Sunday, December 27, 2015

पिता बेटी के सर पर
हाथ रख कर बोला- मैं तेरे
लिए ऐसा पति
खोज
कर लाऊंगा जो तुझे बहुत
प्यार करे,
तेरी भवनाओं का सम्मान
करे,
तेरे दुख सुख को समझ सके,
तेरी आँखो में आँसू न आने दे,
तेरी हर छोटी छोटी
ख्वाइशों को पूरा कर सके।
बेटी ने पूछा : क्यो पापा?
पिता बोला : बेटा हर
बाप का सपना होता है
की
उसकी बेटी को राजकुमार
जैसा पति
मिले जो उसे बहुत प्यार दे
और
उसे हमेशा सुखी रखे।
बेटी :-तो पापा नाना
जी ने भी आपको
मम्मी का हाथ यही
सोचकर दिया
होगा न की आप भी
राजकुमार हो।
फिर आप मम्मी को हमेशा
क्यो रुलाते हो?,
कही बाहर भी नही ले
जाते
और प्यार भी नही करते
और
हमेशा चिल्लाते रहते हो
तो
क्या आप अच्छे वाले
राजकुमार नही निकले?
ये सुन पिता को एहसास
हुआ की
मुझे भी किसी ने
राजकुमार
समझ कर अपने कलेजे
का टुकड़ा दिया और मैं खुद
तो
राजकुमार बना रहा पर
अपनी
पत्नी को कभी
राजकुमारी नही समझा।
आज खुद बाप बंनने के बाद
एह्सास हुआ की अपने दिल
के टुकड़े को सही हाथ मे
नही सौपा
तो उसके दिल के टुकड़े हो
जायेगे जो कोई भी बाप
नही सहेगा।
इसलिए जैसा आप अपनी
बेटी
के लिए सोचते है वैसा ही
अपनी
पत्नी के लिए सोचिये।
आखिर वो भी किसी की
बेटी है,
किसी का आँख का तारा
है।
उसे दुख होगा तो उसके
पिता को
भी दुख होगा।
कृप्या कर अपनी घर की
औरतों को भी इज़्ज़त और
प्यार दिजिए वो
भी किसी की बेटी है।

Wife: Dear., do you remember what saree I was wearing when u came to see me., for the first time..

Husband: No..I don't remember..

Wife: see..u don't love me at all..

Husband: its not like that honey..
A person giving up his life on the railway track will not be checking whether it is shatabdi or Rajadhani ..
😂😆😆😂😂😂😜😜©

Saturday, December 26, 2015

ना मस्जिद आजान देती, ना मंदिर के घंटे बजते
ना अल्ला का शोर होता, ना राम नाम भजते

ना हराम होती, रातों की नींद अपनी
मुर्गा हमें जगाता, सुबह के पांच बजते

ना दीवाली होती, और ना पठाखे बजते
ना ईद की अलामत, ना बकरे शहीद होते

तू भी इन्सान होता, मैं भी इन्सान होता,
…….काश कोई धर्म ना होता....
…….काश कोई मजहब ना होता....

ना अर्ध देते , ना स्नान होता
ना मुर्दे बहाए जाते, ना विसर्जन होता

जब भी प्यास लगती , नदिओं का पानी पीते
पेड़ों की छाव होती , नदिओं का गर्जन होता


कोई मस्जिद ना होती, कोई मंदिर ना होता
कोई दलित ना होता, कोई काफ़िर ना होता

कोई बेबस ना होता, कोई बेघर ना होता
किसी के दर्द से कोई, बेखबर ना होता

ना ही गीता होती , और ना कुरान होता
ना ही अल्ला होता, ना ही भगवान होता

तुझको जो जख्म होता, मेरा दिल तड़पता.
ना मैं हिन्दू होता, ना तू मुसलमान होता

तू भी इन्सान होता, मैं भी इन्सान होता।

  ।। 💐💐💐💐💐।
एक लड़की की नई नई शादी हुई
बहु का मन उदास न हो इसलिए सब घरवालों ने सोचा उसका ख़ास ख़याल रखेंगे।

सुबह सुबह ही ससुर बोले......
आज से तुम मेरी बहू नहीं बेटी हो।

शाम को सास भी बोली....
आज से तुम मेरी बहू नहीं बेटी हो।

फिर ननद बोली......
आज से आप मेरी बड़ी बहन हो।

शाम को जब पति लौटा तो बहू बोली,


माँ जी................,

भैया आ गए!!!!!!

😬😬😃😃😂😂😂😂
😂😂😂😂😂😂😂
Joke of the Month
😂😂😂😂😂😂😂😂


एक आदमी एक नाई की दूकान में
घुसा और पूछा – “भाई, बाल कटवाने हैं, कितना समय लगेगा ?”
.
.
.
दुकान में पहले ही भीड़
थी सो नाई बोला – “लगभग तीन
घंटे.”
.
.
आदमी यह सुनकर वापस चला गया.
.
.
तीन-चार दिन बाद
वही आदमी फिर आया और
उसने फिर पूछा – “बाल कटवाने हैं, कितना समय लगेगा ?”
.
.
नाई ने ग्राहकों को देखकर अंदाज़े से बताया – “दो घंटे तो लग
जायेंगे.”
आदमी फिर वापस चला गया.
.
.
.
तीन-चार दिन बाद फिर
वही आदमी आया और नाई के
बताने पर कि अभी एक-डेढ़ घंटा लगेगा, फिर
वापस चला गया.
.
.
.
अगली बार जब फिर से
वही आदमी आया और टाइम
पूछकर वापस जाने लगा तो नाई ने अपने सहायक से कहा –
“मुन्ना, ये आदमी हर बार कितना समय
लगेगा पूछकर चला जाता है,
कभी बाल कटवाने लौटकर
नहीं आया. ज़रा देख तो ये आखिर
कहाँ जाता है.”
थोड़ी देर बाद मुन्ना मुस्कुराता हुआ वापस लौटा.
नाई ने पूछा – “क्या हुआ, आखिर कहाँ गया वह
आदमी ?”
.
.
.
.
.
.
.
मुन्ना – “आपके घर…..” !!!!😳😳


एक सुंदर कविता ...👌

खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की।
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।
अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे।
क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे।
 ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं....!!
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
 और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।

ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है

जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!

सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!

सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |

जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..

लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..

"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..

मालूम है कोई मोल नहीं मेरा,
फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से
रिश्ता रखता हूँ...!

🙏 २००० square फीट के घर में
२०० फीट में हम रहते है

और बाकि के १८०० फीट में तो
हमारा अहंकार रहता है।............
 👏👏"वक्त" और "दौलत" के बीच का
सबसे बड़ा अंतर....

आपको हर "वक्त" पता होता है कि
आपके पास कितनी "दौलत" है,

लेकिन

आप यह बिल्कुल भी नही जानते कि
आपके पास कितना ''वक्त"है!!!.🙏🙏🙏
👌एक सुन्दर और प्रेरणा पूर्ण पंक्तियाँ 👉
पायल हज़ारो रूपये में आती है पर पैरो में पहनी जाती है
और.....
बिंदी 2 रूपये में आती है मगर माथे पर सजाई जाती है
इसलिए कीमत मायने नहीं रखती उसका मान मायने रखता हैं
💐🙏
एक किताबघर में पड़ी गीता और कुरान आपस में कभी नहीं लड़ते,

और जो उनके लिए लड़ते हैं वो कभी उन दोनों को नहीं पढ़ते....🙏 🙏
नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है,
मिठी बात करने वाले तो चापुलुस भी होते है
इतिहास गवाह है की आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े।
और मिठाई में तो अक़्सर कीड़े पड जाया करते है ...................🙏🙏 🙏🙏
विज्ञान कहता है – “जीभ पर लगी चोट सबसे जल्दी ठीक होती है”, और ज्ञान कहता है कि – “जीभ से लगी चोट कभी ठीक नहीं होती … !”.........................🙏🙏🙏🙏

An unemployed engineer graduate was looking out
for a
suitable job in his stream.
He attended several
exams and many personal interviews, only to
be
rejected.
.
.
.
.
Being fed up after so many months of his
job hunt, he decided to get into any job that
can
satisfy his food and daily needs.
.
.
.
.
.
He visited a
circus group and asked for a job.
But the owner
said that there wasn't any job for his education
level. Also he said that there is a vacancy to
act
as a monkey and perform funny actions. The
unemployed youth accepted the offer since he
can
at least afford his daily food.
.
.
.
.
.
So he dressed up as a monkey and entertained
the
audience. One day while he was performing the
monkey skills, he accidentally fell into the
lion's
ring.
.
.
.
.
Everyone was shocked as the monkey fell into
lion's ring. No one knew that he was a man
dressed up as a monkey.
The man himself was
dreadful and feared for his life.
He felt pity for
himself as he going to be a victim of
unemployment.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
The lion came closer to him but didn't attack.
He
was surprised. The lion whispered,
"Abe
Gupta.....ghabra mat...!!
Sumit trivedi. 2009 batch... computer science.."😂😂😂😂


Ek shabd hai mohabbat
Ise kar ke dekho tum tadap na jao toh kehna,
Ek shabd hai mukaddar
Isse ladkar dekho tum haar na jao toh kehna,
Ek shabd hai wafa
Zamane me nahi milti, kahin dhoond pao toh kehna,
Ek shabd hai aansu
Dil me chhupa ka rakho, tumhari aankh se na nikle toh kehna,
Ek shabd hai judai
Ise seh kar toh dekho, tum toot kar bikhar na jao toh kehna,
Ek shabd hai bhagwan
Use pukar kar toh dekho, sab kuchh na pa lo toh kehna.


मेरे सज़दे मेरी नियाजो का यूँ सिला दिया
कुछ दिनों की दुरी ने सब कुछ भुला दिया

लगाया इल्जाम खुद ना की कोई सुनवाई
पहले तो दिल तोडा फिर चूरचूर कर दिया

अब ना तुम कभी भी नाखुश नाशाद रहोगे
जा तुझे बाइज्ज़त इश्क़ क़ैद से रिहा किया

बड़ा ही दिलदार क़ाजी निकला महबूब मेरा
ना मिलने के फ़रमान पे दस्तखत कर दिया

मैंने दुआ की दीवार पे लिखा था उसका नाम
कल उसने खुद वो अपने हाथो से मिटा दिया


तुम्हारी शिकायत बजा है
मगर तुमसे पहले भी
दुनिया यही थी
यही आज भी है
यहीं कल भी होगी....!

तुम्हें भी
इसी ईंट-पत्थर की दुनिया में
पल-पल बिखरना है
संवरना है
जीना है
मरना है ।

फ़क़त एक तुम ही नहीं हो
यहाँ
जो भी अपनी तरह सोचता
ज़माने की बेरंगियों से ख़फ़ा है
हर एक ज़िंदगी
इक नया तज़ुर्बा है ....!

मगर......जब तलक़ ....
ये शिकायत है ज़िंदा....
ये समझो ....
ज़मीं पर ....
..... मुहब्बत, है ज़िंदा....!!


 Agar Duniya Ko Samjhane Ki Sochte Ho,
Toh Kabhi Isko Toh Samjha Na Sakoge Tum,
Agar Ki Parwah Duniya Ki Baaton Ki Tumne,
Toh Kabhi Bhi Mujhko Pa Na Sakoge Tum


 Khuda Ki Razaa Mein Sada Raazi Rahna Seekh Lo,
Mera Duniya Waalon Ko Sada Yehi Paigam Hoga,

Usne Di Zindagi Tab Bhi Kiya Sazda Humne,
Jab Mout Woh Dega Tab Bhi Mera Salaam Hoga.


 Mere Moula Tune Toh Di Hogi Achhi Hi,
Shayad Maine Hi Kho Di Kahin Takdeer Meri,
Teri Karigari Mein Toh Kahin Kami Na Thi,
Mujhse Hi Ban Na Saki Achhi Tasveer Meri.


 Har Sakhas Ka Aaj Ajab Haal Hai,
Shaad Hote Huye Bhi Haal Behaal Hai,

Hoton Par Dekho Toh Jhooti Muskaan Hai,
Chehre Par Kisi Ke Gham Ke Nishaan Hain

 Insaniyat Ko Sooli Chade Huye,
Yahan Ek Zamana Bita Gaya Hai,
Hoton Par Toh Jhoot Hai Lekin,
Haath Mein Dekho Geeta Hai.


भारतियों का टैलेंट... !!

जहाँ से 'स्पीड ब्रेकर' टूटा हो वहाँ से गाड़ी निकालने का टैलेंट ज़रूर होता है।
पर गाड़ी धीरे नही करेगें...😝


और जब भी किसी मंदिर के बाहर से निकले, चाहे कार में हो या बाइक पर...
इतना स्टाइल से सीने पे हाथ रख कर
अपना सर झुकाता है...

.....जैसे भगवान् अटेंडेंस रजिस्टर लेकर खिड़की पर बैठे बैठे उसी का इंतज़ार कर रहे हों.....!!!
😝😝😜😜😂😂


Superb message.....

🌼एक व्यक्ति मंदिर जा रहा था अपने 5 साल के पुत्र के साथ....आरती का समय हो गया था....उस व्यक्ति ने देखा कि मैं जब आरती गा रहा हूँ तो मेरा पुत्र भी कुछ गुनगुना रहा है...
🌼बाहर आकर उसने पुत्र से पूछा कि तुम्हें तो आरती आती नहीं ....तुम क्या गा रहे थे?
पुत्र ने बहुत सुंदर जवाब दिया...
🌼" मैने तो क ख ग घ पूरा सुना दिया भगवान जी को और कहा कि इन शब्दों से अपने आप प्रार्थना बना लो.."
🌼...
दुनिया दिखावा देखती है नीयत नहीं
भगवान नीयत देखते हैं दिखावा नहीं........ 👍👍"


शादियों के सीजन का विशेष

एक भाई पार्लर के स्वागत
कक्ष में बैठे मैगजीन पढ़ रहे थे..

एक महिला आई, धीरे से
कंधे को दबाया और बोली..
आइये चलते हैं..

भाई पसीने पसीने हो गये..

बोले : मैं शादीशुदा हूँ और
बीवी भी साथ है यहाँ पार्लर में।

महिला बोली : अरे ध्यान से
देखो, मैं ही हूँ..!!
😂😜😝😄😡😠😠💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻
न्यूज देखी जाए सोचकर टीवी के सामने सोफे पर बैठा।....


बगल में बीवी बैठी अपने फेवरेट धारावाहिक में डूबी हुई थी।...


सोचा कि,....

 इस समय अगर रिमोट माँगा तो यकीनन भूकंप आ जाएगा।

कोई बात नहीं सुबह अखबार में न्यूज पढ़ लूँगा, यह विचार कर मैं सोफे से उठने लगा।..



..

तभी हमारा बेटा कमरे में आया और यहाँ वहाँ कुछ ढूँढने लगा।...



मैंने पूछा---" क्या ढूँढ रहा है ? कुछ खो गया है क्या ? "



बेटा बोला---" कुछ खोया नहीं है, रिमोट ढूँढ रहा हूँ, मैच देखना है। कहाँ है रिमोट ? "

..



मैंने बीवी की तरफ इशारा किया तो,.....
.
.
.
.
बेटा बोला---" अरे पापा, आपका नहीं.....



...


टीवी का रिमोट चाहिए,
टीवी का...!!! "



😝😊😃😜😜😀😄😜😃
न्यूज देखी जाए सोचकर टीवी के सामने सोफे पर बैठा।....


बगल में बीवी बैठी अपने फेवरेट धारावाहिक में डूबी हुई थी।...


सोचा कि,....

 इस समय अगर रिमोट माँगा तो यकीनन भूकंप आ जाएगा।

कोई बात नहीं सुबह अखबार में न्यूज पढ़ लूँगा, यह विचार कर मैं सोफे से उठने लगा।..



..

तभी हमारा बेटा कमरे में आया और यहाँ वहाँ कुछ ढूँढने लगा।...



मैंने पूछा---" क्या ढूँढ रहा है ? कुछ खो गया है क्या ? "



बेटा बोला---" कुछ खोया नहीं है, रिमोट ढूँढ रहा हूँ, मैच देखना है। कहाँ है रिमोट ? "

..



मैंने बीवी की तरफ इशारा किया तो,.....
.
.
.
.
बेटा बोला---" अरे पापा, आपका नहीं.....



...


टीवी का रिमोट चाहिए,
टीवी का...!!! "



😝😊😃😜😜😀😄😜😃
Dedicated shayari for relatives....
एक दामाद सर्दियों के दिनों में अपने ससुराल गया, तो खानदान में रिवाज़ ये था कि दामाद अपनी पत्नी से मिलना तो दूर आमने सामने देख भी नहीं सकता था .
तो दामाद ने इशारे में दो पंक्तिया कहीं कि
"उड़ता पंछी बोल रहया सै अबकी पाला खूब पड़ेगा
दो-दो जणे मिल के सोइयो,
नहीं तै एक जरूर मरेगा "
सास समझ गई कि दामाद
क्या इशारा कर रहा है तो उसने
भी जवाब दिया
"पत्नी संग बहन सोवेगी, और तेरे
संग तेरा साला
मैं बूढे संग पड़ी रहूगीं , के कर
लेगा पाला "

😜😝😝😆😆
पठान ने अपनी बीवी को गोली मार दी.

हालाँकि उसकी बीवी ने सिर्फ इतना कहा था कि-

'मैं अपनी जिंदगी शान और शौकत के साथ गुजारना चाहती हूं।'

अब पठान शान और शौक़त को ढूँढ रहा है😝😝😝
😂😂😂😂😂😂😂😂



Husband wife को English सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली, "Dinner लो जी".....

Husband - जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है...."
Wife - जाहिल तू, तेरा सारा ख़ानदान करमफुटे।
ये रात का बचा हुआ खाना है।
दिमाग मत दौड़ा,रोटी चरले।😀😃
बंड्या - माझी गर्लफ्रेंड मला सोडून गेली. तिने तिच्या नव्या बॉयफ्रेंड बरोबर काढलेले फोटो पाठवले माझ्या मोबाईलवर!!
पप्पू - अरे रे रे! खूप वाईट झाले. मग तू काय केलेस?
बंड्या - मी ते फोटो तिच्या बाबांच्या नंबरवर पाठवले
चूकिला माफी नाही...
😂😂😂😂
👍💪👌😂😂😂

चार दोस्त होटल में खाना खाने के बाद आपस में बिल देने के उलझ पड़े
.
.
सब बोल रहे थे मैं बिल दूंगा
मैं बिल दूंगा

.
आखिर में तय हुआ जो होटल का चक्कर लगाकर पहले आएगा वो बिल देगा...
.
.
उन्होंने मैनेजर को सीटी बजाने को कहा
.
मैनेजर ने सीटी बजाई चारों भाग पड़े।
.
.
मैनेजर आज भी उनके आने का इन्तजार कर रहा है...
.
ये होती है दोस्ती

😃😂😂😂😂😂😂😂😂😂😃
एक बहु और एक सास, और उनके पुत्र श्री प्रकाश, बैठे थे उदास!

अचानक माँ ने कहा - " बेटा कल्पना करो किहम और बहू दोनों गंगा जी नहाने जाएँ,
 हमारा पैर फिसल जाए,
और हम दोनों डूबने लग जाएँ,
 तो तू अपना धरम कैसे निभाएगा?

डूबती हुई माँ और बीबी में किसको बचाएगा??


"मेहरबान ! कदरदान ! साहिबान ! लड़का था परेशान!

उसके दिमाग में कोई युक्ति नहीं आई!

क्योंकि, एक तरफ था कुआँ और दूसरी तरफ थी खाई!

अचानक बीबी ने मुँह खोला

और यूँ बोली -"हे मेरे नव-पतिदेव,

आप अपना धर्म श्रवण कुमार की तरह निभाना।

डूबती हुई माँ और बीबी में अपनी माँ को ही बचाना।
माँ की ममता की लाज को मत लजाना।

अरे हमारा क्या है हम तो जवान हैं,मौत से भी जूझ जाएँगे और हमें बचाने के लिए
तो जिन्हे तैरना नहीं आता साले वो भी कूद जाएँगे।"

😝😝😝😜

Friday, December 25, 2015

एक पागल आइने में खुद को देख कर सोचने लगा यार इसको कहीं देखा हूँ।

काफी देर टेंसन में सोचते सोचते-----
धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था,,😜😜😜😜👉😂😂😂😝😝😝
😎:oops:
झूठ बोलने की भी हद होती है।

उधार दिए हुए पैसे वापस लेने के लिये मैने दोस्त के घर पर Landline पर फोन किया तो उसका जवाब सुन कर मैं तो बेहोश होते होते बचा

बोला ” Drive कर रहा हूँ
बाद में फोन करता हूँ।”
😜😝😛😂…


कुछ सवाल माँ के हम सब से ??
.
.

मेरे प्यारे बेटे,
                एक दिन मैँ बुढी हो जाऊंगी, क्या तुम मेरी देखभाल करोगे,
जैसे
बचपन मेँ मैँने तुम्हारी की थी। .
.
यकीनन तुम काम मे बहुत व्यस्त होगे,
पर
क्या तुम मेरे लिए वक्त निकालोगे,
.
मेरी बोरिँग कहानी सुनोगे,
जैसे
मैँ तुम्हारे टेडी बियर की कहानियां सुना करती थी।
.
.
जब मैँ बीमार होकर बिस्तर पर पड़ जाऊंगी तो
तुम मुझे घर से बाहर तो नहीँ निकाल दोगे ।
.
.

अगर
कभी गलती से मै बिस्तर गीला कर दूं तो तुम नाराज तो नहीँ होगे ।
.
.
क्या अंतिम क्षण में तुम मेरा हाथ थामोगे ताकि मैँ आसानी से मौत का सामना कर सकूं .
.
.
मै भगवान के पास जाकर उनसे कहूंगी कि वह तुम्हेँ ढेर सारा आशीर्वाद देँ ।
.
.
तुम्हारी प्यारी माँ

👌👌बहुत बेहतरीन कविता है👌👌

तू जिंदगी को जी, उसे समझने की कोशिश न कर

सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन,उसमे उलझने की कोशिश न कर

चलते वक़्त के साथ तू भी चल, उसमे सिमटने की कोशिश न कर

अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले, अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर

मन में चल रहे युद्ध को विराम दे, खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर

कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर

जो मिल गया उसी में खुश रह, जो सकून छीन ले वो पाने की कोशिश न कर

रास्ते की सुंदरता का लुत्फ़ उठा, मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर....

 🌹


कुदरत का सबसे बडा सच ::--

💧 यदि आप फूलों पर सो रहे हैं
        तो ये आपकी पहली रात है l

💧 और यदि फूल आप पर सो रहे
        है तो ये आपकी आखिरी रात है l

(अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल)

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

💧 मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद
        किया जाता है l

💧 और मोमबत्ती बुझाकर जन्म
        दिन मनाया जाता है l

(कैसी विडम्बना है हमारे देश की)

®🔹🔸🔹®🔹🔸🔹®

💧 फूलन देवी डाकू होकर भी
        चुनाव जीत गई थी l

💧 और किरन बेदी पुलिस वाली
        होकर भी हार गई l

(किस्मत के खेल निराले मेरे भैया)
🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों
की शिकायते करते नहीं थकती,

जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ
थकते !!!

पुरुष सच में महान हैं !!😜😝😜😝😜

🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

हमने 5 औरतों को डव लगाया और 5 आदमियों को बियर पिलायी .. ….

आदमियों के चेहरे पर ज्यादा रंगत थी|😜😝😜😝😜


🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

5 चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं

1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार
4. रविवार और
5. इंटरनेट पेक

लास्ट वाला तो रुला ही देता है…😜



😜😝😛😷😷😋😋

🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧🚧

😝😝 पुराने जमाने में जब कोई
अकेला बैठकर हंसता था, तो लोग
कहते थे… कि इसपर कोई भूत-
प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है
तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे
😂😂😂😆😆😆🌿🐄
भारत अब साफ सुथरा रहेगा क्योंकि अब पूरी ,
 " निरमा वाशिंग पाउडर " की टीम
 " संसद " में मौजूद है ...!!
हेमा ,
रेखा ,
जया ,
और
सुषमा ,
सबकी पसंद ,निरमा .....🎽👖🎽👖
.......😀


लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा प्यार मिल जाता है..
.
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे उतारी चप्पल नहीं मिलती।
😝😝

कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है,
कमबख्त....

.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये तो भी जान निकल जाती है....।
😭😭

जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा,
जिस दिन ना करूँ समझ लेना...
.
.

कि अगले दिन करूँगा।
और क्या....जालिमो अभी मेरी ऊमर ही क्या हुई है जो मैं ....?
😁😁

अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली' आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब....
.
.

....
.
'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।
😄😛😄

समोसा आलू से: जब मैं फ्राई होता हूँ तो तुम्हें ढक कर गरम तेल से बचा लेता हूँ, क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
आलू: जब लोग तुम्हें फ्राई होने के फौरन बाद खाते हैं तो मैं उनका मुँह जला देता हूँ, क्योंकि मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ।




शिक्षा: इनकी प्रेम कहानी पर ना जायें;
समोसा ठंडा करके खायें।
👍👍
अगर आपने अपनी शट॔ का पहला बटन गलत लगाया है तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत ही लगेंगे ।
 
      - घनश्याम टेलर


जरूरी नही है हर बात म. गांधी या शेक्सपीयर ने कही हो ।।।
😝😝😝😝😝😝😝



अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना।।।


।।।।।रोड का काम चल रहा हे।।।

��भंवरलाल ठेकेदार��

😄😄😄😄😄😄😄😄😄


 जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता


I
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.

-महादेव मिस्त्री
.😂😂😂😂😂

 "अगर बसंती की मौसी, ठाकुर को राखी बांधे तो बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?
.

.

.
.
अपना-अपना काम करो कोई रिश्ता नहीं बनता; क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे."😍😀😂😊😜


 तुम मुझे खून दो...
.
.
मैं तुम्हे ३ बजे तक
रिपोर्ट दूंगा...!!

'गुप्ता पैथोलॉजी'


 Very Touchy lines. ....

यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा

           

  --नगरपालिका--
😜😜😜😝😝😝
Arj kiya hai

जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।

वाह! वाह!

वाह! वाह!

और जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।
😝😝😝😝.     
Did You Know....?

1. Your shoes are the first thing people subconsciously notice about you. Wear nice shoes.

2. If you sit for more than 11 hours a day, there's a 50% chance you'll die within the next 3 years

3. There are at least 6 people in the world who look exactly like you. There's a 9% chance that you'll meet one of them in your lifetime.

4. Sleeping without a pillow reduces back pain and keeps your spine stronger.

5. A person's height is determined by their father, and their weight is determined by their mother.

6. If a part of your body "falls asleep",
you can almost always "wake it up" by shaking your head.

7. There are three things the human brain cannot resist noticing - Food, attractive people and danger

8. Right-handed people tend to chew food on their right side

9. Putting dry tea bags in gym bags or smelly shoes will absorb the unpleasant odour.

10. According to Albert Einstein, if honey bees were to disappear from earth, humans would be dead within 4 years.

11. There are so many kind of apples, that if you ate a new one everyday, it would take over 20 years to try them all.

12. You can survive without eating for weeks, but you will only live 11 days without sleeping.

13. People who laugh a lot are healthier than those who don't.

14. Laziness and inactivity kills just as many people as smoking.

15. A human brain has a capacity to store 5 times as much information as Wikipedia

16. Our brain uses same amount power as 10-watt light bulb!!

17. Our body gives enough heat in 30 mins to boil 1.5 litres of water!!

18. Stomach acid (conc. HCl) is strong enough to dissolve razor blades!!

19. Take a 10-30 minute walk every day. & while you walk, SMILE. It is the ultimate antidepressant.

20. ✋Fwd this to everyone ☝on your list...a worthy information for people to be aware of.


Did You Know....?

1. Your shoes are the first thing people subconsciously notice about you. Wear nice shoes.

2. If you sit for more than 11 hours a day, there's a 50% chance you'll die within the next 3 years

3. There are at least 6 people in the world who look exactly like you. There's a 9% chance that you'll meet one of them in your lifetime.

4. Sleeping without a pillow reduces back pain and keeps your spine stronger.

5. A person's height is determined by their father, and their weight is determined by their mother.

6. If a part of your body "falls asleep",
you can almost always "wake it up" by shaking your head.

7. There are three things the human brain cannot resist noticing - Food, attractive people and danger

8. Right-handed people tend to chew food on their right side

9. Putting dry tea bags in gym bags or smelly shoes will absorb the unpleasant odour.

10. According to Albert Einstein, if honey bees were to disappear from earth, humans would be dead within 4 years.

11. There are so many kind of apples, that if you ate a new one everyday, it would take over 20 years to try them all.

12. You can survive without eating for weeks, but you will only live 11 days without sleeping.

13. People who laugh a lot are healthier than those who don't.

14. Laziness and inactivity kills just as many people as smoking.

15. A human brain has a capacity to store 5 times as much information as Wikipedia

16. Our brain uses same amount power as 10-watt light bulb!!

17. Our body gives enough heat in 30 mins to boil 1.5 litres of water!!

18. Stomach acid (conc. HCl) is strong enough to dissolve razor blades!!

19. Take a 10-30 minute walk every day. & while you walk, SMILE. It is the ultimate antidepressant.

20. ✋Fwd this to everyone ☝on your list...a worthy information for people to be aware of.



Please read this....
I bet, you will gain from it...

PHILOSOPHY OF 70%.
.
*The day we pass away, our money will still be in the bank.

*When we are alive, we feel we don't have enough money to spend.

*When we are gone, there is still a lot of money  not spent”.

*A Chinese tycoon passed away. He left for his widow $1.9 billion in the bank.
The widow remarried her young Chauffeur.
The Chauffeur said,

"All the while I thought I was working for my boss. Now only I realize that my boss was all the time working for me!"

The Moral?

It is more important to live longer than to have more wealth.

•      Strive to have a strong and healthy body.

•      In a ‘high end’ mobile phone, 70% of the functions are useless.

•      In an expensive car, 70% of the speed is not needed.

•      In a luxurious villa, 70% of the space remains unoccupied or un-utilized.

•      In a whole wardrobe of clothes, 70% of them are seldom worn.

•      Out of whole life’s earnings, 70% stays behind for other people to use.

• 70% of talent is not utilized.
So, How to make full use of our 30%.?

•      Go for medical checkup even when you feel fit.

•      Drink more water even if you’re not thirsty.

•      ‘Let go’ your ego, whenever you can.

•      ‘Give in’ even if you are ‘right’.

•      Be humble even if you are very powerful.

•      Be contented even if you are not rich.

HAVE A GREAT DAY . . . !

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼


Thursday, December 24, 2015

😝मुख और जीभ का व्यायाम😝


1. कच्चा पापड़, पक्का पापड़
सबसे ज़्यादा फेमस और हमारे दिल के सबसे नज़दीक. एक बार में 15 बार बोल के दिखाओ तो वीर जानें.


2. फालसे का फासला
चैलेंज है कि 20 बार बिना रुके बोल कर दिखाओ.


3. पीतल के पतीले में पपीता पीला पीला
मुस्कुरा का रहे हो, 13 बार इसे बोल कर दिखाओ.


4. पके पेड़ पर पका पपीता पका पेड़ या पका पपीता
मेरी जीभ तो लगभग फ्रैक्चर होते-होते बची है.


5. ऊंट ऊंचा, ऊंट की पीठ ऊंची. ऊंची पूंछ ऊंट की
क्यों बच्चू नानी याद आ गई


6. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है. समझ समझ के जो न समझे, मेरे समझ में वो ना समझ है.
मैं तो इसे बोलने की कोशिश भी नहीं करूंगा.


7. दूबे दुबई में डूब गया
अच्छा ठीक है.ज़्यादा ख़ुश मत हों. ये आपकी फूलती सांसों को आराम देने के लिए था.


8. चंदु के चाचा ने चंदु की चाची को, चांदनी चौक में, चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटनी चटाई
अब चाहे तुम जो कुछ भी करना, मगर अपने बाल मत नोंचना.


9. जो हंसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हंसेगा
आपको ये आसान लग रहा है. जरा इसे 10 बार से ज़्यादा बार बोल कर दिखाइए.


10. खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह
अब मेरे तो पूरे बदन में खड़कन हो रही है.


11. मर हम भी गए, मरहम के लिए, मरहम ना मिला. हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम ना मिला
बोलो-बोलो मुंह मत चुराओ.


12. तोला राम ताला तोल के तेल में तल गया, तला हुआ तोला तेल के तले हुए तेल में तला गया
ऐसे देख का रहे होे


13. डाली डाली पे नज़र डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली, जिस डाली पर मैने नज़र डाली वो डाली किसी ने तोड़ डाली
तो फ़िर बोलोै


14. पांच आम पंच चुचुमुख-चुचुमुख, पांचों मुचुक चुचुक पंच चुचुमुख

जाने क्यूं
अब शर्म से,
चेहरे गुलाब नही होते

जाने क्यूं
अब मस्त मौला मिजाज नही होते।

पहले बता दिया करते थे, दिल की बातें।

जाने क्यूं
अब चेहरे,
खुली किताब नही होते।

सुना है
बिन कहे
दिल की बात
समझ लेते थे।

गले लगते ही
दोस्त हालात
समझ लेते थे।

तब ना फेस बुक
ना स्मार्ट मोबाइल था

ना व्हाट्सएप्प
ना ट्विटर अकाउंट था

एक चिट्टी से ही
दिलों के जज्बात
समझ लेते थे।

सोचता हूं
हम कहां से कहां आ गये,

प्रेक्टीकली सोचते सोचते
भावनाओं को खा गये !!

अब भाई भाई से
समस्या का समाधान
 कहां पूछता है !!

अब बेटा बाप से
उलझनों का निदान
कहां पूछता है !!

बेटी नही पूछती
मां से गृहस्थी के सलीके !!

अब कौन गुरु के
चरणों में बैठकर
ज्ञान की परिभाषा सीखे !!

परियों की बातें
अब किसे भाती है !!

अपनो की याद
अब किसे रुलाती है !!

अब कौन
गरीब को सखा बताता है !!

अब कहां
कृष्ण सुदामा को गले लगाता है !!
जिन्दगी मे
हम प्रेक्टिकल हो गये है !!

मशीन बन गये है सब
इंसान जाने कहां खो गये है ?

Heart Touching Story
अपनी शादी के पहले दिन पति और
पत्नी के बीच
शर्त रखी जाती है
कि किसी के लिए
भी दरवाजा नहीं खोला जायेगा !
..
...
उसी दिन उस लड़के के माता पिता आये और
अन्दर जाने के
लिए दरवाजा खट खटाया !
..
...
पति पत्नी एक दुसरे की तरफ देखते है।
...
..
पति अपने माता पिता के लिए
दरवजा खोलना चाहता है लेकिन उसे शर्त
याद आ जाती है। वह
दरवाज़ा नहीं खोलता है ओर उसके
माता पिता चले जाते है ।
...
......
कुछ समय के बाद उसी दिन लड़की के
माता पिता आते है और अन्दर जाने के लिए
दरवाजा ख़त खटाते है ।
..
...
पति पत्नी फिर एक दुसरे की तरफ देखते है
और उस समय भी वो शर्त याद करते है ।
..
...
पत्नी की आँखों में आंसू आ जाते हे वो अपने
आंसू पूछते हुए कहती हे : मै अपने माता पिता के
लिए
ऐसा नहीं कर सकती और दरवाजा खोल
देती है ।
..
पति कुछ नहीं कहता है ।।
..
...
कुछ समय के बाद उनके दो पुत्र जन्म लेते है ।
...
.....
इसके बाद उनको तीसरा बच्चा होता है जो एक
लड़की (बेटी) होती है ।।
..
...
वह पति अपनी पुत्री के जन्म लेने के
अवसर पर एक बहुत बड़ी और शानदार
पार्टी का आयोजन करता है और अपने
सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाता है ।
..
....
...
फिर उसकी पत्नी उससे
पूछती है कि क्या कारण था जो उसने बेटी के
जन्म पर
इतनी बड़ी पार्टी का आयोजन
किया जबकि इससे पहले दोनों दोनों भाइयो
के
जन्म पर ऐसा कुछ
नहीं किया ।।
...
....
पति अपने साधारण से शब्दों में बड़े प्यार से
उत्तर देता है :
क्योकि यही वो है जो एक दिन मेरे लिए
दरवाजा खोलेगी ।।
...
.....
"बेटिया बहुत स्पेशल होती है,
आपकी छोटी सी बेटी भले
ही आपके साथ कुछ समय के लिए
ही रहे .... लेकिन उसका दिल और प्यार
जीवनभर अपने माता पिता के लिए रहता है ।।"


"7%"

This is something we should all read at least once a week!!!!! Make sure you read to the end!!!!!!

Written by Regina Brett, 90 years old, of the Plain Dealer, Cleveland -Ohio .

"To celebrate growing older, I once wrote few lessons life taught me. It is the most requested column I've ever written.


1. Life isn't fair, but it's still good.

2. When in doubt, just take the next small step.

3. Your job won't take care of you when you are sick. Your friends and family will.

4. You don't have to win every argument. Stay true to yourself.

5. Cry with someone. It's more healing than crying alone.

6. It's OK to get angry with God. He can take it.

7. Make peace with your past so it won't screw up the present.

8. Don't compare your life to others. You have no idea what their journey is all about.

9. Take a deep breath every now and then. It calms the mind.

10. Get rid of anything that isn't useful. Clutter weighs you down in many ways.

11. Whatever doesn't kill you really does make you stronger.

12. It's never too late to be happy. But it’s all up to you and no one else.

13. When it comes to going after what you love in life, don't take no for an answer.

14. Burn the candles, use the nice sheets, wear the fancy clothes. Don't save it for a special occasion. Today is special.

15. No one is in charge of your happiness but you.

16. Frame every so-called disaster with these words 'In five years, will this matter?'

17. Always choose life.

18. Forgive others and yourself.

19. What other people think of you is none of your business.

20. Time heals almost everything. Give time time.

21. However good or bad a situation is, it will change.

22. Don't take yourself so seriously. No one else does.

23. Believe in miracles.

24. God loves you because of who God is, not because of anything you did or didn't do.

25. Don't audit life. Show up and make the most of it now.

26. Growing old beats the alternative of dying young.

27. Your children get only one childhood.

28. All that truly matters in the end is that you loved.

29. Get outside every day. Miracles are waiting everywhere.

30. Envy is a waste of time. Accept what you already have, not what you need

31. The best is yet to come...

32. No matter how you feel, get up, dress up and show up.

33. Life isn't tied with a bow, but it's still a gift."

Its estimated 93% won't forward this. If you are one of the 7% who will, forward this with the title '7%'.

I'm in the 7%. Friends are the family and family is best friends that you choose.

Its worth reading again & again, as & when you can.

Wednesday, December 23, 2015

पत्नी जी ने बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं ।
हमारी तो बांछे खिल गई और खुशी ख़ुशी बैठ गए ।
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी
हमने पूछा कि "ये क्या है ? जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है "
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है :-
आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ । अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो ,....... वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!

( अच्छा हुआ , नारियल फोड़ने का नहीं बोला ?? हा हा हा )



एक बार एक शहरी परिवार मेले मेँ घुमने



गया, मेले मेँ 1 घंटे तक घुमे,

कि

अचानक उनका बेटा मेले मेँ खो गया,

दोनो पति-पत्नी

उसे मेले मेँ बहुत ढ़ुढ़तेहै,



लेकिन लङका नही मिलता…



लङके कि माँ

जोर-जोर से रोने लगती है,



बाद मेँ पुलिस को सुचना देतेहै,



आधे घण्टे बाद

लङका मिल जाता है,

लङके के मिलते ही उसका पति

गाँव का टिकिट लेकर आता है,    

और वो सब बस

मेँ बेठ कर गाँव रवाना हो जाते है,



तभी पत्नी ने पुछा: हम गाँव

क्यो जा रहे हैं?

अपने घर नही जाना है क्या…?



तभी उसका पति बोला:

“तु तेरी औलाद

के बिना आधा घण्टा नही रह सकती,



तो मेरी माँ

गाँव मेँ पिछले 10 साल से

मेरे बिना कैसे जी रही होगी..??



माँ-बाप का दिल दु:खाकर

आजतक कोई

सुखी नही हुआ.



कदर करनी है,

तो जीतेजी करो,

जनाजा उठाते वक़्त तो

नफरत करने वाले भी रो पड़ते हैं।।।।।।



प्लीज

सही लगे तो

सभी दोस्तो को जरुर भेजना ,

माँ–



माँ तो जन्नत का फूल है ,

प्यार करना उसका उसूल है ,

दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,

माँ की हर दुआ कबूल है,

माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,

माँ के कदमो की मिट्टी ,

जन्नत की धूल है ,


Monday, December 21, 2015

💐🍄🌼🌺🌷🌻
7. rules for life.

1 make peace with your past. So it won't disturb your present.
2. What other people think of you is none of your business.
3. Time heals almost everything. Give it time.
4. No one is in charge
Of your happiness. Except you.
5. Don't compare your life with others, and don't judge them. You have no idea what their journey is all about.
6. Stop thinking too much. Its alright not to know the answers. They will come to you when you least expect it.
7. Smile. You don't own all the problems in the world.
🍋🍊🍏🍎🍉🍒🍇


Sunday, December 20, 2015

🌻6 छोटी-छोटी कहानियाँ🌻
         -----:-:-:-:-:----
                ( 1 )

👳एक बार गाँव वालों ने यह निर्णय लिया कि बारिश ☔के लिए ईश्वर से प्रार्थना🙏 करेंगे , प्रार्थना के दिन सभी गाँव वाले एक जगह एकत्रित हुए , परन्तु एक बालक🙇 अपने साथ छाता 🌂भी लेकर आया ।
                  👇
               
        🔔 इसे कहते हैं 🔔
              🎄 आस्था🎄

                  🌾
                ( 2 )

👶जब आप एक बच्चे को हवा में उछालते हैं तो वह हँसता 😀 है , क्यों कि वह जानता है कि आप उसे पकड़ लेंगे ।
                 👇
             
         🐾इसे कहते हैं🐾
           ✌ विश्वास✌

                  🌾
                ( 3 )

🌜प्रत्येक रात्रि को जब हम सोने के लिए जाते हैं तब इस बात की कोई गारण्टी नहीं है कि सुबह☀ तक हम जीवित रहेंगे भी कि नहीं , फिर भी हम घड़ी ⏰ में अलार्म लगाकर सोते हैं ।
                 👇
      💡इसे कहते हैं 💡
      🌞आशा(उम्मीद)🌞
       -----------------

                   🌾
                 ( 4 )

हमें भविष्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है फिर भी हम आने वाले कल के लिए बड़ी बड़ी योजनाएं बनाते हैं ।
               
                 👇
      👉 इसे कहते हैं👈
      💪 आत्मविश्वास💪
---------------------------------------
                  🌾
                ( 5 )
 💞 हम देखरहे हैं कि दुनियाँ कठिनाइयों से जूझरही है फिर भी हम शादी 🎎 करते हैं ।          
                 👇
    🎵 इसे कहते हैं 🎵
           💘 प्यार 💘
         --------------------
                 
                    🌾
                   ( 6 )

👍 एक 60 साल की उम्र वाले व्यक्ति की शर्ट पर एक शानदार वाक्य लिखा था , "मेरी उम्र 60 साल नहीं है , मैं तो केवल मधुर - मधुर 16 साल का हूँ , 44 साल के अनुभव के साथ ।"

                  👇
      👊 इसे कहते हैं 👊
         👀 नज़रिया 👀
           ---------------

🙏जीवन खूबसूरत है , इसे सर्वोत्तमता के लिए जियो ।


बहुत ही खूबसूरत लाईनें..

किसी की मजबूरियाँ पे न हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नहीं लाता..!

डरिये वक़्त की मार से,
बुरा वक़्त किसीको बताकर नही आता..!

अकल कितनी भी तेज ह़ो,
नसीब के बिना नही जीत सकती..

बीरबल अकलमंद होने के बावजूद,
कभी बादशाह नही बन सका...!!"

"ना तुम अपने आप को गले लगा सकते हो, ना ही तुम अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो !

एक दूसरे के लिये जीने का नाम ही जिंदगी है! इसलिये वक़्त उन्हें दो जो तुम्हे चाहते हों दिल से!

रिश्ते पैसो के मोहताज़ नहीं होते क्योकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते पर जीवन अमीर जरूर बना देते है "

आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू - सड़क वही रहेगी |

आप टाइटन पहने या रोलेक्स - समय वही रहेगा |

आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग - आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे |

आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में - आपका समय तो उतना ही लगेगा |

भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हैं, लेकिन सावधान रहे क्योंकि आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, तृष्णा नहीं |

एक सत्य ये भी है कि धनवानो का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है की वे भी धनवान हैं |

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....
पर रोटी की साईज़ लगभग सब घर में एक जैसी ही होती है।
 

:👌 शानदार बात👌

बदला लेने में क्या मजा है
मजा तो तब है जब तुम सामने वाले को बदल डालो..||

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले,
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले...
                   
: 'कर्मो' से ही पहेचान होती है इंसानो की...
महेंगे 'कपडे' तो,'पुतले' भी पहनते है दुकानों में !!..😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊

👌शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है....


👌अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है, उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है....

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखना ..क्यों कि 'नकाब' हो या 'नसीब' सरकता जरूर है''...

👌गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी
साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं

👌मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌हर नई चीज अच्छी होती है लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है....

👌ए मुसीबत जरा सोच के आना मेरे करीब कही मेरी माँ की दुवा तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये....

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌हम तो पागल हैं शौक़-ए-शायरी के नाम पर ही दिल की बात कह जाते हैं और कई इन्सान गीता पर हाथ रख कर भी सच नहीं कह पाते है…

❗एक मशहूर प्रेरक वक्ता ने
समारोह में कहा -
.
.
"मैंने अपनी जिंदगी के सबसे
अच्छे
साल उस औरत के बाहों मे
गुजारे,
जो मेरी पत्नी नहीं थी ...।"
.
.
सब एक दम से चुप हो गए। तब
बात आगे बढ़ाते
हुए कहा -
"वह औरत मेरी माँ थी" .
सब ने ख़ूब तालियाँ बजाई.......


वहाँ मौजूद एक नौजवान ने
यही कथन अपने घर में
दारू पीने के बाद
आजमाना चाहा....। . .
.
किचन में
काम कर रही पत्नी के पास
जाकर
बोला - " मैंने
अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे
बरस उस औरत के
बाहों मे गुजारे
जो मेरी पत्नी नहीं थी....।"
.
.
. पर इसके
बाद वह भूल गया और
बुदबुदाया............. - .

. मुझे याद
नहीं आ रही वो औरत कौन
थी.....

बाद मे उसे जब होश
आया तो वो अस्पताल में
था।
उबलते हुए पानी के फेंके जाने
से बुरी तरह
झुलस गया था बेचारा..❗❗
☝MORAL- don't copy if u
can't paste..
😜😜




।।। खाली जगह ।।।

एक संन्यासी घूमते फिरते एक दुकान पर पहुंच गए दुकान में अनेक छोटे बडे डिब्बे रक्खे थे ।

एक डिब्बे की ओर इशारा करते हुए संन्यासी ने दुकानदार से पूछा इसमें क्या है ?

दुकानदार ने कहा इसमें नमक है ।

संन्यासी ने फिर पूछा इसके पास वाले में क्या है ?

दुकानदार ने कहा इसमें हल्दी है ।

संन्यासी इसके बाद वाले में ?

दुकानदार ने कहा जीरा है ।

संन्यासी ने फिर पूछा आगे वाले में ?

दुकानदार उसमें हींग है ।

इस प्रकार संन्यासी पूछ्ते गए और दुकानदार बतलाता रहा । आखिर पीछे रखे डिब्बे का नंबर आया । संन्यासी ने पूछा उस अंतिम डिब्बे में क्या है ?

दुकानदार ने कहा उसमें परमात्मा हैं ।

संन्यासी चौंक पडे यह परमात्मा किस वस्तु का नाम है ।

दुकानदार ने कहा महात्मन ! और डिब्बों में तो भिन्न भिन्न वस्तुएं डाली हुई है । पर यह डिब्बा खाली है । हां खाली को खाली नहीं कहते, इसमें परमात्मा है ।

संन्यासी की आंखें खुली की खुली रह गई , खाली में परमात्मा ! ओह ! तो खाली में परमात्मा रहते है , भरे हुए में परमात्मा को स्थान कहां ?

लोभ, लालच, ईर्ष्या, द्वेष और भली-बुरी बातों से जब दिल दिमाग भरा रहेगा तो उसमें ईश्वर का वास कैसे होगा ? उसमें परमात्मा यानी ईश्वर तो साफ सुथरे मन में निवास करता है ।

दुकानदार की बात से संन्यासी के ज्ञान चक्षु खुल गए ।।।

क्या हमारे चक्षु अभी भी खुले है ?

🙏🙏🙏🙏🙏

Collection of Best messages :

👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....

👌मशवरा तो खूब देते हो
"खुश रहा करो" कभी कभी वजह भी दे दिया करो...

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी
साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं

👌मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं.....

👌इतनी चाहत तो लाखो
रु पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......

👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो , क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है ..


KADAK attitude..
Boyfriend Ne Msg Kiya: "Meri Photo wapas De De , Muje Nayi girlfriend Mil Gayi Hai".

Girlfriend Ne 30 Photos Bhej k Likha: "Inme se Dhoondh Lena Mujhe To Teri Shakal Bhi Yaad Nahi"
😄😄😄😄😄😄😄

Wife drinking Vodka,
asked
 "Tum kaun ho?" 😮

Husband-
"Pagal ho gayi ho kya?
Apne husband ko bhool gayi? " 🚶

Wife: "Nasha 🍸
har gum bhula deta hai"

 "Bhaisaab"..!!😜

😀😂😂😂
 Teacher :

“Can you tell the name of 2 great Kings who have brought happiness & peace into people's lives ?”

Student :

“Smo-king & Drin-king ” !!!

Teacher Resigned !😂😂😇😇
Ghor Kalyug😰

Teacher: Who was Akbar ?
Boy: Akbar was Gay.

Teacher:- What, Are you mad ? Why did you say that?

Boy:- We have heard Laila - Majnu , Heer -Ranjha , Soni- Mahival ,Romeo-Juliet
But Only
Akbar - Birbal !
Teacher died😂😂😂


Teacher : नाड़े ko english में kya kehte hai...???
.
.
.
.
Santa : P.H.D.
.
.
Teacher : Kya....???
.
.
Santa : Pyjaama Holding Device..
.
.
Teacher behosh..!

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

Doctor : Aap ki ek kidney fail ho gayi hai..

Santa pehle to bohat roya, phir aansu ponchhte huwe
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 Kitne number se ??

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

Santa sharab pite pite rone laga...

Banta: Kya hua ro Q rahe ho?

Santa: Yaar jis ladki ko bhulane ke liye pee raha tha uska naam yaad nahi aa raha..

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

Santa : Yaar banta hum dono me kya rishta hai?

Banta : Jo besan aur pakode ka hai.

Santa : Wo kaise?

Banta : Qki jab besan SANTA hai tabhi to pakoda BANTA hai.

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

This 1 is a killer 1 .....

Teacher : Beta batao britannia tiger biscuit pe jo green dot h uska matlab kya h.?

Pappu : Iska matlab ki tiger online hai.

😂😍
Ultimate Hit!!

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

Santa ka interview: Batao wo kaun si Aurat hain jisko 1OO% pata hota hain ki uska Husband kaha hain?

Santa ne apna khatarnak dimag lagaya aur bola

"Vidhwa Aurat"

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

Shaadi mein Santa bahut der se khana kha raha tha...kisi ne puchha kab tak khaoge?

Santa : Main toh khud pareshan hoon .....par card me likha hai,

"Dinner 7-12pm"

😜😝😛😄😊😂😂😊

Santa wanted to become a great scientist like Newton.

After long research, he wrote the 4th law of motion:

"Loose motion can never be done in slow motion"..!z

🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬एक चिड़िया और चिड़ा की प्रेम
कहानी🐬🐬🐬🐬🐬🐬
------------------------------ ---------
एक दिन चिड़िया बोली - मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे ?🐬🐬🐬🐬🐬
चिड़ा ने कहा - उड़
जाऊं तो तुम पकड़ लेना.
चिड़िया-मैं तुम्हें पकड़
तो सकती हूँ,🐬🐬🐬🐬
पर फिर पा तो नहीं सकती!
यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम
हमेशा साथ रहेंगे,🐬🐬🐬
लेकिन एक दिन जोर से तूफान आया,🐬🐬🐬🐬🐬🐬
चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़
जाओ मैं नहीं उड़ सकता !!
चिड़िया- अच्छा अपना ख्याल रखना, कहकर
उड़ गई !🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬
जब तूफान थमा और चिड़िया वापस🐬🐬🐬🐬🐬🐬
आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चुका था🐬🐬🐬🐬🐬
और एक डाली पर लिखा था.....
""काश वो एक बार तो कहती कि🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬 मैं🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬 तुम्हें🐬🐬🐬🐬🐬🐬
नहीं छोड़ सकती""
तो शायद मैं तूफ़ान आने से
पहले नहीं मरता ।।
""🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬
दोस्तों अगर आपको यह स्टोरी पसंद आये तोह अपने दोस्तों में शेयर करना मत भूलना ""
ज़िन्दगी के पाँच सच ~
सच नं. 1 -:🐬🐬🐬🐬
माँ के सिवा कोई वफादार नही हो🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬 सकता…!!!🐬🐬🐬🐬🐬
────────────────────────
सच नं. 2 -:🐬🐬🐬🐬🐬
गरीब का कोई दोस्त नही हो सकता…!!🐬🐬🐬🐬🐬
────────────────────────
सच नं. 3 -:🐬🐬🐬🐬🐬
आज भी लोग अच्छी सोच को नही,🐬🐬🐬🐬🐬🐬
अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं…!!!🐬🐬🐬🐬🐬🐬
────────────────────────
सच नं. 4 -:🐬🐬🐬🐬
इज्जत सिर्फ पैसे की है, इंसान की नही🐬🐬🐬🐬🐬
──────────────────
सच न. 5 -:🐬🐬🐬🐬
जिस शख्स को अपना खास समझो….
अधिकतर वही शख्स दुख दर्द देता है…!!!🐬🐬🐬🐬🐬🐬   
🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬एक चिड़िया और चिड़ा की प्रेम
कहानी🐬🐬🐬🐬🐬🐬
------------------------------ ---------
एक दिन चिड़िया बोली - मुझे छोड़ कर कभी उड़ तो नहीं जाओगे ?🐬🐬🐬🐬🐬
चिड़ा ने कहा - उड़
जाऊं तो तुम पकड़ लेना.
चिड़िया-मैं तुम्हें पकड़
तो सकती हूँ,🐬🐬🐬🐬
पर फिर पा तो नहीं सकती!
यह सुन चिड़े की आँखों में आंसू आ गए और उसने अपने पंख तोड़ दिए और बोला अब हम
हमेशा साथ रहेंगे,🐬🐬🐬
लेकिन एक दिन जोर से तूफान आया,🐬🐬🐬🐬🐬🐬
चिड़िया उड़ने लगी तभी चिड़ा बोला तुम उड़
जाओ मैं नहीं उड़ सकता !!
चिड़िया- अच्छा अपना ख्याल रखना, कहकर
उड़ गई !🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬
जब तूफान थमा और चिड़िया वापस🐬🐬🐬🐬🐬🐬
आई तो उसने देखा की चिड़ा मर चुका था🐬🐬🐬🐬🐬
और एक डाली पर लिखा था.....
""काश वो एक बार तो कहती कि🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬 मैं🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬 तुम्हें🐬🐬🐬🐬🐬🐬
नहीं छोड़ सकती""
तो शायद मैं तूफ़ान आने से
पहले नहीं मरता ।।
""🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬
दोस्तों अगर आपको यह स्टोरी पसंद आये तोह अपने दोस्तों में शेयर करना मत भूलना ""
ज़िन्दगी के पाँच सच ~
सच नं. 1 -:🐬🐬🐬🐬
माँ के सिवा कोई वफादार नही हो🐬🐬🐬🐬🐬🐬🐬 सकता…!!!🐬🐬🐬🐬🐬
────────────────────────
सच नं. 2 -:🐬🐬🐬🐬🐬
गरीब का कोई दोस्त नही हो सकता…!!🐬🐬🐬🐬🐬
────────────────────────
सच नं. 3 -:🐬🐬🐬🐬🐬
आज भी लोग अच्छी सोच को नही,🐬🐬🐬🐬🐬🐬
अच्छी सूरत को तरजीह देते हैं…!!!🐬🐬🐬🐬🐬🐬
────────────────────────
सच नं. 4 -:🐬🐬🐬🐬
इज्जत सिर्फ पैसे की है, इंसान की नही🐬🐬🐬🐬🐬
──────────────────
सच न. 5 -:🐬🐬🐬🐬
जिस शख्स को अपना खास समझो….
अधिकतर वही शख्स दुख दर्द देता है…!!!🐬🐬🐬🐬🐬🐬   
वियतनाम विश्व का एक छोटा सा देश है जिसने..... अमेरिका जैसे बड़े बलशाली देश को झुका दिया।

लगभग बीस वर्षों तक
चले युद्ध में अमेरिका पराजित हुआ। अमेरिका पर विजय के बाद वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष से एक पत्रकार ने एक सवाल पूछा.....

जाहिर सी बात है कि सवाल यही होगा कि आप युद्ध कैसे जीते या अमेरिका को कैसे झुका दिया ??

पर उस प्रश्न का दिए गए उत्तर को सुनकर आप हैरान रह जायेंगे और आपका सीना भी गर्व से भर जायेगा।
दिया गया उत्तर पढ़िये।

सभी देशों में सबसे शक्ति शाली देश अमेरिका को हराने के लिए मैंने एक महान व् श्रेष्ठ भारतीय राजा का चरित्र पढ़ा।
और उस जीवनी से मिली प्रेरणा व युद्धनीति का प्रयोग कर हमने सरलता से विजय प्राप्त की।

आगे पत्रकार ने पूछा...
"कौन थे वो महान राजा ?"

मित्रों जब मैंने पढ़ा तब से जैसे मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया आपका भी सीना गर्व से भर जायेगा।

वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष ने
खड़े होकर जवाब दिया...
"वो थे भारत के राजस्थान में मेवाड़ के महाराजा महाराणा प्रताप सिंह !!"

महाराणा प्रताप का नाम
लेते समय उनकी आँखों में एक वीरता भरी चमक थी। आगे उन्होंने कहा...

"अगर ऐसे राजा ने हमारे देश में जन्म लिया होता तो हमने सारे विश्व पर राज किया होता।"

कुछ वर्षों के बाद उस राष्ट्राध्यक्ष की मृत्यु हुई तो जानिए उसने अपनी समाधि पर क्या लिखवाया...

 "यह महाराणा प्रताप के एक शिष्य की समाधि है !!"

कालांतर में वियतनाम के
विदेशमंत्री भारत के दौरे पर आए थे। पूर्व नियोजित कार्य क्रमानुसार उन्हें पहले लाल किला व बाद में गांधीजी की समाधि दिखलाई गई।

 ये सब दिखलाते हुए उन्होंने पूछा " मेवाड़ के महाराजा महाराणा प्रताप की समाधि कहाँ है ?"

 तब भारत सरकार के अधिकारी चकित रह गए, और उनहोंने वहाँ उदयपुर
का उल्लेख किया। वियतनाम के विदेशमंत्री उदयपुर गये, वहाँ उनहोंने महाराणा प्रताप की समाधि के दर्शन किये।

समाधी के दर्शन करने के बाद उन्होंने समाधि के पास की मिट्टी उठाई और उसे अपने बैग में भर लिया इस पर पत्रकार ने मिट्टी रखने का कारण पूछा !!

उन विदेशमंत्री महोदय ने कहा "ये मिट्टी शूरवीरों की है।
इस मिट्टी में एक महान् राजा ने जन्म लिया ये मिट्टी मैं अपने देश की मिट्टी में
मिला दूंगा ..."

"ताकि मेरे देश में भी ऐसे ही वीर पैदा हो। मेरा यह राजा केवल भारत का गर्व न होकर सम्पूर्ण विश्व का गर्व होना चाहिए।"

अपेक्षा करता हूँ की यह पोस्ट आप अभिमान के साथ मित्रों शेयर करेंगे।
कायदे से देखा जाये तो दुनिया मे कोई भी इंसान
शाकाहारी नहीं है ...
क्योंकि थोडा बहुत दिमाग तो हर कोई खाता है..
😇😇😇😇



😀😱😱
पैसे कागज से बनते
कागज लकड़ी से बनता है
लकड़ी पेड़ से मिलती है
.
.
.
.
इसका मतलब पैसे पेड़ पर लगते हैं 😦..❕





👍👍👍
शादीशुदा आदमी की ज़िन्दगी में दो खर्चे तो लगे ही हें...

बीवी गोरी हो तो..
Sun Screen...

और

काली हो तो...
Fair & Lovely.....
😝😝😝😝





कहते हैं👌

जो हँसा, उसका घर बसा़।

पर जिसका घर बसा, उससे पूछो......

वह फिर कब हँसा??
😄😄





😄
 बीवी को समझाना
मतलब :~

32 GB का
Video Download करना.

और

31.5 GB Download
होनेके बाद में
Error दिखाना !!!!
😝😝 🔹🔹🔹😝😝


😎😎😎😎😎😎
 दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।
😳😳😳😳😳🙏


😀😔😱😂
कुछ मेम्बर तो ऐसे है की
 जैसे सत्यनारायण की कथा
सुनने आये हो...

सिर्फ प्रशाद से मतलब है उनको...

अरे भाई ग्रुप में हो तो
अपनी मौजूदगी का कुछ तो
प्रमाण दो...।😄😆😜😉



☺☺😴😴
कुछ लोग whatsapp पर बस
दो ही स्टेटस पोस्ट करते हैं....
पहला:-- good morning....
दूसरा:-- g๑od night
ऐसा लगता है..... जैसे whatsapp की दुकान का सटर खोलने और बंद
करने की जिम्मेदारी इनकी है...... और माल की खरीदने बेचने की जिम्मेदारी हमारी😜😜😜





😝😝😝😝
भारत में लोग
इतने टैलेंटेड होते है
के

.
 
.

गाड़ी हिला के बता देते है
गाड़ी में पेट्रोल कितना है ?

😎
😡😡😕





 😱😱😱💮💮
ट्रेन के अन्दर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो कौशल इन "नमकीन व नारियल" बेचने वालो के पास होता है वो तो 'अभिमन्यु' के पास भी नही था।
😊😊😊😊




😝😝😝😝😝
 कोयल ने पूछा कौवे से
'अभी तक शादी क्यों नहीं की...'🐧

कौवा बोला

बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी
काँव-काँव हैं
तो शादी के बाद कितनी होगी..✒
😖😖😆😉






😍😄😃😍
इंसान सबसे ज्यादा तब खुश होता है,
.
.
.
.
.
.
.
जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले
वो अपनी गाडी निकाल ले..
कसम से ओलम्पिक रेस जीतने वाली फीलिंग होती है
😂😂😂 😌






😳😃😃
So confusing - 😳

माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं ...

एक तो लड़का खाते पीते घर का हो.....
.
.
दूसरे .........वो पीता - खाता न हो ....
.
.
भला ये क्या बात हुई ....?? 😳😄😂





🌽 Kadak joke of the day 🌽

मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा.....
o(︶︿︶)o



मुहँ लटका हो तो लड़का शादीशुदा
╰_╯😝
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😭😭

एक व्यक्ति के द्वारा कहे गए बेहतरीन शब्द.....

"जब मैंने जन्म लिया,वहां 1नारी थी जिसने मुझे थाम लिया......
     
                        || मेरी माँ ||

बचपन में जैसे जैसे मैं बड़ा होता गया 1 नारी वहां मेरा ध्यान रखने और मेरे साथ खेलने के लिए मौजूद थी.....

                  || मेरी बहन ||

जब मैं स्कूल गया 1 नारी ने मुझे पढ़ने और सिखने में मदद की......

                || मेरी शिक्षिका ||

जबभी मै जीवन से निराश और हतास हुवा और जब भी हारा हुवा महसूस किया 1 नारीने मुझे संभाला ...
              || मेरी महिला मित्र ||

जब मुझे सहयोग,साथी और प्रेम की आवश्यकता हुई1 नारी हमेशा मेरे साथ थी..
              || मेरी पत्नि ||

जबभी मै जीवन में कठोर हुवा 1 नारी ने मेरे व्यवहार को नरम कर दिया.....
              ||मेरी बेटी||

जब मैं मरूँगा तब भी 1 नारी मुझे अपने गोद में समा लेगी.......
              || धरती माँ ||

यदि आप पुरुष हैं तो हर नारी का सम्मान करें.....और यदि आप महिला हैं, उन में से 1 होने पर गर्व करे...

Husband-Darling ! Tumhara naam hath pe likhu ya dil pe.?
Wife-Idhar udhar Q likhte ho?
Agar sacha pyar karte ho to sidhe apne property ke paper pe likho...!! 😀Moral : Aaj ki biwi ke saamne style nai marne ka..!! 😀

Arz kia hai....
ye auratein badi chaalaak hoti hai...
Ye auratein badi chaalaak hoti hai...
Apni profile pic mai akeli...
Aur pati ki profile pic mai saath hoti hai😜😜😜
Few more😀
Height of guessing an answer......

Teacher - who was chandra gupta morya.

Santa - he was cousin of ganpati bappa morya....😂😂😂
------------------------------------------------------
Boy: hey i bought a new i-phone 5

Girl: wow..... Konsi company ka???

Boy(😡): ja behen tu ghar ja, reebok ka laya hun...😂😂😂
-----------------------------------------------------
Ek dum latest....
✈✈✈✈✈✈
👸Air hostes to Pandit: Sir,kya lenge?
👴Pandit-Puri,sabji,khir aur laddu.
👸Air hostess-Sir,aap kingfisher k plane me baithe hai,Vijay malya k shraadh me nahi...📖 📖 📖 😄😃😀😜
-----------------------------------------------------
Sonakshi Sinha knocks on santa's door: Kya aapke toothpaste me namak hai??        
Santa: Chal bhaag Moti, ab thodi der me poochegi kya aapke shampoo me Chaatmasala hai!!!
Sardaar dekha nahi ki shuru ho jaate hain!😝😂⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡
------------------------------------------------------
Santa to Son: "maths vich fail kyu hoya"..
Son: 1st day teacher kendi 5+3=8..
Agle din kendi 6+2=8..fir kendi 4+4=8
ullu di pathi khud confusd hai mainu ki padaeygi..😝😝😛😛
------------------------------------------------------
Mom to Children :- Jo meri baat maanega aur muze ulta jawab nahi dega, usko main Gift dungi
Children :- Lo kar lo baat is tarah to saare gift Papa hi le jaayenge ...        
😝😝😝😝😝😝😝
-----------------------------------------------------
Sir: Define Energy ?
Santa: Sir pura nai aata hain, thoda last ka pata hain, bas.

Sir: Thik hain, jitna aata hain utna bolo.

Santa: "and this is called Energy......"
😖😜😉😁😃😄😓
---------------------------------------------------
Salesman: Sir, cockroach k liye powder loge kya?

Santa: " Nahi, hum cockroach ko itna laad-pyar nahi karte! Aaj powder laga denge to kal sala DEO mangega!!

Salesman Fainted 😝😝😝🎸🎸
-----------------------------------------------------
Dont laugh alone pass it on.....


Saturday, December 19, 2015

शादियों के सीजन का विशेष

एक भाई पार्लर के स्वागत
कक्ष में बैठे मैगजीन पढ़ रहे थे..

एक महिला आई, धीरे से
कंधे को दबाया और बोली..
आइये चलते हैं..

भाई पसीने पसीने हो गये..

बोले : मैं शादीशुदा हूँ और
बीवी भी साथ है यहाँ पार्लर में।

महिला बोली : अरे ध्यान से
देखो, मैं हूँ..!!
😂😜😝😄💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻

Friday, December 18, 2015

EDUCATION RELATED SONGS

School : ये गलियाँ ये चौबारा यहाँ अाना न दुबारा ........

Tution : इधर चला मैं उधर चला....

Maths : अजीब दाँसता है ये कहाँ शुरु कहाँ ख़त्म ...

Science : अा खुशी से खुदखुशी कर लें...

Geography : मुसाफ़िर हूं यारों न घर है न ठिकाना ...

Economics: क्यूं पैसा पैसा करती है क्यूं पैसे पे तू मरती है़..

Accounts: जो बोयेगा वही पायेगा ..........

Exam : मुझे नींद न अाये, मुझे चैन न आये...

Result : जिया धङक धङक जाये...

Paas : अाज मैं ऊपर आसमाँ नीचे..

Fail : जग सूना सूना लागे...


😃😃😃😃😃😃😃 जब कन्या अपने, पिता के घर होती है,"रानी" बन के रहती है.
👑👑👑

पहली बार ससुराल जाती है,"लक्ष्मी",बनकर जाती है.
💵💵💰💰💵💵

और ससुराल में काम कऱते-करते "बाई" बन जाती है,
🍴🍴🍛🍛

इस तरह लडकियां "रानी-लक्ष्मी-बाई" बन जाती है...!!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि
 😝😝😝😝💃💃💃

बेचारा वो पति, अंग्रेज न हो कर भी "अंग्रेजी" 🍷🍹 लेना शुरू कर देता है 😜😜😜😜😜😜
🌺🌺मन का भाव🌺🌺

जीवन में जो भी करो, पूरे समर्पण के साथ करो,
प्रेम करो तो मीरा व राधा की तरह करो,
प्रतीक्षा करो तो सीता व शबरी की तरह करो,
प्राप्त करो तो देवी पार्वती की तरह,
और भक्ति करो तो हनुमान जी की तरह करो,
शिष्य बनो तो अर्जुन के समान बनो,
और मित्र बनो तो स्वयं भगवान कृष्ण के समान बनो।
ॐ नमाे नारायाणाय🌺🌺🌺
" माता-पिता "

दिल के एक कोने मे मन्दिर बना लो।
मात-पिता की मूरत उस मे बिठा लो।
दिया ना जलाओ पर गले से लगा लो।
आरती के बदले ,कुछ उनकी सुनो ,कुछ अपनी सुनाओ।
पहला भोग मात-पिता को लगा कर तो देखो।
इनके चरणों मे माथा झुका क़र तो देखो।
धर्म स्थलो पर जो मागने जाओगे।
              अरे !!!
 बिन मागे घर मे पाओगे ।।
जिस के घर मे माँ-बाप हसते है
 प्रभु तो स्वयं ही उस घर मे बसते है।


Thursday, December 17, 2015

पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था

पंछी बनूं उड़ता फिरुँ मस्त गगन में
आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में

रसोई में से बीवी की आवाज़ आई-घर में ही उड़ो ।
सामने वाली पीहर गई है
😥😥😥
पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था

पंछी बनूं उड़ता फिरुँ मस्त गगन में
आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में

रसोई में से बीवी की आवाज़ आई-घर में ही उड़ो ।
सामने वाली पीहर गई है
😥😥😥
पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था

पंछी बनूं उड़ता फिरुँ मस्त गगन में
आज में आज़ाद हूँ दुनिया के चमन में

रसोई में से बीवी की आवाज़ आई-घर में ही उड़ो ।
सामने वाली पीहर गई है
😥😥😥
होत नाही कधी भेट"""पण" God is ग्रेट""""" आपण वापरतो नेट""""" पण तो पोहचतो थेट""""जन्म आणि मृत्यूची फक्त त्यालाच माहिती डेट"""" God is ग्रेट"""" तो करतो आधीच सर्व चाली सेट"""" दुष्टांना देतो तो चेकमेट"""" God is ग्रेट"""" त्याचे वर्क चालते without नेट"""" तो उघडतो त्याचे गेट"""" कधी लवकर कधी लेट """"" So you don't hate"""" God is ग्रेट"""" पिकल्या पानांचाही तो ठेवतो हिरवा देठ"""" चांगल्या कामांना तो करायला लावतो वेट"""" आयुष्य ही मानवाला त्याची सुंदर भेट"""" God is ग्रेट""""God is ग्रेट""""
🌻🌻ईसे ध्यान से पढे ओर समजे🌻🌻

एक दिन थॉमस एल्वा एडिसन जो कि प्रायमरी स्कूल का विद्यार्थी था,

अपने घर आया और एक कागज अपनी माता को दिया और बताया:-
" मेरे शिक्षक ने इसे दिया है और कहा है कि इसे अपनी माताजी को ही देना..!"
उस कागज को देखकर माँ की आँखों में आँसू आ गये और वो जोर-जोर से पड़ीं,
जब एडीसन ने पूछा कि
"इसमें क्या लिखा है..?"
तो सुबकते हुए आँसू पोंछ कर बोलीं:-
इसमें लिखा है..
"आपका बच्चा जीनियस है हमारा स्कूल छोटे स्तर का है और शिक्षक बहुत प्रशिक्षित नहीं है,
इसे आप स्वयं शिक्षा दें ।
कई वर्षों के बाद उसकी माँ का देहांत हो गया।
थॉमस एल्वा एडिसन जग प्रसिद्ध वैज्ञानिक बन गये।
उसने कई महान अविष्कार किये,
एक दिन वह अपने पारिवारिक वस्तुओं को देख रहे थे। आलमारी के एक कोने में उसने कागज का एक टुकड़ा पाया उत्सुकतावश उसे खोलकर देखा और पढ़ने लगा।
वो वही काग़ज़ था..
उस काग़ज़ में लिखा था-
"आपका बच्चा बौद्धिक तौर पर कमजोर है और उसे अब और इस स्कूल में नहीं आना है।
एडिसन आवाक रह गये और घण्टों रोते रहे,
फिर अपनी डायरी में लिखा
***
एक महान माँ ने
बौद्धिक तौर पर कमजोर बच्चे को सदी का महान वैज्ञानिक बना दिया
***

..ओल्वेज थींक पोजेटीव..

यही सकारात्मकता और सकारात्मक पालक (माता-पिता) की शक्ति है

🌻🌻आपका दिन मंगलमय हाे🌻🌻


एक लड़का एक लड़की को बहुत प्यार
करताथा.
लड़के ने लड़की को प्रपोज़ किया..
लड़की :- जितनी तेरी एक महीने की कमाई
है,
उतना मेरा हफ्ते का खर्चा है, इसलिए मैँ
तुमसे मोहब्बत
नहीं कर सकती..
फिर भी वो लड़का मन ही मन
उसी लड़की कोचाहता है...
20 साल बाद वो दोनों संयोग से एक मॉल
(दुकान) में मिलते
है,
बातो ही बातो में लड़की ने
कहा मेरा पति आज एक बहुत बड़ी
कंपनी में नौकरी करता है.
उसकी सेलरी एक 80 हजार रुपये
प्रति महिना है.
वो बहुत होशियार है, अब तुम ही बताओ,..
मैंने उस दिन तुम से शादी न कर के कोई
गलती की क्या...?
.
लड़के की आँखे नम हो जाती हैं,...
और उसके बाद दोनों अपने काम के लिए जाने
लगे..
.
थोड़ी देर में लड़की का पति उसे लेने
आया और लङकी के
पति की नजर उस लड़के पर पड़ी और कहा -
सर, आप
यहाँ ?,
बाद में अपनी पत्नी से मिलते हुए
कहा कि :- ये मेरी कंपनी के
मालिक है
और एक साल का 500 करोड़ का टर्नओवर
है,
और सर एक लड़की को चाहते है, इसलिए आज
तक सर ने
शादी नही की...लङकी Emotional
हो गयी यहहै
जिन्दगी बस एक पल की मोहताज़
नहीं होती,बस
वक़्त उसे मोहताज बना देता है....
"प्यार को समझे और उसे महत्व दे,
उसे तोले नहीं... क्योकि प्यार अनमोल है"
जो लोग सच्चा प्यार करते है पढने के बाद
शेयर जरुर कर
"गुजरी हुई जिंदगी को
                   कभी याद न कर,

तकदीर मे जो लिखा है
               उसकी फर्याद न कर...

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कलकी फिकर मे
           अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...

 हंस मरते हुये भी गाता है
और
      मोर नाचते हुये भी रोता है....

  ये जिंदगी का फंडा है बॉस

दुखो वाली रात
              निंद नही आती
  और
       खुशी वाली रात
                     .कौन सोता है...
Nice Line....
इन्सान कहेता हे की पैसा आये तो
में कुछ करके दिखाऊ,
और
पैसा कहेता हे की तू कुछ करके दिखा तो में आऊ ।। 😒
हसने वाली बात नही है..पूरे ध्यान से पूरा पढें

: एक लड़के की शादी हो गई..
कल का लड़का आज पति बन गया..

कल तक मौज करता, हर एक पर comment कसने वाला लड़का,
अब किसी का रखवाला बन गया..

कल तक अंडरवियर पर पूरे घर में घूमने वाला लड़का,
आज नाईट सूट पहन कर बेडरूम में जाना सीख गया..

रोज मजे से पैसे खर्च करने वाला लड़का
आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गया..

कल तक FULL SPEED में बाइक चलाने वाला लड़का,
आज BIKE के पीछे बैठालकर हौले हौले चलाना सीख गया..

कल तक तो तीन टाईम फुल खाना खाने वाला लड़का
आज अपने ही घर में खाना बनाने में मदद करना सीख गया...

हमेशा जिद करने वाला लड़का,
आज किसी की जिदों को पूरा करना सीख गया..

♻ कल तक तो मम्मी से काम करवाता लड़का,
आज बीबी के काम करना सीख गया..

कल तक तो भाई-बहन के साथ झगड़ा करता लड़का,
आज साली सालों से प्यार से बोलना सीख गया..

पिता की आँख का पानी,
बीबी के ग्लास का पानी बन गया..

❎ फिर भी लोग कहते हैं कि बेटी परायी हो गयी..

पर वास्तव में बेटा पराया होता है ।

यह बलिदान केवल लड़का ही कर सकता है, जो अपने ही घर में रहकर पराया हो जाता है इसिलिए हमेशा बेचारे लड़के की झोली दया और प्यार से भरी रखना

शेयर जरुर करें और लडकों को सम्मान दे!

कौन है पुरुष (who is a male)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
¤ भगवान की ऐसी रचना जो बचपन से ही त्याग
और समझौता करना सीखता है ।
¤ वह अपने चॉकलेटस का त्याग करता है बहन के
लिये ।
¤ वह अपने सपनो का त्याग कर माता-
पिता की खुशी के लिये उनके अनुसार कैरियर
चुनता है।
¤ वह अपनी पूरी पॉकेट मनी गर्ल फ़्रेंड के लिये
गिफ़्ट खरीदने में लगाता है ।
¤ वह अपनी पूरी जवानी बीवी-बच्चों के लिये
कमाने में लगाता है ।
¤ वह अपना भविष्य बनाने के लिये लोन लेता है
और बाकी की ज़िंदगी उस लोन को चुकाने में
लगाता है ।
¤ इन सबके बावजुद वह पूरी ज़िंदगी पत्नी,
माँ और बॉस से डांट सुनने में लगाता है ।
¤ पूरी ज़िंदगी पत्नी, माँ, बॉस और सास उस पर
कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं ।
¤ उसकी पूरी ज़िंदगी दुसरो के लिये ही बीतती है

और बेचारा पुरुष
~~~~~~~~~~
¤ बीवी पर हाथ उठाये तो "बेशर्म" ।
¤ बीवी से मार खाये तो "बुजदिल" ।
¤ बीवी को किसी और के साथ देख कर कुछ कहे
तो "शक्की" ।
¤ चुप रहे तो "डरपोक" ।
¤ घर से बाहर रहे तो "आवारा" ।
¤ घर में रहे तो "नाकारा" ।
¤ बच्चों को डांटे तो"ज़ालिम" ।
¤ ना डांटे तो "लापरवाह" ।
¤ बीवी को नौकरी करने से रोके तो"शक्की" ।
¤ बीवी को नौकरी करने दे तो बीवी की "कमाई
खाने वाला" ।
¤ माँ की माने तो"चमचा" ।
¤ बीवी की माने तो "जोरु का गुलाम"।
पूरी ज़िंदगी समझौता, त्याग और संघर्ष में
बिताने के बावजूद वह अपने लिये कुछ
नहीं चाहता ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
इसलिये पुरुष की हमेशा इज़्ज़त करें ।
पुरुष ,बेटा, भाई, बॉय फ़्रैंड, पति, दामाद,
पिता हो सकता है, जिसका जीवन
हमेशा मुश्किलों से भरा हुआ है ।
कुछ मित्रों की शिकायत थी कि हमेशा नारी कि तारीफ मेँ
पोस्ट डालते हो आज शायद उनकी शिकायत दूर हो गई
होगी ।
अब forward करके के अपना कर्त्तव्य भी निभाओ

👍👍 👍👍

Wednesday, December 16, 2015

((((( भगवान की प्लानिंग )))))
.
एक बार भगवान से उनका सेवक कहता है, भगवान आप एक जगह खड़े-खड़े थक गये होंगे.
.
एक दिन के लिए मैं आपकी जगह मूर्ति बन कर खड़ा हो जाता हूं, आप मेरा रूप धारण कर घूम आओ.
.
भगवान मान जाते हैं, लेकिन शर्त रखते हैं कि जो भी लोग प्रार्थना करने आयें, तुम बस उनकी प्रार्थना सुन लेना. कुछ बोलना नहीं.
.
मैंने उन सभी के लिए प्लानिंग कर रखी है. सेवक मान जाता है.
.
सबसे पहले मंदिर में बिजनेस मैन आता है और कहता है, भगवान मैंने एक नयी फैक्ट्री डाली है, उसे खूब सफल करना.
.
वह माथा टेकता है, तो उसका पर्स नीचे गिर जाता है. वह बिना पर्स लिये ही चला जाता है.
.
सेवक बेचैन हो जाता है. वह सोचता है कि रोक कर उसे बताये कि पर्स गिर गया, लेकिन शर्त की वजह से वह नहीं कह पाता.
.
इसके बाद एक गरीब आदमी आता है और भगवान को कहता है कि घर में खाने को कुछ नहीं. भगवान मदद कर.
.
तभी उसकी नजर पर्स पर पड़ती है. वह भगवान का शुक्रिया अदा करता है और पर्स लेकर चला जाता है.
.
अब तीसरा व्यक्ति आता है. वह नाविक होता है.
.
वह भगवान से कहता है कि मैं 15 दिनों के लिए जहाज लेकर समुद्र की यात्रा पर जा रहा हूं. यात्रा में कोई अड़चन न आये भगवान.
.
तभी पीछे से बिजनेस मैन पुलिस के साथ आता है और कहता है कि मेरे बाद ये नाविक आया है.
.
इसी ने मेरा पर्स चुरा लिया है. पुलिस नाविक को ले जा रही होती है कि सेवक बोल पड़ता है.
.
अब पुलिस सेवक के कहने पर उस गरीब आदमी को पकड़ कर जेल में बंद कर देती है.
.
रात को भगवान आते हैं, तो सेवक खुशी खुशी पूरा किस्सा बताता है.
.
भगवान कहते हैं, तुमने किसी का काम बनाया नहीं, बल्कि बिगाड़ा है.
.
वह व्यापारी गलत धंधे करता है. अगर उसका पर्स गिर भी गया, तो उसे फर्क नहीं पड़ता था.
.
इससे उसके पाप ही कम होते, क्योंकि वह पर्स गरीब इंसान को मिला था. पर्स मिलने पर उसके बच्चे भूखों नहीं मरते.
.
रही बात नाविक की, तो वह जिस यात्रा पर जा रहा था, वहां तूफान आनेवाला था.
.
अगर वह जेल में रहता, तो जान बच जाती. उसकी पत्नी विधवा होने से बच जाती. तुमने सब गड़बड़ कर दी.
.
कई बार हमारी लाइफ में भी ऐसी प्रॉब्लम आती है, जब हमें लगता है कि ये मेरा साथ ही क्यों हुआ.
.
लेकिन इसके पीछे भगवान की प्लानिंग होती है.
.
जब भी कोई प्रॉब्लमन आये. उदास मत होना.
.
इस कहानी को याद करना और सोचना कि जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है।
जय जय श्री राम.....

पत्नि- देखो बाहर बारिश हो रही है ।
 मौसम कितना हसीन है।
आपका क्या प्लान है ....?

पति- मेरा तो वही है...
178 मे
1 Gb का
30 दिन के लिये ।

पत्नि- मर जाओ इस मोबाईल
मे घुसकर ....?

😜😜😀😀😂😂
शादियों के सीजन का विशेष

एक भाई पार्लर के स्वागत
कक्ष में बैठे मैगजीन पढ़ रहे थे..

एक महिला आई, धीरे से
कंधे को दबाया और बोली..
आइये चलते हैं..

भाई पसीने पसीने हो गये..

बोले : मैं शादीशुदा हूँ और
बीवी भी साथ है यहाँ पार्लर में।

महिला बोली : अरे ध्यान से
देखो, मैं ही हूँ..!!
😂😜😝😄💃💃💃💃

Monday, December 14, 2015

👌शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है....


👌अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है, उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है....

👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं....

👌दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखना ..क्यों कि 'नकाब' हो या 'नसीब' सरकता जरूर है''...

👌गठरी बाँध बैठा है अनाड़ी
साथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं

👌मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए....

👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..

👌बचपन भी कमाल का था
खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...

👌हर नई चीज अच्छी होती है लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है....

👌ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब कही मेरी माँ की दुवा तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये....

👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...

👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....

👌जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...

👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...

👌हम तो पागल हैं शौक़-ए-शायरी के नाम पर ही दिल की बात कह जाते हैं और कई इन्सान गीता पर हाथ रख कर भी सच नहीं कह पाते है…

❓||||||||| प्रश्नोत्तर |||||||||

Qus→ जीवन का उद्देश्य क्या है ?
Ans→ जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है - जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है..!!
📒
Qus→ जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है ?
Ans→ जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया - वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!!
📒
Qus→संसार में दुःख क्यों है ?
Ans→लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!!
📒
Qus→ ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की ?
Ans→ ईश्वर ने संसार की रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!!
📒
Qus→ क्या ईश्वर है ? कौन है वे ? क्या रुप है उनका ? क्या वह स्त्री है या पुरुष ?
Ans→ कारण के बिना कार्य नहीं। यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है। तुम हो, इसलिए वे भी है - उस महान कारण को ही आध्यात्म में 'ईश्वर' कहा गया है। वह न स्त्री है और ना ही पुरुष..!!
📒
Qus→ भाग्य क्या है ?
Ans→हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है। यह परिणाम ही भाग्य है तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!!
📒
Qus→ इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ?
Ans→ रोज़ हजारों-लाखों लोग मरते हैं और उसे सभी देखते भी हैं, फिर भी सभी को अनंत-काल तक जीते रहने की इच्छा होती है..
इससे बड़ा आश्चर्य ओर क्या हो सकता है..!!
📒
Qus→किस चीज को गंवाकर मनुष्य
धनी बनता है ?
Ans→ लोभ..!!
📒
Qus→ कौन सा एकमात्र उपाय है जिससे जीवन सुखी हो जाता है?
Ans → अच्छा स्वभाव ही सुखी होने का उपाय है..!!
📒
Qus → किस चीज़ के खो जाने
पर दुःख नहीं होता ?
Ans → क्रोध..!!
📒
Qus→ धर्म से बढ़कर संसार में और क्या है ?
Ans → दया..!!
📒
Qus→क्या चीज़ दुसरो को नहीं देनी चाहिए ?
Ans→ तकलीफें, धोखा..!!
📒
Qus→ क्या चीज़ है, जो दूसरों से कभी भी नहीं लेनी चाहिए ?
Ans→ इज़्ज़त, किसी की हाय..!!
📒
Qus→ ऐसी चीज़ जो जीवों से सब कुछ करवा सकती है ?
Ans→मज़बूरी..!!
📒
Qus→ दुनियां की अपराजित चीज़ ?
Ans→ सत्य..!!
📒
Qus→ दुनियां में सबसे ज़्यादा बिकने वाली चीज़ ?
Ans→ झूठ..!!
📒
Qus→ करने लायक सुकून का
कार्य ?
Ans→ परोपकार..!!
📒
Qus→ दुनियां की सबसे बुरी लत ?
Ans→ मोह..!!
📒
Qus→ दुनियां का स्वर्णिम स्वप्न ?
Ans→ जिंदगी..!!
📒
Qus→ दुनियां की अपरिवर्तनशील चीज़ ?
Ans→ मौत..!!
📒
Qus→ ऐसी चीज़ जो स्वयं के भी समझ ना आये ?
Ans→ अपनी मूर्खता..!!
📒
Qus→ दुनियां में कभी भी नष्ट/ नश्वर न होने वाली चीज़ ?
Ans→ आत्मा और ज्ञान..!!
📒
Qus→ कभी न थमने वाली चीज़ ?
Ans→ समय


मकान चाहे कच्चे थे
लेकिन रिश्ते सारे सच्चे थे…

चारपाई पर बैठते थे
पास पास रहते थे…

सोफे और डबल बेड आ गए
दूरियां हमारी बढा गए…

छतों पर अब न सोते हैं
बात बतंगड अब न होते हैं…

आंगन में वृक्ष थे
सांझे सुख दुख थे…

दरवाजा खुला रहता था
राही भी आ बैठता था…

कौवे भी कांवते थे
मेहमान आते जाते थे…

इक साइकिल ही पास था
फिर भी मेल जोल था…

रिश्ते निभाते थे
रूठते मनाते थे…

पैसा चाहे कम था
माथे पे ना गम था…

मकान चाहे कच्चे थे
रिश्ते सारे सच्चे थे…

अब शायद कुछ पा लिया है,
पर लगता है कि बहुत कुछ गंवा दिया…

जीवन की भाग-दौड़ में –
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है?

हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी,
आम हो जाती है।

एक सवेरा था,
जब हँस कर उठते थे हम…

और

आज कई बार,
बिना मुस्कुराये ही
शाम हो जाती है!!

कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते…

खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते…

पत्नी ने -बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूँ।
हमारी तो बांछे खिल गई और खुशी ख़ुशी बैठ गए।
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी
हमने पूछा कि "ये क्या है ? जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है "
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है :-
आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ।
अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो ,.......
 वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!

(अच्छा हुआ , नारियल फोड़ने का नहीं बोला ?? हा हा हा) 😄😄😄

एक बार एक आदमी अपने सबसे अच्छे दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया .. ... वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद वो भी बिना बीवी को बताए..

दोस्त को देखते ही बीवी का चिल्लाना शुरू ...

बीवी: मेरे बाल देखो...मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,
घर की हालत देखो....मैं अभी तक गाऊन में हूँ और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती...
क्या सोच के तुमने अपने दोस्त को घर बुला लिया...मुझसे बिना पूछे .....बोलो ?

पति: क्योंकि , जानू ये पगला शादी करने की सोच रहा था...और मैंने उसे एक डेमो दिखाने का वायदा किया था... ।।
A Girl's facebook status:

"Today I travelled in Bus after long time."

Comments On Facebook by Male friends with 70 likes:

1. Awww, so sweet..!!!
2. Maybe nextime will go together sweetie...!!!
3. Wow, I want to experience it..!!!
4. You went without me..?
5. Wonderful dear..!!!
6. Superlike..
7. Be safe in bus ha...!!!!!

-----------------------------

A Boy's Facebook status:

"Today I travelled in Bus after a long time.."

Comments left by same Male friends with one like...

1. Haan toh saale hum kya kare..?
2. Bus yahi teri aukat hai.!!
3. Kamine ab auto mein bhi jaiga toh status update karega kya..?
4. Baap ko bol kam se kam cycle lekar de..!
5. Usi bus ka conductor bun ja kutte.

And the best one is...

6. Ticket kharida ki nahi bhikhari?

-----------------------------

Girl Uploads a pic with her dog: Meet my dog Punu...

Boy1: Aww punu is cho cute.

Boy2: Bahut pyaala dogu hai !

Boy3: haaye, kaash hum kutte hote....

-----------------------------

Boy Uploads a pic with his dog: Meet my dog Punu...

Boy1- Bhai Inme se kutta kaun hai?

Boy2- Akhir mein tera baap mil hi gaya...

Boy3- khud ke khaane ka thikana nahi kutta paalne chala....

BOY4- Katna mat kutte ko....

BOY5- Aby same 2 same lag rahe ho....

😄😂😂


पहली बार किसी गज़ल को पढ़कर आंसू आ गए ।
,
शख्सियत, ए 'लख्ते-जिगर, कहला न सका ।
जन्नत,, के धनी "पैर,, कभी सहला न सका ।
.
दुध, पिलाया उसने छाती से निचोड़कर,
मैं 'निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका ।
.
बुढापे का "सहारा,, हूँ 'अहसास' दिला न सका
पेट पर सुलाने वाली को 'मखमल, पर सुला न सका ।
.
वो 'भूखी, सो गई 'बहू, के 'डर, से एकबार मांगकर,
मैं "सुकुन,, के 'दो, निवाले उसे खिला न सका ।
.
नजरें उन 'बुढी, "आंखों,, से कभी मिला न सका ।
वो 'दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका ।
.
जो हर रोज 'ममता, के रंग पहनाती रही मुझे,
उसे दीवाली पर दो 'जोड़, कपडे सिला न सका ।
.
"बिमार बिस्तर से उसे 'शिफा, दिला न सका ।
'खर्च के डर से उसे बडे़ अस्पताल, ले जा न सका ।
.
"माँ" के बेटा कहकर 'दम, तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ,
'दवाई, इतनी भी "महंगी,, न थी के मैं ला ना सका ।
माँ

A POEM:
THE WORLD IS MINE - Author Unknown


      Today, upon a bus, I saw a very beautiful woman
      and wished I were as beautiful.
      When suddenly she rose to leave,
      I saw her hobble down the aisle.
      She had one leg and used a crutch.
      But as she passed, she passed a smile.
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I have two legs; the world is mine.


      I stopped to buy some candy.
      The lad who sold it had such charm.
      I talked with him, he seemed so glad.
      If I were late, it'd do no harm.
      And as I left, he said to me,
      "I thank you, you've been so kind.
      It's nice to talk with folks like you.
      You see," he said, "I'm blind."
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I have two eyes; the world is mine.


      Later while walking down the street,
      I saw a child I knew.
      He stood and watched the others play,
      but he did not know what to do.
      I stopped a moment and then I said,
      Why don't you join them dear?"
      He looked ahead without a word.
      I forgot, he couldn't hear.
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I have two ears; the world is mine.


      With feet to take me where I'd go..
      With eyes to see the sunset's glow.
      With ears to hear what I'd know.
      Oh, God, forgive me when I whine.
      I've been blessed indeed, the world is mine.


      If this poem makes you feel thankful, just forward it to your
friends.
      After all, it's just a simple reminder that we have so much to be
thankful for!
      Give the gift of love. It never comes back empty!

      I have been truly blessed with some very beautiful people in my life!
एक बेटा अपने बूढ़े पिता को वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में छोड़कर वापस लौट रहा था;

उसकी पत्नी ने उसे यह सुनिश्चत करने के लिए फोन किया कि पिता त्योहार वगैरह की छुट्टी में भी वहीं रहें
घर ना चले आया करें !

बेटा पलट के गया तो पाया कि उसके पिता वृद्धाश्रम के प्रमुख के साथ ऐसे घलमिल कर बात कर रहे हैं जैसे बहुत पुराने और प्रगाढ़ सम्बंध हों...

तभी उसके पिता अपने कमरे की व्यवस्था देखने के लिए वहाँ से चले गए..

अपनी उत्सुकता शांत करने के लिए बेटे ने अनाथालय प्रमुख से पूँछ ही लिया...

"आप मेरे पिता को कब से
जानते हैं ? "
मुस्कुराते हुए वृद्ध ने जवाब दिया...

"पिछले तीस साल से...जब वो हमारे पास एक अनाथ बच्चे को गोद लेने आए थे! "
 👌🏻👌🏻👌🏻🙌🏻👆🏻

Sunday, December 13, 2015

नवरा बायकोले फोन करते,,,,

नवरा:-जेवाले काय बनवतं?
 बायको:-तुम्ही सांगसान ते!
नवरा:- कर वरण भात रोटी .
बायको:-ते तं कालच केलती.
नवरा:-बेसण कर तव्यावर.
बायको:-पोट्टे खात नाई,
नवरा:-वटाण्याची चटणी कर.
बायको:-ते पचाले जड जाते.
नवरा:-आंडे कर .
बायको:- काही वाटते का,सोम्मार हायै आज.
नवरा:- आरे हो .धिलडे कर .
बायको:-त्याचा लय कुटाणा हाये.
आंधिच बनवुन ठेवा लागते ते.
नवरा:-तुरीचे सोले वाट.
बायको:-शेंगा नाही तोडून आणल्या.
नवरा:-मंग मॅगी बनव.
बायको:-हाट ते का जेवण हाये?
नवरा:- मंग काय बनवतं.
बायको:- तुम्ही सांगसान ते ,...😝😝😝😝😝😝😂