Monday, December 14, 2015

A POEM:
THE WORLD IS MINE - Author Unknown


      Today, upon a bus, I saw a very beautiful woman
      and wished I were as beautiful.
      When suddenly she rose to leave,
      I saw her hobble down the aisle.
      She had one leg and used a crutch.
      But as she passed, she passed a smile.
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I have two legs; the world is mine.


      I stopped to buy some candy.
      The lad who sold it had such charm.
      I talked with him, he seemed so glad.
      If I were late, it'd do no harm.
      And as I left, he said to me,
      "I thank you, you've been so kind.
      It's nice to talk with folks like you.
      You see," he said, "I'm blind."
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I have two eyes; the world is mine.


      Later while walking down the street,
      I saw a child I knew.
      He stood and watched the others play,
      but he did not know what to do.
      I stopped a moment and then I said,
      Why don't you join them dear?"
      He looked ahead without a word.
      I forgot, he couldn't hear.
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I have two ears; the world is mine.


      With feet to take me where I'd go..
      With eyes to see the sunset's glow.
      With ears to hear what I'd know.
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I've been blessed indeed, the world is mine.


      If this poem makes you feel thankful, just forward it to your
friends.
      After all, it's just a simple reminder that we have so much to be
thankful for!
      Give the gift of love. It never comes back empty!

      I have been truly blessed with some very beautiful people in my life!
एक बेटा अपने बूढ़े पिता को वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में छोड़कर वापस लौट रहा था;

उसकी पत्नी ने उसे यह सुनिश्चत करने के लिए फोन किया कि पिता त्योहार वगैरह की छुट्टी में भी वहीं रहें
घर ना चले आया करें !

बेटा पलट के गया तो पाया कि उसके पिता वृद्धाश्रम के प्रमुख के साथ ऐसे घलमिल कर बात कर रहे हैं जैसे बहुत पुराने और प्रगाढ़ सम्बंध हों...

तभी उसके पिता अपने कमरे की व्यवस्था देखने के लिए वहाँ से चले गए..

अपनी उत्सुकता शांत करने के लिए बेटे ने अनाथालय प्रमुख से पूँछ ही लिया...

"आप मेरे पिता को कब से
जानते हैं ? "
मुस्कुराते हुए वृद्ध ने जवाब दिया...

"पिछले तीस साल से...जब वो हमारे पास एक अनाथ बच्चे को गोद लेने आए थे! "
 👌🏻👌🏻👌🏻🙌🏻👆🏻

Sunday, December 13, 2015

नवरा बायकोले फोन करते,,,,

नवरा:-जेवाले काय बनवतं?
 बायको:-तुम्ही सांगसान ते!
नवरा:- कर वरण भात रोटी .
बायको:-ते तं कालच केलती.
नवरा:-बेसण कर तव्यावर.
बायको:-पोट्टे खात नाई,
नवरा:-वटाण्याची चटणी कर.
बायको:-ते पचाले जड जाते.
नवरा:-आंडे कर .
बायको:- काही वाटते का,सोम्मार हायै आज.
नवरा:- आरे हो .धिलडे कर .
बायको:-त्याचा लय कुटाणा हाये.
आंधिच बनवुन ठेवा लागते ते.
नवरा:-तुरीचे सोले वाट.
बायको:-शेंगा नाही तोडून आणल्या.
नवरा:-मंग मॅगी बनव.
बायको:-हाट ते का जेवण हाये?
नवरा:- मंग काय बनवतं.
बायको:- तुम्ही सांगसान ते ,...😝😝😝😝😝😝😂


अपने लिए भी जियें ..! थोड़ा सा वक्त निकालो वरना.......
...............
ज़िंदगी के 20 वर्ष.. हवा की तरह उड़ जाते हैं...! फिर शुरू होती है..... नौकरी की खोज....!
ये नहीं वो, दूर नहीं पास.
ऐसा करते 2-3 नौकरीयां छोड़ते पकड़ते....
अंत में एक तय होती है, और ज़िंदगी में थोड़ी स्थिरता की शुरूआत होती है.... !
........
और हाथ में आता है... पहली तनख्वाह का चेक, वह बैंक में जमा होता है और शुरू होता है..... अकाउंट में जमा होने वाले कुछ शून्यों का अंतहीन खेल.....!
...........
इस तरह 2-3 वर्ष निकल जाते हैँ....!
'वो' स्थिर होता है....
बैंक में कुछ और शून्य जमा हो जाते हैं....
इतने में अपनी उम्र के पच्चीस वर्ष हो जाते हैं...!
...........
विवाह की चर्चा शुरू हो जाती है... एक खुद की या माता पिता की पसंद की लड़की से यथा समय विवाह होता है ... और ज़िंदगी की राम कहानी शुरू हो जाती है....!
..........
शादी के पहले 2-3 साल नर्म, गुलाबी, रसीले और सपनीले गुज़रते हैं.....!
हाथों में हाथ डालकर बातें और रंग बिरंगे सपने......!
पर ये दिन जल्दी ही उड़ जाते हैं...और इसी समय शायद बैंक में कुछ शून्य कम होते हैं......!
क्यों कि थोड़ी मौजमस्ती, घूमना फिरना, खरीदारी होती है.....!
...............
और फिर धीरे से बच्चे के आने की आहट होती है और वर्ष भर में पालना झूलने लगता है......!
...........
सारा ध्यान अब बच्चे पर केंद्रित हो जाता है....! उसका खाना पीना, उठना बैठना, शु-शु, पाॅटी, उसके खिलौने, कपड़े और उसका लाड़ दुलार....!
समय कैसे फटाफट निकल जाता है..... पता ही नहीं चलता.....!
............
इन सब में कब इसका हाथ उसके हाथ से निकल गया, बातें करना, घूमना फिरना कब बंद हो गया, दोनों को ही पता नहीं चला......?
..............
इसी तरह उसकी सुबह होती गयी और बच्चा बड़ा होता गया.......
वो बच्चे में व्यस्त होती गई और ये अपने काम में......!
घर की किस्त, गाड़ी की किस्त और बच्चे की ज़िम्मेदारी, उसकी शिक्षा और भविष्य की सुविधा और साथ ही बैंक में शून्य बढ़ाने का टेंशन.....!
उसने पूरी तरह से अपने आपको काम में झोंक दिया....!
बच्चे का स्कूल में एॅडमिशन हुआ और वह बड़ा होने लगा.....!
उसका पूरा समय बच्चे के साथ बीतने लगा....!
...........
इतने में वो पैंतीस का हो गया.....!
खूद का घर, गाड़ी और बैंक में कई सारे शून्य...!
फिर भी कुछ कमी है...?
पर वो क्या है... समझ में नहीं आता......!
इस तरह उसकी चिड़-चिड़ बढ़ती जाती है और ये भी उदासीन रहने लगता है......!
.............
दिन पर दिन बीतते गए, बच्चा बड़ा होता गया और उसका खुद का एक संसार तैयार हो गया...! उसकी दसवीं आई और चली गयी......!
तब तक दोनों ही चालीस के हो गए....!
बैंक में शून्य बढ़ता ही जा रहा है.....!
..............
एक नितांत एकांत क्षण में उसे वो गुज़रे दिन याद आते हैं और वो मौका देखकर उससे कहता है,
" अरे ज़रा यहां आओ,
पास बैठो....! "
चलो फिर एक बार हाथों में हाथ ले कर बातें करें, कहीं घूम के आएं......! उसने अजीब नज़रों से उसको देखा और कहती है.......
" तुम्हें कभी भी कुछ भी सूझता है... मुझे ढेर सा काम पड़ा है और तुम्हें बातों की सूझ रही है..! " कमर में पल्लू खोंस कर वो निकल जाती है....!
.........
और फिर आता है..... पैंतालीसवां साल,
आंखों पर चश्मा लग
गया.......
बाल अपना काला रंग छोड़ने लगे......
दिमाग में कुछ उलझनें शुरू हो जाती हैं.....
बेटा अब काॅलेज में है....
बैंक में शून्य बढ़ रहे हैं... उसने अपना नाम कीर्तन मंडली में डाल दिया और........
.................
बेटे का कालेज खत्म हो गया.....
अपने पैरों पर खड़ा हो गया......!
अब उसके पर फूट गये और वो एक दिन परदेस उड़ गया........!!!
..............
अब उसके बालों का काला रंग और कभी कभी दिमाग भी साथ छोड़ने लगा..........!
उसे भी चश्मा लग गया..!
अब वो उसे उम्र दराज़ लगने लगी क्योंकि वो खुद भी बूढ़ा हो रहा था.......!
...............
पचपन के बाद साठ की ओर बढ़ना शुरू हो गया.........!
बैंक में अब कितने शून्य हो गए.......
उसे कुछ खबर नहीं है... बाहर आने जाने के कार्यक्रम अपने आप बंद होने लगे.......!
.............
गोली-दवाइयों का दिन और समय निश्चित होने लगा......!
डाॅक्टरों की तारीखें भी तय होने लगीं.....!
बच्चे बड़े होंगे........
तब हम सब एक साथ रहेंगे... ये सोचकर लिया गया घर भी अब..... बोझ लगने लगा.......
बच्चे कब वापस आएंगे,
अब बस यही सोचते सोचते ज़िन्दगी के बाकी दिन बीतने शुरू हुवे... अब आखिर में यही बाकी रह गया था......!
..........
और फिर वो एक दिन आता है....!
वो सोफे पर लेटा ठंडी हवा का आनंद ले रहा था....!
वो शाम की दिया-बाती कर रही थी.....!
वो देख रही थी कि वो सोफे पर लेटा है....!
इतने में फोन की घंटी बजी....
उसने लपक के फोन उठाया....
उस तरफ बेटा था...!
बेटा अपनी शादी की जानकारी देता है.. और बताता है.... कि अब वह परदेस में ही रहेगा....!
उसने बेटे से.. बैंक के.. शून्य के बारे में... क्या करना यह पूछा....?
अब चूंकि विदेश के शून्य की तुलना में.... उसके शून्य बेटे के लिये शून्य हैं इसलिए उसने पिता को सलाह दी......!"
एक काम करिये, इन पैसों का ट्रस्ट बनाकर वृद्धाश्रम को दे दीजिए... और खुद भी वहीं रहिये.....!"
कुछ औपचारिक बातें करके बेटे ने फोन रख दिया......!
..........
वो पुनः सोफे पर आ कर बैठ गया.... उसकी भी दिया बाती खत्म होने आई थी.....
उसने उसे आवाज़ दी,
" चलो आज फिर हाथों में हाथ ले के बातें करें....!"
वो तुरंत बोली,
" बस अभी आई....!"
उसे विश्वास नहीं हुआ...
चेहरा खुशी से चमक उठा........
आंखें भर आईं......
उसकी आंखों से गिरने लगे और गाल भीग गए...
अचानक आंखों की चमक फीकी हो गई और वो निस्तेज हो गया......!!
हमेशा के लिए.....!!!!
उसने शेष पूजा की... और उसके पास आ कर बैठ गई.... कहा....
"बोलो क्या बोल रहे थे.?"
पर उसने कुछ नहीं कहा.!
उसने उसके शरीर को छू कर देखा, शरीर बिल्कुल ठंडा पड़ गया था.....और वो एकटक उसे देख रहा था.........!!!!
...........
क्षण भर को वो शून्य हो गई.......
"क्या करूं" उसे समझ में नहीं आया.......!!
लेकिन एक-दो मिनट में ही वो चैतन्य हो गई... धीरे से उठी और पूजाघर में गई.....!
एक अगरबत्ती जलाई और ईश्वर को प्रणाम किया और फिर से सोफे पे आकर बैठ गई.....!
.............
उसका ठंडा हाथ हाथों में लिया और बोली,
" चलो कहां घूमने जाना है और क्या बातें करनी हैं तम्हे.......!!"
बोलो.......!!
ऐसा कहते हुए उसकी आँखें भर आईं.....!!
वो एकटक उसे देखती रही.......
आंखों से अश्रुधारा बह निकली......!
उसका सिर उसके कंधों पर गिर गया.....!!
ठंडी हवा का धीमा झोंका अभी भी चल रहा था....!!
.........
क्या यही जिंदगी है.......??
नहीं........!!!
.........
संसाधनों का अधिक संचय न करें......
ज्यादा चिंता न करें.....
सब अपना अपना नसीब ले कर आते हैं....!
अपने लिए भी जियो...
वक्त निकालो.....!
............
सुव्यवस्थित जीवन की कामना........!!
जीवन आपका है.... जीना आपने ही है...!!
अब इसे कैसे जीना है.... यह आज और अभी सोचिये.... क्यों की कल कभी नहीं आता...!!!!



Did You Know....?

1. Your shoes are the first thing people subconsciously notice about you. Wear nice shoes.

2. If you sit for more than 11 hours a day, there's a 50% chance you'll die within the next 3 years

3. There are at least 6 people in the world who look exactly like you. There's a 9% chance that you'll meet one of them in your lifetime.

4. Sleeping without a pillow reduces back pain and keeps your spine stronger.

5. A person's height is determined by their father, and their weight is determined by their mother.

6. If a part of your body "falls asleep",
you can almost always "wake it up" by shaking your head.

7. There are three things the human brain cannot resist noticing - Food, attractive people and danger

8. Right-handed people tend to chew food on their right side

9. Putting dry tea bags in gym bags or smelly shoes will absorb the unpleasant odour.

10. According to Albert Einstein, if honey bees were to disappear from earth, humans would be dead within 4 years.

11. There are so many kind of apples, that if you ate a new one everyday, it would take over 20 years to try them all.

12. You can survive without eating for weeks, but you will live for 11 days only without sleeping.

13. People who laugh a lot are healthier than those who don't.

14. Laziness and inactivity kills just as many people as smoking.

15. A human brain has a capacity to store 5 times as much information as Wikipedia

16. Our brain uses same amount power as 10-watt light bulb!!

17. Our body gives enough heat in 30 mins to boil 1.5 litres of water!!

18. Stomach acid (conc. HCl) is strong enough to dissolve razor blades!!

19. Take a 10-30 minute walk every day. & while you walk, SMILE. It is the ultimate antidepressant.

20. ✋Fwd‬ this to everyone ☝on your list...a worthy information for people to be aware of.


हँसी ना आये तो paise wapas.. 😜



Husband wife को English सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली, "Dinner लो जी".....

Husband - जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है...."
Wife - जाहिल तू, तेरा सारा ख़ानदान करमफुटे।
ये रात का बचा हुआ खाना है।
दिमाग मत दौड़ा,रोटी चरले।😀😃

पत्नी--
आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है

पति ...
शुरुआत तो तेरे बाप ने की है....😝
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

लड़का लड़की देखने गया:
उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया।
लड़की डरते डरते:भैया आप कितने भाई बहिन हो?
लड़का:अभी तक तीन थे अब चार हो गए😜😜😜

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

: गाँधी जी ने शादी से पहले अपनी पत्नी कस्तूरबा जी को छोटा सा लेटर लिखा और कस्तूरबा जी बेहोश हो गयीं।

प्रिय कस्तूरबा,

I LOVE YOU

तुम्हारा,
बापू.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

" नए सर ने क्लास में पूछा:....
एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?😠

लड़का: आलिया भट्ट !😃

सर: छड़ी हाथ में लेकर......
 यह सीखे हो?😡

दूसरा: ये तोतला है सर,
 आर्यभट्ट बोल रहा है।"😉

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,पितृभाषा क्यों नहीं ?
क्योकि माताजी ने
पिताजी को कभी बोलने
ही नहीं दिया .....
😷😷😷😷😷😷

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 शौहर किसे कहते हैं...

जिसके सभी शौक हर लिए जाऐं
उसे शौहर कहते हैं...😭😢😷

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 शादीशुदा मर्द उदास होता है
तो यार दोस्त पूछते ही है ,क्या हुआ ,

जवाब होता है,
यार कुछ नहीं तेरी भाभी से "कहासुनी" हो गई ....

जबकि "कहा" कुछ नही होता,
सिर्फ "सुनी" होती है .....😄😜🎈

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

ये लडकिया चाहे कितना भी सलमान
खान
विराट कोहली पे मरती हो
अंत में
इनकी शादी किसी
.
.
.
.
.
.
जेठालाल से ही होनीहै😆😆😝😝😂😂

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मौत और मोहब्बत तो बस नाम से बदनाम
है ..
!!
असली दर्द तो slow internet
देता है .😛😛😛

गाय 🐮प्रश्नोतरी ????
* भगवान कृष्ण ने किस ग्रंथ में कहा है ‘धेनुनामसिम’ मैं गायों में कामधेनु हूं?
- श्रीमद् भगवतगीता 👏|

* ‘चाहे मुझे मार डालो पर गाय पर हाथ न उठाओ’ किस महापुरुष ने कहा था?
- बाल गंगाधर तिलक 👏|
* रामचंद्र ‘बीर’ ने कितने दिनों तक गौहत्या पर रोक लगवाने के लिए अनशन किया?
-- 70 दिन👏 |
* पंजाब में किस शासक के राज्य में गौ हत्या पर मृत्यु दंड दिया जाता था?
-- पंजाब केसरी महाराज रणजीत सिंह |👏

* गाय के घी से हवन पर किस देश में वैज्ञानिक प्रयोग किया गया?
-- रूस |👏
* गोबर गैस संयंत्र में गैस प्राप्ति के बाद बचे पदार्थ का उपयोग किस में होता है?
-- खेती के लिए जैविक (केंचुआ) खाद बनाने में 👏|
* मनुष्य को गौ-यज्ञ का फल किस प्रकार होता है?
-- कत्लखाने जा रही गाय को छुड़ाकर उसके पालन-पोषण की व्यवस्था करने पर |👏

* एक तोला (10 ग्राम) गाय के घी से यज्ञ करने पर क्या बनता है?
- एक टन आँक्सीजन 👏|
* ईसा मसीहा का क्या कथन था?
-- एक गाय को मरना, एक मनुष्य को मारने के समान है |👏
* प्रसिद् मुस्लिम संत रसखान ने क्या अभिलाषा व्यक्त की थी?
-- यदि पशु के रूप में मेरा जन्म हो तो मैं बाबा नंद की गायों के बीच में जन्म लूं |👏
* पं. मदन मोहन मालवीय जी की अंतिम इच्छा क्या थी?
-- भारतीय संविधान में सबसे पहली धारा सम्पूर्ण गौवंश हत्या निषेध की बने |👏
* भगवान शिव का प्रिय श्री सम्पन्न ‘बिल्वपत्र’ की उत्पत्ति कहा से हुई है?
-- गाय के गोबर से 👏|

* गौवंशीय पशु अधिनियम 1995 क्या है?
-- 10 वर्ष तक का कारावास और 10,000 रुपए तक का जुर्माना 👏|
* गाय की रीढ़ में स्थित सुर्यकेतु नाड़ी से क्या होता है?
-- सर्वरोगनाशक, सर्वविषनाशक होता है 👏|

* देशी गाय के एक ग्राम गोबर में कम से कम कितने जीवाणु होते है?
-- 300 करोड़👏 |
* गाय के दूध में कौन-कौन से खनिज पाए जाते है?
-- कैलिशयम 200 प्रतिशत, फास्फोरस 150 प्रतिशत, लौह 20 प्रतिशत, गंधक 50 प्रतिशत, पोटाशियम 50 प्रतिशत, सोडियम 10 प्रतिशत, पाए जाते है👏👏 |

* ‘गौ सर्वदेवमयी और वेद सर्वगौमय है’, यह युक्ति किस पुराण की है?
-- स्कन्द पुराण👏 |
* विश्व की सबसे बड़ी गौशाला का नाम बताइए?
-- पथमेड़ा, राजस्थान 👏|

* गाय के दूध में कौन-कौन से विटामिन पाए जाते है?
-- विटामिन C 2 प्रतिशत, विटामिन A (आई.क्यू) 174 और विटामिन D 5 प्रतिशत 👏|
* यदि हम गायों की रक्षा करेंगे तो गाय हमारी रक्षा करेंगी ‘यह संदेश किस महापरुष का है?
-- पंडित मदन मोहन मालवीय का👏 |

* ‘गौ’ धर्म, अर्थ, काम और
मोक्ष की धात्री होने के कारण कामधेनु है| इसका अनिष्ट चिंतन ही पराभव का कारण है| यह विचार किनका था?
-- महर्षि अरविंद का 👏|
* भगवान बालकृष्ण ने गायें चराने का कार्य किस दिन से प्रारम्भ किया था?
-- गोपाष्टमी से👏 |

* श्री राम ने वन गमन से पूर्व किस ब्राह्मण को गायें दान की थी?
-- त्रिजट ब्राह्मण को 👏|
* ‘जो पशु हां तों कहा बसु मेरो, चरों चित नंद की धेनु मंझारन’ यह अभिलाषा किस मुस्लिम कवि की है?
-- रसखान |👏
* ‘यही देहु आज्ञा तुरुक को खापाऊं, गौ माता का दुःख सदा मैं मिटआऊँ‘ यह इच्छा किस गुरु ने प्रकट की?
- गुरु गोबिंद सिंह जी ने 👏|

👏💐☺
👏⛳👏⛳👏⛳👏

गावाकड प्रेम बघा आम्ही असच करायचो💘

तिच्या एका “झलके” साठी बोळ बोळ फिरायचो,
ती दिसायची नाही पण तिचा बाप बाहेर यायचा,👳🏽
त्याला कळू नये म्हणून मग “झाल का जेवण” विचारायचो
गावाकड प्रेम बघा आम्ही असच करायचो💘

शेवटच्या बाकड्यावर बसून तीला बघत असायचो,
ती कधी तरी पहायची मग विचारात गुंतत रहायचो,🙇🏻
हिला आता विचारूच म्हणत तिच्या मागे फिरायचो,
चिंचा, आवळे, बोरं तिला कुरणात जावून आणायचो 🍇🍒
गावाकड प्रेम बघा आम्ही असच करायचो💘

🍩यात्रे दिवशी तेवढ देवाला निवद घेवून जायचो,
नदीवरच्या पुलावर तिची वाट पहात असायचो,🌊
ती यावी म्हणू आधीच देवाला नवस बोललेलो असायचो,
ती आल्यावर मात्र नारळ फोडून देवाचा नवस मग फेडायचो🌰
गावाकड प्रेम बघा आम्ही असच करायचो💘

🏊धुणं धूया ती जेव्हा नदीकाठी यायची,
कमरेवर बादली आणि मैत्रीण सोबत असायची,
आम्ही मात्र चड्डीवर पाण्यात उड्या मारायचो,
मग खेकड्यावानी कपारीला लपून तिला पाहायचो
गावाकड प्रेम बघा आम्ही असच करायचो💘

तिच्या मैत्रिणीच्या लग्नात आवर्जून जायचो,👰🏻
नवरा भावबंद असल्यासारख घोड्यासमोर नाचायचो,💃🏻
तिनं बघाव म्हणून जोरात उड्या मारायचो,
ती हसलेली बघून आनंदात न जेवताच घरी यायचो 👩🏻
गावाकड प्रेम बघा आम्ही असच करायचो💘

मग कधी तिला मुलगा पाहायला यायचा,👦🏻
आम्ही तेव्हा मात्र पांदीला गुरामाग असायचो,🐃 🐐
बघून देखून गेल्यावर आम्हाला बातमी ती कळायची,😳
मग आपल रात्री नुकताच विचार करत झोपायचो,😔
गावाकड प्रेम बघा आम्ही असच करायचो💘

शेवटी तिच्या लग्नाची पत्रिका घरी यायची,📃
आम्ही ती तेव्हा मात्र निरखून वाचायचो,😳📃
कार्यवाहकाच्या यादीत तेव्हा आम्ही असायचो,😉
तीच लग्न तेव्हा जबाबदारीन पार पाडायचो,😷
गावाकड प्रेम बघा आम्ही असच करायचो💘

तिच्या लग्नात लाडू खाल्यावर आम्ही घरी परत यायचो,🍮
रानामधी जावून सरीच्या अंकुराशी बोलायचो,🌾🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌾
दोन तीन दिवस न जेवताच गावात फिरत रहायचो,🚶🏻
मनामधी तेव्हा खरच फार रडायचो,😢
गावाकड प्रेम बघा आम्ही असच करायचो💘

ती सोळाव्याला आली की तिला जावून भेटायचो,👮🏻🙏🏻
कस आहे सासर सारी विचारपूस करायचो,👌🏻
नकळत तेव्हा तिच्या डोळ्यात येणारे हळुवार पाणी पाहायचो,👩🏻💧
आणि मग तेव्हा तिच्या मनातल प्रेम आम्ही समजायचो,😍
गावाकड प्रेम बघा आम्ही असच करायचो💘
................
😍😍आवडल तर पुढे पाठवा😍😍
8 आदतों से सुधारें अपना घर :
१) अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो यह निश्चित
है
कि आपको यश, सम्मान अगर मुश्किल से मिल भी जाता है
तो कभी टिकेगा ही नहीं .
wash basin में ही यह काम कर आया करें !
२) जिन लोगों को अपनी जूठी थाली या बर्तन वहीं उसी
जगह पर छोड़ने की आदत होती है उनको सफलता कभी भी स्थायी रूप से नहीं मिलती.!
बहुत मेहनत करनी पड़ती है और ऐसे लोग अच्छा नाम नहीं
कमा पाते.!
अगर आप अपने जूठे बर्तनों को उठाकर उनकी सही जगह पर
रख आते हैं तो चन्द्रमा और शनि का आप सम्मान करते हैं !
३) जब भी हमारे घर पर कोई भी बाहर से आये, चाहे मेहमान
हो या कोई काम करने वाला, उसे स्वच्छ पानी जरुर पिलाएं !
ऐसा करने से हम राहू का सम्मान करते हैं.!
जो लोग बाहर से आने वाले लोगों को स्वच्छ पानी हमेशा
पिलाते हैं उनके घर में कभी भी राहू का दुष्प्रभाव नहीं
पड़ता.!
४) घर के पौधे आपके अपने परिवार के सदस्यों जैसे ही होते हैं,
उन्हें भी प्यार और थोड़ी देखभाल की जरुरत होती है.!
जिस घर में सुबह-शाम पौधों को पानी दिया जाता है तो
हम बुध, सूर्य और चन्द्रमा का सम्मान करते हुए परेशानियों
से डटकर लड़ पाते हैं.!
जो लोग नियमित रूप से पौधों को पानी देते हैं, उन लोगों
को depression, anxiety जैसी परेशानियाँ जल्दी से नहीं
पकड़ पातीं.!
५) जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ा परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने से लगाकर रखें,
आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी
६) उन लोगों का राहू और शनि खराब होगा, जो लोग जब
भी अपना बिस्तर छोड़ेंगे तो उनका बिस्तर हमेशा फैला
हुआ होगा, सिलवटें ज्यादा होंगी, चादर कहीं, तकिया
कहीं, कम्बल कहीं ?
उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे तक फैला कर रखते
हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं
रहती, जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों
को भी परेशान करते हैं.!
इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तर समेट दें.!
७) पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्त ख़ास ध्यान देना
चाहिए,
जो कि हम में से बहुत सारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय
अपने पैरों को अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयें
तो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें.!
आप खुद यह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा,
दिमाग की शक्ति बढेगी और क्रोध
धीरे-धीरे कम होने लगेगा.!
८) रोज़ खाली हाथ घर लौटने पर धीरे-धीरे उस घर से लक्ष्मी
चली जाती है और उस घर के सदस्यों में नकारात्मक या
निराशा के भाव आने लगते हैं.!
इसके विपरित घर लौटते समय कुछ न कुछ वस्तु लेकर आएं तो
उससे घर में बरकत बनी रहती है.!
उस घर में लक्ष्मी का वास होता जाता है.!
हर रोज घर में कुछ न कुछ लेकर आना वृद्धि का सूचक माना
गया है.!
ऐसे घर में सुख, समृद्धि और धन हमेशा बढ़ता जाता है और घर
में रहने वाले सदस्यों की भी तरक्की होती है.!
अच्छी बातें बाँटने से दोगुनी तो होती ही हैं - अच्छी
बातों का महत्त्व समझने वालों में आपकी इज्जत भी बढ़ती
है



मुहावरो के आधुनिक अर्थ...

1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना

2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना

3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना

4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना

5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना

6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना

7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना

8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना

9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना

10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना

11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना

12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना

13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना

14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना

15. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना

16. शादी = बिना अपराध की सजा

17. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दुसरो के दुःख से खुश होना

18. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती..😄😄😄


Saturday, December 12, 2015

Biwi Special😂😂😂
📍1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!
*****************************
📍2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!
*****************************
📍3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!
*****************************
📍4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
*****************************
📍5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है.. औरतो को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
*****************************

📍6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.!
*****************************
📍7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल... ऐसा क्यू?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना, वो मुल्क सँभालने ज्यादा मुश्किल है...!
*****************************

📍8. FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil = जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
*****************************

📍9. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यiनाश...!
*****************************
📍10. पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?y
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है...
*****************************
📍11. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो.
*****************************
📍12. बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा,दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !”
“बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा...”
*****************************************************************************
📍13. एक आदमी ज्योतिषसे बोला.“मेरी शादी क्यों नही हो रही है?
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले? कुन्डलीमें सुख ही सुख जो लीखा है!!!!!!“
*****************************************************************************
📍14. मरीझ: उम्र लम्बी करनेका कोई तरीका बताईये|
डॉक्टर: शादी कर लो
मरीझ: ईससे उम्र लम्बी हो जायगी?
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे...
१. लम्बी झिदगीकी ख्वाईश खत्म हो जायेगी |
२. बची-कूची झिंदगी लम्बी लगने लगेगी
*****************************************************************************
📍15. पत्नी:जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं?
पति:बिलकुल नही |
पत्नी:क्यों ?
पति:में हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
*****************************************************************************
📍16. अविवाहित लडका: मुझे शादी नही करनी,मुझे सब औरतोसे डर लगता है |
पिता: कर ले बेटा,फिर एक ही औरतसे डर लगेगा और बाकी सब अच्छी लगेगी |
*****************************************************************************
📍17. पति: तेरे बापकी जले पर नमक छीडकनेकी आदत गई नही |
पत्नी: क्यों क्या हुआ?
पति: आज फिर से पूछ रहा था,“मेरी बेटीसे शादी करके खुश तो हो ना?”
***************************

Biwi Special😂😂😂
📍1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!
*****************************
📍2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!
*****************************
📍3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे... आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: में तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ...!
*****************************
📍4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवन के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमे चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ...!
*****************************
📍5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषो को अप्सराए मिलती है.. औरतो को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगो की ही सुनता है..!
*****************************

📍6. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहेने नहीं देते...
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहेते है.!
*****************************
📍7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल... ऐसा क्यू?
क्यू की, सरकार जानती है, की
बीवी संभालना, वो मुल्क सँभालने ज्यादा मुश्किल है...!
*****************************

📍8. FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे...
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बेस्ट...
WIFE is-- Mosquito Coil = जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
*****************************

📍9. ज़िन्दगी के शुरुआत "S" से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,....
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सांस, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यiनाश...!
*****************************
📍10. पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना?y
पति: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है...
*****************************
📍11. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,.... इत्यादि चीजो से उसे गरीब ना मानो....
हो सकता है, की वो आदमी शादीशुदा हो.
*****************************
📍12. बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा,दीदी रो रही है लेकीन जीजु तो नही रो रहे !”
“बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा...”
*****************************************************************************
📍13. एक आदमी ज्योतिषसे बोला.“मेरी शादी क्यों नही हो रही है?
ज्योतिष बोला,“कैसे होगी पगले? कुन्डलीमें सुख ही सुख जो लीखा है!!!!!!“
*****************************************************************************
📍14. मरीझ: उम्र लम्बी करनेका कोई तरीका बताईये|
डॉक्टर: शादी कर लो
मरीझ: ईससे उम्र लम्बी हो जायगी?
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे...
१. लम्बी झिदगीकी ख्वाईश खत्म हो जायेगी |
२. बची-कूची झिंदगी लम्बी लगने लगेगी
*****************************************************************************
📍15. पत्नी:जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनोमें आती हूं?
पति:बिलकुल नही |
पत्नी:क्यों ?
पति:में हनुमान चालीसा पठकर सोता हूं |
*****************************************************************************
📍16. अविवाहित लडका: मुझे शादी नही करनी,मुझे सब औरतोसे डर लगता है |
पिता: कर ले बेटा,फिर एक ही औरतसे डर लगेगा और बाकी सब अच्छी लगेगी |
*****************************************************************************
📍17. पति: तेरे बापकी जले पर नमक छीडकनेकी आदत गई नही |
पत्नी: क्यों क्या हुआ?
पति: आज फिर से पूछ रहा था,“मेरी बेटीसे शादी करके खुश तो हो ना?”
***************************

बेताब दिल की तमन्ना यही है तुम्हे चाहेंगे, तुम्हे पूजेंगे तुम्हे अपना खुदा बनायेंगे
सुने सुने ख्वाबो में, जब तक तुम ना आये थे खुशियाँ थी सब औरों की, गम भी सारे पराये थे अपने से भी छुपाई थी, धड़कन अपने सीने की
हम को जीना पड़ता था, ख्वाईश कब थी जीने की अब जो आ के तुम ने, हमे जीना सीखा दिया हैं चलो दुनियाँ नई बसायेंगे
भीगी भीगी पलकों पर, सपने कितने सजाये हैं दिल में जितना अन्धेरा था, उतने उजाले आये हैं
तुम भी हम को जगाना ना ,बाहों में जो सो जाये जैसे खुशबू फूलों में, तुम में यूँ ही खो जाये
पलभर किसी जनम में, कभी छूटे ना साथ अपना तुम्हे ऐसे गले लगायेंगे वादे भी हैं, कस्मे भी, बीता वक्त इशारों का
कैसे कैसे अरमां हैं, मेला जैसे बहारों का सारा गुलशन दे डाला, कलियाँ और खिलाओ ना
 हसते हसते रो दे हम इतना भी तो हंसाओ ना
दिल में तुम ही बसे हो, सारा आँचल वो भर चुका है कहा इतनी खुशी छुपायेंगे
एक ATM में पुरुष व महिलाओं के लिये ATM के इस्तेमाल हेतु
अलग - अलग दिशानिर्देश लिखे थे :-

👴🏻पुरुषों हेतु :-
1. आपका स्वागत है !
2. अपना कार्ड निकाले और ATM में insert करे !
3. अपना कार्ड बाहर निकाले !
4. अपना पिन नंबर टाइप करें !
5. आवश्यक राशि टाइप करें !
6. अपनी राशि और रसीद collect करें !
6. ATM का उपयोग करने हेतु धन्यवाद !

👸🏻महिलाओं हेतु :-
1. हे भगवान !
2. अपने हेंड बेग में रखे सामान को बाजू बाली टेबल
पर उडेल दें जिससे आप अपना कार्ड आसानी से ढूंढ
सके !
3. कार्ड निकाले और ATM में insert करें !
4. कार्ड बाहर निकाले और दोबारा सही तरीके से insert करें !
5. अब टेबल पर पडे सामान में से वो डायरी निकाले जिसमें आपने अपना पिन कोड लिखकर रखा है !
6. हेंड बेग में लगे आइने में अपना मेकअप चेक करे!
7. डायरी में लिखे पिन नंबर के एक एक Digit के नीचे उंगली रखते हुये आराम से Entry
करें !
8. बाहर लाइन में खडे गुस्से में आ चुके लोगों को 2 मिनिट रुकने का इशारा करें !
9.अपनी पासबुक निकाले जिसमें आपके last transaction की रसीद रखी हुई होगी जिससे खाते में शेष राशि का पता चल सके !
10. आवश्यक राशि की सावधानीपूर्वक Entry करें !
11. पैसे collect करे और अच्छे से गिन लें !
12. रसीद collect करें और सभी Entries की जांच कर लें !
13. चेक करें आपके मोबाइल में इस transaction का मैसेज
आया है कि नहीं !
14. यदि मैसेज आया है तो रसीद से टैली कर ले !
15. यदि मैसेज नहीं आया है तो अपने पति / पिता या अपने भाई यहीं से को फोन करके बतलायें !
16. अपना सामान वापस हेंड बेग में ठूंसे और एक बार फिर अपना मेकअप चेक करें !
17. आपका transaction पूरा हुआ !
18 . ATM का उपयोग करने के लिये धन्यवाद ! कृपया बाहर जाते
हुये लाइन में खडे गुस्साये लोगों को Sorry अवश्य बोल दे !!
😜😃😜😃😜😃😜😃
SLOW DANCE

Have you ever watched kids on a merry-go-round?
Or listened to the rain slapping on the ground?

Ever followed a butterfly's erratic flight?

Or gazed at the sun into the fading night?

You better slow down.
Don't dance so fast.
Time is short.
The music won't last.

Do you run through each day on the fly?
When you ask, “How are you?”
Do you hear the reply?

When the day is done, do you lie in your bed,
with the next hundred chores running through your head?

You'd better slow down
Don't dance so fast.
Time is short
The music won't last.

Ever told your child,
We'll do it tomorrow?
And in your haste,
Not see his sorrow?

Ever lost touch, let a good friendship die
Cause you never had time
To call and say,'Hi'

You'd better slow down.
Don't dance so fast.
Time is short.
The music won't last..



When you run so fast to get somewhere,
You miss half the fun of getting there.

When you worry and hurry through your day,
It is like an unopened gift....
Thrown away.

Life is not a race.
Do take it slower
Hear the music
Before the song is over.

------------


श्राद्ध

एक दिन बाद
बहू को आया याद
अरे कल था ससुरजी का श्राद्ध
आधुनिका बहू ने क्या किया
डोमिनोस को फोन किया
और एक पिज़ा पंडितजी के यहाँ भिजवादिया
ब्राहमण भोजन का ये मोडर्न स्टाइल था
दक्षिणा के नाम पर कोक मोबाइल था
रातससुरजी सपने में आये
थोड़े से मुस्कराए
बोले शुक्रिया
मरने के बाद ही सही,याद तो किया
पिज़ा अच्छा था,भले ही लेट आया
मैंने मेनका और रम्भा के साथ खाया
उन्हें भी पसंद आया
बहू बोली,अच्छा तो आप अप्सराओं के साथ खेल रहे है
और हम यहाँ कितनी मुसीबतें झेल रहे है
महगाई का दोर बड़ता ही जाता है
पिज़ा भी चार सो रुपयों में आता है
ससुरजी बोले हमें सब खबर है भले ही दूर बैठें है
लेट हो जाने पर डोमिनो वाले भी पिज़ा फ्री में देते है 😝😝😝😳😳😃😃😃

श्राद्ध

एक दिन बाद
बहू को आया याद
अरे कल था ससुरजी का श्राद्ध
आधुनिका बहू ने क्या किया
डोमिनोस को फोन किया
और एक पिज़ा पंडितजी के यहाँ भिजवादिया
ब्राहमण भोजन का ये मोडर्न स्टाइल था
दक्षिणा के नाम पर कोक मोबाइल था
रातससुरजी सपने में आये
थोड़े से मुस्कराए
बोले शुक्रिया
मरने के बाद ही सही,याद तो किया
पिज़ा अच्छा था,भले ही लेट आया
मैंने मेनका और रम्भा के साथ खाया
उन्हें भी पसंद आया
बहू बोली,अच्छा तो आप अप्सराओं के साथ खेल रहे है
और हम यहाँ कितनी मुसीबतें झेल रहे है
महगाई का दोर बड़ता ही जाता है
पिज़ा भी चार सो रुपयों में आता है
ससुरजी बोले हमें सब खबर है भले ही दूर बैठें है
लेट हो जाने पर डोमिनो वाले भी पिज़ा फ्री में देते है 😝😝😝😳😳😃😃😃

श्राद्ध

एक दिन बाद
बहू को आया याद
अरे कल था ससुरजी का श्राद्ध
आधुनिका बहू ने क्या किया
डोमिनोस को फोन किया
और एक पिज़ा पंडितजी के यहाँ भिजवादिया
ब्राहमण भोजन का ये मोडर्न स्टाइल था
दक्षिणा के नाम पर कोक मोबाइल था
रातससुरजी सपने में आये
थोड़े से मुस्कराए
बोले शुक्रिया
मरने के बाद ही सही,याद तो किया
पिज़ा अच्छा था,भले ही लेट आया
मैंने मेनका और रम्भा के साथ खाया
उन्हें भी पसंद आया
बहू बोली,अच्छा तो आप अप्सराओं के साथ खेल रहे है
और हम यहाँ कितनी मुसीबतें झेल रहे है
महगाई का दोर बड़ता ही जाता है
पिज़ा भी चार सो रुपयों में आता है
ससुरजी बोले हमें सब खबर है भले ही दूर बैठें है
लेट हो जाने पर डोमिनो वाले भी पिज़ा फ्री में देते है 😝😝😝😳😳😃😃😃

श्राद्ध

एक दिन बाद
बहू को आया याद
अरे कल था ससुरजी का श्राद्ध
आधुनिका बहू ने क्या किया
डोमिनोस को फोन किया
और एक पिज़ा पंडितजी के यहाँ भिजवादिया
ब्राहमण भोजन का ये मोडर्न स्टाइल था
दक्षिणा के नाम पर कोक मोबाइल था
रातससुरजी सपने में आये
थोड़े से मुस्कराए
बोले शुक्रिया
मरने के बाद ही सही,याद तो किया
पिज़ा अच्छा था,भले ही लेट आया
मैंने मेनका और रम्भा के साथ खाया
उन्हें भी पसंद आया
बहू बोली,अच्छा तो आप अप्सराओं के साथ खेल रहे है
और हम यहाँ कितनी मुसीबतें झेल रहे है
महगाई का दोर बड़ता ही जाता है
पिज़ा भी चार सो रुपयों में आता है
ससुरजी बोले हमें सब खबर है भले ही दूर बैठें है
लेट हो जाने पर डोमिनो वाले भी पिज़ा फ्री में देते है 😝😝😝😳😳😃😃😃

श्राद्ध

एक दिन बाद
बहू को आया याद
अरे कल था ससुरजी का श्राद्ध
आधुनिका बहू ने क्या किया
डोमिनोस को फोन किया
और एक पिज़ा पंडितजी के यहाँ भिजवादिया
ब्राहमण भोजन का ये मोडर्न स्टाइल था
दक्षिणा के नाम पर कोक मोबाइल था
रातससुरजी सपने में आये
थोड़े से मुस्कराए
बोले शुक्रिया
मरने के बाद ही सही,याद तो किया
पिज़ा अच्छा था,भले ही लेट आया
मैंने मेनका और रम्भा के साथ खाया
उन्हें भी पसंद आया
बहू बोली,अच्छा तो आप अप्सराओं के साथ खेल रहे है
और हम यहाँ कितनी मुसीबतें झेल रहे है
महगाई का दोर बड़ता ही जाता है
पिज़ा भी चार सो रुपयों में आता है
ससुरजी बोले हमें सब खबर है भले ही दूर बैठें है
लेट हो जाने पर डोमिनो वाले भी पिज़ा फ्री में देते है 😝😝😝😳😳😃😃😃

Seven Wonders of Life

1. Your Mother - Who is the first person to welcome you in this world.

2. Your Father - Who is the first person to go through all the hardships just to see you smile.

3. Your Sibling - The first person to teach you the art of 'sharing and caring'.

4. Your Friend - The first person to teach you how to respect people with different opinions and viewpoints.

5. Your Life partner - The first person to make you realize the value of sacrifice and compromise.

6. Your Children - The first little person to teach you how to be selfless and think about others before yourself.

7. Your Grandchildren - The only creatures who make you want to live the life, all over again ...
एक हसीन लडकी राजा के
दरबार में डांस कर
रही थी..
.
(राजा बहुत बदसुरत था)
.
लडकी ने राजा से एक
एक सवाल पूछने की इजाजत
मांगी…
.
राजा ने कहा, ‘चलो पुछो.’
.
लडकी ने कहा,
‘जब हुस्न बंट रहा था
तब आप कहां
थे..??
.
राजा ने गुस्सा नही
किया
बल्कि मुस्कुराते हुवे कहा

‘जब तुम हुस्न की लाइन्
में खडी
हुस्न ले रही थी,
.
तो मैं किस्मत की
लाइन में खडा किस्मत ले
रहा था….
.
और देख आज तुझ जेसी
हुस्न वालीयां मेरे दरबार में
गुलाम की तरह
नाच रही है..
.
इसलिऐ किसी शायर ने बहुत
खुब कहा है,
.
“हुस्न ना मांग
नसीब मांग ए दोस्त,
हुस्न वाले तो
अक्सर
नसीब वालों के गुलाम
हुआ करते है..


Es msg ko 1bar jarur pade dosto

👌👌👌👌👌👌
व्यवहार मीठा ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती,
बोल मीठे न हों तो कीमती मोबाईलो पर घन्टियां भी नहीं आती।
घर बड़ा हो या छोटा, अग़र मिठास ना हो,
तो ईंसान तो क्या, चींटियां भी नजदीक नहीं आती।
🍁🍁 🍂 🍁 🐾 🍁 🍂 🍁🍁
   
जीवन का 'आरंभ' अपने रोने से होता हैं..,
और
जीवन का 'अंत' दूसरों के रोने से,
इस "आरंभ और अंत" के बीच का समय भरपूर हास्य भरा हो...
बस यही सच्चा जीवन है...!!!

     
     🍂 🍁🍁
🔱🍁🌾🔱🍁🌾🔱🍁🌾
                          हे प्रभु

           न किसी का फेंका हुआ मिले,
            न किसी से छीना हुआ मिले,
               मुझे बस मेरे नसीब मे
                  लिखा हुआ मिले,
                  ना मिले ये भी तो
                   कोई ग़म नही
             मुझे बस मेरी मेहनत का
                  किया हुआ मिले..
           
🔱🍁🌾🔱🌾🍁🔱🌾🍁

Es msg ko 1bar jarur pade dosto

👌👌👌👌👌👌
व्यवहार मीठा ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती,
बोल मीठे न हों तो कीमती मोबाईलो पर घन्टियां भी नहीं आती।
घर बड़ा हो या छोटा, अग़र मिठास ना हो,
तो ईंसान तो क्या, चींटियां भी नजदीक नहीं आती।
🍁🍁 🍂 🍁 🐾 🍁 🍂 🍁🍁
   
जीवन का 'आरंभ' अपने रोने से होता हैं..,
और
जीवन का 'अंत' दूसरों के रोने से,
इस "आरंभ और अंत" के बीच का समय भरपूर हास्य भरा हो...
बस यही सच्चा जीवन है...!!!

     
     🍂 🍁🍁
🔱🍁🌾🔱🍁🌾🔱🍁🌾
                          हे प्रभु

           न किसी का फेंका हुआ मिले,
            न किसी से छीना हुआ मिले,
               मुझे बस मेरे नसीब मे
                  लिखा हुआ मिले,
                  ना मिले ये भी तो
                   कोई ग़म नही
             मुझे बस मेरी मेहनत का
                  किया हुआ मिले..
           
🔱🍁🌾🔱🌾🍁🔱🌾🍁

एक शब्द है ( मोहब्बत )
इसे कर के देखो तुम
तड़प ना जाओ तो कहना,
एक शब्द है ( मुकद्दर )
इससे लड़कर देखो तुम
हार ना जाओ तो कहना,
एक शब्द है ( वफा )
जमाने में नहीं मिलती कहीं
ढूंढ पाओ तो कहना,
एक शब्द है ( आँसू )
दिल में छुपा कर रखो
तुम्हारी आँखों से ना निकल जाए तो कहना,
एक शब्द है ( जुदाई )
इसे सह कर तो देखो
तुम टूट कर बिखर ना जाओ तो कहना,
एक शब्द है ( ईश्वर )
इसे पुकार कर तो देखो
सब कुछ पा ना लो तो कहना,

🌹❤❤❤❤❤

🌞🙏जरूर पढ़े:एक व्यंग्य


अक्ल बाटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें

सभी आदमी खड़े हुए थे कहीं नहीं थी नारी ।
सभी नारियाँ कहाँ रह गई
था ये अचरज भारी।।

पता चला ब्यूटी पार्लर में पहुँच गई थी सारी ।
मेकअप की थी गहन प्रक्रिया एक एक पर भारी।।

बैठी थीं कुछ इंतजार में कब आएगी बारी।
उधर विधाता ने पुरूषों में अक्ल बाँट दी सारी।।

ब्यूटी पार्लर से फुर्सत पाकर जब पहुँची सब नारी।
बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म है नहीं अक्ल अब बाकी।।

रोने लगी सभी महिलाएं नींद खुली ब्रह्भा की
पूछा कैसा शोर हो रहा है ब्रह्मलोक के द्वारे।
पता चला कि स्टॉक अक्ल का पुरुष ले गए सारे।।

ब्रह्मा जी ने कहा देवियों बहुत देर कर दी हैं।
जितनी भी थी अक्ल वो मैंने पुरुषों में भर दी हैं।।

लगी चीखने महिलाये सब कैसा न्याय तुम्हारा।
कुछ भी करो हमें तो चाहिए आधा भाग हमारा।।

पुरुषो में शारीरिक बल है हम ठहरी अबलाएं।
अक्ल हमारे लिए जरुरी निज रक्षा कर पाएं।।

सोच सोच कर दाढ़ी सहलाकर तब बोलर ब्रह्मा जी।
एक वरदान तुम्हे देता हूँ अब हो जाओ राजी।।

थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी रहे पुरुष पर भारी।
कितना भी वह अक्लमंद हो अक्ल जायेगी मारी।।

एक औरत ने तर्क दिया मुश्किल बहुत होती है।
हंसने से ज्यादा महिलाये जीवन भर रोती है।।

ब्रह्मा बोले यही कार्य तब रोना भी कर देगा।
औरत का रोना भी नर की अक्ल हर लेगा।।

एक अधेड़ बोली बाबा हंसना रोना नहीं आता।
झगड़े में है सिद्धहस्त हम खूब झगड़ना भाता।।

ब्रह्मा बोले चलो मान ली यह भी बात तुम्हारी।
झगडे के आगे भी नर की अक्ल जायेगी मारी।।

तब बुढियां तुनक उठीं सुन यह तो न्याय नहीं है।
हँसने रोने और झगड़ने की अब अपनी उम्र नहीं है।।

ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से अंतिम वचन हमारा।
तीन शस्त्र अब तुम्हे दे दिए पूरा न्याय हमारा।।

इन अचूक शस्त्रों में भी जो मानव नहीं फंसेगा।
निश्चित समझो, उस पागल का घर भी नहीं बसेगा।।

कहे जीत कविमित्र ध्यान से सुन लो बात हमारी।
बिना अक्ल के भी होती है नर पर नारी भारी।। 🙏🌞

बिखर गया है सब कुछ, मेरी लाईफ में !
कुछ यादें बची हैं, इस दिल के पेन ड्राईव में !!
:
जिस दिन मैंने दुनिया में, लॉग इन किया !
सारा मोहल्ला खुशियों से रंगीन किया !!
:
स्कूल में मेरी, होती अक्सर पिटायी थी !
मैं 2G था, और मैडम वाईफाई थी !!
:
उस पर मेरा, सॉफ्टवेयर बडा पुराना था !
ट्यूब लाईट था मैं, जब CFL का जमाना था !!
:
गणित में तो, मैं बचपन से ही फ़्लॉप था !
भेजे का पासवर्ड, बड़े दिनों तक लॉक था !!
:
कितना भी मारो, भेजे को सिगनल मिलता नहीं !
बिन सिगनल, जिंदगी का नेटवर्क चलता नहीं !!
:
जब जब स्कूल जाने में, मैं लेट हुआ !
प्रिंसपल की डाँट से, सॉफ़्टवेयर अपडेट हुआ !!
:
हाईस्कूल में, ईश्क का वायरस घुस बैठा !
भेजे में सुरक्षित, सारा डाटा चूस बैठा !!
:
नजरों से नजरें टकरायी, 10th क्लास में !
मैसेज आया, मेरे दिल के इनबॉक्स में !!
:
जब जब मैंने, आगे बढकर पोक किया !
धीरे से उसने, नजरें झुकाकर रोक लिया !!
:
कॉलेज में देखा किसी गैर के साथ, तो मन बैठा !
ईश्क का वायरस, एंटीवायरस बन बैठा !!
:
वो रियल थी, लेकिन फ़ेक आईडी सी लगने लगी !
बातों से अपनी, मेरे यारों को भी ठगने लगी !!
:
आयी वो वापस, दिल पे मेरे नॉक किया !
लेकिन फ़िर मैंने, खुद ही उसको ब्लॉक किया !!
:
मेरे जीवन में, अब प्यार के लिए स्पेस नहीं !
मैं 'मीत' हूँ पगली, मजनू का अवशेष नहीं !!
:
कॉलेज से निकला, दुनियादारी सीखने लगा !
बना मैं शायर, देशप्रेम पर लिखने लगा !!
:
जब दिल चाहे, तसवीर नयी बनाता हूँ !
आदमी को उसका, असली चेहरा दिखलाता हूँ !!
:
डरता है दिल, जिंदगी मेरी ना वेस्ट हो !
जो कुछ लिखूँ, सदियों तक कॉपी पेस्ट हो !!
:
ख्वाहिश है, मेरे गीत जहाँ में लाउड हों !
इस 'ज़िंदगी' का क्या है, जाने कब लॉग आउट हो !


Aap ka ashiana dil me basa rakha hai,
Aap ki yado ko seene se laga rakha hai,
pata nahi yaad aate hai Aap hi ki kyo?
vaise dost to humne auro ko bhi bana rakha hai…


 Hai Nasib Ki Baate Dukh Kisi Ko Nahi,
Ye Dunia Badi Bewfa Hai Ye Kisi Ki Nahi,
Roshniyo Par Garoor Kabhi Na Karna,
Chirag Sab Ke Bujhenge Ye Hawa Kisi Ki Nahi.

Friday, December 11, 2015

Must read full...
👌शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है....

👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....

👌मशवरा तो खूब देते हो
"खुश रहा करो" कभी कभी वजह भी दे दिया करो...

👌अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है,
उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है....

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखना ..क्यों कि 'नकाब' हो या 'नसीब'
सरकता जरूर है''...

👌गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी
साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं

👌मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌हर नई चीज अच्छी होती है लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है....

👌ए मुसीबत जरा सोच के आन मेरे करीब कही मेरी माँ की दुवा तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये....

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌अहसास इश्क ए हक़ीक़ी का सब से जुदा देखा, इन्सान ढ़ूँढें मँदिर मस्जिद मैंने हर रूह में ख़ुदा देखा..

👌ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है साला एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं.....

👌इतनी चाहत तो लाखो
रु पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......

👌हम तो पागल हैं शौक़-ए-शायरी के नाम पर ही दिल की बात कह जाते हैं और कई इन्सान गीता पर हाथ रख कर भी सच नहीं कह पाते है…

👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो , क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है ...

❓||||||||| प्रश्नोत्तर |||||||||

Qus→ जीवन का उद्देश्य क्या है ?
Ans→ जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है - जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है..!!
📒
Qus→ जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है ?
Ans→ जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया - वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!!
📒
Qus→संसार में दुःख क्यों है ?
Ans→लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!!
📒
Qus→ ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की ?
Ans→ ईश्वर ने संसार की रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!!
📒
Qus→ क्या ईश्वर है ? कौन है वे ? क्या रुप है उनका ? क्या वह स्त्री है या पुरुष ?
Ans→ कारण के बिना कार्य नहीं। यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है। तुम हो, इसलिए वे भी है - उस महान कारण को ही आध्यात्म में 'ईश्वर' कहा गया है। वह न स्त्री है और ना ही पुरुष..!!
📒
Qus→ भाग्य क्या है ?
Ans→हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है। यह परिणाम ही भाग्य है तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!!
📒
Qus→ इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ?
Ans→ रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं और उसे सभी देखते भी हैं, फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..
इससे बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है..!!
📒
Qus→किस चीज को गंवाकर मनुष्य
धनी बनता है ?
Ans→ लोभ..!!
📒
Qus→ कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है?
Ans → अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है..!!
📒
Qus → किस चीज़ के खो जाने
पर दुःख नहीं होता ?
Ans → क्रोध..!!
📒
Qus→ धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है ?
Ans → दया..!!
📒
Qus→क्या चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए ?
Ans→ तकलीफें, धोखा..!!
📒
Qus→ क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेनी चाहिए ?
Ans→ इज़्ज़त, किसी की हाय..!!
📒
Qus→ ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है ?
Ans→मज़बूरी..!!
📒
Qus→ दुनियां की अपराजित चीज़ ?
Ans→ सत्य..!!
📒
Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़ ?
Ans→ झूठ..!!
📒
Qus→ करने लायक सुकून का
कार्य ?
Ans→ परोपकार..!!
📒
Qus→ दुनियां की सबसे बुरी लत ?
Ans→ मोह..!!
📒
Qus→ दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न ?
Ans→ जिंदगी..!!
📒
Qus→ दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़ ?
Ans→ मौत..!!
📒
Qus→ ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ ना आये ?
Ans→ अपनी मूर्खता..!!
📒
Qus→ दुनियां में कभी भी नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़ ?
Ans→ आत्मा और ज्ञान..!!
📒
Qus→ कभी न थमने वाली चीज़ ?
Ans→ समय
 चंद कुछ लब्ज़....
--------------------------------------
बहुत देखा जीवन में
समझदार बन कर
पर ख़ुशी हमेशा
पागलपन से ही मिली है ।।
-------------------------------------
इसे इत्तेफाक समझो
या दर्द भरी हकीकत,
आँख जब भी नम हुई,
वजह कोई अपना ही था
-------------------------------------
"हमने अपने नसीब से ज्यादा
अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है."
क्यूँ की नसीब तो बहुत बार
बदला है".
लेकिन मेरे दोस्त अभी भी वही है".
-------------------------------------
उम्रकैद की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,
जहाँ जमानत देकर भी रिहाई मुमकिन नहीं...
-------------------------------------
दर्द को दर्द से न देखो,
दर्द को भी दर्द होता है,
दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,
आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है...
------------------------------------------------
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो,
दर्द की शिद्दत...!
"दर्द तो दर्द" होता हैं,
थोड़ा क्या, ज्यादा क्या...!!
------------------------------------------------
"दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आखों का पानी बन कर.
------------------------------------------------
वक़्त बहुत कुछ, छीन लेता है ...
खैर मेरी तो सिर्फ़ मुस्कुराहट थी ....!!
-------------------------------------------------
क्या खूब लिखा है :
"कमा के इतनी दौलत भी मैं
अपनी "माँ" को दे ना पाया,.:::::
के जितने सिक्कों से "माँ"
मेरी नज़र उतारा करती थी..."
---------------------------------------------------
गलती कबूल करने और
गुनाह छोड़ने में कभी देर ना करें......!
क्योकिं
सफर जितना लम्बा होगा
वापसी उतनी मुश्किल हो जायेगी...!!
-------------------------------------------------
इंसान बिकता है ...
कितना महँगा या सस्ता ये
उसकी मजबूरी तय करती है...!
-------------------------------------------------
"शब्द दिल से निकलते है
दिमाग से तो मतलब निकलते है."..
------------------------------------------------
सब कुछ हासिल नहीं होता
ज़िन्दगी में यहाँ....
.
किसी का "काश" तो
किसी का "अगर" छूट ही जाता है...!!!!
----------------------------------------------------
दो अक्षर की "मौत" और
तीन अक्षर के "जीवन" में ....
ढाई अक्षर का "दोस्त"
बाज़ी मार जाता हैं


सफलता के 20 मँत्र " 👏
👏1.खुद की कमाई से कम
          खर्च हो ऐसी जिन्दगी
          बनाओ..!
👏2. दिन मेँ कम से कम
           3 लोगो की प्रशंसा करो..!
👏3. खुद की भुल स्वीकारने
           मेँ कभी भी संकोच मत
           करो..!
👏4. किसी के सपनो पर हँसो
           मत..!
👏5. आपके पीछे खडे व्यक्ति
           को भी कभी कभी आगे
           जाने का मौका दो..!
👏6. रोज हो सके तो सुरज को
           उगता हुए देखे..!
👏7. खुब जरुरी हो तभी कोई
          चीज उधार लो..!
👏8. किसी के पास से कुछ
           जानना हो तो विवेक से
           दो बार...पुछो..!
👏9. कर्ज और शत्रु को कभी
           बडा मत होने दो..!
👏10. ईश्वर पर पुरा भरोसा
             रखो..!
👏11. प्रार्थना करना कभी
             मत भुलो,प्रार्थना मेँ
             अपार शक्ति होती है..!
👏12. अपने काम से मतलब
             रखो..!
👏13. समय सबसे ज्यादा
             कीमती है, इसको फालतु
             कामो मेँ खर्च मत करो..
👏14. जो आपके पास है, उसी
             मेँ खुश रहना सिखो..!
👏15. बुराई कभी भी किसी कि
             भी मत करो,
             क्योकिँ बुराई नाव मेँ
             छेद समान है,बुराई
             छोटी हो बडी नाव तो
             डुबो ही देती है..!
👏16. हमेशा सकारात्मक सोच
             रखो..!
👏17. हर व्यक्ति एक हुनर
             लेकर पैदा होता है बस
             उस हुनर को दुनिया के
             सामने लाओ..!
👏18. कोई काम छोटा नही
             होता हर काम बडा होता
             है जैसे कि सोचो जो
             काम आप कर रहे हो
             अगर वह काम
             आप नही करते हो तो
             दुनिया पर क्या असर
             होता..?
👏19. सफलता उनको ही
             मिलती है जो कुछ
             करते है
👏20. कुछ पाने के लिए कुछ
             खोना नही बल्कि कुछ
             करना पडता है



पेड बूढा ही सही,
आंगन में रहनेदो,
फल न सही, छाव तो अवश्य देगा
ठीक उसी प्रकार
माता-पिता बूढे ही सही,
घर में ही रहने दो,

दोलत तो नहीं कमा सकते,
लेकीन आपके बच्चों को संस्कार अवश्य देगे ।।
👏 👏
इसे जितनी जगह पहुंचा
सकते हैं -:- पहुंचायें -:-

Girlfriend-..मेरे पापा भी मुझे दिन भर डांटते रहते हें

Boy friend -..कोई बात नहीं यार..
पापा हे वो तेरे...

Girlfriend -..पर दिन भर क्यों डांटते रहते हे..
चुप ही नहीं होते..

Boy Friend-..डार्लिंग, पापा हे वो तेरे

Girlfriend-..पर बिना वजह क्यों डाँटते हे?

Boy Friend---अरे यार..जाने भी दे..
पापा हे वो तेरे

Girlfriend-..तुम भी उनका ही favour लोगे..
मेरी तो कोई वैल्यू ही नहीं तुम्हारे लिए..

Boy Friend--..तो क्या टाँगे तोड़ दूँ हरामज़ादे की.....कुत्ते को पटक पटक के सारी अकड़ झाड़ दुंगा ... मिलने दे उसकी तो ....साला कबूतर बहुत उछल रहा है.......

Girlfriend..😡😡गाली मत दो .....
पापा हे वो मेरे..

Boy Friend--..मैं भी तो एक घंटे से वो ही कह रहा था कमीनी कि ..
पापा हे वो तेरे..😜
Solid Insult😛😛😄😎😎

एक बच्चा पार्क मे बेंच पे बैठा था और 1 के बाद 1 चोकलेट खा रहा था.
पास बेठी 1 आन्टी बोली : ज्यादा मीठा खानेवाले जल्दी मर जाते है.

बच्चा: आपको मालूम है मेरी दादी की उम्र 106 साल थी जब वो मरी थी.

आन्टी: वो मीठा कम खाती होंगी.

बच्चा: नहीं...!!! वो अपने काम से काम रखती थी....!!!
😎😎😛👊😎😎

               यदि
       आप अपने घर में
         "शेर" बनकर रहेंगे
          तो निश्चयः ही
           आपकी पत्नी
           "दुर्गा" बनकर
               आप पर
           सवारी करेगी,

               किन्तु
       यदि आप अपने
  घर में "नारायण" बनकर    
            रहेंगे तो
      निश्चय ही आपकी
      पत्नी लक्ष्मी बनकर
         साथ रहेगी।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


पत्नी--
आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है

पति ...
शुरुआत तो तेरे बाप ने की है....😝
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

लड़का लड़की देखने गया:
उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया।
लड़की डरते डरते:भैया आप कितने भाई बहिन हो?
लड़का:अभी तक तीन थे अब चार हो गए😜😜😜

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

: गाँधी जी ने शादी से पहले अपनी पत्नी कस्तूरबा जी को छोटा सा लेटर लिखा और कस्तूरबा जी बेहोश हो गयीं।

प्रिय कस्तूरबा,

I LOVE YOU

तुम्हारा,
बापू.

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

" नए सर ने क्लास में पूछा:....
एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?😠

लड़का: आलिया भट्ट !😃

सर: छड़ी हाथ में लेकर......
 यह सीखे हो?😡

दूसरा: ये तोतला है सर,
 आर्यभट्ट बोल रहा है।"😉

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,पितृभाषा क्यों नहीं ?
क्योकि माताजी ने
पिताजी को कभी बोलने
ही नहीं दिया .....
😷😷😷😷😷😷

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 शौहर किसे कहते हैं...

जिसके सभी शौक हर लिए जाऐं
उसे शौहर कहते हैं...😭😢😷

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 शादीशुदा मर्द उदास होता है
तो यार दोस्त पूछते ही है ,क्या हुआ ,

जवाब होता है,
यार कुछ नहीं तेरी भाभी से "कहासुनी" हो गई ....

जबकि "कहा" कुछ नही होता,
सिर्फ "सुनी" होती है .....😄😜🎈

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

ये लडकिया चाहे कितना भी सलमान
खान
विराट कोहली पे मरती हो
अंत में
इनकी शादी किसी
.
.
.
.
.
.
जेठालाल से ही होनीहै😆😆😝😝😂😂

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 खुद को कर बुलंद इतना कि
हिमालय की चोटी पर जा पहुँचे
और खुदा तुमसे पूछे
अबे गधे, अब उतरेगा कैसे?

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मौत और मोहब्बत तो बस नाम से बदनाम
है ..!!
असली दर्द तो slow internet देता है .😛😛😛in😛
_______________________
जयपुर वालों की नयी समस्या :
मेट्रो ट्रेन से उत्तर कर मिनी बस पकड़ो तो लगता है
जैसे गर्लफ्रेंड से मिल कर
वापस बीवी के पास पहुँच गए...!!😜😜😛😀😀😀😝😝😝😝😝
_______________________
👉इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है...!!
👉सिर्फ वह दो बार ही बंद हो जाता है..,,

☝पहला exam के समय
☝ और दूसरा बीवी पसंद करते समय..😜😜😜😜

Swamiji, I doubt my husband has been cheating on me.... I have doubt on one woman.... what to do?
.
.
.
.
.
Take your husband to that woman's doorstep...and see if his wi-fi connects automatically. .😄😄😄😝😂😂😂😂😂
Can't beat this one , all you guys beware 😝😝
Technology can be dangerous for ones health!...😜😜😜

Very Beautiful Message...

Seven Wonders of Life

1. Mother - The first person to welcome you in this world.

2. Father - The first person to go through all the hardships just to see you smile.

3. Sibling - The first person to teach you the art of 'sharing and caring'.

4.Friend - The first person to teach you how to respect people with different opinions and viewpoints.

5. Life partner - The first person to make you realize the value of sacrifice and compromise.

6. Your Children - The first little person to teach you how to be selfless and think about others before yourself.

7. Your Grandchildren - The only persons who make you want to live the life, all over again ...

Seven Wonders of Life

Thursday, December 10, 2015

बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....

जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और....

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।

जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...  
  क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।


"प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!"?.: 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नहीं………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀 , ❤❤❤❤❤

10 Two & three liner short stories :-

1) She was very excited today, after all the school was re-opening after a long summer break.
Now, once again, she could start selling stationery at the traffic signal to feed her family.

2) She, a renowned artist and a strict mother, often scolded her 6-year-old son for he could never draw a line straight.
As he breathed slowly into the ventilator, she begged him to make one more crooked line on the ECG.

3) "Everyone goes with the flow… but the one who goes against it becomes someone remarkable.”
Before I could explain this to the traffic police, the man issued me a Fine.

4) Their love was different; She was happy every time he kicked her in the stomach.
Every time he kicked she loved him more. She waited for the time she would hold her baby for the first time.

5) All my toys are yours...!
Read her brother’s death note.

6) They took his father,
and only returned a flag.

7) At 25, I became a mother of one; at 27 I became a mother of two; and today, at 55, I have become a mother of three!
My son got married today, and brought home his wife!

8) “Born to rich parents, this boy is so lucky,” exclaimed the neighbors!
Somewhere in heaven, three unborn sisters cried.

9) “You ruined my career, I was supposed to be an executive director,” she thought to herself.
The little angel held her finger tightly and she forgot everything; A mother was born.

10) Once a 5-year-old boy was standing barefoot in the shallow water of the ocean.
He was repeating the same sentence to the waves – “Even if you touch my feet a thousand times, I won’t forgive you for taking my parents away.


Monday, December 7, 2015

जिंदगी अगर कम्प्यूटर होती और रिश्ते प्रोग्राम तो शायद इसमें भी हमें कस्टमर केयर को फोन कर टेक्नीकल सपोर्ट की मदद लेनी पड़ती।
कुछ ऐसे - -----------

एक महिला ने आईटी टेक्नीकल सपोर्ट को फोन किया :
महिला : मुझे ‘हस्बैंड 1.0’ प्रोगाम में मुश्किल हो रही है।

टेक्नीकल सपोर्ट : कब से है यह दिक्कत।

महिला : देखिए, पिछले साल मैंने अपने ‘बॉयफ्रेंड 5.0’ को अपडेट कर ‘हस्बैंड 1.0’ इंस्टॉल किया था। उसके बाद से ही पूरा सिस्टम स्लो हो गया है।

खासतौर पर ‘फ्लॉवर’ और ‘ज्वेलरी’ एप्लीकेशन ने काम करना बंद कर दिया है।

ये एप्स ‘बॉयफ्रेंड 5.0’ में अच्छी चलती थीं।
इसके अलावा ‘हस्बैंड 1.0’ ने ‘रोमांस 9.5’ प्रोग्राम भी अनइंस्टॉल कर दिया है।
इसकी जगह ‘न्यूज 5.0’, ‘मनी 3.0’ और ‘क्रिकेट 4.1’ जैसे फालतू प्रोग्राम इंस्टॉल हो गए हैं।
अब मैं इसे कैसे सुधारूं?

टेक्नीकल सपोर्ट : जी मैम,
‘हस्बैंड 1.0’ इंस्टॉल करने के बाद ऐसी समस्या होती रहती है।

सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि ‘बॉयफ्रेंड 5.0’ एक एंटरटेनमेंट पैकेज था,
जबकि ‘हस्बैंड 1.0’ ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इसे सुधारने के लिए ‘आंसू 6.2’ प्रोगाम डाउनलोड करें।

इससे ‘ज्वेलरी 3.0’ और ‘फ्लॉवर्स 3.5’ एप्लीकेशन अपने आप इंस्टॉल हो जाएंगी।

हालांकि याद रखें-
‘आंसू 6.2’ ज्यादा इस्तेमाल करने पर ‘हस्बैंड 1.0’ हमेशा के लिए ‘साइलेंस 3.5’ या ‘बियर 3.1’ पर चला जाएगा।

साथ ही ‘हस्बैंड 1.0’ के ओरिजनल पैकेज को डिस्टर्ब न करें।

ऐसा करने पर नया वायरस ‘गर्लफ्रेंड 2.5’ डाउनलोड हो जाता है।

इसके अलावा ‘बॉयफ्रेंड 5.0’ को दोबारा इंस्टॉल करने की कोशिश भी न करें।

ऐसा करने पर आपका लाइफ ऑपरेटिंग सिस्टम क्रैश हो जाएगा।
बाकी आपकी मर्जी।

😛😜😀😂😄😛
🎭🐼😎㊗🌷🌺🎎🍀बेवफाई का डर था तो प्यार क्यों किया
तनहाई का डर था तो इकरार क्यों किया
मुझसे मौत भी पूछेगी आने से पहले
कि जो नहीं आने वाले थे
तूने उनका इंतजार क्यों किया.........🌺
🌷गजब के ख़रीददार हो तुम राहे इश्क़ के
तुम मुस्कुरा देते हो और हम बिक जाते है.........😎
㊗न शिकायतें न सवाल हैं कोई आसरा न मलाल है
तेरी बेरुखी भी कमाल थी तेरा मनाना भी कमाल है.........🌺
👮🏿 खुशियों की आरज़ू में मुकद्दर सो गए
आंधी ऐसी चली कि अपने भी खो गए
क्या खूब था उनका अंदाज़-ए-मोहब्बत
प्यार देने आए थे और पलकें भिगो गए.........💙 🐼अब हवा जिधर जाये मैं भी उधर जाऊंगा
 मैं खुश्बू हूँ हवाओं में बिखर जाऊंगा
 अफ़सोस तुम्हें होगा मुझे सताओगे अगर
 मेरा क्या जितना भी जलाओगे उतना ही निखर जाऊंगा.........🍀
🎭दर्द आँखों में झलक जाता है पर होंठों तक नहीं आता
 ये मज़बूरी है मेरे इश्क़ की जो मिलता है खो जाता है........🎎
 👺उसे भूलने का जज़्बा तो हर रोज़ दिल में आता है
 पर कैसे भुला दे दिल हर जर्रे में उसको पाता है..........🌷
🐼इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है
 तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है
 अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी
 जबकि दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है.......㊗
👮🏿कटी पतंग का रुख तो था
मेरे घर की तरफ
मगर
उसे भी लूट लिया
ऊँचे मकान वालो ने........💙
💝अगर मुहब्बत की हद नहीं कोई
 तो फिर दर्द का हिसाब क्यों रखूँ.........🌚
😎ये मुकद्दरों की लिखावटें जो चमक गईं वो पढी गई
जो मेरी कलम से लिखा गया वो क्युं किसी ने पढा नहीं........👺
🎭मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी बस तुम याद आए और मौसम सुहाना हो गया..........🐼
🍀मेरे दिल की सिम्त ना देख तू ये किसी और का मुकाम हैं
यहां उसकी यादें मुकीम हैं ये किसी को मैने दिया नहीं..........💝
㊗क्यों अजीब सी ख़ामोशी पसरी है शायरों की महफ़िल में
क्या किसी को दर्द का मरहम मिल गया किसी और महफ़िल में.........🌷
🎭कदम दो चार चलता हूँ मुकद्दर रूठ जाता है
हर इक उम्मीद से रिश्ता हमारा टूट जाता है
जमाने को सम्भालूँ गर तो तुमसे दूर होता हूँ,
तेरा दामन सम्भालूँ तो जमाना छूट जाता है🔵...
(1)
Put your wife in a room & lock it.
Put your dog in another room & lock it !!!
Open both rooms after 2 - 3 hours & see who is Happy to see you, and who will BITE you !

(Group members are advised not to try this at home as these stunts were performed by professionals; who are now divorced; and living happily with their dog!!)

Don't laugh loud ----
The extended version says...

2)
Put your husband in a room & lock it.
Put your dog in another room & lock it !!!
Open both rooms after 2 - 3 hours & you will be happy to see your dog waiting for you.. but you'll be angry looking at your husband sleeping like he never slept before!!!


3)
Always keep your spouse’s picture as mobile screen saver.
Whenever you face a problem, see the picture & say: "if I can handle this, I can handle anything!"… Superb Attitude for Life!!


(4)
If wife wants husband’s attention, she just has to look sad & uncomfortable.
If husband wants wife’s attention, he just has to look comfortable & happy.

(5)
A Philosopher HUSBAND said:- "Every WIFE is a ‘Mistress’ of her Husband…
 “Miss” for first year & “Stress” for rest of the life…"!!!!


(6)
Million Dollar Truth:
If Saturday and Sunday doesn't excite you, then change your Friends.
If Monday doesn't motivate you, then change your profession.
If Monday is too exciting, and you are dying to get to work, then you should change your spouse!!

(7)
Do you remember the tingling feeling when you took the decision to get married?
That was common sense leaving your body.

(8)
Generally a man does not go to the place again where he has been cheated once…
But many people still go to their in-laws place..?

(9)
Pappu: Dad, l got selected for a role in a play for annual day!
Dad: What role are you playing?
Pappu: A husband!
Dad: Stupid, ask for a role with dialogues!

(10)
Man outside phone booth: “Excuse me you are holding phone since 29 minutes and you haven’t spoken a word”.
Man inside: “I am talking to my wife”

(11)
A very intelligent girl was asked the meaning of marriage..
She said- “sacrificing the admiration of hundred guys, to face the criticism of one idiot”

(12)
Position of a husband is just like a Split AC, No matter how loud he is outdoor, He is designed to remain silent indoor!

(13)
Best one line ad by a married man on OLX:
"For Sale – Wedding Suit, used only once by Mistake"
 🐤🐏


तू मूझे नवाज़ता है, ये तेरा करम है मेरे खुदा,
वरना तेरी मेहरबानी के लायक मेरी इबादत कहाँ,
रोज़ गलती करता हू, तू छुपाता है अपनी बरकत से,
मै मजबूर अपनी आदत से, तू मशहूर अपनी रेहमत से!
मेरी इज्जत के लिए काफी है के मैं तेरा बंदा हूँ..I
और
मेरी फिक्र के लिए ये काफी है कि तू मेरा खुदा है..I
तू वैसा ही है जैसा मैं चाहता हूँ..I
बस.. मुझे वैसा बना दे जैसा तू चाहता है।

Sunday, December 6, 2015

अनलिमिटेड बेइज्जती😄
🌞गर्मी मै बस स्टॉप पर 25 -30 लोग
बस का इंतजार कर रहे थे
एक भिखारी आया और सब से
1-1 रुपया लेकर
ऑटो मै बैठ कर चला गया
😝😝😝😝😝
________________________
हँसी नहीं रुकेगी
😊😊😊😊😊😊😊😊
टीचर ने हमारे Admin से पूछा :-
"तुमने कभी कोई नेक काम किया है" ?
Admin : हाँ सर ...
एक बुजुर्ग पैरों में तकलीफ की
वजह से धीरे-धीरे घर जा रहे थे...
मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया...!
जल्दी पहुँच गए...
🐩🐩🐩🐩🐩🐩🐩🐩🐩🐩
__________________________
Wife -तुम्हें कुछ याद भी रहता है.....
आज हमारी 'WEDDING
ANNIVERSARY' है.
.
.
.
Husband-ओह,
मैं तो भूल ही गया था.....
आओ 2 मिन्ट का मौन
रखें..
😅😅
_____________________
पप्पू रेडियो लेकर
खेत में पोट्टी करने जा रहा था...
गाँव के एक आदमी ने पुछा...
रेडिओ लेकर क्यों जा रहे हो...
पप्पू...
गाना सुनते हुए मज़े से करुगा...
वापसी में....
आदमी...आज तो मज़े से
की होगी....
पप्पू... खाक मज़े से की...
शुरू ही की थी के...
"जन गन मन" शुरू हो गया...
खड़े-खड़े ह करनी पड़ी...
😝😝😝
🚶💩👈
😷😝😆👋👋😂😆
_____________________
संता की तपस्या से
खुश होकर भगवान बोले:
'वर मांगो वत्स`!
संता: प्रभु!
जैसा आप सोच रहे हैं
मैं वैसा नहीं हूँ,
मुझे वधु चाहिए'
😆
____________________
लड़का : फोन में हीटिंग प्रॉब्लम
आ रही है।
बहुत
गरम हो रहा है।
..
..
दुकानदार : इसमें हमारी कोई गलती नहीं है,
भगवान ने आपकी मम्मी की दुआ कबूल कर ली है,
'आग लगे इस फोन को।' 😄😃😀😊☺😉😜😝😛😳
👍👌
______________________
शिक्षक ने कक्षा मे पूछा:-
सीनियर (senior) और
जूनियर (Junior) मे
क्या अन्तर है ?
केवल एडमिन ने हाथ खङा किया
..........

शिक्षक ने कहा- शाबास बेटा बताओ
👏👏👏
एडमिन- सर
जो समुद्र के पास रहता हो
वो सीनियर (sea- near)
और जो
चिङियाघर के पास रहता हो
वो (zoo-near)
😂😂😂😂
शिक्षक आज तक कोमा मे है..
और
Admin..
आज. 5 ग्रुप चला रहा है..
😜😍😝😜😍
____________________
😄😄😇😇😛😛😝😝
___________________
[एक आदमी ने
कंडक्टर से पूछा –
“आप कितने घंटे बस में रहते हो ?”
कंडक्टर – “24 घंटे !”
आदमी – “वो कैसे ?”
कंडक्टर – “देखिये, 8 घंटे तो
सिटी बस में रहता हूँ …
और बाकी के 16 घंटे
बीवी के बस में रहता हूँ !!!”
😂😂😂😂😝 😜😜😜😂😂😂😜😜😜

वकील: "माई लार्ड, कानून की किताब के पेज नंबर 15 के मुताबिक मेरे मुवक्किल को बा-इज्जत बरी किया जाये।

जज: "किताब पेश की जाये।"

किताब पेश की गयी, जज ने पेज नंबर 15 खोला तो उसमें 1000 के 5 नोट थे।
.
.
.
जज मुस्कुराते हुए बोला:-
"बहुत खूब!!!! इस तरह के 2 सबूत और पेश किये जाये।""

😜😜😜😂😂😂😜😜😜


हायकोर्ट ने आज ये स्पष्ट किया है क़ि.....
.
.
.
अगर पति परमेश्वर है ...!!
.
.
तो....
.
.
.
बॉय फ्रैंड भी
छोटा मोटा भैरो बाबा माना जायेगा ।।।।

😜😜😜😂😂😂😜😜😜

🏆Most Awarded Joke of 2015🏆

टीचर - 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।

संता ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..

टीचर - 6 कहां है ?

संता - जी वो तो मर गया।

टीचर - मर गया? कैसे मर गया???

संता ...जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !

😜😜😜😂😂😂😜😜😜


नौकरी के लिए इंटरव्यू चल रहा था....

बहुत लम्बी लाइन लगी हुई थी...

गेट पर लिख रखा था......
अंदर आने के लिए जो सबसे कम शब्द बोलेगा उसे नौकरी दी जाएगी...

अब कोई कहे:- मै आई कम इन सर...

कोई:- क्या में अन्दर आ सकती हूँ...

कोई कुछ कोई कुछ ...
.
.
.
एक जाट बड़ी गौर ते देखे था...

इब जाट का नंबर आया..

जाट ने कमरे के गेट में गर्दन भीतर करी और
बोल्या :----
बडू.....

😜😜😜😂😂😂😜😜😜

एक बार एक चौधरी अपने लड़के के लिये लड़की देखने गया

लड़की कुछ ज्यादा ही काली थी, चौधरी को बिलकुल पसंद नहीं आई

लड़की का बाप बोला- चौधरी साहब लड़की पसंद कर जाओ, कार दे देंगे दहेज़ में

चौधरी बोला - भाई तू तो कार दे देगा, अगर ये काला जामुन हमारे घर आ गया तो अगली पीढ़ी में हमें हमारी लड़की ब्याहने के लिए हेलीकॉप्टर देना पड़ेगा!!!!!

😜😜😜😂😂😂😜😜😜


हरियाणवी कुवाँरा ब्याह न होने के कारण दुखी होकर अपने दोस्त से बोला-
 
"मनैं तो कई बार यू लागै
.
.
कि मेरी वाली तो भ्रुण
हत्या में मारी गई.."

😜😜😜😂😂😂😜😜😜 एक पागल खाली पेपर को बार-बार चूम रहा था।

दूसरा पागल- ये क्या है?

पहला- लव लेटर है।

दूसरा- मगर ये तो खाली है।

पहला- आज कल बोलचाल बंद है।😜😝😃😄😂😂😂

 🔻एक शराबी सड़क के किनारे बहुत ज्यादा पीने के कारण लगभग बेसुध सा पड़ा हुआ था.
एक भले आदमी ने उसके पास आकर पूछा –
“आखिर इतनी ज्यादा पीनेकी क्या जरूरत थी ?
”शराबी – “मजबूरी थी … पीने के अलावा और कोई चारा ही नहीं था..
भला आदमी – “आखिर ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी ?”.
शराबी – “बोतल का ढक्कन गुम हो गया था … !”..🔺😝
पागलो के अस्पताल के एक रूम में सभी पागल डांस कर रहे थे..

 बस एक पागल चुपचाप बैठा था . . .

 डॉक्टर समझा,वो ठीक हो गया और पूछा तुम डान्स क्यों नहीं कर रहे?



. पागल: अरे बेवकूफ मै "दूल्हा हूँ...!
😂😂😂😂😂😂
गुप्ता जी के पड़ौसी तिवारी जी के यहाँ मेहमान आये।
उन्हें खटिया की जरूरत पड़ी तो वे एक खटिया माँगने गुप्ता जी
के घर गये।

गुप्ता जी ने असमर्थता जताते हुए कहा - यार माफ करना ,
घर में सिर्फ दो ही खटिया है - एक पर में और बेटा सोते हैं
तथा दूसरी पर मेंरी पत्नि और बहू।

तिवारी जी - यार खटिया न दो, कोई बात नहीं,
पर सोया तो ठीक से करो।
😃😃😃😃😃😜
एक REXONA नाम की लडकी थी
😘😘😘😜😝🌹🍁🍃
 जिसके parents का नाम DYNA
 और
CINTHOL था.😘😘
-😘😝😜एक MARGO नाम का लडका था जो
😘💚💜
REXONA को बहोत
😘😜😝🌹💐🌸🌷
 प्यार करता था और REXONA भी
💐🌹😘😜
MARGO को अपना
😜😘😄
LIFEBOY बनाना चाहती थी.
दोनोँ का प्यार PEARS की
😘😜😝
 तरह बिलकुल साफ था.
😘🌹🍂🍃
1 दिन दोनोँ की शादी BREEZE🌹
😘😝😜
 Garden मेँ होती है.😘😍
शादी मेँ*
😘😍😜
🌹
DETTOL ,🌹
🍃🍂🌹💐
 MEDIMIX,🌹
💐😘😍😜
😍
 LUX, 😜
😘
FAA ,😘😜
🌹
 NIRMA ,
🌹
 VIVEL,💐
 DOVE😝😜😘😍
आदि रिश्तेदार भी आते हैँ.
😍😘😜
शादी के बाद उनके जुडवाँ बच्चे होते
 हैँ ...💗💋
JOHNSON & JOHNSON.💜💚
हँसो मत ...💞
ये एक तरीका था आपको बताने था
 कि--😍😘😜
Market मेँ बहुत types
के साबुन मिलते हैँ...💛
💙💚💚😻😜😝
नहा भी लिया करो...
😜😘
ठँड सबको लगती है ! -*😍
संता अकेले ही जोर जोर से हँस रहा था.

जसवंत- क्या बात बहुत खुश हो?

संता- कल रात मेरे दोस्त बंता ने चुपके से
मेरे फोन से मेरी गर्ल-फ्रेंड का नंबर ले लिया...

जसवंत- “ओहहहहहहह!!! फिर?”

फिर क्या, बेवकूफ साला..... कल रात से अपनी ही बहन को
रोमांटिक मेसेज भेजे जा रहा है.😜👍😜
😀😝😜😂😂
एक आदमी अपनी बेटी का रिश्ता तय करके घर आया।

लड़की की माँ ने पूछा" - "लड़कवा की करो है? "

आदमी "- पी ओ है। "

माँ "- पियो है, तब नाय करबय। "


आदमी"- अरे पी ओ है बैंक में।

"माँ "- बाप रे बाप तब तो आर ना करबय, बैंकवा में भी पियो है। "

🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷🍷😀😀😀😀😀😀😀

Saturday, December 5, 2015

😊
: मै यादों का
किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं.

मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.

अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.

कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

सबकी जिंदगी बदल गयी
एक नए सिरे में ढल गयी

किसी को नौकरी से फुरसत नही
किसी को दोस्तों की जरुरत नही

कोई पढने में डूबा है
किसी की दो दो महबूबा हैं

सारे यार गुम हो गये हैं
"तू" से "तुम" और "आप" हो गये है


मै गुजरे पल को सोचूँ
तो, कुछ दोस्त
बहुत याद आते हैं.

धीरे धीरे उम्र कट जाती है
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है
और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है ...
- किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते, फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते ...

- जी लो इन पलों को हस के दोस्त,
फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते ...

Friday, December 4, 2015

इस जीवन की चादर में,
सांसों के ताने बाने हैं,
दुख की थोड़ी सी सलवट है,
सुख के कुछ फूल सुहाने हैं.
क्यों सोचे आगे क्या होगा,
अब कल के कौन ठिकाने हैं,
ऊपर बैठा वो बाजीगर ,
जाने क्या मन में ठाने है.
चाहे जितना भी जतन करे,
भरने का दामन तारों से,
झोली में वो ही आएँगे,
जो तेरे नाम के दाने है.
    सुपरबॉत !
    🌹🙏🌹
जब मनुष्य जन्म लेता है तो उसके पास सांसे तो होती हैं पर कोई नाम नहीं होता और जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो उसके पास नाम तो होता है पर सांसे नहीं होती। इसी सांसे और नाम के बीच की यात्रा को "जीवन" कहते हैं। ना किसी के अभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो। यह जिंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो....
ज़िन्दगी निकल जाती है ढूँढने में कि,
ढूंढना क्या है..?
अंत में तलाश सिमट जाती है
इस 'सुकून' में कि जो मिला,
वो भी कहाँ 'साथ' लेकर जाना है.🌷

समय' हर 'समय' को बदल देता है,

सिर्फ 'समय' को थोड़ा 'समय' दो !
🌹

Thursday, December 3, 2015

Motivational message of the year

1) "If you don't love your job ..
Take a home loan ".
U will start loving it...

2) take another loan, you will start loving your boss as well

3) Get married .. You will start loving your office too ...😎
इंसान' एक दुकान है,
और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
कि दूकान 'सोने' कि है,
या 'कोयले

👏👏👏👏👏👏👏👏

एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के लिये निकला

आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में ही बारिश शुरू हो गई और
मैं भीग गया...!!!
.
घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक नही सकते थे...??"

बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े हो जाते ...??"

पापा ने कहा -:
"खड़े कैसे हो जाते..!!
जनाब को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"


इतने में मम्मी आई
 और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -:
"ये बारिश भी ना...
थोड़ी देर रुक जाती
 तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"

'माँ' तो 'माँ' होती है...
A drunkard is stopped by the Police around 1 am. & is asked where he is going at this time of night.

The man replies, "I am going to attend a lecture on alcohol abuse & ill effects on my health."

Officer: Really....??? Sounds interesting, Who is giving that lecture at this time of night.....???"
...
Man replies "My Wife"!!!
Best msg of life👌

हम उन्हे रूलाते हैं, जो
हमारी परवाह करते हैं...
👉(माता/पिता/पत्नी/दोस्त )👈

हम उनके लिए रोते हैं, जो
हमारी परवाह नहीं करते...
👉(औलाद )👈

और, हम उनकी परवाह
करते हैं, जो हमारे लिए
कभी नहीं रोयेगें !...
👉(समाज)👈
लड़की फ्रेंड बनती है
तो शादी जैसी फिलिंग भले ही न आती हो…

पर जब अनफ्रेंड करती है…

तो कसम से तलाक…

जैसी फिलिंग जरूर आने
लगती है।

😂😂😂😂😂😂😂😂😂
अर्ज़ है:- रोज़ रोज़ वज़न नापकर क्या करना है,
एक दिन तो सबने मरना है,
चार दिन की है ज़िंदगी,
खा लो जी भर के,
अगला जन्म फिर 3 किलो से शुरु करना है.....
😜😜😜😂✌✌✌😃😃😃😃
-------------------------------------
पति:- ये कैसा खाना बनाया है तुमने,
बिलकुल गोबर जैसा.....?
पत्नी:- हे भगवान, इस आदमी ने हर चीज़ चख रखी है.....
😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃
-------------------------------------
सब्जी वाला सब्ज़ी पर पानी छिड़क रहा था,
काफ़ी देर हो गई,
कस्टमर ग़ुस्से में बोला: भाई साहब,
अगर भिंडी को होश आ गया हो तो एक किलो दे दो.....
😜😝😂😂✌✌✌😃😃😃😃
-------------------------------------
पत्नी: अगर मेरी शादी किसी "राक्षस" से भी हो जाती तो मैं इतनी परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूँ !!
Awesome Reply:-
पति: पगली ख़ून के रिश्तों में शादियाँ कहाँ होती है...!!
बीवी office से थोड़ा जल्दी घर पहुँची तो चुपचाप bedroom का दरवाजा खोला तो देखा कि कम्बल में 2 की बजाए 4 टाँगे नजर आ रही थी।. उसने आव देखा ना ताव, एक क्रिकेट का bat ऊठाया और ज़ोर-ज़ोर से मारना शुरू कर दिया। जब मार-मार के थक गयी तो पानी पीने kitchen में गयी ...... और देखा कि उसका पति बाहर balcony में बैठे magazine पढ़ रहा है।
पति बोला : तुम्हारे मम्मी-पापा आये हैं और मैंने उनको bedroom में
सुलाया है। जा के मिल लो ....
------------------------
Moral: और करो शक.
😀😀😀😀😀😀😀😀
 😳😳
कीचड़ में पैर फंस जाये तो
                     नल के पास जाना चाहिए
                                 मगर.........
                           नल को देखकर
                   कीचड़ में नही जाना चाहिए,
                               इसी प्रकार..
                 जिन्दगी में बुरा समय आ जाये
                                  तो....
                पैसों का उपयोग करना चाहिए
                              मगर........
                        पैसों को देखकर
                बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए      
           🌹: 👌शानदार बात👌
😜😝😜😝😜😝😜
प्राचीन काल में जो लोग

अपनी नींद, भोजन, हंसी, परिवार, अन्य संसारिक सुखों को त्याग देते थे,

उन्हें ऋषीमुनी कहा जाता था...
..
..
कलयुग में उन्हें Employee कहा जाता है...!!!!
😝😛😄😜😛😝
Woman on death bed...

Relatives:अम्मा, कोई इच्छा हो तो बताओ
Amma::श्रद्धान्जली में मेरा वो गोवा वाला फ़ोटो लगाना। उसमे पतली लग रही हूँ मैं।

O womania 💃💃💃💃
सन 1970 में :- दूल्हा सोचता था __
दहेज़ में रेडियो मिल जाए ,
सन 1980 में :- दहेज़ में सायकल मिल जाये ,
सन 1990 में :- दहेज़ में बाईक मिल जाए ,
सन 2000 में :- दहेज़ में कार मिल जाए ,
सन 2015 में :- बस बिना बॉय फ्रेंड वाली दुल्हन
मिल जाए और कुछ भी नहीं चाहिए।😥😥😥😥😥
😝😂😄
🙏जरूर पढ़े:एक व्यंग्य


अक्ल बाटने लगे विधाता, लंबी लगी कतारें

सभी आदमी खड़े हुए थे कहीं नहीं थी नारी ।
सभी नारियाँ कहाँ रह गई
था ये अचरज भारी।।

पता चला ब्यूटी पार्लर में पहुँच गई थी सारी ।
मेकअप की थी गहन प्रक्रिया एक एक पर भारी।।

बैठी थीं कुछ इंतजार में कब आएगी बारी।
उधर विधाता ने पुरूषों में अक्ल बाँट दी सारी।।

ब्यूटी पार्लर से फुर्सत पाकर जब पहुँची सब नारी।
बोर्ड लगा था स्टॉक ख़त्म है नहीं अक्ल अब बाकी।।

रोने लगी सभी महिलाएं नींद खुली ब्रह्भा की
पूछा कैसा शोर हो रहा है ब्रह्मलोक के द्वारे।
पता चला कि स्टॉक अक्ल का पुरुष ले गए सारे।।

ब्रह्मा जी ने कहा देवियों बहुत देर कर दी हैं।
जितनी भी थी अक्ल वो मैंने पुरुषों में भर दी हैं।।

लगी चीखने महिलाये सब कैसा न्याय तुम्हारा।
कुछ भी करो हमें तो चाहिए आधा भाग हमारा।।

पुरुषो में शारीरिक बल है हम ठहरी अबलाएं।
अक्ल हमारे लिए जरुरी निज रक्षा कर पाएं।।

सोच सोच कर दाढ़ी सहलाकर तब बोलर ब्रह्मा जी।
एक वरदान तुम्हे देता हूँ अब हो जाओ राजी।।

थोड़ी सी भी हँसी तुम्हारी रहे पुरुष पर भारी।
कितना भी वह अक्लमंद हो अक्ल जायेगी मारी।।

एक औरत ने तर्क दिया मुश्किल बहुत होती है।
हंसने से ज्यादा महिलाये जीवन भर रोती है।।

ब्रह्मा बोले यही कार्य तब रोना भी कर देगा।
औरत का रोना भी नर की अक्ल हर लेगा।।

एक अधेड़ बोली बाबा हंसना रोना नहीं आता।
झगड़े में है सिद्धहस्त हम खूब झगड़ना भाता।।

ब्रह्मा बोले चलो मान ली यह भी बात तुम्हारी।
झगडे के आगे भी नर की अक्ल जायेगी मारी।।

तब बुढियां तुनक उठीं सुन यह तो न्याय नहीं है।
हँसने रोने और झगड़ने की अब अपनी उम्र नहीं है।।

ब्रह्मा बोले सुनो ध्यान से अंतिम वचन हमारा।
तीन शस्त्र अब तुम्हे दे दिए पूरा न्याय हमारा।।

इन अचूक शस्त्रों में भी जो मानव नहीं फंसेगा।
निश्चित समझो, उस पागल का घर भी नहीं बसेगा।।

कहे जीत कवि मित्र ध्यान से सुन लो बात हमारी।
बिना अक्ल के भी होती है नर पर नारी भारी।। 🙏

Wednesday, December 2, 2015

पायल हज़ारों रूपये में आती है पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 1 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए
क़ीमत मायने नहीं रखती उसका मान मायने रखता हैं
एक किताबघर में रखी गीता और क़ुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मीठी बात करने वाले तो चापलूस भी होते हैं
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड़ जाया करते हैं
........
पति : मुझे अलाद्दीन का चिराग मिला....
.
पत्नी : वाह ...आप ने क्या मांगा प्रिये ......
.
पति : मैंने कहा की वो तुम्हारे मस्तिक को दस गुना कर दे .......
.
पत्नी : क्या उसने ऐसा कर दिया .. ?
.
पति : वो हंसा और कहने लगा ....
शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है.
हस्बैंड ग़ुस्से में- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,

पत्नी चुप😗

हस्बैंड- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,

पत्नी चुप😗

पति- क्या तुमने मुझे कुत्ता कहा,

पत्नी- नही कहा, प्लीज अब भोकना बंद करो😜😜