पत्नी जी ने बड़े प्यार से कहा कि आइये आपके सर पर तेल लगा देती हूं ।
हमारी तो बांछे खिल गई और खुशी ख़ुशी बैठ गए ।
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी
हमने पूछा कि "ये क्या है ? जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है "
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है :-
आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ । अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो ,....... वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!
( अच्छा हुआ , नारियल फोड़ने का नहीं बोला ?? हा हा हा )
हमारी तो बांछे खिल गई और खुशी ख़ुशी बैठ गए ।
हद तो तब हो गयी जब वो सर पर तेल डालकर चली गयी और दूसरे काम में लग गयी
हमने पूछा कि "ये क्या है ? जल्दी से आओ न , तेल टपक रहा है "
पत्नी जी का सनसनाता जवाब सुनकर पति बेहोश है :-
आज शनिवार है, पंडित जी ने बताया है कि शादी के दिन से ही तुम पर शनि चढ़ा हुआ है ! अपने प्रिय देवता पर तेल चढ़ाओ । अब तुम्हीं मेरे मंदिर , तुम्ही मेरी पूजा , तुम्हीं देवता हो ,....... वाला गाना याद आ गया ?? बस !!!! चढ़ा दिया !!!
( अच्छा हुआ , नारियल फोड़ने का नहीं बोला ?? हा हा हा )
No comments:
Post a Comment