील के साथ आऊँगी और उसी के सामने शर्त का फ़ैसला होगा ।

मैनेजर ने कहा :- ठीक है, बात पक्की...

मैनेजर को रात भर नींद नहीं आई.. वह एक लाख रुपये और बुढ़िया के बारे में सोचता रहा ।

अगली सुबह ठीक दस बजे वह बुढ़िया अपने वकील के साथ मैनेजर के केबिन में पहुँची और कहा :- क्या आप तैयार हैं ?

मैनेजर ने कहा :- बिलकुल, क्यों नहीं ?

वृद्धा बोली :- लेकिन चूँकि वकील साहब भी यहाँ मौजूद हैं और बात एक लाख की है, अतः मैं तसल्ली करना चाहती हूँ कि सचमुच आप विग नहीं लगाते, इसलिये मैं अपने हाथों से आपके बाल नोचकर देखूँगी ।

मैनेजर ने पल भर सोचा और हाँ कर दी, आखिर मामला एक लाख का था ।
वृद्धा मैनेजर के नजदीक आई और धीर-धीरे आराम से मैनेजर के बाल नोचने लगी । उसी वक्त अचानक पता नहीं क्या हुआ, वकील साहब अपना माथा दीवार पर ठोंकने लगे ।

मैनेजर ने कहा :- अरे.. अरे.. वकील साहब को क्या हुआ ?

वृद्धा बोली :- कुछ नहीं, इन्हें सदमा लगा है, मैंने इनसे पाँच लाख रुपये की शर्त लगाई थी कि आज सुबह दस बजे मैं शहर के सबसे बड़े बैंक के मैनेजर के बाल नोचकर दिखा दूँगी ।


•Great Motivational
   Words-
 I know I am something..
 Because GOD doesn't
   create waste.
•Expecting and Accepting
   are two sides of life.
   Expecting ends in tears,
   while accepting makes
   us cheer.
•Stress is the gap
   between our
   expectations and reality.
   More the gap..
   more the STRESS.
   So, expect nothing and
   accept everything.
•Always have attitude of-
   FACT FINDING not
   FAULT FINDING.
•Life becomes more
   meaningful..
   when we realize the
   simple fact that we will
   never get the same
   moment twice.
Good Morning.
Have a great day ahead.


•Great Motivational
   Words-
 I know I am something..
 Because GOD doesn't
   create waste.
•Expecting and Accepting
   are two sides of life.
   Expecting ends in tears,
   while accepting makes
   us cheer.
•Stress is the gap
   between our
   expectations and reality.
   More the gap..
   more the STRESS.
   So, expect nothing and
   accept everything.
•Always have attitude of-
   FACT FINDING not
   FAULT FINDING.
•Life becomes more
   meaningful..
   when we realize the
   simple fact that we will
   never get the same
   moment twice.
Good Morning.
Have a great day ahead.


Friday, November 27, 2015

😁 व्यंग्य😬


अक्ल बाटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें

सभी आदमी खड़े हुए थे कहीं नहीं थी नारी ।
सभी नारियाँ कहाँ रह गई
था ये अचरज भारी।।

पता चला ब्यूटी पार्लर में पहुँच गई थी सारी ।
मेकअप की थी गहन प्रक्रिया एक एक पर भारी।।

बैठी थीं कुछ इंतजार में कब आएगी बारी।
उधर विधाता ने पुरूषों में अक्ल बाँट दी सारी।।

ब्यूटी पार्लर से फुर्सत पाकर जब पहुँची सब नारी।
बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म है नहीं अक्ल अब बाकी।।

रोने लगी सभी महिलाएं नींद खुली ब्रह्भा की
पूछा कैसा शोर हो रहा है ब्रह्मलोक के द्वारे।
पता चला कि स्टॉक अक्ल का पुरुष ले गए सारे।।

ब्रह्मा जी ने कहा देवियों बहुत देर कर दी हैं।
जितनी भी थी अक्ल वो मैंने पुरुषों में भर दी हैं।।

लगी चीखने महिलाये सब कैसा न्याय तुम्हारा।
कुछ भी करो हमें तो चाहिए आधा भाग हमारा।।

पुरुषो में शारीरिक बल है हम ठहरी अबलाएं।
अक्ल हमारे लिए जरुरी निज रक्षा कर पाएं।।

सोच सोच कर दाढ़ी सहलाकर तब बोलर ब्रह्मा जी।
एक वरदान तुम्हे देता हूँ अब हो जाओ राजी।।

थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी रहे पुरुष पर भारी।
कितना भी वह अक्लमंद हो अक्ल जायेगी मारी।।

एक औरत ने तर्क दिया मुश्किल बहुत होती है।
हंसने से ज्यादा महिलाये जीवन भर रोती है।।

ब्रह्मा बोले यही कार्य तब रोना भी कर देगा।
औरत का रोना भी नर की अक्ल हर लेगा।।

एक अधेड़ बोली बाबा हंसना रोना नहीं आता।
झगड़े में है सिद्धहस्त हम खूब झगड़ना भाता।।

ब्रह्मा बोले चलो मान ली यह भी बात तुम्हारी।
झगडे के आगे भी नर की अक्ल जायेगी मारी।।

तब बुढियां तुनक उठीं सुन यह तो न्याय नहीं है।
हँसने रोने और झगड़ने की अब अपनी उम्र नहीं है।।

ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से अंतिम वचन हमारा।
तीन शस्त्र अब तुम्हे दे दिए पूरा न्याय हमारा।।

इन अचूक शस्त्रों में भी जो मानव नहीं फंसेगा।
निश्चित समझो, उस पागल का घर भी नहीं बसेगा।।

कहे जीत कविमित्र ध्यान से सुन लो बात हमारी।
बिना अक्ल के भी होती है नर पर नारी भारी।। 🙏


Charlie Chaplin told the audience a wonderful joke and all the people started laughing...

Chaplin repeated the same joke and only few people laughed..????

He again repeated the same joke but this time no one laughed...??????

Then he told these beautiful lines...;

" when you cannot laugh on the same joke again and again...
then why do you cry again and again on the same worry"

So enjoy your every moment of life..!!
Life is beautiful??????
Today is Charlie Chaplin's 125th birthday - a good day to recollect his 3 heart-touching statements:-

(1) Nothing permanent in this world, not even our troubles.

(2) I like walking in the rain, because nobody can see my tears.

(3) The most wasted day in life is the day in which we have not laughed.

Keep smiling and pass this message to everyone whom you want to see smiling...


बचपन मे 1 रु. की पतंग के पीछे
२ की.मी. तक भागते थे...
न जाने कीतने चोटे लगती थी...
वो पतंग भी हमे बहोत दौड़ाती थी...
आज पता चलता है,
दरअसल वो पतंग नहीं थी;
एक चेलेंज थी...
खुशीओं को हांसिल करने के लिए दौड़ना पड़ता है...
वो दुकानो पे नहीं मिलती...
शायद यही जिंदगी की दौड़ है ...!!!... 😎☕
"तुलसी वृक्ष ना जानिये।
गाय ना जानिये ढोर।
गुरू मनुज ना जानिये।
ये तीनों नन्दकिशोर।

   अर्थात-
तुलसी को कभी पेड़ ना समझें
गाय को पशु समझने की गलती ना करें और
गुरू को कोई साधारण मनुष्य समझने की भूल ना करें,
क्योंकि ये तीनों ही साक्षात भगवान स्वरूप हैं"।
बार_बार रफू करता रहता हूँ
जिन्दगी की जेब..

फिर भी निकल जाते हैं
खुशियों के कुछ लम्हें.....

बचपन में जहाँ चाहा हँस लेते थे
जहाँ चाहा रो लेते थे...

पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए
और आंसुओ को तन्हाई !

किसी ने पूछा कि
"उम्र" और "जिन्दगी"
 में क्या फर्क है ?

    बहुत सुन्दर जवाब…
   
जो अपनों के बिना बीती
     वो "उम्र" और
जो अपनों के साथ बीती
    वो "जिन्दगी"....😊😊
🌹🌹🌹🌹


बार_बार रफू करता रहता हूँ
जिन्दगी की जेब..

फिर भी निकल जाते हैं
खुशियों के कुछ लम्हें.....

बचपन में जहाँ चाहा हँस लेते थे
जहाँ चाहा रो लेते थे...

पर अब मुस्कान को तमीज़ चाहिए
और आंसुओ को तन्हाई !

किसी ने पूछा कि
"उम्र" और "जिन्दगी"
 में क्या फर्क है ?

    बहुत सुन्दर जवाब…
   
जो अपनों के बिना बीती
     वो "उम्र" और
जो अपनों के साथ बीती
    वो "जिन्दगी"....😊😊
🌹🌹🌹🌹


एक गाँव के बाहर बने शिवमंदिर मे चार पाँच
गजेडी रोज गाँजा पीते थे ,
पिछले कइ साल से
जब भी वो गाँजा पीते थे तब "बम भोले" का
जयकारा करते थे चिल्लम की हर फुँक के साथ,

एक दिन खुद शिव जी उनके इस भग्ति माध्यम से
प्रसन्न हो गये,

वो एक साधारण मनुष्य के रूप मे उन गजेडीयो के
पास आ कर बैठ गये,

गजेडीयो ने चिल्लम बनाना शुरू किया तो एक
गजेडी ने शिव जी को गाजा आफर किया,

प्रायः गजेडीयो मे मेहमानवाजी बडे उच्च स्तर
की होती है इसलिए गजेडीयो ने पहला चिल्लम
भोलेनाथ को ही दिया,

एक फुँक मे ही शिव ने पुरा चिल्लम खाली कर
दिया ,
गजेडीयो को लग गया कि ये कोइ उच्च
कोटी का पीने वाला है ,
फिर भी
उन्होने दुसरा चिल्लम बनाया और फिर पहला
मौका भोलेनाथ को दिया
शिव ने फिर एक फुँक मे ही पुरा चिल्लम खाली
कर दिया,

हर फुक के बाद एक गजेडी , भोलेनाथ से पुछता "
नशा आया ?
जवाब मे शिव केवल मुस्कुरा के ना मे सर हिला
देते,

ऍसे कर के जब पाँच चिल्लम खाली हो गये तो
गजेडी आखीरी चिल्लम भरने लगे तभी उनमे से एक
गजेडी ने पुछा " क्यो अभी भी नशा नही हुआ ?

तब शिव ने कहा " जानते हो मै कौन हुँ !

कौन हो भाऊ !

शिव " मै इस ससांर का सहाँरक , सभी भुत प्रेत
यक्ष असुर गंधर्व का स्वामी , ब्रम्हाड का
आदिवासी हिमालय का निवासी हुँ , आदि
अंत प्रारंभ ,नाश और नशा सब की सीमा मुझसे
प्रारंभ होती है मुझपर खत्म , शकंर नाम है मेरा ,
जिसको तुम लोग रोज याद करते हो "

गजेडी जोर से चिल्लाया " अब इसको चिल्लम
मत देना बे , गाँजा चढ गया इसको
😜😜😜😝😛😛😝😜


🎈"शादी"🎈☝ "करंट" के तार की तरह होती हैं...!!!

सही जुड़ जाये तो
 सारा जीवन "रोशन"...!!!!

और गलत जुड़ जाये तो
"जिंदगी" भर "झटके"...!!

वैसे मजा केवल कटिया कनेक्शन मे हि है जब चाहे जोड लो जब चाहे उतार लो

😜 इलेक्ट्रीकल इंजिनियर की कलम से 📝

|| पगाराची आरती ||

जय देव, जय देव, जय जय पगारा !
तुझ्याविना अडतो, संसार सारा !
जय देव, जय देव !


महिन्याच्या पहिल्या, आठवड्याला येशी,
सकलांना सुख आणि आनंद देशी,
काटकसर केली तरी, कमी पडशी,
शेवटच्या आठवड्यात, संपून जाशी..
जय देव, जय देव ! -1


असशी तू तुटपुंजा, घरी ना पटते,
रोज सौ. माझ्याशी, भांडत असते,
तुझ्या हिशोबातच, नोकरी सरते,
मुला-बाळांची, काळजी वाटते.
जय देव ! जय देव ! -2


तुझ्या सवे कधी, ओव्हर टाईम येतो,
दसरा, दिवाळीला, बोनस नसतो,
महागाईत थोडा, दिलासा मिळतो,
कर्जाचा डोंगर, जरासा हालतो..
जय देव ! जय देव ! -3


महागाई बरोबर, तुझी शर्यत,
कुर्मगती तुझी रे, नाही जिंकत,
हव्यासे काही जण, भ्रष्टाचारात,
सांग कुठे कशी, राहिल नियत ?
जय देव ! जय देव ! -4


मागणे इतुकेच, तुजला पगारा !
महिन्याला भेटावे, तुच आसरा,
आणखी विनवितो, तुला रे जरा,
पुरून उरावा तू, आमुच्या संसारा,
जय देव ! जय देव ! -5


जय देव, जय देव, जय जय पगारा !
तुझ्याविना अडतो, संसार सारा !
जय देव ! जय देव !